Sambhal में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़
सम्भल। में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ। टीम के अचानक पहुंचते ही एक आवासीय मकान में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मकान में लंबे समय से गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का काम किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से उवैस नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जो सिलेंडरों में गैस भरने का काम कर रहा था। तलाशी में 26 गैस सिलेंडर बरामद हुए जिनमें 14 भरे हुए, 12 खाली सिलेंडर शामिल थे। इसके साथ ही तीन छोटे सिलेंडर भी मिले, जिनके वाहन उपयोग में लाए जाने की आशंका जताई गई है। मकान के अंदर छिपाकर रखी गई 10 से 12 मशीनें भी मिलीं, जिनमें से दो मशीनें पूरी तरह चालू हालत में पाई गईं, जबकि बाकी मशीनें पुरानी और खराब थीं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। न तो मकान मालिक ने फायर विभाग की एनओसी ली थी और न ही गैस भंडारण या रीफिलिंग की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी। पूरा संचालन अवैध होने के कारण तुरंत बंद करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सिलेंडरों व मशीनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
विभाग यह भी जांच कर रहा है कि सिलेंडर किस एजेंसी या स्रोत से लाए जा रहे थे। फिलहाल उवैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मकान मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस खतरनाक और अवैध गतिविधि में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।





हजारीबाग: राजस्व मामलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन चतरा समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राजस्व प्रशासन से जुड़े प्रक्रियात्मक पहलुओं की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के निष्पादन की गति को तेज करना था।
हजारीबाग - इचाक प्रखंड के सिजुआ ग्राम स्थित बिरहोर बस्ती में सोमवार को फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच ऊनी वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। चेंबर द्वारा जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम से बस्तीवासियों को प्रचंड ठंड से काफी राहत मिलेगी। चैंबर द्वारा सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि मानता है। जाड़े के मौसम में कोई भी परिवार ठंड से परेशान न हो, इसी उद्देश्य से हम लगातार जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में भी चेंबर ऐसे मानवसेवा कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाएगा। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बच्चों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि
हजारीबाग: रविन्द्र पथ स्थित बिजली ऑफिस के ठीक विपरीत संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आज 02 दिसंबर और कल 03 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि सेवा भावना से जुड़कर पुनः इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज़रूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k