वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण*
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा। जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है। वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं। आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध सरकारी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कुछ दिनों से तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों और संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौसम विभाग ने भी उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। विशेष रूप से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति बनने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहने और कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत पर हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे

#kuldeepsinghsengarsupremecourtjudgementunnaorapecase

सुप्रीम कोर्ट में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पाए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मुकदमे पर सुनवाई हुई। कुलदीप सेंगर की उन्नाव रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित कर दी थी और सशर्त जमानत भी दे दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई की। चीफ जस्टिस ने कहा कि प्रारंभिक रूप से, हम इस आदेश पर रोक लगाने के पक्ष में हैं।

चीफ जस्टिस ने क्या कहा?

चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें यह प्रतीत होता है कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण लीगल सवाल उठे हैं। हम इस तथ्य से अवगत हैं कि जब किसी दोषी या विचाराधीन कैदी को रिहा कर दिया गया हो, तो इस न्यायालय द्वारा संबंधित व्यक्ति को सुने बिना ऐसे आदेशों पर रोक नहीं लगाई जाती। लेकिन इस मामले के विशिष्ट तथ्यों को देखते हुए कि जहां दोषी एक अलग अपराध में भी सजा काट रहा है हम दिल्ली हाईकोर्ट के 23 दिसंबर 2025 के आदेश के संचालन पर रोक लगाते हैं।

1 हफ्ते में मांगा जवाब

याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। इसके लिए पूर्व विधायक को 1 हफ्ते का समय दिया गया है। कुलदीप सेंगर को अगले 7 दिन में जवाब दाखिल करना होगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित की थी सजा

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया। इस मामले में अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार की ओर से दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है। उन्नाव दुष्कर्म मामला देश के सबसे संवेदनशील और चर्चित मामलों में से एक रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का रुख बेहद अहम माना जा रहा है।

आजमगढ़:- शशिकांत पुनः बने ग्रापए के फूलपुर अध्यक्ष, माहुल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया मनोनयन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई फूलपुर के संगठन की बैठक माहुल के रामलीला मैदान के रामजानकी मंदिर पर आयोजित की गई।जिसमे चुनाव प्रभारी और संगठन के जिलामंत्री चंद्रिका प्रताप यादव के नेतृत्व में चुनाव सर्वसम्मत से सकुशल संपन्न हुआ।बैठक में पुनःदूसरी बार शशिकांत पांडेय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय ने कहा कि इकाई द्वारा जो मुझे दूसरी बार फूलपुर तहसील के संगठन की जिम्मेदारी दी गई है मैं उसको पूरे तन मन के साथ संगठन के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करता रहूंगा मैं पूर्व की भांति संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्यों का पदाधिकारियो के हक की लड़ाई शासन प्रशासन से निरंतर लड़ता रहूंगा और संगठन के प्रति पूरी निष्ठा पूर्वक हृदय से समर्पित रहूंगा । इस अवसर पर चुनाव प्रभारी चंद्रिका प्रताप यादव ने नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष शशिकांत पांडेय को कार्यभार ग्रहण कराते हुए कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार गांव से लेकर ब्लॉक तहसील,जिला और प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में हो रहे रीतियो और कुरीतियों को आईना दिखाने का काम कर रहे , यादव ने यह कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन के प्रति पूर्व की भांति आने वाले दिनों में भी निष्पक्ष समाचार पत्रों में अपनी पत्रकारिता करें.क्योंकि पत्रकार को लोकतंत्र में जो चौथा स्तंभ माना गया है इस गरिमा बरकरार रखना होगा अंत में चंद्रिका प्रताप यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नववर्ष २०२६ की शुभकामनए और बधाई दी बैठक में सिद्धेश्वर पांडेय जितेंद्र शुक्ला श्याम सिंह नरसिंह,जितेंद्र शुक्ला,कमलापति शुक्ला अरविंद विश्वकर्मा रघुवंश मणि त्रिपाठी अवनीश सिंह प्रमोद कुमार यादव महेंद्र पाठक वीरेंद्र यादव नज़्मुशहर, अदील अहमद संतोष सिंह,रियासत हुसैन आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान, गोरखनाथ मंदिर में 150 फरियादियों से मिले



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड के बावजूद सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।” उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए। पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
उन्नाव रेप कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सेंगर की उम्रकैद निलंबन पर होगा फैसला

#supremecourthearingtodaykeycasesonkuldeepsingh_sengar

सुप्रीम कोर्ट में आज की दिन अहम है। उन्नाव रेप कांड के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस में कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। इसी राहत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेंगर को मिली इस राहत के खिलाफ देशभर में आक्रोश है।

दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका

सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट के 23 दिसंबर के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिसमें सेंगर की अपील पेंडिंग रहने तक सजा सस्पेंड करने की अर्जी मंजूर की गई थी। इससे पहले, यह जानकारी सामने आई थी कि सीबीआई और पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का इरादा जताया था।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

उन्नाव गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई से पहले अदालत के बाहर माहौल गरमा गया। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता और आम महिलाएं भी शामिल रहीं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर मौके से हटा दिया।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि सेंगर को मिली इस राहत के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता के परिवार ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था। इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पीड़िता की मां ने जताया न्याय का भरोसा

इससे पहले उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने रविवार को जंतर मंतर पर कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में हाथों में बैनर व तख्तियां लिए पहुंचे। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि वहां से उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनपर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। हम बिना किसी डर के अपनी कानूनी लड़ाई लड़ना चाहती है और इसके लिए उसे सुरक्षा की जरूरत है। पीड़िता ने कहा मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे इस तरह सुरक्षा दी जाए, जिससे मैं निडर होकर अपनी लड़ाई लड़ सकूं।

महिला हॉकी इंडिया लीग का शुरुआत एसजी पाइपर्स और रांची रॉयल्स के बीच हुआ एसजी पाइपर्स ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला HIL के दूसरे सीजन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मैच के दौरान शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स का दबदबा देखने को मिला, जबकि रांची रॉयल्स घरेलू मैदान का फायदा उठा नहीं पाई। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में खेल की रफ्तार तेज हुई और 27वें मिनट में एसजी पाइपर्स को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान नवनीत कौर ने बेहतरीन स्ट्राइक लगाते हुए गेंद को गोल में तब्दील कर दिया। 46वें मिनट में वियाना टेरेसा ने रांची रॉयल्स के डिफेंस को चकमा देकर गोल कर डाली। टीम ने 2–0 कर मैच अपने नाम कर लिया। इस गोल ने मैच में एसजी पाइपर्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

यूपी में कड़ाके की सर्दी का कहर, तीन दिन तक नहीं मिलेगी राहत


* 37 जिलों के लिए चेतावनी जारी, 1 जनवरी तक स्कूल बंद; दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से विजिबिलिटी घटी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है और आने वाले तीन दिनों तक लोगों को ठंड से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य के 37 जिलों के लिए सर्दी और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन प्रदेश में स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
उप्र: लेखपाल भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, आरक्षित पदों की संख्या में संशोधन


* संशोधित आरक्षण व्यवस्था के बाद जारी हुई नई अधिसूचना


लखनऊ । यूपी में लेखपाल पद पर भर्तियों को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरक्षित वर्गों के पदों की संख्या में संशोधन के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित नियमों के अनुसार अब भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

नई अधिसूचना में आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत पदों का पुनः निर्धारण किया गया है, ताकि आरक्षण से जुड़े प्रावधानों का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग के अनुसार यह कदम पारदर्शी और न्यायसंगत भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अद्यतन जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तें और चयन प्रक्रिया पूर्ववत रहने की संभावना है
वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण*
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा। जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है। वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं। आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध सरकारी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कुछ दिनों से तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों और संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौसम विभाग ने भी उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। विशेष रूप से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति बनने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहने और कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत पर हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे

#kuldeepsinghsengarsupremecourtjudgementunnaorapecase

सुप्रीम कोर्ट में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पाए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मुकदमे पर सुनवाई हुई। कुलदीप सेंगर की उन्नाव रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित कर दी थी और सशर्त जमानत भी दे दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई की। चीफ जस्टिस ने कहा कि प्रारंभिक रूप से, हम इस आदेश पर रोक लगाने के पक्ष में हैं।

चीफ जस्टिस ने क्या कहा?

चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें यह प्रतीत होता है कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण लीगल सवाल उठे हैं। हम इस तथ्य से अवगत हैं कि जब किसी दोषी या विचाराधीन कैदी को रिहा कर दिया गया हो, तो इस न्यायालय द्वारा संबंधित व्यक्ति को सुने बिना ऐसे आदेशों पर रोक नहीं लगाई जाती। लेकिन इस मामले के विशिष्ट तथ्यों को देखते हुए कि जहां दोषी एक अलग अपराध में भी सजा काट रहा है हम दिल्ली हाईकोर्ट के 23 दिसंबर 2025 के आदेश के संचालन पर रोक लगाते हैं।

1 हफ्ते में मांगा जवाब

याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। इसके लिए पूर्व विधायक को 1 हफ्ते का समय दिया गया है। कुलदीप सेंगर को अगले 7 दिन में जवाब दाखिल करना होगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित की थी सजा

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया। इस मामले में अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार की ओर से दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है। उन्नाव दुष्कर्म मामला देश के सबसे संवेदनशील और चर्चित मामलों में से एक रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का रुख बेहद अहम माना जा रहा है।

आजमगढ़:- शशिकांत पुनः बने ग्रापए के फूलपुर अध्यक्ष, माहुल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया मनोनयन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई फूलपुर के संगठन की बैठक माहुल के रामलीला मैदान के रामजानकी मंदिर पर आयोजित की गई।जिसमे चुनाव प्रभारी और संगठन के जिलामंत्री चंद्रिका प्रताप यादव के नेतृत्व में चुनाव सर्वसम्मत से सकुशल संपन्न हुआ।बैठक में पुनःदूसरी बार शशिकांत पांडेय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय ने कहा कि इकाई द्वारा जो मुझे दूसरी बार फूलपुर तहसील के संगठन की जिम्मेदारी दी गई है मैं उसको पूरे तन मन के साथ संगठन के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करता रहूंगा मैं पूर्व की भांति संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्यों का पदाधिकारियो के हक की लड़ाई शासन प्रशासन से निरंतर लड़ता रहूंगा और संगठन के प्रति पूरी निष्ठा पूर्वक हृदय से समर्पित रहूंगा । इस अवसर पर चुनाव प्रभारी चंद्रिका प्रताप यादव ने नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष शशिकांत पांडेय को कार्यभार ग्रहण कराते हुए कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार गांव से लेकर ब्लॉक तहसील,जिला और प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में हो रहे रीतियो और कुरीतियों को आईना दिखाने का काम कर रहे , यादव ने यह कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन के प्रति पूर्व की भांति आने वाले दिनों में भी निष्पक्ष समाचार पत्रों में अपनी पत्रकारिता करें.क्योंकि पत्रकार को लोकतंत्र में जो चौथा स्तंभ माना गया है इस गरिमा बरकरार रखना होगा अंत में चंद्रिका प्रताप यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नववर्ष २०२६ की शुभकामनए और बधाई दी बैठक में सिद्धेश्वर पांडेय जितेंद्र शुक्ला श्याम सिंह नरसिंह,जितेंद्र शुक्ला,कमलापति शुक्ला अरविंद विश्वकर्मा रघुवंश मणि त्रिपाठी अवनीश सिंह प्रमोद कुमार यादव महेंद्र पाठक वीरेंद्र यादव नज़्मुशहर, अदील अहमद संतोष सिंह,रियासत हुसैन आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान, गोरखनाथ मंदिर में 150 फरियादियों से मिले



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड के बावजूद सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।” उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए। पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
उन्नाव रेप कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सेंगर की उम्रकैद निलंबन पर होगा फैसला

#supremecourthearingtodaykeycasesonkuldeepsingh_sengar

सुप्रीम कोर्ट में आज की दिन अहम है। उन्नाव रेप कांड के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस में कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। इसी राहत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेंगर को मिली इस राहत के खिलाफ देशभर में आक्रोश है।

दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका

सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट के 23 दिसंबर के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिसमें सेंगर की अपील पेंडिंग रहने तक सजा सस्पेंड करने की अर्जी मंजूर की गई थी। इससे पहले, यह जानकारी सामने आई थी कि सीबीआई और पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का इरादा जताया था।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन

उन्नाव गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई से पहले अदालत के बाहर माहौल गरमा गया। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता और आम महिलाएं भी शामिल रहीं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर मौके से हटा दिया।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि सेंगर को मिली इस राहत के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता के परिवार ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था। इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पीड़िता की मां ने जताया न्याय का भरोसा

इससे पहले उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने रविवार को जंतर मंतर पर कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में हाथों में बैनर व तख्तियां लिए पहुंचे। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि वहां से उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनपर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। हम बिना किसी डर के अपनी कानूनी लड़ाई लड़ना चाहती है और इसके लिए उसे सुरक्षा की जरूरत है। पीड़िता ने कहा मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे इस तरह सुरक्षा दी जाए, जिससे मैं निडर होकर अपनी लड़ाई लड़ सकूं।

महिला हॉकी इंडिया लीग का शुरुआत एसजी पाइपर्स और रांची रॉयल्स के बीच हुआ एसजी पाइपर्स ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला HIL के दूसरे सीजन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मैच के दौरान शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स का दबदबा देखने को मिला, जबकि रांची रॉयल्स घरेलू मैदान का फायदा उठा नहीं पाई। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में खेल की रफ्तार तेज हुई और 27वें मिनट में एसजी पाइपर्स को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान नवनीत कौर ने बेहतरीन स्ट्राइक लगाते हुए गेंद को गोल में तब्दील कर दिया। 46वें मिनट में वियाना टेरेसा ने रांची रॉयल्स के डिफेंस को चकमा देकर गोल कर डाली। टीम ने 2–0 कर मैच अपने नाम कर लिया। इस गोल ने मैच में एसजी पाइपर्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

यूपी में कड़ाके की सर्दी का कहर, तीन दिन तक नहीं मिलेगी राहत


* 37 जिलों के लिए चेतावनी जारी, 1 जनवरी तक स्कूल बंद; दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से विजिबिलिटी घटी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है और आने वाले तीन दिनों तक लोगों को ठंड से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य के 37 जिलों के लिए सर्दी और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन प्रदेश में स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
उप्र: लेखपाल भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, आरक्षित पदों की संख्या में संशोधन


* संशोधित आरक्षण व्यवस्था के बाद जारी हुई नई अधिसूचना


लखनऊ । यूपी में लेखपाल पद पर भर्तियों को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरक्षित वर्गों के पदों की संख्या में संशोधन के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित नियमों के अनुसार अब भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

नई अधिसूचना में आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत पदों का पुनः निर्धारण किया गया है, ताकि आरक्षण से जुड़े प्रावधानों का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग के अनुसार यह कदम पारदर्शी और न्यायसंगत भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अद्यतन जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तें और चयन प्रक्रिया पूर्ववत रहने की संभावना है