गया क्लब गया में एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, डांडिया नाइट में झूमे लोग, गरबा और डांडिया ने बांधा समां

गया: बिहार के गया जी शहर के गया क्लब गया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. पारंपरिक और आधुनिक संगीतों के दोनों पर सजे-धजे लोगों ने देर रात तक गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और दीप प्रज्वलन से हुआ इसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में युवा महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकते नजर आए. डीजे और लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

ए.स.डी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन- 8 सागर डायस सर के द्वारा आयोजित किया गया. इस डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ प्रताप यादव, वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ शशि शेखर सिंह, डालमिया बाजार के संस्थापक शिव कैलाश डालमिया उर्फ़ मुन्ना डालमिया, सोशल वर्कर गौतम सिंह, विश्वकर्मा गण, धीरज कुमार, शुभ खादी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर शेखर गुप्ता, लीनेन क्लब के पीयूष मोरे, बच्चा अस्पताल के डॉ0 क्रांति किशोर, अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर नवनीत निश्चल, श्याम सुंदर चांदीवाला के मनीष अग्रवाल, सोशल एक्टिविस्ट और शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरि प्रपन्ना, कन्या विवाह विकास सोसाइटी के विकास कुमार, एन.के टटैक्सेशन एंड एसोसियेट्स के नीरज कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह कार्यक्रम में लाइव डीजे, लाइव संगीत, नृत्य और उत्साह रहा. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुंबई से आए गए डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो इस संध्या को और भी यादगार बनाया। इस अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष पुरस्कार एवं उपहार हैम्पर्स दी गयी.

स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

सफात अली शाह ने समाजवादी मजदुर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी द्वारा पार्टी कार्यालय प्रयागराज में सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष प्रयागराज पप्पू लाल निषाद, जिला उपाध्यक्ष/पूर्व सदस्य जिला पंचायत ललन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला सचिव विनय सोनकर, राजू चौबे, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम यादव, शिव दानी पाल, संत पाल समेत आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा जाति-पाति से ऊपर उठकर कंधों से कंधा मिलकर पार्टी को मजबूत करें क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं आने वाला समय समाजवादी पार्टी की होगी। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफाद अली शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संतुष्टि पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी हमें दी गई है मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करूंगा। आगे उन्होंने कहा सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ कंधों से कंधा मिलाकर संघर्ष करूंगा। सफात अली शाह ने कहा जाने अंजाने में हमारे द्वारा कुछ टूटियां हो जाय तो हम सभी समाजवादी सिपाहियों से आग्रह है कि आपस में बैठकर टूटियों का सुधार करते हुए आपसी मतभेद को खत्म कर दिया जाय जिससे पार्टी में मजबूती बनी रहे। प्रमुख रूप से हारुन अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पवन सिंघल, जिला उपाध्यक्ष नाटे चौधरी, मंगल देव कोल, रविंद्र जैसल, दिनेश पटेल, डॉ अमर बहादुर, अहमद अली शाह, बंटी कुशवाह आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विद्युत कर्षण वितरण डिपो मेजा में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा मेजा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में स्थित मेजा रोड रेलवे स्टेशन के विद्युत कर्षण वितरण डिपो में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन समारोह मनाया गया।बुधवार की सुबह से विद्युत कर्षण वितरण डिपो के कर्मचारियों ने विद्युत कर्षण वितरण डिपो को चारो तरफ सजाकर विधि विधान से विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई।इस पूजन समारोह में मनोज कुमार चौबे एस एस सी टीआरडी मेजा

रमेश कुमार प्रजापति जेई टीआरडी मेजा पंकज कुमार जेई टीआरडी मेजा ने आचार्य के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना हवन कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर विद्युत कर्षण वितरण विभाग के ओमप्रकाश शुक्ला फूल चंद यादव शिवपूजन रामधनी अनिल कुमार कमल शेखर उत्कर्ष कुमार अली रजा लाल मणि अमित सिंह सरफराज आदि समस्त स्टाफ उक्त विश्वकर्मा पूजन समारोह में उपस्थित रहे।

Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

बलरामपुर।17 सितम्बर 2025 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर समर्पित "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत आज बलरामपुर जनपद में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा,समर्पण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।

तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

दिन की शुरुआत जनपद बलरामपुर स्थित तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई,जहाँ पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश जनमानस को दिया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कर न केवल हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया गया,बल्कि भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ,सुंदर व टिकाऊ पर्यावरण सौंपने का संदेश भी दिया गया।

अटल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन,बलरामपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मानव सेवा हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर ज़रूरतमंदों के जीवन रक्षण हेतु एक अनुकरणीय पहल के रूप में देखा गया।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी की पूर्व सांसद एवं भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत उपस्थित रहीं। साथ ही सदर विधायक पलटू राम,भाजपा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू',जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, शेरावाली शुक्ल,जयंत सिंह धर्मू भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा,युवा नेता भानु तिवारी,मयूर सूर्यवंशी,संदीप उपाध्याय,शैलेंद्र सिंह,गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत्योदय के संकल्प की दिशा में सशक्त कदम

यह सेवा कार्यक्रम अंत्योदय — अर्थात समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान — की भावना को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया। यह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में जनभागीदारी को बढ़ावा देने वाला आयोजन रहा,जिसने भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण के मूल सिद्धांतों को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का75 वा जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 17 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सदर अस्पताल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने रक्तदान किया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एम एल सी और प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने किया। इसके अलावा 1946 बूथों पर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई।।

सोलह पी एच सी, सी एच सी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा फखवाड़ा के रूप में मानती है । जिसमें सेवा के विभिन्न कार्यकोकों का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में आज आजमगढ़ सदर अस्पताल युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएससी और पीएसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। आज के अवसर पर हम सभी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।

इस अवसर पर ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिबंस मिश्रा, सुशील कुमार सिंह,प्रवीण सिंह, विभा बरनवाल, निखिल राय ,जयराम पाठक, सुभाष पांडेय, ननकू राम सरोज ,मयंक गुप्ता, पूनम सिंह, निरुपमा पाठक, बबीता जयसरिया, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद है।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

गया क्लब गया में एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, डांडिया नाइट में झूमे लोग, गरबा और डांडिया ने बांधा समां

गया: बिहार के गया जी शहर के गया क्लब गया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. पारंपरिक और आधुनिक संगीतों के दोनों पर सजे-धजे लोगों ने देर रात तक गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और दीप प्रज्वलन से हुआ इसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में युवा महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकते नजर आए. डीजे और लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

ए.स.डी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन- 8 सागर डायस सर के द्वारा आयोजित किया गया. इस डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ प्रताप यादव, वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ शशि शेखर सिंह, डालमिया बाजार के संस्थापक शिव कैलाश डालमिया उर्फ़ मुन्ना डालमिया, सोशल वर्कर गौतम सिंह, विश्वकर्मा गण, धीरज कुमार, शुभ खादी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर शेखर गुप्ता, लीनेन क्लब के पीयूष मोरे, बच्चा अस्पताल के डॉ0 क्रांति किशोर, अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर नवनीत निश्चल, श्याम सुंदर चांदीवाला के मनीष अग्रवाल, सोशल एक्टिविस्ट और शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरि प्रपन्ना, कन्या विवाह विकास सोसाइटी के विकास कुमार, एन.के टटैक्सेशन एंड एसोसियेट्स के नीरज कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह कार्यक्रम में लाइव डीजे, लाइव संगीत, नृत्य और उत्साह रहा. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुंबई से आए गए डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो इस संध्या को और भी यादगार बनाया। इस अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष पुरस्कार एवं उपहार हैम्पर्स दी गयी.

