माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
![]()
श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी
मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कंपनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को मेला क्षेत्र पहुंचने हेतु कम से कम पदयात्रा करनी पड़े यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्य अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो के साथ ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की
बैठक सम्पन्न हुई।
इसमे मेला अवधि में परिवहन विभाग द्वारा संचालित होने वाली बसों के रूट प्लान पर चर्चा करते हुए नवाचार के रूप में माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए।इसके अन्तर्गत श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा।सभी आबद्ध ड्राइवर्स के लिए निर्धारित रूट पर ही टू व्हीलर चलाना तथा तय किराए संबंधित बनाये गये नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।अनुपालन सख्ती से कराया जा सके इसके दृष्टिगत कम्पनियों को उनके द्वारा आबद्ध किए गए ड्राइवर्स की संख्या एवं विवरण प्रशासन को देना होगा।टू व्हीलर्स के रूट चार्ट बनाने हेतु पुलिस परिवहन एवं रेलवे के अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी।
यह सुविधा 1 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी।शटल बसेस के सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मेला अवधी के लिए 75 ईवी एवं 200 डीजल बसो की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।नॉन पीक डेस पर सिर्फ ईवी बसो को अथवा पीक डेस पर सभी बसों को चलाने की योजना है। सम्बंधित अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़ को देखते हुए बसो की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होने शहर के विभिन्न स्थानों को मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक जोड़ने हेतु बनाये गये विभिन्न रूट प्लान के बारे में भी जानकारी दी जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बसों को जी टी जवाहर एवं अन्य सेंसिटिव स्थानो पर जहां पर जाम लगने की संभावना अधिक है वहाँ पर न लाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰ अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सेलम साई तेजा तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।



हजारीबाग - सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कर्जन मैदान में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह और उल्लास के बीच हुआ। जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उतरे हैं। जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रतियोगिता हजारीबाग की उभरती खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, तीरंदाजी कोच मनोज कुमार और रूपम कुमार की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन तीरंदाजी के माध्यम किया गया। उद्घाटन से पहले सभी अतिथियों ने मैदान में मौजूद बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उनके उत्साह और तैयारी की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मंच पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया तथा खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया। महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संचालित हुआ, जबकि दूसरे दिन शनिवार होगा एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। पूरे आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल, आधुनिक प्रशिक्षण और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अनुभव उपलब्ध कराना है। सांसद खेल महोत्सव के तहत इससे पहले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। अब तीरंदाजी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल महोत्सव को और व्यापक रूप दिया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता विधानसभा वार किया जा रहा है।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रति सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता और सजगता लगातार परिलक्षित हो रही है, जो खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है और सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिले का गौरव हैं और उनके लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना ही उनका संकल्प है। मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि करजन मैदान में आयोजित यह भव्य खेल समारोह न केवल युवा खिलाड़ियों को अवसर देता है, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की से बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि हजारीबाग खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है। महोत्सव के प्रथम दिन में खिलाड़ी और दर्शक कर्जन मैदान में अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर खेलभावना और जोश से सराबोर हो उठा।
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुंडू दो पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर हेमंत सोरेन सरकार के पहले वर्षगांठ पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! सम्मानित होने वालों में संतोष कुमार साव जो वर्तमान में मध्य विद्यालय बचरा में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त थे उनको प्राथमिक विद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति मिला है वहीं बीरेंद्र साहू पिता बसंत साहू जो कि वर्षों से पारा शिक्षक के रूप में ग्राम लोहरसा और बुंडू में सेवारत थे उनको भी हेमंत सोरेन सरकार के पहले वर्षगांठ पर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिला है! क्षेत्र के दो मेहनत कश शिक्षकों को सरकारी सेवा पाने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल बुंडू मुखिया तुलसी तुरी पंचायत समिति सदस्य रंजीत तूरी संतोष यादव सुभाष साव बसंत गुप्ता बीरेंद्र महतो पवन गुप्ता विवेक भास्कर बिकास कुमार गुड्डू गंझू समेत ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं! वहीं इन दोनों के नियुक्ति पर समाजसेवी बसंत गुप्ता ने कहा कि ये दोनों शिक्षक सरकारी शिक्षक पद के योग्य थे! हेमंत सोरेन सरकार ने इन दोनों को नियुक्ति पत्र देकर एक दम परफेक्ट चयन किए हैं इस कार्य के लिए हेमंत सोरेन सरकार भी बधाई के पात्र हैं!







6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k