नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह का भव्य स्वागत, विकास को लेकर दिखा उत्साह
रफीगंज प्रखंड के भदवा,भदवा डीह,कजपा और बराही में मंगलवार दोपहर नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे मार्ग में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला।
![]()
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार और दलाली को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “मैं इस विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचारमुक्त बनाकर ही दम लूंगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा कि ना मैं गलत करूंगा न गलत होने दूंगा।
दौरे के दौरान विधायक ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मधुकर लाल कुशवाहा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामनायक सिंह, विपिन सिंह, मुन्ना सिंह, निखिल सिंह, सिंटू सिंह, रणजीत सिंह, शिव कुमार सिंह, पिंटू सिंह, कपिल देव सिंह, देव प्रसाद सिंह, अनूप कुमार सिंह, मुकुल सिंह, शंकर सिंह, पंकज कुमार, नीरज सिंह,रामानुज मिश्रा, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश शर्मा समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्साह, उमंग और विकास की नई उम्मीदें झलकती रहीं।





वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण











हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा चुरचु प्रखण्ड के जरवा अवस्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 117 जनों ने निशुल्क दंत शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कृष्णा कुमार, शिक्षक ओम प्रकाश साव, निशिकांत, पूनम, गुलशन खातुन, दीपक विश्वकर्मा, सुमित्रा देवी, सोनु सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन में प्रतिभागी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की तत्काल बहाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से मुक्ति तथा सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी की नई अनिवार्यता को पूर्णतः वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से आयोजित इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों को शिक्षकों-कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनपद बलिया से भी अटेवा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों-कर्मचारियों का एक बड़ा जत्था नई दिल्ली पहुंचा। अटेवा बलिया के जिला अध्यक्ष समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय, संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी संजीव सिंह, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राहुल उपाध्याय, राजीव नयन पाण्डेय, रामप्रवेश सहित हजारों की संख्या में अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली एवं टीईटी विरोधी आंदोलन को मजबूती प्रदान की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एवं थोपे गए टीईटी के विरोध की यह लड़ाई कर्मचारी हितों, सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक भविष्य के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।
2 hours and 3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k