निदेशालय बयान देने नहीं पहुंचे निलम्बित बीएसए

शिकायतकर्ता ने लिखित बयान भेजा निदेशालय

निदेशक ने बीएसए को लगाई जमकर फटकार

गोंडा।जिले के निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल द्वारा उन्हें रिश्वतखोरी के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था परन्तु दो बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतुल कुमार तिवारी निदेशालय बेसिक शिक्षा विभाग,लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।जिसके कारण निदेशालय में भी नाराजगी देखी जा रही है।निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस पर न केवल नाराजगी जतायी,बल्कि निलम्बित बीएसए को जमकर फटकार भी लगाई है।वहीं, रिश्वतखोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पाण्डेय को भी बयान देने के लिए निदेशक द्वारा नोटिस जारी कर तलब किया गया था।मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित रुप से बयान निदेशक प्रताप सिंह बघेल को भेजा है,जिसे उनके वकील ने रिसीव करवा दिया है।शिकायतकर्ता का बयान मिलने के बाद निलम्बित बीएसए की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि वो सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से भी निदेशालय द्वारा पूरे मामले से जुड़े कई कागजात मांगै गए हैं।राम खेलावन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कागजात निदेशालय को उपलब्ध कराये जाएंगे और कई कागजात हमने पहले ही उपलब्ध करवा दिये हैं।निदेशालय के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस आया था तो दोनों लोगों को सूचित कर दिया गया था और अब जब वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।निदेशालय ने दोनों समन्वयकों के संबंध में जानकारी मांगा है जो हम उपलब्ध करवा रहे हैं।

विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु निदौरी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर-लक्ष्मी नृसिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।गुरुवार को उन्होने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था।कथा वाचक महाराज ने कहा कि कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।कथा पण्डाल में बृंदावन से आई संगीतमय मडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत:भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला मेजा ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र उनकी पत्नी फूल कली मिश्रा एवं शीला देवी मिश्र के साथ उन्होने आरती भी की।आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रही।कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला उमेश शुक्ला सुनील तिवारी मकसूदन शुक्ला आनंद मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्र विजय शंकर मिश्र गायत्री प्रसाद पाण्डेय गया राम मिश्र दिवाकर मिश्र ब्रजेश त्रिपाठी जनार्दन पाण्डेय श्यामधर दुबे विद्यारतन मिश्र रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर भव्य आयोजन , बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा में बिखेरी छटा l

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ। कस्बे में स्थित आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को 'बाल दिवस' के रूप में बड़े हर्षोल्लास और शानदार विस्तार से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों को एक यादगार दिन का तोहफा दिया।

शुक्रवार को आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता ने बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्रेम को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन मनाना देश के भविष्य के रूप में बच्चों के महत्व को सम्मान देना है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रकार की आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। कई बच्चे नेहरू जी के प्रिय गुलाब की तरह सजे थे, तो कुछ बच्चों ने देश के महान व्यक्तित्वों की वेशभूषा धारण की। बच्चों ने सामूहिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम और प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजित कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, बच्चों को प्रोत्साहित करने और बाल दिवस की खुशी को बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्धक की ओर से सभी बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश का एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह दिन विद्यालय के बच्चों के लिए खुशियों और प्रेरणा से भरा रहा।

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी इजहार किया

बिहार में प्रचंड बहुमत पर आजमगढ़ बीजेपी कार्यालय पर ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ::भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बहुत ही मजबूत जोड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है उसको बिहार की जनता ने पसंद किया है और अपना भरपूर समर्थन वोट के माध्यम से कमल का बटन दबाकर के दिया है ।जो विरोधी पार्टिया हैं जो कभी गरीब किसान मजदूर महिला युवा की बात नहीं करते सिर्फ देश को तोड़ने की बातें करते हैं उनको पूरी तरह से नकारनें का काम किया है। मैं बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी तोड़ मेहनत किए हैं सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिवंश मिश्रा, नन्हकूराम सरोज, आजाद अनिमर्दन,विनय प्रकाश गुप्ता अवनीश चतुर्वेदी विवेक निषाद मृगांक शेखर सिन्हा विभा बरनवाल पूनम सिंह मुंशी निषाद राजेश निषाद धर्मवीर चौहान योगेंद्र यादव अजय मौर्या, दीपक राय, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केक काटकर कंपोजिट विद्यालय के बच्चो ने जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल सहित अन्य अतिथियों व अध्यापक गणों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख सभी मंत्रमुग्ध हो उठे।

