*CAB honours MS Dhoni with specially designed Eden Gardens souvenir*

Sports 

Khabar kolkata sports Desk: The Cricket Association of Bengal honoured India's cricket icon MS Dhoni on his illustrious career and immense contribution to the game by presenting the veteran wicketkeeper-batsman with a specially designed Eden Gardens souvenir. 

CAB President Snehasish Ganguly handed over the specially designed souvenir to Dhoni after the IPL match between KKR vs CSK at the Eden Gardens on Wednesday. 

Also present for the occasion were CAB Hony Secretary Naresh Ojha along with a host of other CAB officials and members. 

The specially designed Eden Gardens souvenir has a list of all the international matches hosted by the iconic ground since 1934 till date.

 Pic Courtesy by: CAB

शर्म करो पाकिस्तानः विदेश सचिव ने तस्वीर दिखाकर पूछा- आतंकियों के जनाजे में सेना का क्या काम

#indiapakistanwarbriefingvikram_misri

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें जम्मू से लेकर भुज तक शामिल हैं। इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

मिसरी ने दिखाई आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो

विदेश सचिव मिसरी ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो दिखाई। कहा, 'अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।'

'पाकिस्तान के मंत्रियों के आतंकियों से संबंध'

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है। मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।

UNSC में पाकिस्तान ने किया टीआरएफ का बचाव: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली... कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम हमने उड़ाया’, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया ये फैसला

#indiapakistanwar

भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन को लेकर अपडेट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कल की गई कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए।

पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा। 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"

भारत ने दिया पाकिस्तान के नाकाम हमले का जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की मौत

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से एलओसी पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया- विदेश मंत्रालय

मिसरी ने बताया, जब टीआरएफ को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। तीसरी बात कहना है कि कुरैशी, व्योमिका सिंह ने आपसे बात साझा की है। भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना है। हमारा जवाब सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी।

यूएन को भी इसकी जानकारी दी- विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी ने कहा- कुछ चीजें बताना चाहूंगा कि 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। दूसरी बात द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। पहले ही भारतीय अधिकारियों ने यूएन को भी इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने जब कॉन्फ्रेंस की बात चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ का नाम लिए जाने का विरोध किया।

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग में 6 भारतीयों की मौत

#indiacivilianskilledinfiringbypakistan

भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है। इस के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया गया है और उसने आम भारतीयों को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने रातभर भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है।

भारतीय सेना के अनुसार बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के 6 सिविलियंस की मौत हुई है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान ने तंगधार गांव को अपना निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग

बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की है।छह और सात मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी की है। तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास मनमाने तरीके से गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में छह नागरिकों की जान चली गई।

12 दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही थी। पाकिस्तान बीते 12 दिनों से LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसका भारत ने उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया। अब उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर यह कदम उठाया।

एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों पर हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए अटैक का जवाब देते हुए भारत ने 6-7 मई की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी के बाद भारत के अटैक के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान ने मासूम भारतीयों को एक बार फिर निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों रखा गया मिशन का नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन

#whyindianamedactionagainstterroristsoperation

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक‍िस्‍तान के 9 ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की है। इस बार भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। ऐसे में सलवाल उठ रहे हैं कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया है?

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं। हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था। बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

पहलगाम की पीड़ित महिलाओं को न्याय

डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी। भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा। इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला।

इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया। प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं। हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श‍िमला की रहने वाली अंजलि ठाकुर अपने पत‍ि विवेक ठाकुर के साथ गई थीं। इनकी भी इसी साल 12 अप्रैल को शादी हुई थी। विवेक और अंजलि पहलगाम में ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन आतंक‍ियों ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। अंजलि किसी तरह बच गईं। अंजलि ने बाद में कहा, हमारी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनकी बातों ने सबको ह‍िला द‍िया था।

पुणे की रहने वाली स्नेहा पाटिल अपने पत‍ि अमित पाटिल के साथ हनीमून पर गई थीं। 10 अप्रैल को ही इनकी शादी हुई थी। अमित और स्नेहा पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंक‍ियों ने उन्‍हें गोली मार दी। स्नेहा ने अस्पताल में कहा, आतंकियों ने हमारा सब कुछ छीन लिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं।

देश के कल कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी कर दी लिस्ट


#mockdrillinindiaonwhichdistrictandstates

पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच किसी भी संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बुधवार को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के तहत नागरिक सुरक्षा के अतिरिक्त महानिदेशक बी संदीपकृष्ण ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिलों और शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। देखते हैं 7 मई को किन-किन जिलों में युद्ध वाले सायरन बजेंगे और मॉक ड्रिल होगीः-

राज्य जिले

राजस्थान कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर)

उत्तर प्रदेश (UP) बुलन्दशहर (नरौरा), आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी-का-तालाब, मुगलसराय, सरसावा, बागपत, मुजफ्फर नगर

हरियाणा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, झज्झर

गुजरात सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, ककरापुर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा, वडिनार, भरूच, दंग्स, कच्छ, मेहसाना, नर्मला, नवसारी

जम्मू-कश्मीर अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर, उद्यमपुर, संब, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामा

पंजाब अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, अजनामपुर, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली (सासनगर), अबोहर, फरीदपुर, रोपड़, संग्रूर

ओडिशा तालचेर, बालासोर, कोरापुट, भुवनेश्वर, गोपालपुर, हीराकुंड, पारादीप, राउरकेला, भद्रक, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा

बिहार बरौनी, कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय

असम बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, डिलियाजान, गुवाहाटी (डिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, नॉर्थ-लखीमपुर, नुमालीगढ़, डारंग, गोलाघाट

झारखंड बोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहेबगंज

अरुणाचल प्रदेश इटानगर, तवांग, हायूलिंग

पश्चिम बंगाल कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता, हल्दिया, हाशिमारा, खरगपुर, आसनसोल, फरक्का, चितरंजन, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिंपोंग, जलढाका, कुर्सियांग, कोलाघाट, बर्धमान, बिरभूम, पूर्व मेदनीपुर, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद

मध्यप्रदेश भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी

गोवा नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा

महाराष्ट्र मुंबई, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक, पिंपरी चिंचवाड, औरंगाबाद, भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग

लक्षद्वीप लक्षद्वीप

कर्नाटक बेंगलुरु, मल्लेश्वर, रायचूर

केरल कोचीन, तिरुवंतपुरम

मेघालय ईस्ट खासी हिल्स, जैंतिया हिल, वेस्ट गारो हिल्स

मणिपुर इंफाल, चुराचांदपुर, उखरूल, मोरेह, निगंथौ-खौंग

चंडीगढ़ चंडीगढ़

छत्तीसगढ़ दुर्ग (भिलाई)

दादरा और नगर हवेली दादरा (सिलवासा)

दमन और दीव दमन

पुडुचेरी पुडुचेरी

हिमाचल प्रदेश शिमला

दिल्ली नई दिल्ली और दिल्ली छावनी

अंडमान-निकोबार पोर्टब्लेयर

आंध्र प्रदेश हैदराबाद, विशाखापत्तनम

त्रिपुरा अगरतल्ला

उत्तराखंड देहरादून

मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?

सभी राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को ‘किसी भी हमले’ की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है। मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात, टेंशन के बीच मॉक ड्रिल कल

#indiapakistanwarlikesituationtensionmock_drill

पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। इस बीच भारत सरकार ने राज्यों को युद्ध की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। इससे जंग की आशंका और बढ़ गई है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए खतरों के मद्देनजर सभी राज्यों से सात मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई यानी बुधवार को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। मकसद यह है कि अगर युद्ध या ऐसे इमरजेंसी हालात बनें तो अपने देश के नागरिकों को बचाया जा सके। गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने अपने निर्देशों में हमला होने की स्थिति में पांच पॉइंट पर जोर दिया है। इस मॉक ड्रिल में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि हवाई हमला होने पर क्या करें।

क्यों हो रही यह मॉक ड्रिल?

सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है। अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अपडेट करना और उनका पूर्वाभ्यास करना शामिल है। मॉक ड्रिल में वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी शामिल है।

54 साल पहले हुआ था मॉक ड्रिल

इससे पहले भारत सरकार ने राज्यों से ठीक 54 साल पहले 1971 में मॉक ड्रिल करने के कहा था। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध आधिकारिक तौर पर तीन दिसंबर को शुरू हुआ था और 16 दिसंबर को खत्म हुआ था। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने ढाका में भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. लेकिन उस युद्ध से काफी पहले कई महीनों से तनाव बढ़ रहा था।

मॉक ड्रिल्स की शुरुआत युद्ध से कुछ दिन पहले हुई थी। तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मॉक ड्रिल युद्ध से दो-चार दिन पहले शुरू हुई और युद्ध की समाप्ति तक चली थी। इस दौरान देश भर में सिविल डिफेंस की तैयारियां की गईं। इस ड्रिल का मकसद जनता को युद्ध की स्थिति लेकर जागरूक करना था।

*Mohun Bagan crowned champions of Ambar Roy U-13 meet*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Mohun Bagan AC outclassed Mainland Sambaran Cricket Academy by 43 runs in the summit clash on Monday to emerge champions of Ambar Roy Sub Junior Under-13 One-Day tournament.

The young cricketers received a big confidence boost as India legend Sourav Ganguly made his presence felt at the 22 Yards Sports Ground to motivate and inspire the players from both the teams.  

Batting first, Mohun Bagan posted 211/7 in 45 overs. Subarna Dey (66) and Aritra Pal (40 not out) impressed with the bat. Aranya Sarkar and Souvagya Das bagged 2 wickets each.

In reply, Mainland Sambaran Cricket Academy fell short, scoring 168/8 in 45 overs. Sk Atif Arman scored 44. Ajit Yadav was the pick of the Mohun Bagan bowlers bagging 2 for 18.

 Pic Courtesy by: CAB

*CAB honours MS Dhoni with specially designed Eden Gardens souvenir*

Sports 

Khabar kolkata sports Desk: The Cricket Association of Bengal honoured India's cricket icon MS Dhoni on his illustrious career and immense contribution to the game by presenting the veteran wicketkeeper-batsman with a specially designed Eden Gardens souvenir. 

CAB President Snehasish Ganguly handed over the specially designed souvenir to Dhoni after the IPL match between KKR vs CSK at the Eden Gardens on Wednesday. 

Also present for the occasion were CAB Hony Secretary Naresh Ojha along with a host of other CAB officials and members. 

The specially designed Eden Gardens souvenir has a list of all the international matches hosted by the iconic ground since 1934 till date.

 Pic Courtesy by: CAB

शर्म करो पाकिस्तानः विदेश सचिव ने तस्वीर दिखाकर पूछा- आतंकियों के जनाजे में सेना का क्या काम

#indiapakistanwarbriefingvikram_misri

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें जम्मू से लेकर भुज तक शामिल हैं। इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

मिसरी ने दिखाई आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो

विदेश सचिव मिसरी ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो दिखाई। कहा, 'अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।'

'पाकिस्तान के मंत्रियों के आतंकियों से संबंध'

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है। मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।

UNSC में पाकिस्तान ने किया टीआरएफ का बचाव: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली... कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम हमने उड़ाया’, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया ये फैसला

#indiapakistanwar

भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन को लेकर अपडेट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कल की गई कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए।

पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा। 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"

भारत ने दिया पाकिस्तान के नाकाम हमले का जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की मौत

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से एलओसी पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया- विदेश मंत्रालय

मिसरी ने बताया, जब टीआरएफ को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। तीसरी बात कहना है कि कुरैशी, व्योमिका सिंह ने आपसे बात साझा की है। भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना है। हमारा जवाब सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी।

