हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय शुरू, संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को मिली बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी

हजारीबाग शहर के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम पूर्व के वेल्स ग्राउंड का साल 2017 से पूर्व बेहद दयनीय स्थिति था। साल 2017 से पहले इस मैदान में क्रिकेट की सुविधा नगण्य थी लेकिन साल 2017 में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उस वक्त के सदर विधायक सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ( एचडीसीए) के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने अपने पूरे हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के जमात के साथ मिलकर इस क्रिकेट ग्राउंड के व्यापक बदलाव का संकल्प लिया और फ़िर हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को हर संभव जरूरत के मुताबिक आधारभूत संरचना के साथ साधन संसाधन उपलब्ध कराने के दिशा में उनका सकारात्मक प्रयास शुरू हुआ। साल 2017 में अपने विधायक निधि की राशि 25 लाख देकर इस मैदान के आधारभूत विकास का कार्य शुरू करते हुए मैदान के उन्नयन की नींव रखी। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से पूरे मैदान परिसर में विशेषकर एंट्री क्षेत्र को आकर्षक और खेल योग्य बनाने हेतु गुणवत्त सिलेक्शन वन किस्म के घास को प्लांट किया गया। मैदान में प्रोफेशनल स्तर का टर्फ विकेट तैयार किया गया और बरमूडा घास बिछाई गई जो बेहद टिकाऊ तेज रिकवरी और अच्छी बाउंस प्रदान करती है। फिलवक्त इस मैदान में कुल 5 टर्फ विकेट और 3 प्रैक्टिस पिच मौजूद है। मैदान के प्लेयिंग एरिया सेंटर का विकेट में वृद्धि किया गया। मैदान के चारोंओर सुरक्षा एवं प्रवेश नियंत्रण के लिए लोहे की मजबूत जाली से फेंसिंग किया गया। मैदान मैं प्लेयर अधिकारियों और दर्शकों के लिए आधुनिक पवेलियन और दो दर्शक गैलरी का निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राशि करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से कराया गया। मैदान में नाइट टूर्नामेंट फैसिलिटी के लिए राज्य सरकार से प्रयास करके करीब 01 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से उच्च गुणवत्ता वाली 04 फ्लड लाइट अधिष्ठापिता कराया गया। मैदान परिसर में 07 स्वच्छ बाथरूम, स्टोर रूम, पूरे पवेलियन के ड्रेसिंग रूम, ऑफिस रूम सहित अन्य कमरों का फर्निशिंग कराया गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए डगआउट बनाए गए। बल्लेबाजों की दृश्यता सुधारने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली साइड स्क्रीन लगाई गई। यह मैदान जो उजड़ा चमन हुआ करता था आज यहां चमन-ए- बहार है और क्रिकेट के दृष्टिकोण से यह मैदान बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप उन्नत एवं सूटेबल है। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वेल्स क्रिकेट मैदान में एक प्रेस-वार्ता के दौरान कही।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सकारात्मक दिशा में किया गया हर प्रयास सफल जरूर होता है और जब सफल होता है तो आंतरिक खुशी होती है। उन्होंने बताया कि साल 2017 से पूर्व इस मैदान में क्रिकेट तो खेला जाता था लेकिन कामचलाउ क्रिकेट होता था। इस मैदान में 25 % घास और 75 % हिस्से में मोरम या कंक्रीट हुआ करता था। मैदान ऊबड़-खाबड़ था इस वजह से पुराने समय के खिलाड़ी जो यहां खेलते थे उनके बदन पर खरोच और छिलने के निशान हमेशा दिखाई देते थे। 

लेकिन पिछले साल 2017 से जिस मैदान के कायाकल्प की शुरुआत की उसे साल 2025 में तब मुकाम मिला जब बीते 17 जुलाई 2025 को बीसीसीआई के अधिकारियों की एक टीम ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर जायजा लिया और इस स्टेडियम को बीसीसीआई के मैच के लिए सक्षम बताया। हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जब यह अनाउंस हुआ की हजारीबाग को पहली बार बीसीसीआई घरेलू कूच बेहार ट्रॉफी की मेजबानी मिली तो लोग फूले नहीं समाए। यह ऐतिहासिक मैच आगामी 8 - 11 दिसंबर 2025 के बीच संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम हजारीबाग में झारखंड और केरल के बीच खेला जाएगा। बतौर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम बीसीसीआई के आगामी होने वाले मैच को लेकर मैदान सुधार की दिशा में नए टर्फ विकेट, प्रैक्टिस विकेट, साइड स्क्रीन विस्तार, दोनों ओर वीडियो प्लेटफॉर्म, थर्ड अंपायर वीडियो विश्लेषण प्लेटफार्म का निर्माण कर रहें हैं। पवेलियन सुधार की दिशा में ड्रेसिंग रूम और वाशरूम का विस्तार, मेडिकल एवं फिजियोथेरेपी की सुविधा, खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए अलग रास्ते, मैच रेफरी वीडियो एनालिसिस अंपायर और स्कॉलर के लिए उपयुक्त कमरे, पूरे पवेलियन का नवीनीकरण कर रहें हैं। आवास व्यवस्था के लिए ठहराव हेतु शहर के हो होटल एक इंटरनेशनल, 02 एसी बसें और एसयूवी बहनों की सुविधा एवं मेडिकल सुविधा के लिए वृष डॉक्टर सहित मेडिकल टीम, हाई टेक एम्बुलेंस की सुविधा बना रहें हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि साल 2022-23 में संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंडर -16 बॉयज, अंडर-19 वूमेन, अंडर -19 मेंस, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2023 -24 में अंडर-19 विमेंस, सीमा देसाई टी 20 टूर्नामेंट, अंडर-19 मेंस, अंडर -14 बॉयज, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2024-25 में सीमा देसाई टूर्नामेंट, अंडर -16 बॉयज, अंडर-14 बॉयज, अंडर-19 जोनल मेंस मैच, अंडर- 23 विमेंस स्टेट कैंप, अंडर- 23 विमेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सफल आयोजन यहां हो चुका है। इस दौरान हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के खिलाड़ियों ने इस मैदान से अभ्यास करके क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य स्तरीय कैंप में अपना बेहतर प्रदर्शन और प्रतिनिधित्व किया। जिसमें पुरुष वर्ग में अंडर- 16 स्टेट कैंप में पंकज कुमार, सौरव कुमार, अंडर- 16 स्टेट टीम में जीवन पटेल, अंडर-19 स्टेट कैंप में सचिन यादव, अश्विनी झा, अंडर-19 स्टेट टीम में अमित यादव, शिवांश, राहुल रजक ( करेंट), अंडर-23 स्टेट टीम में अमित यादव और रणजी ट्रॉफी कैंप में मणिकांत ने जगह बनाई वहीं महिला वर्ग में अंडर-15 स्टेट कैंप में आश्विका गुप्ता, अंडर- 15 स्टेट टीम में वर्षा कुमारी, नंदिनी कुमारी, ऋतिका कुमारी, अंडर- 19 स्टेट कैंप में श्रेया शाह, अंडर- 23 स्टैंडबाई में अर्चना कुमारी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर हजारीबाग को गौरवान्वित किया। सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने बताया कि एचडीसीए भविष्य में इस दिशा में प्रयासरत है कि रणजी ट्रॉफी की मेजबानी हेतु पूर्ण बीसीसीआई अनुपालन हासिल हो, अत्यधिक इंदौर प्रैक्टिस स्टेडियम का निर्माण, हाई परफॉमेंस जिम, एस्ट्रोटर्फ इनडोर पिचें, रिकवरी एवं स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में बेहतर करते हुए हजारीबाग के इस संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का ख्यातिपूर्ण टूर्नामेंट बनाया जाय और हजारीबाग के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई के मानक के अनुरूप आधारभूत संरचना एवं संसाधन उपलब्ध कराया जाए ताकि हजारीबाग से पुरुष और महिला वर्ग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर देश -दुनिया में हजारीबाग का नाम रोशन करें। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि क्रिकेट जगत में हजारीबाग राष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। उन्होंने बीसीसीआई के आने वाले टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में संजय सिंह स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट प्रेमियों से अपील किया कि टीमों का हौसला बढ़ाएं ।

मौके पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी सहित संघ से जुड़े विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सागर सरकार, जयप्रकाश जैन, रितेश सिन्हा, जयप्रकाश, आनंद देव, राकेश चोपड़ा, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिन्हा, मनोज अग्रवाल, डॉ. राजकिशोर, जयप्रकाश, अमित भंडारी, नीरज पासवान, अभिषेक जोशी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पट्टू सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

आयुक्त ने विकास भवन व तहसील में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

*शहर के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचकर आयुक्त ने बीएलओ से लिया डिजिटाइजेशन कार्य का फीडबैक

गोण्डा।देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले विकास भवन, गोण्डा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हों, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी फील्ड स्तर पर सतर्कता रखें।समीक्षा के बाद आयुक्त श्री सुशील तहसील सदर पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, फार्मों और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके उपरांत आयुक्त ने शहर गोंडा के पोलिंग बूथ संख्या 89, 86, 88 और 83 का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से फार्मों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, नए मतदाताओं के पंजीकरण और त्रुटि संशोधन से संबंधित जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक फार्म का समय पर सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।

*ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ हैः सीएम योगी*


अयोध्या। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण समारोह में अपनी बातों का आगाज सियावर रामचंद्र भगवान, माता जानकी, सरयू मैया की जय, भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही समूचा मंदिर परिसर जय-जयकार से गूंज उठा।

आजु सफल तपु तीरथ त्यागू। आजु सुफल जप जोग बिरागू।

सफल सकल सुभ साधन साजू। राम तुम्हहि अवलोकत आजू।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान व आत्मगौरव का प्रतीक है। सीएम योगी ने भव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले कर्मयोगियों का भी अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन उन पूज्य संतों, योद्धाओं, श्रीरामभक्तों की अखंड साधना-संघर्ष को समर्पित है, जिन्होंने आंदोलन व संघर्ष के लिए जीवन को समर्पित किया। विवाह पंचमी का दिव्य संयोग इस उत्सव को और भी पावन बना रहा है।

मुख्यमंत्री-गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत की उपस्थिति में अपने विचार रखे। सीएम योगी समेत सभी विशिष्टजनों ने झुककर भगवा ध्वज को प्रणाम निवेदित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।

धर्म का प्रकाश अमर और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं

सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब नेतृत्व संभाला था, उसी दिन कोटि-कोटि भारतवासियों के मन और हृदय में जिस संभावना, संकल्प व विश्वास का सूर्योदय हुआ, आज वही तपस्या, अनगिनत पीढ़ियों की प्रतीक्षा आपके कर कमलों के माध्यम से साकार होकर भव्य राम मंदिर के रूप में भारतवासियों व सनातन धर्मावलंबियों के समक्ष है। श्रीराम मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य-न्याय व राष्ट्रधर्म का भी प्रतीक है। यह विकसित भारत की संकल्पना का प्रतीक है।

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। सभी ने 11 वर्ष में बदलते भारत को देखा है। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां विकास और विरासत का बेहतरीन समन्वय है। यह इसे नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को राशन, 50 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, हर जरूरतमंद को आवास, हर व्यक्ति बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ पा रहा है तो यह रामराज्य की वह उद्घोषणा है, जिसका आधार विकसित भारत है।

उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही अयोध्या

सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं, लेकिन आस्था अडिग रही। आस्था न झुकी, न रुकी। जन-जन का विश्वास अटल था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो हर मुंह से एक ही उद्घोष निकलता था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।‘ एक समय था, जब वैभवशाली अयोध्या संघर्ष, बदहाली का शिकार बन चुकी थी, लेकिन पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है। यहां हर दिन पर्व है, हर दान प्रताप है और हर दिशा में रामराज्य की पुनर्स्थापना की दिव्य अनुभूति हो रही है।

रामलला की पावन नगरी आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में कर चुकी है प्रवेश

सीएम योगी ने कहा कि रामलला की पावन नगरी आस्था व आधुनिकता, आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। यहां बेहतर कनेक्टिविटी है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, पंचकोसी और 14 कोसी के साथ 84 कोसी की परिक्रमा श्रद्धालुओं व भक्तों को नया मार्ग व आस्था को नया सम्मान प्रदान कर रही है। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम में आस्था, आधुनिकता, आस्था और अर्थव्यवस्था का नया केंद्र दिख रहा है। देश की पहली सोलर सिटी-सस्टेनबल स्मार्ट रूप में नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। आज का दिन हर भारतवासी, सनातन धर्मावलंबी के लिए आत्मगौरव-राष्ट्रगौरव का दिन है।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज आदि मौजूद रहे। संचालन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने किया।

*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी* *___________________________* अजय सिंह *लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साका
*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी*
*___________________________*


राहुल कुमार सिंह
*लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया. वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों बाद घाव भर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है. ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है, संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए. ये धर्मध्वज संदेश देगा- कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो. ये धर्मध्वज कामना करेगा- बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धी को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं.  एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.  ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है.  इसका भगवा रंग, इस पर रची सूर्यवंश की ख्याति वर्णित ओम शब्द और वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करता है. ये ध्वज संकल्प है, ये धवज सफलता है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है.  ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणिति है.

पीएम मोदी ने कहा, “हम ऐसा समाज बनाएं, जहां गरीबी न हो, कोई दुखी या लाचार न हो. जो लोग किसी कारण से मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के ध्वज को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें भी उतना ही पुण्य मिल जाता है. ये धर्म ध्वज भी इस मंदिर के ध्येय का प्रतीक है. ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा. युगों युगों तक श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानव मात्र तक पहुंचाएगा. संपूर्ण विश्व के करोड़ों राम भक्तों को इस अद्वितीय अवसर की शुभकामनाएं देता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा, “हर उस दानवीर का भी आभार जिसने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया. हर श्रमवीर, योजनाकार, वास्तुकार का अभिनंदन.  जब श्रीराम अयोध्या से वनवास को गए तो वे युवराज राम थे, जब लौटे तो मर्यादा पुुरुषोत्तम बनकर लौटे. विकसित भारत बनाने के लिए भी समाज की इसी सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है. राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की चेतना स्थली बन रहा है. यहां सप्तस्थली बने हैं- निषाद राज, मां सबरी का मंदिर है. यहां एक ही स्थान पर महर्षि वशिष्ठ, माता अहल्या, महर्षि अगस्त्य, संत तुलसीदास, महर्षि विश्वामित्र हैं. यहां जटायू जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों के लिए छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं.”
*उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन–नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस*
उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन – नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह – 2025 का भव्य आयोजन शाम सहकारिता भवन, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया। जिसमें डॉ. पल्लवी तिवारी सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद को उनके ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म स्वच्छताऔर कैंसर जागरूकता के लिए उत्तर प्रदेश के 62 महिलाओं में चयन कर सम्मान दिया गया। इसमे 25 सरकारी संस्थानों की महिलाएं और बाकी सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाएं शामिल की गई थीं ये सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आदरणीय महिला कल्याण मंत्री उ.प्र. और श्री अरुण सक्सेना पर्यावरण मंत्री द्वारा प्रदान किया गया l मा .विशेष न्यायाधीश श्रीमती वीना नारायण जी, मा अपर जिला जज श्री अजय श्रीवास्तव भैया जी, मा CJM अयोध्या श्री अनुज सिंहा भैया जी, आदरणीय डीजी सूर्य कुमार सर, श्री गौरव श्रीवास्तव IRS, SSP लोजिटिक्स श्री आलोक कुमार भैया तथा अन्य सम्मानित लोग अतिथि के रूप मे मौजूद थे। कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक डॉ प्रभा वर्मा जी, जिला कमांडेंट श्रीमती प्रीति शर्मा जी, प्रोफेसर RMLIMS डॉ शैल कुमारी जी, श्रीमती निमिषा सोनकर जी ( PRO - RMLIMS ) तथा अन्य सम्मानित नारी शक्ति जिन्होंने नारी सशक्तिकरण मे अपना विशेष योगदान दिया हैँ उनका सम्मान किया गया lकार्यकम का अयोजन शिवम् श्रीवास्तव एवं चारु सिंह जी द्वार संपादित किया गया l
इथियोपिया की ज्वालामुखी की राख पहुंची दिल्ली, कई उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी

#ethiopiavolcanohugeashplumeeruptstowards_india

Image 2Image 3Image 4Image 5

इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद हुआ विस्फोट अब असर भारत तक देखा जा रहा है। इथियोपिया के अफार में हैली गुबी ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हुआ। जिसके बाद राख का गुबार पूर्व की ओर फैलते हुए अरब सागर और भारत तक पहुंच चुका है, जिसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर पड़ रहा है। इसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है।

विमानों के लिए एडवाइजरी जारी

इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी के राख रेड सी पार करती दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रही है। घने बादल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं। समय रहते डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

एयर इंडिया ने भी जारी किया बयान

एयर इंडिया ने कहा कि वह इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद इलाके के कुछ हिस्सों में दिखे राख के बादलों पर करीब से नजर रख रही है। एयरलाइन ने कहा कि अभी उसके ऑपरेशन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है और वह अपने ऑपरेटिंग क्रू के साथ लगातार संपर्क में है। उसने कहा कि यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पक्का करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। पूरे नेटवर्क में ग्राउंड टीमें भी यात्रियों की मदद कर रही हैं और उन्हें उनकी फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं।

आकासा एयर ने कैंसिल की फ्लाइट

अकासा एयर ने बताया कि इथियोपिया में ज्वालामुखी की हलचल और उससे निकलने वाली राख के गुबार से आस-पास के एयरस्पेस पर असर पड़ने की वजह से 24 और 25 नवंबर, 2025 को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए उसकी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

12,000 साल बाद फटा ज्वालामुखी

बता दें कि हैली गुबी ज्वालामुखी रविवार को लगभग 12,000 साल बाद फटा है। विस्फोट में उठी राख रेड सी पार करती हुई यमन, ओमान होती हुई अब अरब सागर और उत्तर भारत की ओर बढ़ गई। राख के घने हिस्से अब दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि राख बहुत ऊंचाई पर है, इसलिए जमीन पर वायु गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना कम है। फिर भी निगरानी जारी है।

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव पहुंचे प्रधानमंत्री

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव: पीएम मोदी ने किए सप्त ऋषियों व संतों के मंदिरों के र्शन ध्वजारोहण महोत्सव अयोध्या ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और सबसे पहले सप्त ऋषि व प्रमुख संत-परंपरा से जुड़े मंदिरों का दर्शन किया। पीएम ने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज और माता शबरी से जुड़े पावन स्थलों पर पूजा-अर्चना की। रामनगरी में पीएम के पहुंचने के साथ ही उत्साह का माहौल चरम पर है। ध्वजारोहण से पहले इन सभी दिव्य स्थलों के दर्शन को समारोह की आध्यात्मिक शुरुआत माना जा रहा है।

हस्तिनापुर में नियमों को ताक पर रखकर खड़ी हो रहीं स्कूलों की अवैध इमारतें, बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

हस्तिनापुर,गोंडा। हस्तिनापुर क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर लापरवाही और नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार हस्तिनापुर क्षेत्र में दर्जनों निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने बिना मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की आवश्यक परमिशन के बहुमंज़िला इमारतें खड़ी कर दी हैं। हालात यह हैं कि कई स्कूलों में भवन निर्माण मानकों का जरा भी पालन नहीं किया गया है।

सबसे गंभीर बात यह सामने आई है कि इन इमारतों में आग से सुरक्षा को लेकर जरूरी अग्निशमन इंतज़ाम मौजूद नहीं हैं। न ही ऊँची इमारतों में लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कुछ स्कूलों में तो केवल टीन शेड डालकर कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं, जो तेज हवा, बारिश या आग जैसी स्थिति में बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकती हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद गैर–जिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। लेट फीस पर पेनल्टी लेने वाले ये स्कूल खुद अपनी बिल्डिंग को नियमों के अनुसार सुरक्षित बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे अभिभावकों में भी भारी आक्रोश है, क्योंकि बच्चे रोज़ाना ऐसे जोखिमपूर्ण माहौल में पढ़ाई करने मजबूर हैं।

सबसे बड़ा सवाल एमडीए की भूमिका पर खड़ा हो रहा है। शिकायतों के बावजूद प्राधिकरण द्वारा न तो इन विशाल अवैध निर्माणों की जांच की गई और न ही किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि क्या बिना अधिकारियों की अनदेखी के इतने बड़े निर्माण संभव हैं? क्या नियमों का खुला उल्लंघन होने के बावजूद संबंधित विभाग वाकई अनजान हैं?

