गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर

गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।

लखनऊ में चार निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला, जल्द आ सकती है नई सूची
लखनऊ। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। चार प्रभारी निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन तबादला नहीं, बल्कि कई थाना क्षेत्रों के प्रदर्शन, शिकायतों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया बदलाव है।

गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए बदलाव

सबसे अहम बदलाव गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए। गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी को मोहनलालगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, मौजूदा मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर गोसाईगंज की कमान सौंपी गई है। दोनों थाने लंबे समय से अपराध नियंत्रण और संवेदनशील मामलों की वजह से चर्चा में रहे हैं, इसलिए कमिश्नरेट ने परफॉर्मेंस बेस्ड इंटरचेंज किया है।

यह बदलाव संभावित कार्रवाई का संकेत

इसके अलावा, बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन को स्थानांतरित कर उत्तरी जोन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार उत्तरी जोन में एक प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर संकट है, और इस रिक्ति को देखते हुए महादेवन को वहां एडजस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव संभावित कार्रवाई या आगे की सूची का संकेत भी हो सकता है।

कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई

सबसे दिलचस्प बदलाव पुलिस आयुक्त कार्यालय से हुआ है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के PRO रह चुके कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई है। PRO पद पर काम करने के दौरान कपिल गौतम ने मीडिया कोऑर्डिनेशन और संवेदनशील मामलों के हैंडलिंग में दक्षता दिखाई थी। अब उन्हें फील्ड पोस्टिंग देते हुए थाने का दायित्व सौंपा गया है।

अगली सूची पर भी काम चल रहा

सूत्रों का दावा है कि अगली सूची पर भी काम चल रहा है और जल्द ही कई अन्य निरीक्षकों के नाम सामने आ सकते हैं। कमिश्नरेट में कुछ थानों के प्रदर्शन, लंबी तैनाती और शिकायतों की समीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर दूसरी सूची जारी होने की संभावना है।
उप्र कैबिनेट- : अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय, टाटा ग्रुप करेगा निर्माण और संचालन

लखनऊ ।योगी सरकार ने अयोध्या को विश्व स्तर का एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट ने टाटा सन्स के सहयोग से अयोध्या में प्रस्तावित विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’ का दायरा और बड़ा कर दिया है।

कैबिनेट के निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टाटा सन्स ने अपने सीएसआर फंड से एक अत्याधुनिक मंदिर संग्रहालय विकसित करने और उसका संचालन करने की इच्छा व्यक्त की है। परियोजना के लिए भूमि आवंटन के लिए केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा सन्स के बीच त्रिपक्षीय एम्ओयू बीते 3 सितंबर 2024 को ही हस्ताक्षरित हो चुका है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने अयोध्या के मांझा जमथरा गांव में 25 एकड़ नजूल भूमि टाटा सन्स को 90 वर्षों के लिए उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी लेकिन टाटा संस ने संग्रहालय की भव्यता के दृष्टिगत अधिक भूमि की अपेक्षा की थी। ऐसे में अब इस भूमि के अतिरिक्त 27.102 एकड़ और मिलाकर कुल 52.102 एकड़ भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से पर्यटन विभाग के पक्ष में किया जाएगा, ताकि परियोजना का दायरा और बड़ा किया जा सके।

उन्हाेंने बताया कि वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय तैयार होने के बाद अयोध्या को न सिर्फ एक नया सांस्कृतिक पहचान चिन्ह मिलेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होंगे। साथ ही, पर्यटन से सरकार को राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी भी होगी। युवा पीढ़ी, विदेशी सैलानियों और भारतीय संस्कृति में रुचि रखने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सांस्कृतिक आकर्षणों को बढाने की दिशा में यह संग्रहालय महत्वपूर्ण होगा।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले यूपी के नियुक्त खिलाड़ियों को बड़ी राहतउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, ट्रेनिंग कैंपों और संबंधित गतिविधियों में शामिल होने की पूरी अवधि, आवागमन के समय सहित उनकी ‘ड्यूटी’ मानी जाएगी। मंत्री खन्ना ने बताया कि योगी कैबिनेट के इस फैसले से खिलाड़ियों को अनुमति लेने में होने वाली मुश्किलें खत्म होंगी। अब तक ‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’ में ऐसी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं थी। सेवा नियमावली में अवकाश संबंधी प्रावधान न होने के कारण खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए अनुमति प्रक्रिया में दिक्कतें आती थीं।

उन्होंने कहा कि अब सरकार नई प्रणाली में व्यवस्था होगी कि नियुक्त खिलाड़ी जब भी किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, कैंप या प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें, वह अवधि सेवा अवधि (ड्यूटी) मानी जाएगी। इसमें आने-जाने का पूरा समय भी शामिल होगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने खेल कॅरियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य का प्रतिनिधित्व भी और मजबूत होगा, क्योंकि अब उन्हें अनुमति लेने में कोई बाधा नहीं आएगी।

वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का संचालन अब साई कोयोगी कैबिनेट ने वाराणसी में निर्माणाधीन डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा के संचालन, प्रबंधन और रखरखाव तथा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दे दी है। यह वही स्टेडियम है, जहां ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। एमओयू के तहत स्टेडियम परिसर में मौजूद खेल सुविधाओं; जैसे, भवन, ढांचे, मैदान और अन्य अवसंरचनाओं को साई को सौंपा जाएगा, ताकि यहां नेशनल सेंटर ऑfफ एक्सीलेंस की स्थापना और संचालन सुचारु रूप से हो सके।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनने के बाद प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्गों और खेल विधाओं के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभा को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व भी और सशक्त होगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से खिलाड़ियों के सामने भविष्य में रोजगार और खेल करियर दोनों की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही वाराणसी देश के प्रमुख खेल केंद्रों में से एक के रूप में उभरकर सामने आएगा।
झारखंड के चर्चित CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर ED की बड़ी रेड; FEMA के तहत राज्य में पहली बार कार्रवाई

रांची।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (02 दिसंबर 2025) की सुबह झारखंड में एक बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत झारखंड के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के झारखंड से लेकर गुजरात (सूरत) तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कुल 15 ठिकानों पर एक साथ की जा रही है, जिनमें रांची, मुंबई, और सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

झारखंड में FEMA के तहत ED की पहली रेड

यह छापेमारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह झारखंड में ED द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली पहली कार्रवाई है। FEMA का उद्देश्य विदेशी मुद्रा के प्रबंधन को सुविधाजनक बनाना और देश के विकास में योगदान देना है।

एजेंसी की टीमों ने मंगलवार सुबह ही रांची स्थित नरेश केजरीवाल के घर और दफ्तरों पर अचानक छापेमारी शुरू कर दी। रांची में चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित उनके कार्यालय सहित उनके कई आवासों पर एक साथ तलाशी ली गई।

विदेशों में अवैध निवेश का संदेह

ईडी सूत्रों के अनुसार, यह जांच आयकर विभाग (Income Tax) द्वारा की गई पिछली छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों और जानकारियों के आधार पर शुरू की गई है।

प्रारंभिक जांच के दौरान एजेंसी को केजरीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किए जाने के कई सबूत मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि जो पैसे विदेश में निवेश किए गए हैं, उनका संबंध असम से है, लेकिन उनमें झारखंड में विभिन्न स्रोतों से कमाई गई 'काली कमाई' भी शामिल है।

क्या है FEMA और ED की कार्रवाई?

जानकारों के अनुसार, FEMA के तहत ईडी की कार्रवाई मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा प्रबंधन से संबंधित नियमों के उल्लंघन की जांच करती है। इसमें निम्न शामिल हैं:

जांच के बिंदु: विदेशी मुद्रा के हवाला लेनदेन, फंड की अनियमितता, निर्यात आय की गैर-प्राप्ति और अन्य संदेहास्पद गतिविधियों की जांच करना।

अधिकार: ईडी को पूछताछ करने, दस्तावेज जब्त करने और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने का अधिकार होता है।

दंड: उल्लंघन की पुष्टि होने पर, ईडी संबंधित व्यक्ति को 'शो कॉज नोटिस' जारी करती है, जिसके बाद आर्थिक दंड, संपत्ति की जब्ती और गिरफ्तारी जैसी दंडात्मक कार्रवाई शामिल हो सकती है।

फिलहाल, छापेमारी जारी है और इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

औरंगाबाद में राजनीतिक रंजिश से तड़प उठा शहर: विवाद में विधायक समर्थक को मारी गोली

,औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर (अहरी) मोहल्ला, वार्ड संख्या 19 में रविवार देर शाम राजनीतिक तनाव उस समय हिंसा में बदल गया, जब एक युवक को सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी गई। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैलाते हुए राजनीति की गरमाहट को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

घटना में घायल हुए युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में की गई है, जो वर्तमान में अहरी मोहल्ला में किराए पर रहता है। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

शपथ ग्रहण का स्टेटस बना विवाद की वजह

घायल राहुल शर्मा ने सदर अस्पताल में अपना बयान देते हुए बताया कि उसने ओबरा के नव–निर्वाचित विधायक प्रकाश चन्द्रा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाई थी। इसी बात से नाराज़ होकर पिसाय गांव के चुन्नू पांडेय, अंकित पांडेय, खुदवा के बृजेश पांडेय, ढूढ़ा के कुणाल कुमार, मखरा के राजीव कुमार और अरुंजय शर्मा रविवार शाम उसके किराए के घर पहुंच गए। राहुल के अनुसार, आरोपियों ने पहले स्टेटस को लेकर उससे बहस शुरू की, जो देखते ही देखते उग्र विवाद में बदल गई। तनाव बढ़ने पर चुन्नू पांडेय और अंकित पांडेय ने अचानक गोलीबारी कर दी।

जांघ और घुटने में फंसी तीन गोलियां

हमलावरों ने कुल तीन गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोलि राहुल की जांघ में और दो गोली घुटने में धंस गई। गोली लगते ही राहुल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सीधे डॉक्टर नागेंद्र शर्मा के क्लिनिक पहुंचा। वहां मौजूद उसके रिश्तेदार सुबोध पांडेय ने उसे अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने बताया कि तीनों गोलियां शरीर में फंसी हुई हैं, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो सकती है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजन अस्पताल पहुंचकर इलाज की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश तेज

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और राहुल का बयान दर्ज किया।

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला राजनीतिक वर्चस्व और पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी चुन्नू पांडेय और राहुल शर्मा के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसका परिणाम रविवार को गोलीबारी के रूप में सामने आया।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है।

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि स्थानीय राजनीति किस तरह आम लोगों के जीवन में हिंसा और तनाव फैला रही है। पुलिस प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह ऐसे मामलों पर शीघ्र कार्रवाई कर शांति बहाल करे।

*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।*******

सुलतानपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।सुलतानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25वें साल में 500,000 गाड़ियों की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया ,नवंबर में 90% साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया

नवंबर 2025 में 5,491 यूनिट्स बेचीं *

स्कोडा ऑटो ने 2025 के पहले दस महीनों में ही अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री दर्ज कर ली थी
बिलासपुर, दिसंबर 2025* – स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी ग्रोथ जारी रखे हुए है, भारत में अपनी एंट्री के बाद से 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का लैंडमार्क पार कर लिया है। अपनी सिल्वर जुबली में, ब्रैंड पहले ही कई मंथली, क्वार्टरली और एनुअल माइलस्टोन हासिल कर चुकी है। और 2025 के आखिरी से पहले महीने में, ब्रैंड ने देश में 5,491 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 90% साल-दर-साल रिकॉर्ड ग्रोथ रहा। ग्रोथ पर कमेंट करते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “हमारा बढ़ता नेटवर्क, हमारी वैल्यू-ड्रिवन ओनरशिप ऑफरिंग, और बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मुख्य ड्राइविंग फोर्स रहे हैं, जिन्होंने हमारी 5 लाख लैंडमार्क सेल्स और हर महीने हमारी लगातार साल-दर-साल सेल्स ग्रोथ को बढ़ाया है। हम अपने प्रोडक्ट्स के साथ और अपने कस्टमर्स और अपने फैंस के करीब जाकर इस मोमेंटम को बनाए रखेंगे।” *सेडान लेगेसी* स्कोडा ऑटो ने भारत में एक मजबूत सेडान लेगेसी के साथ खुद को स्थापित किया। 130 साल की ग्लोबल लेगेसी और भारत में 25 साल के इतिहास के साथ, ऑक्‍टेविया ब्रैंड के लिए एक मजबूत लेगेसी रही है। अपनी 25वीं वर्षगाँठ पर ब्रैंड ने जो कई माइलस्टोन हासिल किए हैं, उनमें ऑक्‍टेविया आरएस की वापसी भी शामिल है, जो भारत की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। भारत को अलॉट की गई हर ऑक्‍टेविया यूनिट बुकिंग खुलने के 20 मिनट के अंदर बिक गई। और 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई फॉर्म में स्लाविआ सेडान के साथ, स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी सेडान लेगेसी को जारी रखे हुए है। *हर हौसले की उड़ान के लिए एक एसयूवी* रुपए 7.5 लाख से लेकर Rs 45.9 लाख तक, स्कोडा ऑटो इंडिया के पास एसयूवी का एक बड़ा पोर्टफोलियो है जो देश में हर ज़रूरत और ख्वाहिश को पूरा करता है। कोडियाक, जिसे पहली बार 2017 में भारत और दुनिया में पेश किया गया था, अपनी नई जेनरेशन में अपनी कीमत पर एक यूनिक लग्ज़री 4एक्स4 ऑफरिंग के तौर पर जारी है। कुषाक, भारत के लिए बने, दुनिया के लिए तैयार एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली स्कोडा गाड़ी है, जो लग्ज़री, टेक्नोलॉजी और स्कोडा के सिग्नेचर ऑन-रोड डायनामिक्स का मिश्रण देती है और ग्लोबल एनसीएपी के नए, सख्त टेस्टिंग नॉर्म्स के तहत एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट दोनों के लिए पूरे फाइव स्टार पाने वाली भारत की पहली गाड़ी भी बन गई। इसके अलावा, सेफ्टी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए कयलाक एसयूवी ने भारत एनसीएपी के सेफ्टी टेस्ट में बड़ों और बच्चों की सेफ्टी के लिए पूरे पांच स्टार हासिल किए हैं। अपने बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, कस्टमर-सेंट्रिक ऑफरिंग और पैकेज, और 180 शहरों में 320 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट तक विस्तार के साथ, स्कोडा ऑटो इंडिया अपने अब तक के सबसे बड़े साल में भी ग्रोथ की अपनी रफ़्तार बनाए रखने के लिए तैयार है।
मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित

पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता

ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ को भी मैपिंग का कार्य शत- प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ से कहा कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा है।कहा कि आप अपने साथ इस कार्य में लगे हुए अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।सम्मानित होने वाले बीएलओ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ की पुष्पलता श्रीवास्तव छाया मिश्रा रीता देवी यादव कृष्ण कुमार 255-सोरांव की आलिया बानो सुनीता देवी 256-फूलपुर के राम सजीवन यादव 257-प्रतापपुर की गीता देवी, विद्या देवी मौर्य 258- हण्डिया के सौरभ सिंह 259-मेजा के रवि शंकर यादव 260-करछना के श्याम बाबू, 261-इलाहाबाद पश्चिम के सत्य प्रकाश खरवार, जरीना खातून अमर बहादुर सिंह 264-बारा के सूर्यराज सिंह सन्तोष कुमार एवं 265-कोरांव के अरविन्द कुमार एवं कृष्णकान्त है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित निर्वाचन से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर

गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।

लखनऊ में चार निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला, जल्द आ सकती है नई सूची
लखनऊ। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। चार प्रभारी निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन तबादला नहीं, बल्कि कई थाना क्षेत्रों के प्रदर्शन, शिकायतों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया बदलाव है।

गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए बदलाव

सबसे अहम बदलाव गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए। गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी को मोहनलालगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, मौजूदा मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर गोसाईगंज की कमान सौंपी गई है। दोनों थाने लंबे समय से अपराध नियंत्रण और संवेदनशील मामलों की वजह से चर्चा में रहे हैं, इसलिए कमिश्नरेट ने परफॉर्मेंस बेस्ड इंटरचेंज किया है।

यह बदलाव संभावित कार्रवाई का संकेत

इसके अलावा, बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन को स्थानांतरित कर उत्तरी जोन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार उत्तरी जोन में एक प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर संकट है, और इस रिक्ति को देखते हुए महादेवन को वहां एडजस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव संभावित कार्रवाई या आगे की सूची का संकेत भी हो सकता है।

कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई

सबसे दिलचस्प बदलाव पुलिस आयुक्त कार्यालय से हुआ है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के PRO रह चुके कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई है। PRO पद पर काम करने के दौरान कपिल गौतम ने मीडिया कोऑर्डिनेशन और संवेदनशील मामलों के हैंडलिंग में दक्षता दिखाई थी। अब उन्हें फील्ड पोस्टिंग देते हुए थाने का दायित्व सौंपा गया है।

अगली सूची पर भी काम चल रहा

सूत्रों का दावा है कि अगली सूची पर भी काम चल रहा है और जल्द ही कई अन्य निरीक्षकों के नाम सामने आ सकते हैं। कमिश्नरेट में कुछ थानों के प्रदर्शन, लंबी तैनाती और शिकायतों की समीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर दूसरी सूची जारी होने की संभावना है।
उप्र कैबिनेट- : अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय, टाटा ग्रुप करेगा निर्माण और संचालन

लखनऊ ।योगी सरकार ने अयोध्या को विश्व स्तर का एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट ने टाटा सन्स के सहयोग से अयोध्या में प्रस्तावित विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’ का दायरा और बड़ा कर दिया है।

कैबिनेट के निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टाटा सन्स ने अपने सीएसआर फंड से एक अत्याधुनिक मंदिर संग्रहालय विकसित करने और उसका संचालन करने की इच्छा व्यक्त की है। परियोजना के लिए भूमि आवंटन के लिए केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा सन्स के बीच त्रिपक्षीय एम्ओयू बीते 3 सितंबर 2024 को ही हस्ताक्षरित हो चुका है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने अयोध्या के मांझा जमथरा गांव में 25 एकड़ नजूल भूमि टाटा सन्स को 90 वर्षों के लिए उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी लेकिन टाटा संस ने संग्रहालय की भव्यता के दृष्टिगत अधिक भूमि की अपेक्षा की थी। ऐसे में अब इस भूमि के अतिरिक्त 27.102 एकड़ और मिलाकर कुल 52.102 एकड़ भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से पर्यटन विभाग के पक्ष में किया जाएगा, ताकि परियोजना का दायरा और बड़ा किया जा सके।

उन्हाेंने बताया कि वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय तैयार होने के बाद अयोध्या को न सिर्फ एक नया सांस्कृतिक पहचान चिन्ह मिलेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होंगे। साथ ही, पर्यटन से सरकार को राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी भी होगी। युवा पीढ़ी, विदेशी सैलानियों और भारतीय संस्कृति में रुचि रखने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सांस्कृतिक आकर्षणों को बढाने की दिशा में यह संग्रहालय महत्वपूर्ण होगा।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले यूपी के नियुक्त खिलाड़ियों को बड़ी राहतउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, ट्रेनिंग कैंपों और संबंधित गतिविधियों में शामिल होने की पूरी अवधि, आवागमन के समय सहित उनकी ‘ड्यूटी’ मानी जाएगी। मंत्री खन्ना ने बताया कि योगी कैबिनेट के इस फैसले से खिलाड़ियों को अनुमति लेने में होने वाली मुश्किलें खत्म होंगी। अब तक ‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’ में ऐसी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं थी। सेवा नियमावली में अवकाश संबंधी प्रावधान न होने के कारण खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए अनुमति प्रक्रिया में दिक्कतें आती थीं।

उन्होंने कहा कि अब सरकार नई प्रणाली में व्यवस्था होगी कि नियुक्त खिलाड़ी जब भी किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, कैंप या प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें, वह अवधि सेवा अवधि (ड्यूटी) मानी जाएगी। इसमें आने-जाने का पूरा समय भी शामिल होगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने खेल कॅरियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य का प्रतिनिधित्व भी और मजबूत होगा, क्योंकि अब उन्हें अनुमति लेने में कोई बाधा नहीं आएगी।

वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का संचालन अब साई कोयोगी कैबिनेट ने वाराणसी में निर्माणाधीन डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा के संचालन, प्रबंधन और रखरखाव तथा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दे दी है। यह वही स्टेडियम है, जहां ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। एमओयू के तहत स्टेडियम परिसर में मौजूद खेल सुविधाओं; जैसे, भवन, ढांचे, मैदान और अन्य अवसंरचनाओं को साई को सौंपा जाएगा, ताकि यहां नेशनल सेंटर ऑfफ एक्सीलेंस की स्थापना और संचालन सुचारु रूप से हो सके।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनने के बाद प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्गों और खेल विधाओं के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभा को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व भी और सशक्त होगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से खिलाड़ियों के सामने भविष्य में रोजगार और खेल करियर दोनों की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही वाराणसी देश के प्रमुख खेल केंद्रों में से एक के रूप में उभरकर सामने आएगा।
झारखंड के चर्चित CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर ED की बड़ी रेड; FEMA के तहत राज्य में पहली बार कार्रवाई

रांची।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (02 दिसंबर 2025) की सुबह झारखंड में एक बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत झारखंड के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के झारखंड से लेकर गुजरात (सूरत) तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कुल 15 ठिकानों पर एक साथ की जा रही है, जिनमें रांची, मुंबई, और सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

झारखंड में FEMA के तहत ED की पहली रेड

यह छापेमारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह झारखंड में ED द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली पहली कार्रवाई है। FEMA का उद्देश्य विदेशी मुद्रा के प्रबंधन को सुविधाजनक बनाना और देश के विकास में योगदान देना है।

एजेंसी की टीमों ने मंगलवार सुबह ही रांची स्थित नरेश केजरीवाल के घर और दफ्तरों पर अचानक छापेमारी शुरू कर दी। रांची में चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित उनके कार्यालय सहित उनके कई आवासों पर एक साथ तलाशी ली गई।

विदेशों में अवैध निवेश का संदेह

ईडी सूत्रों के अनुसार, यह जांच आयकर विभाग (Income Tax) द्वारा की गई पिछली छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों और जानकारियों के आधार पर शुरू की गई है।

प्रारंभिक जांच के दौरान एजेंसी को केजरीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किए जाने के कई सबूत मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि जो पैसे विदेश में निवेश किए गए हैं, उनका संबंध असम से है, लेकिन उनमें झारखंड में विभिन्न स्रोतों से कमाई गई 'काली कमाई' भी शामिल है।

क्या है FEMA और ED की कार्रवाई?

