Streetbuzznews

9 hours ago

Scaling Heights: Vision 360 Solutions Expands to Bangalore

Intro- Vision 360 solution company was founded by Mayur Nahar who was fascinated by gadgets as a child, who always went deeper into understanding of the software he was using and who was passionate about passing on the knowledge he gained to the other professionals without 'cost' as a primary motive.

Mayur Nahar, belonging to a small town of Ichalkaranji in Kolhapur, founded Vision 360 solution in 2012. His company envisioned helping other professionals by learning and exploring technology trends well. It helped the company grow. Mayur Nahar always believed that an entrepreneur should be technically sound and should market their product well. Hence, he started exploring and giving social media services to his clients which was very new back then.

Vision 360 solution thrived in IT and social media management sector as it was build through efforts and consistency. 

The company started giving its services to bigger businesses. Loksabha elections of 2014 was a turning point for the company. We all have witnessed how effectively was social media used in that election. Vision 360 solutions provided its solutions to multiple candidates who benifitted well from companys services. Hence the company was the first choice for many candidates from different parties then on

The company did not shy away from constantly updating and upgrading according to the current trends. Newer trends like bulk sms, whatsapp, voicecall services were added to company's solutions. The company also helped smaller businesses thrive making the number of clients grow to more than a 2500 which is quite a feat.

Mayur Nahar, the whole and soul of the company always prioritised quality services and clients satisfaction. The technical prowess, client satisfaction, his hold and expertise on his subject has helped company grow. The company recently launched its branch in Banglore. 

Mayur Nahar, on his journey, said," customer satisfaction is very important in any kind of business. The client will keep coming to you if they benifit significantly from your services. You get to bargain and negotiate sometimes with your clients but not compromising on the company values. This is the key to success.

He further added, "I am extremely happy on opening of a new branch. We strategize according to changing trends. We are using mobile communications effectivly. We are working with and on AI for the betterment of our services and i am sure it is going to greatly benifit our clients as well

Website = https://vision360solutions.co.in

jmishra126

May 28 2024, 13:56

सड़क हादसे में दो महिला की मौत बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग


पूर्णिया
पूर्णिया में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई । घटना मुफस्सिल थाना के बेलोरी के पास की है । दोनों महिलाएं रानी देवी और गीता देवी सुबह टोटो से स्कूल जा रही थी। तभी बेलोरी के पास आ रही एक पिकअप वैन ने पहले टोटो को टक्कर मारी फिर उसी टोटो पर बैगन भरा पिकअप वैन पलट गया। जिसमें दोनों महिलाएं दब गई।



परिजनों की माने तो वे लोग मदद के लिए चीखते चिल्लाते रहे लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। आपस में बातें करते रहे। लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया । अगर लोग उस समय मदद कर देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। दोनों महिलाएं गीता देवी और रानी देवी एक प्राइवेट स्कूल में केयर टेकर का काम करती है । दोनों सुबह स्कूल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जप्त कर थाना लाया ।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Streetbuzznews

May 25 2024, 14:45

Elevate Your Brand with Tech Terminologie Digital Marketing Expertise

 

In today's digital age, being visible online is crucial for any business's success. That's where Tech Terminologie steps in. They're a cutting edge branding company that's revolutionizing online marketing. Offering a range of services tailored to enhance brands in the digital realm, Tech Terminologie ensures businesses stand out in the crowded online space.From crafting customized online advertisements to leveraging the power of WhatsApp for real time customer engagement, Tech Terminologie utilizes the latest tools and strategies to drive results. They understand the importance of connecting with customers effectively, leading to increased sales and customer satisfaction.

Online Advertising:  

With so much stuff online, it's hard for businesses to get noticed. But Tech Terminologie is great at making custom online ads that fit each business perfectly. They use all the latest tools and tricks to make sure lots of people see the ads and actually engage with them. By using data to understand what people like, Tech Terminologie helps brands connect with customers better, leading to more sales and happier customers.

WhatsApp Marketing:  

WhatsApp is huge, with billions of users worldwide. Tech Terminologie knows how to use it to help businesses talk to their customers in real time. They do things like send personalized messages or set up chatbots so businesses can talk to customers quickly. By using WhatsApp, Tech Terminologie makes sure businesses are staying up to date and reaching people where they are.

Content that Shows Up in Searches:  

When it comes to the internet, having good stuff to read is key. But it's not just about writing – it's about making sure search engines like Google can find it easily. Tech Terminologie is awesome at making content that's both interesting to read and shows up at the top of search results. They use smart techniques like using the right words and following rules that make search engines happy. This helps businesses get noticed online.

Why Choose Tech Terminologie?  

1.  Always Coming Up with New Ideas:  Tech Terminologie is always thinking of new ways to help businesses online.

2.  Tailored Just for You:  They know every business is different, so they make sure their strategies fit each one perfectly.

3.  Get Results:  They've proven they can make a real difference for businesses, and lots of companies trust them.

So, Whether you're a small startup or a big company, We've got what it takes to make your brand shine online and get you more customers.

Website = techterminologie.com

narsingh481

May 24 2024, 18:51

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी 22 जून से होगा आयोजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 22 जून, 2024 को गान्धी भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया जा रहा है।

सम्मेलन एवं गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। सम्मेलन मे शिक्षा जगत के आज के ज्वलन्त मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा और भावी संघर्ष कार्यक्रम निर्धारित किए जाएगें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र ने बताया कि शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत आदेश निर्गत किए जा रहे है। शिक्षकों को दिया जाने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश कर्मचारियों को दिय जाने वाले अवकाश के बराबर ही है किन्तु इसी अवधि में समर कैम्प, पर्यावरण दिवस एवं योगा दिवस आदि आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर ग्रीष्म कालीन अवकाश में 5 जून से 11 जून तक समर कैम्प आयोजित किए जाने तथा 5 जून, को पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को योगा दिवस में शिक्षकों की विद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति का विरोध किया है।

शिक्षक नेताओं ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की प्रतिभगिता अनिवार्य है तो उसके स्थान पर नियमानुसार उपर्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है। गान्धी भवन प्रेक्षाग्रह में 22 जून को आयोजित ग्र्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी में राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ राज्य परिषद के सदस्य एवं दर्शक शिक्षक सहित लगभग 1000 (एक हजार) की संख्या में सम्मिलित होगें।

Chhattisgarh

May 11 2024, 20:43

महादेव सट्टा ऐप मामले में बर्खास्त कांस्टेबल अर्जुन यादव ने खोले राज, 20 से अधिक पैनल का करता था संचालन, 200 से ज्यादा बैंक अकाउंट में करोड़ों

रायपुर- महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव को विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने शुक्रवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था. जिसके बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है, अर्जुन यादव ने पूछताछ में अब तक 20 से अधिक महादेव ऐप के पैनल का संचालन करना स्वीकार किया है जिसमें से वर्तमान में 4 पैनल श्रीलंका और 1 पैनल कोलकाता में ऑपरेट होने की बात सामने आई है.

बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव से प्राप्त पैनलों के संबंध में जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम कोलकाता में कार्रवाई कर रही है. अर्जुन यादव के मोबाइल फोन में महादेव ऐप से जुडे हुए बहुत से Whatsapp ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ ग्रुप RTGS एकाउन्ट से और कुछ ग्रुप फेक एकाउन्ट से संबंधित हैं. ब्यूरो की टीम द्वारा ग्रुप्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक अकाउंट को चिन्हांकित करके लगभग 3 करोड़ रूपये की राशि इन बैंक खातों में फीज करवाया गया है. आरोपी से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER गाड़ी भी जब्त की गई है.

बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव कई दिनों से फरार चल रहा था. उसे ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया है. EOW की टीम ने पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जुन यादव को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया था जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 14 मई तक के लिए उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है. अर्जुन यादव महादेव केस में रायपुर जेल में बंद निलंबित आरक्षक भीम यादव का भाई है. महादेव सट्टा मामले में नाम आने के बाद दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनाता अर्जुन को एसपी ने निलंबित कर दिया था.

jmishra126

May 10 2024, 20:39

अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी शुरू हुई कैब सुविधा

अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी कैब की गाड़ियां चलेगी ।जिससे लोगों को कहीं भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी। आज इंजीनियरिंग कॉलेज में डीएम कुंदन कुमार ने इसका उद्घाटन किया ।


दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र प्रवीण आनंद ने स्टार्टअप के तहत इसकी शुरुआत की है । डीएम ने कहा कि आज के युवा जाब के लिए मारामारी करने से बेहतर है कि स्टार्टअप शुरू करें। ताकि वह खुद जाब क्रिएटर बन सके । इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन भी उन्हें भरपूर मदद करेगी । उन्होंने कहा कि मरंगा बियाड़ा में स्टार्टअप और बिजनेसमैन के लिए बी हब बनाया गया है ।


जहां स्टार्टअप कारोबारी बहुत सस्ते दाम में जगह लेकर अपना कारोबार कर सकते हैं। वहीं स्टार्टअप प्रवीण आनंद ने कहा कि उसने कैब की शुरुआत की है। अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी लोग ऐप के माध्यम से कैब को बुक कर कहीं भी आ जा सकते हैं। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

narsingh481

May 10 2024, 19:21

एलडीए ने गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड पर दो अवैध व्यावसायिक निर्माण किया सील

लखनऊ। एलडीए ने गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड पर 2 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 व जोन-2 की टीम ने कार्यवाही की।

इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से कराये जा रहे 2 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि प्रकाशिनी मिश्रा व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के भैसोरा में एसटीपी रोड पर शिव नगर तिराहा के पास लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से कॉम्पलेक्स को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कलाम अहमद व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार, माढ़रमऊ खुर्द में सिंचाई विभाग गोदाम के सामने लगभग 10,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुशील कुमार सिंह, ऋतुपाल व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया

jmishra126

May 08 2024, 09:32

चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैरोल पर छुड़ाया गया अनंत सिंह को- बीमा भारती


पूर्णिया
राजद नेत्री और पूर्णिया से लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं और एक के बाद एक सिर्फ गलत फैसला ले रहे हैं।


एके-47 हथियार के साथ पकड़े गए अनंत सिंह को पैरोल पर छोड़ रहे हैं ताकि बचे हुए चुनाव को प्रभावित किया जा सके । उन्होंने कहा कि मुंगेर में ललन सिंह को जीताने के लिए यह सब प्रपंच मुख्यमंत्री कर रहे हैं ।


तीन चरण के चुनाव में जनता ने उन्हें हराने का काम किया है तो अब अपराधियों का सहारा ले रहे हैं यह कैसी सुशासन की सरकार है जो सिर्फ सुशासन का ढोग करती है। नीतीश कुमार चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकते हैं लेकिन जनता इनको सबक सिखा दिया है ।

jmishra126

May 07 2024, 19:13

बिहार में आज हुएपांच लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा -बीमा भारती



पूर्णिया


बिहार में आज पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ है । चुनाव के बाद हर पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।


राजद नेता और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि आज के चुनाव में मधेपुरा, अररिया और खगडिया सीट पर राजद की जीत होगी ।



उन्होंने कहा कि उसने खुद मधेपुरा अररिया और खगड़िया में चुनाव प्रचार किया था । लोग तेजस्वी यादव और लालू यादव में अपनी आस्था रख रहे हैं। लोग समझ रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने ही नौकरी दिया है । वह युवा है। लोग परिवर्तन चाहते हैं । जिस कारण लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में खुलकर मतदान किया है।

jmishra126

May 07 2024, 09:41

थम्ब इम्प्रेशन का क्लोन बना करता था साइबर क्राइम, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


पूर्णिया

पूर्णिया की सहायक खजांची थाना की पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों मोहम्मद मिराज, कैसर अली और नासिर हुसैन को गिरफ्तार किया । इनके पास से सात एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग बड़े साइबर गिरोह चलाता है। उनके घर पर छापामारी करने पर वहां से प्रिंटर मशीन , सैकडो फिंगरप्रिंट जो आधार कार्ड नंबर लिखा हुआ पुड़िया में पैक था। इसके अलावा 51000 रूपये और 4 मोबाइल बरामद किया गया।


उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद पता चला कि कैसर अली, सीएसपी चलता था और ये सभी लोग साइबर अपराध करता था। फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर उसे आधार कार्ड से जोड़कर ये लोग दूसरे के खाते से रुपया उड़ा देता था। ये लोग काफी दिनों से इस तरह का धंधा कर रहा था। इन्होंने हैदराबाद से डाटा कलेक्ट किया था। इस तरह से ये लोग अब तक लाखों रुपए उड़ा चुका है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Streetbuzznews

9 hours ago

Scaling Heights: Vision 360 Solutions Expands to Bangalore

Intro- Vision 360 solution company was founded by Mayur Nahar who was fascinated by gadgets as a child, who always went deeper into understanding of the software he was using and who was passionate about passing on the knowledge he gained to the other professionals without 'cost' as a primary motive.

Mayur Nahar, belonging to a small town of Ichalkaranji in Kolhapur, founded Vision 360 solution in 2012. His company envisioned helping other professionals by learning and exploring technology trends well. It helped the company grow. Mayur Nahar always believed that an entrepreneur should be technically sound and should market their product well. Hence, he started exploring and giving social media services to his clients which was very new back then.

Vision 360 solution thrived in IT and social media management sector as it was build through efforts and consistency. 

The company started giving its services to bigger businesses. Loksabha elections of 2014 was a turning point for the company. We all have witnessed how effectively was social media used in that election. Vision 360 solutions provided its solutions to multiple candidates who benifitted well from companys services. Hence the company was the first choice for many candidates from different parties then on

The company did not shy away from constantly updating and upgrading according to the current trends. Newer trends like bulk sms, whatsapp, voicecall services were added to company's solutions. The company also helped smaller businesses thrive making the number of clients grow to more than a 2500 which is quite a feat.

Mayur Nahar, the whole and soul of the company always prioritised quality services and clients satisfaction. The technical prowess, client satisfaction, his hold and expertise on his subject has helped company grow. The company recently launched its branch in Banglore. 

Mayur Nahar, on his journey, said," customer satisfaction is very important in any kind of business. The client will keep coming to you if they benifit significantly from your services. You get to bargain and negotiate sometimes with your clients but not compromising on the company values. This is the key to success.

He further added, "I am extremely happy on opening of a new branch. We strategize according to changing trends. We are using mobile communications effectivly. We are working with and on AI for the betterment of our services and i am sure it is going to greatly benifit our clients as well

Website = https://vision360solutions.co.in

jmishra126

May 28 2024, 13:56

सड़क हादसे में दो महिला की मौत बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग


पूर्णिया
पूर्णिया में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई । घटना मुफस्सिल थाना के बेलोरी के पास की है । दोनों महिलाएं रानी देवी और गीता देवी सुबह टोटो से स्कूल जा रही थी। तभी बेलोरी के पास आ रही एक पिकअप वैन ने पहले टोटो को टक्कर मारी फिर उसी टोटो पर बैगन भरा पिकअप वैन पलट गया। जिसमें दोनों महिलाएं दब गई।



परिजनों की माने तो वे लोग मदद के लिए चीखते चिल्लाते रहे लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। आपस में बातें करते रहे। लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया । अगर लोग उस समय मदद कर देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। दोनों महिलाएं गीता देवी और रानी देवी एक प्राइवेट स्कूल में केयर टेकर का काम करती है । दोनों सुबह स्कूल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जप्त कर थाना लाया ।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Streetbuzznews

May 25 2024, 14:45

Elevate Your Brand with Tech Terminologie Digital Marketing Expertise

 

In today's digital age, being visible online is crucial for any business's success. That's where Tech Terminologie steps in. They're a cutting edge branding company that's revolutionizing online marketing. Offering a range of services tailored to enhance brands in the digital realm, Tech Terminologie ensures businesses stand out in the crowded online space.From crafting customized online advertisements to leveraging the power of WhatsApp for real time customer engagement, Tech Terminologie utilizes the latest tools and strategies to drive results. They understand the importance of connecting with customers effectively, leading to increased sales and customer satisfaction.

Online Advertising:  

With so much stuff online, it's hard for businesses to get noticed. But Tech Terminologie is great at making custom online ads that fit each business perfectly. They use all the latest tools and tricks to make sure lots of people see the ads and actually engage with them. By using data to understand what people like, Tech Terminologie helps brands connect with customers better, leading to more sales and happier customers.

WhatsApp Marketing:  

WhatsApp is huge, with billions of users worldwide. Tech Terminologie knows how to use it to help businesses talk to their customers in real time. They do things like send personalized messages or set up chatbots so businesses can talk to customers quickly. By using WhatsApp, Tech Terminologie makes sure businesses are staying up to date and reaching people where they are.