समाजसेवी संगठनों और क्षेत्रवासियों ने इन अवैध निर्माणों को बच्चों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ बताते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा, तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों को बच पाना मुश्किल होगा।

कुल मिलाकर, हस्तिनापुर में शिक्षा के नाम पर हो रहा यह लापरवाही भरा खेल जनसुरक्षा से खिलवाड़ है, जिस पर तत्काल रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

रांची जिला में "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत शिविर का आयोजन

यह शिविर झारखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जहाँ लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिल रही है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ग्रामीण क्षेत्र (विभिन्न प्रखण्डों के अंतर्गत पंचायत)

क्रम प्रखण्ड (ब्लॉक) पंचायत (Gram Panchayat)

1. अनगड़ा राजाडेरा, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद

2. बेड़ो केशा पुरियो, चचकपी, केशा

3. बुण्डू हुमटा, रेलाडीह

4. बुढ़मू बाड़े, बुढ़मू

5. चान्हो सिलागाईं, मुरतो, बेयासी

6. ईटकी मलती

7. कांके सुकरहुटू दक्षिणी, सुकरहुटू उत्तरी, होचर, हुसीर

8. खलारी लपरा, हुटाप

9. लापुंग दोलैचा

10. माण्डर कंजिया, लोयो, टांगरबसली

11. नगड़ी कुदलौंग, दक्षिणी टुण्डूल

12. नामकुम रामपुर, सिदरौल, राजाउलातू, लाली

13. ओरमांझी चन्दरा, कुच्चू, सदमा

14. राहे अम्बाझरिया

15. रातू रातू पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा

16. सिल्ली दोवाडू, पतराहातू, बड़ाचांगडू

17. सोनाहातू हारिण, हेसाडीह, लान्दुपडीह

18. तमाड़ बिरगांव, जारगो, मानकीडीह, उलीडीह

रांची नगर निगम क्षेत्र (वार्डों में)

क्रम वार्ड संख्या शिविर का स्थान

1. वार्ड-16 वार्ड कार्यालय, कर्बला चौक

2. वार्ड-17 गुदड़ी चौक, एचवाईडीटी टंकी के पास

3. वार्ड-18 बीर बिरसा नगर, सामुदायिक भवन

4. वार्ड-19 सामुदायिक भवन, वर्द्धमान कंपाउण्ड, हरिओम टॉवर के सामने

5. वार्ड-20 निगम धर्मशाला वार्ड कार्यालय

6. वार्ड-21 रोटरी पार्क, लेक रोड

7. वार्ड-22 मनी टोला वार्ड कार्यालय

8. वार्ड-23 इदरीसिया हाई स्कूल, हिन्दपीढ़ी

निस्वार्थ कदम ने घुरदौड़, कुल्लू में ‘मनु हेल्थ केयर सेंटर’ के ज़रिए ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को किया सशक्त

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश:डॉ. प्रमोद राघव के नेतृत्व में निस्वार्थ कदम संस्था ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के घुरदौड़ गांव में मनु हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना की है। यह पहल दूरस्थ हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ़्त, भरोसेमंद और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस परियोजना को शास्त्र सोसाइटी के सहयोग में संचालित किया जा रहा है।

ज़मीनी हकीकतों से जन्मा मिशन

पहाड़ी गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी को देखते हुए निस्वार्थ कदम ने एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र बनने की योजना बनाई, जहां ग्रामीणों को मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाइयाँ और निरंतर स्वास्थ्य सहायता उनके ही क्षेत्र में मिल सके। डॉ. प्रमोद राघव की सोच और मार्गदर्शन के साथ मनु हेल्थ केयर सेंटर को एक समर्पित, समुदाय-आधारित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना

यह केंद्र न केवल आने वाले मरीजों का इलाज कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घरों तक भी पहुँचा रहा है। प्रमुख सेवाएँ इस प्रकार हैं:

आसपास के क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर

बुजुर्गों और असमर्थ लोगों के लिए घर-घर चिकित्सा सेवा

सभी मरीजों के लिए बिल्कुल मुफ्त दवाइयाँ

आवश्यक उपचार और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा

दंत उपचार, ऑक्सीजन सुविधा और बेसिक डायग्नोस्टिक सहायता

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं सैनिटरी पैड वितरण

इन सेवाओं के कारण यह केंद्र घुरदौड़ और आसपास के गांवों के लिए एक विश्वसनीय जीवन रेखा बन चुका है।

डॉ. प्रमोद राघव – सेवा को समर्पित एक दूरदर्शी व्यक्तित्व

डॉ. प्रमोद राघव लम्बे समय से जनकल्याण, सामाजिक उत्थान और सामुदायिक विकास से जुड़े रहे हैं। उनके नेतृत्व ने इस मिशन को सम्मान, समानता, सुलभता और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया है। निस्वार्थ कदम के साथ उनका जुड़ाव इस स्वास्थ्य अभियान को एक संगठित और टिकाऊ रूप प्रदान कर रहा है।

निस्वार्थ कदम – 15 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा

पिछले डेढ़ दशक से निस्वार्थ कदम विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहा है, जिनमें शामिल हैं:

वंचित बच्चों की शिक्षा एवं सहयोग

स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल सहायता

भोजन एवं वस्त्र वितरण

पोषण कार्यक्रम

“नेकी की दीवार” (Wall of Kindness)

ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी गतिविधियाँ

मनु हेल्थ केयर सेंटर इस लंबे सफर की एक महत्वपूर्ण और अनोखी उपलब्धि है।

आने वाला समय – और भी मज़बूत लक्ष्य

निस्वार्थ कदम की योजना है कि मनु हेल्थ केयर सेंटर के मॉडल को देश के अन्य ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए, जिससे पूरे भारत में मुफ़्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मजबूत नेटवर्क स्थापित हो सके और सेवा उन तक पहुँचे जो सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद हैं।

हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय शुरू, संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को मिली बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी

हजारीबाग शहर के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम पूर्व के वेल्स ग्राउंड का साल 2017 से पूर्व बेहद दयनीय स्थिति था। साल 2017 से पहले इस मैदान में क्रिकेट की सुविधा नगण्य थी लेकिन साल 2017 में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उस वक्त के सदर विधायक सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ( एचडीसीए) के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने अपने पूरे हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के जमात के साथ मिलकर इस क्रिकेट ग्राउंड के व्यापक बदलाव का संकल्प लिया और फ़िर हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को हर संभव जरूरत के मुताबिक आधारभूत संरचना के साथ साधन संसाधन उपलब्ध कराने के दिशा में उनका सकारात्मक प्रयास शुरू हुआ। साल 2017 में अपने विधायक निधि की राशि 25 लाख देकर इस मैदान के आधारभूत विकास का कार्य शुरू करते हुए मैदान के उन्नयन की नींव रखी। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से पूरे मैदान परिसर में विशेषकर एंट्री क्षेत्र को आकर्षक और खेल योग्य बनाने हेतु गुणवत्त सिलेक्शन वन किस्म के घास को प्लांट किया गया। मैदान में प्रोफेशनल स्तर का टर्फ विकेट तैयार किया गया और बरमूडा घास बिछाई गई जो बेहद टिकाऊ तेज रिकवरी और अच्छी बाउंस प्रदान करती है। फिलवक्त इस मैदान में कुल 5 टर्फ विकेट और 3 प्रैक्टिस पिच मौजूद है। मैदान के प्लेयिंग एरिया सेंटर का विकेट में वृद्धि किया गया। मैदान के चारोंओर सुरक्षा एवं प्रवेश नियंत्रण के लिए लोहे की मजबूत जाली से फेंसिंग किया गया। मैदान मैं प्लेयर अधिकारियों और दर्शकों के लिए आधुनिक पवेलियन और दो दर्शक गैलरी का निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राशि करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से कराया गया। मैदान में नाइट टूर्नामेंट फैसिलिटी के लिए राज्य सरकार से प्रयास करके करीब 01 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से उच्च गुणवत्ता वाली 04 फ्लड लाइट अधिष्ठापिता कराया गया। मैदान परिसर में 07 स्वच्छ बाथरूम, स्टोर रूम, पूरे पवेलियन के ड्रेसिंग रूम, ऑफिस रूम सहित अन्य कमरों का फर्निशिंग कराया गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए डगआउट बनाए गए। बल्लेबाजों की दृश्यता सुधारने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली साइड स्क्रीन लगाई गई। यह मैदान जो उजड़ा चमन हुआ करता था आज यहां चमन-ए- बहार है और क्रिकेट के दृष्टिकोण से यह मैदान बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप उन्नत एवं सूटेबल है। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वेल्स क्रिकेट मैदान में एक प्रेस-वार्ता के दौरान कही।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सकारात्मक दिशा में किया गया हर प्रयास सफल जरूर होता है और जब सफल होता है तो आंतरिक खुशी होती है। उन्होंने बताया कि साल 2017 से पूर्व इस मैदान में क्रिकेट तो खेला जाता था लेकिन कामचलाउ क्रिकेट होता था। इस मैदान में 25 % घास और 75 % हिस्से में मोरम या कंक्रीट हुआ करता था। मैदान ऊबड़-खाबड़ था इस वजह से पुराने समय के खिलाड़ी जो यहां खेलते थे उनके बदन पर खरोच और छिलने के निशान हमेशा दिखाई देते थे। 

लेकिन पिछले साल 2017 से जिस मैदान के कायाकल्प की शुरुआत की उसे साल 2025 में तब मुकाम मिला जब बीते 17 जुलाई 2025 को बीसीसीआई के अधिकारियों की एक टीम ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर जायजा लिया और इस स्टेडियम को बीसीसीआई के मैच के लिए सक्षम बताया। हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जब यह अनाउंस हुआ की हजारीबाग को पहली बार बीसीसीआई घरेलू कूच बेहार ट्रॉफी की मेजबानी मिली तो लोग फूले नहीं समाए। यह ऐतिहासिक मैच आगामी 8 - 11 दिसंबर 2025 के बीच संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम हजारीबाग में झारखंड और केरल के बीच खेला जाएगा। बतौर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम बीसीसीआई के आगामी होने वाले मैच को लेकर मैदान सुधार की दिशा में नए टर्फ विकेट, प्रैक्टिस विकेट, साइड स्क्रीन विस्तार, दोनों ओर वीडियो प्लेटफॉर्म, थर्ड अंपायर वीडियो विश्लेषण प्लेटफार्म का निर्माण कर रहें हैं। पवेलियन सुधार की दिशा में ड्रेसिंग रूम और वाशरूम का विस्तार, मेडिकल एवं फिजियोथेरेपी की सुविधा, खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए अलग रास्ते, मैच रेफरी वीडियो एनालिसिस अंपायर और स्कॉलर के लिए उपयुक्त कमरे, पूरे पवेलियन का नवीनीकरण कर रहें हैं। आवास व्यवस्था के लिए ठहराव हेतु शहर के हो होटल एक इंटरनेशनल, 02 एसी बसें और एसयूवी बहनों की सुविधा एवं मेडिकल सुविधा के लिए वृष डॉक्टर सहित मेडिकल टीम, हाई टेक एम्बुलेंस की सुविधा बना रहें हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि साल 2022-23 में संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंडर -16 बॉयज, अंडर-19 वूमेन, अंडर -19 मेंस, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2023 -24 में अंडर-19 विमेंस, सीमा देसाई टी 20 टूर्नामेंट, अंडर-19 मेंस, अंडर -14 बॉयज, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2024-25 में सीमा देसाई टूर्नामेंट, अंडर -16 बॉयज, अंडर-14 बॉयज, अंडर-19 जोनल मेंस मैच, अंडर- 23 विमेंस स्टेट कैंप, अंडर- 23 विमेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सफल आयोजन यहां हो चुका है। इस दौरान हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के खिलाड़ियों ने इस मैदान से अभ्यास करके क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य स्तरीय कैंप में अपना बेहतर प्रदर्शन और प्रतिनिधित्व किया। जिसमें पुरुष वर्ग में अंडर- 16 स्टेट कैंप में पंकज कुमार, सौरव कुमार, अंडर- 16 स्टेट टीम में जीवन पटेल, अंडर-19 स्टेट कैंप में सचिन यादव, अश्विनी झा, अंडर-19 स्टेट टीम में अमित यादव, शिवांश, राहुल रजक ( करेंट), अंडर-23 स्टेट टीम में अमित यादव और रणजी ट्रॉफी कैंप में मणिकांत ने जगह बनाई वहीं महिला वर्ग में अंडर-15 स्टेट कैंप में आश्विका गुप्ता, अंडर- 15 स्टेट टीम में वर्षा कुमारी, नंदिनी कुमारी, ऋतिका कुमारी, अंडर- 19 स्टेट कैंप में श्रेया शाह, अंडर- 23 स्टैंडबाई में अर्चना कुमारी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर हजारीबाग को गौरवान्वित किया। सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने बताया कि एचडीसीए भविष्य में इस दिशा में प्रयासरत है कि रणजी ट्रॉफी की मेजबानी हेतु पूर्ण बीसीसीआई अनुपालन हासिल हो, अत्यधिक इंदौर प्रैक्टिस स्टेडियम का निर्माण, हाई परफॉमेंस जिम, एस्ट्रोटर्फ इनडोर पिचें, रिकवरी एवं स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में बेहतर करते हुए हजारीबाग के इस संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का ख्यातिपूर्ण टूर्नामेंट बनाया जाय और हजारीबाग के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई के मानक के अनुरूप आधारभूत संरचना एवं संसाधन उपलब्ध कराया जाए ताकि हजारीबाग से पुरुष और महिला वर्ग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर देश -दुनिया में हजारीबाग का नाम रोशन करें। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि क्रिकेट जगत में हजारीबाग राष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। उन्होंने बीसीसीआई के आने वाले टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में संजय सिंह स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट प्रेमियों से अपील किया कि टीमों का हौसला बढ़ाएं ।

मौके पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी सहित संघ से जुड़े विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सागर सरकार, जयप्रकाश जैन, रितेश सिन्हा, जयप्रकाश, आनंद देव, राकेश चोपड़ा, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिन्हा, मनोज अग्रवाल, डॉ. राजकिशोर, जयप्रकाश, अमित भंडारी, नीरज पासवान, अभिषेक जोशी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पट्टू सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

आयुक्त ने विकास भवन व तहसील में किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

*शहर के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचकर आयुक्त ने बीएलओ से लिया डिजिटाइजेशन कार्य का फीडबैक

गोण्डा।देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले विकास भवन, गोण्डा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हों, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी फील्ड स्तर पर सतर्कता रखें।समीक्षा के बाद आयुक्त श्री सुशील तहसील सदर पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, फार्मों और प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके उपरांत आयुक्त ने शहर गोंडा के पोलिंग बूथ संख्या 89, 86, 88 और 83 का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से फार्मों के डिजिटाइजेशन की स्थिति, नए मतदाताओं के पंजीकरण और त्रुटि संशोधन से संबंधित जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक फार्म का समय पर सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।

*ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ हैः सीएम योगी*


अयोध्या। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण समारोह में अपनी बातों का आगाज सियावर रामचंद्र भगवान, माता जानकी, सरयू मैया की जय, भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही समूचा मंदिर परिसर जय-जयकार से गूंज उठा।

आजु सफल तपु तीरथ त्यागू। आजु सुफल जप जोग बिरागू।

सफल सकल सुभ साधन साजू। राम तुम्हहि अवलोकत आजू।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ध्वजारोहण यज्ञ की पूर्णाहूति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान व आत्मगौरव का प्रतीक है। सीएम योगी ने भव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले कर्मयोगियों का भी अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन उन पूज्य संतों, योद्धाओं, श्रीरामभक्तों की अखंड साधना-संघर्ष को समर्पित है, जिन्होंने आंदोलन व संघर्ष के लिए जीवन को समर्पित किया। विवाह पंचमी का दिव्य संयोग इस उत्सव को और भी पावन बना रहा है।

मुख्यमंत्री-गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत की उपस्थिति में अपने विचार रखे। सीएम योगी समेत सभी विशिष्टजनों ने झुककर भगवा ध्वज को प्रणाम निवेदित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।

धर्म का प्रकाश अमर और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं

सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब नेतृत्व संभाला था, उसी दिन कोटि-कोटि भारतवासियों के मन और हृदय में जिस संभावना, संकल्प व विश्वास का सूर्योदय हुआ, आज वही तपस्या, अनगिनत पीढ़ियों की प्रतीक्षा आपके कर कमलों के माध्यम से साकार होकर भव्य राम मंदिर के रूप में भारतवासियों व सनातन धर्मावलंबियों के समक्ष है। श्रीराम मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य-न्याय व राष्ट्रधर्म का भी प्रतीक है। यह विकसित भारत की संकल्पना का प्रतीक है।

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। सभी ने 11 वर्ष में बदलते भारत को देखा है। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां विकास और विरासत का बेहतरीन समन्वय है। यह इसे नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को राशन, 50 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, हर जरूरतमंद को आवास, हर व्यक्ति बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ पा रहा है तो यह रामराज्य की वह उद्घोषणा है, जिसका आधार विकसित भारत है।

उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही अयोध्या

सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं, लेकिन आस्था अडिग रही। आस्था न झुकी, न रुकी। जन-जन का विश्वास अटल था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो हर मुंह से एक ही उद्घोष निकलता था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।‘ एक समय था, जब वैभवशाली अयोध्या संघर्ष, बदहाली का शिकार बन चुकी थी, लेकिन पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अयोध्या उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है। यहां हर दिन पर्व है, हर दान प्रताप है और हर दिशा में रामराज्य की पुनर्स्थापना की दिव्य अनुभूति हो रही है।

रामलला की पावन नगरी आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में कर चुकी है प्रवेश

सीएम योगी ने कहा कि रामलला की पावन नगरी आस्था व आधुनिकता, आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। यहां बेहतर कनेक्टिविटी है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, पंचकोसी और 14 कोसी के साथ 84 कोसी की परिक्रमा श्रद्धालुओं व भक्तों को नया मार्ग व आस्था को नया सम्मान प्रदान कर रही है। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम में आस्था, आधुनिकता, आस्था और अर्थव्यवस्था का नया केंद्र दिख रहा है। देश की पहली सोलर सिटी-सस्टेनबल स्मार्ट रूप में नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। आज का दिन हर भारतवासी, सनातन धर्मावलंबी के लिए आत्मगौरव-राष्ट्रगौरव का दिन है।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज आदि मौजूद रहे। संचालन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने किया।

*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी* *___________________________* अजय सिंह *लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साका
*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी*
*___________________________*


राहुल कुमार सिंह
*लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया. वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों बाद घाव भर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है. ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है, संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए. ये धर्मध्वज संदेश देगा- कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो. ये धर्मध्वज कामना करेगा- बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धी को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं.  एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.  ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है.  इसका भगवा रंग, इस पर रची सूर्यवंश की ख्याति वर्णित ओम शब्द और वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करता है. ये ध्वज संकल्प है, ये धवज सफलता है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है.  ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणिति है.

पीएम मोदी ने कहा, “हम ऐसा समाज बनाएं, जहां गरीबी न हो, कोई दुखी या लाचार न हो. जो लोग किसी कारण से मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के ध्वज को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें भी उतना ही पुण्य मिल जाता है. ये धर्म ध्वज भी इस मंदिर के ध्येय का प्रतीक है. ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा. युगों युगों तक श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानव मात्र तक पहुंचाएगा. संपूर्ण विश्व के करोड़ों राम भक्तों को इस अद्वितीय अवसर की शुभकामनाएं देता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा, “हर उस दानवीर का भी आभार जिसने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया. हर श्रमवीर, योजनाकार, वास्तुकार का अभिनंदन.  जब श्रीराम अयोध्या से वनवास को गए तो वे युवराज राम थे, जब लौटे तो मर्यादा पुुरुषोत्तम बनकर लौटे. विकसित भारत बनाने के लिए भी समाज की इसी सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है. राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की चेतना स्थली बन रहा है. यहां सप्तस्थली बने हैं- निषाद राज, मां सबरी का मंदिर है. यहां एक ही स्थान पर महर्षि वशिष्ठ, माता अहल्या, महर्षि अगस्त्य, संत तुलसीदास, महर्षि विश्वामित्र हैं. यहां जटायू जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों के लिए छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं.”
*उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन–नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस*
उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन – नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह – 2025 का भव्य आयोजन शाम सहकारिता भवन, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया। जिसमें डॉ. पल्लवी तिवारी सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद को उनके ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म स्वच्छताऔर कैंसर जागरूकता के लिए उत्तर प्रदेश के 62 महिलाओं में चयन कर सम्मान दिया गया। इसमे 25 सरकारी संस्थानों की महिलाएं और बाकी सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाएं शामिल की गई थीं ये सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आदरणीय महिला कल्याण मंत्री उ.प्र. और श्री अरुण सक्सेना पर्यावरण मंत्री द्वारा प्रदान किया गया l मा .विशेष न्यायाधीश श्रीमती वीना नारायण जी, मा अपर जिला जज श्री अजय श्रीवास्तव भैया जी, मा CJM अयोध्या श्री अनुज सिंहा भैया जी, आदरणीय डीजी सूर्य कुमार सर, श्री गौरव श्रीवास्तव IRS, SSP लोजिटिक्स श्री आलोक कुमार भैया तथा अन्य सम्मानित लोग अतिथि के रूप मे मौजूद थे। कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक डॉ प्रभा वर्मा जी, जिला कमांडेंट श्रीमती प्रीति शर्मा जी, प्रोफेसर RMLIMS डॉ शैल कुमारी जी, श्रीमती निमिषा सोनकर जी ( PRO - RMLIMS ) तथा अन्य सम्मानित नारी शक्ति जिन्होंने नारी सशक्तिकरण मे अपना विशेष योगदान दिया हैँ उनका सम्मान किया गया lकार्यकम का अयोजन शिवम् श्रीवास्तव एवं चारु सिंह जी द्वार संपादित किया गया l
इथियोपिया की ज्वालामुखी की राख पहुंची दिल्ली, कई उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी

#ethiopiavolcanohugeashplumeeruptstowards_india

Image 2Image 3Image 4Image 5

इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद हुआ विस्फोट अब असर भारत तक देखा जा रहा है। इथियोपिया के अफार में हैली गुबी ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हुआ। जिसके बाद राख का गुबार पूर्व की ओर फैलते हुए अरब सागर और भारत तक पहुंच चुका है, जिसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर पड़ रहा है। इसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है।

विमानों के लिए एडवाइजरी जारी

इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी के राख रेड सी पार करती दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रही है। घने बादल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं। समय रहते डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

एयर इंडिया ने भी जारी किया बयान

एयर इंडिया ने कहा कि वह इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद इलाके के कुछ हिस्सों में दिखे राख के बादलों पर करीब से नजर रख रही है। एयरलाइन ने कहा कि अभी उसके ऑपरेशन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है और वह अपने ऑपरेटिंग क्रू के साथ लगातार संपर्क में है। उसने कहा कि यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पक्का करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। पूरे नेटवर्क में ग्राउंड टीमें भी यात्रियों की मदद कर रही हैं और उन्हें उनकी फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं।

आकासा एयर ने कैंसिल की फ्लाइट

अकासा एयर ने बताया कि इथियोपिया में ज्वालामुखी की हलचल और उससे निकलने वाली राख के गुबार से आस-पास के एयरस्पेस पर असर पड़ने की वजह से 24 और 25 नवंबर, 2025 को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए उसकी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

12,000 साल बाद फटा ज्वालामुखी

बता दें कि हैली गुबी ज्वालामुखी रविवार को लगभग 12,000 साल बाद फटा है। विस्फोट में उठी राख रेड सी पार करती हुई यमन, ओमान होती हुई अब अरब सागर और उत्तर भारत की ओर बढ़ गई। राख के घने हिस्से अब दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि राख बहुत ऊंचाई पर है, इसलिए जमीन पर वायु गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना कम है। फिर भी निगरानी जारी है।

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव पहुंचे प्रधानमंत्री

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव: पीएम मोदी ने किए सप्त ऋषियों व संतों के मंदिरों के र्शन ध्वजारोहण महोत्सव अयोध्या ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और सबसे पहले सप्त ऋषि व प्रमुख संत-परंपरा से जुड़े मंदिरों का दर्शन किया। पीएम ने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज और माता शबरी से जुड़े पावन स्थलों पर पूजा-अर्चना की। रामनगरी में पीएम के पहुंचने के साथ ही उत्साह का माहौल चरम पर है। ध्वजारोहण से पहले इन सभी दिव्य स्थलों के दर्शन को समारोह की आध्यात्मिक शुरुआत माना जा रहा है।

हस्तिनापुर में नियमों को ताक पर रखकर खड़ी हो रहीं स्कूलों की अवैध इमारतें, बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

हस्तिनापुर,गोंडा। हस्तिनापुर क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर लापरवाही और नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार हस्तिनापुर क्षेत्र में दर्जनों निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने बिना मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की आवश्यक परमिशन के बहुमंज़िला इमारतें खड़ी कर दी हैं। हालात यह हैं कि कई स्कूलों में भवन निर्माण मानकों का जरा भी पालन नहीं किया गया है।

सबसे गंभीर बात यह सामने आई है कि इन इमारतों में आग से सुरक्षा को लेकर जरूरी अग्निशमन इंतज़ाम मौजूद नहीं हैं। न ही ऊँची इमारतों में लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कुछ स्कूलों में तो केवल टीन शेड डालकर कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं, जो तेज हवा, बारिश या आग जैसी स्थिति में बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकती हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद गैर–जिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। लेट फीस पर पेनल्टी लेने वाले ये स्कूल खुद अपनी बिल्डिंग को नियमों के अनुसार सुरक्षित बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे अभिभावकों में भी भारी आक्रोश है, क्योंकि बच्चे रोज़ाना ऐसे जोखिमपूर्ण माहौल में पढ़ाई करने मजबूर हैं।

सबसे बड़ा सवाल एमडीए की भूमिका पर खड़ा हो रहा है। शिकायतों के बावजूद प्राधिकरण द्वारा न तो इन विशाल अवैध निर्माणों की जांच की गई और न ही किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि क्या बिना अधिकारियों की अनदेखी के इतने बड़े निर्माण संभव हैं? क्या नियमों का खुला उल्लंघन होने के बावजूद संबंधित विभाग वाकई अनजान हैं?

समाजसेवी संगठनों और क्षेत्रवासियों ने इन अवैध निर्माणों को बच्चों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ बताते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा, तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों को बच पाना मुश्किल होगा।

कुल मिलाकर, हस्तिनापुर में शिक्षा के नाम पर हो रहा यह लापरवाही भरा खेल जनसुरक्षा से खिलवाड़ है, जिस पर तत्काल रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

रांची जिला में "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत शिविर का आयोजन

यह शिविर झारखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जहाँ लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिल रही है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ग्रामीण क्षेत्र (विभिन्न प्रखण्डों के अंतर्गत पंचायत)

क्रम प्रखण्ड (ब्लॉक) पंचायत (Gram Panchayat)

1. अनगड़ा राजाडेरा, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद

2. बेड़ो केशा पुरियो, चचकपी, केशा

3. बुण्डू हुमटा, रेलाडीह

4. बुढ़मू बाड़े, बुढ़मू

5. चान्हो सिलागाईं, मुरतो, बेयासी

6. ईटकी मलती

7. कांके सुकरहुटू दक्षिणी, सुकरहुटू उत्तरी, होचर, हुसीर

8. खलारी लपरा, हुटाप

9. लापुंग दोलैचा

10. माण्डर कंजिया, लोयो, टांगरबसली

11. नगड़ी कुदलौंग, दक्षिणी टुण्डूल

12. नामकुम रामपुर, सिदरौल, राजाउलातू, लाली

13. ओरमांझी चन्दरा, कुच्चू, सदमा

14. राहे अम्बाझरिया

15. रातू रातू पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा

16. सिल्ली दोवाडू, पतराहातू, बड़ाचांगडू

17. सोनाहातू हारिण, हेसाडीह, लान्दुपडीह

18. तमाड़ बिरगांव, जारगो, मानकीडीह, उलीडीह

रांची नगर निगम क्षेत्र (वार्डों में)

क्रम वार्ड संख्या शिविर का स्थान

1. वार्ड-16 वार्ड कार्यालय, कर्बला चौक

2. वार्ड-17 गुदड़ी चौक, एचवाईडीटी टंकी के पास

3. वार्ड-18 बीर बिरसा नगर, सामुदायिक भवन

4. वार्ड-19 सामुदायिक भवन, वर्द्धमान कंपाउण्ड, हरिओम टॉवर के सामने

5. वार्ड-20 निगम धर्मशाला वार्ड कार्यालय

6. वार्ड-21 रोटरी पार्क, लेक रोड

7. वार्ड-22 मनी टोला वार्ड कार्यालय

8. वार्ड-23 इदरीसिया हाई स्कूल, हिन्दपीढ़ी

निस्वार्थ कदम ने घुरदौड़, कुल्लू में ‘मनु हेल्थ केयर सेंटर’ के ज़रिए ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को किया सशक्त

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश:डॉ. प्रमोद राघव के नेतृत्व में निस्वार्थ कदम संस्था ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के घुरदौड़ गांव में मनु हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना की है। यह पहल दूरस्थ हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ़्त, भरोसेमंद और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस परियोजना को शास्त्र सोसाइटी के सहयोग में संचालित किया जा रहा है।

ज़मीनी हकीकतों से जन्मा मिशन

पहाड़ी गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी को देखते हुए निस्वार्थ कदम ने एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र बनने की योजना बनाई, जहां ग्रामीणों को मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाइयाँ और निरंतर स्वास्थ्य सहायता उनके ही क्षेत्र में मिल सके। डॉ. प्रमोद राघव की सोच और मार्गदर्शन के साथ मनु हेल्थ केयर सेंटर को एक समर्पित, समुदाय-आधारित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना

यह केंद्र न केवल आने वाले मरीजों का इलाज कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घरों तक भी पहुँचा रहा है। प्रमुख सेवाएँ इस प्रकार हैं:

आसपास के क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर

बुजुर्गों और असमर्थ लोगों के लिए घर-घर चिकित्सा सेवा

सभी मरीजों के लिए बिल्कुल मुफ्त दवाइयाँ

आवश्यक उपचार और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा

दंत उपचार, ऑक्सीजन सुविधा और बेसिक डायग्नोस्टिक सहायता

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं सैनिटरी पैड वितरण

इन सेवाओं के कारण यह केंद्र घुरदौड़ और आसपास के गांवों के लिए एक विश्वसनीय जीवन रेखा बन चुका है।

डॉ. प्रमोद राघव – सेवा को समर्पित एक दूरदर्शी व्यक्तित्व

डॉ. प्रमोद राघव लम्बे समय से जनकल्याण, सामाजिक उत्थान और सामुदायिक विकास से जुड़े रहे हैं। उनके नेतृत्व ने इस मिशन को सम्मान, समानता, सुलभता और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया है। निस्वार्थ कदम के साथ उनका जुड़ाव इस स्वास्थ्य अभियान को एक संगठित और टिकाऊ रूप प्रदान कर रहा है।

निस्वार्थ कदम – 15 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा

पिछले डेढ़ दशक से निस्वार्थ कदम विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहा है, जिनमें शामिल हैं:

वंचित बच्चों की शिक्षा एवं सहयोग

स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल सहायता

भोजन एवं वस्त्र वितरण

पोषण कार्यक्रम

“नेकी की दीवार” (Wall of Kindness)

ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी गतिविधियाँ

मनु हेल्थ केयर सेंटर इस लंबे सफर की एक महत्वपूर्ण और अनोखी उपलब्धि है।

आने वाला समय – और भी मज़बूत लक्ष्य

निस्वार्थ कदम की योजना है कि मनु हेल्थ केयर सेंटर के मॉडल को देश के अन्य ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए, जिससे पूरे भारत में मुफ़्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मजबूत नेटवर्क स्थापित हो सके और सेवा उन तक पहुँचे जो सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद हैं।