Chhattisgarh

1 min ago

CM विष्णुदेव साय की पहल से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण को मिला निजात, MMI में हुआ सफल ऑपरेशन

जशपुर- पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 25 वर्षीय पालेश्वर राम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से नया जीवन मिला है. ग्रामीण युवक की जान बचाने के लिए बंजारा समाज ने सीएम का आभार जताया है. पालेश्वर के परिजनों ने बताया कि पालेश्वर बीते एक साल से पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. उसके पेट में भयंकर दर्द रहता था, जिससे वह ना तो ठीक से खा पाता था और ना ही सो पाता था. इससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. 

परिजनों ने पालेश्वर को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्स्कों ने बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया. निजी अस्पताल में जांच के बाद चिकित्स्कों ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई, लेकिन ऑपरेशन का भारी खर्च ने, पालेश्वर के परिजनों के होश उड़ा दिया.

बीते लगभग एक साल से पालेश्वर इसी हालत में घर में ही पड़ा हुआ था. इस बीच पीड़ित पालेश्वर के परिजनों ने सीएम कैम्प बगिया पहुंच कर CM साय से पालेश्वर की जान बचाने के लिए, उपचार में सहायता का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री साय के पहल पर रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में पालेश्वर के इलाज की व्यवस्था की गई.

डॉक्टरों ने जांच में पालेश्वर के पेंक्रिया और आंत में समस्या पाया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नारायणा हॉस्पिटल ने पालेश्वर का सफल ऑपरेशन किया. फिलहाल पालेश्वर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. पालेश्वर के ऑपरेशन का सारा भुगतान आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया है.

Gorakhpur

18 min ago

*लंदन के कृष्ण का बैग तलाश कर ने किया सुपुर्द, विदेशी नागरिक ने गोरखपुर पुलिस को दिया धन्यवाद*

गोरखपुर- लंदन के रहने वाले कृष्ण गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि उनका बैग ऑटो में छूट गया। जिसमें लैपटॉप और उनके रिसर्च के पेपर कैमरा लेंस आदि सामान थे। वह लंदन और भारत पर रिसर्च कर रहे है। बैग में उनके कीमती डॉक्यूमेंट थे। कीमती सामान बैग में छूट जाने से वह काफी परेशान थे इसकी सूचना उन्होंने कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को दी।

कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बैग की तलाश के लिए दो टीमें लगाई। काफी प्रयास के बाद कुछ ही घंटों में कांस्टेबल संजीत यादव को खोया हुआ बैग मिल गया। बैग मिलने की सूचना पर विदेशी नागरिक के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, क्योंकि उस बैग में उसके जीवन का महत्वपूर्ण कागजात व कीमती सामान थे।

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी नागरिक कृष्ण जो लंदन के रहने वाले हैं, उनका ऑटो रिक्शा में बैग छूट गया था जिसे कैंट पुलिस ने बरामद कर लिया है इसमें कांस्टेबल संजीत यादव का विशेष योगदान रहा है इसके लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से कहकर पुरस्कृत भी कराया जाएगा।

Prayagraj

20 min ago

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ शनिवार को लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

23 min ago

*एसपी ने अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण, गर्मी के दिनों में खेतों में लगने वाली आग से बचाव के लिए दिए निर्देश*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें भवन, कार्यालय, परिसर , बैरक व भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आग से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधनों, कटर, फायर टैंकर आदि का जायजा लिया तथा फायर कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली कॉलों को देखा गया तथा सायरन को बजाकर चेक किया गया। मुख्य शमन अधिकारी को पेट्रोलपम्पों, गैस 9एजेंसियों, होटलों व मॉलों में मानक के अनुरूप अग्निशमन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य शमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर क्षेत्र में 03 अग्निशमन वाहन उपलब्ध है जो प्राप्त इवेन्ट पर क्षेत्रों में गयी हुई है।

मुख्य शमन अधिकारीने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि जनपद में गेहॅू के फसल की कटाई किसानों द्वारा कम्पाइन एवं अन्य मशीनों से करवाकर अवशेषों को खेतों में जला दिया जा रहा है। जिससे अन्य किसानों के खेतों में आग लग जा रही है। अग्निकाण्ड की घटना अधिक होने के कारण सभी घटनाओं में पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है।

