रांची DC का 'मिशन 2026': "दुगुनी गति से करना है काम", टीम रांची को सुशासन और जनसेवा का दिया लक्ष्य।


रांची: नए साल के दूसरे ही दिन रांची जिला प्रशासन ने विकास और सुशासन की दिशा में अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया— “वर्ष 2026 में दुगुनी गति से काम करना है।”

टीम रांची की सराहना और नए लक्ष्य उपायुक्त ने वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न बड़े आयोजनों और त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 'टीम रांची' के समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी समर्पण के साथ 2026 में भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। विशेषकर झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैंक खाता और आधार डुप्लीकेशन हटाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अबुआ साथी पोर्टल और जनता दरबार: शिकायतों पर एक्शन बैठक में बताया गया कि अबुआ साथी पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 में मिली 9600 शिकायतों में से 8000 से अधिक (83%) का सफल निष्पादन किया जा चुका है। शेष शिकायतों के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले हर आवेदन की जांच रिपोर्ट ससमय मिलनी चाहिए ताकि आम जनता को त्वरित न्याय मिले।

अनुशासन और कार्यस्थल की सुव्यवस्था प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि कर्मचारी नेम प्लेट और आई-कार्ड अनिवार्य रूप से पहनें। साथ ही, समाहरणालय और अन्य कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।

विधि-व्यवस्था और सुरक्षा: शांति समिति में शामिल होंगी महिलाएं जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्री भजन्त्री ने कहा कि किसी भी छोटी सूचना को तुरंत संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया कि शांति समितियों में अब महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। समाहरणालय परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के आदेश दिए गए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी: इस बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीओ रांची सदर श्री कुमार रजत, आईटीडीए पीडी श्री संजय कुमार भगत, एडीएम श्री राजेश्वरनाथ आलोक और अपर समाहर्त्ता श्री रामनारायण सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रंगमंच की गंगा कितनी पावन कितनी पतित विषयक गोष्ठी सपन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अभिनव सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में अपने 48वे स्थापना दिवस पर कार्यालय कालादांडा प्रयागराज में रंगमंच की गंगा–कितनी पावन कितनी पतित विषय पर एक विचारोत्तेजक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।गोष्ठी में रंगमंच की वर्तमान स्थिति उसकी वैचारिक शुचिता सामाजिक दायित्व और समकालीन चुनौतियो पर गम्भीर विमर्श किया गया।गोष्ठी में प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने रंगमंच की तुलना गंगा के प्रवाह से करते हुए कहा कि इसमें पवित्रता अत्यधिक और विकृतियाँ कम है थोड़ी सावधानी बरती जाए तो विकृतियां खत्म हो सकती हैं। वरिष्ठ निर्देशक अजय मुखर्जी ने रंगमंच की सामाजिक प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि रंगकर्म तभी सार्थक है जब वह जनसरोकारों से जुड़ा रहे।वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह गुरुविंदर सिंह तथा राकेश वर्मा ने समकालीन रंगमंच में व्यावसायिक दबाव मौलिकता के संकट और दर्शक-संवेदना पर अपने विचार रखे।वक्ताओ ने चिंता व्यक्त की कि आज रंगमंच को अपनी पावन परंपरा और वैचारिक गरिमा को बनाए रखने के लिए निरन्तर संघर्ष करना पड़ रहा है।कार्यक्रम में ऋचा शुक्ला समृद्धि गौड़, शादमा खातून अभिषेक सिंह रेडियो कम्पेयर एवं रंगकर्मी तथा प्रमिल अस्थाना अभिनव के प्रथम सचिव अजय मुखर्जी विनोद रस्तोगी संस्थान से आलोक नगर द थर्ड बेल संस्था से राकेश वर्मा समयांतर संस्था से अभिनव संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव तथा संस्थापक सचिव प्रवीण अस्थाना सहित प्रयागराज के अनेक महत्वपूर्ण और सक्रिय रंगकर्मियों की उल्लेखनीय व्याख्यान रहे।गोष्ठी के दौरान खुली चर्चा में युवा कलाकारो ने भी सक्रिय सहभागिता की। गोष्ठी का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि रंगमंच की गंगा को वैचारिक रूप से निर्मल सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सृजनात्मक रूप से जीवंत बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

