India

Jul 23 2024, 12:23

बच्चे का स्थानांतरण प्रमाणपत्र स्कूलों के लिए लंबित फीस वसूलने का साधन नहीं: मद्रास हाईकोर्ट

बच्चे का स्थानांतरण प्रमाणपत्र स्कूलों के लिए लंबित फीस वसूलने का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चे के नाम से जारी किया गया एक निजी दस्तावेज है, और इसमें बकाया फीस के बारे में कोई प्रविष्टि नहीं की जानी चाहिए, मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा।

उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को राज्य भर के सभी स्कूलों को परिपत्र/निर्देश/आदेश जारी करने का निर्देश दिया, ताकि वे प्रवेश के समय बच्चे से टी.सी. दिखाने पर जोर न दें, और स्कूल प्रबंधन को दस्तावेज में फीस का भुगतान न करने या देरी से भुगतान करने सहित अनावश्यक प्रविष्टियां करने से रोकें।

दिल्ली सरकार ने मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए फीस वृद्धि से पहले पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति सी कुमारप्पन की खंडपीठ ने उपरोक्त निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन की स्थिति में बच्चों के निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई अधिनियम) की धारा 17 और बच्चों की सुरक्षा के लिए लागू प्रासंगिक कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। पीठ ने राज्य सरकार को तमिलनाडु शिक्षा नियमों और मैट्रिकुलेशन स्कूलों के लिए विनियमन संहिता पर फिर से विचार करने और तदनुसार, तीन महीने की अवधि के भीतर आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सभी आवश्यक संशोधन करने का भी निर्देश दिया।

राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को स्वीकार करते हुए, पीठ ने एकल न्यायाधीश के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें अखिल भारतीय निजी स्कूल कानूनी संरक्षण सोसायटी की याचिका को स्वीकार करते हुए पाया गया था कि छात्र द्वारा देय शुल्क के बकाया का संकेत मात्र से छात्र और अभिभावकों के खिलाफ कोई नकारात्मक अर्थ/प्रभाव नहीं पड़ता है। पीठ ने कहा कि फीस न चुकाने या देरी से भुगतान करने पर बच्चों को परेशान करना क्रूरता के समान है और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत अपराध है। स्कूलों को कानून के अनुसार अभिभावकों से बकाया फीस, यदि कोई हो, वसूलने के लिए उचित कार्रवाई शुरू करने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस प्रक्रिया में, फीस का भुगतान न करने पर बच्चे को परेशान करना या दंडित करना अपराध है और यह जेजे अधिनियम की धारा 75 के दायरे में आता है, पीठ ने कहा।

अदालत ने कहा कि स्कूलों को फीस वसूली की प्रक्रिया में बच्चों को शामिल नहीं करना चाहिए।

बच्चों के लिए ट्यूशन फीस के भुगतान के बारे में विवरण जानना आवश्यक नहीं है। उन्हें तनाव से मुक्त, खुशहाल माहौल में बढ़ने में सक्षम बनाने के लिए ऐसी जानकारी उनसे दूर रखी जानी चाहिए। बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए जो इन बोझों से मुक्त हो, जिससे वे खुशहाल माहौल में बढ़ सकें। पीठ ने कहा कि स्कूलों को बच्चों के लिए खुशहाल और सहायक माहौल प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने फीस वृद्धि विवाद के चलते निजी स्कूल से हटाए गए छात्रों के नाम बहाल किए

पीठ ने कहा कि टीसी स्कूलों के लिए अभिभावकों से बकाया फीस वसूलने या उनकी वित्तीय क्षमता का आकलन करने का साधन नहीं है। यह बच्चे के नाम पर जारी किया गया एक निजी दस्तावेज है। स्कूल टीसी पर अनावश्यक प्रविष्टियां करके अपने खुद के संकट बच्चे पर नहीं डाल सकते। ट्यूशन फीस का भुगतान करना अभिभावकों का स्कूल के प्रति कर्तव्य है। इसमें किसी भी तरह की चूक की भरपाई संबंधित स्कूल को कानून के अनुसार अभिभावकों से करनी चाहिए। 

इसके बजाय, बच्चे के नाम पर टीसी पर फीस का भुगतान न करने की प्रविष्टियां करना सरासर अपमान है। अगर अभिभावक फीस का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो बच्चा क्या करेगा। पीठ ने कहा कि यह उनकी गलती नहीं है और बच्चे को कलंकित करना और परेशान करना आरटीई अधिनियम की धारा 17 के तहत मानसिक उत्पीड़न का एक रूप है।

