वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

पुलिस मॉडर्न स्कूल धूमनगंज प्रयागराज में क्रिकेट स्कूल इंटर-कम्पीटिशन स्पोर्ट्स का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उत्साह अनुशासन तथा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह(पूर्व कैबिनेट मंत्री)रहे।कार्यक्रम में चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा संतोष सिंह पटेल (महामंत्री काशी)प्रेम प्रकाश यादव (सहायक सेनानायक) उमेश पाण्डेय पीएमएस प्रधानाचार्या मंगला मिश्रा तथा विनय कुमार सिंह(शिविरपाल) भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रतियोगी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकगण अभिभावको तथा विद्यार्थियो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

जानसठ की नई पहचान: 'रबर वाली सड़क' ने रचा इतिहास, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन की दूरदर्शिता को सलाम

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ, । ऐतिहासिक कस्बा जानसठ अब विकास के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों शुरू हुआ 'मेस्टिक रोड' यानी 'रबर वाली सड़क' का निर्माण कार्य पूरे कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसने स्थानीय नागरिकों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह आधुनिक सड़क तकनीक जानसठ में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है, जो इसे आधुनिक शहरी विकास की दौड़ में अग्रणी बना रही है।

यह ऐतिहासिक निर्माण कार्य मैन चौपला (खुशी राम चौक) से शुरू होकर मूला वाले कुएं तक युद्धस्तर पर प्रगति पर है। कस्बावासी इस अभूतपूर्व बदलाव को अपनी आँखों से देखकर चकित हैं।

स्थानीय नागरिक मोहम्मद राशिद, सगीर, दाऊद उर्फ सुखा, रमेश और टीटू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम सिर्फ सुनते थे कि लंदन और पेरिस जैसे विकसित शहरों में रबर की सड़कें होती हैं, लेकिन आज हमें अपने ही कस्बे में इस अत्याधुनिक तकनीक को साकार होते हुए देखने का अवसर मिला है।"

नागरिकों ने इस दूरगामी और प्रगतिशील कदम के लिए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. आबिद हुसैन की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने न केवल अध्यक्ष की पहल की सराहना की, बल्कि नगर पंचायत बोर्ड के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को भी सराहा है।

दीर्घायु और जल-अवरोधी: मेस्टिक रोड के लाभ मेस्टिक रोड के ठेकेदार ने सड़क की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क विशेष रूप से 'रबर वाली सड़क' कहलाती है, जिसका सबसे बड़ा लाभ इसकी लंबी जीवन अवधि (दीर्घायु) है।

इस सड़क की जीवन अवधि सामान्य सड़कों की तुलना में काफी लंबी होती है, और इसे पानी से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बारिश या जलभराव की स्थिति में भी यह सड़क जल्दी खराब नहीं होगी।"

ठेकेदार ने आगे बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक सर्वप्रथम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर, पंकज के द्वारा जापान से लाकर जिले में प्रयोग में लाई गई थी।

पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा सफल प्रयोग ।।

यह जानसठ के लिए गर्व की बात है कि जिले की नगर पंचायतों में इस विशेष मेस्टिक रोड का निर्माण पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा प्रयोग है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जानसठ अब आधुनिक शहरी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहता है और इसे नागरिकों का व्यापक समर्थन मिलता है, तो ऐसी सड़कों का जाल पूरे कस्बे में बिछाने की प्रबल संभावना है।

इससे जानसठ की सड़कों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए नगर वासियों ने सर्वसम्मति से चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन सहित सभी सम्मानित सदस्यों और नगर पंचायत प्रशासन की भरपूर सराहना की है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विकास कार्यों का यह सिलसिला भविष्य में भी इसी गति से जारी रहेगा।

कस्बे की यह 'रबर वाली सड़क' न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि कस्बे को आधुनिकता और प्रगति की एक नई और टिकाऊ पहचान भी देगी। कस्बे के नागरिकों ने अन्य सड़कों को भी बनवाने की मांग की है।

