*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*
मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी
![]()
गोण्डा 07 नवंबरए 2025।
निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।
श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।
माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।
बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

















— *अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण”*









8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k