दुमका : 65 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति, ट्रेनिंग के बाद सम्मान समारोह आयोजित

दुमका : सहायक पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस अवर निरीक्षक में 65 पुलिस पदाधिकारियों की प्रोन्नति की ट्रेनिंग के बाद बुधवार को पुलिस केंद्र दुमका में प्रोन्नतिचार्य पारंपरिक समारोह का आयोजन किया गया।

 समारोह के मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने प्रोन्नति प्राप्त पुलिस पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण से अनुशासित रहकर काम करने के तरीकों में निखार आने के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य निभाने में काफी सहयोग मिलेगा। उम्मीद है कि प्रशिक्षण के बाद काण्डों के अनुसंधान और सिरिस्ता कार्य को सभी सही तरीके से निष्पादित करेंगे।

 डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि 65 पुलिस पदाधिकारियों को आठ सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया गया। 10 नवम्बर 2022 से 22 जनवरी तक पुलिस केंद्र और मुसाबनी स्थित सीटीसी में चले प्रशिक्षण के दौरान इंडोर क्लास में आईपीसी, सीआरपीसी, माइनर एक्ट, सिरिस्ता, कम्प्यूटर, वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान और आउटडोर क्लास में पीटी, योगा, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट अनुसंधान और फायरिंग का अभ्यास कराया गया। कहा कि इसके लिए जिला स्तर से ही प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 

इससे पूर्व डीआईजी ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित किया और पारण परेड का निरीक्षण किया। 

समारोह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मी को सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट इंस्ट्रक्टर (इंडोर) के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। 

वहीं बेस्ट फ़ायरर और बेस्ट ट्रेनिंग (इंडोर) दोनों के लिए जॉन मिंज, बेस्ट ट्रेनिंग (आउटडोर) के लिए शिवजी सिंह, बेस्ट इंस्ट्रक्टर (आउटडोर) के लिए आईआरबी के आरक्षी सुनील सिपु, परेड कमांडर के लिए परिचारी शिव प्रसाद महतो और परेड के अच्छी तैयारी एवं मैदान को सजाने के लिए परिचारी प्रवर प्रमोद कुमार सिंह को पांच-पांच हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सभी ट्रेनिंग देनेवाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र सौपा गया। समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बैंड पार्टी को 12 हजार 500 रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र, एसडीपीओ सदर के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पुलिस की गिरफ्त में आधा दर्जन बाइक चोर, 5 बाइक सहित देशी कट्टा भी बरामद


दुमका : दुमका पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गयी पांच बाइक सहित एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया है। 

पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि जिले में मोटर साइकिल चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी के दौरान रामगढ़ के करबिंधा के रोबिन मंडल को चोरी की गयी एक बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। कहा कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ही दोंदिया गांव के सुनीराम मरांडी, दुमका नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर निवासी विकास कुमार सिंह, गांधीनगर मोचीपाड़ा के सुरेंद्र राम, मुफस्सिल थाना दुमका के पत्थर पानी निवासी तेजामुल अंसारी एवं नवाडीह तेलिया चक के जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जियाउल अंसारी में निशानदेही पर एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

एसपी ने कहा कि रोबिन, विकास, जियाउल, तेजामुल एवं सुरेंद्र राम का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मौके पर पुनि सह थाना प्रभारी उमेश राम, पुअनि गंगाधर सिंह, अमित कुमार, सअनि वीरेंद्र कुमार, अशोक मिश्रा, रामजी साह, हवलदार साबिद मरांडी, आरक्षी बबन प्रसाद सिंह मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)