अतिथियों ने बच्चों के लगाए हुए स्टाल का अवलोकन करते हुए गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री सीमेंट कंपनी से अरविंद तिवारी, रंजन सिंह और गुफरान ने विद्यालय के सभी बच्चों में स्टेशनरी और विद्यालय परिवार द्वारा स्पोर्ट्स ड्रेस का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। सभी ने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा हासिल करने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, रामनिवास, खेलकूद प्रभारी दीनानाथ मौर्य, राजन शुक्ल, रिंकू सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम यादव, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, ऐश्वर्या दीक्षित, ईन्दू मौर्य, गुंजन सिंह, कुमारी नीलम, रीना यादव, अर्चना भट्ट, संतोष मिश्रा, अरविंद तिवारी, अनिल मौर्या आदि रहे।

ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में सीडीओ की ग्राम चौपाल

गोरखपुर। ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। सीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए।

चौपाल में पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल जीवन मिशन, पानी की टंकी निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, और राशन कार्ड जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।

पेंशन न मिलने पर तुरंत बनाओ सूची: सीडीओ

ग्राम के श्रीराम, रामवृक्ष, भग्गन सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की कि अभी तक उन्हें वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को मौके पर ही व्यक्तिगत रूप से पात्रता सूची तैयार करने और लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

व्यक्तिगत शौचालय की माँग

सीमा व माला द्वारा व्यक्तिगत शौचालय न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने पंचायत सचिव को तुरंत प्रक्रिया पूर्ण कर लाभ दिलाने को कहा।

राशन कार्ड न मिलने की शिकायत

धानी, छोटेलाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उनका राशन कार्ड जारी नहीं हुआ है। इस पर सीडीओ ने खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी को तत्काल जाँच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पानी की टंकी निर्माण अधूरा — जलकल विभाग को नोटिस जैसे निर्देश

कुछ ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण अधूरा होने और केवल पिलर तक ही कार्य रुका रहने की शिकायत की। इसे गंभीर मानते हुए सीडीओ ने जलकल विभाग को कार्य में तेजी लाने तथा देरी का कारण बताने का निर्देश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की भी शिकायत

ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में व्यवस्थाओं की कमी और अनियमितता की बात भी उठाई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग को सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न

चौपाल के दौरान सीडीओ द्वारा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम भी कराया गया।

इसके साथ ही उन्होंने विकास खण्ड खोराबार के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में निकाय, खण्ड एवं जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

योगी सरकार ने स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंज़ूरी

* मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय

लखनऊ । लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर के रूप में एक नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिनमें यह निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973, जो कि उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-29 सन् 1974 द्वारा पुनः अधिनियमित तथा संशोधित है, उसी के अंतर्गत संशोधन करते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती द्वारा ट्रस्ट की समस्त चल-अचल परिसम्पत्तियों को निःशुल्क राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना का आधार मजबूत हुआ है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाना है, और यह विश्वविद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना से शाहजहांपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे तथा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। प्रदेश के युवाओं को अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधाओं, अनुसंधान संसाधनों एवं नवाचार आधारित शिक्षण वातावरण का लाभ मिलेगा।

इस कार्य हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-4, धारा-50 एवं धारा-52 तथा संबंधित अनुसूची में संशोधन प्रस्तावित है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का निर्णय लिया गया है।
नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

भारत सरकार गृहमंत्रालय के संयोजन में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ नागरिक सुरक्षा बहुउद्देशीय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी/नियंत्रक दीपक मीणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