स्वर्ग धाम से कफन खसोट करने वालों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद।रविवार को स्वर्ग धाम सेवा दल की बैठक पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अभी तक फैली अव्यवस्थाओं और अराजकता को समाप्त करने के लिए कठोरता से कार्रवाई करने का सर्व सम्मति से फैसला किया गया, पिछले कई दिनों से लगातार स्वर्गधाम पर हो रही अराजकता और अवस्थाओं के बारे में लोग शिकायत कर रहे थे।

पिछले तीन दिनों से स्वर्गधाम सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतिम संस्कार के बाद विसरा सिराने के लिए नाव से जाने वाले लोगों से अधिक पैसा लेने वाले नाव चालकों के साथ में बहुत शक्ति से पेश आया गया और 2 नाव चालकों को घाट से हटा भी दिया गया अब सभी नव के चालकों को हिदायत दे दी गई है कि यदि कोई भी शिकायत आई तो सीधा पुलिसिया कार्रवाई करवाई जाएगी।

बैठक में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि स्वर्ग धाम पर कई जनपदों से लोग अपने पारिवारिक जनों या परिचितों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं और उन लोगों के साथ में यहां पर लूट खसोट हो तो उसे फर्रुखाबाद का नाम खराब होता है इसलिए नाव चालकों एवं सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी गई है किसी भी सूरत में निर्धारित शुल्क से एक पैसा ज्यादा वसूल किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्गधाम सेवादल के द्वारा जल्द ही दाह संस्कार करने वाले लोगों को निशुल्क दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा क्योंकि अभी भी शिकायतें मिल रही है कि कफन खसोट गैंग के लोग इधर-उधर से मृतक के पारिवारिक जनों से संपर्क करके उनका आर्थिक शोषण करके प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं और लोग उसके चक्कर में आकर उन लोगों को हजारो रुपए दे देते हैं जल्द ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मिलकर कफन खसोट गैंग के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी किसी भी सूरत में अवैध वसूली और राजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि सर्व धाम पर जिस प्रकार से गैर समुदाय के लोग आकर गंदगी करते हैं उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब बजरंग दल की टीम लगातार सर्वनाम पर निगरानी रखेगी और जो भी इस प्रकार की नीच हरकत करता पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्ग धाम हम लोगों की आस्था का केंद्र है इससे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

रामदास गुप्ता ने कहा कि घाट पर जो गंदगी रहती है उसके लिए प्रधान पूरी तरह से जिम्मेदार हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने चार सफाई कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ स्वर्गधाम पर कार्य करने के लिए दिए गए है, पर वह स्वर्गधाम पर काम ना करके अपनी मनमानी करते हैं घाट पर साफ सफाई रहे इसके लिए स्वर्गधाम सेवा दल की टीम स्वयं निगरानी करेगी , मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव भी आज विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए उन्होंने भी हर संभव सहयोग घाट को सुंदर और अच्छा बनाने में करने को कहा उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का स्वर्ग धाम आसपास के कई जनपदों के बीच एकमात्र ऐसा स्थान है।

जहां पर लोग अपने पारिवारिकजनों या परिचितों का अंतिम संस्कार के लिए यहां लाते हैं और ऐसे स्थान पर गंदगी और अराजकता नहीं होनी चाहिए बैठक में निर्णय लिए गए कि पूरे स्वर्ग धाम परिसर की साफ सफाई निर्माण कार्य एवं रंगी पुताई कराई जाएगी इसके अलावा घाट पर बाल बनाने वाले लोगों के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे वही लोग बाल काट सकेंगे कोई भी खोखा या दुकान रेती में नहीं लगने दी जाएगी l

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, विष्णु मिश्रा, श्यामेंद्र दुबे नीरज, दिनेश यादव चुन्ना, सौरभ पांडे,केके द्विवेदी, मोहित खन्ना, पंकज राठौर, सुमित गुप्ता, रौनक सक्सेना, लवी सक्सेना, अनिल सिंह, नीरज गुप्ता, शाहिद बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री के पुत्र देवेश प्रताप सिंह ने विदेश में बजाया सफलता का डंका,बधाइयों का तांता

गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह (चंदन) ने विदेश की धरती पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। “SOAS University Of London” में “Politics and International Relations” विषय में स्नातकोत्तर (Masters Degree) की पढ़ाई कर रहे देवेश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा—“हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान शिक्षा और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। देवेश की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। यह उपलब्धि प्रेरणा है उन युवाओं के लिए जो बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आज दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान, अनुसंधान और वैश्विक दृष्टिकोण ही आज के दौर में सफलता की कुंजी है और विदेश में प्राप्त शिक्षा युवाओं को वैश्विक अवसरों और विचारों से जोड़ती है। देवेश प्रताप सिंह की उपलब्धि पर परिवार, शुभचिंतकों और समाज में हर्ष की लहर है। लोग उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चंदन की इस सफलता पर बब्बन सिंह पूर्व प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, ज्वाला प्रसाद तिवारी,राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, गब्बू सिंह प्रधान, अजय सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह,कप्तान सिंह अमरेंद्र सिंह, अनिल शुक्ल, अरुण शुक्ला, अशोक यादव सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि देवेश की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगी।

डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत, शव क्षत-विक्षत

कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित चकरौत बाजार के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरौत चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के कई हिस्से कटकर सड़क पर बिखर गए जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप (50)के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है। डिप्टी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बता दें कि यह क्षेत्र शाम के समय काफी व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहन अक्सर निकलते हैं।

हादसे से स्थानीय नागरिकों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

धरतीपुत्र नेता के आदर्शो का पालन करे पीडीए प्रहरी - ननकेश बाबू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम थरी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण नेता मुलायम सिंह यादव के 86वी जयन्ती के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाई गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के यमुनापार के महासचिव इंजी०जगदीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जनहित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।नेता के मुख्यमंत्री काल में किसानो नौजवानो मजदूर महिलाओ एवं अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में बदलाव तथा समाजिक न्याय के हित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी०जगदीश यादव ने भाजपा सरकार की महंगाई तथा किसानों नौजवानो की उपेक्षा की कटु आलोचना की।विधान सभा अध्यक्ष नानकेश बाबू ने प्रदेश में हो रहे है एस आई आर के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पीडीए प्रहरी तथा बूथ प्रभारी से अनुरोध किया कि 4 नवम्बर से प्रारम्भ किए जा रहे एस आई आर में बूथ के मतदाताओं का फॉर्म भर कर शीघ्र से शीघ्र बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवाये तथा बीएलओ को भी सचेत किया कि एस आई आर निष्पक्ष और पारदर्शी हो विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो पर फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जबकि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल यादव मंजीत यादव आलोक यादव दीपक यादव अनिल यादव चन्द्र यादव मनोज यादव प्रदीप यादव लाल बहादुर यादव शिव प्रसाद यादव रणजीत यादव अखिलेश यादव,देवांग यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने नेता के जन्मदिन के अवसर पर संयोजक मंडल को सहयोग प्रदान किया।उपजिलाधिकारी करछना से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी बीएलए को प्रत्येक बूथ के 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाए।संयोजक मण्डल के द्वारा नेताजी की जयन्ती के उपलक्ष में फल लड्डू आदि का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद नेता जी अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारो से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल।

अग्रवाल युवा मण्डल का पंचम रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंचम मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 23 नवम्बर को A.N.H.A.सिविल लाइंस (गर्ल्स हाई स्कूल के सामने)में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारम्भ प्रातः11 बजे हुआ और समाज के सदस्यो तथा युवाओ ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।शिविर में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रक्त दाताओं में संजय अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सह मंत्री अंकित अग्रवाल तथा अग्रसेन अग्रवाल समाज के सह मंत्री रतन किशोर गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मण्डल के सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल अशुतोष गोयल तुषार गुप्ता तथा युवा मंडल के अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में समाज के सम्मानित महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा विशिष्ट सदस्य डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन-रक्षा का सर्वोत्तम दान बताते हुए समाज को निरंतर ऐसे मानवीय कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने अपने सन्देश में कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और हर माह जरूरतमन्दो को जीवनदान प्रदान किया जा सके।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल का मासिक रक्तदान अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।हम सभी समाज बन्धुओ से आग्रह करते हैं कि इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देते रहे।शिविर का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा किया गया जबकि निवेदन अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज(पंजीकृत) एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया।

झारखंड में बढ़ेगी ठंड: अगले दो दिन कोई बड़ा बदलाव नहीं, 28 नवंबर तक मौसम शुष्क; मौसम विभाग ने बुजुर्गों-बच्चों के लिए दी खास सलाह


रांची: झारखंड में इन दिनों मौसम लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, राज्य में अगले दो दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक कई जिलों में सुबह-शाम हल्की धुंध और आंशिक बादल छाए रहेंगे। दिन का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, जबकि रात के तापमान में गिरावट जारी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

28 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि 28 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी हुई है, जिसके कारण रात और सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

तापमान में गिरावट: मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26, 27 और 28 नवंबर को रात का पारा और गिर सकता है।

धुंध का प्रभाव: सुबह के समय कई स्थानों पर हल्की धुंध छाने की संभावना है, जिस वजह से ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक ठंड महसूस हो सकती है।

आगामी दो दिन: 25 नवंबर को मौसम में कोई बड़े बदलाव नहीं हैं, शुष्क मौसम के साथ हल्की धुंध का प्रभाव रहेगा।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सलाह

गिरते तापमान के मद्देनजर मौसम विशेषज्ञों ने नागरिकों के लिए खास सलाह दी है:

सुबह और शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें।

बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए अत्याधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर किया गया ध्वजारोहण

गोण्डा। आज 23.11.2025 को ‘’पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के महत्व एवं इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है।

शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की है। हमारे वीर पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता, जनसेवा, पराक्रम और बलिदान की अनगिनत गाथाओं के परिणामस्वरूप इस गौरवशाली पुलिस ध्वज की प्राप्ति संभव हो सकी है। पुलिस ध्वज के सम्मान में सलामी देते समय प्रत्येक पुलिस कार्मिक में आत्माभिमान की अनुभूति होती है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है, जो नये जोश एवं उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।

अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस ध्वज के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपनी व्यावसायिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नए आयाम जोड़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब के बटन के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

पुलिस मॉडर्न स्कूल धूमनगंज प्रयागराज में क्रिकेट स्कूल इंटर-कम्पीटिशन स्पोर्ट्स का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उत्साह अनुशासन तथा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह(पूर्व कैबिनेट मंत्री)रहे।कार्यक्रम में चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा संतोष सिंह पटेल (महामंत्री काशी)प्रेम प्रकाश यादव (सहायक सेनानायक) उमेश पाण्डेय पीएमएस प्रधानाचार्या मंगला मिश्रा तथा विनय कुमार सिंह(शिविरपाल) भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रतियोगी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकगण अभिभावको तथा विद्यार्थियो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

जानसठ की नई पहचान: 'रबर वाली सड़क' ने रचा इतिहास, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन की दूरदर्शिता को सलाम

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ, । ऐतिहासिक कस्बा जानसठ अब विकास के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों शुरू हुआ 'मेस्टिक रोड' यानी 'रबर वाली सड़क' का निर्माण कार्य पूरे कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसने स्थानीय नागरिकों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह आधुनिक सड़क तकनीक जानसठ में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है, जो इसे आधुनिक शहरी विकास की दौड़ में अग्रणी बना रही है।

यह ऐतिहासिक निर्माण कार्य मैन चौपला (खुशी राम चौक) से शुरू होकर मूला वाले कुएं तक युद्धस्तर पर प्रगति पर है। कस्बावासी इस अभूतपूर्व बदलाव को अपनी आँखों से देखकर चकित हैं।

स्थानीय नागरिक मोहम्मद राशिद, सगीर, दाऊद उर्फ सुखा, रमेश और टीटू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम सिर्फ सुनते थे कि लंदन और पेरिस जैसे विकसित शहरों में रबर की सड़कें होती हैं, लेकिन आज हमें अपने ही कस्बे में इस अत्याधुनिक तकनीक को साकार होते हुए देखने का अवसर मिला है।"

नागरिकों ने इस दूरगामी और प्रगतिशील कदम के लिए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. आबिद हुसैन की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने न केवल अध्यक्ष की पहल की सराहना की, बल्कि नगर पंचायत बोर्ड के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को भी सराहा है।

