आजमगढ़ : तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का होगा फूलपुर में होगा आयोजन ,विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं का होगा निस्तारण


सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओ की समस्या के निदान के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर भूप सिह की अध्यक्षता में 17 18 और 19 जुलाई  2025 को आयोजित होगा । उपखंड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि मेगा कैम्प का आयोजन   सुबह 20 से 5 बजे शाम तक चलेगा। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओ की बिद्युत बिल संशोधन के अलावा नए बिद्युत कनेक्शन, कनेक्शन भार बृद्धि ,खराब मीटर विधा परिवर्तन, बिल जमा से सम्बंधित सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प से बिद्युत उपभोक्ताओ को एक ही स्थान पर सभी समस्याओ का निदान किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प लगाए जाने के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी बिद्युत फूलपुर भूपसिह ने बताया कि सरकार की मंशा है । एक ही स्थान पर कैम्प लगा कर बिद्युत उपभोक्ताओ के समस्या का निस्तारण हो।  
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: 86.32% गणना प्रपत्र जमा, अंतिम 10 दिनों में बीएलओ करेंगे घर-घर संपर्क


पटना, 15 जुलाई 2025 – बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य तेजी से जारी है। अब तक राज्य में 86.32% गणना प्रपत्र (Enumeration Forms - EF) एकत्र किए जा चुके हैं, और शेष मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए लगभग 1 लाख बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) जल्द ही घर-घर जाकर सर्वेक्षण का तीसरा दौर शुरू करेंगे। यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी पात्र मतदाता प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

राज्य में कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 ने अपने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित और एक से अधिक स्थानों पर नामांकित व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए, एसआईआर के ईएफ संग्रह चरण में बिहार के लगभग 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 90.84% को कवर किया गया है। अब 25 जुलाई की अंतिम समय-सीमा से पहले केवल 9.16% मतदाताओं को अपने भरे हुए ईएफ जमा करने हैं।

शेष मतदाताओं को समय पर अपने प्रपत्र भरने और 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बिहार के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर स्थापित किए गए हैं और समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। बीएलओ मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ECINet ऐप या https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

ECINet के माध्यम से, मतदाता अपने EF ऑनलाइन भर सकते हैं और 2003 ईआर में अपने नाम भी खोज सकते हैं। वे ECINet ऐप का उपयोग करके अपने बीएलओ सहित अपने चुनाव अधिकारियों से भी जुड़ सकते हैं। आज शाम 6.00 बजे तक प्लेटफॉर्म पर 6.20 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। अपने ईएफ जमा करने की स्थिति की जांच के लिए एक नया मॉड्यूल आज रात https://voters.eci.gov.in पर लाइव हो जाएगा।

बीएलओ के प्रयासों में सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी सहायता कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रतिदिन 50 ईएफ तक प्रमाणित और जमा कर सकता है। शहरी क्षेत्रों में किसी भी पात्र मतदाता के छूटने को रोकने के लिए, सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के सभी 5,683 वार्डों में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

प्रथम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! श्रावण मास कृष्ण पक्ष के चतुर्थी के पहले सोमवार देवों के देव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के बाजार स्थित भगवान शिव के शिवालय सहित बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर,कोदई,   ढेकवारी,  ताड़ीबड़ागांव, इसारी सलेमपुर, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, रुपपुर, परसिया, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिवं भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अलसुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी. सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा. इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
प्रथम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! श्रावण मास कृष्ण पक्ष के चतुर्थी के पहले सोमवार देवों के देव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के बाजार स्थित भगवान शिव के शिवालय सहित बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर,कोदई,   ढेकवारी,  ताड़ीबड़ागांव, इसारी सलेमपुर, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, रुपपुर, परसिया, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिवं भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अलसुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी. सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा. इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
EOW समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य पर निरीक्षक सम्मानित, लापरवाही पर एक निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW की जून 2025 के कार्य प्रदर्शन की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक EOW नीरा रावत ने की। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने के लिए कार्य में तत्परता, पारदर्शिता और जवाबदेही अनिवार्य है। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि दोषियों को न्यायालय से सजा मिले और जनता में ईओडब्लू की सख्त छवि बनी रहे।


सभी 7 सेक्टरों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई

बैठक के दौरान ईओडब्लू के सभी 7 सेक्टरों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई और प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के आधार पर अधिकारियों व कर्मियों की जवाबदेही तय की गई।इस अवसर पर जिन अधिकारियों ने लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित किया गया, जबकि जिनकी कार्यप्रणाली में लापरवाही या शिथिलता पाई गई, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

सर्वश्रेष्ठ विवेचक और सर्वश्रेष्ठ सेक्टर को मिला पुरस्कार

जून माह के कार्य निष्पादन के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर को “सर्वश्रेष्ठ सेक्टर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निरीक्षक प्रवीण सिंह को उनके बेहतरीन विवेचनात्मक कार्य के लिए “सर्वश्रेष्ठ विवेचक” घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी केस इन्वेस्टिगेशन, समयबद्ध चार्जशीटिंग और अदालती ट्रायल की प्रभावी निगरानी के आधार पर प्रदान किया गया।

लापरवाही पर निलंबन, DG ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू ने समीक्षा के दौरान वाराणसी सेक्टर में तैनात एक निरीक्षक की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही और उदासीनता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि विवेचना में शिथिलता या अभियुक्तों को राहत देने वाली प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में DG नीरा रावत ने सभी सेक्टर प्रभारी दिये निर्देश

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए।
ट्रायल केसों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो और अभियुक्तों को सजा दिलाने की दिशा में सशक्त पैरवी की जाए।
प्रत्येक विवेचना को Target Approach के तहत तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए।
जिन मामलों में संगठित अपराध की परिभाषा लागू होती है, वहां उसी आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
RedLeaf.Today Launches a New Era of Blockchain Innovation — Built for Everyone

RedLeaf.Today Launches a New Era of Blockchain Innovation — Built for Everyone

Toronto, Canada — In a world that’s moving faster than ever, RedLeaf.today is stepping up to help people not just keep up—but lead the change. The Canadian technology company has officially launched its next-generation blockchain platform, built around one powerful belief: that innovation should be transparent, inclusive, and accessible to all.