यूएन को भी इसकी जानकारी दी- विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी ने कहा- कुछ चीजें बताना चाहूंगा कि 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। दूसरी बात द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। पहले ही भारतीय अधिकारियों ने यूएन को भी इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने जब कॉन्फ्रेंस की बात चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ का नाम लिए जाने का विरोध किया।

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग में 6 भारतीयों की मौत

#indiacivilianskilledinfiringbypakistan

भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है। इस के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया गया है और उसने आम भारतीयों को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने रातभर भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है।

भारतीय सेना के अनुसार बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के 6 सिविलियंस की मौत हुई है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान ने तंगधार गांव को अपना निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग

बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की है।छह और सात मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी की है। तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास मनमाने तरीके से गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में छह नागरिकों की जान चली गई।

12 दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही थी। पाकिस्तान बीते 12 दिनों से LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसका भारत ने उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया। अब उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर यह कदम उठाया।

एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों पर हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए अटैक का जवाब देते हुए भारत ने 6-7 मई की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी के बाद भारत के अटैक के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान ने मासूम भारतीयों को एक बार फिर निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों रखा गया मिशन का नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन

#whyindianamedactionagainstterroristsoperation

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक‍िस्‍तान के 9 ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की है। इस बार भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। ऐसे में सलवाल उठ रहे हैं कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया है?

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं। हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था। बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

पहलगाम की पीड़ित महिलाओं को न्याय

डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी। भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा। इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला।

इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया। प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं। हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श‍िमला की रहने वाली अंजलि ठाकुर अपने पत‍ि विवेक ठाकुर के साथ गई थीं। इनकी भी इसी साल 12 अप्रैल को शादी हुई थी। विवेक और अंजलि पहलगाम में ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन आतंक‍ियों ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। अंजलि किसी तरह बच गईं। अंजलि ने बाद में कहा, हमारी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनकी बातों ने सबको ह‍िला द‍िया था।

पुणे की रहने वाली स्नेहा पाटिल अपने पत‍ि अमित पाटिल के साथ हनीमून पर गई थीं। 10 अप्रैल को ही इनकी शादी हुई थी। अमित और स्नेहा पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंक‍ियों ने उन्‍हें गोली मार दी। स्नेहा ने अस्पताल में कहा, आतंकियों ने हमारा सब कुछ छीन लिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं।

देश के कल कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी कर दी लिस्ट


#mockdrillinindiaonwhichdistrictandstates

पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच किसी भी संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बुधवार को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के तहत नागरिक सुरक्षा के अतिरिक्त महानिदेशक बी संदीपकृष्ण ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिलों और शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। देखते हैं 7 मई को किन-किन जिलों में युद्ध वाले सायरन बजेंगे और मॉक ड्रिल होगीः-

राज्य जिले

राजस्थान कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर)

उत्तर प्रदेश (UP) बुलन्दशहर (नरौरा), आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी-का-तालाब, मुगलसराय, सरसावा, बागपत, मुजफ्फर नगर

हरियाणा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, झज्झर

गुजरात सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, ककरापुर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा, वडिनार, भरूच, दंग्स, कच्छ, मेहसाना, नर्मला, नवसारी

जम्मू-कश्मीर अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर, उद्यमपुर, संब, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामा

पंजाब अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, अजनामपुर, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली (सासनगर), अबोहर, फरीदपुर, रोपड़, संग्रूर

ओडिशा तालचेर, बालासोर, कोरापुट, भुवनेश्वर, गोपालपुर, हीराकुंड, पारादीप, राउरकेला, भद्रक, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा

बिहार बरौनी, कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय

असम बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, डिलियाजान, गुवाहाटी (डिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, नॉर्थ-लखीमपुर, नुमालीगढ़, डारंग, गोलाघाट

झारखंड बोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहेबगंज

अरुणाचल प्रदेश इटानगर, तवांग, हायूलिंग

पश्चिम बंगाल कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता, हल्दिया, हाशिमारा, खरगपुर, आसनसोल, फरक्का, चितरंजन, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिंपोंग, जलढाका, कुर्सियांग, कोलाघाट, बर्धमान, बिरभूम, पूर्व मेदनीपुर, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद

मध्यप्रदेश भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी

गोवा नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा

महाराष्ट्र मुंबई, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक, पिंपरी चिंचवाड, औरंगाबाद, भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग

लक्षद्वीप लक्षद्वीप

कर्नाटक बेंगलुरु, मल्लेश्वर, रायचूर

केरल कोचीन, तिरुवंतपुरम

मेघालय ईस्ट खासी हिल्स, जैंतिया हिल, वेस्ट गारो हिल्स

मणिपुर इंफाल, चुराचांदपुर, उखरूल, मोरेह, निगंथौ-खौंग

चंडीगढ़ चंडीगढ़

छत्तीसगढ़ दुर्ग (भिलाई)

दादरा और नगर हवेली दादरा (सिलवासा)

दमन और दीव दमन

पुडुचेरी पुडुचेरी

हिमाचल प्रदेश शिमला

दिल्ली नई दिल्ली और दिल्ली छावनी

अंडमान-निकोबार पोर्टब्लेयर

आंध्र प्रदेश हैदराबाद, विशाखापत्तनम

त्रिपुरा अगरतल्ला

उत्तराखंड देहरादून

मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?

सभी राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को ‘किसी भी हमले’ की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है। मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात, टेंशन के बीच मॉक ड्रिल कल

#indiapakistanwarlikesituationtensionmock_drill

पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। इस बीच भारत सरकार ने राज्यों को युद्ध की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। इससे जंग की आशंका और बढ़ गई है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए खतरों के मद्देनजर सभी राज्यों से सात मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई यानी बुधवार को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। मकसद यह है कि अगर युद्ध या ऐसे इमरजेंसी हालात बनें तो अपने देश के नागरिकों को बचाया जा सके। गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने अपने निर्देशों में हमला होने की स्थिति में पांच पॉइंट पर जोर दिया है। इस मॉक ड्रिल में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि हवाई हमला होने पर क्या करें।

क्यों हो रही यह मॉक ड्रिल?

सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है। अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अपडेट करना और उनका पूर्वाभ्यास करना शामिल है। मॉक ड्रिल में वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी शामिल है।

54 साल पहले हुआ था मॉक ड्रिल

इससे पहले भारत सरकार ने राज्यों से ठीक 54 साल पहले 1971 में मॉक ड्रिल करने के कहा था। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध आधिकारिक तौर पर तीन दिसंबर को शुरू हुआ था और 16 दिसंबर को खत्म हुआ था। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने ढाका में भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. लेकिन उस युद्ध से काफी पहले कई महीनों से तनाव बढ़ रहा था।

मॉक ड्रिल्स की शुरुआत युद्ध से कुछ दिन पहले हुई थी। तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मॉक ड्रिल युद्ध से दो-चार दिन पहले शुरू हुई और युद्ध की समाप्ति तक चली थी। इस दौरान देश भर में सिविल डिफेंस की तैयारियां की गईं। इस ड्रिल का मकसद जनता को युद्ध की स्थिति लेकर जागरूक करना था।

*Mohun Bagan crowned champions of Ambar Roy U-13 meet*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Mohun Bagan AC outclassed Mainland Sambaran Cricket Academy by 43 runs in the summit clash on Monday to emerge champions of Ambar Roy Sub Junior Under-13 One-Day tournament.

The young cricketers received a big confidence boost as India legend Sourav Ganguly made his presence felt at the 22 Yards Sports Ground to motivate and inspire the players from both the teams.  

Batting first, Mohun Bagan posted 211/7 in 45 overs. Subarna Dey (66) and Aritra Pal (40 not out) impressed with the bat. Aranya Sarkar and Souvagya Das bagged 2 wickets each.

In reply, Mainland Sambaran Cricket Academy fell short, scoring 168/8 in 45 overs. Sk Atif Arman scored 44. Ajit Yadav was the pick of the Mohun Bagan bowlers bagging 2 for 18.

 Pic Courtesy by: CAB