जानकारों के अनुसार, FEMA के तहत ईडी की कार्रवाई मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा प्रबंधन से संबंधित नियमों के उल्लंघन की जांच करती है। इसमें निम्न शामिल हैं:

जांच के बिंदु: विदेशी मुद्रा के हवाला लेनदेन, फंड की अनियमितता, निर्यात आय की गैर-प्राप्ति और अन्य संदेहास्पद गतिविधियों की जांच करना।

अधिकार: ईडी को पूछताछ करने, दस्तावेज जब्त करने और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने का अधिकार होता है।

दंड: उल्लंघन की पुष्टि होने पर, ईडी संबंधित व्यक्ति को 'शो कॉज नोटिस' जारी करती है, जिसके बाद आर्थिक दंड, संपत्ति की जब्ती और गिरफ्तारी जैसी दंडात्मक कार्रवाई शामिल हो सकती है।

फिलहाल, छापेमारी जारी है और इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

औरंगाबाद में राजनीतिक रंजिश से तड़प उठा शहर: विवाद में विधायक समर्थक को मारी गोली

,औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर (अहरी) मोहल्ला, वार्ड संख्या 19 में रविवार देर शाम राजनीतिक तनाव उस समय हिंसा में बदल गया, जब एक युवक को सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी गई। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैलाते हुए राजनीति की गरमाहट को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

घटना में घायल हुए युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में की गई है, जो वर्तमान में अहरी मोहल्ला में किराए पर रहता है। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

शपथ ग्रहण का स्टेटस बना विवाद की वजह

घायल राहुल शर्मा ने सदर अस्पताल में अपना बयान देते हुए बताया कि उसने ओबरा के नव–निर्वाचित विधायक प्रकाश चन्द्रा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाई थी। इसी बात से नाराज़ होकर पिसाय गांव के चुन्नू पांडेय, अंकित पांडेय, खुदवा के बृजेश पांडेय, ढूढ़ा के कुणाल कुमार, मखरा के राजीव कुमार और अरुंजय शर्मा रविवार शाम उसके किराए के घर पहुंच गए। राहुल के अनुसार, आरोपियों ने पहले स्टेटस को लेकर उससे बहस शुरू की, जो देखते ही देखते उग्र विवाद में बदल गई। तनाव बढ़ने पर चुन्नू पांडेय और अंकित पांडेय ने अचानक गोलीबारी कर दी।

जांघ और घुटने में फंसी तीन गोलियां

हमलावरों ने कुल तीन गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोलि राहुल की जांघ में और दो गोली घुटने में धंस गई। गोली लगते ही राहुल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सीधे डॉक्टर नागेंद्र शर्मा के क्लिनिक पहुंचा। वहां मौजूद उसके रिश्तेदार सुबोध पांडेय ने उसे अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने बताया कि तीनों गोलियां शरीर में फंसी हुई हैं, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो सकती है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजन अस्पताल पहुंचकर इलाज की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश तेज

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और राहुल का बयान दर्ज किया।

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला राजनीतिक वर्चस्व और पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी चुन्नू पांडेय और राहुल शर्मा के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसका परिणाम रविवार को गोलीबारी के रूप में सामने आया।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है।

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि स्थानीय राजनीति किस तरह आम लोगों के जीवन में हिंसा और तनाव फैला रही है। पुलिस प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह ऐसे मामलों पर शीघ्र कार्रवाई कर शांति बहाल करे।

*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।*******

सुलतानपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।सुलतानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25वें साल में 500,000 गाड़ियों की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया ,नवंबर में 90% साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया

नवंबर 2025 में 5,491 यूनिट्स बेचीं *

स्कोडा ऑटो ने 2025 के पहले दस महीनों में ही अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री दर्ज कर ली थी
बिलासपुर, दिसंबर 2025* – स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी ग्रोथ जारी रखे हुए है, भारत में अपनी एंट्री के बाद से 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का लैंडमार्क पार कर लिया है। अपनी सिल्वर जुबली में, ब्रैंड पहले ही कई मंथली, क्वार्टरली और एनुअल माइलस्टोन हासिल कर चुकी है। और 2025 के आखिरी से पहले महीने में, ब्रैंड ने देश में 5,491 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 90% साल-दर-साल रिकॉर्ड ग्रोथ रहा। ग्रोथ पर कमेंट करते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “हमारा बढ़ता नेटवर्क, हमारी वैल्यू-ड्रिवन ओनरशिप ऑफरिंग, और बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मुख्य ड्राइविंग फोर्स रहे हैं, जिन्होंने हमारी 5 लाख लैंडमार्क सेल्स और हर महीने हमारी लगातार साल-दर-साल सेल्स ग्रोथ को बढ़ाया है। हम अपने प्रोडक्ट्स के साथ और अपने कस्टमर्स और अपने फैंस के करीब जाकर इस मोमेंटम को बनाए रखेंगे।” *सेडान लेगेसी* स्कोडा ऑटो ने भारत में एक मजबूत सेडान लेगेसी के साथ खुद को स्थापित किया। 130 साल की ग्लोबल लेगेसी और भारत में 25 साल के इतिहास के साथ, ऑक्‍टेविया ब्रैंड के लिए एक मजबूत लेगेसी रही है। अपनी 25वीं वर्षगाँठ पर ब्रैंड ने जो कई माइलस्टोन हासिल किए हैं, उनमें ऑक्‍टेविया आरएस की वापसी भी शामिल है, जो भारत की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। भारत को अलॉट की गई हर ऑक्‍टेविया यूनिट बुकिंग खुलने के 20 मिनट के अंदर बिक गई। और 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई फॉर्म में स्लाविआ सेडान के साथ, स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी सेडान लेगेसी को जारी रखे हुए है। *हर हौसले की उड़ान के लिए एक एसयूवी* रुपए 7.5 लाख से लेकर Rs 45.9 लाख तक, स्कोडा ऑटो इंडिया के पास एसयूवी का एक बड़ा पोर्टफोलियो है जो देश में हर ज़रूरत और ख्वाहिश को पूरा करता है। कोडियाक, जिसे पहली बार 2017 में भारत और दुनिया में पेश किया गया था, अपनी नई जेनरेशन में अपनी कीमत पर एक यूनिक लग्ज़री 4एक्स4 ऑफरिंग के तौर पर जारी है। कुषाक, भारत के लिए बने, दुनिया के लिए तैयार एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली स्कोडा गाड़ी है, जो लग्ज़री, टेक्नोलॉजी और स्कोडा के सिग्नेचर ऑन-रोड डायनामिक्स का मिश्रण देती है और ग्लोबल एनसीएपी के नए, सख्त टेस्टिंग नॉर्म्स के तहत एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट दोनों के लिए पूरे फाइव स्टार पाने वाली भारत की पहली गाड़ी भी बन गई। इसके अलावा, सेफ्टी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए कयलाक एसयूवी ने भारत एनसीएपी के सेफ्टी टेस्ट में बड़ों और बच्चों की सेफ्टी के लिए पूरे पांच स्टार हासिल किए हैं। अपने बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, कस्टमर-सेंट्रिक ऑफरिंग और पैकेज, और 180 शहरों में 320 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट तक विस्तार के साथ, स्कोडा ऑटो इंडिया अपने अब तक के सबसे बड़े साल में भी ग्रोथ की अपनी रफ़्तार बनाए रखने के लिए तैयार है।
मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित

पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता

ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ को भी मैपिंग का कार्य शत- प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ से कहा कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा है।कहा कि आप अपने साथ इस कार्य में लगे हुए अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।सम्मानित होने वाले बीएलओ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ की पुष्पलता श्रीवास्तव छाया मिश्रा रीता देवी यादव कृष्ण कुमार 255-सोरांव की आलिया बानो सुनीता देवी 256-फूलपुर के राम सजीवन यादव 257-प्रतापपुर की गीता देवी, विद्या देवी मौर्य 258- हण्डिया के सौरभ सिंह 259-मेजा के रवि शंकर यादव 260-करछना के श्याम बाबू, 261-इलाहाबाद पश्चिम के सत्य प्रकाश खरवार, जरीना खातून अमर बहादुर सिंह 264-बारा के सूर्यराज सिंह सन्तोष कुमार एवं 265-कोरांव के अरविन्द कुमार एवं कृष्णकान्त है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित निर्वाचन से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।