अम्बेडकरनगर में पकड़ा गया तेंदुआ, 19 घंटे बाद ग्रामीणों ने घेरकर पीटा और पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, चार जिलों की वन विभाग टीम रही फेल*
सुल्तानपुर के अखंडनगर स्थित कुंदा भैरोपुर किंदीपुर में बुधवार देर शाम तेंदुआ जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था। 19 घंटे बाद उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा गया है। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है। वैसे तीन जिलों की वन विभाग की टीम पूरी तरह फेल दिखी है, यहां ग्रामीणों ने इसे घेर कर इस पर लाठिया बरसाईं। जिससे वो घर के अंदर घुस गया इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़र वन विभाग टीम के हवाले किया है। बता दें कि तेंदुआ को अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना अंतर्गत महेशपुर गांव से पकड़ा गया है। जहां पर प्रधान अनिल यादव, सीओ अम्बेडकर नगर, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम के साथ मालीपुर पुलिस और अखंडनगर पुलिस मौजूद रही। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास मझुई नदी के किनारे सबसे पहले सरपत के झुरमुट में नौशाद नाम के व्यक्ति ने तेंदुआ को जाल में फंसा हुआ देखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाल नौशाद ने ही लगा रखा था। उसने शोर मचाया गांव और घटनास्थल में 800 मीटर की दूरी थी ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर अखंडनगर के बेलवाई चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग पहुंचे। रेस्कक्यू शुरू हुआ लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और अयोध्या जनपद की वन विभाग की टीमों ने रात 11:30 बजे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब गोरखपुर से आने वाली टीम का इंतजार किया जाने लगा। सुबह समीर कुमार अयोध्या वन संरक्षक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार अनूप यादव, दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, अखंड नगर थाना प्रभारी संत कुमार, चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे राहुल नगर, जिला मंत्री राजेश, विधायक राजेश गौतम और ढेर सारे गांव के लोग और डीएफओ अमित सिंह, वनरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, प्रवीण कुमार आनंद वन रक्षक, राकेश चौहान वन दरोगा आदि की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रोन कैमरा और जेसीबी मंगाया गया। ऑपरेशन के दौरान महेशपुर के अजय निषाद पर तेंदुआ ने झपट्टा मारा जिसमें वो बाल बाल बच गए। उधर 10:40 पर तेंदुआ नदी पार कर अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद 11:05 पर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लगभग 11:55 पर महेशपुर में तेंदुआ देखा गया लेकिन वन विभाग का प्रयास फेल हो गया। गोरखपुर टीम में आए डॉ. योगेश ने बताया यहां और भी सावक हो सकते हैं क्योंकि रहने के लिए जगह बहुत मुफीद है। इसके बाद करीब 1:50 पर सैकड़ों की संख्या में लाठी लिए ग्रामीणों ने उसे घेर कर जमकर पीटा फिर घायल अवस्था में उसे पिंजरे में रख कर ले जाया गया। बता दें कि तीन पिकअप से एक छोटा और दो बड़ा पिंजड़ा लाया गया था।
देवघर-अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी ने एसबीआई साधना भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Image 2Image 3
देवघर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन के समक्ष बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने पाँच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह सहित अपनी लंबित और न्यायोचित मांगों के समर्थन में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम UFBU की देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ, पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी इसमें शामिल हुए और एकजुट होकर अपनी बात रखी। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार ने कहा कि आज बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टाफ की कमी के कारण सीमित संसाधनों में अधिक काम करना पड़ रहा है, जिससे शारीरिक और मानसिक थकान बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब RBI, LIC और GIC जैसे संस्थानों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, तो बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना उचित नहीं है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (SBIOA) के सहायक महासचिव श्री विभु प्रकाश ने कहा— “बैंक अधिकारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा करते हैं, लेकिन लगातार बढ़ता कार्यभार और लक्ष्य आधारित दबाव उनके निजी और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित कर रहा है। पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग केवल सुविधा नहीं, बल्कि सम्मानजनक और संतुलित कार्य जीवन की जरूरत है।” कार्यक्रम में SBIOA के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI), ब्रजेश कुमार (Canara Bank) सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और कर्मचारियों की मांगों को जायज बताया। इसके अलावा कई मुख्य प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी शक्ति शेखर मिश्रा, ब्रजपति सहाय सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मियों ने उपस्थित रहकर एकता और अनुशासन का परिचय दिया। UFBU ने कहा कि बैंक कर्मचारी वर्षों से अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से उठाते आ रहे हैं और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले। यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
देवघर- गजानंद समाज की ओर से आज गणेश जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर भव्य पूजा अर्चना की गई।
Image 2Image 3
देवघर: आज गजानंद समाज की ओर से बाबा बैद्यनाथ धाम परिसर में भगवान श्री गणेश जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य पूजा एवं राजाभिषेक का आयोजन किया गया। यह संपूर्ण आयोजन गजानंद समाज के माननीय अध्यक्ष किशन परिहात के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सायंकाल में भगवान श्री गणेश जी का आकर्षक एवं मनोहारी भाव श्रृंगार किया गया, जिसके पश्चात श्रद्धा एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण आरती संपन्न हुई। इस मौके पर देवघर के गणेश पूजा के ग्रुप सेवन स्टार, धार्मिक ग्रुप, गौरी पुत्र समाज, गानाध्यक्ष समाज, श्याम सुंदरी समाज, मां शांति काली पुजारी, यंग जनरेशन ग्रुप, निराला समाज, रॉयल ग्रुप इस पूजा में शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में रात्रि में सभी श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने उपस्थित होकर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भारत पर्व में झारखंड की झांकी प्रस्तुत करेगी राज्य की हरियाली, वन्यजीव और आदिवासी संस्कृति

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर लाल किले में आयोजित होने वाले भारत पर्व 2026 में झारखंड की झांकी इस बार दर्शकों के लिए सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र बनेगी। राज्य की झांकी के माध्यम से झारखंड की समृद्ध प्राकृतिक विरासत, बहुमूल्य जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित की जाएगी। इस वर्ष झांकी की थीम “स्वतंत्रता का मंत्र : वंदे मातरम्” और विकसित भारत रखी गई है, जो प्रकृति और राष्ट्रभक्ति के गहरे संबंध को उजागर करेगी।

Image 2Image 3

झांकी में झारखंड के प्रसिद्ध दसम जलप्रपात, वन्यजीव और इको-टूरिज्म को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। एशियाई हाथी और नीलगाय जैसे वन्यजीव राज्य की जैव विविधता और संरक्षण प्रयासों के प्रतीक बनेंगे। यह झांकी झारखंड की हरियाली, जलस्रोतों की प्रचुरता और आदिवासी समाज के प्रकृति से जुड़े जीवन को दर्शकों के सामने सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगी।

भारत पर्व 2026 का आयोजन लाल किला प्रांगण में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक धरोहर और विकास यात्रा को प्रदर्शित करेंगी। झारखंड की झांकी राज्य को सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति-आधारित पर्यटन के अग्रणी उदाहरण के रूप में पेश करेगी।

यह उल्लेखनीय है कि भारत पर्व का आयोजन हर वर्ष पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाता है। यह कार्यक्रम 26 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। भारत पर्व में दर्शक न केवल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल विभिन्न राज्यों की झांकियों का आनंद लेंगे, बल्कि फूड वेंडर्स के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी उठा पाएंगे।

लंदन में शिक्षा व कौशल विकास पर झारखण्ड–यूके उच्चस्तरीय राउंड टेबल, युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने पर जोर

Image 2Image 3

लंदन प्रवास के दौरान झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिक्षा एवं कौशल विकास पर केंद्रित एक उच्चस्तरीय राउंड टेबल संवाद के साथ एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। यह बैठक प्रातः 09:45 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें यूके के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्किलिंग संगठनों, अवार्डिंग बॉडीज़ और अप्रेंटिसशिप पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता श्री सुदिव्य कुमार, माननीय मंत्री, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सह उच्च शिक्षा विभाग तथा श्रीमती वंदना डाडेल, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार ने की। संवाद का उद्देश्य झारखण्ड के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल, व्यावहारिक प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने की रणनीति पर विचार-विमर्श करना रहा।

मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह संवाद उस स्पष्ट सोच को मजबूती देता है, जिसमें शिक्षा को रोजगार से, कौशल को अवसर से और स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक मंच से जोड़ा जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में अबुआ सरकार द्वारा युवा शक्ति को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल है।

पूर्वी भारत के लिए समावेशी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का आह्वान

सत्र के उद्घाटन में झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल ने राज्य को केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि वैश्विक शिक्षा और नवाचार के संभावित केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस तथ्य पर ध्यान आकृष्ट किया कि हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की गतिविधियां मुख्यतः पश्चिमी भारत, दिल्ली एनसीआर और दक्षिण भारत तक सीमित रही हैं, जबकि पूर्वी और मध्य भारत अब भी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा निवेश के मानचित्र से बाहर हैं। झारखण्ड ने अधिक संतुलित और समावेशी अंतरराष्ट्रीयकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए पूर्वी भारत को वैश्विक शिक्षा साझेदारियों के अगले चरण का प्रमुख गंतव्य बनाने का आह्वान किया।

