देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
मुख्यमंत्री योगी के सान्निध्य में बैरिया भाजपा पूर्व विधायक की मुलाकात: फसल क्षति, कटान रोकथाम और शिक्षामित्रों की समस्याओं पर ठोस आश्वासन
संजीव सिंह बलिया। आज माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पावन सान्निध्य में शेर-ए-द्वाबा बलिया के बैरिया भाजपा पूर्व विधायक एवं  शिक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह जी को रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।मोथा चक्रवात एवं अतिवृष्टि से जनपद बलिया में हुई भारी फसल क्षति को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह पर पुनः अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण जनपद में शीघ्र सर्वे पूर्ण कराकर पीड़ित किसानों को तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।साथ ही, विधानसभा बैरिया क्षेत्र में वर्षों से विकराल बनी कटान समस्या पर भी चर्चा हुई। गोपाल नगर, शिवाल मठिया, उदई छपरा, दुबे छपरा, चक्की नौरंगा एवं भुवाल छपरा में कटान-रोधी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन मिला।अंत में  सुरेंद्र नाथ सिंह जी उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों की पीड़ा रखते हुए हाथ जोड़कर निवेदन किया गया- “महाराज जी, शिक्षामित्र आज भी आपसे आस लगाए दीन-हीन भाव से आपकी ओर देख रहे हैं।” इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया- “बहुत जल्दी करूंगा, और संतोषजनक वृद्धि करूंगा।”
मुख्यमंत्री योगी जी का शिक्षामित्रों के लिए हृदयस्पर्शी संदेश:
“शिक्षामित्रों की पुकार सुन ली गई है। बहुत जल्द संतोषजनक व्यवस्था करूंगा, उनकी सेवा को सम्मान दूंगा और   मानदेय वृद्धि सुनिश्चित करूंगा। सबका साथ, सबका विकास!”
जे ई की पहल से विद्युत उपकेंद्र बना स्वच्छ, इस कार्य की हो सराहना
फर्रुखाबाद |सरकारी कार्यालयों में गंदगी की छवि को लेकर जनपद की तहसील अमृतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र विभाग के जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी की सोच और व्यक्तिगत पहल से उपकेंद्र का स्वरूप बदल दिया है। विद्युत उपकेंद्र पर अब स्वच्छ और हरियाली नजर आने लगी है। उपकेंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे पौधे और फुलवारी लगने और साफ-सफाई होने से अच्छा लगने लगा है जहां पहले परिसर में केवल एक तकनीकी कार्यालय था, अब यह तहसील परिसर की शोभा बढ़ा रहा है।
स्वच्छ वातावरण के कारण कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है  और नागरिकों में सकारात्मक संदेश पहुंचा है l

इस पहल के लिए जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी का कहना है कि “कार्यालय हमारा घर होता है। जब अपने घर को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं, तो कार्यालय भी उसी भावना से रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण मानसिक सुकून देता है।
स्थानीय लोगों और विभागीय कर्मचारियों ने इसकी सराहना कर रहे है। यदि पूरे तहसील परिसर के कार्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए, तो सरकारी तंत्र में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।

विद्युत उपकेंद्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा प्रयास है। यह पहल विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत ही नही बल्कि दृढ़ शक्ति और जिम्मेदारी से सरकारी परिसरों को भी आदर्श बनाया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी के 65 पदों की लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी सफल माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई
संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VALIDATION) किया और परीक्षाफल तैयार किया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर सफल अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में भाग लेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
नए प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

2027 में लिखा जाएगा नया कीर्तिमान:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में पंकज चौधरी के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपा प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने उन्हे बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश संगठन को एक सशक्त नेतृत्व मिला है जो कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करेगा और 2027 का रण पूरी मेहनत से लड़ते हुए एक नया कीर्तिमान लिखा जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंकज चौधरी ने पार्षद से राजनीति की शुरुआत की और सफर तय करते हुए महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद व केन्द्र सरकार में मंत्री हैं। वे लम्बा संगठनात्मक अनुभव रखते है और एक सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश संगठन के शीर्ष पद पर पहुंचे है जो भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंहडॉ शैलेष पाण्डेय राजेश गोंड कुंज बिहारी मिश्रा प्रमोद मोदी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा विजय श्रीवास्तव विश्वास श्रीवास्तव मोहित गुप्ता पार्षद नीरज गुप्ता नवाब खान मनु चावला मो.शरीफ मंजेश श्रीवास्तव शुभम सिंह निर्दोष सिंह गोलू दीप द्विवेदी आदि ने बधाई दी।

जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

 ,औरंगाबाद- जिले के बारुण प्रखंड के नरारी कला एनटीपीसी स्थित जीएल ग्लोबल स्कूल का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण अमरजीत कुमार सिंह, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मानपुर गयाजी स्मिता सिन्हा, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, मेह पंचायत मुखिया अनु यादव , मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, महुआंव पंचायत के मुखिया जनेश्वर सिंह, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता मौजूद रहे।

साथ ही कार्यक्रम के प्रस्तुति के बाद छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल देकर यह सम्मान मानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा द्वारा की गई। इस दौरान स्मिता सिन्हा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को बताया कि आप लगन और मेहनत से पढ़ेंगे तो आपके आपको जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहेगा। 

कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक प्रस्तुति के अलावे नृत्य संगीत और कविता पाठ की भव्य प्रस्तुति दी।

विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें प्रमुख रूप से चेयरमैन ललन सिंह, प्रिंसिपल गायत्री कुमारी, शिक्षक दीपक पटेल, राहुल पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, रूचि कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

इस दौरान मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार, अनिल कुमार सिंह, राम आशीष यादव, शंकर पासवान, रामप्रवेश सिंह, मुन्ना कुमार, सिक्कू कुमार, अवधेश सिंह, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सुमन आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन रामनारायण सिंह और रामप्रवेश सिंह ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

देवताओ के राजा प्रयागराज है -अश्विनी चौबे

न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है-पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में माघ मेला 2026 में गांव-गांव से लोग मां गंगा का स्नान और आशीर्वाद लेने आएंगे।योगी सरकार ने पौराणिक संस्कृति को जागृत कर एक सुन्दर प्रयागराज का स्वरूप दिया है। इस कारण से भी देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताया।उनका कहना था कि जातिवाद के बंधन को तोड़ना ही सनातन धर्म है।

हर भारत वासियों ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है।उन्होने कहा कि धरती पर सिर्फ राम ही भगवान हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हर व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा क्योंकि हमारा राष्ट्र सनातन है।देवताओ के राजा प्रयागराज है,इस पावन भूमि में न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है।इस प्रयागराज की पावन धरती पर आकर मैं भी धन्य हुआ।वन्दे भारत ट्रेन से पधारे प्रयागराज स्टेशन पर भाजपाइयो और समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में प्रमुख लोगो से मिले और मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने निकल लिए।इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शरद अग्निहोत्री इफ्को फूलपुर भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी अरविंद मिश्रा दिनेश तिवारी आनन्द चौबे आदि लोग रहें।

माघ मेला-2026 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार लेकर आ रहा है।प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज शिवकुटी नैनी प्रयाग फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर विशेष स्टाल सजेंगे जहां संगम नगरी की आत्मा को समेटे कलाकृतियां मिलेगी।नियत मूल्य पर खरीद सकेगे श्रद्धालु माघ मेला 2026 रेलवे स्टेशनो के प्लेटफार्माों पर पवित्र कलश मां गंगा की मनमोहक प्रतिमा महर्षि भारद्वाज की ध्यानमग्न मूर्ति श्रीराम दरबार का दिव्य स्वरूप नागवासुकि मंदिर की भव्य अनुकृति नैनी ब्रिज का लघु माडल श्रृंगवेरपुर धाम व प्रतिष्ठानपुरी की झलक प्राचीन वटवृक्ष की छायादार प्रतिकृति और संगम का पावन भाव लिए सुंदर स्मृति-चिह्न आदि उपलब्ध हो सकेगा।ये सभी वस्तुएं नियत मूल्य पर मिलेंगी कोई अतिरिक्त शुल्क नही श्रद्धालुओ को देना पड़ेगा।

रेलवे की पहली बार व्यवस्था माघ मेला 2026 यह पहली बार हो रहा है जब रेलवे मेले के माध्यम से पूरे देश में त्रिवेणी संगम का संदेश उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रयागराज की गौरवगाथा घर-घर पहुंचाएगा। यात्री इन्हे खरीदकर अपने साथ संगम की पवित्र स्मृति अक्षयवट की छांव और गंगा-यमुना-सरस्वती के मिलन का आशीर्वाद ले जा सकेंगे।रेलवे संगम सिर्फ स्थान नही एक भाव है जो अब हर दिल तक पहुंचेगा यही सन्देश दे रहा है।

किन-किन स्टेशनो पर मिलेगी सुविधा माघ मेला 2026मण्डल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला में करोड़ो तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर आते हैं। ऐसे में उनके लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।यहां उन्हें क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो को खरीदने का मौका होगा। प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रयागराज में काव्यांगन हिन्दी का राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्रन्थ विमोचन समारोह शुरु

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काव्यांगन हिन्दी की राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर 2025 को राज्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सीनियर जेल सुपरिटेन्डेन्ट नैनी जेल रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र राय ने की।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती एवं काव्यांगन के संस्थापक डॉ.रामकृष्ण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की स्तुति से हुआ जिसे दिल्ली से पधारी आभा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

काव्यांगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने अभिनन्दन ग्रन्थ का वाचन किया और राष्ट्रीय सचिव विवेक गोयल ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर युवा साहित्यकार अर्पित सर्वेस की पुस्तक‘तुम्हारा जवाब’तथा लखनऊ से पधारी साहित्यकार पूर्णिमा भसीन की दो पुस्तको का लोकार्पण किया गया।मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिकवादी युग में साहित्य की साधना कठिन अवश्य है लेकिन यह मानव मन को संतुष्टि देने वाला कार्य है।उन्होने देश के विभिन्न प्रान्तो से पधारे रचनाकारों को एक मंच पर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रयागराज की पावन धरती पर आयोजित इस साहित्यिक आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

प्रथम सत्र में पूर्णिमा भसीन कालीचरण मीनाक्षी गर्ग अलका बलूनी पंत सुषमा पाण्डेय सहित कई रचनाकारो ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन आरती रावत पुण्डीर ने किया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट उपस्थित रहे।इस सत्र में साहित्यकार कमलेश ढींगरा की पुस्तक‘अनुभूति के रंग’का विमोचन हुआ।बरेली दिल्ली गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह ने की।मुख्य अतिथि ने कहा कि साहित्य मानव को पशुता से देवत्व की ओर ले जाता है और सामाजिक परिवर्तन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।

देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
मुख्यमंत्री योगी के सान्निध्य में बैरिया भाजपा पूर्व विधायक की मुलाकात: फसल क्षति, कटान रोकथाम और शिक्षामित्रों की समस्याओं पर ठोस आश्वासन
संजीव सिंह बलिया। आज माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पावन सान्निध्य में शेर-ए-द्वाबा बलिया के बैरिया भाजपा पूर्व विधायक एवं  शिक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह जी को रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।मोथा चक्रवात एवं अतिवृष्टि से जनपद बलिया में हुई भारी फसल क्षति को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह पर पुनः अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण जनपद में शीघ्र सर्वे पूर्ण कराकर पीड़ित किसानों को तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।साथ ही, विधानसभा बैरिया क्षेत्र में वर्षों से विकराल बनी कटान समस्या पर भी चर्चा हुई। गोपाल नगर, शिवाल मठिया, उदई छपरा, दुबे छपरा, चक्की नौरंगा एवं भुवाल छपरा में कटान-रोधी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन मिला।अंत में  सुरेंद्र नाथ सिंह जी उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों की पीड़ा रखते हुए हाथ जोड़कर निवेदन किया गया- “महाराज जी, शिक्षामित्र आज भी आपसे आस लगाए दीन-हीन भाव से आपकी ओर देख रहे हैं।” इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया- “बहुत जल्दी करूंगा, और संतोषजनक वृद्धि करूंगा।”
मुख्यमंत्री योगी जी का शिक्षामित्रों के लिए हृदयस्पर्शी संदेश:
“शिक्षामित्रों की पुकार सुन ली गई है। बहुत जल्द संतोषजनक व्यवस्था करूंगा, उनकी सेवा को सम्मान दूंगा और   मानदेय वृद्धि सुनिश्चित करूंगा। सबका साथ, सबका विकास!”
जे ई की पहल से विद्युत उपकेंद्र बना स्वच्छ, इस कार्य की हो सराहना
फर्रुखाबाद |सरकारी कार्यालयों में गंदगी की छवि को लेकर जनपद की तहसील अमृतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र विभाग के जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी की सोच और व्यक्तिगत पहल से उपकेंद्र का स्वरूप बदल दिया है। विद्युत उपकेंद्र पर अब स्वच्छ और हरियाली नजर आने लगी है। उपकेंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे पौधे और फुलवारी लगने और साफ-सफाई होने से अच्छा लगने लगा है जहां पहले परिसर में केवल एक तकनीकी कार्यालय था, अब यह तहसील परिसर की शोभा बढ़ा रहा है।
स्वच्छ वातावरण के कारण कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है  और नागरिकों में सकारात्मक संदेश पहुंचा है l

इस पहल के लिए जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी का कहना है कि “कार्यालय हमारा घर होता है। जब अपने घर को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं, तो कार्यालय भी उसी भावना से रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण मानसिक सुकून देता है।
स्थानीय लोगों और विभागीय कर्मचारियों ने इसकी सराहना कर रहे है। यदि पूरे तहसील परिसर के कार्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए, तो सरकारी तंत्र में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।

विद्युत उपकेंद्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा प्रयास है। यह पहल विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत ही नही बल्कि दृढ़ शक्ति और जिम्मेदारी से सरकारी परिसरों को भी आदर्श बनाया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी के 65 पदों की लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी सफल माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई
संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VALIDATION) किया और परीक्षाफल तैयार किया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर सफल अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में भाग लेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
नए प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

2027 में लिखा जाएगा नया कीर्तिमान:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में पंकज चौधरी के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपा प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने उन्हे बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश संगठन को एक सशक्त नेतृत्व मिला है जो कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करेगा और 2027 का रण पूरी मेहनत से लड़ते हुए एक नया कीर्तिमान लिखा जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंकज चौधरी ने पार्षद से राजनीति की शुरुआत की और सफर तय करते हुए महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद व केन्द्र सरकार में मंत्री हैं। वे लम्बा संगठनात्मक अनुभव रखते है और एक सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश संगठन के शीर्ष पद पर पहुंचे है जो भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंहडॉ शैलेष पाण्डेय राजेश गोंड कुंज बिहारी मिश्रा प्रमोद मोदी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा विजय श्रीवास्तव विश्वास श्रीवास्तव मोहित गुप्ता पार्षद नीरज गुप्ता नवाब खान मनु चावला मो.शरीफ मंजेश श्रीवास्तव शुभम सिंह निर्दोष सिंह गोलू दीप द्विवेदी आदि ने बधाई दी।

जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

 ,औरंगाबाद- जिले के बारुण प्रखंड के नरारी कला एनटीपीसी स्थित जीएल ग्लोबल स्कूल का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण अमरजीत कुमार सिंह, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मानपुर गयाजी स्मिता सिन्हा, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, मेह पंचायत मुखिया अनु यादव , मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, महुआंव पंचायत के मुखिया जनेश्वर सिंह, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता मौजूद रहे।

साथ ही कार्यक्रम के प्रस्तुति के बाद छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल देकर यह सम्मान मानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा द्वारा की गई। इस दौरान स्मिता सिन्हा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को बताया कि आप लगन और मेहनत से पढ़ेंगे तो आपके आपको जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहेगा। 

कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक प्रस्तुति के अलावे नृत्य संगीत और कविता पाठ की भव्य प्रस्तुति दी।

विद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें प्रमुख रूप से चेयरमैन ललन सिंह, प्रिंसिपल गायत्री कुमारी, शिक्षक दीपक पटेल, राहुल पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, रूचि कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

इस दौरान मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार, अनिल कुमार सिंह, राम आशीष यादव, शंकर पासवान, रामप्रवेश सिंह, मुन्ना कुमार, सिक्कू कुमार, अवधेश सिंह, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सुमन आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन रामनारायण सिंह और रामप्रवेश सिंह ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

देवताओ के राजा प्रयागराज है -अश्विनी चौबे

न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है-पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में माघ मेला 2026 में गांव-गांव से लोग मां गंगा का स्नान और आशीर्वाद लेने आएंगे।योगी सरकार ने पौराणिक संस्कृति को जागृत कर एक सुन्दर प्रयागराज का स्वरूप दिया है। इस कारण से भी देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताया।उनका कहना था कि जातिवाद के बंधन को तोड़ना ही सनातन धर्म है।

हर भारत वासियों ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है।उन्होने कहा कि धरती पर सिर्फ राम ही भगवान हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हर व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा क्योंकि हमारा राष्ट्र सनातन है।देवताओ के राजा प्रयागराज है,इस पावन भूमि में न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है।इस प्रयागराज की पावन धरती पर आकर मैं भी धन्य हुआ।वन्दे भारत ट्रेन से पधारे प्रयागराज स्टेशन पर भाजपाइयो और समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में प्रमुख लोगो से मिले और मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने निकल लिए।इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शरद अग्निहोत्री इफ्को फूलपुर भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी अरविंद मिश्रा दिनेश तिवारी आनन्द चौबे आदि लोग रहें।

माघ मेला-2026 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार लेकर आ रहा है।प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज शिवकुटी नैनी प्रयाग फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर विशेष स्टाल सजेंगे जहां संगम नगरी की आत्मा को समेटे कलाकृतियां मिलेगी।नियत मूल्य पर खरीद सकेगे श्रद्धालु माघ मेला 2026 रेलवे स्टेशनो के प्लेटफार्माों पर पवित्र कलश मां गंगा की मनमोहक प्रतिमा महर्षि भारद्वाज की ध्यानमग्न मूर्ति श्रीराम दरबार का दिव्य स्वरूप नागवासुकि मंदिर की भव्य अनुकृति नैनी ब्रिज का लघु माडल श्रृंगवेरपुर धाम व प्रतिष्ठानपुरी की झलक प्राचीन वटवृक्ष की छायादार प्रतिकृति और संगम का पावन भाव लिए सुंदर स्मृति-चिह्न आदि उपलब्ध हो सकेगा।ये सभी वस्तुएं नियत मूल्य पर मिलेंगी कोई अतिरिक्त शुल्क नही श्रद्धालुओ को देना पड़ेगा।

रेलवे की पहली बार व्यवस्था माघ मेला 2026 यह पहली बार हो रहा है जब रेलवे मेले के माध्यम से पूरे देश में त्रिवेणी संगम का संदेश उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रयागराज की गौरवगाथा घर-घर पहुंचाएगा। यात्री इन्हे खरीदकर अपने साथ संगम की पवित्र स्मृति अक्षयवट की छांव और गंगा-यमुना-सरस्वती के मिलन का आशीर्वाद ले जा सकेंगे।रेलवे संगम सिर्फ स्थान नही एक भाव है जो अब हर दिल तक पहुंचेगा यही सन्देश दे रहा है।

किन-किन स्टेशनो पर मिलेगी सुविधा माघ मेला 2026मण्डल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला में करोड़ो तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर आते हैं। ऐसे में उनके लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।यहां उन्हें क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो को खरीदने का मौका होगा। प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रयागराज में काव्यांगन हिन्दी का राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्रन्थ विमोचन समारोह शुरु

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काव्यांगन हिन्दी की राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर 2025 को राज्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सीनियर जेल सुपरिटेन्डेन्ट नैनी जेल रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र राय ने की।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती एवं काव्यांगन के संस्थापक डॉ.रामकृष्ण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की स्तुति से हुआ जिसे दिल्ली से पधारी आभा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

काव्यांगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने अभिनन्दन ग्रन्थ का वाचन किया और राष्ट्रीय सचिव विवेक गोयल ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर युवा साहित्यकार अर्पित सर्वेस की पुस्तक‘तुम्हारा जवाब’तथा लखनऊ से पधारी साहित्यकार पूर्णिमा भसीन की दो पुस्तको का लोकार्पण किया गया।मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिकवादी युग में साहित्य की साधना कठिन अवश्य है लेकिन यह मानव मन को संतुष्टि देने वाला कार्य है।उन्होने देश के विभिन्न प्रान्तो से पधारे रचनाकारों को एक मंच पर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रयागराज की पावन धरती पर आयोजित इस साहित्यिक आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

प्रथम सत्र में पूर्णिमा भसीन कालीचरण मीनाक्षी गर्ग अलका बलूनी पंत सुषमा पाण्डेय सहित कई रचनाकारो ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन आरती रावत पुण्डीर ने किया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट उपस्थित रहे।इस सत्र में साहित्यकार कमलेश ढींगरा की पुस्तक‘अनुभूति के रंग’का विमोचन हुआ।बरेली दिल्ली गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह ने की।मुख्य अतिथि ने कहा कि साहित्य मानव को पशुता से देवत्व की ओर ले जाता है और सामाजिक परिवर्तन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।