मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा- झारखंड की मिट्टी आदिवासी अस्मिता की प्रतीक; संस्कृति, शिक्षा और प्रकृति की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आज देश के विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी प्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर देशभर के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर अपने हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करने और श्री सोरेन से देश भर के आदिवासी संघर्षों को नेतृत्व प्रदान करने का आह्वान किया।

झारखंड की विरासत और अस्मिता

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में झारखंड की धरती की विरासत को रेखांकित किया।

वीरों की विरासत: उन्होंने कहा, "झारखंड की धरती हमेशा से वीरता, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रतीक रही है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जैसे अनेक वीर-वीरांगनाओं के त्याग और संघर्ष ने आदिवासी अस्मिता को नई दिशा दी है।"

अस्मिता की शक्ति: उन्होंने जोर दिया कि वीरों की विरासत, स्वाभिमान की प्रतीक — झारखंड की मिट्टी में ही आदिवासी अस्मिता की शक्ति बसती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज ने मानव सभ्यता के निर्माण एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और अब एकता व जागरूकता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।

सरकार की अटूट प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री सोरेन ने आदिवासी समाज के हित में झारखंड सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया:

संस्कृति और शिक्षा: उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृति की रक्षा, शिक्षा की प्रगति और प्रकृति के संतुलन के लिए अटूट रूप से प्रतिबद्ध है।

विदेश में उच्च शिक्षा: उन्होंने बताया कि झारखंड आज देश का पहला राज्य है, जहाँ आदिवासी समाज के विद्यार्थी सरकारी खर्च पर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिससे समाज में एक नई रोशनी जगी है।

प्रकृति का उपासक: मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है और पर्यावरण संरक्षण उसकी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने प्रकृति से संतुलन बनाए रखने को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।

एकजुटता और भविष्य की रणनीति

मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के सर्वांगीण सशक्तीकरण के लिए दो मुख्य मंत्र दिए: एकजुटता और आत्मनिर्भरता।

सक्रिय भूमिका: उन्होंने प्रतिनिधियों की वर्षों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वह स्वयं भी देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

राष्ट्रीय एजेंडा: उन्होंने कहा, "हमें एकजुट होकर ऐसा संघर्ष करना होगा, जिससे हमारी समस्याएं केवल आवाज बनकर न रह जाएं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बन सकें।" उन्होंने कहा कि आदिवासी एक बिखरे लोग नहीं, बल्कि एक राष्ट्र-समुदाय हैं।

प्रतिनिधियों का सहयोग

गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मणिपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की और राज्य सरकार के साथ सतत सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के त्याग, संघर्ष और योगदान को भी नमन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्री चमरा लिंडा, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन एवं श्री अशोक चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 415 जोड़ो का हुआ विवाह

देवरिया M N पाण्डेय 05 दिसंबर।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में दिनांक 05.12.2025 को राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया के प्रांगण में जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 387 हिन्दू एवं 28 मुस्लिम का विवाह सम्पन्न हुआ है।

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया, रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 03 लाख (रु० तीन लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 100000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 60000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 25000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 15000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

पुतिन के डिनर में राहुल–खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया गया, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

#putindinnerinvitationcontroversyshashi_tharoor

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरा पूरा कर अपने देश वापस लौट गए हैं। दिल्ली दौरे के अंतिन दिन शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति के डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर जरूर सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ सहज भाव से मिलते जुलते देखे गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस डिनर में शशि थरूर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। डिनर में थरूर काले रंग के बंद गले का कोट के साथ गले में मरून कलर का मफलर डाल कर पहुंचे थे। वीडियो में थरूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी नजर आ रहे हैं। निर्मला सीतारमण से बातचीत के बाद थरूर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति भवन आयोजित रात्रिभोज को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलावा नहीं आया। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर फिर निशाना साधा है।

कांग्रेस में उठे सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार रोजाना प्रोटोकॉल तोड़ती है और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं रखती। थरूर के न्योता स्वीकार करने पर रमेश ने कहा, अगर हमारे नेता को बुलाया नहीं गया और हमें बुलाया गया, तो हमें अपनी अंतरात्मा से सवाल करना चाहिए। किसे बुलाया है और किसे नहीं, इसमें राजनीति खेली गई है। इसे स्वीकार करना भी सवाल उठाता है।

काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

ॐ ब्रह्म दरबार साधना केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न।

निकाली गई कलश यात्रा. आश्रम का हुआ शिलान्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भगवती कृपा प्रसाद स्वरूप दिव्य शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांटी के नारायण का डेरा जारी में कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी डा०मदन गोपाल दास महाराज द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता परमेश्वर के द्वारा उत्पन्न ऋषियों के संतान हैं। सनातन परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।उन्होंने कहा कि ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र के संत ॐ जय महराज द्वारा दरबार में आने वाले लोगो को वैदिक हीलिंग क्लीनिक काउंसिलिंग व समाधान केन्द्र दिव्य ऊर्जा द्वारा प्रभुकृपा से उपचार किया जाता है। साथ ही आम जनमानस में चरित्र निर्माण व आदर्श व्यक्तित्व के संवर्धन हेतु वेद उपनिषद अध्ययन योग व स्वास्थ्य अभ्यास संस्कृति संस्कार विचार के माध्यम से प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।भूमि पूजन के पूर्व 251 कलश लेकर महिलाएं शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम के आयोजक रवी यादव व संचालन आनन्द कुमार ने किया।भूमि पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रमनपुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा स्वामी डा०चन्द्रदेव महाराज दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज पूज्य बृजबिहारी महाराज महामण्डलेश्वर मौनी बाबा महामण्डलेश्वर मृत्युंजय पुरी महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वामी अशोकानन्द आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल राजाबाबू पाठक नेत्र नारायण मिश्र आचार्य सिद्धार्थ दीपू पाठक अनन्त तिवारी शिवम दलगंजन पांडेय अभय मिश्रा विनीत द्विवेदी बिट्टू शर्मा आलोक पाठक राजू केसरवानी कृपा सिंधु त्रिपाठी सम्राट पांडेय शिवम पाण्डेय धारण पाण्डेय आशुतोष त्रिपाठी,सत्यम तिवारी ओम शंकर, पवन सिंह शिवम सिंह प्रभात मिश्रा अनुराग चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा अतुल महाकाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा- झारखंड की मिट्टी आदिवासी अस्मिता की प्रतीक; संस्कृति, शिक्षा और प्रकृति की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आज देश के विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी प्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर देशभर के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर अपने हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करने और श्री सोरेन से देश भर के आदिवासी संघर्षों को नेतृत्व प्रदान करने का आह्वान किया।

झारखंड की विरासत और अस्मिता

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में झारखंड की धरती की विरासत को रेखांकित किया।

वीरों की विरासत: उन्होंने कहा, "झारखंड की धरती हमेशा से वीरता, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रतीक रही है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जैसे अनेक वीर-वीरांगनाओं के त्याग और संघर्ष ने आदिवासी अस्मिता को नई दिशा दी है।"

अस्मिता की शक्ति: उन्होंने जोर दिया कि वीरों की विरासत, स्वाभिमान की प्रतीक — झारखंड की मिट्टी में ही आदिवासी अस्मिता की शक्ति बसती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज ने मानव सभ्यता के निर्माण एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और अब एकता व जागरूकता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।

सरकार की अटूट प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री सोरेन ने आदिवासी समाज के हित में झारखंड सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया:

संस्कृति और शिक्षा: उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृति की रक्षा, शिक्षा की प्रगति और प्रकृति के संतुलन के लिए अटूट रूप से प्रतिबद्ध है।

विदेश में उच्च शिक्षा: उन्होंने बताया कि झारखंड आज देश का पहला राज्य है, जहाँ आदिवासी समाज के विद्यार्थी सरकारी खर्च पर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिससे समाज में एक नई रोशनी जगी है।

प्रकृति का उपासक: मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है और पर्यावरण संरक्षण उसकी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने प्रकृति से संतुलन बनाए रखने को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।

एकजुटता और भविष्य की रणनीति

मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के सर्वांगीण सशक्तीकरण के लिए दो मुख्य मंत्र दिए: एकजुटता और आत्मनिर्भरता।

सक्रिय भूमिका: उन्होंने प्रतिनिधियों की वर्षों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वह स्वयं भी देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

राष्ट्रीय एजेंडा: उन्होंने कहा, "हमें एकजुट होकर ऐसा संघर्ष करना होगा, जिससे हमारी समस्याएं केवल आवाज बनकर न रह जाएं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बन सकें।" उन्होंने कहा कि आदिवासी एक बिखरे लोग नहीं, बल्कि एक राष्ट्र-समुदाय हैं।

प्रतिनिधियों का सहयोग

गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मणिपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की और राज्य सरकार के साथ सतत सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के त्याग, संघर्ष और योगदान को भी नमन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्री चमरा लिंडा, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन एवं श्री अशोक चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 415 जोड़ो का हुआ विवाह

देवरिया M N पाण्डेय 05 दिसंबर।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में दिनांक 05.12.2025 को राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया के प्रांगण में जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 387 हिन्दू एवं 28 मुस्लिम का विवाह सम्पन्न हुआ है।

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया, रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 03 लाख (रु० तीन लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 100000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 60000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 25000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 15000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

पुतिन के डिनर में राहुल–खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया गया, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

#putindinnerinvitationcontroversyshashi_tharoor

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरा पूरा कर अपने देश वापस लौट गए हैं। दिल्ली दौरे के अंतिन दिन शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति के डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर जरूर सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ सहज भाव से मिलते जुलते देखे गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस डिनर में शशि थरूर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। डिनर में थरूर काले रंग के बंद गले का कोट के साथ गले में मरून कलर का मफलर डाल कर पहुंचे थे। वीडियो में थरूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी नजर आ रहे हैं। निर्मला सीतारमण से बातचीत के बाद थरूर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति भवन आयोजित रात्रिभोज को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलावा नहीं आया। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर फिर निशाना साधा है।

कांग्रेस में उठे सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार रोजाना प्रोटोकॉल तोड़ती है और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं रखती। थरूर के न्योता स्वीकार करने पर रमेश ने कहा, अगर हमारे नेता को बुलाया नहीं गया और हमें बुलाया गया, तो हमें अपनी अंतरात्मा से सवाल करना चाहिए। किसे बुलाया है और किसे नहीं, इसमें राजनीति खेली गई है। इसे स्वीकार करना भी सवाल उठाता है।

काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन,

गया शहर के कुजापी में काउंसिल ऑफ मगध वुमेन एम्पावरमेंट द्वारा सामाजिक सेवा और बाल कल्याण के उद्देश्य से सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट, कोलकाता में एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं से सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर COMWE की टीम ने कुल 40 बच्चों के बीच कपड़े, टॉफ़ी, बिस्कुट और टूथपेस्ट जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। यह आयोजन COMWE के संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों – डॉ. प्रदीप कुमार, विभूति आनंद, अजय कुमार ठाकुर, साहेब कुमार और मोहित कुमार – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनकी संयुक्त सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाया। समारोह के दौरान सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट से मोहिनी शर्मा, उदित दास, इस्नेहा खातून तथा चन्दन सिंह (Executive Member of Sujata Child Trust) उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने COMWE के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें यह एहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। COMWE लंबे समय से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक उत्थान गतिविधियों के लिए कार्यरत है। संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूकता और सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों के प्रति COMWE की यह प्रतिबद्धता ही समाज में उसे एक जिम्मेदार और सेवा-निष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करती है। सुजाता चाइल्ड ट्रस्ट में आयोजित यह वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक सुखद अनुभव रहा, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रसारित करता है। COMWE ने पुनः यह साबित किया कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्य सचिव ने किया आईएमसी परियोजना स्थल का निरीक्षण

गया: बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को गया जिला के डोभी स्थित 1670 एकड़ में विकसित होने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) परियोजना का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) के तहत विकसित की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में गया को देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित कर सकती है।

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा कर प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि बड़े उद्योग यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा बिजली एवं जलापूर्ति की संभावित व्यवस्था पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एक मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल गया बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी गया, श्री शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न लोकेशन पर रुक-रुक कर नक्शे के माध्यम से पूरे IMC क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी लिंक सड़कों का एक विस्तृत ‘कनेक्टिविटी मैप’ तैयार किया जाए, जिससे औद्योगिक पार्क को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़ा जा सके।

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण हेतु एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है, तथा जिन स्थानों पर सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि ADKIC से नजदीकी होने के कारण डोभी क्षेत्र एक बड़े आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां विकसित होने वाला इंडस्ट्रियल पार्क गया जिले की आर्थिक दिशा बदल देगा, क्योंकि इसमें बड़े और मध्यम श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के व्यापक अवसर हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि IMC परियोजना के लिए 13 मौजा मिलाकर कुल 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। परियोजना निर्माण हेतु प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है और औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित सभी सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय में एक आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा, जहां सड़क, रेल और एयर — तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अनेक जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह विशाल औद्योगिक परियोजना गया जिले को निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए आयामों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

ॐ ब्रह्म दरबार साधना केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न।

निकाली गई कलश यात्रा. आश्रम का हुआ शिलान्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भगवती कृपा प्रसाद स्वरूप दिव्य शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांटी के नारायण का डेरा जारी में कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी डा०मदन गोपाल दास महाराज द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता परमेश्वर के द्वारा उत्पन्न ऋषियों के संतान हैं। सनातन परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।उन्होंने कहा कि ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र के संत ॐ जय महराज द्वारा दरबार में आने वाले लोगो को वैदिक हीलिंग क्लीनिक काउंसिलिंग व समाधान केन्द्र दिव्य ऊर्जा द्वारा प्रभुकृपा से उपचार किया जाता है। साथ ही आम जनमानस में चरित्र निर्माण व आदर्श व्यक्तित्व के संवर्धन हेतु वेद उपनिषद अध्ययन योग व स्वास्थ्य अभ्यास संस्कृति संस्कार विचार के माध्यम से प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।भूमि पूजन के पूर्व 251 कलश लेकर महिलाएं शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम के आयोजक रवी यादव व संचालन आनन्द कुमार ने किया।भूमि पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रमनपुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा स्वामी डा०चन्द्रदेव महाराज दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज पूज्य बृजबिहारी महाराज महामण्डलेश्वर मौनी बाबा महामण्डलेश्वर मृत्युंजय पुरी महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वामी अशोकानन्द आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल राजाबाबू पाठक नेत्र नारायण मिश्र आचार्य सिद्धार्थ दीपू पाठक अनन्त तिवारी शिवम दलगंजन पांडेय अभय मिश्रा विनीत द्विवेदी बिट्टू शर्मा आलोक पाठक राजू केसरवानी कृपा सिंधु त्रिपाठी सम्राट पांडेय शिवम पाण्डेय धारण पाण्डेय आशुतोष त्रिपाठी,सत्यम तिवारी ओम शंकर, पवन सिंह शिवम सिंह प्रभात मिश्रा अनुराग चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा अतुल महाकाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

छपिया के मुनीम हत्याकांड में दो दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पांच पुलिस टीमें कर रहीं जांच, धारदार हथियार से की गई थी हत्या

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के सबरापुर ईंट भट्ठे पर दो दिन पहले हुए मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार-गुरुवार की बीती रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अयोध्या में कराए गए पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया है कि 40 वर्षीय राम सजीवन वर्मा की हत्या धारदार हथियार से किए गए हमले में हुई। पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र का निवासी था और छपिया के सबरापुर में अपने मामा काशीराम वर्मा के ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था।

कॉल डिटेल भी नहीं दे सकीं कोई सुराग

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, लेकिन इससे भी हत्या की वजह या आरोपियों की दिशा में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके अलावा भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने लिया था घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। हत्या रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब राम सजीवन वर्मा ईंट भट्ठे पर मौजूद थे। मृतक के मामा काशीराम वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने राम सजीवन पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अयोध्या ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पांच पुलिस टीमें जांच में लगीं, जल्द खुलासे का दावा

छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार का कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सर्विलांस सेल, फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।