नगरा पावर हाउस पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)।नगरा पावर हाउस परिसर में गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बड़े बाबू सर्वेश सिंह सहित पावर हाउस के लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जेई अनुराग सिंह ने कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
नरैनी में भाई-बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा कारण

लखनऊ । नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में रविवार दोपहर एक भाई-बहन ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना के अनुसार, आनंद प्रकाश गुप्ता (30) और उनकी बहन चंचल गुप्ता (34) अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बरछा पुल से लगभग 100 मीटर दूर बागै नदी के किनारे पहुंचे। वहां उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से बयान भी दर्ज कर रही है।
सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण

देवरिया  M N पाण्डेय ।      भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।
जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित
संजीव सिंह बलिया!ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि शिवलाल राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और गणमान्यजनों का पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने बच्चों के लिए मिष्ठान व विशेष उपहार का प्रबंध किया। बच्चों को कॉपी, कलम, रबर व इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके बाद बच्चों ने 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली, जो पूरे गांव में घूमी।बच्चों के मनमोहक देशभक्ति गीतों ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला रहा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र कन्नौजिया, विद्यालय परिवार के संजीव गुप्ता, रंजना शाहनी, भवानी प्रसाद गुप्त, रूपा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम सिंह, शशिबाला सिंह, रसोइया देवनती देवी, दसिया, कैलाश, वीरेश राम, सफाईकर्मी विजय राम, तेज बहादुर सिंह सहित गांव के कई सम्मानित लोग उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार एवं इस वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
लखनऊ ।  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर  किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में लखनऊ पुलिस मित्र  परिवार एवं ईश वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया।  शिविर मे  130 से अधिक समाज सेवियों एवं युवाओं ने सहभागिता की, जिसमें 70रक्तदाताओं व रक्त वीरांगनाओं ने  "एक हाथ तिरंगा एक हाथ रक्तदान" का संकल्प लेते हुए मानवता एवं राष्ट्रहित में  बढ़ चढ़कर रक्तदान किया! 27 रक्तदाता स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान करने मे बिफल रहे।

यह शिविर  लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संरक्षक कविंद्र प्रताप सिंह की संरक्षता  एवं  शिविर के आयोजक / संस्थापक  जितेंद्र सिंह, फाउंडर मेम्बर सरिता सिंह, फाउंडर मेंबर/ सेक्टर  वार्डन सिविल डिफेंस-  ज्योति खरे , कवि कुलदीप तिवारी (कलश) फाउंडर मेम्बर नूतन वर्मा,  फाउंडर मेंबर एवं director,(प्रचार जंक्शन) सत्यम पांडेय,  फाउंडर मेंबर   प्रशांत बाजपेई  फाउंडर मेंबर अश्वनी कुमार, फाउंडर मेंबर आशीष सिंह,  प्रशांत तिवारी, पवन सिंह,संजय सिंह, अनुज श्रीवास्तव, एडवोकेट रिचा मिश्रा, बी के सिन्हा सहित बहुत सारे सहयोगियों के अथक प्रयास से सफल बनाया  गया!

रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि प्रो प्रो.डॉ. संदीप तिवारी Hod ट्रामा सेंटर  KGMU रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “आज आप केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन की आशा दान कर रहे हैं। आपका यह निःस्वार्थ कार्य समाज में मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर देश की सेवा मे योगदान देने  वाले  सेवानिवृत्ति सैनिकों  अज़हर सिद्दीकी,  राहुल नयन,उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस , सत्येंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, रंजीत  सिंह को  पुलिस मित्र परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।”स्वैच्छिक रक्तदान सिविर के प्रथम रक्तदाता पुस्पेंद्र यादव  और द्वितीय रक्त वीरांगना शशिबाला पांडेय जी रही।

