India

Jul 04 2024, 15:06

शपथ लेते समय पर संसद में नहीं लगेंगे नारे, नियमों में हुआ बदलाव

#mps_will_no_longer_be_able_to_raise_slogans_during_oath 

लोकसभा में शपथ लेते समय अब कोई भी संसद सदस्य नारे नहीं लगा पाएगा। दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुछ सांसदों ने शपथ लेते समय ‘जय फिलिस्तीन’, ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे लगाए थे। इस पर जमकर हंगामा हुआ था। इसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने नियमों में कुछ संशोधन किया है। 

नए नियम के मुताबिक, अब भविष्य में शपथ लेने वाले निर्वाचित सांसदों को संविधान के अंतर्गत शपथ के प्रारूप के अनुसार ही शपथ लेना होगा। अब सांसद शपथ लेते समय ना तो नारे लगा पाएंगे और ना ही अपने शपथ में कोई और शब्द जोड़ पाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों पर हुए संशोधन (दसवां संस्करण) में कहा गया है कि लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों (सत्रहवें संस्करण) के नियम 389 के अनुसरण में, अध्यक्ष ने निर्देशों में ये संशोधन किया है-‘एक सदस्य, जैसा भी मामला हो, भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची में इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रपत्र के अनुसार शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा और उस पर हस्ताक्षर करेगा। शपथ या प्रतिज्ञान के रूप में (उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में) किसी भी शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग नहीं करेगा या कोई टिप्पणी नहीं करेगा।’

दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन असदुद्दीन ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया था। इस पर बाकी सांसदों ने आपत्ति जताई थी। वहीं, राहुल गांधी ने शपथ के बाद 'जय हिंद' और 'जय संविधान' का नारा लगाया था। इसके अलावा बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने 'हिंदू राष्ट्र की जय' का नारा लगाया था। सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो 'जय अयोध्या', 'जय अवधेश' के नारे लगाए थे। हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत 'राधे-राधे' से की थी। इन नारों को लेकर आरोप लगाया गया था कि सांसद शपथ ग्रहण के जरिए अपना-अपना सियासी संदेश भेज रहे हैं।

WestBengalBangla

Jun 08 2024, 21:05

*Chief Minister of West Bengal in discussion with newly elected MP*
# Politics # AITC #West Bengal #Street Buzz News
*SB News Bureau:* After the huge success in the Lok Sabha elections, the Chief Minister Mamata Banerjee today meeting with the newly elected MPs at his residence in Kalighat, Kolkata to discuss the next steps in Parliament. The number of Trinamool newly elected MPs is 29 this time. Trinamool is already playing an important role in parliamentary politics as one of the partner parties of India Alliance. There is no doubt that their MPs will play a special role in the Parliament.

*Photo Courtesy: X*

Baliya

May 26 2024, 14:58

मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण और फैसिलिटेशन सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

 संजीव सिंह ।बलिया। जनपद के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कालेज में मतदान सामग्री वितरण कक्ष, मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण कक्ष और मतदान कार्मिकों को वोट देने के लिए विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों का अवलोकन करते हुए सभी मतकार्मिकों को पूरे मनोयोग और गम्भीरता से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। बता दें कि यहां पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक पाली के दो सत्रों में मतकार्मिकों को प्रयोगात्मक और प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले निर्वाचन सामग्री बैग वितरण कक्ष में जाकर पोलिंग पर्सनल को दिए जाने वाले बैग वितरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट और जारी ईडीसी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सावधानी बरतते हुए बैलट पेपर एवं मतदाता सूची का सही से मिलान, उनकी गिनती और रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर ईडीसी के बारे में पोलिंग पर्सनल से सवाल जवाब किया। साथ ही सभी को पीठासीन अधिकारियों को दिए गए प्रशिक्षण सामग्री का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को बेहतर टीमवर्क और अपने साथियों से डिस्कशन कर त्रुटि रहित मतदान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों एवं टीमों के समक्ष मतदान कार्मिकों- पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनके कार्य, उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही व ईडीसी के जारी करने से सम्बन्धित विभिन्न चरणों के कर्तव्यों का बोध कराया गया। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को MPS एप (मतदान प्रतिशत संकलन एप) अवश्य डाउनलोड करने और उसके प्रयोग का प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। कहा कि ईवीएम एवं चुनाव संबंधी अन्य प्रक्रियाओं का भी तकनीकी और सैद्धांतिक प्रशिक्षण गम्भीरता से लें, ताकि कोई त्रुटि होने की सम्भावना से बचा सके।कहा कि सभी पोलिंग पर्सनल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पीडी/प्रभारी प्रशिक्षण उमेश मणि त्रिपाठी,एस‌ओसी नरेंद्र, बीएसए मनीष सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

