झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

पटना में आफ्टरमार्केट एक्सपो की मेजबानी करेगा* परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे उद्घाटन 30 से अधिक अग्रणी भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माता भाग



ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग का शीर्ष निकाय है, ने आज एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 24-25 नवंबर 2025 को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भर की 30 से अधिक अग्रणी आफ्टरमार्केट कंपनियों को एक साथ लाएगा। इसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे। बिहार को एक महत्त्वपूर्ण आफ्टरमार्केट हब के रूप में उभरता हुआ बताते हुए, रामाशंकर पांडेय, मेंटर, आफ्टरमार्केट समिति, एसीएमए ने कहा, इस आफ्टरमार्केट एक्सपो के माध्यम से, एसीएमए भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ पटना लेकर आना चाहता है। बिहार अपनी आर्थिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उस प्रगति में एक सार्थक भूमिका निभाता है। एसीएमए बिहार में एक अधिक संगठित, तकनीक-तैयार आफ्टरमार्केट का समर्थन करना चाहता है-जो सड़क सुरक्षा में सुधार करे, ग्राहक विश्वास बनाए और छोटे व बड़े सभी व्यवसायों के लिए बेहतर आय के अवसर उत्पन्न करे, चाहे वे छोटे वर्कशॉप हों या बड़े वितरक। 2024 में आयोजित प्रथम संस्करण की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, इस वर्ष का एक्सपो स्पेयर पार्ट्स, कंपोनेंट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, गैराज उपकरण और वाहन देखभाल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बिहार के विस्तृत होते सड़क नेटवर्क और बढ़ती वाहन संख्या से कुशल वाहन सर्विसिंग और विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो इस विकसित होते बाज़ार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके माध्यम से- ऽ उच्च गुणवत्ता वाले और असली रिप्लेसमेंट पार्ट्स तक पहुंच सक्षम करना आधुनिक डायग्नोस्टिक्स और गैराज तकनीकों को पेश करना ऽ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय हितधारकों के बीच व्यावसायिक संपर्क को सुगम बनाना वाहन मरम्मत एवं सर्विसिंग समुदाय में कौशल विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना वाहन मालिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखरखाव प्रथाओं पर जानकारी प्रदान करना एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो, पटना की मुख्य विशेषताएं: प्रदर्शनी में निम्नलिखित उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो शामिल होगाः इंजन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स फिल्टर्स, ल्यूब्रिकेंट्स, बैटरियां, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पहिए और एक्सेसरीज़ ईवी सर्विसिंग टूल्स एवं कंपोनेंट्स डायग्नोस्टिक और गैराज सपोर्ट तकनीकें वाहन देखभाल, सर्विस कंज्यूमेबल्स और वर्कशॉप समाधान एआरबी बेयरिंग्स, बैन्को प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया, गैब्रियल, हिंदुस्तान कॉम्पोज़िट्स, जे.के. फेनर, केके लाइटिंग, लुकास इंडियन सर्विस, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मकास, मान एंड हंसल, मिंडा कॉर्पारेशन, निओलाइट जेडकेडब्ल्यु लाइटिंग, पैराकोट प्रोडक्ट्स, राने आफ्टरमार्केट डिवीजन, एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल, सुगन केबल्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, ज़ुनैक्स एनर्जी प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य उद्योग नेता अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे, जो व्यापारिक आगंतुकों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करते हैं। एक्सपो में 1,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है, जिनमें वितरक, मैकेनिक, फ्लीट ऑपरेटर, पार्ट्स रिटेलर्स, वर्कशॉप मालिक, ट्रांसपोर्टर और बिहार व आसपास के क्षेत्रों से संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट्स आफ्टरमार्केट राष्ट्रीय बाजार के लगभग 5 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। यह क्षेत्र लगभग 155 ऑटोमोबाइल डीलरों, 1,000 ऑटो कंपोनेंट रिटेलरों और अनेक मरम्मत वर्कशॉपों/गैराजों का घर है, जो मुख्य रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी केंद्रों में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, कई वर्कशॉप हाईवे के किनारे भी संचालित होती हैं, जो ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा करती हैं।
जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

योगी सरकार दे रही किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीजों पर अनुदान

* कृषि मंत्री ने किसानों से की 30 नवम्बर तक बीज खरीद लेने की अपील * मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि रबी फसलों की समयबद्ध बुवाई किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर आय का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध करा रही है, ताकि गेहूँ, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके। कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर किसान तक समय पर बीज पहुँचे और किसी को किसी प्रकार की चिंता न करनी पड़े। कृषि मंत्री ने शनिवार को बीज उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में पर्याप्त प्रमाणित बीज की उपलब्धता रहे। मंत्री शाही ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभागीय आकलनों के अनुसार समय से की गई बुवाई से फसल अधिक पुष्ट विकसित होती है और उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ता है। उन्होंने जानकारी दी कि गेहूँ की विलंबित बुवाई से प्रतिदिन उपज में कमी की संभावना तो होती है, परंतु समय पर की गई बुवाई खेती को अधिक लाभकारी बनाती है और किसानों की मेहनत का पूरा प्रतिफल सुनिश्चित करती है। प्रदेश के सभी अन्नदाताओं से अपील करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसलिए सभी किसान 30 नवम्बर 2025 के पूर्व अपने नजदीकी बीज बिक्री केंद्र से अनुदानित बीज प्राप्त कर बुवाई का कार्य पूरा कर लें। इससे वे न केवल अधिक उत्पादन और मुनाफा प्राप्त करेंगे, बल्कि प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ दिलाने में भी सहभागी बनेंगे। बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख तथा वरिष्ठ विभागीय अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव कृषि ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक और संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कोनार डैम का किया भ्रमण, शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर निर्माणाधीन इंटेकवेल का किया निरीक्षण

पर्यटन के दृष्टिकोण से कोनार डैम को बताया अनुकूल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कोनार डैम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की संभावनाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Sambhal कोतवाली रोड पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वन-वे सिस्टम से मिलेगी जाम से राहत

संभल।शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों में शुमार कोतवाली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने व्यापारियों से वार्ता कर नई ट्रैफिक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब नगर पालिका से कोतवाली तक वन-वे ट्रैफिक चलेगा। वाहन वापसी के लिए चमन सराय मार्ग तय किया गया है, जिससे सड़क पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लग सकेगी।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तहत टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ते ई-रिक्शा संचलन के कारण जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यापारियों पर चालान के साथ-साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई व्यवस्था लागू करने के दौरान सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्तों का निरीक्षण किया और वन-वे सिस्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रशासन का मानना है कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से कोतवाली रोड पर जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं व्यापारियों ने भी ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के इस प्रयास का समर्थन किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल

*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे

गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 6 देशों के जज होंगे शामिल

#nextcjisuryakantswearingwillbe_different

सोमवार यानी 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए और 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। पहली बार ऐसा हो रहा कि राष्ट्रपति भवन में नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शपथग्रहण के दौरान 6 देशों के चीफ जस्टिस, जज और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहला मौका

बार एंड बेंच की रिपोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह में इस बार 6 देशों के एक दर्जन से ज्यादा जज और चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका से जुड़ा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा।

जस्टिस कांत के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?

डेलीगेशन में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट

1. भूटान

• जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस

• ल्हाडेन लोटे, भूटान के चीफ जस्टिस की पत्नी

2. केन्या

• जस्टिस मार्था कूमे, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस और प्रेसिडेंट

• जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जज

3. मलेशिया

• जस्टिस टैन श्री दातुक नलिनी पथमनाथन, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जज

• पशुपति शिवप्रगसम, मलेशिया के फेडरल कोर्ट के जज की पत्नी

4. मॉरिशस

• जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस

• रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस के चीफ जस्टिस की बेटी

5. नेपाल

• जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, नेपाल के चीफ जस्टिस

• जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ नेपाल

• अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला के पति

• अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और अभी नेपाल सरकार में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री;

• उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी।

6. श्रीलंका

• जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस

• सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी

• जस्टिस एस. थुरैराजा, PC, जज, श्रीलंका- सुप्रीम कोर्ट

• शशिकला थुरैराजा, जस्टिस एस. थुरैराजा की पत्नी

• जस्टिस अहमद नवाज़, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ श्रीलंका

• रिज़ान मोहम्मद धलिप नवाज़, जस्टिस अहमद नवाज़ की पत्नी

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

जस्टिस सूर्यकांत के अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। उनके बड़े फैसलों में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के 2023 के फैसले को बरकरार रखना भी शामिल है। जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में SIR से जुड़े मामले की सुनवाई भी की। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को रेखांकित करने वाले एक आदेश में जस्टिस सूर्यकांत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 65 लाख नामों की डीटेल सार्वजनिक की जाए

