राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, स्वास्थ्य, संवेदना और सामाजिक न्याय का दिया संदेश

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।

इसके बाद मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत मसरातु पंचायत पहुँचे, जहाँ सड़क दुर्घटना में मो. शहजाद की मृत्यु से शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी द्वारा तत्काल राहत के रूप में ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत विधवा पेंशन, सरकारी आवास, अंचल से ₹1 लाख की सहायता तथा बीमा कंपनी से मुआवज़ा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। 

इसी क्रम में मुन्ना सिंह सदर प्रखंड के रेवार पहुँचे, जहाँ ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती समारोह में उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा, जो आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, न्याय और सम्मान पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। 

इस दौरान मौके पर कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कटकमदाग अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, सरफराज अहमद ,राजेश कुमार सिंह, दिलिप कुमार यादव, अखिलेश सिंह , जितेन्द्र कुमार , रविंद्र कुशवाहा, गौतम कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अजित कुमार यादव सुरेश राम, बिरेंद्र कुशवाहा , राजु राम, विरेंद्र राम, संजय कुशवाहा राजेश यादव, गोपाल कुशवाहा , शुशील कुमार,असगर  महरू ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कमलेश्वर ठाकुर अनिल ठाकुर , पप्पू ठाकुर नवीन ठाकुर वैजनाथ गोप, हरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, उदय ठाकुर रवि ठाकुर राजेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर , सिद्धार्थ ठाकुर सोनू ठाकुरउपस्थित थे।

एच.जेड.बी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में दो दिवसीय सरस्वती पूजा का विधिवत समापन, श्रद्धा व अनुशासन के साथ हुई माँ सरस्वती की विदाई

हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का शनिवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक समापन किया गया। पूजा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भक्ति, आस्था और भावनात्मक वातावरण के बीच माँ सरस्वती की विदाई की। दो दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। दूसरे दिन हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विदाई के समय छात्र-छात्राओं ने विद्या, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में माँ सरस्वती की जय के जयकारे गूंजते रहे। पूजा कार्यक्रम में आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का विकास होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। संस्थान प्रबंधन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

शाखा परिषद की बैठक में सम्मानित हुए खिलाड़ी*
आज शनिवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सुलतानपुर शाखा परिषद की बैठक सुलतानपुर जंक्शन स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिसंबर माह में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया था जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया था। सुल्तानपुर की टीम ने फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल चैंपियन बनी थी। बैठक में शाखा के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुन्ना तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुलतानपुर का नाम पुरे लखनऊ मंडल में गौरवान्वित किया है। शाखामंत्री एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे विभिन्न क्षेत्र, भाषा, जाती, धर्म के लोगो को एक साथ जोड़ता है। तीन नए कर्मचारियों ने मजदूर यूनियन से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, रामलखन यादव, सुभाषचन्द्र मौर्य, मुकेश कुमार, मुख्य लोकों निरीक्षक महेंद्र कुमार, रविकांत वर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्यअर्जुन यादव, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, निशांत सहित अन्य कर्मचारी एवं यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ कार्यक्रम में अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा शामिल हुए*
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भारत की सांस्कतिक और राजनीतिक चेतना को नया रूप देने वाले समारोह के विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशभर में आज मानाएं जाने वाले यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय "राजबाबू" समेत अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह/संघ के स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली और महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पंडित रमेश त्रिपाठी सभागार में यूपी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 76वां साल उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए। 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलें में सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बन गया है,जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी शामिल होती है। इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक विविधता,विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाए। पहली बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन बनेगा मुख्य आकर्षण। इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण होगा- One District–One Cuisine (ODOC) योजना। जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन चुना गया हो जो व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की पहचान के रूप में स्थापित करना है,इससे स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा मिलेगा।
यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने  उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
मण्डलायुक्त ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर आयुक्त-न्यायिक डाक्टर अर्चना द्विवेदी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी राम अवध व राजेश यादव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नागेन्द्र मौर्य सहित आयुक्त कार्यालय भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।
प्रयागराज शंकराचार्य विवाद: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस का मौन उपवास, खटीमा में प्रदर्शन
खटीमा, उत्तराखंड। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदेशभर में मौन उपवास का आयोजन किया। इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक के समीप दो घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया।

खटीमा विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य चौक स्थित शनि मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज में साधु-संतों और बटुकों को स्नान से रोका गया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और हिंदू धर्म की मर्यादाओं के विरुद्ध है।

मौन उपवास के बाद विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकारों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, साधु-संतों और बटुकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस ने यह मौन व्रत रखा है और भविष्य में भी इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।
'मैं पार्टी लाइन से कभी अलग नहीं हुआ', ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर का बड़ा बयान

#neverviolatedpartylineunapologeticoveroperation_sindhoor

Image 2Image 3

तिरुवनंतपुरम के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पार्टी के साथ चल रही तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी के रुख का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि सिद्धांतों के मामले में उनका एकमात्र मतभेद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था।

थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया था और वह इस अब भी बिना किसी पछतावे के इस रुख पर कायम हैं।

थरूर बोले- अपने रुख पर कोई पछतावा नहीं

शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी लाइन का उल्लंघन नहीं किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उनका रुख हमेशा देशहित को प्राथमिकता देने वाला रहा है। थरूर ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने केवल ‘ऑपरेशन सिंधूर’ के मुद्दे पर सैद्धांतिक असहमति जताई थी और उस रुख को लेकर उन्‍हें कोई पछतावा नहीं है।

ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर घटना का जिक्र

अपनी बात समझाते हुए थरूर ने कहा कि एक ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर उन्होंने पहलगाम घटना के बाद एक अखबार में कॉलम लिखा था, जिसमें कहा था कि इसे बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

भारत सरकार ने वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया-थरूर

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भारत विकास करने पर फोकस कर रहा है तो उसे पाकिस्तान के साथ लंबे समय तक चलने वाले झगड़े में नहीं घसीटा जाना चाहिए और कोई भी कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी कैंपों को टारगेट करने तक ही सीमित होनी चाहिए। थरूर ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि भारत सरकार ने ठीक वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया था।

पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की अटकलें

थरूर का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल के दिनों में पार्टी नेतृत्व के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर अटकलें तेज हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोच्चि में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंच पर मौजूद नेताओं के नाम लेने के क्रम में थरूर का नाम न लिए जाने से वे आहत हुए थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा उन्हें लगातार हाशिए पर रखने की कोशिशों की बातें भी सामने आई हैं।

कलह और तेज हो सकती है

कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर ऐसी बात कही है, जिससे पार्टी लीडरशिप खासकर राहुल गांधी के लिए इसे पचा पाना मुश्किल होगा। ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर के रुख से पार्टी में कलह की धार और तेज हो सकती है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी काफी क्रिटिकल रहे हैं।

झारखंड में निवेश की नई उड़ान: इस्पात और स्वच्छ ऊर्जा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नवीन जिंदल समूह के बीच बड़ी चर्चा

लंदन / रांची, 24 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के यूनाइटेड किंगडम (UK) प्रवास के दौरान झारखंड के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लंदन में मुख्यमंत्री और नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्य में स्टील, क्लीन एनर्जी और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावनाओं पर सहमति बनी।

Image 2Image 3

रांची से लंदन तक निवेश का रोडमैप

यह मुलाकात 2 जनवरी 2026 को रांची में मुख्यमंत्री और श्री नवीन जिंदल के बीच हुई प्रारंभिक बातचीत का अगला चरण है। इस बैठक का उद्देश्य उन चर्चाओं को धरातल पर उतारना और रणनीतिक साझेदारी को अंतिम रूप देना है।

प्रमुख निवेश और सहयोग के क्षेत्र:

बैठक में तीन मुख्य स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया:

स्टील और बिजली: नवीन जिंदल समूह ने झारखंड में इस्पात उत्पादन और बिजली के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बड़े निवेश की इच्छा जताई है।

स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy): भारत के 'कम कार्बन अर्थव्यवस्था' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, राज्य में हरित ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा हुई।

उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास: समूह ने मुख्यमंत्री की 'मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना' की सराहना की। इसके तहत झारखंड के छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थानों की क्षमता बढ़ाने पर सहमति बनी।

युवाओं को मिलेंगे वैश्विक अवसर

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ राज्य के युवाओं का कौशल विकास उनकी प्राथमिकता है। नवीन जिंदल समूह के सहयोग से झारखंड के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और औद्योगिक अनुभव मिल सकेगा।

आकर्षक हेडलाइंस (विकल्प):

विकल्प 1: लंदन में झारखंड के लिए बड़ी डील: नवीन जिंदल समूह करेगा स्टील और क्लीन एनर्जी में निवेश।

विकल्प 2: 'मरांग गोमके छात्रवृत्ति' के मुरीद हुए जिंदल समूह; झारखंड के छात्रों के लिए खुलेंगे वैश्विक शिक्षा के द्वार।

विकल्प 3: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विजन: झारखंड में उद्योगों के साथ कौशल विकास की नई इबारत लिखेगा जिंदल समूह।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, स्वास्थ्य, संवेदना और सामाजिक न्याय का दिया संदेश

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।

इसके बाद मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत मसरातु पंचायत पहुँचे, जहाँ सड़क दुर्घटना में मो. शहजाद की मृत्यु से शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी द्वारा तत्काल राहत के रूप में ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत विधवा पेंशन, सरकारी आवास, अंचल से ₹1 लाख की सहायता तथा बीमा कंपनी से मुआवज़ा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। 

इसी क्रम में मुन्ना सिंह सदर प्रखंड के रेवार पहुँचे, जहाँ ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती समारोह में उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा, जो आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, न्याय और सम्मान पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। 

इस दौरान मौके पर कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कटकमदाग अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, सरफराज अहमद ,राजेश कुमार सिंह, दिलिप कुमार यादव, अखिलेश सिंह , जितेन्द्र कुमार , रविंद्र कुशवाहा, गौतम कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अजित कुमार यादव सुरेश राम, बिरेंद्र कुशवाहा , राजु राम, विरेंद्र राम, संजय कुशवाहा राजेश यादव, गोपाल कुशवाहा , शुशील कुमार,असगर  महरू ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कमलेश्वर ठाकुर अनिल ठाकुर , पप्पू ठाकुर नवीन ठाकुर वैजनाथ गोप, हरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, उदय ठाकुर रवि ठाकुर राजेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर , सिद्धार्थ ठाकुर सोनू ठाकुरउपस्थित थे।

एच.जेड.बी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में दो दिवसीय सरस्वती पूजा का विधिवत समापन, श्रद्धा व अनुशासन के साथ हुई माँ सरस्वती की विदाई

हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का शनिवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक समापन किया गया। पूजा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भक्ति, आस्था और भावनात्मक वातावरण के बीच माँ सरस्वती की विदाई की। दो दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। दूसरे दिन हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विदाई के समय छात्र-छात्राओं ने विद्या, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में माँ सरस्वती की जय के जयकारे गूंजते रहे। पूजा कार्यक्रम में आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का विकास होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। संस्थान प्रबंधन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

शाखा परिषद की बैठक में सम्मानित हुए खिलाड़ी*
आज शनिवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सुलतानपुर शाखा परिषद की बैठक सुलतानपुर जंक्शन स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिसंबर माह में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया था जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया था। सुल्तानपुर की टीम ने फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल चैंपियन बनी थी। बैठक में शाखा के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुन्ना तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुलतानपुर का नाम पुरे लखनऊ मंडल में गौरवान्वित किया है। शाखामंत्री एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे विभिन्न क्षेत्र, भाषा, जाती, धर्म के लोगो को एक साथ जोड़ता है। तीन नए कर्मचारियों ने मजदूर यूनियन से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, रामलखन यादव, सुभाषचन्द्र मौर्य, मुकेश कुमार, मुख्य लोकों निरीक्षक महेंद्र कुमार, रविकांत वर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्यअर्जुन यादव, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, निशांत सहित अन्य कर्मचारी एवं यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ कार्यक्रम में अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा शामिल हुए*
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भारत की सांस्कतिक और राजनीतिक चेतना को नया रूप देने वाले समारोह के विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशभर में आज मानाएं जाने वाले यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय "राजबाबू" समेत अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह/संघ के स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली और महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पंडित रमेश त्रिपाठी सभागार में यूपी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 76वां साल उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए। 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलें में सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बन गया है,जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी शामिल होती है। इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक विविधता,विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाए। पहली बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन बनेगा मुख्य आकर्षण। इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण होगा- One District–One Cuisine (ODOC) योजना। जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन चुना गया हो जो व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की पहचान के रूप में स्थापित करना है,इससे स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा मिलेगा।
यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने  उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
मण्डलायुक्त ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर आयुक्त-न्यायिक डाक्टर अर्चना द्विवेदी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी राम अवध व राजेश यादव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नागेन्द्र मौर्य सहित आयुक्त कार्यालय भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।
प्रयागराज शंकराचार्य विवाद: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस का मौन उपवास, खटीमा में प्रदर्शन
खटीमा, उत्तराखंड। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदेशभर में मौन उपवास का आयोजन किया। इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक के समीप दो घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया।

खटीमा विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य चौक स्थित शनि मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज में साधु-संतों और बटुकों को स्नान से रोका गया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और हिंदू धर्म की मर्यादाओं के विरुद्ध है।

मौन उपवास के बाद विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकारों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, साधु-संतों और बटुकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस ने यह मौन व्रत रखा है और भविष्य में भी इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।
'मैं पार्टी लाइन से कभी अलग नहीं हुआ', ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर का बड़ा बयान

#neverviolatedpartylineunapologeticoveroperation_sindhoor

Image 2Image 3

तिरुवनंतपुरम के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पार्टी के साथ चल रही तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी के रुख का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि सिद्धांतों के मामले में उनका एकमात्र मतभेद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था।

थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया था और वह इस अब भी बिना किसी पछतावे के इस रुख पर कायम हैं।

थरूर बोले- अपने रुख पर कोई पछतावा नहीं

शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी लाइन का उल्लंघन नहीं किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उनका रुख हमेशा देशहित को प्राथमिकता देने वाला रहा है। थरूर ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने केवल ‘ऑपरेशन सिंधूर’ के मुद्दे पर सैद्धांतिक असहमति जताई थी और उस रुख को लेकर उन्‍हें कोई पछतावा नहीं है।

ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर घटना का जिक्र

अपनी बात समझाते हुए थरूर ने कहा कि एक ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर उन्होंने पहलगाम घटना के बाद एक अखबार में कॉलम लिखा था, जिसमें कहा था कि इसे बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

भारत सरकार ने वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया-थरूर

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भारत विकास करने पर फोकस कर रहा है तो उसे पाकिस्तान के साथ लंबे समय तक चलने वाले झगड़े में नहीं घसीटा जाना चाहिए और कोई भी कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी कैंपों को टारगेट करने तक ही सीमित होनी चाहिए। थरूर ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि भारत सरकार ने ठीक वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया था।

पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की अटकलें

थरूर का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल के दिनों में पार्टी नेतृत्व के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर अटकलें तेज हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोच्चि में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंच पर मौजूद नेताओं के नाम लेने के क्रम में थरूर का नाम न लिए जाने से वे आहत हुए थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा उन्हें लगातार हाशिए पर रखने की कोशिशों की बातें भी सामने आई हैं।

कलह और तेज हो सकती है

कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर ऐसी बात कही है, जिससे पार्टी लीडरशिप खासकर राहुल गांधी के लिए इसे पचा पाना मुश्किल होगा। ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर के रुख से पार्टी में कलह की धार और तेज हो सकती है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी काफी क्रिटिकल रहे हैं।

झारखंड में निवेश की नई उड़ान: इस्पात और स्वच्छ ऊर्जा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नवीन जिंदल समूह के बीच बड़ी चर्चा

लंदन / रांची, 24 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के यूनाइटेड किंगडम (UK) प्रवास के दौरान झारखंड के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लंदन में मुख्यमंत्री और नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्य में स्टील, क्लीन एनर्जी और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावनाओं पर सहमति बनी।

Image 2Image 3

रांची से लंदन तक निवेश का रोडमैप

यह मुलाकात 2 जनवरी 2026 को रांची में मुख्यमंत्री और श्री नवीन जिंदल के बीच हुई प्रारंभिक बातचीत का अगला चरण है। इस बैठक का उद्देश्य उन चर्चाओं को धरातल पर उतारना और रणनीतिक साझेदारी को अंतिम रूप देना है।

प्रमुख निवेश और सहयोग के क्षेत्र:

बैठक में तीन मुख्य स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया:

स्टील और बिजली: नवीन जिंदल समूह ने झारखंड में इस्पात उत्पादन और बिजली के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बड़े निवेश की इच्छा जताई है।

स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy): भारत के 'कम कार्बन अर्थव्यवस्था' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, राज्य में हरित ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा हुई।

उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास: समूह ने मुख्यमंत्री की 'मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना' की सराहना की। इसके तहत झारखंड के छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थानों की क्षमता बढ़ाने पर सहमति बनी।

युवाओं को मिलेंगे वैश्विक अवसर

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ राज्य के युवाओं का कौशल विकास उनकी प्राथमिकता है। नवीन जिंदल समूह के सहयोग से झारखंड के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और औद्योगिक अनुभव मिल सकेगा।

आकर्षक हेडलाइंस (विकल्प):

विकल्प 1: लंदन में झारखंड के लिए बड़ी डील: नवीन जिंदल समूह करेगा स्टील और क्लीन एनर्जी में निवेश।

विकल्प 2: 'मरांग गोमके छात्रवृत्ति' के मुरीद हुए जिंदल समूह; झारखंड के छात्रों के लिए खुलेंगे वैश्विक शिक्षा के द्वार।

विकल्प 3: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विजन: झारखंड में उद्योगों के साथ कौशल विकास की नई इबारत लिखेगा जिंदल समूह।