*सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े : थानाध्यक्ष राजगढ़*


मिर्जापुर।सकारात्मक सोच व्यक्ति को आगे ले जाती है, नकारात्मक सोच व्यक्ति को पीछे ढकेलती है। इसलिए व्यक्ति को हर समय सकारात्मक रहने के साथ समाज में हो रहे नकारात्मक कार्य को रोकना चाहिए। यह एक अच्छे व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए।

उक्त बातें राजगढ़ के थानाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह यादव ने क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में इंटर के छात्रों के विदाई समारोह के दौरान महिला सुरक्षा एवं साइबरक्राइम रोकथाम विषय पर बोलते हुए उक्त बात कही। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को शॉर्टकट रास्ते से पैसा कमाने की मनसा अपने मन में कभी नहीं पालना चाहिए और एक योग्य और अच्छे नागरिक बनकर मेहनत से पैसे कमाने और कमाने की सलाह लोगों को देनी चाहिए।

शॉर्टकट ढंग से पैसा कमाने के चक्कर में ही साइबर क्राइम हो रहे हैं और लोगों के मोबाइल फोन पर आवास गाड़ी का लालच देकर उनका फोन नंबर और ओटीपी नंबर पूछ कर उनके खाते से पैसे उड़ा कर क्राइम किया जा रहा है।

उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर मोबाइल नंबर और ओटीपी नंबर कभी न बताएं ।

यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो जाती है तो खाते से पैसा जाने के 24 घंटे के अंदर 1930 पर कॉल करके घर बैठे अपना केस दर्ज कराएं संभवतः पुलिस आपका पैसा वापस करा एगी इसी प्रकार महिलाओं से संबंधित केशों के संबंध में भी महिलाओं को जागरूक किया और कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कहीं नशा बिक रहा हो या कोई सेवन करके किसी को परेशान कर रहा हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

परीक्षा की तैयारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि परीक्षा के समय अपने मन को एकाग्र रखें मन में किसी भी प्रकार का डर न पालें और फ्री होकर सभी विषयों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पढ़ कर उन्हें कंठस्थ करें साथ ही भरपूर निद्रा लें और अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें जो विषय कठिन समझ में आता हो उसे पहले तैयार करें निश्चित ही परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे और आप सफल होंगे। इस दौरान तमाम बच्चे और बच्चियों ने सफलता के टिप्स पूछे और थानाध्यक्ष ने उसके जवाब दिए।

इससे पहले बच्चों ने सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने सभी आगंतुकों को यथार्थ गीता देकर सम्मानित किया।

*मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के खिलाफ़ विंध्याचल थाने में दी गई तहरीर*


मिर्जापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पिछले दिनों ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के विरोध में विंध्याचल देवी धाम के तीर्थ पुरोहित एवं कांग्रेस नेता राजन पाठक द्वारा विंध्याचल थाने में तहरीर दी गई है।

तहरीर के माध्यम से यह बताया गया कि जिस प्रकार से मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों पर टिप्पणी की गई है उससे ब्राह्मण समाज को बहुत आघात पहुंचा है। इससे ब्राह्मण समाज न केवल मर्माआहत है, बल्कि आक्रोशित भी है।

बता दें कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मणों को जाति प्रथा का दोषी कहा था जिस पर ब्राह्मण समाज द्वारा आपत्ति जताते हुए कहा गया कि ब्रह्मा जी द्वारा रचित आदि शंकराचार्य जी द्वारा यह व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन ब्राह्मणों को नीचा दिखाने के लिए ब्राह्मणों के प्रति गलत भावना के लिए मोहन भागवत द्वारा ऐसा कहा गया है।

इसके खिलाफ बुधवार रो विंध्याचल थाने में भागवत खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें मांग किया है कि जो ब्राह्मणों के साथ और हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मणों को नीचा दिखाने के लिए उनको गलत तरीके से पेश करने से ब्राह्मण समाज को बहुत आघात पहुंचा है।