इसमें पाया गया कि एक बार स्कूल द्वारा टीसी में फीस बकाया के बारे में प्रविष्टि होने के बाद, बच्चे का दूसरे संस्थान में प्रवेश एक प्रश्नचिह्न बन जाता है। कोई भी स्कूल बच्चे को दाखिला देने के लिए आगे नहीं आएगा और इससे भी अधिक, टीसी पर फीस का भुगतान न करने का स्पष्ट उल्लेख बच्चे के सामाजिक-आर्थिक कलंक को बढ़ावा देगा। पीठ ने कहा कि यह आरटीई अधिनियम के मूल पर प्रहार करता है।

2024 के बजट से शिक्षा के विभाग में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है, बढ़ती महंगाई और बढ़ती परेशानियों के बिच शिक्षा एक चुनौती बनती जा रही ह देखना होगा कि केंद्र का इसपर क्या रुख रहेगा।

Gaya

Jul 20 2024, 20:04

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर केस दर्ज, चार नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित, मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों की हरकत आई सामने

गया. फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर बिहार के गया में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में चार को नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर दर्ज कर गया पुलिस उक्त शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है. यह मामला मोहर्रम जुलूस के दौरान सामने आया है. इन शरारती तत्वों खिलाफ दो समुदाय के बीच में वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत के केस दर्ज किया गया है.

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला आया सामने

बिहार के गया में फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला सामने आया था. इस मामले का सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद और चार -पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और छापेमारी जारी है.

पहले सनहा फिर सत्यापन के बाद प्राथमिकी

इस मामले की प्राथमिकी गया के शेरघाटी थाना में दर्ज हुई है. शेरघाटी थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक झूलन सिंह यादव के बयान पर इस प्राथमिकी को दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बीते 17 जुलाई को मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा पहना था. वही, फिलिस्तीन का झंडा भी अपने पास रखा था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक शेेरघाटी झूलन सिंह यादव को इसे सत्यापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक ने 18 जुलाई को मामले को सत्यापित किया, जिसमें पाया गया कि दिनांक 17 जुलाई 24 को मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अपने शरीर में फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा लपेटे हुए थे, जिसका कुछ लोगों द्वारा वीडियो और फोटो भी लिया गया था. सत्यापन के दौरान पता चला कि इन शरारती तत्वों में फुरकान अंसारी शुमाली खगङिया शेरघाटी, लक्की, बकार, लूल्हा सभी शुमाली खगड़िया थाना शेरघाटी शामिल थे. वहीं, उनके साथ चार-पांच अज्ञात लड़के भी थे.

राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास का केस दर्ज

इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी में लिखा गया है, कि मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा पहनकर एवं अपने पास रखकर दो समुदाय के बीच वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास किया गया, जो की एक संज्ञेय अपराध है. मामले का अनुसंधानकर्ता शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर बलिस्टर राम को बनाया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई: एएसपी 

इस संबंध में शेरघाटी के एएसपी के. रामदास ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस तरह के मामले में जो भी संलिप्त होंगे, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

mirzapur

Jul 09 2024, 18:07

आगामी नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने के दृष्टिगत विन्ध्य विकास परिषद की बैठक आहूत

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों को बेतर सुविधा व सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष, सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत कालीखोह मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित विन्ध्याचल मन्दिर व कारीडोर परिसर तथा प्रमुख घाटो पर पर्याप्त मात्रा में स्थायी रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा हेतु निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा किये जाने पर चर्चा की गयी।

जिसमें बताया गया कि 5 प्रमुख गलियो के अलावा दो प्रमुख घाटों तथा दो अष्टभुजा मन्दिर व एक कालीखोह मन्दिर सीसी टीवी कैमरा विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा पुलिस अधीक्षक की देखेरख में कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मन्दिर, विन्ध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिये भी पुराने दानपात्रों की मरम्मत के साथ ही 5 अतिरिक्त प्रमुख मार्गो पर दानपात्र लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से देवी मां के ऐसे भक्त जो समयाभाव व अन्य किन्हीं कारण से नही आ पा रहे है, उन्हें आनलाइन पूजा पाठ व दर्शन के लिये बेबसाइट बनाकर योग्य पुजारियों के नम्बर व विन्ध्याचल की महिमा के बारे में बेबसाइट पर डालने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मन्दिर के अन्दर कूलर लगाए जाने की अपेक्षा, गलियो व मन्दिर परिसर में 4 एसी लगाया जाए जिसपर सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।

