![]()
CSBC Bihar Police Home Guard Driver 2019 Supplementary List
Advt No. : 03/2019
Total Vacancy : 98
Download Supplementary List :
https://csbc.bih.nic.in/Advt/BHG/Notice-18-05-2022.pdf
![]()
CSBC Bihar Police Home Guard Driver 2019 Supplementary List
Advt No. : 03/2019
Total Vacancy : 98
Download Supplementary List :
https://csbc.bih.nic.in/Advt/BHG/Notice-18-05-2022.pdf
![]()
Bihar Police Sepoy Constable 2020 Final Result Released
Advt No. : 02/2020
Total Vacancy : 551
Download Final Result :
https://csbc.bih.nic.in//Advt/BHG/Notice-13-05-2022.pdf
औरंगाबाद:-सभी जिलों के अपर समाहर्ता सह सक्षम प्राधिकार, वरीय उप समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक
आज दिनांक 11 मई 2022 को श्री मिथिलेश मिश्र, निदेशक, सांस्थिक वित्त निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में सभी जिलों के अपर समाहर्ता सह सक्षम प्राधिकार, वरीय उप समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।
इस बैठक में जिलों में अवैध रूप से कार्यरत एनबीएफसी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जो भी एनबीएफसी एवं एम एफ आई जिला में काम कर रहे हैं उन्हें वित्त विभाग बिहार पटना के वेबसाइट (www.nbfc.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना एवं जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है। जो भी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां एवं सूक्ष्म वित्त संस्थाएं ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अवैध माना जाएगा एवं उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा सहारा इंडिया के किसी भी शाखा में पैसा जमा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। सहारा इंडिया एक एनबीएफसी संस्था है एवं इसे वित्त विभाग बिहार पटना के वेबसाइट (www.nbfc.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना एवं जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना अनिवार्य है| निदेशक, सांस्थिक वित्त निदेशालय द्वारा जनता को इस संबंध में जागरूक करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया।
औरंगाबाद : नहीं होगी बालू की किल्लत, बिहार के 50 नए बालू घाटों की होगी बंदोबस्ती, इस दिन निकलेगा टेंडर
औरंगाबाद : बिहार (Bihar) में एक बार फिर से बालू घाटों की नीलामी (Sand Ghat Auction) होने जा रही है। पटना (Patna) समेत 14 जिलों के लगभग 50 बालू घाटों की फिर से नीलामी (Sand Ghat Auction In Bihar) के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले यह प्रक्रिया फरवरी माह में शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश में 16 जिलों के लगभग 330 बालू घाटों की टेंडर प्रक्रिया बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड (Bihar State Management Limited) द्वारा शुरू किया गया था। इस दौरान किन्ही वजहों से है जिन बालू घाटों का टेंडर नहीं हो सका था, उन घाटों की निगम के सहयोग से बंदोबस्ती की जा रही है।
![]()
वर्तमान में बिहार राज्य खनन लिमिटेड लिमिटेड द्वारा सारण, औरंगाबाद, पटना, भोजपुर, बांका, अरवल, जमुई, गया, रोहतास, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, लखीसराय और वैशाली जिलों में फिर से बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ई-टेंडर के माध्यम से 6 और 7 मई को सिलेक्टेड ठेकेदारों को बालू घाटों का जिम्मा सौंपा जाएगा।
![]()
सूत्रों की मानें, तो वर्तमान में प्रदेश में बालू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस वजह से सभी जिलों में बालू की उपलब्धता है। जबकि 14 जिलों में लगभग 50 नए बालू घाटों से रेत खनन प्रारंभ होने से बालू की उपलब्धता में और बढ़ोतरी होगी। इससे निर्माण कामों को और बढ़ावा मिलेगा।
![]()
बता दें कि जिन जिलों में फिर से बालू घाटों की बंदोबस्ती होने वाली है उनमें लखीसराय, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, जमुई, गया, किशनगंज, औरंगाबाद, बांका, अरवल, भोजपुर, पटना, रोहतास, वैशाली और सारण शामिल है। नए बालू घाटों से बालू खनन शुरू होने से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध होगा और प्रदेशवासियों को होने वाली बालू किल्लत की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Bihar : BPSC CDPO 2021 Admit Card Download
Advt No. : 03/2021
Department : Child Development Project Officer
Download Admit Card at :
https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home
Bihar ITICAT ITI Admission 2022 : Last Date Extended
Last Date for Apply Online : 17 मई 2022, रात 11:59 बजे तक
Last Date for Fee Payment : 18 मई 2022
Last Date for Application Modification/Correction : 19 से 21 मई, रात 11:59 बजे तक
Exam Date : 29 मई (Postponed), Now Announced Later
Official Website :
https://bceceboard.bihar.gov.in
India Post Circle GDS Onine Form 2022
Total Vacancy : 38926
Vacancy Details :
State Name Total Post
AndhraPradesh 1716
Assam 1143
Bihar 990
Chhattisgarh 1253
Delhi 60
Gujarat 1901
Haryana 921
Himachala Pradesh 1007
Jammu & Kashmir 265
Jharkhand 610
Karnataka 2410
Kerala 2203
Madhya Pradesh 4074
Maharashtra 3026
Punjab 969
Rajasthan 2890
Tamil Nadu 4810
Telangana 1226
Uttar Pradesh 2519
Uttarakhand 353
West Bengal 1963
Educational Qualifications :
