विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

डॉक्टर आत्माराम के निलंबन सहित मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आशा संगीनियों ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया

उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़:: आशा संगीनियों ने डॉ आत्माराम के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन। सोमवार को ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में मंडलीय जिला अस्पताल पहुंची आशा और संगिनी बहनों ने प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशाओं और संगिनी बहनों ने बताया कि हमारा वित्तीय वर्ष 2023 से 25 का आभा कार्ड बनाने का परिश्रम मानदेय नहीं दिया गया। कई महीनों से राज्य बजट बाकी है।

जुलाई अगस्त का पारिश्रमिक रेगुलर एक्टिविटी का मानदेय बकाया है। 2023 से 25 तक कई सीएचसी पीएचसी पर नशबंदी सहित अब तक जितने भी पारिश्रमिक बाकी है उनका अति शीघ्र भुगतान कराया जाए। आशा संगीनियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। आशा बहुओं और संगीनियों ने कहा कि जनपद भर में किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है।

ऐसे में बकाया मानदेय को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी आत्माराम सिंह द्वारा हमारी बहनों के साथ अभद्रता की गई। इससे हम बहनों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं, हमारी मांग है ऐसे प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इस दौरान सुशीला यादव, शशिकला सिंह, लक्ष्मी, कुसुम, श्वेता यादव, सपना प्रजापति, सीमा यादव, साक्षी सिंह, कोकिला यादव सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं एवं संगीनिया उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर मीडिएट कालेज डीपी पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रो में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्टेट प्रधानाचार्य व अन्य सम्बंधित से परीक्षा केन्द्र पर कुल कितने अभ्यर्थिंयों का नामांकन है तथा उसके सापेक्ष कितने अभ्यर्थीं आज की परीक्षा में सम्मिलित हुए है तथा सम्बंधित केन्द्र में परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है एवं उनके बैठने के सीटिंग अरेजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी आदेश पर तीन सितम्बर को अवकाश घोषित

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश की अमर ज्योति इण्टर कॉलेज के प्रबंधक ने बुधवार को जमकर धज्जियां उड़ाई ।विद्यालय खोलकर शिक्षण कार्य जारी रखा। जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर तीन सितंबर को अवकाश घोषित किया गया था।

बताते चलें लखनऊ से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी जिसके मद्देनजर देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों व सभी प्राइवेट स्कूलों को तीन सितम्बर को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया था। जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय ने पत्र भी जारी किया है उसके बावजूद अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर विकास खंड राजेपुर में जिलाधिकारी कार्यालय का आदेश शायद रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और रोज की भांति वाकायदा विद्यालय खोला गया। बताते चलें अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीकरण कर पढ़ाया जा रहा है।

जब इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक महेन्द्र कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके विद्यालय के शिक्षक रामतीर्थ सिंह ने आगे बढ़ते हुए आए और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुए पत्र से पल्ला झाड़कर बड़े आक्रोशित ढंग से जवाब दिया कि मुझे बंद का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है और अगर विद्यालय खुला है तो मैने कोई जुर्म नहीं कर दिया , इसमें मैने कोई कानून नहीं तोड़ा है।

इनसेट

अमर ज्योति इण्टर कालेज में एक और बड़ा खुलासा हुआ जिसने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी। एक ऐसा मामला सामने आया जो शायद ही पूरे प्रदेश में कही और उसकी मिसाल मिले। अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में एक ही भवन में दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक अमर ज्योति इण्टर कालेज जो कक्षा 6 से 12 तक संचालित है वहीं दूसरा श्वेता दीक्षा प्राइमरी स्कूल जो नर्सरी से कक्षा 5 तक इसी भवन में संचालित है।

शिक्षा विभाग की मेहरबानी नहीं कहेंगे तो इसे क्या कहेंगे एक ही भवन में दो दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों को कानों कान भनक तक नहीं, क्या ये संभव हो सकता है? लेकिन शायद विभागीय मेहरबानी कुछ भी असंभव को संभव करवा देती है जिसका जीता जागता उदाहरण है अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर जहां विद्यालय प्रबंधक और शिक्षा विभाग की जुगलबंदी से ही यह अजूबा सामने आया है। ये जुगलबंदी का ही नतीजा है जो मान्यता के मापदंडों को ताख में रखकर मान्यता प्रदान कर दी गई है ।

वहीं कई विद्यालय तो मान्यता के लिए मापदंड पूरे करते करते लोग थक हार गए हैं उसके बावजूद उन्हें मान्यता नहीं मिल पाई है वहीं अमर ज्योति इण्टर कालेज में आखिर किस मापदंडों के तहत एक ही भवन में दो दो स्कूलों की मान्यता दे दी गई ये सवाल सभी को आश्चर्य चकित कर रहा है।

एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कर रहा है बिहार बंद: कांग्रेस

गया: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर तीखा हमला बोला है। गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने बुधवार को कहा कि एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह बंद कर रहा है, जो बेहद हास्यास्पद है।

भारती ने कहा, "यह बेहद हास्यास्पद है कि नीतीश कुमार की सरकार ही अपने ही खिलाफ बंद करवाने पर उतारू है।" उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।

'प्रेम और सद्भावना की भाषा ही हमारी ताकत'

अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करती है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए देश का प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि पूरा देश 'अनमोल रतन' है।" उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता लगातार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर शब्दों की बौछार कर रहे हैं, जबकि राहुल और तेजस्वी प्रेम और भाईचारे की भाषा में जवाब देते हैं, यही कांग्रेस और महागठबंधन की असली ताकत है।

'जनता ने ठान लिया है बदलाव'

भारती ने दावा किया कि एनडीए सरकार 'वोटर अधिकार यात्रा' से घबरा गई है, क्योंकि उसे साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है।

उन्होंने एनडीए के बंद को 'तांडव राजनीति' का पुराना हथकंडा बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इस तरह की नाटकबाजियों को समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कल का बंद पूरी तरह से फ्लॉप होगा और जनता लोकतंत्र की असली ताकत दिखाएगी।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान-बांग्लादेश से 2024 तक आए लोगों को भारत में रहने की इजाजत, CAA पर केन्द्र का बड़ा फैसला

#mhaextendedthecutoffdateforentryintoindiaforapplyingunder_caa

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए पर बड़ा फैसला किया है। भारत में कट-ऑफ तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया है। यानी अब सीएए के तहत 31 दिसंबर 2024 तक भारत में आए उन लोगों को नागरिकता मिल सकती है, जो अपने देश में धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे थे। पहले यह तारीख दिसंबर 2014 तय की गई थी। जिसे 10 साल बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

यह आदेश इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्टर, 2025 के तहत जारी किया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई जो धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में शरण लेने को मजबूर हुए हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। ऐसे लोग जिनके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं, या फिर उनकी वैलिडिटी खत्म हो गई है। उन्हें भारत की नागरिकता मिल सकेगी।

सुकांतो मजूमदार ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांतो मजूमदार ने इस आदेश के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत में 31 दिसंबर 2024 तक आए गैर-मुसलमानों को देश में CAA के तहत नागरिकता मिल जाएगी। मजूमदार ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और नए कानून का हवाला देते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों भारत में रहने की इजाजत मिल जाएगी।

विस्थापित लोगों के संगठनों ने सरकार से की थी अपील

बता दें कि हाल में ही विस्थापित लोगों के संगठनों ने सरकार से यह अपील की थी। बांग्लादेश के एक रिफ्यूजी संगठन ने पीएम मोदी से सीएए की तारीख को 2014 से बढ़ाकर 2024 करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि प्रताड़ित अल्पसंख्यकों का आना अभी भी जारी है।

2024 से पहले भारत आए अल्पसंख्यक को मिलेगी नागरिकता

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष प्रावधान मौजूद है। यह विशेष रूप से उन कुछ व्यक्तियों के लिए है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और पाकिस्तान या अफगानिस्तान या बांग्लादेश के हिन्दू या सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से हैं। हालांकि अब यह तारीख को दिसंबर 2014 से बढ़ाकर दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में राहत सामग्री का किया गया वितरण

गोण्डा। 03 सितम्बर, 2025

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार तहसील तरबगंज के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में आज बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। हाल ही में सरयू नदी के जलस्तर में कुछ वृद्धि के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

प्रशासन द्वारा समय रहते सक्रियता दिखाते हुए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम बहादुरपुर में विशेष शिविर लगाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां, मच्छरदानी, सैनिटरी किट, जलरोधी तिरपाल व आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गईं।

राहत सामग्री वितरण के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा राहत सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग स्वयं की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँचे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रशासन बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

A Mother Dr Kiran and Her Prodigy Twins Sons Aarvik Rebello and Aayansh Rebello Shine Globally with Recognition in Influencer Book of World Reco

This is to proudly certify that Dr. Kiran Rebello, born on 29th October 1986 in Sultanpur, Uttar Pradesh, along with her exceptionally gifted twin sons Aarvik Rebello and Aayansh Rebello, born on 2nd January 2018, have been officially recognized and registered in the Influencer Book Of World Records on June 17, 2025.