अष्टभुजा मन्दिर पर जनरेटर लगाए जाने पर भी सहमति व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर जाने वाले प्रमुख चारो मार्गो के दोनों पटरियों पर दुकानदार व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान के सामने 15 दिवस के अन्दर अधिकतम ढाई फुट का फाइबर शेड लगवाना सुनिश्चित करे 15 दिवस बाद न लगाए जाने पर प्रशासन के द्वारा उनके दुकान के सामने शेड लगवाया जायेगा उस शेड पर आने वाला व्यय सम्बन्धित दुकानदार, मालिक को व्यय करना होगा। जिलाधिकारी ने नेशल हाइवे से काली खोह मन्दिर तक तथा अटल तिराहे से रेहणा मार्ग व अटल तिराहे से मन्दिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सफाई हेतु नियमित शिफ्टवार सफाई कर्मी लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्रो में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, भानु पाठक मंत्री, गुंजन मिश्रा सदस्य के अलावा अनुज पाण्डेय, शनिदत्त पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्वत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 20:03

सीडीपीओ को वार्निंग देकर छोड़ा दुबारा भूल हुई तो कार्रवाई तय

फर्रुखाबाद l आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिये निर्धारित इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. बी. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह डाय प्रस्तुत करें कि कितने आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं? कितने बनने अवशेष हैं। कितने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्कूल जो ग्राम सिया, ब्लॉक राजेपुर में है, शिकायत है बबों के लिए मार्ग नहीं है। उक कि विद्यालय जाने हेतु बढ़ों के शिकायत का निस्तारण करने जिलाधिकारी के लिए रि ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्दे अधिकारी ने सभी बच्चों व दूध उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

जिवा को मेन्पू के अनुसार भोजन के निर्देश दिए। बच्चों का वनन करने वाली मशीन खराब होने पर ने विभागाध्यक्ष को लिखित निर्देश दिए। विगत द्रो बच्चों को चिकित्सालय जिलाधिकारी -रूप से अवगत कराने के (02) माह में कुपोषित (08) आठ में भर्ती कराया गया है। सभी चिकित्सक अपनी नियुकि के चिकित्सालय के निकट ही निवास कर रहे हैं, इसका प्रमाणपत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हैं, तभी वेतन आहरित होगा। निवास के पते से भी अवगत कराएं।

जिलाधिकारी द्वारा कु‌पोषित बच्चों की विस्तृत जानकारी पूछने पर व संतोषजनक उत्तर न मिलने पर CDPO से नाराज हुए व भविष्य में बच्चों अधिकारी की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास कराने के निर्देश दिए/CDPO नवाबगंज की प्रथम भूल होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया। संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे l

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:30

10 जुलाई को होगी अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या ,डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई दिन बुधवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वहीे एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Jul 03 2024, 20:06

చంద్రబాబు, రేవంత్‌ బంధంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి కీలక వాక్యాలు

Telangana: తెలుగు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రుల భేటీపై సర్వాత్ర ఆసక్తి నెలకొంది. ఈనెల 6వ తేదీన తెలంగాణ ముఖ్యమంత్రి రేవంత్ రెడ్డి, ఏపీ ముఖ్యమంత్రి చంద్రబాబు నాయుడు సమావేశం కానున్నారు. అయితే గురుశిష్యులు భేటీ కాబోతున్నారంటూ సోషల్ మీడియా వేదికగా జరుగుతున్న ప్రచారంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క స్పందించారు.

తెలుగు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రుల భేటీపై సర్వాత్ర ఆసక్తి నెలకొంది. ఈనెల 6వ తేదీన తెలంగాణ ముఖ్యమంత్రి రేవంత్ రెడ్డి (Telangana CM Revanth Reddy), ఏపీ ముఖ్యమంత్రి చంద్రబాబు నాయుడు (AP CM Chandrababu Naidu) సమావేశం కానున్నారు. అయితే గురుశిష్యులు భేటీ కాబోతున్నారంటూ సోషల్ మీడియా వేదికగా జరుగుతున్న ప్రచారంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క

స్పందించారు.

చంద్రబాబు, రేవంత్ రెడ్డి గురుశిష్యులు కాదని.. సహచరులని స్పష్టం చేశారు. ఇదే విషయాన్ని రేవంత్ చాలా సార్లు చెప్పారన్నారు. చంద్రబాబు ఏపీ సీఎం, రేవంత్ తెలంగాణ సీఎం అని తేల్చిచెప్పారు. చంద్రబాబు, రేవంత్ గురుశిష్యులు అనే వారివి అవగాహనలేని మాటలని కొట్టిపారేశారు. పదేండ్ల పెండింగ్ సమస్యలను ఇరు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రులు చర్చిస్తారని డిప్యూటీ సీఎం స్పష్టం చేశారు.

