सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन 11 जनवरी को - क्षत्रिय भवन सभागार में होगा आयोजन
सुलतानपुर,सत्यधाम आश्रम व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “ द वॉयस ऑफ अवध ” सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन रविवार 11 जनवरी को होगा। महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में सुबह 9:30 बजे से होने वाले इस आयोजन की तैयारी बैठक तिकोनिया पार्क में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए आयोजक सत्यसमदर्शी देवेन्द्र कविराजदेव ने बताया कि इस कंप्टीशन में अवध क्षेत्र के लगभग 18 जनपदों से वे प्रतिभागी शामिल होंगे जिनकी उम्र 15 वर्ष से 30 वर्ष होगी। प्रथम ऑडिशन में छुटे हुए एवं नए प्रतिभागियों के लिए यह ऑडिशन आयोजित है। जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे ऑडिशन स्थान पर आकर ऑफलाइन आवेदन करके स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। गायन की भाषा अवधी एवं भोजपुरी होगी। जिसमें अवधी एवं भोजपुरी के लोकगीत, भजन, पारंपरिक गीत, निर्गुण, चैता, फगुआ, कजरी, सोहर, नटका, पुरवइया, बेलवरिया, कहरवा, धोबीगीत, स्थानीय भाषाई गीत आदि शामिल है। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, लोकेश श्रीवास्तव, सिंगर विनय पाण्डेय, अन्नू यादव, संजय घायल, सत्यम चौरसिया, अखिलेश यादव, धर्मराज कवि आदि लोग मौजूद रहे ।
जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।

उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।

मकर संक्रांति पर सुलतानपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल का महामुकाबला,54 वर्षों की परंपरा निभाएगा जनता क्लब, 14 जनवरी को होगा आयोजन*
सुलतानपुर,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सुलतानपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल आयोजन का साक्षी बनेगा। जनता क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू कामेश्वर सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 जनवरी (बुधवार) को मोतिगरपुर विकासखंड के लामा बाजार स्थित ग्राम सभा गोपालपुर बड़ागांव में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 54 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जो क्षेत्र की खेल संस्कृति की जीवंत मिसाल है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में मकर संक्रांति के दिन क्षेत्र के चर्चित वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं जनता क्लब के कप्तान रहे स्वर्गीय बृजेश सिंह ‘भोला’ द्वारा की गई थी। प्रारंभ में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी, जिसे वर्ष 2001 में विस्तार देते हुए राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया गया और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी बाबू कामेश्वर सिंह के नाम पर इसका नामकरण किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लखनऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद हॉस्टल, साईं हॉस्टल रायबरेली, सुलतानपुर, बनारस एवं बांदा हॉस्टल सहित प्रदेश की कई नामी वॉलीबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा अनुशासन व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। वर्षों से यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए पहचान का बड़ा मंच बन चुका है।आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इंदु शेखर शर्मा, माता प्रसाद सिंह (प्रधान, लामा बनकठा), विजय सिंह ‘कल्लू’, शिवपूजन सिंह, अमरेश कुमार (प्रधान, गोपालपुर बड़ा गांव), रमेश सिंह, अंकुर मिश्रा, डब्बू मिश्र, बीडीसी सुग्रीव यादव, संजय सिंह सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
जनाब! यहां जिलाधिकारी नहीं भ्रष्टाचार अधिकारियों का है बोलबाला
*डीएम के जांच आदेश के दो माह बाद भी मौके पर झांकने तक नहीं गई टीम

*जिलाधिकारी से जांच कराकर की गई थी कार्रवाई कि मांग

*हलिया के मनरेगा घोटाले पर भारी पड़ रहा मनिगढ़ा गांव का घोटाला

मीरजापुर। जिले में भले ही इन दिनों जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की त्वरित कार्रवाई नीतियों को जनमानस द्वारा सराहा जा रहा है, लेकिन वहीं कुछ अधिकारीयों पर जिलाधिकारी के आदेश निर्देश का कोई भी खौफ नहीं है। वह अपनी ही मनमर्जी करते आएं हैं। जिन्हें जिले के न तो मुखिया का भय है और ना ही शासन सत्ता की पारदर्शिता पूर्ण नीतियों का मानों उन्होंने ठान रखा है कि चलेगी तो ख़ुद की उनकी मनमर्जी, कुछ ऐसा ही मामला जिले के हलिया विकासखंड क्षेत्र का इन दिनों चर्चा में बना हुआ है जहां विकास कार्यों के नाम सीधे-सीधे ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंक लाखों का गोलमाल किया गया है। यों कहें कि धरातल पर कार्य शून्य है और कागजों में सबकुछ चकाचक दिखाकर सरकारी धन को हज़म कर लिया गया है। जिसकी शिकायत दर शिकायत होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित तो कर दी गई है लेकिन डीएम के जांच टीम पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और स्वयंभू ग्राम प्रधान भारी पड़ते आएं हैं। बता दें कि हलिया विकासखंड के मनिगढ़ा गांव में विकास कार्यों के नाम पर हुए भारी घोटाले और बिना धरातल पर कार्य कराएं ही कागजों में सरकारी धन खर्च दिखाकर हज़म कर लिया गया है। इस बात का खुलासा होने पर तथा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से इस संबंध में तीन सौ पन्नों का शिकायती पत्र सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने 28 अक्टूबर 2025 को उक्त शिकायत के आधार पर आदेश संख्या 3394/7/शिकायत जांच/2025-26 द्वारा जांच समिति गठित की गई थी। हद की बात यह है कि जांच टीम गठन के दो महीने से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी न तो कोई जांच अधिकारी आज तक मौके पर स्थलीय जांच करने पहुंचा है और न ही शिकायतकर्ता को जांच तिथि की सूचना प्रदान की गई। आरोप है कि इस बीच प्रधान, सचिव एवं बीडीओ हलिया द्वारा जांच को प्रभावित करने हेतु कृत्रिम फोटोग्राफ तैयार कर लीपापोती की जा रही है, जिससे मूल अनियमितताएं छुपाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि गठित जांच टीम को तत्काल प्रभाव से स्थल निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाए, जांच के समय शिकायतकर्ता को पूर्व सूचना अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए तथा जांच विलंब के कारण साक्ष्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनज़र दोषियों के विरुद्ध विधिक, अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ संपूर्ण जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।


--महिला ग्राम प्रधान को पता नहीं तो किसने किया गोलमाल--

हलिया विकास खंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में हुए भारी विकास कार्यों से जुड़ा घोटाला जितना रोचक है, उससे कहीं रोचक यह है कि कच्चे खपरैल के मकान में जीवन गुजार रही महिला ग्राम प्रधान देवरजिया खुद विकास कार्यों के संदर्भ में अनभिज्ञता जताती है तो सवाल उठता है कि आखिरकार उनके नाम पर भ्रष्टाचार का यह खेल कौन खेलते हुए आया है? सचिव से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को क्यों नहीं इसकी भनक होने पाई? जबकि ग्रामीणों की मानें तो न तो गांव में कभी खुली बैठक हुई है और ना ही कोई अधिकारी झांकने आया है। बहरहाल देखना अब यह है कि जिलाधिकारी इस मामले में अगला क्या कदम उठाते हैं। ग्रामीणों को बेसब्री से उनके कार्रवाई का इंतजार है, ताकि विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन पर ऐसों आराम करने वालों की करतूतों का पर्दाफाश हो सके।
सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता का महाजुटान है माघ मेला:डॉ शिशिर कुमार सोमवंशी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। गंगा–यमुना के पावन संगम से जुड़ी आस्था और सांस्कृतिक चेतना को शब्द देने के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को साहित्य एवं संस्कृति संगोष्ठी में विद्वानो ने माघ मेले की आध्यात्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं उपस्थित वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी में“माघ मेला: सांस्कृतिक सरोकारो का महापर्व”विषय पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य वक्ता डॉ.संजय सिंह (शिशिर कुमार सोमवंशी)ने कहा कि माघ मेला प्रयागराज केवल एक धार्मिक आयोजन नही बल्कि भारत की अटूट आस्था सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत प्रतीक है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह महाजुटान राष्ट्रोपयोगी कार्यो सामाजिक समरसता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।वही डॉ.संदीप मिश्र ने वैदिक मान्यताओ का उल्लेख करते हुए कहा कि पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य निष्काम और निश्चल होता है तथा धर्म की ओर उन्मुख होता है।उन्होने कहा कि माघ मास में किया गया स्नान विशेष फलदायी माना गया है यही कारण है कि देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर एकत्रित होते है।माघ मास में संगम तट पर नियम और संयम के साथ जीवन व्यतीत करने वाले श्रद्धालु कल्पवासी कहलाते है जो तपस्वी जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

