निस्वार्थ कदम ने घुरदौड़, कुल्लू में ‘मनु हेल्थ केयर सेंटर’ के ज़रिए ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को किया सशक्त
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश:डॉ. प्रमोद राघव के नेतृत्व में निस्वार्थ कदम संस्था ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के घुरदौड़ गांव में मनु हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना की है। यह पहल दूरस्थ हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ़्त, भरोसेमंद और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस परियोजना को शास्त्र सोसाइटी के सहयोग में संचालित किया जा रहा है।
ज़मीनी हकीकतों से जन्मा मिशन
पहाड़ी गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी को देखते हुए निस्वार्थ कदम ने एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र बनने की योजना बनाई, जहां ग्रामीणों को मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाइयाँ और निरंतर स्वास्थ्य सहायता उनके ही क्षेत्र में मिल सके। डॉ. प्रमोद राघव की सोच और मार्गदर्शन के साथ मनु हेल्थ केयर सेंटर को एक समर्पित, समुदाय-आधारित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना
यह केंद्र न केवल आने वाले मरीजों का इलाज कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घरों तक भी पहुँचा रहा है। प्रमुख सेवाएँ इस प्रकार हैं:
आसपास के क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर
बुजुर्गों और असमर्थ लोगों के लिए घर-घर चिकित्सा सेवा
सभी मरीजों के लिए बिल्कुल मुफ्त दवाइयाँ
आवश्यक उपचार और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा
दंत उपचार, ऑक्सीजन सुविधा और बेसिक डायग्नोस्टिक सहायता
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं सैनिटरी पैड वितरण
इन सेवाओं के कारण यह केंद्र घुरदौड़ और आसपास के गांवों के लिए एक विश्वसनीय जीवन रेखा बन चुका है।
डॉ. प्रमोद राघव – सेवा को समर्पित एक दूरदर्शी व्यक्तित्व
डॉ. प्रमोद राघव लम्बे समय से जनकल्याण, सामाजिक उत्थान और सामुदायिक विकास से जुड़े रहे हैं। उनके नेतृत्व ने इस मिशन को सम्मान, समानता, सुलभता और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया है। निस्वार्थ कदम के साथ उनका जुड़ाव इस स्वास्थ्य अभियान को एक संगठित और टिकाऊ रूप प्रदान कर रहा है।
निस्वार्थ कदम – 15 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा
पिछले डेढ़ दशक से निस्वार्थ कदम विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहा है, जिनमें शामिल हैं:
वंचित बच्चों की शिक्षा एवं सहयोग
स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल सहायता
भोजन एवं वस्त्र वितरण
पोषण कार्यक्रम
“नेकी की दीवार” (Wall of Kindness)
ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी गतिविधियाँ
मनु हेल्थ केयर सेंटर इस लंबे सफर की एक महत्वपूर्ण और अनोखी उपलब्धि है।
आने वाला समय – और भी मज़बूत लक्ष्य
निस्वार्थ कदम की योजना है कि मनु हेल्थ केयर सेंटर के मॉडल को देश के अन्य ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए, जिससे पूरे भारत में मुफ़्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मजबूत नेटवर्क स्थापित हो सके और सेवा उन तक पहुँचे जो सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद हैं।




नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में इस वर्ष झारखंड पवेलियन कला, संस्कृति और कारीगर सशक्तिकरण का सबसे प्रभावशाली केंद्र बनकर उभरा है। पवेलियन में प्रदर्शित राज्य की समृद्ध लोककलाएँ, विशेषकर पैतकर और सोहराय कला, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी प्रयासों ने देशभर से आए दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है।






झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।
कटकमदाग: आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आज कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का विशेष शिविर लगाया गया।
बलिया!जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का वृहद अभियान जनपद में संचालित है, पर अब तक इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। अभियान में तेजी लाने एवं आवश्यक सुधार के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बलिया द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 25 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार को जनपद के सभी विद्यालय केवल विद्यालयी कर्मियों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्य में यथा-आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k