मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को दबोचा

हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।

*अटल जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे पूर्व पीएम अटल-सुशील त्रिपाठी***************
पूर्व पीएम अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा*****
पूर्व पीएम के जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम* सुलतानपुर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय परिसर व विवेकनगर स्थित अटल पथ पर स्वच्छता अभियान व दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।भाजपा जिला कार्यालय पर स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह,मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा,मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद,महेश यादव आदि ने कार्यालय व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में विवेक नगर स्थित अटल पथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विनोद पांडेय,शिवमूर्ति पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,अनुज प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता,रेनू सिंह,मंजू तिवारी, संदीप गुप्ता, राहुल भान मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व पीएम अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय व विवेनगर स्थित अटल पथ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा पूर्व पीएम अटल जी सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी।इस दौरान जिले के 1991 बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यकर्ता भारतरत्न पूर्व पीएम अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उनकी कविताओं का वाचन होगा।25 दिसम्बर को बारात घर में अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।26 दिसम्बर को भाजपा जिला कार्यालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित होंगी।इस मौके पर आनन्द द्विवेदी, डॉ प्रीति प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन नारायन सिंह, राजेश दूबे निर्माण, संजय उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, रचना अग्रवाल, दयाराम यादव, अतुल सिंह,नीता मौर्य, सुरजीत कुमार गौड़,सुनील निषाद आदि मौजूद रहे।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मुन्ना सिंह ने बिशप आनंद जोजो से की शिष्टाचार मुलाकात, केक काटकर दिया प्रेम-सौहार्द का संदेश

हजारीबाग — क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को हजारीबाग स्थित बिशप हाउस पहुंचकर बिशप आनंद जोजो से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिशप आनंद जोजो को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के अवसर पर मुन्ना सिंह ने बिशप आनंद जोजो के साथ मिलकर क्रिसमस का केक काटा और आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानवता को प्रेम, करुणा, शांति और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की असली ताकत उसकी एकता और विविधता में निहित है, जिसे ऐसे पर्व और अधिक मजबूत करते हैं। मुन्ना सिंह ने कामना की कि आगामी क्रिसमस पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और नई ऊर्जा लेकर आए। अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री आवास में क्रिसमस का उल्लास: सीएम हेमन्त सोरेन ने चर्च के धर्मगुरुओं संग काटा केक, दीं ढेरों शुभकामनाएं

रांची: क्रिसमस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को विशेष रौनक दिखी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से रांची जिले के विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधिमंडल, पुरोहितों और युवा नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के साथ मिलकर केक काटा और प्रभु यीशु के जन्म के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

परमेश्वर के प्रेम और एकता का संदेश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और अटूट आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "यह पर्व समाज में शांति, एकता और सद्भाव को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम और एकजुटता का मार्ग दिखाता है।"

प्रमुख चर्चों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

मुलाकात करने वालों में जीईएल (GEL) चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई (CNI) चर्च और पेंटीकॉस्टल चर्च के धर्मगुरु और यूथ लीडर्स शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर विधायक श्री राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, जीईएल चर्च के महासचिव श्री ईश्वर दत्त कंडुलना सहित कई पादरी और युवा नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में खुशहाली बरकरार रहने की प्रार्थना करते हुए अपनी असीम शुभकामनाएं साझा कीं।

डीजीपी श्रीमती तदाशा मिश्रा ने हजारीबाग अवस्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) श्रीमती तदाशा मिश्रा ने आज 24 दिसंबर को हजारीबाग स्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ओपन जेल परिसर का भ्रमण कर वहां सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस क्रम में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ कैदियों को सुनिश्चित किया जाएगा। डीजीपी ने संबंधित विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन उपस्थित थे।

इससे पहले डीजीपी का परिसदन भवन, हजारीबाग में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

छड़वा डैम पेयजल स्टोर की बदहाली पर विधायक प्रदीप प्रसाद सख्त, नगर आयुक्त को 15 दिनों में सुधार के निर्देश

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण कर सामने आई गंभीर खामियों के बाद बुधवार को उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर स्पष्ट निर्देश दिए।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य पेयजल स्टोर की स्थिति अत्यंत जर्जर, अस्वच्छ एवं जनस्वास्थ्य के लिए चिंताजनक पाई गई। पानी की गुणवत्ता, साफ-सफाई और निर्धारित मानकों की अनदेखी सीधे तौर पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहरवासियों को मानकों के अनुरूप स्वच्छ, सुरक्षित एवं पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूषित पानी से बीमारियों का फैलाव प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम होगा, जिसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था में ठोस और प्रभावी सुधार नहीं हुआ, तो वे जनहित में अपनी आवाज़ को और अधिक सशक्त रूप से उठाएंगे और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।

बैठक के दौरान शहर की अन्य नागरिक समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इनमें कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित लंबे समय से बंद पड़े सब्जी मार्केट को पुनः चालू करना, सुंदरी मार्केट के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, नालियों की नियमित सफाई तथा स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना शामिल है। इन सभी विषयों पर नगर आयुक्त ने समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और स्वच्छ पेयजल व बुनियादी सुविधाएं आम लोगों का अधिकार हैं। इन अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।

दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, बनेंगे तीन और रूट, केन्द्र सरकार ने खोला खजाना

#delhimetroexpansionapprovedmodicabinetclearsphase5a_project

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी गई। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

12,015 करोड़ की अनुमानित लागत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज- 5(A) के निर्माण का खर्च भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियां उठाएंगी। 12,015 करोड़ की कुल अनुमानित लागत में से भारत सरकार 1759 करोड़ और दिल्ली सरकार 1759 करोड़ की राशि देगी. वहीं बाकी के रकम, 5278 करोड़ रुपये लोन के जरिए हासिल किए जाएंगे।

13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

इस प्रोजेक्ट के तहत 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 10 अंडरग्राउंड स्टेशन और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा होने का अनुमान है। 12,015 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो दिल्ली मेट्रो को लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की मेट्रो प्रणालियों के समकक्ष खड़ा करती है।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली मेट्रो के विस्तार के संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली के निवासियों और शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति के जीवन को कैसे सकारात्मक रूप से बदला है। इस विस्तार के साथ, दिल्ली मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के तहत सभी कर्तव्य भवनों से कनेक्टिविटी होगी, जिससे इस इलाके में ऑफिस जाने वालों और विजिटरों को भवन के दरवाजे तक पहुंच की सुविधा मिलेगी।

मां श्रृंगारी बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी बालिका इण्टर कालेज एकडगी कोयलसा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट की छात्राओ ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल, विज्ञान की कलाकृतियां प्रस्तुत की। छात्राओं द्वारा पवन चक्की, सोलर पैनल, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण संबंधित वाटर सेव से लेकर के अनेक प्रकार के आविष्कार का प्रदर्शन किया साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बी के यादव द्वारा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी ली गई। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है। इससे छात्राओं में आविष्कार के लिए प्रेरणा उत्पन्न होगी। यहीं से सीखकर के विद्यार्थी अपनी जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक आशू द्वारा बताया गया कि छात्राओं में इसके प्रति बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। इससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। साथ ही विद्यार्थी इससे उत्प्रेरित होकर के अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य सीमा यादव ने कहा कि कक्षा 6 से लेकर के इंटरमीडिएट की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। हम छात्राओं का उत्साहवर्धन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति बड़ी ही मनमोहक और अनुकरणीय है। इस मौके पर मनोज कुमार लालजी विनोद कुमार बिन्नी हरि ॐ चौबे बबिता शर्मा अंशिका अर्चना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के प्रयासो से बदलेगी बारा विधान सभा की तस्वीर।
नेवढ़िया मार्ग चौड़ीकरण को मिली 56.85 करोड़ की सौगात.बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी पहल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बारा विधान सभा में विकास की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। एक ओर जहां लम्बे समय से उपेक्षित नेवढ़िया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को 5685.39 लाख (56.85 करोड़) की बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई है वही दूसरी ओर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण की दिशा में भी ठोस पहल की गई है। इन दोनों महत्वपूर्ण विकास कार्यों के पीछे बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के निरन्तर प्रयास सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को अहम माना जा रहा है।नेवढ़िया मार्ग बारा विधानसभा के लिए केवल एक सड़क नही बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियो की जीवनरेखा है।वर्षो से जर्जर हालत में रहे इस मार्ग के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन कृषि उपज के परिवहन व्यापार और आपातकालीन सेवाओ में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते थे। विधायक डॉ.वॉचस्पति ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए और तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके परिणामस्वरूप अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को मंजूरी मिली है।परियोजना के तहत चेनज 0.000 से 19.000 किलोमीटर तथा चेनज 22.200 से 23.000 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।इसी क्रम में बारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर भी पहल तेज हुई है।जसरा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसहरा तरहार सहित आसपास के गांवों तथा शंकरगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूही में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए पत्र पर विधायक डॉ वाचस्पति ने विधानसभा में याचिका दाखिल की।ग्रामीणो का कहना है कि दूरस्थ उपकेन्द्रो पर निर्भरता के कारण लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या बनी रहती हैजिससे कृषि शिक्षा और व्यापार प्रभावित होता है।डॉ.वॉचस्पति ने आश्वासन दिया है कि सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता पर लेकर बारा विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।क्षेत्रवासियो ने उम्मीद जताई है कि इन प्रयासों से आने वाले समय में बारा विधानसभा की तस्वीर बदलेगी और आमजन को स्थायी राहत मिलेगी।
अखिल क्षत्रिय सभा का वार्षिक स्वजातीय स्नेह सम्मेलन संपन्न
मुंबई। नव जीवन हाईस्कूल ,मालाड पूर्व के सभागार में अखिल क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित वार्षिक स्वाजातीय स्नेह सम्मेलन एवं क्षत्रिय परिवार के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक अखिल क्षत्रिय सभा, अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, अशोक सिंह उद्योगपति, अखिलेश सिंह मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष डॉ किशोर सिंह मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष, एन बी सिंह, चेयरमैन स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल तथा समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए क्षत्रियों के समक्ष क्षत्रिय शक्ति स्मारिका चौथा संस्करण प्रकाशित एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। अखिल क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने समस्त राजवंश परिवार के स्वाभिमानी क्षत्रियों से आवाहन किया कि समय से लड़के लड़कियों की शादी विवाह करें, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर अपने व अपनों के साथ मिलकर रहें। शिक्षा स्वास्थ्य शादी एवं आपदाओं में एक दूसरे क्षत्रियों की मददगार बनें। कृपाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ किशोर सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय आदि ने भी सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उपस्थित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों से संगठित रहने और मदद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक एवं अखिल क्षत्रिय सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष,उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जेपी सिंह राष्ट्रीय सचिव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, संगम विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, जय सिंह, राम सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को दबोचा

हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।

*अटल जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे पूर्व पीएम अटल-सुशील त्रिपाठी***************
पूर्व पीएम अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा*****
पूर्व पीएम के जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम* सुलतानपुर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय परिसर व विवेकनगर स्थित अटल पथ पर स्वच्छता अभियान व दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।भाजपा जिला कार्यालय पर स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह,मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा,मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद,महेश यादव आदि ने कार्यालय व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में विवेक नगर स्थित अटल पथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विनोद पांडेय,शिवमूर्ति पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,अनुज प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता,रेनू सिंह,मंजू तिवारी, संदीप गुप्ता, राहुल भान मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व पीएम अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय व विवेनगर स्थित अटल पथ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा पूर्व पीएम अटल जी सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी।इस दौरान जिले के 1991 बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यकर्ता भारतरत्न पूर्व पीएम अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उनकी कविताओं का वाचन होगा।25 दिसम्बर को बारात घर में अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।26 दिसम्बर को भाजपा जिला कार्यालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित होंगी।इस मौके पर आनन्द द्विवेदी, डॉ प्रीति प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन नारायन सिंह, राजेश दूबे निर्माण, संजय उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, रचना अग्रवाल, दयाराम यादव, अतुल सिंह,नीता मौर्य, सुरजीत कुमार गौड़,सुनील निषाद आदि मौजूद रहे।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मुन्ना सिंह ने बिशप आनंद जोजो से की शिष्टाचार मुलाकात, केक काटकर दिया प्रेम-सौहार्द का संदेश

हजारीबाग — क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को हजारीबाग स्थित बिशप हाउस पहुंचकर बिशप आनंद जोजो से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिशप आनंद जोजो को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के अवसर पर मुन्ना सिंह ने बिशप आनंद जोजो के साथ मिलकर क्रिसमस का केक काटा और आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानवता को प्रेम, करुणा, शांति और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की असली ताकत उसकी एकता और विविधता में निहित है, जिसे ऐसे पर्व और अधिक मजबूत करते हैं। मुन्ना सिंह ने कामना की कि आगामी क्रिसमस पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और नई ऊर्जा लेकर आए। अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री आवास में क्रिसमस का उल्लास: सीएम हेमन्त सोरेन ने चर्च के धर्मगुरुओं संग काटा केक, दीं ढेरों शुभकामनाएं

रांची: क्रिसमस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को विशेष रौनक दिखी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से रांची जिले के विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधिमंडल, पुरोहितों और युवा नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के साथ मिलकर केक काटा और प्रभु यीशु के जन्म के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

परमेश्वर के प्रेम और एकता का संदेश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और अटूट आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "यह पर्व समाज में शांति, एकता और सद्भाव को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम और एकजुटता का मार्ग दिखाता है।"

प्रमुख चर्चों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

मुलाकात करने वालों में जीईएल (GEL) चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई (CNI) चर्च और पेंटीकॉस्टल चर्च के धर्मगुरु और यूथ लीडर्स शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर विधायक श्री राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, जीईएल चर्च के महासचिव श्री ईश्वर दत्त कंडुलना सहित कई पादरी और युवा नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में खुशहाली बरकरार रहने की प्रार्थना करते हुए अपनी असीम शुभकामनाएं साझा कीं।

डीजीपी श्रीमती तदाशा मिश्रा ने हजारीबाग अवस्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) श्रीमती तदाशा मिश्रा ने आज 24 दिसंबर को हजारीबाग स्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ओपन जेल परिसर का भ्रमण कर वहां सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस क्रम में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ कैदियों को सुनिश्चित किया जाएगा। डीजीपी ने संबंधित विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन उपस्थित थे।

इससे पहले डीजीपी का परिसदन भवन, हजारीबाग में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

छड़वा डैम पेयजल स्टोर की बदहाली पर विधायक प्रदीप प्रसाद सख्त, नगर आयुक्त को 15 दिनों में सुधार के निर्देश

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की पेयजल एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीते दिनों छड़वा डैम परिसर स्थित मुख्य पेयजल स्टोर का औचक निरीक्षण कर सामने आई गंभीर खामियों के बाद बुधवार को उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर स्पष्ट निर्देश दिए।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य पेयजल स्टोर की स्थिति अत्यंत जर्जर, अस्वच्छ एवं जनस्वास्थ्य के लिए चिंताजनक पाई गई। पानी की गुणवत्ता, साफ-सफाई और निर्धारित मानकों की अनदेखी सीधे तौर पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहरवासियों को मानकों के अनुरूप स्वच्छ, सुरक्षित एवं पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूषित पानी से बीमारियों का फैलाव प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम होगा, जिसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था में ठोस और प्रभावी सुधार नहीं हुआ, तो वे जनहित में अपनी आवाज़ को और अधिक सशक्त रूप से उठाएंगे और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।

बैठक के दौरान शहर की अन्य नागरिक समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इनमें कालीबाड़ी मंदिर परिसर स्थित लंबे समय से बंद पड़े सब्जी मार्केट को पुनः चालू करना, सुंदरी मार्केट के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, नालियों की नियमित सफाई तथा स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना शामिल है। इन सभी विषयों पर नगर आयुक्त ने समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और स्वच्छ पेयजल व बुनियादी सुविधाएं आम लोगों का अधिकार हैं। इन अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।

दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, बनेंगे तीन और रूट, केन्द्र सरकार ने खोला खजाना

#delhimetroexpansionapprovedmodicabinetclearsphase5a_project

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे दी गई। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

12,015 करोड़ की अनुमानित लागत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज- 5(A) के निर्माण का खर्च भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियां उठाएंगी। 12,015 करोड़ की कुल अनुमानित लागत में से भारत सरकार 1759 करोड़ और दिल्ली सरकार 1759 करोड़ की राशि देगी. वहीं बाकी के रकम, 5278 करोड़ रुपये लोन के जरिए हासिल किए जाएंगे।

13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

इस प्रोजेक्ट के तहत 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 10 अंडरग्राउंड स्टेशन और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा होने का अनुमान है। 12,015 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो दिल्ली मेट्रो को लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की मेट्रो प्रणालियों के समकक्ष खड़ा करती है।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "दिल्ली मेट्रो के विस्तार के संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली के निवासियों और शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति के जीवन को कैसे सकारात्मक रूप से बदला है। इस विस्तार के साथ, दिल्ली मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के तहत सभी कर्तव्य भवनों से कनेक्टिविटी होगी, जिससे इस इलाके में ऑफिस जाने वालों और विजिटरों को भवन के दरवाजे तक पहुंच की सुविधा मिलेगी।

मां श्रृंगारी बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां श्रृंगारी बालिका इण्टर कालेज एकडगी कोयलसा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट की छात्राओ ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल, विज्ञान की कलाकृतियां प्रस्तुत की। छात्राओं द्वारा पवन चक्की, सोलर पैनल, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण संबंधित वाटर सेव से लेकर के अनेक प्रकार के आविष्कार का प्रदर्शन किया साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बी के यादव द्वारा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी ली गई। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है। इससे छात्राओं में आविष्कार के लिए प्रेरणा उत्पन्न होगी। यहीं से सीखकर के विद्यार्थी अपनी जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक आशू द्वारा बताया गया कि छात्राओं में इसके प्रति बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। इससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। साथ ही विद्यार्थी इससे उत्प्रेरित होकर के अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य सीमा यादव ने कहा कि कक्षा 6 से लेकर के इंटरमीडिएट की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। हम छात्राओं का उत्साहवर्धन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति बड़ी ही मनमोहक और अनुकरणीय है। इस मौके पर मनोज कुमार लालजी विनोद कुमार बिन्नी हरि ॐ चौबे बबिता शर्मा अंशिका अर्चना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के प्रयासो से बदलेगी बारा विधान सभा की तस्वीर।
नेवढ़िया मार्ग चौड़ीकरण को मिली 56.85 करोड़ की सौगात.बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी पहल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बारा विधान सभा में विकास की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। एक ओर जहां लम्बे समय से उपेक्षित नेवढ़िया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को 5685.39 लाख (56.85 करोड़) की बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई है वही दूसरी ओर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण की दिशा में भी ठोस पहल की गई है। इन दोनों महत्वपूर्ण विकास कार्यों के पीछे बारा विधायक डॉ.वॉचस्पति के निरन्तर प्रयास सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को अहम माना जा रहा है।नेवढ़िया मार्ग बारा विधानसभा के लिए केवल एक सड़क नही बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियो की जीवनरेखा है।वर्षो से जर्जर हालत में रहे इस मार्ग के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन कृषि उपज के परिवहन व्यापार और आपातकालीन सेवाओ में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते थे। विधायक डॉ.वॉचस्पति ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए और तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके परिणामस्वरूप अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को मंजूरी मिली है।परियोजना के तहत चेनज 0.000 से 19.000 किलोमीटर तथा चेनज 22.200 से 23.000 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।इसी क्रम में बारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर भी पहल तेज हुई है।जसरा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसहरा तरहार सहित आसपास के गांवों तथा शंकरगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूही में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए पत्र पर विधायक डॉ वाचस्पति ने विधानसभा में याचिका दाखिल की।ग्रामीणो का कहना है कि दूरस्थ उपकेन्द्रो पर निर्भरता के कारण लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या बनी रहती हैजिससे कृषि शिक्षा और व्यापार प्रभावित होता है।डॉ.वॉचस्पति ने आश्वासन दिया है कि सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता पर लेकर बारा विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।क्षेत्रवासियो ने उम्मीद जताई है कि इन प्रयासों से आने वाले समय में बारा विधानसभा की तस्वीर बदलेगी और आमजन को स्थायी राहत मिलेगी।
अखिल क्षत्रिय सभा का वार्षिक स्वजातीय स्नेह सम्मेलन संपन्न
मुंबई। नव जीवन हाईस्कूल ,मालाड पूर्व के सभागार में अखिल क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित वार्षिक स्वाजातीय स्नेह सम्मेलन एवं क्षत्रिय परिवार के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक अखिल क्षत्रिय सभा, अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, अशोक सिंह उद्योगपति, अखिलेश सिंह मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष डॉ किशोर सिंह मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष, एन बी सिंह, चेयरमैन स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल तथा समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए क्षत्रियों के समक्ष क्षत्रिय शक्ति स्मारिका चौथा संस्करण प्रकाशित एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। अखिल क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने समस्त राजवंश परिवार के स्वाभिमानी क्षत्रियों से आवाहन किया कि समय से लड़के लड़कियों की शादी विवाह करें, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर अपने व अपनों के साथ मिलकर रहें। शिक्षा स्वास्थ्य शादी एवं आपदाओं में एक दूसरे क्षत्रियों की मददगार बनें। कृपाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ किशोर सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय आदि ने भी सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उपस्थित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों से संगठित रहने और मदद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक एवं अखिल क्षत्रिय सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष,उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जेपी सिंह राष्ट्रीय सचिव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, संगम विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, जय सिंह, राम सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।