शिक्षकों का वेतन संकट गहराया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, विधायक केतकी सिंह ने शासन को लिखा पत्र
संजीव सिंह बलिया| बलिया, 17 नवंबर 2025 बलिया जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 16 हजार शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पिछले एक वर्ष से वेतन विलंब की मार झेल रहे हैं। न्यायालयी आदेशों और विभागीय लापरवाही के चलते हर माह वेतन भुगतान में अड़चनें आ रही हैं। इससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है—बच्चों की फीस, ईएमआई और घरेलू खर्च तक जुटाना मुश्किल हो गया है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआ तो शिक्षण कार्य रोककर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संगठन ने इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग पर तय की है।पत्र प्राप्त होते ही विधायक केतकी सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राज्य शासन के विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजकर बलिया के शिक्षकों की वेतन समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि “हर माह कोर्ट के आदेश से विभागीय खाते पर रोक लग जाती है और अधिकारियों की उदासीनता के कारण वेतन एक-दो माह तक टल जाता है। पिछले एक वर्ष से यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे शिक्षक कर्ज लेकर परिवार चला रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को विवश होंगे।”शिक्षकों का कहना है कि वेतन समय से न मिलने से मानसिक तनाव बढ़ा है और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कई शिक्षक ऊँची ब्याज दर पर निजी कर्ज लेकर गुजर-बसर कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें शासन और बेसिक शिक्षा विभाग पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद है कि बलिया के हजारों शिक्षकों को शीघ्र इस संकट से राहत मिल सके।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह, अकीलुर्रहमान खान, कर्ण प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजीव कुमार सिंह, विनोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
तेजस्वी प्रसाद यादव बने राजद विधायक दल के नेता; मदीना में 42 भारतीय जायरीन की मौत पर पार्टी ने जताया गहरा शोक

पटना राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल ने सर्वसम्मति से तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना नेता चुन लिया है। चयन के बाद राजद के शीर्ष नेताओं ने तेजस्वी को बधाई दी, बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और संगठन को दिशा देने में उनके नेतृत्व की सराहना की।

पार्टी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद मजबूत विपक्ष और जनता के मुद्दों की प्रभावी आवाज के रूप में निरंतर काम करता रहेगा।

मदीना में उमराह यात्रियों की बस दुर्घटना में 42 भारतीयों की मौत, राजद ने व्यक्त किया दुख

इसी बीच सऊदी अरब के मदीना के समीप अल-मुफरिहात क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 42 भारतीय जायरीन की मौत की खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट के अनुसार उमराह यात्रा के दौरान बस के डीज़ल टैंकर से टकरा जाने के बाद आग लग गई, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नवनिर्वाचित विधायक दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, महासचिव सैयद फैसल अली, भोला यादव, सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, संजय यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।

राजद नेताओं ने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है और पार्टी इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सभी नेताओं ने अल्लाह से मरहूम जायरीन की मग़फिरत, और उनके परिवारों को सब्र व हिम्मत प्रदान करने की दुआ की।

आजमगढ़: सीधा सुल्तान में संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का हुआ सम्मेलन , वहीं भक्ति रस की अविरल धारा
आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ‌ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए। कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सोमनाथ, वीरेंद्र भारती, सरवन कुमार , ज्ञानेश्वर, रामाश्रय ,अनौरा, मास्टर, पलकधारी, साहब अंबारी सुभाष महंत बस्ती पलटन दास ब्रिगेड रामलवट, राम निहोर , बाबा सौदागर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी शिवनारायण जी महाराज जाति पांति ढोंग पाखंड के प्रबल विरोधी व समता मूलक समाज के समर्थक थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।अंत में आयोजक संतलाल त्यागी ने सबका आभार व्यक्त किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हजारीबाग शहर में औचक निरीक्षण, मिलावटी सामग्री नष्ट, प्रतिष्ठानों को स्वच्छता एवं मानक अनुपालन का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।

निरीक्षण के क्रम में गंगा मिष्ठान भंडार में खाद्य सामग्रियों में औद्योगिक रंग के उपयोग की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उक्त मिलावटी सामग्री को नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को परिसर में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा केवल शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का सख्त निर्देश दिया गया।

होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके किचन में कार्यरत रसोइये मास्क, केप एवं एप्रोन पहनकर ही खाद्य सामग्री का निर्माण करें। ठेला और खोमचा संचालकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे प्रतिबंधित रंगों एवं रसायनों का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की अपील- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रतिष्ठान में मिलावटी या खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्री पाई जाती है, तो तत्काल ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। यह ऐप भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से विभाग को तुरंत सूचना प्राप्त होगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप का QR कोड सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है, ताकि उपभोक्ता आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।

आज के औचक निरीक्षण दल में विकास शर्मा, सूरज कुमार, शशि भूषण मुंडा शामिल थे।

कोडरमा के समाहरणालय सभागार में राजस्व मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले के समाहरणालय सभागार में आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला में The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 की धारा 14, 15, 16 एवं 18, CNT Act, 1908 की धारा 46 एवं 49 तथा BLR Act, 1950 की धारा 4(h) के , Bihar Tenants Holdings ( Maintenance of Record) Act, 1973, JBCA , Khas Mahal Land के विभिन्न प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत लंबित केस हिस्ट्री की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त CNT Act, 1908 के सभी 13 संशोधनों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट/डीसी कोर्ट मामलों, भूमि वापसी से जुड़े आदेशों, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अंचलवार व विभागवार लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा मामलों के निष्पादन में आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए मामलों के समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया। आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन उच्च प्राथमिकता से किया जाए, क्योंकि ये सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं। सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। कार्यशाला का समापन सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देशों के साथ किया गया, ताकि राजस्व मामलों के निपटान की गति एवं गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यशाला में उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त श्री रवि जैन, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, प्रभारी विधि शाखा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल समेत अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

कुडमी समुदाय की एसटी मांग के विरोध में हजारीबाग में उलगुलान जन आक्रोश रैली सम्पन्न

हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।

सुबह से ही हजारीबाग सहित रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और रांची जिलों से पारंपरिक पोशाक और वाद्ययंत्रों के साथ भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सरहुल मैदान में जुटने लगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार जुलूस सरहुल मैदान से निकलकर पंच मंदिर, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, जिला चौक, बिरसा मुंडा चौक और सिद्धू-कानू चौक होते हुए पुनः सरहुल मैदान वापस लौटा।

सभा में कई वक्ताओं ने कुडमी समुदाय की एसटी मांग को राजनीतिक प्रयोजन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया।

ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मांग अवसरवाद का उदाहरण है और इससे आदिवासी समुदाय को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।

केंद्रीय महिला अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता और हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

शशि पन्ना ने दावा किया कि संविधान के विभिन्न विभाग पहले भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं और इतिहास में भी आदिवासी एवं कुर्मी समुदायों के बीच समानता नहीं पाई जाती।

फूलचंद तिर्की ने कहा कि कुडमी और कुर्मी एक ही समुदाय हैं तथा नाम बदलकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने कहा कि यह मांग आदिवासी समाज की एकता को कमजोर करने की कोशिश है, लेकिन अब समुदाय पूरी तरह जागरूक है और गलत प्रयासों का विरोध करेगा।

महासचिव संजय तिर्की ने जनसैलाब को आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रमाण बताया।

रैली की तैयारी को लेकर 2 नवम्बर और 9 नवम्बर 2025 को सरहुल मैदान स्थित धूम कुड़िया भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई थीं। पहली बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने और संचालन मनोज टुडू ने किया। दूसरी बैठक की अध्यक्षता महेंद्र बेक ने की। दोनों बैठकों में 16 प्रखंडों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पाहान एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 17 नवम्बर को रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तैयारी के लिए सभी प्रखंडों से प्रभारी नियुक्त किए गए और जिलेभर के विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया।

सभा व रैली के बाद प्रतिनिधियों का एक समूह पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुँचा और कुडमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल न करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिनिधियों और संगठनों ने आगे भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का जॉब कैम्प 20 नवंबर को, 50 युवा पाएंगे रोजगार का अवसर
जहानाबाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जिला नियोजनालय, जहानाबाद में जॉब कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। बैंक ने कुल 50 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसके लिए उम्मीदवार 20 नवंबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।

रिक्तियों से जुड़ी प्रमुख जानकारी:

  • संस्था: Utkarsh Small Finance Bank
  • पद: TCO / TRO
  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास / स्नातक
  • वेतनमान: ₹14,000 से ₹17,000 प्रति माह
  • लाभ: PF और ESIC बीमा सुविधा
  • आयु सीमा: 18–32 वर्ष (केवल पुरुष अभ्यर्थी)
  • कार्यस्थल: बिहार के विभिन्न जिले

जॉब कैम्प का कार्यक्रम:

  • तिथि: 20 नवंबर 2025
  • समय: 10:30 AM से 03:30 PM
  • स्थान: जिला कोषागार कार्यालय के सामने, संयुक्त श्रम भवन, प्रथम तल, जिला नियोजनालय, जहानाबाद

जिला नियोजनालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, रंगीन फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों।

इस जॉब कैम्प से जिले के कई युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

_जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।_

_पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के दिए निर्देश।_

_ग्रामो को सोलर विलेज के रूप में किया जाये विकसित-जिलाधिकारी।_

_निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कराये पूर्ण-जिलाधिकारी।_

_जनकल्याणकारी योजनाओ से सभी पात्र लाभार्थियो को कराये लाभान्वित।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।उन्होने कार्य में लापरवाही बरतने एवं बैठक में उपस्थित न होने पर अधिशासी अभियन्ता यूपीसिडको का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर पांच योजनाओ में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।उन्होंने बिजली विभाग के नोडल अधिकारी विद्युत अमर सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्र में खराब विद्युत आपूर्ति होने के कारणो के बारे में स्पष्ट जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।उन्होंने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था के द्वारा समेकित विद्यालय के कुछ हिस्से में कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उस हिस्से को तोड़कर पुनःउसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन की कुल 2797 संख्या के सापेक्ष टीएटी के भीतर 2790 रिपोर्ट ही उपलब्ध कराये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा अधीक्षक-कॉल्विन व बेली को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जिन विभागो के मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग है,ऐसे विभागों के सम्बंधित अधिकारियो को खराब रैकिंग होने का स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणकार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नही होगी। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य समय सीमा के अन्तर्गत है,उन्हे गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किया जाये तथा जिन परियोजनाओ में समय के विस्तार की आवश्यकता है उनका उचित कारण देेते हुए समयसीमा का विस्तार कराये जाने एवं ऐसी परियोजनाओ जिसमें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उसके लिए डिमांड भेजे जाने और ऐसी परियोजनाओं जिन्हे पूर्ण नहीं कराया जा सकता है उन्हें डैशबोर्ड से हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने निर्माण परियोजनाओ की सत्यापन हेतु बनायी गयी टीम में से जिन अधिकारियो ने सत्यापन रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है ऐसे अधिकारियोें से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग वाले विभागो की प्रतिदिन मानीटरिंग कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है।उन्होने पीओ नेडा को पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का वेण्डरो के माध्यम से कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूक कराये जाने एवं खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किए जाने एवं उनसे समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा सोलर कनेक्शन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कुछ ग्रामों को चिन्हित करते हुए गांव को शत-प्रतिशत सोलर से आच्छादित करते हुए सोलर विलेज के रूप में घोषित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक के प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करने एवं उन्हें कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए पूर्ण कराये जाने तथा नए आवासों के स्वीकृति दिए जाने के साथ प्रथम किश्त भी जारी करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में खराब प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियो के द्वारा अभियान चलाकर एवं ग्राम सचिवो का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसी माह तक फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित विभागो एवं जनसेवा केन्द्रो उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी तहसीलों में किसानों के पंजीकरण में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर टहलते हुए न मिले। उन्होंने सभी निराश्रित गौवंशो को गौसंरक्षण केन्द्रो में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए श्रेणी में लाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने फीडिंग के कार्य में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

40वे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रयागराज जिलाधिकारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आगामी 19 नवम्बर को आयोजित होने जा रही 40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन को लेकर सोमवार को संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने मैराथन के इतिहास तैयारियो मार्ग सुरक्षा व्यवस्था और खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्राइजमनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज की पावन भूमि पर आयोजित होने वाली यह मैराथन देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन लगातार 1985 से प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को—पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर—किया जाता रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मैराथन का 40वां संस्करण विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक होगा।मैराथन की कुल दूरी 42.195 किमी निर्धारित है,जिसमे पुरुष और महिला दोनों वर्गो के धावक भाग लेगे।मैराथन सुबह 5:30 बजे आनंद भवन से शुरू होगी एवं अपने निर्धारित मार्ग—लाल भवन लोकसेवा आयोग तेलियरगंज सहसो हाइकोर्ट स्टैनली रोड दारागंज काली सड़क बसीरगंज कंधरपुर झूंसी होकर पुनःउसी मार्ग से वापस लौटते हुए तेलियरगंज से होते हुए आनंद भवन—पर समाप्त होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि धावकों की सुरक्षा ट्रैफिक कंट्रोल मेडिकल सहायता वाटर पॉइंट तथा रूट मॉनिटरिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग खेल विभाग तथा नगर निगम सहित कई एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि मैराथन के संचालन में कोई त्रुटि न रहे। मेडिकल एम्बुलेंस प्रथम उपचार केंद्र और वॉलंटियर टीमों को भी तैनात किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरस्कारो की घोषणा भी की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार 2,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 40,000 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा 11 से 15 स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रुपये प्रत्येक तथा 16 से 20 स्थान पाने वालों को 5,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यह प्राइज स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय धावको का इस मैराथन से गहरा जुड़ाव रहा है। कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय धावक इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है जिससे प्रयागराज की इस मैराथन को वैश्विक पहचान मिली है।जिलाधिकारी ने अंत में शहरवासियो से अपील की कि आयोजन के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में प्रशासन का सहयोग करें और धावकों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पहचान बन चुकी इंदिरा मैराथन को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रयागराज जंक्शन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चो को किया गया चाइल्डलाइन के सुपुर्द।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के माध्यम से रेलवे परिसरो एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते है या सहायता की आवश्यकता में होते है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 16.11.2025 को रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल निशा को दो नाबालिग बच्चे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर घूमते हुए मिले। महिला कांस्टेबल निशा द्वारा पूछने पर बच्चों ने बताया की वह घर से नाराज होकर भाग कर आए है।नाबालिक बच्चो ने अपना नाम रफीक शेख पुत्र हसन शेख उम्र-12 वर्ष निवासी कलकत्ता एवं इस्माइल शेख पुत्र मंसूर शेख उम्र 8 वर्ष निवासी कलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया।दोनो बच्चो को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर महिला कांस्टेबल निशा की निगरानी में रखा गया।चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के कर्मचारियो के पहुँचने पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा दोनो बच्चो को उनके सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति या बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर सम्पर्क करे।

शिक्षकों का वेतन संकट गहराया: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, विधायक केतकी सिंह ने शासन को लिखा पत्र
संजीव सिंह बलिया| बलिया, 17 नवंबर 2025 बलिया जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 16 हजार शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पिछले एक वर्ष से वेतन विलंब की मार झेल रहे हैं। न्यायालयी आदेशों और विभागीय लापरवाही के चलते हर माह वेतन भुगतान में अड़चनें आ रही हैं। इससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है—बच्चों की फीस, ईएमआई और घरेलू खर्च तक जुटाना मुश्किल हो गया है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआ तो शिक्षण कार्य रोककर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संगठन ने इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग पर तय की है।पत्र प्राप्त होते ही विधायक केतकी सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राज्य शासन के विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजकर बलिया के शिक्षकों की वेतन समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि “हर माह कोर्ट के आदेश से विभागीय खाते पर रोक लग जाती है और अधिकारियों की उदासीनता के कारण वेतन एक-दो माह तक टल जाता है। पिछले एक वर्ष से यह स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे शिक्षक कर्ज लेकर परिवार चला रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को विवश होंगे।”शिक्षकों का कहना है कि वेतन समय से न मिलने से मानसिक तनाव बढ़ा है और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कई शिक्षक ऊँची ब्याज दर पर निजी कर्ज लेकर गुजर-बसर कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें शासन और बेसिक शिक्षा विभाग पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद है कि बलिया के हजारों शिक्षकों को शीघ्र इस संकट से राहत मिल सके।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह, अकीलुर्रहमान खान, कर्ण प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजीव कुमार सिंह, विनोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
तेजस्वी प्रसाद यादव बने राजद विधायक दल के नेता; मदीना में 42 भारतीय जायरीन की मौत पर पार्टी ने जताया गहरा शोक

पटना राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल ने सर्वसम्मति से तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना नेता चुन लिया है। चयन के बाद राजद के शीर्ष नेताओं ने तेजस्वी को बधाई दी, बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और संगठन को दिशा देने में उनके नेतृत्व की सराहना की।

पार्टी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद मजबूत विपक्ष और जनता के मुद्दों की प्रभावी आवाज के रूप में निरंतर काम करता रहेगा।

मदीना में उमराह यात्रियों की बस दुर्घटना में 42 भारतीयों की मौत, राजद ने व्यक्त किया दुख

इसी बीच सऊदी अरब के मदीना के समीप अल-मुफरिहात क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 42 भारतीय जायरीन की मौत की खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट के अनुसार उमराह यात्रा के दौरान बस के डीज़ल टैंकर से टकरा जाने के बाद आग लग गई, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नवनिर्वाचित विधायक दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, महासचिव सैयद फैसल अली, भोला यादव, सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, संजय यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।

राजद नेताओं ने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है और पार्टी इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सभी नेताओं ने अल्लाह से मरहूम जायरीन की मग़फिरत, और उनके परिवारों को सब्र व हिम्मत प्रदान करने की दुआ की।

आजमगढ़: सीधा सुल्तान में संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का हुआ सम्मेलन , वहीं भक्ति रस की अविरल धारा
आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ‌ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए। कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सोमनाथ, वीरेंद्र भारती, सरवन कुमार , ज्ञानेश्वर, रामाश्रय ,अनौरा, मास्टर, पलकधारी, साहब अंबारी सुभाष महंत बस्ती पलटन दास ब्रिगेड रामलवट, राम निहोर , बाबा सौदागर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी शिवनारायण जी महाराज जाति पांति ढोंग पाखंड के प्रबल विरोधी व समता मूलक समाज के समर्थक थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।अंत में आयोजक संतलाल त्यागी ने सबका आभार व्यक्त किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हजारीबाग शहर में औचक निरीक्षण, मिलावटी सामग्री नष्ट, प्रतिष्ठानों को स्वच्छता एवं मानक अनुपालन का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।

निरीक्षण के क्रम में गंगा मिष्ठान भंडार में खाद्य सामग्रियों में औद्योगिक रंग के उपयोग की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उक्त मिलावटी सामग्री को नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को परिसर में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा केवल शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का सख्त निर्देश दिया गया।

होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके किचन में कार्यरत रसोइये मास्क, केप एवं एप्रोन पहनकर ही खाद्य सामग्री का निर्माण करें। ठेला और खोमचा संचालकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे प्रतिबंधित रंगों एवं रसायनों का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की अपील- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रतिष्ठान में मिलावटी या खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्री पाई जाती है, तो तत्काल ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। यह ऐप भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से विभाग को तुरंत सूचना प्राप्त होगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप का QR कोड सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है, ताकि उपभोक्ता आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।

आज के औचक निरीक्षण दल में विकास शर्मा, सूरज कुमार, शशि भूषण मुंडा शामिल थे।

कोडरमा के समाहरणालय सभागार में राजस्व मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले के समाहरणालय सभागार में आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला में The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 की धारा 14, 15, 16 एवं 18, CNT Act, 1908 की धारा 46 एवं 49 तथा BLR Act, 1950 की धारा 4(h) के , Bihar Tenants Holdings ( Maintenance of Record) Act, 1973, JBCA , Khas Mahal Land के विभिन्न प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत लंबित केस हिस्ट्री की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त CNT Act, 1908 के सभी 13 संशोधनों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट/डीसी कोर्ट मामलों, भूमि वापसी से जुड़े आदेशों, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अंचलवार व विभागवार लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा मामलों के निष्पादन में आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए मामलों के समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया। आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन उच्च प्राथमिकता से किया जाए, क्योंकि ये सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं। सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। कार्यशाला का समापन सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देशों के साथ किया गया, ताकि राजस्व मामलों के निपटान की गति एवं गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यशाला में उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त श्री रवि जैन, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, प्रभारी विधि शाखा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल समेत अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

कुडमी समुदाय की एसटी मांग के विरोध में हजारीबाग में उलगुलान जन आक्रोश रैली सम्पन्न

हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।

सुबह से ही हजारीबाग सहित रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और रांची जिलों से पारंपरिक पोशाक और वाद्ययंत्रों के साथ भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सरहुल मैदान में जुटने लगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार जुलूस सरहुल मैदान से निकलकर पंच मंदिर, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, जिला चौक, बिरसा मुंडा चौक और सिद्धू-कानू चौक होते हुए पुनः सरहुल मैदान वापस लौटा।

सभा में कई वक्ताओं ने कुडमी समुदाय की एसटी मांग को राजनीतिक प्रयोजन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया।

ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मांग अवसरवाद का उदाहरण है और इससे आदिवासी समुदाय को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।

केंद्रीय महिला अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता और हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

शशि पन्ना ने दावा किया कि संविधान के विभिन्न विभाग पहले भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं और इतिहास में भी आदिवासी एवं कुर्मी समुदायों के बीच समानता नहीं पाई जाती।

फूलचंद तिर्की ने कहा कि कुडमी और कुर्मी एक ही समुदाय हैं तथा नाम बदलकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने कहा कि यह मांग आदिवासी समाज की एकता को कमजोर करने की कोशिश है, लेकिन अब समुदाय पूरी तरह जागरूक है और गलत प्रयासों का विरोध करेगा।

महासचिव संजय तिर्की ने जनसैलाब को आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रमाण बताया।

रैली की तैयारी को लेकर 2 नवम्बर और 9 नवम्बर 2025 को सरहुल मैदान स्थित धूम कुड़िया भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई थीं। पहली बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने और संचालन मनोज टुडू ने किया। दूसरी बैठक की अध्यक्षता महेंद्र बेक ने की। दोनों बैठकों में 16 प्रखंडों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पाहान एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 17 नवम्बर को रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तैयारी के लिए सभी प्रखंडों से प्रभारी नियुक्त किए गए और जिलेभर के विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया।

सभा व रैली के बाद प्रतिनिधियों का एक समूह पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुँचा और कुडमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल न करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिनिधियों और संगठनों ने आगे भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का जॉब कैम्प 20 नवंबर को, 50 युवा पाएंगे रोजगार का अवसर
जहानाबाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जिला नियोजनालय, जहानाबाद में जॉब कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। बैंक ने कुल 50 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसके लिए उम्मीदवार 20 नवंबर को साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।

रिक्तियों से जुड़ी प्रमुख जानकारी:

  • संस्था: Utkarsh Small Finance Bank
  • पद: TCO / TRO
  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास / स्नातक
  • वेतनमान: ₹14,000 से ₹17,000 प्रति माह
  • लाभ: PF और ESIC बीमा सुविधा
  • आयु सीमा: 18–32 वर्ष (केवल पुरुष अभ्यर्थी)
  • कार्यस्थल: बिहार के विभिन्न जिले

जॉब कैम्प का कार्यक्रम:

  • तिथि: 20 नवंबर 2025
  • समय: 10:30 AM से 03:30 PM
  • स्थान: जिला कोषागार कार्यालय के सामने, संयुक्त श्रम भवन, प्रथम तल, जिला नियोजनालय, जहानाबाद

जिला नियोजनालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, रंगीन फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों।

इस जॉब कैम्प से जिले के कई युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

_जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।_

_पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के दिए निर्देश।_

_ग्रामो को सोलर विलेज के रूप में किया जाये विकसित-जिलाधिकारी।_

_निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कराये पूर्ण-जिलाधिकारी।_

_जनकल्याणकारी योजनाओ से सभी पात्र लाभार्थियो को कराये लाभान्वित।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।उन्होने कार्य में लापरवाही बरतने एवं बैठक में उपस्थित न होने पर अधिशासी अभियन्ता यूपीसिडको का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर पांच योजनाओ में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।उन्होंने बिजली विभाग के नोडल अधिकारी विद्युत अमर सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्र में खराब विद्युत आपूर्ति होने के कारणो के बारे में स्पष्ट जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।उन्होंने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था के द्वारा समेकित विद्यालय के कुछ हिस्से में कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उस हिस्से को तोड़कर पुनःउसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन की कुल 2797 संख्या के सापेक्ष टीएटी के भीतर 2790 रिपोर्ट ही उपलब्ध कराये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा अधीक्षक-कॉल्विन व बेली को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जिन विभागो के मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग है,ऐसे विभागों के सम्बंधित अधिकारियो को खराब रैकिंग होने का स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणकार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नही होगी। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य समय सीमा के अन्तर्गत है,उन्हे गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किया जाये तथा जिन परियोजनाओ में समय के विस्तार की आवश्यकता है उनका उचित कारण देेते हुए समयसीमा का विस्तार कराये जाने एवं ऐसी परियोजनाओ जिसमें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उसके लिए डिमांड भेजे जाने और ऐसी परियोजनाओं जिन्हे पूर्ण नहीं कराया जा सकता है उन्हें डैशबोर्ड से हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने निर्माण परियोजनाओ की सत्यापन हेतु बनायी गयी टीम में से जिन अधिकारियो ने सत्यापन रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है ऐसे अधिकारियोें से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग वाले विभागो की प्रतिदिन मानीटरिंग कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है।उन्होने पीओ नेडा को पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का वेण्डरो के माध्यम से कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूक कराये जाने एवं खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किए जाने एवं उनसे समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा सोलर कनेक्शन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कुछ ग्रामों को चिन्हित करते हुए गांव को शत-प्रतिशत सोलर से आच्छादित करते हुए सोलर विलेज के रूप में घोषित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक के प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करने एवं उन्हें कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए पूर्ण कराये जाने तथा नए आवासों के स्वीकृति दिए जाने के साथ प्रथम किश्त भी जारी करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में खराब प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियो के द्वारा अभियान चलाकर एवं ग्राम सचिवो का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसी माह तक फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित विभागो एवं जनसेवा केन्द्रो उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी तहसीलों में किसानों के पंजीकरण में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर टहलते हुए न मिले। उन्होंने सभी निराश्रित गौवंशो को गौसंरक्षण केन्द्रो में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए श्रेणी में लाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने फीडिंग के कार्य में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

40वे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रयागराज जिलाधिकारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आगामी 19 नवम्बर को आयोजित होने जा रही 40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन को लेकर सोमवार को संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने मैराथन के इतिहास तैयारियो मार्ग सुरक्षा व्यवस्था और खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्राइजमनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज की पावन भूमि पर आयोजित होने वाली यह मैराथन देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन लगातार 1985 से प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को—पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर—किया जाता रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मैराथन का 40वां संस्करण विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक होगा।मैराथन की कुल दूरी 42.195 किमी निर्धारित है,जिसमे पुरुष और महिला दोनों वर्गो के धावक भाग लेगे।मैराथन सुबह 5:30 बजे आनंद भवन से शुरू होगी एवं अपने निर्धारित मार्ग—लाल भवन लोकसेवा आयोग तेलियरगंज सहसो हाइकोर्ट स्टैनली रोड दारागंज काली सड़क बसीरगंज कंधरपुर झूंसी होकर पुनःउसी मार्ग से वापस लौटते हुए तेलियरगंज से होते हुए आनंद भवन—पर समाप्त होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि धावकों की सुरक्षा ट्रैफिक कंट्रोल मेडिकल सहायता वाटर पॉइंट तथा रूट मॉनिटरिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग खेल विभाग तथा नगर निगम सहित कई एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि मैराथन के संचालन में कोई त्रुटि न रहे। मेडिकल एम्बुलेंस प्रथम उपचार केंद्र और वॉलंटियर टीमों को भी तैनात किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरस्कारो की घोषणा भी की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार 2,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 40,000 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा 11 से 15 स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रुपये प्रत्येक तथा 16 से 20 स्थान पाने वालों को 5,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यह प्राइज स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय धावको का इस मैराथन से गहरा जुड़ाव रहा है। कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय धावक इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है जिससे प्रयागराज की इस मैराथन को वैश्विक पहचान मिली है।जिलाधिकारी ने अंत में शहरवासियो से अपील की कि आयोजन के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में प्रशासन का सहयोग करें और धावकों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पहचान बन चुकी इंदिरा मैराथन को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रयागराज जंक्शन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चो को किया गया चाइल्डलाइन के सुपुर्द।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के माध्यम से रेलवे परिसरो एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते है या सहायता की आवश्यकता में होते है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 16.11.2025 को रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल निशा को दो नाबालिग बच्चे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर घूमते हुए मिले। महिला कांस्टेबल निशा द्वारा पूछने पर बच्चों ने बताया की वह घर से नाराज होकर भाग कर आए है।नाबालिक बच्चो ने अपना नाम रफीक शेख पुत्र हसन शेख उम्र-12 वर्ष निवासी कलकत्ता एवं इस्माइल शेख पुत्र मंसूर शेख उम्र 8 वर्ष निवासी कलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया।दोनो बच्चो को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर महिला कांस्टेबल निशा की निगरानी में रखा गया।चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के कर्मचारियो के पहुँचने पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा दोनो बच्चो को उनके सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति या बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर सम्पर्क करे।