सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग
![]()
मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।
पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।
यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।


-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा कुंवरपट्टी के डीजीएस परिवार कि लोगो का मत है कि मेजा क्षेत्र की प्रत्येक युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना प्रमुख उद्देश्य है।जहां डीजीएस परिवार द्वारा तमाम प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रतिवर्ष मां शीतला महोत्सव कार्यक्रम भी डीजीएस परिवार द्वारा किया जाता है। इस महोत्सव में डीजेएस परिवार ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ मां शीतला महोत्सव में मां शीतला का भव्य श्रृंगार और पूजा अर्चना की जाती है।और इसी महोत्सव के दौरान भाजपा नेता एवं जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया) द्वारा 51 कन्याओ का विवाह महोत्सव के बाद महोत्सव स्थल पर ही सम्पन्न कराया जाता है।इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)यह बताया कि इस आगामी 26 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से डीजीएस परिवार द्वारा डीजीएस गेस्ट हाउस मे सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि उक्त शीतल महोत्सव के कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कलश यात्रा को सम्पन्न बनाएं। जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला राजू भैया द्वारा बताया गया कि विगत 20 वर्षो से निरन्तर मेजा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है।उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुत ही पूर्ण कर्मो के प्रताप से प्राप्त होता है। जो प्रभु की भक्ति के माध्यम से लोगो की सेवा करते है।उन्हे मां शीतला का पूर्ण फल प्राप्त होता है।उन्होने बताया कि मेजा क्षेत्र वासियों के लिए मैं निरंतर जनसेवक हूं और बना रहूंगा।उन्होने बताया कि हमारे डीजीएस परिवार द्वारा मेजा क्षेत्र के लोगो को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के निरन्तर प्रयासरत्न रहेगे।।

4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k