With this milestone, RedLeaf.today is introducing a global ecosystem powered by USDT (BEP20) smart contracts—a digital infrastructure that enables real-time, secure, and decentralized interactions. The platform aims to bridge the gap between people and technology, helping creators, innovators, and communities across 150+ countries come together to build, collaborate, and make a real impact.

But RedLeaf.today isn’t just about smart contracts or virtual tools. It’s about bringing humanity back to technology.

From Humble Roots to Global Vision

RedLeaf journey began in 2022, starting as a fiat-based platform focused on connecting causes and communities. Even then, the goal was simple: make it easier for ideas to grow by removing the barriers that hold them back. At the time, users could launch their projects using traditional systems and payment gateways.

But as the platform gained momentum, the founders began to ask a deeper question: What if the same people-first experience could be scaled globally, with even greater transparency and automation—without losing the soul of community-building?

In 2025, that vision became reality.

The company transitioned into a blockchain-native platform, powered by USDT (BEP20) and guided by a powerful new partnership with Maple Corporation, a well-established operations firm founded in 2015. Maple brought operational expertise, infrastructure scale, and deep industry insight—allowing RedLeaf.today to grow fast while staying true to its values.

A Platform Where Tech Works for You

At its core, RedLeaf.today uses smart contracts, which are digital agreements that automatically execute when conditions are met. But for the average user, the experience is beautifully simple:

No middlemen: Everything runs automatically. No delays, no paperwork, no hidden fees.

Global reach: Whether you’re in Lagos, London, or Lahore—you can use RedLeaf.today with just a smartphone.

Secure & transparent: Every transaction is recorded on the blockchain, making it visible, verifiable, and tamper-proof.

By simplifying what used to be complex processes, the platform creates more room for people to focus on what really matters—bringing their ideas to life, finding supporters, and making a difference.

“We built RedLeaf.today to be more than just another tech product. It’s a place where ideas meet execution, and where people are at the heart of everything we do,” says Mike Bennett, CEO of RedLeaf.today.

What Makes RedLeaf.today Different?

In an increasingly crowded digital landscape, RedLeaf.today stands out by combining cutting-edge blockchain technology with a deep sense of purpose and inclusivity.

The company’s ethos is simple: create technology that empowers people, not just systems.

And that philosophy is reflected in its expanding ecosystem—a suite of tools and experiences designed to help people build, engage, and grow on their own terms.

The RedLeaf.today Ecosystem — What’s Coming Next

The launch of the core platform is just the beginning. The company has laid out a robust roadmap that showcases its ambition to lead in blockchain, AI, gaming, and the metaverse.

Here’s a look at the upcoming features and experiences users can expect:

1. AI-Powered Project Validator (Launching Q3 2025)

This intelligent system will help users evaluate the quality and authenticity of digital projects before they engage. By scoring initiatives based on factors like risk, legitimacy, and potential impact, it acts as a built-in advisor—giving users confidence in their decisions.

Whether you’re a tech-savvy investor or someone just exploring the space, the validator simplifies complex analysis into understandable insights.

2. Tokenized Launchpad (Launching Q4 2025)

RedLeaf.today will soon allow creators to issue their own digital tokens or NFTs (non-fungible tokens) to support their communities or initiatives.

These digital assets make it possible for supporters to hold a stake in the projects they believe in—adding traceability, credibility, and engagement to the ecosystem.

3. RedLeaf Metaverse (Launching H1 2026)

Imagine attending a pitch meeting, gallery, or brainstorming session—without ever leaving your home. The RedLeaf Metaverse will bring projects to life in immersive 3D virtual spaces.

Users can create avatars, walk through digital environments, present ideas, and collaborate with people from around the world in real time.

It’s about connection. It’s about presence. And it’s about levelling the playing field for everyone—regardless of geography.

4. Play-to-Earn Game Ecosystem (Launching H2 2026)

RedLeaf is diving into the gamification revolution with a Play-to-Earn ecosystem. The platform will host AI-driven games where users can earn tokens just by playing and participating.

Unlike traditional gaming, where time is spent without return, these games reward engagement—turning fun into value while also supporting broader community initiatives.

5. Global Impact Dashboard (Launching Late 2026)

How do you know if a project is really making a difference?

RedLeaf.today’s upcoming Impact Dashboard will answer that question, giving users a visual, data-driven way to track social, environmental, and economic outcomes.

Transparency won’t just apply to transactions—it will extend to results.

“Tech should make us feel more in control—not more confused. Everything we build at RedLeaf is meant to empower people, no matter where they are or what they know about blockchain,” says Sarah Howard, COO at Maple Corporation.

The People Behind the Platform

ReLeaf’s leadership team blends innovation with integrity. With tech veterans, community builders, and operational experts working side-by-side, the company is positioned not just to grow—but to lead responsibly.

More importantly, the platform’s growth is being shaped by its users. RedLeaf.today runs on a community governance model, where users can vote on platform updates and improvements using DAO (Decentralized Autonomous Organization) mechanisms. It’s a living, breathing digital space—shaped by the very people it serves.

