ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह उत्साह, उमंग और पारदर्शिता व निष्ठा के सामूहिक संकल्प के साथ सफलतापूर्वक टाउनशिप में आयोजित किया गया। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को सैकड़ों पुरस्कार प्रदान किए गए,

जिनमें कर्मचारियों के आश्रितों के लिए वीडियो वाद-विवाद, कर्मचारियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए रील मेकिंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही ऊर्जावान बैगपाइपर प्रस्तुति तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा “जोहड़ झारखंड” एवं “सुंदर झारखंड” विषय पर प्रेरक सांस्कृतिक नृत्य।

कार्यक्रम में कर्मचारियों, परिजनों, विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने नैतिक प्रशासन के संकल्प को और सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के. सेहगल, सीईओ PVUNL; श्री अनुपम मुखर्जी, सीजीएम (प्रोजेक्ट); श्री ज़ियाउर रहमान, HOHR तथा स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनु सहगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” का शुभारंभ

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के प्रथम दिन 21 नवंबर को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने दारू, टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने शिविरों में चल रहे विभिन्न सेवा-काउंटरों का जायजा लिया तथा आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गति तथा सेवा प्रदायगी से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रणाली (Online Entry System) का भी अवलोकन किया और तकनीकी टीम से इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राप्त आवेदन का समयबद्ध ऑनलाइन पंजीकरण, सत्यापन एवं निपटान सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवा का अधिकार अधिनियम की भावना के अनुरूप नागरिकों को समय से सेवाएँ प्राप्त हों।

उपायुक्त ने कहा कि “सेवा का अधिकार सप्ताह” का उद्देश्य जनता की पहुंच सभी सरकारी सेवाओं तक आसान, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। उन्होंने उपस्थित आमजन से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी, तकनीकी सहायक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में सप्ताह भर विशेष शिविरों के माध्यम से अधिकतम सेवाएँ प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन कर रहा है।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

बिना चुनाव लड़े मंत्री बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश, इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में एंट्री

पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता के पुत्र, लगभग 37 वर्षीय दीपक प्रकाश को रालोमो कोटे से मंत्री मंडल में स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले दीपक मूलरूप से महनार प्रखंड की नारायणपुर डेढ़पुरा पंचायत के जावज गांव के निवासी हैं।

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्टूबर 1989 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई, जहां उन्होंने वर्ष 2005 में आइसीएसई बोर्ड से 10वीं और वर्ष 2007 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके बाद उन्होंने एमआRटी, मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (2011) पूरा किया। तकनीकी क्षेत्र से आने वाले दीपक ने वर्ष 2011 से 2013 तक साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में वे स्वयं के व्यवसाय से जुड़ गए।

2019-20 में राजनीति में एंट्री

राजनीति में इनकी सक्रिय भूमिका वर्ष 2019-20 के आसपास शुरू हुई, जब उन्होंने अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा के संगठनात्मक और राजनीतिक कामों में हिस्सा लेना शुरू किया। पार्टी की नीतियों, युवाओं के मुद्दों और सामाजिक न्याय की सोच के साथ वे जल्द ही राजनीतिक दायरे में सक्रिय हो गए।

परिवार की राजनीतिक पकड़ मजबूत

दीपक एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है। उनके दादा स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी और कारोबारी थे। जंदाहा के अरनिया स्थित समता कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा, जिसके सम्मान में इस महाविद्यालय का नामकरण मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय किया गया।

दीपक की दादी का नाम मुनेश्वरी देवी है। दीपक के पिता उपेंद्र कुशवाहा एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ समता कॉलेज, जंदाहा में प्रोफेसर भी रहे। वे पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए। उनका राजनीतिक सफर समता पार्टी से शुरू हुआ, जहां से वे वर्ष 2000 में जंदाहा विधानसभा (परिसीमन के बाद अब विलोपित) से विधायक निर्वाचित हुए।

भारत सरकार में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा

वर्ष 2000 से 2005 तक वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद, विधान पार्षद के रूप में अपनी भूमिका निभाई और वर्ष 2014 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होकर केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री भी बने। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं।

दूसरी ओर, दीपक की मां स्नेहलता कुशवाहा इस बार के विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से विधायिका बनी हैं। ऐसे सशक्त राजनीतिक और सामाजिक परिवेश से आने वाले दीपक प्रकाश की मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में उत्साह और चर्चा दोनों है।

प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शीए विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा। 21 नवम्बर,2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) फॉर्म के वितरण एवं उसके शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ तहसीलों एवं संबंधित इकाइयों में एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसआईआर फार्म के वितरण अथवा डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती जा रही है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही विधिक कार्रवाई सहित आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लापरवाह कर्मचारियों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप काम करना सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड, नगर निकाय तथा निर्वाचन से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध पूर्ण एवं त्रुटिरहित रूप से किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता टीम वर्क और जवाबदेही पर आधारित है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह उत्साह, उमंग और पारदर्शिता व निष्ठा के सामूहिक संकल्प के साथ सफलतापूर्वक टाउनशिप में आयोजित किया गया। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को सैकड़ों पुरस्कार प्रदान किए गए,

जिनमें कर्मचारियों के आश्रितों के लिए वीडियो वाद-विवाद, कर्मचारियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए रील मेकिंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही ऊर्जावान बैगपाइपर प्रस्तुति तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा “जोहड़ झारखंड” एवं “सुंदर झारखंड” विषय पर प्रेरक सांस्कृतिक नृत्य।

कार्यक्रम में कर्मचारियों, परिजनों, विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने नैतिक प्रशासन के संकल्प को और सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के. सेहगल, सीईओ PVUNL; श्री अनुपम मुखर्जी, सीजीएम (प्रोजेक्ट); श्री ज़ियाउर रहमान, HOHR तथा स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनु सहगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” का शुभारंभ

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के प्रथम दिन 21 नवंबर को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने दारू, टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने शिविरों में चल रहे विभिन्न सेवा-काउंटरों का जायजा लिया तथा आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गति तथा सेवा प्रदायगी से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रणाली (Online Entry System) का भी अवलोकन किया और तकनीकी टीम से इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राप्त आवेदन का समयबद्ध ऑनलाइन पंजीकरण, सत्यापन एवं निपटान सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवा का अधिकार अधिनियम की भावना के अनुरूप नागरिकों को समय से सेवाएँ प्राप्त हों।

उपायुक्त ने कहा कि “सेवा का अधिकार सप्ताह” का उद्देश्य जनता की पहुंच सभी सरकारी सेवाओं तक आसान, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। उन्होंने उपस्थित आमजन से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी, तकनीकी सहायक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में सप्ताह भर विशेष शिविरों के माध्यम से अधिकतम सेवाएँ प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन कर रहा है।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

बिना चुनाव लड़े मंत्री बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश, इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में एंट्री

पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता के पुत्र, लगभग 37 वर्षीय दीपक प्रकाश को रालोमो कोटे से मंत्री मंडल में स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले दीपक मूलरूप से महनार प्रखंड की नारायणपुर डेढ़पुरा पंचायत के जावज गांव के निवासी हैं।

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्टूबर 1989 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई, जहां उन्होंने वर्ष 2005 में आइसीएसई बोर्ड से 10वीं और वर्ष 2007 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके बाद उन्होंने एमआRटी, मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (2011) पूरा किया। तकनीकी क्षेत्र से आने वाले दीपक ने वर्ष 2011 से 2013 तक साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। बाद में वे स्वयं के व्यवसाय से जुड़ गए।

2019-20 में राजनीति में एंट्री

राजनीति में इनकी सक्रिय भूमिका वर्ष 2019-20 के आसपास शुरू हुई, जब उन्होंने अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा के संगठनात्मक और राजनीतिक कामों में हिस्सा लेना शुरू किया। पार्टी की नीतियों, युवाओं के मुद्दों और सामाजिक न्याय की सोच के साथ वे जल्द ही राजनीतिक दायरे में सक्रिय हो गए।

परिवार की राजनीतिक पकड़ मजबूत

दीपक एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है। उनके दादा स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी और कारोबारी थे। जंदाहा के अरनिया स्थित समता कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा, जिसके सम्मान में इस महाविद्यालय का नामकरण मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय किया गया।

दीपक की दादी का नाम मुनेश्वरी देवी है। दीपक के पिता उपेंद्र कुशवाहा एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ समता कॉलेज, जंदाहा में प्रोफेसर भी रहे। वे पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए। उनका राजनीतिक सफर समता पार्टी से शुरू हुआ, जहां से वे वर्ष 2000 में जंदाहा विधानसभा (परिसीमन के बाद अब विलोपित) से विधायक निर्वाचित हुए।

भारत सरकार में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा

वर्ष 2000 से 2005 तक वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद, विधान पार्षद के रूप में अपनी भूमिका निभाई और वर्ष 2014 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होकर केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री भी बने। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं।

दूसरी ओर, दीपक की मां स्नेहलता कुशवाहा इस बार के विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से विधायिका बनी हैं। ऐसे सशक्त राजनीतिक और सामाजिक परिवेश से आने वाले दीपक प्रकाश की मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में उत्साह और चर्चा दोनों है।

प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शीए विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा। 21 नवम्बर,2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्णतः पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि एसआईआर (SIR) फॉर्म के वितरण एवं उसके शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ तहसीलों एवं संबंधित इकाइयों में एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन अधिकारियों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसआईआर फार्म के वितरण अथवा डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरती जा रही है, उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही विधिक कार्रवाई सहित आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लापरवाह कर्मचारियों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप काम करना सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड, नगर निकाय तथा निर्वाचन से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध पूर्ण एवं त्रुटिरहित रूप से किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता टीम वर्क और जवाबदेही पर आधारित है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।