साई कॉलेज में जनजाति समाज के योगदान पर सेमिनार हुई आयोजित

अम्बिकापुर- जनजाति समाज देश का प्रहरी है, उन्हीं से लोककला, परम्परा और विरासत जीवन्त है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में आदिवासी समाज के इंदर भगत ने कही। उन्होंने जनजाति समाज के योगदान को फलक पर लाते हुए कहा कि इस समाज में कभी भी दहेज, भ्रूण हत्या जैसी स्थितियां नहीं रहीं। यह समाज अपने बेटियां के प्रति हमेशा सजग रहा है। जनसंख्या अनुपात में बेटियों का औसत बहुत अच्छा है। हम जहां देश की आबादी में ३२ फीसदी हैं तो बस्तर और सरगुजा में ६५ फीसदी हैं। जनजाति समाज के त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता आंदोलन में भागदीदारी को इतिहास में उपेक्षा मिली है जिसे अब जानना होगा। उन्होंने कहा कि जंगल की जनजातियों ने भारत के विरासत और परम्परा को संजोया है।

उन्होंने बिरसा मुंंडा, संत गहिरा गुरू, माता राजमोहिनी देवी, लागूर किसान, जगदेवराम उरांव, राजनाथ भगत, माझीराम गोड़ से लगायत महात्मा बुद्ध, आचार्य चाणक्य, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी, सरदार पटेल के संस्मरणों से अवगत कराया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और जनजाति समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों के तैल चित्र माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

अतिथियों को स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज हमें जीवन देता है। उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की बल्कि अपना सर्वोच्च बलिदान हमेश दिये। डॉ. श्रीवास्तव ने नीलाम्बर-पीताम्बर, तिलखा मांझी के संस्मरण से अवगत कराया।

सेमिनार का विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज के साथ राजनीति की भी लड़ाई लड़ी। उन्होंने जनजागरण से समाज को एकजुट किया और अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा विदेशी आक्रांताओं ने न सिर्फ हमारे मंदिरों को तोड़ा बल्कि दिल और आत्मा पर भी प्रहार किये। जनजाति समाज ने गांव में बसने वाले भारत को एक किया।

इस दौरान जनजाति समाज की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष कर्मा और जनजाति नृत्य कर अपनी लोकसंस्कृति से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि इन्दर भगत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया। अतिथियों का आभार डॉ. श्रीराम बघेल ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

पटना में आफ्टरमार्केट एक्सपो की मेजबानी करेगा* परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे उद्घाटन 30 से अधिक अग्रणी भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माता भाग



ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग का शीर्ष निकाय है, ने आज एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 24-25 नवंबर 2025 को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भर की 30 से अधिक अग्रणी आफ्टरमार्केट कंपनियों को एक साथ लाएगा। इसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे। बिहार को एक महत्त्वपूर्ण आफ्टरमार्केट हब के रूप में उभरता हुआ बताते हुए, रामाशंकर पांडेय, मेंटर, आफ्टरमार्केट समिति, एसीएमए ने कहा, इस आफ्टरमार्केट एक्सपो के माध्यम से, एसीएमए भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ पटना लेकर आना चाहता है। बिहार अपनी आर्थिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उस प्रगति में एक सार्थक भूमिका निभाता है। एसीएमए बिहार में एक अधिक संगठित, तकनीक-तैयार आफ्टरमार्केट का समर्थन करना चाहता है-जो सड़क सुरक्षा में सुधार करे, ग्राहक विश्वास बनाए और छोटे व बड़े सभी व्यवसायों के लिए बेहतर आय के अवसर उत्पन्न करे, चाहे वे छोटे वर्कशॉप हों या बड़े वितरक। 2024 में आयोजित प्रथम संस्करण की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, इस वर्ष का एक्सपो स्पेयर पार्ट्स, कंपोनेंट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, गैराज उपकरण और वाहन देखभाल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बिहार के विस्तृत होते सड़क नेटवर्क और बढ़ती वाहन संख्या से कुशल वाहन सर्विसिंग और विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो इस विकसित होते बाज़ार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके माध्यम से- ऽ उच्च गुणवत्ता वाले और असली रिप्लेसमेंट पार्ट्स तक पहुंच सक्षम करना आधुनिक डायग्नोस्टिक्स और गैराज तकनीकों को पेश करना ऽ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय हितधारकों के बीच व्यावसायिक संपर्क को सुगम बनाना वाहन मरम्मत एवं सर्विसिंग समुदाय में कौशल विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना वाहन मालिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखरखाव प्रथाओं पर जानकारी प्रदान करना एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो, पटना की मुख्य विशेषताएं: प्रदर्शनी में निम्नलिखित उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो शामिल होगाः इंजन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स फिल्टर्स, ल्यूब्रिकेंट्स, बैटरियां, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पहिए और एक्सेसरीज़ ईवी सर्विसिंग टूल्स एवं कंपोनेंट्स डायग्नोस्टिक और गैराज सपोर्ट तकनीकें वाहन देखभाल, सर्विस कंज्यूमेबल्स और वर्कशॉप समाधान एआरबी बेयरिंग्स, बैन्को प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया, गैब्रियल, हिंदुस्तान कॉम्पोज़िट्स, जे.के. फेनर, केके लाइटिंग, लुकास इंडियन सर्विस, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मकास, मान एंड हंसल, मिंडा कॉर्पारेशन, निओलाइट जेडकेडब्ल्यु लाइटिंग, पैराकोट प्रोडक्ट्स, राने आफ्टरमार्केट डिवीजन, एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल, सुगन केबल्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, ज़ुनैक्स एनर्जी प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य उद्योग नेता अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे, जो व्यापारिक आगंतुकों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करते हैं। एक्सपो में 1,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है, जिनमें वितरक, मैकेनिक, फ्लीट ऑपरेटर, पार्ट्स रिटेलर्स, वर्कशॉप मालिक, ट्रांसपोर्टर और बिहार व आसपास के क्षेत्रों से संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट्स आफ्टरमार्केट राष्ट्रीय बाजार के लगभग 5 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। यह क्षेत्र लगभग 155 ऑटोमोबाइल डीलरों, 1,000 ऑटो कंपोनेंट रिटेलरों और अनेक मरम्मत वर्कशॉपों/गैराजों का घर है, जो मुख्य रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी केंद्रों में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, कई वर्कशॉप हाईवे के किनारे भी संचालित होती हैं, जो ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा करती हैं।
जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