About RedLeaf.today

Headquartered in Canada, RedLeaf.today is a decentralized digital platform dedicated to building trust through technology. With tools powered by smart contracts, blockchain, and AI, RedLeaf empowers people and communities across the globe to collaborate, innovate, and thrive.

With its commitment to transparency, security, and inclusion, RedLeaf.today is not just launching a product—it’s launching a movement toward a better, more connected future.

Media Contact:

अब थरूर ने आपातकाल पर उठाया सवाल, बोले- जबरन कराई गईं नसबंदियां, असहमति को बेरहमी से दबाया

#shashitharoorattacked_emergency

पिछले कुछ समय से कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। अब थरूर ने 1975 में लगी इमरजेंसी पर सवाल उठाए हैं। थरूर ने इमरजेंसी पर एक आर्टिकल लिखा है और इसमें आपातकाल की जमकर आलोचना की है। उन्होंने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा है। थरूर ने कहा कि आपातकाल के नाम पर आजादी छीनी गई।उन्होंने आपातकाल में इंदिरा गांधी और संजय गांधी के कामों को लेकर सवाल उठाए।

मलयालम भाषा के अखबार 'दीपिका' में गुरुवार को प्रकाशित अपने लेख में शशि थरूर ने आपातकाल को सिर्फ भारतीय इतिहास के 'काले अध्याय' के रूप में याद नहीं करके, इससे सबक लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अनुशासन और व्यवस्था के लिए उठाए गए कदम कई बार ऐसी क्रूरता में बदल जाते हैं, जिन्हें किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपनी सांस रोक ली-थरूर

अपने लेख में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 25 जून 1975 और 21 मार्च 1977 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले युग को याद किया। थरूर ने कहा, 25 जून, 1975 को भारत एक नई रियालिटी के साथ जागा। हवाएं सामान्य सरकारी घोषणाओं से नहीं, बल्कि एक भयावह आदेश से गूंज रही थीं। इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी। 21 महीनों तक, मौलिक अधिकारों को सस्पेंड कर दिया गया, प्रेस पर लगाम लगा दी गई और राजनीतिक असहमति को बेरहमी से दबा दिया गया। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपनी सांस रोक ली। 50 साल बाद भी, वो काल भारतीयों की याद में “आपातकाल” के रूप में जिंदा है।

संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया-थरूर

आर्टिकल में आगे कहा गया, अनुशासन और व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास क्रूरता में बदल दिए गए। जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता। थरूर ने कहा कि इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया। यह आपातकाल का गलत उदाहरण बना। ग्रामीण इलाकों में मनमाने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा और जबरदस्ती की गई। नई दिल्ली जैसे शहरों में झुग्गियों को बेरहमी से ध्वस्त कर दिया गया और उन्हें साफ कर दिया गया। हजारों लोग बेघर हो गए। उनके कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया।

इंदिरा गांधी को लेकर क्या बोले थरूर

थरूर ने आगे लिखा, पीएम इंदिरा गांधी को लगा था कि सिर्फ आपातकाल की स्थिति ही आंतरिक अव्यवस्था और बाहरी खतरों से निपट सकती है। अराजक देश में अनुशासन ला सकती है। जब इमरजेंसी का ऐलान हुआ, तब मैं भारत में था, हालांकि मैं जल्द ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अमेरिका चला गया और बाकी की सारी चीजें वहीं दूर से देखी। जब इमरजेंसी लगी तो मैं काफी बैचेन हो गया था। भारत के वो लोग जो ज़ोरदार बहस और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के आदी थे, एक भयावह सन्नाटे में बदल गया था। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जोर देकर कहा कि ये कठोर कदम जरूरी थे।

न्यायपालिका भारी दबाव में झुक गई-थरूर

थरूर ने कहा, न्यायपालिका इस कदम का समर्थन करने के लिए भारी दबाव में झुक गई, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण और नागरिकों के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के निलंबन को भी बरकरार रखा। पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। व्यापक संवैधानिक उल्लंघनों ने मानवाधिकारों के हनन की एक भयावह तस्वीर को जन्म दिया। शशि थरूर ने आगे कहा, उस समय जिन लोगों ने शासन के खिलाफ आवाज उठाने का साहस किया उन सभी को हिरासत में लिया गया। उनको यातनाएं झेलनी पड़ी।

लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने की सलाह

थरूर ने अपने आर्टिकल में लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने की बात पर जोर दिया। उन्होंने इसे एक 'बहुमूल्य विरासत' बताया, जिसे लगातार संरक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि सत्ता को केंद्रित करने, असहमति को दबाने और संविधान को दरकिनार करने का असंतोष कई रूपों में फिर सामने आ सकता है।

थरूर ने कहा कि अक्सर ऐसे कार्यों को देशहित या स्थिरता के नाम पर उचित ठहराया जाता है। इस अर्थ में, इमरजेंसी एक चेतावनी के रूप में खड़ी है। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि लोकतंत्र के संरक्षकों को हमेशा सतर्क रहना होगा, ताकि ऐसी स्थितियां दोबारा पैदा न हों। थरूर का यह लेख इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने से पहले आया है।

दूसरे युवक से हुई नजदीकी तो प्रेमी के सिर पर हुआ खून सवार, प्रेमिका और 6 माह की बच्ची का गला रेतकर बेरहमी से की हत्या

