वर्ष 2024-25 के लिए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित हुआ। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट आज विधानसभा में पारित किया गया। आज पारित हुए अनुपूरक बजट को मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के बजट का आकार कुल 01 लाख 55 हजार 580 करोड़ रूपए का हो गया है। इसमें मुख्य बजट के रूप में पारित 1 लाख 47 हजार 446 करोड़, प्रथम अनुपूरक बजट में 7 हजार 329 करोड़ रूपए और द्वितीय अनुपूरक बजट का 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए शामिल है।
 
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है। सरकार बनने के 12 दिनों बाद ही मोदी की गारंटी के अनुरूप सरकार ने 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए का भुगतान किया। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में राज्य के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को अमल में लाते हुए 8 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की जा चुकी है। श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ में 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी। हमारी सरकार ने खरीफ वर्ष 2023 में रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान सरकार जल्द करेगी। 
 
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के जवाब में कहा कि हम लोग सरकार बनने के तीसरे महीने से ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह योजना राज्य की महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेगी। इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महतारी सशक्तीकरण योजना के माध्यम से 9 प्रतिशत ब्याज पर 25 हजार रूपए का लोन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वनांचलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 4000 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है। राज्य के साढ़े 12 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा का लाभ मिल रहा है। उनके लिए चरण पादुका योजना दोबारा शुरू कर रहे हैं। 
 
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन तेज आर्थिक और सुधारवादी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25वें वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप मनाया जाएगा। इसके तहत अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सड़क, पुल, अस्पतालों और रेल लाईनों में पूंजीगत व्यय के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 30 हजार करोड़ रूपए के सड़कों का काम आगे बढ़ रहा है। इनमें 4 राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के साथ ही रायपुर के सरोना चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली में फ्लाई ओवर के निर्माण शामिल है। श्री चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के अधोसंरचना की मजबूती के लिए भी हम पर्याप्त राशि दे रहे हैं। गीदम, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और मनेन्द्रगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1280 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 232 करोड़, सिम्स बिलासपुर के लिए 700 करोड़ और अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 109 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं।
 
अनुपूरक बजट पर चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम वित्तीय अनुशासन के साथ सुधारवादी बजट लेकर आए हैं। तीसरे अनुपूरक बजट में प्रावधानित 806 करोड़ रूपए में से 508 करोड़ रूपए पूंजीगत व्यय के लिए और 298 करोड़ रूपए राजस्व व्यय के लिए है। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 250 करोड़ रूपए, नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए 200 करोड़ रूपए और मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। 
 
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि द्वितीय अनुपूरक बजट मेें घरेलू विमान सेवा (उड़ान योजना) के लिए 25 करोड़ रूपए, हस्तशिल्प उत्पादों को राजधानी रायपुर में एक जगह उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे यूनिटी मॉल के 19 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में चित्रोत्पला फिल्म सिटी, बस्तर ओलंपिक, नियद नेल्लानार, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के लिए भी प्रमुखता से प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं को जॉब-सीकर्स (JOB-SEEKER) से जॉब-क्रिएटर्स (JOB-CREATERS)  बनाने और सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम के लिए नई औद्योगिक नीति में जोर दिया गया है।
गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 02 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को सौंपा गया: एसएसपी

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया पुलिस के द्वारा गया जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम-चोरी हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को सौंपा जा रहा है।

इसी क्रम में आज कुल 02 मोबाईल बरामद कर उनके वास्तविक धारक को सौंपा गया है। एसएसपी ने बताया कि जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 752 मोबाईल एक करोड़ पच्चास लाख चालीस हजार का बरामद कर वितरण किया जा चुका है।

अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की WhatsApp चैट आई सामने, जानें क्या हुआ खुलासा

देश के बहुचर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो कि सच में हैरान कर देने वाली हैं. 24 पन्नों के सुसाइड नोट, वीडियो, घर में लटके लेटर के बाद अब अतुल और पत्नी निकिता सिंघानिया की WhatsApp चैट सामने आई है. इमें अतुल अपनी बीवी निकिता से बेटे व्योम के बारे में बात करते दिखे. लेकिन निकिता ने पहले तो अतुल को कोई रिप्लाई नहीं दिया. फिर बाद में सिर्फ एक रिप्लाई दिया, वो भी ऐसा जिससे पता चलता है कि वो अतुल को उसके बेटे से बात तक नहीं करने दिया जाता था.

WhatsApp चैट 2021 की है. उस समय निकिता अपने बेटे व्योम के साथ जौनपुर में थी. अतुल ने आरोप लगाया था कि साढ़े तीन साल तक निकिता ने उसे बेटे से बात नहीं करने दी. न ही उसका चेहरा दिखाया. चैट में अतुल ने हर बार यही लिखा- फ्री हो तो बाबू के साथ कॉल करवा दो. रोज-रोज अतुल मैसेज करते लेकिन निकिता उन्हें रिप्लाई नहीं करती. फिर एक दिन 26 जून को निकिता ने लिखा- नहीं कराएंगे वीडियो कॉल.

अतुल ने इस बारे में बेटे व्योम को जो लेटर लिखा है, उसमें भी जिक्र किया है. अतुल ने कहा- मैं अपने बेटे की शक्ल तक देखने के लिए तरसता रहा. मैं उसकी शक्ल तक भूल गया हूं. फोटो देखता हूं तभी उसका चेहरा याद आता है. बेटे को औजार बनाकर निकिता और उसके घर वाले मुझसे पैसे ऐंठ रहे हैं. लेकिन जब मैं रहूंगा ही नहीं तो कौन उन्हें पैसे देगा. जब मैं मर जाऊंगा तो न ही पैसे देने की जरूरत पड़ेगी. न ही वो लोग मेरे मम्मी पापा को परेशान कर पाएंगे.

बेटे के नाम एक खत

इसके साथ ही अतुल ने बेटे को लिखा- बेटा एक न एक दिन अपने पापा को जरूर समझोगे. तुम किसी पर भी भरोसा मत करना. सभी तुम्हारा इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं तुम्हें एक गिफ्ट दे रहा हूं. लेकिन इसे तभी खोलना जब साल 2038 आएगा. अतुल ने तो बेटे के लिए कार खरीदने के लिए पैसे भी जोड़ने शुरू कर दिए थे. सुसाइड नोट के मुताबिक, अतुल इस हद तक टूट गया था कि उसे मौत को गले लगाना ही एक सॉल्यूशन लगा.

बेटे को देखने के लिए तरस गए

अतुल के भाई विकास सुभाष ने भी बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उनकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. साल 2021 में ही भाभी निकिता अपने बेटे अपने साथ लेकर चली गई थी. उसके बाद से अतुल ने कभी अपने बेटे को नहीं देखा. अंतिम समय तक वो बेटे से मिलने के लिए तरसता रहा. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे.

डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. जब पुलिस निकिता के घर पहुंची तो उसका परिवार फरार था. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, उनमें निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुनील शामिल हैं.

बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा क्वार्टरों से हटाया गया अवैध कब्जा
बोकारो


बोकारो - जिले में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सेक्टर 12 ए और सेक्टर 9 में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को हटाया गया है। बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग के जवानों ने घरों में रखे सभी सामानों को बाहर निकालने का काम किया और घरों में ताला बंद कर अपने कब्जे में लिया। बोकारो स्टील के सभी सेक्टरों में हजारों क्वार्टरों में अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं। इस दौरान बोकारो स्टील डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त करने को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है।


       ज्ञात हो कि बोकारो स्टील प्लांट के सभी सेक्टर में सैकड़ो की संख्या में लोग क्वार्टर में कब्जा कर अवैध तरीके से रह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का मानना है कि ऐसे में आपराधिक तत्व के लोग भी इन क्वार्टरों में रहकर अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं और घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जिसका पता लगाना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए इस प्रकार के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कैसे हैक हो जाता है WhatsApp?

डेस्क:–क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर व्हॉट्सऐप पर इतनी तगड़ी और टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कैसे आसाी से अकाउंट हैक हो जाता है? आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं जिनकी वजह से आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है।

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए ढेरों शानदार फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन कई बार हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से व्हॉट्सऐप अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता है। आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं, जिनकी वजह से टाइट सिक्योरिटी के बावजूद भी आप लोगों का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है।

*पहली गलती*

व्हाट्सएप में आफ लोगों की सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है। लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिन्हें इस फीचर का पता तो है लेकिन लोगों ने इस फीचर को अब तक ऐनेबल ही नहीं किया है। इस फीचर की मदद से आपके अकाउंट पर सेफ्टी की एक एक्स्ट्रा लेयर क्रिएट हो जाती है और अकाउंट हैक करना मुश्किल हो जाता है।

अब ऐसे में इस फीचर को ऑन न करने की गलती भारी पड़ जाती है और हैकर्स आसानी से अकाउंट को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं।

*दूसरी गलती*

अगर आप भी पब्लिक WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, तो डिवाइस के हैक होने का खतरा आप पर मंडरा सकता है. फ्री वाई-फाई के चक्कर में अक्सर लोग इस तरह की गलती कर बैठते हैं जिस वजह से अकाउंट आसानी से हैक हो जाता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि ऐसे नेटवर्क पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें जो सिक्योर हो।

*तीसरी गलती*

कभी-कभी व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए मैलवेयर और स्पाइवेयर का भी यूज किया जाता है।ऐप्स को थर्ड पार्टी के जरिए इंस्टॉल करते वक्त मैलवेयर आपके डिवाइस में घुस सकता है जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में यही सलाह दी जाती है कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर जैसे ऑफिशियल स्टोर से ही इंस्टॉल करें।

*चौथी गलती*

कई बार हैकर्स लोगों को इस तरह का लालच देते हैं कि लोग व्हॉट्सऐप पर आए किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने को मजबूर हो जाते हैं। इस बात की सलाह दी जाती है कि अगर कोई व्यक्ति आपको कोई लिंक भेजे तो उस लिंक पर आंख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि अनजान लिंक पर क्लिक करने से अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ सकता है। इन गलतियों से बचकर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
Save on Every Category, Every Day: ProLooterz Keeps India’s Middle Class Shopping Smarter

For millions of Indian families, smart shopping isn’t just a choice—it’s a necessity. The rising cost of living, coupled with the ever-increasing demands of daily life, means finding the best deals can make all the difference. Enter ProLooterz, a game-changing platform that’s helping India’s middle class save big on everything from gadgets to groceries, every single day.

 

Revolutionizing Savings for Everyday Needs

ProLooterz was built to solve a common problem: the hassle of hunting for reliable deals. By focusing on quality discounts across trusted platforms like Amazon, Flipkart, and Myntra, ProLooterz ensures that users don’t have to wait for seasonal sales to get value for their money.

 With over 1.8 million subscribers across WhatsApp and Telegram, the platform has created a thriving community of bargain hunters who rely on ProLooterz for real-time updates on the best discounts available.

 

Savings Beyond Seasons

What sets ProLooterz apart is its commitment to year-round savings. Whether it’s a new smartphone, a trendy kitchen appliance, or your daily grocery haul, the platform brings you exclusive deals every day. ProLooterz makes it easier to shop smarter, ensuring that middle-class families don’t have to compromise on quality while staying within budget.

 Their strategy is simple but effective: by providing real-time alerts through WhatsApp and Telegram channels, ProLooterz ensures you never miss a deal. And because they only share links from trusted sources, shoppers can feel confident in every purchase.

 

Supporting Local and Building Trust

ProLooterz isn’t just a boon for shoppers; it’s also a platform for boosting Indian businesses. By promoting products from local sellers and smaller brands, ProLooterz aligns itself with India’s vision of Atmanirbhar Bharat.

Unlike many startups chasing funding, ProLooterz is completely bootstrapped. The founders’ dedication to building trust and transparency has earned them a loyal following and a verified Instagram page that keeps users connected to the latest deals.

 

Smarter Shopping, Made Simple

As ProLooterz gears up for the launch of its dedicated e-commerce platform, the brand is poised to make shopping even more seamless. With the promise of daily discounts across categories, ProLooterz is redefining how India’s middle class shops online.

So why wait for the next sale? Join ProLooterz’s growing community on WhatsApp and Telegram, and discover the smarter way to save—every single day.

 

Join here: https://dukaan.store/

Whatsapp में ऐसे ढूंढें पुराने से पुराना मैसेज, सिर्फ डेट डालने से बनेगा काम

WhatsApp पर यूजर्स को पहले पुराना मैसेज ढूंढने में काफी परेशानी होती थी, यही वजह रही कि कंपनी ने यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए ऐप में एक ऐसा काम का फीचर जोड़ा जिससे अब आसानी से किसी भी डेट के पुराने मैसेज को चुटकियों में ढूंढा जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पुराने मैसेज को कैसे आप चुटकियों में ढूंढ सकते हैं

इस काम के लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आपको पूरी चैट को ऊपर नीचे करने की जरूरत नहीं है, बस आपको डेट पता होनी चाहिए जिस दिन का मैसेज आपको खोजना है. डेट डालने से आपका काम बन जाएगा.

WhatsApp Chat में ऐसे खोजें पुराना मैसेज

सबसे पहले फोन में WhatsApp खोलें.

चैट पर जाएं: जिस चैट में आप मैसेज ढूंढना चाहते हैं, उस चैट को ओपन कीजिए.

सर्च आइकन पर क्लिक करें: चैट स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सर्च ऑप्शन को चुनें.

कैलेंडर आइकन ढूंढें: सर्च बार में आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, इस आइकन पर क्लिक कीजिए.

तारीख चुनें: कैलेंडर आइकन पर क्लिक करने के बाद उस तारीख को चुनें जिसका मैसेज आप ढूंढ रहे हैं.

मैसेज देखें: आपकी चुनी हुई तारीख के सभी मैसेज आपको दिखने लगेंगे.

इस फीचर का फायदा

समय की बचत: आपको पुराने मैसेज ढूंढने के लिए पूरी चैट को स्क्रॉल नहीं करना होगा.

आसान: इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

सटीक परिणाम: यह फीचर आपको केवल उस तारीख के मैसेज दिखाएगा जिसे आपने चुना है.

ध्यान दें

व्हॉट्सऐप में सर्च बाय डेट फीचर बहुत ही काम का है. आप इस फीचर का इस्तेमाल इंडीविजुअल और ग्रुप चैट के लिए कर सकते हैं. अगर आप किसी महीने के सभी मैसेज देखना चाहते हैं, तो आप कैलेंडर में उस महीने को चुन सकते हैं.

Dr. Rupali Sehdev: Empowering Confidence Through Beauty and Wellness

Bengaluru, India – Dr. RUPALI SEHDEV, a leader in the field of Aesthetic Dermatology, has transformed countless lives by helping individuals feel confident in their skin. With over 15 years of experience, Dr. Rupali has built a reputation for her expertise, compassion, and innovative approach. Her clinic, BEAUTY VEDAM, has become a trusted name in skincare, haircare, and wellness in Bengaluru.

Dr. RUPALI SEHDEV’s journey into aesthetics began with a strong academic foundation. She earned her BAMS MD degree from SKAMC College in Bangalore and further specialised by completing a postgraduate program in Advanced Clinical Research at ICRI Bangalore. Early in her career, she worked in diverse roles, including as a Research Associate Doctor and a Pharmacovigilance Clinical Officer, but her passion for direct patient care led her to pursue a career in aesthetic dermatology.

A turning point in Dr. RUPALI’s career came when her father, Shri Jagdish Kumar Sehdev, encouraged her to explore her potential in the field of cosmetology. Motivated by his unwavering support, Dr. Rupali Sehdev pursued advanced courses in Clinical Cosmetology and Trichology in both India and abroad. This decision marked the beginning of her remarkable journey in transforming the lives of her patients by addressing their aesthetic and dermatological needs.

In 2013, Dr. RUPALI SEHDEV fulfilled her dream by founding Beauty Vedam, a state-of-the-art Skin, Hair, Laser, and Acupuncture Clinic & Academy in Bangalore. The clinic operates with the core philosophy of "Inspiring Confidence." Dr. Rupali believes that self-confidence is the key to success, and her aim is to help people look and feel their best, allowing their personalities to shine through.

