*लौरिया में खुला एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर चेयरमैन एवं उप चेयरमैन ने फीता काटकर किया उदघाटन*
लौरिया : नगर पंचायत के वार्ड 5 के ब्लौक चौक के समीप कांता मैडिकल के पीछे मैडिकल कालोनी में आज शुक्रवार के दिन एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर का शुभारंभ हुआ।
लौरिया नगर पंचायत के चेयर मैन पति संजय कुमार एवं उप चेयरमैन पुत्र धीरज कुमार उर्फ लड्डू सिंह तथा डा प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उदघाटन।
इस मौके पर चेयरमैन पति संजय कुमार ने कहा कि लौरिया प्रखंड क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को सुदूर पढने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
लौरिया में ही एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर खुल गया है। जिसमें इंटर मेडियट आंफ साइंस के साथ आई आई टी जेई मेन्स की नेट आदि की तैयारी बच्चों को कराई जाएगी।
वही एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर के संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि हमारी एक संस्थान योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के फतेपुर चौक पर खुला हैं तथा दूसरा संस्थान लौरिया नगर पंचायत के वार्ड 5 में अफसर कालोनी में खुल गया है। जिससे बच्चों के साथ साथ बच्चीयों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध हैं।
मौके पर एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर लौरिया के सह संचालक प्रकाश कुमार, प्रबंधक सहायक भीम कुमार, एवं शिवम कुमार, मौसम कुमार, विकास सिंह तथा योगापट्टी के फतेपुर रामजानकी मंदिर के महंथ विजय दास,अंबुज ठाकुर, बीनीत मिश्रा, निखिल कुमार, डां प्रमोद कुमार, डां दीपक कुमार, अमरेन्द्र कुमार सहित एस्टेप्स कोचिंग सेन्टर लौरिया के छात्र छात्राए उपस्थित थे।
Feb 10 2023, 15:25