डेस्क: · दिल्ली के मजनू का टीला में अपनी पूर्व प्रेमिका और छह महीने की बच्ची की गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी से पकड़ा गया, जहां का वह मूल निवासी है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को एक कमरे में खून से लथपथ पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, तिमारपुर स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले निखिल और पीड़िता के रिश्ते के बारे में दोनों के परिवार वालों को पता था और वे दोनों की शादी कराने की योजना भी बना रहे थे। बताया कि वे लगभग छह साल से रिश्ते में थे। महिला के बड़े भाई-बहनों की शादी के बाद उनके परिवार वाले उनकी शादी कराने की योजना बना रहे थे। लेकिन, निखिल ने पिछले साल से पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पीड़िता हाल ही में उसके साथ रिश्ता खत्म करने के बाद अपनी सहेली के घर रहने लगी थी। उसके चले जाने से क्रोधित होकर निखिल पूर्व प्रेमिका के दोस्त के घर गया, जहां वह रह रही थी और मंगलवार दोपहर को उसने महिला और बच्ची की हत्या कर दी।

इसके बाद निखिल ने घर में आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर वह ​हल्द्वानी​ में अपनी बहन के घर भाग गया। आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पानी से साफ किया और अपराध छिपाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल फोन भी अपराध स्थल पर छोड़ दिया ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके। महिला के भाई ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि मामला कैसे बढ़ गया और खबर सुनते ही वे नैनीताल से तुरंत आ गए। उन्होंने कहा कि मेरी मां खबर सुनने के बाद से ही बेसुध हैं। हम पूरी तरह टूट चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया कि महिला को निखिल के साथ कई समस्याएं थी और अक्सर उनके झगड़े होते रहते थे। जिस कारण वह उसे छोड़कर सहेली (शिकायतकर्ता महिला) के परिवार के साथ रहने लगी। घटना के समय, बच्ची की मां (सूचना देने वाली महिला) अपने पति के साथ पांच-वर्षीय अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लाने बाहर गई हुई थी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला निखिल को छोड़कर चली गई थी, जिससे नाराज होकर उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, जबकि महिला को सहारा देने के कारण उसकी सहेली से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को भी मार डाला। दोनों मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए। महिला का शव उसके परिवार वाले नैनीताल ले गए, जबकि बच्ची को दिल्ली में दफनाया जाएगा।

Spreading Kindness, One Drop at a Time: PP Consumer Leads Another Successful Blood Camp

Mumbai, 6-July-2025 — In a powerful display of community collaboration and social responsibility, PP Consumer Pvt. Ltd., in association with Shri Akhil Bhartiya Kutch-Vagad Leuva Patidar Samaj, successfully organized its third blood donation camp with the group. Held in Ghatkopar Mumbai, the camp saw an inspiring turnout of over 600+ donors, making it one of the most impactful drives. This initiative is part of PP Consumer Pvt. Ltd.’s ongoing commitment to public welfare. It is their second blood donation camp within 7 days.

The event reflected the company’s deep-rooted dedication to giving back to society beyond business. PP Consumer Pvt. Ltd., the parent company of popular brands like DR.Rashel Skincare, Sponsor Nail Artistry, Petrol Perfume, Mary Jo K Makeup, and Potato Nail Polish, has always placed social good at the core of its mission.

Founded by farmers-turned-entrepreneurs Pravin Bera and Devji Bhai Hathiyani, the company was built on the vision of creating conscious brands that not only serve consumers but also uplift communities. Their journey from soil to success is a true testament to purpose-driven growth.

Leading by example, the founders personally donated blood at the event, reinforcing their belief that real change begins with action. Their gesture set a powerful tone for the day and inspired many others to step forward in support of the cause. As a token of appreciation and to encourage more people to donate blood, the founders distributed DR.Rashel gift sets to the donors.

“A drop of blood can save a life, and an act of kindness can inspire change. This camp is a reflection of our commitment to not just build brands, but build a better society,” said Pravin Bera, Co-founder, PP Consumer Pvt. Ltd.

“We come from the soil, and we’ve built brands that give back to it. True success lies in growing with your community, not just in the market,” added Devji Bhai Hathiyani, Co-founder, PP Consumer Pvt. Ltd.

Built on the pillars of innovation, integrity, and inclusivity, PP Consumer Pvt. Ltd. has consistently combined business with impact—spearheading initiatives in healthcare, education, environmental sustainability, and community upliftment through its various CSR efforts.

The success of the blood donation camp is yet another testament to the company’s growing reputation—not just as a leader in beauty and wellness, but as a brand with a heart.

About PP Consumer Pvt. Ltd.

PP Consumer Pvt. Ltd. is a purpose-driven company founded by Pravin Bera and Devji Bhai Hathiyani, with a mission to build conscious, high-quality brands that empower consumers and uplift communities. Its portfolio includes a diverse range of personal care and lifestyle brands such as DR.Rashel Skincare, Sponsor Nail Artistry, Petrol Perfume, Mary Jo K Makeup, and Potato Nail Polish.

*Mohammedan SC Set for Second CFL 2025 Clash Against United Sports Club*

 Sports Desk: After a promising start to their Calcutta Football League (CFL) 2025 campaign, Mohammedan Sporting Club is gearing up for their second fixture, set to take place on Wednesday, July 9 against United Sports Club at the Naihati Bankimanjali Stadium, with kickoff scheduled for 3 PM.

The Black and White Brigade earned a hard-fought point in their opening match against Calcutta Police Club, showcasing moments of brilliance and resilience. Guided by head coach Mehrajuddin Wadoo, the youthful Mohammedan SC squad is gaining confidence and match sharpness with each outing.

With a blend of raw talent and tactical discipline, the team is determined to build on the momentum from the previous game. The players, many of whom hail from Bengal’s local football ecosystem, are eager to convert their energetic performances into a winning result.

As the league progresses, Mohammedan SC continues to place their faith in youth and development, aiming to leave a mark in CFL 2025. The upcoming clash promises to be another exciting chapter in their campaign as the club looks to secure its first win of the season.

