अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
सुल्तानपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया बैग स्वामी के सुपूर्द*
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में उमड़ा जोश, मुन्ना सिंह और विधायक ममता देवी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

हजारीबाग। झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट रविवार को ऊर्जा, उत्साह और युवा उमंग का प्रतीक बन गया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुई दौड़ इस्लामिया स्कूल के मैदान में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जुझारू और लोकप्रिय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं को नई प्रेरणा दी। उन्होंने मैदान में उतरकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात की और कहा कि “खेल केवल पदक का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर समाज और मजबूत भविष्य की नींव हैं।”

मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि झारखंड के युवा प्रतिभा और मेहनत में किसी से कम नहीं, उन्हें सिर्फ अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेमेंटो देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमैन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज तथा कोच वसीम की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। अतिथियों द्वारा दिए गए प्रेरक विचारों ने युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और दृढ़ता का संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, कोचों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर है और खेल, अनुशासन व परिश्रम से ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य गढ़ा जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित:

बाबी सर, जावेद मलिक, विक्की कुमार, धान साबीर अली, मो. लाल, मो. वफा अली, दिनेश यादव, राकेश कुमार, भोला सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
सुल्तानपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया बैग स्वामी के सुपूर्द*
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रविवार को ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जिला प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि अविनाश सेठ(प्रदेश महामन्त्री) रहे बैथक में कई बड़े फ़ैसले लिए गए और आगामी 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय महा अधिवेशन में सममिलित होन एवम सर्राफा व्यापरियो को निमंत्रण कार्ड वितरण करने के लिए सभी पदाधिकारियो को कार्ड दिया गया यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी विद्यालय जगौती करछना में सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुमित सोनी अधिवक्ता सूरज सोनी मीडिया प्रभारी बुद्धसेन वर्मा शुभम सोनी दिनेश कुमार सोनी पवनेश सोनी सतेन्द्र सोनी दिलिप कुमार सोनी दीपू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में उमड़ा जोश, मुन्ना सिंह और विधायक ममता देवी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

हजारीबाग। झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट रविवार को ऊर्जा, उत्साह और युवा उमंग का प्रतीक बन गया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुई दौड़ इस्लामिया स्कूल के मैदान में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जुझारू और लोकप्रिय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं को नई प्रेरणा दी। उन्होंने मैदान में उतरकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात की और कहा कि “खेल केवल पदक का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर समाज और मजबूत भविष्य की नींव हैं।”

मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि झारखंड के युवा प्रतिभा और मेहनत में किसी से कम नहीं, उन्हें सिर्फ अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेमेंटो देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमैन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज तथा कोच वसीम की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। अतिथियों द्वारा दिए गए प्रेरक विचारों ने युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और दृढ़ता का संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, कोचों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर है और खेल, अनुशासन व परिश्रम से ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य गढ़ा जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित:

बाबी सर, जावेद मलिक, विक्की कुमार, धान साबीर अली, मो. लाल, मो. वफा अली, दिनेश यादव, राकेश कुमार, भोला सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।