इसको लेकर समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले गांवों के प्रधानों व किसानों के साथ गोष्ठी कर फसल अवशेष को न जलाने के सम्बन्ध में तथा फसल अवशेषों को ग्राम प्रधान के जरिए निकटवर्ती गो आश्रय स्थल भिजवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है । तथा उक्त के संबंध में किसानों के मध्य व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु पत्राचार करने हेतु CFO को निर्देशित किया।जिससे गर्मी के मौसम में खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके।

sultanpur

27 min ago

*बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर 27 अप्रैल/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम द्वारा शाहगंज लेबर चौराहे पर तथा अभियाखुर्द भदैयॉ स्थित ईट-भट्ठों पर बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को यह परामर्श दिया गया कि दिन में बाहर निकलते समय पूरे बॉह की कमीज/कुर्ता, पैण्ट/पायजामा एवं जूता/चप्पल अवश्य पहनें तथा धूप से बचने के लिये गमछा, टोपी, छाता, धूप का चस्मा आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पयेजल अपने साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें और यदि सम्भव हो, तो नमक, नीबू, पानी का घोल, मट्ठा, आम का पना आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने नियोजकों से भी अनुरोध किया है कि यथासम्भव समय का सदुपयोग करते हुए भयंकर धूप व लू के समय श्रमिकों से कार्य लेने से बचा जाय तथा कार्यस्थल पर समुचित छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाय।

narsingh481

38 min ago

सम्मान समारोह में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले पांच अधिकारियों किया सम्मानित
लखनऊ। स्मार्ट सिटी के सभागार में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, सुश्री गूंजीता अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वर्ष 2024 UPSC क्रैक करने वाले जनपद लखनऊ के युवाओं को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह आयोजित कर मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने युवाओं से कहा कि जीवन में विद्यालय हमारे करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां हमारे गुरु हमें उचित मार्ग बताकर हमारा जीवन प्रशस्त करते हैं। इससे कहीं ज्यादा माता-पिता का दायित्व होता है जिसमें मां की भूमिका बहुत ही बड़ी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अनुशासित रहकर अपने कार्य के प्रति कृत संकल्प होकर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध होकर हमें बढ़ना चाहिए। सम्मान समारोह के अवसर पर यूपीएससी एआईआर-1 हासिल करने पर आदित्य श्रीवास्तव को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर उनकी सफलता न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता का उदाहरण भी देती है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा उत्तीर्ण की और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उनके पास एमटेक की डिग्री भी है। साथ ही यूपीएससी 2022 परीक्षा में 136 रैंक के साथ आईपीएस के लिए चुना गया। उन्होंने अपने आईपीएस प्रशिक्षण के साथ-साथ यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के लिए अध्ययन जारी रखा। अनिमेष वर्मा को यूपीएससी एआईआर 38 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि यह बेहद खुशी और प्रशंसा की बात है कि उल्लेखनीय उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और असाधारण नेतृत्व गुणों का प्रमाण है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली में अनिमेष वर्मा की शैक्षिक नींव ने उनकी सफलता की नींव रखी। शिक्षाविदों से परे, हॉकी और प्रकृति के प्रति उनका जुनून एक सर्वांगीण व्यक्तित्व को दर्शाता है। मृणाल कुमार को यूपीएससी एआईआर 197 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि मृणाल कुमार के समर्पण, दृढ़ता और सार्वजनिक सेवा के जुनून ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रेरित किया है। हम सार्वजनिक सेवा के नेक कार्य में उनकी निरंतर सफलता और योगदान की उत्सुकता से आशा करते हैं। यूपीएससी एआईआर 212 हासिल करने पर अमितेज पांगती को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि अमितेज पांगती की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मजबूत पृष्ठभूमि है और उनमें सार्वजनिक सेवा के प्रति गहरा जुनून है। उन्होंने यूपीएससी के साथ एक दृढ़ यात्रा शुरू की। चार प्रयासों और चार मुख्य परीक्षाओं सहित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वे कायम रहे और 212 की प्रभावशाली रैंक हासिल की। यूपीएससी एआईआर 416 हासिल करने पर आदित्य हृदय उपाध्याय को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य हृदय उपाध्याय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 416 की सराहनीय रैंक हासिल की है, साथ ही वह आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, आदित्य की यात्रा लचीलेपन और विकास को दर्शाती है।

mirzapur

1 hour and 8 min ago

*सोनभद्र:एनटीपीसी रिहंद प्लांट में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी*

सोनभद्र- एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में तीन नम्बर वॉच टावर के पास शनिवार दोपहर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। टावर पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन से परियोजना के धन्वन्तरि हॉस्पिटल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

हॉस्पिटल से आये पुलिस को मेमो सूचना के अनुसार वाहन चालक रमेश कुमार पुत्र हंसलाल 40 निवासी नेमना थाना बीजपुर पिकप नम्बर U.P.64 AT- 7432 मेसर्स ममता ट्रेडर्स बीजपुर पुनर्वास प्रथम से 40 आक्सीजन सिलेंडर लोड कर रिहन्द परियोजना प्लांट के बिभिन्न कम्पनियों में उतारने गया था। बताया गया कि वाहन चालक रमेश कुमार पिकप के ऊपर से सिलेंडर नीचे गिरा रहा था कि इसी बीच दूसरे सिलेंडर से टक्कर होने पर एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिससे मौके पर मौजूद रमेश कुमार के आंख मुंह सिर में गम्भीर चोट आयी है। मौके पर खून से लथपथ घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार घायल की गम्भीर स्थित को देखते हुए युवक रमेश कुमार को हीरावती हॉस्पिटल रेफर दिया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। 

कहा जा रहा है कि सुरक्षा को ताक पर रख कर प्लांट में धंधा होता है। धंधेबाज सुरक्षा मानक को ताक पर रख कर धड़ल्ले से धंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं। प्लांट में सुरक्षा के नाम पर केवल कोरम पूर्ण किया जाता है। निजी स्वार्थ में सिलेंडरों की समय समय पर मानक की जांच तक नही कराई जाती, बल्कि जांच सम्बन्धित कागजी कोरम पूर्ण कर लिया जाता है और एक्सपायर सिलेंडर धंधे में उपयोग किया जाता है। जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई प्रबन्धन ने क्या कहा यह भी देखे, एनटीपीसी रिहन्द प्रबन्धन से सन्तोष उपाध्याय ने कहा कि सिलेंडर का नोजल निकल गया था इस लिए वह ब्लास्ट कर गया। सम्बन्धित गैस सप्लायर को बुलाया गया है घायल का इलाज बैढ़न में किया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा मानक में कहां चूक हुई जांच के बाद ही पता चलेगा।

mirzapur

1 hour and 25 min ago

*मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, विविप द्वारा स्थाई मैट बिछाने का लिया गया निर्णय*

मिर्जापुर- मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आजकल तेज धूप से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर जाने वाले चारों प्रमुख मार्गो पर कुछ दूरी तक स्थाई रूप से मैट बिछाने का निर्णय लिया है।

इस विषय में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह ने बताया की विन्ध्य विकास परिषद के कोष से चारों मार्गो पर बिछाए जाने के लिए आवश्यक मैट खरीदा जायेगा। चारों मार्गो कोतवाली, पक्का घाट, न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी पर लगभग सौ सौ फीट जूट के मैट बिछाए जायेंगे। जिसपर थोड़े थोड़े समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में भी यही व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है। उसी तर्ज पर आम दर्शनार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिगत यह व्यवस्था की जायेगी। इस व्यवस्था से जलते हुए पत्थरों पर नंगे पांव आने जाने वाले दर्शनार्थियों को राहत मिलेगी।

mirzapur

1 hour and 28 min ago

*धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड बालू लदे वाहन, सड़क का निकल रहा कचूमर, जानें बिचौलिए और दलालों के साथ मिलकर कौन कर रहा खेल*

सोनभद्र- जिले के ओबरा तहसील स्थित ओबरा थर्मल पॉवर प्लांट अन्तर्गत दुसान कंपनी के ओबरा सी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य में लाये जा रहे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनों के जरिए बालू इत्यादि का परिवहन किया जा रहा है। इससे इलाके की सड़कों का जहां कचूमर निकल जा रहा है तो वहीं सरकारी राजस्व को भी जमकर चपत लगाई जा रही है। यह सबकुछ बिचौलिए और दलालों के सह पर धड़ल्ले से होता आ रहा है। जिन्हें न तो शासन-प्रशासन का भय है और ना ही कायदे कानून का खौफ सबकुछ बिना किसी डर भय के होता हुआ आ रहा है।

ओबरा नगर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने इस दिशा में शासन-प्रशासन का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। लोगों का कहना है कि ओवरलोड बालू लदे वाहनों से आवागमन में जहां भय बना रहता है तो वहीं बालू इत्यादि के चलते लोगों को परेशानी भी हो रही है। राज्य में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों का परिवहन प्रतिबंधित होने के बावजूद सीएम के आदेश को धता बताते हुए अवैध ओवरलोड वाहनो का संचालक बद्दस्तूर जारी है। जिला प्रशासन ओवरलोडिंग रोकने के लाख दावे करें किन्तु प्रशासन के इस दावे की हवा ओबरा सी परियोजना में जा रहे अवैध बालू लदे ओवरलोड वाहनों से ही निकल जा रही है। इस हकीकत को परियोजना के अंदर जाने वाले मार्ग और गेट के बाहर आसानी से देखा जा सकता है जो प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दें रहें हैं।