शुभारम्भ के पश्चात वार्डेनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाकि “आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सिविल डिफेंस वार्डेन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वार्डेन शासन-प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए समाज के प्रति सेवा एवं सुरक्षा की भावना को साकार करते हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहाकि यह सामाजिक सुरक्षा का अभिन्न अंग है। इसीक्रम में उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, वार्डेन के दायित्वों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अविनाश नायर एवं वारंट ऑफिसर रंजय कुमार ने “हवाई हमलों से बचाव एवं सुरक्षा उपायों” पर जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गौतम गुप्ता ने आपदा प्रबंधन के चरणों, तैयारी और प्रतिक्रिया प्रणाली पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी नें किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, नीरज श्रीवास्तव, चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ.शरद श्रीवास्तव, स्टॉफ ऑफिसर सुरेश गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, अखिलेश ओझा, राजेश चंद्र चौधरी सहित अनेकों अधिकारी एवं प्रशिक्षु वार्डेन उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर।नेपाल और भारत के बीच रोटी -बेटी का संबंध है। दोनों की साझी संस्कृति है। नेपाल का दर्द भारत के हृदय में महसूस होता है।

उक्त बातें काठमांडू नेपाल से पधारीं विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त कीं । योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन व प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करती हुईं , भंडारी ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश दुनिया का बृहद हिंदू समाज एक जुट हो रहा है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे , प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि, हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ जी के हिंदुत्व व विकास के मुद्दे पर देश -दुनिया के हिंदुओं को एकजुट करना ही अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य है। प्रजापति ने कहा कि, आगामी 14 से 16 नवंबर तक योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह , तारामंडल, गोरखपुर में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एक नई इबारत लिखेगा। नेपाल चैप्टर से आए अरुण कुमार पांडे, अमर केसर सिंम्हा , राधेश्याम थापा , थाईलैंड से शांतनु कुमार , ऑस्ट्रेलिया से लेखनाथ बस्तोला , यूनाइटेड किंगडम से श्रीमती राजू मल्ल इत्यादि देश के लोगों ने भी अपनी बातें रखीं ।

उद्घाटन समारोह के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त करने, अयोध्या में राष्ट्र संत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा लगाने व सामाजिक समरसता हेतु भारत रत्न से सम्मानित करने, सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , जैसे प्रस्ताव लाए गए।

राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम गोस्वामी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी तेजपाल सिंह, गोरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश दक्ष, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, शरद परमार , दीपक त्रिपाठी व संगीता मिश्र ने किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने ध्वज गान व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण गंगा शर्मा कौशिक , गंगा धाकड़, रुद्र कुमार पाठक, हरि नारायण महाराज, महंत सुखराम दास व प्रदेश उपाध्यक्ष गण अखंड प्रताप सिंह , सरजू प्रसाद शुक्ल, दिग्विजय किशोर शाही, राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, दीपक शुक्ल, पप्पू पहलवान, मनोज प्रजापति , कमलेश शाही, बृजेश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आशा शर्मा, लीला श्रीवास्तव, कुमारी सपना श्रीवास्तव, डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, वी के मल्ल , संजय तिवारी ,सुभाष तिवारी , दीप माला शर्मा, दिनेश चौबे, संजय चौहान, सोनू गुप्ता ने विदेश से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा बच्चो को उपहार वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को उपहार बांटे गए यह सचमुच एक सराहनीय पहल है।यह आयोजन न केवल बच्चो के चेहरे पर खुशी लाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के कहा कि बच्चो के प्रति अपने स्नेहभावना के लिए बच्चो के अधिकारो उनकी शिक्षा और उनके कल्याण के महत्व को उजागर करने का अवसर है।रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा ऐसी गतिविधियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती है और बच्चो के जीवन में खुशी और आशा भरती हैं। कार्यक्रम में सचिव सचिन उपाध्याय स्वाती निरखी एकता जायसवाल नेहा योगेश चौहान आशीष चतुर्वेदी गिरीश पाण्डेय उर्वी शर्मा रोटरैक्टर पार्थ ममता पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