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के तीन स्तंभ

झारखण्ड सरकार ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और परिणामों को सुदृढ़ करने हेतु तीन प्रमुख सुधारात्मक कदम प्रस्तुत किए—राज्य संकाय विकास अकादमी की स्थापना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अनिवार्य 8-सप्ताह की इंटर्नशिप, तथा राष्ट्रीय बेंचमार्किंग के अनुरूप राज्य संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क। सरकार ने यह भी रेखांकित किया कि उच्च शिक्षा में लैंगिक समानता सूचकांक के मामले में झारखण्ड राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विदेशी छात्रवृत्ति मार्ग के तहत यूके जाने वाले छात्रों में 65 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो राज्य की युवा महिलाओं की वैश्विक शिक्षा के प्रति बढ़ती आकांक्षा को दर्शाता है।

कौशल, अप्रेंटिसशिप और उद्योग-आधारित शिक्षा

संवाद में अप्रेंटिसशिप-आधारित शिक्षा, उद्योग-संबद्ध डिग्री कार्यक्रम, फिनिशिंग स्कूल अवधारणा और आईटीआई पाठ्यक्रमों के आधुनिकीकरण पर विशेष चर्चा हुई। केयर इकॉनमी, पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी, हरित कौशल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और खनन से जुड़े अनुसंधान एवं कौशल को प्राथमिक क्षेत्र बताया गया।

भारत–यूके सहयोग के नए आयाम

राउंड टेबल में कौशल एवं योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता, संयुक्त डिग्री कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय कैंपस/सैटेलाइट केंद्र, छात्र एवं शिक्षक विनिमय तथा भारत–यूके हरित कौशल एजेंडा के तहत सहयोग के अवसरों पर सहमति बनी। सतत पर्यटन, आदिवासी ज्ञान प्रणालियां, संस्कृति, जलवायु कार्रवाई और नवाचार आधारित साझेदारियों पर भी चर्चा हुई।

यूके पक्ष की सकारात्मक प्रतिक्रिया

यूके के प्रतिभागियों ने झारखण्ड की दृष्टि की सराहना करते हुए ट्रांसनेशनल एजुकेशन, पाठ्यक्रम विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल इच्छा व्यक्त की। रांची और उसके आसपास स्मार्ट सिटी पारिस्थितिकी तंत्र में शिक्षा आधारित निवेश की संभावनाओं पर भी रुचि दिखाई गई।

बैठक का समापन संस्थागत स्तर पर आगे की ठोस चर्चाओं और साझेदारियों को आगे बढ़ाने की सहमति के साथ हुआ। झारखण्ड सरकार ने यूके भागीदारों को पूर्वी भारत के केंद्र में एक समावेशी, भविष्य-तैयार शिक्षा एवं कौशल पारिस्थितिकी के सह-निर्माण के लिए आमंत्रित किया।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, प्रतिभागी बच्चों को वितरित किए गए स्मृति चिन्ह
फर्रुखाबाद l भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ब्लाक कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल,खो-खो,लंबी कूद, दौड़  आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी उपस्थिति रही।उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक युवा को अन्य कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दिए गए विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभाग को बाहर निकाला जा सके। खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़कर कार्य करना चाहिए। विद्यालय के  प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ते हैं। सी पी विद्या निकेतन के इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह  वितरित किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में अनिकेत व साउथ खान उपस्थित रहे। स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य,आदित्य राठौर आदि युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ‌।
प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर जश्न, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर भव्य स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रमोद राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमोद राठी का निर्विरोध निर्वाचन उनकी सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमोद त्यागी भूमि विकास बैंक सदर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और बैंक से जुड़े लाभार्थियों के हितों की रक्षा करते हुए प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और इसके माध्यम से कृषि विकास, ग्रामीण उत्थान तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्रमोद राठी के नेतृत्व में बैंक और अधिक पारदर्शी, सशक्त और किसान-हितैषी बनेगा।
इस खुशी के अवसर पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित चेयरमेन का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया और पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर प्रमोद त्यागी का अभिनंदन किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी प्रसन्नता साझा की।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रमोद राठी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में भूमि विकास बैंक सदर किसानों की समस्याओं के समाधान, ऋण सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनिर्वाचित चेयरमेन प्रमोद राठी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसानों और बैंक से जुड़े हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे।
ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के मसीहा थे-केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंदद इ सरस्वती सेवा न्यास व महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय , यूनिवर्सिटी ऑफ़
एग्डर,नॉर्वे, स्वदेशी शोध संस्थान व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमर कंटक , रूहुना विश्वविद्यालय श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन हरिऔध कला भवन में किया गया। जिसका विषय ‘’पूर्ण रोजगारयुक्त भारत के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका’’ थी, जिसकी अध्यक्षता अनन्त विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी ने किया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ सुनील डबास, अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच कश्मीरी लालजी,कुलपति बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो.राज कुमार मित्तल ,कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ व आयोजक प्रो. सजीव कुमार , टेक्नोक्रेट और नीति निर्माता डॉ ओंकार राय उपस्थित रहे।
   
