पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, स्वास्थ्य, संवेदना और सामाजिक न्याय का दिया संदेश
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।
इसके बाद मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत मसरातु पंचायत पहुँचे, जहाँ सड़क दुर्घटना में मो. शहजाद की मृत्यु से शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी द्वारा तत्काल राहत के रूप में ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत विधवा पेंशन, सरकारी आवास, अंचल से ₹1 लाख की सहायता तथा बीमा कंपनी से मुआवज़ा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
इसी क्रम में मुन्ना सिंह सदर प्रखंड के रेवार पहुँचे, जहाँ ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती समारोह में उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा, जो आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, न्याय और सम्मान पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।
इस दौरान मौके पर कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कटकमदाग अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, सरफराज अहमद ,राजेश कुमार सिंह, दिलिप कुमार यादव, अखिलेश सिंह , जितेन्द्र कुमार , रविंद्र कुशवाहा, गौतम कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अजित कुमार यादव सुरेश राम, बिरेंद्र कुशवाहा , राजु राम, विरेंद्र राम, संजय कुशवाहा राजेश यादव, गोपाल कुशवाहा , शुशील कुमार,असगर महरू ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कमलेश्वर ठाकुर अनिल ठाकुर , पप्पू ठाकुर नवीन ठाकुर वैजनाथ गोप, हरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, उदय ठाकुर रवि ठाकुर राजेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर , सिद्धार्थ ठाकुर सोनू ठाकुरउपस्थित थे।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।
हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का शनिवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक समापन किया गया। पूजा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भक्ति, आस्था और भावनात्मक वातावरण के बीच माँ सरस्वती की विदाई की। दो दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। दूसरे दिन हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विदाई के समय छात्र-छात्राओं ने विद्या, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में माँ सरस्वती की जय के जयकारे गूंजते रहे। पूजा कार्यक्रम में आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का विकास होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। संस्थान प्रबंधन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
आज शनिवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सुलतानपुर शाखा परिषद की बैठक सुलतानपुर जंक्शन स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिसंबर माह में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया था जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया था। सुल्तानपुर की टीम ने फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल चैंपियन बनी थी। बैठक में शाखा के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुन्ना तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुलतानपुर का नाम पुरे लखनऊ मंडल में गौरवान्वित किया है। शाखामंत्री एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे विभिन्न क्षेत्र, भाषा, जाती, धर्म के लोगो को एक साथ जोड़ता है। तीन नए कर्मचारियों ने मजदूर यूनियन से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, रामलखन यादव, सुभाषचन्द्र मौर्य, मुकेश कुमार, मुख्य लोकों निरीक्षक महेंद्र कुमार, रविकांत वर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्यअर्जुन यादव, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, निशांत सहित अन्य कर्मचारी एवं यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भारत की सांस्कतिक और राजनीतिक चेतना को नया रूप देने वाले समारोह के विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशभर में आज मानाएं जाने वाले यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय "राजबाबू" समेत अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह/संघ के स्टॉल पर पहुंचकर चाय की चुस्की ली और महिलाओं के कार्यों की सराहना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। पंडित रमेश त्रिपाठी सभागार में यूपी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि,अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
76वां साल उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी ने अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए। 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलें में सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बन गया है,जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी शामिल होती है।
इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक विविधता,विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाए। पहली बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन बनेगा मुख्य आकर्षण। इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण होगा- One District–One Cuisine (ODOC) योजना।
जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन चुना गया हो जो व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की पहचान के रूप में स्थापित करना है,इससे स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा मिलेगा।

(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)



उपेन्द्र कुमार पांडेय

खटीमा, उत्तराखंड। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।



राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k