निदेशालय बयान देने नहीं पहुंचे निलम्बित बीएसए

शिकायतकर्ता ने लिखित बयान भेजा निदेशालय

निदेशक ने बीएसए को लगाई जमकर फटकार

गोंडा।जिले के निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल द्वारा उन्हें रिश्वतखोरी के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था परन्तु दो बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतुल कुमार तिवारी निदेशालय बेसिक शिक्षा विभाग,लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।जिसके कारण निदेशालय में भी नाराजगी देखी जा रही है।निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस पर न केवल नाराजगी जतायी,बल्कि निलम्बित बीएसए को जमकर फटकार भी लगाई है।वहीं, रिश्वतखोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पाण्डेय को भी बयान देने के लिए निदेशक द्वारा नोटिस जारी कर तलब किया गया था।मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित रुप से बयान निदेशक प्रताप सिंह बघेल को भेजा है,जिसे उनके वकील ने रिसीव करवा दिया है।शिकायतकर्ता का बयान मिलने के बाद निलम्बित बीएसए की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि वो सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से भी निदेशालय द्वारा पूरे मामले से जुड़े कई कागजात मांगै गए हैं।राम खेलावन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कागजात निदेशालय को उपलब्ध कराये जाएंगे और कई कागजात हमने पहले ही उपलब्ध करवा दिये हैं।निदेशालय के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस आया था तो दोनों लोगों को सूचित कर दिया गया था और अब जब वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।निदेशालय ने दोनों समन्वयकों के संबंध में जानकारी मांगा है जो हम उपलब्ध करवा रहे हैं।

विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु निदौरी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर-लक्ष्मी नृसिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।गुरुवार को उन्होने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था।कथा वाचक महाराज ने कहा कि कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।कथा पण्डाल में बृंदावन से आई संगीतमय मडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत:भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला मेजा ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र उनकी पत्नी फूल कली मिश्रा एवं शीला देवी मिश्र के साथ उन्होने आरती भी की।आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रही।कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला उमेश शुक्ला सुनील तिवारी मकसूदन शुक्ला आनंद मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्र विजय शंकर मिश्र गायत्री प्रसाद पाण्डेय गया राम मिश्र दिवाकर मिश्र ब्रजेश त्रिपाठी जनार्दन पाण्डेय श्यामधर दुबे विद्यारतन मिश्र रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर भव्य आयोजन , बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा में बिखेरी छटा l

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ। कस्बे में स्थित आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को 'बाल दिवस' के रूप में बड़े हर्षोल्लास और शानदार विस्तार से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों को एक यादगार दिन का तोहफा दिया।

शुक्रवार को आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता ने बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्रेम को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन मनाना देश के भविष्य के रूप में बच्चों के महत्व को सम्मान देना है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रकार की आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। कई बच्चे नेहरू जी के प्रिय गुलाब की तरह सजे थे, तो कुछ बच्चों ने देश के महान व्यक्तित्वों की वेशभूषा धारण की। बच्चों ने सामूहिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम और प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजित कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, बच्चों को प्रोत्साहित करने और बाल दिवस की खुशी को बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्धक की ओर से सभी बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश का एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह दिन विद्यालय के बच्चों के लिए खुशियों और प्रेरणा से भरा रहा।

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी इजहार किया

बिहार में प्रचंड बहुमत पर आजमगढ़ बीजेपी कार्यालय पर ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ::भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बहुत ही मजबूत जोड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है उसको बिहार की जनता ने पसंद किया है और अपना भरपूर समर्थन वोट के माध्यम से कमल का बटन दबाकर के दिया है ।जो विरोधी पार्टिया हैं जो कभी गरीब किसान मजदूर महिला युवा की बात नहीं करते सिर्फ देश को तोड़ने की बातें करते हैं उनको पूरी तरह से नकारनें का काम किया है। मैं बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी तोड़ मेहनत किए हैं सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिवंश मिश्रा, नन्हकूराम सरोज, आजाद अनिमर्दन,विनय प्रकाश गुप्ता अवनीश चतुर्वेदी विवेक निषाद मृगांक शेखर सिन्हा विभा बरनवाल पूनम सिंह मुंशी निषाद राजेश निषाद धर्मवीर चौहान योगेंद्र यादव अजय मौर्या, दीपक राय, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केक काटकर कंपोजिट विद्यालय के बच्चो ने जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल सहित अन्य अतिथियों व अध्यापक गणों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख सभी मंत्रमुग्ध हो उठे।