ఏడు మండలాలు పోవడానికి కారణం బీఆర్ఎస్, బీజేపీనే అని వ్యాఖ్యలు చేశారు. ఏడు మండలాల కోసం బీఆర్‌ఎస్ దీక్ష చేయాలని డిమాండ్ చేశారు. విభజన చట్టంలో ఏడు మండలాల ప్రస్తావన లేదన్నారు. బీజేపీ అధికారంలోకి వచ్చాక ఆర్డినెన్సుతో ఏడు మండలాలను ఏపీలో కలిపారని చెప్పుకొచ్చారు. ఏడు మండలాల కోసం పోరాటం చేస్తానని అసెంబ్లీలో చెప్పిన కేసీఆర్ ఏమయ్యారని ప్రశ్నించారు. కేబినెట్ విస్తరణపై పూర్తిగా అధిష్ఠానం నిర్ణయం తీసుకుంటుందని అన్నారు. పీసీసీ నూతన చీఫ్ విషయంలో కసరత్తు కొనసాగుతుందన్నారు.

త్వరలోనే జాబ్ క్యాలెండర్ ప్రకటిస్తామని వెల్లడించారు. పదిహేనేండ్లు తామే అధికారంలో ఉంటామని చెపుతున్న కేసీఆర్ వి కల్లిబొల్లి కబుర్లే అంటూ విమర్శించారు. రైతు ఆత్మహత్య చేసుకోవడం బాధాకరమని.. పుట్టింది బతకడానికి... చావడానికి కాదని అన్నారు. ఆత్మహత్య వెనుక ఎవరున్నారనే దర్యాప్తు కొనసాగుతోందన్నారు. ఆత్మహత్య వెనక ఎవరున్నా విడిచిపెట్టేది లేదని స్పష్టం చేశారు. హరీష్ రావు కల్లిబొల్లి మాటలు మాట్లాడుతున్నారని ఆగ్రహం వ్యక్తం చేశారు. కేసీఆర్ తప్పిదాలు ఆయన్ని వెంటాడుతున్నాయని డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క పేర్కొన్నారు.

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Azamgarh

Jun 29 2024, 18:50

*आजमगढ़:अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर दी गयी उन्हें विदाई*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह जो 30 जून को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को उनके अन्तिम कार्यदिवस पर शनिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। मण्डलायुक्त सभागार में शनिवार को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी श्री सिंह ने बताया कि वह वर्ष 1993 में शासकीय सेवा में आये थे। इस दौरान वह विभिन्न जनपदों में डिप्टी कलेक्टर, अपर जिलाधिकारी आदि पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डल में उनका कार्यकाल बहुत कम समय के लिए था, परन्तु इस अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन के पति जो समर्पण की भावना दिखाई गयी वह सराहनीय है। अपर आयुक्त श्री सिंह ने यह भी कहा कि इसी प्रकार न्यायिक कार्यों के सम्पादन में अधिवक्तागण से भी अपेक्षित सहयोग मिला जिससे बार एवं बेंच के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त के कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि शासकीय कार्यो के निर्वहन हेतु समय समय इनके द्वारा दिये गये परामर्श से काफी सुगमता मिली, जिससे शासकीय कार्यो का सम्पादन समयबद्ध रूप से हुआ। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त श्री सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान भी आमजन की शिकायातों को पूरी गंभीरता से सुना जाता था तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प श्री तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय आदि ने अपर आयुक्त-न्यायिक को शाल, अध्यात्मिक पुस्तक व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकयी अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शेषमणित त्रिपाठी, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, वशिष्ट राय, जनार्दन राय, अभिषेक राय, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय के राजेश यादव, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध राम, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी राष्ट्रीय बचत सन्दीप कुमार मौर्य, रमापति यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Jun 22 2024, 19:36

अदाणी पॉवर रायखेड़ा के विस्तार का ग्रामीणों ने किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर-  अदाणी पॉवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार के लिए 22 जून 2024 को आयोजित होने जा रही पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई के समर्थन में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में

India

Jul 23 2024, 12:23

बच्चे का स्थानांतरण प्रमाणपत्र स्कूलों के लिए लंबित फीस वसूलने का साधन नहीं: मद्रास हाईकोर्ट