localmews

Apr 15 2024, 20:32

प्रथम दिन प्रशिक्षित किये गये मतदान कार्मिक,सीडीओ ने मतदान अधिकारियों को बताई चुनाव की बारीकियां
*प्रथम दिन प्रशिक्षित किये गये मतदान कार्मिक,सीडीओ ने मतदान अधिकारियों को बताई चुनाव की बारीकियां* *मनोयोग से प्राप्त करे मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण, सीखें ईवीएम संचालन : सीडीओ* लखीमपुर खीरी 15 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो के लिए धर्म सभा इंटर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में प्रथम पाली में कोड संख्या 01 से 1000 तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 1001 से 2000 तक के मतदान कार्मिकों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीडीओ/प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक) अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण स्थल के उन सभी कक्षों का विधिवत् निरीक्षण किया, जहॉ पर कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अलावा एसएमएस और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। मतदान कार्मिकों का आह्वान किया कि पूरे मनोयोग के साथ ईवीएम संचालन तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि पोलिंग डे पर आपको को किसी प्रकार असुविधा न हो। सीडीओ ने मतदान कार्मिकों को मतदान प्रतिशत संकल्प एप्प (MPS) के सम्बंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी एसएन चौरसिया, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, बीएसए प्रवीण तिवारी सहित काफी संख्या में पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे। *सीडीओ की दो टूक, अनुपस्थित कार्मिक प्राप्त करें प्रशिक्षण, अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही* सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण स्थल डीएस कॉलेज में सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों का ब्यौरा तलब किया। वही अनुपस्थित कार्मिकों को एक और मौका देते हुए मंगलवार को दूसरी शिफ्ट में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित कार्मिकों पर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों का डाटा सीडीओ ने स्वयं अपने पास नोट किया। बताते चलें कि प्रथम पाली में 87 कार्मिक एवं द्वितीय पाली में 76 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

India

Dec 07 2023, 13:23

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम का हुआ अभिनंदन, बोले-ये जीत कार्यकर्ताओं की है, अकेले मोदी की नहीं

#bjpparliamentaryboardmeetingpmmodiwelcomebymps 

दिल्ली में गुरुवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई है।मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत के बाद आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने मोदी जी का स्वागत है और मोदी जीत की गारंटी के नारे लगाए। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत अकेले मोदी की नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है।साथ ही पीएम मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें, लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं और लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लें।

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये किसी की निजी जीत नहीं है, बल्कि सामूहिक जीत है। पीएम ने कहा, मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत करो। उन्होंने कहा, मैं मोदी हूं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी ज़िलों में काम करने का लाभ पार्टी को मिला है, वहां पार्टी ने क़रीब 60 सीटें जीती हैं।यह बताता है कि अगर जमीन पर काम करें तो अनुकूल परिणाम मिलते हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी की राज्यों में सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड है, जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी ही है।

सांसदों से विकसित भारत संकल्प यात्रा में जुटने की अपील

पीएम मोदी ने आगे सांसदों से कहा कि वह जोर शोर से विकसित भारत संकल्प यात्रा में जुट जाएं। 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी सांसद विश्वकर्मा योजना को घर घर तक पहुंचाएं। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को आकांक्षी जिलों में काम करने का फायदा मिला है, वहां पर करीब साठ सीटें जीती हैं। पीएम ने सांसदों से कहा कि इससे यह पता चलता है कि अगर जमीन पर काम किया जाए तो अनुकूल परिणाम मिलता है।