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों, स्वदेशी उपयोग और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है और लोगों में राष्ट्रीय गर्व की भावना को बढ़ावा दिया है। पिछले कुछ वर्षों में गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, विश्वविद्यालयों की स्थापना और “एक जनपद — एक उत्पाद” जैसी योजनाओं से प्रदेश और देश की प्रगति में तेजी आई है। उन्होंने युवाओं को 2047 के लक्ष्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सहजानंद राय की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वामी जी के नाम से न्यास बनाकर इतना बड़ा कार्य कर उनकी सोच को जीवंत करने का सराहनीय कार्य किया है |

ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास के अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी संन्यास को समाज-सेवा से जोड़ा और जीवनभर किसानों, श्रमिकों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे।वह कहते थे जब तक किसान शोषण से मुक्त नहीं होगा, देश सच्चे अर्थों में स्वतंत्र नहीं हो सकता।उन्होंने संन्यास को पलायन नहीं, बल्कि समाज-सेवा का माध्यम माना।  स्वामी जी कहते थे कि सच्चा साधु वही है जो दुखी और शोषित के साथ खड़ा हो।ब्रिटिश शासन के विरुद्ध मुखर आवाज़ थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब केंद्र और प्रदेश में आई है तब युवाओं के लिए  रोज़गार मेले और नियुक्तियाँ अधिक आयोजित की जा रही हैं।स्टार्टअप्स और उद्यमिता को आर्थिक सहायता मिल रही है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार जारी है। अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि और किसको की आय कैसे दोगुना हो सके लगता इस पर कम कर रही है। नारीशक्ति और कैसे शसक्त और मजबूत हो सके इस पर भी बल दे रही है।कार्यक्रम में जिले युवा उद्यमियों,अन्नदाता किसान,शिक्षकों,खिलाड़ियों, नारी शासक्तिकरण को मजबूत करने वाली महिलाओं और कलाकारों का सम्मान किया गया।

       इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन न्यास के सचिव अवनीश राय मानस,निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , प्रवीण सिंह, परितोष राय, डॉ प्रशांत राय, आशीष सिंह,मयंक श्रीवास्तव, ऋषभ सिंह, आनंद मिश्रा, अरविंद चित्रांश, आलोक, सौरभ सिंह श्रीनेत , अमन श्रीवास्तव आयोजन समिति सदस्य सहित सैकड़ो प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे॥
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन
तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2026 को निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक संबोधन दिया।

प्रधानाचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन, संघर्ष, अदम्य साहस, देशभक्ति एवं नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों—अनुशासन, त्याग, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण—को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर प्रधानाचार्य महोदय एवं सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के लिए भाषण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने अपनी लेखन क्षमता और विचारों की स्पष्टता से सभी को प्रभावित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सहयोगी के रूप में श्री सुजीत शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम समन्वयक के रूप में  आनंद वर्धन सिंह ने कार्यक्रम का सुचारु संचालन किया।

अंत में प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और नेतृत्व गुणों के विकास में सहायक होते हैं।
तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद मटिखना गांव पहुंची वनविभाग की टीम
ग्रामीणों ने चार दिन पहले का बताया वीडियो,वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के मटिखना गांव में गेंहू के खेत के बीच से जा रहे तेंदुआ का गुरुवार दोपहर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वनविभाग की टीम गांव में पहुंची। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी व अंकुर सिंह ने गेंहू के खेत में तेंदुआ के पदचिन्ह होने की पुष्टि की और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा।वायरल हो रहा वीडियो बीते 18 जनवरी का बताया जा रहा है। ग्रामीण तौलन राम व बिजेंद्र मौर्य ने बताया कि बीते रविवार को तेंदुआ गेंहू के खेतों की मेड़ से गुजर रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया।

वनविभाग द्वारा पदचिन्ह से तेंदुआ की पुष्टि किए जाने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।मटिखना गांव के प्राथमिक विद्यालय व हनुमान मंदिर के पास गेंहू के खेतों से होकर जा रहे तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद अगल बगल के गांवों में भी दहशत व्याप्त है। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो व गेंहू के खेत में पद चिन्हों को देखा गया है। पदचिन्ह और वीडियो से तेंदुआ ही है। ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने व खेतों के आसपास आग जलाने की सलाह दी गई है। वनविभाग की टीम निगरानी में लगी हुई है।
अम्बेडकरनगर में पकड़ा गया तेंदुआ, 19 घंटे बाद ग्रामीणों ने घेरकर पीटा और पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, चार जिलों की वन विभाग टीम रही फेल*
सुल्तानपुर के अखंडनगर स्थित कुंदा भैरोपुर किंदीपुर में बुधवार देर शाम तेंदुआ जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था। 19 घंटे बाद उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा गया है। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है। वैसे तीन जिलों की वन विभाग की टीम पूरी तरह फेल दिखी है, यहां ग्रामीणों ने इसे घेर कर इस पर लाठिया बरसाईं। जिससे वो घर के अंदर घुस गया इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़र वन विभाग टीम के हवाले किया है। बता दें कि तेंदुआ को अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना अंतर्गत महेशपुर गांव से पकड़ा गया है। जहां पर प्रधान अनिल यादव, सीओ अम्बेडकर नगर, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम के साथ मालीपुर पुलिस और अखंडनगर पुलिस मौजूद रही। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास मझुई नदी के किनारे सबसे पहले सरपत के झुरमुट में नौशाद नाम के व्यक्ति ने तेंदुआ को जाल में फंसा हुआ देखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाल नौशाद ने ही लगा रखा था। उसने शोर मचाया गांव और घटनास्थल में 800 मीटर की दूरी थी ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर अखंडनगर के बेलवाई चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग पहुंचे। रेस्कक्यू शुरू हुआ लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और अयोध्या जनपद की वन विभाग की टीमों ने रात 11:30 बजे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब गोरखपुर से आने वाली टीम का इंतजार किया जाने लगा। सुबह समीर कुमार अयोध्या वन संरक्षक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार अनूप यादव, दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, अखंड नगर थाना प्रभारी संत कुमार, चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे राहुल नगर, जिला मंत्री राजेश, विधायक राजेश गौतम और ढेर सारे गांव के लोग और डीएफओ अमित सिंह, वनरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, प्रवीण कुमार आनंद वन रक्षक, राकेश चौहान वन दरोगा आदि की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रोन कैमरा और जेसीबी मंगाया गया। ऑपरेशन के दौरान महेशपुर के अजय निषाद पर तेंदुआ ने झपट्टा मारा जिसमें वो बाल बाल बच गए। उधर 10:40 पर तेंदुआ नदी पार कर अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद 11:05 पर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लगभग 11:55 पर महेशपुर में तेंदुआ देखा गया लेकिन वन विभाग का प्रयास फेल हो गया। गोरखपुर टीम में आए डॉ. योगेश ने बताया यहां और भी सावक हो सकते हैं क्योंकि रहने के लिए जगह बहुत मुफीद है। इसके बाद करीब 1:50 पर सैकड़ों की संख्या में लाठी लिए ग्रामीणों ने उसे घेर कर जमकर पीटा फिर घायल अवस्था में उसे पिंजरे में रख कर ले जाया गया। बता दें कि तीन पिकअप से एक छोटा और दो बड़ा पिंजड़ा लाया गया था।
देवघर-अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी ने एसबीआई साधना भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Image 2Image 3
देवघर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन के समक्ष बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने पाँच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह सहित अपनी लंबित और न्यायोचित मांगों के समर्थन में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम UFBU की देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ, पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी इसमें शामिल हुए और एकजुट होकर अपनी बात रखी। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार ने कहा कि आज बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टाफ की कमी के कारण सीमित संसाधनों में अधिक काम करना पड़ रहा है, जिससे शारीरिक और मानसिक थकान बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब RBI, LIC और GIC जैसे संस्थानों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, तो बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना उचित नहीं है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (SBIOA) के सहायक महासचिव श्री विभु प्रकाश ने कहा— “बैंक अधिकारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा करते हैं, लेकिन लगातार बढ़ता कार्यभार और लक्ष्य आधारित दबाव उनके निजी और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित कर रहा है। पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग केवल सुविधा नहीं, बल्कि सम्मानजनक और संतुलित कार्य जीवन की जरूरत है।” कार्यक्रम में SBIOA के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI), ब्रजेश कुमार (Canara Bank) सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और कर्मचारियों की मांगों को जायज बताया। इसके अलावा कई मुख्य प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी शक्ति शेखर मिश्रा, ब्रजपति सहाय सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मियों ने उपस्थित रहकर एकता और अनुशासन का परिचय दिया। UFBU ने कहा कि बैंक कर्मचारी वर्षों से अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से उठाते आ रहे हैं और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले। यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
देवघर- गजानंद समाज की ओर से आज गणेश जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर भव्य पूजा अर्चना की गई।
Image 2Image 3
देवघर: आज गजानंद समाज की ओर से बाबा बैद्यनाथ धाम परिसर में भगवान श्री गणेश जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य पूजा एवं राजाभिषेक का आयोजन किया गया। यह संपूर्ण आयोजन गजानंद समाज के माननीय अध्यक्ष किशन परिहात के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सायंकाल में भगवान श्री गणेश जी का आकर्षक एवं मनोहारी भाव श्रृंगार किया गया, जिसके पश्चात श्रद्धा एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण आरती संपन्न हुई। इस मौके पर देवघर के गणेश पूजा के ग्रुप सेवन स्टार, धार्मिक ग्रुप, गौरी पुत्र समाज, गानाध्यक्ष समाज, श्याम सुंदरी समाज, मां शांति काली पुजारी, यंग जनरेशन ग्रुप, निराला समाज, रॉयल ग्रुप इस पूजा में शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में रात्रि में सभी श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने उपस्थित होकर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भारत पर्व में झारखंड की झांकी प्रस्तुत करेगी राज्य की हरियाली, वन्यजीव और आदिवासी संस्कृति

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर लाल किले में आयोजित होने वाले भारत पर्व 2026 में झारखंड की झांकी इस बार दर्शकों के लिए सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र बनेगी। राज्य की झांकी के माध्यम से झारखंड की समृद्ध प्राकृतिक विरासत, बहुमूल्य जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित की जाएगी। इस वर्ष झांकी की थीम “स्वतंत्रता का मंत्र : वंदे मातरम्” और विकसित भारत रखी गई है, जो प्रकृति और राष्ट्रभक्ति के गहरे संबंध को उजागर करेगी।

Image 2Image 3

झांकी में झारखंड के प्रसिद्ध दसम जलप्रपात, वन्यजीव और इको-टूरिज्म को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। एशियाई हाथी और नीलगाय जैसे वन्यजीव राज्य की जैव विविधता और संरक्षण प्रयासों के प्रतीक बनेंगे। यह झांकी झारखंड की हरियाली, जलस्रोतों की प्रचुरता और आदिवासी समाज के प्रकृति से जुड़े जीवन को दर्शकों के सामने सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगी।

भारत पर्व 2026 का आयोजन लाल किला प्रांगण में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक धरोहर और विकास यात्रा को प्रदर्शित करेंगी। झारखंड की झांकी राज्य को सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति-आधारित पर्यटन के अग्रणी उदाहरण के रूप में पेश करेगी।

यह उल्लेखनीय है कि भारत पर्व का आयोजन हर वर्ष पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाता है। यह कार्यक्रम 26 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। भारत पर्व में दर्शक न केवल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल विभिन्न राज्यों की झांकियों का आनंद लेंगे, बल्कि फूड वेंडर्स के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी उठा पाएंगे।

लंदन में शिक्षा व कौशल विकास पर झारखण्ड–यूके उच्चस्तरीय राउंड टेबल, युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने पर जोर

Image 2Image 3

लंदन प्रवास के दौरान झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिक्षा एवं कौशल विकास पर केंद्रित एक उच्चस्तरीय राउंड टेबल संवाद के साथ एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। यह बैठक प्रातः 09:45 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें यूके के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्किलिंग संगठनों, अवार्डिंग बॉडीज़ और अप्रेंटिसशिप पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता श्री सुदिव्य कुमार, माननीय मंत्री, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सह उच्च शिक्षा विभाग तथा श्रीमती वंदना डाडेल, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार ने की। संवाद का उद्देश्य झारखण्ड के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल, व्यावहारिक प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने की रणनीति पर विचार-विमर्श करना रहा।

मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह संवाद उस स्पष्ट सोच को मजबूती देता है, जिसमें शिक्षा को रोजगार से, कौशल को अवसर से और स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक मंच से जोड़ा जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में अबुआ सरकार द्वारा युवा शक्ति को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल है।

पूर्वी भारत के लिए समावेशी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का आह्वान

सत्र के उद्घाटन में झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल ने राज्य को केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि वैश्विक शिक्षा और नवाचार के संभावित केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस तथ्य पर ध्यान आकृष्ट किया कि हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की गतिविधियां मुख्यतः पश्चिमी भारत, दिल्ली एनसीआर और दक्षिण भारत तक सीमित रही हैं, जबकि पूर्वी और मध्य भारत अब भी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा निवेश के मानचित्र से बाहर हैं। झारखण्ड ने अधिक संतुलित और समावेशी अंतरराष्ट्रीयकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए पूर्वी भारत को वैश्विक शिक्षा साझेदारियों के अगले चरण का प्रमुख गंतव्य बनाने का आह्वान किया।

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के तीन स्तंभ

झारखण्ड सरकार ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और परिणामों को सुदृढ़ करने हेतु तीन प्रमुख सुधारात्मक कदम प्रस्तुत किए—राज्य संकाय विकास अकादमी की स्थापना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अनिवार्य 8-सप्ताह की इंटर्नशिप, तथा राष्ट्रीय बेंचमार्किंग के अनुरूप राज्य संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क। सरकार ने यह भी रेखांकित किया कि उच्च शिक्षा में लैंगिक समानता सूचकांक के मामले में झारखण्ड राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विदेशी छात्रवृत्ति मार्ग के तहत यूके जाने वाले छात्रों में 65 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो राज्य की युवा महिलाओं की वैश्विक शिक्षा के प्रति बढ़ती आकांक्षा को दर्शाता है।

कौशल, अप्रेंटिसशिप और उद्योग-आधारित शिक्षा

संवाद में अप्रेंटिसशिप-आधारित शिक्षा, उद्योग-संबद्ध डिग्री कार्यक्रम, फिनिशिंग स्कूल अवधारणा और आईटीआई पाठ्यक्रमों के आधुनिकीकरण पर विशेष चर्चा हुई। केयर इकॉनमी, पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी, हरित कौशल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और खनन से जुड़े अनुसंधान एवं कौशल को प्राथमिक क्षेत्र बताया गया।

भारत–यूके सहयोग के नए आयाम

राउंड टेबल में कौशल एवं योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता, संयुक्त डिग्री कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय कैंपस/सैटेलाइट केंद्र, छात्र एवं शिक्षक विनिमय तथा भारत–यूके हरित कौशल एजेंडा के तहत सहयोग के अवसरों पर सहमति बनी। सतत पर्यटन, आदिवासी ज्ञान प्रणालियां, संस्कृति, जलवायु कार्रवाई और नवाचार आधारित साझेदारियों पर भी चर्चा हुई।

यूके पक्ष की सकारात्मक प्रतिक्रिया

यूके के प्रतिभागियों ने झारखण्ड की दृष्टि की सराहना करते हुए ट्रांसनेशनल एजुकेशन, पाठ्यक्रम विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल इच्छा व्यक्त की। रांची और उसके आसपास स्मार्ट सिटी पारिस्थितिकी तंत्र में शिक्षा आधारित निवेश की संभावनाओं पर भी रुचि दिखाई गई।

बैठक का समापन संस्थागत स्तर पर आगे की ठोस चर्चाओं और साझेदारियों को आगे बढ़ाने की सहमति के साथ हुआ। झारखण्ड सरकार ने यूके भागीदारों को पूर्वी भारत के केंद्र में एक समावेशी, भविष्य-तैयार शिक्षा एवं कौशल पारिस्थितिकी के सह-निर्माण के लिए आमंत्रित किया।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, प्रतिभागी बच्चों को वितरित किए गए स्मृति चिन्ह
फर्रुखाबाद l भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ब्लाक कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल,खो-खो,लंबी कूद, दौड़  आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी उपस्थिति रही।उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक युवा को अन्य कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दिए गए विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभाग को बाहर निकाला जा सके। खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़कर कार्य करना चाहिए। विद्यालय के  प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ते हैं। सी पी विद्या निकेतन के इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह  वितरित किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में अनिकेत व साउथ खान उपस्थित रहे। स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य,आदित्य राठौर आदि युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ‌।
प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर जश्न, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर भव्य स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रमोद राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमोद राठी का निर्विरोध निर्वाचन उनकी सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमोद त्यागी भूमि विकास बैंक सदर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और बैंक से जुड़े लाभार्थियों के हितों की रक्षा करते हुए प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और इसके माध्यम से कृषि विकास, ग्रामीण उत्थान तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्रमोद राठी के नेतृत्व में बैंक और अधिक पारदर्शी, सशक्त और किसान-हितैषी बनेगा।
इस खुशी के अवसर पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित चेयरमेन का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया और पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर प्रमोद त्यागी का अभिनंदन किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी प्रसन्नता साझा की।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रमोद राठी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में भूमि विकास बैंक सदर किसानों की समस्याओं के समाधान, ऋण सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनिर्वाचित चेयरमेन प्रमोद राठी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसानों और बैंक से जुड़े हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे।
ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के मसीहा थे-केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंदद इ सरस्वती सेवा न्यास व महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय , यूनिवर्सिटी ऑफ़
एग्डर,नॉर्वे, स्वदेशी शोध संस्थान व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमर कंटक , रूहुना विश्वविद्यालय श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन हरिऔध कला भवन में किया गया। जिसका विषय ‘’पूर्ण रोजगारयुक्त भारत के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका’’ थी, जिसकी अध्यक्षता अनन्त विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी ने किया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ सुनील डबास, अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच कश्मीरी लालजी,कुलपति बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो.राज कुमार मित्तल ,कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ व आयोजक प्रो. सजीव कुमार , टेक्नोक्रेट और नीति निर्माता डॉ ओंकार राय उपस्थित रहे।
   
