खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते है।नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते है।वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विपिन कुमार कुशवाहा और बालिका वर्ग में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार और 200 मीटर में सुष्मा ने बाजी मारी जबकि गोला फेंक स्पर्धा में मालती पाल प्रथम रही। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज की छात्राओ की टीम विजेता रही।कबड्डी के जूनियर और सब-जूनियर दोनो वर्गो में भी इसी कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।कार्यक्रम में त्रिवेणी पाण्डेय मदन मोहन शंखधर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय सीडी सिंह बीडीओ अमित मिश्र एडीओ दिनेश पाठक बीओ संतोष सिंह कार्तिकेय कुशवाहा रिंकू सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया।

*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*


मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा 07 नवंबरए 2025

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।

माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोण्डा 07 नवंबर, 2025

राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार, गोंडा में “वन्दे मातरम्” सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात् सजीव प्रसारण के माध्यम से देशभर में आयोजित “वन्दे मातरम् कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि यह अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल में सामूहिक गायन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल कार्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन मो.मुबश्शिर वारिस अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।यह कार्यक्रम कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारम्भ के क्रम में मनाया गया।"वंदे मातरम" गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे।बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम" अक्षय नवमी के पावन अवसर पर जो 7 नवंबर 1875 को था,लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था।मातृभूमि को शक्ति समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की।यह जल्द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बन गया।यात्रियो कर्मचारियों एवं जन सामान्य को‘वंदे मातरम’की 150वीं वर्षगांठ के राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ने के लिए एवं राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय गौरव प्रतीक से जन-जन तक पहुँचने के लिए प्रयागराज मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल पनकीधाम कानपुर अनवरगंज प्रयागराज छिवकी नैनी सूबेदारगंज मिर्ज़ापुर चुनार शंकरगढ़ विंध्याचल फ़तेहपुर सिराथु इटावा फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद, टूंडला जंक्शन अलीगढ़ जंक्शन खुर्जा जंक्शन पर समूहिक रूपर से गायन किया गया एवं इस गीत को प्रसारित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

‘‘वंदे मातरम’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रस

जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयो में वंदे मातरम् का किया गया सामूहिक गायन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत‘‘वंदे मातरम्’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहायक निदेशक सूचना इन्द्रमणि पाण्डेय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर प्राविधिक सहायक राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इसके साथ ही जनपद के कार्यालयो/विद्यालयो में वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 07 नवम्बर2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणो में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भव्यतापूर्ण ढंग से किया जायेगा।

उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मनाया हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमो की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज विशेष हॉकी मैचो का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पुरुष एवं महिला टीमो ने उत्साहपूर्ण मुकाबले खेले।

महिला हॉकी मैच ग्वालियर के काम्पू स्टेडियम (एम.पी.गर्ल्स एकेडमी)में तथा पुरुष हॉकी मैच झाँसी के ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित हुआ।महिला वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और एम.पी.एकेडमी हॉस्टल टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला वही पुरुष वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और यू.पी. बॉयज़ हॉस्टल झाँसी की टीमो ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मंच प्रदान करने में अग्रणी रहा है।रेलवे खेल जगत का एक सशक्त स्तम्भ है जिसने देश को अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है।यह आयोजन भारतीय हॉकी के स्वर्णिम सफर को समर्पित रहा—एक ऐसा सफर जिसने देश को गौरव प्रेरणा और एकता का संदेश दिया। हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने का यह जश्न न केवल खेल की उपलब्धियों का उत्सव था बल्कि आने वाली पीढ़ियो को खेल के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने का सन्देश भी देता है।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सकरौरा में बच्चों को मिला दृष्टि का उजियारा
— *अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण”*

कर्नलगंज (गोंडा)। जिला अंधता निवारण समिति, गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सकरौरा कर्नलगंज में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम पूर्व में विद्यालय में किए गए नेत्र स्क्रीनिंग कैंप के परिणामस्वरूप आयोजित किया गया, जिसमें अनेक बच्चों की दृष्टि कमजोर पाई गई थी।

कार्यक्रम के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों की पहचान पहले चरण में की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज पात्र बच्चों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए गए ताकि वे बेहतर दृष्टि के साथ अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

इस अवसर पर उत्कर्ष, अभिषेक, लव कुश, अहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, पोरवाल सुशील, चंदन, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रताप, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल कुमार, शिवम गौतम, अजय कुमार, अमन पांडे, अंशु मिश्रा, महेश कुमार सहित अनेक छात्रों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।

श्री गोस्वामी ने कहा कि बच्चों की दृष्टि जांच और समय पर उपचार से न केवल उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि भविष्य में अंधता की संभावनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि यदि किसी बच्चे को दृष्टि से संबंधित परेशानी हो तो उसे तुरंत जांच कराएं।

विद्यालय प्रबंधन ने जिला अंधता निवारण समिति और स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह

संजीव  बलिया!‘वंदे मातरम्’ ऐसा मंत्र है जो हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करता है। वर्ष 2025 में जब राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, पूरे देश में यह अवसर राष्ट्रभावना के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर भारत माता के प्रति निष्ठा और एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में देशवासियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समाजसेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।शिक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् हमें यह सिखाता है कि जब हम अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पित होते हैं, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रहती। उन्होंने बच्चों को इतिहास में इस गीत की भूमिका के बारे में प्रेरणादायी जानकारी दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका सुनीता सिंह ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि आज हमारे विद्यालय परिसर में बच्चे इस राष्ट्रीय गीत के साथ अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं। यही हमारे संस्कारों और राष्ट्रीय एकता की सच्ची पहचान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से रफीगंज में उत्सव का माहौल

औरंगाबाद (रफीगंज): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की धरती शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। नगर के मुख्य मार्गों को सजाया गया था और हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े।

रफीगंज एनडीए प्रत्याशी एवं जदयू नेता प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि भगवान भास्कर की नगरी रफीगंज की धरती पर देश के प्रधानमंत्री पधारे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन इस क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनसे आम जनता का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है, और बिहार भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रफीगंज बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार आने वाले दिनों में और अधिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रफीगंज बाजार से लेकर सभा स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार बनाए और पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

औरंगाबाद में पीएम मोदी की हुंकार: बिहार को ‘कट्टा सरकार’ नहीं, सुशासन चाहिए राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार ,बोले, जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे

ब्यूरो रिपोर्ट धीरेन्द्र पाण्डेय

औरंगाबाद, संवाददाता।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब ‘कट्टा सरकार’ नहीं, बल्कि सुशासन चाहिए। सभा स्थल पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद सुशील सिंह, तथा औरंगाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों — त्रिविक्रम नारायण सिंह (औरंगाबाद), प्रमोद सिंह (रफीगंज), प्रकाश चन्द्रा (ओबरा), रणविजय सिंह (गोह), चेतन आनंद (नबीनगर) और ललन भुइँया (कुटुंबा) — ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में भगवान भास्कर की नगरी और औरंगाबाद की ऐतिहासिक धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि “देव भास्कर की धरती को प्रणाम करते हुए, मैं औरंगाबाद की जनता का अभिनंदन करता हूं।

पहले चरण का मतदान एनडीए की वापसी की गारंटी

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो बिहार में एनडीए सरकार की वापसी का संकेत है।

उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहते। राजद ने झूठे वादों का भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने सच्चाई पहचान ली है।

राम मंदिर से वन रैंक वन पेंशन तक गिनाईं उपलब्धियां

मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “हमने जो कहा, वह करके दिखाया। राम मंदिर बना, अनुच्छेद 370 हटाया गया और वन रैंक वन पेंशन लागू की गई। हमारे सैनिक परिवारों को अब तक एक लाख करोड़ रुपये का लाभ मिला है।”

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राजद वालों को तो यह भी नहीं पता कि एक लाख करोड़ में कितने शून्य लगते हैं।”

जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं

राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये वही लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन लिखवाते थे। अदालत ने भी इसे माना है। आज जंगलराज वाले खुद जमानत पर हैं।”

उन्होंने कहा कि एक समय औरंगाबाद नक्सलवाद से जूझ रहा था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद नरसंहार और माओवादी हिंसा समाप्त हुई। “डबल इंजन की सरकार ने बिहार को माओवादी आतंक से मुक्त कराया है।

कट्टा संस्कृति नहीं, चाहिए सुशासन

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल आज भी कट्टा संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। “वे अपने बच्चों को रंगदार बना रहे हैं। बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए — बिहार को सुशासन चाहिए।”

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायत, सरकारी नौकरियों, विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण देकर सशक्त बनाया है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बोले, “जो संविधान दिखाते हैं, उन्होंने सामान्य वर्ग के गरीबों को भुला दिया, लेकिन मोदी ने उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया

छठ महापर्व का अपमान करने वालों को जनता देगी जवाब

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के पर्व-त्योहारों का अपमान किया। “छठ महापर्व को नौटंकी कहने वालों को बिहार की माताएं-बहनें 11 नवंबर को वोट से जवाब देंगी।”

14 नवंबर को मनाएं विजय उत्सव

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले चरण का मतदान एनडीए की सबसे बड़ी विजय का संकेत है। अब 14 नवंबर को बिहार विजय उत्सव की तैयारी कीजिए — वोट दीजिए एनडीए को, वोट दीजिए सुशासन को।”

खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते है।नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते है।वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विपिन कुमार कुशवाहा और बालिका वर्ग में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार और 200 मीटर में सुष्मा ने बाजी मारी जबकि गोला फेंक स्पर्धा में मालती पाल प्रथम रही। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज की छात्राओ की टीम विजेता रही।कबड्डी के जूनियर और सब-जूनियर दोनो वर्गो में भी इसी कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की।कार्यक्रम में त्रिवेणी पाण्डेय मदन मोहन शंखधर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय सीडी सिंह बीडीओ अमित मिश्र एडीओ दिनेश पाठक बीओ संतोष सिंह कार्तिकेय कुशवाहा रिंकू सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र द्वारा किया गया।

*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*


मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा 07 नवंबरए 2025

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।

माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोण्डा 07 नवंबर, 2025

राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार, गोंडा में “वन्दे मातरम्” सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात् सजीव प्रसारण के माध्यम से देशभर में आयोजित “वन्दे मातरम् कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि यह अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल में सामूहिक गायन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल कार्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन मो.मुबश्शिर वारिस अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।यह कार्यक्रम कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारम्भ के क्रम में मनाया गया।"वंदे मातरम" गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे।बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम" अक्षय नवमी के पावन अवसर पर जो 7 नवंबर 1875 को था,लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था।मातृभूमि को शक्ति समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की।यह जल्द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बन गया।यात्रियो कर्मचारियों एवं जन सामान्य को‘वंदे मातरम’की 150वीं वर्षगांठ के राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ने के लिए एवं राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय गौरव प्रतीक से जन-जन तक पहुँचने के लिए प्रयागराज मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल पनकीधाम कानपुर अनवरगंज प्रयागराज छिवकी नैनी सूबेदारगंज मिर्ज़ापुर चुनार शंकरगढ़ विंध्याचल फ़तेहपुर सिराथु इटावा फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद, टूंडला जंक्शन अलीगढ़ जंक्शन खुर्जा जंक्शन पर समूहिक रूपर से गायन किया गया एवं इस गीत को प्रसारित किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

‘‘वंदे मातरम’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रस

जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयो में वंदे मातरम् का किया गया सामूहिक गायन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत‘‘वंदे मातरम्’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहायक निदेशक सूचना इन्द्रमणि पाण्डेय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर प्राविधिक सहायक राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इसके साथ ही जनपद के कार्यालयो/विद्यालयो में वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 07 नवम्बर2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणो में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भव्यतापूर्ण ढंग से किया जायेगा।

उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मनाया हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमो की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज विशेष हॉकी मैचो का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पुरुष एवं महिला टीमो ने उत्साहपूर्ण मुकाबले खेले।

महिला हॉकी मैच ग्वालियर के काम्पू स्टेडियम (एम.पी.गर्ल्स एकेडमी)में तथा पुरुष हॉकी मैच झाँसी के ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित हुआ।महिला वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और एम.पी.एकेडमी हॉस्टल टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला वही पुरुष वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और यू.पी. बॉयज़ हॉस्टल झाँसी की टीमो ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मंच प्रदान करने में अग्रणी रहा है।रेलवे खेल जगत का एक सशक्त स्तम्भ है जिसने देश को अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है।यह आयोजन भारतीय हॉकी के स्वर्णिम सफर को समर्पित रहा—एक ऐसा सफर जिसने देश को गौरव प्रेरणा और एकता का संदेश दिया। हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने का यह जश्न न केवल खेल की उपलब्धियों का उत्सव था बल्कि आने वाली पीढ़ियो को खेल के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने का सन्देश भी देता है।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सकरौरा में बच्चों को मिला दृष्टि का उजियारा
— *अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण”*

कर्नलगंज (गोंडा)। जिला अंधता निवारण समिति, गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सकरौरा कर्नलगंज में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम पूर्व में विद्यालय में किए गए नेत्र स्क्रीनिंग कैंप के परिणामस्वरूप आयोजित किया गया, जिसमें अनेक बच्चों की दृष्टि कमजोर पाई गई थी।

कार्यक्रम के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों की पहचान पहले चरण में की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज पात्र बच्चों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए गए ताकि वे बेहतर दृष्टि के साथ अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

इस अवसर पर उत्कर्ष, अभिषेक, लव कुश, अहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, पोरवाल सुशील, चंदन, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रताप, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल कुमार, शिवम गौतम, अजय कुमार, अमन पांडे, अंशु मिश्रा, महेश कुमार सहित अनेक छात्रों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।

श्री गोस्वामी ने कहा कि बच्चों की दृष्टि जांच और समय पर उपचार से न केवल उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि भविष्य में अंधता की संभावनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि यदि किसी बच्चे को दृष्टि से संबंधित परेशानी हो तो उसे तुरंत जांच कराएं।

विद्यालय प्रबंधन ने जिला अंधता निवारण समिति और स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह

संजीव  बलिया!‘वंदे मातरम्’ ऐसा मंत्र है जो हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करता है। वर्ष 2025 में जब राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, पूरे देश में यह अवसर राष्ट्रभावना के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर भारत माता के प्रति निष्ठा और एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में देशवासियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समाजसेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।शिक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् हमें यह सिखाता है कि जब हम अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पित होते हैं, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रहती। उन्होंने बच्चों को इतिहास में इस गीत की भूमिका के बारे में प्रेरणादायी जानकारी दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका सुनीता सिंह ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि आज हमारे विद्यालय परिसर में बच्चे इस राष्ट्रीय गीत के साथ अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं। यही हमारे संस्कारों और राष्ट्रीय एकता की सच्ची पहचान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से रफीगंज में उत्सव का माहौल

औरंगाबाद (रफीगंज): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की धरती शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। नगर के मुख्य मार्गों को सजाया गया था और हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़े।

रफीगंज एनडीए प्रत्याशी एवं जदयू नेता प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि भगवान भास्कर की नगरी रफीगंज की धरती पर देश के प्रधानमंत्री पधारे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन इस क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। प्रमोद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनसे आम जनता का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है, और बिहार भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रफीगंज बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार आने वाले दिनों में और अधिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रफीगंज बाजार से लेकर सभा स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार बनाए और पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

औरंगाबाद में पीएम मोदी की हुंकार: बिहार को ‘कट्टा सरकार’ नहीं, सुशासन चाहिए राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार ,बोले, जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे

ब्यूरो रिपोर्ट धीरेन्द्र पाण्डेय

औरंगाबाद, संवाददाता।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब ‘कट्टा सरकार’ नहीं, बल्कि सुशासन चाहिए। सभा स्थल पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद सुशील सिंह, तथा औरंगाबाद के छह विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों — त्रिविक्रम नारायण सिंह (औरंगाबाद), प्रमोद सिंह (रफीगंज), प्रकाश चन्द्रा (ओबरा), रणविजय सिंह (गोह), चेतन आनंद (नबीनगर) और ललन भुइँया (कुटुंबा) — ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में भगवान भास्कर की नगरी और औरंगाबाद की ऐतिहासिक धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि “देव भास्कर की धरती को प्रणाम करते हुए, मैं औरंगाबाद की जनता का अभिनंदन करता हूं।

पहले चरण का मतदान एनडीए की वापसी की गारंटी

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो बिहार में एनडीए सरकार की वापसी का संकेत है।

उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहते। राजद ने झूठे वादों का भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने सच्चाई पहचान ली है।

राम मंदिर से वन रैंक वन पेंशन तक गिनाईं उपलब्धियां

मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “हमने जो कहा, वह करके दिखाया। राम मंदिर बना, अनुच्छेद 370 हटाया गया और वन रैंक वन पेंशन लागू की गई। हमारे सैनिक परिवारों को अब तक एक लाख करोड़ रुपये का लाभ मिला है।”

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राजद वालों को तो यह भी नहीं पता कि एक लाख करोड़ में कितने शून्य लगते हैं।”

जंगलराज वाले जमानत पर चल रहे हैं

राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये वही लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन लिखवाते थे। अदालत ने भी इसे माना है। आज जंगलराज वाले खुद जमानत पर हैं।”

उन्होंने कहा कि एक समय औरंगाबाद नक्सलवाद से जूझ रहा था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद नरसंहार और माओवादी हिंसा समाप्त हुई। “डबल इंजन की सरकार ने बिहार को माओवादी आतंक से मुक्त कराया है।

कट्टा संस्कृति नहीं, चाहिए सुशासन

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल आज भी कट्टा संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। “वे अपने बच्चों को रंगदार बना रहे हैं। बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए — बिहार को सुशासन चाहिए।”

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायत, सरकारी नौकरियों, विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण देकर सशक्त बनाया है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बोले, “जो संविधान दिखाते हैं, उन्होंने सामान्य वर्ग के गरीबों को भुला दिया, लेकिन मोदी ने उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया

छठ महापर्व का अपमान करने वालों को जनता देगी जवाब

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के पर्व-त्योहारों का अपमान किया। “छठ महापर्व को नौटंकी कहने वालों को बिहार की माताएं-बहनें 11 नवंबर को वोट से जवाब देंगी।”

14 नवंबर को मनाएं विजय उत्सव

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले चरण का मतदान एनडीए की सबसे बड़ी विजय का संकेत है। अब 14 नवंबर को बिहार विजय उत्सव की तैयारी कीजिए — वोट दीजिए एनडीए को, वोट दीजिए सुशासन को।”