आजमगढ़ : तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का होगा फूलपुर में होगा आयोजन ,विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं का होगा निस्तारण


सिद्धेश्वर पांडेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओ की समस्या के निदान के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर भूप सिह की अध्यक्षता में 17 18 और 19 जुलाई  2025 को आयोजित होगा । उपखंड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि मेगा कैम्प का आयोजन   सुबह 20 से 5 बजे शाम तक चलेगा। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओ की बिद्युत बिल संशोधन के अलावा नए बिद्युत कनेक्शन, कनेक्शन भार बृद्धि ,खराब मीटर विधा परिवर्तन, बिल जमा से सम्बंधित सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प से बिद्युत उपभोक्ताओ को एक ही स्थान पर सभी समस्याओ का निदान किया जाएगा ।इस मेगा कैम्प लगाए जाने के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी बिद्युत फूलपुर भूपसिह ने बताया कि सरकार की मंशा है । एक ही स्थान पर कैम्प लगा कर बिद्युत उपभोक्ताओ के समस्या का निस्तारण हो।  
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: 86.32% गणना प्रपत्र जमा, अंतिम 10 दिनों में बीएलओ करेंगे घर-घर संपर्क


पटना, 15 जुलाई 2025 – बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य तेजी से जारी है। अब तक राज्य में 86.32% गणना प्रपत्र (Enumeration Forms - EF) एकत्र किए जा चुके हैं, और शेष मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए लगभग 1 लाख बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) जल्द ही घर-घर जाकर सर्वेक्षण का तीसरा दौर शुरू करेंगे। यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी पात्र मतदाता प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

राज्य में कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 ने अपने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित और एक से अधिक स्थानों पर नामांकित व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए, एसआईआर के ईएफ संग्रह चरण में बिहार के लगभग 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 90.84% को कवर किया गया है। अब 25 जुलाई की अंतिम समय-सीमा से पहले केवल 9.16% मतदाताओं को अपने भरे हुए ईएफ जमा करने हैं।

शेष मतदाताओं को समय पर अपने प्रपत्र भरने और 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बिहार के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर स्थापित किए गए हैं और समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। बीएलओ मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ECINet ऐप या https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

ECINet के माध्यम से, मतदाता अपने EF ऑनलाइन भर सकते हैं और 2003 ईआर में अपने नाम भी खोज सकते हैं। वे ECINet ऐप का उपयोग करके अपने बीएलओ सहित अपने चुनाव अधिकारियों से भी जुड़ सकते हैं। आज शाम 6.00 बजे तक प्लेटफॉर्म पर 6.20 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। अपने ईएफ जमा करने की स्थिति की जांच के लिए एक नया मॉड्यूल आज रात https://voters.eci.gov.in पर लाइव हो जाएगा।

बीएलओ के प्रयासों में सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी सहायता कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रतिदिन 50 ईएफ तक प्रमाणित और जमा कर सकता है। शहरी क्षेत्रों में किसी भी पात्र मतदाता के छूटने को रोकने के लिए, सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के सभी 5,683 वार्डों में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

प्रथम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! श्रावण मास कृष्ण पक्ष के चतुर्थी के पहले सोमवार देवों के देव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के बाजार स्थित भगवान शिव के शिवालय सहित बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर,कोदई,   ढेकवारी,  ताड़ीबड़ागांव, इसारी सलेमपुर, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, रुपपुर, परसिया, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिवं भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अलसुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी. सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा. इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
प्रथम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! श्रावण मास कृष्ण पक्ष के चतुर्थी के पहले सोमवार देवों के देव बाबा भोलेनाथ के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी। स्थानीय नगर पंचायत के बाजार स्थित भगवान शिव के शिवालय सहित बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर,कोदई,   ढेकवारी,  ताड़ीबड़ागांव, इसारी सलेमपुर, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, रुपपुर, परसिया, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिवं भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अलसुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी. सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा. इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
EOW समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य पर निरीक्षक सम्मानित, लापरवाही पर एक निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW की जून 2025 के कार्य प्रदर्शन की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक EOW नीरा रावत ने की। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने के लिए कार्य में तत्परता, पारदर्शिता और जवाबदेही अनिवार्य है। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि दोषियों को न्यायालय से सजा मिले और जनता में ईओडब्लू की सख्त छवि बनी रहे।


सभी 7 सेक्टरों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई

बैठक के दौरान ईओडब्लू के सभी 7 सेक्टरों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई और प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के आधार पर अधिकारियों व कर्मियों की जवाबदेही तय की गई।इस अवसर पर जिन अधिकारियों ने लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित किया गया, जबकि जिनकी कार्यप्रणाली में लापरवाही या शिथिलता पाई गई, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

सर्वश्रेष्ठ विवेचक और सर्वश्रेष्ठ सेक्टर को मिला पुरस्कार

जून माह के कार्य निष्पादन के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर को “सर्वश्रेष्ठ सेक्टर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निरीक्षक प्रवीण सिंह को उनके बेहतरीन विवेचनात्मक कार्य के लिए “सर्वश्रेष्ठ विवेचक” घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी केस इन्वेस्टिगेशन, समयबद्ध चार्जशीटिंग और अदालती ट्रायल की प्रभावी निगरानी के आधार पर प्रदान किया गया।

लापरवाही पर निलंबन, DG ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू ने समीक्षा के दौरान वाराणसी सेक्टर में तैनात एक निरीक्षक की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही और उदासीनता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि विवेचना में शिथिलता या अभियुक्तों को राहत देने वाली प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में DG नीरा रावत ने सभी सेक्टर प्रभारी दिये निर्देश

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए।
ट्रायल केसों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो और अभियुक्तों को सजा दिलाने की दिशा में सशक्त पैरवी की जाए।
प्रत्येक विवेचना को Target Approach के तहत तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए।
जिन मामलों में संगठित अपराध की परिभाषा लागू होती है, वहां उसी आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
RedLeaf.Today Launches a New Era of Blockchain Innovation — Built for Everyone

RedLeaf.Today Launches a New Era of Blockchain Innovation — Built for Everyone

Toronto, Canada — In a world that’s moving faster than ever, RedLeaf.today is stepping up to help people not just keep up—but lead the change. The Canadian technology company has officially launched its next-generation blockchain platform, built around one powerful belief: that innovation should be transparent, inclusive, and accessible to all.

