नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है।
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Sambhal सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए।

मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: न्यायालय द्वारा यू जी सी पर रोक का रणवीर सेना ने किया स्वागत, कहा एक जुट होकर संघर्ष का परिणाम
आजमगढ़। निजामाबाद में रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। निजामाबाद में शुक्रवार को एक रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित संगठन के विस्तार एवं सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक पाठक ने कहा कि हमरा संगठन सवर्ण समाज के कल्याण के लिए बनाया गया है। जो सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेगा। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यू जी सी बिल को रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोक सवर्ण समाज के संघर्ष की देन है। इस अवसर पर राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, कृष्ण मोहन उपाध्याय, नगेन्द्र पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद चौबे, बृजेश पाठक, शिवम पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कृष्ण माधव चौबे, नितिन उपाध्याय, मनोज पांडेय, मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानाचार्य रामअजोर
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित स्वर्गीय राम अजोर यादव की 5वीं पुण्यतिथि गुरुवार को स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. राम अजोर यादव जनता इंटर कॉलेज अम्बारी के प्रधानाचार्य रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने शोषित, वंचित और किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रदेश समिति के सदस्य तथा किसान सभा के जिला मंत्री के पद पर रहते हुए जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक जनसंघर्षों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्व. राम अजोर यादव की पत्नी बिमला यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कामरेड हरिमंदिर पाण्डेय, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग, प्रदेश समिति सदस्य कामरेड रामाज्ञा यादव, राजेश यादव,  राम जतन यादव, मयंक शर्मा, गोपाल सुवेदी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव, दुर्बली राम,परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, खरपत्तू राजभर, दिनेश पाण्डेय, डॉ. तारिक शेख, बासुदेव भास्कर, उमेश राजभर, निखिल यादव, हरिगेन राम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिमंदिर पाण्डेय ने की तथा संचालन रामनेत यादव ने किया। अंत में स्व. राम अजोर यादव की पुत्रियां प्रतिमा यादव एवं पूनम यादव ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़:निजामाबाद में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, किया प्रदर्शन, लगाये नारे
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रर्दशन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।शुक्रवार को बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने भवन में बैठक की । बैठक में निर्णय लिया कि जब-जब उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक अनिश्चित काल कि हड़ताल जारी रहेगा। बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओं ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा पूरे तहसील प्रांगण से लेकर निजामाबाद फरिहा मार्ग पर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने कहा कि निजामाबाद तहसील में भ्रटाचार व्याप्त है। तहसील में हर जगह सरकारी कर्मचारी अपना चार पांच प्राइवेट कर्मचारियों को रखकर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। जिसके कारण गरीब फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा। आरोप लगाया कि प्रत्येक फाइलों में कर्मचारी भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष मनोज राय उर्फ रणविजय राय, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,, प्रवीन राय मिठाई लाल,अनिल कुमार, चंद्रेश राम, मोहन लाल, महेन्द्र पांडेय, जयहिंद यादव, अरविंद यादव, सचिन पाण्डेय, रामसिंह यादव परमेश कुमार दिनेश राय, दिनेश यादव बासदेव यादव, रामचेत यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
छात्राओं को बुर्का पहनाकर डांस करवाने के मामले ने पकड़ा तूल,प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी
*हारर सांग पर परफार्म करना था,बोले गलती हुई

गोंडा।जिले के एक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं ने स्टेज पर बुर्का पहनकर डांस किया,जिसका वीडियो सामने आने पर बवाल मच गया है।दावा किया जा रहा है कि वीडियो में छ: से अधिक हिन्दू छात्राएं बुर्का पहनकर वालीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।वायरल वीडियो गुरु चरण श्रीवास्तव इंटर कॉलेज का है।लोगों ने कॉलेज पहुंचकर विरोध दर्ज कराया तो कॉलेज प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर लिखित रूप से माफी मांगी।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि,एक हारर सांग पर परफार्मेंस होनी थी परन्तु ड्रेस गलत सेलेक्ट कर ली गई।सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड म्यूजिक को एडिट करके इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं तथा साथ ही कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी तलब किया है।घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की है।हालांकि समाचार पोर्टल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बताते चलें कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर बल्लीपुर में गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज है।यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इसी कार्यक्रम के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।23,27 व 37 सेकेंड के वीडियो में छात्राएं बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं और भूतों की एक्टिंग कर रही हैं।वीडियो वायरल होने के बाद से ही हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों में नाराजगी है।सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बता रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि यदि स्कूलों में ही ऐसा होने लगेगा तो कैसे काम चलेगा।मामले को तूल पकड़ता देख कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित रूप से माफी मांगी है।उन्होंने मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा सौंपते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूतों की टोली मिक्स सांग पर परफार्म किया गया था।यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार की तरफ से वह क्षमा प्रार्थी हैं।प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।वहीं वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।प्रकरण के संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं।यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है।कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल को तलब किया गया है।मैं खुद पूरे मामले की जांच कर रहा हूँ।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नरेट सभागार में शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
*आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया शहीदों का स्मरण

*स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में कमिश्नरेट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 


*गोण्डा 30 जनवरी 2026*  -  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की पावन स्मृति में शुक्रवार को कमिश्नरेट सभागार में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील की उपस्थिति में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए की गई। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट के मौन के दौरान वातावरण पूर्णतः शांत एवं अनुशासित रहा, जिससे शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके संघर्ष और त्याग के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने सभी से शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।

इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।
विश्व का अनुपम आदर्श है श्रीकृष्ण - सुदामा की मित्रता : नीरज शास्त्री
कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज

बेलसर(गोण्डा)।बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्याम सिंह हाता परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में षष्टम व सप्तम दिवस रुक्मणि - कृष्ण विवाह एव सुदामा चरित्र का मनोहारी वर्णन सुनकर नगर के श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए।
कथा पीठाधीश्वर अयोध्या के विद्वान मनीषी नीरज शास्त्री ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण के पावन चरित्र से भक्ति में सराबोर करते हुए कहा कि भगवान सांदीपनि ऋषि के गुरुकुल में शिक्षा लेने के बाद प्रभु श्रीकृष्ण विश्वामित्र के आह्वान पर मुरलीधर से चक्रधर भूभिका में आए। द्वारिका में देवी रुक्मणि के साथ विवाह किया। दाम्पत्य जीवन में मर्यादा स्थापित करते हुए उन्होंने अपने सहपाठी गरीब सुदामा को दुर्दशा से उबारते हुए विश्व में मित्रता का अनुपम आदर्श रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि द्रुपद व द्रोणाचार्य भी एक ही गुरु के आश्रम मित्र रूप में शिक्षा ग्रहण की थी लेकिन शिक्षा के उपरांत वैर प्रीति समकक्ष से करने की द्रुपद की नीति से दोनों के मध्य कटुता का जो विष पनपा वह महाभारत के युद्ध मे एक दूसरे के विनाश का कारण बन गया। सुदामा चरित के मनोहारी वर्णन  सुनकर श्रोता भावुक हो गए।
कथा में  लवकुश शास्त्री व केशव शास्त्री ने विवाह प्रसंग में प्रस्तुत झांकी में लौकिक रीतियों को सम्पन्न कराया। दर्शक महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह  संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारी मौजूद रहे।
नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है।
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Sambhal सांसद के घर के पास जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, एक साल से बदहाल सड़क-नालियों पर नहीं हुई सुनवाई

सम्भल नगर क्षेत्र के बल्ला की पुलिया इलाके के ख़ग्गू सराय और लोधी सराय मोहल्लों में बीते एक साल से जलभराव की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां जाम पड़ी हैं और हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। सांसद के घर के नज़दीक होने के बावजूद समस्या का समाधान न होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सड़क निर्माण कराया गया और न ही नालियों की नियमित सफ़ाई हुई। गंदे पानी के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश या पीछे से अधिक पानी आने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है और लोगों को ईंटें रखकर निकलना पड़ता है। इलाके के चिकित्सक डॉ. परवेज़ ने बताया कि उनके क्लिनिक के सामने पिछले रमज़ान से पहले से लगातार पानी भरा रहता है। कई बार चेयरमैन से शिकायत की गई, आश्वासन भी मिला कि सड़क बनेगी और नालियों की गाद निकाली जाएगी, लेकिन आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जलभराव के चलते मरीज़ क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाते और दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग निवासी मुज़फ्फर हुसैन ने बताया कि यह समस्या पूरे मोहल्ले की है। पास में स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोज़ पानी में गिर जाते हैं। नमाज़ के लिए जाने वाले लोगों को भी गंदे छींटों से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम, ईओ और चेयरमैन तक कई बार शिकायत पहुंचाई गई, अधिकारी मौके पर आए भी, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए।

मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर रमज़ान से पहले जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन चेयरमैन की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि नालियों की पूरी तरह सफ़ाई कराई जाए, पानी की निकासी का स्थायी इंतज़ाम हो और सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: न्यायालय द्वारा यू जी सी पर रोक का रणवीर सेना ने किया स्वागत, कहा एक जुट होकर संघर्ष का परिणाम
आजमगढ़। निजामाबाद में रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। निजामाबाद में शुक्रवार को एक रणवीर सेना की बैठक हुई। जिसमें यू जी सी सहित संगठन के विस्तार एवं सामान्य वर्ग के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक पाठक ने कहा कि हमरा संगठन सवर्ण समाज के कल्याण के लिए बनाया गया है। जो सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेगा। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यू जी सी बिल को रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोक सवर्ण समाज के संघर्ष की देन है। इस अवसर पर राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, कृष्ण मोहन उपाध्याय, नगेन्द्र पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद चौबे, बृजेश पाठक, शिवम पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कृष्ण माधव चौबे, नितिन उपाध्याय, मनोज पांडेय, मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानाचार्य रामअजोर
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित स्वर्गीय राम अजोर यादव की 5वीं पुण्यतिथि गुरुवार को स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. राम अजोर यादव जनता इंटर कॉलेज अम्बारी के प्रधानाचार्य रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने शोषित, वंचित और किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रदेश समिति के सदस्य तथा किसान सभा के जिला मंत्री के पद पर रहते हुए जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक जनसंघर्षों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्व. राम अजोर यादव की पत्नी बिमला यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कामरेड हरिमंदिर पाण्डेय, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग, प्रदेश समिति सदस्य कामरेड रामाज्ञा यादव, राजेश यादव,  राम जतन यादव, मयंक शर्मा, गोपाल सुवेदी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव, दुर्बली राम,परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, खरपत्तू राजभर, दिनेश पाण्डेय, डॉ. तारिक शेख, बासुदेव भास्कर, उमेश राजभर, निखिल यादव, हरिगेन राम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिमंदिर पाण्डेय ने की तथा संचालन रामनेत यादव ने किया। अंत में स्व. राम अजोर यादव की पुत्रियां प्रतिमा यादव एवं पूनम यादव ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़:निजामाबाद में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, किया प्रदर्शन, लगाये नारे
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रर्दशन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।शुक्रवार को बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने भवन में बैठक की । बैठक में निर्णय लिया कि जब-जब उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक अनिश्चित काल कि हड़ताल जारी रहेगा। बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओं ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा पूरे तहसील प्रांगण से लेकर निजामाबाद फरिहा मार्ग पर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने कहा कि निजामाबाद तहसील में भ्रटाचार व्याप्त है। तहसील में हर जगह सरकारी कर्मचारी अपना चार पांच प्राइवेट कर्मचारियों को रखकर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। जिसके कारण गरीब फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा। आरोप लगाया कि प्रत्येक फाइलों में कर्मचारी भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष मनोज राय उर्फ रणविजय राय, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,, प्रवीन राय मिठाई लाल,अनिल कुमार, चंद्रेश राम, मोहन लाल, महेन्द्र पांडेय, जयहिंद यादव, अरविंद यादव, सचिन पाण्डेय, रामसिंह यादव परमेश कुमार दिनेश राय, दिनेश यादव बासदेव यादव, रामचेत यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
छात्राओं को बुर्का पहनाकर डांस करवाने के मामले ने पकड़ा तूल,प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी
*हारर सांग पर परफार्म करना था,बोले गलती हुई

गोंडा।जिले के एक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं ने स्टेज पर बुर्का पहनकर डांस किया,जिसका वीडियो सामने आने पर बवाल मच गया है।दावा किया जा रहा है कि वीडियो में छ: से अधिक हिन्दू छात्राएं बुर्का पहनकर वालीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।वायरल वीडियो गुरु चरण श्रीवास्तव इंटर कॉलेज का है।लोगों ने कॉलेज पहुंचकर विरोध दर्ज कराया तो कॉलेज प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर लिखित रूप से माफी मांगी।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि,एक हारर सांग पर परफार्मेंस होनी थी परन्तु ड्रेस गलत सेलेक्ट कर ली गई।सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड म्यूजिक को एडिट करके इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं तथा साथ ही कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी तलब किया है।घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की है।हालांकि समाचार पोर्टल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बताते चलें कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर बल्लीपुर में गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज है।यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इसी कार्यक्रम के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।23,27 व 37 सेकेंड के वीडियो में छात्राएं बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं और भूतों की एक्टिंग कर रही हैं।वीडियो वायरल होने के बाद से ही हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों में नाराजगी है।सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बता रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि यदि स्कूलों में ही ऐसा होने लगेगा तो कैसे काम चलेगा।मामले को तूल पकड़ता देख कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित रूप से माफी मांगी है।उन्होंने मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा सौंपते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूतों की टोली मिक्स सांग पर परफार्म किया गया था।यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार की तरफ से वह क्षमा प्रार्थी हैं।प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।वहीं वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।प्रकरण के संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं।यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है।कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल को तलब किया गया है।मैं खुद पूरे मामले की जांच कर रहा हूँ।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नरेट सभागार में शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
*आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया शहीदों का स्मरण

*स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में कमिश्नरेट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 


*गोण्डा 30 जनवरी 2026*  -  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की पावन स्मृति में शुक्रवार को कमिश्नरेट सभागार में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील की उपस्थिति में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए की गई। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट के मौन के दौरान वातावरण पूर्णतः शांत एवं अनुशासित रहा, जिससे शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके संघर्ष और त्याग के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने सभी से शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।

इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।
विश्व का अनुपम आदर्श है श्रीकृष्ण - सुदामा की मित्रता : नीरज शास्त्री
कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज

बेलसर(गोण्डा)।बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्याम सिंह हाता परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में षष्टम व सप्तम दिवस रुक्मणि - कृष्ण विवाह एव सुदामा चरित्र का मनोहारी वर्णन सुनकर नगर के श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए।
कथा पीठाधीश्वर अयोध्या के विद्वान मनीषी नीरज शास्त्री ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण के पावन चरित्र से भक्ति में सराबोर करते हुए कहा कि भगवान सांदीपनि ऋषि के गुरुकुल में शिक्षा लेने के बाद प्रभु श्रीकृष्ण विश्वामित्र के आह्वान पर मुरलीधर से चक्रधर भूभिका में आए। द्वारिका में देवी रुक्मणि के साथ विवाह किया। दाम्पत्य जीवन में मर्यादा स्थापित करते हुए उन्होंने अपने सहपाठी गरीब सुदामा को दुर्दशा से उबारते हुए विश्व में मित्रता का अनुपम आदर्श रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि द्रुपद व द्रोणाचार्य भी एक ही गुरु के आश्रम मित्र रूप में शिक्षा ग्रहण की थी लेकिन शिक्षा के उपरांत वैर प्रीति समकक्ष से करने की द्रुपद की नीति से दोनों के मध्य कटुता का जो विष पनपा वह महाभारत के युद्ध मे एक दूसरे के विनाश का कारण बन गया। सुदामा चरित के मनोहारी वर्णन  सुनकर श्रोता भावुक हो गए।
कथा में  लवकुश शास्त्री व केशव शास्त्री ने विवाह प्रसंग में प्रस्तुत झांकी में लौकिक रीतियों को सम्पन्न कराया। दर्शक महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह  संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारी मौजूद रहे।