Flats in Bodh Gaya, Bihar - Y Coordinate Enterprises

1 and 2 BHK Flats in Bodhgaya, Bihar. Affordable Apartments for Sale in Bodhgaya. Enquire Now to Buy Flats & Land.

Call Now: 9031060422

Aryansh Health Care: Varanasi’s Trusted Name in Women’s Health Led by Renowned Gynecologist Dr. Ruchi Sinha

  

Varanasi, Uttar Pradesh – Aryansh Health Care, a premier gynecology and women’s wellness center located in the spiritual and cultural heart of Varanasi, is making headlines for transforming the lives of hundreds of couples and setting new standards in women's healthcare. At the forefront of this achievement is the center’s founder and chief consultant, Dr. Ruchi Sinha, MBBS, MS – one of Varanasi’s most respected and trusted gynecologists.

With over a decade of dedicated medical experience and a gold-standard education from Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University (IMS BHU) – one of the top medical institutions in the country – Dr. Ruchi Sinha has emerged as a beacon of hope for women facing complex gynecological and fertility challenges.

Dr. Ruchi Sinha has successfully helped more than 500 couples achieve parenthood, offering a combination of evidence-based medicine, personalized care, and emotional support. Her patient-first approach, clinical excellence, and deep empathy have earned her immense goodwill not only in Varanasi but also across neighboring districts in Eastern Uttar Pradesh and Bihar.

“Infertility is not just a medical condition, it’s an emotional journey. At Aryansh Health Care, we focus on supporting women and couples at every step – from diagnosis to successful delivery,” says Dr. Ruchi Sinha. “I feel truly blessed to have played a role in bringing joy to over 500 families. Every smile of a newborn child in the arms of a parent who once lost hope – that is my true reward.”

Aryansh Health Care provides a full range of gynecological and obstetric services, including:

Infertility management and IUI consultations

High-risk pregnancy care

PCOD/PCOS and menstrual disorder treatments

Laparoscopic and minimally invasive gynecological surgeries

Antenatal care and delivery services

Preventive screenings and health checkups for women of all ages

With a fully equipped facility, warm and trained staff, and advanced diagnostic support, Aryansh Health Care has built a reputation for excellence in clinical outcomes and patient satisfaction. The clinic is also known for offering honest, affordable, and ethical treatment plans, ensuring quality care is accessible to everyone.

Dr. Sinha is a strong advocate for women's health awareness. Through her public seminars, health camps, and online presence, she regularly educates young women about reproductive health, menstrual hygiene, and the importance of early detection of gynecological conditions.

As Varanasi continues its development as a key regional healthcare hub, Aryansh Health Care stands committed to leading the way in women’s wellness, maternal care, and fertility support.

Visit for more : 25A, Siddhigiri Bagh Rd, Kasturba Nagar, Sigra, Varanasi, Uttar Pradesh 221010

Website : www.Drruchisinha.com

 

Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया भूमि सर्वे के आवेदन का समय

भोजपुर जिले में रैयतों के द्वारा जमीन के सर्वे (Bihar Land Survey) में कम दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इस वजह से भोजपुर में जमीन सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिले में अपडेट की गई पंजी 2 के अनुसार, लगभग 10 लाख से ज्यादा जमाबंदियों की संख्या है। इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी अब तक केवल 2,81,694 आवेदन ऑनलाइन और आफलाइन दोनों मिलकर जमा किए गए हैं।

मालूम हो जिले में इन दिनों एक बार फिर से जमीन सर्वे के लिए आवेदन जमा करने का समय बढ़ा दिया गया है। इस बार बिहार सरकार के द्वारा आवेदन जमा करने में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां शपथ पत्र और वंशावली जमा करने के दौरान आवेदन और संबंधित कागजात जमा किए जाते थे। अब उसमें बदलाव करते हुए केवल आवेदन भी रैयत जमा कर सकते हैं।

रैयतों को मिली सहूलियत

इसके बाद जब सर्वे का कार्य शुरू होगा तब वह अपने संबंधित आवेदन के पक्ष में कागजात जमा कर सकते हैं। इससे रैयतों को काफी सहूलियत मिली है। मालूम हो भोजपुर जिले में कुल खेसरा की संख्या 20,39,431 है। पंजी दो के अनुसार, जिले में 10,03,228 जमाबंदियों की संख्या है। इसमें से अब तक ऑनलाइन आवेदन 1,26,089 और ऑफलाइन आवेदन 1,55,605 जमा किए गए

इस प्रकार कुल मिलाकर 2,81,694 आवेदन अब तक जमा हो चुके हैं। दूसरी तरफ, रैयतों के द्वारा जमा किए गए आवेदनों को कंप्यूटर |परेटर के द्वारा उसे अपलोड करने का कार्य भी तेजी से चलने लगा है। जिले के कुल 1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है।

जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज कुमार ने आम रैयतों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन बगैर जमीन कागजात के भी आवेदन जमा करें। यदि किसी रैयत के पास कागजात हैं तो वह भी आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं, परंतु इसकी कोई बाध्यता नहीं है।

1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में दिया गया आवेदन हुआ अपलोड

भोजपुर जिले में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 1157 है। जिसमें ग्राम सभा कर सबको जानकारी दिए जाने के साथ शपथ पत्र और वंशावली जमा की जा रही है। अब तक इन 1157 गांव में से 581 राजस्व ग्रामों में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदन को अपलोड किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा पीरो और तरारी अंचल क्षेत्र के 55 और 54 राजस्व ग्रामों में कागजातों को अपलोड किया गया है, वही सबसे कम संदेश अंचल में केवल 29 राजस्व ग्रामों में कागजात अपलोड हुए हैं।

बीएसएससी ने दो पदों के लिए निकाला बंपर बहाली, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन रिक्तियों में 313 पद अनारक्षित हैं। 98 एससी, 07 एसटी, 112 एमबीसी, 62 पिछड़ा वर्ग, 22 पिछड़ा वर्ग की महिला और 68 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सबके अलावा क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के 231 पद हैं।

अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिका पदाधिकारी के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर 21 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक फीस का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड / यूपीआई / नेट बैंकिंग आदि के जरिए) माध्यम से 19 अप्रैल 2025 तक जमा किया जाना है। आयोग द्वारा परीक्षा फीस 2 बैंकों एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के जरिेए प्राप्त किया जाना है। परीक्षा फीस जमा करने के समय अभ्यर्थियों को उक्त दोनों बैंकों का नाम, मोड ऑफ पेमेंट व परीक्षा शुल्क की राशि दिखाई देगी।

चयन - लिखित परीक्षा के 75 अंक होंगे। और 25 अंक अनुभव के होंगे। संविदा के आधार पर कार्य करने के निमित्त अधिकतम अधिमान्यता तभी मान्य होगी, जबकि उसी पद पर संविदा पर नियुक्ति की गई हो। प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 5 अंक जिसकी अधिकतम सीमा 35 अंक की होगी। किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यरत दिवसों की संख्या में संख्या 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित प्रारंभिक /मुख्य परीक्षा किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पांच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

वैशाली में होमगार्ड के 191 पदों पर की जाएगी बहाली

हाजीपुर

बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

जिले में होमगार्ड के जवान की कमी की वजह से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग के द्वारा होमगार्ड की बहाली का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होमगार्ड में भर्ती होने की लालसा रखने वाले जवानों में खुशी की लहर है। खासकर युवा वर्ग बहाली को लेकर सुबह दौड़ लगाते हुए रियाज शुरू कर चुके हैं।

वे बेहद खुश हैं। । बहाली के बाद जिले में कुछ हद तक खाली सीटों की भरपाई हो सकेगी। वर्तमान समय में जिले में सभी थाना, उत्पाद विभाग, फायर बिग्रेड में होमगार्ड जवानों की कमी है। इस बहाली से जिले में विभाग को कुछ राहत मिलेगी। होमगार्ड से सभी प्रकार के कार्य लिए जाते हैं। चाहे वाहन जांच हो, छापेमारी हो, आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद हो या फिर रैली में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य हो।