India

Nov 21 2023, 18:23

हेलीकाप्टर से दागेंगे मिसाइल, 500 किमी दूर बैठा दुश्मन होगा नष्ट, भारतीय नौसेना ने किया सफल परिक्षण


'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में आगे बढ़ते हुए, भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर 21 नवंबर को सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का निर्देशित उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। इससे पहले अक्टूबर में, रिपोर्ट आई थी कि DRDO बहुप्रतीक्षित लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल (LRASM) का परीक्षण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाएगी, खासकर विस्तारित रेंज के साथ जहाज-आधारित मिसाइल प्रणालियों के क्षेत्र में ये मार्क सिद्ध होगी।

रिपोर्ट में कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 500 किलोमीटर हो सकती है, जो सुपरसोनिक इंडो-रूसी क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस द्वारा दी गई 350-400 किलोमीटर की रेंज से अधिक है। इससे पहले मई 2022 में भी, भारत ने कम दूरी की श्रेणी में आने वाली अपनी पहली स्वदेश निर्मित एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण किया, जिसका वजन लगभग 380 किलोग्राम था और इसकी मारक क्षमता 55 किलोमीटर थी। इन्हें 'नेवल एंटी-शिप मिसाइल-शॉर्ट रेंज' (NASM-SR) नाम दिया गया है, इन्हें हमलावर हेलीकॉप्टरों से लॉन्च किया जा सकता है।

MRSAM परीक्षण

बता दें कि, इस साल मार्च में, भारतीय नौसेना ने 'एंटी शिप मिसाइलों' को मार गिराने की क्षमता को प्रमाणित करते हुए INS विशाखापत्तनम से सफलतापूर्वक MRSAM (मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) फायरिंग की थी। मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई थी।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने फरवरी में एक प्रेस बयान जारी कर कहा था, 'MRSAM हथियार प्रणाली जिसे 'अभ्र' हथियार प्रणाली भी कहा जाता है, एक अत्याधुनिक मध्यम दूरी की वायु रक्षा हथियार प्रणाली है। MSME सहित भारतीय सार्वजनिक और निजी रक्षा उद्योग भागीदारों की सक्रिय भागीदारी के साथ DRDO और इज़राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) का संयुक्त उद्यम।"

MRSAM

बता दें कि, MRSAM 70 किलोमीटर की दूरी तक कई लक्ष्यों को भेद सकता है। कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS), मोबाइल लॉन्चर सिस्टम (MLS), एडवांस्ड लॉन्ग रेंज रडार, मोबाइल पावर सिस्टम (MPS), रडार पावर सिस्टम (RPS), रीलोडर व्हीकल (RV), और फील्ड सर्विस व्हीकल में मिसाइल सिस्टम शामिल है, जो स्वदेशी रूप से विकसित रॉकेट मोटर और नियंत्रण प्रणाली (FSV) द्वारा संचालित है।

India

Oct 09 2023, 19:27

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यहां भी एमपी वाला फॉर्मूला, 7 सांसदों को दिया टिकट

#rajasthanbjpsfirstassemblyelection2023listsevenmpsgottickets

राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राजस्थान में 23 नवंबर को मतगणना होनी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में 7 सांसदों को टिकट दिया है।बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं है।

किन सांसदों को कहां से मिला टिकट?

राजस्थान में जैसी उम्मीद की गई थी उसी के मुताबिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। राज्य में एक बार फिर सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने अपने बड़े चेहरों पर दांव लगाया है।राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान के झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, हंसराज मीणा सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से, नरेंद्र कुमार मांडवा से और देवी पटेल सांचौर से टिकट दिया गया है।

राजस्थान का चुनाव का पूरा शैड्यूल

बता दें कि 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। बताया जा रहा है कि चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी। उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इलेक्शन कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी। विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।

Job_info

Oct 04 2023, 20:23

UPRVUNL Assistant Engineer (AE) Interview Letter 2023 Download


mirzapur

Sep 21 2023, 17:32

*ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज 22 सितम्बर से*

मिर्जापुर। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय

वैश्विक शिखर सम्मेलन सम्मेलन 25 सितम्बर 2023 तक ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शान्तिवन परिसर में आयोजित होगी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे।

इसके अलावा गुजरात तथा कर्नाटक के राज्यपाल तथा 15 से अधिक केंद्रीय तथा राज्य मंत्री सहित भारत के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक MPs, MLAs, MLCs भाग लेंगे और 25 से अधिक IAS, IPS तथा 20 अधिक जजेस शामिल होंगे।

इस विशाल ग्लोबल समिट कार्यक्रम मीरजापुर से गेस्ट ऑफ़ अनार के रूप में मीरजापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री तथा वर्तमान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड रैंक होल्डर वीरेंद्र सिंह मरकाम जी तथा मीरजापुर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी जी शामिल होंगे। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में मीरजापुर के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि मीरजापुर के 8 बच्चे इस कार्यक्रम में तीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसको पूरी दुनिया के लोग देखेंगे, इस ग्रुप का नाम विंध्य डांस ग्रुप ऑफ़ मीरजापुर है, कुमारियों का नाम इस प्रकार है, शिवानी कनौजिया, बीके नेहा,अंजलि कनौजिया, नेहा गुप्ता,नैन्सी सेठ ,रश्मि दुबे ,मीनाक्षी गुप्ता, मानसी दुबे। 23 को सुबह 10 बजे होगा विधिवत शुभारंभ

- तीन दिन में भारत सहित अन्य देशों से जानीं-मानीं हस्तियां करेंगी शिरकत

- देश-विदेश से सात हजार से अधिक लोग लेंगे भाग, नेपाल से 50 से अधिक VVIPs होंगे शामिल।

- नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर होगा आयोजन

आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। वहीं सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन 23 सितंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से सात हजार से अधिक अपने-अपने क्षेत्रों की जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी। सम्मेलन के दौरान मानवता के संरक्षक पुरस्कार, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्र चेतना पुरस्कार इन तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वालीं हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि शांतिवन के डायमंड हाल में नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर विशाल वैश्विक शिखर सम्मेलन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। इन चार दिनों में देशभर से राजनीति, कला, संस्कृति, मीडिया, शिक्षा तथा खेल जगत की जानी-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।

सम्मेलन का उद्देश्य-

वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर किया जा रहा है।

हम भौतिक रूप से शक्ति संपन्न बन रहे हैं। लेकिन तेजी से गिरते मानवीय मूल्य और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चिंतन-मंथन की जरूरत है। विश्वभर में भारत को आध्यात्मिक विरासत के रूप में समस्याओं के समाधान के लिए प्रकाशस्तंभ के रूप में देखा जाता रहा है।

विश्व स्तर पर समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर समाधान के लिए कदम बढ़ाने होंगे। परमपिता परमात्मा जो आध्यात्मिक शिक्षा और राजयोग का दिव्य ज्ञान दे रहे हैं इससे सभी को अवगत कराकर हम विश्व को एकसूत्र में पिरो सकते हैं।

ब्रह्माकुमारीज अपनी स्थापना काल से ही एक ईश्वर, एक विश्व परिवार के संदेश के साथ विश्वभर में महिला सशक्तिकरण और भारतीय पुरातन संस्कृति अध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन के लिए समर्पित है।

21 की रात्रि दस बजे आबू रोड पहुंचेगे सीएम हेमन्त विश्वा शर्मा

असम के मुख्यमंत्री विश्वा जी दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड आयेंगे। वे 21 सितम्बर को रात्रि 10 बजे ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय शांतिवन पहुंचेगे।

हेमन्तव वे रात्रि विश्राम के बाद 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे डायमंड हॉल में आयेाजित हो रहे वैश्विक शिखर सम्मेलन का उदघाटन करेंगे।

Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf

India

Jul 04 2024, 15:06

शपथ लेते समय पर संसद में नहीं लगेंगे नारे, नियमों में हुआ बदलाव

#mps_will_no_longer_be_able_to_raise_slogans_during_oath 

लोकसभा में शपथ लेते समय अब कोई भी संसद सदस्य नारे नहीं लगा पाएगा। दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुछ सांसदों ने शपथ लेते समय ‘जय फिलिस्तीन’, ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे लगाए थे। इस पर जमकर हंगामा हुआ था। इसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने नियमों में कुछ संशोधन किया है। 

नए नियम के मुताबिक, अब भविष्य में शपथ लेने वाले निर्वाचित सांसदों को संविधान के अंतर्गत शपथ के प्रारूप के अनुसार ही शपथ लेना होगा। अब सांसद शपथ लेते समय ना तो नारे लगा पाएंगे और ना ही अपने शपथ में कोई और शब्द जोड़ पाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों पर हुए संशोधन (दसवां संस्करण) में कहा गया है कि लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों (सत्रहवें संस्करण) के नियम 389 के अनुसरण में, अध्यक्ष ने निर्देशों में ये संशोधन किया है-‘एक सदस्य, जैसा भी मामला हो, भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची में इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रपत्र के अनुसार शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा और उस पर हस्ताक्षर करेगा। शपथ या प्रतिज्ञान के रूप में (उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में) किसी भी शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग नहीं करेगा या कोई टिप्पणी नहीं करेगा।’

दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन असदुद्दीन ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया था। इस पर बाकी सांसदों ने आपत्ति जताई थी। वहीं, राहुल गांधी ने शपथ के बाद 'जय हिंद' और 'जय संविधान' का नारा लगाया था। इसके अलावा बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने 'हिंदू राष्ट्र की जय' का नारा लगाया था। सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो 'जय अयोध्या', 'जय अवधेश' के नारे लगाए थे। हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत 'राधे-राधे' से की थी। इन नारों को लेकर आरोप लगाया गया था कि सांसद शपथ ग्रहण के जरिए अपना-अपना सियासी संदेश भेज रहे हैं।

WestBengalBangla

Jun 08 2024, 21:05

*Chief Minister of West Bengal in discussion with newly elected MP*
# Politics # AITC #West Bengal #Street Buzz News
*SB News Bureau:* After the huge success in the Lok Sabha elections, the Chief Minister Mamata Banerjee today meeting with the newly elected MPs at his residence in Kalighat, Kolkata to discuss the next steps in Parliament. The number of Trinamool newly elected MPs is 29 this time. Trinamool is already playing an important role in parliamentary politics as one of the partner parties of India Alliance. There is no doubt that their MPs will play a special role in the Parliament.

*Photo Courtesy: X*

Baliya

May 26 2024, 14:58

मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण और फैसिलिटेशन सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

 संजीव सिंह ।बलिया। जनपद के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कालेज में मतदान सामग्री वितरण कक्ष, मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण कक्ष और मतदान कार्मिकों को वोट देने के लिए विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों का अवलोकन करते हुए सभी मतकार्मिकों को पूरे मनोयोग और गम्भीरता से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। बता दें कि यहां पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक पाली के दो सत्रों में मतकार्मिकों को प्रयोगात्मक और प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले निर्वाचन सामग्री बैग वितरण कक्ष में जाकर पोलिंग पर्सनल को दिए जाने वाले बैग वितरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विधानसभावार बनाए गए फैसिलिटेशन एवं अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट और जारी ईडीसी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सावधानी बरतते हुए बैलट पेपर एवं मतदाता सूची का सही से मिलान, उनकी गिनती और रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर ईडीसी के बारे में पोलिंग पर्सनल से सवाल जवाब किया। साथ ही सभी को पीठासीन अधिकारियों को दिए गए प्रशिक्षण सामग्री का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को बेहतर टीमवर्क और अपने साथियों से डिस्कशन कर त्रुटि रहित मतदान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों एवं टीमों के समक्ष मतदान कार्मिकों- पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनके कार्य, उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही व ईडीसी के जारी करने से सम्बन्धित विभिन्न चरणों के कर्तव्यों का बोध कराया गया। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को MPS एप (मतदान प्रतिशत संकलन एप) अवश्य डाउनलोड करने और उसके प्रयोग का प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। कहा कि ईवीएम एवं चुनाव संबंधी अन्य प्रक्रियाओं का भी तकनीकी और सैद्धांतिक प्रशिक्षण गम्भीरता से लें, ताकि कोई त्रुटि होने की सम्भावना से बचा सके।कहा कि सभी पोलिंग पर्सनल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पीडी/प्रभारी प्रशिक्षण उमेश मणि त्रिपाठी,एस‌ओसी नरेंद्र, बीएसए मनीष सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

localmews

Apr 15 2024, 20:32

प्रथम दिन प्रशिक्षित किये गये मतदान कार्मिक,सीडीओ ने मतदान अधिकारियों को बताई चुनाव की बारीकियां
*प्रथम दिन प्रशिक्षित किये गये मतदान कार्मिक,सीडीओ ने मतदान अधिकारियों को बताई चुनाव की बारीकियां* *मनोयोग से प्राप्त करे मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण, सीखें ईवीएम संचालन : सीडीओ* लखीमपुर खीरी 15 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो के लिए धर्म सभा इंटर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में प्रथम पाली में कोड संख्या 01 से 1000 तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 1001 से 2000 तक के मतदान कार्मिकों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीडीओ/प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक) अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण स्थल के उन सभी कक्षों का विधिवत् निरीक्षण किया, जहॉ पर कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अलावा एसएमएस और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। मतदान कार्मिकों का आह्वान किया कि पूरे मनोयोग के साथ ईवीएम संचालन तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि पोलिंग डे पर आपको को किसी प्रकार असुविधा न हो। सीडीओ ने मतदान कार्मिकों को मतदान प्रतिशत संकल्प एप्प (MPS) के सम्बंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी एसएन चौरसिया, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, बीएसए प्रवीण तिवारी सहित काफी संख्या में पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे। *सीडीओ की दो टूक, अनुपस्थित कार्मिक प्राप्त करें प्रशिक्षण, अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही* सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण स्थल डीएस कॉलेज में सोमवार से शुरू हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों का ब्यौरा तलब किया। वही अनुपस्थित कार्मिकों को एक और मौका देते हुए मंगलवार को दूसरी शिफ्ट में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित कार्मिकों पर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों का डाटा सीडीओ ने स्वयं अपने पास नोट किया। बताते चलें कि प्रथम पाली में 87 कार्मिक एवं द्वितीय पाली में 76 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

India

Dec 07 2023, 13:23

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम का हुआ अभिनंदन, बोले-ये जीत कार्यकर्ताओं की है, अकेले मोदी की नहीं

#bjpparliamentaryboardmeetingpmmodiwelcomebymps 

दिल्ली में गुरुवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई है।मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत के बाद आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने मोदी जी का स्वागत है और मोदी जीत की गारंटी के नारे लगाए। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत अकेले मोदी की नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है।साथ ही पीएम मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें, लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं और लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लें।

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये किसी की निजी जीत नहीं है, बल्कि सामूहिक जीत है। पीएम ने कहा, मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत करो। उन्होंने कहा, मैं मोदी हूं। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी ज़िलों में काम करने का लाभ पार्टी को मिला है, वहां पार्टी ने क़रीब 60 सीटें जीती हैं।यह बताता है कि अगर जमीन पर काम करें तो अनुकूल परिणाम मिलते हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी की राज्यों में सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड है, जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी ही है।

सांसदों से विकसित भारत संकल्प यात्रा में जुटने की अपील

पीएम मोदी ने आगे सांसदों से कहा कि वह जोर शोर से विकसित भारत संकल्प यात्रा में जुट जाएं। 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी सांसद विश्वकर्मा योजना को घर घर तक पहुंचाएं। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को आकांक्षी जिलों में काम करने का फायदा मिला है, वहां पर करीब साठ सीटें जीती हैं। पीएम ने सांसदों से कहा कि इससे यह पता चलता है कि अगर जमीन पर काम किया जाए तो अनुकूल परिणाम मिलता है।

India

Nov 21 2023, 18:23

हेलीकाप्टर से दागेंगे मिसाइल, 500 किमी दूर बैठा दुश्मन होगा नष्ट, भारतीय नौसेना ने किया सफल परिक्षण


'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में आगे बढ़ते हुए, भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर 21 नवंबर को सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का निर्देशित उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। इससे पहले अक्टूबर में, रिपोर्ट आई थी कि DRDO बहुप्रतीक्षित लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल (LRASM) का परीक्षण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाएगी, खासकर विस्तारित रेंज के साथ जहाज-आधारित मिसाइल प्रणालियों के क्षेत्र में ये मार्क सिद्ध होगी।

रिपोर्ट में कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 500 किलोमीटर हो सकती है, जो सुपरसोनिक इंडो-रूसी क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस द्वारा दी गई 350-400 किलोमीटर की रेंज से अधिक है। इससे पहले मई 2022 में भी, भारत ने कम दूरी की श्रेणी में आने वाली अपनी पहली स्वदेश निर्मित एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण किया, जिसका वजन लगभग 380 किलोग्राम था और इसकी मारक क्षमता 55 किलोमीटर थी। इन्हें 'नेवल एंटी-शिप मिसाइल-शॉर्ट रेंज' (NASM-SR) नाम दिया गया है, इन्हें हमलावर हेलीकॉप्टरों से लॉन्च किया जा सकता है।

MRSAM परीक्षण

बता दें कि, इस साल मार्च में, भारतीय नौसेना ने 'एंटी शिप मिसाइलों' को मार गिराने की क्षमता को प्रमाणित करते हुए INS विशाखापत्तनम से सफलतापूर्वक MRSAM (मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) फायरिंग की थी। मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई थी।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने फरवरी में एक प्रेस बयान जारी कर कहा था, 'MRSAM हथियार प्रणाली जिसे 'अभ्र' हथियार प्रणाली भी कहा जाता है, एक अत्याधुनिक मध्यम दूरी की वायु रक्षा हथियार प्रणाली है। MSME सहित भारतीय सार्वजनिक और निजी रक्षा उद्योग भागीदारों की सक्रिय भागीदारी के साथ DRDO और इज़राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) का संयुक्त उद्यम।"

MRSAM

बता दें कि, MRSAM 70 किलोमीटर की दूरी तक कई लक्ष्यों को भेद सकता है। कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS), मोबाइल लॉन्चर सिस्टम (MLS), एडवांस्ड लॉन्ग रेंज रडार, मोबाइल पावर सिस्टम (MPS), रडार पावर सिस्टम (RPS), रीलोडर व्हीकल (RV), और फील्ड सर्विस व्हीकल में मिसाइल सिस्टम शामिल है, जो स्वदेशी रूप से विकसित रॉकेट मोटर और नियंत्रण प्रणाली (FSV) द्वारा संचालित है।

India

Oct 09 2023, 19:27

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यहां भी एमपी वाला फॉर्मूला, 7 सांसदों को दिया टिकट

#rajasthanbjpsfirstassemblyelection2023listsevenmpsgottickets

राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राजस्थान में 23 नवंबर को मतगणना होनी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में 7 सांसदों को टिकट दिया है।बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं है।

किन सांसदों को कहां से मिला टिकट?