Important Dates :
Age Limit (as on 05/06/2022) :
Application Fee :
Apply Online :
https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p5/reference.aspx
Official Website :
https://appost.in/gdsonline/Home.aspx
#pkannouncesnewcampaignstartfrombihar
प्रशांत किशोर ने किया नए अभियान का एलान, बिहार से होगी 'जन सुराज' की शुरूआत
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस के साथ आने की चर्चा के असफल होने के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह के सवाल उठ रहे थे।इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नई शुरूआत की बात कही है। पीके ने सोमवार को अपने नए 'जन सुराज' अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे।
सोमवार को पीके ने ट्वीट के जरिए अपने एक दशक के अनुभव का जिक्र किया और बिहार से नई 'शुरुआत' करने की बात कही है। पीके ने ट्वीट में लिखा है, लोकतंत्र में सार्थक भागीदार बनने और जन समर्थक नीति को आकार देने की खोज की 10 साल की यात्रा हो गई है। जैसे कि अब मैं नई शुरुआत करता हूं, यह असल काम करने, लोगों तक जाने, मुद्दों को बेहतर ढंग से समझने और 'जन सुराज' की राह पर जाने का समय है।' उन्होंने ट्वीट के अंत में लिखा, 'शुरुआत बिहार से।'
![]()
कांग्रेस के साथ नहीं बनी बात
प्रशांत किशोर के बीते कुछ दिनों से कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। हाल ही में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कायाकल्प का एक प्रेजेंटेशन भी पेश किया था, हालांकि कांग्रेस और उनके बीच बात नहीं बनी और अंतिम दौर में उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया। अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार कांग्रेस और किशोर साथ आने में सफल हो जाएंगे, लेकिन नतीजा विपरीत निकला।
आईटीआई प्रवेश परीक्षा 29 मई को, दो मई तक भरें फॉर्म लखनऊ ।औद्योगिक प्रशिक्षण संस
आईटीआई प्रवेश परीक्षा 29 मई को, दो मई तक भरें फॉर्मलखनऊ ।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईसीएटी) 2022 की तिथि जारी कर दी गयी है। प्रवेश परीक्षा 29 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बुधवार को परीक्षा तिथि जारी की है। बीसीईसीईबी ने कहा है कि दो मई रात 11:59 बजे तक छात्र परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। फीस का भुगतान तीन मई तक और फॉर्म में सुधार चार से सात मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा। परीक्षा 29 मई को आयोजित होगी। अधिक जानकारी बीसीईसीईबी के वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ली जा सकती है।
बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन मेकैनिकल मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया ईमेल आईडी ही उनका यूजर आईडी होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। सरकारी आईटीआई में 25,464 सीटों पर नामांकन आईटीआई सीएटी के माध्यम से 25,464 हजार सरकारी आईटीआई संस्थानों के सीटों पर एडमिशन होगा। इसमें अलग-अलग ट्रेड में अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 10,219, एससी के लिए 4058, एसटी के लिए 294, ईबीसी के लिए 4583, बीसी के लिए 3047, आरसीजी के लिए 795 व ईडब्ल्यूएस के लिए 2571 सीटें आरक्षित है।
नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा का परिणाम पर बड़ी खबर, यूपी पुलिस एसआई पीईटी फेज 2 एडमिट कार्ड जारी
![]()
लखनऊ । नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा का परिणाम इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके पैरेंट्स के लिए अहम खबर है। नवोदय विद्यालय समिति,एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) जल्द ही छठवीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। इस कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित हुई जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2022 का परिणाम का लिंक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा
![]()
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर पद (Sub Inspector) सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली फिजिकल एफिशिएंसी फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल की एयरोनॉटिक्स एजुकेशन सोसाइटी के अधीन वी. एस. विद्यालय में शिक्षकों के 37 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank) की ओर से अप्रेंटिस पद के लिए परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बैंक ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने 11 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है।
यूपीएससी द्वारा 400 रिक्तियों के लिए एनडीए (2) परीक्षा का और 339 रिक्तियों के लिए सीडीएस (2) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। भारत से सबसे महंगे स्कूलों में वूडस्टॉक स्कूल मसूरी, यूनीसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, यूनीसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, दून स्कूल देहरादून, सिंधिया स्कूल ग्वालियर, इकोल मान्डियल स्कूल मुंबई, आदि शामिल हैं।
BPSC ने हेडमास्टर भर्ती में अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीपीएससी ने हेडमास्टर भर्ती परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने, उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो हेडमास्टर भर्ती परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं हैं। आयोग ने दो सूची लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड की गई है।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में चार हजार से अधिक कटेगरी 2, 3 और 4 के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है। कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज, यानी कि 18 मई को CSEET Result 2022 का परिणाम जारी करेगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर रिजल्ट का लिंक शाम 4.00 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा (2) 2022 और सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (2) 2022 के लिए अधिसूचना आज, 18 मई 2022 को जारी की जाएगी और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसी आखिरी तारीख 16 जून है। दूसरी तरफ, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में 835 हेड कॉन्स्टेबल (मेल और फीमेल) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 16 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा टर्म 2 परीक्षाओं के अंतर्गत हिंदी (ए और बी) का आयोजन आज, 18 मई को किया जा रहा है।
![]()
CSBC Bihar Police Home Guard Driver 2019 Supplementary List
Advt No. : 03/2019
Total Vacancy : 98
Download Supplementary List :
https://csbc.bih.nic.in/Advt/BHG/Notice-18-05-2022.pdf
![]()
Bihar Police Sepoy Constable 2020 Final Result Released
Advt No. : 02/2020
Total Vacancy : 551
Download Final Result :
https://csbc.bih.nic.in//Advt/BHG/Notice-13-05-2022.pdf
औरंगाबाद:-सभी जिलों के अपर समाहर्ता सह सक्षम प्राधिकार, वरीय उप समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक
आज दिनांक 11 मई 2022 को श्री मिथिलेश मिश्र, निदेशक, सांस्थिक वित्त निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में सभी जिलों के अपर समाहर्ता सह सक्षम प्राधिकार, वरीय उप समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।
इस बैठक में जिलों में अवैध रूप से कार्यरत एनबीएफसी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जो भी एनबीएफसी एवं एम एफ आई जिला में काम कर रहे हैं उन्हें वित्त विभाग बिहार पटना के वेबसाइट (www.nbfc.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना एवं जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है। जो भी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां एवं सूक्ष्म वित्त संस्थाएं ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अवैध माना जाएगा एवं उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा सहारा इंडिया के किसी भी शाखा में पैसा जमा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। सहारा इंडिया एक एनबीएफसी संस्था है एवं इसे वित्त विभाग बिहार पटना के वेबसाइट (www.nbfc.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना एवं जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना अनिवार्य है| निदेशक, सांस्थिक वित्त निदेशालय द्वारा जनता को इस संबंध में जागरूक करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया।
औरंगाबाद : नहीं होगी बालू की किल्लत, बिहार के 50 नए बालू घाटों की होगी बंदोबस्ती, इस दिन निकलेगा टेंडर
औरंगाबाद : बिहार (Bihar) में एक बार फिर से बालू घाटों की नीलामी (Sand Ghat Auction) होने जा रही है। पटना (Patna) समेत 14 जिलों के लगभग 50 बालू घाटों की फिर से नीलामी (Sand Ghat Auction In Bihar) के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले यह प्रक्रिया फरवरी माह में शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश में 16 जिलों के लगभग 330 बालू घाटों की टेंडर प्रक्रिया बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड (Bihar State Management Limited) द्वारा शुरू किया गया था। इस दौरान किन्ही वजहों से है जिन बालू घाटों का टेंडर नहीं हो सका था, उन घाटों की निगम के सहयोग से बंदोबस्ती की जा रही है।
![]()
वर्तमान में बिहार राज्य खनन लिमिटेड लिमिटेड द्वारा सारण, औरंगाबाद, पटना, भोजपुर, बांका, अरवल, जमुई, गया, रोहतास, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, लखीसराय और वैशाली जिलों में फिर से बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ई-टेंडर के माध्यम से 6 और 7 मई को सिलेक्टेड ठेकेदारों को बालू घाटों का जिम्मा सौंपा जाएगा।
![]()
सूत्रों की मानें, तो वर्तमान में प्रदेश में बालू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस वजह से सभी जिलों में बालू की उपलब्धता है। जबकि 14 जिलों में लगभग 50 नए बालू घाटों से रेत खनन प्रारंभ होने से बालू की उपलब्धता में और बढ़ोतरी होगी। इससे निर्माण कामों को और बढ़ावा मिलेगा।
![]()
बता दें कि जिन जिलों में फिर से बालू घाटों की बंदोबस्ती होने वाली है उनमें लखीसराय, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, जमुई, गया, किशनगंज, औरंगाबाद, बांका, अरवल, भोजपुर, पटना, रोहतास, वैशाली और सारण शामिल है। नए बालू घाटों से बालू खनन शुरू होने से पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध होगा और प्रदेशवासियों को होने वाली बालू किल्लत की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Bihar : BPSC CDPO 2021 Admit Card Download
Advt No. : 03/2021
Department : Child Development Project Officer
Download Admit Card at :
https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home
May 19 2022, 17:43