प्रो.कुमार वीरेन्द्र ने कहा कि हिंदी पंचांग के अनुसार माघ मास में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सनातन धर्मावलंबियो के लिए विशेष महत्व रखता है। यह समय जप, तप और साधना के माध्यम से मनुष्यता की अनुभूति का होता है।उन्होने कहा कि सनातन परंपरा में नदियों को माता का दर्जा दिया गया है,क्योकि वे निर्मलता और सहनशीलता का प्रतीक है।इसी क्रम में ब्रह्मनाद कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 13,मूर्तिकला में 3 तथा गायन प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने सभी वक्ताओ को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डॉ.श्लेष गौतम मनोज गुप्ता संगीत रॉय रविन्द्र कुशवाहा (सदस्य राज्य ललित कला अकादमी) डॉ.सचिन सैनी कावेरी विज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गोण्डा पुलिस ने IGRS शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डाविनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में यह उपलब्धि जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारियों के समर्पित कार्य का परिणाम मानी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर हर महीने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। गुणवत्ता और समयबद्धता के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय होती है। गोण्डा जिले की IGRS सेल, प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी और उनकी टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण से शिकायतों का निस्तारण कर जिले की छवि को ऊँचा उठाया है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आगे भी इसी प्रकार जनसुनवाई और IGRS शिकायत पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोण्डा पुलिस को IGRS निस्तारण और साइबर फ्रॉड में दोगुनी कामयाबी


गोण्डा: गोण्डा पुलिस ने नागरिक सेवा और साइबर सुरक्षा में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता दिखाई है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा,  विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर गोण्डा पुलिस को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।


साइबर फ्रॉड में 86,888 रुपये वसूल

साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पीड़ित श्री अभय प्रताप सिंह के खाते में ₹86,888/- वापस कराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।साइबर सेल ने नागरिकों को चेतावनी दी कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी के साथ बैंक डिटेल, OTP, PAN, आधार आदि साझा न करें।
IGRS में प्रदेश प्रथम, साइबर ठगी रोधी कार्रवाई और दहेज हत्या में गिरफ्तारी

गोण्डा: जिले में गोण्डा पुलिस ने जनता की सुरक्षा और सेवा में तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रैंकिंग में गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की गई।

ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार अभय प्रताप सिंह को उनकी रु. 86,888/- की राशि वापस दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और इंटरमीडिएरी से संपर्क कर धनराशि वसूल की। पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस ने लोगों को साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल, लिंक या OTP साझा न करने की चेतावनी दी।

थाना परसपुर पुलिस ने विवेक कुमार सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वह अपनी पत्नी की हत्या और फांसी पर लटकाने के मामले में नामजद था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।गोण्डा पुलिस की ये कार्रवाइयां जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था में जिले को उदाहरण बनाती हैं।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान

*अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना*

*अभियान में वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना यातायात नियमों का उल्लंघन*

*गोण्डा 09 जनवरी,2026*।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय एवं सीओ ट्रैफिक गोण्डा के निर्देशन में टी.आई. गोण्डा की उपस्थिति में गोण्डा–फैजाबाद रोड स्थित दर्जीकुआं चौराहे पर संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के दौरान गोण्डा–फैजाबाद मार्ग से गुजरने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के समय जिन वाहनों में हूटर, ब्लैक फिल्म अथवा प्रेशर हॉर्न का अवैध रूप से प्रयोग पाया गया, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस क्रम में कुल 17 वाहनों पर यूकेएटी अभियोग के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। संबंधित वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसे कृत्य दोहराने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई।

अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। अनावश्यक तेज आवाज वाले हॉर्न से आमजन, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को परेशानी होती है। वहीं ब्लैक फिल्म के कारण वाहन के अंदर की गतिविधियां स्पष्ट नहीं दिखतीं, जिससे सुरक्षा संबंधी जोखिम उत्पन्न होते हैं।

अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक सिग्नल का सम्मान करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे।

प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जनपदवासियों से अपील की गई कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम हो सके।
श्री राम कथा की कलश यात्रा धूम धाम से नगर में निकली, हुई जगह-जगह पुष्प वर्षा
फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में शुक्रवार को श्री राम कथा शुभारंभ से पहले मेरापुर कस्बा में नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश रखकर डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरक रहीं थी। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। श्री राम कथा के मुख्य यजमान प्रखर मिश्रा पत्नी प्राप्ति के साथ सिर पर श्री रामचरितमानस रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया,जो गायत्री माता  मंदिर, काली देवी मंदिर, रामशाला मंदिर, शिव मंदिर ,कैलाश मंदिर होती हुई कथा पंडाल गायत्री प्रज्ञा पीठ पर पहुंची।  वृंदावन धाम से पधारे आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने कलश की महिमा बताई जिसमें बताया कि कलश धारण वाली आत्माएं पवित्र होती हैं और कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर होते हैं। कलश को पूर्णता और सृजन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाता है ।अर्थात कलश शक्तिशाली आध्यात्मिक माध्यम है जो पूरे आयोजन को पवित्र और फलदाई बनाता है । श्री राम कथा के मुख्य आयोजक सुधाकर मिश्रा, किरन मिश्रा, सुशील मिश्रा, पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्र, बृजेश दुबे, अश्विनी मिश्र, बचनेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, धर्मेंद्र रावत ,कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहे।
सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन 11 जनवरी को - क्षत्रिय भवन सभागार में होगा आयोजन
सुलतानपुर,सत्यधाम आश्रम व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “ द वॉयस ऑफ अवध ” सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन रविवार 11 जनवरी को होगा। महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में सुबह 9:30 बजे से होने वाले इस आयोजन की तैयारी बैठक तिकोनिया पार्क में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए आयोजक सत्यसमदर्शी देवेन्द्र कविराजदेव ने बताया कि इस कंप्टीशन में अवध क्षेत्र के लगभग 18 जनपदों से वे प्रतिभागी शामिल होंगे जिनकी उम्र 15 वर्ष से 30 वर्ष होगी। प्रथम ऑडिशन में छुटे हुए एवं नए प्रतिभागियों के लिए यह ऑडिशन आयोजित है। जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे ऑडिशन स्थान पर आकर ऑफलाइन आवेदन करके स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। गायन की भाषा अवधी एवं भोजपुरी होगी। जिसमें अवधी एवं भोजपुरी के लोकगीत, भजन, पारंपरिक गीत, निर्गुण, चैता, फगुआ, कजरी, सोहर, नटका, पुरवइया, बेलवरिया, कहरवा, धोबीगीत, स्थानीय भाषाई गीत आदि शामिल है। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, लोकेश श्रीवास्तव, सिंगर विनय पाण्डेय, अन्नू यादव, संजय घायल, सत्यम चौरसिया, अखिलेश यादव, धर्मराज कवि आदि लोग मौजूद रहे ।
जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।

उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।

मकर संक्रांति पर सुलतानपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल का महामुकाबला,54 वर्षों की परंपरा निभाएगा जनता क्लब, 14 जनवरी को होगा आयोजन*
सुलतानपुर,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सुलतानपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल आयोजन का साक्षी बनेगा। जनता क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू कामेश्वर सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 जनवरी (बुधवार) को मोतिगरपुर विकासखंड के लामा बाजार स्थित ग्राम सभा गोपालपुर बड़ागांव में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 54 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जो क्षेत्र की खेल संस्कृति की जीवंत मिसाल है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में मकर संक्रांति के दिन क्षेत्र के चर्चित वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं जनता क्लब के कप्तान रहे स्वर्गीय बृजेश सिंह ‘भोला’ द्वारा की गई थी। प्रारंभ में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी, जिसे वर्ष 2001 में विस्तार देते हुए राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया गया और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी बाबू कामेश्वर सिंह के नाम पर इसका नामकरण किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लखनऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद हॉस्टल, साईं हॉस्टल रायबरेली, सुलतानपुर, बनारस एवं बांदा हॉस्टल सहित प्रदेश की कई नामी वॉलीबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा अनुशासन व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। वर्षों से यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए पहचान का बड़ा मंच बन चुका है।आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इंदु शेखर शर्मा, माता प्रसाद सिंह (प्रधान, लामा बनकठा), विजय सिंह ‘कल्लू’, शिवपूजन सिंह, अमरेश कुमार (प्रधान, गोपालपुर बड़ा गांव), रमेश सिंह, अंकुर मिश्रा, डब्बू मिश्र, बीडीसी सुग्रीव यादव, संजय सिंह सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
जनाब! यहां जिलाधिकारी नहीं भ्रष्टाचार अधिकारियों का है बोलबाला
*डीएम के जांच आदेश के दो माह बाद भी मौके पर झांकने तक नहीं गई टीम

*जिलाधिकारी से जांच कराकर की गई थी कार्रवाई कि मांग

*हलिया के मनरेगा घोटाले पर भारी पड़ रहा मनिगढ़ा गांव का घोटाला

मीरजापुर। जिले में भले ही इन दिनों जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की त्वरित कार्रवाई नीतियों को जनमानस द्वारा सराहा जा रहा है, लेकिन वहीं कुछ अधिकारीयों पर जिलाधिकारी के आदेश निर्देश का कोई भी खौफ नहीं है। वह अपनी ही मनमर्जी करते आएं हैं। जिन्हें जिले के न तो मुखिया का भय है और ना ही शासन सत्ता की पारदर्शिता पूर्ण नीतियों का मानों उन्होंने ठान रखा है कि चलेगी तो ख़ुद की उनकी मनमर्जी, कुछ ऐसा ही मामला जिले के हलिया विकासखंड क्षेत्र का इन दिनों चर्चा में बना हुआ है जहां विकास कार्यों के नाम सीधे-सीधे ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंक लाखों का गोलमाल किया गया है। यों कहें कि धरातल पर कार्य शून्य है और कागजों में सबकुछ चकाचक दिखाकर सरकारी धन को हज़म कर लिया गया है। जिसकी शिकायत दर शिकायत होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित तो कर दी गई है लेकिन डीएम के जांच टीम पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और स्वयंभू ग्राम प्रधान भारी पड़ते आएं हैं। बता दें कि हलिया विकासखंड के मनिगढ़ा गांव में विकास कार्यों के नाम पर हुए भारी घोटाले और बिना धरातल पर कार्य कराएं ही कागजों में सरकारी धन खर्च दिखाकर हज़म कर लिया गया है। इस बात का खुलासा होने पर तथा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से इस संबंध में तीन सौ पन्नों का शिकायती पत्र सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने 28 अक्टूबर 2025 को उक्त शिकायत के आधार पर आदेश संख्या 3394/7/शिकायत जांच/2025-26 द्वारा जांच समिति गठित की गई थी। हद की बात यह है कि जांच टीम गठन के दो महीने से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी न तो कोई जांच अधिकारी आज तक मौके पर स्थलीय जांच करने पहुंचा है और न ही शिकायतकर्ता को जांच तिथि की सूचना प्रदान की गई। आरोप है कि इस बीच प्रधान, सचिव एवं बीडीओ हलिया द्वारा जांच को प्रभावित करने हेतु कृत्रिम फोटोग्राफ तैयार कर लीपापोती की जा रही है, जिससे मूल अनियमितताएं छुपाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि गठित जांच टीम को तत्काल प्रभाव से स्थल निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाए, जांच के समय शिकायतकर्ता को पूर्व सूचना अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए तथा जांच विलंब के कारण साक्ष्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनज़र दोषियों के विरुद्ध विधिक, अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ संपूर्ण जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।


