बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि का प्रस्ताव—हेमंत सरकार की जनविरोधी सोच का ताज़ा नमूना” — प्रतुल शाहदेव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को जनता पर थोपे गए जबरन आर्थिक अत्याचार करार दिया।प्रतुल ने कहा कि—“हेमंत सरकार ने आम जनता, किसान, छोटे दुकानदार और उद्योग–धंधों के साथ धोखा करने की ठानी हुई है। बिजली दरों में ऐसी क्रूर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार जनभावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है।”
कृषि क्षेत्र में 60% तक बिजली दरों में बढ़ोतरी सरकार की किसान विरोधी सोच को दिखाता है
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹6.70 से बढ़ाकर ₹10.20 प्रति यूनिट करने की तैयारी है—यानी लगभग 30% की मार।शहरी उपभोक्ताओं पर ₹6.85 से बढ़ाकर ₹10.30 प्रति यूनिट — फिर 30% की चोट,मासिक चार्ज में अलग से भारी बढ़ोतरी,कमर्शियल कनेक्शन पर बेतहाशा टैक्स जैसा बोझ और औद्योगिक कनेक्शन पर भी लगभग 30% की वृद्धि।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हद तब पार कर दी जब किसानों के लिए बिजली दरों में 60% तक की वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया। यह किसानों पर आर्थिक हमला और कृषि की रीढ़ तोड़ने की साज़िश है।
भाजपा सड़क से लेकर हर प्लेटफार्म तक इस वृद्धि का विरोध करेगी
प्रतुल ने कहा कि यह वही सरकार है जो चुनावों में मुफ़्त बिजली, सस्ती बिजली, सब्सिडी की बात करती थी, और अब कुर्सी मिलते ही जनता की जेब काटने में लगी है।उन्होंने कहा कि “झारखंड की जनता पहले ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और ऊपर से बिजली की कीमतें आसमान पर पहुंचाकर यह सरकार जनता को अंधेरे में धकेलने पर तुली है। भाजपा इस तानाशाही बढ़ोतरी का सड़क से सदन तक जोरदार विरोध करेगी। प्रतुल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस जन विरोधी निर्णय को लागू नहीं होनेदेगी।



हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह पदमा निवासी चौधरी यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौधरी यादव ने 30 नवंबर की शाम कीटनाशक दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी जान गई।

। 2012 में भी वे घोसी से सपा प्रत्याशी के रूप में भाजपा के फागू चौहान को हराकर विधायक बने। हाल ही में, 2023 के उपचुनाव में उन्होंने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराकर तीसरी बार विधायक का पद प्राप्त किया था। उनका जन्म 11 नवंबर 1958 को घोसी में हुआ था और वे धर्म से हिंदू व जाति से राजपूत थे।जनसेवा और व्यक्तिगत जीवनसुधाकर सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे। आपातकाल के दौरान मात्र 17 वर्ष की उम्र में जयप्रकाश नारायण के समग्र क्रांति आंदोलन में भाग लेने के कारण वे जेल भी गए थे। उनका मुख्य व्यवसाय कृषि था और वे जरूरतमंदों की सेवा, समाज सेवा, यात्रा और पुस्तकें पढ़ने में विशेष रुचि रखते थे। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया अम्बेडकर शिक्षा संस्थान कौड़ीपुर दुबारी के प्रबंधक भी रहे।श्रद्धांजलि अर्पण के दौरान उपस्थित नेताओं की प्रतिक्रियाकार्यक्रम में अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह के जमीनी संघर्ष, आम जनता के प्रति समर्पण और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया। सांसद राजीव राय ने भी उनकी सादगी, नेक नियत और जनता के बीच लोकप्रियता की चर्चा की। इस दौरान दादनपुर अहिरौली के लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
*शिवनगर मण्डल में शक्तिकेन्द्र संयोजकों को एसआईआर को लेकर दिए गए टिप्स*
मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है।हमको हर गरीब, वंचित और शोषित लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में हर तरह की मदद करनी है।पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजक व बूथ स्तरीय टीम अभियान में गहनता के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। इसके साथ बोगस व मृतक वोटरों का नाम हटवाने का काम भी करें।उन्होंने कहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता का व्यापक अभियान है।इसको जन-जन का अभियान बनाना है।
इस दौरान वक्ताओं ने फार्म भरवाने में आ रही कठिनाइयों की विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,राम बहादुर सिंह,आरपी मिश्रा, राजेश दुबे,सूर्यभान सिंह, वरुण विश्वकर्मा,रवि शंकर मिश्रा,वीरू सिंह, विजय मिश्रा, संजय दूबे,राजेश पाण्डेय,बजरंगी सरोज,रमेश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।



52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k