जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
आजमगढ़ : सिटी नर्सिंग होम शाहगंज में एक आँख वाले शिशु का हुआ जन्म,डॉक्टरों ने बताया साइक्लोपिया सिंड्रोम से ग्रसित था शिशु


 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । शाहगंज के सिटी नर्सिंग होम में 25 वर्षीय महिला ने एक ऐसे अद्भुत शिशु को जन्म दिया है । जिसे लोग एक तरफ धार्मिक दृष्टि कोण से देख रहे हैं ,तो वही कुछ लोग इसे बीमारी बता रहे हैं । जो एक अत्यंत दुर्लभ जन्म जात बीमारी साइक्लोपिया सिंड्रोम से ग्रसित है ।

यह डिलवरी शाहगंज के सिटी नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद डॉ सैय्यद हुमेरा बानो वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा नार्मल डिलेवरी कराया गया । अस्पताल के प्रबंधक डॉ तारिक शेख ने बताया कि साइक्लोपिया सिंड्रोम एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकृति वीमारी है । जिसमे भ्रूण के मस्तिष्क और चेहरे का विकास का सामान्य रूप से नही हो पाता हैं । जिससे आँखे पूरी तरह से अलग अलग विकसित नही हो पाती हैं और चेहरे की संरचना असमान्य होती है । यह विकार आमतौर पर गर्भावस्था के शुरुआती चरण में होने वाले विकास सम्बन्धी कारणों से होता है ।
डॉ तारिक शेख ने बताया यह बीमारी कम मामलो में देखने को मिलती है । आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में इसके उपचार की सम्भावनाए सिमित होती है । इस तरह के मामलों में सावधानी के तौर पर गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच ,अल्ट्रासाउंड और समय पर परामर्श आवश्यक होता है । इससे असामान्यता की पहचान पहले से की जा सकती है । इसे चिकित्सा जगत में एक दुर्लभ उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है ।
सांसद निशिकांत दुबे का हेमंत सरकार पर तीखा हमला: "मार्च के बाद सीएम के वेतन पर भी आ सकता है संकट, बंद हो सकती हैं योजनाएं"


Image 2Image 3

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शुक्रवार को देवघर पहुँचे, जहाँ एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद ने राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों पर कड़ा प्रहार किया और केंद्र-राज्य संबंधों सहित यूजीसी (UGC) विवाद पर पार्टी का पक्ष रखा।

"मंईयां सम्मान" के चक्कर में विकास ठप: निशिकांत

राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर लगाए जा रहे 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाया के आरोपों पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने कहा:

"झारखंड सरकार के पास पैसा ही नहीं है। स्थिति यह है कि मार्च के बाद मुख्यमंत्री का वेतन मिलना भी मुश्किल हो सकता है। यदि मंईयां सम्मान योजना बंद हो जाए या अबुआ आवास का काम रुक जाए, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"

उन्होंने आरोप लगाया कि लोक-लुभावन योजनाओं के कारण राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।

UGC विवाद: "प्रधानमंत्री और संविधान पर रखें भरोसा"

यूजीसी से जुड़े हालिया विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इस पर स्टे लगा हुआ है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का हवाला देते हुए कहा कि ये अनुच्छेद पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देते हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर चलते हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वर्ण आरक्षण है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री की नीतियों पर भरोसा रखें और न्यायपालिका के फैसलों का सम्मान करें।

नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है।
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Sambhal सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए।

मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: न्यायालय द्वारा यू जी सी पर रोक का रणवीर सेना ने किया स्वागत, कहा एक जुट होकर संघर्ष का परिणाम
आजमगढ़। निजामाबाद में रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। निजामाबाद में शुक्रवार को एक रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित संगठन के विस्तार एवं सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक पाठक ने कहा कि हमरा संगठन सवर्ण समाज के कल्याण के लिए बनाया गया है। जो सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेगा। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यू जी सी बिल को रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोक सवर्ण समाज के संघर्ष की देन है। इस अवसर पर राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, कृष्ण मोहन उपाध्याय, नगेन्द्र पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद चौबे, बृजेश पाठक, शिवम पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कृष्ण माधव चौबे, नितिन उपाध्याय, मनोज पांडेय, मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
आजमगढ़ : सिटी नर्सिंग होम शाहगंज में एक आँख वाले शिशु का हुआ जन्म,डॉक्टरों ने बताया साइक्लोपिया सिंड्रोम से ग्रसित था शिशु


 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । शाहगंज के सिटी नर्सिंग होम में 25 वर्षीय महिला ने एक ऐसे अद्भुत शिशु को जन्म दिया है । जिसे लोग एक तरफ धार्मिक दृष्टि कोण से देख रहे हैं ,तो वही कुछ लोग इसे बीमारी बता रहे हैं । जो एक अत्यंत दुर्लभ जन्म जात बीमारी साइक्लोपिया सिंड्रोम से ग्रसित है ।

यह डिलवरी शाहगंज के सिटी नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद डॉ सैय्यद हुमेरा बानो वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा नार्मल डिलेवरी कराया गया । अस्पताल के प्रबंधक डॉ तारिक शेख ने बताया कि साइक्लोपिया सिंड्रोम एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकृति वीमारी है । जिसमे भ्रूण के मस्तिष्क और चेहरे का विकास का सामान्य रूप से नही हो पाता हैं । जिससे आँखे पूरी तरह से अलग अलग विकसित नही हो पाती हैं और चेहरे की संरचना असमान्य होती है । यह विकार आमतौर पर गर्भावस्था के शुरुआती चरण में होने वाले विकास सम्बन्धी कारणों से होता है ।
डॉ तारिक शेख ने बताया यह बीमारी कम मामलो में देखने को मिलती है । आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में इसके उपचार की सम्भावनाए सिमित होती है । इस तरह के मामलों में सावधानी के तौर पर गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच ,अल्ट्रासाउंड और समय पर परामर्श आवश्यक होता है । इससे असामान्यता की पहचान पहले से की जा सकती है । इसे चिकित्सा जगत में एक दुर्लभ उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है ।
सांसद निशिकांत दुबे का हेमंत सरकार पर तीखा हमला: "मार्च के बाद सीएम के वेतन पर भी आ सकता है संकट, बंद हो सकती हैं योजनाएं"


Image 2Image 3

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शुक्रवार को देवघर पहुँचे, जहाँ एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद ने राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों पर कड़ा प्रहार किया और केंद्र-राज्य संबंधों सहित यूजीसी (UGC) विवाद पर पार्टी का पक्ष रखा।

"मंईयां सम्मान" के चक्कर में विकास ठप: निशिकांत

राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर लगाए जा रहे 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाया के आरोपों पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने कहा:

"झारखंड सरकार के पास पैसा ही नहीं है। स्थिति यह है कि मार्च के बाद मुख्यमंत्री का वेतन मिलना भी मुश्किल हो सकता है। यदि मंईयां सम्मान योजना बंद हो जाए या अबुआ आवास का काम रुक जाए, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"

उन्होंने आरोप लगाया कि लोक-लुभावन योजनाओं के कारण राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।

UGC विवाद: "प्रधानमंत्री और संविधान पर रखें भरोसा"

यूजीसी से जुड़े हालिया विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इस पर स्टे लगा हुआ है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का हवाला देते हुए कहा कि ये अनुच्छेद पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देते हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर चलते हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वर्ण आरक्षण है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री की नीतियों पर भरोसा रखें और न्यायपालिका के फैसलों का सम्मान करें।

नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है।
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Sambhal सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए।

मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: न्यायालय द्वारा यू जी सी पर रोक का रणवीर सेना ने किया स्वागत, कहा एक जुट होकर संघर्ष का परिणाम
आजमगढ़। निजामाबाद में रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। निजामाबाद में शुक्रवार को एक रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित संगठन के विस्तार एवं सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक पाठक ने कहा कि हमरा संगठन सवर्ण समाज के कल्याण के लिए बनाया गया है। जो सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेगा। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यू जी सी बिल को रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोक सवर्ण समाज के संघर्ष की देन है। इस अवसर पर राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, कृष्ण मोहन उपाध्याय, नगेन्द्र पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद चौबे, बृजेश पाठक, शिवम पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कृष्ण माधव चौबे, नितिन उपाध्याय, मनोज पांडेय, मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।