With this milestone, RedLeaf.today is introducing a global ecosystem powered by USDT (BEP20) smart contracts—a digital infrastructure that enables real-time, secure, and decentralized interactions. The platform aims to bridge the gap between people and technology, helping creators, innovators, and communities across 150+ countries come together to build, collaborate, and make a real impact.

But RedLeaf.today isn’t just about smart contracts or virtual tools. It’s about bringing humanity back to technology.

From Humble Roots to Global Vision

RedLeaf journey began in 2022, starting as a fiat-based platform focused on connecting causes and communities. Even then, the goal was simple: make it easier for ideas to grow by removing the barriers that hold them back. At the time, users could launch their projects using traditional systems and payment gateways.

But as the platform gained momentum, the founders began to ask a deeper question: What if the same people-first experience could be scaled globally, with even greater transparency and automation—without losing the soul of community-building?

In 2025, that vision became reality.

The company transitioned into a blockchain-native platform, powered by USDT (BEP20) and guided by a powerful new partnership with Maple Corporation, a well-established operations firm founded in 2015. Maple brought operational expertise, infrastructure scale, and deep industry insight—allowing RedLeaf.today to grow fast while staying true to its values.

A Platform Where Tech Works for You

At its core, RedLeaf.today uses smart contracts, which are digital agreements that automatically execute when conditions are met. But for the average user, the experience is beautifully simple:

No middlemen: Everything runs automatically. No delays, no paperwork, no hidden fees.

Global reach: Whether you’re in Lagos, London, or Lahore—you can use RedLeaf.today with just a smartphone.

Secure & transparent: Every transaction is recorded on the blockchain, making it visible, verifiable, and tamper-proof.

By simplifying what used to be complex processes, the platform creates more room for people to focus on what really matters—bringing their ideas to life, finding supporters, and making a difference.

“We built RedLeaf.today to be more than just another tech product. It’s a place where ideas meet execution, and where people are at the heart of everything we do,” says Mike Bennett, CEO of RedLeaf.today.

What Makes RedLeaf.today Different?

In an increasingly crowded digital landscape, RedLeaf.today stands out by combining cutting-edge blockchain technology with a deep sense of purpose and inclusivity.

The company’s ethos is simple: create technology that empowers people, not just systems.

And that philosophy is reflected in its expanding ecosystem—a suite of tools and experiences designed to help people build, engage, and grow on their own terms.

The RedLeaf.today Ecosystem — What’s Coming Next

The launch of the core platform is just the beginning. The company has laid out a robust roadmap that showcases its ambition to lead in blockchain, AI, gaming, and the metaverse.

Here’s a look at the upcoming features and experiences users can expect:

1. AI-Powered Project Validator (Launching Q3 2025)

This intelligent system will help users evaluate the quality and authenticity of digital projects before they engage. By scoring initiatives based on factors like risk, legitimacy, and potential impact, it acts as a built-in advisor—giving users confidence in their decisions.

Whether you’re a tech-savvy investor or someone just exploring the space, the validator simplifies complex analysis into understandable insights.

2. Tokenized Launchpad (Launching Q4 2025)

RedLeaf.today will soon allow creators to issue their own digital tokens or NFTs (non-fungible tokens) to support their communities or initiatives.

These digital assets make it possible for supporters to hold a stake in the projects they believe in—adding traceability, credibility, and engagement to the ecosystem.

3. RedLeaf Metaverse (Launching H1 2026)

Imagine attending a pitch meeting, gallery, or brainstorming session—without ever leaving your home. The RedLeaf Metaverse will bring projects to life in immersive 3D virtual spaces.

Users can create avatars, walk through digital environments, present ideas, and collaborate with people from around the world in real time.

It’s about connection. It’s about presence. And it’s about levelling the playing field for everyone—regardless of geography.

4. Play-to-Earn Game Ecosystem (Launching H2 2026)

RedLeaf is diving into the gamification revolution with a Play-to-Earn ecosystem. The platform will host AI-driven games where users can earn tokens just by playing and participating.

Unlike traditional gaming, where time is spent without return, these games reward engagement—turning fun into value while also supporting broader community initiatives.

5. Global Impact Dashboard (Launching Late 2026)

How do you know if a project is really making a difference?

RedLeaf.today’s upcoming Impact Dashboard will answer that question, giving users a visual, data-driven way to track social, environmental, and economic outcomes.

Transparency won’t just apply to transactions—it will extend to results.

“Tech should make us feel more in control—not more confused. Everything we build at RedLeaf is meant to empower people, no matter where they are or what they know about blockchain,” says Sarah Howard, COO at Maple Corporation.

The People Behind the Platform

ReLeaf’s leadership team blends innovation with integrity. With tech veterans, community builders, and operational experts working side-by-side, the company is positioned not just to grow—but to lead responsibly.

More importantly, the platform’s growth is being shaped by its users. RedLeaf.today runs on a community governance model, where users can vote on platform updates and improvements using DAO (Decentralized Autonomous Organization) mechanisms. It’s a living, breathing digital space—shaped by the very people it serves.