Celebrated as an iconic family trio, Dr. Kiran Rebello – a dynamic, multi-talented, and visionary mother – has mentored her sons into a world of creativity, intelligence, and talent. Together, they have showcased outstanding achievements in swimming, dance, and fashion show ramp walks, making their presence felt across various domains of child excellence.

Aarvik and Aayansh not only shine as child prodigies but also follow in their mother's artistic and academic footsteps. Both are gifted in keyboard (Casio) music, and deeply passionate about drawing and painting, much like their mother who herself is a state-level certified artist. They also demonstrate remarkable academic brilliance and possess multilingual fluency in Hindi, Marathi, and English since the early age of 2.

This incredible family is a living example of modern all-rounder brilliance, balancing passion, creativity, intellect, and parenting with extraordinary harmony. Their record stands as an inspiration for families aiming to nurture talent and togetherness.

Link = https://www.facebook.com/share/16KYxR4ZHT/

विश्व प्रसिद्ध हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल मैदान सही कर जाने की मांग


बलरामपुर। 29 अगस्त तुलसीपुर नगर के एकमात्र खेल मैदान जिसे स्वतंत्र भारत इंटर कालेज खेल मैदान के नाम से जाना जाता है।मैदान के चारों ओर गन्दगी,मांस मछली की दुर्गंध से जूझ रहे सड़क बनने के लिए खोली गई नाली से पूरे मैदान में जल भराव के और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है, खेल मैदान को संरक्षित कर उसके चारों ओर चहरदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की है।

संरक्षक केसरी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि खेलों के अलावा अनेकों धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में इस मैदान की उपयोगिता रही है परंतु आज मैदान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कारण है इस मैदान को जाने वाला सुलभ रास्ता केन यूनियन द्वारा विगत वर्षों में बंद कर दिया जा चुका है।इस बारे में अध्यक्ष केन यूनियन नीलम सिंह को पद भार ग्रहण करने के दिन ही रास्ता दिन के समय खोले जाने हेतु पत्र दिया गया लेकिन केन यूनियन सचिव की हठधर्मिता व अड़ियल रुख के चलते उन्होंने मांग को अस्वीकार कर दिया।

अनेकों राजनीतिक सत्तापक्ष व विपक्षी दल के नेताओं की सभाओं के साथ साथ राष्ट्रीय व प्रादेशिक खेलों का साक्षी रहा यह मैदान वर्तमान में उपेक्षित होकर अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है।पूर्व खिलाड़ी रहे अशोक गोयल बताते है कि विगत 40 वर्षों से इस मैदान को सँवारे जाने हेतु अनेकों प्रयास सियासी व प्रशासनिक स्तर पर किए जा चुके हैं इस बारे में विगत वर्ष खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर चेयरमैन प्रतिनिधि अफ़रोज़ अहमद रिंकू से मांग की गई उन्ही के मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत विगत दिनों मैदान की चहारदीवारी के लिए कुछ बजट आवंटित किया गया है परंतु अभी कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

लेकिन समिति के लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैदान संवरेगा।चेयरमैन प्रतिनिधि के प्रयास पर मो शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता, मुजीब अल्वी,एस डी चौरसिया,शाहिद,नदीम,श्याम बिहारी अग्रहरि,शिवम सोनी,आकाश कौशल,अमित कसौधन,शिव कुमार गुप्ता, रिज़वान बबलू,मो उमर, सरदार बबलू सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

किसने किया दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, गुजरात के राजकोट से है कनेक्शन

#delhichiefministerrekhaguptawasattacked

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला हुआ। आज यानी बुधवार को सीएम रेका गुप्ता ‘जन सुनवाई’ कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक आया और सीएम पर एक भारी वस्तु फेंकी। इसके चलते रेखा गुप्ता जमीन पर गिर गईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा और गालियां दीं।

गुजरात के राजकोट का रहने वाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। हमलावर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का नाम राकेश खिमजी है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आरोपी से पूछताछ की। तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है।

पशु प्रेमी है हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया है। आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों।

विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

डॉक्टर आत्माराम के निलंबन सहित मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आशा संगीनियों ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया

उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़:: आशा संगीनियों ने डॉ आत्माराम के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन। सोमवार को ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में मंडलीय जिला अस्पताल पहुंची आशा और संगिनी बहनों ने प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशाओं और संगिनी बहनों ने बताया कि हमारा वित्तीय वर्ष 2023 से 25 का आभा कार्ड बनाने का परिश्रम मानदेय नहीं दिया गया। कई महीनों से राज्य बजट बाकी है।

जुलाई अगस्त का पारिश्रमिक रेगुलर एक्टिविटी का मानदेय बकाया है। 2023 से 25 तक कई सीएचसी पीएचसी पर नशबंदी सहित अब तक जितने भी पारिश्रमिक बाकी है उनका अति शीघ्र भुगतान कराया जाए। आशा संगीनियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। आशा बहुओं और संगीनियों ने कहा कि जनपद भर में किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है।

ऐसे में बकाया मानदेय को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी आत्माराम सिंह द्वारा हमारी बहनों के साथ अभद्रता की गई। इससे हम बहनों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं, हमारी मांग है ऐसे प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इस दौरान सुशीला यादव, शशिकला सिंह, लक्ष्मी, कुसुम, श्वेता यादव, सपना प्रजापति, सीमा यादव, साक्षी सिंह, कोकिला यादव सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं एवं संगीनिया उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर मीडिएट कालेज डीपी पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रो में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्टेट प्रधानाचार्य व अन्य सम्बंधित से परीक्षा केन्द्र पर कुल कितने अभ्यर्थिंयों का नामांकन है तथा उसके सापेक्ष कितने अभ्यर्थीं आज की परीक्षा में सम्मिलित हुए है तथा सम्बंधित केन्द्र में परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है एवं उनके बैठने के सीटिंग अरेजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी आदेश पर तीन सितम्बर को अवकाश घोषित

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश की अमर ज्योति इण्टर कॉलेज के प्रबंधक ने बुधवार को जमकर धज्जियां उड़ाई ।विद्यालय खोलकर शिक्षण कार्य जारी रखा। जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर तीन सितंबर को अवकाश घोषित किया गया था।

बताते चलें लखनऊ से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी जिसके मद्देनजर देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों व सभी प्राइवेट स्कूलों को तीन सितम्बर को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया था। जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय ने पत्र भी जारी किया है उसके बावजूद अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर विकास खंड राजेपुर में जिलाधिकारी कार्यालय का आदेश शायद रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और रोज की भांति वाकायदा विद्यालय खोला गया। बताते चलें अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीकरण कर पढ़ाया जा रहा है।

जब इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक महेन्द्र कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके विद्यालय के शिक्षक रामतीर्थ सिंह ने आगे बढ़ते हुए आए और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुए पत्र से पल्ला झाड़कर बड़े आक्रोशित ढंग से जवाब दिया कि मुझे बंद का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है और अगर विद्यालय खुला है तो मैने कोई जुर्म नहीं कर दिया , इसमें मैने कोई कानून नहीं तोड़ा है।

इनसेट

अमर ज्योति इण्टर कालेज में एक और बड़ा खुलासा हुआ जिसने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी। एक ऐसा मामला सामने आया जो शायद ही पूरे प्रदेश में कही और उसकी मिसाल मिले। अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर में एक ही भवन में दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक अमर ज्योति इण्टर कालेज जो कक्षा 6 से 12 तक संचालित है वहीं दूसरा श्वेता दीक्षा प्राइमरी स्कूल जो नर्सरी से कक्षा 5 तक इसी भवन में संचालित है।

शिक्षा विभाग की मेहरबानी नहीं कहेंगे तो इसे क्या कहेंगे एक ही भवन में दो दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों को कानों कान भनक तक नहीं, क्या ये संभव हो सकता है? लेकिन शायद विभागीय मेहरबानी कुछ भी असंभव को संभव करवा देती है जिसका जीता जागता उदाहरण है अमर ज्योति इण्टर कालेज ग़नुआपुर जहां विद्यालय प्रबंधक और शिक्षा विभाग की जुगलबंदी से ही यह अजूबा सामने आया है। ये जुगलबंदी का ही नतीजा है जो मान्यता के मापदंडों को ताख में रखकर मान्यता प्रदान कर दी गई है ।

वहीं कई विद्यालय तो मान्यता के लिए मापदंड पूरे करते करते लोग थक हार गए हैं उसके बावजूद उन्हें मान्यता नहीं मिल पाई है वहीं अमर ज्योति इण्टर कालेज में आखिर किस मापदंडों के तहत एक ही भवन में दो दो स्कूलों की मान्यता दे दी गई ये सवाल सभी को आश्चर्य चकित कर रहा है।

एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कर रहा है बिहार बंद: कांग्रेस

गया: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर तीखा हमला बोला है। गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने बुधवार को कहा कि एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह बंद कर रहा है, जो बेहद हास्यास्पद है।

भारती ने कहा, "यह बेहद हास्यास्पद है कि नीतीश कुमार की सरकार ही अपने ही खिलाफ बंद करवाने पर उतारू है।" उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।

'प्रेम और सद्भावना की भाषा ही हमारी ताकत'

अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करती है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए देश का प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि पूरा देश 'अनमोल रतन' है।" उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता लगातार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर शब्दों की बौछार कर रहे हैं, जबकि राहुल और तेजस्वी प्रेम और भाईचारे की भाषा में जवाब देते हैं, यही कांग्रेस और महागठबंधन की असली ताकत है।

'जनता ने ठान लिया है बदलाव'

भारती ने दावा किया कि एनडीए सरकार 'वोटर अधिकार यात्रा' से घबरा गई है, क्योंकि उसे साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और अब बदलाव चाहती है।

उन्होंने एनडीए के बंद को 'तांडव राजनीति' का पुराना हथकंडा बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इस तरह की नाटकबाजियों को समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कल का बंद पूरी तरह से फ्लॉप होगा और जनता लोकतंत्र की असली ताकत दिखाएगी।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान-बांग्लादेश से 2024 तक आए लोगों को भारत में रहने की इजाजत, CAA पर केन्द्र का बड़ा फैसला

#mhaextendedthecutoffdateforentryintoindiaforapplyingunder_caa

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए पर बड़ा फैसला किया है। भारत में कट-ऑफ तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया है। यानी अब सीएए के तहत 31 दिसंबर 2024 तक भारत में आए उन लोगों को नागरिकता मिल सकती है, जो अपने देश में धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे थे। पहले यह तारीख दिसंबर 2014 तय की गई थी। जिसे 10 साल बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

यह आदेश इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्टर, 2025 के तहत जारी किया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई जो धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में शरण लेने को मजबूर हुए हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। ऐसे लोग जिनके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं, या फिर उनकी वैलिडिटी खत्म हो गई है। उन्हें भारत की नागरिकता मिल सकेगी।

सुकांतो मजूमदार ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांतो मजूमदार ने इस आदेश के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत में 31 दिसंबर 2024 तक आए गैर-मुसलमानों को देश में CAA के तहत नागरिकता मिल जाएगी। मजूमदार ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और नए कानून का हवाला देते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों भारत में रहने की इजाजत मिल जाएगी।

विस्थापित लोगों के संगठनों ने सरकार से की थी अपील

बता दें कि हाल में ही विस्थापित लोगों के संगठनों ने सरकार से यह अपील की थी। बांग्लादेश के एक रिफ्यूजी संगठन ने पीएम मोदी से सीएए की तारीख को 2014 से बढ़ाकर 2024 करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि प्रताड़ित अल्पसंख्यकों का आना अभी भी जारी है।

2024 से पहले भारत आए अल्पसंख्यक को मिलेगी नागरिकता

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष प्रावधान मौजूद है। यह विशेष रूप से उन कुछ व्यक्तियों के लिए है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और पाकिस्तान या अफगानिस्तान या बांग्लादेश के हिन्दू या सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से हैं। हालांकि अब यह तारीख को दिसंबर 2014 से बढ़ाकर दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में राहत सामग्री का किया गया वितरण

गोण्डा। 03 सितम्बर, 2025

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार तहसील तरबगंज के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में आज बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। हाल ही में सरयू नदी के जलस्तर में कुछ वृद्धि के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

प्रशासन द्वारा समय रहते सक्रियता दिखाते हुए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम बहादुरपुर में विशेष शिविर लगाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां, मच्छरदानी, सैनिटरी किट, जलरोधी तिरपाल व आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गईं।

राहत सामग्री वितरण के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा राहत सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग स्वयं की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँचे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रशासन बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

A Mother Dr Kiran and Her Prodigy Twins Sons Aarvik Rebello and Aayansh Rebello Shine Globally with Recognition in Influencer Book of World Reco

This is to proudly certify that Dr. Kiran Rebello, born on 29th October 1986 in Sultanpur, Uttar Pradesh, along with her exceptionally gifted twin sons Aarvik Rebello and Aayansh Rebello, born on 2nd January 2018, have been officially recognized and registered in the Influencer Book Of World Records on June 17, 2025.

Celebrated as an iconic family trio, Dr. Kiran Rebello – a dynamic, multi-talented, and visionary mother – has mentored her sons into a world of creativity, intelligence, and talent. Together, they have showcased outstanding achievements in swimming, dance, and fashion show ramp walks, making their presence felt across various domains of child excellence.

Aarvik and Aayansh not only shine as child prodigies but also follow in their mother's artistic and academic footsteps. Both are gifted in keyboard (Casio) music, and deeply passionate about drawing and painting, much like their mother who herself is a state-level certified artist. They also demonstrate remarkable academic brilliance and possess multilingual fluency in Hindi, Marathi, and English since the early age of 2.

This incredible family is a living example of modern all-rounder brilliance, balancing passion, creativity, intellect, and parenting with extraordinary harmony. Their record stands as an inspiration for families aiming to nurture talent and togetherness.

Link = https://www.facebook.com/share/16KYxR4ZHT/

विश्व प्रसिद्ध हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल मैदान सही कर जाने की मांग


बलरामपुर। 29 अगस्त तुलसीपुर नगर के एकमात्र खेल मैदान जिसे स्वतंत्र भारत इंटर कालेज खेल मैदान के नाम से जाना जाता है।मैदान के चारों ओर गन्दगी,मांस मछली की दुर्गंध से जूझ रहे सड़क बनने के लिए खोली गई नाली से पूरे मैदान में जल भराव के और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है, खेल मैदान को संरक्षित कर उसके चारों ओर चहरदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की है।

संरक्षक केसरी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि खेलों के अलावा अनेकों धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में इस मैदान की उपयोगिता रही है परंतु आज मैदान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कारण है इस मैदान को जाने वाला सुलभ रास्ता केन यूनियन द्वारा विगत वर्षों में बंद कर दिया जा चुका है।इस बारे में अध्यक्ष केन यूनियन नीलम सिंह को पद भार ग्रहण करने के दिन ही रास्ता दिन के समय खोले जाने हेतु पत्र दिया गया लेकिन केन यूनियन सचिव की हठधर्मिता व अड़ियल रुख के चलते उन्होंने मांग को अस्वीकार कर दिया।

अनेकों राजनीतिक सत्तापक्ष व विपक्षी दल के नेताओं की सभाओं के साथ साथ राष्ट्रीय व प्रादेशिक खेलों का साक्षी रहा यह मैदान वर्तमान में उपेक्षित होकर अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है।पूर्व खिलाड़ी रहे अशोक गोयल बताते है कि विगत 40 वर्षों से इस मैदान को सँवारे जाने हेतु अनेकों प्रयास सियासी व प्रशासनिक स्तर पर किए जा चुके हैं इस बारे में विगत वर्ष खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर चेयरमैन प्रतिनिधि अफ़रोज़ अहमद रिंकू से मांग की गई उन्ही के मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत विगत दिनों मैदान की चहारदीवारी के लिए कुछ बजट आवंटित किया गया है परंतु अभी कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

लेकिन समिति के लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैदान संवरेगा।चेयरमैन प्रतिनिधि के प्रयास पर मो शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता, मुजीब अल्वी,एस डी चौरसिया,शाहिद,नदीम,श्याम बिहारी अग्रहरि,शिवम सोनी,आकाश कौशल,अमित कसौधन,शिव कुमार गुप्ता, रिज़वान बबलू,मो उमर, सरदार बबलू सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

किसने किया दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, गुजरात के राजकोट से है कनेक्शन

#delhichiefministerrekhaguptawasattacked

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला हुआ। आज यानी बुधवार को सीएम रेका गुप्ता ‘जन सुनवाई’ कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक आया और सीएम पर एक भारी वस्तु फेंकी। इसके चलते रेखा गुप्ता जमीन पर गिर गईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा और गालियां दीं।

गुजरात के राजकोट का रहने वाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। हमलावर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का नाम राकेश खिमजी है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आरोपी से पूछताछ की। तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है।

पशु प्रेमी है हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया है। आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों।