पीवीयूएनएल, पतरातू में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Image 2Image 3

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल), पतरातू में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, DAV स्कूल के विद्यार्थियों एवं अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। इसके पश्चात पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए पावर प्लांट एवं बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल संवर्धन हेतु कर्मचारी विकास केंद्र (Employee Development Centre) की भी सहराना भी की ।

उन्होंने संबोधन के उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक के रूप में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा एक आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसका उद्देश्य सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों को दर्शाना था। कार्यक्रम में लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक झारखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मानवीयता पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की। उनके शिक्षक श्री दीपेश जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड का फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया तथा कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल भी उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), श्री मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सतत विकास और संगठनात्मक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

झारखंड विधानसभा में गणतंत्र दिवस: "संविधान केवल विधिक दस्तावेज नहीं, एक सामाजिक अनुबंध है" – अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो

रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो ने ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संविधान की महत्ता और लोकतंत्र की जड़ों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

भाषण की मुख्य बातें:

1. संविधान: लोकतंत्र की आधुनिक आत्मा अध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उस ऐतिहासिक संकल्प का प्रतीक है जिसने भारत को संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र भारत के लिए नया नहीं है; वैशाली के गणराज्य और हमारी प्राचीन ग्राम सभाओं की परंपरा इस बात का प्रमाण हैं कि लोकतंत्र हमारी सभ्यता की आत्मा में बसा है।

2. सामाजिक और आर्थिक समानता की चुनौती बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को उद्धृत करते हुए उन्होंने आत्ममंथन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समानता तो हमें मिल गई, लेकिन सामाजिक और आर्थिक असमानता को दूर करना आज भी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती और संवैधानिक जिम्मेदारी है।

Image 2Image 3

3. झारखंड के वीर सपूतों को नमन अध्यक्ष ने झारखंड की क्रांतिकारी माटी के महानायकों को याद किया। उन्होंने तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, नीलाम्बर-पीताम्बर और शेख भिखारी जैसे वीरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सपूतों ने विदेशी शासन के विरुद्ध न्याय और स्वाभिमान की जो अलख जगाई, वही हमारे लोकतंत्र की नींव है।

4. समावेशी विकास और आरक्षण सामाजिक न्याय पर जोर देते हुए उन्होंने कहा:

"आरक्षण और समान अवसर जैसे प्रावधान किसी वर्ग के विरुद्ध विशेषाधिकार नहीं हैं, बल्कि ये सदियों से वंचित और हाशिये पर रहे समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने का संवैधानिक संकल्प हैं।"

5. भविष्य का संकल्प उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि संविधान की भावना को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि व्यवहार में आत्मसात करें ताकि लोकतंत्र का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँच सके।

*राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता-सुरक्षा-पर्यावरण का भी रखें ध्यान-मदन सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल ने गणतंत्र दिवस को एक नए तरीके से मनाते हुए पूरे समाज को एक बेहतरीन संदेश देने का काम किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मां गोमती की आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं व गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण व देश प्रेम की भावना तभी सफल होगी जब हम स्वच्छता-सुरक्षा- पर्यावरण संरक्षण के लिए तन-मन से प्रयास करेंगे। उनके उद्बोधन के बाद मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने गोमती मित्रों से अपील की कि अपने-अपने गांव में स्वच्छता व पौधारोपण का कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करें। उसी क्रम में गणतंत्र दिवस के दिन नगर क्षेत्र के सीता कुंड धाम पर प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। पारस पट्टी ग्राम सभा में संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में पौधारोपण,भगवानपुर कुड़वार में रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण,बंधुआ कला में अजीत शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम,बैजापुर अहिमाने में सुधीर कश्यप के नेतृत्व में स्वच्छता व पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया,सेनजीत कसौधन के नेतृत्व में गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम हुआ। सभी जगह ग्रामीणों की अभूतपूर्व सहभागिता रही व सभी ने इस प्रयास की सराहना की।
बीच सड़क पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 8 गाड़ियां की जब्त

अंबिकापुर- शहर की सड़कों को स्टंट का मैदान समझने वाले रईसजादों और हुड़दंगियों पर सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. स्कार्पियो और इनोवा जैसी लग्जरी कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 8 वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस अब इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में है.

