राहुल ने किस महिला की तस्वीर दिखाई? सीमा-स्वीटी बनकर हरियाणा चुनाव में वोट डालने का आरोप

#whosepicturerahulgandhishowedinhfilesclaimsshevoted22timesinharyana

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आज एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनवाई गई। महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा में वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने इस दौरान एक लड़की की फोटो भी दिखाई। उसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट दिए। इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड मिले।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट?

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले। उन्होंने कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया। इस लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है।

हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली

राहुल ने कहा कि राज्य में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट वोट हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि ब्राजील की वोटर ने 22 जगह वोट कैसे डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई। वोट चोरी का मॉडल सेंट्रलाइज था। राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह वोट किया।

कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए।

कर्नाटक में वोट चोरी का किया था खुलासा

इससे पहले, 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने सीईसी पर कर्नाटक की महादेवनपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश करने वाले लोगों की टेक्निकल डिटेल्स शेयर करने से मना करके भारतीय लोकतंत्र को 'नष्ट' करने वालों को 'बचाने' का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताकर खारिज कर दिया था।

राहुल ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप, 1.24 लाख नकली वोटर का दावा

#picturerahulgandhishowedinhfiles

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने आरोप दोहराए। कांग्रेस नेता ने वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई। राहुल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर खुलासा किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई।

पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरु नानकदेव को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एच फाइल्स' का सच सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है। हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा। पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं। पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था। राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में 22,779 वोटों से हार गई। कुल मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क रहा। हमारे पास इसके सबूत हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो जो भी बता रहे हैं वो 100 प्रतिशत सच है।

हरियाणा में पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे

राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे। हरियाणा में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इसलिए, हमने सोचा कि आइए विस्तार से जानें। जब मैंने पहली बार यह जानकारी देखी, जो आप देखने जा रहे हैं, तो मुझे इस पर विश्वास करने में कठिनाई हुई। मैं सदमे में था। मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रही वोट चोरी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है। हमें संदेह था कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हमें हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। राहुल ने कहा हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इसका अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया।

जेन जी इसे समझे, युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा-राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत में हमें इस पर यकीन नहीं हुआ। कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। हरियाणा में सभी कांग्रेस की जीत बता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है। राहुल ने कहा कि जेन जी को यह देखना चाहिए। मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेन जी इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है।

एक महिला ने कई नाम से डाले वोट

राहुल ने एक महिला की तस्वीर दिखा कर कहा कि हरियाणा में एक महिला ने अलग-अलग नाम से 10 जगह 22 बार वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि यह महिला एक ब्राजील की मॉडल है। उसने स्वीटी, विमला, सरस्वती आदि नाम से वोट डाला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि नकली फोटो वाले हरियाणा में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

#rahulgandhipress_conference

6 नवंबर यानी कल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस 'हाइड्रोजन बम' वाला दावा सामने ला सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े पोस्ट एक्स पर शेयर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस ने इससे जुड़े कई पोस्ट अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर किए। इनमें से एक पोस्ट में कहा गया, "उल्टी गिनती शुरू।"

1 सितंबर को का था एक बड़ा खुलासे का दावा

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि एक बड़ा खुलासा करेंगे। राहुल इस खुलासे को हाइड्रोजन बम का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला हाड्रोजन बम बाद में फूटेगा। बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल आज इसपर कुछ खुलासा कर सकते हैं।

जनता के सामने पेश करेंगे सबूत

राहुल गांधी का 16-दिन का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में वोटर्स के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने और विशेष इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के दौरान हुई कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के इरादे से निकला था। कांग्रेस ने विभिन्न मामलों में मतदाता सूचियों में छेड़खानी और वोटर-पक्षपात के दावे पेश किए हैं और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि वोट चोरी सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की हेराफेरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी सूचियों और एसआईआर प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज़ और वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस ने स्वयं जांच कर सबूत जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं।

पीएम मोदी पर बयान देकर घिरे राहुल, भड़के अमित शाह, बोले-कीमत चुकानी होगी

#amitshah targetsrahulgandhioverpmmodichhath_statement

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है।

राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी कीमत-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया गया है। अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। बिहार चुनाव में उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता छठी मईया और मोदी जी का अपमान नहीं भूलेंगे।

प्रदीप भंडारी ने बताया "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भऊ राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

20 साल से नीतीश सरकार चला रहे, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए क्या किया...मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की हुंकार

#rahulgandhirallyinsakara_muzaffarpur 

महागठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है।

बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं-राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। मैं देश में जहां भी जाता हूं कि वहां बिहार के युवा मिलते हैं। आपने दिल्ली बनाई। बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों को बनाने में मदद की। विदेशों के विकास में भी आपने मदद की। लेकिन, आप बताओं जब आप देश विदेश के विकास में मदद कर सकते हो तो बिहार के लिए क्यों नहीं? 

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हे कहा, 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को यहां ही अपना भविष्य दिखाई दे। आपको पलायन नहीं करना पड़े। हमलोग बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।

देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का। पीएम मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन यह नहीं बताया कि डाटा की कंपनी किसको दी। पैसा तो जियो का मालिक अंबानी बना रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं। आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। मुंबई में लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, वह जमीन आपने अदाणी को दे दी। बिहार में एक रुपये में आपने अदानी को जमीन दे दी। बिहार के किसानों से जमीनें छीन लीं। 

बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आप ये मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं। उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए, एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की लिस्ट देखें, बीजेपी सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है।

छठ को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ पर भड़के राहुल, पूछा-कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

#chhathspecialbihartrainovercrowdingrahulgandhicriticismindian_railways

आस्था के महापर्व छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ और बदइंतजामी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें ?

आज नहाय खाय से महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। नहाय खान के दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि त्योहारों का महीना है। दिवाली, भाईदूज, छठ। बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है। मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन। लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा है, बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफर अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200 गुना तक यात्री सवार हैं। लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं।

राहुल के तीखे सवाल

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता।

एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत-राहुल

राहुल ने लिखा कि ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत हैं। यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार को घेरा

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला बोला। राजद प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। मेरे बिहार वासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

सरकार के दावों की खुली पोल

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनावों और महापर्व छठ से पहले ही केंद्र सरकार ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी। ऐसा दावा किया गया था कि किसी को भी घर जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इन दिनों ट्रेनों में लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।

बीजेपी सांसद का पूर्व पीएम राजीव गांधी पर बड़ा आरोप, बोले-राहुल गांधी के पिताजी स्वीडन की कंपनी के एजेंट थे

#nishikantdubeyvscongressrahulrajivgandhi

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। निशिंकात दुबे ने राहुल गांधी को उनके पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर घेरा। बीजेपी सांसद ने दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे।

निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर उनके पिता का नाम लेकर जोरदार हमला बोला। दुबे ने सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज शेयर किया। इसमें दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे। उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि वह 1970 के दशक में दलाली में शामिल थे।

फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी की भूमिका पर उठाया था सवाल

यह पहला मौका नहीं है, जब निशिकांत ने राजीव गांधी को लेकर कोई बयान दिया है। इससे पहले जुलाई में भी दुबे ने विकीलीक्स की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से राजीव और इंदिरा गांधी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि 1970 के दशक में एक फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी ने ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी।

इंदिरा गांधी पर रक्षा सौदों में ज़्यादा हस्तक्षेप का आरोप

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने डिफेंस डील में 'हद से ज़्यादा दखलंदाज़ी' की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि 2013 में विकीलीक्स ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे। दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा, "21 अक्टूबर 1975 को एक स्वीडिश डिप्लोमैट ने अमेरिकी सरकार को बताया कि साब-स्कैनिया कंपनी भारत को विगेन फाइटर जेट बेचना चाहती थी, और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पायलट बेटे राजीव गांधी बिचौलिये की तरह काम कर रहे थे।" उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी रक्षा सौदों में ज़्यादा हस्तक्षेप करती थीं।

मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फेंस से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर भड़के राहुल, बोले-आपकी चुप्पी नारी शक्ति के नारे की सच्चाई

#womanjournalistbantalibanforeignministerpressconferencerahulgandhiattackonpm_modi

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी से तीखा सवाल किया।

महिलाओं के प्रति कमजोरी और असंवेदनशीलता-राहुल गांधी

दिल्ली में शुक्रवार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री ऐसे भेदभाव पर चुप रहते हैं तो यह पूरे देश की महिलाओं के प्रति कमजोरी और असंवेदनशीलता का संदेश देता है।

आप उनके लिए खड़े होने में कमजोर हैं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, मोदी जी, जब आप महिला पत्रकारों को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर किए जाने की अनुमति देते हैं तो आप देश की हर महिला को यह बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने में कमजोर हैं। हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। ऐसे भेदभाव पर आपकी चुप्पी ‘नारी शक्ति’ के आपके नारों की खोखलापन उजागर करती है

प्रियंका ने पूछा- महिला पत्रकारों का यह अपमान कैसे होने दिया गया?

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए पीएम मोदी को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया यह स्पष्ट करें कि तालिबान के प्रतिनिधि की भारत यात्रा के दौरान उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाने को लेकर आपकी क्या स्थिति है?' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर महिलाओं के अधिकारों को लेकर आपकी मान्यता सिर्फ एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक सीमित दिखावा नहीं है, तो फिर हमारे देश में, जहां महिलाएं हमारी रीढ़ हैं, हमारी शान हैं, इतनी योग्य महिला पत्रकारों का यह अपमान कैसे होने दिया गया?

बता दें कि एक दिन पहले ही अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान केवल कुछ चुनिंदा पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था और महिला पत्रकारों को बुलाया नहीं गया था। मुत्ताकी ने इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ विस्तृत बातचीत की थी।

राहुल वैसे ही बोल रहे जैसे मलेशिया से जाकिर नाइक...', निशिकांत दुबे का कांग्रेस नेता पर तीखा हमला

#rahulisusingthesamelanguageaszakirnaiknishikantdubey_attacks

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत सरकार और संविधान के नाम पर बयानबाजी करते हैं। यह वैसा ही है जैसा जाकिर नाइक मलेशिया से बोलते हैं। खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू कनाडा और अमेरिका से बोल रहे हैं और सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान से बोल रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाते हैं और संविधान पर लंबा भाषण देते हैं, साथ ही भारतीय सरकार के खिलाफ बेबुनियाद बयान देते हैं। यह वही बात है जो मलेशिया से जाकिर नाइक कह रहा है। खालिस्तान आतंकी पन्नू कनाडा और अमेरिका से बोल रहा है, और सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान से बोल रहा है। अगर आप राहुल गांधी की भाषा की तुलना इनकी भाषा से करें, जिन्हें सोरोस फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है, तो दोनों एक जैसी हैं।

राजमाता सिंधिया और महारानी गायत्री को कांग्रेस ने जेल में डाला

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि आप जिस संविधान का हवाला देते हैं उसका पालन खुद क्यों नहीं करते। दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा 1975 में, भाजपा की संस्थापक सदस्य राजमाता सिंधिया ग्वालियर राजघराने की महारानी थीं। ऐसा कोई चुनाव नहीं है जिसमें राजमाता सिंधिया हारी हों। इसका मतलब है कि लोगों के बीच उनकी अपार लोकप्रियता थी। उन्हें सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी के पहले स्वरूप भारतीय जनसंघ की नेता थीं। आपने उन्हें जेल में डाला। उनके घर पर आयकर के छापे मारे गए। उन्हें और जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी को परेशान किया गया और तिहाड़ जेल में कैद कर दिया गया।

लद्दाख हिंसा और सोनम वांगचुक का जिक्र

निशिकांत दुबे ने लद्दाख में हाल की हिंसा और सोनम वांगचुक के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा कि वांगचुक खुद मान चुके हैं कि लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग 30 साल से चल रही थी, जो मोदी सरकार ने पूरी की। अब कांग्रेस यह कहकर भ्रम फैला रही है कि राज्य का दर्जा दिया जाए। दुबे के मुताबिक, कांग्रेस ने 30 साल तक कुछ नहीं किया और अब विदेशी ताकतों के इशारे पर लोगों में दुर्भावना फैलाने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जब्त करने की मांग

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। भारत सरकार से मेरी मांग है कि चूंकि राहुल गांधी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि उनका डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

राहुल गांधी ने विदेश में की भारतीय बाइक्स की तारीफ, अडानी-अंबानी पर साधा निशाना

#rahulgandhiincolombiapraisesbajajslamscronyismin_india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया के चार दिन के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बजाज, हीरो और टीवीएस कंपनी की तारीफ की है। साथ ही इशारों ही इशारों में बिजनेसमैन अडानी-अंबानी पर हमला बोला।

भारतीय कंपनियां इनोवेशन से नाम कमा रही-राहुल गांधी

दक्षिण अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस की सफलता की सराहना की। राहुल गांधी ने कोलंबिया की सड़कों पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। साथ ही लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं। ईआईए यूनिवर्सिटी में उन्होंने चंद उद्योगपतियों के बढ़ते दबदबे को भारत के लिए खतरा बताया।

भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला

वहीं, राहुल ने कोलंबिया में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, सबसे बड़ा खतरा भारत में हो रहा लोकतंत्र पर हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं और कई भाषाएं हैं। भारत वास्तव में अपने सभी लोगों के बीच संवाद का एक केंद्र है और तमाम परंपराओं, तमाम धर्मों और तमाम विचारों के लिए जगह की जरूरत होती है। उस जगह को बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है। वर्तमान में भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

राहुल गांधी के इन बयानों के बाद बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विपक्ष के नेता की तरह नहीं, बल्कि एक प्रोपेगैंडा के नेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वे विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर भारत को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी हैं। जब वे देखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत और चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन रहा है, तो वे जलन और नफरत में आकर भारत की तरक्की और लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।

राहुल ने किस महिला की तस्वीर दिखाई? सीमा-स्वीटी बनकर हरियाणा चुनाव में वोट डालने का आरोप

#whosepicturerahulgandhishowedinhfilesclaimsshevoted22timesinharyana

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आज एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनवाई गई। महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा में वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने इस दौरान एक लड़की की फोटो भी दिखाई। उसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट दिए। इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड मिले।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट?

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले। उन्होंने कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया। इस लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है।

हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली

राहुल ने कहा कि राज्य में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट वोट हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि ब्राजील की वोटर ने 22 जगह वोट कैसे डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई। वोट चोरी का मॉडल सेंट्रलाइज था। राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह वोट किया।

कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए।

कर्नाटक में वोट चोरी का किया था खुलासा

इससे पहले, 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने सीईसी पर कर्नाटक की महादेवनपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश करने वाले लोगों की टेक्निकल डिटेल्स शेयर करने से मना करके भारतीय लोकतंत्र को 'नष्ट' करने वालों को 'बचाने' का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताकर खारिज कर दिया था।

राहुल ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप, 1.24 लाख नकली वोटर का दावा

#picturerahulgandhishowedinhfiles

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने आरोप दोहराए। कांग्रेस नेता ने वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई। राहुल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर खुलासा किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई।

पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरु नानकदेव को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एच फाइल्स' का सच सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है। हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा। पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं। पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था। राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में 22,779 वोटों से हार गई। कुल मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क रहा। हमारे पास इसके सबूत हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो जो भी बता रहे हैं वो 100 प्रतिशत सच है।

हरियाणा में पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे

राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे। हरियाणा में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इसलिए, हमने सोचा कि आइए विस्तार से जानें। जब मैंने पहली बार यह जानकारी देखी, जो आप देखने जा रहे हैं, तो मुझे इस पर विश्वास करने में कठिनाई हुई। मैं सदमे में था। मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रही वोट चोरी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है। हमें संदेह था कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हमें हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। राहुल ने कहा हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इसका अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया।

जेन जी इसे समझे, युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा-राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत में हमें इस पर यकीन नहीं हुआ। कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। हरियाणा में सभी कांग्रेस की जीत बता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है। राहुल ने कहा कि जेन जी को यह देखना चाहिए। मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेन जी इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है।

एक महिला ने कई नाम से डाले वोट

राहुल ने एक महिला की तस्वीर दिखा कर कहा कि हरियाणा में एक महिला ने अलग-अलग नाम से 10 जगह 22 बार वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि यह महिला एक ब्राजील की मॉडल है। उसने स्वीटी, विमला, सरस्वती आदि नाम से वोट डाला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि नकली फोटो वाले हरियाणा में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

#rahulgandhipress_conference

6 नवंबर यानी कल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस 'हाइड्रोजन बम' वाला दावा सामने ला सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े पोस्ट एक्स पर शेयर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस ने इससे जुड़े कई पोस्ट अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर किए। इनमें से एक पोस्ट में कहा गया, "उल्टी गिनती शुरू।"

1 सितंबर को का था एक बड़ा खुलासे का दावा

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि एक बड़ा खुलासा करेंगे। राहुल इस खुलासे को हाइड्रोजन बम का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला हाड्रोजन बम बाद में फूटेगा। बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल आज इसपर कुछ खुलासा कर सकते हैं।

जनता के सामने पेश करेंगे सबूत

राहुल गांधी का 16-दिन का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में वोटर्स के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने और विशेष इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के दौरान हुई कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के इरादे से निकला था। कांग्रेस ने विभिन्न मामलों में मतदाता सूचियों में छेड़खानी और वोटर-पक्षपात के दावे पेश किए हैं और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि वोट चोरी सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की हेराफेरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी सूचियों और एसआईआर प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज़ और वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस ने स्वयं जांच कर सबूत जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं।

पीएम मोदी पर बयान देकर घिरे राहुल, भड़के अमित शाह, बोले-कीमत चुकानी होगी

#amitshah targetsrahulgandhioverpmmodichhath_statement

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है।

राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी कीमत-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया गया है। अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। बिहार चुनाव में उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता छठी मईया और मोदी जी का अपमान नहीं भूलेंगे।

प्रदीप भंडारी ने बताया "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भऊ राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

20 साल से नीतीश सरकार चला रहे, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए क्या किया...मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की हुंकार

#rahulgandhirallyinsakara_muzaffarpur 

महागठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है।

बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं-राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। मैं देश में जहां भी जाता हूं कि वहां बिहार के युवा मिलते हैं। आपने दिल्ली बनाई। बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों को बनाने में मदद की। विदेशों के विकास में भी आपने मदद की। लेकिन, आप बताओं जब आप देश विदेश के विकास में मदद कर सकते हो तो बिहार के लिए क्यों नहीं? 

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हे कहा, 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को यहां ही अपना भविष्य दिखाई दे। आपको पलायन नहीं करना पड़े। हमलोग बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।

देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का। पीएम मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन यह नहीं बताया कि डाटा की कंपनी किसको दी। पैसा तो जियो का मालिक अंबानी बना रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं। आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। मुंबई में लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, वह जमीन आपने अदाणी को दे दी। बिहार में एक रुपये में आपने अदानी को जमीन दे दी। बिहार के किसानों से जमीनें छीन लीं। 

बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आप ये मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं। उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए, एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की लिस्ट देखें, बीजेपी सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है।

छठ को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ पर भड़के राहुल, पूछा-कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

#chhathspecialbihartrainovercrowdingrahulgandhicriticismindian_railways

आस्था के महापर्व छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ और बदइंतजामी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें ?

आज नहाय खाय से महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। नहाय खान के दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि त्योहारों का महीना है। दिवाली, भाईदूज, छठ। बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है। मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन। लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा है, बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफर अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200 गुना तक यात्री सवार हैं। लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं।

राहुल के तीखे सवाल

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता।

एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत-राहुल

राहुल ने लिखा कि ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत हैं। यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार को घेरा

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला बोला। राजद प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। मेरे बिहार वासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

सरकार के दावों की खुली पोल

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनावों और महापर्व छठ से पहले ही केंद्र सरकार ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी। ऐसा दावा किया गया था कि किसी को भी घर जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इन दिनों ट्रेनों में लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।

बीजेपी सांसद का पूर्व पीएम राजीव गांधी पर बड़ा आरोप, बोले-राहुल गांधी के पिताजी स्वीडन की कंपनी के एजेंट थे

#nishikantdubeyvscongressrahulrajivgandhi

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। निशिंकात दुबे ने राहुल गांधी को उनके पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर घेरा। बीजेपी सांसद ने दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे।

निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर उनके पिता का नाम लेकर जोरदार हमला बोला। दुबे ने सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज शेयर किया। इसमें दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे। उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि वह 1970 के दशक में दलाली में शामिल थे।

फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी की भूमिका पर उठाया था सवाल

यह पहला मौका नहीं है, जब निशिकांत ने राजीव गांधी को लेकर कोई बयान दिया है। इससे पहले जुलाई में भी दुबे ने विकीलीक्स की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से राजीव और इंदिरा गांधी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि 1970 के दशक में एक फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी ने ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी।

इंदिरा गांधी पर रक्षा सौदों में ज़्यादा हस्तक्षेप का आरोप

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने डिफेंस डील में 'हद से ज़्यादा दखलंदाज़ी' की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि 2013 में विकीलीक्स ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे। दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा, "21 अक्टूबर 1975 को एक स्वीडिश डिप्लोमैट ने अमेरिकी सरकार को बताया कि साब-स्कैनिया कंपनी भारत को विगेन फाइटर जेट बेचना चाहती थी, और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पायलट बेटे राजीव गांधी बिचौलिये की तरह काम कर रहे थे।" उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी रक्षा सौदों में ज़्यादा हस्तक्षेप करती थीं।

मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फेंस से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर भड़के राहुल, बोले-आपकी चुप्पी नारी शक्ति के नारे की सच्चाई

#womanjournalistbantalibanforeignministerpressconferencerahulgandhiattackonpm_modi

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी से तीखा सवाल किया।

महिलाओं के प्रति कमजोरी और असंवेदनशीलता-राहुल गांधी

दिल्ली में शुक्रवार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री ऐसे भेदभाव पर चुप रहते हैं तो यह पूरे देश की महिलाओं के प्रति कमजोरी और असंवेदनशीलता का संदेश देता है।

आप उनके लिए खड़े होने में कमजोर हैं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, मोदी जी, जब आप महिला पत्रकारों को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर किए जाने की अनुमति देते हैं तो आप देश की हर महिला को यह बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने में कमजोर हैं। हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। ऐसे भेदभाव पर आपकी चुप्पी ‘नारी शक्ति’ के आपके नारों की खोखलापन उजागर करती है

प्रियंका ने पूछा- महिला पत्रकारों का यह अपमान कैसे होने दिया गया?

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए पीएम मोदी को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया यह स्पष्ट करें कि तालिबान के प्रतिनिधि की भारत यात्रा के दौरान उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाने को लेकर आपकी क्या स्थिति है?' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर महिलाओं के अधिकारों को लेकर आपकी मान्यता सिर्फ एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक सीमित दिखावा नहीं है, तो फिर हमारे देश में, जहां महिलाएं हमारी रीढ़ हैं, हमारी शान हैं, इतनी योग्य महिला पत्रकारों का यह अपमान कैसे होने दिया गया?

बता दें कि एक दिन पहले ही अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान केवल कुछ चुनिंदा पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था और महिला पत्रकारों को बुलाया नहीं गया था। मुत्ताकी ने इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ विस्तृत बातचीत की थी।

राहुल वैसे ही बोल रहे जैसे मलेशिया से जाकिर नाइक...', निशिकांत दुबे का कांग्रेस नेता पर तीखा हमला

#rahulisusingthesamelanguageaszakirnaiknishikantdubey_attacks

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत सरकार और संविधान के नाम पर बयानबाजी करते हैं। यह वैसा ही है जैसा जाकिर नाइक मलेशिया से बोलते हैं। खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू कनाडा और अमेरिका से बोल रहे हैं और सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान से बोल रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाते हैं और संविधान पर लंबा भाषण देते हैं, साथ ही भारतीय सरकार के खिलाफ बेबुनियाद बयान देते हैं। यह वही बात है जो मलेशिया से जाकिर नाइक कह रहा है। खालिस्तान आतंकी पन्नू कनाडा और अमेरिका से बोल रहा है, और सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान से बोल रहा है। अगर आप राहुल गांधी की भाषा की तुलना इनकी भाषा से करें, जिन्हें सोरोस फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है, तो दोनों एक जैसी हैं।

राजमाता सिंधिया और महारानी गायत्री को कांग्रेस ने जेल में डाला

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि आप जिस संविधान का हवाला देते हैं उसका पालन खुद क्यों नहीं करते। दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा 1975 में, भाजपा की संस्थापक सदस्य राजमाता सिंधिया ग्वालियर राजघराने की महारानी थीं। ऐसा कोई चुनाव नहीं है जिसमें राजमाता सिंधिया हारी हों। इसका मतलब है कि लोगों के बीच उनकी अपार लोकप्रियता थी। उन्हें सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी के पहले स्वरूप भारतीय जनसंघ की नेता थीं। आपने उन्हें जेल में डाला। उनके घर पर आयकर के छापे मारे गए। उन्हें और जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी को परेशान किया गया और तिहाड़ जेल में कैद कर दिया गया।

लद्दाख हिंसा और सोनम वांगचुक का जिक्र

निशिकांत दुबे ने लद्दाख में हाल की हिंसा और सोनम वांगचुक के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा कि वांगचुक खुद मान चुके हैं कि लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग 30 साल से चल रही थी, जो मोदी सरकार ने पूरी की। अब कांग्रेस यह कहकर भ्रम फैला रही है कि राज्य का दर्जा दिया जाए। दुबे के मुताबिक, कांग्रेस ने 30 साल तक कुछ नहीं किया और अब विदेशी ताकतों के इशारे पर लोगों में दुर्भावना फैलाने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जब्त करने की मांग

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। भारत सरकार से मेरी मांग है कि चूंकि राहुल गांधी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि उनका डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

राहुल गांधी ने विदेश में की भारतीय बाइक्स की तारीफ, अडानी-अंबानी पर साधा निशाना

#rahulgandhiincolombiapraisesbajajslamscronyismin_india

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया के चार दिन के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बजाज, हीरो और टीवीएस कंपनी की तारीफ की है। साथ ही इशारों ही इशारों में बिजनेसमैन अडानी-अंबानी पर हमला बोला।

भारतीय कंपनियां इनोवेशन से नाम कमा रही-राहुल गांधी

दक्षिण अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कोलंबिया में बजाज, हीरो और टीवीएस की सफलता की सराहना की। राहुल गांधी ने कोलंबिया की सड़कों पर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। साथ ही लिखा कि बजाज, हीरो और टीवीएस को कोलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय कंपनियां साठगांठ वाले पूंजीवाद से नहीं, बल्कि नवाचार से सफलता हासिल कर सकती हैं। ईआईए यूनिवर्सिटी में उन्होंने चंद उद्योगपतियों के बढ़ते दबदबे को भारत के लिए खतरा बताया।

भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला

वहीं, राहुल ने कोलंबिया में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, सबसे बड़ा खतरा भारत में हो रहा लोकतंत्र पर हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं और कई भाषाएं हैं। भारत वास्तव में अपने सभी लोगों के बीच संवाद का एक केंद्र है और तमाम परंपराओं, तमाम धर्मों और तमाम विचारों के लिए जगह की जरूरत होती है। उस जगह को बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है। वर्तमान में भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

राहुल गांधी के इन बयानों के बाद बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विपक्ष के नेता की तरह नहीं, बल्कि एक प्रोपेगैंडा के नेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वे विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर भारत को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी हैं। जब वे देखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत और चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन रहा है, तो वे जलन और नफरत में आकर भारत की तरक्की और लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।