About RedLeaf.today

Headquartered in Canada, RedLeaf.today is a decentralized digital platform dedicated to building trust through technology. With tools powered by smart contracts, blockchain, and AI, RedLeaf empowers people and communities across the globe to collaborate, innovate, and thrive.

With its commitment to transparency, security, and inclusion, RedLeaf.today is not just launching a product—it’s launching a movement toward a better, more connected future.

Media Contact:

अब थरूर ने आपातकाल पर उठाया सवाल, बोले- जबरन कराई गईं नसबंदियां, असहमति को बेरहमी से दबाया

#shashitharoorattacked_emergency

पिछले कुछ समय से कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। अब थरूर ने 1975 में लगी इमरजेंसी पर सवाल उठाए हैं। थरूर ने इमरजेंसी पर एक आर्टिकल लिखा है और इसमें आपातकाल की जमकर आलोचना की है। उन्होंने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा है। थरूर ने कहा कि आपातकाल के नाम पर आजादी छीनी गई।उन्होंने आपातकाल में इंदिरा गांधी और संजय गांधी के कामों को लेकर सवाल उठाए।

मलयालम भाषा के अखबार 'दीपिका' में गुरुवार को प्रकाशित अपने लेख में शशि थरूर ने आपातकाल को सिर्फ भारतीय इतिहास के 'काले अध्याय' के रूप में याद नहीं करके, इससे सबक लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अनुशासन और व्यवस्था के लिए उठाए गए कदम कई बार ऐसी क्रूरता में बदल जाते हैं, जिन्हें किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपनी सांस रोक ली-थरूर

अपने लेख में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 25 जून 1975 और 21 मार्च 1977 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले युग को याद किया। थरूर ने कहा, 25 जून, 1975 को भारत एक नई रियालिटी के साथ जागा। हवाएं सामान्य सरकारी घोषणाओं से नहीं, बल्कि एक भयावह आदेश से गूंज रही थीं। इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी। 21 महीनों तक, मौलिक अधिकारों को सस्पेंड कर दिया गया, प्रेस पर लगाम लगा दी गई और राजनीतिक असहमति को बेरहमी से दबा दिया गया। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपनी सांस रोक ली। 50 साल बाद भी, वो काल भारतीयों की याद में “आपातकाल” के रूप में जिंदा है।

संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया-थरूर

आर्टिकल में आगे कहा गया, अनुशासन और व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास क्रूरता में बदल दिए गए। जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता। थरूर ने कहा कि इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया। यह आपातकाल का गलत उदाहरण बना। ग्रामीण इलाकों में मनमाने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा और जबरदस्ती की गई। नई दिल्ली जैसे शहरों में झुग्गियों को बेरहमी से ध्वस्त कर दिया गया और उन्हें साफ कर दिया गया। हजारों लोग बेघर हो गए। उनके कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया।

इंदिरा गांधी को लेकर क्या बोले थरूर

थरूर ने आगे लिखा, पीएम इंदिरा गांधी को लगा था कि सिर्फ आपातकाल की स्थिति ही आंतरिक अव्यवस्था और बाहरी खतरों से निपट सकती है। अराजक देश में अनुशासन ला सकती है। जब इमरजेंसी का ऐलान हुआ, तब मैं भारत में था, हालांकि मैं जल्द ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अमेरिका चला गया और बाकी की सारी चीजें वहीं दूर से देखी। जब इमरजेंसी लगी तो मैं काफी बैचेन हो गया था। भारत के वो लोग जो ज़ोरदार बहस और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के आदी थे, एक भयावह सन्नाटे में बदल गया था। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जोर देकर कहा कि ये कठोर कदम जरूरी थे।

न्यायपालिका भारी दबाव में झुक गई-थरूर

थरूर ने कहा, न्यायपालिका इस कदम का समर्थन करने के लिए भारी दबाव में झुक गई, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण और नागरिकों के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के निलंबन को भी बरकरार रखा। पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। व्यापक संवैधानिक उल्लंघनों ने मानवाधिकारों के हनन की एक भयावह तस्वीर को जन्म दिया। शशि थरूर ने आगे कहा, उस समय जिन लोगों ने शासन के खिलाफ आवाज उठाने का साहस किया उन सभी को हिरासत में लिया गया। उनको यातनाएं झेलनी पड़ी।

लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने की सलाह

थरूर ने अपने आर्टिकल में लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने की बात पर जोर दिया। उन्होंने इसे एक 'बहुमूल्य विरासत' बताया, जिसे लगातार संरक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि सत्ता को केंद्रित करने, असहमति को दबाने और संविधान को दरकिनार करने का असंतोष कई रूपों में फिर सामने आ सकता है।

थरूर ने कहा कि अक्सर ऐसे कार्यों को देशहित या स्थिरता के नाम पर उचित ठहराया जाता है। इस अर्थ में, इमरजेंसी एक चेतावनी के रूप में खड़ी है। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि लोकतंत्र के संरक्षकों को हमेशा सतर्क रहना होगा, ताकि ऐसी स्थितियां दोबारा पैदा न हों। थरूर का यह लेख इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने से पहले आया है।

दूसरे युवक से हुई नजदीकी तो प्रेमी के सिर पर हुआ खून सवार, प्रेमिका और 6 माह की बच्ची का गला रेतकर बेरहमी से की हत्या