--महिला ग्राम प्रधान को पता नहीं तो किसने किया गोलमाल--

हलिया विकास खंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में हुए भारी विकास कार्यों से जुड़ा घोटाला जितना रोचक है, उससे कहीं रोचक यह है कि कच्चे खपरैल के मकान में जीवन गुजार रही महिला ग्राम प्रधान देवरजिया खुद विकास कार्यों के संदर्भ में अनभिज्ञता जताती है तो सवाल उठता है कि आखिरकार उनके नाम पर भ्रष्टाचार का यह खेल कौन खेलते हुए आया है? सचिव से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को क्यों नहीं इसकी भनक होने पाई? जबकि ग्रामीणों की मानें तो न तो गांव में कभी खुली बैठक हुई है और ना ही कोई अधिकारी झांकने आया है। बहरहाल देखना अब यह है कि जिलाधिकारी इस मामले में अगला क्या कदम उठाते हैं। ग्रामीणों को बेसब्री से उनके कार्रवाई का इंतजार है, ताकि विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन पर ऐसों आराम करने वालों की करतूतों का पर्दाफाश हो सके।
सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता का महाजुटान है माघ मेला:डॉ शिशिर कुमार सोमवंशी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। गंगा–यमुना के पावन संगम से जुड़ी आस्था और सांस्कृतिक चेतना को शब्द देने के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को साहित्य एवं संस्कृति संगोष्ठी में विद्वानो ने माघ मेले की आध्यात्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं उपस्थित वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी में“माघ मेला: सांस्कृतिक सरोकारो का महापर्व”विषय पर विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य वक्ता डॉ.संजय सिंह (शिशिर कुमार सोमवंशी)ने कहा कि माघ मेला प्रयागराज केवल एक धार्मिक आयोजन नही बल्कि भारत की अटूट आस्था सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत प्रतीक है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह महाजुटान राष्ट्रोपयोगी कार्यो सामाजिक समरसता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।वही डॉ.संदीप मिश्र ने वैदिक मान्यताओ का उल्लेख करते हुए कहा कि पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य निष्काम और निश्चल होता है तथा धर्म की ओर उन्मुख होता है।उन्होने कहा कि माघ मास में किया गया स्नान विशेष फलदायी माना गया है यही कारण है कि देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर एकत्रित होते है।माघ मास में संगम तट पर नियम और संयम के साथ जीवन व्यतीत करने वाले श्रद्धालु कल्पवासी कहलाते है जो तपस्वी जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

प्रो.कुमार वीरेन्द्र ने कहा कि हिंदी पंचांग के अनुसार माघ मास में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सनातन धर्मावलंबियो के लिए विशेष महत्व रखता है। यह समय जप, तप और साधना के माध्यम से मनुष्यता की अनुभूति का होता है।उन्होने कहा कि सनातन परंपरा में नदियों को माता का दर्जा दिया गया है,क्योकि वे निर्मलता और सहनशीलता का प्रतीक है।इसी क्रम में ब्रह्मनाद कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 13,मूर्तिकला में 3 तथा गायन प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने सभी वक्ताओ को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डॉ.श्लेष गौतम मनोज गुप्ता संगीत रॉय रविन्द्र कुशवाहा (सदस्य राज्य ललित कला अकादमी) डॉ.सचिन सैनी कावेरी विज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गोण्डा पुलिस ने IGRS शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डाविनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में यह उपलब्धि जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारियों के समर्पित कार्य का परिणाम मानी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर हर महीने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। गुणवत्ता और समयबद्धता के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय होती है। गोण्डा जिले की IGRS सेल, प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी और उनकी टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण से शिकायतों का निस्तारण कर जिले की छवि को ऊँचा उठाया है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आगे भी इसी प्रकार जनसुनवाई और IGRS शिकायत पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोण्डा पुलिस को IGRS निस्तारण और साइबर फ्रॉड में दोगुनी कामयाबी