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों, स्वदेशी उपयोग और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है और लोगों में राष्ट्रीय गर्व की भावना को बढ़ावा दिया है। पिछले कुछ वर्षों में गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, विश्वविद्यालयों की स्थापना और “एक जनपद — एक उत्पाद” जैसी योजनाओं से प्रदेश और देश की प्रगति में तेजी आई है। उन्होंने युवाओं को 2047 के लक्ष्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सहजानंद राय की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वामी जी के नाम से न्यास बनाकर इतना बड़ा कार्य कर उनकी सोच को जीवंत करने का सराहनीय कार्य किया है |

ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास के अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी संन्यास को समाज-सेवा से जोड़ा और जीवनभर किसानों, श्रमिकों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे।वह कहते थे जब तक किसान शोषण से मुक्त नहीं होगा, देश सच्चे अर्थों में स्वतंत्र नहीं हो सकता।उन्होंने संन्यास को पलायन नहीं, बल्कि समाज-सेवा का माध्यम माना।  स्वामी जी कहते थे कि सच्चा साधु वही है जो दुखी और शोषित के साथ खड़ा हो।ब्रिटिश शासन के विरुद्ध मुखर आवाज़ थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब केंद्र और प्रदेश में आई है तब युवाओं के लिए  रोज़गार मेले और नियुक्तियाँ अधिक आयोजित की जा रही हैं।स्टार्टअप्स और उद्यमिता को आर्थिक सहायता मिल रही है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार जारी है। अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि और किसको की आय कैसे दोगुना हो सके लगता इस पर कम कर रही है। नारीशक्ति और कैसे शसक्त और मजबूत हो सके इस पर भी बल दे रही है।कार्यक्रम में जिले युवा उद्यमियों,अन्नदाता किसान,शिक्षकों,खिलाड़ियों, नारी शासक्तिकरण को मजबूत करने वाली महिलाओं और कलाकारों का सम्मान किया गया।

       इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन न्यास के सचिव अवनीश राय मानस,निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , प्रवीण सिंह, परितोष राय, डॉ प्रशांत राय, आशीष सिंह,मयंक श्रीवास्तव, ऋषभ सिंह, आनंद मिश्रा, अरविंद चित्रांश, आलोक, सौरभ सिंह श्रीनेत , अमन श्रीवास्तव आयोजन समिति सदस्य सहित सैकड़ो प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे॥
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन
तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2026 को निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक संबोधन दिया।

प्रधानाचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन, संघर्ष, अदम्य साहस, देशभक्ति एवं नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों—अनुशासन, त्याग, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण—को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर प्रधानाचार्य महोदय एवं सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के लिए भाषण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने अपनी लेखन क्षमता और विचारों की स्पष्टता से सभी को प्रभावित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सहयोगी के रूप में श्री सुजीत शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम समन्वयक के रूप में  आनंद वर्धन सिंह ने कार्यक्रम का सुचारु संचालन किया।

अंत में प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और नेतृत्व गुणों के विकास में सहायक होते हैं।
तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद मटिखना गांव पहुंची वनविभाग की टीम
ग्रामीणों ने चार दिन पहले का बताया वीडियो,वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के मटिखना गांव में गेंहू के खेत के बीच से जा रहे तेंदुआ का गुरुवार दोपहर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वनविभाग की टीम गांव में पहुंची। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी व अंकुर सिंह ने गेंहू के खेत में तेंदुआ के पदचिन्ह होने की पुष्टि की और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा।वायरल हो रहा वीडियो बीते 18 जनवरी का बताया जा रहा है। ग्रामीण तौलन राम व बिजेंद्र मौर्य ने बताया कि बीते रविवार को तेंदुआ गेंहू के खेतों की मेड़ से गुजर रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया।

वनविभाग द्वारा पदचिन्ह से तेंदुआ की पुष्टि किए जाने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।मटिखना गांव के प्राथमिक विद्यालय व हनुमान मंदिर के पास गेंहू के खेतों से होकर जा रहे तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद अगल बगल के गांवों में भी दहशत व्याप्त है। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो व गेंहू के खेत में पद चिन्हों को देखा गया है। पदचिन्ह और वीडियो से तेंदुआ ही है। ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने व खेतों के आसपास आग जलाने की सलाह दी गई है। वनविभाग की टीम निगरानी में लगी हुई है।