योगी सरकार दे रही किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीजों पर अनुदान

* कृषि मंत्री ने किसानों से की 30 नवम्बर तक बीज खरीद लेने की अपील * मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि रबी फसलों की समयबद्ध बुवाई किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर आय का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध करा रही है, ताकि गेहूँ, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके। कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर किसान तक समय पर बीज पहुँचे और किसी को किसी प्रकार की चिंता न करनी पड़े। कृषि मंत्री ने शनिवार को बीज उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में पर्याप्त प्रमाणित बीज की उपलब्धता रहे। मंत्री शाही ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभागीय आकलनों के अनुसार समय से की गई बुवाई से फसल अधिक पुष्ट विकसित होती है और उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ता है। उन्होंने जानकारी दी कि गेहूँ की विलंबित बुवाई से प्रतिदिन उपज में कमी की संभावना तो होती है, परंतु समय पर की गई बुवाई खेती को अधिक लाभकारी बनाती है और किसानों की मेहनत का पूरा प्रतिफल सुनिश्चित करती है। प्रदेश के सभी अन्नदाताओं से अपील करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसलिए सभी किसान 30 नवम्बर 2025 के पूर्व अपने नजदीकी बीज बिक्री केंद्र से अनुदानित बीज प्राप्त कर बुवाई का कार्य पूरा कर लें। इससे वे न केवल अधिक उत्पादन और मुनाफा प्राप्त करेंगे, बल्कि प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ दिलाने में भी सहभागी बनेंगे। बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख तथा वरिष्ठ विभागीय अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव कृषि ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक और संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कोनार डैम का किया भ्रमण, शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर निर्माणाधीन इंटेकवेल का किया निरीक्षण

पर्यटन के दृष्टिकोण से कोनार डैम को बताया अनुकूल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कोनार डैम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की संभावनाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Sambhal कोतवाली रोड पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वन-वे सिस्टम से मिलेगी जाम से राहत

संभल।शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों में शुमार कोतवाली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने व्यापारियों से वार्ता कर नई ट्रैफिक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब नगर पालिका से कोतवाली तक वन-वे ट्रैफिक चलेगा। वाहन वापसी के लिए चमन सराय मार्ग तय किया गया है, जिससे सड़क पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लग सकेगी।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तहत टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ते ई-रिक्शा संचलन के कारण जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यापारियों पर चालान के साथ-साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई व्यवस्था लागू करने के दौरान सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्तों का निरीक्षण किया और वन-वे सिस्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रशासन का मानना है कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से कोतवाली रोड पर जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं व्यापारियों ने भी ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के इस प्रयास का समर्थन किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल

*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे

गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 6 देशों के जज होंगे शामिल

#nextcjisuryakantswearingwillbe_different

सोमवार यानी 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए और 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। पहली बार ऐसा हो रहा कि राष्ट्रपति भवन में नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शपथग्रहण के दौरान 6 देशों के चीफ जस्टिस, जज और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहला मौका

बार एंड बेंच की रिपोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह में इस बार 6 देशों के एक दर्जन से ज्यादा जज और चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका से जुड़ा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा।

जस्टिस कांत के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?

डेलीगेशन में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट

1. भूटान

• जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस

• ल्हाडेन लोटे, भूटान के चीफ जस्टिस की पत्नी

2. केन्या

• जस्टिस मार्था कूमे, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस और प्रेसिडेंट

• जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जज

3. मलेशिया

• जस्टिस टैन श्री दातुक नलिनी पथमनाथन, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जज

• पशुपति शिवप्रगसम, मलेशिया के फेडरल कोर्ट के जज की पत्नी

4. मॉरिशस

• जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस

• रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस के चीफ जस्टिस की बेटी

5. नेपाल

• जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, नेपाल के चीफ जस्टिस

• जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ नेपाल

• अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला के पति

• अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और अभी नेपाल सरकार में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री;

• उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी।

6. श्रीलंका

• जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस

• सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी

• जस्टिस एस. थुरैराजा, PC, जज, श्रीलंका- सुप्रीम कोर्ट

• शशिकला थुरैराजा, जस्टिस एस. थुरैराजा की पत्नी

• जस्टिस अहमद नवाज़, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ श्रीलंका

• रिज़ान मोहम्मद धलिप नवाज़, जस्टिस अहमद नवाज़ की पत्नी

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

जस्टिस सूर्यकांत के अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। उनके बड़े फैसलों में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के 2023 के फैसले को बरकरार रखना भी शामिल है। जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में SIR से जुड़े मामले की सुनवाई भी की। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को रेखांकित करने वाले एक आदेश में जस्टिस सूर्यकांत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 65 लाख नामों की डीटेल सार्वजनिक की जाए

साई कॉलेज में जनजाति समाज के योगदान पर सेमिनार हुई आयोजित

अम्बिकापुर- जनजाति समाज देश का प्रहरी है, उन्हीं से लोककला, परम्परा और विरासत जीवन्त है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में आदिवासी समाज के इंदर भगत ने कही। उन्होंने जनजाति समाज के योगदान को फलक पर लाते हुए कहा कि इस समाज में कभी भी दहेज, भ्रूण हत्या जैसी स्थितियां नहीं रहीं। यह समाज अपने बेटियां के प्रति हमेशा सजग रहा है। जनसंख्या अनुपात में बेटियों का औसत बहुत अच्छा है। हम जहां देश की आबादी में ३२ फीसदी हैं तो बस्तर और सरगुजा में ६५ फीसदी हैं। जनजाति समाज के त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता आंदोलन में भागदीदारी को इतिहास में उपेक्षा मिली है जिसे अब जानना होगा। उन्होंने कहा कि जंगल की जनजातियों ने भारत के विरासत और परम्परा को संजोया है।

उन्होंने बिरसा मुंंडा, संत गहिरा गुरू, माता राजमोहिनी देवी, लागूर किसान, जगदेवराम उरांव, राजनाथ भगत, माझीराम गोड़ से लगायत महात्मा बुद्ध, आचार्य चाणक्य, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी, सरदार पटेल के संस्मरणों से अवगत कराया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और जनजाति समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों के तैल चित्र माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

अतिथियों को स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज हमें जीवन देता है। उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की बल्कि अपना सर्वोच्च बलिदान हमेश दिये। डॉ. श्रीवास्तव ने नीलाम्बर-पीताम्बर, तिलखा मांझी के संस्मरण से अवगत कराया।

सेमिनार का विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज के साथ राजनीति की भी लड़ाई लड़ी। उन्होंने जनजागरण से समाज को एकजुट किया और अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा विदेशी आक्रांताओं ने न सिर्फ हमारे मंदिरों को तोड़ा बल्कि दिल और आत्मा पर भी प्रहार किये। जनजाति समाज ने गांव में बसने वाले भारत को एक किया।

इस दौरान जनजाति समाज की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष कर्मा और जनजाति नृत्य कर अपनी लोकसंस्कृति से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि इन्दर भगत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया। अतिथियों का आभार डॉ. श्रीराम बघेल ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।