Aug 03 2022, 21:22
सीडीओ ने नीमकरोरी ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत

फर्रुखाबाद. जिलाधिकारी के निर्देश के पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत नीव करोरी, विकास खण्ड मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद, ब्लाक मिशन मेनेजर-एनआरएलएम, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सीडीओ द्वारा नीव करोरी पंचायत भवन में समूह की महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में 5 समूहों की महिलायें उपस्थित रहीं। समूह की महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 17 समूह कार्य कर रहे हैं, जो मसरूम की खेती, पशुपालन व चूड़ी बनाने का कार्य कर रही हैं।
उपस्थित समूहों की महिलाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम में नीव करोरी बाबा के मन्दिर में बहुत सी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, यदि समूहों की महिलाओं को अगरबत्ती, धूपबत्ती, मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग मिल जाये तो यहां की महिलाओं को अच्छा रोजगार मिल सकता है। इसके अतिरिक्त समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि यहाँ पर महिलायें फूल की माला बनाकर, प्रसाद के पैकट बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकती हैं तथा मन्दिर के समीप समूह की महिलाओं की कैंटीन खुलवाकर रोजगार दिया जा सकता है।
मौके पर उपस्थित ब्लाक मिशन मेनेजर को निर्देशित किया गया कि जो समूह अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं मोमबत्ती बनाने का कार्य करना चाहती हैं उन महिलाओं को ट्रेनिंग दिलवाकर अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं मोमबत्ती बनाने के कार्य प्रारम्भ कराने में सहयोग प्रदान करें, इसके अतिरिक्त फूल की माला, प्रसाद के पैकेट बनाने का कार्य प्रारम्भ कराने तथा समूह की कैंटीन खुलवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।डॉ महेन्द्र कुमार नामदेव, जिला मिशन प्रबन्धक एस.एस.सी.बी. एवं अवनीश कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक (नानफार्म) को निर्देशित किया जाता है कि दिये निर्देशों का अनुपालन कर कृत कार्यवाही से 3 दिवस में अवगत कराना सुनिश्चित करें।सीडीओ द्वारा मन्दिर के बाहर उपस्थित ग्रामवसियों से वार्ता करने पर उपस्थित ग्रामवसियों द्वारा बताया गया कि मंगलवार के दिन मन्दिर में बहुत भीड़ होती है, मन्दिर के बाहर गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग की आवश्यकता है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद को निर्देशित किया जाता है कि मन्दिर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक जगह का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें, जिससे पार्किंग बनवाने के लिए स्टीमेट तैयार कराया जा सके।अपर जिलाधिकारी मन्दिर के बाहर सामने स्थित सामुदायिक शौंचालय का निरीक्षण करने पर सामुदायिक शौंचालय में ताला लगा पाया गया तथा सामुदायिक शौंचालय के शटर के अन्दर देखने पर पाया गया कि सामुदायिक शौंचालय का लिंटर टूट गया है, जो जमीन पर पड़ा है।
मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौंचालय का निर्माण 02 वर्ष पूर्व कराया गया था, जो अभी तक ग्राम पंचायत को हैण्डओवर नहीं किया गया है। शौंचालय का निर्माण जिस संस्था के द्वारा कराया गया है उसके द्वारा शौंचालय गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया है, जिसकी जाँच कमेटी गठित कर जाँच उपरान्त सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।मन्दिर के बाहर स्थित दुकानों पर पॉलीथिन में प्रसाद व अन्य सामग्री दी जा रही है, जिससे मन्दिर के आस-पास पॉलीथिन का ढेर लगा पाया गया। मन्दिर के बाहर पॉलीथिन पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।
उपजिलाधिकारी,सदर को निर्देशित किया जाता है कि मन्दिर के बाहर पॉलीथिन बिक्री पर प्रतिबन्ध लगवाना सुनिश्चित करायें।मन्दिर के आस-पास कोई भी कूड़ादान नहीं पाया गया, जिससे मन्दिर के आस-पास गंदगी फैली रहती है। मन्दिर के आस-पास क्षेत्र में कूड़ादान रखवाये जाने की आवश्यकता है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम में 01 सफाईकर्मी तैनात है, जो अकेले पूरे ग्राम की सफाई नहीं कर सकता है। मंगलवार के दिन के बाद श्रमिकों को लगवाकर सफाई करायी जाती है। मन्दिर परिसर के आस-पास सफाई बनाये रखने के लिए अलग से सफाईकर्मियों की व्यवस्था करानी पड़ेगी।
मौके पर उपस्थित ग्रामवसियों द्वारा बताया गया कि मन्दिर के बाहर पेयजल की व्यवस्था हेतु 2 वॉटर कूलर लगवाये जायें, यात्रियों के ठहरने व बैठने के लिए व्यवस्था की जाए, मन्दिर के बाहर एक पार्क बनवाया जाए, चप्पल स्टैण्ड बनवाया जाए, दुकानों का सौन्दर्यीकरण कराया जाए, मुख्य मार्ग से मन्दिर तक आने-जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कराया जाये, मन्दिर मार्ग पर रोड लाइट व सोलर लाइट लगवाये जाने की आवश्यकता है।
Aug 04 2022, 09:47