दीर्घायु और जल-अवरोधी: मेस्टिक रोड के लाभ मेस्टिक रोड के ठेकेदार ने सड़क की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क विशेष रूप से 'रबर वाली सड़क' कहलाती है, जिसका सबसे बड़ा लाभ इसकी लंबी जीवन अवधि (दीर्घायु) है।

इस सड़क की जीवन अवधि सामान्य सड़कों की तुलना में काफी लंबी होती है, और इसे पानी से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बारिश या जलभराव की स्थिति में भी यह सड़क जल्दी खराब नहीं होगी।"

ठेकेदार ने आगे बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक सर्वप्रथम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर, पंकज के द्वारा जापान से लाकर जिले में प्रयोग में लाई गई थी।

पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा सफल प्रयोग ।।

यह जानसठ के लिए गर्व की बात है कि जिले की नगर पंचायतों में इस विशेष मेस्टिक रोड का निर्माण पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा प्रयोग है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जानसठ अब आधुनिक शहरी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहता है और इसे नागरिकों का व्यापक समर्थन मिलता है, तो ऐसी सड़कों का जाल पूरे कस्बे में बिछाने की प्रबल संभावना है।

इससे जानसठ की सड़कों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए नगर वासियों ने सर्वसम्मति से चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन सहित सभी सम्मानित सदस्यों और नगर पंचायत प्रशासन की भरपूर सराहना की है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विकास कार्यों का यह सिलसिला भविष्य में भी इसी गति से जारी रहेगा।

कस्बे की यह 'रबर वाली सड़क' न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि कस्बे को आधुनिकता और प्रगति की एक नई और टिकाऊ पहचान भी देगी। कस्बे के नागरिकों ने अन्य सड़कों को भी बनवाने की मांग की है।

स्वर्ग धाम से कफन खसोट करने वालों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद।रविवार को स्वर्ग धाम सेवा दल की बैठक पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अभी तक फैली अव्यवस्थाओं और अराजकता को समाप्त करने के लिए कठोरता से कार्रवाई करने का सर्व सम्मति से फैसला किया गया, पिछले कई दिनों से लगातार स्वर्गधाम पर हो रही अराजकता और अवस्थाओं के बारे में लोग शिकायत कर रहे थे।

पिछले तीन दिनों से स्वर्गधाम सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतिम संस्कार के बाद विसरा सिराने के लिए नाव से जाने वाले लोगों से अधिक पैसा लेने वाले नाव चालकों के साथ में बहुत शक्ति से पेश आया गया और 2 नाव चालकों को घाट से हटा भी दिया गया अब सभी नव के चालकों को हिदायत दे दी गई है कि यदि कोई भी शिकायत आई तो सीधा पुलिसिया कार्रवाई करवाई जाएगी।

बैठक में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि स्वर्ग धाम पर कई जनपदों से लोग अपने पारिवारिक जनों या परिचितों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं और उन लोगों के साथ में यहां पर लूट खसोट हो तो उसे फर्रुखाबाद का नाम खराब होता है इसलिए नाव चालकों एवं सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी गई है किसी भी सूरत में निर्धारित शुल्क से एक पैसा ज्यादा वसूल किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्गधाम सेवादल के द्वारा जल्द ही दाह संस्कार करने वाले लोगों को निशुल्क दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा क्योंकि अभी भी शिकायतें मिल रही है कि कफन खसोट गैंग के लोग इधर-उधर से मृतक के पारिवारिक जनों से संपर्क करके उनका आर्थिक शोषण करके प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं और लोग उसके चक्कर में आकर उन लोगों को हजारो रुपए दे देते हैं जल्द ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मिलकर कफन खसोट गैंग के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी किसी भी सूरत में अवैध वसूली और राजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि सर्व धाम पर जिस प्रकार से गैर समुदाय के लोग आकर गंदगी करते हैं उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब बजरंग दल की टीम लगातार सर्वनाम पर निगरानी रखेगी और जो भी इस प्रकार की नीच हरकत करता पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्ग धाम हम लोगों की आस्था का केंद्र है इससे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

रामदास गुप्ता ने कहा कि घाट पर जो गंदगी रहती है उसके लिए प्रधान पूरी तरह से जिम्मेदार हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने चार सफाई कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ स्वर्गधाम पर कार्य करने के लिए दिए गए है, पर वह स्वर्गधाम पर काम ना करके अपनी मनमानी करते हैं घाट पर साफ सफाई रहे इसके लिए स्वर्गधाम सेवा दल की टीम स्वयं निगरानी करेगी , मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव भी आज विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए उन्होंने भी हर संभव सहयोग घाट को सुंदर और अच्छा बनाने में करने को कहा उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का स्वर्ग धाम आसपास के कई जनपदों के बीच एकमात्र ऐसा स्थान है।

जहां पर लोग अपने पारिवारिकजनों या परिचितों का अंतिम संस्कार के लिए यहां लाते हैं और ऐसे स्थान पर गंदगी और अराजकता नहीं होनी चाहिए बैठक में निर्णय लिए गए कि पूरे स्वर्ग धाम परिसर की साफ सफाई निर्माण कार्य एवं रंगी पुताई कराई जाएगी इसके अलावा घाट पर बाल बनाने वाले लोगों के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे वही लोग बाल काट सकेंगे कोई भी खोखा या दुकान रेती में नहीं लगने दी जाएगी l

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, विष्णु मिश्रा, श्यामेंद्र दुबे नीरज, दिनेश यादव चुन्ना, सौरभ पांडे,केके द्विवेदी, मोहित खन्ना, पंकज राठौर, सुमित गुप्ता, रौनक सक्सेना, लवी सक्सेना, अनिल सिंह, नीरज गुप्ता, शाहिद बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री के पुत्र देवेश प्रताप सिंह ने विदेश में बजाया सफलता का डंका,बधाइयों का तांता

गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह (चंदन) ने विदेश की धरती पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। “SOAS University Of London” में “Politics and International Relations” विषय में स्नातकोत्तर (Masters Degree) की पढ़ाई कर रहे देवेश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा—“हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान शिक्षा और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। देवेश की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। यह उपलब्धि प्रेरणा है उन युवाओं के लिए जो बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आज दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान, अनुसंधान और वैश्विक दृष्टिकोण ही आज के दौर में सफलता की कुंजी है और विदेश में प्राप्त शिक्षा युवाओं को वैश्विक अवसरों और विचारों से जोड़ती है। देवेश प्रताप सिंह की उपलब्धि पर परिवार, शुभचिंतकों और समाज में हर्ष की लहर है। लोग उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चंदन की इस सफलता पर बब्बन सिंह पूर्व प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, ज्वाला प्रसाद तिवारी,राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, गब्बू सिंह प्रधान, अजय सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह,कप्तान सिंह अमरेंद्र सिंह, अनिल शुक्ल, अरुण शुक्ला, अशोक यादव सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि देवेश की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगी।

डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत, शव क्षत-विक्षत

कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित चकरौत बाजार के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरौत चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के कई हिस्से कटकर सड़क पर बिखर गए जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप (50)के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जाता है। डिप्टी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बता दें कि यह क्षेत्र शाम के समय काफी व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहन अक्सर निकलते हैं।

हादसे से स्थानीय नागरिकों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

धरतीपुत्र नेता के आदर्शो का पालन करे पीडीए प्रहरी - ननकेश बाबू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम थरी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण नेता मुलायम सिंह यादव के 86वी जयन्ती के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाई गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के यमुनापार के महासचिव इंजी०जगदीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जनहित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।नेता के मुख्यमंत्री काल में किसानो नौजवानो मजदूर महिलाओ एवं अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में बदलाव तथा समाजिक न्याय के हित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी०जगदीश यादव ने भाजपा सरकार की महंगाई तथा किसानों नौजवानो की उपेक्षा की कटु आलोचना की।विधान सभा अध्यक्ष नानकेश बाबू ने प्रदेश में हो रहे है एस आई आर के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पीडीए प्रहरी तथा बूथ प्रभारी से अनुरोध किया कि 4 नवम्बर से प्रारम्भ किए जा रहे एस आई आर में बूथ के मतदाताओं का फॉर्म भर कर शीघ्र से शीघ्र बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवाये तथा बीएलओ को भी सचेत किया कि एस आई आर निष्पक्ष और पारदर्शी हो विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो पर फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जबकि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल यादव मंजीत यादव आलोक यादव दीपक यादव अनिल यादव चन्द्र यादव मनोज यादव प्रदीप यादव लाल बहादुर यादव शिव प्रसाद यादव रणजीत यादव अखिलेश यादव,देवांग यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने नेता के जन्मदिन के अवसर पर संयोजक मंडल को सहयोग प्रदान किया।उपजिलाधिकारी करछना से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी बीएलए को प्रत्येक बूथ के 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाए।संयोजक मण्डल के द्वारा नेताजी की जयन्ती के उपलक्ष में फल लड्डू आदि का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद नेता जी अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारो से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल।

अग्रवाल युवा मण्डल का पंचम रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंचम मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 23 नवम्बर को A.N.H.A.सिविल लाइंस (गर्ल्स हाई स्कूल के सामने)में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारम्भ प्रातः11 बजे हुआ और समाज के सदस्यो तथा युवाओ ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।शिविर में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रक्त दाताओं में संजय अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सह मंत्री अंकित अग्रवाल तथा अग्रसेन अग्रवाल समाज के सह मंत्री रतन किशोर गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मण्डल के सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल अशुतोष गोयल तुषार गुप्ता तथा युवा मंडल के अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में समाज के सम्मानित महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा विशिष्ट सदस्य डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन-रक्षा का सर्वोत्तम दान बताते हुए समाज को निरंतर ऐसे मानवीय कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने अपने सन्देश में कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और हर माह जरूरतमन्दो को जीवनदान प्रदान किया जा सके।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल का मासिक रक्तदान अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।हम सभी समाज बन्धुओ से आग्रह करते हैं कि इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देते रहे।शिविर का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा किया गया जबकि निवेदन अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज(पंजीकृत) एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया।

झारखंड में बढ़ेगी ठंड: अगले दो दिन कोई बड़ा बदलाव नहीं, 28 नवंबर तक मौसम शुष्क; मौसम विभाग ने बुजुर्गों-बच्चों के लिए दी खास सलाह


रांची: झारखंड में इन दिनों मौसम लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, राज्य में अगले दो दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक कई जिलों में सुबह-शाम हल्की धुंध और आंशिक बादल छाए रहेंगे। दिन का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, जबकि रात के तापमान में गिरावट जारी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

28 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि 28 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी हुई है, जिसके कारण रात और सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

तापमान में गिरावट: मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26, 27 और 28 नवंबर को रात का पारा और गिर सकता है।

धुंध का प्रभाव: सुबह के समय कई स्थानों पर हल्की धुंध छाने की संभावना है, जिस वजह से ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक ठंड महसूस हो सकती है।

आगामी दो दिन: 25 नवंबर को मौसम में कोई बड़े बदलाव नहीं हैं, शुष्क मौसम के साथ हल्की धुंध का प्रभाव रहेगा।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सलाह

गिरते तापमान के मद्देनजर मौसम विशेषज्ञों ने नागरिकों के लिए खास सलाह दी है:

सुबह और शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें।

बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए अत्याधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर किया गया ध्वजारोहण

गोण्डा। आज 23.11.2025 को ‘’पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के महत्व एवं इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है।

शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की है। हमारे वीर पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता, जनसेवा, पराक्रम और बलिदान की अनगिनत गाथाओं के परिणामस्वरूप इस गौरवशाली पुलिस ध्वज की प्राप्ति संभव हो सकी है। पुलिस ध्वज के सम्मान में सलामी देते समय प्रत्येक पुलिस कार्मिक में आत्माभिमान की अनुभूति होती है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है, जो नये जोश एवं उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है।

अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस ध्वज के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपनी व्यावसायिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नए आयाम जोड़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब के बटन के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।