डीजीपी ने किया आगरा कमिश्नरेट स्थापना दिवस का वर्चुअल उद्घाटन, संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर

लखनऊ । आगरा पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सम्मानित नागरिकों और पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट व्यवस्था के अब तक के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

साल 2020 में यूपी में कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई थी

डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि  मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश में पुलिस के प्रशासनिक ढांचे में ऐतिहासिक सुधार करते हुए कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई थी। इसी क्रम में आगरा को तीन वर्ष पूर्व कमिश्नरेट का दर्जा दिया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को अधिक प्रभावी, त्वरित और संवेदनशील पुलिस सेवा उपलब्ध कराना है।

कमिश्नरेट प्रणाली पहले से ही कई राज्यों में सफल मॉडल साबित हुई

उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट प्रणाली पहले से ही देश के कई राज्यों में सफल मॉडल साबित हुई है। उत्तर प्रदेश में भी जहां-जहां यह व्यवस्था लागू की गई, वहाँ अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से निपटने और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिले हैं। डीजीपी ने कहा कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने भी इन सभी क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किया है।

ट्रैफिक प्रबंधन और साइबर जागरूकता की सराहना

डीजीपी राजीव कृष्णा ने आगरा में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के चलते उत्पन्न यातायात चुनौतियों पर चर्चा करते हुए, पुलिस द्वारा किए जा रहे सुगम यातायात प्रबंधन प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आगरा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरूकता अभियानों को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जिनके माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों के तरीकों और बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

पुलिस कर्मियों को स्थापना दिवस पर डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने सभी उपस्थित नागरिकों, पत्रकारों और पुलिस कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस अवसर पर यह संकल्प लिया जाना चाहिए कि कमिश्नरेट व्यवस्था के मूल उद्देश्योंजन शिकायतों का त्वरित निस्तारण, महिलाओं की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और संवेदनशील पुलिसिंग को निरंतर और बेहतर बनाया जाए।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज संविधान दिवस है, और संविधान नागरिकों के अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की भावना को आत्मसात करते हुए कार्य करने का आह्वान किया।
यूपी पुलिस का तकनीकी स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, डीजीपी राजीव कृष्णा पहुंचे निरीक्षण को


लखनऊ । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में उत्तर प्रदेश पुलिस का अत्याधुनिक तकनीक आधारित भव्य स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया

स्टॉल में यूपी पुलिस की आधुनिक तकनीक, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र और इंटीग्रेटेड सुरक्षा मॉडल को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके अंतर्गत कुल 19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से एटीएस, एसटीएफ, यूपी-112 और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। आगंतुकों को बताया गया कि कैसे ये इकाइयां मिलकर पूरे प्रदेश में मजबूत और समन्वित सुरक्षा कवच तैयार करती हैं।

तीन नये कानूनों को सरल तरीके से समझाया गया

स्टॉल में नए लागू तीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) की मुख्य विशेषताओं और उनके प्रभाव को भी सरल रूप में समझाया गया, जिससे युवाओं और प्रतिभागियों को आधुनिक कानूनी ढांचे को समझने में आसानी हुई।

यूपी-112 की त्वरित सहायता प्रणाली मुख्य आकर्षण

स्टॉल का सबसे प्रमुख आकर्षण यूपी-112 की फास्ट रिस्पॉन्स सिस्टम रहा। ‘112 इंडिया ऐप’ के माध्यम से दुर्घटना, महिला सुरक्षा, आग, क्राइम और मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल सहायता कैसे पहुंचती है—इसका डेमो भी दिया गया। मौके पर डीजी यूपी-112, डीजी साइबर क्राइम, एडीजी टेक्निकल और जीएसओ टू डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
*जिले के शिशु मन्दिर योजना के पुरोधा एवं समाजसेवी राजेंद्र लोहिया का निधन,शोक*
सुलतानपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं जिले के सरस्वती शिशु मंदिर योजना के संस्थापक सदस्य एवं कसौधन समाज के 84 डीह के अध्यक्ष रहे राजेंद्र कुमार लोहिया का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जिले के हथिया नाला के पास श्मशान घाट पर किया गया। जिले के चौक स्थित लोहा व्यापारी एवं समाजसेवी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार लोहिया का लगभग 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार को निधन हो गया। पिछले एक सप्ताह से लखनऊ के एक अस्पताल मे भर्ती थे। आज सुबह चिकित्सकों ने उन्हें जब जवाब दे दिया तो रास्ते में आते समय उनका निधन हो गया। बाल कल्याण समिति के पूर्व मंत्री एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र कुमार लोहिया के पी डब्लू डी के पास स्थित मकान पर सन 1965 में शिशु मंदिर विद्यालय की शुरुआत की थी । उसके बाद से शिशु मंदिर का सफर जिले में बढ़ता गया आज सुलतानपुर जिले में शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की एक पहचान है। स्व श्री लोहिया के बड़े पुत्र विनोद कुमार लोहिया ने बताया कि पिता जी ने अपने मकान से ही शिशु मन्दिर स्कूल की शुरुवात की थी। स्वर्गीय श्री लोहिया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री भी कई बार रहे । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक भी रहे। गोवर्धन दास कनोडिया ने बताया कि जिले मे सरस्वती शिशु मंदिर योजना के नीव के पत्थर थे । उनका जिले के लगभग सभी शिशु मन्दिर विद्यालयों मे बहुत बड़ा योगदान रहा है । जिले के समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने बताया कि स्वर्गीय श्री राजेंद्र कुमार लोहिया एक अच्छे स्वयंसेवक के साथ-साथ का समाज के भी अध्यक्ष रहे । वह 84 डीह के अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका समाज की सेवा के लिए भी एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपने पीछे दो पुत्र विनोद कुमार लोहिया एवं संजय कुमार लोहिया सहित भरा पूरा परिवार छोड़ दिया। उनके निधन पर शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनाथ भार्गव, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य शेषमणि , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री हरिदर्शन राम, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ रामजी गुप्ता , सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है।
एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का विपक्ष को झटका, कहा- चुनाव आयोग के अधिकारों को चुनौती नहीं दी जा सकती

#electioncommissionempoweredtoconductsirsayssupremecourt

Image 2Image 3Image 4Image 5

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता पर बहस शुरू हुई। देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआईआर पर विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट से साफ कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके पास ऐसा करने का पूरा संवैधानिक और कानूनी अधिकार है। शीर्ष अदालत ने इस प्रक्रिया को रोकने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अगर इसमें कोई अनियमितता सामने आई तो वह तुरंत सुधार के आदेश देगा।

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें एसआईआर की वैधता को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एसआईआर के खिलाफ दायर तमिलनाडु, बंगाल और केरल की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बुधवार को पहले केरल का मुद्दा उठा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव होने के आधार पर फिलहाल एसआइआर टालने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए दो दिसंबर की तारीख तय कर दी। फिर तमिलनाडु का मुद्दा उठा, जहां कई याचिकाओं के जरिये एसआइआर को चुनौती दी गई है। इस पर और बंगाल के मामले में भी आयोग को जवाब देने का निर्देश देते हुए नौ दिसंबर की तारीख तय की गई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं पर नागरिकता साबित करने की जिम्मेदारी डालने पर सवाल उठाया। उन्होंने दलील दी कि देश में लाखों-करोड़ों लोग निरक्षर हैं जो फॉर्म नहीं भर सकते। उनका कहना था कि मतदाता गणना फॉर्म भरवाना ही अपने आप में लोगों को सूची से बाहर करने का हथियार बन गया है। सिब्बल ने कोर्ट से सवाल किया कि मतदाता को गणना फॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है? चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक है या नहीं? आधार कार्ड में जन्म तिथि और निवास स्थान दर्ज है। 18 साल से ऊपर कोई व्यक्ति अगर स्व-घोषणा कर दे कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे मतदाता सूची में शामिल करने के लिए यही काफी होना चाहिए।

“मतदाता सूची को शुद्ध-अपडेट रखना आयोग का संवैधानिक दायित्व”

इस पर सीजेआई सूर्याकांत ने कहा कि आपने दिल्ली में चुनाव लड़ा है, वहां बहुत लोग वोट डालने नहीं आते. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव त्योहार की तरह मनाया जाता है। वहां हर व्यक्ति को पता होता है कि गांव का निवासी कौन है और कौन नहीं। वहां अधिकतम मतदान होता है और लोग अपने वोट को लेकर बहुत सजग रहते हैं। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट रखना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है और इसके लिए वह जरूरी कदम उठा सकता है।

“एसआईआर को लेकर कोई ठोस शिकायत नहीं”

बेंच ने स्पष्ट किया कि एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए इसे रोकने का कोई आधार नहीं बनता। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि अगर कोई वास्तविक शिकायत या अनियमितता सामने आती है तो वह तुरंत हस्तक्षेप करेगा और सुधार के आदेश देगा।

मरांडी के आरोप घबराए विपक्ष की हताशा, झूठ का पुलिंदा ; जांच से नहीं, सच से डरते हैं बाबूलाल : विनोद पांडेय

Image 2Image 3Image 4Image 5

सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष के आरोपों पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा अवैध कोयला व्यापार को लेकर लगाए गए आरोपों को “बेबुनियाद, राजनीतिक रूप से प्रेरित और घबराहट में किया गया झूठा प्रहसन बताया।

उन्होंने कहा कि मरांडी जी जान लें—झूठ को सौ बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता। झारखंड में कानून का राज है और किसी भी स्तर की अवैध गतिविधि पर कार्रवाई कार्रवाई जरूर होती है। ये जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। भाजपा सत्ता से बाहर है, इसलिए उसे हर जगह डर और भ्रम नजर आ रहा है।

महासचिव विनोद पांडेय ने आगे कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार और कोयला माफिया को बढ़ावा देने वाली कोई सरकार रही है, तो वह भाजपा के नेतृत्व में रही थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले मरांडी जी यह बताएं कि उन्हें कोयला साइट्स, थानों की फीस, हवाला रूट और ‘महाराजा-सेनापति’ वाली पूरी स्क्रिप्ट किसने थमाई? यह आरोप कम और किसी फिल्मी लेखक की कहानी ज्यादा लगती है।

विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में अवैध खनन पर ऐतिहासिक स्तर पर रोक लगाई है। यह भाजपा को रास नहीं आ रहा, इसलिए झूठ की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मरांडी द्वारा सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं यह उनकी राजनीतिक हताशा का चरम है। मरांडी जी के आरोपों में न तथ्य है, न सबूत। केवल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का प्रयास है। भाजपा अब झारखंड की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। इसलिए वह रोज़ नए आरोप गढ़ रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार हर जांच के लिए तैयार है, लेकिन उसे तथ्यों और कानून के दायरे में होना चाहिए। मरांडी जी कब से अफवाहों को एफआईआर और सुनी-सुनाई बातों को ‘साइट मैप’ समझने लगे? उनके पास यदि एक भी ठोस तथ्य हो तो सामने लाएं। झारखंड सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी।

वास्तविकता: भाजपा नेताओं से जुड़े रहे हैं तमाम कोयला कारोबारी

प्रवक्ता पांडेय ने आक्रमण करते हुए कहा कि भाजपा को आईना दिखाना जरूरी है। झारखंड में कोयला माफिया किस राजनीतिक दल के संरक्षण में पनपे, यह पूरी दुनिया जानती है। धनबाद से लेकर गिरिडीह तक भाजपा के नेताओं से जुड़े नाम आज भी कोर्ट में लंबित मुकदमों में दर्ज हैं। मरांडी जी यूं ही ‘साइट-वाइट’ की कहानी लिखने से पहले अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ लें। भाजपा की बेचैनी को भला कौन नहीं जान-समझ रहा है। समय आने पर सभी नामों का पर्दाफाश किया जाएगा।

विकास और कानून व्यवस्था से भाजपा बौखलाई

महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार 2.0 के एक वर्ष में अवैध खनन पर शिकंजा, खनन पट्टों में पारदर्शिता, पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही, कोयला परिवहन पर डिजिटल ट्रैकिंग जैसे मजबूत कदम उठाए हैं। जो सरकार सिस्टम को मजबूत करे, भाजपा उसी पर हमला करती है। क्योंकि मजबूत सिस्टम से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की ‘माफिया पर आधारित राजनीति’ को होता है।

विनोद पांडेय ने कहा मरांडी जी जो कहानियां वे गढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि वे राजनीति नहीं, कोई सस्पेंस थ्रिलर लिखने का प्रयास कर रहे हैं। जनता इन मनगढ़ंत कहानियों को स्वीकार नहीं करेगी। झामुमो ने स्पष्ट कहा कि झूठ फैलाकर सत्ता नहीं मिलती। भाजपा के आरोप निराधार हैं, और सरकार पारदर्शिता के साथ कार्रवाई कर रही है।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर.जिला अस्पताल रेफर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर।घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है।सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे।जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा लेकर पहुंचे सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ.शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए।डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को मिला साहित्यरत्न सम्मान

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना का एक वर्ष पूर्ण।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में विगत एक वर्ष से चल रही सम्मान श्रृंखला साहित्यकार सत्कार आपके द्वार को आज एक वर्ष पूरा होने पर वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए उनके अल्लापुर स्थित आवास पर वरिष्ठ गीतकार डा•वीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में साहित्यरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।समारोह में पत्रिका के वरिष्ठ उपसंपादक एवं पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु उपसंपादक डॉ रामलखन चौरसिया वागीश पत्रिका के सह-संपादक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु एवं पं•राकेश मालवीय मुस्कान हीरा लाल पाण्डेय ने अंग- वस्त्र पुष्पहार स्मृतिचिन्ह एवं साहित्य रत्न प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर कवि के•पी•गिरि विवेकसत्यांशु आयुर्वेदिक डाक्टर हर्ष चौरसिया भी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण द्वारा नमन किया।डा•विश्वबन्धु ने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत तथा चौरसिया ने अपने उद्गार प्रकट किये।डा•उपाध्याय ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ सभी अतिथिगण के प्रति आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त समस्त कविगण ने अपने-अपने उत्कृष्ट काव्य-पाठ से काव्य-रस की भीनी-भीनी बौछार कर सबके मन-मस्तिष्क को आल्हादित कर दिया जिसमें मुकुल मतवाला ने अपनी पुस्तक मतवालो की मधुशाल के छन्दो से सभी के हृदय में विशेष स्थान बनाया।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

डीजीपी ने किया आगरा कमिश्नरेट स्थापना दिवस का वर्चुअल उद्घाटन, संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर

लखनऊ । आगरा पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सम्मानित नागरिकों और पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट व्यवस्था के अब तक के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

साल 2020 में यूपी में कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई थी

डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि  मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश में पुलिस के प्रशासनिक ढांचे में ऐतिहासिक सुधार करते हुए कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई थी। इसी क्रम में आगरा को तीन वर्ष पूर्व कमिश्नरेट का दर्जा दिया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को अधिक प्रभावी, त्वरित और संवेदनशील पुलिस सेवा उपलब्ध कराना है।

कमिश्नरेट प्रणाली पहले से ही कई राज्यों में सफल मॉडल साबित हुई

उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट प्रणाली पहले से ही देश के कई राज्यों में सफल मॉडल साबित हुई है। उत्तर प्रदेश में भी जहां-जहां यह व्यवस्था लागू की गई, वहाँ अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से निपटने और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिले हैं। डीजीपी ने कहा कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने भी इन सभी क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किया है।

ट्रैफिक प्रबंधन और साइबर जागरूकता की सराहना

डीजीपी राजीव कृष्णा ने आगरा में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के चलते उत्पन्न यातायात चुनौतियों पर चर्चा करते हुए, पुलिस द्वारा किए जा रहे सुगम यातायात प्रबंधन प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आगरा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरूकता अभियानों को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जिनके माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों के तरीकों और बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

पुलिस कर्मियों को स्थापना दिवस पर डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने सभी उपस्थित नागरिकों, पत्रकारों और पुलिस कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस अवसर पर यह संकल्प लिया जाना चाहिए कि कमिश्नरेट व्यवस्था के मूल उद्देश्योंजन शिकायतों का त्वरित निस्तारण, महिलाओं की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और संवेदनशील पुलिसिंग को निरंतर और बेहतर बनाया जाए।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज संविधान दिवस है, और संविधान नागरिकों के अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की भावना को आत्मसात करते हुए कार्य करने का आह्वान किया।
यूपी पुलिस का तकनीकी स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, डीजीपी राजीव कृष्णा पहुंचे निरीक्षण को


लखनऊ । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में उत्तर प्रदेश पुलिस का अत्याधुनिक तकनीक आधारित भव्य स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया

स्टॉल में यूपी पुलिस की आधुनिक तकनीक, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र और इंटीग्रेटेड सुरक्षा मॉडल को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके अंतर्गत कुल 19 पुलिस विभागों को एक ही मंच पर दिखाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से एटीएस, एसटीएफ, यूपी-112 और एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। आगंतुकों को बताया गया कि कैसे ये इकाइयां मिलकर पूरे प्रदेश में मजबूत और समन्वित सुरक्षा कवच तैयार करती हैं।

तीन नये कानूनों को सरल तरीके से समझाया गया

स्टॉल में नए लागू तीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) की मुख्य विशेषताओं और उनके प्रभाव को भी सरल रूप में समझाया गया, जिससे युवाओं और प्रतिभागियों को आधुनिक कानूनी ढांचे को समझने में आसानी हुई।

यूपी-112 की त्वरित सहायता प्रणाली मुख्य आकर्षण

स्टॉल का सबसे प्रमुख आकर्षण यूपी-112 की फास्ट रिस्पॉन्स सिस्टम रहा। ‘112 इंडिया ऐप’ के माध्यम से दुर्घटना, महिला सुरक्षा, आग, क्राइम और मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल सहायता कैसे पहुंचती है—इसका डेमो भी दिया गया। मौके पर डीजी यूपी-112, डीजी साइबर क्राइम, एडीजी टेक्निकल और जीएसओ टू डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
*जिले के शिशु मन्दिर योजना के पुरोधा एवं समाजसेवी राजेंद्र लोहिया का निधन,शोक*
सुलतानपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं जिले के सरस्वती शिशु मंदिर योजना के संस्थापक सदस्य एवं कसौधन समाज के 84 डीह के अध्यक्ष रहे राजेंद्र कुमार लोहिया का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जिले के हथिया नाला के पास श्मशान घाट पर किया गया। जिले के चौक स्थित लोहा व्यापारी एवं समाजसेवी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार लोहिया का लगभग 90 वर्ष की अवस्था में बुधवार को निधन हो गया। पिछले एक सप्ताह से लखनऊ के एक अस्पताल मे भर्ती थे। आज सुबह चिकित्सकों ने उन्हें जब जवाब दे दिया तो रास्ते में आते समय उनका निधन हो गया। बाल कल्याण समिति के पूर्व मंत्री एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र कुमार लोहिया के पी डब्लू डी के पास स्थित मकान पर सन 1965 में शिशु मंदिर विद्यालय की शुरुआत की थी । उसके बाद से शिशु मंदिर का सफर जिले में बढ़ता गया आज सुलतानपुर जिले में शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की एक पहचान है। स्व श्री लोहिया के बड़े पुत्र विनोद कुमार लोहिया ने बताया कि पिता जी ने अपने मकान से ही शिशु मन्दिर स्कूल की शुरुवात की थी। स्वर्गीय श्री लोहिया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री भी कई बार रहे । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक भी रहे। गोवर्धन दास कनोडिया ने बताया कि जिले मे सरस्वती शिशु मंदिर योजना के नीव के पत्थर थे । उनका जिले के लगभग सभी शिशु मन्दिर विद्यालयों मे बहुत बड़ा योगदान रहा है । जिले के समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने बताया कि स्वर्गीय श्री राजेंद्र कुमार लोहिया एक अच्छे स्वयंसेवक के साथ-साथ का समाज के भी अध्यक्ष रहे । वह 84 डीह के अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका समाज की सेवा के लिए भी एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपने पीछे दो पुत्र विनोद कुमार लोहिया एवं संजय कुमार लोहिया सहित भरा पूरा परिवार छोड़ दिया। उनके निधन पर शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनाथ भार्गव, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य शेषमणि , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री हरिदर्शन राम, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ रामजी गुप्ता , सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है।
एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का विपक्ष को झटका, कहा- चुनाव आयोग के अधिकारों को चुनौती नहीं दी जा सकती

#electioncommissionempoweredtoconductsirsayssupremecourt

Image 2Image 3Image 4Image 5

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता पर बहस शुरू हुई। देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआईआर पर विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट से साफ कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके पास ऐसा करने का पूरा संवैधानिक और कानूनी अधिकार है। शीर्ष अदालत ने इस प्रक्रिया को रोकने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अगर इसमें कोई अनियमितता सामने आई तो वह तुरंत सुधार के आदेश देगा।

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें एसआईआर की वैधता को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एसआईआर के खिलाफ दायर तमिलनाडु, बंगाल और केरल की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बुधवार को पहले केरल का मुद्दा उठा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव होने के आधार पर फिलहाल एसआइआर टालने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए दो दिसंबर की तारीख तय कर दी। फिर तमिलनाडु का मुद्दा उठा, जहां कई याचिकाओं के जरिये एसआइआर को चुनौती दी गई है। इस पर और बंगाल के मामले में भी आयोग को जवाब देने का निर्देश देते हुए नौ दिसंबर की तारीख तय की गई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं पर नागरिकता साबित करने की जिम्मेदारी डालने पर सवाल उठाया। उन्होंने दलील दी कि देश में लाखों-करोड़ों लोग निरक्षर हैं जो फॉर्म नहीं भर सकते। उनका कहना था कि मतदाता गणना फॉर्म भरवाना ही अपने आप में लोगों को सूची से बाहर करने का हथियार बन गया है। सिब्बल ने कोर्ट से सवाल किया कि मतदाता को गणना फॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है? चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक है या नहीं? आधार कार्ड में जन्म तिथि और निवास स्थान दर्ज है। 18 साल से ऊपर कोई व्यक्ति अगर स्व-घोषणा कर दे कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे मतदाता सूची में शामिल करने के लिए यही काफी होना चाहिए।

“मतदाता सूची को शुद्ध-अपडेट रखना आयोग का संवैधानिक दायित्व”

इस पर सीजेआई सूर्याकांत ने कहा कि आपने दिल्ली में चुनाव लड़ा है, वहां बहुत लोग वोट डालने नहीं आते. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव त्योहार की तरह मनाया जाता है। वहां हर व्यक्ति को पता होता है कि गांव का निवासी कौन है और कौन नहीं। वहां अधिकतम मतदान होता है और लोग अपने वोट को लेकर बहुत सजग रहते हैं। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट रखना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है और इसके लिए वह जरूरी कदम उठा सकता है।

“एसआईआर को लेकर कोई ठोस शिकायत नहीं”

बेंच ने स्पष्ट किया कि एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए इसे रोकने का कोई आधार नहीं बनता। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि अगर कोई वास्तविक शिकायत या अनियमितता सामने आती है तो वह तुरंत हस्तक्षेप करेगा और सुधार के आदेश देगा।

मरांडी के आरोप घबराए विपक्ष की हताशा, झूठ का पुलिंदा ; जांच से नहीं, सच से डरते हैं बाबूलाल : विनोद पांडेय

Image 2Image 3Image 4Image 5

सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष के आरोपों पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा अवैध कोयला व्यापार को लेकर लगाए गए आरोपों को “बेबुनियाद, राजनीतिक रूप से प्रेरित और घबराहट में किया गया झूठा प्रहसन बताया।

उन्होंने कहा कि मरांडी जी जान लें—झूठ को सौ बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता। झारखंड में कानून का राज है और किसी भी स्तर की अवैध गतिविधि पर कार्रवाई कार्रवाई जरूर होती है। ये जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। भाजपा सत्ता से बाहर है, इसलिए उसे हर जगह डर और भ्रम नजर आ रहा है।

महासचिव विनोद पांडेय ने आगे कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार और कोयला माफिया को बढ़ावा देने वाली कोई सरकार रही है, तो वह भाजपा के नेतृत्व में रही थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले मरांडी जी यह बताएं कि उन्हें कोयला साइट्स, थानों की फीस, हवाला रूट और ‘महाराजा-सेनापति’ वाली पूरी स्क्रिप्ट किसने थमाई? यह आरोप कम और किसी फिल्मी लेखक की कहानी ज्यादा लगती है।

विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में अवैध खनन पर ऐतिहासिक स्तर पर रोक लगाई है। यह भाजपा को रास नहीं आ रहा, इसलिए झूठ की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मरांडी द्वारा सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं यह उनकी राजनीतिक हताशा का चरम है। मरांडी जी के आरोपों में न तथ्य है, न सबूत। केवल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का प्रयास है। भाजपा अब झारखंड की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। इसलिए वह रोज़ नए आरोप गढ़ रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार हर जांच के लिए तैयार है, लेकिन उसे तथ्यों और कानून के दायरे में होना चाहिए। मरांडी जी कब से अफवाहों को एफआईआर और सुनी-सुनाई बातों को ‘साइट मैप’ समझने लगे? उनके पास यदि एक भी ठोस तथ्य हो तो सामने लाएं। झारखंड सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी।

वास्तविकता: भाजपा नेताओं से जुड़े रहे हैं तमाम कोयला कारोबारी

प्रवक्ता पांडेय ने आक्रमण करते हुए कहा कि भाजपा को आईना दिखाना जरूरी है। झारखंड में कोयला माफिया किस राजनीतिक दल के संरक्षण में पनपे, यह पूरी दुनिया जानती है। धनबाद से लेकर गिरिडीह तक भाजपा के नेताओं से जुड़े नाम आज भी कोर्ट में लंबित मुकदमों में दर्ज हैं। मरांडी जी यूं ही ‘साइट-वाइट’ की कहानी लिखने से पहले अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ लें। भाजपा की बेचैनी को भला कौन नहीं जान-समझ रहा है। समय आने पर सभी नामों का पर्दाफाश किया जाएगा।

विकास और कानून व्यवस्था से भाजपा बौखलाई

महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार 2.0 के एक वर्ष में अवैध खनन पर शिकंजा, खनन पट्टों में पारदर्शिता, पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही, कोयला परिवहन पर डिजिटल ट्रैकिंग जैसे मजबूत कदम उठाए हैं। जो सरकार सिस्टम को मजबूत करे, भाजपा उसी पर हमला करती है। क्योंकि मजबूत सिस्टम से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की ‘माफिया पर आधारित राजनीति’ को होता है।

विनोद पांडेय ने कहा मरांडी जी जो कहानियां वे गढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि वे राजनीति नहीं, कोई सस्पेंस थ्रिलर लिखने का प्रयास कर रहे हैं। जनता इन मनगढ़ंत कहानियों को स्वीकार नहीं करेगी। झामुमो ने स्पष्ट कहा कि झूठ फैलाकर सत्ता नहीं मिलती। भाजपा के आरोप निराधार हैं, और सरकार पारदर्शिता के साथ कार्रवाई कर रही है।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर.जिला अस्पताल रेफर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर।घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है।सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे।जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा लेकर पहुंचे सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ.शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए।डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को मिला साहित्यरत्न सम्मान

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना का एक वर्ष पूर्ण।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में विगत एक वर्ष से चल रही सम्मान श्रृंखला साहित्यकार सत्कार आपके द्वार को आज एक वर्ष पूरा होने पर वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए उनके अल्लापुर स्थित आवास पर वरिष्ठ गीतकार डा•वीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में साहित्यरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।समारोह में पत्रिका के वरिष्ठ उपसंपादक एवं पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु उपसंपादक डॉ रामलखन चौरसिया वागीश पत्रिका के सह-संपादक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु एवं पं•राकेश मालवीय मुस्कान हीरा लाल पाण्डेय ने अंग- वस्त्र पुष्पहार स्मृतिचिन्ह एवं साहित्य रत्न प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर कवि के•पी•गिरि विवेकसत्यांशु आयुर्वेदिक डाक्टर हर्ष चौरसिया भी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण द्वारा नमन किया।डा•विश्वबन्धु ने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत तथा चौरसिया ने अपने उद्गार प्रकट किये।डा•उपाध्याय ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ सभी अतिथिगण के प्रति आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त समस्त कविगण ने अपने-अपने उत्कृष्ट काव्य-पाठ से काव्य-रस की भीनी-भीनी बौछार कर सबके मन-मस्तिष्क को आल्हादित कर दिया जिसमें मुकुल मतवाला ने अपनी पुस्तक मतवालो की मधुशाल के छन्दो से सभी के हृदय में विशेष स्थान बनाया।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।