डेस्क: · दिल्ली के मजनू का टीला में अपनी पूर्व प्रेमिका और छह महीने की बच्ची की गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी से पकड़ा गया, जहां का वह मूल निवासी है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को एक कमरे में खून से लथपथ पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, तिमारपुर स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले निखिल और पीड़िता के रिश्ते के बारे में दोनों के परिवार वालों को पता था और वे दोनों की शादी कराने की योजना भी बना रहे थे। बताया कि वे लगभग छह साल से रिश्ते में थे। महिला के बड़े भाई-बहनों की शादी के बाद उनके परिवार वाले उनकी शादी कराने की योजना बना रहे थे। लेकिन, निखिल ने पिछले साल से पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पीड़िता हाल ही में उसके साथ रिश्ता खत्म करने के बाद अपनी सहेली के घर रहने लगी थी। उसके चले जाने से क्रोधित होकर निखिल पूर्व प्रेमिका के दोस्त के घर गया, जहां वह रह रही थी और मंगलवार दोपहर को उसने महिला और बच्ची की हत्या कर दी।

इसके बाद निखिल ने घर में आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर वह ​हल्द्वानी​ में अपनी बहन के घर भाग गया। आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पानी से साफ किया और अपराध छिपाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल फोन भी अपराध स्थल पर छोड़ दिया ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके। महिला के भाई ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि मामला कैसे बढ़ गया और खबर सुनते ही वे नैनीताल से तुरंत आ गए। उन्होंने कहा कि मेरी मां खबर सुनने के बाद से ही बेसुध हैं। हम पूरी तरह टूट चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया कि महिला को निखिल के साथ कई समस्याएं थी और अक्सर उनके झगड़े होते रहते थे। जिस कारण वह उसे छोड़कर सहेली (शिकायतकर्ता महिला) के परिवार के साथ रहने लगी। घटना के समय, बच्ची की मां (सूचना देने वाली महिला) अपने पति के साथ पांच-वर्षीय अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लाने बाहर गई हुई थी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला निखिल को छोड़कर चली गई थी, जिससे नाराज होकर उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, जबकि महिला को सहारा देने के कारण उसकी सहेली से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को भी मार डाला। दोनों मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए। महिला का शव उसके परिवार वाले नैनीताल ले गए, जबकि बच्ची को दिल्ली में दफनाया जाएगा।

Spreading Kindness, One Drop at a Time: PP Consumer Leads Another Successful Blood Camp

Mumbai, 6-July-2025 — In a powerful display of community collaboration and social responsibility, PP Consumer Pvt. Ltd., in association with Shri Akhil Bhartiya Kutch-Vagad Leuva Patidar Samaj, successfully organized its third blood donation camp with the group. Held in Ghatkopar Mumbai, the camp saw an inspiring turnout of over 600+ donors, making it one of the most impactful drives. This initiative is part of PP Consumer Pvt. Ltd.’s ongoing commitment to public welfare. It is their second blood donation camp within 7 days.

The event reflected the company’s deep-rooted dedication to giving back to society beyond business. PP Consumer Pvt. Ltd., the parent company of popular brands like DR.Rashel Skincare, Sponsor Nail Artistry, Petrol Perfume, Mary Jo K Makeup, and Potato Nail Polish, has always placed social good at the core of its mission.

Founded by farmers-turned-entrepreneurs Pravin Bera and Devji Bhai Hathiyani, the company was built on the vision of creating conscious brands that not only serve consumers but also uplift communities. Their journey from soil to success is a true testament to purpose-driven growth.

Leading by example, the founders personally donated blood at the event, reinforcing their belief that real change begins with action. Their gesture set a powerful tone for the day and inspired many others to step forward in support of the cause. As a token of appreciation and to encourage more people to donate blood, the founders distributed DR.Rashel gift sets to the donors.

“A drop of blood can save a life, and an act of kindness can inspire change. This camp is a reflection of our commitment to not just build brands, but build a better society,” said Pravin Bera, Co-founder, PP Consumer Pvt. Ltd.

“We come from the soil, and we’ve built brands that give back to it. True success lies in growing with your community, not just in the market,” added Devji Bhai Hathiyani, Co-founder, PP Consumer Pvt. Ltd.

Built on the pillars of innovation, integrity, and inclusivity, PP Consumer Pvt. Ltd. has consistently combined business with impact—spearheading initiatives in healthcare, education, environmental sustainability, and community upliftment through its various CSR efforts.

The success of the blood donation camp is yet another testament to the company’s growing reputation—not just as a leader in beauty and wellness, but as a brand with a heart.

About PP Consumer Pvt. Ltd.

PP Consumer Pvt. Ltd. is a purpose-driven company founded by Pravin Bera and Devji Bhai Hathiyani, with a mission to build conscious, high-quality brands that empower consumers and uplift communities. Its portfolio includes a diverse range of personal care and lifestyle brands such as DR.Rashel Skincare, Sponsor Nail Artistry, Petrol Perfume, Mary Jo K Makeup, and Potato Nail Polish.

*Mohammedan SC Set for Second CFL 2025 Clash Against United Sports Club*

 Sports Desk: After a promising start to their Calcutta Football League (CFL) 2025 campaign, Mohammedan Sporting Club is gearing up for their second fixture, set to take place on Wednesday, July 9 against United Sports Club at the Naihati Bankimanjali Stadium, with kickoff scheduled for 3 PM.

The Black and White Brigade earned a hard-fought point in their opening match against Calcutta Police Club, showcasing moments of brilliance and resilience. Guided by head coach Mehrajuddin Wadoo, the youthful Mohammedan SC squad is gaining confidence and match sharpness with each outing.

With a blend of raw talent and tactical discipline, the team is determined to build on the momentum from the previous game. The players, many of whom hail from Bengal’s local football ecosystem, are eager to convert their energetic performances into a winning result.

As the league progresses, Mohammedan SC continues to place their faith in youth and development, aiming to leave a mark in CFL 2025. The upcoming clash promises to be another exciting chapter in their campaign as the club looks to secure its first win of the season.