सीबीएसई साल में 2 बार कराएगा बोर्ड एग्जाम? फरवरी के बाद अप्रैल में दोबारा एग्‍जाम पर शिक्षामंत्री ने की चर्चा

#cbseexamstwiceayearfrom2026

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है। मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्‍जाम कराने को लेकर चर्चा की। अभी बोर्ड एग्‍जाम हर साल फरवरी-मार्च में होते हैं। बोर्ड दूसरी बार अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षाएं करा सकता है। हालांकि, ये नियम कब से लागू होगा, ये तय होना बाकी है।

सीबीएसई 2026-2027 के शैक्षणिक सत्र से एक वैश्विक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इन बदलावों के तहत, सीबीएसई उसी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है, जिससे छात्रों को अपने सर्वोत्तम अंक सुरक्षित रखने का अवसर मिलेगा। यह नया सिलेबस मुख्य रूप विदेशी छात्रों पर केंद्रित होगा। पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप एक व्यापक सुधार योजना अनुसार लाए जा रहे इस नए पाठ्यक्रम में छात्रों को ज्यादा लचीलापन और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी शिक्षा मिलेगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई, एनसीईआरटी, केवीएस, नवीएस और कई स्‍कूल पदाधिकार‍ियों के साथ साल में 2 बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी जारी की। इसमें लिखा हुआ है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट बनाना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक जरूरी कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई अध्यक्ष के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ “साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन” पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।

स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट पर सरकार का फोकस

इस पोस्ट में लिखा गया है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट क्रिएट करना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई चेयरमैन के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन पर अच्छे से विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में भी दो बार बोर्ड एग्जाम कराने का प्रपोजल

पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) रिलीज किया था। एनसीएफ में भी स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन देने की बात थी। अक्टूबर 2023 में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होंगे लेकिन स्टूडेंट्स को दोनों बार एग्जाम देना जरूरी नहीं होगा। स्टूडेंट्स जब चाहें उस अटेम्प्ट में बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप

रायपुर-  राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया. पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया. अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा. केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि संभागीय संचालक ने जांच के दिए निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर लापरवाही के जांच के लिए स्कूल रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पालकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें इस स्कूल में सीआरपीएफ जवानों के बच्चों समेत सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं.

पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पालकों ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. जबकि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर सीबीएसई की पढ़ाई के बाद 1 महीने में CG बोर्ड को लेकर बच्चों की तैयारी कैसे हो पाएगी ?

प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन : भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में शुरू, जुट रहे पैरेंट्स…

रायपुर-  21वें प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन राजधानी के बेबीलोन कैपिटल होटल में आज से शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन करने के लिए पालकों का जुटना शुरू हो गया है. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं.

एग्जीबिशन में माता – पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, एक ही छत के नीचे एक अच्छा बोर्डिंग स्कूल निश्चित कर सकते हैं, और विभिन बोर्ड (IB, Cambridge, ICSE & CBSE) के बीच तुलना कर चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावक सभी लड़कियों, सभी लड़कों या फिर सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं।

पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से सम्बंधित विकल्प तलाशने और टॉप इंडियन स्कूलों के साथ जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह अपनी तरह के एक अनूठे एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस फेयर में विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेरेंटि्ंग से संबंधीत सलाह, पेरेंटि्ंग स्किलस् और संपूर्ण देखभाल एवम एजुकेशन से सम्बंधित लेटेस्ट ट्रेंड्स भी शामिल होंगे.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.

एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के प्रसिद्ध स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं।

भारत में आज के शिक्षा परिदृश्य के संदर्भ में, माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे हर स्कूल का कई कारकों पर आलोचनात्मक मूल्यांकन करें, जैसे, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण शिक्षाशास्त्र, नए जमाने की विशेष धाराएं, विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग और बहुत कुछ. यह सब कुछ ही घंटों में एक ही छत के नीचे पूरा हो जाता है.

प्रीमियर स्कूलस् एग्जीबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/PSE_RaipurLR पर जाएँ.

प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन : भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में कल से…

रायपुर-  21वें प्रीमियर स्कूल्ज एग्जीबिशन का आयोजन राजधानी के बेबीलोन कैपिटॉल होटल में 25 जनवरी से किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में माता – पिता 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन कर सकते हैं. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं. 

एग्जीबिशन में माता – पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, एक ही छत के नीचे एक अच्छा बोर्डिंग स्कूल निश्चित कर सकते हैं, और विभिन बोर्ड (IB,Cambridge, ICSE & CBSE) के बीच तुलना कर चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावक सभी लड़कियों, सभी लड़कों या फिर सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं.

पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से सम्बंधित विकल्प तलाशने और टॉप इंडियन स्कूलों के साथ जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह अपनी तरह के एक अनूठे एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस फेयर में विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेरेंटि्ंग से संबंधीत सलाह, पेरेंटि्ंग स्किलस् और संपूर्ण देखभाल एवम एजुकेशन से सम्बंधित लेटेस्ट ट्रेंड्स भी शामिल होंगे.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.

एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के प्रसिद्ध स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं।

भारत में आज के शिक्षा परिदृश्य के संदर्भ में, माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे हर स्कूल का कई कारकों पर आलोचनात्मक मूल्यांकन करें, जैसे, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण शिक्षाशास्त्र, नए जमाने की विशेष धाराएं, विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग और बहुत कुछ. यह सब कुछ ही घंटों में एक ही छत के नीचे पूरा हो जाता है.

प्रीमियर स्कूलस् एग्जीबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/PSE_RaipurLR पर जाएँ.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस : शराब घोटाले मामले में ED ने विवेक ढांड को बताया सूत्रधार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड का नाम जुड़ने से सियासत गर्मा गई है. मामले में भाजपा के आरोप के बाद आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान जब बैज से विवेक ढांड से जुड़े सवाल किये गए तो इससे वह बचते नजर आए और कहा कि मामले में जांच जारी है. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मौसम में कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है.

दरअसल, शराब घोटाला मामले में बुधवार को कवासी लखमा की गिरफ्तार के बाद अब तलवार पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड पर लटक रही है क्योंकि ED ने कोर्ट में जो चार्जशीट पेश किया है, उसमें शराब घोटाले का सूत्रधार विवेक ढांड को बताया गया है. बता दें कि विवेक ढांड भूपेश सरकार में नवाचार आयोग के अध्यक्ष भी थे. सरकार और प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

शराब घोटाले में विवेक ढांड का नाम आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपक बैज विवेक ढांड के मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने विवेक ढांड की संलिप्तता के सवाल से पूरी तरह किनारा कर लिया. लेकिन उन्होंने भाजपा की सरकार पर ST, SC और OBC वर्ग के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी आदिवासी नेतृत्व को आगे आना नहीं देना चाहती. जब-जब चुनाव आते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराने का काम बीजेपी करती है.

मुख्यमंत्री साय पर पीसीसी चीफ ने निशाना साधते हुए कहा कि जनजाति मुख्यमंत्री हमारे आदिवासी नेता अमरजीत भगत, कवासी लखमा और फिर ओबीसी नेता देवेंद्र यादव को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी सवाल किया कि अब अगला नंबर किसका है, अब किस आदिवासी नेता को सरकार टारगेट करने जा रही है?

इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार से OBC आरक्षण को बहाल करने का मांग की है. बैज ने कहा है कि प्रदेश भर में OBC वर्ग चक्काजाम और चुनाव बहिष्कार करने की रणनीति तैयार कर रहे है. बीजेपी की ग़लत नियत के चलते OBC वर्ग को वार्ड से लेकर अध्यक्ष तक नुक़सान हुआ है जिसके लिये बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार है और OBC वर्ग इस से ज़बर्दस्त आंदोलित है. चुनाव लड़ने से OBC वर्ग को सरकार वंचित कर रही है.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि सामान्य सीट OBC को देकर सामान्य वर्ग के लोगो के आरक्षण में भी डकैती कर रही है बीजेपी सरकार. उन्होंने माँग की है कि चाहे अध्यादेश लाए, चाहे विशेष सत्र बुलाए. OBC आरक्षण को बहाल करने जो प्रयास करना पड़े करे सरकार.

EVM को लेकर दीपक बैज ने कहा कि ये सरकार हार के डर से अब ईवीएम की शरण में आ गई है. पहले उपमुख्यमंत्री बैलेट पेपर की बात कर रहे थे लेकिन अब जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है, सेटिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि कई ज़िलों से ज़िलाध्यक्षों की शिकायत आ रही है कि EVM में VVPAT नहीं है. ये सरकार उल्टा चल रही है. इसके पीछे सत्यता क्या है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.

बोर्ड परीक्षा के बीच चुनाव का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जल्द परीक्षा शुरू हो रहे है. CGBSE CBSE ICSE बोर्ड की परीक्षाएं हैं. बच्चों को तैयारी के लिये एक महीने फ्री समय चाहिए. यदि हर गली मोहल्ले में प्रचार होंगे तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे. मतदाता सूची प्रकाशन का डेट भी सरकार बढ़ाते जा रही है. इतने कम समय में सरकार पेपर और चुनाव कैसे कराएगी. लाखों विद्यार्थी प्रदेश की परीक्षा में बैठेंगे. उसी केंद्र में परीक्षा और निर्वाचन होंगे, ये कैसे संभव है. परीक्षा और चुनाव एक साथ नहीं टकराने चाहिए.

पहले चुनाव होगा या परीक्षा सरकार को स्पष्ट करना होगा वरना सरकार के ग़लत नीतियों का परिणाम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से वादाखिलाफी का भी मुद्दा उठाया. कहा कि किसानों के खातों में 3100 की राशि अब भी नहीं पहुंची है. सरकार 2300 में धान ख़रीद रही है. 31 सौ का वादा करने वाली सरकार हाफ़ क्यों रही है , अब बताएं 3217 रुपये किसानों को कब मिलेगा?

Young Indian Polymath Sounak Ghosal Inspires with His Diverse Talents and Achievements

Asansol, West Bengal – Born on 15 July 2008, Sounak Ghosal is a young prodigy whose talents and achievements span multiple fields, including literature, science, art, and music. Currently a Class 11 student at DAV Model School, KSTP Asansol, Sounak’s journey is a testament to passion, curiosity, and creativity.

Growing up in Asansol, West Bengal, Sounak’s early years were filled with boundless energy and a thirst for knowledge. His parents, Subir and Baisakhi Ghosal, nurtured his diverse interests, encouraging him to explore science, storytelling, and music. His grandmother’s tales and the works of literary greats like Ruskin Bond and J.K. Rowling further fueled his imagination, setting him on a path of creative discovery.

Sounak has always excelled academically, balancing his studies with his extracurricular passions. After achieving an impressive 94% in his Class 10 CBSE exams in 2023, he is now pursuing the Science stream, focusing on Physics, Chemistry, and Mathematics. Despite his demanding schedule, he continues to participate in science fairs and Olympiads, earning recognition for his innovative ideas.

Sounak’s artistic talents shine in his paintings, which have been featured in exhibitions. His love for poetry and music composition led him to write heartfelt lyrics and compose soulful melodies. These creations have endeared him to his schoolmates and the local community, showcasing his ability to blend artistic expression with profound insights.

Among all his interests, astronomy holds a special place in Sounak’s heart. His fascination with space began at a young age and intensified when he received his first telescope at 12. Since then, he has spent countless nights exploring the universe, conducting independent research, and sharing his findings with fellow enthusiasts.

In 2024, Sounak published two books: "The Silence of The Hills," a critically acclaimed literary work, and "The Space-Time: As I Know It," a groundbreaking exploration of space and Einstein’s theories. His innovative "Ghosal’s Gravitation Hypotheses" has captured the attention of the scientific community, marking him as a promising voice in astrophysics.

Sounak’s home doubles as a laboratory where he experiments with various scientific concepts. This hands-on approach to learning allows him to test ideas and push boundaries, reflecting his commitment to understanding the complexities of the universe.

Looking ahead, Sounak dreams of becoming a leading researcher in astrophysics and astronomy. He aims to make groundbreaking discoveries that contribute to humanity’s understanding of the cosmos. With his talent, determination, and innovative spirit, he is well-positioned to achieve these aspirations.

Connect with Sounak Ghosal

Sounak’s incredible journey inspires people of all ages, proving that passion and perseverance can lead to extraordinary achievements. To learn more about Sounak and his work, visit his website or connect with him on LinkedIn and X:

Website: sounakghosal.com

LinkedIn: Sounak Ghosal

Sounak Ghosal is an Indian author, amateur astronomer, researcher, poet, music composer, and lyricist. Born in 2008, he has achieved remarkable success in both academic and artistic fields. With his books and contributions to science, Sounak continues to inspire others with his multifaceted talents and unwavering dedication.

विद्या विहार आवासीय विद्यालय (VVRS), परोरा, पूर्णिया ने CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 जोनल राउंड में रचा इतिहास

विद्या विहार आवासीय विद्यालय (VVRS), परोरा, पूर्णिया ने एक बार फिर अपनी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान का परचम लहराते हुए CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 के जोनल राउंड (बिहार-झारखंड) में विजेता का ताज अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 3 दिसंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में CBSE पटना क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने का एक मंच प्रदान किया। *प्रतियोगिता का स्वरूप* प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के 30 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्रारंभिक चरण के बाद, चुने गए प्रतिभागियों ने भारत के इतिहास, संस्कृति और विरासत पर आधारित विभिन्न बौद्धिक और सांस्कृतिक चुनौतियों का सामना किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणादायक स्वागत गीत से हुई। प्रतियोगिता के दो प्रमुख चरण थे: 1. *प्रारंभिक लिखित परीक्षा*: जिसमें प्रतिभागियों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान का परीक्षण किया गया। 2. *अंतिम राउंड*: इस चरण में संवादात्मक मौखिक, दृश्य और श्रव्य आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनमें गहन समझ और त्वरित सोच की आवश्यकता थी। प्रतियोगिता का संचालन जाने-माने क्विज़ मास्टर श्री कुणाल मंडल ने किया, जिनकी रोचक और प्रभावशाली प्रस्तुति ने प्रतिभागियों और दर्शकों को मोहित कर दिया। *VVRS की गौरवमयी उपलब्धि* विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम—निखिल राज , शाहिल रंजन और प्रेम चौधरी—ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और असीम ज्ञान से जोनल राउंड में विजय हासिल की। उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शक *बिशाल जी* के नेतृत्व ने इस सफलता को और भी यादगार बना दिया। यह VVRS के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह चौथी बार है जब विद्यालय ने इस खिताब को जीता है। इससे पहले, 2010, 2011, और 2012 में भी विद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब VVRS की टीम बिहार-झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में होने वाले *CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 के नेशनल राउंड* में अपनी पहचान बनाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य *श्री निखिल रंजन* ने कहा: *"यह उपलब्धि हमारे छात्रों और उनके मार्गदर्शक की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। VVRS हमेशा से शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता को प्राथमिकता देता रहा है। यह सफलता हमारी उसी परंपरा को आगे बढ़ाती है।"* निदेशक इं. रंजीत कुमार पॉल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा: *"चौथी बार यह खिताब जीतना विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। हमारी टीम ने अपनी बुद्धिमत्ता और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। हमें विश्वास है कि नेशनल राउंड में भी वे नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।"* सचिव इं. राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा: *"यह सफलता हमारे छात्रों और उनके मार्गदर्शक बिशाल जी की अथक मेहनत का नतीजा है। हमें गर्व है कि हमारी टीम ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हम उन्हें नेशनल राउंड के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"* VVRS की यह जीत न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूर्णिया और पूरे बिहार-झारखंड क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हम पूरी टीम को उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का तारीखों किया गया ऐलान, जाने कब से शुरू

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है. इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है. प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है. इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.

बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. पहली बार परीक्षाएं शुरू होने के करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है. स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है.

छात्रों को काफी फायदा होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे. इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे. साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं छात्रों के परिवार और टीचर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान टूर भी प्लान कर सकेंगे.

75% अटेंडेंस अनिवार्य

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है. बोर्ड की ओर से पूर्व में कहा था कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में स्टूडेंट को अटेंडेंस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करने होंगे.

बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।
बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।
सीबीएसई साल में 2 बार कराएगा बोर्ड एग्जाम? फरवरी के बाद अप्रैल में दोबारा एग्‍जाम पर शिक्षामंत्री ने की चर्चा

#cbseexamstwiceayearfrom2026

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है। मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्‍जाम कराने को लेकर चर्चा की। अभी बोर्ड एग्‍जाम हर साल फरवरी-मार्च में होते हैं। बोर्ड दूसरी बार अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षाएं करा सकता है। हालांकि, ये नियम कब से लागू होगा, ये तय होना बाकी है।

सीबीएसई 2026-2027 के शैक्षणिक सत्र से एक वैश्विक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इन बदलावों के तहत, सीबीएसई उसी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है, जिससे छात्रों को अपने सर्वोत्तम अंक सुरक्षित रखने का अवसर मिलेगा। यह नया सिलेबस मुख्य रूप विदेशी छात्रों पर केंद्रित होगा। पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप एक व्यापक सुधार योजना अनुसार लाए जा रहे इस नए पाठ्यक्रम में छात्रों को ज्यादा लचीलापन और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी शिक्षा मिलेगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई, एनसीईआरटी, केवीएस, नवीएस और कई स्‍कूल पदाधिकार‍ियों के साथ साल में 2 बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी जारी की। इसमें लिखा हुआ है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट बनाना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक जरूरी कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई अध्यक्ष के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ “साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन” पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।

स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट पर सरकार का फोकस

इस पोस्ट में लिखा गया है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट क्रिएट करना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई चेयरमैन के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन पर अच्छे से विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में भी दो बार बोर्ड एग्जाम कराने का प्रपोजल

पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) रिलीज किया था। एनसीएफ में भी स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन देने की बात थी। अक्टूबर 2023 में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होंगे लेकिन स्टूडेंट्स को दोनों बार एग्जाम देना जरूरी नहीं होगा। स्टूडेंट्स जब चाहें उस अटेम्प्ट में बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप

रायपुर-  राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया. पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया. अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा. केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि संभागीय संचालक ने जांच के दिए निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर लापरवाही के जांच के लिए स्कूल रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पालकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें इस स्कूल में सीआरपीएफ जवानों के बच्चों समेत सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं.

पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पालकों ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. जबकि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर सीबीएसई की पढ़ाई के बाद 1 महीने में CG बोर्ड को लेकर बच्चों की तैयारी कैसे हो पाएगी ?

प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन : भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में शुरू, जुट रहे पैरेंट्स…

रायपुर-  21वें प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन राजधानी के बेबीलोन कैपिटल होटल में आज से शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन करने के लिए पालकों का जुटना शुरू हो गया है. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं.

एग्जीबिशन में माता – पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, एक ही छत के नीचे एक अच्छा बोर्डिंग स्कूल निश्चित कर सकते हैं, और विभिन बोर्ड (IB, Cambridge, ICSE & CBSE) के बीच तुलना कर चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावक सभी लड़कियों, सभी लड़कों या फिर सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं।

पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से सम्बंधित विकल्प तलाशने और टॉप इंडियन स्कूलों के साथ जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह अपनी तरह के एक अनूठे एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस फेयर में विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेरेंटि्ंग से संबंधीत सलाह, पेरेंटि्ंग स्किलस् और संपूर्ण देखभाल एवम एजुकेशन से सम्बंधित लेटेस्ट ट्रेंड्स भी शामिल होंगे.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.

एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के प्रसिद्ध स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं।

भारत में आज के शिक्षा परिदृश्य के संदर्भ में, माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे हर स्कूल का कई कारकों पर आलोचनात्मक मूल्यांकन करें, जैसे, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण शिक्षाशास्त्र, नए जमाने की विशेष धाराएं, विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग और बहुत कुछ. यह सब कुछ ही घंटों में एक ही छत के नीचे पूरा हो जाता है.

प्रीमियर स्कूलस् एग्जीबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/PSE_RaipurLR पर जाएँ.

प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन : भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में कल से…

रायपुर-  21वें प्रीमियर स्कूल्ज एग्जीबिशन का आयोजन राजधानी के बेबीलोन कैपिटॉल होटल में 25 जनवरी से किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में माता – पिता 30 से भी ज्यादा बोर्डिंग स्कूल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अपने बच्चों के लिए एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल का चयन कर सकते हैं. इस साल एग्जीबिशन में ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी शामिल हैं. 

एग्जीबिशन में माता – पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, एक ही छत के नीचे एक अच्छा बोर्डिंग स्कूल निश्चित कर सकते हैं, और विभिन बोर्ड (IB,Cambridge, ICSE & CBSE) के बीच तुलना कर चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावक सभी लड़कियों, सभी लड़कों या फिर सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं.

पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से सम्बंधित विकल्प तलाशने और टॉप इंडियन स्कूलों के साथ जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह अपनी तरह के एक अनूठे एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस फेयर में विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेरेंटि्ंग से संबंधीत सलाह, पेरेंटि्ंग स्किलस् और संपूर्ण देखभाल एवम एजुकेशन से सम्बंधित लेटेस्ट ट्रेंड्स भी शामिल होंगे.

माता-पिता सभी स्कूलों की प्रवेश टीमों से सीधे मिलेंगे और प्रत्येक स्कूल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, बोर्डिंग सुविधाओं, परिसर, खेल, पाठ्येतर गतिविधियों, शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन पर प्रत्यक्ष अंतर्दृष्टि और पेस्टोरल देखभाल और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करेंगे.

एग्जीबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के प्रसिद्ध स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल भी शामिल हैं।

भारत में आज के शिक्षा परिदृश्य के संदर्भ में, माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे हर स्कूल का कई कारकों पर आलोचनात्मक मूल्यांकन करें, जैसे, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बोर्ड, बहु-विषयक शिक्षण शिक्षाशास्त्र, नए जमाने की विशेष धाराएं, विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग और बहुत कुछ. यह सब कुछ ही घंटों में एक ही छत के नीचे पूरा हो जाता है.

प्रीमियर स्कूलस् एग्जीबिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/PSE_RaipurLR पर जाएँ.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस : शराब घोटाले मामले में ED ने विवेक ढांड को बताया सूत्रधार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड का नाम जुड़ने से सियासत गर्मा गई है. मामले में भाजपा के आरोप के बाद आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान जब बैज से विवेक ढांड से जुड़े सवाल किये गए तो इससे वह बचते नजर आए और कहा कि मामले में जांच जारी है. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मौसम में कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है.

दरअसल, शराब घोटाला मामले में बुधवार को कवासी लखमा की गिरफ्तार के बाद अब तलवार पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड पर लटक रही है क्योंकि ED ने कोर्ट में जो चार्जशीट पेश किया है, उसमें शराब घोटाले का सूत्रधार विवेक ढांड को बताया गया है. बता दें कि विवेक ढांड भूपेश सरकार में नवाचार आयोग के अध्यक्ष भी थे. सरकार और प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

शराब घोटाले में विवेक ढांड का नाम आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपक बैज विवेक ढांड के मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने विवेक ढांड की संलिप्तता के सवाल से पूरी तरह किनारा कर लिया. लेकिन उन्होंने भाजपा की सरकार पर ST, SC और OBC वर्ग के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी आदिवासी नेतृत्व को आगे आना नहीं देना चाहती. जब-जब चुनाव आते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराने का काम बीजेपी करती है.

मुख्यमंत्री साय पर पीसीसी चीफ ने निशाना साधते हुए कहा कि जनजाति मुख्यमंत्री हमारे आदिवासी नेता अमरजीत भगत, कवासी लखमा और फिर ओबीसी नेता देवेंद्र यादव को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी सवाल किया कि अब अगला नंबर किसका है, अब किस आदिवासी नेता को सरकार टारगेट करने जा रही है?

इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार से OBC आरक्षण को बहाल करने का मांग की है. बैज ने कहा है कि प्रदेश भर में OBC वर्ग चक्काजाम और चुनाव बहिष्कार करने की रणनीति तैयार कर रहे है. बीजेपी की ग़लत नियत के चलते OBC वर्ग को वार्ड से लेकर अध्यक्ष तक नुक़सान हुआ है जिसके लिये बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार है और OBC वर्ग इस से ज़बर्दस्त आंदोलित है. चुनाव लड़ने से OBC वर्ग को सरकार वंचित कर रही है.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि सामान्य सीट OBC को देकर सामान्य वर्ग के लोगो के आरक्षण में भी डकैती कर रही है बीजेपी सरकार. उन्होंने माँग की है कि चाहे अध्यादेश लाए, चाहे विशेष सत्र बुलाए. OBC आरक्षण को बहाल करने जो प्रयास करना पड़े करे सरकार.

EVM को लेकर दीपक बैज ने कहा कि ये सरकार हार के डर से अब ईवीएम की शरण में आ गई है. पहले उपमुख्यमंत्री बैलेट पेपर की बात कर रहे थे लेकिन अब जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है, सेटिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि कई ज़िलों से ज़िलाध्यक्षों की शिकायत आ रही है कि EVM में VVPAT नहीं है. ये सरकार उल्टा चल रही है. इसके पीछे सत्यता क्या है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.

बोर्ड परीक्षा के बीच चुनाव का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जल्द परीक्षा शुरू हो रहे है. CGBSE CBSE ICSE बोर्ड की परीक्षाएं हैं. बच्चों को तैयारी के लिये एक महीने फ्री समय चाहिए. यदि हर गली मोहल्ले में प्रचार होंगे तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे. मतदाता सूची प्रकाशन का डेट भी सरकार बढ़ाते जा रही है. इतने कम समय में सरकार पेपर और चुनाव कैसे कराएगी. लाखों विद्यार्थी प्रदेश की परीक्षा में बैठेंगे. उसी केंद्र में परीक्षा और निर्वाचन होंगे, ये कैसे संभव है. परीक्षा और चुनाव एक साथ नहीं टकराने चाहिए.

पहले चुनाव होगा या परीक्षा सरकार को स्पष्ट करना होगा वरना सरकार के ग़लत नीतियों का परिणाम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से वादाखिलाफी का भी मुद्दा उठाया. कहा कि किसानों के खातों में 3100 की राशि अब भी नहीं पहुंची है. सरकार 2300 में धान ख़रीद रही है. 31 सौ का वादा करने वाली सरकार हाफ़ क्यों रही है , अब बताएं 3217 रुपये किसानों को कब मिलेगा?

Young Indian Polymath Sounak Ghosal Inspires with His Diverse Talents and Achievements

Asansol, West Bengal – Born on 15 July 2008, Sounak Ghosal is a young prodigy whose talents and achievements span multiple fields, including literature, science, art, and music. Currently a Class 11 student at DAV Model School, KSTP Asansol, Sounak’s journey is a testament to passion, curiosity, and creativity.

Growing up in Asansol, West Bengal, Sounak’s early years were filled with boundless energy and a thirst for knowledge. His parents, Subir and Baisakhi Ghosal, nurtured his diverse interests, encouraging him to explore science, storytelling, and music. His grandmother’s tales and the works of literary greats like Ruskin Bond and J.K. Rowling further fueled his imagination, setting him on a path of creative discovery.

Sounak has always excelled academically, balancing his studies with his extracurricular passions. After achieving an impressive 94% in his Class 10 CBSE exams in 2023, he is now pursuing the Science stream, focusing on Physics, Chemistry, and Mathematics. Despite his demanding schedule, he continues to participate in science fairs and Olympiads, earning recognition for his innovative ideas.

Sounak’s artistic talents shine in his paintings, which have been featured in exhibitions. His love for poetry and music composition led him to write heartfelt lyrics and compose soulful melodies. These creations have endeared him to his schoolmates and the local community, showcasing his ability to blend artistic expression with profound insights.

Among all his interests, astronomy holds a special place in Sounak’s heart. His fascination with space began at a young age and intensified when he received his first telescope at 12. Since then, he has spent countless nights exploring the universe, conducting independent research, and sharing his findings with fellow enthusiasts.

In 2024, Sounak published two books: "The Silence of The Hills," a critically acclaimed literary work, and "The Space-Time: As I Know It," a groundbreaking exploration of space and Einstein’s theories. His innovative "Ghosal’s Gravitation Hypotheses" has captured the attention of the scientific community, marking him as a promising voice in astrophysics.

Sounak’s home doubles as a laboratory where he experiments with various scientific concepts. This hands-on approach to learning allows him to test ideas and push boundaries, reflecting his commitment to understanding the complexities of the universe.

Looking ahead, Sounak dreams of becoming a leading researcher in astrophysics and astronomy. He aims to make groundbreaking discoveries that contribute to humanity’s understanding of the cosmos. With his talent, determination, and innovative spirit, he is well-positioned to achieve these aspirations.

Connect with Sounak Ghosal

Sounak’s incredible journey inspires people of all ages, proving that passion and perseverance can lead to extraordinary achievements. To learn more about Sounak and his work, visit his website or connect with him on LinkedIn and X:

Website: sounakghosal.com

LinkedIn: Sounak Ghosal

Sounak Ghosal is an Indian author, amateur astronomer, researcher, poet, music composer, and lyricist. Born in 2008, he has achieved remarkable success in both academic and artistic fields. With his books and contributions to science, Sounak continues to inspire others with his multifaceted talents and unwavering dedication.

विद्या विहार आवासीय विद्यालय (VVRS), परोरा, पूर्णिया ने CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 जोनल राउंड में रचा इतिहास

विद्या विहार आवासीय विद्यालय (VVRS), परोरा, पूर्णिया ने एक बार फिर अपनी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान का परचम लहराते हुए CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 के जोनल राउंड (बिहार-झारखंड) में विजेता का ताज अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 3 दिसंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में CBSE पटना क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने का एक मंच प्रदान किया। *प्रतियोगिता का स्वरूप* प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के 30 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्रारंभिक चरण के बाद, चुने गए प्रतिभागियों ने भारत के इतिहास, संस्कृति और विरासत पर आधारित विभिन्न बौद्धिक और सांस्कृतिक चुनौतियों का सामना किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणादायक स्वागत गीत से हुई। प्रतियोगिता के दो प्रमुख चरण थे: 1. *प्रारंभिक लिखित परीक्षा*: जिसमें प्रतिभागियों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान का परीक्षण किया गया। 2. *अंतिम राउंड*: इस चरण में संवादात्मक मौखिक, दृश्य और श्रव्य आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनमें गहन समझ और त्वरित सोच की आवश्यकता थी। प्रतियोगिता का संचालन जाने-माने क्विज़ मास्टर श्री कुणाल मंडल ने किया, जिनकी रोचक और प्रभावशाली प्रस्तुति ने प्रतिभागियों और दर्शकों को मोहित कर दिया। *VVRS की गौरवमयी उपलब्धि* विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम—निखिल राज , शाहिल रंजन और प्रेम चौधरी—ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और असीम ज्ञान से जोनल राउंड में विजय हासिल की। उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शक *बिशाल जी* के नेतृत्व ने इस सफलता को और भी यादगार बना दिया। यह VVRS के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह चौथी बार है जब विद्यालय ने इस खिताब को जीता है। इससे पहले, 2010, 2011, और 2012 में भी विद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब VVRS की टीम बिहार-झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में होने वाले *CBSE हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2024 के नेशनल राउंड* में अपनी पहचान बनाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य *श्री निखिल रंजन* ने कहा: *"यह उपलब्धि हमारे छात्रों और उनके मार्गदर्शक की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। VVRS हमेशा से शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता को प्राथमिकता देता रहा है। यह सफलता हमारी उसी परंपरा को आगे बढ़ाती है।"* निदेशक इं. रंजीत कुमार पॉल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा: *"चौथी बार यह खिताब जीतना विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। हमारी टीम ने अपनी बुद्धिमत्ता और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। हमें विश्वास है कि नेशनल राउंड में भी वे नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।"* सचिव इं. राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा: *"यह सफलता हमारे छात्रों और उनके मार्गदर्शक बिशाल जी की अथक मेहनत का नतीजा है। हमें गर्व है कि हमारी टीम ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हम उन्हें नेशनल राउंड के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"* VVRS की यह जीत न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूर्णिया और पूरे बिहार-झारखंड क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हम पूरी टीम को उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का तारीखों किया गया ऐलान, जाने कब से शुरू

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है. इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है. प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है. इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.

बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. पहली बार परीक्षाएं शुरू होने के करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है. स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है.

छात्रों को काफी फायदा होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे. इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे. साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं छात्रों के परिवार और टीचर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान टूर भी प्लान कर सकेंगे.

75% अटेंडेंस अनिवार्य

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है. बोर्ड की ओर से पूर्व में कहा था कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में स्टूडेंट को अटेंडेंस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करने होंगे.

बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।
बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।