लोक शिकायत निवारण में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी नपे, जिला पदाधिकारी ने लगाया आर्थिक दंड


बेतिया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त मामलों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में कराने तथा लंबित मामलों का निपटारा तीव्र गति से कराने हेतु जिला प्रशासन लगातार संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा है। प्रत्येक सोमवार को उक्त अधिनियम से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा भी की जाती है। 

जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं लोक प्राधिकारों को उक्त अधिनियम का क्रियान्वयन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने हेतु कहा जाता है ताकि मामला दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को न्याय मिल सके। 

जिलाधिकारी द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत विभिन्न मामलों की स्वयं सुनवाई की गयी। इस दौरान शिकायत के निवारण में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शिथिलता बरतने वाले लोक प्राधिकार यथा-मधुबनी, चनपटिया एवं बैरिया के अंचलाधिकारियों पर 500-500 रूपये का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही आदेश का अनुपालन तीव्र गति से सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि शेषनाथ कुशवाहा, पिता स्व० राम लक्षण कुशवाहा, ग्राम-दहवा के द्वारा अतिक्रमण के मामले में लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया था। इसकी सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने पाया कि अंचल अधिकारी, मधुबनी के द्वारा शिकायत के निवारण में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शिथिलता बरती गई है। इसके मद्देनज़र इनके विरुद्ध 500/- का आर्थिक दण्ड लगाया गया।

वहीं प्रभुनाथ तिवारी पिता स्व० बेचू तिवारी, बभनहिया टोला के द्वारा अतिक्रमण के मामले में लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया था। इसकी सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने पाया कि अंचल अधिकारी, चनपटिया के द्वारा शिकायत के निवारण में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शिथिलता बरती गई है। इसके मद्देनज़र इनके विरुद्ध 500/- का आर्थिक दण्ड लगाया गया।

इसी तरह विजय कुमार पिता स्व० बेलास साह, डुमरिया के द्वारा अतिक्रमण के मामले में लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया था। इसकी सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने पाया कि अंचल अधिकारी, बैरिया के द्वारा शिकायत के निवारण में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शिथिलता बरती गई है। इसके मद्देनज़र इनके विरुद्ध 500/- का आर्थिक दण्ड लगाया गया।

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने मे दर्ज कराया मामला


गौनाहा :-गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा गांव में बुधवार की रात्रि में एक विवाहिता के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। 

पुलिस को दिये गये आवेदन में मृतका के पिता भैरेगंज थाना क्षेत्र के तोनवा निवासी विजय यादव ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा देवी की हत्या महज बीस हजार रुपए के लिए उसके ससुराल वाले ने कर दी हैं। 

उसने पुलिस को दिये आवेदन मे ननद मीरा देवी, काजल कुमारी, ससुर मुन्ना यादव, पति दयानंद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया हैं। 

पिता विजय यादव ने बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा गांव निवासी मुन्ना यादव के पुत्र दयानंद यादव से किया था। शादी के समय उपहार स्वरूप 2 लाख 80 रुपयें का सामन दिया था। आठ फरवरी को पुजा ने घर पर फोन कर बताया था कि उसकी ननद, ससुर व पति के द्वारा बारबार बीस हजार रुपए का मांग किया जा रहा था। नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा था। 

बुधवार के आधी रात को मेरी पुत्री की हत्या कर चौकी पर सुला दिया गया था। पडोसियों के द्वारा खबर मिलने पर उसी समय भितिहरवा पहुंच कर देखा तो मेरी पुत्री मृत पड़ी थी। 

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा।

वन क्षेत्र में नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन,150 वनकर्मी व उनके परिजनों का किया गया इलाज


गौनाहा :- प्रखंड स्थित मंगुराहा व गोवर्धना रेंज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जांच व दवा का वितरण किया गया। 

जांच शिविर में 150 वनकर्मी व उसके परिजनों का इलाज किया गया। 

मेदांत से आये डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा लगाये गये जांच शिविर में वनकर्मी व उसके परिवार के 150 लोगो का जांच किया गया हैं। 

जांचो उपरांत उनलोगों को संबधित हॉस्पिटल में भी भेजा गया हैं जहां वे अपना उपचार करा सके। 

मौके पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व डॉ नेशामणि, डीएफओ प्रद्युमन गौरव, विनीत कुमार, सचिन कुमार, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार, पप्पू कुमार, रेंजर सुनील कुमार पाठक, आरओएफ सुजीत कुमार, विवेक कुमार बादल, वनपाल धीरेन्द्र ठाकुर, डॉ कमलेश कुमार मौर्या, पंकज ओझा, अक्षय कुमार, नविन कुमार, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

बेतिया मे अब नहीं रहेंगे भूमिहीन विद्यालय, डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने के दिए सख्त निर्देश

बेतिया : जिला पदाधिकारी बेतिया, कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभागार में समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय पश्चिम चम्पारण बेतिया, सभी अनुमंडल अधिकारी, सम्बंधित डी0सी0एल0आर0 एवं प्रखंड के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में यथाशीघ्र इस जिले में भूमिहीन विद्यालयों की पहचान स्थापित करते हुए संबंधित अधिकारी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूर्ण करें। 

बिहार शिक्षा परियोजना पश्चिम चम्पारण कार्यालय से प्राप्त सूचि के अनुसार जिला में कुल 139 ऐसा विद्यालय है जिसके पास अपना भूमि उपलब्ध नहीं है। 

इनमें से बेतिया अनुमंडल अतर्गत 86, नरकटियागंज अनुमंडल में कुल 33 एवं बगहा अनुमंडल अंतर्गत 20 विद्यालय शामिल है।

जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सभी संबंधित पदाधिकारी इस कार्य में तेजी से प्रगति करते हुए अबतक कुल 29 विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी है। 

बेतिया अनुमंडल में 5, नरकटियागंज अनुमंडल में लौरिया एवं मैनाटांड़ प्रखंडों में क्रमशः 3 एवं 9 विद्यालयों के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। बगहा 1 में 4, पिपरासी में 2, रामनगर में 3 एवं ठकराहां प्रखंड में 3 जगहों पर बगहा अनुमंडल अंतर्गत भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि, खाता, खेसरा, रकबा सहित उपलब्ध करा दी गयी है। 

जिला प्रशासन इस कार्य हेतु तत्परता प्रदर्शित करते हुए शीघ्र ही अपना लक्ष्य पुरा करने के पथ अग्रसर है।

5 लीटर देशी चुलाई सहित कारोबारी व 3पियक्कड़ गिरफ्तार

मझौलिया : पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 5 लीटर देशी चुलाई सहित एक शराब कारोबारी व तीन पियक्कड़ को प्राथमिकी दर्ज उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत थानाक्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय मौतों के पुत्र धनई महतो को 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तथा अहवर शेख पंचायत के पासवान चौक निवासी पियक्कड़ ललन पासवान अर्जुन पासवान और नारद पासवान के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जातीय जनगणना के आंकड़ों का इंट्री कार्य पोर्टल पर हुआ प्रारम्भ

गौनाहा : जाति आधारित जनगणना प्रथम भेज के आंकड़ों का पोर्टल पर इंट्री कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

इस दौरान एक कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शिव जन्म राम बीपीआरओ कुमारी अन्नपूर्णा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। 

विदित हो कि जाति जनगणना में प्रथम चरण में मकान सूचीकरण, नजरी नक्शा के साथ अन्य प्रपत्रों को प्रगणक और पर्यवेक्षक के द्वारा जमा किया गया था। 

पोर्टल पर एंट्री करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम ने बताया कि बड़ी सावधानी के साथ डाटा एंट्री करना है। कोई भी त्रुटि इसमें नहीं होना चाहिए। समय से पूरा कर लेना है। अगर इसमें कोई समस्या आती है तो ऑन द स्पॉट जाकर उस समस्या का निपटारा कर इंट्री करना है। 

जो भी इस से संबंधित कर्मी उनको पूर्ण रुप से सहयोग करने की जरूरत है। 

इस मौके पर प्रधान लिपिक श्रीराम, अमित कुमार कार्यपालक गोपाल कुमार पासवान, कृष्ण मोहन शर्मा, विवेक कुमार, पिंटू कुमार, अविष्कार कुमार, शिक्षक शिव शंकर ठाकुर, धर्मराज कुमार उधव कुमार आदि उपस्थित थे।

*जिलाधिकारी ने मदनपुर माता मंदिर का किया निरीक्षण, बुनियादी विकास को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश*

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर वीटीआर की गोद में अवस्थित मदनपुर माता मंदिर का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के साथ मदनपुर माता मंदिर के बुनियादी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश राज्य से सटे वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत जंगल के बीच मदनपुर माता मंदिर अवस्थित है। बिहार, उत्तरप्रदेश एवं नेपाल के श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन होते रहता है। नवरात्रि में यहाँ भारी मेला लगता है। इस मंदिर का धार्मिक महत्व काफी अधिक है।

उन्होंने कहा कि मदनपुर माता मंदिर का समग्र विकास किये जाने हेतु कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रसाद अभियान (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) के तहत उक्त मंदिर का समग्र विकास किया जाना है। 

इस हेतु विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं ट्रेस नक्शा पर्यटन विभाग को प्रेषित कर दिया गया है।

डीएम ने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल हो जाने के उपरांत यहाँ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का समुचित विकास होगा। मूलभूत सुविधाओं सहित एटीएम, पर्यटन सूचना, व्याख्या केंद्र, ध्वनि प्रकाश शो, प्रतीक्षालय, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, मोबाइल सेवाएं, वाई-फाई हॉट स्पॉट आदि का समुचित विकास होगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल होने के उपरांत मदनपुर माता मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भारी भीड़ होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो सकेगा। 

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश*

बेतिया ; जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में घाटों से अवैध खनन नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की जाँच करायी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान, जांच अभियान चलाया जाय। मुख्य मार्गों पर हो रहे ट्रकों के परिचालन का नियमित रूप से जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। 

बालू का अवैध स्टॉक करने वालों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलायें। अवैध खनन कार्य में लगे ट्रकों, ट्रैक्टरों को जब्त कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि लघु खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कारगर तरीके से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करें।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता, रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला डाक अधीक्षक ने डाककर्मियों को किया संबोधित, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ से कराया अवगत

मझौलिया : ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कई लाभ है। इसमें लोन की सुविधा है। यह योजना पालिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। पूरे जीवन का आश्वासन देता है यह बीमा। यह कहना है जिला डाक अधीक्षक एस एस प्रसाद का।

आज बुधवार के दिन वे उपडाकघर मझौलिया में ग्रामीण क्षेत्रो से आये डाकपालो को संबोधित करते हुए उंन्होने कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम क़िस्त में अधिक बोनस देता है। एक प्रश्न के उत्तर में उंन्होने बताया कि मझौलिया में लाखों की लागत से बने। डाकघर का अगले पखवारा उद्घाटन होगा।

उंन्होने बताया कि लाखों की लागत से मझौलिया में नये डाक भवन का निर्माण किया गया है। उंन्होने मझौलिया डाक कर्मियों की कार्यशैली पर संतोष जताया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता सहायक डाकपाल ब्रजेश कुमार ने की। उंन्होने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित डाक निरीक्षक राम विनय उरांव ने डाक सहायक को अधिक से अधिक खाता खोलने, ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व अधिकारी द्वय ने जगदीशपुर उपडाकघर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बीपीएम माधोपुर राजीव रंजन,धोकरहा के उपडाक पाल अभय कुमार , चैलाभार के राजन प्रसाद ,लालसरैया के प्रमोद जायसवाल, बखरिया के इरशाद आलम,अरबिंद कुमार, नौतन खुर्द के शंकर सिंह,अभिकर्ता के के श्रीवास्तव, राजन राउत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

नेसार अहमद बने टीपी वर्मा महाविद्यालय के लेखापाल, मिठाई खिलाकर दिया गया बधाई

बीआरए यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉक्टर राम कृष्ण ठाकुर ने पत्र जारी कर टीपी वर्मा महाविद्यालय के लेखापाल नेसार अहमद बनाए जाने का आदेश दिया हैं टीपी वर्मा महाविद्यालय के प्रधान लिपिक भूषण तिवारी ने नेसार अहमद को लेखापाल के  पद योगदान कराया हैं

श्री तिवारी ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं। लेखापाल का दायित्व संभालने के बाद नेसार अहमद ने बताया कि जिस विश्वास के लेखापाल का दायित्व मिला है उसका निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने को आश्वस्त किया।

कॉलेज के सभी संकायो के शिक्षक एवं शिक्षकेतर सहयोगियों को एक साथ लेकर चलूंगा नेसार अहमद ने बताया कि वित्तीय काम को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता पूर्वक कॉलेज परिवार के लिए

हमेशा तत्पर रहूंगा।पदभार ग्रहण करते ही टीपी वर्मा के भूमिदाता प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ईमानदारी से कार्य करने की बात कही हैं