Sambhal में अवैध ई-रिक्शा संचालन पर बड़ी कार्रवाई, दस से अधिक ई-रिक्शा सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला

संभल।जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सोमवार को बड़े अभियान को अंजाम दिया। सम्भल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में एआरटीओ प्रशासन अमिताभ चतुर्वेदी और सीओ यातायात दीपक तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान दस से अधिक ई-रिक्शाओं को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि लगभग एक लाख रुपये का चालान वसूल किया गया।

जानकारी के अनुसार, कई ई-रिक्शा चालक बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना परमिट और निर्धारित रूट का पालन किए बिना शहर में आवागमन कर रहे थे। शिकायतें मिलने के बाद विभागीय टीम ने अचानक चौधरी सराय क्षेत्र में अभियान चलाया। अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की और उन्हें नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि अनियमित ई-रिक्शा संचालन से शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और नियमों के विपरीत वाहन चालकों को किसी भी कीमत पर छूट नहीं दी जाएगी।

वहीं, सीओ यातायात दीपक तिवारी ने बताया कि ई-रिक्शाओं की लगातार बढ़ती संख्या से सड़क सुरक्षा प्रभावित हो रही है, इसलिए ऐसे वाहनों पर सख्ती जरूरी है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। कई वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उनके वाहन सीज कर दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि अवैध ई-रिक्शा संचालन पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित किया जा सके। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तथा अनियंत्रित ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगेगी।

Sambhal में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़

सम्भल। में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ। टीम के अचानक पहुंचते ही एक आवासीय मकान में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मकान में लंबे समय से गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का काम किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से उवैस नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जो सिलेंडरों में गैस भरने का काम कर रहा था। तलाशी में 26 गैस सिलेंडर बरामद हुए जिनमें 14 भरे हुए, 12 खाली सिलेंडर शामिल थे। इसके साथ ही तीन छोटे सिलेंडर भी मिले, जिनके वाहन उपयोग में लाए जाने की आशंका जताई गई है। मकान के अंदर छिपाकर रखी गई 10 से 12 मशीनें भी मिलीं, जिनमें से दो मशीनें पूरी तरह चालू हालत में पाई गईं, जबकि बाकी मशीनें पुरानी और खराब थीं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। न तो मकान मालिक ने फायर विभाग की एनओसी ली थी और न ही गैस भंडारण या रीफिलिंग की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी। पूरा संचालन अवैध होने के कारण तुरंत बंद करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सिलेंडरों व मशीनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

विभाग यह भी जांच कर रहा है कि सिलेंडर किस एजेंसी या स्रोत से लाए जा रहे थे। फिलहाल उवैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मकान मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस खतरनाक और अवैध गतिविधि में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी बन्धुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एन सीजेड सीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनो ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारो का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह सन्देश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।

क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारो को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अनामिका मंजरी सिमर चौधरी संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।

ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ

पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित

प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश

उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद

यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।

शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।

मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

राजस्व मामलों पर चतरा में एकदिवसीय कार्यशाला, प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की समीक्षा

हजारीबाग: राजस्व मामलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन चतरा समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राजस्व प्रशासन से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के निष्पादन की गति को तेज करना था।

बैठक की शुरुआत में अधिकारियों के साथ The Bihar Tenants Holdings (Maintenance of Records) Act, 1973, CNT Act, 1908, BLR Act, 1950, JBCA तथा Khas Mahal से संबंधित प्रावधानों का अद्यतन विवरण साझा किया गया। संबंधित धाराओं एवं संशोधनों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया गया कि वर्तमान परिस्थिति में किन प्रकार के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना आवश्यक है। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों, भूमि हस्तांतरण, बंधन-मुक्ति, दाखिल-खारिज, लीज, खतियान-जमाबंदी, उत्तराधिकार, वंशावली एवं प्रमाण-पत्र संबंधी विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अंचलवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व मामलों में विलंब का सीधा प्रभाव आम नागरिकों पर पड़ता है, इसलिए समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्रवाई अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि कानून में निहित प्रावधानों की स्पष्ट समझ के साथ प्रत्येक प्रकरण का निष्पादन किया जाए। आयुक्त ने कार्यप्रणाली में सुधार और जवाबदेही को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि जनता को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यशाला में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री, उप विकास आयुक्त श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री जहूर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह सहित अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सिजुआ बिरहोर बस्ती में सामग्री वितरण