मजे की बात है कि इलाके में अचार संहिता को लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चेकिंग के कड़े इंतजाम किये गए हैं बावजूद इसके ओवरलोड वाहनों का प्रवेश कैसे हो जा रहा है या ओवरलोडिंग का यह सबकुछ खेल किसके इशारे पर हो रहा है? यक्ष प्रश्न बना हुआ है। आश्चर्य की बात है कि परिवहन विभाग (आरटीओ) व जिला प्रशासन द्वारा हर माह लाखों रुपए के चालान भी किए जा रहे हैं। फिर भी प्रशासन व ओवरलोडिंग वाहन को लेकर चल रहा लुका-छीपी का खेल थमने के बजाए बदस्तूर जारी है।

बताते चलें कि ओबरा सी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य में आने वाले अवैध बालू लदे वहनो में निर्धारित मानक से अधिक बालू लादकर परिवहन किया जा रहा है। इतना ही नहीं ओवरलोड वाहनों में कई वाहनों के नंबर प्लेट तक भी गायब हैं। जिसमें अंदेशा जताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों से अवैध बालू का परिवहन भी किया जा रहा है। कुछ महीने पूर्व बिना नंबर प्लेट वाले ओवरलोड वाहनों से बालू परिवहन की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने ओबरा सी तापीय परियोजना में बालू लादकर जा रहे वाहनों की जांच शुरु कर दी थी। जांच शुरु होने की खबर मिलते ही कई वाहन चालक अपने वाहनों को जहां तहां छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए थे। ऐसे में पुलिस ने कई घंटे तक जांच के दौरान कुछ वाहनों को पकड़कर ओबरा कोतवाली भी ले आई थी।

एक बार फिर ओबरा सी तापीय परियोजना में ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन लगातार जारी है। जिससे प्रशासन की ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान को भी पलीता लगता हुआ प्रतीत होने लगा है। दूसरी ओर ओबरा सी परियोजना में मैटेरियल्स सप्लाई की आड़ में बालू और गिट्टी का सालों से ओवरलोडिंग परिवहन की भी जांच करायें जाने को लेकर आवाज उठने लगी है। बताते चलें कि पूर्व में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही भी की, लेकिन पुनः ओबरा सी तापीय परियोजना में बालू व गिट्टी का अवैध ओवरलोडिंग मैटैरियल्स सप्लाई का खेल बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ओवरलोड वाहनों की वजह से नगर की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिन पर चलना लोगों के लिए दूभर हो चुका है। बताया गया है कि जिला प्रशासन की पहल पर शारदा मंदिर चौराहे से लेकर विप चौराहे तक करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सीसी रोड सड़क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराने लगा है।

सूत्रों की माने तो बिचौलिए और दलालों के साथ-साथ कुछ तथा कथित पत्रकार मिलकर इस ओवरलोडिंग के अवैध गोरख धंधे में कंपनी के लिए 'कंधा' बनकर मैनेजमेंट (कार्रवाई की दशा में मामला सलटाने हेतु) का कार्य कर रहे हैं। जिससे ओबरा सी परियोजना के अंदर प्रतिदिन ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का खेल जारी है। मजे की बात है कि परियोजना के अधिकारियों की मिली भगत से ओवरलोड का खेल जारी है जिस पर वह भी चुप्पी साध रखें हैं।

ओवरलोडिंग से बिगड़ रही हैं सोनभद्र के सड़कों की सेहत

सोनभद्र में ओवरलोडिंग का खेल किसके इशारे से हो रहा है इस पर जहां कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने से कतराता है वहीं सोनभद्र की सड़के बनते देर नहीं कि ओवरलोड के कारण गढ़ों में तब्दील होने को मजबूर हो रही हैं। एक तरफ सरकार बेहतर सड़कों का जाल बिछाने, बनाने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ खननकर्ता छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रास्ते सोनभद्र में प्रवेश कर ओवरलोडिंग बड़े वाहनों के जरिए इसे बर्बाद करने में लगी हुई हैं।

Chandauli

1 hour and 30 min ago

*पेयजल को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफी दिनों से खराब पड़ा है RO*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- तहसील परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है, जबकि शनिवार की दोपहर में अधिवक्ताओं ने पेयजल को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है,चेताया कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुगलसराय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर में शनिवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील का संचालन बीते आठ वर्षों से हो रहा है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे अधिक समस्या अधिवक्ताओं व फरियादियों को पेयजल की होती है। भीषण गर्मी में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। कहा कि तहसील भवन में दो आरओ लगे हैं जिनमें भवन की छत पर लगी टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है। बीते दिनों उक्त टंकी में बिल्ली गिर कर मर गई थी। उसके बावजूद भी उसे टंकी से न तो निकाला गया ना ही उसकी साफ सफाई की गई। लिहाजा इससे दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति होती है।

पेयजल के लिए अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी व उप निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोग भटकते रहते हैं। कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Chhattisgarh

1 min ago

CM विष्णुदेव साय की पहल से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण को मिला निजात, MMI में हुआ सफल ऑपरेशन

जशपुर- पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 25 वर्षीय पालेश्वर राम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से नया जीवन मिला है. ग्रामीण युवक की जान बचाने के लिए बंजारा समाज ने सीएम का आभार जताया है. पालेश्वर के परिजनों ने बताया कि पालेश्वर बीते एक साल से पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. उसके पेट में भयंकर दर्द रहता था, जिससे वह ना तो ठीक से खा पाता था और ना ही सो पाता था. इससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. 

परिजनों ने पालेश्वर को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्स्कों ने बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया. निजी अस्पताल में जांच के बाद चिकित्स्कों ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई, लेकिन ऑपरेशन का भारी खर्च ने, पालेश्वर के परिजनों के होश उड़ा दिया.

बीते लगभग एक साल से पालेश्वर इसी हालत में घर में ही पड़ा हुआ था. इस बीच पीड़ित पालेश्वर के परिजनों ने सीएम कैम्प बगिया पहुंच कर CM साय से पालेश्वर की जान बचाने के लिए, उपचार में सहायता का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री साय के पहल पर रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में पालेश्वर के इलाज की व्यवस्था की गई.

डॉक्टरों ने जांच में पालेश्वर के पेंक्रिया और आंत में समस्या पाया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नारायणा हॉस्पिटल ने पालेश्वर का सफल ऑपरेशन किया. फिलहाल पालेश्वर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. पालेश्वर के ऑपरेशन का सारा भुगतान आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया है.

Gorakhpur

18 min ago

*लंदन के कृष्ण का बैग तलाश कर ने किया सुपुर्द, विदेशी नागरिक ने गोरखपुर पुलिस को दिया धन्यवाद*

गोरखपुर- लंदन के रहने वाले कृष्ण गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि उनका बैग ऑटो में छूट गया। जिसमें लैपटॉप और उनके रिसर्च के पेपर कैमरा लेंस आदि सामान थे। वह लंदन और भारत पर रिसर्च कर रहे है। बैग में उनके कीमती डॉक्यूमेंट थे। कीमती सामान बैग में छूट जाने से वह काफी परेशान थे इसकी सूचना उन्होंने कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को दी।

कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बैग की तलाश के लिए दो टीमें लगाई। काफी प्रयास के बाद कुछ ही घंटों में कांस्टेबल संजीत यादव को खोया हुआ बैग मिल गया। बैग मिलने की सूचना पर विदेशी नागरिक के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, क्योंकि उस बैग में उसके जीवन का महत्वपूर्ण कागजात व कीमती सामान थे।

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी नागरिक कृष्ण जो लंदन के रहने वाले हैं, उनका ऑटो रिक्शा में बैग छूट गया था जिसे कैंट पुलिस ने बरामद कर लिया है इसमें कांस्टेबल संजीत यादव का विशेष योगदान रहा है इसके लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से कहकर पुरस्कृत भी कराया जाएगा।

Prayagraj

20 min ago

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ शनिवार को लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

23 min ago

*एसपी ने अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण, गर्मी के दिनों में खेतों में लगने वाली आग से बचाव के लिए दिए निर्देश*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें भवन, कार्यालय, परिसर , बैरक व भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आग से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधनों, कटर, फायर टैंकर आदि का जायजा लिया तथा फायर कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली कॉलों को देखा गया तथा सायरन को बजाकर चेक किया गया। मुख्य शमन अधिकारी को पेट्रोलपम्पों, गैस 9एजेंसियों, होटलों व मॉलों में मानक के अनुरूप अग्निशमन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य शमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर क्षेत्र में 03 अग्निशमन वाहन उपलब्ध है जो प्राप्त इवेन्ट पर क्षेत्रों में गयी हुई है।

मुख्य शमन अधिकारीने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि जनपद में गेहॅू के फसल की कटाई किसानों द्वारा कम्पाइन एवं अन्य मशीनों से करवाकर अवशेषों को खेतों में जला दिया जा रहा है। जिससे अन्य किसानों के खेतों में आग लग जा रही है। अग्निकाण्ड की घटना अधिक होने के कारण सभी घटनाओं में पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है।