प्रत्‍येक वर्ग में सीटों की संख्‍या

वैशाली जिले में 191 सीटों पर होमगार्ड के जवान की बहाल होगी। बेवसाइट पर भी सूचना जारी किया गया है। जिले में 191 सीटों में महिलाओं के लिए 67 सीट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 47, अनुसूचित जाति के लिए 76, अनुसूचित जनजाति के लिए 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86 और पिछड़ा वर्ग के लिए 57 सीट रिजर्व रखा गया है। अभ्यर्थी इस बेवसाइट पर www.onlinebhg.bihar.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बिहार सरकार के आरक्षण नीति के तहत एससी, एसटी पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित, अत्यंत - पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

ईडब्ल्यूएस को आरक्षण का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों के पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। गैर आरक्षित, इंडब्ल्यूएस और बीसी-ईबीसी श्रेणी के आवेदन को 200 रुपए, एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

 कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता

 जिलास्तर पर कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता की परीक्षा होगी। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक, रजिस्टर और सत्यापन की प्रक्रिया होगी। उसके बाद सर्वप्रथम दौड़ होगी, दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेंगे। सभी स्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम अंक होंगे। विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थी जिस जिले के स्थाई निवासी हैं। एकमात्र उसी जिले के लिए आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के समय ही शैक्षणिक, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र के प्रति संग्लन करनी होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल

अग्निशमन विभाग सह गृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बहाली के दौरान फिजीकल से संबंधित सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन और आरएन कॉलेज के मैदान में होंगे। बहाली को लेकर आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य कमेटी टीम करेगी। इस टीम में संबंधित जिले के एसपी, होमगार्ड कमांडेंट और जिला कल्याण पदाधिकारी है।

"  विभाग के द्वारा आवेदन करने की ने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है। है। इसके बाद तिथि में विस्तार नहीं किया जाएगा। 23 अप्रैल से दक्षता परीक्षा शुरू की जाएगी। दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में होगी, दूसरे विकल्प के रूप में आरएन कॉलेज को रखा गया है। इसलिए अभ्यर्थी समय न गंवाते हुए अपना फार्म विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट से ही करें। कुछ लोग गलत साइट बनाकर लोगों का ठगने का कार्य कर रहे हैं, इससे बचना होगा। "

- प्रेमचंद, अग्निशमन विभाग, डीएसपी वैशाली

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: 31 मार्च तक जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां जानें डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में किया गया था. पिछले साल 31 मार्च को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. आइए जानते हैं कि क्या इस बार भी रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा सकता है या नहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं के नतीजे 31 मार्च तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बीएसईबी ने अभी मैट्रिक रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. एग्जाम में कुल करीब 15.88 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.

मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.

अब चेक करें और डाउनलोड करें

टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं जो छात्र हाईस्कूल में एक या दो विषयों में फेल होंगे. उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र असंतुष्ट होंगे. वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से जांच भी करा सकेंगे. पिछले साल फर्स्ट डिवीजन में 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां सफल हुईं थी. वहीं 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां सेकंड डिवीजन में पास हुई थी, जबकि 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां थर्ड डिवीजन से पास हुईं थी.

यूट्यूबर चंदन उपाध्याय को बिहार पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दी चेतावनी

भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, हाल में ही बिहार सरकार ने आदेश दिया था कि भोजपुरी भाषा में अश्लील गाने गाने और बजाने के खिलाफ कार्रवाई किया जाए इसी को देखते हुए बिहार पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर और पढ़े https://rangmediagroup.com/bihar/youtuber-chandan-upadhyay-warned-by-bihar-police-for-using-abusive-language/

No Student Union Elections for Five Years at TMBU, Leaving Students Without Leadership

No Student Union Elections for Five Years at TMBU, Leaving Students Without Leadership

Correspondent, Bhagalpur, Bihar

Students at Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) are facing numerous challenges. However, the university remains unaware of these issues because there is no representative to voice the students' concerns. The primary reason for this is that no student union elections have been held for the past five years.

TMBU student Hrishikesh Prakash stated that the absence of student union elections over the last five years has left students without proper representation. This situation has arisen due to internal conflicts among university officials. Although various student organizations continuously demand elections, no concrete steps have been taken in this regard.

It is noteworthy that student union elections were held in 2018 and 2019 during the tenure of former DSW Professor Yogendra. The student union plays a crucial role in university governance, as its members are also included in bodies like the Senate, Syndicate, and Academic Council. This ensures that students' concerns are effectively raised in important university meetings, ultimately benefiting them.

Students will now have elected representatives only in the upcoming academic session. Only after that will they have representation in the Senate and Syndicate.

Bhagalpur University student Hrishikesh Prakash has met with the university administration, urging them to conduct elections at the earliest to resolve students' issues as soon as

possible.

बड़ी खबर : BPSC 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते है। बता दें परीक्षा में लगभग 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए है।

रिजल्ट जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बता दें बीते 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। बीपीएससी ने परीक्षा को रद्द करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था और भारी विरोध के बीच बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम के रद्द कर चार जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।

गौरतलब है कि वहीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी धरने पर बैठे हुए है।

अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, कचहरी सचिव पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल



डेस्क:·अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। 12वीं पास युवाओं के लिए कचहरी सचिव पद के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। दरअसल बिहार ग्राम कचहरी में सचिव (bihar gram kachahari sachiv vacancy) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली है। विभाग ने 1583 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम डेट 29 जनवरी 2025 है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम 37 वर्ष है। जबकि महिला कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। फिर Click Here to Online Apply पर क्लिक करें. न्यू रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें। आवेदन फार्म को भरने के बाद सबमिट करें।



Flats in Bodh Gaya, Bihar - Y Coordinate Enterprises

1 and 2 BHK Flats in Bodhgaya, Bihar. Affordable Apartments for Sale in Bodhgaya. Enquire Now to Buy Flats & Land.

Call Now: 9031060422

Aryansh Health Care: Varanasi’s Trusted Name in Women’s Health Led by Renowned Gynecologist Dr. Ruchi Sinha

  

Varanasi, Uttar Pradesh – Aryansh Health Care, a premier gynecology and women’s wellness center located in the spiritual and cultural heart of Varanasi, is making headlines for transforming the lives of hundreds of couples and setting new standards in women's healthcare. At the forefront of this achievement is the center’s founder and chief consultant, Dr. Ruchi Sinha, MBBS, MS – one of Varanasi’s most respected and trusted gynecologists.

With over a decade of dedicated medical experience and a gold-standard education from Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University (IMS BHU) – one of the top medical institutions in the country – Dr. Ruchi Sinha has emerged as a beacon of hope for women facing complex gynecological and fertility challenges.

Dr. Ruchi Sinha has successfully helped more than 500 couples achieve parenthood, offering a combination of evidence-based medicine, personalized care, and emotional support. Her patient-first approach, clinical excellence, and deep empathy have earned her immense goodwill not only in Varanasi but also across neighboring districts in Eastern Uttar Pradesh and Bihar.

“Infertility is not just a medical condition, it’s an emotional journey. At Aryansh Health Care, we focus on supporting women and couples at every step – from diagnosis to successful delivery,” says Dr. Ruchi Sinha. “I feel truly blessed to have played a role in bringing joy to over 500 families. Every smile of a newborn child in the arms of a parent who once lost hope – that is my true reward.”

Aryansh Health Care provides a full range of gynecological and obstetric services, including:

Infertility management and IUI consultations

High-risk pregnancy care

PCOD/PCOS and menstrual disorder treatments

Laparoscopic and minimally invasive gynecological surgeries

Antenatal care and delivery services

Preventive screenings and health checkups for women of all ages

With a fully equipped facility, warm and trained staff, and advanced diagnostic support, Aryansh Health Care has built a reputation for excellence in clinical outcomes and patient satisfaction. The clinic is also known for offering honest, affordable, and ethical treatment plans, ensuring quality care is accessible to everyone.

Dr. Sinha is a strong advocate for women's health awareness. Through her public seminars, health camps, and online presence, she regularly educates young women about reproductive health, menstrual hygiene, and the importance of early detection of gynecological conditions.

As Varanasi continues its development as a key regional healthcare hub, Aryansh Health Care stands committed to leading the way in women’s wellness, maternal care, and fertility support.

Visit for more : 25A, Siddhigiri Bagh Rd, Kasturba Nagar, Sigra, Varanasi, Uttar Pradesh 221010

Website : www.Drruchisinha.com

 

Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया भूमि सर्वे के आवेदन का समय

भोजपुर जिले में रैयतों के द्वारा जमीन के सर्वे (Bihar Land Survey) में कम दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इस वजह से भोजपुर में जमीन सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिले में अपडेट की गई पंजी 2 के अनुसार, लगभग 10 लाख से ज्यादा जमाबंदियों की संख्या है। इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी अब तक केवल 2,81,694 आवेदन ऑनलाइन और आफलाइन दोनों मिलकर जमा किए गए हैं।

मालूम हो जिले में इन दिनों एक बार फिर से जमीन सर्वे के लिए आवेदन जमा करने का समय बढ़ा दिया गया है। इस बार बिहार सरकार के द्वारा आवेदन जमा करने में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां शपथ पत्र और वंशावली जमा करने के दौरान आवेदन और संबंधित कागजात जमा किए जाते थे। अब उसमें बदलाव करते हुए केवल आवेदन भी रैयत जमा कर सकते हैं।

रैयतों को मिली सहूलियत

इसके बाद जब सर्वे का कार्य शुरू होगा तब वह अपने संबंधित आवेदन के पक्ष में कागजात जमा कर सकते हैं। इससे रैयतों को काफी सहूलियत मिली है। मालूम हो भोजपुर जिले में कुल खेसरा की संख्या 20,39,431 है। पंजी दो के अनुसार, जिले में 10,03,228 जमाबंदियों की संख्या है। इसमें से अब तक ऑनलाइन आवेदन 1,26,089 और ऑफलाइन आवेदन 1,55,605 जमा किए गए

इस प्रकार कुल मिलाकर 2,81,694 आवेदन अब तक जमा हो चुके हैं। दूसरी तरफ, रैयतों के द्वारा जमा किए गए आवेदनों को कंप्यूटर |परेटर के द्वारा उसे अपलोड करने का कार्य भी तेजी से चलने लगा है। जिले के कुल 1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है।

जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज कुमार ने आम रैयतों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन बगैर जमीन कागजात के भी आवेदन जमा करें। यदि किसी रैयत के पास कागजात हैं तो वह भी आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं, परंतु इसकी कोई बाध्यता नहीं है।

1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में दिया गया आवेदन हुआ अपलोड

भोजपुर जिले में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 1157 है। जिसमें ग्राम सभा कर सबको जानकारी दिए जाने के साथ शपथ पत्र और वंशावली जमा की जा रही है। अब तक इन 1157 गांव में से 581 राजस्व ग्रामों में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदन को अपलोड किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा पीरो और तरारी अंचल क्षेत्र के 55 और 54 राजस्व ग्रामों में कागजातों को अपलोड किया गया है, वही सबसे कम संदेश अंचल में केवल 29 राजस्व ग्रामों में कागजात अपलोड हुए हैं।

बीएसएससी ने दो पदों के लिए निकाला बंपर बहाली, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन रिक्तियों में 313 पद अनारक्षित हैं। 98 एससी, 07 एसटी, 112 एमबीसी, 62 पिछड़ा वर्ग, 22 पिछड़ा वर्ग की महिला और 68 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सबके अलावा क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के 231 पद हैं।

अवर सांख्यिकी अधिकारी और प्रखंड सांख्यिका पदाधिकारी के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर 21 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक फीस का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड / यूपीआई / नेट बैंकिंग आदि के जरिए) माध्यम से 19 अप्रैल 2025 तक जमा किया जाना है। आयोग द्वारा परीक्षा फीस 2 बैंकों एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के जरिेए प्राप्त किया जाना है। परीक्षा फीस जमा करने के समय अभ्यर्थियों को उक्त दोनों बैंकों का नाम, मोड ऑफ पेमेंट व परीक्षा शुल्क की राशि दिखाई देगी।

चयन - लिखित परीक्षा के 75 अंक होंगे। और 25 अंक अनुभव के होंगे। संविदा के आधार पर कार्य करने के निमित्त अधिकतम अधिमान्यता तभी मान्य होगी, जबकि उसी पद पर संविदा पर नियुक्ति की गई हो। प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 5 अंक जिसकी अधिकतम सीमा 35 अंक की होगी। किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यरत दिवसों की संख्या में संख्या 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित प्रारंभिक /मुख्य परीक्षा किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पांच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

वैशाली में होमगार्ड के 191 पदों पर की जाएगी बहाली

हाजीपुर

बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

जिले में होमगार्ड के जवान की कमी की वजह से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग के द्वारा होमगार्ड की बहाली का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होमगार्ड में भर्ती होने की लालसा रखने वाले जवानों में खुशी की लहर है। खासकर युवा वर्ग बहाली को लेकर सुबह दौड़ लगाते हुए रियाज शुरू कर चुके हैं।

वे बेहद खुश हैं। । बहाली के बाद जिले में कुछ हद तक खाली सीटों की भरपाई हो सकेगी। वर्तमान समय में जिले में सभी थाना, उत्पाद विभाग, फायर बिग्रेड में होमगार्ड जवानों की कमी है। इस बहाली से जिले में विभाग को कुछ राहत मिलेगी। होमगार्ड से सभी प्रकार के कार्य लिए जाते हैं। चाहे वाहन जांच हो, छापेमारी हो, आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद हो या फिर रैली में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य हो।

प्रत्‍येक वर्ग में सीटों की संख्‍या

वैशाली जिले में 191 सीटों पर होमगार्ड के जवान की बहाल होगी। बेवसाइट पर भी सूचना जारी किया गया है। जिले में 191 सीटों में महिलाओं के लिए 67 सीट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 47, अनुसूचित जाति के लिए 76, अनुसूचित जनजाति के लिए 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86 और पिछड़ा वर्ग के लिए 57 सीट रिजर्व रखा गया है। अभ्यर्थी इस बेवसाइट पर www.onlinebhg.bihar.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बिहार सरकार के आरक्षण नीति के तहत एससी, एसटी पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित, अत्यंत - पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

ईडब्ल्यूएस को आरक्षण का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों के पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। गैर आरक्षित, इंडब्ल्यूएस और बीसी-ईबीसी श्रेणी के आवेदन को 200 रुपए, एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

 कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता

 जिलास्तर पर कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता की परीक्षा होगी। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक, रजिस्टर और सत्यापन की प्रक्रिया होगी। उसके बाद सर्वप्रथम दौड़ होगी, दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेंगे। सभी स्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम अंक होंगे। विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थी जिस जिले के स्थाई निवासी हैं। एकमात्र उसी जिले के लिए आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के समय ही शैक्षणिक, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र के प्रति संग्लन करनी होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल

अग्निशमन विभाग सह गृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बहाली के दौरान फिजीकल से संबंधित सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन और आरएन कॉलेज के मैदान में होंगे। बहाली को लेकर आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य कमेटी टीम करेगी। इस टीम में संबंधित जिले के एसपी, होमगार्ड कमांडेंट और जिला कल्याण पदाधिकारी है।

"  विभाग के द्वारा आवेदन करने की ने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है। है। इसके बाद तिथि में विस्तार नहीं किया जाएगा। 23 अप्रैल से दक्षता परीक्षा शुरू की जाएगी। दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में होगी, दूसरे विकल्प के रूप में आरएन कॉलेज को रखा गया है। इसलिए अभ्यर्थी समय न गंवाते हुए अपना फार्म विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट से ही करें। कुछ लोग गलत साइट बनाकर लोगों का ठगने का कार्य कर रहे हैं, इससे बचना होगा। "

- प्रेमचंद, अग्निशमन विभाग, डीएसपी वैशाली

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: 31 मार्च तक जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां जानें डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में किया गया था. पिछले साल 31 मार्च को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. आइए जानते हैं कि क्या इस बार भी रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा सकता है या नहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं के नतीजे 31 मार्च तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बीएसईबी ने अभी मैट्रिक रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. एग्जाम में कुल करीब 15.88 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.

मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.

अब चेक करें और डाउनलोड करें

टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं जो छात्र हाईस्कूल में एक या दो विषयों में फेल होंगे. उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र असंतुष्ट होंगे. वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से जांच भी करा सकेंगे. पिछले साल फर्स्ट डिवीजन में 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां सफल हुईं थी. वहीं 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां सेकंड डिवीजन में पास हुई थी, जबकि 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां थर्ड डिवीजन से पास हुईं थी.

यूट्यूबर चंदन उपाध्याय को बिहार पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दी चेतावनी

भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, हाल में ही बिहार सरकार ने आदेश दिया था कि भोजपुरी भाषा में अश्लील गाने गाने और बजाने के खिलाफ कार्रवाई किया जाए इसी को देखते हुए बिहार पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर और पढ़े https://rangmediagroup.com/bihar/youtuber-chandan-upadhyay-warned-by-bihar-police-for-using-abusive-language/

No Student Union Elections for Five Years at TMBU, Leaving Students Without Leadership

No Student Union Elections for Five Years at TMBU, Leaving Students Without Leadership

Correspondent, Bhagalpur, Bihar

Students at Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) are facing numerous challenges. However, the university remains unaware of these issues because there is no representative to voice the students' concerns. The primary reason for this is that no student union elections have been held for the past five years.

TMBU student Hrishikesh Prakash stated that the absence of student union elections over the last five years has left students without proper representation. This situation has arisen due to internal conflicts among university officials. Although various student organizations continuously demand elections, no concrete steps have been taken in this regard.

It is noteworthy that student union elections were held in 2018 and 2019 during the tenure of former DSW Professor Yogendra. The student union plays a crucial role in university governance, as its members are also included in bodies like the Senate, Syndicate, and Academic Council. This ensures that students' concerns are effectively raised in important university meetings, ultimately benefiting them.

Students will now have elected representatives only in the upcoming academic session. Only after that will they have representation in the Senate and Syndicate.

Bhagalpur University student Hrishikesh Prakash has met with the university administration, urging them to conduct elections at the earliest to resolve students' issues as soon as

possible.

बड़ी खबर : BPSC 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते है। बता दें परीक्षा में लगभग 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए है।

रिजल्ट जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बता दें बीते 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। बीपीएससी ने परीक्षा को रद्द करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था और भारी विरोध के बीच बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम के रद्द कर चार जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।

गौरतलब है कि वहीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी धरने पर बैठे हुए है।

अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, कचहरी सचिव पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल



डेस्क:·अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। 12वीं पास युवाओं के लिए कचहरी सचिव पद के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। दरअसल बिहार ग्राम कचहरी में सचिव (bihar gram kachahari sachiv vacancy) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली है। विभाग ने 1583 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम डेट 29 जनवरी 2025 है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम 37 वर्ष है। जबकि महिला कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। फिर Click Here to Online Apply पर क्लिक करें. न्यू रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें। आवेदन फार्म को भरने के बाद सबमिट करें।