देवघर- के झौसागडी़ संदीपनी स्कूल में युवा दिवस पर चेतना रैली का आयोजन।
देवघर: झौसागड़ी स्थित डी. एस.एम संदीपनी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं आदर्शों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी पर संक्षिप्त संभाषण प्रस्तुत किया एवं उनके प्रसिद्ध कथनों का वाचन किया। विद्यालय की प्राचार्या कंचन मूर्ति ने सरल शब्दों में उन विचारों का अर्थ समझाते हुए विद्यार्थियों को उन्हें अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। प्रार्थना सभा के पश्चात अपर प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक चेतना रैली निकाली गई, जो आसपास के मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक नारों का उत्साहपूर्वक उच्चारण किया, जिसकी पुनरावृत्ति पूरे मार्ग में की जाती रही। रैली में शिक्षकों धवल किशोर ठाकुर, संजय कुमार झा एवं सुमन कुमार गुप्ता ने विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं नेतृत्व किया। वहीं सुमन कुमार, संजय कुमार,अजय कुमार, दीपक झा, दीनदयाल, सौरभ कुमार,नवल किशोर तथा शिक्षिका ज्योति झा, कोमल रावत, ममता कुमारी, पूजा झा माधवी झा एवं मीणा हांसदा ने विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। विद्यालय लौटने पर सभी विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम एवं सकारात्मक सोच का विकास करना रहा।
बीजेपी नेता संजय सिंह के पिता रामाश्रय सिंह जी के निधन पर ताजोपुर में ब्रह्मभोज संपन्न, दिग्गज भाजपा नेताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
   संजीव सिंह बलिया!ताजोपुर, मऊ, 12 जनवरी 2026: प्रसिद्ध भाजपा नेता प्रदीप सिंह (संजय सिंह) के पिता स्व. रामाश्रय सिंह जी का निधन 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को हो गया था। उनके असामयिक निधन से समस्त सिंह परिवार शोकाकुल है।दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ब्रह्मभोज कार्यक्रम आज सायंकाल ग्राम एवं पोस्ट ताजोपुर, जिला मऊ (उ.प्र.) में सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शोकाकुल परिवार ने सभी सम्मानितजनों से उपस्थिति की प्रार्थना की थी, जिस पर व्यापक जनसमर्थन मिला।कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने स्व. रामाश्रय सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही, जो दिवंगत आत्मा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।शोकाकुल परिवार -
प्रदीप सिंह (संजय)
अश्वनी सिंह( सोनू)
Mirzapur: शासन से स्वीकृति मिली तो जनपद को मिल सकते है दो नए विकास खण्ड-भेजा गया प्रस्ताव
जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की गई आहूत

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बताए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का दिया गया निर्देश

बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाए जाने की श्किायत पर मंत्री ने व्यक्त की नाराजगी-पुनरावृत्ति होने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर लगाए प्रभारी रोक  -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर जनपद व विकास के कार्यो में लाई जाए गति

संतोष देव गिरि
मीरजापुर। 12 जनवरी 2026- प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति, कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय सिंह पटेल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लघु डाल, जल निगम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले कोर कमेटी के बैठक में  जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए विभिन्न 34 समस्याओं, बिन्दुओं की अनुपालन आख्या के बारे में बिन्दुवार कैबिनेट मंत्री व जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया। गत बैठक में जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़, जमालपुर एवं नरायनपुर से कुछ-कुछ हिस्सा लेकर अहरौरा को नए विकास खण्ड बनाए जाने, इसी प्रकार छानबे विकास खण्ड का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की तरफ से अहरौरा एवं नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है, यदि शासन से स्वीकृति प्राप्त होती है तो जनपद को दो नए विकास खण्ड की सौगात मिल सकता है जिससे विकास कार्यो में गति प्रदान हो सकेगी। नगर पालिका परिषद मीरजापुर का सीमा बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई। नटवा से इमामबाड़ा तक के सड़क के चैड़ीकरण के सम्बंध में विधायक नगर के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को सीमांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। विधायक नगर के द्वारा शास्त्री ब्रिज पर जाम से छुटकारा के दृष्टिगत ब्रिज के बगल से ढलान पर विन्ध्याचल से आने वाले यात्रियों के ब्रिज पर जाने हेतु मार्ग चैड़ीकरण के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग  विधायक नगर से समय लेते हुए मौके पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को नगर निगम बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्मिको के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाए जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराई जाएगी। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओ को बढ़े हुए बिल, अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। कतिपय स्थानो पर अवैध रूप से गांजा, चरस व अन्य नशीले मादक पदार्थो के बिक्री की शिकायत पर मंत्री औद्योगिक विकास ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा सम्बन्धित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी मंत्री को विगत माह की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लोवर खजुरी के पूर्व की तरफ एवं हरई नहर पर क्षतिग्रस्त स्थलो को ठीक कराने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो से कहा। धान खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में प्राप्त धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है किसानो को किसी प्रकार की असुविधान हो लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, कोई केन्द्र बन्द न किया जाए बिचैलिया की सहभागिता न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में यह डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। श्रमिको के सम्मान के लिए वी0जी0 राम जी की योजना भी लाई गई है जिसका अधिकारी नियमानुसार अमल करे। प्रशासनिक अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विकास की दिशा में कार्य करे। मा0 विधायक/अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो को जो जायज हो ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, जो निस्तारण के योग्य न हो उसको कारण सहित अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या/प्रार्थना पत्र धनराशि अवमुक्त कराने अथवा शासन स्तर पर हो तो उसे भी मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा व जिलाधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि प्रदेश व जनपद का विकास करना, गरीब मजदूर व दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों के समस्याओ  का समाधान करना है, अधिकारी पूरी मनोयोग व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

आजमगढ़: कूबां पी जी कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल


*रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन*

*गोण्डा 12 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में सरकारी रोडवेज बस चालकों के साथ-साथ प्राइवेट बस चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालकों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक हो, जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य कैम्प के दौरान चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। जिन चालकों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित उपचार एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने बताया कि बस चालक सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ होते हैं और उनका स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों की कार्यक्षमता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे। बस चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।

प्रशासन की इस पहल से न केवल चालकों के स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो सकी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा मिला है।
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में विवेकानंद जयंती मनाई गई
गोण्डा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह अधिकारी और प्रो. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में और विवेकानंद क्लब के सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्र के संचालन में संपन्न "प्रबुद्ध राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जय शंकर तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस भारत देश की उन्नति के लिए अंतिम साँस तक बहुआयामी काम करते रहे। गुरुदेव राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक शिक्षाओं की सार्वभौम उपयोगिता को उन्होंने पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका महाद्वीप में फैलाया। युवाओं के लिए स्वामी जी के प्रेरक विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद की वाणी युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से सबल बनाने के लिए सर्वोत्तम स्रोत है।
महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने इस अवसर पर स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। जिला युवा विकास अधिकारी राजितराम, विनय श्रीवास्तव और डॉ. रजनीकांत तिवारी इस अवसर पर मंचासीन रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद शर्मा, डॉ. रजनीकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स, एन. सी. सी. के कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अमित शुक्ल, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. हरीश शुक्ल, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा आदि  शिक्षक उपस्थित रहे।
देवघर- के झौसागडी़ संदीपनी स्कूल में युवा दिवस पर चेतना रैली का आयोजन।
देवघर: झौसागड़ी स्थित डी. एस.एम संदीपनी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं आदर्शों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने उनकी जीवनी पर संक्षिप्त संभाषण प्रस्तुत किया एवं उनके प्रसिद्ध कथनों का वाचन किया। विद्यालय की प्राचार्या कंचन मूर्ति ने सरल शब्दों में उन विचारों का अर्थ समझाते हुए विद्यार्थियों को उन्हें अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। प्रार्थना सभा के पश्चात अपर प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक चेतना रैली निकाली गई, जो आसपास के मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक नारों का उत्साहपूर्वक उच्चारण किया, जिसकी पुनरावृत्ति पूरे मार्ग में की जाती रही। रैली में शिक्षकों धवल किशोर ठाकुर, संजय कुमार झा एवं सुमन कुमार गुप्ता ने विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं नेतृत्व किया। वहीं सुमन कुमार, संजय कुमार,अजय कुमार, दीपक झा, दीनदयाल, सौरभ कुमार,नवल किशोर तथा शिक्षिका ज्योति झा, कोमल रावत, ममता कुमारी, पूजा झा माधवी झा एवं मीणा हांसदा ने विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। विद्यालय लौटने पर सभी विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम एवं सकारात्मक सोच का विकास करना रहा।
बीजेपी नेता संजय सिंह के पिता रामाश्रय सिंह जी के निधन पर ताजोपुर में ब्रह्मभोज संपन्न, दिग्गज भाजपा नेताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
   संजीव सिंह बलिया!ताजोपुर, मऊ, 12 जनवरी 2026: प्रसिद्ध भाजपा नेता प्रदीप सिंह (संजय सिंह) के पिता स्व. रामाश्रय सिंह जी का निधन 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को हो गया था। उनके असामयिक निधन से समस्त सिंह परिवार शोकाकुल है।दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ब्रह्मभोज कार्यक्रम आज सायंकाल ग्राम एवं पोस्ट ताजोपुर, जिला मऊ (उ.प्र.) में सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शोकाकुल परिवार ने सभी सम्मानितजनों से उपस्थिति की प्रार्थना की थी, जिस पर व्यापक जनसमर्थन मिला।कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने स्व. रामाश्रय सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही, जो दिवंगत आत्मा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।शोकाकुल परिवार -
प्रदीप सिंह (संजय)
अश्वनी सिंह( सोनू)
Mirzapur: शासन से स्वीकृति मिली तो जनपद को मिल सकते है दो नए विकास खण्ड-भेजा गया प्रस्ताव
जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की गई आहूत

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बताए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का दिया गया निर्देश

बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाए जाने की श्किायत पर मंत्री ने व्यक्त की नाराजगी-पुनरावृत्ति होने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर लगाए प्रभारी रोक  -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर जनपद व विकास के कार्यो में लाई जाए गति

संतोष देव गिरि
मीरजापुर। 12 जनवरी 2026- प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति, कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय सिंह पटेल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लघु डाल, जल निगम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले कोर कमेटी के बैठक में  जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए विभिन्न 34 समस्याओं, बिन्दुओं की अनुपालन आख्या के बारे में बिन्दुवार कैबिनेट मंत्री व जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया। गत बैठक में जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़, जमालपुर एवं नरायनपुर से कुछ-कुछ हिस्सा लेकर अहरौरा को नए विकास खण्ड बनाए जाने, इसी प्रकार छानबे विकास खण्ड का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की तरफ से अहरौरा एवं नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है, यदि शासन से स्वीकृति प्राप्त होती है तो जनपद को दो नए विकास खण्ड की सौगात मिल सकता है जिससे विकास कार्यो में गति प्रदान हो सकेगी। नगर पालिका परिषद मीरजापुर का सीमा बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई। नटवा से इमामबाड़ा तक के सड़क के चैड़ीकरण के सम्बंध में विधायक नगर के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को सीमांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। विधायक नगर के द्वारा शास्त्री ब्रिज पर जाम से छुटकारा के दृष्टिगत ब्रिज के बगल से ढलान पर विन्ध्याचल से आने वाले यात्रियों के ब्रिज पर जाने हेतु मार्ग चैड़ीकरण के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग  विधायक नगर से समय लेते हुए मौके पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को नगर निगम बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्मिको के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाए जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराई जाएगी। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओ को बढ़े हुए बिल, अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। कतिपय स्थानो पर अवैध रूप से गांजा, चरस व अन्य नशीले मादक पदार्थो के बिक्री की शिकायत पर मंत्री औद्योगिक विकास ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा सम्बन्धित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी मंत्री को विगत माह की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लोवर खजुरी के पूर्व की तरफ एवं हरई नहर पर क्षतिग्रस्त स्थलो को ठीक कराने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो से कहा। धान खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में प्राप्त धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है किसानो को किसी प्रकार की असुविधान हो लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, कोई केन्द्र बन्द न किया जाए बिचैलिया की सहभागिता न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में यह डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। श्रमिको के सम्मान के लिए वी0जी0 राम जी की योजना भी लाई गई है जिसका अधिकारी नियमानुसार अमल करे। प्रशासनिक अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विकास की दिशा में कार्य करे। मा0 विधायक/अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो को जो जायज हो ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, जो निस्तारण के योग्य न हो उसको कारण सहित अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या/प्रार्थना पत्र धनराशि अवमुक्त कराने अथवा शासन स्तर पर हो तो उसे भी मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा व जिलाधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि प्रदेश व जनपद का विकास करना, गरीब मजदूर व दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों के समस्याओ  का समाधान करना है, अधिकारी पूरी मनोयोग व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

आजमगढ़: कूबां पी जी कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल


*रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन*

*गोण्डा 12 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में सरकारी रोडवेज बस चालकों के साथ-साथ प्राइवेट बस चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालकों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक हो, जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य कैम्प के दौरान चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। जिन चालकों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित उपचार एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने बताया कि बस चालक सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ होते हैं और उनका स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों की कार्यक्षमता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे। बस चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।

प्रशासन की इस पहल से न केवल चालकों के स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो सकी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा मिला है।
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में विवेकानंद जयंती मनाई गई
गोण्डा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह अधिकारी और प्रो. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में और विवेकानंद क्लब के सचिव डॉ. मनोज कुमार मिश्र के संचालन में संपन्न "प्रबुद्ध राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान युवाओं की भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जय शंकर तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस भारत देश की उन्नति के लिए अंतिम साँस तक बहुआयामी काम करते रहे। गुरुदेव राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक शिक्षाओं की सार्वभौम उपयोगिता को उन्होंने पूरे यूरोप, एशिया और अमेरिका महाद्वीप में फैलाया। युवाओं के लिए स्वामी जी के प्रेरक विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद की वाणी युवाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से सबल बनाने के लिए सर्वोत्तम स्रोत है।
महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने इस अवसर पर स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। जिला युवा विकास अधिकारी राजितराम, विनय श्रीवास्तव और डॉ. रजनीकांत तिवारी इस अवसर पर मंचासीन रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद शर्मा, डॉ. रजनीकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स, एन. सी. सी. के कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अमित शुक्ल, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. हरीश शुक्ल, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा आदि  शिक्षक उपस्थित रहे।