BEAUTY VEDAM offers a wide range of treatments tailored to individual needs. These include acne and scar treatments, laser hair removal, skin brightening, body contouring, fillers, bridal skin treatments, hair fall solutions, and hair transplants. Each service is designed to provide patients with the best care possible using the latest advancements in dermatology and aesthetics.

What sets Dr. RUPALI apart is her unique approach to healing, which combines clinical expertise with spiritual practices. She incorporates techniques such as Reiki, Crystal Healing, and Acupuncture into her treatments, addressing not just physical concerns but also emotional well-being. This holistic approach has earned her a loyal clientele and recognition as a pioneer in her field.

Dr. RUPALI’s commitment to excellence extends beyond her clinic. She mentors aspiring dermatologists and trichologists at the Beauty Vedam Academy, where she shares her knowledge and inspires the next generation of professionals. Her dedication to patient care and education has earned her numerous accolades, including recognition at the Bangalore Business Excellence Awards.

Her patients often describe her as a compassionate healer who listens with empathy and provides personalised solutions. Dr. Rupali Sehdev’s focus is not just on treating conditions but on empowering individuals to embrace their beauty and gain confidence. This philosophy has made Beauty Vedam a trusted destination for those seeking expert care in skin and hair treatments.

The success of BEAUTY VEDAM is a testament to Dr. RUPALI SEHDEV passion and perseverance. The clinic has become synonymous with quality care and has attracted clients seeking the best solutions for their skin and hair concerns. Dr. Rupali’s work serves as an inspiration, reminding us of the extraordinary achievements that come from following one’s passion with determination.

Located at BDA, 16th Main Road, Tavarekere, Aicobo Nagar, 1st Stage, BTM Layout, Bengaluru 560029, Beauty Vedam welcomes clients seeking professional aesthetic and wellness solutions.

For updates, follow Dr. Rupali Sehdev on Instagram For appointments, visit www.beautyvedam.com or WhatsApp

Dr. Rupali Sehdev continues to redefine the field of Aesthetic Dermatology, helping people look their best and feel confident as they face the world.

Pawans Marketing About Us

Why Choose Pawans Marketing?

●   Experienced Professionals in Paid Advertising:

With more than five years of experience, Pawans Marketing has learned the art and science of generating leads through paid ads.

They are experts at Meta Ads, which incorporate both Facebook and Instagram, as well as Google Ads, allowing their campaigns to maximize reach and engagement among your audience, from investors to first-time homebuyers or high-net-worth  individuals.

Great performance with a documented history of positive ROIs, and committed ad spend.

●   Data-Driven Strategies for Maximum ROI:

Every marketing dollar matters. At Pawans Marketing, we do not rely on gut     feel but operate on data. With over ₹50 lakhs being managed every month in ad budget, we learn the art of extracting maximum ROI from the campaign.    With complete transparency, we work right within your ad accounts, where

you have complete access to all the dollars spent and leads generated.

The Pawans Marketing Process -

1. Optimized Budget Allocation: We ensure that your budget is strategically distributed across platforms and campaigns to maximize returns.

2. Comprehensive A/B Testing: Everything from the ad creatives to the targeting   and messaging is relentlessly tested to identify the right setup for your campaign.

3. Advanced Lead Qualification: Quality, not quantity, matters here. Our lead

qualification processes are not just about volume; they ensure every lead is quality and conversion-ready.

4. Omnichannel Marketing Integration: Seamless experience across Google, WhatsApp, and Email to keep your brand consistent and available at all

touchpoints.

5. Conversion Optimization: It is beyond lead generation. Conversion optimization comes from increased strength in landing pages and lead nurturing that provides interesting opportunities and adds revenue.

वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को मिले नए फीचर

डेस्क:–WhatsApp- Instagram अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार और इनहान्स करने के लिए नए फीचर्स की पेशकश करते रहते हैं। अब मेटा के मालिकाना हक वाले दोनों ऐप्स ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर रोलआउट किए हैं, जो यूजिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बना देंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर की बात करें तो कंपनी ने 'स्टेट्स विजिबिलिटी' में बदलाव किया है, जबकि इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा मिल गई है।

वॉट्सऐप पर स्टेट्स विजिबिलिटी बदल गई है, पहले किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर का स्टेट्स गोले में दिखाई देता था, लेकिन अब वह बदलकर वर्टिकल हो गया है। जैसे फेसबुक पर किसी की स्टोरी दिखती है, ठीक वैसे ही अब वॉट्सऐप पर दिखेगा। फिलहाल यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिली है। इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी नया फीचर रोलआउट किया गया है। अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर भी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। मेटा के अन्य ऐप्स पर पहले से ही यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब इसे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी कंपनी लेकर आ गई है। ध्यान रखना है कि लोकेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसके अलावा यूजर्स के लिए 17 नए स्टिकर पैक भी शामिल किए गए हैं। आप पसंदीदा स्टीकर डायरेक्ट मैसेज के जरिये भेज सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स को नया निकनेम फीचर भी मिला है। इसमें यूजर किसी भी इंडिविजुअल चैट के लिए कोई भी नेम रख सकते हैं। यह फीचर ग्रुप के लिए भी काम करता है। कस्टमाइज करके नाम बदलने वाले इस फीचर को आप अपने दोस्तों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निकनेम रखने के लिए ज्यादा झंझट भी नहीं करना है। इसके लिए सिर्फ यूजर की प्रोफाइल पर जाना होता है। इसके बाद निकनेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी नेम दे देना है और ओके करना है।
वर्ष 2024-25 के लिए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित हुआ। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट आज विधानसभा में पारित किया गया। आज पारित हुए अनुपूरक बजट को मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के बजट का आकार कुल 01 लाख 55 हजार 580 करोड़ रूपए का हो गया है। इसमें मुख्य बजट के रूप में पारित 1 लाख 47 हजार 446 करोड़, प्रथम अनुपूरक बजट में 7 हजार 329 करोड़ रूपए और द्वितीय अनुपूरक बजट का 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए शामिल है।
 
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है। सरकार बनने के 12 दिनों बाद ही मोदी की गारंटी के अनुरूप सरकार ने 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए का भुगतान किया। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में राज्य के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को अमल में लाते हुए 8 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की जा चुकी है। श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ में 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी। हमारी सरकार ने खरीफ वर्ष 2023 में रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान सरकार जल्द करेगी। 
 
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के जवाब में कहा कि हम लोग सरकार बनने के तीसरे महीने से ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह योजना राज्य की महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेगी। इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महतारी सशक्तीकरण योजना के माध्यम से 9 प्रतिशत ब्याज पर 25 हजार रूपए का लोन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वनांचलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 4000 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है। राज्य के साढ़े 12 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा का लाभ मिल रहा है। उनके लिए चरण पादुका योजना दोबारा शुरू कर रहे हैं। 
 
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन तेज आर्थिक और सुधारवादी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25वें वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप मनाया जाएगा। इसके तहत अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सड़क, पुल, अस्पतालों और रेल लाईनों में पूंजीगत व्यय के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 30 हजार करोड़ रूपए के सड़कों का काम आगे बढ़ रहा है। इनमें 4 राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के साथ ही रायपुर के सरोना चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली में फ्लाई ओवर के निर्माण शामिल है। श्री चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के अधोसंरचना की मजबूती के लिए भी हम पर्याप्त राशि दे रहे हैं। गीदम, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और मनेन्द्रगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1280 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 232 करोड़, सिम्स बिलासपुर के लिए 700 करोड़ और अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 109 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं।
 
अनुपूरक बजट पर चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम वित्तीय अनुशासन के साथ सुधारवादी बजट लेकर आए हैं। तीसरे अनुपूरक बजट में प्रावधानित 806 करोड़ रूपए में से 508 करोड़ रूपए पूंजीगत व्यय के लिए और 298 करोड़ रूपए राजस्व व्यय के लिए है। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 250 करोड़ रूपए, नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए 200 करोड़ रूपए और मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। 
 
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि द्वितीय अनुपूरक बजट मेें घरेलू विमान सेवा (उड़ान योजना) के लिए 25 करोड़ रूपए, हस्तशिल्प उत्पादों को राजधानी रायपुर में एक जगह उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे यूनिटी मॉल के 19 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में चित्रोत्पला फिल्म सिटी, बस्तर ओलंपिक, नियद नेल्लानार, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के लिए भी प्रमुखता से प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं को जॉब-सीकर्स (JOB-SEEKER) से जॉब-क्रिएटर्स (JOB-CREATERS)  बनाने और सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम के लिए नई औद्योगिक नीति में जोर दिया गया है।
गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 02 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को सौंपा गया: एसएसपी

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया पुलिस के द्वारा गया जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम-चोरी हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को सौंपा जा रहा है।

इसी क्रम में आज कुल 02 मोबाईल बरामद कर उनके वास्तविक धारक को सौंपा गया है। एसएसपी ने बताया कि जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 752 मोबाईल एक करोड़ पच्चास लाख चालीस हजार का बरामद कर वितरण किया जा चुका है।

अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की WhatsApp चैट आई सामने, जानें क्या हुआ खुलासा

देश के बहुचर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो कि सच में हैरान कर देने वाली हैं. 24 पन्नों के सुसाइड नोट, वीडियो, घर में लटके लेटर के बाद अब अतुल और पत्नी निकिता सिंघानिया की WhatsApp चैट सामने आई है. इमें अतुल अपनी बीवी निकिता से बेटे व्योम के बारे में बात करते दिखे. लेकिन निकिता ने पहले तो अतुल को कोई रिप्लाई नहीं दिया. फिर बाद में सिर्फ एक रिप्लाई दिया, वो भी ऐसा जिससे पता चलता है कि वो अतुल को उसके बेटे से बात तक नहीं करने दिया जाता था.

WhatsApp चैट 2021 की है. उस समय निकिता अपने बेटे व्योम के साथ जौनपुर में थी. अतुल ने आरोप लगाया था कि साढ़े तीन साल तक निकिता ने उसे बेटे से बात नहीं करने दी. न ही उसका चेहरा दिखाया. चैट में अतुल ने हर बार यही लिखा- फ्री हो तो बाबू के साथ कॉल करवा दो. रोज-रोज अतुल मैसेज करते लेकिन निकिता उन्हें रिप्लाई नहीं करती. फिर एक दिन 26 जून को निकिता ने लिखा- नहीं कराएंगे वीडियो कॉल.

अतुल ने इस बारे में बेटे व्योम को जो लेटर लिखा है, उसमें भी जिक्र किया है. अतुल ने कहा- मैं अपने बेटे की शक्ल तक देखने के लिए तरसता रहा. मैं उसकी शक्ल तक भूल गया हूं. फोटो देखता हूं तभी उसका चेहरा याद आता है. बेटे को औजार बनाकर निकिता और उसके घर वाले मुझसे पैसे ऐंठ रहे हैं. लेकिन जब मैं रहूंगा ही नहीं तो कौन उन्हें पैसे देगा. जब मैं मर जाऊंगा तो न ही पैसे देने की जरूरत पड़ेगी. न ही वो लोग मेरे मम्मी पापा को परेशान कर पाएंगे.

बेटे के नाम एक खत

इसके साथ ही अतुल ने बेटे को लिखा- बेटा एक न एक दिन अपने पापा को जरूर समझोगे. तुम किसी पर भी भरोसा मत करना. सभी तुम्हारा इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं तुम्हें एक गिफ्ट दे रहा हूं. लेकिन इसे तभी खोलना जब साल 2038 आएगा. अतुल ने तो बेटे के लिए कार खरीदने के लिए पैसे भी जोड़ने शुरू कर दिए थे. सुसाइड नोट के मुताबिक, अतुल इस हद तक टूट गया था कि उसे मौत को गले लगाना ही एक सॉल्यूशन लगा.

बेटे को देखने के लिए तरस गए

अतुल के भाई विकास सुभाष ने भी बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उनकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. साल 2021 में ही भाभी निकिता अपने बेटे अपने साथ लेकर चली गई थी. उसके बाद से अतुल ने कभी अपने बेटे को नहीं देखा. अंतिम समय तक वो बेटे से मिलने के लिए तरसता रहा. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे.

डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. जब पुलिस निकिता के घर पहुंची तो उसका परिवार फरार था. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, उनमें निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुनील शामिल हैं.

बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा क्वार्टरों से हटाया गया अवैध कब्जा
बोकारो


बोकारो - जिले में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सेक्टर 12 ए और सेक्टर 9 में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को हटाया गया है। बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग के जवानों ने घरों में रखे सभी सामानों को बाहर निकालने का काम किया और घरों में ताला बंद कर अपने कब्जे में लिया। बोकारो स्टील के सभी सेक्टरों में हजारों क्वार्टरों में अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं। इस दौरान बोकारो स्टील डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त करने को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है।


       ज्ञात हो कि बोकारो स्टील प्लांट के सभी सेक्टर में सैकड़ो की संख्या में लोग क्वार्टर में कब्जा कर अवैध तरीके से रह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का मानना है कि ऐसे में आपराधिक तत्व के लोग भी इन क्वार्टरों में रहकर अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं और घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जिसका पता लगाना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए इस प्रकार के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कैसे हैक हो जाता है WhatsApp?

डेस्क:–क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर व्हॉट्सऐप पर इतनी तगड़ी और टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कैसे आसाी से अकाउंट हैक हो जाता है? आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं जिनकी वजह से आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है।

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए ढेरों शानदार फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन कई बार हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से व्हॉट्सऐप अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता है। आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं, जिनकी वजह से टाइट सिक्योरिटी के बावजूद भी आप लोगों का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है।

*पहली गलती*

व्हाट्सएप में आफ लोगों की सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है। लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिन्हें इस फीचर का पता तो है लेकिन लोगों ने इस फीचर को अब तक ऐनेबल ही नहीं किया है। इस फीचर की मदद से आपके अकाउंट पर सेफ्टी की एक एक्स्ट्रा लेयर क्रिएट हो जाती है और अकाउंट हैक करना मुश्किल हो जाता है।

अब ऐसे में इस फीचर को ऑन न करने की गलती भारी पड़ जाती है और हैकर्स आसानी से अकाउंट को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं।

*दूसरी गलती*

अगर आप भी पब्लिक WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, तो डिवाइस के हैक होने का खतरा आप पर मंडरा सकता है. फ्री वाई-फाई के चक्कर में अक्सर लोग इस तरह की गलती कर बैठते हैं जिस वजह से अकाउंट आसानी से हैक हो जाता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि ऐसे नेटवर्क पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें जो सिक्योर हो।

*तीसरी गलती*

कभी-कभी व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए मैलवेयर और स्पाइवेयर का भी यूज किया जाता है।ऐप्स को थर्ड पार्टी के जरिए इंस्टॉल करते वक्त मैलवेयर आपके डिवाइस में घुस सकता है जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में यही सलाह दी जाती है कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर जैसे ऑफिशियल स्टोर से ही इंस्टॉल करें।

*चौथी गलती*

कई बार हैकर्स लोगों को इस तरह का लालच देते हैं कि लोग व्हॉट्सऐप पर आए किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने को मजबूर हो जाते हैं। इस बात की सलाह दी जाती है कि अगर कोई व्यक्ति आपको कोई लिंक भेजे तो उस लिंक पर आंख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि अनजान लिंक पर क्लिक करने से अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ सकता है। इन गलतियों से बचकर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
Save on Every Category, Every Day: ProLooterz Keeps India’s Middle Class Shopping Smarter

For millions of Indian families, smart shopping isn’t just a choice—it’s a necessity. The rising cost of living, coupled with the ever-increasing demands of daily life, means finding the best deals can make all the difference. Enter ProLooterz, a game-changing platform that’s helping India’s middle class save big on everything from gadgets to groceries, every single day.

 

Revolutionizing Savings for Everyday Needs

ProLooterz was built to solve a common problem: the hassle of hunting for reliable deals. By focusing on quality discounts across trusted platforms like Amazon, Flipkart, and Myntra, ProLooterz ensures that users don’t have to wait for seasonal sales to get value for their money.

 With over 1.8 million subscribers across WhatsApp and Telegram, the platform has created a thriving community of bargain hunters who rely on ProLooterz for real-time updates on the best discounts available.

 

Savings Beyond Seasons

What sets ProLooterz apart is its commitment to year-round savings. Whether it’s a new smartphone, a trendy kitchen appliance, or your daily grocery haul, the platform brings you exclusive deals every day. ProLooterz makes it easier to shop smarter, ensuring that middle-class families don’t have to compromise on quality while staying within budget.

 Their strategy is simple but effective: by providing real-time alerts through WhatsApp and Telegram channels, ProLooterz ensures you never miss a deal. And because they only share links from trusted sources, shoppers can feel confident in every purchase.

 

Supporting Local and Building Trust

ProLooterz isn’t just a boon for shoppers; it’s also a platform for boosting Indian businesses. By promoting products from local sellers and smaller brands, ProLooterz aligns itself with India’s vision of Atmanirbhar Bharat.

Unlike many startups chasing funding, ProLooterz is completely bootstrapped. The founders’ dedication to building trust and transparency has earned them a loyal following and a verified Instagram page that keeps users connected to the latest deals.

 

Smarter Shopping, Made Simple

As ProLooterz gears up for the launch of its dedicated e-commerce platform, the brand is poised to make shopping even more seamless. With the promise of daily discounts across categories, ProLooterz is redefining how India’s middle class shops online.

So why wait for the next sale? Join ProLooterz’s growing community on WhatsApp and Telegram, and discover the smarter way to save—every single day.

 

Join here: https://dukaan.store/

Whatsapp में ऐसे ढूंढें पुराने से पुराना मैसेज, सिर्फ डेट डालने से बनेगा काम

WhatsApp पर यूजर्स को पहले पुराना मैसेज ढूंढने में काफी परेशानी होती थी, यही वजह रही कि कंपनी ने यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए ऐप में एक ऐसा काम का फीचर जोड़ा जिससे अब आसानी से किसी भी डेट के पुराने मैसेज को चुटकियों में ढूंढा जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पुराने मैसेज को कैसे आप चुटकियों में ढूंढ सकते हैं

इस काम के लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आपको पूरी चैट को ऊपर नीचे करने की जरूरत नहीं है, बस आपको डेट पता होनी चाहिए जिस दिन का मैसेज आपको खोजना है. डेट डालने से आपका काम बन जाएगा.

WhatsApp Chat में ऐसे खोजें पुराना मैसेज

सबसे पहले फोन में WhatsApp खोलें.

चैट पर जाएं: जिस चैट में आप मैसेज ढूंढना चाहते हैं, उस चैट को ओपन कीजिए.

सर्च आइकन पर क्लिक करें: चैट स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सर्च ऑप्शन को चुनें.

कैलेंडर आइकन ढूंढें: सर्च बार में आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, इस आइकन पर क्लिक कीजिए.

तारीख चुनें: कैलेंडर आइकन पर क्लिक करने के बाद उस तारीख को चुनें जिसका मैसेज आप ढूंढ रहे हैं.

मैसेज देखें: आपकी चुनी हुई तारीख के सभी मैसेज आपको दिखने लगेंगे.

इस फीचर का फायदा

समय की बचत: आपको पुराने मैसेज ढूंढने के लिए पूरी चैट को स्क्रॉल नहीं करना होगा.

आसान: इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

सटीक परिणाम: यह फीचर आपको केवल उस तारीख के मैसेज दिखाएगा जिसे आपने चुना है.

ध्यान दें

व्हॉट्सऐप में सर्च बाय डेट फीचर बहुत ही काम का है. आप इस फीचर का इस्तेमाल इंडीविजुअल और ग्रुप चैट के लिए कर सकते हैं. अगर आप किसी महीने के सभी मैसेज देखना चाहते हैं, तो आप कैलेंडर में उस महीने को चुन सकते हैं.

Dr. Rupali Sehdev: Empowering Confidence Through Beauty and Wellness

Bengaluru, India – Dr. RUPALI SEHDEV, a leader in the field of Aesthetic Dermatology, has transformed countless lives by helping individuals feel confident in their skin. With over 15 years of experience, Dr. Rupali has built a reputation for her expertise, compassion, and innovative approach. Her clinic, BEAUTY VEDAM, has become a trusted name in skincare, haircare, and wellness in Bengaluru.

Dr. RUPALI SEHDEV’s journey into aesthetics began with a strong academic foundation. She earned her BAMS MD degree from SKAMC College in Bangalore and further specialised by completing a postgraduate program in Advanced Clinical Research at ICRI Bangalore. Early in her career, she worked in diverse roles, including as a Research Associate Doctor and a Pharmacovigilance Clinical Officer, but her passion for direct patient care led her to pursue a career in aesthetic dermatology.

A turning point in Dr. RUPALI’s career came when her father, Shri Jagdish Kumar Sehdev, encouraged her to explore her potential in the field of cosmetology. Motivated by his unwavering support, Dr. Rupali Sehdev pursued advanced courses in Clinical Cosmetology and Trichology in both India and abroad. This decision marked the beginning of her remarkable journey in transforming the lives of her patients by addressing their aesthetic and dermatological needs.

In 2013, Dr. RUPALI SEHDEV fulfilled her dream by founding Beauty Vedam, a state-of-the-art Skin, Hair, Laser, and Acupuncture Clinic & Academy in Bangalore. The clinic operates with the core philosophy of "Inspiring Confidence." Dr. Rupali believes that self-confidence is the key to success, and her aim is to help people look and feel their best, allowing their personalities to shine through.

BEAUTY VEDAM offers a wide range of treatments tailored to individual needs. These include acne and scar treatments, laser hair removal, skin brightening, body contouring, fillers, bridal skin treatments, hair fall solutions, and hair transplants. Each service is designed to provide patients with the best care possible using the latest advancements in dermatology and aesthetics.

What sets Dr. RUPALI apart is her unique approach to healing, which combines clinical expertise with spiritual practices. She incorporates techniques such as Reiki, Crystal Healing, and Acupuncture into her treatments, addressing not just physical concerns but also emotional well-being. This holistic approach has earned her a loyal clientele and recognition as a pioneer in her field.

Dr. RUPALI’s commitment to excellence extends beyond her clinic. She mentors aspiring dermatologists and trichologists at the Beauty Vedam Academy, where she shares her knowledge and inspires the next generation of professionals. Her dedication to patient care and education has earned her numerous accolades, including recognition at the Bangalore Business Excellence Awards.

Her patients often describe her as a compassionate healer who listens with empathy and provides personalised solutions. Dr. Rupali Sehdev’s focus is not just on treating conditions but on empowering individuals to embrace their beauty and gain confidence. This philosophy has made Beauty Vedam a trusted destination for those seeking expert care in skin and hair treatments.

The success of BEAUTY VEDAM is a testament to Dr. RUPALI SEHDEV passion and perseverance. The clinic has become synonymous with quality care and has attracted clients seeking the best solutions for their skin and hair concerns. Dr. Rupali’s work serves as an inspiration, reminding us of the extraordinary achievements that come from following one’s passion with determination.

Located at BDA, 16th Main Road, Tavarekere, Aicobo Nagar, 1st Stage, BTM Layout, Bengaluru 560029, Beauty Vedam welcomes clients seeking professional aesthetic and wellness solutions.

For updates, follow Dr. Rupali Sehdev on Instagram For appointments, visit www.beautyvedam.com or WhatsApp

Dr. Rupali Sehdev continues to redefine the field of Aesthetic Dermatology, helping people look their best and feel confident as they face the world.

Pawans Marketing About Us

Why Choose Pawans Marketing?

●   Experienced Professionals in Paid Advertising:

With more than five years of experience, Pawans Marketing has learned the art and science of generating leads through paid ads.

They are experts at Meta Ads, which incorporate both Facebook and Instagram, as well as Google Ads, allowing their campaigns to maximize reach and engagement among your audience, from investors to first-time homebuyers or high-net-worth  individuals.

Great performance with a documented history of positive ROIs, and committed ad spend.

●   Data-Driven Strategies for Maximum ROI:

Every marketing dollar matters. At Pawans Marketing, we do not rely on gut     feel but operate on data. With over ₹50 lakhs being managed every month in ad budget, we learn the art of extracting maximum ROI from the campaign.    With complete transparency, we work right within your ad accounts, where

you have complete access to all the dollars spent and leads generated.

The Pawans Marketing Process -

1. Optimized Budget Allocation: We ensure that your budget is strategically distributed across platforms and campaigns to maximize returns.

2. Comprehensive A/B Testing: Everything from the ad creatives to the targeting   and messaging is relentlessly tested to identify the right setup for your campaign.

3. Advanced Lead Qualification: Quality, not quantity, matters here. Our lead

qualification processes are not just about volume; they ensure every lead is quality and conversion-ready.

4. Omnichannel Marketing Integration: Seamless experience across Google, WhatsApp, and Email to keep your brand consistent and available at all

touchpoints.

5. Conversion Optimization: It is beyond lead generation. Conversion optimization comes from increased strength in landing pages and lead nurturing that provides interesting opportunities and adds revenue.

वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को मिले नए फीचर

डेस्क:–WhatsApp- Instagram अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार और इनहान्स करने के लिए नए फीचर्स की पेशकश करते रहते हैं। अब मेटा के मालिकाना हक वाले दोनों ऐप्स ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर रोलआउट किए हैं, जो यूजिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बना देंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर की बात करें तो कंपनी ने 'स्टेट्स विजिबिलिटी' में बदलाव किया है, जबकि इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा मिल गई है।

वॉट्सऐप पर स्टेट्स विजिबिलिटी बदल गई है, पहले किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर का स्टेट्स गोले में दिखाई देता था, लेकिन अब वह बदलकर वर्टिकल हो गया है। जैसे फेसबुक पर किसी की स्टोरी दिखती है, ठीक वैसे ही अब वॉट्सऐप पर दिखेगा। फिलहाल यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिली है। इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी नया फीचर रोलआउट किया गया है। अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर भी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। मेटा के अन्य ऐप्स पर पहले से ही यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब इसे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी कंपनी लेकर आ गई है। ध्यान रखना है कि लोकेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसके अलावा यूजर्स के लिए 17 नए स्टिकर पैक भी शामिल किए गए हैं। आप पसंदीदा स्टीकर डायरेक्ट मैसेज के जरिये भेज सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स को नया निकनेम फीचर भी मिला है। इसमें यूजर किसी भी इंडिविजुअल चैट के लिए कोई भी नेम रख सकते हैं। यह फीचर ग्रुप के लिए भी काम करता है। कस्टमाइज करके नाम बदलने वाले इस फीचर को आप अपने दोस्तों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निकनेम रखने के लिए ज्यादा झंझट भी नहीं करना है। इसके लिए सिर्फ यूजर की प्रोफाइल पर जाना होता है। इसके बाद निकनेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी नेम दे देना है और ओके करना है।