*संविधान दिवस पर कमिश्नरेट में हुआ गरिमामय आयोजन*
![]()
संविधान दिवस पर अपर आयुक्त न्यायिक ने दिलाई शपथ
गोण्डा, 26 नवंबर 2025 – संविधान दिवस के अवसर पर देवीपाटन कमिश्नरेट में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान देश की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करने तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली गई।
अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों और सरकारी कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान में निहित आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने कार्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मजबूती से अपनाने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर कमिश्नरेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे सम्मान एवं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।


गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस ,राम जानकी विवाह एवं राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के पावन अवसर पर स्थानीय सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग एवं सम्राट हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में कल देर शाम एक भव्य संगोष्ठी सह कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा अखाड़ा परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम किशोर सावंत, डॉ. गौतम एवं पुजारी धनंजय पंडित,तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता, सम्राट के निर्देशक अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन, आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन बतौर उद्घोषक संजय तिवारी ने किया।






किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन में प्रतिभागी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की तत्काल बहाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से मुक्ति तथा सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी की नई अनिवार्यता को पूर्णतः वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से आयोजित इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों को शिक्षकों-कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनपद बलिया से भी अटेवा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों-कर्मचारियों का एक बड़ा जत्था नई दिल्ली पहुंचा। अटेवा बलिया के जिला अध्यक्ष समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय, संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी संजीव सिंह, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राहुल उपाध्याय, राजीव नयन पाण्डेय, रामप्रवेश सहित हजारों की संख्या में अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली एवं टीईटी विरोधी आंदोलन को मजबूती प्रदान की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एवं थोपे गए टीईटी के विरोध की यह लड़ाई कर्मचारी हितों, सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक भविष्य के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।



वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण



3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k