India

Apr 10 2023, 19:52

नितिन गडकरी ने लिया जोजिला सुरंग का जायज़ा, बोले- 2-3 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

#nitingadkariarrivedtoinspectthezojila_tunnel 

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग में ज़ोजिला सुरंग के लिए चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान गडकरी ने सुरंग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह परियोजना एक सपने को पूरा करने जैसी है जो कश्मीर घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ती है। इस सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन 2-3 गुना बढ़ जाएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी

गडकरी ने 11,500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह भारत की एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सुरंग है। सुरंग की लंबाई एशिया में सबसे अधिक मानी जाती है। सर्दियों के दौरान श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के बंद होने से केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक आबादी और सेना दोनों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी, जो जून 2020 से सेना और चीनी सेना के बीच लंबे समय से गतिरोध का सामना कर रहा है।

इस साल अक्टूबर में होगा उद्घाटन

नितिन गडकरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 19 टनलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2680 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किमी लंबाई के जेड-मोड़ टनल एवं एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह 2-लेन टनल कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच पहाड़ी थजीवास ग्लेशियर के नीचे बन रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जेड-मोड़ सुरंग जो गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में रिसॉर्ट को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसका उद्घाटन इस साल अक्टूबर में किया जाएगा। 

जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जोजिला टनल परियोजना के अंतर्गत 13,153 मीटर की एक मुख्य जोजिला टनल के साथ 810 मीटर कुल लंबाई की 4 पुलिया, 4,821 मीटर कुल लंबाई की 4 नीलग्रार टनल, 2,350 मीटर कुल लंबाई के 8 कट और कवर और 500 मीटर, 391 मीटर और 220 मीटर कुल लंबाई के 3 वर्टिकल वेंटिलेशन शाफ्ट प्रस्तावित है। अब तक जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ है।

India

Apr 05 2023, 10:58

वीर सावरकर पर दिए बयान के लिए नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को कहा शुक्रिया, जानें ऐसा क्यों बोले

#nitingadkarithanksrahulgandhi

वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस खासतौर से राहुल गांधी हमेशा से हमलावर रहे हैं। मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने के बाद उन्होंने कहा था ति वो गांधी हैं, सावरकर नहीं, किसी से डरते नहीं।उनके इस बयान के बाद महाविकास अघाड़ी के हिस्सा उद्धव ठाकरे कड़ी प्रतिक्रिया जता चुके हैं।इन सबके बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सावरकर को लेकर दिए राहुल के बयान पर उन्हें शक्रिया कहा है। नितिन गडकरी ने सावरकर गौरव यात्रा में कहा कि शुक्र है राहुल गांधी का जिनकी वजह से सावरकर के विचार और संदेश अब घर घर तक पहुंच रहा है। राहुल गांधी को यह लगातार करते रहना चाहिए।

सावरकर का अपमान करने से वे छोटे नहीं हो जाते-गडकरी

भाजपा और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र के हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को नागपुर में थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया, लेकिन इस अपमान से सावरकर का कद छोटा नहीं हुआ है। गडकरी ने कहा, सावरकर को घर-घर ले जाने का मौका मिला है। इसके लिए हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सच्चाई और सावरकर को घर-घर पहुंचाने का मौका दिया। राहुल गांधी को ये जारी रखना चाहिए।

राहुल ने ये नहीं पढ़ा कि उनकी दादी ने सावरकर के बारे में क्या कहा-गडकरी

राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने यह नहीं पढ़ा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गांधी ने सावरकर के बारे में क्या कहा। गडकरी ने कहा कि यह सावरकर थे जिन्होंने दिखाया कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। उन्होंने जाति की बाधाओं को तोड़ दिया।

हम आपके लिए एसी लगवा देंगे- फडणवीस 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी सावरकर या गांधी नहीं बन सकते हैं। राहुल गांधी कहते हैं वह माफी नहीं मांगेंग, वह सावरकर नहीं हैं। आप सावरकर या गांधी बन भी नहीं सकते हैं। सावरकर बनने के लिए कई बलिदान करने पड़ते हैं। वह अंडमान की जेल में एक छोटे से कमरे में रहे जो एक टॉयलेट के बराबर था। यहां बिल्कुल अंधेरा था, यहीं पर वह शौच भी किया करते थे। हम आपके लिए एक एसी लगवा देंगे, फिर भी आप वहां नहीं रह पाएंगे राहुल गांधी।

दो अप्रैल से महाराष्ट्र से शुरू हुई ये यात्रा

महाराष्ट्र में रविवार (2 अप्रैल) को अपने गृह नगर ठाणे से सीएम एकनाथ शिंदे ने "वीर सावरकर गौरव यात्रा" की शुरुआत की थी। दरअसल बीजेपी और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने बीते महीने देश में सावरकर के योगदान को इज्जत देने के लिए और उनके खिलाफ कांग्रेस नेता के तंज का जवाब देने के लिए राज्य के हर जिले में इस यात्रा को निकालने का एलान किया था।

India

Mar 31 2023, 12:59

राजनीति से संन्यास की चर्चा पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

#nitin_gadkari_says_i_have_no_intentions_of_retiring_from_politics

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से सन्यास लेने वाले हैं।उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी नसीहत दे डाली।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-66) की प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जब उनसे राजनीति से उनकी सेवानिवृत्ति की अटकलों के बारे में पूछा गया तो ने उन्होंने कहा है कि राजनीति से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मीडिया को रिपोर्टिंग करते वक्त ऐसे मामलों में जिम्मेदार पत्रकारिया को बनाए रखना चाहिए। मैंने लोगों से कहा था कि आपको अगर मेरा काम पसंद आया होगा तो वे उन्हें वोट देंगे। यह बात कही से भी मेरे रिटायरमेंट की प्लानिंग को स्पष्ट नहीं करती है।

दरअसल, बीते दिनों नितिन गडकरी ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में बहुत काम किया है और यह ठीक होगा अगर लोग उन्हें वोट न दें क्योंकि वह मिट्टी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों पर अधिक समय देना चाहते हैं। इसके बाद नागपुर में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग जैसे क्षेत्रों में प्रयोगों की बहुत गुंजाइश है। गडकरी ने कहा था कि मैं उन्हें करना पसंद करता हूं और कभी-कभी उन्हें जबरदस्ती करता हूं। मैंने लोगों को पहले ही बता दिया है कि अब बहुत हो गया; गडकरी ने कहा, अगर आप सहमत हैं तो मुझे वोट दें और अगर आप अन्यथा सोचते हैं तो मुझे वोट मत दें।

उनके इस बयान को राजनीति में उनके सन्यास की घोषणा से जोड़ा गया। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो खुद केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में सफाई दी।बता दें कि गडकरी को पिछले साल भाजपा के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय से हटा दिया गया था, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कुछ अन्य लोगों के साथ केंद्रीय चुनाव समिति में लाया गया था। तभी से गडकरी के राजनीति से संन्यास लेने की अटकली तेज हो गई थीं।

Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf

India

Apr 10 2023, 19:52

नितिन गडकरी ने लिया जोजिला सुरंग का जायज़ा, बोले- 2-3 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

#nitingadkariarrivedtoinspectthezojila_tunnel 

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग में ज़ोजिला सुरंग के लिए चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान गडकरी ने सुरंग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह परियोजना एक सपने को पूरा करने जैसी है जो कश्मीर घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ती है। इस सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन 2-3 गुना बढ़ जाएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी

गडकरी ने 11,500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह भारत की एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सुरंग है। सुरंग की लंबाई एशिया में सबसे अधिक मानी जाती है। सर्दियों के दौरान श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के बंद होने से केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक आबादी और सेना दोनों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।जोजिला सुरंग उस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी, जो जून 2020 से सेना और चीनी सेना के बीच लंबे समय से गतिरोध का सामना कर रहा है।

इस साल अक्टूबर में होगा उद्घाटन

नितिन गडकरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 19 टनलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2680 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किमी लंबाई के जेड-मोड़ टनल एवं एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह 2-लेन टनल कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच पहाड़ी थजीवास ग्लेशियर के नीचे बन रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जेड-मोड़ सुरंग जो गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में रिसॉर्ट को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसका उद्घाटन इस साल अक्टूबर में किया जाएगा। 

जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जोजिला टनल परियोजना के अंतर्गत 13,153 मीटर की एक मुख्य जोजिला टनल के साथ 810 मीटर कुल लंबाई की 4 पुलिया, 4,821 मीटर कुल लंबाई की 4 नीलग्रार टनल, 2,350 मीटर कुल लंबाई के 8 कट और कवर और 500 मीटर, 391 मीटर और 220 मीटर कुल लंबाई के 3 वर्टिकल वेंटिलेशन शाफ्ट प्रस्तावित है। अब तक जोजिला टनल का 28% काम पूरा हुआ है।

India

Apr 05 2023, 10:58

वीर सावरकर पर दिए बयान के लिए नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को कहा शुक्रिया, जानें ऐसा क्यों बोले

#nitingadkarithanksrahulgandhi

वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस खासतौर से राहुल गांधी हमेशा से हमलावर रहे हैं। मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने के बाद उन्होंने कहा था ति वो गांधी हैं, सावरकर नहीं, किसी से डरते नहीं।उनके इस बयान के बाद महाविकास अघाड़ी के हिस्सा उद्धव ठाकरे कड़ी प्रतिक्रिया जता चुके हैं।इन सबके बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सावरकर को लेकर दिए राहुल के बयान पर उन्हें शक्रिया कहा है। नितिन गडकरी ने सावरकर गौरव यात्रा में कहा कि शुक्र है राहुल गांधी का जिनकी वजह से सावरकर के विचार और संदेश अब घर घर तक पहुंच रहा है। राहुल गांधी को यह लगातार करते रहना चाहिए।

सावरकर का अपमान करने से वे छोटे नहीं हो जाते-गडकरी

भाजपा और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र के हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को नागपुर में थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया, लेकिन इस अपमान से सावरकर का कद छोटा नहीं हुआ है। गडकरी ने कहा, सावरकर को घर-घर ले जाने का मौका मिला है। इसके लिए हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सच्चाई और सावरकर को घर-घर पहुंचाने का मौका दिया। राहुल गांधी को ये जारी रखना चाहिए।

राहुल ने ये नहीं पढ़ा कि उनकी दादी ने सावरकर के बारे में क्या कहा-गडकरी

राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने यह नहीं पढ़ा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गांधी ने सावरकर के बारे में क्या कहा। गडकरी ने कहा कि यह सावरकर थे जिन्होंने दिखाया कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। उन्होंने जाति की बाधाओं को तोड़ दिया।

हम आपके लिए एसी लगवा देंगे- फडणवीस 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी सावरकर या गांधी नहीं बन सकते हैं। राहुल गांधी कहते हैं वह माफी नहीं मांगेंग, वह सावरकर नहीं हैं। आप सावरकर या गांधी बन भी नहीं सकते हैं। सावरकर बनने के लिए कई बलिदान करने पड़ते हैं। वह अंडमान की जेल में एक छोटे से कमरे में रहे जो एक टॉयलेट के बराबर था। यहां बिल्कुल अंधेरा था, यहीं पर वह शौच भी किया करते थे। हम आपके लिए एक एसी लगवा देंगे, फिर भी आप वहां नहीं रह पाएंगे राहुल गांधी।

दो अप्रैल से महाराष्ट्र से शुरू हुई ये यात्रा

महाराष्ट्र में रविवार (2 अप्रैल) को अपने गृह नगर ठाणे से सीएम एकनाथ शिंदे ने "वीर सावरकर गौरव यात्रा" की शुरुआत की थी। दरअसल बीजेपी और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने बीते महीने देश में सावरकर के योगदान को इज्जत देने के लिए और उनके खिलाफ कांग्रेस नेता के तंज का जवाब देने के लिए राज्य के हर जिले में इस यात्रा को निकालने का एलान किया था।

India

Mar 31 2023, 12:59

राजनीति से संन्यास की चर्चा पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

#nitin_gadkari_says_i_have_no_intentions_of_retiring_from_politics

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से सन्यास लेने वाले हैं।उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी नसीहत दे डाली।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-66) की प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जब उनसे राजनीति से उनकी सेवानिवृत्ति की अटकलों के बारे में पूछा गया तो ने उन्होंने कहा है कि राजनीति से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मीडिया को रिपोर्टिंग करते वक्त ऐसे मामलों में जिम्मेदार पत्रकारिया को बनाए रखना चाहिए। मैंने लोगों से कहा था कि आपको अगर मेरा काम पसंद आया होगा तो वे उन्हें वोट देंगे। यह बात कही से भी मेरे रिटायरमेंट की प्लानिंग को स्पष्ट नहीं करती है।

दरअसल, बीते दिनों नितिन गडकरी ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में बहुत काम किया है और यह ठीक होगा अगर लोग उन्हें वोट न दें क्योंकि वह मिट्टी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों पर अधिक समय देना चाहते हैं। इसके बाद नागपुर में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग जैसे क्षेत्रों में प्रयोगों की बहुत गुंजाइश है। गडकरी ने कहा था कि मैं उन्हें करना पसंद करता हूं और कभी-कभी उन्हें जबरदस्ती करता हूं। मैंने लोगों को पहले ही बता दिया है कि अब बहुत हो गया; गडकरी ने कहा, अगर आप सहमत हैं तो मुझे वोट दें और अगर आप अन्यथा सोचते हैं तो मुझे वोट मत दें।

उनके इस बयान को राजनीति में उनके सन्यास की घोषणा से जोड़ा गया। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो खुद केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में सफाई दी।बता दें कि गडकरी को पिछले साल भाजपा के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय से हटा दिया गया था, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कुछ अन्य लोगों के साथ केंद्रीय चुनाव समिति में लाया गया था। तभी से गडकरी के राजनीति से संन्यास लेने की अटकली तेज हो गई थीं।

Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf