India

Jul 05 2024, 10:52

अमृतपाल और राशिद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, कोर्ट से मिली है पैरोल

#amritpal_and_rashid_will_take_oath_as_lok_sabha_members_today 

पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित अलगाववादी अमृतपाल सिंह और जम्मू-कश्मीर के बारामुला से चुनाव जीतने वाले शेख अब्दुल राशिद को आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चैंबर में शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि राशिद फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं खालीस्तानी अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। 

राशिद आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। इसके लिए उसे दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की सशर्त पैरोल मिली है। इस दौरान वह न तो कोई राजनीतिक बयान देगा और न ही उसका कोई वीडियो बनाया जा सकेगा। फोटो भी नहीं खींचे जा सकेंगे। बता दें कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। अमृतपाल के खिलाफ अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला करने और पुलिसकर्मियों संग बदसलूकी करने को लेकर केस दर्ज किया गया है।

अमृतपाल को सिर्फ अने माता-पिता, भाई और पत्नी से मुलाकात करने की अनुमति दी गई है। पंजाब में अमृतपाल के जाने की मनाही है। बता दें कि अमृतपाल को इसी शर्त पर पैरोल दी गई है कि वह कोई राजनीतिक बयान नहीं देगा और उसका कोई वीडियो नहीं बनाया जा सकेगा और ना ही तस्वीर ली जा सकेगी।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए रशीद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर बारामूला सीट पर जीत दर्ज की। चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसद शेख अब्दुल रशीद को जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनावी खर्च विवरण में अधिक विसंगति को लेकर एक नोटिस भेजा था।

India

Apr 24 2023, 09:59

36 दिन बाद पुलिस की पकड़ में आया भगोड़ा अमृतपाल, जानिए किन-किन आरोपों के कारण एनएसए के तहत हुई कार्रवाई

#amritpalsingharrestnsainvoke

फरार कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को 36 दिन बाद पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। अमृतपाल को विशेष विमान से असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उसके बाद से वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ। इधर पुलिस ने एक-एक करके उसके सारे सहयोगियों को अरेस्ट कर लिया और आखिरकार रविवार सुबह अमृतपाल भी हाथ आ गया।

गिरफ्तारी के बाद कट्टरपंथी के समर्थकों ने दावा किया कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण किया है। पंजाब पुलिस के आईजी (हेडक्वॉर्टर्स) सुखचैन सिंह गिल ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अमृतपाल रोडे गांव के एक गुरुद्वारे में था। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव और गुरुद्वारे की घेराबंदी की। सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी गुरुद्वारे के भीतर गए। अमृतपाल वहां अरदास की मुद्रा में बैठा था। पुलिस के दबाव पर अमृतपाल गुरुद्वारे से बाहर आया और उसे गिरफ्तार किया गया।

जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गांव से गिरफ्तार हुआ अमृतरपाल

अमृतपाल को जहां से गिरफ्तार किया गया, वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गांव है। रोडे गांव के गुरुद्वारे में पिछले साल सितंबर में दुबई से लौटने पर अमृतपाल को 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया बनाया गया था। पुलिस ने बीते 18 मार्च को अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई शुरू की तो अमृतपाल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उस कार्रवाई में पुलिस ने अमृतपाल के साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अमृतपाल भाग गया। बीते 36 दिन फरार रहे अमृतपाल को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और नेपाल की सीमा के निकट देखा गया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

एनएसए लगाने की मुख्य वजह

गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अमृतपाल पर गंभीर आरोप हैं। अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगाने की सबसे प्रमुख वजह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके रिश्ते बने। आरोप है कि अमृतपाल सिंह आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहता था। अजनाला थाने पर हमला बोलना हो या फिर दिसम्बर 2022 में कपूरथला और जालंधर में गुरुद्वारों की तोड़फोड़ में उसकी भूमिका से ये साबित हो चुका था। यही बातें उसके ऊपर एनएसए लगाने की मुख्य वजह बनीं।

अब आईबी और रॉ अमृतपाल से पूछताछ करेंगे। आईएसआई के संपर्क में ये कब आया या भारत के खिलाफ इसकी क्या योजना थी? इस सब गंभीर सवालों का उसे जवाब देना होगा।

पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए। पुलिस ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा कि कोई भी फर्जी खबर साझा न करें, हमेशा सत्यापित करें और उसके बाद ही कोई खबर शेयर करे।

India

Mar 28 2023, 19:33

क्या दिल्ली में है खालिस्तानी समर्थन अमृतपाल सिंह? बिना पगड़ी के खुले बालों में बेखौफ सड़क पर घूमता आया नजर

#khalistaniamritpalsinghnewcctv_footage

पंजाब पुलिस 18 मार्च से वारिस-पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को तलाश रही है। पड़ोसी देश नेपाल तक को इके लिए अलर्ट कर दिया गया है। 18 मार्च से 28 मार्च तक का समय बीत गया है कि लेकिन अमृतपाल पुलिस की पकड़ से दूर है।इस दौरान अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच अमृतपाल का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का

सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है। पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह फुटेज 21 मार्च का है।

18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब पुलिस 18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी है। देशभर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वो लगातार पुलिस से छिपने के लिए इधर-उघर भाग रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के कुछ दिनों बाद अमृतपाल सिंह पंजाब से भागने में कामयाब रहा था। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ी बदली थी। पुलिस ने बॉर्डर एरिया को भी ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वो पंजाब से फरार होने में कामयाब रहा।

अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत

इस बीच खबर मिल रही है कि वो संभवतः नेपाल पहुंच गया है। उधर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दावा किया है कि उसे अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत हाथ लगा है। अमृतताल सिंह के फाइनेंसर दलजीत कलसी का लिंक पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ सामने आया है। दरअसल, कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। माना जा रहा है कि वह सिर्फ दो महीने के लिए दुबई गया था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित रूप से खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर लंडा ने की थी। पुलिस को पहले ही सबूत मिल चुके हैं कि अमृतपाल और दलजीत कलसी दोनों ही पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईसआई) के संपर्क में थे।

India

Mar 23 2023, 19:45

कौन है बलजीत कौर जिसने अमृतपाल सिंह और उसके दोस्त को अपने घर में दी पनाह, पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से किया गिरफ्तार

#whoisbaljeetkaurshegavesheltertoamritpal

'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है। हाथों से निकलने के बाद पुलिस को उसके सुराग हाथ लग रहे हैं, लेकिन वो नहीं। उसके फरार होने के बाद से अब तक कई सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पहले मर्सडीज, फिर ब्रीजा कार में भागता दिखा, फिर बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आता है। फिर एक तस्वीर में वो एक मोटरगाड़ी में बैठा है और उसी गाड़ी में उसकी बाइक रखी हुई है। अमृतपाल आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे उसकी इस्तेमाल की गई चीजें बरामद कर रही है, लेकिन हर बार वो हाथ से निकल जा रहा है। 

अब जानकारी मिली है कि 18 मार्च को फरार होने के बाद वो अगले दिन हरियाणा में था। यहां वो अपने एक करीबी के घर में रुका और अगली सुबह जल्दी वहां से निकल गया।हरियाणा पुलिस ने बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर में अमृतपाल को शरण देने का आरोप है।बलजीत कौर का घर कुरुक्षेत्र जिल के शाहाबाद में सिद्धार्थ कॉलोनी में है। यहीं अमृतपाल और पापलप्रीत ने शरद ली थी। कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने बताया कि 19 और 20 मार्च को अमृतपाल और पापलप्रीत वहां रुका था, वो लुधियाना से शाहाबाद स्कूटी बाइक से पहुंचा था।

गिरफ्तार महिला के साथ पिछले 2.5 साल से संपर्क में

इस मामले पर आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है। हमें पता चला है कि इसका आखिरी जगह हरियाणा में है। हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हरिसात में लिया है। अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे। पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर लोगों को गिरफ़्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। 

अब तक 207 लोग हिरासत में

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों और ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान शुरू किया था। तब से अब तक पुलिस ने 207 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 177 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में रखा गया है।

India

Mar 21 2023, 13:46

अमृतपाल के अब तक गिरफ्तार ना होने पर हाई कोर्ट से पंजाब सरकार को फटकार, पूछा-80 हजार पुलिसवाले क्या कर रहे थे?

#highcourtaskedpunjabgovthowdidamritpalsinghrun_away 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। अब अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब हरियाणा हाईकर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अब चार दिन बाद इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा- पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर

अमृतपाल सिंह केस में सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो अब तक सरकार क्या कर रही थी। वो हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।यह पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है।

अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा

मान सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि हम अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जी-20 की बैठक होने के कारण पुलिस बिजी थी। पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया है।

114 गिरफ्तारियों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि पुलिस नेअमृतपाल सिंह के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस ने अमृपाल के ड्राइवर और चाचा को भी अऱेस्ट किया है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

India

Mar 21 2023, 13:17

72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, क्या किसी ने दे रखी है पनाह?

#punjabpoliceissearchingamritpal4thconsecutive_day 

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है? पिछले 72 घंटे से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से दूर छुपा बैठा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसने ऐसी किस जगह पर पनाह ले रखी है जिसे पंजाब पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है? क्या उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई?  

पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला को भी अमृतपाल ने पछाड़ा

बता दें कि पंजाब पुलिस इससे पहले शनिवार को अमृतपाल को जांलधर मोगा रोड पर स्थित मेहातपर में गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पता चला कि सूत्रों ने बताया कि वह नाकोदर में अपनी गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया है। उसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। भागते वक्त उसकी कार पांच से छह मोटरसाइकिल सवारों से भी टकराई। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल सवार पुलिस काफिले को रोकने के मकसद से भी पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब अमृतपाल के पीछे पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था, तो वो भागन में कैसे कामयाब रहा?

114 साथियों की गिरफ्तार के बाद भी कैसे बच रहा है अमृतपाल?

अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले दिन 78 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसके अलगे दिन रविवार को 34 तो सोमवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें, लागतार कार्रवाईयों के बीच अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जब पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो वो कैसे छुपने में कामयाब हो रहा है।

बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल को किया गया अलर्ट

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सीमा के पास अलर्ट रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने यह संभावना जताई है कि अमृतपाल भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल की ओर भाग सकता है। संभावना यह भी जताई गई है कि वह पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी पार कर दूसरे देश भाग सकता है। इसलिए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल की सभी यूनिट को अमृतपाल सिंह की दो फोटो भेजी हैं। एक में वह टर्बन पहने हुए है तो दूजी बिना टर्बन के है।

लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर

बता दें, अमृतपाल पर सुरक्षा एजेंसियां काफी लंबे समय से नजर बनाए हुई थीं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमृतपाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं। इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अमृतपाल को विदेश से फंडिंग हो रही थी, जिसका मकसद देश में खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देना और युवाओं को अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग देना था

India

Mar 18 2023, 16:20

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद

#amritpalsingharrestpunjabpolice 

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अमृतपाल को जालंधर के मैहतपुर इलाके से हिरासत में लिया गया है। साथ में उसके छह साथी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को उसके छह साथियों के साथ हिरासत में ले लिया।

अमृतपाल के पीछे लगी थी 8 जिलों की पुलिस

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह को जालंधर के मेहतपुर स्थित बुलिंदपुर गुरुद्वारा साहिब में छिपा था। उसके 6 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अमृतपाल अपनी मार्सिडीज कार में भाग निकला था। अमृतपाल का पीछा 8 जिलों की पुलिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि अमृतपाल जालंधर में महेतपुर से मसलियां रोड पर स्थित बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब के भीतर छिपा था।यहां उसके कुछ हथियारबंद साथी भी मौजूद थे।

अमृतपाल के पीछे 100 पुलिस की गाड़ियां लगी थीं

बताया जा रहा है कि अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए उसे पीछे 100 पुलिस की गाड़ियां लगी थीं। लेकिन धर्मकोट में वह दबोचा गया। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है।

पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट ठप

पंजाब पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए कई इलाकों में 19 मार्च की दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं। मैसेज भी नहीं कर पाएंगे। इनमें बठिंडा, फिरोजपुर, मोगा और जालंधर शहर शामिल है। कुछ ही समय में सभी इलाकों में नेट बंद कर हो सकता है। मोबाइल सेवाएं भी बाधित हो रही हैं।

India

Jul 05 2024, 10:52

अमृतपाल और राशिद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, कोर्ट से मिली है पैरोल

#amritpal_and_rashid_will_take_oath_as_lok_sabha_members_today 

पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित अलगाववादी अमृतपाल सिंह और जम्मू-कश्मीर के बारामुला से चुनाव जीतने वाले शेख अब्दुल राशिद को आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चैंबर में शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि राशिद फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं खालीस्तानी अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। 

राशिद आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। इसके लिए उसे दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की सशर्त पैरोल मिली है। इस दौरान वह न तो कोई राजनीतिक बयान देगा और न ही उसका कोई वीडियो बनाया जा सकेगा। फोटो भी नहीं खींचे जा सकेंगे। बता दें कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। अमृतपाल के खिलाफ अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला करने और पुलिसकर्मियों संग बदसलूकी करने को लेकर केस दर्ज किया गया है।

अमृतपाल को सिर्फ अने माता-पिता, भाई और पत्नी से मुलाकात करने की अनुमति दी गई है। पंजाब में अमृतपाल के जाने की मनाही है। बता दें कि अमृतपाल को इसी शर्त पर पैरोल दी गई है कि वह कोई राजनीतिक बयान नहीं देगा और उसका कोई वीडियो नहीं बनाया जा सकेगा और ना ही तस्वीर ली जा सकेगी।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए रशीद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर बारामूला सीट पर जीत दर्ज की। चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसद शेख अब्दुल रशीद को जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनावी खर्च विवरण में अधिक विसंगति को लेकर एक नोटिस भेजा था।

India

Apr 24 2023, 09:59

36 दिन बाद पुलिस की पकड़ में आया भगोड़ा अमृतपाल, जानिए किन-किन आरोपों के कारण एनएसए के तहत हुई कार्रवाई

#amritpalsingharrestnsainvoke

फरार कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को 36 दिन बाद पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। अमृतपाल को विशेष विमान से असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उसके बाद से वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ। इधर पुलिस ने एक-एक करके उसके सारे सहयोगियों को अरेस्ट कर लिया और आखिरकार रविवार सुबह अमृतपाल भी हाथ आ गया।

गिरफ्तारी के बाद कट्टरपंथी के समर्थकों ने दावा किया कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण किया है। पंजाब पुलिस के आईजी (हेडक्वॉर्टर्स) सुखचैन सिंह गिल ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अमृतपाल रोडे गांव के एक गुरुद्वारे में था। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव और गुरुद्वारे की घेराबंदी की। सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी गुरुद्वारे के भीतर गए। अमृतपाल वहां अरदास की मुद्रा में बैठा था। पुलिस के दबाव पर अमृतपाल गुरुद्वारे से बाहर आया और उसे गिरफ्तार किया गया।

जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गांव से गिरफ्तार हुआ अमृतरपाल

अमृतपाल को जहां से गिरफ्तार किया गया, वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गांव है। रोडे गांव के गुरुद्वारे में पिछले साल सितंबर में दुबई से लौटने पर अमृतपाल को 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया बनाया गया था। पुलिस ने बीते 18 मार्च को अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई शुरू की तो अमृतपाल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उस कार्रवाई में पुलिस ने अमृतपाल के साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अमृतपाल भाग गया। बीते 36 दिन फरार रहे अमृतपाल को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और नेपाल की सीमा के निकट देखा गया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

एनएसए लगाने की मुख्य वजह

गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अमृतपाल पर गंभीर आरोप हैं। अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगाने की सबसे प्रमुख वजह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके रिश्ते बने। आरोप है कि अमृतपाल सिंह आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहता था। अजनाला थाने पर हमला बोलना हो या फिर दिसम्बर 2022 में कपूरथला और जालंधर में गुरुद्वारों की तोड़फोड़ में उसकी भूमिका से ये साबित हो चुका था। यही बातें उसके ऊपर एनएसए लगाने की मुख्य वजह बनीं।

अब आईबी और रॉ अमृतपाल से पूछताछ करेंगे। आईएसआई के संपर्क में ये कब आया या भारत के खिलाफ इसकी क्या योजना थी? इस सब गंभीर सवालों का उसे जवाब देना होगा।

पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए। पुलिस ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा कि कोई भी फर्जी खबर साझा न करें, हमेशा सत्यापित करें और उसके बाद ही कोई खबर शेयर करे।

India

Mar 28 2023, 19:33

क्या दिल्ली में है खालिस्तानी समर्थन अमृतपाल सिंह? बिना पगड़ी के खुले बालों में बेखौफ सड़क पर घूमता आया नजर

#khalistaniamritpalsinghnewcctv_footage

पंजाब पुलिस 18 मार्च से वारिस-पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को तलाश रही है। पड़ोसी देश नेपाल तक को इके लिए अलर्ट कर दिया गया है। 18 मार्च से 28 मार्च तक का समय बीत गया है कि लेकिन अमृतपाल पुलिस की पकड़ से दूर है।इस दौरान अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच अमृतपाल का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का

सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है। पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह फुटेज 21 मार्च का है।

18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब पुलिस 18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी है। देशभर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वो लगातार पुलिस से छिपने के लिए इधर-उघर भाग रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के कुछ दिनों बाद अमृतपाल सिंह पंजाब से भागने में कामयाब रहा था। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ी बदली थी। पुलिस ने बॉर्डर एरिया को भी ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वो पंजाब से फरार होने में कामयाब रहा।

अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत

इस बीच खबर मिल रही है कि वो संभवतः नेपाल पहुंच गया है। उधर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दावा किया है कि उसे अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत हाथ लगा है। अमृतताल सिंह के फाइनेंसर दलजीत कलसी का लिंक पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ सामने आया है। दरअसल, कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। माना जा रहा है कि वह सिर्फ दो महीने के लिए दुबई गया था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित रूप से खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर लंडा ने की थी। पुलिस को पहले ही सबूत मिल चुके हैं कि अमृतपाल और दलजीत कलसी दोनों ही पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईसआई) के संपर्क में थे।

India

Mar 23 2023, 19:45

कौन है बलजीत कौर जिसने अमृतपाल सिंह और उसके दोस्त को अपने घर में दी पनाह, पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से किया गिरफ्तार

#whoisbaljeetkaurshegavesheltertoamritpal

'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है। हाथों से निकलने के बाद पुलिस को उसके सुराग हाथ लग रहे हैं, लेकिन वो नहीं। उसके फरार होने के बाद से अब तक कई सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पहले मर्सडीज, फिर ब्रीजा कार में भागता दिखा, फिर बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आता है। फिर एक तस्वीर में वो एक मोटरगाड़ी में बैठा है और उसी गाड़ी में उसकी बाइक रखी हुई है। अमृतपाल आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे उसकी इस्तेमाल की गई चीजें बरामद कर रही है, लेकिन हर बार वो हाथ से निकल जा रहा है। 

अब जानकारी मिली है कि 18 मार्च को फरार होने के बाद वो अगले दिन हरियाणा में था। यहां वो अपने एक करीबी के घर में रुका और अगली सुबह जल्दी वहां से निकल गया।हरियाणा पुलिस ने बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर में अमृतपाल को शरण देने का आरोप है।बलजीत कौर का घर कुरुक्षेत्र जिल के शाहाबाद में सिद्धार्थ कॉलोनी में है। यहीं अमृतपाल और पापलप्रीत ने शरद ली थी। कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने बताया कि 19 और 20 मार्च को अमृतपाल और पापलप्रीत वहां रुका था, वो लुधियाना से शाहाबाद स्कूटी बाइक से पहुंचा था।

गिरफ्तार महिला के साथ पिछले 2.5 साल से संपर्क में

इस मामले पर आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है। हमें पता चला है कि इसका आखिरी जगह हरियाणा में है। हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हरिसात में लिया है। अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे। पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर लोगों को गिरफ़्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। 

अब तक 207 लोग हिरासत में

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों और ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान शुरू किया था। तब से अब तक पुलिस ने 207 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 177 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में रखा गया है।

India

Mar 21 2023, 13:46

अमृतपाल के अब तक गिरफ्तार ना होने पर हाई कोर्ट से पंजाब सरकार को फटकार, पूछा-80 हजार पुलिसवाले क्या कर रहे थे?

#highcourtaskedpunjabgovthowdidamritpalsinghrun_away 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। अब अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब हरियाणा हाईकर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अब चार दिन बाद इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा- पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर

अमृतपाल सिंह केस में सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो अब तक सरकार क्या कर रही थी। वो हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है।यह पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है।

अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा

मान सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि हम अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जी-20 की बैठक होने के कारण पुलिस बिजी थी। पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया है।

114 गिरफ्तारियों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि पुलिस नेअमृतपाल सिंह के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस ने अमृपाल के ड्राइवर और चाचा को भी अऱेस्ट किया है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

India

Mar 21 2023, 13:17

72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, क्या किसी ने दे रखी है पनाह?

#punjabpoliceissearchingamritpal4thconsecutive_day 

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है? पिछले 72 घंटे से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से दूर छुपा बैठा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसने ऐसी किस जगह पर पनाह ले रखी है जिसे पंजाब पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है? क्या उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई?  

पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला को भी अमृतपाल ने पछाड़ा

बता दें कि पंजाब पुलिस इससे पहले शनिवार को अमृतपाल को जांलधर मोगा रोड पर स्थित मेहातपर में गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पता चला कि सूत्रों ने बताया कि वह नाकोदर में अपनी गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया है। उसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। भागते वक्त उसकी कार पांच से छह मोटरसाइकिल सवारों से भी टकराई। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल सवार पुलिस काफिले को रोकने के मकसद से भी पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब अमृतपाल के पीछे पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था, तो वो भागन में कैसे कामयाब रहा?

114 साथियों की गिरफ्तार के बाद भी कैसे बच रहा है अमृतपाल?

अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले दिन 78 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसके अलगे दिन रविवार को 34 तो सोमवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें, लागतार कार्रवाईयों के बीच अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जब पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो वो कैसे छुपने में कामयाब हो रहा है।

बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल को किया गया अलर्ट

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सीमा के पास अलर्ट रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने यह संभावना जताई है कि अमृतपाल भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल की ओर भाग सकता है। संभावना यह भी जताई गई है कि वह पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी पार कर दूसरे देश भाग सकता है। इसलिए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल की सभी यूनिट को अमृतपाल सिंह की दो फोटो भेजी हैं। एक में वह टर्बन पहने हुए है तो दूजी बिना टर्बन के है।

लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर

बता दें, अमृतपाल पर सुरक्षा एजेंसियां काफी लंबे समय से नजर बनाए हुई थीं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमृतपाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं। इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अमृतपाल को विदेश से फंडिंग हो रही थी, जिसका मकसद देश में खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देना और युवाओं को अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग देना था

India

Mar 18 2023, 16:20

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद

#amritpalsingharrestpunjabpolice 

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अमृतपाल को जालंधर के मैहतपुर इलाके से हिरासत में लिया गया है। साथ में उसके छह साथी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को उसके छह साथियों के साथ हिरासत में ले लिया।

अमृतपाल के पीछे लगी थी 8 जिलों की पुलिस

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह को जालंधर के मेहतपुर स्थित बुलिंदपुर गुरुद्वारा साहिब में छिपा था। उसके 6 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अमृतपाल अपनी मार्सिडीज कार में भाग निकला था। अमृतपाल का पीछा 8 जिलों की पुलिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि अमृतपाल जालंधर में महेतपुर से मसलियां रोड पर स्थित बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब के भीतर छिपा था।यहां उसके कुछ हथियारबंद साथी भी मौजूद थे।

अमृतपाल के पीछे 100 पुलिस की गाड़ियां लगी थीं

बताया जा रहा है कि अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए उसे पीछे 100 पुलिस की गाड़ियां लगी थीं। लेकिन धर्मकोट में वह दबोचा गया। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है।

पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट ठप

पंजाब पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए कई इलाकों में 19 मार्च की दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं। मैसेज भी नहीं कर पाएंगे। इनमें बठिंडा, फिरोजपुर, मोगा और जालंधर शहर शामिल है। कुछ ही समय में सभी इलाकों में नेट बंद कर हो सकता है। मोबाइल सेवाएं भी बाधित हो रही हैं।