CCTV फुटेज से खुले स्टंटबाजों के राज

घटना 23 जनवरी की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कुछ युवक कारों की खिड़कियों पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) राजेश कुमार अग्रवाल ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला, जिसमें दर्जनों वाहन (CG, JH, UP और BR पासिंग) यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैद हुए. पुलिस ने फुटेज के आधार पर तत्काल अपराध क्रमांक 47/26 दर्ज कर जांच शुरू की.

जब्त किए गए वाहनों की सूची

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 8 चार पहिया वाहनों को अपने कब्जे में लिया है:

  1. इनोवा: CG15EH2824
  2. इनोवा: UP81BY7272
  3. इनोवा: UP65DT5162
  4. स्कार्पियो: CG15CV2248
  5. स्कार्पियो: CG15DC6274
  6. स्कार्पियो: JH01CD5513
  7. स्कार्पियो: CG29A4508
  8. अर्टिगा: GC15EF9972

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

स्टंटबाजों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 281, 285, 3(5) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अन्य वाहनों की तलाश अभी भी जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

अभिभावकों के लिए सरगुजा पुलिस की चेतावनी

सरगुजा पुलिस ने नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि:

अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने के लिए न दें.

सड़कों पर रील बनाने या प्रदर्शन के लिए स्टंट करना अपराध है.

ऐसे मामलों में न केवल वाहन जब्त होगा, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा.

गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

77वे गणतंत्र दिवस की रही धूम, देश के उपलब्धियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय त्योहार
रमेश दूबे

*राष्ट्र की एकता और अखंडता को पुरुषार्थ करते हैं देश के जवान - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक प्र०*
*छात्रों को संस्कारपरक शिक्षा के साथ भविष्य उज्जवल करना ही एकमात्र लक्ष्य - श्रीमती हर्षिता पांडेय, उप प्रबंधिका*
*बच्चों को देश के संविधान की रक्षा करने का दिया गया संकल्प - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य*

हरिहरपुर, संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी पर सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय पर प्रातःकाल से ही बच्चों द्वारा रंगोली, देश के मानचित्र और प्रभात फेरी के साथ इस गणतंत्र दिवस की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत ध्वजा रोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने देश के मानचित्र की कलाकृति बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधानसभा खलीलाबाद प्रत्यासी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी संस्था कर्मियों एवं बच्चों को एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाया। अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पूरे नगर पंचायत हरिहरपुर में प्रभात फेरी निकाली तथा वीर रस के स्लोगन भारत माता की जय, वंदे मातरम, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहना आदि नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि देश के लाखों सपूतों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली है। इस आजादी को तरक्की के शिखर पर स्थापित करने के लिए हम सभी को अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश और समाज की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। अपना सर्वस्व न्योछावर करके आज देश को आजादी मिली है, और बड़े परिश्रम के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। तबसे लेकर आज तक हम पूरे विश्व को अपने ताकत का एहसास करा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अमर शहीदों के सपनो का हिंदुस्तान बनाने की जिम्मेदारी हम सब भारतीयो की है। आज हमारे विद्यालय के बच्चे उसी संकल्प को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, विद्यालय कॉर्डिनेटर उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, अभिनव रंजन, सूरज कुमार, मोहन कुमार, रामाज्ञा उर्फ मुन्ना सर, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, सरिता त्रिपाठी, निक्की गुप्ता, मुस्कान मद्धेशिया, मुस्कान पांडेय, सीमा गौड़, नेहा कुमारी, माया शर्मा, सुकन्या आदि सैकड़ों संस्था कर्मी मौजूद रहे।
77 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रूखाबाद l  77 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दी,77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया,सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया,ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाद कलेक्ट्रेट सभागार में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों  को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है,जिलाधिकारी ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान बन कर लागू किया गया था,इसी के तहत नीति नियम को बना कर धरातल पर लागू करने का बेस/आधार है संविधान, इस लिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है,हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है,संविधान मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, ,अपर उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी अधिकारी द्वारा भी अपने विचार वयक्त किये गए।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर परेड का निरीक्षण किया व विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाणपत्र प्रदान किये।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर मरीजो को फलों का वितरण किया,उसके बाद केंद्रीय कारागार पहुँचकर कारगर के अस्पताल में भर्ती बंदियों को फल वितरण किया गया,तत्पश्चात जिला कारागार पहुँचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व महिला बंदियो को फलों का वितरण किया गया।
बहासुमा डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मोनू भाटी

मेरठ। दिनांक 26 जनवरी को DPM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इसके उपरांत विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं निरंतर प्रगति का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान करते हुए विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—की याद दिलाता है। आज का छात्र ही देश का भावी आधार है। विद्यार्थियों को आदर्श छात्र एवं आदर्श नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। संविधान की प्रस्तावना ही गणतंत्र की आत्मा है और विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा वातावरण देशप्रेम और उत्साह से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को आत्मसात कर गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति समाज में जन-जागृति लाई जा सकती है। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में कार्य करने एवं संविधान के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।
आजमगढ़:- धूम धाम से मनाया गया अनवार पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक  अनवरुल हक़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि  जुल्फ़ेकार अहमद (गामा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन के मूल्यों को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक डॉ सोहराब सिद्दीकी का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व अत्यंत सराहनीय रहा। उनके सहयोग से आयोजन सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहारों का वितरण भी किया गया, जिससे उनमें उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। समारोह का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षणिक गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस मौके पर प्रिंसिपल संकेत माथुर, कृष्ना यादव, मनोज सिंह, मो सलमान, अनूप जायसवाल आदि रहे।
आजमगढ़:-मूक बधिर विद्यालय अंबारी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। मूक बधिर विद्यालय अंबारी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी अंबारी बाजार के विभिन्न मार्गो माहुल रोड, फूलपुर रोड, दीदारगंज रोड एवं शाहगंज रोड से होकर गुजरी।
इस दौरान बच्चों ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के संदेश दिए और सांकेतिक भाषा के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। बच्चों की इस अनोखी प्रस्तुति को देखकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव एवं पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत होती है और समाज में समावेशन का संदेश जाता है। कार्यक्रम में राजकुमार यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, चंद्रकला, रमेश प्रसाद, राजाराम, सीमा आदि शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पीवीयूएनएल, पतरातू में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Image 2Image 3

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल), पतरातू में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, DAV स्कूल के विद्यार्थियों एवं अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। इसके पश्चात पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए पावर प्लांट एवं बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल संवर्धन हेतु कर्मचारी विकास केंद्र (Employee Development Centre) की भी सहराना भी की ।

उन्होंने संबोधन के उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक के रूप में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा एक आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसका उद्देश्य सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों को दर्शाना था। कार्यक्रम में लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक झारखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मानवीयता पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की। उनके शिक्षक श्री दीपेश जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड का फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया तथा कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल भी उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), श्री मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सतत विकास और संगठनात्मक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

झारखंड विधानसभा में गणतंत्र दिवस: "संविधान केवल विधिक दस्तावेज नहीं, एक सामाजिक अनुबंध है" – अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो

रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो ने ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संविधान की महत्ता और लोकतंत्र की जड़ों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

भाषण की मुख्य बातें:

1. संविधान: लोकतंत्र की आधुनिक आत्मा अध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उस ऐतिहासिक संकल्प का प्रतीक है जिसने भारत को संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र भारत के लिए नया नहीं है; वैशाली के गणराज्य और हमारी प्राचीन ग्राम सभाओं की परंपरा इस बात का प्रमाण हैं कि लोकतंत्र हमारी सभ्यता की आत्मा में बसा है।

2. सामाजिक और आर्थिक समानता की चुनौती बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को उद्धृत करते हुए उन्होंने आत्ममंथन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समानता तो हमें मिल गई, लेकिन सामाजिक और आर्थिक असमानता को दूर करना आज भी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती और संवैधानिक जिम्मेदारी है।

Image 2Image 3

3. झारखंड के वीर सपूतों को नमन अध्यक्ष ने झारखंड की क्रांतिकारी माटी के महानायकों को याद किया। उन्होंने तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, नीलाम्बर-पीताम्बर और शेख भिखारी जैसे वीरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सपूतों ने विदेशी शासन के विरुद्ध न्याय और स्वाभिमान की जो अलख जगाई, वही हमारे लोकतंत्र की नींव है।

4. समावेशी विकास और आरक्षण सामाजिक न्याय पर जोर देते हुए उन्होंने कहा:

"आरक्षण और समान अवसर जैसे प्रावधान किसी वर्ग के विरुद्ध विशेषाधिकार नहीं हैं, बल्कि ये सदियों से वंचित और हाशिये पर रहे समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने का संवैधानिक संकल्प हैं।"

5. भविष्य का संकल्प उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि संविधान की भावना को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि व्यवहार में आत्मसात करें ताकि लोकतंत्र का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँच सके।

*राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता-सुरक्षा-पर्यावरण का भी रखें ध्यान-मदन सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल ने गणतंत्र दिवस को एक नए तरीके से मनाते हुए पूरे समाज को एक बेहतरीन संदेश देने का काम किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मां गोमती की आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं व गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण व देश प्रेम की भावना तभी सफल होगी जब हम स्वच्छता-सुरक्षा- पर्यावरण संरक्षण के लिए तन-मन से प्रयास करेंगे। उनके उद्बोधन के बाद मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने गोमती मित्रों से अपील की कि अपने-अपने गांव में स्वच्छता व पौधारोपण का कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करें। उसी क्रम में गणतंत्र दिवस के दिन नगर क्षेत्र के सीता कुंड धाम पर प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। पारस पट्टी ग्राम सभा में संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में पौधारोपण,भगवानपुर कुड़वार में रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण,बंधुआ कला में अजीत शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम,बैजापुर अहिमाने में सुधीर कश्यप के नेतृत्व में स्वच्छता व पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया,सेनजीत कसौधन के नेतृत्व में गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम हुआ। सभी जगह ग्रामीणों की अभूतपूर्व सहभागिता रही व सभी ने इस प्रयास की सराहना की।
बीच सड़क पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 8 गाड़ियां की जब्त

अंबिकापुर- शहर की सड़कों को स्टंट का मैदान समझने वाले रईसजादों और हुड़दंगियों पर सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. स्कार्पियो और इनोवा जैसी लग्जरी कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 8 वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस अब इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में है.

CCTV फुटेज से खुले स्टंटबाजों के राज

घटना 23 जनवरी की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कुछ युवक कारों की खिड़कियों पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) राजेश कुमार अग्रवाल ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला, जिसमें दर्जनों वाहन (CG, JH, UP और BR पासिंग) यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैद हुए. पुलिस ने फुटेज के आधार पर तत्काल अपराध क्रमांक 47/26 दर्ज कर जांच शुरू की.

जब्त किए गए वाहनों की सूची

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 8 चार पहिया वाहनों को अपने कब्जे में लिया है:

  1. इनोवा: CG15EH2824
  2. इनोवा: UP81BY7272
  3. इनोवा: UP65DT5162
  4. स्कार्पियो: CG15CV2248
  5. स्कार्पियो: CG15DC6274
  6. स्कार्पियो: JH01CD5513
  7. स्कार्पियो: CG29A4508
  8. अर्टिगा: GC15EF9972

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

स्टंटबाजों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 281, 285, 3(5) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अन्य वाहनों की तलाश अभी भी जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

अभिभावकों के लिए सरगुजा पुलिस की चेतावनी

सरगुजा पुलिस ने नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि:

अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने के लिए न दें.

सड़कों पर रील बनाने या प्रदर्शन के लिए स्टंट करना अपराध है.

ऐसे मामलों में न केवल वाहन जब्त होगा, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा.

गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

77वे गणतंत्र दिवस की रही धूम, देश के उपलब्धियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय त्योहार
रमेश दूबे

*राष्ट्र की एकता और अखंडता को पुरुषार्थ करते हैं देश के जवान - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक प्र०*
*छात्रों को संस्कारपरक शिक्षा के साथ भविष्य उज्जवल करना ही एकमात्र लक्ष्य - श्रीमती हर्षिता पांडेय, उप प्रबंधिका*
*बच्चों को देश के संविधान की रक्षा करने का दिया गया संकल्प - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य*

हरिहरपुर, संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी पर सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय पर प्रातःकाल से ही बच्चों द्वारा रंगोली, देश के मानचित्र और प्रभात फेरी के साथ इस गणतंत्र दिवस की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत ध्वजा रोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने देश के मानचित्र की कलाकृति बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधानसभा खलीलाबाद प्रत्यासी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी संस्था कर्मियों एवं बच्चों को एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाया। अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पूरे नगर पंचायत हरिहरपुर में प्रभात फेरी निकाली तथा वीर रस के स्लोगन भारत माता की जय, वंदे मातरम, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहना आदि नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि देश के लाखों सपूतों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली है। इस आजादी को तरक्की के शिखर पर स्थापित करने के लिए हम सभी को अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश और समाज की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। अपना सर्वस्व न्योछावर करके आज देश को आजादी मिली है, और बड़े परिश्रम के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। तबसे लेकर आज तक हम पूरे विश्व को अपने ताकत का एहसास करा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अमर शहीदों के सपनो का हिंदुस्तान बनाने की जिम्मेदारी हम सब भारतीयो की है। आज हमारे विद्यालय के बच्चे उसी संकल्प को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, विद्यालय कॉर्डिनेटर उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, अभिनव रंजन, सूरज कुमार, मोहन कुमार, रामाज्ञा उर्फ मुन्ना सर, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, सरिता त्रिपाठी, निक्की गुप्ता, मुस्कान मद्धेशिया, मुस्कान पांडेय, सीमा गौड़, नेहा कुमारी, माया शर्मा, सुकन्या आदि सैकड़ों संस्था कर्मी मौजूद रहे।
77 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रूखाबाद l  77 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दी,77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया,सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया,ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाद कलेक्ट्रेट सभागार में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों  को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है,जिलाधिकारी ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान बन कर लागू किया गया था,इसी के तहत नीति नियम को बना कर धरातल पर लागू करने का बेस/आधार है संविधान, इस लिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है,हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है,संविधान मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, ,अपर उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी अधिकारी द्वारा भी अपने विचार वयक्त किये गए।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर परेड का निरीक्षण किया व विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाणपत्र प्रदान किये।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर मरीजो को फलों का वितरण किया,उसके बाद केंद्रीय कारागार पहुँचकर कारगर के अस्पताल में भर्ती बंदियों को फल वितरण किया गया,तत्पश्चात जिला कारागार पहुँचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व महिला बंदियो को फलों का वितरण किया गया।
बहासुमा डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मोनू भाटी

मेरठ। दिनांक 26 जनवरी को DPM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इसके उपरांत विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं निरंतर प्रगति का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान करते हुए विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—की याद दिलाता है। आज का छात्र ही देश का भावी आधार है। विद्यार्थियों को आदर्श छात्र एवं आदर्श नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। संविधान की प्रस्तावना ही गणतंत्र की आत्मा है और विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा वातावरण देशप्रेम और उत्साह से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को आत्मसात कर गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति समाज में जन-जागृति लाई जा सकती है। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में कार्य करने एवं संविधान के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।
आजमगढ़:- धूम धाम से मनाया गया अनवार पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक  अनवरुल हक़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि  जुल्फ़ेकार अहमद (गामा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन के मूल्यों को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक डॉ सोहराब सिद्दीकी का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व अत्यंत सराहनीय रहा। उनके सहयोग से आयोजन सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहारों का वितरण भी किया गया, जिससे उनमें उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। समारोह का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षणिक गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस मौके पर प्रिंसिपल संकेत माथुर, कृष्ना यादव, मनोज सिंह, मो सलमान, अनूप जायसवाल आदि रहे।
आजमगढ़:-मूक बधिर विद्यालय अंबारी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। मूक बधिर विद्यालय अंबारी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी अंबारी बाजार के विभिन्न मार्गो माहुल रोड, फूलपुर रोड, दीदारगंज रोड एवं शाहगंज रोड से होकर गुजरी।
इस दौरान बच्चों ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के संदेश दिए और सांकेतिक भाषा के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। बच्चों की इस अनोखी प्रस्तुति को देखकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव एवं पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत होती है और समाज में समावेशन का संदेश जाता है। कार्यक्रम में राजकुमार यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, चंद्रकला, रमेश प्रसाद, राजाराम, सीमा आदि शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।