राजस्थान में जैसी उम्मीद की गई थी उसी के मुताबिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। राज्य में एक बार फिर सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने अपने बड़े चेहरों पर दांव लगाया है।राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान के झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, हंसराज मीणा सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से, नरेंद्र कुमार मांडवा से और देवी पटेल सांचौर से टिकट दिया गया है।

राजस्थान का चुनाव का पूरा शैड्यूल

बता दें कि 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। बताया जा रहा है कि चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी। उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इलेक्शन कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी। विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।

Job_info

Oct 04 2023, 20:23

UPRVUNL Assistant Engineer (AE) Interview Letter 2023 Download


mirzapur

Sep 21 2023, 17:32

*ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज 22 सितम्बर से*

मिर्जापुर। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय

वैश्विक शिखर सम्मेलन सम्मेलन 25 सितम्बर 2023 तक ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शान्तिवन परिसर में आयोजित होगी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे।

इसके अलावा गुजरात तथा कर्नाटक के राज्यपाल तथा 15 से अधिक केंद्रीय तथा राज्य मंत्री सहित भारत के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक MPs, MLAs, MLCs भाग लेंगे और 25 से अधिक IAS, IPS तथा 20 अधिक जजेस शामिल होंगे।

इस विशाल ग्लोबल समिट कार्यक्रम मीरजापुर से गेस्ट ऑफ़ अनार के रूप में मीरजापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री तथा वर्तमान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड रैंक होल्डर वीरेंद्र सिंह मरकाम जी तथा मीरजापुर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी जी शामिल होंगे। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में मीरजापुर के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि मीरजापुर के 8 बच्चे इस कार्यक्रम में तीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसको पूरी दुनिया के लोग देखेंगे, इस ग्रुप का नाम विंध्य डांस ग्रुप ऑफ़ मीरजापुर है, कुमारियों का नाम इस प्रकार है, शिवानी कनौजिया, बीके नेहा,अंजलि कनौजिया, नेहा गुप्ता,नैन्सी सेठ ,रश्मि दुबे ,मीनाक्षी गुप्ता, मानसी दुबे। 23 को सुबह 10 बजे होगा विधिवत शुभारंभ

- तीन दिन में भारत सहित अन्य देशों से जानीं-मानीं हस्तियां करेंगी शिरकत

- देश-विदेश से सात हजार से अधिक लोग लेंगे भाग, नेपाल से 50 से अधिक VVIPs होंगे शामिल।

- नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर होगा आयोजन

आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। वहीं सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन 23 सितंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से सात हजार से अधिक अपने-अपने क्षेत्रों की जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी। सम्मेलन के दौरान मानवता के संरक्षक पुरस्कार, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्र चेतना पुरस्कार इन तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वालीं हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि शांतिवन के डायमंड हाल में नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर विशाल वैश्विक शिखर सम्मेलन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। इन चार दिनों में देशभर से राजनीति, कला, संस्कृति, मीडिया, शिक्षा तथा खेल जगत की जानी-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।

सम्मेलन का उद्देश्य-

वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर किया जा रहा है।

हम भौतिक रूप से शक्ति संपन्न बन रहे हैं। लेकिन तेजी से गिरते मानवीय मूल्य और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चिंतन-मंथन की जरूरत है। विश्वभर में भारत को आध्यात्मिक विरासत के रूप में समस्याओं के समाधान के लिए प्रकाशस्तंभ के रूप में देखा जाता रहा है।

विश्व स्तर पर समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर समाधान के लिए कदम बढ़ाने होंगे। परमपिता परमात्मा जो आध्यात्मिक शिक्षा और राजयोग का दिव्य ज्ञान दे रहे हैं इससे सभी को अवगत कराकर हम विश्व को एकसूत्र में पिरो सकते हैं।

ब्रह्माकुमारीज अपनी स्थापना काल से ही एक ईश्वर, एक विश्व परिवार के संदेश के साथ विश्वभर में महिला सशक्तिकरण और भारतीय पुरातन संस्कृति अध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन के लिए समर्पित है।

21 की रात्रि दस बजे आबू रोड पहुंचेगे सीएम हेमन्त विश्वा शर्मा

असम के मुख्यमंत्री विश्वा जी दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड आयेंगे। वे 21 सितम्बर को रात्रि 10 बजे ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय शांतिवन पहुंचेगे।

हेमन्तव वे रात्रि विश्राम के बाद 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे डायमंड हॉल में आयेाजित हो रहे वैश्विक शिखर सम्मेलन का उदघाटन करेंगे।

Jharkhand

Mar 23 2023, 16:01

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf