बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

आजमगढ़: कूबां पी जी कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल


*रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन*

*गोण्डा 12 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में सरकारी रोडवेज बस चालकों के साथ-साथ प्राइवेट बस चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालकों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक हो, जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य कैम्प के दौरान चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। जिन चालकों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित उपचार एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने बताया कि बस चालक सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ होते हैं और उनका स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों की कार्यक्षमता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे। बस चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।

प्रशासन की इस पहल से न केवल चालकों के स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो सकी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा मिला है।
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में विवेकानंद जयंती मनाई गई
गोण्डा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह अधिकारी और प्रो. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में और विवेकानंद क्लब के सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्र के संचालन में संपन्न "प्रबुद्ध राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जय शंकर तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस भारत देश की उन्नति के लिए अंतिम साँस तक बहुआयामी काम करते रहे। गुरुदेव राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक शिक्षाओं की सार्वभौम उपयोगिता को उन्होंने पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका महाद्वीप में फैलाया। युवाओं के लिए स्वामी जी के प्रेरक विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद की वाणी युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से सबल बनाने के लिए सर्वोत्तम स्रोत है।
महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने इस अवसर पर स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। जिला युवा विकास अधिकारी राजितराम, विनय श्रीवास्तव और डॉ. रजनीकांत तिवारी इस अवसर पर मंचासीन रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद शर्मा, डॉ. रजनीकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स, एन. सी. सी. के कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अमित शुक्ल, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. हरीश शुक्ल, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा आदि  शिक्षक उपस्थित रहे।
लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सख्त एक्शन, 17 चिकित्साधिकारी बर्खास्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले 17 लापरवाह चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि मरीजों की सेवा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 4 चिकित्साधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

स्थानांतरण के बाद भी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले डॉ. गजेंद्र सिंह के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।इसके अलावा बीकेटी ट्रामा सेंटर में तैनात 4 चिकित्साधिकारियों से लापरवाही के मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिए गए हैं।

उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं कार्यों में गंभीर लापरवाही पर 5 चिकित्साधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के साथ परनिंदा दंड दिया गया है। वहीं, क्रय नीति के विरुद्ध दवा खरीदने वाले 2 चिकित्साधिकारियों की पेंशन में 10 प्रतिशत कटौती के आदेश भी जारी किए गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य आमजन को बेहतर, पारदर्शी और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें बाधा बनने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ओम शिव शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में अखंड रामायण संपन्न

मुंबई । सामाजिक संस्थान ओम शिव शक्ति फाउंडेशन (NGO) के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर शनिवार 10 जनवरी प्रातः 7.30 से रविवार 11 जनवरी 2026 को समापन तक तुलसी दास कृत रामचरितमानस अखंड रामायण संगीतबद्ध रुप से भक्तों द्वारा संपन्न हुआ।यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर के पास टैगोर नगर ग्रुप नंबर 5 ब्रिज के नीचे, विक्रोली पूर्व मुंबई स्थान पर किया गया।जहां सैकड़ों भक्तों एवं रहिवासी नागरिकों के उपस्थिति में रामचरितमानस पाठ किया गया।अखंड रामायण पाठ उपरांत भजन कीर्तन,पूजन,हवन आरती में सभी सहभागी हुए तत्पश्चात महाप्रसाद लेकर अपने घर गये।उक्त आयोजन के यजमान स्थानीय रहिवासी राजकुमार मौर्या ने बताया कि ओम शिव शक्ति फाउंडेशन इसी तरह मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष अखंड रामायण एवं महाप्रसाद का आयोजन करती है।उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयोजन संस्था के निवेदक दिनेश पांडे(संस्थापक),संदीप सिंह (अध्यक्ष),अजीत सिंह (उपाध्यक्ष),चंदन सिंह (कार्याध्यक्ष),पवन प्रजापति (मानस सेवक),शुभम मिश्रा (सलाहकार) आदि के द्वारा किया जाता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों को कराया योग।

मीरजापुर ।नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा भारत उतर प्रदेश की ओर से जनपद के योग गुरु सह राज्य प्रभारी योगी ज्वाला सिंह ने ऑनलाइन योग कार्यशाला के माध्यम से अलग अलग बैच में बालयोग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर योग गुरु ने स्कूल बच्चों को खड़े होकर करने वाले आसन में ताड़ासन ऊर्ध्वताड़ासन त्रिकोणासन कोणासन वृक्षासन जैसे आसनों के साथ प्राणायाम का विशेष अभ्यास कराते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर योग गुरु ने बालयोगीयों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह योग  आपके जीवन में ऊर्जा उत्साह उमंग लाने का सबसे बड़ा साधन बनेगा  , अगर आप इस छोटी सी अवस्था से  अपने जीवन में योग प्राणायाम आदि के अभ्यास का आदत बना ले तो आने वाले समय में आप भी भारत के भविष्य बनकर स्वामी विवेकानंद , भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसा बल बुद्धि विद्या व सामर्थ्य प्राप्त कर देश को एक नई दशा और दिशा दे सकते हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार से युवा भारत के मुख्य केंद्रीय प्रभारी श्रीरामाशीष ने कहा कि बाल योगियों के साथ साथ देश के हर युवा को स्वामी विवेकानंद जी जीवन से सीखते हुए , देश को नशामुक्त व्यसनमुक्त रोगमुक्त व्याधिमुक्त बनाने का संकल्प लेकर जीवन को राष्ट्रनिर्माण योगनिर्माण स्वदेशीनिर्माण से लेकर देश की हर प्रकार की शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को सही दशा और दिशा देने की आवश्यकता है। और यह कार्य केवल युवा ही कर सकता है इसलिए युवाओं को अब तैयार होकर इस कार्य को धरातल पर लाने के संकल्पों को पूर्ण करना है।
विकसित भारत–‘जी राम जी’ अधिनियम से ग्रामीण भारत की बदलेगी तस्वीर: केशव मौर्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 यानी ‘जी राम जी’ अधिनियम ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक परिवर्तन का माध्यम बनेगा। यह अधिनियम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश की लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का ठोस रोडमैप है।

सोमवार को निरीक्षण भवन, उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण श्रमिकों को अब 100 के स्थान पर 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार वैधानिक गारंटी के साथ मिलेगा। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि गांवों से होने वाला पलायन भी रुकेगा। भुगतान प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होगी, जिससे फर्जी भुगतान की कोई संभावना नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण श्रमिकों को आजीविका के लिए शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गांव में ही स्थायी और सम्मानजनक रोजगार मिलेगा। गांव की गलियों को हाईवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विकास के मानकों के आधार पर ग्राम पंचायतों को ए, बी और सी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे सभी गांवों को समान विकास का अवसर मिल सके।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों की वैज्ञानिक और प्रभावी योजना के लिए पीएम गति शक्ति योजना, जीआईएस और आधुनिक आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा। इस अधिनियम के अंतर्गत जॉब कार्ड तीन वर्षों की अवधि के लिए बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी’ अधिनियम से ग्रामीण क्षेत्रों का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। विद्यालयों में अब केवल बाउंड्री वॉल ही नहीं, बल्कि किचन शेड, प्रयोगशाला और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक कार्यों का भी प्रावधान किया गया है।

भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम में बायोमेट्रिक सत्यापन, जीआईएस आधारित मोबाइल एप और फेस रीडिंग जैसी डिजिटल तकनीकों का उपयोग होगा। इसमें एनजीओ की कोई भूमिका नहीं होगी, जिससे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगेगी।

उन्होंने कहा कि यह अधिनियम गांव, गरीब और श्रमिक के जीवन में निर्णायक परिवर्तन लाएगा। रोजगार के साथ सम्मान और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा ग्रामीण भारत विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत केवल नारा नहीं, बल्कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध और विश्वगुरु बनाने का राष्ट्रीय संकल्प है, जिसके पथप्रदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। डबल इंजन सरकार के चलते उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट और औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन रहा है। विकसित भारत–‘जी राम जी’ अधिनियम इसी संकल्प को धरातल पर उतारने वाला क्रांतिकारी कदम है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ

हजारीबाग - राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद) विद्यालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 52 ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। रक्तदान जैसा कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल अस्पताल के ब्लड बैंक को सशक्त बनाना था, बल्कि युवाओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना भी रहा।

रक्त संग्रह एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जिम्मेदारी आरोग्यम अस्पताल की मेडिकल टीम ने बखूबी निभाई। टीम में डॉक्टर एस. के. सिंह, मोहम्मद नदीम, ओम प्रकाश सिंह, किरण कुमारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार एवं प्रियंका कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने पूरे शिविर के दौरान रक्तदाताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। विद्यालय के सचिव समाप्ति पॉल ने आरोग्यम अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार सेवा और त्याग का संदेश देते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस तरह के आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। शिविर के समापन पर रक्तदान करने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आरोग्यम अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे समाज हित में एक प्रेरणादायक प्रयास बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। सहयोगी संस्था के रूप में आरोग्यम अस्पताल द्वारा निभाई गई भूमिका को सभी ने सराहा और इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया।

पश्चिमी सिंहभूम में 'खूनी' हाथी का तांडव: 11 दिनों में 22 मौतें, 72 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी पर अब भी लापता

पश्चिमी सिंहभूम जिले और ओडिशा की सीमा से सटे इलाकों में एक दंतैल हाथी ने पिछले 11 दिनों से मौत का तांडव मचा रखा है। हाथी के हमलों में अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड और ओडिशा के वन विभाग की संयुक्त टीमें, ड्रोन कैमरे और विशेषज्ञ तैनात हैं, लेकिन हाथी पिछले 72 घंटों से वन विभाग की नजरों से ओझल है।

बेनीसागर में ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश रही नाकाम वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर इलाके में हाथी करीब 12 घंटे तक मौजूद था। उसे ट्रैंकुलाइज (बेहोश) कर पकड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं और घने जंगल का फायदा उठाकर वह ओडिशा सीमा की ओर काजू बागानों में भाग निकला। तब से उसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई है।

ग्रामीणों की रातें जागकर कट रहीं, दहशत का माहौल हाथी के खौफ से बेनीसागर, खड़पोस और आसपास के ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं। लोग अपने कच्चे घरों को छोड़कर 15-20 की संख्या में एक साथ पक्के मकानों में रात गुजार रहे हैं। पुरुष हाथों में मशाल और टॉर्च लेकर पूरी रात पहरेदारी कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में इसी क्षेत्र में तीन और लोगों की जान जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन की तैयारी और चुनौतियां चाईबासा के डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि बेनीसागर और खड़पोस क्षेत्र में तीन टीमें और SOS की विशेषज्ञ टीम लगातार गश्त कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती अफवाहें हैं, जो सर्च ऑपरेशन को भटका रही हैं। वर्तमान में ओडिशा बॉर्डर से सटे करीब 30 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा:

मझगांव का बेनीसागर इलाका

खड़पोस गांव और नोवामुंडी सीमा

ओडिशा बॉर्डर के काजू बागान

वन विभाग की चेतावनी: विभाग ने ग्रामीणों से सख्त अपील की है कि वे रात में बाहर न निकलें और जंगल की ओर जाने से बचें। विशेष रूप से हाथी के पास जाकर वीडियो बनाने या सेल्फी लेने जैसी जानलेवा गलती न करें। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही हाथी की सटीक लोकेशन मिलेगी, उसे काबू करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

आजमगढ़: कूबां पी जी कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल


*रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन*

*गोण्डा 12 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में सरकारी रोडवेज बस चालकों के साथ-साथ प्राइवेट बस चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालकों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक हो, जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य कैम्प के दौरान चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। जिन चालकों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित उपचार एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने बताया कि बस चालक सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ होते हैं और उनका स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों की कार्यक्षमता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे। बस चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।

प्रशासन की इस पहल से न केवल चालकों के स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो सकी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा मिला है।
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में विवेकानंद जयंती मनाई गई
गोण्डा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह अधिकारी और प्रो. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में और विवेकानंद क्लब के सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्र के संचालन में संपन्न "प्रबुद्ध राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जय शंकर तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस भारत देश की उन्नति के लिए अंतिम साँस तक बहुआयामी काम करते रहे। गुरुदेव राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक शिक्षाओं की सार्वभौम उपयोगिता को उन्होंने पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका महाद्वीप में फैलाया। युवाओं के लिए स्वामी जी के प्रेरक विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद की वाणी युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से सबल बनाने के लिए सर्वोत्तम स्रोत है।
महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने इस अवसर पर स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। जिला युवा विकास अधिकारी राजितराम, विनय श्रीवास्तव और डॉ. रजनीकांत तिवारी इस अवसर पर मंचासीन रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद शर्मा, डॉ. रजनीकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स, एन. सी. सी. के कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अमित शुक्ल, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. हरीश शुक्ल, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा आदि  शिक्षक उपस्थित रहे।
लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सख्त एक्शन, 17 चिकित्साधिकारी बर्खास्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले 17 लापरवाह चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि मरीजों की सेवा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 4 चिकित्साधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

स्थानांतरण के बाद भी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले डॉ. गजेंद्र सिंह के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।इसके अलावा बीकेटी ट्रामा सेंटर में तैनात 4 चिकित्साधिकारियों से लापरवाही के मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिए गए हैं।

उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं कार्यों में गंभीर लापरवाही पर 5 चिकित्साधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के साथ परनिंदा दंड दिया गया है। वहीं, क्रय नीति के विरुद्ध दवा खरीदने वाले 2 चिकित्साधिकारियों की पेंशन में 10 प्रतिशत कटौती के आदेश भी जारी किए गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य आमजन को बेहतर, पारदर्शी और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें बाधा बनने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ओम शिव शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में अखंड रामायण संपन्न

मुंबई । सामाजिक संस्थान ओम शिव शक्ति फाउंडेशन (NGO) के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर शनिवार 10 जनवरी प्रातः 7.30 से रविवार 11 जनवरी 2026 को समापन तक तुलसी दास कृत रामचरितमानस अखंड रामायण संगीतबद्ध रुप से भक्तों द्वारा संपन्न हुआ।यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर के पास टैगोर नगर ग्रुप नंबर 5 ब्रिज के नीचे, विक्रोली पूर्व मुंबई स्थान पर किया गया।जहां सैकड़ों भक्तों एवं रहिवासी नागरिकों के उपस्थिति में रामचरितमानस पाठ किया गया।अखंड रामायण पाठ उपरांत भजन कीर्तन,पूजन,हवन आरती में सभी सहभागी हुए तत्पश्चात महाप्रसाद लेकर अपने घर गये।उक्त आयोजन के यजमान स्थानीय रहिवासी राजकुमार मौर्या ने बताया कि ओम शिव शक्ति फाउंडेशन इसी तरह मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष अखंड रामायण एवं महाप्रसाद का आयोजन करती है।उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयोजन संस्था के निवेदक दिनेश पांडे(संस्थापक),संदीप सिंह (अध्यक्ष),अजीत सिंह (उपाध्यक्ष),चंदन सिंह (कार्याध्यक्ष),पवन प्रजापति (मानस सेवक),शुभम मिश्रा (सलाहकार) आदि के द्वारा किया जाता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों को कराया योग।

मीरजापुर ।नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा भारत उतर प्रदेश की ओर से जनपद के योग गुरु सह राज्य प्रभारी योगी ज्वाला सिंह ने ऑनलाइन योग कार्यशाला के माध्यम से अलग अलग बैच में बालयोग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर योग गुरु ने स्कूल बच्चों को खड़े होकर करने वाले आसन में ताड़ासन ऊर्ध्वताड़ासन त्रिकोणासन कोणासन वृक्षासन जैसे आसनों के साथ प्राणायाम का विशेष अभ्यास कराते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर योग गुरु ने बालयोगीयों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह योग  आपके जीवन में ऊर्जा उत्साह उमंग लाने का सबसे बड़ा साधन बनेगा  , अगर आप इस छोटी सी अवस्था से  अपने जीवन में योग प्राणायाम आदि के अभ्यास का आदत बना ले तो आने वाले समय में आप भी भारत के भविष्य बनकर स्वामी विवेकानंद , भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसा बल बुद्धि विद्या व सामर्थ्य प्राप्त कर देश को एक नई दशा और दिशा दे सकते हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार से युवा भारत के मुख्य केंद्रीय प्रभारी श्रीरामाशीष ने कहा कि बाल योगियों के साथ साथ देश के हर युवा को स्वामी विवेकानंद जी जीवन से सीखते हुए , देश को नशामुक्त व्यसनमुक्त रोगमुक्त व्याधिमुक्त बनाने का संकल्प लेकर जीवन को राष्ट्रनिर्माण योगनिर्माण स्वदेशीनिर्माण से लेकर देश की हर प्रकार की शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को सही दशा और दिशा देने की आवश्यकता है। और यह कार्य केवल युवा ही कर सकता है इसलिए युवाओं को अब तैयार होकर इस कार्य को धरातल पर लाने के संकल्पों को पूर्ण करना है।
विकसित भारत–‘जी राम जी’ अधिनियम से ग्रामीण भारत की बदलेगी तस्वीर: केशव मौर्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 यानी ‘जी राम जी’ अधिनियम ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक परिवर्तन का माध्यम बनेगा। यह अधिनियम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश की लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का ठोस रोडमैप है।

सोमवार को निरीक्षण भवन, उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण श्रमिकों को अब 100 के स्थान पर 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार वैधानिक गारंटी के साथ मिलेगा। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि गांवों से होने वाला पलायन भी रुकेगा। भुगतान प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होगी, जिससे फर्जी भुगतान की कोई संभावना नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण श्रमिकों को आजीविका के लिए शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गांव में ही स्थायी और सम्मानजनक रोजगार मिलेगा। गांव की गलियों को हाईवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विकास के मानकों के आधार पर ग्राम पंचायतों को ए, बी और सी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे सभी गांवों को समान विकास का अवसर मिल सके।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों की वैज्ञानिक और प्रभावी योजना के लिए पीएम गति शक्ति योजना, जीआईएस और आधुनिक आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा। इस अधिनियम के अंतर्गत जॉब कार्ड तीन वर्षों की अवधि के लिए बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी’ अधिनियम से ग्रामीण क्षेत्रों का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। विद्यालयों में अब केवल बाउंड्री वॉल ही नहीं, बल्कि किचन शेड, प्रयोगशाला और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक कार्यों का भी प्रावधान किया गया है।

भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम में बायोमेट्रिक सत्यापन, जीआईएस आधारित मोबाइल एप और फेस रीडिंग जैसी डिजिटल तकनीकों का उपयोग होगा। इसमें एनजीओ की कोई भूमिका नहीं होगी, जिससे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगेगी।

उन्होंने कहा कि यह अधिनियम गांव, गरीब और श्रमिक के जीवन में निर्णायक परिवर्तन लाएगा। रोजगार के साथ सम्मान और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा ग्रामीण भारत विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत केवल नारा नहीं, बल्कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध और विश्वगुरु बनाने का राष्ट्रीय संकल्प है, जिसके पथप्रदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। डबल इंजन सरकार के चलते उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट और औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन रहा है। विकसित भारत–‘जी राम जी’ अधिनियम इसी संकल्प को धरातल पर उतारने वाला क्रांतिकारी कदम है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ

हजारीबाग - राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद) विद्यालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 52 ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। रक्तदान जैसा कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल अस्पताल के ब्लड बैंक को सशक्त बनाना था, बल्कि युवाओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना भी रहा।

रक्त संग्रह एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जिम्मेदारी आरोग्यम अस्पताल की मेडिकल टीम ने बखूबी निभाई। टीम में डॉक्टर एस. के. सिंह, मोहम्मद नदीम, ओम प्रकाश सिंह, किरण कुमारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार एवं प्रियंका कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने पूरे शिविर के दौरान रक्तदाताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। विद्यालय के सचिव समाप्ति पॉल ने आरोग्यम अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार सेवा और त्याग का संदेश देते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस तरह के आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। शिविर के समापन पर रक्तदान करने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आरोग्यम अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे समाज हित में एक प्रेरणादायक प्रयास बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। सहयोगी संस्था के रूप में आरोग्यम अस्पताल द्वारा निभाई गई भूमिका को सभी ने सराहा और इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया।

पश्चिमी सिंहभूम में 'खूनी' हाथी का तांडव: 11 दिनों में 22 मौतें, 72 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी पर अब भी लापता

पश्चिमी सिंहभूम जिले और ओडिशा की सीमा से सटे इलाकों में एक दंतैल हाथी ने पिछले 11 दिनों से मौत का तांडव मचा रखा है। हाथी के हमलों में अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड और ओडिशा के वन विभाग की संयुक्त टीमें, ड्रोन कैमरे और विशेषज्ञ तैनात हैं, लेकिन हाथी पिछले 72 घंटों से वन विभाग की नजरों से ओझल है।

बेनीसागर में ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश रही नाकाम वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर इलाके में हाथी करीब 12 घंटे तक मौजूद था। उसे ट्रैंकुलाइज (बेहोश) कर पकड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं और घने जंगल का फायदा उठाकर वह ओडिशा सीमा की ओर काजू बागानों में भाग निकला। तब से उसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई है।

ग्रामीणों की रातें जागकर कट रहीं, दहशत का माहौल हाथी के खौफ से बेनीसागर, खड़पोस और आसपास के ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं। लोग अपने कच्चे घरों को छोड़कर 15-20 की संख्या में एक साथ पक्के मकानों में रात गुजार रहे हैं। पुरुष हाथों में मशाल और टॉर्च लेकर पूरी रात पहरेदारी कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में इसी क्षेत्र में तीन और लोगों की जान जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन की तैयारी और चुनौतियां चाईबासा के डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि बेनीसागर और खड़पोस क्षेत्र में तीन टीमें और SOS की विशेषज्ञ टीम लगातार गश्त कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती अफवाहें हैं, जो सर्च ऑपरेशन को भटका रही हैं। वर्तमान में ओडिशा बॉर्डर से सटे करीब 30 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा:

मझगांव का बेनीसागर इलाका

खड़पोस गांव और नोवामुंडी सीमा

ओडिशा बॉर्डर के काजू बागान

वन विभाग की चेतावनी: विभाग ने ग्रामीणों से सख्त अपील की है कि वे रात में बाहर न निकलें और जंगल की ओर जाने से बचें। विशेष रूप से हाथी के पास जाकर वीडियो बनाने या सेल्फी लेने जैसी जानलेवा गलती न करें। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही हाथी की सटीक लोकेशन मिलेगी, उसे काबू करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।