इसको लेकर समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले गांवों के प्रधानों व किसानों के साथ गोष्ठी कर फसल अवशेष को न जलाने के सम्बन्ध में तथा फसल अवशेषों को ग्राम प्रधान के जरिए निकटवर्ती गो आश्रय स्थल भिजवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है । तथा उक्त के संबंध में किसानों के मध्य व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु पत्राचार करने हेतु CFO को निर्देशित किया।जिससे गर्मी के मौसम में खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके।

sultanpur

27 min ago

*बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर 27 अप्रैल/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम द्वारा शाहगंज लेबर चौराहे पर तथा अभियाखुर्द भदैयॉ स्थित ईट-भट्ठों पर बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को यह परामर्श दिया गया कि दिन में बाहर निकलते समय पूरे बॉह की कमीज/कुर्ता, पैण्ट/पायजामा एवं जूता/चप्पल अवश्य पहनें तथा धूप से बचने के लिये गमछा, टोपी, छाता, धूप का चस्मा आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पयेजल अपने साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें और यदि सम्भव हो, तो नमक, नीबू, पानी का घोल, मट्ठा, आम का पना आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने नियोजकों से भी अनुरोध किया है कि यथासम्भव समय का सदुपयोग करते हुए भयंकर धूप व लू के समय श्रमिकों से कार्य लेने से बचा जाय तथा कार्यस्थल पर समुचित छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाय।

narsingh481

38 min ago

सम्मान समारोह में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले पांच अधिकारियों किया सम्मानित
लखनऊ। स्मार्ट सिटी के सभागार में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, सुश्री गूंजीता अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वर्ष 2024 UPSC क्रैक करने वाले जनपद लखनऊ के युवाओं को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह आयोजित कर मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने युवाओं से कहा कि जीवन में विद्यालय हमारे करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां हमारे गुरु हमें उचित मार्ग बताकर हमारा जीवन प्रशस्त करते हैं। इससे कहीं ज्यादा माता-पिता का दायित्व होता है जिसमें मां की भूमिका बहुत ही बड़ी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अनुशासित रहकर अपने कार्य के प्रति कृत संकल्प होकर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध होकर हमें बढ़ना चाहिए। सम्मान समारोह के अवसर पर यूपीएससी एआईआर-1 हासिल करने पर आदित्य श्रीवास्तव को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर उनकी सफलता न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता का उदाहरण भी देती है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा उत्तीर्ण की और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उनके पास एमटेक की डिग्री भी है। साथ ही यूपीएससी 2022 परीक्षा में 136 रैंक के साथ आईपीएस के लिए चुना गया। उन्होंने अपने आईपीएस प्रशिक्षण के साथ-साथ यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के लिए अध्ययन जारी रखा। अनिमेष वर्मा को यूपीएससी एआईआर 38 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि यह बेहद खुशी और प्रशंसा की बात है कि उल्लेखनीय उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और असाधारण नेतृत्व गुणों का प्रमाण है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली में अनिमेष वर्मा की शैक्षिक नींव ने उनकी सफलता की नींव रखी। शिक्षाविदों से परे, हॉकी और प्रकृति के प्रति उनका जुनून एक सर्वांगीण व्यक्तित्व को दर्शाता है। मृणाल कुमार को यूपीएससी एआईआर 197 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि मृणाल कुमार के समर्पण, दृढ़ता और सार्वजनिक सेवा के जुनून ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रेरित किया है। हम सार्वजनिक सेवा के नेक कार्य में उनकी निरंतर सफलता और योगदान की उत्सुकता से आशा करते हैं। यूपीएससी एआईआर 212 हासिल करने पर अमितेज पांगती को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि अमितेज पांगती की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मजबूत पृष्ठभूमि है और उनमें सार्वजनिक सेवा के प्रति गहरा जुनून है। उन्होंने यूपीएससी के साथ एक दृढ़ यात्रा शुरू की। चार प्रयासों और चार मुख्य परीक्षाओं सहित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वे कायम रहे और 212 की प्रभावशाली रैंक हासिल की। यूपीएससी एआईआर 416 हासिल करने पर आदित्य हृदय उपाध्याय को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य हृदय उपाध्याय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 416 की सराहनीय रैंक हासिल की है, साथ ही वह आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, आदित्य की यात्रा लचीलेपन और विकास को दर्शाती है।

mirzapur

1 hour and 8 min ago

*सोनभद्र:एनटीपीसी रिहंद प्लांट में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी*

सोनभद्र- एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में तीन नम्बर वॉच टावर के पास शनिवार दोपहर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। टावर पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन से परियोजना के धन्वन्तरि हॉस्पिटल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

हॉस्पिटल से आये पुलिस को मेमो सूचना के अनुसार वाहन चालक रमेश कुमार पुत्र हंसलाल 40 निवासी नेमना थाना बीजपुर पिकप नम्बर U.P.64 AT- 7432 मेसर्स ममता ट्रेडर्स बीजपुर पुनर्वास प्रथम से 40 आक्सीजन सिलेंडर लोड कर रिहन्द परियोजना प्लांट के बिभिन्न कम्पनियों में उतारने गया था। बताया गया कि वाहन चालक रमेश कुमार पिकप के ऊपर से सिलेंडर नीचे गिरा रहा था कि इसी बीच दूसरे सिलेंडर से टक्कर होने पर एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिससे मौके पर मौजूद रमेश कुमार के आंख मुंह सिर में गम्भीर चोट आयी है। मौके पर खून से लथपथ घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार घायल की गम्भीर स्थित को देखते हुए युवक रमेश कुमार को हीरावती हॉस्पिटल रेफर दिया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। 

कहा जा रहा है कि सुरक्षा को ताक पर रख कर प्लांट में धंधा होता है। धंधेबाज सुरक्षा मानक को ताक पर रख कर धड़ल्ले से धंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं। प्लांट में सुरक्षा के नाम पर केवल कोरम पूर्ण किया जाता है। निजी स्वार्थ में सिलेंडरों की समय समय पर मानक की जांच तक नही कराई जाती, बल्कि जांच सम्बन्धित कागजी कोरम पूर्ण कर लिया जाता है और एक्सपायर सिलेंडर धंधे में उपयोग किया जाता है। जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई प्रबन्धन ने क्या कहा यह भी देखे, एनटीपीसी रिहन्द प्रबन्धन से सन्तोष उपाध्याय ने कहा कि सिलेंडर का नोजल निकल गया था इस लिए वह ब्लास्ट कर गया। सम्बन्धित गैस सप्लायर को बुलाया गया है घायल का इलाज बैढ़न में किया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा मानक में कहां चूक हुई जांच के बाद ही पता चलेगा।

mirzapur

1 hour and 25 min ago

*मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, विविप द्वारा स्थाई मैट बिछाने का लिया गया निर्णय*

मिर्जापुर- मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आजकल तेज धूप से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर जाने वाले चारों प्रमुख मार्गो पर कुछ दूरी तक स्थाई रूप से मैट बिछाने का निर्णय लिया है।

इस विषय में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह ने बताया की विन्ध्य विकास परिषद के कोष से चारों मार्गो पर बिछाए जाने के लिए आवश्यक मैट खरीदा जायेगा। चारों मार्गो कोतवाली, पक्का घाट, न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी पर लगभग सौ सौ फीट जूट के मैट बिछाए जायेंगे। जिसपर थोड़े थोड़े समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में भी यही व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है। उसी तर्ज पर आम दर्शनार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिगत यह व्यवस्था की जायेगी। इस व्यवस्था से जलते हुए पत्थरों पर नंगे पांव आने जाने वाले दर्शनार्थियों को राहत मिलेगी।

mirzapur

1 hour and 28 min ago

*धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड बालू लदे वाहन, सड़क का निकल रहा कचूमर, जानें बिचौलिए और दलालों के साथ मिलकर कौन कर रहा खेल*

सोनभद्र- जिले के ओबरा तहसील स्थित ओबरा थर्मल पॉवर प्लांट अन्तर्गत दुसान कंपनी के ओबरा सी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य में लाये जा रहे मटैरियल सप्लाई की आड़ में धड़ल्ले से अवैध ओवरलोड वाहनों के जरिए बालू इत्यादि का परिवहन किया जा रहा है। इससे इलाके की सड़कों का जहां कचूमर निकल जा रहा है तो वहीं सरकारी राजस्व को भी जमकर चपत लगाई जा रही है। यह सबकुछ बिचौलिए और दलालों के सह पर धड़ल्ले से होता आ रहा है। जिन्हें न तो शासन-प्रशासन का भय है और ना ही कायदे कानून का खौफ सबकुछ बिना किसी डर भय के होता हुआ आ रहा है।

ओबरा नगर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने इस दिशा में शासन-प्रशासन का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। लोगों का कहना है कि ओवरलोड बालू लदे वाहनों से आवागमन में जहां भय बना रहता है तो वहीं बालू इत्यादि के चलते लोगों को परेशानी भी हो रही है। राज्य में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों का परिवहन प्रतिबंधित होने के बावजूद सीएम के आदेश को धता बताते हुए अवैध ओवरलोड वाहनो का संचालक बद्दस्तूर जारी है। जिला प्रशासन ओवरलोडिंग रोकने के लाख दावे करें किन्तु प्रशासन के इस दावे की हवा ओबरा सी परियोजना में जा रहे अवैध बालू लदे ओवरलोड वाहनों से ही निकल जा रही है। इस हकीकत को परियोजना के अंदर जाने वाले मार्ग और गेट के बाहर आसानी से देखा जा सकता है जो प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दें रहें हैं।

मजे की बात है कि इलाके में अचार संहिता को लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चेकिंग के कड़े इंतजाम किये गए हैं बावजूद इसके ओवरलोड वाहनों का प्रवेश कैसे हो जा रहा है या ओवरलोडिंग का यह सबकुछ खेल किसके इशारे पर हो रहा है? यक्ष प्रश्न बना हुआ है। आश्चर्य की बात है कि परिवहन विभाग (आरटीओ) व जिला प्रशासन द्वारा हर माह लाखों रुपए के चालान भी किए जा रहे हैं। फिर भी प्रशासन व ओवरलोडिंग वाहन को लेकर चल रहा लुका-छीपी का खेल थमने के बजाए बदस्तूर जारी है।

बताते चलें कि ओबरा सी तापीय परियोजना के निर्माण कार्य में आने वाले अवैध बालू लदे वहनो में निर्धारित मानक से अधिक बालू लादकर परिवहन किया जा रहा है। इतना ही नहीं ओवरलोड वाहनों में कई वाहनों के नंबर प्लेट तक भी गायब हैं। जिसमें अंदेशा जताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों से अवैध बालू का परिवहन भी किया जा रहा है। कुछ महीने पूर्व बिना नंबर प्लेट वाले ओवरलोड वाहनों से बालू परिवहन की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने ओबरा सी तापीय परियोजना में बालू लादकर जा रहे वाहनों की जांच शुरु कर दी थी। जांच शुरु होने की खबर मिलते ही कई वाहन चालक अपने वाहनों को जहां तहां छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए थे। ऐसे में पुलिस ने कई घंटे तक जांच के दौरान कुछ वाहनों को पकड़कर ओबरा कोतवाली भी ले आई थी।

एक बार फिर ओबरा सी तापीय परियोजना में ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन लगातार जारी है। जिससे प्रशासन की ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान को भी पलीता लगता हुआ प्रतीत होने लगा है। दूसरी ओर ओबरा सी परियोजना में मैटेरियल्स सप्लाई की आड़ में बालू और गिट्टी का सालों से ओवरलोडिंग परिवहन की भी जांच करायें जाने को लेकर आवाज उठने लगी है। बताते चलें कि पूर्व में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही भी की, लेकिन पुनः ओबरा सी तापीय परियोजना में बालू व गिट्टी का अवैध ओवरलोडिंग मैटैरियल्स सप्लाई का खेल बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ओवरलोड वाहनों की वजह से नगर की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिन पर चलना लोगों के लिए दूभर हो चुका है। बताया गया है कि जिला प्रशासन की पहल पर शारदा मंदिर चौराहे से लेकर विप चौराहे तक करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सीसी रोड सड़क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराने लगा है।

सूत्रों की माने तो बिचौलिए और दलालों के साथ-साथ कुछ तथा कथित पत्रकार मिलकर इस ओवरलोडिंग के अवैध गोरख धंधे में कंपनी के लिए 'कंधा' बनकर मैनेजमेंट (कार्रवाई की दशा में मामला सलटाने हेतु) का कार्य कर रहे हैं। जिससे ओबरा सी परियोजना के अंदर प्रतिदिन ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का खेल जारी है। मजे की बात है कि परियोजना के अधिकारियों की मिली भगत से ओवरलोड का खेल जारी है जिस पर वह भी चुप्पी साध रखें हैं।

ओवरलोडिंग से बिगड़ रही हैं सोनभद्र के सड़कों की सेहत

सोनभद्र में ओवरलोडिंग का खेल किसके इशारे से हो रहा है इस पर जहां कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने से कतराता है वहीं सोनभद्र की सड़के बनते देर नहीं कि ओवरलोड के कारण गढ़ों में तब्दील होने को मजबूर हो रही हैं। एक तरफ सरकार बेहतर सड़कों का जाल बिछाने, बनाने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ खननकर्ता छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रास्ते सोनभद्र में प्रवेश कर ओवरलोडिंग बड़े वाहनों के जरिए इसे बर्बाद करने में लगी हुई हैं।

Chandauli

1 hour and 30 min ago

*पेयजल को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफी दिनों से खराब पड़ा है RO*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- तहसील परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है, जबकि शनिवार की दोपहर में अधिवक्ताओं ने पेयजल को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है,चेताया कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुगलसराय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर में शनिवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील का संचालन बीते आठ वर्षों से हो रहा है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे अधिक समस्या अधिवक्ताओं व फरियादियों को पेयजल की होती है। भीषण गर्मी में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। कहा कि तहसील भवन में दो आरओ लगे हैं जिनमें भवन की छत पर लगी टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है। बीते दिनों उक्त टंकी में बिल्ली गिर कर मर गई थी। उसके बावजूद भी उसे टंकी से न तो निकाला गया ना ही उसकी साफ सफाई की गई। लिहाजा इससे दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति होती है।

पेयजल के लिए अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी व उप निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोग भटकते रहते हैं। कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।