दिव्यांगजन स्वास्थ्य देख-रेख पर संवेदीकरण कार्यक्रम सम्पन्न, तकनीक आधारित सेवाओं पर दिया बल
लखनऊ। राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन कार्यालय के सभागार में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की धारा-25 के अंतर्गत स्वास्थ्य देख-रेख/सर्टिफिकेशन विषयक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व आई.ए.एस. एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़, तकनीक-आधारित एवं सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम समाज में अधिकार-आधारित न्याय सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे पारदर्शी एवं नागरिक-अनुकूल बनाया जाना आवश्यक है। विषय-विशेषज्ञ राहुल बजाज (अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय), आयुष्मिता सामल, प्रवीण प्रकाश अम्बष्ठ (उप मुख्य आयुक्त, दिव्यांगजन, भारत सरकार) एवं डॉ. पी.के. श्रीवास्तव (बलरामपुर अस्पताल) द्वारा दिव्यांगता मूल्यांकन के अद्यतन मानक, स्वास्थ्य संबंधी प्रावधान, मानसिक विकास पहलू एवं आवश्यक संवेदनशीलता पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए, जिससे प्रतिभागी अधिकारियों को महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान प्राप्त हुआ। अंतिम सत्र में राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा ने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्गमन प्रक्रियाओं को सरल, समयबद्ध एवं ई-गवर्नेन्स आधारित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में एस. गोविन्दराज (आयुक्त, दिव्यांगजन, भारत सरकार), डॉ. संदीपा श्रीवास्तव (निदेशक, चिकित्सा उपचार), डॉ. अमित कुमार राय (उपायुक्त दिव्यांगजन, उप्र), शशांक सिंह (सहायक आयुक्त/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के अपर निदेशक (चिकित्सा) एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ' संपूर्ण` प्रशिक्षण* :*मनीष सिंह
संजीव सिंह बलिया!राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावी उपयोग के दृष्टिगत गतिमान प्रशिक्षण एकीकृत " संपूर्ण " मील का पत्थर साबित होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह ने उक्त बातें कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे बताया कि संपूर्ण मॉड्यूल पर आधारित इस प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाते हुए इसे उपयोगी सिद्ध किया जा सके ।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षक की योग्यताओं तथा प्रभावी कक्षा प्रबंधन कौशलों का विकास करना है जिसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक दृष्टिकोण और शैलियों से परिचित कराना ,पाठ योजनाएं निर्मित करना तथा समावेशी एवं सतत मूल्यांकन तकनीक से परिचित होना है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के प्रभारी डॉ मृत्युंजय सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ही वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं तथा उनके कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं के अध्यापन हेतु शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बच्चों के लिए अधिक समय निकालकर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने में सहयोगी साबित होगा। गणित एवं भाषा शिक्षण ,पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल , अनुभवात्मक शिक्षण आकलन ,कला एवं संगीत ,क्राफ्ट एवं पेपेट्री,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान इत्यादि विषयों से शिक्षकों को मात्र पांच दिवसों के अंदर सीखने के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि शिक्षक अपने स्वयं के अनुभव और अनुभवात्मक ज्ञान को उपलब्ध संसाधनों के साथ जोड़ सके। प्रशिक्षण के इस बैच में शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण बहुत ही आनंदमय माहौल में संपन्न हो रहा है तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित यह प्रशिक्षण शिक्षकों के दृष्टिकोण और शैलियों से विद्यालई वातावरण में अपेक्षित परिवर्तन ला सकेगा। प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह द्वारा अलग से पुरस्कृत किया गया जिनमें मुख्य रूप से प्रिया गुप्ता, अमरनाथ यादव ,गरिमा श्रीवास्तव ,शैलेश कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह ,दिवाकर सिंह यादव ,रजनीश कुमार यादव ,सभ्य मौर्य ,प्रियंका राज ,योगेश कुमार साहनी ,प्रतिमा यादव, विपिन कुमार यादव तथा जिया उल हक शामिल रहे। इस प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण माह जून 2025 से संचालित है जिसमें प्रत्येक पांच दिवसीय बैच में 100 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, तथा उनकी उपस्थिति एवं फीडबैक फॉर्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिए जा रहे हैं। संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।
हनी सिंह कंसर्ट के लिए लखनऊ में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन, कई मुख्य मार्ग आज रहेंगे बंद

लखनऊ । राजधानी के थाना आशियाना क्षेत्र में स्थित श्री काशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के तहत 22 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे हनी सिंह कंसर्ट का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलाबाज़ार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़) से बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा और आगे बिजली पासी किला की ओर जाने वाले सभी वाहन अब सामान्य रूप से नहीं जा सकेंगे। इन्हें रामकथा पार्क, आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा से होकर भेजा जाएगा। बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा की ओर से भी बिजली पासी किला मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा, जिसके स्थान पर वाहनों को खजाना मार्केट और स्मृति उपवन चौराहा होते हुए भेजा जाएगा। इसी प्रकार पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस, स्मृति उपवन और बिजली पासी किला की दिशा में यातायात बंद रहेगा। वाहनों को बाराबिरवा चौराहा तथा शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं बिजनौर अंडरपास चौराहा और प्रियम प्लाज़ा चौराहा से बिजली पासी किला की दिशा में जाने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्गों से भेजे जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा, स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला, तथा बिजली पासी किला से स्मृति उपवन चौराहा तक सभी प्रकार का यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति में एम्बुलेंस आदि को प्रतिबंधित मार्ग से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी किया गया है।
*कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में 140 जोड़ों ने एक दूजे के लिए फेरे तो 18 जोड़े मुस्लिम जोड़ो ने किया निकाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह में मौजूद विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत तथा मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी व पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया आदि लोग डीएन इंटर कॉलेज, तिर्वा, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह के दौरान शादी कर रहे जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कुल 140 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 18 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।

     

इस मौके पर भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आप लोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है। योजना का उद्देश्य है कि हम इसी तरह से जनपद के सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के विवाह की व्यवस्था इस सरकार की योजना के माध्यम से करें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने यह लाभकारी योजना चलाई है यह योजना बहुत से परिवारों की जिम्मेदारी का निर्वाहन करती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत कुल रूपये 100000/- की धनरााशि व्यय की जाती है जिसमें रूपये 60000/- कन्या के खाते में एवं रूपये 25000/- की उपहार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, प्रेशर कुकर, कढाई, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गददे इत्यादि) प्रदान किये जाते हैं। शेष धनराशि रूपये 15000/- प्रति जोड़ा विवाह की व्यवस्था में व्यय किया जाता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह उत्साह, उमंग और पारदर्शिता व निष्ठा के सामूहिक संकल्प के साथ सफलतापूर्वक टाउनशिप में आयोजित किया गया। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को सैकड़ों पुरस्कार प्रदान किए गए,

जिनमें कर्मचारियों के आश्रितों के लिए वीडियो वाद-विवाद, कर्मचारियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए रील मेकिंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही ऊर्जावान बैगपाइपर प्रस्तुति तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा “जोहड़ झारखंड” एवं “सुंदर झारखंड” विषय पर प्रेरक सांस्कृतिक नृत्य।

कार्यक्रम में कर्मचारियों, परिजनों, विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने नैतिक प्रशासन के संकल्प को और सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के. सेहगल, सीईओ PVUNL; श्री अनुपम मुखर्जी, सीजीएम (प्रोजेक्ट); श्री ज़ियाउर रहमान, HOHR तथा स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनु सहगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

दिव्यांगजन स्वास्थ्य देख-रेख पर संवेदीकरण कार्यक्रम सम्पन्न, तकनीक आधारित सेवाओं पर दिया बल
लखनऊ। राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन कार्यालय के सभागार में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की धारा-25 के अंतर्गत स्वास्थ्य देख-रेख/सर्टिफिकेशन विषयक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व आई.ए.एस. एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़, तकनीक-आधारित एवं सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम समाज में अधिकार-आधारित न्याय सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे पारदर्शी एवं नागरिक-अनुकूल बनाया जाना आवश्यक है। विषय-विशेषज्ञ राहुल बजाज (अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय), आयुष्मिता सामल, प्रवीण प्रकाश अम्बष्ठ (उप मुख्य आयुक्त, दिव्यांगजन, भारत सरकार) एवं डॉ. पी.के. श्रीवास्तव (बलरामपुर अस्पताल) द्वारा दिव्यांगता मूल्यांकन के अद्यतन मानक, स्वास्थ्य संबंधी प्रावधान, मानसिक विकास पहलू एवं आवश्यक संवेदनशीलता पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए, जिससे प्रतिभागी अधिकारियों को महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान प्राप्त हुआ। अंतिम सत्र में राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा ने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्गमन प्रक्रियाओं को सरल, समयबद्ध एवं ई-गवर्नेन्स आधारित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में एस. गोविन्दराज (आयुक्त, दिव्यांगजन, भारत सरकार), डॉ. संदीपा श्रीवास्तव (निदेशक, चिकित्सा उपचार), डॉ. अमित कुमार राय (उपायुक्त दिव्यांगजन, उप्र), शशांक सिंह (सहायक आयुक्त/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के अपर निदेशक (चिकित्सा) एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ' संपूर्ण` प्रशिक्षण* :*मनीष सिंह
संजीव सिंह बलिया!राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावी उपयोग के दृष्टिगत गतिमान प्रशिक्षण एकीकृत " संपूर्ण " मील का पत्थर साबित होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह ने उक्त बातें कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे बताया कि संपूर्ण मॉड्यूल पर आधारित इस प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाते हुए इसे उपयोगी सिद्ध किया जा सके ।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षक की योग्यताओं तथा प्रभावी कक्षा प्रबंधन कौशलों का विकास करना है जिसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक दृष्टिकोण और शैलियों से परिचित कराना ,पाठ योजनाएं निर्मित करना तथा समावेशी एवं सतत मूल्यांकन तकनीक से परिचित होना है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के प्रभारी डॉ मृत्युंजय सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ही वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं तथा उनके कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं के अध्यापन हेतु शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बच्चों के लिए अधिक समय निकालकर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने में सहयोगी साबित होगा। गणित एवं भाषा शिक्षण ,पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल , अनुभवात्मक शिक्षण आकलन ,कला एवं संगीत ,क्राफ्ट एवं पेपेट्री,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान इत्यादि विषयों से शिक्षकों को मात्र पांच दिवसों के अंदर सीखने के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि शिक्षक अपने स्वयं के अनुभव और अनुभवात्मक ज्ञान को उपलब्ध संसाधनों के साथ जोड़ सके। प्रशिक्षण के इस बैच में शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण बहुत ही आनंदमय माहौल में संपन्न हो रहा है तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित यह प्रशिक्षण शिक्षकों के दृष्टिकोण और शैलियों से विद्यालई वातावरण में अपेक्षित परिवर्तन ला सकेगा। प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह द्वारा अलग से पुरस्कृत किया गया जिनमें मुख्य रूप से प्रिया गुप्ता, अमरनाथ यादव ,गरिमा श्रीवास्तव ,शैलेश कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह ,दिवाकर सिंह यादव ,रजनीश कुमार यादव ,सभ्य मौर्य ,प्रियंका राज ,योगेश कुमार साहनी ,प्रतिमा यादव, विपिन कुमार यादव तथा जिया उल हक शामिल रहे। इस प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण माह जून 2025 से संचालित है जिसमें प्रत्येक पांच दिवसीय बैच में 100 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, तथा उनकी उपस्थिति एवं फीडबैक फॉर्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिए जा रहे हैं। संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।
हनी सिंह कंसर्ट के लिए लखनऊ में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन, कई मुख्य मार्ग आज रहेंगे बंद

लखनऊ । राजधानी के थाना आशियाना क्षेत्र में स्थित श्री काशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के तहत 22 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे हनी सिंह कंसर्ट का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलाबाज़ार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़) से बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा और आगे बिजली पासी किला की ओर जाने वाले सभी वाहन अब सामान्य रूप से नहीं जा सकेंगे। इन्हें रामकथा पार्क, आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा से होकर भेजा जाएगा। बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा की ओर से भी बिजली पासी किला मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा, जिसके स्थान पर वाहनों को खजाना मार्केट और स्मृति उपवन चौराहा होते हुए भेजा जाएगा। इसी प्रकार पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस, स्मृति उपवन और बिजली पासी किला की दिशा में यातायात बंद रहेगा। वाहनों को बाराबिरवा चौराहा तथा शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं बिजनौर अंडरपास चौराहा और प्रियम प्लाज़ा चौराहा से बिजली पासी किला की दिशा में जाने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्गों से भेजे जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा, स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला, तथा बिजली पासी किला से स्मृति उपवन चौराहा तक सभी प्रकार का यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति में एम्बुलेंस आदि को प्रतिबंधित मार्ग से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी किया गया है।
*कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में 140 जोड़ों ने एक दूजे के लिए फेरे तो 18 जोड़े मुस्लिम जोड़ो ने किया निकाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह में मौजूद विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत तथा मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी व पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया आदि लोग डीएन इंटर कॉलेज, तिर्वा, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह के दौरान शादी कर रहे जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कुल 140 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 18 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।

     

इस मौके पर भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आप लोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है। योजना का उद्देश्य है कि हम इसी तरह से जनपद के सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के विवाह की व्यवस्था इस सरकार की योजना के माध्यम से करें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने यह लाभकारी योजना चलाई है यह योजना बहुत से परिवारों की जिम्मेदारी का निर्वाहन करती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत कुल रूपये 100000/- की धनरााशि व्यय की जाती है जिसमें रूपये 60000/- कन्या के खाते में एवं रूपये 25000/- की उपहार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, प्रेशर कुकर, कढाई, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गददे इत्यादि) प्रदान किये जाते हैं। शेष धनराशि रूपये 15000/- प्रति जोड़ा विवाह की व्यवस्था में व्यय किया जाता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का भव्य समापन समारोह उत्साह, उमंग और पारदर्शिता व निष्ठा के सामूहिक संकल्प के साथ सफलतापूर्वक टाउनशिप में आयोजित किया गया। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को सैकड़ों पुरस्कार प्रदान किए गए,

जिनमें कर्मचारियों के आश्रितों के लिए वीडियो वाद-विवाद, कर्मचारियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए रील मेकिंग, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही ऊर्जावान बैगपाइपर प्रस्तुति तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा “जोहड़ झारखंड” एवं “सुंदर झारखंड” विषय पर प्रेरक सांस्कृतिक नृत्य।

कार्यक्रम में कर्मचारियों, परिजनों, विद्यार्थियों एवं समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने नैतिक प्रशासन के संकल्प को और सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के. सेहगल, सीईओ PVUNL; श्री अनुपम मुखर्जी, सीजीएम (प्रोजेक्ट); श्री ज़ियाउर रहमान, HOHR तथा स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनु सहगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।