Purnea

Feb 10 2023, 14:18

*पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के देरी होने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कही यह बात*


पूर्णिया : जिले में एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया । 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया का एयरपोर्ट सबसे पहले बन जाना था लेकिन केंद्र सरकार क्यों नहीं बनवा रही है यह आश्चर्य की बात है । जबकि 2017 से पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कई बैठकें हुई । 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा से लेकर रास्ता देने तक के लिए राज्य सरकार हमेशा तैयार रही है बावजूद इसके पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हुआ है । 

वरीय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

 सीएम ने कहा कि अधिकारियों को अपनी बात ट्विटर पर नहीं रखनी चाहिए। इसके लिए विभाग और वरीय अधिकारी हैं यह गलत बात है । इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं ।

 

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 10 2023, 13:17

समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया के कस्बा प्रखंड पहुंचे सीएम, मदरसा के छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत

पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया के कस्बा प्रखंड स्थित सब्दलपुर गांव पहुंचे । जहां मदरसा के छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया । 

वही मदरसा में पढ़ रहे बच्चे की प्रतिभा देखकर प्रसन्नता जाहिर की । मुख्यमंत्री ने सब्दलपुर गांव का भी भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी ।

बताते चलें कि समाधान यात्रा का कार्यक्रम पहले से धमदाहा के बिशनपुर में था लेकिन रातों-रात कार्यक्रम को बदलकर सब्दलपुर किया गया । 

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने को लेकर रातो रात तैयारी की गई है हर दरवाजे पर नल जल लगाया गया है लेकिन किसी में पानी नहीं आ रहा है ।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 10 2023, 09:33

समाधान यात्रा के तहर पूर्णिया के ढ़ोलबज्जा पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, योजनाओं का लेंगे जायजा

पूर्णिया : मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान पूर्णियां आ रहे हैं लेकिन पूर्व के स्थल में फेरबदल किया गया है। 

पहले धमदाहा के विशनपुर पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित था जिसमें नवनिर्मित राजस्व हाट सहित अन्य कई जगह उदघाटन करनेवाले थे। यहां प्रशासनिक अफसरों की फौज लगी हुई थी। लेकिन देर शाम सीएम के स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। 

ढ़ाई घंटे तक मुख्यमंत्री पूर्णियां में रहेंगे। अब मुख्यमंत्री कसबा के सबदलपुर पंचायत स्थित ढ़ोलबज्जा गांव पहुंच रहे हैं। जहां सात निश्चय योजना मदरसा का निरीक्षण कर रहे हैं। 

स्थल परिवर्तित होने से पदाधिकारियों के हाथ पांव फूल रहा है। इसके बाद समाहरणालय में विभिन्न स्टॉल का अवलोकन और अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। पूर्णियां के बाद सीएम मधेपुरा जाएंगे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 09 2023, 19:49

11 फरवरी को आयोजित होगा वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत, सभी तैयारियां पूरी

पूर्णिया : वर्ष 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश के अन्य भागों की तरह ही व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में भी 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अध्यक्ष सह जिला जज सुजीत कुमार सिंह ने आगे कहा कि व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय के लंबित मामलों में लगभग 3200 वादों को चिन्हित किया गया है। 

सभी चिन्हित मामलों में पक्षकारों को सूचित करने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा नोटिस तैयार किया गया है। 

तैयार नोटिस को संबंधित थाना के माध्यम से पक्षकारों को तामिला किया जा रहा है। 

अधिकांश मामलों में नोटिस तामिला कराया जा चुका है। बैंक एवं बी०एस०एन०एल० से संबंधित पूर्व-वाद के मामलों में भी लगभग 41000 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। 

वाद निष्पादन हेतु व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के लिए कुल 18 पीठ का गठन किया गया है। 

वहीं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए एक-एक पीठ का गठन किया गया है। 

प्रत्येक पीठ में न्यायाधीश के साथ-साथ 1-1 पैनल अधिवक्ता एवं पर्याप्त संख्या में न्यायालय कर्मी को तैनात किया जाएगा जिससे कि मुकदमों का त्वरित निष्पादन किया जा सके। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में समनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा बाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भू अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंसन सबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। 

जिला जज ने पूर्णियां जिला के आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन पक्षकारों को नोटिस प्राप्त नहीं भी होता है, यदि वे अपना बाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा कराना चाहते हैं, तो वे 11 फरवरी को लोक अदालत में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। वाद को बिना कोई खर्च के मुफ्त में तत्काल निष्पादित कराये। 

अधिक जानकारी के लिए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियाँ के कार्यायल से फोन नं० 08454-242342 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 08 2023, 19:06

केयर इंडिया के नेतृत्व में बीएमजीएफ की नौ सदस्यीय टीम दूसरे दिन पूर्णिया पूर्व एवं कसबा प्रखंड का किया भ्रमण, फाइलेरिया रोग से ग्रसित नेटवर्क सदस्यों का जाना हाल

पूर्णिया : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएम) की ओर से अंतरराष्ट्रीय टीम के द्वारा ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसमें केयर इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, फाइलेरिया एवं कालाजार बीमारियों से ग्रसित रोगियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर प्रदर्शन हुआ है। क्योंकि बीएमजीएफ एवं केयर इंडिया की ओर से भरपूर सहयोग मिलता है। जिस कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी गिरावट भी आई है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि जिला सहित पूरे प्रदेश में सभी नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। 

इन नौ सदस्यीय टीम में जेन जेनिफर, डॉ मनप्रीत सिंह, मेलिसा माइल्स, अमेंडा कफारो, सुभाषिनी रामास्वामी, जोसेफ़ सलमा, आकाश मल्लिक, सुनीता कृष्णन, अभिजीत अरुण पाठक, गुड़िया के अलावा केयर इंडिया के राज्य प्रतिनिधि शरद चतुर्वेदी, डॉ पंकज कुमार मिश्रा, फाइलेरिया एवं कालाजार के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ इंद्रनाथ बनर्जी सहित केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक के नेतृत्व में पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड, कसबा एवं जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर एसीएमओ सह डीएमओ डॉ आरपी मंडल, पूर्णिया पूर्व के एमओआईसी डॉ शरद कुमार, कसबा के एमओआईसी डॉ अशोक कुमार सिंह, जलालगढ़ के एमओआईसी डॉ तनवीर हसन, वीबीडीएस आरएन सिंह, कालाजार सलाहकार सोनिया मंडल, तीनों प्रखण्ड के बीएचएम, बीसीएम, डीपीओं चंदन कुमार सिंह, डीपीएचओ सनत गुहा, सोमेन अधिकारी, अभिजीत कुमार, संध्या कुमारी, सिविला सबेस्टियन, सीफार के डीपीसी धर्मेंद कुमार रस्तोगी एवं डीसी ज्योति रानी, केयर इंडिया के बीसी शिव शंकर एवं देवाशीष सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

फाइलेरिया एवं कालाजार के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ इंद्रनाथ बनर्जी ने बताया कि ज़िलें के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी गांव निवासी सह पेशेंट नेटवर्क के सदस्य शंभु साह एवं सुबोध साह सहित कई अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से अपनी आपबीती सुनाई गई। इसके बाद अब ग्रामीणों के बीच जाकर फाइलेरिया बीमारी से बचाव एवं सुरक्षत रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि अब इनलोगों को जिंदगी का अब एक ही मिशन रह गया है कि वह अपना दुःख दर्द साझा कर दूसरे को भी जागरूक करें। 

हाथी पांव से ग्रसित नेटवर्क सदस्यों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी तरह की सुख सुविधाओं जैसे: निःशुल्क दवा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एमएमडीपी प्रशिक्षण के बाद हाथी पांव की सफाई, राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलने में सभी प्रकार की आवश्यक साक्ष्यों की आवश्यकता पड़ती है। जिसको तैयार कर जमा करने के लिए सलाह दी गई।

 केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड अंतर्गत बेलौरी गांव के नेटवर्क सदस्यों से मिलने के बाद कसबा प्रखंड के मझगंवा गांव में आरोग्य दिवस के अवसर पर टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच सत्र स्थल का निरीक्षण किया गया। 

आरोग्य दिवस के दिन ग्रामीणों को मिलने वाली शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, सफाई को लेकर टीम के सदस्यों द्वारा सत्र स्थल पर आने वाली गर्भवती एवं धातृ महिलाओं से सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य प्रकार की सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। इसके बाद कुल्ला खास पंचायत अंतर्गत गांधी नगर गांव स्थित किसान टोला में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया गया। 

 गांधी नगर के हरिजन टोला के कमजोर नवजात शिशु के परिजनों से जानकारी ली गई। संझेली पंचायत के कदवा गांव स्थित पार्वती जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर समूह की दीदियों के साथ जानकारी दी गई। 

इसके बाद सीएचसी कसबा के प्रसव कक्ष, लैब, ओटी, एनसीडी, फाइलेरिया क्लिनिक सहित कई अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

Purnea

Feb 08 2023, 16:06

*समाधान यात्रा के तहत 10 फरवरी को पूर्णिया आऐंगे सीएम नीतीश कुमार, इस गांव के लोगों से करेंगे मुलाकात*

पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी को समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया आ रहे हैं. पूर्णिया के विशनपुर गांव में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे . 

बिशनपुर के मुखिया अमर मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां काफी तैयारी की जा रही है. लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पलके बिछाए हैं. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां पंचायत सरकार भवन, मॉडल राजस्व हाट, 40 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. 

हालांकि लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिशनपुर में 1 डिग्री कॉलेज, एक पुलिस ओपी और खेल का एक स्टेडियम बनाया जाए. ताकि लोगों को फायदा मिल सके. 

वही डीडीसी सुश्री साहिला ने कहा कि मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पहले बिशनपुर आएंगे. जहां वे कई कार्यक्रम का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां वे जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. 

इसके बाद पूर्णिया समाहरणालय में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. 

फिर करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 06 2023, 20:09

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका का बड़ा बयान, कहा- देश की जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा

पूर्णिया : पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि देश की जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है । जनता अच्छी तरह जानती है कि भाजपा के हाथों ही देश सुरक्षित है । 

विधायक ने कहा कि देश में अरुणाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक मोदी मैजिक चल रहा है । जनता को विश्वास है कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है । 

विधायक ने कहा pm मोदी एवं cm योगी के नेतृत्व और विकास परककार्य का सुपरिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में पांच सीट पर हुए विधान परिषद चुनाव में चार सीट पर जनता भाजपा पर विश्वास कर भाजपा को जिताने का काम किया । 

विजय खेमका ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर मात्र है | 2024 में भाजपा प्रचंड मतों से लोकसभा चुनाव जीतकर पुनः केंद्र में सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता पूरे विश्व में चरम पर है । 

विधायक ने माननीय प्रधानमंत्री जी को ग्लोबल लीडर के शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी और कहां देश के साथ-साथ विदेशों में उनकी नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ हो रही है । 

विधायक ने कहा कंसलटिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार पीएम मोदी को 78 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रुप में घोषित किया गया है । 

सर्वे में 22 ग्लोबल लीडर को शामिल किया गया था । मोदी की लोकप्रियता का डंका 2024 लोक सभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Feb 05 2023, 18:56

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।