गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की

गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है।

संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की
गया। गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है। संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
यूपी दिवस-2026 पर दिल्ली हाट में सजेगी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और विकास गाथा

सांस्कृतिक संध्या में लोकनृत्य, हस्तशिल्प, क्षेत्रीय व्यंजन और प्रवासी यूपीवासियों का सम्मान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यूपी दिवस-2026 के अवसर पर 24 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली हाट को ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर सजाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध लोकनृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प और विभिन्न अंचलों के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा। देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में 18 से 20 देशों के भारत में पदस्थ राजनयिकों, प्रवासी भारतीयों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के विशिष्टजनों की सहभागिता प्रस्तावित है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दिवस को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशों में भी इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है। इसी क्रम में फिजी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सूरीनाम, सेशेल्स सहित लगभग 12 देशों में पदस्थ भारतीय राजनयिकों को यूपी दिवस के आयोजन हेतु पत्र भेजे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूपी दिवस मनाने से प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ लखनऊ को यूनेस्को के ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ नेटवर्क में मिली मान्यता के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर स्थापित करेगी।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
*माकू यूनियन के बैनर तले असंगठित कामगारों की बैठक संपन्न*

मिर्ज़ापुर (विंध्याचल) मण्डल के गांव-गांव में  यूनियन सक्रियता बढ़ाने पर दे रहा है जोर:  मंगल तिवारी



ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। सोमवार को हलिया ब्लॉक के मटीखना गांव में मजदूरों के जागरूकता हेतु मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के तत्वावधान में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने अनेक योजनाएं संचालित की है, इन योजनाओं के लाभ हेतु सर्व प्रथम श्रम पंजीयन कराना आवश्यक है। और जिनका हो गया है वह समय पर अंशदान अवश्य जमा करें। बिना लेबर कार्ड बने श्रम विभाग से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन व्यक्तियों का श्रम पंजीयन हुए एक वर्ष बीत चुके हैं वे सभी योजना आवेदन के लिए पात्र होते हैं। वर्तमान में निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए निःशुल्क शिक्षा हेतु कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु मिर्जापुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में आवेदन हो रहे हैं। आप स्वयं या यूनियन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो बच्चे कक्षा 5 और आठ में अभी पढ़ रहे हैं उन्हीं का 6 और 9 में आवेदन होंगे और यह सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त है। मिर्जापुर-सोनभद्र और भदोही जनपद में हुए आवेदनों का टेस्ट परीक्षा के सफल परिणाम के उपरांत सोनभद्र के गुरुमुरा में एक बहुत बड़े अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन होगा।  मनरेगा महिला मजदूरों ने बताया कि उनका लेबर डिपार्टमेंट में पंजीयन नहीं हुआ है, यूनियन से मांग कि की हमारा घर पर ही श्रम कार्ड बनवाया जाय‌। इस दौरान मजदूरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग  बिटिया को आर्थिक लाभ आदि की शिकायत और समस्या निवारण की मांग की जिसपर यूनियन महामंत्री ने कहा कि मजदूरी व श्रम विभाग से इतर जो भी आपकी समस्या हो इसके लिए लिखित शिकायत मिलने पर यूनियन संबंधित अधिकारी से पत्राचार कर निस्तारण का प्रयास करेगी। यूनियन समर्थक राघवेन्द्र सिंह ने अंशदान और पंजीयन तथा जिनका अंशदान जमा नहीं हो रहा है या मोबाइल नम्बर बंद हो गया है वो अपना नम्बर श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन की मदद से ठीक करा सकते हैं। बैठक में श्रम संहिता अधिनियम 2025 के बारे में भी चर्चा की गई। बताया गया कि जल्द ही श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि, सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लागू श्रम नियमावली के तहत दैनिक मजदूरी, वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेगी। सरकार श्रम हित में बेहतर कार्य कर रही है जल्द ही नए श्रम एक्ट का लाभ मिलेगा यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है।
ज्ञात हो कि मनरेगा महिला मजदूरों की मांग पर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर महामंत्री मंगल तिवारी के साथ बैठक में यूनियन समर्थक राघवेंद्र सिंह, रामसजीवन, संतोष देव गिरि, पप्पू सिंह कुशवाहा, सुशीला देवी, सरिता, सीता, अनारकली, संतोष, मुकेश, गुलाब कली, दंपत्ती, सावित्री, जगदीश, सोनू कुमार हरी लाल, कल्लन, राकेश कुमार, सुखलाल के अलावा निर्माण श्रमिकों एवं मनरेगा मजदूरों की भारी तादाद में उपस्थित रही है।
बोकारो में हाथियों का खूनी तांडव: मारुति वैन से खींचकर सब्जी व्यवसाई को उतारा मौत के घाट,

बोकारो/गोमिया: झारखंड के बोकारो जिले अंतर्गत गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है। महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेडा महतो टोला में हाथियों के एक झुंड ने सब्जी व्यवसाई रवींद्र दांगी की नृशंस हत्या कर दी। हाथियों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने मृतक को उनकी मारुति वैन से खींचकर बाहर निकाला और पटक-पटक कर मार डाला।

Image 2Image 3

बाजार से लौटते वक्त हुआ हमला

मृतक रवींद्र दांगी मूल रूप से रामगढ़ जिले के मुराम कलां गांव के निवासी थे। वे अपनी पत्नी के साथ गोमिया के कंडेर गांव में जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती करते थे। शनिवार रात लगभग 8 बजे, जब वे गोला बाजार से सब्जी बेचकर अपनी वैन से वापस लौट रहे थे, तभी मुख्य सड़क पर हाथियों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। हाथियों ने न केवल रवींद्र की जान ली, बल्कि उनकी वैन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

वन विभाग की कार्रवाई और अपील

घटना की सूचना मिलते ही बोकारो वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। वन अधिकारी संदीप शिंदे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा राशि दे दी गई है। शेष राशि दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी।

क्षेत्र में बढ़ा खतरा

वन विभाग ने बताया कि वर्तमान में गोमिया रेंज में दो से चार हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। स्थिति को देखते हुए दो क्विक रिस्पांस टीमें (QRT) तैनात की गई हैं। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक हाथियों का झुंड क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाता, तब तक रात के समय अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चे की रिकवरी झारखंड पुलिस की काबिलियत पर गर्व-बधाई, SIT टीम प्रशस्ति पत्र के हकदार : कैलाश यादव

आज दिनांक 19/1/26 को धुर्वा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अंश-अंशिका बचाओ समिति के संयोजक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने रांची पुलिस पदाधिकारी सहित झारखंड पुलिस टीम के द्वारा बाल तस्करी के अभियुक्तों को गिरफ्त में लेने तथा जनहित की सुरक्षा में आए सफल कार्यशैली पर सराहना करते हुए सभी को तहे दिल से कोटि कोटि बधाई दिया है !

Image 2Image 3

यादव ने सर्व प्रथम राज्य के डीजीपी तदाशा मिश्रा को बधाई दिया है और कहा कि इनके द्वारा अपहृत अंश और अंशिका की सकुशल वापसी के लिए बनाई गई SIT टीम को नेतृत्व कर रहे एडीजीपी मनोज कौशिक, रांची की सीनियर एसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सिटी एसपी पारस राणा एवं ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार व ग्रुप डीएसपी तथा ग्रुप इंस्पेक्टर एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारियों के साथ कार्य करने की कार्यशैली को अत्यंत सराहनीय एवं सफल कदम बताया है !

यादव ने कहा कि पुलिस की विशेष जांच कमिटी ने राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सुनियोजित रूप से अपहरण करने वाले बाल तस्करों की टीम का पता लगाना और उसके तह तक सफल पूर्वक पहुंचना पुलिस प्रशाशन की काबिलियत को दर्शाता है ! झारखंड पुलिस ने विगत दिनों अंश और अंशिका की खोज करने को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया ,राज्य भर में पुलिसिया दबिश के तहत वृहत पैमाने पर बच्चा चोर अपराधियों को दबोचने का काम किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाय बहुत कम होगा !

विदित है रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सिटी एसपी पारस राणा ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से विगत समय से अपहृत दर्जन सहित अनेकों बच्चों को सकुशल वापस किया गया है और हर्ष का विषय है कि ओरमांझी से लापता कन्हैया कुमार को आज सकुशल बरामद कर लिया गया है !

ज्ञातव्य है कि बच्चे चोर अपहरणकर्ता गिरोह में चौकस प्रशासन द्वारा टारगेटेड कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों से पुलिस ने काफी सजग होकर गंभीरता दिखाई है हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही लगनशीलता के कथा कार्य करने से राज्य में बच्चा चोर गिरोह का जल्द खात्मा हो जाएगा !

झारखंड छोटा राज्य है यहां ज्यादातर मजदूर कश और मेहनत कर कमाने खाने वाले निम्न-माध्यम परिवार निवास करते है ! लोगों की भावुकता और मेल जोल स्थानीय स्तर एक ग्रामीण व भावनात्मक परिवार के तरह है ऐसे माहौल में अन्य राज्यों के मानव व बाल तस्कर गिरोह का झारखंड में सक्रिय होना अत्यंत चिंतनीय विषय है, इस स्थिति पर प्रशासन को बहुत करीब से जांच प्रताल करने की आवश्यकता है और अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा करने की जरूरत है !

यादव ने रांची पुलिस प्रशासन और डीजीपी सहित झारखंड पुलिस को बच्चे को अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं अपहृत अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चों की सकुशल वापसी कर गौरवमई कार्य के लिए पुनः बधाई देते हैं और सरकार की ध्यान आकृष्ट कराते हुए विशेष पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र का हकदार के तहत सम्मानित करने का आग्रह करते हैं !

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण: हरिद्वार में भजन-कीर्तन से विरोध, प्रयागराज प्रशासन से माफी की मांग

हरिद्वार। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को रोके जाने और उनके शिष्यों के साथ कथित मारपीट के विरोध में देशभर में आक्रोश फैलता जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में राम नाम भजन-कीर्तन कर विरोध दर्ज कराया गया।

शंकराचार्य मठ में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्य शामिल हुए। इस दौरान राम नाम का जप किया गया और प्रयागराज प्रशासन पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। संतों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र माफी नहीं मांगी तो खून से पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और प्रयागराज कूच किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शांतिपूर्वक गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन प्रयागराज प्रशासन ने उन्हें जबरन रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिष्यों के साथ लात-घूंसों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। यहां तक कि 85 वर्षीय संत के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने मांग की कि प्रयागराज में धरने पर बैठे शंकराचार्य से प्रशासन तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संतों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो देशभर से संत और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

वहीं, पंडित विष्णुदास ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एक संत के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। गंगा स्नान से रोकने का तरीका पूरी तरह गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राम नाम जप कर ईश्वर से प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भी प्रयागराज माघ मेले की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य के शिष्यों को घसीटा गया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर शंकराचार्य के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की।

पंडित अधीर कौशिक ने ऐलान किया कि मंगलवार को प्रयागराज प्रशासन के विरोध में खून से पत्र लिखा जाएगा और राष्ट्रपति को संबोधित कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के काफिले को पुलिस ने संगम तट जाने से रोक दिया था। इसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई थी। इस घटना के बाद शंकराचार्य मौन उपवास पर बैठ गए हैं, जबकि देशभर में उनके समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की

गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।

वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है।

संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।

वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

गया के वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में वूमेन विंग्स फाउंडेशन द्वारा दही-चूड़ा का आयोजन, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों-महिलाओं ने कहानियां साझा की
गया। गया जिले के गया–फतेहपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंप के समीप हनुमान नगर में संचालित वृद्धाश्रम सहारा में रविवार को सेवा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। महिला सामाजिक संस्था वूमेन विंग्स फाउंडेशन की ओर से वृद्धजनों के सम्मान में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात और उनके हालचाल जानने के साथ हुई। संस्था की अध्यक्ष ममता सिंहा, निदेशक रेखा अग्रवाल सहित वूमेन विंग्स फाउंडेशन की दर्जनों सदस्याओं ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को दही-चूड़ा खिलाया। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल भावनात्मक, अपनत्व और संवेदनाओं से भरा रहा। बुजुर्गों ने संस्था की इस पहल को अपने लिए बेहद खास बताते हुए आभार व्यक्त किया। कई वृद्धजनों की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियां साझा कीं, जिन्हें सुनकर संस्था की सदस्यों की आंखें नम हो गईं। वूमेन विंग्स फाउंडेशन की सदस्यों ने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल एक-दिवसीय कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि निरंतर जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना है। संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि भविष्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य, वस्त्र, भोजन और अन्य आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम सहारा में समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने वूमेन विंग्स फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि यदि समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट होकर आगे आएं, तो बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सकता है। वूमेन विंग्स फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
यूपी दिवस-2026 पर दिल्ली हाट में सजेगी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और विकास गाथा

सांस्कृतिक संध्या में लोकनृत्य, हस्तशिल्प, क्षेत्रीय व्यंजन और प्रवासी यूपीवासियों का सम्मान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यूपी दिवस-2026 के अवसर पर 24 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली हाट को ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर सजाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध लोकनृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प और विभिन्न अंचलों के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा। देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में 18 से 20 देशों के भारत में पदस्थ राजनयिकों, प्रवासी भारतीयों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के विशिष्टजनों की सहभागिता प्रस्तावित है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दिवस को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशों में भी इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है। इसी क्रम में फिजी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सूरीनाम, सेशेल्स सहित लगभग 12 देशों में पदस्थ भारतीय राजनयिकों को यूपी दिवस के आयोजन हेतु पत्र भेजे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूपी दिवस मनाने से प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ लखनऊ को यूनेस्को के ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ नेटवर्क में मिली मान्यता के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर स्थापित करेगी।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
*माकू यूनियन के बैनर तले असंगठित कामगारों की बैठक संपन्न*

मिर्ज़ापुर (विंध्याचल) मण्डल के गांव-गांव में  यूनियन सक्रियता बढ़ाने पर दे रहा है जोर:  मंगल तिवारी



ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। सोमवार को हलिया ब्लॉक के मटीखना गांव में मजदूरों के जागरूकता हेतु मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के तत्वावधान में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने अनेक योजनाएं संचालित की है, इन योजनाओं के लाभ हेतु सर्व प्रथम श्रम पंजीयन कराना आवश्यक है। और जिनका हो गया है वह समय पर अंशदान अवश्य जमा करें। बिना लेबर कार्ड बने श्रम विभाग से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन व्यक्तियों का श्रम पंजीयन हुए एक वर्ष बीत चुके हैं वे सभी योजना आवेदन के लिए पात्र होते हैं। वर्तमान में निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए निःशुल्क शिक्षा हेतु कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु मिर्जापुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में आवेदन हो रहे हैं। आप स्वयं या यूनियन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो बच्चे कक्षा 5 और आठ में अभी पढ़ रहे हैं उन्हीं का 6 और 9 में आवेदन होंगे और यह सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त है। मिर्जापुर-सोनभद्र और भदोही जनपद में हुए आवेदनों का टेस्ट परीक्षा के सफल परिणाम के उपरांत सोनभद्र के गुरुमुरा में एक बहुत बड़े अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन होगा।  मनरेगा महिला मजदूरों ने बताया कि उनका लेबर डिपार्टमेंट में पंजीयन नहीं हुआ है, यूनियन से मांग कि की हमारा घर पर ही श्रम कार्ड बनवाया जाय‌। इस दौरान मजदूरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग  बिटिया को आर्थिक लाभ आदि की शिकायत और समस्या निवारण की मांग की जिसपर यूनियन महामंत्री ने कहा कि मजदूरी व श्रम विभाग से इतर जो भी आपकी समस्या हो इसके लिए लिखित शिकायत मिलने पर यूनियन संबंधित अधिकारी से पत्राचार कर निस्तारण का प्रयास करेगी। यूनियन समर्थक राघवेन्द्र सिंह ने अंशदान और पंजीयन तथा जिनका अंशदान जमा नहीं हो रहा है या मोबाइल नम्बर बंद हो गया है वो अपना नम्बर श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन की मदद से ठीक करा सकते हैं। बैठक में श्रम संहिता अधिनियम 2025 के बारे में भी चर्चा की गई। बताया गया कि जल्द ही श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि, सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लागू श्रम नियमावली के तहत दैनिक मजदूरी, वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेगी। सरकार श्रम हित में बेहतर कार्य कर रही है जल्द ही नए श्रम एक्ट का लाभ मिलेगा यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है।
ज्ञात हो कि मनरेगा महिला मजदूरों की मांग पर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर महामंत्री मंगल तिवारी के साथ बैठक में यूनियन समर्थक राघवेंद्र सिंह, रामसजीवन, संतोष देव गिरि, पप्पू सिंह कुशवाहा, सुशीला देवी, सरिता, सीता, अनारकली, संतोष, मुकेश, गुलाब कली, दंपत्ती, सावित्री, जगदीश, सोनू कुमार हरी लाल, कल्लन, राकेश कुमार, सुखलाल के अलावा निर्माण श्रमिकों एवं मनरेगा मजदूरों की भारी तादाद में उपस्थित रही है।
बोकारो में हाथियों का खूनी तांडव: मारुति वैन से खींचकर सब्जी व्यवसाई को उतारा मौत के घाट,

बोकारो/गोमिया: झारखंड के बोकारो जिले अंतर्गत गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है। महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सिमराबेडा महतो टोला में हाथियों के एक झुंड ने सब्जी व्यवसाई रवींद्र दांगी की नृशंस हत्या कर दी। हाथियों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने मृतक को उनकी मारुति वैन से खींचकर बाहर निकाला और पटक-पटक कर मार डाला।

Image 2Image 3

बाजार से लौटते वक्त हुआ हमला

मृतक रवींद्र दांगी मूल रूप से रामगढ़ जिले के मुराम कलां गांव के निवासी थे। वे अपनी पत्नी के साथ गोमिया के कंडेर गांव में जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती करते थे। शनिवार रात लगभग 8 बजे, जब वे गोला बाजार से सब्जी बेचकर अपनी वैन से वापस लौट रहे थे, तभी मुख्य सड़क पर हाथियों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। हाथियों ने न केवल रवींद्र की जान ली, बल्कि उनकी वैन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

वन विभाग की कार्रवाई और अपील

घटना की सूचना मिलते ही बोकारो वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। वन अधिकारी संदीप शिंदे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा राशि दे दी गई है। शेष राशि दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी।

क्षेत्र में बढ़ा खतरा

वन विभाग ने बताया कि वर्तमान में गोमिया रेंज में दो से चार हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। स्थिति को देखते हुए दो क्विक रिस्पांस टीमें (QRT) तैनात की गई हैं। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक हाथियों का झुंड क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाता, तब तक रात के समय अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चे की रिकवरी झारखंड पुलिस की काबिलियत पर गर्व-बधाई, SIT टीम प्रशस्ति पत्र के हकदार : कैलाश यादव

आज दिनांक 19/1/26 को धुर्वा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अंश-अंशिका बचाओ समिति के संयोजक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने रांची पुलिस पदाधिकारी सहित झारखंड पुलिस टीम के द्वारा बाल तस्करी के अभियुक्तों को गिरफ्त में लेने तथा जनहित की सुरक्षा में आए सफल कार्यशैली पर सराहना करते हुए सभी को तहे दिल से कोटि कोटि बधाई दिया है !

Image 2Image 3

यादव ने सर्व प्रथम राज्य के डीजीपी तदाशा मिश्रा को बधाई दिया है और कहा कि इनके द्वारा अपहृत अंश और अंशिका की सकुशल वापसी के लिए बनाई गई SIT टीम को नेतृत्व कर रहे एडीजीपी मनोज कौशिक, रांची की सीनियर एसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सिटी एसपी पारस राणा एवं ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार व ग्रुप डीएसपी तथा ग्रुप इंस्पेक्टर एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारियों के साथ कार्य करने की कार्यशैली को अत्यंत सराहनीय एवं सफल कदम बताया है !

यादव ने कहा कि पुलिस की विशेष जांच कमिटी ने राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सुनियोजित रूप से अपहरण करने वाले बाल तस्करों की टीम का पता लगाना और उसके तह तक सफल पूर्वक पहुंचना पुलिस प्रशाशन की काबिलियत को दर्शाता है ! झारखंड पुलिस ने विगत दिनों अंश और अंशिका की खोज करने को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया ,राज्य भर में पुलिसिया दबिश के तहत वृहत पैमाने पर बच्चा चोर अपराधियों को दबोचने का काम किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाय बहुत कम होगा !

विदित है रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सिटी एसपी पारस राणा ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से विगत समय से अपहृत दर्जन सहित अनेकों बच्चों को सकुशल वापस किया गया है और हर्ष का विषय है कि ओरमांझी से लापता कन्हैया कुमार को आज सकुशल बरामद कर लिया गया है !

ज्ञातव्य है कि बच्चे चोर अपहरणकर्ता गिरोह में चौकस प्रशासन द्वारा टारगेटेड कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों से पुलिस ने काफी सजग होकर गंभीरता दिखाई है हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही लगनशीलता के कथा कार्य करने से राज्य में बच्चा चोर गिरोह का जल्द खात्मा हो जाएगा !

झारखंड छोटा राज्य है यहां ज्यादातर मजदूर कश और मेहनत कर कमाने खाने वाले निम्न-माध्यम परिवार निवास करते है ! लोगों की भावुकता और मेल जोल स्थानीय स्तर एक ग्रामीण व भावनात्मक परिवार के तरह है ऐसे माहौल में अन्य राज्यों के मानव व बाल तस्कर गिरोह का झारखंड में सक्रिय होना अत्यंत चिंतनीय विषय है, इस स्थिति पर प्रशासन को बहुत करीब से जांच प्रताल करने की आवश्यकता है और अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा करने की जरूरत है !

यादव ने रांची पुलिस प्रशासन और डीजीपी सहित झारखंड पुलिस को बच्चे को अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं अपहृत अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चों की सकुशल वापसी कर गौरवमई कार्य के लिए पुनः बधाई देते हैं और सरकार की ध्यान आकृष्ट कराते हुए विशेष पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र का हकदार के तहत सम्मानित करने का आग्रह करते हैं !

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण: हरिद्वार में भजन-कीर्तन से विरोध, प्रयागराज प्रशासन से माफी की मांग

हरिद्वार। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को रोके जाने और उनके शिष्यों के साथ कथित मारपीट के विरोध में देशभर में आक्रोश फैलता जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में राम नाम भजन-कीर्तन कर विरोध दर्ज कराया गया।

शंकराचार्य मठ में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्य शामिल हुए। इस दौरान राम नाम का जप किया गया और प्रयागराज प्रशासन पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। संतों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र माफी नहीं मांगी तो खून से पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और प्रयागराज कूच किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शांतिपूर्वक गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन प्रयागराज प्रशासन ने उन्हें जबरन रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिष्यों के साथ लात-घूंसों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। यहां तक कि 85 वर्षीय संत के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने मांग की कि प्रयागराज में धरने पर बैठे शंकराचार्य से प्रशासन तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संतों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो देशभर से संत और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

वहीं, पंडित विष्णुदास ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एक संत के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। गंगा स्नान से रोकने का तरीका पूरी तरह गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राम नाम जप कर ईश्वर से प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भी प्रयागराज माघ मेले की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य के शिष्यों को घसीटा गया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर शंकराचार्य के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की।

पंडित अधीर कौशिक ने ऐलान किया कि मंगलवार को प्रयागराज प्रशासन के विरोध में खून से पत्र लिखा जाएगा और राष्ट्रपति को संबोधित कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के काफिले को पुलिस ने संगम तट जाने से रोक दिया था। इसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई थी। इस घटना के बाद शंकराचार्य मौन उपवास पर बैठ गए हैं, जबकि देशभर में उनके समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।