*वर्कशाप का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी,अज्ञात के खिलाफ तहरीर*


मिर्जापुर। मड़िहान कोतवाली के

घोरावल मार्ग पर हरिहरा गांव स्थित वर्कशॉप का ताला तोड़कर मंगलवार की रात लगभग दो लाख का सामान चोरी हो गया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक ने देखा तो हैरान हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव निवासी रिंकू पुत्र कैलाश पटेल की बेल्डिंग मटेरियल की दुकान है। दुकान के सामने वर्कशाप है। वर्कशाप में लोहे का खिड़की दरवाजा आदि का काम होता है। शाम को दुकानदार वर्कशॉप बंद कर घर चले गए। रात में मौका पाकर चोर सटर का ताला तोड़कर रेडीमेड दरवाजा, खिड़की, जनरेटर आदि उपकरण चोरी कर ले गए।

मालिक सुबह दुकान पर पहुंचे तो टूटा दरवाजा देख दंग रह गया। वर्कशाप में समान तीतर बितर पड़ा था। बताया गया कि पिकअप सवार चोर रात में ताला तोड़कर जनरेटर समेत अन्य सामान उठा ले गए। रिंकू पटेल कार्रवाई के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

*अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक*


मिर्जापुर। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय राही लाज के सभागार में आयोेजित बजट 2023-24 संगोष्ठी को सम्बोधित करने के पश्चात प्रेस प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। देश का 75वां आम बजट श्ईज ऑफ लिविंगश् को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है। यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को सुपर इकानमी पावर बनाने वाला बजट है। ऐसे सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। आम बजट 2023-24 नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना, और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना।

उन्होंने कहा कि इस बजट की 7 अर्थात सप्तर्षि प्राथमिकताएं हैं यथा समावेशी विकास, लास्ट माइल डिलीवरी, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती। यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश के लिए अगले 25 से 50 साल हेतु विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्य वर्ग के नौकरीपेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाना और अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाने का निर्णय एक स्वागतयोग्य कदम है। में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किये जाने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष की स्थापना का निर्णय भी एक सराहनीय कदम है जो कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा महिला सम्मान विकास पत्र जारी करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। इसमें महिलाओं को अब 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट को भी 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए करने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट को भी 15 लाख से बढा कर 30 लाख रुपये कर दिया गया है। ये योजनायें महिला सशक्तिकरण और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

राज्यों को मिलने वाले इंटरेस्ट-फ्री लोन को भी एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसकी पूंजी को भी 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है। इस बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ कर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है कि नरेन्द्र मोदी सरकार गरीबों के लिए कितनी संवेदनशील है। कोरोना संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उपजे वैश्विक संकट के बावजूद देश के बजट का आकार बढ़ाकर 45 लाख करोड़ रुपये करना भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कालेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे। 2047 तक अनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा। सरकार शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

यह शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती देगी।एमएसएमई को 9 हजार करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी। इससे उन्हें दो लाख करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा कोलेटरल फ्री क्रेडिट भी मिल सकेगा। यह घरेलू अर्थव्यस्था को एक नई मजबूती देगी और इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा दिया जाएगा। जैव विविधता, कार्बन स्टाक, इकोटूरिज्म के अवसरों और स्थानीय समुदायों के लिए आय बढ़ाने के लिए अगले 3 वर्षों में अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

*अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों का प्रस्ताव सौंपा*


मिर्जापुर। उपरौध अधिवक्ता समिति लालगंज के सचिव हृदय शंकर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों के संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर प्रस्ताव की कॉपी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी नवनीत सेहरा को सौंपा गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा को प्रस्ताव का पत्रक देते हुए मांग किया गया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक मुक्त चिकित्सा बीमा के लिए आयुष्मान योजना से जोड़ा जाय। लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित मामलों का निस्तारण एवं भुगतान किया जाए तथा अधिवक्ताओं का चेंबर निर्माण कराया जाए।

अधिवक्ताओं व पत्रकार की आसमयिक मौत पर परिजनों को एक सम्मान राशि दिए जाने व 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना के तहत जोड़ा जाए आदि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाने की मांग शामिल था।पत्रक लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा ने डीएम के माध्यम से शासन में भेजने का आश्वासन दिये। इस अवसर पर विपिन तिवारी, गोविंद वर्मा, मनीष शुक्ला, प्रभाकर दुबे, रामेश्वर मिश्र आदि दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे ट्रक ड्राइवर घायल*


लालगंज(मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क बस्तरा पांडे के सामने ट्रक चेचिस के ड्राइवर ने आगे जा रही ट्रक में घूस गई। जिससे ट्रक चेचिस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक चेचिस ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर बाराबंकी निवासी सानू पुत्र ताज मोहम्मद उम्र 23 वर्ष ट्रक की चेचिस लेकर मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहा था जैसे ही फोरलेन सड़क बस्तरा पांडे के सामने पहुंचा की आगे जा रही ट्रक में घुस जाने की वजह से ट्रक चेचिस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

*किसानों को अगली किस्त चाहिए तो यह करना न भूले*


लालगंज, मिर्जापुर । स्थानीय विकास खंड के बीटीएम पवन कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन किसान भाइयों द्वारा खाते से एनपीसीआई में आधार फीडिंग नहीं कराया है ऐसे किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी ।

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 13वीं किस्त के भुगतान के लिए लाभार्थी कृषकों को भू-लेख अंकन के साथ-साथ लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार सीडिंग/एनपीसीआई लिकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही जो 1-2-2023 से 5-2-2023 तक कैम्प का आयोजन था उसको बढ़ाकर 6-2-2023 से 12-2-2023 तक किया गया है इस बीच राजकीय कृषि बीज गोदाम लालगंज में कैंप का आयोजन किया गया है जिन कृषकों को 12वीं किस्त प्राप्त हो गया है परंतु एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं है ऐसे किसान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाएं ।

जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके । इस मौके पर बीटीएम पवन सिंह, एटीएम राजेश सिंह, एटीएम अखिलेश सिंह के अलावा क्षेत्र के किसान मौजूद रहे ।

*बेटियों के जन्म से ही कहलाता है पूरा परिवार- बच्चियां हमारे देश का भविष्य :नेहा शुक्ला*


मिर्जापुर। महिला कल्याण कार्यालय मीरजापुर के द्वारा राष्ट्रीय बालिका व उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आज स्थानीय जिला महिला अस्पताल में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी/अध्यापक नेहा शुक्ला (धर्मपत्नी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0), जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव एवं जिला महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं/शिशुओं तथा उनकी माताओं के साथ सामूहिक रूप से केक काटकर खुशी मनायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला ने कहा कि बेटियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हे अपार खुशी है। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से ही एक पूरा परिवार कहलाता हैं। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम सब बेटियों को अच्छा पेाषण व अच्छी शिक्षा दे बच्चियां ही हमारे देश की भविष्य हैं। उन्होने कहा कि कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने का सरकार द्वारा यह निर्णय सराहनीय हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं चलायी जा रही योजना बालिकाओं के लिये सराहनीय कदम है, आज हमारे समाज में बेटियां शिक्षित होकर के विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कर रही हैं, चाहे वह इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रशासनिक, सेना यहा तक की फाइटर प्लेन उड़ाने तक का भी कार्य बेटियां कर रही हैं। इन सभी का कारण है कि बेटियों के जन्म पर होने वाली खुशियांे के साथ-साथ उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक योजनायें चलाकर उन्हे आगे बढ़ाने का कार्य कराया जा रहा हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शासन के मंशानुरूप बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है, जिसके क्रम में आज यह कार्यक्रम महिला अस्पताल में आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर आज कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिला अस्पताल में जन्म ली हुयी 35 बच्चियों को बी0बी0किट व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला के द्वारा सम्मानित अभिभावको को कन्या जन्म पर बधाई व शुभकामनायें दी गयी।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार में अधिकतम दो बच्चें तथा परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रूपया तीन लाख होनी चाहियें। योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा छः चरणो में कुल 15 हजार रूपया देकर लाभान्वित किया जाता हैं। उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया सहित योजना की अन्य विस्तृत जानकारी उपस्थित माताओं की दी। इस अवसर पर उपस्थिति अतिथियों के द्वारा महिला अस्पताल में जन्में शिशुओं के माताओं/परिजनों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर से पैरा मेडिकल स्टाफ कामिनी सिंह, सीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह के साथ अस्पताल की नर्स सविता सिंह कलावती देवी व अन्य स्फाट उपस्थित रहें।