स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

सफात अली शाह ने समाजवादी मजदुर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी द्वारा पार्टी कार्यालय प्रयागराज में सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष प्रयागराज पप्पू लाल निषाद, जिला उपाध्यक्ष/पूर्व सदस्य जिला पंचायत ललन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला सचिव विनय सोनकर, राजू चौबे, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम यादव, शिव दानी पाल, संत पाल समेत आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा जाति-पाति से ऊपर उठकर कंधों से कंधा मिलकर पार्टी को मजबूत करें क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं आने वाला समय समाजवादी पार्टी की होगी। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफाद अली शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संतुष्टि पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी हमें दी गई है मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करूंगा। आगे उन्होंने कहा सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ कंधों से कंधा मिलाकर संघर्ष करूंगा। सफात अली शाह ने कहा जाने अंजाने में हमारे द्वारा कुछ टूटियां हो जाय तो हम सभी समाजवादी सिपाहियों से आग्रह है कि आपस में बैठकर टूटियों का सुधार करते हुए आपसी मतभेद को खत्म कर दिया जाय जिससे पार्टी में मजबूती बनी रहे। प्रमुख रूप से हारुन अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पवन सिंघल, जिला उपाध्यक्ष नाटे चौधरी, मंगल देव कोल, रविंद्र जैसल, दिनेश पटेल, डॉ अमर बहादुर, अहमद अली शाह, बंटी कुशवाह आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विद्युत कर्षण वितरण डिपो मेजा में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा मेजा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में स्थित मेजा रोड रेलवे स्टेशन के विद्युत कर्षण वितरण डिपो में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन समारोह मनाया गया।बुधवार की सुबह से विद्युत कर्षण वितरण डिपो के कर्मचारियों ने विद्युत कर्षण वितरण डिपो को चारो तरफ सजाकर विधि विधान से विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई।इस पूजन समारोह में मनोज कुमार चौबे एस एस सी टीआरडी मेजा

रमेश कुमार प्रजापति जेई टीआरडी मेजा पंकज कुमार जेई टीआरडी मेजा ने आचार्य के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना हवन कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर विद्युत कर्षण वितरण विभाग के ओमप्रकाश शुक्ला फूल चंद यादव शिवपूजन रामधनी अनिल कुमार कमल शेखर उत्कर्ष कुमार अली रजा लाल मणि अमित सिंह सरफराज आदि समस्त स्टाफ उक्त विश्वकर्मा पूजन समारोह में उपस्थित रहे।

Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

बलरामपुर।17 सितम्बर 2025 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर समर्पित "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत आज बलरामपुर जनपद में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा,समर्पण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।

तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

दिन की शुरुआत जनपद बलरामपुर स्थित तुलसी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई,जहाँ पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश जनमानस को दिया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कर न केवल हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया गया,बल्कि भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ,सुंदर व टिकाऊ पर्यावरण सौंपने का संदेश भी दिया गया।

अटल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन,बलरामपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और मानव सेवा हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर ज़रूरतमंदों के जीवन रक्षण हेतु एक अनुकरणीय पहल के रूप में देखा गया।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी की पूर्व सांसद एवं भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत उपस्थित रहीं। साथ ही सदर विधायक पलटू राम,भाजपा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू',जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, शेरावाली शुक्ल,जयंत सिंह धर्मू भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा,युवा नेता भानु तिवारी,मयूर सूर्यवंशी,संदीप उपाध्याय,शैलेंद्र सिंह,गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत्योदय के संकल्प की दिशा में सशक्त कदम

यह सेवा कार्यक्रम अंत्योदय — अर्थात समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान — की भावना को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया। यह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में जनभागीदारी को बढ़ावा देने वाला आयोजन रहा,जिसने भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण के मूल सिद्धांतों को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का75 वा जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 17 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सदर अस्पताल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने रक्तदान किया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एम एल सी और प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने किया। इसके अलावा 1946 बूथों पर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई।।

सोलह पी एच सी, सी एच सी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा फखवाड़ा के रूप में मानती है । जिसमें सेवा के विभिन्न कार्यकोकों का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में आज आजमगढ़ सदर अस्पताल युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएससी और पीएसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। आज के अवसर पर हम सभी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।

इस अवसर पर ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिबंस मिश्रा, सुशील कुमार सिंह,प्रवीण सिंह, विभा बरनवाल, निखिल राय ,जयराम पाठक, सुभाष पांडेय, ननकू राम सरोज ,मयंक गुप्ता, पूनम सिंह, निरुपमा पाठक, बबीता जयसरिया, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद है।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।