बच्चे का स्थानांतरण प्रमाणपत्र स्कूलों के लिए लंबित फीस वसूलने का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चे के नाम से जारी किया गया एक निजी दस्तावेज है, और इसमें बकाया फीस के बारे में कोई प्रविष्टि नहीं की जानी चाहिए, मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा।

उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को राज्य भर के सभी स्कूलों को परिपत्र/निर्देश/आदेश जारी करने का निर्देश दिया, ताकि वे प्रवेश के समय बच्चे से टी.सी. दिखाने पर जोर न दें, और स्कूल प्रबंधन को दस्तावेज में फीस का भुगतान न करने या देरी से भुगतान करने सहित अनावश्यक प्रविष्टियां करने से रोकें।

दिल्ली सरकार ने मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए फीस वृद्धि से पहले पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति सी कुमारप्पन की खंडपीठ ने उपरोक्त निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन की स्थिति में बच्चों के निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई अधिनियम) की धारा 17 और बच्चों की सुरक्षा के लिए लागू प्रासंगिक कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। पीठ ने राज्य सरकार को तमिलनाडु शिक्षा नियमों और मैट्रिकुलेशन स्कूलों के लिए विनियमन संहिता पर फिर से विचार करने और तदनुसार, तीन महीने की अवधि के भीतर आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सभी आवश्यक संशोधन करने का भी निर्देश दिया।

राज्य सरकार द्वारा दायर अपील को स्वीकार करते हुए, पीठ ने एकल न्यायाधीश के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें अखिल भारतीय निजी स्कूल कानूनी संरक्षण सोसायटी की याचिका को स्वीकार करते हुए पाया गया था कि छात्र द्वारा देय शुल्क के बकाया का संकेत मात्र से छात्र और अभिभावकों के खिलाफ कोई नकारात्मक अर्थ/प्रभाव नहीं पड़ता है। पीठ ने कहा कि फीस न चुकाने या देरी से भुगतान करने पर बच्चों को परेशान करना क्रूरता के समान है और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत अपराध है। स्कूलों को कानून के अनुसार अभिभावकों से बकाया फीस, यदि कोई हो, वसूलने के लिए उचित कार्रवाई शुरू करने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस प्रक्रिया में, फीस का भुगतान न करने पर बच्चे को परेशान करना या दंडित करना अपराध है और यह जेजे अधिनियम की धारा 75 के दायरे में आता है, पीठ ने कहा।

अदालत ने कहा कि स्कूलों को फीस वसूली की प्रक्रिया में बच्चों को शामिल नहीं करना चाहिए।

बच्चों के लिए ट्यूशन फीस के भुगतान के बारे में विवरण जानना आवश्यक नहीं है। उन्हें तनाव से मुक्त, खुशहाल माहौल में बढ़ने में सक्षम बनाने के लिए ऐसी जानकारी उनसे दूर रखी जानी चाहिए। बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए जो इन बोझों से मुक्त हो, जिससे वे खुशहाल माहौल में बढ़ सकें। पीठ ने कहा कि स्कूलों को बच्चों के लिए खुशहाल और सहायक माहौल प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने फीस वृद्धि विवाद के चलते निजी स्कूल से हटाए गए छात्रों के नाम बहाल किए

पीठ ने कहा कि टीसी स्कूलों के लिए अभिभावकों से बकाया फीस वसूलने या उनकी वित्तीय क्षमता का आकलन करने का साधन नहीं है। यह बच्चे के नाम पर जारी किया गया एक निजी दस्तावेज है। स्कूल टीसी पर अनावश्यक प्रविष्टियां करके अपने खुद के संकट बच्चे पर नहीं डाल सकते। ट्यूशन फीस का भुगतान करना अभिभावकों का स्कूल के प्रति कर्तव्य है। इसमें किसी भी तरह की चूक की भरपाई संबंधित स्कूल को कानून के अनुसार अभिभावकों से करनी चाहिए। 

इसके बजाय, बच्चे के नाम पर टीसी पर फीस का भुगतान न करने की प्रविष्टियां करना सरासर अपमान है। अगर अभिभावक फीस का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो बच्चा क्या करेगा। पीठ ने कहा कि यह उनकी गलती नहीं है और बच्चे को कलंकित करना और परेशान करना आरटीई अधिनियम की धारा 17 के तहत मानसिक उत्पीड़न का एक रूप है।