Content that Shows Up in Searches:  

When it comes to the internet, having good stuff to read is key. But it's not just about writing – it's about making sure search engines like Google can find it easily. Tech Terminologie is awesome at making content that's both interesting to read and shows up at the top of search results. They use smart techniques like using the right words and following rules that make search engines happy. This helps businesses get noticed online.

Why Choose Tech Terminologie?  

1.  Always Coming Up with New Ideas:  Tech Terminologie is always thinking of new ways to help businesses online.

2.  Tailored Just for You:  They know every business is different, so they make sure their strategies fit each one perfectly.

3.  Get Results:  They've proven they can make a real difference for businesses, and lots of companies trust them.

So, Whether you're a small startup or a big company, We've got what it takes to make your brand shine online and get you more customers.

Website = techterminologie.com

narsingh481

May 24 2024, 18:51

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी 22 जून से होगा आयोजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 22 जून, 2024 को गान्धी भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया जा रहा है।

सम्मेलन एवं गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। सम्मेलन मे शिक्षा जगत के आज के ज्वलन्त मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा और भावी संघर्ष कार्यक्रम निर्धारित किए जाएगें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र ने बताया कि शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत आदेश निर्गत किए जा रहे है। शिक्षकों को दिया जाने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश कर्मचारियों को दिय जाने वाले अवकाश के बराबर ही है किन्तु इसी अवधि में समर कैम्प, पर्यावरण दिवस एवं योगा दिवस आदि आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर ग्रीष्म कालीन अवकाश में 5 जून से 11 जून तक समर कैम्प आयोजित किए जाने तथा 5 जून, को पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को योगा दिवस में शिक्षकों की विद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति का विरोध किया है।

शिक्षक नेताओं ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की प्रतिभगिता अनिवार्य है तो उसके स्थान पर नियमानुसार उपर्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है। गान्धी भवन प्रेक्षाग्रह में 22 जून को आयोजित ग्र्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी में राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ राज्य परिषद के सदस्य एवं दर्शक शिक्षक सहित लगभग 1000 (एक हजार) की संख्या में सम्मिलित होगें।

Chhattisgarh

May 11 2024, 20:43

महादेव सट्टा ऐप मामले में बर्खास्त कांस्टेबल अर्जुन यादव ने खोले राज, 20 से अधिक पैनल का करता था संचालन, 200 से ज्यादा बैंक अकाउंट में करोड़ों

रायपुर- महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव को विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने शुक्रवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था. जिसके बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है, अर्जुन यादव ने पूछताछ में अब तक 20 से अधिक महादेव ऐप के पैनल का संचालन करना स्वीकार किया है जिसमें से वर्तमान में 4 पैनल श्रीलंका और 1 पैनल कोलकाता में ऑपरेट होने की बात सामने आई है.

बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव से प्राप्त पैनलों के संबंध में जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम कोलकाता में कार्रवाई कर रही है. अर्जुन यादव के मोबाइल फोन में महादेव ऐप से जुडे हुए बहुत से Whatsapp ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ ग्रुप RTGS एकाउन्ट से और कुछ ग्रुप फेक एकाउन्ट से संबंधित हैं. ब्यूरो की टीम द्वारा ग्रुप्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक अकाउंट को चिन्हांकित करके लगभग 3 करोड़ रूपये की राशि इन बैंक खातों में फीज करवाया गया है. आरोपी से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER गाड़ी भी जब्त की गई है.

बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव कई दिनों से फरार चल रहा था. उसे ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया है. EOW की टीम ने पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जुन यादव को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया था जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 14 मई तक के लिए उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है. अर्जुन यादव महादेव केस में रायपुर जेल में बंद निलंबित आरक्षक भीम यादव का भाई है. महादेव सट्टा मामले में नाम आने के बाद दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनाता अर्जुन को एसपी ने निलंबित कर दिया था.

jmishra126

May 10 2024, 20:39

अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी शुरू हुई कैब सुविधा

अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी कैब की गाड़ियां चलेगी ।जिससे लोगों को कहीं भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी। आज इंजीनियरिंग कॉलेज में डीएम कुंदन कुमार ने इसका उद्घाटन किया ।


दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र प्रवीण आनंद ने स्टार्टअप के तहत इसकी शुरुआत की है । डीएम ने कहा कि आज के युवा जाब के लिए मारामारी करने से बेहतर है कि स्टार्टअप शुरू करें। ताकि वह खुद जाब क्रिएटर बन सके । इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन भी उन्हें भरपूर मदद करेगी । उन्होंने कहा कि मरंगा बियाड़ा में स्टार्टअप और बिजनेसमैन के लिए बी हब बनाया गया है ।


जहां स्टार्टअप कारोबारी बहुत सस्ते दाम में जगह लेकर अपना कारोबार कर सकते हैं। वहीं स्टार्टअप प्रवीण आनंद ने कहा कि उसने कैब की शुरुआत की है। अब बड़े शहरों की तरह पूर्णिया में भी लोग ऐप के माध्यम से कैब को बुक कर कहीं भी आ जा सकते हैं। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

narsingh481

May 10 2024, 19:21

एलडीए ने गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड पर दो अवैध व्यावसायिक निर्माण किया सील

लखनऊ। एलडीए ने गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड पर 2 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 व जोन-2 की टीम ने कार्यवाही की।

इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से कराये जा रहे 2 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि प्रकाशिनी मिश्रा व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के भैसोरा में एसटीपी रोड पर शिव नगर तिराहा के पास लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से कॉम्पलेक्स को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कलाम अहमद व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार, माढ़रमऊ खुर्द में सिंचाई विभाग गोदाम के सामने लगभग 10,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुशील कुमार सिंह, ऋतुपाल व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया

jmishra126

May 08 2024, 09:32

चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैरोल पर छुड़ाया गया अनंत सिंह को- बीमा भारती


पूर्णिया
राजद नेत्री और पूर्णिया से लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं और एक के बाद एक सिर्फ गलत फैसला ले रहे हैं।


एके-47 हथियार के साथ पकड़े गए अनंत सिंह को पैरोल पर छोड़ रहे हैं ताकि बचे हुए चुनाव को प्रभावित किया जा सके । उन्होंने कहा कि मुंगेर में ललन सिंह को जीताने के लिए यह सब प्रपंच मुख्यमंत्री कर रहे हैं ।


तीन चरण के चुनाव में जनता ने उन्हें हराने का काम किया है तो अब अपराधियों का सहारा ले रहे हैं यह कैसी सुशासन की सरकार है जो सिर्फ सुशासन का ढोग करती है। नीतीश कुमार चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकते हैं लेकिन जनता इनको सबक सिखा दिया है ।

jmishra126

May 07 2024, 19:13

बिहार में आज हुएपांच लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा -बीमा भारती



पूर्णिया


बिहार में आज पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ है । चुनाव के बाद हर पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।


राजद नेता और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि आज के चुनाव में मधेपुरा, अररिया और खगडिया सीट पर राजद की जीत होगी ।



उन्होंने कहा कि उसने खुद मधेपुरा अररिया और खगड़िया में चुनाव प्रचार किया था । लोग तेजस्वी यादव और लालू यादव में अपनी आस्था रख रहे हैं। लोग समझ रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने ही नौकरी दिया है । वह युवा है। लोग परिवर्तन चाहते हैं । जिस कारण लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में खुलकर मतदान किया है।

jmishra126

May 07 2024, 09:41

थम्ब इम्प्रेशन का क्लोन बना करता था साइबर क्राइम, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


पूर्णिया

पूर्णिया की सहायक खजांची थाना की पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों मोहम्मद मिराज, कैसर अली और नासिर हुसैन को गिरफ्तार किया । इनके पास से सात एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग बड़े साइबर गिरोह चलाता है। उनके घर पर छापामारी करने पर वहां से प्रिंटर मशीन , सैकडो फिंगरप्रिंट जो आधार कार्ड नंबर लिखा हुआ पुड़िया में पैक था। इसके अलावा 51000 रूपये और 4 मोबाइल बरामद किया गया।


उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद पता चला कि कैसर अली, सीएसपी चलता था और ये सभी लोग साइबर अपराध करता था। फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर उसे आधार कार्ड से जोड़कर ये लोग दूसरे के खाते से रुपया उड़ा देता था। ये लोग काफी दिनों से इस तरह का धंधा कर रहा था। इन्होंने हैदराबाद से डाटा कलेक्ट किया था। इस तरह से ये लोग अब तक लाखों रुपए उड़ा चुका है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।