उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध
![]()
* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा
ब्यूरो
देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।
पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।
एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।




वी कुमार यदुवंशी
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा।
जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है।
वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं।
आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
33 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1