जी रामजी योजना में मिलेगी 125 दिन रोजगार गारंटी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने'जी रामजी योजना' को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया। शुक्रवार को प्रयागराज में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नही है बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है। ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवो के समग्र विकास से ही साकार होगा। उन्होने मनरेगा को वर्षो से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओ का अड्डा बताया।भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से 'जी रामजी योजना' विधेयक पारित कराया है जिसके तहत ग्रामीणो को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा।पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी।
उन्होने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे जिससे फर्जी भुगतान की सम्भावना बनी रहती थी।कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे। साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी।हर हफ्ते होगा भुगतान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नही करनी होगी।अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा। सीधे उसके बैक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।साथ ही बुआई-कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है।ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।








सुलतानपुर,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सुलतानपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल आयोजन का साक्षी बनेगा। जनता क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू कामेश्वर सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 जनवरी (बुधवार) को मोतिगरपुर विकासखंड के लामा बाजार स्थित ग्राम सभा गोपालपुर बड़ागांव में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 54 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जो क्षेत्र की खेल संस्कृति की जीवंत मिसाल है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में मकर संक्रांति के दिन क्षेत्र के चर्चित वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं जनता क्लब के कप्तान रहे स्वर्गीय बृजेश सिंह ‘भोला’ द्वारा की गई थी। प्रारंभ में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी, जिसे वर्ष 2001 में विस्तार देते हुए राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया गया और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी बाबू कामेश्वर सिंह के नाम पर इसका नामकरण किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लखनऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद हॉस्टल, साईं हॉस्टल रायबरेली, सुलतानपुर, बनारस एवं बांदा हॉस्टल सहित प्रदेश की कई नामी वॉलीबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा अनुशासन व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। वर्षों से यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए पहचान का बड़ा मंच बन चुका है।आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इंदु शेखर शर्मा, माता प्रसाद सिंह (प्रधान, लामा बनकठा), विजय सिंह ‘कल्लू’, शिवपूजन सिंह, अमरेश कुमार (प्रधान, गोपालपुर बड़ा गांव), रमेश सिंह, अंकुर मिश्रा, डब्बू मिश्र, बीडीसी सुग्रीव यादव, संजय सिंह सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर

*डीएम के जांच आदेश के दो माह बाद भी मौके पर झांकने तक नहीं गई टीम




फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में शुक्रवार को श्री राम कथा शुभारंभ से पहले मेरापुर कस्बा में नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश रखकर डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरक रहीं थी। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। श्री राम कथा के मुख्य यजमान प्रखर मिश्रा पत्नी प्राप्ति के साथ सिर पर श्री रामचरितमानस रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया,जो गायत्री माता मंदिर, काली देवी मंदिर, रामशाला मंदिर, शिव मंदिर ,कैलाश मंदिर होती हुई कथा पंडाल गायत्री प्रज्ञा पीठ पर पहुंची। वृंदावन धाम से पधारे आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने कलश की महिमा बताई जिसमें बताया कि कलश धारण वाली आत्माएं पवित्र होती हैं और कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर होते हैं। कलश को पूर्णता और सृजन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाता है ।अर्थात कलश शक्तिशाली आध्यात्मिक माध्यम है जो पूरे आयोजन को पवित्र और फलदाई बनाता है । श्री राम कथा के मुख्य आयोजक सुधाकर मिश्रा, किरन मिश्रा, सुशील मिश्रा, पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्र, बृजेश दुबे, अश्विनी मिश्र, बचनेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, धर्मेंद्र रावत ,कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहे।
सुलतानपुर,सत्यधाम आश्रम व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “ द वॉयस ऑफ अवध ” सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन रविवार 11 जनवरी को होगा। महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में सुबह 9:30 बजे से होने वाले इस आयोजन की तैयारी बैठक तिकोनिया पार्क में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए आयोजक सत्यसमदर्शी देवेन्द्र कविराजदेव ने बताया कि इस कंप्टीशन में अवध क्षेत्र के लगभग 18 जनपदों से वे प्रतिभागी शामिल होंगे जिनकी उम्र 15 वर्ष से 30 वर्ष होगी।
प्रथम ऑडिशन में छुटे हुए एवं नए प्रतिभागियों के लिए यह ऑडिशन आयोजित है। जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे ऑडिशन स्थान पर आकर ऑफलाइन आवेदन करके स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। गायन की भाषा अवधी एवं भोजपुरी होगी। जिसमें अवधी एवं भोजपुरी के लोकगीत, भजन, पारंपरिक गीत, निर्गुण, चैता, फगुआ, कजरी, सोहर, नटका, पुरवइया, बेलवरिया, कहरवा, धोबीगीत, स्थानीय भाषाई गीत आदि शामिल है। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, लोकेश श्रीवास्तव, सिंगर विनय पाण्डेय, अन्नू यादव, संजय घायल, सत्यम चौरसिया, अखिलेश यादव, धर्मराज कवि आदि लोग मौजूद रहे ।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k