डीआईजी एवं डीएम ने विन्ध्याचल सहित रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्णिमा पर्व एवं माघ मेला प्रयागराज के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों ने परखी व्यवस्था

मीरजापुर। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों, विन्ध्याचल एवं मिर्जापुर चील्ह आदि के रास्ते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चैराहा सहित गैपुरा के रास्ते जिगना के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित पाली बार्डर तक भ्रमण कर मार्गो व प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल मन्दिर सहित विभिन्न मार्गो का निरीक्षण कर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग, पेयजल, शौचालय, घाटों व गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव व साफ सफाई की व्यवस्था आदि के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विन्ध्याचल से जिगना पाली बार्डर तक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा प्रमुख चौराहो व मार्गो पर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्णिमा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसकी जनुपयोगी व्यवस्था व सुरक्षा के लिए निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
पत्रकार को मातृ शोक, साथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय कोमल चंद्र वर्मा की पत्नी एवं पत्रकार सुजीत वर्मा की माता चिंता देवी का 82 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रही थी, जिनका उनके शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा देवी मोहल्ला स्थित आवास पर ही उपचार चल रहा था। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके बेटे सुजीत कुमार वर्मा उन्हें लेकर जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान सायं 6 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली है।

जिनका देर रात अंतिम दाह संस्कार चौबे घाट स्थित गंगा नदी तट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। जिन्हें मुखाग्नि उनके बेटे सुजीत वर्मा ने दी है। इस दौरान तमाम पत्रकार नगर के गणमान्य जनों सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे हैं।
अजीत पवार ने गले लगाकर दिया एमएम यादव को टिकट
मुंबई। पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही बनकर, पार्टी के लिए समर्पित भावना के साथ काम करने वाले एमएम यादव ने जोगेश्वरी पश्चिम स्थित वार्ड क्रमांक 63 से टिकट मांगा । उन्हें पूरा विश्वास था कि उनके समर्पित कार्यों को देखते हुए पार्टी टिकट जरूर देगी। परंतु सियासत के खेल ने उन्हें बाहर कर दिया। कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसका वार्ड में कोई जनाधार नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार को जब यह बात मालूम पड़ी तो उन्होंने श्री यादव को अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ उन्हें अपनी पार्टी का टिकट दिया। 1985 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे श्री यादव ने सुनील दत्त प्रिया दत्त गुरु दास कामत को चुनाव में जिताने से लेकर बलदेव खोसा को चार बार विधायक बनाने में कड़ी मेहनत की है। महापालिका चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कड़ी मेहनत की। श्री यादव कांग्रेस  पार्टी में अनेक पदों पर रहे। कोरोना संकट काल में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भलाई के लिए अनेक काम किए। गुरुदास कामत के अत्यंत करीबी रहे एमएम यादव कांग्रेस के बुरे दिनों में भी चट्टान की तरह खड़े रहे । ऐसे में उनका टिकट काटकर कांग्रेस ने बड़ी भूल की है। उसे चुनाव में इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
गढ़वा मे श्री रुद्र महायज्ञ के सफल आयोजन के निमित्त की गई श्री नीलकंठ महादेव जी की विशेष पूजा अर्चना।

गढ़वा :- गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित ग्राम जोबरईया के बंडा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में नीलकंठ महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं ध्यान रहे की 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक उक्त मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।

जिसके प्रधान संयोजक युवा समाजसेवी श्री राकेश पाल जी हैं। वहीं अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर इसी कैलेंडर वर्ष में आयोजित होने वाले महायज्ञ के सफल आयोजन की कामना से नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित भगवान शिवजी की विशेष पूजा अर्चना यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्यजी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस विशेष पूजा में आचार्य के रूप में उपस्थित श्री दीपक मिश्रा जी एवं श्री अतुल ब्रह्मचारी जी के द्वारा समवेत मंत्रोचार से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं नववर्ष पर हजारों लोगों ने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच कर स्वस्थ,सुखद और समृद्ध जीवन की कामना हेतु इस पूजा अर्चना में भाग लिया।

वहीं कार्यक्रम में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाल सपत्नीक मुख्य यजमान के तौर पर भाग लिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति युवा क्लब के उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, सचिव विनय कुमार पाल, कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल, उप कोषाध्यक्ष चैतू भुईयां, समेत कई सीनियर जूनियर सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान भूमि विवाद पर प्रशासन का सख्त रुख, 48 लोगों को नोटिस
सम्भल । यूपी के सम्भल में शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की भूमि को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते 30 दिसंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई पैमाइश के बाद अब तहसील प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 22 मकान और दुकानों में रह रहे कुल 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

यह मामला सम्भल सदर क्षेत्र के मोहल्ला कोट का है, जहां जामा मस्जिद के समीप स्थित कब्रिस्तान की लगभग 8 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कराई गई पैमाइश के आधार पर प्रशासन ने संबंधित लोगों को विधिवत नोटिस भेजे हैं। शुक्रवार को तहसील कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी 48 लोगों को नोटिस तामील कराए। नोटिस में 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 22 मकान और दुकानों की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन भवनों में कई परिवार निवास कर रहे हैं। इसी कारण प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि तय समय-सीमा में जवाब नहीं दिया गया या प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए, तो कानून के तहत कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और विधिसम्मत होगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद दुकानदार सालिम खान ने कहा कि उन्हें नोटिस प्राप्त हो गया है और वे समय रहते अपना जवाब प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पैमाइश के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब नोटिस जारी होने के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। 15 दिन की अवधि पूरी होने के बाद इस मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिस पर पूरे जिले की नजर बनी हुई है।
रांची DC का 'मिशन 2026': "दुगुनी गति से करना है काम", टीम रांची को सुशासन और जनसेवा का दिया लक्ष्य।


रांची: नए साल के दूसरे ही दिन रांची जिला प्रशासन ने विकास और सुशासन की दिशा में अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया— “वर्ष 2026 में दुगुनी गति से काम करना है।”

टीम रांची की सराहना और नए लक्ष्य उपायुक्त ने वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न बड़े आयोजनों और त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 'टीम रांची' के समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी समर्पण के साथ 2026 में भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। विशेषकर झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैंक खाता और आधार डुप्लीकेशन हटाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अबुआ साथी पोर्टल और जनता दरबार: शिकायतों पर एक्शन बैठक में बताया गया कि अबुआ साथी पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 में मिली 9600 शिकायतों में से 8000 से अधिक (83%) का सफल निष्पादन किया जा चुका है। शेष शिकायतों के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले हर आवेदन की जांच रिपोर्ट ससमय मिलनी चाहिए ताकि आम जनता को त्वरित न्याय मिले।

अनुशासन और कार्यस्थल की सुव्यवस्था प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि कर्मचारी नेम प्लेट और आई-कार्ड अनिवार्य रूप से पहनें। साथ ही, समाहरणालय और अन्य कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।

