प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से रफीगंज में उत्सव का माहौल

औरंगाबाद (रफीगंज): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की धरती शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। नगर के मुख्य मार्गों को सजाया गया था और हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े।

रफीगंज एनडीए प्रत्याशी एवं जदयू नेता प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि भगवान भास्कर की नगरी रफीगंज की धरती पर देश के प्रधानमंत्री पधारे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन इस क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनसे आम जनता का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है, और बिहार भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रफीगंज बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार आने वाले दिनों में और अधिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रफीगंज बाजार से लेकर सभा स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार बनाए और पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

डीएम के सख्त तेवर देख हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, सीएमओ ने दो सीएचसी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नवागंतुक डीएम डॉ राजा गणपति आर. के देर रात लहरपुर सीएचसी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सख्त तेवर देख स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार लाने के लिए सीएमओ ने रविवार को जिले की दो सीएचसी का निरीक्षण किया। हालांकि यहां सबकुछ दुरुस्त मिला। कुछ छिटपुट गन्दगी जैसी कमियां मिलने पर सीएमओ ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने ऐलिया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की लगभग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इमरजेंसी ट्रे में रखी दवाओं को देखकर उन्होंने इसे और बेहतर ढंग से रखने के बारे में फार्मेसिस्ट हर्ष विश्वकर्मा को बताया। लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सिलेंडर को चेक किया वह भी सही पाया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स पूजा यादव व अनुज्ञा पटेल से मरीजों के बारे जानकारी हासिल की और अभिलेख भी चेक किये जो कि दुरुस्त पाए गए। वहीं शौचालय में गन्दगी देखकर नाराजगी प्रकट की जिस पर यहां के स्वीपर जिले पर अटैच होने की बात बताई गई। सीएमओ ने यहां के अटैच स्वीपर को तत्काल रिलीव करने का आश्वासन दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा जब सीएमओ से यहां की व्यवस्थाओं के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा सभी व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हैं। जो कमियां हैं उनमें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान चिकित्सक डॉ कुमार गौरव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इसके बाद सीएमओ ने ऐलिया ब्लाक की बम्हौरा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। यहां पर लेबर रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जो छिटपुट कमियां मिली उनको सुधारने के निर्देश वहां मौजूद ऐलिया सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुधीर पाण्डे को दिए। इस दौरान फार्मेसिस्ट धीरज शुक्ला, स्टाफ नर्स राजविंदर कौर, रवि बाजपेयी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे पूर्व अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी लिया आशीर्वाद।

श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर नीरज त्रिपाठी ने दिया आस्था और एकता का संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार अन्तर्गत कौधियारा में जगह जगह चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को पूर्व अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश एवं निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने पहुंचकर कथा श्रवण किया। उन्होंने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म, भक्ति तथा समाज में एकता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।

पूर्व अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश एवं निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी सोमवार को अवधेश प्रसाद मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी और शिव प्रकाश तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे। उन्होंने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्ति तथा धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों और श्रद्धालुओं ने नीरज त्रिपाठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मात्र धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को नैतिकता, आस्था और एकता के सूत्र में पिरोने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हैं और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।

कथा स्थल पर भक्ति, संगीत और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रवचन के दौरान कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत के प्रसंगों के माध्यम से धर्म, प्रेम और करुणा का संदेश दिया। नीरज त्रिपाठी ने श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण किया और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता मानव जीवन को संतुलन और शांति प्रदान करती है तथा ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव का वातावरण निर्मित होता है।

कथा में बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। उपस्थित जनसमूह ने कीर्तन और भक्ति गीतों का आनंद लेते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नीरज त्रिपाठी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज जैसी पवित्र भूमि पर ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सुभाष तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। अंत में नीरज त्रिपाठी ने जनसमूह से भेंटवार्ता की और उन्हें धर्म, आस्था तथा सामाजिक एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कथा स्थल भक्ति, संस्कृति और सद्भाव का जीवंत प्रतीक बन गया।

Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

*कन्नौज में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई श्रद्

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में आज "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई ।

आपको बताते चलें कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश भर के पुलिस बल द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है । 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस"* मनाया जाता है । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित

गया क्लब गया में एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, डांडिया नाइट में झूमे लोग, गरबा और डांडिया ने बांधा समां

गया: बिहार के गया जी शहर के गया क्लब गया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. पारंपरिक और आधुनिक संगीतों के दोनों पर सजे-धजे लोगों ने देर रात तक गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और दीप प्रज्वलन से हुआ इसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में युवा महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकते नजर आए. डीजे और लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

ए.स.डी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन- 8 सागर डायस सर के द्वारा आयोजित किया गया. इस डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ प्रताप यादव, वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ शशि शेखर सिंह, डालमिया बाजार के संस्थापक शिव कैलाश डालमिया उर्फ़ मुन्ना डालमिया, सोशल वर्कर गौतम सिंह, विश्वकर्मा गण, धीरज कुमार, शुभ खादी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर शेखर गुप्ता, लीनेन क्लब के पीयूष मोरे, बच्चा अस्पताल के डॉ0 क्रांति किशोर, अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर नवनीत निश्चल, श्याम सुंदर चांदीवाला के मनीष अग्रवाल, सोशल एक्टिविस्ट और शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरि प्रपन्ना, कन्या विवाह विकास सोसाइटी के विकास कुमार, एन.के टटैक्सेशन एंड एसोसियेट्स के नीरज कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह कार्यक्रम में लाइव डीजे, लाइव संगीत, नृत्य और उत्साह रहा. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुंबई से आए गए डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो इस संध्या को और भी यादगार बनाया। इस अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष पुरस्कार एवं उपहार हैम्पर्स दी गयी.

स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

सफात अली शाह ने समाजवादी मजदुर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी द्वारा पार्टी कार्यालय प्रयागराज में सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष प्रयागराज पप्पू लाल निषाद, जिला उपाध्यक्ष/पूर्व सदस्य जिला पंचायत ललन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला सचिव विनय सोनकर, राजू चौबे, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम यादव, शिव दानी पाल, संत पाल समेत आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा जाति-पाति से ऊपर उठकर कंधों से कंधा मिलकर पार्टी को मजबूत करें क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं आने वाला समय समाजवादी पार्टी की होगी। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफाद अली शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संतुष्टि पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी हमें दी गई है मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करूंगा। आगे उन्होंने कहा सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ कंधों से कंधा मिलाकर संघर्ष करूंगा। सफात अली शाह ने कहा जाने अंजाने में हमारे द्वारा कुछ टूटियां हो जाय तो हम सभी समाजवादी सिपाहियों से आग्रह है कि आपस में बैठकर टूटियों का सुधार करते हुए आपसी मतभेद को खत्म कर दिया जाय जिससे पार्टी में मजबूती बनी रहे। प्रमुख रूप से हारुन अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पवन सिंघल, जिला उपाध्यक्ष नाटे चौधरी, मंगल देव कोल, रविंद्र जैसल, दिनेश पटेल, डॉ अमर बहादुर, अहमद अली शाह, बंटी कुशवाह आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से रफीगंज में उत्सव का माहौल

औरंगाबाद (रफीगंज): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की धरती शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। नगर के मुख्य मार्गों को सजाया गया था और हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े।

रफीगंज एनडीए प्रत्याशी एवं जदयू नेता प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि भगवान भास्कर की नगरी रफीगंज की धरती पर देश के प्रधानमंत्री पधारे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन इस क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनसे आम जनता का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है, और बिहार भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रफीगंज बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार आने वाले दिनों में और अधिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रफीगंज बाजार से लेकर सभा स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार बनाए और पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