गोण्डा: गोण्डा पुलिस ने नागरिक सेवा और साइबर सुरक्षा में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता दिखाई है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा,  विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर गोण्डा पुलिस को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।


साइबर फ्रॉड में 86,888 रुपये वसूल

साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पीड़ित श्री अभय प्रताप सिंह के खाते में ₹86,888/- वापस कराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।साइबर सेल ने नागरिकों को चेतावनी दी कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी के साथ बैंक डिटेल, OTP, PAN, आधार आदि साझा न करें।
IGRS में प्रदेश प्रथम, साइबर ठगी रोधी कार्रवाई और दहेज हत्या में गिरफ्तारी

गोण्डा: जिले में गोण्डा पुलिस ने जनता की सुरक्षा और सेवा में तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रैंकिंग में गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की गई।

ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार अभय प्रताप सिंह को उनकी रु. 86,888/- की राशि वापस दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और इंटरमीडिएरी से संपर्क कर धनराशि वसूल की। पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस ने लोगों को साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल, लिंक या OTP साझा न करने की चेतावनी दी।

थाना परसपुर पुलिस ने विवेक कुमार सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वह अपनी पत्नी की हत्या और फांसी पर लटकाने के मामले में नामजद था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।गोण्डा पुलिस की ये कार्रवाइयां जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था में जिले को उदाहरण बनाती हैं।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान

*अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना*

*अभियान में वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना यातायात नियमों का उल्लंघन*

*गोण्डा 09 जनवरी,2026*।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय एवं सीओ ट्रैफिक गोण्डा के निर्देशन में टी.आई. गोण्डा की उपस्थिति में गोण्डा–फैजाबाद रोड स्थित दर्जीकुआं चौराहे पर संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के दौरान गोण्डा–फैजाबाद मार्ग से गुजरने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के समय जिन वाहनों में हूटर, ब्लैक फिल्म अथवा प्रेशर हॉर्न का अवैध रूप से प्रयोग पाया गया, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस क्रम में कुल 17 वाहनों पर यूकेएटी अभियोग के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। संबंधित वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसे कृत्य दोहराने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई।

अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। अनावश्यक तेज आवाज वाले हॉर्न से आमजन, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को परेशानी होती है। वहीं ब्लैक फिल्म के कारण वाहन के अंदर की गतिविधियां स्पष्ट नहीं दिखतीं, जिससे सुरक्षा संबंधी जोखिम उत्पन्न होते हैं।

अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक सिग्नल का सम्मान करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे।

प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जनपदवासियों से अपील की गई कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम हो सके।
श्री राम कथा की कलश यात्रा धूम धाम से नगर में निकली, हुई जगह-जगह पुष्प वर्षा
फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में शुक्रवार को श्री राम कथा शुभारंभ से पहले मेरापुर कस्बा में नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश रखकर डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरक रहीं थी। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। श्री राम कथा के मुख्य यजमान प्रखर मिश्रा पत्नी प्राप्ति के साथ सिर पर श्री रामचरितमानस रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया,जो गायत्री माता  मंदिर, काली देवी मंदिर, रामशाला मंदिर, शिव मंदिर ,कैलाश मंदिर होती हुई कथा पंडाल गायत्री प्रज्ञा पीठ पर पहुंची।  वृंदावन धाम से पधारे आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने कलश की महिमा बताई जिसमें बताया कि कलश धारण वाली आत्माएं पवित्र होती हैं और कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर होते हैं। कलश को पूर्णता और सृजन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाता है ।अर्थात कलश शक्तिशाली आध्यात्मिक माध्यम है जो पूरे आयोजन को पवित्र और फलदाई बनाता है । श्री राम कथा के मुख्य आयोजक सुधाकर मिश्रा, किरन मिश्रा, सुशील मिश्रा, पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्र, बृजेश दुबे, अश्विनी मिश्र, बचनेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, धर्मेंद्र रावत ,कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहे।