India

Feb 23 2024, 11:53

सौरभ भारद्वाज का दावाः 2-3 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं सीएम केजरीवाल, आज शाम तक मिल स कता है एक और नोटिस

#saurabh_bhardwaj_claims_that_cm_kejriwal_can_be_arrested_in_2_3_days

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अब तक सात समन भेजा चुकी है।हालांकि केजरीवाल ने ईडी के हर समन की अनदेखी की है और पेश नहीं हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि शुक्रवार को दिन में या शाम तक अरविंद केजरावल को एक और नोटिस भेजा जा सकता है। खबर है कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम बढ़ा रही है।दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ये दावा किया है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमें जानकारी है कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ये है कि केंद्र सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग भी हैं हमें बता रहे हैं कि अगर गठबंधन (कांग्रेस के साथ) होता है, तो अरविंद केजरीवाल को जेल हो जाए और अगर हम उन्हें बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही रास्ता है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा न बनें। 

आतिशी ने भी किया कुछ ऐसा ही दावा

इससे पहले गुरूवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के दावा किया कि आप नेताओं को मैसेज आया है। जिसमें इंडिया गठबंधन छोड़ने को कहा गया है। गठबंधन करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी गई है। दो दिन में सीबीआई का नोटिस आ सकता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही है। 

अब तक केजरीवाल को मिल चुका है 7 समन

बता दें, शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय अब तक सात समन जारी कर चुकी है। ईडी ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरूवार को सातवां समन भेजा है।जांच एजेंसी ने केजरीवाल को सोमवार यानी 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 19 फरवरी को ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल लगातार ईडी के समन की अनदेखी कर रहे हैं और उनसे गैर कानूनी बता रहे हैं। ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को गैरकानूनी नोटिस भेजा गया है। आप ने बार-बार ये सवाल उठाया है कि किस आधार पर ये समन भेजा गया है। जब ईडी खुद इस मामले को लेकर कोर्ट गई है तो इंतजार क्यों नहीं कर सकती।

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021/22 को बनाने और उसके क्रियान्वयन में घोटाले के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 20 जुलाई, 2022 को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने शिकायत दर्ज की थी। जिसमें तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया था।सीबीआई के बाद ईडी ने 22 अगस्त, 2022 को आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर जांच शुरू की।

Streetbuzznews

Feb 17 2024, 00:50

From classrooms to airwaves: JBCN International School, Borivali, celebrates World Radio Day.

16th February 2024, Mumbai: On World Radio Day, the airwaves resonated with the vibrant energy of young minds as JBCN International School, Borivali, celebrated the transformative power of radio through its learner-led initiative, JBCN Radio. Spearheaded by Grade IV and V learners, these young Changemakers have been broadcasting thought-provoking episodes on their YouTube channel, covering many topics from current affairs to school events, all while honing essential skills like public speaking, confidence, and creative thinking. Under the constant mentorship from dedicated teachers, the JBCN Radio team has embraced the EduCreative spirit, showcasing their passion and enthusiasm for the world of radio. 

Ms Debika Chatterji, Director Principal of JBCN International School, Borivali, shared her excitement about the initiative, saying, "JBCN Radio truly embodies the EduCreative spirit we strive to cultivate in our learners. Witnessing young minds evolve and foster unity and connectivity within our school community with the power of radio is truly heartening."

Beyond skill development, JBCN Radio provides a platform for learners to express ideas, engage with diverse topics, and address concerns. Learners shaped a collaborative and enriched educational journey through their inclusive approach for all involved.

In celebrating World Radio Day, JBCN International School, Borivali, campus orchestrated various activities. These included information zones, social media trivia, poster making, and jingle creation, empowering learners to unleash their creativity and talents. The winners of these activities earned an opportunity to host their episode on JBCN Radio, further amplifying diverse voices within the school community and inculcating a culture of positive change.

Additionally, an interactive session was organised with RJ Saurabh Naik from All India Radio. During this session, the JBCN Radio team learned about voice culture, gained valuable insights, and acquired tricks to craft compelling and engaging content. This collaborative effort enriched the learners' understanding of the radio industry and fuelled their passion for effective communication.

WestBengalBangla

Dec 09 2023, 17:33

*Sourav in WPL auction for the first time, can Maharaj change Delhi's fortunes?*

Sports News

SBNB : As soon as the World Cup is over, the attention of cricket lovers has turned towards the mega event of cricket i.e. Premier League. If all goes well, IPL 2024 will start early in the new year. Before that there is WPL. Today, December 9, the auction of WPL is going to be held in Mumbai. This time Sourav Ganguly will be seen in the auction house for the first time for Delhi. Saurabh is excited to participate in the auction for the first time.A video was shared by Delhi Capitals in the morning. So that Maharaj was seen expressing his enthusiasm about the auction of WPL.

Pic Courtesy by: X

India

Oct 13 2023, 18:39

महादेव ऐप के सौरभ चंद्राकर का दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम, आईएसआई का भी मिला समर्थन

#ed_revelation_on_mahadev_app_and_kheloir_app_saurabh_connection_with_dawood_d_company

बहुचर्चित महादेव ऐप की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी के मुताबिक महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे।महादेव ऐप प्लेटफॉर्म के सरगना सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ पार्टनरशिप की है। सौरभ ने मुश्तकीम इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए वह मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है। इस बेटिंग ऐप का नाम 'खेलोयार' है, जो भारत में भी चल रहा है।

ईडी को जानकारी मिली है कि खेलोयार बेटिंग ऐप के जरिए सौरभ चंद्राकर और दाऊद इब्राहिम का भाई मुश्तकीम इब्राहिम कासकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। तीन साल पहले महादेव ऐप की सफलता के बाद सौरभ चंद्राकर भी दुबई के शेखों की मदद से मुस्तकीम से संपर्क में आया। जिसके बाद उसने अपनी करोड़ों रुपये की योजना मुस्तकीम से साझा की। जिसके बाद उसने डी कंपनी से साझा किया और दाऊद इब्राहिम की मंजूरी के बाद इसे लॉन्च किया गया। दाऊद ने सौरभ को अपनी सिक्योरिटी भी दी हुई है। दोनों मिलकर दुबई से ही करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं। सौरभ को दाऊद का संरक्षण मिला हुआ है।यही वजह है कि जब गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब उगाही करने की कोशिश की तो उसे सौरभ ने धमका दिया था।

 इसमें आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ने दाऊद इब्राहिम के संरक्षण और आईएसआई के समर्थन से पाकिस्तान में सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया। जानकारी के मुताबिक उसने पाकिस्तान में खेलॉयर बेटिंग ऐप को संचालित करने के लिए 2021 में 300 से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया।

चंद्राकर और मुश्तकीम की सांठगांठ तब बनी, जब चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप चलाने में सफल हो गए और संयुक्त अरब अमीरात में कुछ प्रभावशाली लोगों से मिले, जो कथित तौर पर कासकर के करीबी थे। सूत्रों ने बताया कि उस समय चंद्राकर का परिचय कासकर से हुआ था। इसमें कहा गया है कि दाऊद के भाई सट्टेबाजी मंच के विचार से प्रभावित हुए जब उन्हें पता चला कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। इसके बाद कासकर ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों (चंद्राकर और रवि उप्पल) को पाकिस्तान स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए एक समान मंच डिजाइन करने के लिए कहा। महादेव सट्टेबाजी ऐप को डिजाइन करने वाले डेवलपर्स को पाकिस्तान के लिए एक समान मंच बनाने के लिए शामिल किया गया था।

बता दें कि पूरे मामले में फिल्मी सितारों का कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस ऐप को फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का भी समर्थन मिला था। फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया। इस केस में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। मामले में पिछले दिनों कुछ सितारों से पूछताछ भी की गई थी। इन सितारों पर वीडियो क्लिप के माध्यम से इस ऐप का प्रमोशन करने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं सौरभ चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में फरवरी में हुई थी।इस शादी में शानदार इवेंट रखा गया था, जिसमें कई फिल्मी सितारों और गायकों ने परफॉर्म किया था।आरोप लग रहा है कि शादी में परफॉर्म करने वाले फिल्मी कलाकारों को हवाला के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए गए थे।वहीं फैमिली मेंबर्स को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए किराए पर प्राइवेट जेट लिए गए थे।

India

Jun 16 2023, 16:23

कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का बड़ा ऑफर, सौरभ भारद्वाज ने कहा-अगर वे दिल्ली-पंजाब छोड़ दें, तो हम भी एमपी-राजस्थान में नहीं लड़ेंगे चुनाव

#aap_minister_saurabh_bhardwaj_big_announcement 

आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी।बता दें कि इस साल के अंत में राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। द‍िल्‍ली के बाद पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ म‍िली जीत और सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के लिए बड़ी पेशकश की है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कांग्रेस के लिए एक ‘ऑफर’ लेकर आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह कि अगर कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है, तो आम आदमी पार्टी (आप) भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी। दरअसल, जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इसके जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीरो सीटें मिली थीं। अगर कांग्रेस कहती है कि वे दिल्ली-पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो हम भी कहेंगे कि हम मध्य प्रदेश-राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आप नेता का यह बयान यह ऐसे समय में आया है जब आप दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन पाने की उम्मीद कर रही है।

...तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो-सौरभ भारद्वाज

यही नहीं सौरभ भारद्वाज ने दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें।

Aurangabad

Apr 20 2023, 15:03

औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी एनआईएस द्वारा हुए सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

औरंगाबाद : 2 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पंजाब के पटियाला में चला कुश्ती प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जो भारत सरकार का प्रशिक्षण संस्थान एनआई एस भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा पूरे भारत से आए हुए कुश्ती coach प्रशिक्षक को वरीय अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 इस प्रशिक्षण बैच में कुल 35 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षक छात्र थे जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले से औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी का भी नाम सम्मिलित किया गया था। 

आखरी दिन प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और जिला के लिए प्रदेश के लिए और कुश्ती के क्षेत्र में पूरे भारत के लिए एक अच्छा प्रशिक्षित की भूमिका में काम करने की शुभकामनाएं दी गई। 

यह पहली बार जिला के लिए कुश्ती के क्षेत्र में एन आई एस की उपलब्धि उदय तिवारी को प्राप्त हुआ है अब तक किसी को यह उपलब्धि नहीं प्राप्त हुई थी।

 जैसा कि tiwari ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं अब कुश्ती के क्षेत्र में और मजबूती से निष्ठा पूर्वक लगन और कड़ी मेहनत से जिले का नाम तथा बिहार का नाम अच्छा खिलाड़ी तैयार करके रोशन करने का काम किया जाएगा और खिलाड़ियों के सहयोग से अच्छा खिलाड़ी तैयार करने का काम किया जाएगा।

 जिला के सभी खेल प्रेमी तथा पूरे बिहार प्रदेश के खेल प्रेमियों ने भी tiwari को शुभकामनाएं दी है और बधाई दी है। 

जिले के खिलाड़ियों में भी हर्ष है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्र न sankaran ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई दिया। 

वही bihar कुश्ती संघ महासचिव vinay kumar singh तथा कुश्ती संघ अध्यक्ष bihar विशाल कुमार सिंह ने भी फोन के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। 

जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव राणा विनोद kumar singh saurabh सिन्हा राकेश पांडे रवि शंकर कुमार विवेक कुमार ऋचा कुमारी कान्हा सिंह मुख्य संरक्षक कुश्ती संघ डॉ धर्मेंद्र कुमार संरक्षक एल आई सी डी ओ संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद भगत इन सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

India

Mar 08 2023, 16:31

आप का बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा- साजिश के तहत सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया, तिहाड़ प्रशासन ने दी सफाई

#saurabh_bharadwaj_targets_pm_modi_and_bjp_over_manish_sisodia

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है।आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने होली के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या करा सकती है। उन्हें जेल भेजने के पीछे बड़ा षडयंत्र है।सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खूखांर कैदियों के साथ रखा गया है। 

सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है।। उन्होंने कहा, मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। 

आप प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ जेल की बैरक नंबर वन में रखा गया है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर वन में नहीं रखा जा जाता है। जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं। उनकी हत्या की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं। ये क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं

वहीं जेल अधिकारी ने आप के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग वार्ड सौंपा गया है। सीजे-1 के जिस वार्ड में वह बंद है, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं, जो गैंगस्टर नहीं हैं। जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा था, फिर दो दिन और रिमांड बढ़ा दी गई थी। 6 मार्च को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 10 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है।

