झारखंड विधानसभा: हंगामे के बीच ₹7,721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष ने छात्रवृत्ति, धान खरीद पर की नारेबाजी; सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा ₹2,082 करोड़ की तवज्जो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित रहा, और बाद में शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच चलती रही।

द्वितीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

शोर-शराबे और हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹7,721.25 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा।

पिछला बजट: बता दें कि पिछले मानसून सत्र के दौरान सरकार ने ₹4,296.62 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास कराया था।

बजट पेश किए जाने के दौरान भी विपक्षी विधायक वेल में थे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, खासकर छात्रवृत्ति नहीं मिलने और किसानों से धान खरीद न होने के मुद्दे पर सवाल उठाए जा रहे थे।

बजट में किस विभाग को कितनी तवज्जो

द्वितीय अनुपूरक बजट में ₹7,721.25 करोड़ की राशि विभिन्न विभागों के लिए आवंटित की गई है। इस बजट में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

क्रम विभाग का नाम प्रावधानित राशि (करोड़ रु.)

1. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 2,082.25 करोड़

2. ग्रामीण कार्य विभाग 1,324.82 करोड़

3. स्वास्थ्य विभाग 729.00 करोड़

4. आपदा प्रबंधन प्रभाग 526.00 करोड़

5. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 500.00 करोड़

6. गृह विभाग 443.00 करोड़

सर्वाधिक फोकस: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए प्रावधान की गई ₹2,082.25 करोड़ की राशि में से सबसे ज्यादा ₹2,077 करोड़ की मांग सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद में की गई है।

बाबूलाल मरांडी की विशेष चर्चा की मांग

बजट पेश होने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आसन से जोरदार आग्रह किया।

ज़रूरी मुद्दे: उन्होंने कहा कि शून्यकाल की कार्यवाही से ज्यादा ज़रूरी नौजवानों की छात्रवृत्ति और किसानों की धान खरीद का मसला है।

किसानों की दुर्दशा: मरांडी ने सवाल उठाया कि सरकार के वादे के बावजूद किसानों से ₹3,200 प्रति क्विंटल की दर से धान क्यों नहीं खरीदी जा रही है, जबकि लाचार होकर किसान ₹1500-1600 प्रति क्विंटल की दर से बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

मांग: उन्होंने माँग की कि बाकी कार्य बंद कर इस गंभीर विषय पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।

इसके बाद, शून्यकाल की सूचनाओं पर विभाग की ओर से जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके बावजूद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं।

अगली कार्यवाही

संसदीय कार्यमंत्री ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के फैसले पर सभा की सहमति मांगी, जो ध्वनिमत से पारित हो गई। स्पीकर ने जानकारी दी कि मंगलवार (9 दिसंबर) को अनुपूरक बजट पर तीन घंटा वाद-विवाद के लिए आवंटित रहेगा।

विधानसभा में सरकार की विफलताओं, सूचना आयोग की अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण एवं छात्रवृत्ति मुद्दे पर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए मुखर

सदन के पटल पर उठाए महत्वपूर्ण मुद्दें , झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सूचना आयोग की गंभीर अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण की धीमी प्रगति, कानून-व्यवस्था में गिरावट और छात्रवृत्ति वितरण में सरकार की विफलताओं जैसे महत्वपूर्ण जनसरोकार के मुद्दों को सदन में उठाया। 

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति लंबित रहने के कारण सूचना आयोग लगभग निष्क्रिय अवस्था में पहुँच चुका है, जिससे जनता को सूचना प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आयोग को कब पूर्ण रूप से कार्यशील बनाया जाएगा तथा लंबित नियुक्तियों की प्रक्रिया कितनी शीघ्र पूरी की जाएगी।

सदन में झारखंड पुलिस के आधुनिकीकरण पर बोलते हुए उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि राज्य में अपराध बढ़ने के बावजूद पुलिस बल के हजारों पद रिक्त पड़े हैं, कई थानों में आज तक CCTV नहीं लगे हैं और अनेक थानों में रिसेप्शन कक्ष भी निर्मित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि इन कमियों के कारण कानून-व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है और जनता की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लंबित नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से संपन्न किया जाए।

विधानसभा सत्र से पूर्व विपक्ष द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन, छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब पर सरकार को घेरा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य विधायकों के साथ विधानसभा भवन के बाहर राज्य सरकार की लगातार विफलताओं के विरोध में एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती अव्यवस्थाएँ, विकास कार्यों में ठहराव और आम जनता की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता अत्यंत चिंता का विषय है। विपक्ष का दायित्व है कि वह जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाए और सरकार को उसके दायित्वों की याद दिलाता रहे।

विधानसभा परिसर में छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी के विरोध में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से राज्य के लाखों विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं और यह उनके भविष्य के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति जारी करने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े।

अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित के प्रश्नों पर उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी और वे जनता के अधिकारों एवं अपेक्षाओं की रक्षा के लिए सदैव मुखर रहेंगे।

उपायुक्त ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मेडिकल उपकरणों के पूर्ण उपयोग एवं नियमित संचालन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी स्क्रीनिंग डेटा का एक सप्ताह के भीतर करेक्शन कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। छोटी समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर करें। लेप्रोसी के संदेहित मामलों की स्क्रीनिंग आगामी 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। फाइलेरिया एवं मलेरिया से संबंधित मामलों का डेटा कैप्चर कर स्क्रीनिंग कार्य को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही एमटीसी का नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया। डॉक्टरों द्वारा किए गए स्कूल विजिट की एंट्री सुनिश्चित करने तथा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आए मोतियाबिंद मरीजों के डेटा का सहिया के माध्यम से क्रॉस वेरिफिकेशन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवाओं, वैक्सीन प्रबंधन, ओपीडी संचालन, मशीनी उपकरणों और दवाइयों के बेहतर उपयोग व प्रभावी प्रबंधन पर भी जोर दिया गया। सभी एमओआईसी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने विशेष रूप से टीबी मरीजों की निगरानी पर बल देते हुए सिविल सर्जन को इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों, नर्सों, एएनएम तथा सहिया को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने की हिदायत दी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई।

बैठक में उपायुक्त के साथ भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएमयू, यक्ष्मा पदाधिकारी, मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मेजर अमर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। जनपद के सिगरामऊ बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में भाजपा नेता व समाजसेवी स्व. मेजर अमर बहादुर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने मेजर साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक ने संस्थापक के जीवन संस्मरण पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मेजर साहब अमूल्य प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।

समाजसेवा करना उनके व्यक्तित्व में समाहित था, शिक्षा के प्रति उनका जो झुकाव था उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज सिंगरामऊ में 40 वर्षों तक हिंदी प्रवक्ता पद पर सेवा देते हुए असंख्य विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में मदद दी। उन्ही यादों को संजोए रखने के लिए यह विद्यालय शिक्षा दान में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं रख रहा है। उन्ही की याद में इस विद्यालय में हाईस्कूल की सौ छात्राओं को निःशुल्क दो साल पढ़ाया जाता है।साथ ही ड्रेस भी दिया जाता है। वहाँ पर नसरुल्लाह हाशमी, अरविंद दूबे, सौरभ दूबे, पूजा मिश्रा, प्रांजलि दूबे, पूनम सिंह, अर्पिता रावत, अनीता पांडेय, सोनी सिंह, राकेश उपाध्याय, बृजेश यादव उपस्थित रहे।

प्रयागराज मण्डल में मनाया गया डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन और अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि 6 दिसम्बर 1956 को डॉ.अम्बेडकर ने इस संसार से विदा ली परन्तु उनके विचार उनका संघर्ष और उनकी अमर शिक्षाएँ आज भी हम सभी को सही दिशा दिखाती है।उन्होने भारतीय लोकतंत्र की नीव समानता स्वतंत्रता और बन्धुत्व पर रखी थी।समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना उनकी सोच का केंद्र था।डॉ. अंबेडकर ने कहा था“मनुष्य महान अपने जन्म से नही बल्कि अपने कर्मों से बनता है।अतःहम सब समता और सदभाव की भावना को अपने कार्यस्थल पर सर्वोच्च प्राथमिकता दे किसी भी प्रकार के भेदभाव अनुचित व्यवहार या असमानता को न केवल अस्वीकार करे बल्कि उसके विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हो।डॉ. अंबेडकर की शिक्षा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो अपना मार्गदर्शन सिद्धांत बनाए रखे।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी/प्रयागराज मण्डल लक्ष्मी प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि महापरिनिर्वाण का अर्थ है मृत्यु के बाद उपरांत मुक्ति अर्थात जन्म और मृत्यु के चक्र से सदा के लिए मुक्ति मिलना जो बौद्ध धर्म में एक परम अवस्था है।डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिक नेता दार्शनिक लेखक अर्थशास्त्री न्यायविद् बहु-भाषाविद् धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।इस कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक आनन्द जयसवार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कर्मिक अविनाश चन्द्र ने भी अपने विचार रखे।महापरिनिर्वाण दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन वेल्फेयर इंस्पेक्टर अंजलि गुप्ता ने किया।

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नरेश पाल सिंह ने सर्वप्रथम बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहे तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करतें रहे।बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।अन्य वक्ताओं में दिनेश कुमार जोनल सचिव अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे और उन्हे आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बड़ोखर में आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरो की सुरक्षा व संवर्धन तथा पर्यटन विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम यमुनानगर क्षेत्र के बड़ोखर में कृषक शान्ति निकेतन इण्टर कालेज से शुरू होकर बड़ोखर पहाड़ पर स्थित तालाब पर बच्चो को प्रशस्ति प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।पर्वतारोहण से पूर्व आयोजित पर्यावरण पर्यटन व धरोहरों पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दर्जनो स्कूल के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।

बच्चो का ज्ञानबर्धन करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित कोरांव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर ग्राम पंचायत में पर्यटन की देश के लिए असीम संभावनाएं है। यहां कैमूर पहाड़ी पर स्थित तालाब और जीर्ण शीर्ण अवस्था में मंदिर पर्वत के ऊपर अपनी प्राचीनता का जहां संदेश दे रहा है वही देश के विकास से जुड़ी बेलन नदी घाटी सभ्यता को भी सुशोभित कर रहा है।यहां जरूरत है देश और प्रदेश की सरकार को इसकी ऐतिहासिकता और पौराणिकता तथा प्राकृतिक धरोहरों को संजोने की और इसे विकसित करने की जिससे मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए इस क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास हो सके।वक्ताओ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बड़ोखर ग्राम पंचायत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।

इस दौरान पर्यावरण पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए नाटक एकांकी के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कार भी वितरित किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल गांव की नई आवाज़ के सम्पादक विजय चितौरी वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त प्राचार्य डाॅ.मो०शाबिर अली पृथ्वी पाल सिंह लखन प्रतापगढ़ी नरेन्द्र प्रताप सिंह धीरज सिंह किसान नेता लल्लन सिंह पटेल सहित कई वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन के प्रति संदेश दिया।इस अवसर पर कवि पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल फूल चन्द्र सिंह लक्ष्मी नरायण पाल कमलेश सिंह सत्यम केसरी सुनील केसरी धर्मवीर कुशवाहा आशिफ खान अखिलेश सिंह महिला प्रकोष्ठ की सुषमा विश्वकर्मा सुमन शुक्ला मनोकामना पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पर्वतारोहण स्पर्धा के दौरान शिवम् अक्षयवट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल नैनी की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाएं आक्सीजन दवाइयां एम्बुलेन्स के साथ डाँ प्रखर राय आनन्द पाण्डेय प्रियंका आदित्य व जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।पर्वतारोहण कार्यक्रम के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं आयोजक सुरेश कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से परिचित कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया और पर्वतारोहण की इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पर्वतारोहण कार्यक्रम आने वाले समय में देश के लिए नजीर बनेगा और पर्यावरण संरक्षित करने की एक नई मुहिम की शुरुआत मानी जाएगी।पर्वतारोहण कार्यक्रम में बच्चे कार्यक्रम स्थल से पर्वत के ऊपर तालाब के पास जाकर ध्वजारोहण करते है और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प भी लेते है।यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षो से अनवरत आयोजित हो रहा है।जिसमें लगातार क्षेत्र के लोगो की भागीदारी बढ़ रही है।

लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

कोकिलाबेन अस्पताल ने रचा इतिहास, रोबोटिक तकनीकी से निकाला गया विश्व का सबसे बड़ा सौम्य प्रोस्टेट

मुंबई। भारतीय यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय पांडे ने विश्व का अब तक का सबसे बड़ा सौम्य (बेनाइन) प्रोस्टेट रोबोटिक सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाला है। अत्याधुनिक, उच्च-सटीकता वाली न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से किए गए इस ऑपरेशन में 550 ग्राम से अधिक वजन वाली ग्रंथि को मात्र 2 घंटे 55 मिनट में सुचारू रूप से हटाया गया।

तुलना हेतु, विश्व में अब तक रोबोटिक तकनीक से निकाला गया सबसे बड़ा प्रोस्टेट कैंसर 560 ग्राम (अमेरिका) दर्ज हुआ था, जबकि भारत में सबसे बड़ा बेनाइन प्रोस्टेट 437 ग्राम था। रोगी, जो अत्यधिक बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण गंभीर मूत्र अवरोध और जटिलताओं से जूझ रहे थे, ने Da Vinci Xi रोबोटिक सिस्टम की मदद से रोबोटिक फ्रेयर प्रोस्टेटेक्टोमी करवाई। अत्यधिक आकार और जटिल एनाटॉमी के बावजूद यह सर्जरी अद्भुत सटीकता, अत्यल्प रक्तस्राव और उत्कृष्ट प्रारंभिक रिकवरी के साथ पूरी की गई, जो विशेषज्ञ हाथों में उन्नत रोबोटिक तकनीक की क्षमता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

डॉ. संजय पांडे, (निदेशक यूरोलॉजी ) ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शल्य-मील का पत्थर नहीं है—यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में रोबोटिक यूरोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। हमारा उद्देश्य हमेशा सुरक्षित सर्जरी, तेज रिकवरी और हर जटिल रोगी के लिए बेहतर दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करना है।इस कार्य में ग्रंथि को कैप्सूल से पूर्णतः निकालने, ग्रंथि को रक्तहीन करने के बाद उसे दो भागों में विभाजित कर पेट में पहुंचाने, तथा कैमरा पोर्ट के माध्यम से बिना कोई नई चीरा लगाए दोनों हिस्सों को अलग-अलग बैग में बाहर निकालने जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार शामिल थे। इस प्रकार यह वास्तव में पूरी तरह से न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी सिद्ध हुई।

इतने विशाल स्तर की इस सफल प्रक्रिया ने कोकिलाबेन अस्पताल की प्रतिष्ठा को एक राष्ट्रीय अग्रणी केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया है, विशेषकर जटिल रोबोटिक यूरोलॉजिकल सर्जरी में।

बेनाइन और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी में डॉ. पांडे की विशेषज्ञता तथा बड़े आकार की ग्रंथियों (150–310 ग्राम) को रोबोटिक पद्धति से हटाने का दो दशक का अनुभव इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रहा।

73 वर्षीय पेसमेकर वाले मरीज में अत्यधिक रक्तवाहिनी संरचना वाले संकुचित क्षेत्र में डिसेक्शन कर इतनी बड़ी ग्रंथि को बिना बाहरी चीरा लगाए हटाना अपने-आप में असाधारण कौशल और तकनीकी नवाचार का उदाहरण है। बहुत बड़े प्रोस्टेट को न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक तकनीक से हटाना वास्तव में एक यूरेथ्रा-संरक्षण (urethral sparing) पद्धति है, जिससे संभावित जटिलताएँ न्यूनतम हो जाती हैं।

सभी पुरुषों के लिए प्रोस्टेट अवरोध और उसके प्रभावों की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है—जिसे डॉ. पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट www.savethebladder.com

के माध्यम से स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। रोगी अब अच्छी तरह स्वस्थ हैं, न्यूनतम postoperative असुविधा के साथ सामान्य जीवन में लौट चुके हैं।

प्रोस्टेट उपचार में हुए इन तकनीकी परिवर्तनों ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों को शीघ्र और पूर्ण रिकवरी के साथ उपचार उपलब्ध हो रहा है।

यह ऐतिहासिक सर्जरी, सिद्ध तकनीक के बीच नैतिक और युगांतरकारी संकेत स्थापित करते हुए, विश्वभर में मरीज-देखभाल पर गहरा प्रभाव डालने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सविता समाज संस्था, मुंबई द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

मुंबई । सामाजिक संस्था सविता समाज संस्था मुंबई द्वारा रविवार 7 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ महात्मा गांधी सभागृह परेल मुंबई में दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता मोहनलाल शर्मा संस्था अध्यक्ष ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में रिकेश सेन विधायक भिलाई(छत्तीसगढ़) कार्यक्रम अतिथि संजय कुमार विद्यार्थी राष्ट्रीय सचिव सपा व पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त, अवधराज नंद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इंडिया महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि पन्नालाल शर्मा प्रबंध निदेशक से.इं.गा.फो.,जे पी शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय सविता महासंघ, श्रवण कुमार गोयल अध्यक्ष राजस्थानी सेन प्रगति मंडल, कलेक्टर शर्मा प्रबंधक एम जे इंडस्ट्रीयल, अशोक कुमार शर्मा महासचिव अ.भा.स.म., युवा समाजसेवी अनिल शर्मा प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर, अनंतलाल शर्मा अ.भा.स.म, वरिष्ठ समाजसेवी चित्रा पवार, आरती ठाकुर अध्यक्षा लायन्स क्लब वसई, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, मुकेश जयनाथ शर्मा, रामकृपाल शर्मा, रामसकल शर्मा, संतोष निरंकार शर्मा उपस्थित थे।

उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, मोमेंटो,पुष्पगुच्छ देकर किया गया। समारोह का खूबसूरत संचालन रविन्द्र एस शर्मा प्रधानाचार्य व संस्था महामंत्री ने किया।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके समाज, परिवार, देश का नाम रोशन करने वाले सपना अमित कुमार शर्मा, आंचल अशोक शर्मा, डॉ नेहा विजय कुमार शर्मा, डॉ मधु प्रेमकुमार शर्मा सहित सैकड़ों बच्चों का सम्मान उत्साहवर्धक हेतु मोमेंटो पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर किया गया।

विशेष सामाजिक रत्नों में छोटेलाल शर्मा संपादक क़दम क़दम पर,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी जियालाल शर्मा, रोशन शर्मा,बी पी शर्मा,अवधेश शर्मा, शिक्षाविद पत्रकार राममिलन शर्मा, डॉ दिनेश कुमार वर्मा,नवनिश शर्मा, सुरेश कमला प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।मंचीय अतिथियों ने समाज में उत्कृष्ट शिक्षा एवं संगठित रहने हेतु बल दिया तथा समारोह की सराहना करते हुए संस्था पदाधिकारियों एवं समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को दीपावली स्नेह सम्मेलन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

समारोह में गीतकार संजय शर्मा वापी ने गीतों ग़ज़लों से सभी का मनोरंजन किया तथा वर-वधू परिचय,हल्दी कुमकुम एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया।

झारखंड विधानसभा: हंगामे के बीच ₹7,721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

विपक्ष ने छात्रवृत्ति, धान खरीद पर की नारेबाजी; सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा ₹2,082 करोड़ की तवज्जो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (सोमवार) की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित रहा, और बाद में शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच चलती रही।

द्वितीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

शोर-शराबे और हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹7,721.25 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा।

पिछला बजट: बता दें कि पिछले मानसून सत्र के दौरान सरकार ने ₹4,296.62 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास कराया था।

बजट पेश किए जाने के दौरान भी विपक्षी विधायक वेल में थे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, खासकर छात्रवृत्ति नहीं मिलने और किसानों से धान खरीद न होने के मुद्दे पर सवाल उठाए जा रहे थे।

बजट में किस विभाग को कितनी तवज्जो

द्वितीय अनुपूरक बजट में ₹7,721.25 करोड़ की राशि विभिन्न विभागों के लिए आवंटित की गई है। इस बजट में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

क्रम विभाग का नाम प्रावधानित राशि (करोड़ रु.)

1. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 2,082.25 करोड़

2. ग्रामीण कार्य विभाग 1,324.82 करोड़

3. स्वास्थ्य विभाग 729.00 करोड़

4. आपदा प्रबंधन प्रभाग 526.00 करोड़

5. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 500.00 करोड़

6. गृह विभाग 443.00 करोड़

सर्वाधिक फोकस: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए प्रावधान की गई ₹2,082.25 करोड़ की राशि में से सबसे ज्यादा ₹2,077 करोड़ की मांग सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद में की गई है।

बाबूलाल मरांडी की विशेष चर्चा की मांग

बजट पेश होने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आसन से जोरदार आग्रह किया।

ज़रूरी मुद्दे: उन्होंने कहा कि शून्यकाल की कार्यवाही से ज्यादा ज़रूरी नौजवानों की छात्रवृत्ति और किसानों की धान खरीद का मसला है।

किसानों की दुर्दशा: मरांडी ने सवाल उठाया कि सरकार के वादे के बावजूद किसानों से ₹3,200 प्रति क्विंटल की दर से धान क्यों नहीं खरीदी जा रही है, जबकि लाचार होकर किसान ₹1500-1600 प्रति क्विंटल की दर से बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

मांग: उन्होंने माँग की कि बाकी कार्य बंद कर इस गंभीर विषय पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।

इसके बाद, शून्यकाल की सूचनाओं पर विभाग की ओर से जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके बावजूद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं।

अगली कार्यवाही

संसदीय कार्यमंत्री ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के फैसले पर सभा की सहमति मांगी, जो ध्वनिमत से पारित हो गई। स्पीकर ने जानकारी दी कि मंगलवार (9 दिसंबर) को अनुपूरक बजट पर तीन घंटा वाद-विवाद के लिए आवंटित रहेगा।

विधानसभा में सरकार की विफलताओं, सूचना आयोग की अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण एवं छात्रवृत्ति मुद्दे पर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए मुखर

सदन के पटल पर उठाए महत्वपूर्ण मुद्दें , झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सूचना आयोग की गंभीर अनियमितताओं, पुलिस आधुनिकीकरण की धीमी प्रगति, कानून-व्यवस्था में गिरावट और छात्रवृत्ति वितरण में सरकार की विफलताओं जैसे महत्वपूर्ण जनसरोकार के मुद्दों को सदन में उठाया। 

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति लंबित रहने के कारण सूचना आयोग लगभग निष्क्रिय अवस्था में पहुँच चुका है, जिससे जनता को सूचना प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आयोग को कब पूर्ण रूप से कार्यशील बनाया जाएगा तथा लंबित नियुक्तियों की प्रक्रिया कितनी शीघ्र पूरी की जाएगी।

सदन में झारखंड पुलिस के आधुनिकीकरण पर बोलते हुए उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि राज्य में अपराध बढ़ने के बावजूद पुलिस बल के हजारों पद रिक्त पड़े हैं, कई थानों में आज तक CCTV नहीं लगे हैं और अनेक थानों में रिसेप्शन कक्ष भी निर्मित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि इन कमियों के कारण कानून-व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है और जनता की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और लंबित नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से संपन्न किया जाए।

विधानसभा सत्र से पूर्व विपक्ष द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन, छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब पर सरकार को घेरा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य विधायकों के साथ विधानसभा भवन के बाहर राज्य सरकार की लगातार विफलताओं के विरोध में एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती अव्यवस्थाएँ, विकास कार्यों में ठहराव और आम जनता की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता अत्यंत चिंता का विषय है। विपक्ष का दायित्व है कि वह जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाए और सरकार को उसके दायित्वों की याद दिलाता रहे।

विधानसभा परिसर में छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी के विरोध में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से राज्य के लाखों विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं और यह उनके भविष्य के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति जारी करने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को उनके अधिकार से वंचित न होना पड़े।

अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनहित के प्रश्नों पर उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी और वे जनता के अधिकारों एवं अपेक्षाओं की रक्षा के लिए सदैव मुखर रहेंगे।

उपायुक्त ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मेडिकल उपकरणों के पूर्ण उपयोग एवं नियमित संचालन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी स्क्रीनिंग डेटा का एक सप्ताह के भीतर करेक्शन कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। छोटी समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से प्राथमिकता के आधार पर करें। लेप्रोसी के संदेहित मामलों की स्क्रीनिंग आगामी 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। फाइलेरिया एवं मलेरिया से संबंधित मामलों का डेटा कैप्चर कर स्क्रीनिंग कार्य को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने बच्चों के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही एमटीसी का नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया। डॉक्टरों द्वारा किए गए स्कूल विजिट की एंट्री सुनिश्चित करने तथा 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आए मोतियाबिंद मरीजों के डेटा का सहिया के माध्यम से क्रॉस वेरिफिकेशन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवाओं, वैक्सीन प्रबंधन, ओपीडी संचालन, मशीनी उपकरणों और दवाइयों के बेहतर उपयोग व प्रभावी प्रबंधन पर भी जोर दिया गया। सभी एमओआईसी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने विशेष रूप से टीबी मरीजों की निगरानी पर बल देते हुए सिविल सर्जन को इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों, नर्सों, एएनएम तथा सहिया को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने की हिदायत दी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई।

बैठक में उपायुक्त के साथ भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएमयू, यक्ष्मा पदाधिकारी, मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मेजर अमर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। जनपद के सिगरामऊ बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में भाजपा नेता व समाजसेवी स्व. मेजर अमर बहादुर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने मेजर साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक ने संस्थापक के जीवन संस्मरण पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मेजर साहब अमूल्य प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।

समाजसेवा करना उनके व्यक्तित्व में समाहित था, शिक्षा के प्रति उनका जो झुकाव था उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज सिंगरामऊ में 40 वर्षों तक हिंदी प्रवक्ता पद पर सेवा देते हुए असंख्य विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में मदद दी। उन्ही यादों को संजोए रखने के लिए यह विद्यालय शिक्षा दान में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं रख रहा है। उन्ही की याद में इस विद्यालय में हाईस्कूल की सौ छात्राओं को निःशुल्क दो साल पढ़ाया जाता है।साथ ही ड्रेस भी दिया जाता है। वहाँ पर नसरुल्लाह हाशमी, अरविंद दूबे, सौरभ दूबे, पूजा मिश्रा, प्रांजलि दूबे, पूनम सिंह, अर्पिता रावत, अनीता पांडेय, सोनी सिंह, राकेश उपाध्याय, बृजेश यादव उपस्थित रहे।

प्रयागराज मण्डल में मनाया गया डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन और अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि 6 दिसम्बर 1956 को डॉ.अम्बेडकर ने इस संसार से विदा ली परन्तु उनके विचार उनका संघर्ष और उनकी अमर शिक्षाएँ आज भी हम सभी को सही दिशा दिखाती है।उन्होने भारतीय लोकतंत्र की नीव समानता स्वतंत्रता और बन्धुत्व पर रखी थी।समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना उनकी सोच का केंद्र था।डॉ. अंबेडकर ने कहा था“मनुष्य महान अपने जन्म से नही बल्कि अपने कर्मों से बनता है।अतःहम सब समता और सदभाव की भावना को अपने कार्यस्थल पर सर्वोच्च प्राथमिकता दे किसी भी प्रकार के भेदभाव अनुचित व्यवहार या असमानता को न केवल अस्वीकार करे बल्कि उसके विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हो।डॉ. अंबेडकर की शिक्षा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो अपना मार्गदर्शन सिद्धांत बनाए रखे।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी/प्रयागराज मण्डल लक्ष्मी प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि महापरिनिर्वाण का अर्थ है मृत्यु के बाद उपरांत मुक्ति अर्थात जन्म और मृत्यु के चक्र से सदा के लिए मुक्ति मिलना जो बौद्ध धर्म में एक परम अवस्था है।डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिक नेता दार्शनिक लेखक अर्थशास्त्री न्यायविद् बहु-भाषाविद् धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।इस कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक आनन्द जयसवार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कर्मिक अविनाश चन्द्र ने भी अपने विचार रखे।महापरिनिर्वाण दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन वेल्फेयर इंस्पेक्टर अंजलि गुप्ता ने किया।

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नरेश पाल सिंह ने सर्वप्रथम बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहे तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करतें रहे।बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।अन्य वक्ताओं में दिनेश कुमार जोनल सचिव अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे और उन्हे आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बड़ोखर में आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरो की सुरक्षा व संवर्धन तथा पर्यटन विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित चतुर्थ विशाल पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम यमुनानगर क्षेत्र के बड़ोखर में कृषक शान्ति निकेतन इण्टर कालेज से शुरू होकर बड़ोखर पहाड़ पर स्थित तालाब पर बच्चो को प्रशस्ति प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।पर्वतारोहण से पूर्व आयोजित पर्यावरण पर्यटन व धरोहरों पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दर्जनो स्कूल के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।

बच्चो का ज्ञानबर्धन करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित कोरांव तहसील क्षेत्र के बड़ोखर ग्राम पंचायत में पर्यटन की देश के लिए असीम संभावनाएं है। यहां कैमूर पहाड़ी पर स्थित तालाब और जीर्ण शीर्ण अवस्था में मंदिर पर्वत के ऊपर अपनी प्राचीनता का जहां संदेश दे रहा है वही देश के विकास से जुड़ी बेलन नदी घाटी सभ्यता को भी सुशोभित कर रहा है।यहां जरूरत है देश और प्रदेश की सरकार को इसकी ऐतिहासिकता और पौराणिकता तथा प्राकृतिक धरोहरों को संजोने की और इसे विकसित करने की जिससे मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए इस क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास हो सके।वक्ताओ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बड़ोखर ग्राम पंचायत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।

इस दौरान पर्यावरण पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए नाटक एकांकी के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कार भी वितरित किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल गांव की नई आवाज़ के सम्पादक विजय चितौरी वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त प्राचार्य डाॅ.मो०शाबिर अली पृथ्वी पाल सिंह लखन प्रतापगढ़ी नरेन्द्र प्रताप सिंह धीरज सिंह किसान नेता लल्लन सिंह पटेल सहित कई वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन के प्रति संदेश दिया।इस अवसर पर कवि पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल फूल चन्द्र सिंह लक्ष्मी नरायण पाल कमलेश सिंह सत्यम केसरी सुनील केसरी धर्मवीर कुशवाहा आशिफ खान अखिलेश सिंह महिला प्रकोष्ठ की सुषमा विश्वकर्मा सुमन शुक्ला मनोकामना पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पर्वतारोहण स्पर्धा के दौरान शिवम् अक्षयवट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल नैनी की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाएं आक्सीजन दवाइयां एम्बुलेन्स के साथ डाँ प्रखर राय आनन्द पाण्डेय प्रियंका आदित्य व जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।पर्वतारोहण कार्यक्रम के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं आयोजक सुरेश कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से परिचित कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया और पर्वतारोहण की इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पर्वतारोहण कार्यक्रम आने वाले समय में देश के लिए नजीर बनेगा और पर्यावरण संरक्षित करने की एक नई मुहिम की शुरुआत मानी जाएगी।पर्वतारोहण कार्यक्रम में बच्चे कार्यक्रम स्थल से पर्वत के ऊपर तालाब के पास जाकर ध्वजारोहण करते है और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प भी लेते है।यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षो से अनवरत आयोजित हो रहा है।जिसमें लगातार क्षेत्र के लोगो की भागीदारी बढ़ रही है।

लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

कोकिलाबेन अस्पताल ने रचा इतिहास, रोबोटिक तकनीकी से निकाला गया विश्व का सबसे बड़ा सौम्य प्रोस्टेट

मुंबई। भारतीय यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय पांडे ने विश्व का अब तक का सबसे बड़ा सौम्य (बेनाइन) प्रोस्टेट रोबोटिक सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकाला है। अत्याधुनिक, उच्च-सटीकता वाली न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से किए गए इस ऑपरेशन में 550 ग्राम से अधिक वजन वाली ग्रंथि को मात्र 2 घंटे 55 मिनट में सुचारू रूप से हटाया गया।

तुलना हेतु, विश्व में अब तक रोबोटिक तकनीक से निकाला गया सबसे बड़ा प्रोस्टेट कैंसर 560 ग्राम (अमेरिका) दर्ज हुआ था, जबकि भारत में सबसे बड़ा बेनाइन प्रोस्टेट 437 ग्राम था। रोगी, जो अत्यधिक बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण गंभीर मूत्र अवरोध और जटिलताओं से जूझ रहे थे, ने Da Vinci Xi रोबोटिक सिस्टम की मदद से रोबोटिक फ्रेयर प्रोस्टेटेक्टोमी करवाई। अत्यधिक आकार और जटिल एनाटॉमी के बावजूद यह सर्जरी अद्भुत सटीकता, अत्यल्प रक्तस्राव और उत्कृष्ट प्रारंभिक रिकवरी के साथ पूरी की गई, जो विशेषज्ञ हाथों में उन्नत रोबोटिक तकनीक की क्षमता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

डॉ. संजय पांडे, (निदेशक यूरोलॉजी ) ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शल्य-मील का पत्थर नहीं है—यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में रोबोटिक यूरोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। हमारा उद्देश्य हमेशा सुरक्षित सर्जरी, तेज रिकवरी और हर जटिल रोगी के लिए बेहतर दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करना है।इस कार्य में ग्रंथि को कैप्सूल से पूर्णतः निकालने, ग्रंथि को रक्तहीन करने के बाद उसे दो भागों में विभाजित कर पेट में पहुंचाने, तथा कैमरा पोर्ट के माध्यम से बिना कोई नई चीरा लगाए दोनों हिस्सों को अलग-अलग बैग में बाहर निकालने जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार शामिल थे। इस प्रकार यह वास्तव में पूरी तरह से न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी सिद्ध हुई।

इतने विशाल स्तर की इस सफल प्रक्रिया ने कोकिलाबेन अस्पताल की प्रतिष्ठा को एक राष्ट्रीय अग्रणी केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया है, विशेषकर जटिल रोबोटिक यूरोलॉजिकल सर्जरी में।

बेनाइन और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी में डॉ. पांडे की विशेषज्ञता तथा बड़े आकार की ग्रंथियों (150–310 ग्राम) को रोबोटिक पद्धति से हटाने का दो दशक का अनुभव इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रहा।

73 वर्षीय पेसमेकर वाले मरीज में अत्यधिक रक्तवाहिनी संरचना वाले संकुचित क्षेत्र में डिसेक्शन कर इतनी बड़ी ग्रंथि को बिना बाहरी चीरा लगाए हटाना अपने-आप में असाधारण कौशल और तकनीकी नवाचार का उदाहरण है। बहुत बड़े प्रोस्टेट को न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक तकनीक से हटाना वास्तव में एक यूरेथ्रा-संरक्षण (urethral sparing) पद्धति है, जिससे संभावित जटिलताएँ न्यूनतम हो जाती हैं।

सभी पुरुषों के लिए प्रोस्टेट अवरोध और उसके प्रभावों की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है—जिसे डॉ. पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट www.savethebladder.com

के माध्यम से स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। रोगी अब अच्छी तरह स्वस्थ हैं, न्यूनतम postoperative असुविधा के साथ सामान्य जीवन में लौट चुके हैं।

प्रोस्टेट उपचार में हुए इन तकनीकी परिवर्तनों ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों को शीघ्र और पूर्ण रिकवरी के साथ उपचार उपलब्ध हो रहा है।

यह ऐतिहासिक सर्जरी, सिद्ध तकनीक के बीच नैतिक और युगांतरकारी संकेत स्थापित करते हुए, विश्वभर में मरीज-देखभाल पर गहरा प्रभाव डालने वाली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सविता समाज संस्था, मुंबई द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

मुंबई । सामाजिक संस्था सविता समाज संस्था मुंबई द्वारा रविवार 7 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ महात्मा गांधी सभागृह परेल मुंबई में दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता मोहनलाल शर्मा संस्था अध्यक्ष ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में रिकेश सेन विधायक भिलाई(छत्तीसगढ़) कार्यक्रम अतिथि संजय कुमार विद्यार्थी राष्ट्रीय सचिव सपा व पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त, अवधराज नंद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इंडिया महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि पन्नालाल शर्मा प्रबंध निदेशक से.इं.गा.फो.,जे पी शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय सविता महासंघ, श्रवण कुमार गोयल अध्यक्ष राजस्थानी सेन प्रगति मंडल, कलेक्टर शर्मा प्रबंधक एम जे इंडस्ट्रीयल, अशोक कुमार शर्मा महासचिव अ.भा.स.म., युवा समाजसेवी अनिल शर्मा प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर, अनंतलाल शर्मा अ.भा.स.म, वरिष्ठ समाजसेवी चित्रा पवार, आरती ठाकुर अध्यक्षा लायन्स क्लब वसई, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, मुकेश जयनाथ शर्मा, रामकृपाल शर्मा, रामसकल शर्मा, संतोष निरंकार शर्मा उपस्थित थे।

उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, मोमेंटो,पुष्पगुच्छ देकर किया गया। समारोह का खूबसूरत संचालन रविन्द्र एस शर्मा प्रधानाचार्य व संस्था महामंत्री ने किया।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके समाज, परिवार, देश का नाम रोशन करने वाले सपना अमित कुमार शर्मा, आंचल अशोक शर्मा, डॉ नेहा विजय कुमार शर्मा, डॉ मधु प्रेमकुमार शर्मा सहित सैकड़ों बच्चों का सम्मान उत्साहवर्धक हेतु मोमेंटो पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर किया गया।

विशेष सामाजिक रत्नों में छोटेलाल शर्मा संपादक क़दम क़दम पर,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी जियालाल शर्मा, रोशन शर्मा,बी पी शर्मा,अवधेश शर्मा, शिक्षाविद पत्रकार राममिलन शर्मा, डॉ दिनेश कुमार वर्मा,नवनिश शर्मा, सुरेश कमला प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।मंचीय अतिथियों ने समाज में उत्कृष्ट शिक्षा एवं संगठित रहने हेतु बल दिया तथा समारोह की सराहना करते हुए संस्था पदाधिकारियों एवं समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को दीपावली स्नेह सम्मेलन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

समारोह में गीतकार संजय शर्मा वापी ने गीतों ग़ज़लों से सभी का मनोरंजन किया तथा वर-वधू परिचय,हल्दी कुमकुम एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया।