India

May 09 2024, 20:24

संदेशखाली मामले में आया नया मोड़, वापस ली गई शिकायत, पैसे देकर झूठे केस दर्ज करवाने का लगाया आरोप

#sandeshkhali_victimized_women_u_turn_no_harassment

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली को लेकर एक बार फिर सियासत तेज है।संदेशखाली में महिलाओं पर टीएमसी नेताओं के उत्पीड़न के आरोप के बाद अब महिलाओं ने यू-टर्न लिया है। पीड़िताओं में दो ने शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस ले ली है। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनलोगों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए और थाने में फर्जी मामले दर्ज किये गये हैं।

 

संदेशखाली में दो महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई गई रेप की शिकायत वापस ले ली है। उनका कहना है कि हमें कभी नहीं पता था कि हमारे साथ बलात्कार हुआ है और हमारे आरोप यहां तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूछने आए कि किसको शिकायत है। जब हमने अपनी शिकायतें सूचीबद्ध कीं, तो हमें एक कोरा कागज दिया गया और हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। उसके बाद, हम घर चले गए। चार पांच दिन बाद हमें थाने से नोटिस मिला। तब हमें पता चला कि उसने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। ये सरासर झूठ था। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। महिला आरोप लगा रही है कि उन्हें इसके बाद से धमकी मिल रही है।

वहीं टीएमसी की नेता और मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को पैसे देकर रेप का केस दर्ज करवाया है। कइयों से तो सफेद कागज पर साइन करवा लिया है। वे महिलाएं अब थाने में जाकर कह रही हैं कि हम केस वापस लेना चाहते हैं।

दरअसल, पिछले हफ्ते एक ’वायरल वीडियो’ को लेकर सियासत हुई थी। जिस वायरल वीडियो में भाजपा का एक स्थानीय नेता ये कहता नजर आया था कि शुभेन्दु अधिकारी ने पैसे देकर संदेशखाली के मामले को बड़ा किया था। इस वीडियो में मौजूद नेता ये भी कहता नजर आया था कि महिलाओं को पैसे देकर झूठे केस दर्ज कराए गए थे। महिला ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मुझसे सफेद कागज पर साइन कराया गया। फिर बाद में मुझे पता चला कि मेरे नाम से रेप केस फाइल करवाया गया है।

msyadav

Feb 19 2024, 14:47

అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే* *-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు* *-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే* *-చిన్నపెద్


అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే

-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు

-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే

-చిన్నపెద్ద అనేది సిండికేట్ల సృష్టే

-జర్నలిస్టు ఔనో కాదో తేల్చాల్సింది పత్రిక ఎడిటర్లు మాత్రమే "ఖాకీలు" కాదు.

-డెమోక్రటిక్ జర్నలిస్ట్ ఫెడరేషన్ జాతీయ అధ్యక్షుడు:మనసాని కృష్ణారెడ్డి.

!important; border-radius:0"> noavataruser.gif" alt="" width="30" height="30" />▼

msyadav
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Job_info

Oct 04 2023, 20:23

UPRVUNL Assistant Engineer (AE) Interview Letter 2023 Download


Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf

India

May 09 2024, 20:24

संदेशखाली मामले में आया नया मोड़, वापस ली गई शिकायत, पैसे देकर झूठे केस दर्ज करवाने का लगाया आरोप

#sandeshkhali_victimized_women_u_turn_no_harassment

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली को लेकर एक बार फिर सियासत तेज है।संदेशखाली में महिलाओं पर टीएमसी नेताओं के उत्पीड़न के आरोप के बाद अब महिलाओं ने यू-टर्न लिया है। पीड़िताओं में दो ने शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस ले ली है। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनलोगों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए और थाने में फर्जी मामले दर्ज किये गये हैं।

 

संदेशखाली में दो महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई गई रेप की शिकायत वापस ले ली है। उनका कहना है कि हमें कभी नहीं पता था कि हमारे साथ बलात्कार हुआ है और हमारे आरोप यहां तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूछने आए कि किसको शिकायत है। जब हमने अपनी शिकायतें सूचीबद्ध कीं, तो हमें एक कोरा कागज दिया गया और हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। उसके बाद, हम घर चले गए। चार पांच दिन बाद हमें थाने से नोटिस मिला। तब हमें पता चला कि उसने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। ये सरासर झूठ था। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। महिला आरोप लगा रही है कि उन्हें इसके बाद से धमकी मिल रही है।

वहीं टीएमसी की नेता और मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को पैसे देकर रेप का केस दर्ज करवाया है। कइयों से तो सफेद कागज पर साइन करवा लिया है। वे महिलाएं अब थाने में जाकर कह रही हैं कि हम केस वापस लेना चाहते हैं।

दरअसल, पिछले हफ्ते एक ’वायरल वीडियो’ को लेकर सियासत हुई थी। जिस वायरल वीडियो में भाजपा का एक स्थानीय नेता ये कहता नजर आया था कि शुभेन्दु अधिकारी ने पैसे देकर संदेशखाली के मामले को बड़ा किया था। इस वीडियो में मौजूद नेता ये भी कहता नजर आया था कि महिलाओं को पैसे देकर झूठे केस दर्ज कराए गए थे। महिला ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मुझसे सफेद कागज पर साइन कराया गया। फिर बाद में मुझे पता चला कि मेरे नाम से रेप केस फाइल करवाया गया है।

msyadav

Feb 19 2024, 14:47

అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే* *-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు* *-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే* *-చిన్నపెద్


అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే

-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు

-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే

-చిన్నపెద్ద అనేది సిండికేట్ల సృష్టే

-జర్నలిస్టు ఔనో కాదో తేల్చాల్సింది పత్రిక ఎడిటర్లు మాత్రమే "ఖాకీలు" కాదు.

-డెమోక్రటిక్ జర్నలిస్ట్ ఫెడరేషన్ జాతీయ అధ్యక్షుడు:మనసాని కృష్ణారెడ్డి.

!important; border-radius:0"> noavataruser.gif" alt="" width="30" height="30" />▼

msyadav
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Job_info

Oct 04 2023, 20:23

UPRVUNL Assistant Engineer (AE) Interview Letter 2023 Download


Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf