दावोस में सीएम हेमन्त कई ग्लोबल कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, झारखण्ड में निवेश का देंगे न्यौता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान दावोस में एक मजबूत और स्पष्ट उद्देश्य के साथ शामिल होगा। इस मंच के जरिए झारखण्ड खुद को स्थिरता, ऊर्जा बदलाव, समावेशी विकास और औद्योगिक प्रगति जैसे वैश्विक मुद्दों पर एक जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार राज्य के रूप में खुद को प्रस्तुत करेगा। वर्ल्ड फोरम पर उच्च-स्तरीय बैठकों, विचार-विमर्श सत्रों और द्विपक्षीय चर्चाओं के माध्यम से वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, बहुपक्षीय संस्थानों और निवेशकों से संवाद करेगा।

Image 2Image 3

प्रकृति के साथ संतुलन में विकास है मूल दृष्टि

झारखण्ड इस बैठक में “प्रकृति के साथ संतुलन में विकास” के दृष्टिकोण के साथ शामिल हो रहा है। यह सोच आर्थिक विकास को पर्यावरण की रक्षा, लोगों के कल्याण और लंबे समय तक टिकाऊ विकास के साथ जोड़ती है। अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर चुके युवा राज्य के रूप में झारखण्ड खुद को केवल खनिज संसाधनों वाला राज्य नहीं, बल्कि बेहतर शासन और भविष्य की जरूरतों के अनुसार विकास का रास्ता बनाने वाले राज्य के तौर पर पेश होगा।

वैश्विक कंपनियों और संस्थानों के प्रमुखों के साथ संवाद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुख्यमंत्री टाटा स्टील, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंफोसिस, वेलस्पन, एबी इनबेव, ब्लूमबर्ग, टेक महिंद्रा, अल्फानार, रामकी ग्रुप, एवरस्टोन ग्रुप सहित स्वीडन, अमेरिका और यूरोप की वैश्विक व्यापार परिषदों और संस्थानों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में टिकाऊ उद्योग, हरित ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, आधुनिक बुनियादी ढाँचा, डिजिटल तकनीक और जलवायु के अनुकूल औद्योगिक विकास में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ऊर्जा बदलाव, क्षेत्रीय नेतृत्व, बड़े पैमाने पर स्थिरता, महत्वपूर्ण खनिजों और मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका से जुड़े उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय संवाद और पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। इन मंचों पर झारखण्ड यह बात सामने रखेगा कि भूमि, श्रम, संसाधन और जलवायु परिवर्तन के प्रबंधन में राज्य सरकार की भूमिका कितनी अहम है और कैसे राज्य स्तर से वैश्विक समाधान निकलते हैं।

झारखण्ड मंडप का उद्घाटन होना रहेगा महत्वपूर्ण

झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा झारखण्ड पेवेलियन का उद्घाटन है। पेवेलियन का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। यह पेवेलियन राज्य की निवेश संभावनाओं, नीतिगत सुधारों और दीर्घकालिक विकास योजना को प्रस्तुत करने का एक समर्पित मंच होगा। इसके माध्यम से झारखण्ड अपनी खनन और औद्योगिक पहचान से आगे बढ़कर हरित विकास, मूल्यवर्धित उत्पादन, जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और समावेशी रोजगार की दिशा में अपनी यात्रा को दिखाने की कोशिश करेगा।

झारखण्ड का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का मानना है कि राज्य का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित होना चाहिए। राज्य जिम्मेदार खनन, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, समुदायों की भागीदारी, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यम और कौशल विकास को प्राथमिकता दे रहा है, ताकि विकास का लाभ सभी तक पहुँचे। दावोस में झारखण्ड की भागीदारी के दौरान वैश्विक और भारतीय मीडिया से भी व्यापक बातचीत होगी। इसके जरिए राज्य यह संदेश देने का प्रयास करेगा कि विकास के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है। जैसे-जैसे दुनिया में ऊर्जा, संसाधन और प्रतिभा की मांग बढ़ रही है, झारखण्ड खुद को एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित कर रहा है, जो पारदर्शिता, स्थिरता और लंबे समय तक मूल्य देने में सक्षम है। विजन 2050 की ओर देखते हुए, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह 25 साल के युवा राज्य को आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर ले जाती है और “प्रकृति के साथ संतुलन” के सिद्धांत पर आधारित सतत, समावेशी और भविष्य की ओर बढ़ते विकास के नए दौर की शुरुआत करती है।

मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सांस्कृतिक संध्या में सिंगर शरद चन्द्र के द्वारा भजन की प्रस्तुति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन पर्व जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हो वही परेड ग्राउण्ड में माघ मेला 2026 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला 2026 का आयोजन मुख्यालय के निर्देशानुसार परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में 15.02.2026 तक किया जा रहा है।मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2026 के सांस्कृतिक संध्या में शरद चंद्र व ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई भजन सुनने के लिए काफी की संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही देश की आर्थिक तरक्की भी होती है।

प्रधानमंत्री के ओकल फार लोकल के विचार को स्वदेशी अभियान की सफलता का आधार बताया।प्रदर्शनी में खादी संस्थाओ एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों हेतु कुल-210 स्टाल बनवाये गये है जिसमें ग्रामोद्योगी इकाईयां अपने उत्कृष्ट उत्पादो वस्तुओ की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु प्रतिभाग करती है जिसमें प्रदेश एवं अन्य प्रदेशो जैसे झारखण्ड बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों की खादी संस्थाओ द्वारा खादी के वस्त्र जैसे-कटिया रेशम पोली खादी सूती व ऊनी वस्त्रो एवं अन्य परिधानो की बिक्री की जायेगी।कार्यक्रम में जवाहर लाल जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद थे ।

मंच का संचालन राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परिक्षक इस अवसर पर सुनील कुमार महेन्द कुशवाहा आशीष यादव अनुज द्विवेदी राम लाल दिनेश दुबे आशुतोष कुमार हिमांशु यादव सूर्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

एनसीजेडसीसी में बही लोकगीतो की बयार.जान्हवी मिश्रा ने अपनी गीतो से बान्धा समां।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नाद-ब्रह्म शिल्प मेला में रविवार की सांस्कृतिक संध्या भक्ति लोकधुनो और भावनाओ से ओत-प्रोत रही।सुरो की लहरियो और लोक परम्परा की मिठास ने श्रोताओ को देर तक बाँधे रखा।कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका जान्हवी मिश्रा की सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुतियो से हुई।

उन्होने गौरी गणेश मनौ राम का गुड़गान करिये हे दुःख भंजन, डम डम डमरू बजाने वाले कुंजन कुंजन मंदिर मंदिर तथा प्रयाग में लगल बाटे गंगा जी का मेलवा जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।उनकी गायकी पर श्रोता बार-बार तालियों से उत्साह व्यक्त करते नजर आए।इसके पश्चात प्रतिभा मिश्रा ने कल-कल बहे जहाँ दूध की धार गंगा मइया धन्य तेरी मोहे लै दे मलमल ठान और मैं लाल घाघरा नाही पहिरू की प्रस्तुति देकर लोक भावनाओं को सजीव कर दिया। वही उत्तम राय ने ली जा रही है उमर धीरे-धीरे जो प्रेम गली में आए नही प्रियतम का ठिकाना क्या जाने रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही यह सृष्टि चला रहे हैं तथा आज धज के जिस दिन मौत की शहजादी आएगी जैसे गीतो से श्रोताओ को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में जबावी बिरहा की प्रस्तुति में छंगू लाल लहरी बब्लू दीवाना राधे श्याम बिंद भरत लाल तिरंगा अशोक कुमार सरोज एवं लाल चन्द्र बिन्द ने अपने सशक्त गायन से लोकसंगीत की परंपरा को जीवंत किया।सांस्कृतिक संध्या में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में हर्षित राजीव राहा सिद्धान्त साहू प्रीतम संस्कृति केसरवानी गूंजन शर्मा शशि प्रकाश एवं नृत्यशाला के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अनूभूति दीक्षित ने किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने सभी कलाकारों को पौधा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का भेजा आमंत्रण*

#trumpinvitesindiatojoingazapeace_board

Image 2Image 3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा शांति बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह बोर्ड गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही यह पहल गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना से जुड़ी है।

डोनाल्‍ड ट्रंप के बेहद भरोसेमंद और भारत में अमेर‍िका के राजदूत सर्जियो गोर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है। पत्र में लिखा है, “भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में, मुझे आपको मध्य पूर्व में शांति को सुदृढ़ करने और साथ ही वैश्विक संघर्षों के समाधान के लिए एक साहसिक नए दृष्टिकोण को अपनाने के इस ऐतिहासिक और भव्य प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है”।

गाजा पीस समझौता 20 सूत्री प्रस्ताव पर आधारित

ट्रंप ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की एक व्यापक योजना की अपनी 29 सितंबर की घोषणा का उल्लेख किया है। “29 सितंबर, 2025 को, मैंने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा की, जो एक असाधारण 20-सूत्रीय रोडमैप है जिसे अरब जगत, इजराइल और यूरोप के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों सहित सभी विश्व नेताओं ने तुरंत स्वीकार कर लिया। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए, 17 नवंबर को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से संकल्प 2803 पारित किया, जिसमें इस दृष्टिकोण का स्वागत और समर्थन किया गया”।

सपनों को वास्तविकता में बदलने का समय

ट्रंप ने लिखा, “अब समय आ गया है कि इन सभी सपनों को वास्तविकता में बदला जाए। योजना के केंद्र में शांति बोर्ड है, सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण बोर्ड, जिसे एक नए अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासी प्रशासन के रूप में स्थापित किया जाएगा”।

बोर्ड ऑफ पीस में इनके नाम शामिल

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ पीस के सदस्यों की सूची जारी की। यह बोर्ड गाजा में शांति, स्थिरता, पुनर्निर्माण और लंबे समय तक विकास की निगरानी करेगा। इस बोर्ड के चेयरमैन खुद डोनाल्ड ट्रंप होंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, बोर्ड में कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन, अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गेब्रियल का नाम है। इसके अलावा, तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान और कतर के राजनयिक अली अल थवाड़ी को भी गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल किया गया है।

श्री नारायणी सेवा संस्थान द्वारा आदिवासियों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री नारायणी सेवा संस्थान और श्री नारायणी नारी चेतना केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से लोनावाला के धनगर बस्ती, इंदिरा नगर, वालवन हाईवे,नारायणी धाम समेत दर्जनों गांव में आदिवासियों तथा जरूरतमंद लोगों को संस्था के ट्रस्टी तथा प्रख्यात समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका के सुपुत्र डॉ अनील काशी मुरारका के हाथों मुफ्त कंबल का वितरण किया गया।

लोनावाला के अलावा मुंबई के भी कई स्लम इलाकों में संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ठंडी के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस समय पड़ रही ठंडक के बीच अनेक परिवारों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संस्था द्वारा यह नेक काम किया गया। कंबल वितरण करते समय जरूरतमंदों के चेहरों पर आई खुशियों तथा आभार की भावना को देखकर डॉ मुरारका द्रवित हो उठे।

कंबल वितरण करते समय उन्होंने जरूरतमंदों के कंधों पर अपना हाथ रखकर उनका हौसला अफजाई भी किया। खासकर छोटे बच्चों को कंबल वितरित करते समय बच्चों के चेहरों का भाव और उनका उत्साह देखकर मुरारका काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यही वह कार्य हैं, जो उनके जीवन को ताकत और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
मोहम्मदपुर सकिश्त में सफाई के नाम पर खानापूर्ति अधिकारियों की मिली भगत


बहसूमा (मेरठ)। मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे बदबू फैल रही है और ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

ग्रामीण धीर सिंह, परविंदर सिंह, नेपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालात को देखते हुए अधिकारियों की लापरवाही के साथ-साथ मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।

सफाई व्यवस्था को लेकर गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई तो वे गांव के लोग धरना देने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हस्तिनापुर ऐडियो पंचायत हस्तिनापुर वीडियो साहब सेक्रेटरी सुरजीत सिंह को कई बार करा चुके हैं अवगत नहीं हो पाया समाधान ग्राम सचिव सुरजीत कुमार कहते हैं कि 2 दिन में समाधान कर दिया जाएगा
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
शंकराचार्य व सन्तो के साथ जो दुर व्यवहार हुआ निन्दनीय- उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के साथ प्रयागराज माघमेला में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जिस तरह रोका गया और उनके साथ दुरव्यवहार किया गया तथा उनके सन्तो और सहयोगियो के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया गया यह गंगा जमुना की पावन भूमि संगम पर लगने वाले सदियो से माघमेला व कुम्भ में पहली बार ऐसा अपमान हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से सांसद उज्जवल रमण सिंह बहुत दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि जिस प्रदेश का मुखिया खुद मठ के महंत हो उनके राज में संयासियो के केश खीच कर घसीटा गया हो बहुत ही निन्दनीय है उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सन्तो के साथ दुरव्यवहार करने वालों के खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।

दावोस में सीएम हेमन्त कई ग्लोबल कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, झारखण्ड में निवेश का देंगे न्यौता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान दावोस में एक मजबूत और स्पष्ट उद्देश्य के साथ शामिल होगा। इस मंच के जरिए झारखण्ड खुद को स्थिरता, ऊर्जा बदलाव, समावेशी विकास और औद्योगिक प्रगति जैसे वैश्विक मुद्दों पर एक जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार राज्य के रूप में खुद को प्रस्तुत करेगा। वर्ल्ड फोरम पर उच्च-स्तरीय बैठकों, विचार-विमर्श सत्रों और द्विपक्षीय चर्चाओं के माध्यम से वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, बहुपक्षीय संस्थानों और निवेशकों से संवाद करेगा।

Image 2Image 3

प्रकृति के साथ संतुलन में विकास है मूल दृष्टि

झारखण्ड इस बैठक में “प्रकृति के साथ संतुलन में विकास” के दृष्टिकोण के साथ शामिल हो रहा है। यह सोच आर्थिक विकास को पर्यावरण की रक्षा, लोगों के कल्याण और लंबे समय तक टिकाऊ विकास के साथ जोड़ती है। अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर चुके युवा राज्य के रूप में झारखण्ड खुद को केवल खनिज संसाधनों वाला राज्य नहीं, बल्कि बेहतर शासन और भविष्य की जरूरतों के अनुसार विकास का रास्ता बनाने वाले राज्य के तौर पर पेश होगा।

वैश्विक कंपनियों और संस्थानों के प्रमुखों के साथ संवाद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुख्यमंत्री टाटा स्टील, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंफोसिस, वेलस्पन, एबी इनबेव, ब्लूमबर्ग, टेक महिंद्रा, अल्फानार, रामकी ग्रुप, एवरस्टोन ग्रुप सहित स्वीडन, अमेरिका और यूरोप की वैश्विक व्यापार परिषदों और संस्थानों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में टिकाऊ उद्योग, हरित ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, आधुनिक बुनियादी ढाँचा, डिजिटल तकनीक और जलवायु के अनुकूल औद्योगिक विकास में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ऊर्जा बदलाव, क्षेत्रीय नेतृत्व, बड़े पैमाने पर स्थिरता, महत्वपूर्ण खनिजों और मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका से जुड़े उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय संवाद और पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। इन मंचों पर झारखण्ड यह बात सामने रखेगा कि भूमि, श्रम, संसाधन और जलवायु परिवर्तन के प्रबंधन में राज्य सरकार की भूमिका कितनी अहम है और कैसे राज्य स्तर से वैश्विक समाधान निकलते हैं।

झारखण्ड मंडप का उद्घाटन होना रहेगा महत्वपूर्ण

झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा झारखण्ड पेवेलियन का उद्घाटन है। पेवेलियन का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। यह पेवेलियन राज्य की निवेश संभावनाओं, नीतिगत सुधारों और दीर्घकालिक विकास योजना को प्रस्तुत करने का एक समर्पित मंच होगा। इसके माध्यम से झारखण्ड अपनी खनन और औद्योगिक पहचान से आगे बढ़कर हरित विकास, मूल्यवर्धित उत्पादन, जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और समावेशी रोजगार की दिशा में अपनी यात्रा को दिखाने की कोशिश करेगा।

झारखण्ड का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का मानना है कि राज्य का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित होना चाहिए। राज्य जिम्मेदार खनन, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, समुदायों की भागीदारी, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यम और कौशल विकास को प्राथमिकता दे रहा है, ताकि विकास का लाभ सभी तक पहुँचे। दावोस में झारखण्ड की भागीदारी के दौरान वैश्विक और भारतीय मीडिया से भी व्यापक बातचीत होगी। इसके जरिए राज्य यह संदेश देने का प्रयास करेगा कि विकास के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है। जैसे-जैसे दुनिया में ऊर्जा, संसाधन और प्रतिभा की मांग बढ़ रही है, झारखण्ड खुद को एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित कर रहा है, जो पारदर्शिता, स्थिरता और लंबे समय तक मूल्य देने में सक्षम है। विजन 2050 की ओर देखते हुए, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह 25 साल के युवा राज्य को आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर ले जाती है और “प्रकृति के साथ संतुलन” के सिद्धांत पर आधारित सतत, समावेशी और भविष्य की ओर बढ़ते विकास के नए दौर की शुरुआत करती है।

मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सांस्कृतिक संध्या में सिंगर शरद चन्द्र के द्वारा भजन की प्रस्तुति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन पर्व जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हो वही परेड ग्राउण्ड में माघ मेला 2026 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला 2026 का आयोजन मुख्यालय के निर्देशानुसार परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में 15.02.2026 तक किया जा रहा है।मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2026 के सांस्कृतिक संध्या में शरद चंद्र व ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई भजन सुनने के लिए काफी की संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही देश की आर्थिक तरक्की भी होती है।

प्रधानमंत्री के ओकल फार लोकल के विचार को स्वदेशी अभियान की सफलता का आधार बताया।प्रदर्शनी में खादी संस्थाओ एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों हेतु कुल-210 स्टाल बनवाये गये है जिसमें ग्रामोद्योगी इकाईयां अपने उत्कृष्ट उत्पादो वस्तुओ की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु प्रतिभाग करती है जिसमें प्रदेश एवं अन्य प्रदेशो जैसे झारखण्ड बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों की खादी संस्थाओ द्वारा खादी के वस्त्र जैसे-कटिया रेशम पोली खादी सूती व ऊनी वस्त्रो एवं अन्य परिधानो की बिक्री की जायेगी।कार्यक्रम में जवाहर लाल जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद थे ।

मंच का संचालन राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परिक्षक इस अवसर पर सुनील कुमार महेन्द कुशवाहा आशीष यादव अनुज द्विवेदी राम लाल दिनेश दुबे आशुतोष कुमार हिमांशु यादव सूर्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

एनसीजेडसीसी में बही लोकगीतो की बयार.जान्हवी मिश्रा ने अपनी गीतो से बान्धा समां।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नाद-ब्रह्म शिल्प मेला में रविवार की सांस्कृतिक संध्या भक्ति लोकधुनो और भावनाओ से ओत-प्रोत रही।सुरो की लहरियो और लोक परम्परा की मिठास ने श्रोताओ को देर तक बाँधे रखा।कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका जान्हवी मिश्रा की सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुतियो से हुई।

उन्होने गौरी गणेश मनौ राम का गुड़गान करिये हे दुःख भंजन, डम डम डमरू बजाने वाले कुंजन कुंजन मंदिर मंदिर तथा प्रयाग में लगल बाटे गंगा जी का मेलवा जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।उनकी गायकी पर श्रोता बार-बार तालियों से उत्साह व्यक्त करते नजर आए।इसके पश्चात प्रतिभा मिश्रा ने कल-कल बहे जहाँ दूध की धार गंगा मइया धन्य तेरी मोहे लै दे मलमल ठान और मैं लाल घाघरा नाही पहिरू की प्रस्तुति देकर लोक भावनाओं को सजीव कर दिया। वही उत्तम राय ने ली जा रही है उमर धीरे-धीरे जो प्रेम गली में आए नही प्रियतम का ठिकाना क्या जाने रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही यह सृष्टि चला रहे हैं तथा आज धज के जिस दिन मौत की शहजादी आएगी जैसे गीतो से श्रोताओ को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में जबावी बिरहा की प्रस्तुति में छंगू लाल लहरी बब्लू दीवाना राधे श्याम बिंद भरत लाल तिरंगा अशोक कुमार सरोज एवं लाल चन्द्र बिन्द ने अपने सशक्त गायन से लोकसंगीत की परंपरा को जीवंत किया।सांस्कृतिक संध्या में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में हर्षित राजीव राहा सिद्धान्त साहू प्रीतम संस्कृति केसरवानी गूंजन शर्मा शशि प्रकाश एवं नृत्यशाला के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अनूभूति दीक्षित ने किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने सभी कलाकारों को पौधा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का भेजा आमंत्रण*

#trumpinvitesindiatojoingazapeace_board

Image 2Image 3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा शांति बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह बोर्ड गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही यह पहल गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना से जुड़ी है।

डोनाल्‍ड ट्रंप के बेहद भरोसेमंद और भारत में अमेर‍िका के राजदूत सर्जियो गोर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है। पत्र में लिखा है, “भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में, मुझे आपको मध्य पूर्व में शांति को सुदृढ़ करने और साथ ही वैश्विक संघर्षों के समाधान के लिए एक साहसिक नए दृष्टिकोण को अपनाने के इस ऐतिहासिक और भव्य प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है”।

गाजा पीस समझौता 20 सूत्री प्रस्ताव पर आधारित

ट्रंप ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की एक व्यापक योजना की अपनी 29 सितंबर की घोषणा का उल्लेख किया है। “29 सितंबर, 2025 को, मैंने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा की, जो एक असाधारण 20-सूत्रीय रोडमैप है जिसे अरब जगत, इजराइल और यूरोप के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों सहित सभी विश्व नेताओं ने तुरंत स्वीकार कर लिया। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए, 17 नवंबर को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से संकल्प 2803 पारित किया, जिसमें इस दृष्टिकोण का स्वागत और समर्थन किया गया”।

सपनों को वास्तविकता में बदलने का समय

ट्रंप ने लिखा, “अब समय आ गया है कि इन सभी सपनों को वास्तविकता में बदला जाए। योजना के केंद्र में शांति बोर्ड है, सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण बोर्ड, जिसे एक नए अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासी प्रशासन के रूप में स्थापित किया जाएगा”।

बोर्ड ऑफ पीस में इनके नाम शामिल

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ पीस के सदस्यों की सूची जारी की। यह बोर्ड गाजा में शांति, स्थिरता, पुनर्निर्माण और लंबे समय तक विकास की निगरानी करेगा। इस बोर्ड के चेयरमैन खुद डोनाल्ड ट्रंप होंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, बोर्ड में कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन, अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गेब्रियल का नाम है। इसके अलावा, तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान और कतर के राजनयिक अली अल थवाड़ी को भी गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल किया गया है।

श्री नारायणी सेवा संस्थान द्वारा आदिवासियों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री नारायणी सेवा संस्थान और श्री नारायणी नारी चेतना केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से लोनावाला के धनगर बस्ती, इंदिरा नगर, वालवन हाईवे,नारायणी धाम समेत दर्जनों गांव में आदिवासियों तथा जरूरतमंद लोगों को संस्था के ट्रस्टी तथा प्रख्यात समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका के सुपुत्र डॉ अनील काशी मुरारका के हाथों मुफ्त कंबल का वितरण किया गया।

लोनावाला के अलावा मुंबई के भी कई स्लम इलाकों में संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ठंडी के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस समय पड़ रही ठंडक के बीच अनेक परिवारों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संस्था द्वारा यह नेक काम किया गया। कंबल वितरण करते समय जरूरतमंदों के चेहरों पर आई खुशियों तथा आभार की भावना को देखकर डॉ मुरारका द्रवित हो उठे।

कंबल वितरण करते समय उन्होंने जरूरतमंदों के कंधों पर अपना हाथ रखकर उनका हौसला अफजाई भी किया। खासकर छोटे बच्चों को कंबल वितरित करते समय बच्चों के चेहरों का भाव और उनका उत्साह देखकर मुरारका काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यही वह कार्य हैं, जो उनके जीवन को ताकत और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
मोहम्मदपुर सकिश्त में सफाई के नाम पर खानापूर्ति अधिकारियों की मिली भगत


बहसूमा (मेरठ)। मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे बदबू फैल रही है और ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

ग्रामीण धीर सिंह, परविंदर सिंह, नेपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालात को देखते हुए अधिकारियों की लापरवाही के साथ-साथ मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।

सफाई व्यवस्था को लेकर गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई तो वे गांव के लोग धरना देने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हस्तिनापुर ऐडियो पंचायत हस्तिनापुर वीडियो साहब सेक्रेटरी सुरजीत सिंह को कई बार करा चुके हैं अवगत नहीं हो पाया समाधान ग्राम सचिव सुरजीत कुमार कहते हैं कि 2 दिन में समाधान कर दिया जाएगा
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
21 करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
*फर्जी लोन बांटकर 205 खातों से निकाला पैसा

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में सामने आए लगभग 21 करोड़ रूपए के बहुचर्चित घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।नगर कोतवाली पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।लोन वितरण में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े कर किए गए इस घोटाले का मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को बताया जा रहा है।पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पाल सिंह ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर एक सुनियोजित गिरोह  बनाया था।इस गिरोह ने बैंक की नीतियों के साथ साथ आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध लोन बांटे।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने परिवारजनों और गिरोह के सदस्यों को बिना पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के लोन पास कर दिया।जांच के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे 205 खाताधारकों और बैंक के पांच आंतरिक खातों से कुल 2147.78 लाख रुपए यानी करीब 21.47 करोड़ रुपए धनराशि का दुरुपयोग किया गया।इसमें से पांच आंतरिक खातों से 46.13 लाख रुपए अनाधिकृत रूप ससे निकालकर सीधे गबन कर लिए गए।घोटाले के बाद से फरार चल रहे पूर्व शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।नगर कोतवाली में इस मामले में  पवन पाल सिंह सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वहीं एक और मामले में आरोपी नामजद है।पहले मुकदमे में फरार चल रहे 15 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,जबकि दूसरे मामले में भी कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
शंकराचार्य व सन्तो के साथ जो दुर व्यवहार हुआ निन्दनीय- उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के साथ प्रयागराज माघमेला में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जिस तरह रोका गया और उनके साथ दुरव्यवहार किया गया तथा उनके सन्तो और सहयोगियो के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया गया यह गंगा जमुना की पावन भूमि संगम पर लगने वाले सदियो से माघमेला व कुम्भ में पहली बार ऐसा अपमान हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से सांसद उज्जवल रमण सिंह बहुत दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि जिस प्रदेश का मुखिया खुद मठ के महंत हो उनके राज में संयासियो के केश खीच कर घसीटा गया हो बहुत ही निन्दनीय है उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सन्तो के साथ दुरव्यवहार करने वालों के खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।