India

Mar 07 2023, 18:18

राष्ट्रपति ने दी आतिशी और सौरभ को केजरीवाल कैबिनेट में शामिल करने की मंजूरी, लेंगे सिसोदिया और जैन की जगह

# president_appoints_atishi_and_saurabh_bharadwaj_as_minister_in_delhi 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है। दिल्ली सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। आतिशी और सौरभ शपथ ग्रहण के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग संभालने लगेंगे। फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा था। आतिशी और भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किए जाने तक मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों को संभाल रहे हैं। गहलोत को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ कुछ विभाग, आनंद को दिए गए, जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं।

सौरभ भारद्वाज वर्तमान में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। वहीं कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आतिशी, सिसोदिया के शिक्षा दल की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हांलाकि भारतीय जनता पार्टी के गौतम गंभीर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया इस्तीफे से पहले तक 33 में से 18 विभाग देख रहे थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।

India

Mar 01 2023, 13:25

सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना लेंगी सिसोदिया-सत्येंद्र की जगह, केजरीवाल ने एलजी को भेजे नाम

#arvind_kejriwal_sent_names_of_saurabh_bhardwaj_and_atishi_to_delhi_lg 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने 20 फरवरी को अपना इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल को मंत्री पद के लिए 2 नए नाम भेजे हैं।बताया जा रहा है कि एलजी को भेजे गए पत्र में केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम है। हालाँकि, इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी बुधवार को सूत्रों के हवाले से दी है।

एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि, सीएम ने इस्ताफा मंजूर कर लिया है। उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दिल्ली का काम रुक जाए और लोग इसका परिणाम भुगते। दो नए लोगों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। इस स्थिति को प्रैक्टिकली सुलझाना होगा। जब सत्येंद्र जैन नहीं थे, तब सिसोदिया जी ने उनका काम संभाला। अब उन्हें एक साजिश के तहत जेल भेजा गया है, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया ताकी काम जारी रहे।

बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जाँच एजेंसी ने सीबीआई के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी माँगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तारी से राहत देने से कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनको हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।

India

Feb 23 2024, 11:53

सौरभ भारद्वाज का दावाः 2-3 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं सीएम केजरीवाल, आज शाम तक मिल स कता है एक और नोटिस

#saurabh_bhardwaj_claims_that_cm_kejriwal_can_be_arrested_in_2_3_days

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अब तक सात समन भेजा चुकी है।हालांकि केजरीवाल ने ईडी के हर समन की अनदेखी की है और पेश नहीं हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि शुक्रवार को दिन में या शाम तक अरविंद केजरावल को एक और नोटिस भेजा जा सकता है। खबर है कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम बढ़ा रही है।दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ये दावा किया है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमें जानकारी है कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ये है कि केंद्र सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग भी हैं हमें बता रहे हैं कि अगर गठबंधन (कांग्रेस के साथ) होता है, तो अरविंद केजरीवाल को जेल हो जाए और अगर हम उन्हें बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही रास्ता है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा न बनें। 

आतिशी ने भी किया कुछ ऐसा ही दावा

इससे पहले गुरूवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के दावा किया कि आप नेताओं को मैसेज आया है। जिसमें इंडिया गठबंधन छोड़ने को कहा गया है। गठबंधन करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी गई है। दो दिन में सीबीआई का नोटिस आ सकता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही है। 

अब तक केजरीवाल को मिल चुका है 7 समन

बता दें, शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय अब तक सात समन जारी कर चुकी है। ईडी ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरूवार को सातवां समन भेजा है।जांच एजेंसी ने केजरीवाल को सोमवार यानी 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 19 फरवरी को ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल लगातार ईडी के समन की अनदेखी कर रहे हैं और उनसे गैर कानूनी बता रहे हैं। ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को गैरकानूनी नोटिस भेजा गया है। आप ने बार-बार ये सवाल उठाया है कि किस आधार पर ये समन भेजा गया है। जब ईडी खुद इस मामले को लेकर कोर्ट गई है तो इंतजार क्यों नहीं कर सकती।

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021/22 को बनाने और उसके क्रियान्वयन में घोटाले के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 20 जुलाई, 2022 को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने शिकायत दर्ज की थी। जिसमें तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया था।सीबीआई के बाद ईडी ने 22 अगस्त, 2022 को आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर जांच शुरू की।

Streetbuzznews

Feb 17 2024, 00:50

From classrooms to airwaves: JBCN International School, Borivali, celebrates World Radio Day.

16th February 2024, Mumbai: On World Radio Day, the airwaves resonated with the vibrant energy of young minds as JBCN International School, Borivali, celebrated the transformative power of radio through its learner-led initiative, JBCN Radio. Spearheaded by Grade IV and V learners, these young Changemakers have been broadcasting thought-provoking episodes on their YouTube channel, covering many topics from current affairs to school events, all while honing essential skills like public speaking, confidence, and creative thinking. Under the constant mentorship from dedicated teachers, the JBCN Radio team has embraced the EduCreative spirit, showcasing their passion and enthusiasm for the world of radio. 

Ms Debika Chatterji, Director Principal of JBCN International School, Borivali, shared her excitement about the initiative, saying, "JBCN Radio truly embodies the EduCreative spirit we strive to cultivate in our learners. Witnessing young minds evolve and foster unity and connectivity within our school community with the power of radio is truly heartening."

Beyond skill development, JBCN Radio provides a platform for learners to express ideas, engage with diverse topics, and address concerns. Learners shaped a collaborative and enriched educational journey through their inclusive approach for all involved.

In celebrating World Radio Day, JBCN International School, Borivali, campus orchestrated various activities. These included information zones, social media trivia, poster making, and jingle creation, empowering learners to unleash their creativity and talents. The winners of these activities earned an opportunity to host their episode on JBCN Radio, further amplifying diverse voices within the school community and inculcating a culture of positive change.

Additionally, an interactive session was organised with RJ Saurabh Naik from All India Radio. During this session, the JBCN Radio team learned about voice culture, gained valuable insights, and acquired tricks to craft compelling and engaging content. This collaborative effort enriched the learners' understanding of the radio industry and fuelled their passion for effective communication.

WestBengalBangla

Dec 09 2023, 17:33

*Sourav in WPL auction for the first time, can Maharaj change Delhi's fortunes?*

Sports News

SBNB : As soon as the World Cup is over, the attention of cricket lovers has turned towards the mega event of cricket i.e. Premier League. If all goes well, IPL 2024 will start early in the new year. Before that there is WPL. Today, December 9, the auction of WPL is going to be held in Mumbai. This time Sourav Ganguly will be seen in the auction house for the first time for Delhi. Saurabh is excited to participate in the auction for the first time.A video was shared by Delhi Capitals in the morning. So that Maharaj was seen expressing his enthusiasm about the auction of WPL.

Pic Courtesy by: X

India

Oct 13 2023, 18:39

महादेव ऐप के सौरभ चंद्राकर का दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम, आईएसआई का भी मिला समर्थन

#ed_revelation_on_mahadev_app_and_kheloir_app_saurabh_connection_with_dawood_d_company

बहुचर्चित महादेव ऐप की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी के मुताबिक महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे।महादेव ऐप प्लेटफॉर्म के सरगना सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ पार्टनरशिप की है। सौरभ ने मुश्तकीम इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए वह मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है। इस बेटिंग ऐप का नाम 'खेलोयार' है, जो भारत में भी चल रहा है।

ईडी को जानकारी मिली है कि खेलोयार बेटिंग ऐप के जरिए सौरभ चंद्राकर और दाऊद इब्राहिम का भाई मुश्तकीम इब्राहिम कासकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। तीन साल पहले महादेव ऐप की सफलता के बाद सौरभ चंद्राकर भी दुबई के शेखों की मदद से मुस्तकीम से संपर्क में आया। जिसके बाद उसने अपनी करोड़ों रुपये की योजना मुस्तकीम से साझा की। जिसके बाद उसने डी कंपनी से साझा किया और दाऊद इब्राहिम की मंजूरी के बाद इसे लॉन्च किया गया। दाऊद ने सौरभ को अपनी सिक्योरिटी भी दी हुई है। दोनों मिलकर दुबई से ही करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं। सौरभ को दाऊद का संरक्षण मिला हुआ है।यही वजह है कि जब गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब उगाही करने की कोशिश की तो उसे सौरभ ने धमका दिया था।

 इसमें आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ने दाऊद इब्राहिम के संरक्षण और आईएसआई के समर्थन से पाकिस्तान में सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया। जानकारी के मुताबिक उसने पाकिस्तान में खेलॉयर बेटिंग ऐप को संचालित करने के लिए 2021 में 300 से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया।

चंद्राकर और मुश्तकीम की सांठगांठ तब बनी, जब चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप चलाने में सफल हो गए और संयुक्त अरब अमीरात में कुछ प्रभावशाली लोगों से मिले, जो कथित तौर पर कासकर के करीबी थे। सूत्रों ने बताया कि उस समय चंद्राकर का परिचय कासकर से हुआ था। इसमें कहा गया है कि दाऊद के भाई सट्टेबाजी मंच के विचार से प्रभावित हुए जब उन्हें पता चला कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। इसके बाद कासकर ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों (चंद्राकर और रवि उप्पल) को पाकिस्तान स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए एक समान मंच डिजाइन करने के लिए कहा। महादेव सट्टेबाजी ऐप को डिजाइन करने वाले डेवलपर्स को पाकिस्तान के लिए एक समान मंच बनाने के लिए शामिल किया गया था।

बता दें कि पूरे मामले में फिल्मी सितारों का कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस ऐप को फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का भी समर्थन मिला था। फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया। इस केस में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। मामले में पिछले दिनों कुछ सितारों से पूछताछ भी की गई थी। इन सितारों पर वीडियो क्लिप के माध्यम से इस ऐप का प्रमोशन करने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं सौरभ चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में फरवरी में हुई थी।इस शादी में शानदार इवेंट रखा गया था, जिसमें कई फिल्मी सितारों और गायकों ने परफॉर्म किया था।आरोप लग रहा है कि शादी में परफॉर्म करने वाले फिल्मी कलाकारों को हवाला के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए गए थे।वहीं फैमिली मेंबर्स को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए किराए पर प्राइवेट जेट लिए गए थे।

India

Jun 16 2023, 16:23

कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का बड़ा ऑफर, सौरभ भारद्वाज ने कहा-अगर वे दिल्ली-पंजाब छोड़ दें, तो हम भी एमपी-राजस्थान में नहीं लड़ेंगे चुनाव

#aap_minister_saurabh_bhardwaj_big_announcement 

आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी।बता दें कि इस साल के अंत में राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। द‍िल्‍ली के बाद पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ म‍िली जीत और सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के लिए बड़ी पेशकश की है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कांग्रेस के लिए एक ‘ऑफर’ लेकर आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह कि अगर कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है, तो आम आदमी पार्टी (आप) भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी। दरअसल, जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इसके जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीरो सीटें मिली थीं। अगर कांग्रेस कहती है कि वे दिल्ली-पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो हम भी कहेंगे कि हम मध्य प्रदेश-राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आप नेता का यह बयान यह ऐसे समय में आया है जब आप दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन पाने की उम्मीद कर रही है।

...तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो-सौरभ भारद्वाज

यही नहीं सौरभ भारद्वाज ने दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें।

Aurangabad

Apr 20 2023, 15:03

औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी एनआईएस द्वारा हुए सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

औरंगाबाद : 2 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पंजाब के पटियाला में चला कुश्ती प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जो भारत सरकार का प्रशिक्षण संस्थान एनआई एस भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा पूरे भारत से आए हुए कुश्ती coach प्रशिक्षक को वरीय अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 इस प्रशिक्षण बैच में कुल 35 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षक छात्र थे जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले से औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी का भी नाम सम्मिलित किया गया था। 

आखरी दिन प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और जिला के लिए प्रदेश के लिए और कुश्ती के क्षेत्र में पूरे भारत के लिए एक अच्छा प्रशिक्षित की भूमिका में काम करने की शुभकामनाएं दी गई। 

यह पहली बार जिला के लिए कुश्ती के क्षेत्र में एन आई एस की उपलब्धि उदय तिवारी को प्राप्त हुआ है अब तक किसी को यह उपलब्धि नहीं प्राप्त हुई थी।

 जैसा कि tiwari ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं अब कुश्ती के क्षेत्र में और मजबूती से निष्ठा पूर्वक लगन और कड़ी मेहनत से जिले का नाम तथा बिहार का नाम अच्छा खिलाड़ी तैयार करके रोशन करने का काम किया जाएगा और खिलाड़ियों के सहयोग से अच्छा खिलाड़ी तैयार करने का काम किया जाएगा।

 जिला के सभी खेल प्रेमी तथा पूरे बिहार प्रदेश के खेल प्रेमियों ने भी tiwari को शुभकामनाएं दी है और बधाई दी है। 

जिले के खिलाड़ियों में भी हर्ष है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्र न sankaran ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई दिया। 

वही bihar कुश्ती संघ महासचिव vinay kumar singh तथा कुश्ती संघ अध्यक्ष bihar विशाल कुमार सिंह ने भी फोन के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। 

जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव राणा विनोद kumar singh saurabh सिन्हा राकेश पांडे रवि शंकर कुमार विवेक कुमार ऋचा कुमारी कान्हा सिंह मुख्य संरक्षक कुश्ती संघ डॉ धर्मेंद्र कुमार संरक्षक एल आई सी डी ओ संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद भगत इन सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

India

Mar 08 2023, 16:31

आप का बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा- साजिश के तहत सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया, तिहाड़ प्रशासन ने दी सफाई

#saurabh_bharadwaj_targets_pm_modi_and_bjp_over_manish_sisodia

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है।आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने होली के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या करा सकती है। उन्हें जेल भेजने के पीछे बड़ा षडयंत्र है।सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खूखांर कैदियों के साथ रखा गया है। 

सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है।। उन्होंने कहा, मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। 

आप प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ जेल की बैरक नंबर वन में रखा गया है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर वन में नहीं रखा जा जाता है। जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं। उनकी हत्या की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं। ये क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं

वहीं जेल अधिकारी ने आप के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग वार्ड सौंपा गया है। सीजे-1 के जिस वार्ड में वह बंद है, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं, जो गैंगस्टर नहीं हैं। जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा था, फिर दो दिन और रिमांड बढ़ा दी गई थी। 6 मार्च को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 10 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है।

India

Mar 07 2023, 18:18

राष्ट्रपति ने दी आतिशी और सौरभ को केजरीवाल कैबिनेट में शामिल करने की मंजूरी, लेंगे सिसोदिया और जैन की जगह

# president_appoints_atishi_and_saurabh_bharadwaj_as_minister_in_delhi 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है। दिल्ली सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। आतिशी और सौरभ शपथ ग्रहण के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग संभालने लगेंगे। फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा था। आतिशी और भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किए जाने तक मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों को संभाल रहे हैं। गहलोत को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ कुछ विभाग, आनंद को दिए गए, जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं।

सौरभ भारद्वाज वर्तमान में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। वहीं कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आतिशी, सिसोदिया के शिक्षा दल की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हांलाकि भारतीय जनता पार्टी के गौतम गंभीर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया इस्तीफे से पहले तक 33 में से 18 विभाग देख रहे थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।

India

Mar 01 2023, 13:25

सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना लेंगी सिसोदिया-सत्येंद्र की जगह, केजरीवाल ने एलजी को भेजे नाम

#arvind_kejriwal_sent_names_of_saurabh_bhardwaj_and_atishi_to_delhi_lg 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने 20 फरवरी को अपना इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल को मंत्री पद के लिए 2 नए नाम भेजे हैं।बताया जा रहा है कि एलजी को भेजे गए पत्र में केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम है। हालाँकि, इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी बुधवार को सूत्रों के हवाले से दी है।

एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि, सीएम ने इस्ताफा मंजूर कर लिया है। उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दिल्ली का काम रुक जाए और लोग इसका परिणाम भुगते। दो नए लोगों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। इस स्थिति को प्रैक्टिकली सुलझाना होगा। जब सत्येंद्र जैन नहीं थे, तब सिसोदिया जी ने उनका काम संभाला। अब उन्हें एक साजिश के तहत जेल भेजा गया है, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया ताकी काम जारी रहे।

बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जाँच एजेंसी ने सीबीआई के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी माँगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तारी से राहत देने से कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनको हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।