डीएम के सख्त तेवर देख हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, सीएमओ ने दो सीएचसी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नवागंतुक डीएम डॉ राजा गणपति आर. के देर रात लहरपुर सीएचसी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सख्त तेवर देख स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार लाने के लिए सीएमओ ने रविवार को जिले की दो सीएचसी का निरीक्षण किया। हालांकि यहां सबकुछ दुरुस्त मिला। कुछ छिटपुट गन्दगी जैसी कमियां मिलने पर सीएमओ ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने ऐलिया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की लगभग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इमरजेंसी ट्रे में रखी दवाओं को देखकर उन्होंने इसे और बेहतर ढंग से रखने के बारे में फार्मेसिस्ट हर्ष विश्वकर्मा को बताया। लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सिलेंडर को चेक किया वह भी सही पाया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स पूजा यादव व अनुज्ञा पटेल से मरीजों के बारे जानकारी हासिल की और अभिलेख भी चेक किये जो कि दुरुस्त पाए गए। वहीं शौचालय में गन्दगी देखकर नाराजगी प्रकट की जिस पर यहां के स्वीपर जिले पर अटैच होने की बात बताई गई। सीएमओ ने यहां के अटैच स्वीपर को तत्काल रिलीव करने का आश्वासन दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा जब सीएमओ से यहां की व्यवस्थाओं के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा सभी व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हैं। जो कमियां हैं उनमें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान चिकित्सक डॉ कुमार गौरव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इसके बाद सीएमओ ने ऐलिया ब्लाक की बम्हौरा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। यहां पर लेबर रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। जो छिटपुट कमियां मिली उनको सुधारने के निर्देश वहां मौजूद ऐलिया सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुधीर पाण्डे को दिए। इस दौरान फार्मेसिस्ट धीरज शुक्ला, स्टाफ नर्स राजविंदर कौर, रवि बाजपेयी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे पूर्व अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी लिया आशीर्वाद।

श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर नीरज त्रिपाठी ने दिया आस्था और एकता का संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार अन्तर्गत कौधियारा में जगह जगह चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को पूर्व अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश एवं निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने पहुंचकर कथा श्रवण किया। उन्होंने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म, भक्ति तथा समाज में एकता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।

पूर्व अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश एवं निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी सोमवार को अवधेश प्रसाद मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी और शिव प्रकाश तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे। उन्होंने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्ति तथा धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों और श्रद्धालुओं ने नीरज त्रिपाठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मात्र धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को नैतिकता, आस्था और एकता के सूत्र में पिरोने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हैं और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।

कथा स्थल पर भक्ति, संगीत और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रवचन के दौरान कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत के प्रसंगों के माध्यम से धर्म, प्रेम और करुणा का संदेश दिया। नीरज त्रिपाठी ने श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण किया और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता मानव जीवन को संतुलन और शांति प्रदान करती है तथा ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव का वातावरण निर्मित होता है।

कथा में बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। उपस्थित जनसमूह ने कीर्तन और भक्ति गीतों का आनंद लेते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नीरज त्रिपाठी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज जैसी पवित्र भूमि पर ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सुभाष तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। अंत में नीरज त्रिपाठी ने जनसमूह से भेंटवार्ता की और उन्हें धर्म, आस्था तथा सामाजिक एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कथा स्थल भक्ति, संस्कृति और सद्भाव का जीवंत प्रतीक बन गया।

Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

*कन्नौज में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई श्रद्

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में आज "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई ।

आपको बताते चलें कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश भर के पुलिस बल द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है । 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस"* मनाया जाता है । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित

गया क्लब गया में एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, डांडिया नाइट में झूमे लोग, गरबा और डांडिया ने बांधा समां

गया: बिहार के गया जी शहर के गया क्लब गया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार रात एसडी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. पारंपरिक और आधुनिक संगीतों के दोनों पर सजे-धजे लोगों ने देर रात तक गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और दीप प्रज्वलन से हुआ इसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में युवा महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकते नजर आए. डीजे और लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनो ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

ए.स.डी इवेंट के द्वारा पहला डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन- 8 सागर डायस सर के द्वारा आयोजित किया गया. इस डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ प्रताप यादव, वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ शशि शेखर सिंह, डालमिया बाजार के संस्थापक शिव कैलाश डालमिया उर्फ़ मुन्ना डालमिया, सोशल वर्कर गौतम सिंह, विश्वकर्मा गण, धीरज कुमार, शुभ खादी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर शेखर गुप्ता, लीनेन क्लब के पीयूष मोरे, बच्चा अस्पताल के डॉ0 क्रांति किशोर, अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर नवनीत निश्चल, श्याम सुंदर चांदीवाला के मनीष अग्रवाल, सोशल एक्टिविस्ट और शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरि प्रपन्ना, कन्या विवाह विकास सोसाइटी के विकास कुमार, एन.के टटैक्सेशन एंड एसोसियेट्स के नीरज कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

यह कार्यक्रम में लाइव डीजे, लाइव संगीत, नृत्य और उत्साह रहा. कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुंबई से आए गए डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो इस संध्या को और भी यादगार बनाया। इस अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष पुरस्कार एवं उपहार हैम्पर्स दी गयी.

स्वच्छता ही सेवा 2025 : 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आज“एक दिन एक घन्टा एक साथ”विशेष कार्यक्रम के साथ 156 घन्टे महासफाई अभियान का भव्य शुभारम्भ हुआ।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रयागराज की सुसज्जित सफाई वाहनो को रवाना किया और लगातार 156 घन्टे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं।

नगर निगम की सभी गाड़ियो को विशेष सजावट के साथ रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।156 घन्टे तक निरंतर सफाई कार्य चलाने हेतु नाला-नाली पार्क, सार्वजनिक स्थल GVP, CTU घाट शौचालय स्कूल- कॉलेज सड़क जलाशय सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यापक व्यवस्था की गई।इस अवसर पर 3000 से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की।

नागवासुकी मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान “एक दिन एक घंटा एक साथ” कार्यक्रम के तहत महापौर, पार्षदगण और नगर निगम की पूरी टीम ने नागवासुकी मंदिर पर भव्य श्रमदान किया।मंदिर परिसर को पूर्णतः कचरा-मुक्त किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई मित्रों की महत्ता और शहर को स्वच्छ रखने में जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

महापौर का उद्बोधन

श्रमदान के पश्चात अपने सम्बोधन में उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा-

> प्रयागराज की धरती हमेशा से जनसहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण रही है।आज हमने 156 घंटे के इस निरंतर सफाई अभियान की शुरुआत की है।यह केवल सफाई का नही बल्कि मानसिकता बदलने का संकल्प है। बापू के स्वच्छ भारत के सपने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के आदर्शों को साकार करने में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। मैं हर नागरिक से आह्वान करता हूँ कि न केवल इन 156 घंटों के दौरान बल्कि हर दिन अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं।

महापौर ने अपने हाथों से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।विशेष उपस्थिति इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई सभी जोनल अधिकारी स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले 156 घन्टे महासफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दे और “स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज”के संकल्प को साकार करे।

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

सफात अली शाह ने समाजवादी मजदुर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी द्वारा पार्टी कार्यालय प्रयागराज में सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष प्रयागराज पप्पू लाल निषाद, जिला उपाध्यक्ष/पूर्व सदस्य जिला पंचायत ललन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला सचिव विनय सोनकर, राजू चौबे, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम यादव, शिव दानी पाल, संत पाल समेत आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सफात अली शाह को समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा जाति-पाति से ऊपर उठकर कंधों से कंधा मिलकर पार्टी को मजबूत करें क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं आने वाला समय समाजवादी पार्टी की होगी। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफाद अली शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संतुष्टि पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी हमें दी गई है मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करूंगा। आगे उन्होंने कहा सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ कंधों से कंधा मिलाकर संघर्ष करूंगा। सफात अली शाह ने कहा जाने अंजाने में हमारे द्वारा कुछ टूटियां हो जाय तो हम सभी समाजवादी सिपाहियों से आग्रह है कि आपस में बैठकर टूटियों का सुधार करते हुए आपसी मतभेद को खत्म कर दिया जाय जिससे पार्टी में मजबूती बनी रहे। प्रमुख रूप से हारुन अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष पवन सिंघल, जिला उपाध्यक्ष नाटे चौधरी, मंगल देव कोल, रविंद्र जैसल, दिनेश पटेल, डॉ अमर बहादुर, अहमद अली शाह, बंटी कुशवाह आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।