हजारीबाग - इचाक प्रखंड के सिजुआ ग्राम स्थित बिरहोर बस्ती में सोमवार को फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच ऊनी वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। चेंबर द्वारा जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम से बस्तीवासियों को प्रचंड ठंड से काफी राहत मिलेगी। चैंबर द्वारा सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि मानता है। जाड़े के मौसम में कोई भी परिवार ठंड से परेशान न हो, इसी उद्देश्य से हम लगातार जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में भी चेंबर ऐसे मानवसेवा कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाएगा। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बच्चों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि 

साफ-सफाई न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। बच्चों को रोज नहाने, हाथ धोने और स्वच्छ कपड़े पहनने की आदत विकसित करनी चाहिए। चेंबर समाज में स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर,सह सचिव तारीख अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, समाजसेवी सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता अर्जुन मेहता भी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर सामग्री का वितरण किया और बस्ती के लोगों से संवाद स्थापित किया।

संत कोलम्बस मिशन अस्पताल में 02-03 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की

हजारीबाग: रविन्द्र पथ स्थित बिजली ऑफिस के ठीक विपरीत संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आज 02 दिसंबर और कल 03 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि सेवा भावना से जुड़कर पुनः इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज़रूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत जांच, नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श और एक समय का मुफ्त भोजन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित सभी जरूरतमंद मरीजों की मुफ्त जांच एवं उपचार की व्यवस्था की गई है।

डॉक्टर श्रीनिवास ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेला को सफल बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेला पहुँचकर इसका लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।

अस्पताल प्रबंधन ने भी आमजन से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मेला में भाग लें और अपने आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठा सकें।

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार थे, जबकि डॉक्टर अनुकर्ण पुरती, जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राज किशोर, वरिष्ठ चिकित्सक कपिल मुनी, ए.आर.टी.सी. प्रभारी डॉक्टर कात्यायनी सिंह, ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या नाज़िया मान तथा रक्त बैंक प्रतिनिधि नर्मल जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली के बाद सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं पौधा भेंट कर किया गया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने इस वर्ष की थीम“विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन — जान ही सुरक्षा है, और संवेदनशीलता ही शक्ति” का संदेश सभी को समझाया। उन्होंने बताया कि जागरूकता, सही जानकारी और समय पर उपचार ही एच.आई.वी./एड्स से बचाव के सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

जिला कार्यक्रम टीम ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति यदि नियमित रूप से ए.आर.टी. दवाएँ लेता है, तो उसे अन्य संक्रामक बीमारियों का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इसी क्रम में डॉक्टर राज किशोर एवं डॉक्टर कात्यायनी सिंह ने आई.सी.टी.सी. और ए.आर.टी.सी. केंद्रों पर उपलब्ध परामर्श, जाँच और निःशुल्क उपचार सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रंजीता, निखिल, सुनीता, तरन्नुम, बहादुर, सरयू, सन्नी, अखोरी सहित आई.सी.टी.सी., ए.आर.टी.सी., एस.एस.के., विहान, लक्ष्य हस्तक्षेप (टी.आई.) टीम Troy TI हज़ारीबा और अन्य संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करना रहा।

पत्रकार के बाबा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करुआ पूरे तेगा निवासी एवं पत्रकार अभय प्रताप सिंह (राहुल सिंह) के बाबा रंजीत सिंह (70) का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके देहांत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत सिंह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सरल स्वभाव, स्पष्टवादिता और बेबाक टिप्पणी के कारण उनकी क्षेत्र में अलग ही पहचान थी। जीवन के उतार–चढ़ाव को धैर्य और साहस से पार करने वाले रंजीत सिंह समाज में सम्मानित व्यक्तित्व के माने जाते थे। परिवार में बड़े पुत्र संजय सिंह कृषक हैं, वहीं छोटा पुत्र लाल बाबू सिंह देश की सेवा में तैनात हैं। रंजीत का अंतिम संस्कार कचनापुर कुटी घाट पर किया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। रंजीत सिंह के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है और लोग उनके व्यक्तित्व एवं सरल व्यवहार को याद कर भावुक हो रहे हैं।

नीलगाय से बचने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर

गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।

Sambhal में अवैध ई-रिक्शा संचालन पर बड़ी कार्रवाई, दस से अधिक ई-रिक्शा सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला

संभल।जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सोमवार को बड़े अभियान को अंजाम दिया। सम्भल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में एआरटीओ प्रशासन अमिताभ चतुर्वेदी और सीओ यातायात दीपक तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान दस से अधिक ई-रिक्शाओं को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि लगभग एक लाख रुपये का चालान वसूल किया गया।

जानकारी के अनुसार, कई ई-रिक्शा चालक बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना परमिट और निर्धारित रूट का पालन किए बिना शहर में आवागमन कर रहे थे। शिकायतें मिलने के बाद विभागीय टीम ने अचानक चौधरी सराय क्षेत्र में अभियान चलाया। अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की और उन्हें नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि अनियमित ई-रिक्शा संचालन से शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और नियमों के विपरीत वाहन चालकों को किसी भी कीमत पर छूट नहीं दी जाएगी।

वहीं, सीओ यातायात दीपक तिवारी ने बताया कि ई-रिक्शाओं की लगातार बढ़ती संख्या से सड़क सुरक्षा प्रभावित हो रही है, इसलिए ऐसे वाहनों पर सख्ती जरूरी है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। कई वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उनके वाहन सीज कर दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि अवैध ई-रिक्शा संचालन पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित किया जा सके। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तथा अनियंत्रित ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगेगी।

Sambhal में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़

सम्भल। में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ। टीम के अचानक पहुंचते ही एक आवासीय मकान में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मकान में लंबे समय से गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का काम किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से उवैस नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जो सिलेंडरों में गैस भरने का काम कर रहा था। तलाशी में 26 गैस सिलेंडर बरामद हुए जिनमें 14 भरे हुए, 12 खाली सिलेंडर शामिल थे। इसके साथ ही तीन छोटे सिलेंडर भी मिले, जिनके वाहन उपयोग में लाए जाने की आशंका जताई गई है। मकान के अंदर छिपाकर रखी गई 10 से 12 मशीनें भी मिलीं, जिनमें से दो मशीनें पूरी तरह चालू हालत में पाई गईं, जबकि बाकी मशीनें पुरानी और खराब थीं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। न तो मकान मालिक ने फायर विभाग की एनओसी ली थी और न ही गैस भंडारण या रीफिलिंग की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी। पूरा संचालन अवैध होने के कारण तुरंत बंद करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सिलेंडरों व मशीनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

विभाग यह भी जांच कर रहा है कि सिलेंडर किस एजेंसी या स्रोत से लाए जा रहे थे। फिलहाल उवैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मकान मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस खतरनाक और अवैध गतिविधि में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी बन्धुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एन सीजेड सीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनो ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारो का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह सन्देश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।

क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारो को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अनामिका मंजरी सिमर चौधरी संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।

ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ

पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित

प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश

उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद

यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।

शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।

मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

राजस्व मामलों पर चतरा में एकदिवसीय कार्यशाला, प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की समीक्षा

हजारीबाग: राजस्व मामलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन चतरा समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राजस्व प्रशासन से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के निष्पादन की गति को तेज करना था।

बैठक की शुरुआत में अधिकारियों के साथ The Bihar Tenants Holdings (Maintenance of Records) Act, 1973, CNT Act, 1908, BLR Act, 1950, JBCA तथा Khas Mahal से संबंधित प्रावधानों का अद्यतन विवरण साझा किया गया। संबंधित धाराओं एवं संशोधनों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया गया कि वर्तमान परिस्थिति में किन प्रकार के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना आवश्यक है। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों, भूमि हस्तांतरण, बंधन-मुक्ति, दाखिल-खारिज, लीज, खतियान-जमाबंदी, उत्तराधिकार, वंशावली एवं प्रमाण-पत्र संबंधी विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अंचलवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व मामलों में विलंब का सीधा प्रभाव आम नागरिकों पर पड़ता है, इसलिए समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्रवाई अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि कानून में निहित प्रावधानों की स्पष्ट समझ के साथ प्रत्येक प्रकरण का निष्पादन किया जाए। आयुक्त ने कार्यप्रणाली में सुधार और जवाबदेही को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि जनता को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यशाला में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री, उप विकास आयुक्त श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री जहूर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह सहित अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सिजुआ बिरहोर बस्ती में सामग्री वितरण

हजारीबाग - इचाक प्रखंड के सिजुआ ग्राम स्थित बिरहोर बस्ती में सोमवार को फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच ऊनी वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। चेंबर द्वारा जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम से बस्तीवासियों को प्रचंड ठंड से काफी राहत मिलेगी। चैंबर द्वारा सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि मानता है। जाड़े के मौसम में कोई भी परिवार ठंड से परेशान न हो, इसी उद्देश्य से हम लगातार जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में भी चेंबर ऐसे मानवसेवा कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाएगा। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बच्चों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि 

साफ-सफाई न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। बच्चों को रोज नहाने, हाथ धोने और स्वच्छ कपड़े पहनने की आदत विकसित करनी चाहिए। चेंबर समाज में स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर,सह सचिव तारीख अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, समाजसेवी सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता अर्जुन मेहता भी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर सामग्री का वितरण किया और बस्ती के लोगों से संवाद स्थापित किया।

संत कोलम्बस मिशन अस्पताल में 02-03 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की

हजारीबाग: रविन्द्र पथ स्थित बिजली ऑफिस के ठीक विपरीत संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आज 02 दिसंबर और कल 03 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि सेवा भावना से जुड़कर पुनः इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज़रूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत जांच, नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श और एक समय का मुफ्त भोजन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित सभी जरूरतमंद मरीजों की मुफ्त जांच एवं उपचार की व्यवस्था की गई है।

डॉक्टर श्रीनिवास ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेला को सफल बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेला पहुँचकर इसका लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।

अस्पताल प्रबंधन ने भी आमजन से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मेला में भाग लें और अपने आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठा सकें।

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार थे, जबकि डॉक्टर अनुकर्ण पुरती, जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राज किशोर, वरिष्ठ चिकित्सक कपिल मुनी, ए.आर.टी.सी. प्रभारी डॉक्टर कात्यायनी सिंह, ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या नाज़िया मान तथा रक्त बैंक प्रतिनिधि नर्मल जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली के बाद सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं पौधा भेंट कर किया गया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने इस वर्ष की थीम“विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन — जान ही सुरक्षा है, और संवेदनशीलता ही शक्ति” का संदेश सभी को समझाया। उन्होंने बताया कि जागरूकता, सही जानकारी और समय पर उपचार ही एच.आई.वी./एड्स से बचाव के सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

जिला कार्यक्रम टीम ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति यदि नियमित रूप से ए.आर.टी. दवाएँ लेता है, तो उसे अन्य संक्रामक बीमारियों का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इसी क्रम में डॉक्टर राज किशोर एवं डॉक्टर कात्यायनी सिंह ने आई.सी.टी.सी. और ए.आर.टी.सी. केंद्रों पर उपलब्ध परामर्श, जाँच और निःशुल्क उपचार सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रंजीता, निखिल, सुनीता, तरन्नुम, बहादुर, सरयू, सन्नी, अखोरी सहित आई.सी.टी.सी., ए.आर.टी.सी., एस.एस.के., विहान, लक्ष्य हस्तक्षेप (टी.आई.) टीम Troy TI हज़ारीबा और अन्य संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करना रहा।

पत्रकार के बाबा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करुआ पूरे तेगा निवासी एवं पत्रकार अभय प्रताप सिंह (राहुल सिंह) के बाबा रंजीत सिंह (70) का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके देहांत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत सिंह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सरल स्वभाव, स्पष्टवादिता और बेबाक टिप्पणी के कारण उनकी क्षेत्र में अलग ही पहचान थी। जीवन के उतार–चढ़ाव को धैर्य और साहस से पार करने वाले रंजीत सिंह समाज में सम्मानित व्यक्तित्व के माने जाते थे। परिवार में बड़े पुत्र संजय सिंह कृषक हैं, वहीं छोटा पुत्र लाल बाबू सिंह देश की सेवा में तैनात हैं। रंजीत का अंतिम संस्कार कचनापुर कुटी घाट पर किया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। रंजीत सिंह के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है और लोग उनके व्यक्तित्व एवं सरल व्यवहार को याद कर भावुक हो रहे हैं।

नीलगाय से बचने में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोगों की मदद से निकाली गई बाहर

गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के हलधरमऊ से चौरी मार्ग पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल मदद में जुट गए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को खाई से बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सवार किसी गंभीर चोट से बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर चेतावनी संकेतक लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।