विधि-व्यवस्था और सुरक्षा: शांति समिति में शामिल होंगी महिलाएं जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्री भजन्त्री ने कहा कि किसी भी छोटी सूचना को तुरंत संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया कि शांति समितियों में अब महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। समाहरणालय परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के आदेश दिए गए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी: इस बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीओ रांची सदर श्री कुमार रजत, आईटीडीए पीडी श्री संजय कुमार भगत, एडीएम श्री राजेश्वरनाथ आलोक और अपर समाहर्त्ता श्री रामनारायण सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रंगमंच की गंगा कितनी पावन कितनी पतित विषयक गोष्ठी सपन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अभिनव सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में अपने 48वे स्थापना दिवस पर कार्यालय कालादांडा प्रयागराज में रंगमंच की गंगा–कितनी पावन कितनी पतित विषय पर एक विचारोत्तेजक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।गोष्ठी में रंगमंच की वर्तमान स्थिति उसकी वैचारिक शुचिता सामाजिक दायित्व और समकालीन चुनौतियो पर गम्भीर विमर्श किया गया।गोष्ठी में प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने रंगमंच की तुलना गंगा के प्रवाह से करते हुए कहा कि इसमें पवित्रता अत्यधिक और विकृतियाँ कम है थोड़ी सावधानी बरती जाए तो विकृतियां खत्म हो सकती हैं। वरिष्ठ निर्देशक अजय मुखर्जी ने रंगमंच की सामाजिक प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि रंगकर्म तभी सार्थक है जब वह जनसरोकारों से जुड़ा रहे।वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह गुरुविंदर सिंह तथा राकेश वर्मा ने समकालीन रंगमंच में व्यावसायिक दबाव मौलिकता के संकट और दर्शक-संवेदना पर अपने विचार रखे।वक्ताओ ने चिंता व्यक्त की कि आज रंगमंच को अपनी पावन परंपरा और वैचारिक गरिमा को बनाए रखने के लिए निरन्तर संघर्ष करना पड़ रहा है।कार्यक्रम में ऋचा शुक्ला समृद्धि गौड़, शादमा खातून अभिषेक सिंह रेडियो कम्पेयर एवं रंगकर्मी तथा प्रमिल अस्थाना अभिनव के प्रथम सचिव अजय मुखर्जी विनोद रस्तोगी संस्थान से आलोक नगर द थर्ड बेल संस्था से राकेश वर्मा समयांतर संस्था से अभिनव संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव तथा संस्थापक सचिव प्रवीण अस्थाना सहित प्रयागराज के अनेक महत्वपूर्ण और सक्रिय रंगकर्मियों की उल्लेखनीय व्याख्यान रहे।गोष्ठी के दौरान खुली चर्चा में युवा कलाकारो ने भी सक्रिय सहभागिता की। गोष्ठी का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि रंगमंच की गंगा को वैचारिक रूप से निर्मल सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सृजनात्मक रूप से जीवंत बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

डीआईजी एवं डीएम ने विन्ध्याचल सहित रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्णिमा पर्व एवं माघ मेला प्रयागराज के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों ने परखी व्यवस्था

मीरजापुर। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों, विन्ध्याचल एवं मिर्जापुर चील्ह आदि के रास्ते प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चैराहा सहित गैपुरा के रास्ते जिगना के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित पाली बार्डर तक भ्रमण कर मार्गो व प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल मन्दिर सहित विभिन्न मार्गो का निरीक्षण कर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग, पेयजल, शौचालय, घाटों व गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव व साफ सफाई की व्यवस्था आदि के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विन्ध्याचल से जिगना पाली बार्डर तक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा प्रमुख चौराहो व मार्गो पर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पूर्णिमा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो जिसकी जनुपयोगी व्यवस्था व सुरक्षा के लिए निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
पत्रकार को मातृ शोक, साथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय कोमल चंद्र वर्मा की पत्नी एवं पत्रकार सुजीत वर्मा की माता चिंता देवी का 82 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रही थी, जिनका उनके शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा देवी मोहल्ला स्थित आवास पर ही उपचार चल रहा था। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके बेटे सुजीत कुमार वर्मा उन्हें लेकर जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान सायं 6 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली है।

जिनका देर रात अंतिम दाह संस्कार चौबे घाट स्थित गंगा नदी तट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। जिन्हें मुखाग्नि उनके बेटे सुजीत वर्मा ने दी है। इस दौरान तमाम पत्रकार नगर के गणमान्य जनों सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे हैं।
अजीत पवार ने गले लगाकर दिया एमएम यादव को टिकट
मुंबई। पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही बनकर, पार्टी के लिए समर्पित भावना के साथ काम करने वाले एमएम यादव ने जोगेश्वरी पश्चिम स्थित वार्ड क्रमांक 63 से टिकट मांगा । उन्हें पूरा विश्वास था कि उनके समर्पित कार्यों को देखते हुए पार्टी टिकट जरूर देगी। परंतु सियासत के खेल ने उन्हें बाहर कर दिया। कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसका वार्ड में कोई जनाधार नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार को जब यह बात मालूम पड़ी तो उन्होंने श्री यादव को अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ उन्हें अपनी पार्टी का टिकट दिया। 1985 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे श्री यादव ने सुनील दत्त प्रिया दत्त गुरु दास कामत को चुनाव में जिताने से लेकर बलदेव खोसा को चार बार विधायक बनाने में कड़ी मेहनत की है। महापालिका चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कड़ी मेहनत की। श्री यादव कांग्रेस  पार्टी में अनेक पदों पर रहे। कोरोना संकट काल में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भलाई के लिए अनेक काम किए। गुरुदास कामत के अत्यंत करीबी रहे एमएम यादव कांग्रेस के बुरे दिनों में भी चट्टान की तरह खड़े रहे । ऐसे में उनका टिकट काटकर कांग्रेस ने बड़ी भूल की है। उसे चुनाव में इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
गढ़वा मे श्री रुद्र महायज्ञ के सफल आयोजन के निमित्त की गई श्री नीलकंठ महादेव जी की विशेष पूजा अर्चना।

गढ़वा :- गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित ग्राम जोबरईया के बंडा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में नीलकंठ महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं ध्यान रहे की 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक उक्त मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।

जिसके प्रधान संयोजक युवा समाजसेवी श्री राकेश पाल जी हैं। वहीं अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर इसी कैलेंडर वर्ष में आयोजित होने वाले महायज्ञ के सफल आयोजन की कामना से नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित भगवान शिवजी की विशेष पूजा अर्चना यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्यजी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस विशेष पूजा में आचार्य के रूप में उपस्थित श्री दीपक मिश्रा जी एवं श्री अतुल ब्रह्मचारी जी के द्वारा समवेत मंत्रोचार से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं नववर्ष पर हजारों लोगों ने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच कर स्वस्थ,सुखद और समृद्ध जीवन की कामना हेतु इस पूजा अर्चना में भाग लिया।

वहीं कार्यक्रम में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाल सपत्नीक मुख्य यजमान के तौर पर भाग लिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति युवा क्लब के उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, सचिव विनय कुमार पाल, कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल, उप कोषाध्यक्ष चैतू भुईयां, समेत कई सीनियर जूनियर सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान भूमि विवाद पर प्रशासन का सख्त रुख, 48 लोगों को नोटिस
सम्भल । यूपी के सम्भल में शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की भूमि को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते 30 दिसंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई पैमाइश के बाद अब तहसील प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 22 मकान और दुकानों में रह रहे कुल 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

यह मामला सम्भल सदर क्षेत्र के मोहल्ला कोट का है, जहां जामा मस्जिद के समीप स्थित कब्रिस्तान की लगभग 8 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कराई गई पैमाइश के आधार पर प्रशासन ने संबंधित लोगों को विधिवत नोटिस भेजे हैं। शुक्रवार को तहसील कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी 48 लोगों को नोटिस तामील कराए। नोटिस में 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 22 मकान और दुकानों की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन भवनों में कई परिवार निवास कर रहे हैं। इसी कारण प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि तय समय-सीमा में जवाब नहीं दिया गया या प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए, तो कानून के तहत कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और विधिसम्मत होगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद दुकानदार सालिम खान ने कहा कि उन्हें नोटिस प्राप्त हो गया है और वे समय रहते अपना जवाब प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पैमाइश के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब नोटिस जारी होने के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। 15 दिन की अवधि पूरी होने के बाद इस मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिस पर पूरे जिले की नजर बनी हुई है।