इसमें पाया गया कि एक बार स्कूल द्वारा टीसी में फीस बकाया के बारे में प्रविष्टि होने के बाद, बच्चे का दूसरे संस्थान में प्रवेश एक प्रश्नचिह्न बन जाता है। कोई भी स्कूल बच्चे को दाखिला देने के लिए आगे नहीं आएगा और इससे भी अधिक, टीसी पर फीस का भुगतान न करने का स्पष्ट उल्लेख बच्चे के सामाजिक-आर्थिक कलंक को बढ़ावा देगा। पीठ ने कहा कि यह आरटीई अधिनियम के मूल पर प्रहार करता है।

2024 के बजट से शिक्षा के विभाग में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है, बढ़ती महंगाई और बढ़ती परेशानियों के बिच शिक्षा एक चुनौती बनती जा रही ह देखना होगा कि केंद्र का इसपर क्या रुख रहेगा।

Gaya

Jul 20 2024, 20:04

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर केस दर्ज, चार नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित, मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों की हरकत आई सामने

गया. फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर बिहार के गया में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में चार को नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर दर्ज कर गया पुलिस उक्त शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है. यह मामला मोहर्रम जुलूस के दौरान सामने आया है. इन शरारती तत्वों खिलाफ दो समुदाय के बीच में वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत के केस दर्ज किया गया है.

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला आया सामने

बिहार के गया में फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला सामने आया था. इस मामले का सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद और चार -पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और छापेमारी जारी है.

पहले सनहा फिर सत्यापन के बाद प्राथमिकी

इस मामले की प्राथमिकी गया के शेरघाटी थाना में दर्ज हुई है. शेरघाटी थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक झूलन सिंह यादव के बयान पर इस प्राथमिकी को दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बीते 17 जुलाई को मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा पहना था. वही, फिलिस्तीन का झंडा भी अपने पास रखा था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक शेेरघाटी झूलन सिंह यादव को इसे सत्यापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक ने 18 जुलाई को मामले को सत्यापित किया, जिसमें पाया गया कि दिनांक 17 जुलाई 24 को मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अपने शरीर में फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा लपेटे हुए थे, जिसका कुछ लोगों द्वारा वीडियो और फोटो भी लिया गया था. सत्यापन के दौरान पता चला कि इन शरारती तत्वों में फुरकान अंसारी शुमाली खगङिया शेरघाटी, लक्की, बकार, लूल्हा सभी शुमाली खगड़िया थाना शेरघाटी शामिल थे. वहीं, उनके साथ चार-पांच अज्ञात लड़के भी थे.

राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास का केस दर्ज

इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी में लिखा गया है, कि मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा पहनकर एवं अपने पास रखकर दो समुदाय के बीच वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास किया गया, जो की एक संज्ञेय अपराध है. मामले का अनुसंधानकर्ता शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर बलिस्टर राम को बनाया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई: एएसपी 

इस संबंध में शेरघाटी के एएसपी के. रामदास ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस तरह के मामले में जो भी संलिप्त होंगे, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

mirzapur

Jul 09 2024, 18:07

आगामी नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने के दृष्टिगत विन्ध्य विकास परिषद की बैठक आहूत

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों को बेतर सुविधा व सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष, सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत कालीखोह मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित विन्ध्याचल मन्दिर व कारीडोर परिसर तथा प्रमुख घाटो पर पर्याप्त मात्रा में स्थायी रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा हेतु निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा किये जाने पर चर्चा की गयी।

जिसमें बताया गया कि 5 प्रमुख गलियो के अलावा दो प्रमुख घाटों तथा दो अष्टभुजा मन्दिर व एक कालीखोह मन्दिर सीसी टीवी कैमरा विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा पुलिस अधीक्षक की देखेरख में कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मन्दिर, विन्ध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिये भी पुराने दानपात्रों की मरम्मत के साथ ही 5 अतिरिक्त प्रमुख मार्गो पर दानपात्र लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से देवी मां के ऐसे भक्त जो समयाभाव व अन्य किन्हीं कारण से नही आ पा रहे है, उन्हें आनलाइन पूजा पाठ व दर्शन के लिये बेबसाइट बनाकर योग्य पुजारियों के नम्बर व विन्ध्याचल की महिमा के बारे में बेबसाइट पर डालने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मन्दिर के अन्दर कूलर लगाए जाने की अपेक्षा, गलियो व मन्दिर परिसर में 4 एसी लगाया जाए जिसपर सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।

अष्टभुजा मन्दिर पर जनरेटर लगाए जाने पर भी सहमति व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर जाने वाले प्रमुख चारो मार्गो के दोनों पटरियों पर दुकानदार व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान के सामने 15 दिवस के अन्दर अधिकतम ढाई फुट का फाइबर शेड लगवाना सुनिश्चित करे 15 दिवस बाद न लगाए जाने पर प्रशासन के द्वारा उनके दुकान के सामने शेड लगवाया जायेगा उस शेड पर आने वाला व्यय सम्बन्धित दुकानदार, मालिक को व्यय करना होगा। जिलाधिकारी ने नेशल हाइवे से काली खोह मन्दिर तक तथा अटल तिराहे से रेहणा मार्ग व अटल तिराहे से मन्दिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सफाई हेतु नियमित शिफ्टवार सफाई कर्मी लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्रो में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, भानु पाठक मंत्री, गुंजन मिश्रा सदस्य के अलावा अनुज पाण्डेय, शनिदत्त पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्वत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Farrukhabad1

Jul 08 2024, 20:03

सीडीपीओ को वार्निंग देकर छोड़ा दुबारा भूल हुई तो कार्रवाई तय

फर्रुखाबाद l आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिये निर्धारित इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. बी. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह डाय प्रस्तुत करें कि कितने आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं? कितने बनने अवशेष हैं। कितने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्कूल जो ग्राम सिया, ब्लॉक राजेपुर में है, शिकायत है बबों के लिए मार्ग नहीं है। उक कि विद्यालय जाने हेतु बढ़ों के शिकायत का निस्तारण करने जिलाधिकारी के लिए रि ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्दे अधिकारी ने सभी बच्चों व दूध उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

जिवा को मेन्पू के अनुसार भोजन के निर्देश दिए। बच्चों का वनन करने वाली मशीन खराब होने पर ने विभागाध्यक्ष को लिखित निर्देश दिए। विगत द्रो बच्चों को चिकित्सालय जिलाधिकारी -रूप से अवगत कराने के (02) माह में कुपोषित (08) आठ में भर्ती कराया गया है। सभी चिकित्सक अपनी नियुकि के चिकित्सालय के निकट ही निवास कर रहे हैं, इसका प्रमाणपत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हैं, तभी वेतन आहरित होगा। निवास के पते से भी अवगत कराएं।

जिलाधिकारी द्वारा कु‌पोषित बच्चों की विस्तृत जानकारी पूछने पर व संतोषजनक उत्तर न मिलने पर CDPO से नाराज हुए व भविष्य में बच्चों अधिकारी की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास कराने के निर्देश दिए/CDPO नवाबगंज की प्रथम भूल होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया। संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे l

Ayodhya

Jul 07 2024, 19:30

10 जुलाई को होगी अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा

अयोध्या ,डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई दिन बुधवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। दोनों पालियों में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 12 केन्द्र बनाये गए है। प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में एलएलएम, डीफार्मा व एमएड की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक होगी, जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक में एलएलएम एवं डीफार्मा की परीक्षा होगी। वहीे एमएड की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02 से सांय 05 बजे तक कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Jul 03 2024, 20:06

చంద్రబాబు, రేవంత్‌ బంధంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి కీలక వాక్యాలు

Telangana: తెలుగు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రుల భేటీపై సర్వాత్ర ఆసక్తి నెలకొంది. ఈనెల 6వ తేదీన తెలంగాణ ముఖ్యమంత్రి రేవంత్ రెడ్డి, ఏపీ ముఖ్యమంత్రి చంద్రబాబు నాయుడు సమావేశం కానున్నారు. అయితే గురుశిష్యులు భేటీ కాబోతున్నారంటూ సోషల్ మీడియా వేదికగా జరుగుతున్న ప్రచారంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క స్పందించారు.

తెలుగు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రుల భేటీపై సర్వాత్ర ఆసక్తి నెలకొంది. ఈనెల 6వ తేదీన తెలంగాణ ముఖ్యమంత్రి రేవంత్ రెడ్డి (Telangana CM Revanth Reddy), ఏపీ ముఖ్యమంత్రి చంద్రబాబు నాయుడు (AP CM Chandrababu Naidu) సమావేశం కానున్నారు. అయితే గురుశిష్యులు భేటీ కాబోతున్నారంటూ సోషల్ మీడియా వేదికగా జరుగుతున్న ప్రచారంపై డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క

స్పందించారు.

