देवघर- में इशान सरोवर पोर्टिको का फेस्टिव वीक: परंपरा और खुशियों से सराबोर केक मिक्सिंग समारोह।
देवघर: क्रिसमस के आगमन की खुशियों का स्वागत करते हुए इशान सरोवर पोर्टिको देवघर ने दिसंबर की शुरुआत उत्साह, परंपरा और उमंग के साथ की है। होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है—एक ऐसी परंपरा जो विश्वभर के प्रतिष्ठित होटलों में क्रिसमस से पूर्व उत्सव की आधिकारिक शुरुआत मानी जाती है। इस दौरान होटल के अतिथि, स्टाफ और सहयोगी मिलकर सूखे मेवे, संतरे, मसालों, पेय पदार्थ और सुगंधित सामग्री को मिलाकर क्रिसमस के पारंपरिक फ्रूट केक की तैयारी कर रहे हैं। यह रस्म केवल एक पाक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एकता, कृतज्ञता और सामूहिक आनंद का प्रतीक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील खवाड़े, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं देवघर की सम्मानित हस्ती ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा: “इशान सरोवर पोर्टिको देवघर द्वारा आयोजित यह केक मिक्सिंग समारोह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि समुदाय को जोड़ने वाला एक सुंदर अवसर है। इस आयोजन से त्योहार की खुशी पूरे शहर में फैल गई है। देवघर में इस प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम शहर की पहचान और भी सुदृढ़ करते हैं। मैं होटल प्रबंधन को इस प्रेरक पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। इशान सरोवर पोर्टिको देवघर का यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय परंपराओं का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है। होटल प्रबंधन का कहना है कि यह सेरेमनी कर्मचारियों और अतिथियों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करती है, स्थानीय समुदाय में त्योहार की भावना को बढ़ाती है और शहर में उत्सवी माहौल को नई ऊर्जा देती है। अपनी विशिष्ट मेहमाननवाज़ी, स्नेहपूर्ण वातावरण और सुंदर आयोजन शैली के साथ इशान सरोवर पोर्टिको ने इस पूरे समारोह को एक यादगार अनुभव बना दिया है। होटल आगामी दिनों में विशेष क्रिसमस कार्यक्रम, थीम आधारित मेनू और अतिथियों के लिए विभिन्न उत्सवी गतिविधियों का आयोजन भी करने जा रहा है।
अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।

स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

*सामाजिक समरसता की पवित्र भावना को व्यवहार में उतारे-अभिलाष*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस “सामाजिक समरसता दिवस” के अवसर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी का प्रवास रहा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर आगे बढ़ाने का सतत संघर्ष किया। समरसता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान, अवसर और अधिकार पहुँचाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विद्यार्थी जीवन से ही हमें जाति-वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को सशक्त करती है। अतः हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक समरसता की इस पवित्र भावना को व्यवहार में उतारते हुए समाज में जागरूकता का विस्तार करें।” उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर द्वारा प्रतिपादित संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रत्येक युवा के चरित्र, आचरण और कर्म में दिखाई दें। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर मंत्री राज मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।
*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का कार्यवाहक प्रमुख ने किया उद्घाटन


नवीनगर। नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में षष्ठम् वित आयोग की निधि से 14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का उद्घाटन शनिवार को कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,सीओ निकहत परवीन,बीपीआरओ मुकेश कुमार,सीडीपीओ श्वेता कुमारी,जदयू नेता संजीव कुमार सिंह,श्याम बिहारी सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ पिंटू,रमेश सिंह,कौशल कुमार सिंह उर्फ भन्टा,काली सिंह एवं पार्षद हरीराम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मुख्य गेट के उद्घाटन के बाद बहुउद्देशीय भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों के बिना यह कार्य संभव नहीं था आप लोगों के सहयोग से ही इतने बड़े गेट का निर्माण हो सका है।

कार्यवाहक प्रमुख ने कहा कि पूरे औरंगाबाद जिला में इतना बड़ा और भव्य गेट किसी भी प्रखंड कार्यालय का नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा और मैं प्रमुख रहूंगा तो प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे बिहार का इकलौता स्वतंत्रता सेनानी भवन का भी उद्घाटन बहुत जल्द होगा।कहा कि अगर नवीनगर है तभी हम लोग हैं और हम लोगों का नाम है।

मौके पर पैक्सध्यक्ष केतन सिंह,पूर्व मुखिया रामाकांत पांडेय,भूलन सिंह,भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह,निखिल कुमार सिंह,यशवंत सिंह,आत्मा के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने की विभागवार समीक्षा

M N पाण्डेय,देवरिया।06 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं, प्रगति एवं आवेदनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत अधिकारियों से परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभापति कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति—इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर तथा बभनी पायर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएएन आरईडी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत मनकापुर , खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण के लिए आए अतिथि महानुभावों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीवविज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें । निरीक्षक बन्धुओं ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की।जिसमे निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।

Sambhal चौधरी सराय में रज़ा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस और जश्ने दस्तार, दस हाफ़िज़-ए-किराम की दस्तारबंदी


संभल।चौधरी सराय स्थित मदरसा अहले सुन्नत रज़ा-ए-मुस्तफा अजमल उलूम में रविवार को रज़ा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस एवं जश्ने दस्तार हाफ़िज़-ए-किराम का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उलेमा-ए-किराम, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अभिभावक और मदरसे के छात्र मौजूद रहे। मदरसे को आकर्षक रोशनी और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया था। महफ़िल की शुरुआत मौलाना कारी लईक की तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसके बाद उत्तराखंड से तशरीफ लाए कारी नावेद और मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना जुनैद ने नात-ए-पाक पेश कर माहौल को रूहानी रंगों से भर दिया जलसे में मोहम्मद तालिब मिस्बाही बरकती ने भी खिताब किया।

मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मुफ़्ती जलीस अहमद ने अपने खिताब में इस्लामी तालीम की अहमियत पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि जीवन की कामयाबी नेक रास्ते पर चलने और बुराई से दूर रहने में है। उन्होंने बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों तालीम में उत्कृष्टता हासिल करने की नसीहत की। उन्होंने कहा कि हिफ़्ज़-ए-कुरआन एक बड़ी नेमत है और मुस्लिम समाज की असली पहचान भी। मुफ़्ती जलीस अहमद ने अभिभावकों और उस्तादों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे पूरी कौम का सर फख्र से ऊँचा करते हैं। वहीं मौलाना तौसीफ रज़ा मिस्बाही बरकाती ने भी अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह पल रहा जब दस बच्चों की दस्तारबंदी की गई, जिन्होंने कुरआन-ए-पाक का हिफ़्ज़ मुकम्मल किया। दस्तारबंदी पाने वाले बच्चों में हाफिज मोहम्मद फ़रमान, हाफिज मोहम्मद जैद, हाफिज मोहम्मद जमाल अशरफ, हाफिज मोहम्मद रेहान, हाफिज अब्दुल मन्नान, हाफिज अब्दुल मालिक, हाफिज मोहम्मद गुफ़रान, हाफिज मोहम्मद शाहनवाज़, हाफिज मोहम्मद शाहबाज़ और हाफिज मोहम्मद फ़हीम शामिल रहे। मंच से इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की गई। उलेमा-ए-किराम ने उनके उज्ज्वल भविष्य और दीनी व सामाजिक सेवाओं में आगे बढ़ने की दुआ दी।विशेष तौर पर बताया गया कि चार बच्चों ने एक ही कमरे में एक साथ हिफ़्ज़-ए-कुरआन मुकम्मल किया, जो कार्यक्रम का गौरवपूर्ण क्षण रहा।

दस्तारबंदी के बाद मदरसे के नातख्वानों ने अपनी मधुर आवाज़ों से महफ़िल को चार चांद लगा दिए। अभिभावकों ने बच्चों की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी का इज़हार किया। मदरसे के जिम्मेदारों ने बताया कि शिक्षा का बेहतर माहौल, योग्य उस्ताद और अनुशासन के साथ बच्चों की हिफ़्ज़ व दीनी तालीम को आगे भी बढ़ाया जाएगा।

अंत में मुल्क और कौम की तरक्की, अमन-ओ-चैन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम में शहर मुफ्ती कारी अलाउद्दीन, हाजी मुख्तार, कारी दानिश सहित सैकड़ों अकीदमंद मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस दुआओं के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

JP नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, बोले- 'यहां से मिली ऊर्जा देश सेवा में लगेगी'

भाजपा अध्यक्ष ने नए पार्टी कार्यालय का भी किया उद्घाटन; संगठन को मजबूत करने के लिए दिए गाइडलाइंस

देवघर, 6 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवघर सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम पहुँचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।

बाबा धाम में दर्शन और कामना

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने के बाद जेपी नड्डा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्हें आज बहुत अच्छा लगा।

शांति की प्रार्थना: उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि "पूरे राज्य और देश में शांति का माहौल बना रहे और भारत के लोग मिलजुलकर रहें।"

ऊर्जा और प्रेरणा: उन्होंने कहा, "मुझे बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला। यहाँ मुझे जो ऊर्जा, नया उत्साह और प्रेरणा मिली है, उसका इस्तेमाल देश की सेवा और मानव कल्याण के लिए किया जाएगा।"

प्रधानमंत्री मोदी के लिए कामना: नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की निरंतर प्रगति की कामना भी की।

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और लिखा: "आज देवघर, झारखंड स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना व दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा बैद्यनाथ से देश की निरंतर प्रगति और समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। हर हर महादेव!"

नए कार्यालय का उद्घाटन

बाबा धाम में पूजा करने के बाद, जेपी नड्डा सीधे देवघर में बने भाजपा के नए कार्यालय पहुँचे।

औपचारिक उद्घाटन: उन्होंने रिबन काटकर इस नए कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधन: ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद, उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी को मजबूत करने के बारे में कई महत्वपूर्ण गाइडलाइंस दीं।

देवघर- में इशान सरोवर पोर्टिको का फेस्टिव वीक: परंपरा और खुशियों से सराबोर केक मिक्सिंग समारोह।
देवघर: क्रिसमस के आगमन की खुशियों का स्वागत करते हुए इशान सरोवर पोर्टिको देवघर ने दिसंबर की शुरुआत उत्साह, परंपरा और उमंग के साथ की है। होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है—एक ऐसी परंपरा जो विश्वभर के प्रतिष्ठित होटलों में क्रिसमस से पूर्व उत्सव की आधिकारिक शुरुआत मानी जाती है। इस दौरान होटल के अतिथि, स्टाफ और सहयोगी मिलकर सूखे मेवे, संतरे, मसालों, पेय पदार्थ और सुगंधित सामग्री को मिलाकर क्रिसमस के पारंपरिक फ्रूट केक की तैयारी कर रहे हैं। यह रस्म केवल एक पाक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एकता, कृतज्ञता और सामूहिक आनंद का प्रतीक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील खवाड़े, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं देवघर की सम्मानित हस्ती ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा: “इशान सरोवर पोर्टिको देवघर द्वारा आयोजित यह केक मिक्सिंग समारोह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि समुदाय को जोड़ने वाला एक सुंदर अवसर है। इस आयोजन से त्योहार की खुशी पूरे शहर में फैल गई है। देवघर में इस प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम शहर की पहचान और भी सुदृढ़ करते हैं। मैं होटल प्रबंधन को इस प्रेरक पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। इशान सरोवर पोर्टिको देवघर का यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय परंपराओं का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है। होटल प्रबंधन का कहना है कि यह सेरेमनी कर्मचारियों और अतिथियों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करती है, स्थानीय समुदाय में त्योहार की भावना को बढ़ाती है और शहर में उत्सवी माहौल को नई ऊर्जा देती है। अपनी विशिष्ट मेहमाननवाज़ी, स्नेहपूर्ण वातावरण और सुंदर आयोजन शैली के साथ इशान सरोवर पोर्टिको ने इस पूरे समारोह को एक यादगार अनुभव बना दिया है। होटल आगामी दिनों में विशेष क्रिसमस कार्यक्रम, थीम आधारित मेनू और अतिथियों के लिए विभिन्न उत्सवी गतिविधियों का आयोजन भी करने जा रहा है।
अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।

स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

*सामाजिक समरसता की पवित्र भावना को व्यवहार में उतारे-अभिलाष*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस “सामाजिक समरसता दिवस” के अवसर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी का प्रवास रहा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर आगे बढ़ाने का सतत संघर्ष किया। समरसता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान, अवसर और अधिकार पहुँचाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विद्यार्थी जीवन से ही हमें जाति-वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को सशक्त करती है। अतः हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक समरसता की इस पवित्र भावना को व्यवहार में उतारते हुए समाज में जागरूकता का विस्तार करें।” उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर द्वारा प्रतिपादित संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रत्येक युवा के चरित्र, आचरण और कर्म में दिखाई दें। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर मंत्री राज मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।
*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का कार्यवाहक प्रमुख ने किया उद्घाटन


नवीनगर। नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में षष्ठम् वित आयोग की निधि से 14 लाख रुपए की लागत से बने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का उद्घाटन शनिवार को कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,सीओ निकहत परवीन,बीपीआरओ मुकेश कुमार,सीडीपीओ श्वेता कुमारी,जदयू नेता संजीव कुमार सिंह,श्याम बिहारी सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ पिंटू,रमेश सिंह,कौशल कुमार सिंह उर्फ भन्टा,काली सिंह एवं पार्षद हरीराम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मुख्य गेट के उद्घाटन के बाद बहुउद्देशीय भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों के बिना यह कार्य संभव नहीं था आप लोगों के सहयोग से ही इतने बड़े गेट का निर्माण हो सका है।

कार्यवाहक प्रमुख ने कहा कि पूरे औरंगाबाद जिला में इतना बड़ा और भव्य गेट किसी भी प्रखंड कार्यालय का नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा और मैं प्रमुख रहूंगा तो प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे बिहार का इकलौता स्वतंत्रता सेनानी भवन का भी उद्घाटन बहुत जल्द होगा।कहा कि अगर नवीनगर है तभी हम लोग हैं और हम लोगों का नाम है।

मौके पर पैक्सध्यक्ष केतन सिंह,पूर्व मुखिया रामाकांत पांडेय,भूलन सिंह,भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह,निखिल कुमार सिंह,यशवंत सिंह,आत्मा के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने की विभागवार समीक्षा

M N पाण्डेय,देवरिया।06 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं, प्रगति एवं आवेदनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत अधिकारियों से परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभापति कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति—इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व सीडीओ ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर तथा बभनी पायर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएएन आरईडी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत मनकापुर , खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण के लिए आए अतिथि महानुभावों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीवविज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें । निरीक्षक बन्धुओं ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की।जिसमे निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।

Sambhal चौधरी सराय में रज़ा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस और जश्ने दस्तार, दस हाफ़िज़-ए-किराम की दस्तारबंदी


संभल।चौधरी सराय स्थित मदरसा अहले सुन्नत रज़ा-ए-मुस्तफा अजमल उलूम में रविवार को रज़ा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस एवं जश्ने दस्तार हाफ़िज़-ए-किराम का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उलेमा-ए-किराम, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अभिभावक और मदरसे के छात्र मौजूद रहे। मदरसे को आकर्षक रोशनी और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया था। महफ़िल की शुरुआत मौलाना कारी लईक की तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसके बाद उत्तराखंड से तशरीफ लाए कारी नावेद और मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना जुनैद ने नात-ए-पाक पेश कर माहौल को रूहानी रंगों से भर दिया जलसे में मोहम्मद तालिब मिस्बाही बरकती ने भी खिताब किया।

मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मुफ़्ती जलीस अहमद ने अपने खिताब में इस्लामी तालीम की अहमियत पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि जीवन की कामयाबी नेक रास्ते पर चलने और बुराई से दूर रहने में है। उन्होंने बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों तालीम में उत्कृष्टता हासिल करने की नसीहत की। उन्होंने कहा कि हिफ़्ज़-ए-कुरआन एक बड़ी नेमत है और मुस्लिम समाज की असली पहचान भी। मुफ़्ती जलीस अहमद ने अभिभावकों और उस्तादों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे पूरी कौम का सर फख्र से ऊँचा करते हैं। वहीं मौलाना तौसीफ रज़ा मिस्बाही बरकाती ने भी अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह पल रहा जब दस बच्चों की दस्तारबंदी की गई, जिन्होंने कुरआन-ए-पाक का हिफ़्ज़ मुकम्मल किया। दस्तारबंदी पाने वाले बच्चों में हाफिज मोहम्मद फ़रमान, हाफिज मोहम्मद जैद, हाफिज मोहम्मद जमाल अशरफ, हाफिज मोहम्मद रेहान, हाफिज अब्दुल मन्नान, हाफिज अब्दुल मालिक, हाफिज मोहम्मद गुफ़रान, हाफिज मोहम्मद शाहनवाज़, हाफिज मोहम्मद शाहबाज़ और हाफिज मोहम्मद फ़हीम शामिल रहे। मंच से इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की गई। उलेमा-ए-किराम ने उनके उज्ज्वल भविष्य और दीनी व सामाजिक सेवाओं में आगे बढ़ने की दुआ दी।विशेष तौर पर बताया गया कि चार बच्चों ने एक ही कमरे में एक साथ हिफ़्ज़-ए-कुरआन मुकम्मल किया, जो कार्यक्रम का गौरवपूर्ण क्षण रहा।

दस्तारबंदी के बाद मदरसे के नातख्वानों ने अपनी मधुर आवाज़ों से महफ़िल को चार चांद लगा दिए। अभिभावकों ने बच्चों की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी का इज़हार किया। मदरसे के जिम्मेदारों ने बताया कि शिक्षा का बेहतर माहौल, योग्य उस्ताद और अनुशासन के साथ बच्चों की हिफ़्ज़ व दीनी तालीम को आगे भी बढ़ाया जाएगा।

अंत में मुल्क और कौम की तरक्की, अमन-ओ-चैन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम में शहर मुफ्ती कारी अलाउद्दीन, हाजी मुख्तार, कारी दानिश सहित सैकड़ों अकीदमंद मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस दुआओं के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

JP नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, बोले- 'यहां से मिली ऊर्जा देश सेवा में लगेगी'

भाजपा अध्यक्ष ने नए पार्टी कार्यालय का भी किया उद्घाटन; संगठन को मजबूत करने के लिए दिए गाइडलाइंस

देवघर, 6 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवघर सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम पहुँचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।

बाबा धाम में दर्शन और कामना

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने के बाद जेपी नड्डा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्हें आज बहुत अच्छा लगा।

शांति की प्रार्थना: उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि "पूरे राज्य और देश में शांति का माहौल बना रहे और भारत के लोग मिलजुलकर रहें।"

ऊर्जा और प्रेरणा: उन्होंने कहा, "मुझे बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला। यहाँ मुझे जो ऊर्जा, नया उत्साह और प्रेरणा मिली है, उसका इस्तेमाल देश की सेवा और मानव कल्याण के लिए किया जाएगा।"

प्रधानमंत्री मोदी के लिए कामना: नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की निरंतर प्रगति की कामना भी की।

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और लिखा: "आज देवघर, झारखंड स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना व दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा बैद्यनाथ से देश की निरंतर प्रगति और समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। हर हर महादेव!"

नए कार्यालय का उद्घाटन

बाबा धाम में पूजा करने के बाद, जेपी नड्डा सीधे देवघर में बने भाजपा के नए कार्यालय पहुँचे।

औपचारिक उद्घाटन: उन्होंने रिबन काटकर इस नए कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधन: ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद, उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी को मजबूत करने के बारे में कई महत्वपूर्ण गाइडलाइंस दीं।