*Sports News*
Sports
Mohun Bagan Super Giant qualify for ISL 2024-25 playoffs with 3-0 triumph against Punjab FC
Pic: Sanjay Hazra (Khabar kolkata).
*CAB President felicitates Wriddhiman on his illustrious career*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Veteran wicket-keeper batsman Wriddhiman Saha, who is playing the final match of his glorious career, was felicitated by CAB President Snehasish Ganguly at the Eden Gardens on Thursday.
Wriddhiman, who will call time on his career after the Ranji match against Punjab, has been a stalwart for Bengal cricket.
Prior to the start of the match, CAB President Mr Ganguly congratulated Wriddhiman saying, “It has been a wonderful and inspiring career. To make his debut in 2007 and play this long is incredible. I congratulate him and wish him all the best.”
Wriddhiman was presented a signed Bengal team jersey from the Senior team members, a flower bouquet and a shawl.
Pic Courtesy by: CAB
किसानों का आज पंजाब बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, बस सेवा पर भी असर
#punjabbandhfarmersorganizationscalledonmonday
![]()
पंजाब के किसानों ने आज 'पंजाब बंद' बुलाया है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेंगे। इस दौरान रेल, बसें, सवारी गाडि़यां और सड़कें बंद रहेंगी। किसानों ने आज पंजाब में यातायात समेत रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है। इसकी वजह से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली करीब 18 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब जाने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने की खबर आ रही है। किसानों के बंद के ऐलान की वजह से उत्तर रेलवे की करीब 200 से अधिक ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने पंजाब बंद को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई उत्तर अभी तक नहीं मिला है। इसलिए पंजाब बंद रखने का फैसला लिया गया है। सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है। इसलिए बंद के सिवा अब कोई उपाय नहीं है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों से की अपील
दूसरी ओर, पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को केंद्र के साथ-साथ पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी अब केंद्र के नक्शेकदम पर चलकर हमारे आंदोलन को कुचलने की तैयारी में है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचें, ताकि इसे बचाया जा सके।
क्या है किसानों की मांग?
फसलों के एमएसपी से लेकर कुल 13 मांगों को लेकर किसान नेता प्रदर्शन पर रहे हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने यह बंद बुलाया है। उनका कहना है कि सरकार जिद्द पर अड़ी हुई है और किसानों की जायज मांगों को भी नहीं मान रही है। पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम ने रविवार को खनौरी सीमा स्थल पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी। इस टीम में पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मंदीप सिंह सिद्धू और रिटायर्ड एडिशनल डीजीपी जसकरण सिंह भी शामिल थे। बाद में किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल ने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।
*Bengal crowned champions of Women’s U-15 One-Day Trophy*
Sports News
Khabar kolkata sports Desk: The wait is finally over. Bengal’s wait for a title at the national level finally ended on Tuesday as the Women’s Under-15 team displayed a brilliant all-round performance to outclass Punjab by 47 runs in the summit clash to emerge champions in the One-Day Trophy.
Adrija Sarkar (62 off 63 balls) was awarded the player of the final for her superb batting. Toriya Singha Roy (43 off 68), skipper Sandipta Patra (22 not out, 2-11), Debjani Das (2-23), Snigdha Bag (1-22) were the other star performers for Bengal in the final.
Opting to bat, Bengal posted a challenging 157/8 in 35 overs, thanks to a superb 116-run opening stand between Adrija and Toriya.
In reply, Punjab lost wickets and succumbed under pressure, falling short of the target, scoring just 110/6 in 35 overs.
Pic Courtesy by: CAB
'नई गल करो यार...' पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, अब सिंगर ने दिया जवाब
![]()
डेस्क: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल लुमिनाटी' कॉन्सर्ट को लेकर इंडिया टूर पर हैं, लेकिन इस कॉन्सर्ट को लेकर अलग-अलग जगह से विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। लेकिन, अब सिंगर का नाम जिस विवाद से जुड़ा है वह थोड़ा अनोखा है। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए 'पंजाब' की स्पेलिंग गलत लिख दी। बस फिर क्या था, जैसे ही नेटिजंस की नजर पंजाब की स्पेलिंग पर पड़ी, यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल होता देख अब पंजाबी सिंगर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें कितनी बार साबित करना होगा कि वह भारत से प्यार करते हैं।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने पोस्ट में 'पंजाब' के लिए 'PUNJAB' की जगह 'PANJAB' स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था। नेटिज़न्स ने सिंगर की स्पेलिंग पर यह कहते हुए सवाल उठाए कि पंजाब के लिए PANJAB स्पेलिंग का इस्तेमाल पाकिस्तान में किया जाता है। इतना ही नहीं, नेटिज़न्स ने यह भी देखा कि दिलजीत ने अपने अन्य सभी कॉन्सर्ट पोस्ट में तिरंगे इमोटिकॉन का इस्तेमाल किया था, लेकिन उन्होंने अपने 'पंजाब' पोस्ट ऐसा नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पंजाबी गायक और अभिनेता की आलोचना शुरू कर दी। इसके अलावा, उनसे यह भी सवाल किया गया कि उन्होंने अपने चंडीगढ़ शो पोस्ट में तिरंगे इमोजी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, जैसा कि उन्होंने पहले किया था।
खुद पर उठती उंगली देखकर पंजाबी सिंगर से रहा नहीं गया और उन्होंने एक नए पोस्ट के साथ अपनी सफाई पेश की। नए पोस्ट में दिलजीत ने लिखा- 'किसी एक पोस्ट में अगर पंजाब के साथ तिरंगा मेंशन नहीं किया तो कॉन्स्पिरेसी, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह मेंशन करना रह गया था। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्स्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा। पंज आब- पांच नदियां। गोरेया दी लेंग्वेज इंग्लिश दे स्पेलिंग ते कॉन्स्पिरेसी करन वालेया शाबाश।'
'मैं तो भविष्य में भी पंजाबी में पंजाब लिखूंगा, तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो.. अब कितनी बार साबित करना होगा कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार, या फिर तुम्हें टास्क ही यही मिला है?' पंजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर कई पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ने सिंगर की गलती को लेकर उन पर निशाना साधते दिखे।
*Dominant Bengal storm into final of Women’s U-15 One-Day meet*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant all-round performance, Bengal outclassed Rajasthan by 31 runs in the semifinal clash on Sunday to storm into the final of the Women’s Under-15 One Day Trophy.
In the summit clash, Bengal will be up against Punjab on Tuesday.
Toriya Singha Roy was awarded the player of the match for her superb 65 off 84 balls.
Nilanjana Barik (4-26), skipper Sandipta Patra (45 off 29), Debjani Das (2-27) and Remondina Khatun (2-27) were the other star performers for Bengal in the last-four clash.
Batting first, Bengal scored a challenging 190/5 in 35 overs. Chasing the target, Rajasthan lost wickets at regular intervals and were bundled out for 159 in 32 overs.
PIC Courtesy by: CAB
*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday.
Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games.
Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal.
Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.
Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance.
Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.
Pic Courtesy by: CAB
कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिली पुलिस सुरक्षा, निहंगों की धमकी के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर
![]()
पंजाब के जालंधर का फेमस यूट्यूबर जोड़ी जिन्हें कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के नाम से जाना जाता है, उन्हें पुलिस पुलिस प्रोटेक्शन मिली है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों (Police Protection) को तैनात किया है. यूट्यूबर दंपति ने निहंगों से मिली धमकी के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. अब एक पीसीआर नियमित तौर पर उनके घर और रेस्त्रां की पेट्रोलिंग करेगी.
बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से फेमस दंपति सहज अरोड़ा और गुरप्रीत ने जान-माल की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. निहंगों के विरोध के बाद कपल ने अपना एक वीडियो (Kulhad Pizza Couple Video) भी जारी किया था. इस वीडियो में कपल ने कहा था- हम परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे. पति सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं. अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए.
कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana Highcourt) को बताया था- पिछले दो हफ्तों से सहज-गुरप्रीत को कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं. अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे. इस मामले अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी.
कौन हैं सहज-गुरप्रीत?
दंपति का अपना एक रेस्टोरेंट है. पति सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 12 लाख फॉलोवर्स हैं. जबकि, पत्नी गुरप्रीत के करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. कुल्हड़ पिज्जा के लिए तो यह दंपति फेमस था ही. लेकिन फिर अचानक से उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद दोनों पहले से भी ज्यादा सुर्खियों में आ गए. आरोप था कि उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे. वीडियो वायरल हुआ तो कपल ने कहा कि वीडियो फेक है. बाद में इसकी शिकायत कपल ने कमिश्नरेट पुलिस से की.
कपल ने कहा- हमारा ही था वीडियो
फिर मामले में सहज के रेस्टोरेंट में काम करने वाली पूर्व कर्मचारी तनिषा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तनिषा के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे. बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने तनिषा का फोन यूज किया था. इस बीच एक पॉडकास्ट में यह कपल पहुंचा तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा.
निहंगों ने क्या दी धमकी?
एक महीने पहले बाबा बुड्ढा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली ने कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर विरोध किया. कहा कि सहज अपनी पगड़ी उतारकर हमें दे दें या फिर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ वीडियो डालने बंद कर दें. बस इसके बाद से धमकियों का सिलसिला जारी रहा. परेशान होकर कुल्हड़ कपल ने पुलिस से मदद मांगी
पंजाब के सीएम भगवंत मान को लिखूंगी खत” क्यों कहनी पड़ी है मरियम को यह बात
#maryamnawazsharifletterpunjabcmbhagwant_mann
![]()
हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही स्मॉग का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन अब पाकिस्तान भी यही आरोप लगाने लगा है। दरअसल, धुंध और प्रदूषण की परेशानी से भारत और पाकिस्तान के दोनों तरफ के पंजाब परेशान हैं। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने प्रदूषण से निपटने के लिए भारत और पाकिस्तान के मिलकर काम करने की बात कही है। मरियम नवाज ने कहा है कि स्मॉग की समस्या को लेकर वो भारतीय पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखने की सोच रही हूं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में एक दिवाली कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि लाहौर में जो धुंध छाया है, उस पर हमें भारत के साथ समन्वय की जरूरत है। मैं भारत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखने की सोच रहा हूं क्योंकि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि एक मानवीय मुद्दा है। अगर हम भी इस दिशा में कदम उठा रहे हैं, तो भारतीय पक्ष से भी पहल होनी चाहिए।
हवाओं को सरहद का नहीं पता
मरियम ने इस दौरान कहा कि हवाओं को नहीं पता कि बीच में एक सीमा है और दोनों तरफ धुंध है। मुझे लगता है कि जब तक दोनों पंजाब एक साथ नहीं आते, हम स्मॉग की समस्या से नहीं निपट पाएंगे। हमें मिलकर काम करना चाहिए कि लोगों को अच्छी हवा सांस लेने को मिल सके क्योंकि अच्छी सेहत दोनों ही तरफ के लोगों का हक है।
क्यों कहनी पड़ी है मरियम को यह बात
मरियम पंजाब को यह बात इसलिए कहनी पड़ी है, क्योंकि पाकिस्तानी पंजाब के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने लाहौर में फैली प्रदूषण की चादर का ठीकरा भारतीय पंजाब पर फोड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि भारत के अमृतसर और चंडीगढ़ से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से प्रदूषित हवा लाहौर पहुंच रही है। ऐसा कुछ दिनों से हवा की दिशा बदलने के कारण हुआ है। पाकिस्तानी पंजाब की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब के ऑफिस ने भी लाहौर के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हम स्मॉग हटाने की जितनी कोशिश कर रहे हैं, उतनी अपने यहां भारत नहीं कर रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में स्कूलों शुक्रवार से रविवार तक बंद रहेंगे। धुंध का स्तर बढ़ने और एयर क्वालिटी खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया।लाहौर में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 208 दर्ज किए जाने के बाद ऐसा किया गया।लाहौर को पाकिस्तान का सबसे प्रदूषित शहर माना गया है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है। इसका मुख्य कारण धुंध के कारण बिगड़ती स्थिति है।
दिल्ली हार के बाद पंजाब के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सबसे पुरानी पार्टी नए चेहरों पर लगाएगी दांव
#punjab_congress_will_bet_on_60_70_new_faces
![]()
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगातार अपना आधार खोती जा रही है। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदर्शन से साफ जाहिर हुआ कि कांग्रेस का पुनरुत्थान इस बार भी नहीं हुआ। कांग्रेस के लिए दिल्ली में लगातार तीसरी बार कुछ भी हाथ नहीं लगा है। दरअसल, कांग्रेस के लिए ये नया नहीं है। पिछले कई चुनावों से लगातार कांग्रेस हार का सामना कर रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी को चुनावों में मिली करारी हार के बाद 13 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में नए महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति करके संगठनात्मक फेरबदल किया। पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कई सहयोगियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नई टीम में जगह मिली है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का नया महासचिव नियुक्त किया गया है, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब पंजाब के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर अब खबर यह आ रही है कि पार्टी राज्य की 117 सीटों में से 60-70 पर नए चेहरों को आजमाएगी।कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नये चेहरों पर दांव लगाएगी।
वडिंग ने पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कम से कम 60-70 नये चेहरों को मौका देने के लिए दृढ़ है। यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने और यह यकीनी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
वडिंग ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे नेताओं के ज़रिए किया जाए जो गतिशील, प्रतिबद्ध और राज्य की जरूरतों के मुताबिक हों। उन्होंने कहा,'ये नये चेहरे न सिर्फ बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास, उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे।
*Sports News*
Sports
Mohun Bagan Super Giant qualify for ISL 2024-25 playoffs with 3-0 triumph against Punjab FC
Pic: Sanjay Hazra (Khabar kolkata).
*CAB President felicitates Wriddhiman on his illustrious career*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Veteran wicket-keeper batsman Wriddhiman Saha, who is playing the final match of his glorious career, was felicitated by CAB President Snehasish Ganguly at the Eden Gardens on Thursday.
Wriddhiman, who will call time on his career after the Ranji match against Punjab, has been a stalwart for Bengal cricket.
Prior to the start of the match, CAB President Mr Ganguly congratulated Wriddhiman saying, “It has been a wonderful and inspiring career. To make his debut in 2007 and play this long is incredible. I congratulate him and wish him all the best.”
Wriddhiman was presented a signed Bengal team jersey from the Senior team members, a flower bouquet and a shawl.
Pic Courtesy by: CAB
किसानों का आज पंजाब बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, बस सेवा पर भी असर
#punjabbandhfarmersorganizationscalledonmonday
![]()
पंजाब के किसानों ने आज 'पंजाब बंद' बुलाया है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेंगे। इस दौरान रेल, बसें, सवारी गाडि़यां और सड़कें बंद रहेंगी। किसानों ने आज पंजाब में यातायात समेत रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है। इसकी वजह से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली करीब 18 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब जाने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने की खबर आ रही है। किसानों के बंद के ऐलान की वजह से उत्तर रेलवे की करीब 200 से अधिक ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने पंजाब बंद को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई उत्तर अभी तक नहीं मिला है। इसलिए पंजाब बंद रखने का फैसला लिया गया है। सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है। इसलिए बंद के सिवा अब कोई उपाय नहीं है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों से की अपील
दूसरी ओर, पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को केंद्र के साथ-साथ पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी अब केंद्र के नक्शेकदम पर चलकर हमारे आंदोलन को कुचलने की तैयारी में है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचें, ताकि इसे बचाया जा सके।
क्या है किसानों की मांग?
फसलों के एमएसपी से लेकर कुल 13 मांगों को लेकर किसान नेता प्रदर्शन पर रहे हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने यह बंद बुलाया है। उनका कहना है कि सरकार जिद्द पर अड़ी हुई है और किसानों की जायज मांगों को भी नहीं मान रही है। पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम ने रविवार को खनौरी सीमा स्थल पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी। इस टीम में पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मंदीप सिंह सिद्धू और रिटायर्ड एडिशनल डीजीपी जसकरण सिंह भी शामिल थे। बाद में किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल ने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।
*Bengal crowned champions of Women’s U-15 One-Day Trophy*
Sports News
Khabar kolkata sports Desk: The wait is finally over. Bengal’s wait for a title at the national level finally ended on Tuesday as the Women’s Under-15 team displayed a brilliant all-round performance to outclass Punjab by 47 runs in the summit clash to emerge champions in the One-Day Trophy.
Adrija Sarkar (62 off 63 balls) was awarded the player of the final for her superb batting. Toriya Singha Roy (43 off 68), skipper Sandipta Patra (22 not out, 2-11), Debjani Das (2-23), Snigdha Bag (1-22) were the other star performers for Bengal in the final.
Opting to bat, Bengal posted a challenging 157/8 in 35 overs, thanks to a superb 116-run opening stand between Adrija and Toriya.
In reply, Punjab lost wickets and succumbed under pressure, falling short of the target, scoring just 110/6 in 35 overs.
Pic Courtesy by: CAB
'नई गल करो यार...' पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, अब सिंगर ने दिया जवाब
![]()
डेस्क: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल लुमिनाटी' कॉन्सर्ट को लेकर इंडिया टूर पर हैं, लेकिन इस कॉन्सर्ट को लेकर अलग-अलग जगह से विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। लेकिन, अब सिंगर का नाम जिस विवाद से जुड़ा है वह थोड़ा अनोखा है। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए 'पंजाब' की स्पेलिंग गलत लिख दी। बस फिर क्या था, जैसे ही नेटिजंस की नजर पंजाब की स्पेलिंग पर पड़ी, यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल होता देख अब पंजाबी सिंगर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें कितनी बार साबित करना होगा कि वह भारत से प्यार करते हैं।
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने पोस्ट में 'पंजाब' के लिए 'PUNJAB' की जगह 'PANJAB' स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था। नेटिज़न्स ने सिंगर की स्पेलिंग पर यह कहते हुए सवाल उठाए कि पंजाब के लिए PANJAB स्पेलिंग का इस्तेमाल पाकिस्तान में किया जाता है। इतना ही नहीं, नेटिज़न्स ने यह भी देखा कि दिलजीत ने अपने अन्य सभी कॉन्सर्ट पोस्ट में तिरंगे इमोटिकॉन का इस्तेमाल किया था, लेकिन उन्होंने अपने 'पंजाब' पोस्ट ऐसा नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पंजाबी गायक और अभिनेता की आलोचना शुरू कर दी। इसके अलावा, उनसे यह भी सवाल किया गया कि उन्होंने अपने चंडीगढ़ शो पोस्ट में तिरंगे इमोजी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, जैसा कि उन्होंने पहले किया था।
खुद पर उठती उंगली देखकर पंजाबी सिंगर से रहा नहीं गया और उन्होंने एक नए पोस्ट के साथ अपनी सफाई पेश की। नए पोस्ट में दिलजीत ने लिखा- 'किसी एक पोस्ट में अगर पंजाब के साथ तिरंगा मेंशन नहीं किया तो कॉन्स्पिरेसी, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह मेंशन करना रह गया था। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्स्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा। पंज आब- पांच नदियां। गोरेया दी लेंग्वेज इंग्लिश दे स्पेलिंग ते कॉन्स्पिरेसी करन वालेया शाबाश।'
'मैं तो भविष्य में भी पंजाबी में पंजाब लिखूंगा, तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो.. अब कितनी बार साबित करना होगा कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार, या फिर तुम्हें टास्क ही यही मिला है?' पंजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर कई पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ने सिंगर की गलती को लेकर उन पर निशाना साधते दिखे।
*Dominant Bengal storm into final of Women’s U-15 One-Day meet*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant all-round performance, Bengal outclassed Rajasthan by 31 runs in the semifinal clash on Sunday to storm into the final of the Women’s Under-15 One Day Trophy.
In the summit clash, Bengal will be up against Punjab on Tuesday.
Toriya Singha Roy was awarded the player of the match for her superb 65 off 84 balls.
Nilanjana Barik (4-26), skipper Sandipta Patra (45 off 29), Debjani Das (2-27) and Remondina Khatun (2-27) were the other star performers for Bengal in the last-four clash.
Batting first, Bengal scored a challenging 190/5 in 35 overs. Chasing the target, Rajasthan lost wickets at regular intervals and were bundled out for 159 in 32 overs.
PIC Courtesy by: CAB
*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*
Sports News
![]()
Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday.
Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games.
Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal.
Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.
Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance.
Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.
Pic Courtesy by: CAB
कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिली पुलिस सुरक्षा, निहंगों की धमकी के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर
![]()
पंजाब के जालंधर का फेमस यूट्यूबर जोड़ी जिन्हें कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के नाम से जाना जाता है, उन्हें पुलिस पुलिस प्रोटेक्शन मिली है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों (Police Protection) को तैनात किया है. यूट्यूबर दंपति ने निहंगों से मिली धमकी के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. अब एक पीसीआर नियमित तौर पर उनके घर और रेस्त्रां की पेट्रोलिंग करेगी.
बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से फेमस दंपति सहज अरोड़ा और गुरप्रीत ने जान-माल की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. निहंगों के विरोध के बाद कपल ने अपना एक वीडियो (Kulhad Pizza Couple Video) भी जारी किया था. इस वीडियो में कपल ने कहा था- हम परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे. पति सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं. अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए.
कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana Highcourt) को बताया था- पिछले दो हफ्तों से सहज-गुरप्रीत को कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं. अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे. इस मामले अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी.
कौन हैं सहज-गुरप्रीत?
दंपति का अपना एक रेस्टोरेंट है. पति सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 12 लाख फॉलोवर्स हैं. जबकि, पत्नी गुरप्रीत के करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. कुल्हड़ पिज्जा के लिए तो यह दंपति फेमस था ही. लेकिन फिर अचानक से उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद दोनों पहले से भी ज्यादा सुर्खियों में आ गए. आरोप था कि उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे. वीडियो वायरल हुआ तो कपल ने कहा कि वीडियो फेक है. बाद में इसकी शिकायत कपल ने कमिश्नरेट पुलिस से की.
कपल ने कहा- हमारा ही था वीडियो
फिर मामले में सहज के रेस्टोरेंट में काम करने वाली पूर्व कर्मचारी तनिषा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तनिषा के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे. बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने तनिषा का फोन यूज किया था. इस बीच एक पॉडकास्ट में यह कपल पहुंचा तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा.
निहंगों ने क्या दी धमकी?
एक महीने पहले बाबा बुड्ढा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली ने कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर विरोध किया. कहा कि सहज अपनी पगड़ी उतारकर हमें दे दें या फिर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ वीडियो डालने बंद कर दें. बस इसके बाद से धमकियों का सिलसिला जारी रहा. परेशान होकर कुल्हड़ कपल ने पुलिस से मदद मांगी
पंजाब के सीएम भगवंत मान को लिखूंगी खत” क्यों कहनी पड़ी है मरियम को यह बात
#maryamnawazsharifletterpunjabcmbhagwant_mann
![]()
हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही स्मॉग का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन अब पाकिस्तान भी यही आरोप लगाने लगा है। दरअसल, धुंध और प्रदूषण की परेशानी से भारत और पाकिस्तान के दोनों तरफ के पंजाब परेशान हैं। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने प्रदूषण से निपटने के लिए भारत और पाकिस्तान के मिलकर काम करने की बात कही है। मरियम नवाज ने कहा है कि स्मॉग की समस्या को लेकर वो भारतीय पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखने की सोच रही हूं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में एक दिवाली कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि लाहौर में जो धुंध छाया है, उस पर हमें भारत के साथ समन्वय की जरूरत है। मैं भारत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखने की सोच रहा हूं क्योंकि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि एक मानवीय मुद्दा है। अगर हम भी इस दिशा में कदम उठा रहे हैं, तो भारतीय पक्ष से भी पहल होनी चाहिए।
हवाओं को सरहद का नहीं पता
मरियम ने इस दौरान कहा कि हवाओं को नहीं पता कि बीच में एक सीमा है और दोनों तरफ धुंध है। मुझे लगता है कि जब तक दोनों पंजाब एक साथ नहीं आते, हम स्मॉग की समस्या से नहीं निपट पाएंगे। हमें मिलकर काम करना चाहिए कि लोगों को अच्छी हवा सांस लेने को मिल सके क्योंकि अच्छी सेहत दोनों ही तरफ के लोगों का हक है।
क्यों कहनी पड़ी है मरियम को यह बात
मरियम पंजाब को यह बात इसलिए कहनी पड़ी है, क्योंकि पाकिस्तानी पंजाब के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने लाहौर में फैली प्रदूषण की चादर का ठीकरा भारतीय पंजाब पर फोड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि भारत के अमृतसर और चंडीगढ़ से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से प्रदूषित हवा लाहौर पहुंच रही है। ऐसा कुछ दिनों से हवा की दिशा बदलने के कारण हुआ है। पाकिस्तानी पंजाब की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब के ऑफिस ने भी लाहौर के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हम स्मॉग हटाने की जितनी कोशिश कर रहे हैं, उतनी अपने यहां भारत नहीं कर रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में स्कूलों शुक्रवार से रविवार तक बंद रहेंगे। धुंध का स्तर बढ़ने और एयर क्वालिटी खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया।लाहौर में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 208 दर्ज किए जाने के बाद ऐसा किया गया।लाहौर को पाकिस्तान का सबसे प्रदूषित शहर माना गया है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है। इसका मुख्य कारण धुंध के कारण बिगड़ती स्थिति है।
Feb 21 2025, 12:09