शिविर में रक्तदाता  वी के सिंह,अज़हर सिद्दीकी, पवन सिंह,  बी के सिन्हा,प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,मनोज कुमार वर्मा ADC सिविल डिफेंस,शैल वर्मा, अतुल सिंह, मुरली, प्रदीप शर्मा, आशीष सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अविनाश पांडेय,  अनिल कुमार, डॉ सुनील कुमार वर्मा, सुजीत पटेल,सुरेंद्र कुमार, रितेश सिंह, रुचि मिश्रा, advocate रिचा मिश्रा, धीरेंद्र यादव  नीरज मिश्रा,गौरव शाहू, जितेंद्र यादव, सहित बहुत सारे  रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया तथा कैंप को सफल बनाने मे  मेडिकल कालेज ब्लड बैंक टीम का काफी सहयोग रहा ।इस अवसर पर निर्मल एजुकेशन वे० सो० की उपाध्यक्ष रिचा मिश्रा, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों एवं  गणमान्या व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया!रघुनाथपुर : ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान शिल्पी सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तथा देश की सीमा पर तैनात आर्मी जवान मनतोष यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के सभी अतिथियों और गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह 'मिट्ठू' ने बच्चों के लिए मिष्ठान्न और विशेष उपहार का प्रबंध किया। वहीं, प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष कुमार (सोनू यादव) ने बच्चों को कॉपी, कलम, रबर और इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए। इसके बाद बच्चे 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाले, जो पूरे गांव में घूमी।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव सिंह, किरण यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी किरण सिंह, रीता सिंह, रसोइया मीरा, रेखा, मालती तथा गांव के सम्मानित जन मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रभाव यादव, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, दया सिंह, चंदन यादव, पारस यादव, कमलेश खरवार, कामेश्वर राम और सफाईकर्मी ललन राम उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
भारत-EU के बीच होगा 'मदर ऑफ ऑल डील्स', पीएम मोदी और उर्सुला वॉन की अहम मुलाकात आज

#indiasignthemotherofalldealswiththeeutoday

Image 2Image 3

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के सदियों पुराने सांस्कृतिक, व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों में आज होने वाला भारत-ईयू शिखर सम्मेलन एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। दोनों पक्षों के बीच आज मुक्त व्यापार समझौते (India-EU FTA) को अंतिम रूप देंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयेन आज 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगी। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे भारत और यूरोपीय संघ की ओर से संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जाएगा।

इस समझौते को “मदर ऑफ ऑल डील्स” का नाम दिया गया है। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल्स, लेदर एंड फुटवियर, जेम्स एंड जूलरी, केमिकल्स और समुद्री उत्पादों जैसी चीजों पर यूरोपियन यूनियन में लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में राहत मिलेगी।

भारत के सर्विस सेक्टर के लिए होगी बड़ी जीत

भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारतीय निर्यातकों की बल्‍ले-बल्‍ले हो जाएगी। फिलहाल टेक्सटाइल, चमड़ा, रत्न-आभूषण, और प्रोसेस्ड फूड जैसे उद्योगों को यूरोपीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। भारत-ईयू FTA के लागू होने से इन क्षेत्रों पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती होगी, जिससे भारतीय सामान यूरोपीय बाजारों में सस्ते और अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे। इसके अलावा, भारत अपने आईटी पेशेवरों और कुशल कामगारों के लिए यूरोप में आसान आवाजाही और फार्मास्युटिकल्स के लिए सरल नियामकीय मंजूरी की मांग कर रहा है। यदि इन पर सहमति बनती है तो यह भारत के सर्विस सेक्टर के लिए एक बड़ी जीत होगी।

2007 में शुरू हुई थी वार्ता

भारत व ईयू के बीच कारोबारी समझौते को लेकर वार्ता वर्ष 2007 में शुरू हुई थी लेकिन कई मुद्दों पर भारी मतभेद को देखते हुए वर्ष 2013 में इसे स्थगित कर दिया गया था। जून 2022 में इन्हें फिर से शुरू किया गया और सिर्फ साढ़े तीन वर्षों में वार्ता तकरीबन पूरी हो चुकी है। अब इस समझौते से व्यापार, निवेश और सप्लाई चेन में गहरा बदलाव आने की संभावना है।

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल रसड़ा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों का संगीत उत्सव चहेता
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा: सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, रसड़ा में गणतंत्र दिवस एवं अलंकरण समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक नृत्य, गीत और बच्चों के संगीत उत्सव प्रस्तुत कर राष्ट्र के प्रति अपने अटूट प्रेम व सम्मान का भाव प्रकट किया। संगीत उत्सव ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव सिंह चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की थीम 'कर्तव्य और जिम्मेदारी' पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान का सम्मान केवल शब्दों तक सीमित न रखकर दैनिक जीवन के आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्राचार्य जी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि विद्यालय में शीघ्र ही एआई आधारित स्मार्ट बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इससे डिजिटल लर्निंग को और अधिक प्रभावी एवं उन्नत बनाया जा सकेगा, जो विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त करेगा।
26 जनवरी के अवसर पर जन संवाद यात्रा की पहल*
सुल्तानपुर में स्थित टीकर गांव में जन संवाद यात्रा की पहली सभा की गई जिसमें गांव वालों ने बढ़-चढ़के हिस्सा लिया और देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने शहीदों के वीर गाथा को स्मरण किया कार्यक्रम का मूल उद्देश संविधान एवं देश के प्रति जागरूकता उत्तरदायित्व मूल कर्तव्य मूल अधिकार के प्रति जन साधारण में ज्ञान और चेतना सहज तरीके से जगाया जाए कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता संदीप पांडे जी ने कहा हम नए भारत में आजादी के बाद के भगत सिंह आजाद चंद्रशेखर डॉ भीमराव अंबेडकर और गांधी को ढूंढ रहे हैं वह सोच ढूंढ रहे हैं जो हमारे भारत को उन्नत भारत बनाने में सहायक हो और यह अभियान हम तब तक चलाएंगे जब तक हमें नए आजाद भगत अंबेडकर गांधी नहीं मिल जाते हैं तब तक इस तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन् श्री राम अकबाल दुबे पारस मिश्रा विजेंद्र मिश्रा राजीव मिश्रा बब्बू मिश्रा दिनेश अरविंद अरविंद पांडे कौशिक विजय मिश्रा गिरजा शंकर मिश्रा पवन मिश्रा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!!.............
जय जवान जय किसान
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में मनाया गया लोकतंत्र का महान् पर्व*
सुल्तानपुर,सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुल्तानपुर में लोकतंत्र का सबसे महान पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। तथा भारत माता की आरती की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथि परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत को एक लोकतांत्रिक, पूर्ण संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया।26 जनवरी को ही हमारा संविधान लागू हुआ। राष्ट्र रक्षा के लिए हमें सदैव सजग रहना है। आध्यात्मिक संगठन चिन्मय मिशन की सचिव एवं जनपद के प्रतिष्ठित स्वायत्त शासी महाविद्यालय के एन आई के राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्षा मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती रंजना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 76 वर्ष किसी भी राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण होते हैं। तब से अब तक हमने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। हमारा राष्ट्र निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।इस बीच भैया -बहनों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य ,गीत तथा अभिनय करके दर्शकों को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। जूनियर के भैया बहनों ने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए आत्मबलिदान को तत्पर भारतीय सैनिकों के त्याग और समर्पण का सजीव दृश्य प्रस्तुत किया। जिससे सबकी आंखें नम हो गईं। कक्षा 12 की बहन अंशिका मिश्रा ने हिन्दी, नवम के छात्र भैया जयवर्धन ने अंग्रेजी तथा कक्षा 8 की बहन आराध्या मिश्रा ने संस्कृत भाषण में गणतंत्र की उपादेयता पर प्रकाश डाला। भैया कुशाग्र और अनमोल श्रीवास्तव के "चिट्ठी आई है" गीत सुनकर सब भावाभिभूत हो गये। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर पवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ वी के झा तथा वरिष्ठ आचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक राजबहादुर शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय नगर संघ चालक अमरपाल सिंह, नगर कार्यवाह अजय सिंह, डॉ पवनेश मिश्र, डाक्टर रमेश ओझा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वरिष्ठ आचार्या सरिता पाण्डेय ने उपस्थित सम्मानित अतिथियों , आचार्य बन्धु /भगिनी, कर्मचारियों एवं प्रतिभागी भैया बहनों का आभार व्यक्त किया।
नगरा पावर हाउस पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)।नगरा पावर हाउस परिसर में गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बड़े बाबू सर्वेश सिंह सहित पावर हाउस के लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जेई अनुराग सिंह ने कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
नरैनी में भाई-बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा कारण

लखनऊ । नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में रविवार दोपहर एक भाई-बहन ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना के अनुसार, आनंद प्रकाश गुप्ता (30) और उनकी बहन चंचल गुप्ता (34) अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बरछा पुल से लगभग 100 मीटर दूर बागै नदी के किनारे पहुंचे। वहां उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से बयान भी दर्ज कर रही है।
सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण

देवरिया  M N पाण्डेय ।      भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।
जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित
संजीव सिंह बलिया!ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि शिवलाल राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और गणमान्यजनों का पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने बच्चों के लिए मिष्ठान व विशेष उपहार का प्रबंध किया। बच्चों को कॉपी, कलम, रबर व इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके बाद बच्चों ने 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली, जो पूरे गांव में घूमी।बच्चों के मनमोहक देशभक्ति गीतों ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला रहा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र कन्नौजिया, विद्यालय परिवार के संजीव गुप्ता, रंजना शाहनी, भवानी प्रसाद गुप्त, रूपा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम सिंह, शशिबाला सिंह, रसोइया देवनती देवी, दसिया, कैलाश, वीरेश राम, सफाईकर्मी विजय राम, तेज बहादुर सिंह सहित गांव के कई सम्मानित लोग उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार एवं इस वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
लखनऊ ।  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर  किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में लखनऊ पुलिस मित्र  परिवार एवं ईश वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया।  शिविर मे  130 से अधिक समाज सेवियों एवं युवाओं ने सहभागिता की, जिसमें 70रक्तदाताओं व रक्त वीरांगनाओं ने  "एक हाथ तिरंगा एक हाथ रक्तदान" का संकल्प लेते हुए मानवता एवं राष्ट्रहित में  बढ़ चढ़कर रक्तदान किया! 27 रक्तदाता स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान करने मे बिफल रहे।

यह शिविर  लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संरक्षक कविंद्र प्रताप सिंह की संरक्षता  एवं  शिविर के आयोजक / संस्थापक  जितेंद्र सिंह, फाउंडर मेम्बर सरिता सिंह, फाउंडर मेंबर/ सेक्टर  वार्डन सिविल डिफेंस-  ज्योति खरे , कवि कुलदीप तिवारी (कलश) फाउंडर मेम्बर नूतन वर्मा,  फाउंडर मेंबर एवं director,(प्रचार जंक्शन) सत्यम पांडेय,  फाउंडर मेंबर   प्रशांत बाजपेई  फाउंडर मेंबर अश्वनी कुमार, फाउंडर मेंबर आशीष सिंह,  प्रशांत तिवारी, पवन सिंह,संजय सिंह, अनुज श्रीवास्तव, एडवोकेट रिचा मिश्रा, बी के सिन्हा सहित बहुत सारे सहयोगियों के अथक प्रयास से सफल बनाया  गया!

रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि प्रो प्रो.डॉ. संदीप तिवारी Hod ट्रामा सेंटर  KGMU रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “आज आप केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी के जीवन की आशा दान कर रहे हैं। आपका यह निःस्वार्थ कार्य समाज में मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर देश की सेवा मे योगदान देने  वाले  सेवानिवृत्ति सैनिकों  अज़हर सिद्दीकी,  राहुल नयन,उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस , सत्येंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, रंजीत  सिंह को  पुलिस मित्र परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।”स्वैच्छिक रक्तदान सिविर के प्रथम रक्तदाता पुस्पेंद्र यादव  और द्वितीय रक्त वीरांगना शशिबाला पांडेय जी रही।

शिविर में रक्तदाता  वी के सिंह,अज़हर सिद्दीकी, पवन सिंह,  बी के सिन्हा,प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,मनोज कुमार वर्मा ADC सिविल डिफेंस,शैल वर्मा, अतुल सिंह, मुरली, प्रदीप शर्मा, आशीष सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अविनाश पांडेय,  अनिल कुमार, डॉ सुनील कुमार वर्मा, सुजीत पटेल,सुरेंद्र कुमार, रितेश सिंह, रुचि मिश्रा, advocate रिचा मिश्रा, धीरेंद्र यादव  नीरज मिश्रा,गौरव शाहू, जितेंद्र यादव, सहित बहुत सारे  रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया तथा कैंप को सफल बनाने मे  मेडिकल कालेज ब्लड बैंक टीम का काफी सहयोग रहा ।इस अवसर पर निर्मल एजुकेशन वे० सो० की उपाध्यक्ष रिचा मिश्रा, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों एवं  गणमान्या व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया!रघुनाथपुर : ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान शिल्पी सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तथा देश की सीमा पर तैनात आर्मी जवान मनतोष यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के सभी अतिथियों और गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह 'मिट्ठू' ने बच्चों के लिए मिष्ठान्न और विशेष उपहार का प्रबंध किया। वहीं, प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष कुमार (सोनू यादव) ने बच्चों को कॉपी, कलम, रबर और इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए। इसके बाद बच्चे 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाले, जो पूरे गांव में घूमी।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव सिंह, किरण यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी किरण सिंह, रीता सिंह, रसोइया मीरा, रेखा, मालती तथा गांव के सम्मानित जन मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रभाव यादव, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, दया सिंह, चंदन यादव, पारस यादव, कमलेश खरवार, कामेश्वर राम और सफाईकर्मी ललन राम उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
भारत-EU के बीच होगा 'मदर ऑफ ऑल डील्स', पीएम मोदी और उर्सुला वॉन की अहम मुलाकात आज

#indiasignthemotherofalldealswiththeeutoday

Image 2Image 3

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के सदियों पुराने सांस्कृतिक, व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों में आज होने वाला भारत-ईयू शिखर सम्मेलन एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। दोनों पक्षों के बीच आज मुक्त व्यापार समझौते (India-EU FTA) को अंतिम रूप देंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयेन आज 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगी। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे भारत और यूरोपीय संघ की ओर से संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जाएगा।

इस समझौते को “मदर ऑफ ऑल डील्स” का नाम दिया गया है। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल्स, लेदर एंड फुटवियर, जेम्स एंड जूलरी, केमिकल्स और समुद्री उत्पादों जैसी चीजों पर यूरोपियन यूनियन में लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में राहत मिलेगी।

भारत के सर्विस सेक्टर के लिए होगी बड़ी जीत

भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारतीय निर्यातकों की बल्‍ले-बल्‍ले हो जाएगी। फिलहाल टेक्सटाइल, चमड़ा, रत्न-आभूषण, और प्रोसेस्ड फूड जैसे उद्योगों को यूरोपीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। भारत-ईयू FTA के लागू होने से इन क्षेत्रों पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती होगी, जिससे भारतीय सामान यूरोपीय बाजारों में सस्ते और अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे। इसके अलावा, भारत अपने आईटी पेशेवरों और कुशल कामगारों के लिए यूरोप में आसान आवाजाही और फार्मास्युटिकल्स के लिए सरल नियामकीय मंजूरी की मांग कर रहा है। यदि इन पर सहमति बनती है तो यह भारत के सर्विस सेक्टर के लिए एक बड़ी जीत होगी।

2007 में शुरू हुई थी वार्ता

भारत व ईयू के बीच कारोबारी समझौते को लेकर वार्ता वर्ष 2007 में शुरू हुई थी लेकिन कई मुद्दों पर भारी मतभेद को देखते हुए वर्ष 2013 में इसे स्थगित कर दिया गया था। जून 2022 में इन्हें फिर से शुरू किया गया और सिर्फ साढ़े तीन वर्षों में वार्ता तकरीबन पूरी हो चुकी है। अब इस समझौते से व्यापार, निवेश और सप्लाई चेन में गहरा बदलाव आने की संभावना है।

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल रसड़ा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों का संगीत उत्सव चहेता
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा: सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, रसड़ा में गणतंत्र दिवस एवं अलंकरण समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक नृत्य, गीत और बच्चों के संगीत उत्सव प्रस्तुत कर राष्ट्र के प्रति अपने अटूट प्रेम व सम्मान का भाव प्रकट किया। संगीत उत्सव ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव सिंह चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की थीम 'कर्तव्य और जिम्मेदारी' पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान का सम्मान केवल शब्दों तक सीमित न रखकर दैनिक जीवन के आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्राचार्य जी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि विद्यालय में शीघ्र ही एआई आधारित स्मार्ट बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इससे डिजिटल लर्निंग को और अधिक प्रभावी एवं उन्नत बनाया जा सकेगा, जो विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त करेगा।
26 जनवरी के अवसर पर जन संवाद यात्रा की पहल*
सुल्तानपुर में स्थित टीकर गांव में जन संवाद यात्रा की पहली सभा की गई जिसमें गांव वालों ने बढ़-चढ़के हिस्सा लिया और देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने शहीदों के वीर गाथा को स्मरण किया कार्यक्रम का मूल उद्देश संविधान एवं देश के प्रति जागरूकता उत्तरदायित्व मूल कर्तव्य मूल अधिकार के प्रति जन साधारण में ज्ञान और चेतना सहज तरीके से जगाया जाए कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता संदीप पांडे जी ने कहा हम नए भारत में आजादी के बाद के भगत सिंह आजाद चंद्रशेखर डॉ भीमराव अंबेडकर और गांधी को ढूंढ रहे हैं वह सोच ढूंढ रहे हैं जो हमारे भारत को उन्नत भारत बनाने में सहायक हो और यह अभियान हम तब तक चलाएंगे जब तक हमें नए आजाद भगत अंबेडकर गांधी नहीं मिल जाते हैं तब तक इस तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन् श्री राम अकबाल दुबे पारस मिश्रा विजेंद्र मिश्रा राजीव मिश्रा बब्बू मिश्रा दिनेश अरविंद अरविंद पांडे कौशिक विजय मिश्रा गिरजा शंकर मिश्रा पवन मिश्रा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!!.............
जय जवान जय किसान
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में मनाया गया लोकतंत्र का महान् पर्व*
सुल्तानपुर,सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुल्तानपुर में लोकतंत्र का सबसे महान पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। तथा भारत माता की आरती की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथि परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत को एक लोकतांत्रिक, पूर्ण संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया।26 जनवरी को ही हमारा संविधान लागू हुआ। राष्ट्र रक्षा के लिए हमें सदैव सजग रहना है। आध्यात्मिक संगठन चिन्मय मिशन की सचिव एवं जनपद के प्रतिष्ठित स्वायत्त शासी महाविद्यालय के एन आई के राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्षा मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती रंजना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 76 वर्ष किसी भी राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण होते हैं। तब से अब तक हमने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। हमारा राष्ट्र निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।इस बीच भैया -बहनों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य ,गीत तथा अभिनय करके दर्शकों को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। जूनियर के भैया बहनों ने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए आत्मबलिदान को तत्पर भारतीय सैनिकों के त्याग और समर्पण का सजीव दृश्य प्रस्तुत किया। जिससे सबकी आंखें नम हो गईं। कक्षा 12 की बहन अंशिका मिश्रा ने हिन्दी, नवम के छात्र भैया जयवर्धन ने अंग्रेजी तथा कक्षा 8 की बहन आराध्या मिश्रा ने संस्कृत भाषण में गणतंत्र की उपादेयता पर प्रकाश डाला। भैया कुशाग्र और अनमोल श्रीवास्तव के "चिट्ठी आई है" गीत सुनकर सब भावाभिभूत हो गये। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर पवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ वी के झा तथा वरिष्ठ आचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक राजबहादुर शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय नगर संघ चालक अमरपाल सिंह, नगर कार्यवाह अजय सिंह, डॉ पवनेश मिश्र, डाक्टर रमेश ओझा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वरिष्ठ आचार्या सरिता पाण्डेय ने उपस्थित सम्मानित अतिथियों , आचार्य बन्धु /भगिनी, कर्मचारियों एवं प्रतिभागी भैया बहनों का आभार व्यक्त किया।