बेतिया: बेलवा डीलर का 4 बोरा अवैध चावल पकड़ाया, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
![]()
गौनाहा, बेतिया: बेलवा पंचायत के बेलवा गांव में शनिवार को पीडीएस दुकानदार ध्रुव साह द्वारा एक पीला कार्ड धारी को 4 बोरा चावल दिए जाने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर हंगामा किया।
आक्रोशित ग्रामीण विकास कुमार यादव, बैरिस्टर यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष विक्रमा चौधरी, शशिकांत साह, किशोरी महतो, महेश कुमार आदि ने बताया कि कुंदन कुमार द्वारा डीलर के यहां से 4 बोरा चावल ले जाया जा रहा था। कुंदन कुमार 2 बोरा चावल घर पर पहुंचा दिया था। तीसरा बोरा चावल ग्रामीणों ने पकड़ कर रोक दिया। चौथा बोरा चावल डीलर के घर पर पड़ा था।
ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त 4 बोरा चावल डीलर द्वारा अवैध ढंग से बेचा गया था। कार्डधारी सुग्रीव कुमार ने बताया कि प्रति माह 35 किलो चावल मिलना चाहिए। परंतु डीलर द्वारा राशन की कटौती कर 32 किलो चावल ही दिया जाता है। कार्ड धारी सुनीता देवी ने बताया कि 15 किलो की जगह 14 किलो चावल मिलता है। जबकि नागी देवी का कहना है कि पति पत्नी के नाम पर 10 किलो चावल मिलना चाहिए। परंतु प्रतिमाह मात्र 4 किलो राशन मिलता है।
प्रखंड जदयू अध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत लेकर जब डीलर के घर पहुचा तो डीलर के परिजनों के द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार कर धक्का-मुक्की की गई। प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है।
ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर के स्टॉक की जांच करने पहुंचे आपूर्ति विभाग के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि जनवरी माह के स्टॉक की विधिवत जांच की गई। जिसमे स्टॉक सही पाया गया। पंजी का संधारण भी सही था।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह का 162 . 28 किलो उसना चावल था। जिसमें 115 . 12 किलो चावल बटा जा चुका था। शेष 47 . 16 किलो चावल स्टॉक में पाया गया। ऐसे ही गेहूं 40 . 49 किलो था। जिसमें 28 .78 किलो गेहू बट गया था।
शेष 13.65 किलो गेहू स्टॉक में पाया गया है। इधर कुंदन कुमार चार बोरा चावल डीलर से लेने की बात बताई है। इधर डीलर ध्रव साह का कहना है कि उसका चावल पहले का बकाया था।
यही कारण है कि उसे चार बोरा चावल दिया गया है। डीलर ने ग्रामीणों के आरोप को गलत व मनगढंत बताया है।
Feb 11 2023, 16:51