अतिथियों ने बच्चों के लगाए हुए स्टाल का अवलोकन करते हुए गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री सीमेंट कंपनी से अरविंद तिवारी, रंजन सिंह और गुफरान ने विद्यालय के सभी बच्चों में स्टेशनरी और विद्यालय परिवार द्वारा स्पोर्ट्स ड्रेस का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। सभी ने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा हासिल करने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, रामनिवास, खेलकूद प्रभारी दीनानाथ मौर्य, राजन शुक्ल, रिंकू सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम यादव, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, ऐश्वर्या दीक्षित, ईन्दू मौर्य, गुंजन सिंह, कुमारी नीलम, रीना यादव, अर्चना भट्ट, संतोष मिश्रा, अरविंद तिवारी, अनिल मौर्या आदि रहे।

ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में सीडीओ की ग्राम चौपाल

गोरखपुर। ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। सीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए।

चौपाल में पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल जीवन मिशन, पानी की टंकी निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, और राशन कार्ड जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।

पेंशन न मिलने पर तुरंत बनाओ सूची: सीडीओ

ग्राम के श्रीराम, रामवृक्ष, भग्गन सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की कि अभी तक उन्हें वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को मौके पर ही व्यक्तिगत रूप से पात्रता सूची तैयार करने और लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

व्यक्तिगत शौचालय की माँग

सीमा व माला द्वारा व्यक्तिगत शौचालय न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने पंचायत सचिव को तुरंत प्रक्रिया पूर्ण कर लाभ दिलाने को कहा।

राशन कार्ड न मिलने की शिकायत

धानी, छोटेलाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उनका राशन कार्ड जारी नहीं हुआ है। इस पर सीडीओ ने खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी को तत्काल जाँच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पानी की टंकी निर्माण अधूरा — जलकल विभाग को नोटिस जैसे निर्देश

कुछ ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण अधूरा होने और केवल पिलर तक ही कार्य रुका रहने की शिकायत की। इसे गंभीर मानते हुए सीडीओ ने जलकल विभाग को कार्य में तेजी लाने तथा देरी का कारण बताने का निर्देश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की भी शिकायत

ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में व्यवस्थाओं की कमी और अनियमितता की बात भी उठाई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग को सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न

चौपाल के दौरान सीडीओ द्वारा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम भी कराया गया।

इसके साथ ही उन्होंने विकास खण्ड खोराबार के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में निकाय, खण्ड एवं जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

योगी सरकार ने स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंज़ूरी

* मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय

लखनऊ । लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर के रूप में एक नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिनमें यह निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973, जो कि उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-29 सन् 1974 द्वारा पुनः अधिनियमित तथा संशोधित है, उसी के अंतर्गत संशोधन करते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती द्वारा ट्रस्ट की समस्त चल-अचल परिसम्पत्तियों को निःशुल्क राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना का आधार मजबूत हुआ है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाना है, और यह विश्वविद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना से शाहजहांपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे तथा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। प्रदेश के युवाओं को अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधाओं, अनुसंधान संसाधनों एवं नवाचार आधारित शिक्षण वातावरण का लाभ मिलेगा।

इस कार्य हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-4, धारा-50 एवं धारा-52 तथा संबंधित अनुसूची में संशोधन प्रस्तावित है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का निर्णय लिया गया है।
नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

भारत सरकार गृहमंत्रालय के संयोजन में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ नागरिक सुरक्षा बहुउद्देशीय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी/नियंत्रक दीपक मीणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

शुभारम्भ के पश्चात वार्डेनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाकि “आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सिविल डिफेंस वार्डेन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वार्डेन शासन-प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए समाज के प्रति सेवा एवं सुरक्षा की भावना को साकार करते हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहाकि यह सामाजिक सुरक्षा का अभिन्न अंग है। इसीक्रम में उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, वार्डेन के दायित्वों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अविनाश नायर एवं वारंट ऑफिसर रंजय कुमार ने “हवाई हमलों से बचाव एवं सुरक्षा उपायों” पर जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गौतम गुप्ता ने आपदा प्रबंधन के चरणों, तैयारी और प्रतिक्रिया प्रणाली पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी नें किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, नीरज श्रीवास्तव, चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ.शरद श्रीवास्तव, स्टॉफ ऑफिसर सुरेश गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, अखिलेश ओझा, राजेश चंद्र चौधरी सहित अनेकों अधिकारी एवं प्रशिक्षु वार्डेन उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर।नेपाल और भारत के बीच रोटी -बेटी का संबंध है। दोनों की साझी संस्कृति है। नेपाल का दर्द भारत के हृदय में महसूस होता है।

उक्त बातें काठमांडू नेपाल से पधारीं विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त कीं । योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन व प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करती हुईं , भंडारी ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश दुनिया का बृहद हिंदू समाज एक जुट हो रहा है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे , प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि, हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ जी के हिंदुत्व व विकास के मुद्दे पर देश -दुनिया के हिंदुओं को एकजुट करना ही अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य है। प्रजापति ने कहा कि, आगामी 14 से 16 नवंबर तक योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह , तारामंडल, गोरखपुर में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एक नई इबारत लिखेगा। नेपाल चैप्टर से आए अरुण कुमार पांडे, अमर केसर सिंम्हा , राधेश्याम थापा , थाईलैंड से शांतनु कुमार , ऑस्ट्रेलिया से लेखनाथ बस्तोला , यूनाइटेड किंगडम से श्रीमती राजू मल्ल इत्यादि देश के लोगों ने भी अपनी बातें रखीं ।

उद्घाटन समारोह के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त करने, अयोध्या में राष्ट्र संत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा लगाने व सामाजिक समरसता हेतु भारत रत्न से सम्मानित करने, सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , जैसे प्रस्ताव लाए गए।

राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम गोस्वामी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी तेजपाल सिंह, गोरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश दक्ष, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, शरद परमार , दीपक त्रिपाठी व संगीता मिश्र ने किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने ध्वज गान व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण गंगा शर्मा कौशिक , गंगा धाकड़, रुद्र कुमार पाठक, हरि नारायण महाराज, महंत सुखराम दास व प्रदेश उपाध्यक्ष गण अखंड प्रताप सिंह , सरजू प्रसाद शुक्ल, दिग्विजय किशोर शाही, राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, दीपक शुक्ल, पप्पू पहलवान, मनोज प्रजापति , कमलेश शाही, बृजेश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आशा शर्मा, लीला श्रीवास्तव, कुमारी सपना श्रीवास्तव, डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, वी के मल्ल , संजय तिवारी ,सुभाष तिवारी , दीप माला शर्मा, दिनेश चौबे, संजय चौहान, सोनू गुप्ता ने विदेश से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा बच्चो को उपहार वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को उपहार बांटे गए यह सचमुच एक सराहनीय पहल है।यह आयोजन न केवल बच्चो के चेहरे पर खुशी लाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के कहा कि बच्चो के प्रति अपने स्नेहभावना के लिए बच्चो के अधिकारो उनकी शिक्षा और उनके कल्याण के महत्व को उजागर करने का अवसर है।रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा ऐसी गतिविधियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती है और बच्चो के जीवन में खुशी और आशा भरती हैं। कार्यक्रम में सचिव सचिन उपाध्याय स्वाती निरखी एकता जायसवाल नेहा योगेश चौहान आशीष चतुर्वेदी गिरीश पाण्डेय उर्वी शर्मा रोटरैक्टर पार्थ ममता पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।