*ड्रमंडगंज रेंज के जंगल में लगी आग, वन कर्मियों ने बुझाया*


मिर्जापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज वन रेंज के सोनगढा कंपार्टमेंट नंबर 9 जंगल में रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जंगल की ओर से धुआं उठता देखकर इसकी सूचना तत्काल वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को दिया। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन रक्षक संजय दूबे, राजदीप वर्मा,संजीव कुमार पटेल मौके पर पंहुचकर जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वाचर सौरभ सिंह उर्फ सोनल सहित ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर तक आग पर काबू पा लिया।

आगजनी जंगल में करीब हेक्टेयर तक फैल गई थी जिससे पेड़ पौधें जलकर राख हो गए। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया है होता तो आग पूरे जंगल में फैल सकती थी लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से समय रहते वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिससे जंगल के पेड़ पौधों को बचाया जा सका।जंगल में आग किन कारणों से कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक वनकर्मियों को नही हो पायी है। जंगल में आने जाने वाले चरवाहे के द्वारा बीड़ी पीकर माचिस की जलती हुई तिल्ली फेंक देने से आग लगने की आशंका वनकर्मियों द्वारा जताई जा रही है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि रेंज के सोनगढा कंपार्टमेंट नंबर नौ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिली जिस पर तत्काल वनकर्मियों को भेजकर जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया है।जंगल में आग कैसे लगी इसकी जानकारी की जा रही है।

*उप मुख्यमंत्री जनपद में भ्रमण कर कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण*


मिर्जापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 07 फरवरी को निर्धारित है। उप मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण, धान क्रय केन्द्र तथा विद्यालयों सहित अस्पताल का निरीक्षण भ्रमण के दौरान किया जायेगा। तत्पश्चात स्व0 राहुल प्रकाश कोल विधायक छानबे के आवास पटेहरा कला पहुंचकर उप मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि भी अर्पित की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री द्वारा 07 फरवरी को जनपद सोनभद्र से चलकर 10:30 बजे मीरजापुर बार्डर पहुंचेंगे, 10:35 बजे से 10:55 बजे तक ग्राम धनसिरिया विकास खण्ड पटेहरा में गो आश्रय स्थल, अनुसूचित बस्ती का भ्रमण, आपरेशन कायाकल्प-प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। 11:00 बजे से 11:15 बजे तक पी0सी0एफ0-धान क्रय केन्द्र, साधन सहाकरी समिति ददरा हिनौता का निरीक्षण, 11:35 बजे ग्राम पंचायत बसही विकास खण्ड पटेहरा कला में दोपहर 12:00 बजे तक मनरेगा पार्क का निरीक्षण, वृक्षारोपण तथा अम्बरीश केन्द्रीय सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद के आवास पर पहुंचेंगे, तत्पश्चात 12:10 बजे से 12:25 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा कला का निरीक्षण, 12:50 बजे से 13:05 बजे तक निर्माणाधीन स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कालेज (आवसीय) दीप नगर पटेहरा कला का निरीक्षण किया जायेगा। तत्पश्चात 13:15 बजे से 13:30 बजे तक स्व0 राहुल कोल, विधायक छानबे के आवास पटेहरा कला पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।