చంద్రబాబు, రేవంత్ రెడ్డి గురుశిష్యులు కాదని.. సహచరులని స్పష్టం చేశారు. ఇదే విషయాన్ని రేవంత్ చాలా సార్లు చెప్పారన్నారు. చంద్రబాబు ఏపీ సీఎం, రేవంత్ తెలంగాణ సీఎం అని తేల్చిచెప్పారు. చంద్రబాబు, రేవంత్ గురుశిష్యులు అనే వారివి అవగాహనలేని మాటలని కొట్టిపారేశారు. పదేండ్ల పెండింగ్ సమస్యలను ఇరు రాష్ట్రాల ముఖ్యమంత్రులు చర్చిస్తారని డిప్యూటీ సీఎం స్పష్టం చేశారు.

ఏడు మండలాలు పోవడానికి కారణం బీఆర్ఎస్, బీజేపీనే అని వ్యాఖ్యలు చేశారు. ఏడు మండలాల కోసం బీఆర్‌ఎస్ దీక్ష చేయాలని డిమాండ్ చేశారు. విభజన చట్టంలో ఏడు మండలాల ప్రస్తావన లేదన్నారు. బీజేపీ అధికారంలోకి వచ్చాక ఆర్డినెన్సుతో ఏడు మండలాలను ఏపీలో కలిపారని చెప్పుకొచ్చారు. ఏడు మండలాల కోసం పోరాటం చేస్తానని అసెంబ్లీలో చెప్పిన కేసీఆర్ ఏమయ్యారని ప్రశ్నించారు. కేబినెట్ విస్తరణపై పూర్తిగా అధిష్ఠానం నిర్ణయం తీసుకుంటుందని అన్నారు. పీసీసీ నూతన చీఫ్ విషయంలో కసరత్తు కొనసాగుతుందన్నారు.

త్వరలోనే జాబ్ క్యాలెండర్ ప్రకటిస్తామని వెల్లడించారు. పదిహేనేండ్లు తామే అధికారంలో ఉంటామని చెపుతున్న కేసీఆర్ వి కల్లిబొల్లి కబుర్లే అంటూ విమర్శించారు. రైతు ఆత్మహత్య చేసుకోవడం బాధాకరమని.. పుట్టింది బతకడానికి... చావడానికి కాదని అన్నారు. ఆత్మహత్య వెనుక ఎవరున్నారనే దర్యాప్తు కొనసాగుతోందన్నారు. ఆత్మహత్య వెనక ఎవరున్నా విడిచిపెట్టేది లేదని స్పష్టం చేశారు. హరీష్ రావు కల్లిబొల్లి మాటలు మాట్లాడుతున్నారని ఆగ్రహం వ్యక్తం చేశారు. కేసీఆర్ తప్పిదాలు ఆయన్ని వెంటాడుతున్నాయని డిప్యూటీ సీఎం భట్టి విక్రమార్క పేర్కొన్నారు.

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Azamgarh

Jun 29 2024, 18:50

*आजमगढ़:अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर दी गयी उन्हें विदाई*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह जो 30 जून को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को उनके अन्तिम कार्यदिवस पर शनिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। मण्डलायुक्त सभागार में शनिवार को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी श्री सिंह ने बताया कि वह वर्ष 1993 में शासकीय सेवा में आये थे। इस दौरान वह विभिन्न जनपदों में डिप्टी कलेक्टर, अपर जिलाधिकारी आदि पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डल में उनका कार्यकाल बहुत कम समय के लिए था, परन्तु इस अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन के पति जो समर्पण की भावना दिखाई गयी वह सराहनीय है। अपर आयुक्त श्री सिंह ने यह भी कहा कि इसी प्रकार न्यायिक कार्यों के सम्पादन में अधिवक्तागण से भी अपेक्षित सहयोग मिला जिससे बार एवं बेंच के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त के कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि शासकीय कार्यो के निर्वहन हेतु समय समय इनके द्वारा दिये गये परामर्श से काफी सुगमता मिली, जिससे शासकीय कार्यो का सम्पादन समयबद्ध रूप से हुआ। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त श्री सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान भी आमजन की शिकायातों को पूरी गंभीरता से सुना जाता था तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प श्री तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय आदि ने अपर आयुक्त-न्यायिक को शाल, अध्यात्मिक पुस्तक व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकयी अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शेषमणित त्रिपाठी, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, वशिष्ट राय, जनार्दन राय, अभिषेक राय, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय के राजेश यादव, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध राम, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी राष्ट्रीय बचत सन्दीप कुमार मौर्य, रमापति यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Jun 22 2024, 19:36

अदाणी पॉवर रायखेड़ा के विस्तार का ग्रामीणों ने किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर-  अदाणी पॉवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार के लिए 22 जून 2024 को आयोजित होने जा रही पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई के समर्थन में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में