*रामायण की अज्ञात कहानी*

डेस्क : रामायण और महाभारत तो बचपन से ही सभी पढ़ते हैं। लेकिन मुख्य पात्रों और मुख्य घटनाओं के अलावा, बाकी बहुत कुछ अज्ञात ही रहता है। यहाँ कुछ अज्ञात या कम ज्ञात कहानियाँ दी गई हैं।

1) लक्ष्मण की मृत्यु राम से पहले हुई। राम द्वारा यम को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए, उन्होंने स्वयं सरयू नदी के तट पर जाकर अपने प्राण त्याग दिए।

2) जब हनुमान को पता चला कि सीता ने अपने विवाह के दिन राम की दीर्घायु की कामना के लिए सिंदूर लगाया था, तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर कुमकुम या सिंदूर लगा लिया। सिंदूर के कारण उनकी त्वचा का रंग नारंगी हो गया। इसीलिए हनुमान का एक और नाम बजरंगबली भी है क्योंकि बजरंग शब्द का अर्थ नारंगी होता है।

3) एक बार, नारद मुनि के कहने पर, राम हनुमान को ब्रह्मास्त्र से मारने गए। उसी समय हनुमान एक मन में राम नाम का जप करने लगे। और उस जप के साथ ही, यह अत्यंत शक्तिशाली दिव्य अस्त्र निष्फल हो गया।

भीलवाड़ा में 'असली बेटे' का फर्ज: मुस्लिम युवक ने हिंदू 'मां' की चिता को दी मुखाग्नि

भीलवाड़ा, राजस्थान: आस्था और इंसानियत की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा में 67 साल की एक हिंदू महिला की मौत पर उनके 42 वर्षीय मुस्लिम 'बेटे' ने हिंदू रीति-रिवाजों से चिता को मुखाग्नि दी. यह घटना दिखाती है कि रिश्ते धर्म या मजहब से परे होते हैं, और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है.

यह कहानी है 67 वर्षीय शांति देवी और 42 वर्षीय असगर अली की. जंगी मोहल्ले में छोटी सी दुकान चलाने वाले असगर अली ने शांति देवी के लिए वह सब किया, जो शायद एक सगा बेटा भी नहीं कर पाता. दोनों परिवारों का रिश्ता 30 साल पुराना था, जो समय के साथ गहराता गया. असगर अली ने बताया कि उनके माता-पिता और शांति देवी के माता-पिता मेलों में छोटी-मोटी दुकानें लगाते थे, जिससे वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे.

एक परिवार की तरह रहे असगर और शांति देवी

2010 में पति के देहांत के बाद शांति देवी अपने बेटे के साथ असगर अली के पड़ोस में आकर रहने लगीं. दोनों परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे. 2017 में असगर के पिता की मौत के बाद शांति देवी ने उनकी मां का एक बहन की तरह साथ दिया. लेकिन, 2018 में एक दर्दनाक हादसे ने शांति देवी से उनके बेटे को छीन लिया. एक जंगली जानवर के हमले में उनके बेटे की मौत हो गई. इस दुख की घड़ी में असगर का परिवार उनका सहारा बना.

असगर अली ने बताया, "2018 के बाद से शांति मां हमारे ही साथ रहने लगीं. वो मुझे अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं." असगर भी उन्हें 'मासी मां' कहकर बुलाते थे. दो साल पहले जब असगर की अपनी मां का निधन हुआ, तो शांति देवी ने उन्हें अकेला महसूस नहीं होने दिया. वह हर वक्त असगर की चिंता करतीं, उनके खाने-पीने और कपड़े धोने तक का ध्यान रखती थीं. असगर कहते हैं कि शायद उनकी अपनी मां ने भी उनका इतना ख्याल नहीं रखा, जितना शांति मां ने रखा.

"हर जन्म में मुझे ऐसी ही मां मिले"

असगर बताते हैं कि शांति मां के सम्मान में उन्होंने अपने घर में मांसाहार खाना और बनाना बंद कर दिया था. ईद और दिवाली भी दोनों परिवार साथ-साथ मनाते थे. कुछ समय से शांति देवी बीमार चल रही थीं, और हाल ही में उनका निधन हो गया. असगर ने बिना किसी हिचकिचाहट के हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी चिता को मुखाग्नि दी. अब वह उनकी इच्छा के अनुसार उनकी अस्थियां प्रयागराज के त्रिवेणी संगम या चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में विसर्जित करेंगे.

आंखों में आंसू लिए असगर अली ने कहा, "मां के बिना अब मैं लावारिस और बिल्कुल अकेला हो गया हूं." उन्होंने भावुक होकर कहा, "दुआ है मुझे हर जन्म में ऐसी ही मां मिले."

यह कहानी भीलवाड़ा के लोगों और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रही है, जो दिखाती है कि धर्म से बढ़कर इंसानियत और रिश्तों की भावना है.

*गनपत सहाय महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय 'बजरंगी' के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया!*
सुल्तानपुर,हिंदी पखवाड़े के शुभावसर पर गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय 'बजरंगी' के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने की। उन्होंने कहा कि राजभाषा को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु युवाओं को राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पांडेय सनी ने कहा कि हिंदी प्राणदायिनी भाषा है उसको जीवंत और समर्थ बनाए रखने की जिम्मेदारी हिंदी भाषी क्षेत्र की है! हिंदी की विषय प्रभारी प्रोफेसर नीलम तिवारी ने कहा कि हिंदी संवेदना की भाषा है, हिंदी को सशक्त बनाने के लिए इतर प्रदेश की भाषाओ का भी सम्मान करें| प्रोफेसर डॉक्टर अनुज पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया के सशक्त माध्यम से हम हिंदी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं! डॉ भोलानाथ ने कहा कि हिंदी की आत्मा संस्कृत है! हिंदी जानने के लिए संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है! इसी क्रम में डॉ अंजू सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ ममता ने भी सभा को संबोधित किया !

आरती,ममता, आस्था, साक्षी,नेहा सेजल, सुधा,दीपक,आलोक आदि छात्र/ छात्राओं ने कविता एवं भाषण आदि के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए! सभा में प्रोफेसर शक्ति सिंह प्रोफ़ेसर गीता त्रिपाठी, डॉ रीना,डॉ दीपा,डॉ.शैलजा डॉ ज्योति,डॉ.शिखा,डॉ.पूजा,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजकुमार पांडेय,सुभाष, जयेंन्द्र, नंदलाल आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.अशोक कुमार शुक्ल ने किया|
*सीएचसी लम्भुआ में डॉक्टर साहब का ताश खेलते हुए शोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल*
सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कमरे अंदर तीन लोगों के साथ सरकारी चिकित्सक का ताश खेलते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्र की माने तों इसके पहले भी ऐसे ही वायरल एक वीडियो को लेकर जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत हुई थी। खैर अब मामले को संज्ञान में लेकर लम्भुआ चिकित्सा अधीक्षक ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है। लंभुआ से संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में डॉक्टर तैनात हैं। लंभुआ सीएचसी में भी इनकी ड्यूटी समय समय पर लगती है। इसके दो दिन पूर्व रात में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे।उनका सुबह अन्य कर्मियों के साथ ताश खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने जिले में हलचल मचा दी है। अब इसकी जानकारी करते ही अधिकारी तोतें की तरह बोलने लगे है कि मामला संज्ञान में है और कार्यवाई की जा रही है। वही चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मामला संज्ञान में है। डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें सीएमओ ऑफिस भी बुलाया गया था।
*पुलिस ने वृद्ध की मौत का किया खुलासा, बेटा फरार तों भतीजा गिरफ्तार,पुलिस कर रही फरार बेटे की तलाश*
यूपी के सुल्तानपुर में एक कलयुगी बेटे और भतीजे ने मिलकर बुजुर्ग पिता को पेट्रोल डालकर जलाकर मार डाला,इस घटना के बाद बेटा फरार हो गया,तों वही भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दरअसल यह मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ का है। इस इलाके के रहने वाले सत्तर वर्षीय बुजुर्ग को उसी के बेटे ने चचेरे भाई के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। मृतक का एक आखिरी ऑडियो और वीडियो बयान सामने आया है।जिसमें 70 वर्षीय मृतक मुन्नर लाल सरोज अपने भतीजे विजय का नाम लेकर बताया है कि उसने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। जबकि इसकी साजिश उसके बेटे जमुना ने रची है। घटना के बाद से मृतक मुन्नर का बेटा जमुना घर से फरार है,उसका फोन भी स्विच ऑफ है। जबकि आरोपित विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोपित जमुना की पत्नी यानि मृतक की बहू ने मृतक के भतीजे विजय के नाम तहरीर दी है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपित भतीजे विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने अपने आखिरी बयान में भतीजे विजय और पुत्र जमुना का भी नाम लिया है। लिहाजा पुलिस पुत्र को भी आरोपित मानकर उसकी तलाश कर रही है और मामले की सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।
Navnirmanbharat #नवनिर्माणभारत #NNBNEWS
Navnirmanbharat #नवनिर्माणभारत #NNBNEWS
देवघर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर में हुआ आगमन।
देवघर: अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश एवं देवघर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी नेताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर सरैयाहाट जाने के क्रम में प्रेस को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी,अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बुथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने के मुहिम में शामिल होकर उसे उर्जान्वित करने तथा उसका समीक्षा करने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ संथाल दौरे पर में आया हूॅं । सभी जिलों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा। बुथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगें। इनके द्वारा डुप्लीकेट,मृत तथा योग्य मतदाता का पहचान करेंगें तथा अयोग्य मतदाता का डिलेशन तथा नये मतदाता का मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेंगें। दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर जाने के सबाल पर उन्होंने बताया कि जब मणिपुर जल रहा था तो दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर याद नहीं आया और न ही एक दिन वहां पहुंचे। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों के दर्द बांटा,उनके आंसुओं को पोंछने का काम किया। देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री की इस प्रकार की सोच और उनकी ऐसी दृष्टि को दर्शाता है। झारखंड प्रभारी ने प्रभारी देवघर एयरपोर्ट से सीधे संगठन सृजन अभियान 2025 तहत् आयोजित कार्यक्रम दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस कमिटी तथा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के संगठनात्मक बैठक में भाग लेने प्रस्थान कर गए। प्रभारी के.राजू संथाल परगना के दुमका, गोड्डा,साहेबगंज, जामताड़ा जिले के संगठन सृजन तहत् विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें। उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, देवघर पर्यवेक्षक विधायक मलेंद्र राजन,गोड्डा पर्यवेक्षक तथा पूर्व सांसद ऐ.के.खुंटिया, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मिडिया चैयरमेन सतीश पाल मुंजनी, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोसल मीडिया संयोजक संजय कुमार, देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,गिरीडीह जिलाध्यक्ष सतिश केडिया, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,प्रदेश सचिव शबाना खातून,अवधेश प्रजापति, रवि केसरी,विवेक मिश्रा, दिनेशानंद,एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि बर्मा,दीपक सिंह,शैफ दानिश,दीपक सिंह,आशिष द्वारी आदि सैकड़ो मौजूद थे।
आजमगढ़: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने टीईटी के विरोध में जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे, डीएम के माध्यम से पीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने टीईटी थोपें जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 15 सितम्बर को शिक्षक कुंवर सिंह उद्यान से एकजुट हुए और टीईटी थोपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया । शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। महासंघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पूर्व की नियुक्तियों को टेट (TET) के अंतर्गत लाने के निर्णय का संगठन पुरजोर विरोध करता है। महासंघ कहा कि शिक्षक भर्ती मानक के अनुरूप हुई है। टीईटी थोपना शिक्षकों के साथ अन्याय है। संगठन ने मांग की कि सरकार शिक्षकों की सेवाओं एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष ही उनके हक व अधिकार की गारंटी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने आश्वस्त किया टीईटी वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रर्दशन में बडी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी।


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी कर समस्त राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी।

इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने कि आज मैने यहां चादरपोशी की रस्म अदा कर रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखण्ड वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखंड पेसा नियमावली पर की उच्च स्तरीय बैठक

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 सितंबर 2025 को झारखंड पेसा नियमावली (Jharkhand PESA Rules) को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक एवं स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम सभाओं को दिए जाने वाले अधिकारों और कार्यों पर गहन चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेसा कानून के उपबंधों को इस तरह से लागू किया जाए जिससे न केवल स्थानीय स्वशासन की परंपरा को बल मिले, बल्कि जनजातीय समुदायों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान और सशक्तिकरण भी सुनिश्चित हो सके

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव श्री एमआर मीणा, विधि विभाग के प्रधान सचिव श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्री प्रशांत कुमार, सचिव श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्री कृपानंद झा, सचिव श्री के श्रीनिवासन, सचिव श्री मनोज कुमार, सचिव श्री चंद्रशेखर, सचिव श्री अरवा राजकमल, सचिव श्री मनोज कुमार, पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी, निदेशक खान श्री राहुल सिन्हा, पीसीसीएफ श्री अशोक कुमार, वन संरक्षक श्री पीआर नायडू, डीएफओ श्री दिलीप कुमार, विशेष सचिव श्री प्रदीप कुमार हजारी और संयुक्त सचिव रवि शंकर विद्यार्थी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

*रामायण की अज्ञात कहानी*

डेस्क : रामायण और महाभारत तो बचपन से ही सभी पढ़ते हैं। लेकिन मुख्य पात्रों और मुख्य घटनाओं के अलावा, बाकी बहुत कुछ अज्ञात ही रहता है। यहाँ कुछ अज्ञात या कम ज्ञात कहानियाँ दी गई हैं।

1) लक्ष्मण की मृत्यु राम से पहले हुई। राम द्वारा यम को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए, उन्होंने स्वयं सरयू नदी के तट पर जाकर अपने प्राण त्याग दिए।

2) जब हनुमान को पता चला कि सीता ने अपने विवाह के दिन राम की दीर्घायु की कामना के लिए सिंदूर लगाया था, तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर कुमकुम या सिंदूर लगा लिया। सिंदूर के कारण उनकी त्वचा का रंग नारंगी हो गया। इसीलिए हनुमान का एक और नाम बजरंगबली भी है क्योंकि बजरंग शब्द का अर्थ नारंगी होता है।

3) एक बार, नारद मुनि के कहने पर, राम हनुमान को ब्रह्मास्त्र से मारने गए। उसी समय हनुमान एक मन में राम नाम का जप करने लगे। और उस जप के साथ ही, यह अत्यंत शक्तिशाली दिव्य अस्त्र निष्फल हो गया।

भीलवाड़ा में 'असली बेटे' का फर्ज: मुस्लिम युवक ने हिंदू 'मां' की चिता को दी मुखाग्नि

भीलवाड़ा, राजस्थान: आस्था और इंसानियत की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा में 67 साल की एक हिंदू महिला की मौत पर उनके 42 वर्षीय मुस्लिम 'बेटे' ने हिंदू रीति-रिवाजों से चिता को मुखाग्नि दी. यह घटना दिखाती है कि रिश्ते धर्म या मजहब से परे होते हैं, और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है.

यह कहानी है 67 वर्षीय शांति देवी और 42 वर्षीय असगर अली की. जंगी मोहल्ले में छोटी सी दुकान चलाने वाले असगर अली ने शांति देवी के लिए वह सब किया, जो शायद एक सगा बेटा भी नहीं कर पाता. दोनों परिवारों का रिश्ता 30 साल पुराना था, जो समय के साथ गहराता गया. असगर अली ने बताया कि उनके माता-पिता और शांति देवी के माता-पिता मेलों में छोटी-मोटी दुकानें लगाते थे, जिससे वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे.

एक परिवार की तरह रहे असगर और शांति देवी

2010 में पति के देहांत के बाद शांति देवी अपने बेटे के साथ असगर अली के पड़ोस में आकर रहने लगीं. दोनों परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे. 2017 में असगर के पिता की मौत के बाद शांति देवी ने उनकी मां का एक बहन की तरह साथ दिया. लेकिन, 2018 में एक दर्दनाक हादसे ने शांति देवी से उनके बेटे को छीन लिया. एक जंगली जानवर के हमले में उनके बेटे की मौत हो गई. इस दुख की घड़ी में असगर का परिवार उनका सहारा बना.

असगर अली ने बताया, "2018 के बाद से शांति मां हमारे ही साथ रहने लगीं. वो मुझे अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं." असगर भी उन्हें 'मासी मां' कहकर बुलाते थे. दो साल पहले जब असगर की अपनी मां का निधन हुआ, तो शांति देवी ने उन्हें अकेला महसूस नहीं होने दिया. वह हर वक्त असगर की चिंता करतीं, उनके खाने-पीने और कपड़े धोने तक का ध्यान रखती थीं. असगर कहते हैं कि शायद उनकी अपनी मां ने भी उनका इतना ख्याल नहीं रखा, जितना शांति मां ने रखा.

"हर जन्म में मुझे ऐसी ही मां मिले"

असगर बताते हैं कि शांति मां के सम्मान में उन्होंने अपने घर में मांसाहार खाना और बनाना बंद कर दिया था. ईद और दिवाली भी दोनों परिवार साथ-साथ मनाते थे. कुछ समय से शांति देवी बीमार चल रही थीं, और हाल ही में उनका निधन हो गया. असगर ने बिना किसी हिचकिचाहट के हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी चिता को मुखाग्नि दी. अब वह उनकी इच्छा के अनुसार उनकी अस्थियां प्रयागराज के त्रिवेणी संगम या चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में विसर्जित करेंगे.

आंखों में आंसू लिए असगर अली ने कहा, "मां के बिना अब मैं लावारिस और बिल्कुल अकेला हो गया हूं." उन्होंने भावुक होकर कहा, "दुआ है मुझे हर जन्म में ऐसी ही मां मिले."

यह कहानी भीलवाड़ा के लोगों और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रही है, जो दिखाती है कि धर्म से बढ़कर इंसानियत और रिश्तों की भावना है.

*गनपत सहाय महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय 'बजरंगी' के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया!*
सुल्तानपुर,हिंदी पखवाड़े के शुभावसर पर गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय 'बजरंगी' के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने की। उन्होंने कहा कि राजभाषा को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु युवाओं को राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पांडेय सनी ने कहा कि हिंदी प्राणदायिनी भाषा है उसको जीवंत और समर्थ बनाए रखने की जिम्मेदारी हिंदी भाषी क्षेत्र की है! हिंदी की विषय प्रभारी प्रोफेसर नीलम तिवारी ने कहा कि हिंदी संवेदना की भाषा है, हिंदी को सशक्त बनाने के लिए इतर प्रदेश की भाषाओ का भी सम्मान करें| प्रोफेसर डॉक्टर अनुज पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया के सशक्त माध्यम से हम हिंदी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं! डॉ भोलानाथ ने कहा कि हिंदी की आत्मा संस्कृत है! हिंदी जानने के लिए संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है! इसी क्रम में डॉ अंजू सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ ममता ने भी सभा को संबोधित किया !

आरती,ममता, आस्था, साक्षी,नेहा सेजल, सुधा,दीपक,आलोक आदि छात्र/ छात्राओं ने कविता एवं भाषण आदि के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए! सभा में प्रोफेसर शक्ति सिंह प्रोफ़ेसर गीता त्रिपाठी, डॉ रीना,डॉ दीपा,डॉ.शैलजा डॉ ज्योति,डॉ.शिखा,डॉ.पूजा,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजकुमार पांडेय,सुभाष, जयेंन्द्र, नंदलाल आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.अशोक कुमार शुक्ल ने किया|
*सीएचसी लम्भुआ में डॉक्टर साहब का ताश खेलते हुए शोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल*
सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कमरे अंदर तीन लोगों के साथ सरकारी चिकित्सक का ताश खेलते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्र की माने तों इसके पहले भी ऐसे ही वायरल एक वीडियो को लेकर जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत हुई थी। खैर अब मामले को संज्ञान में लेकर लम्भुआ चिकित्सा अधीक्षक ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है। लंभुआ से संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में डॉक्टर तैनात हैं। लंभुआ सीएचसी में भी इनकी ड्यूटी समय समय पर लगती है। इसके दो दिन पूर्व रात में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे।उनका सुबह अन्य कर्मियों के साथ ताश खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने जिले में हलचल मचा दी है। अब इसकी जानकारी करते ही अधिकारी तोतें की तरह बोलने लगे है कि मामला संज्ञान में है और कार्यवाई की जा रही है। वही चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मामला संज्ञान में है। डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें सीएमओ ऑफिस भी बुलाया गया था।
*पुलिस ने वृद्ध की मौत का किया खुलासा, बेटा फरार तों भतीजा गिरफ्तार,पुलिस कर रही फरार बेटे की तलाश*
यूपी के सुल्तानपुर में एक कलयुगी बेटे और भतीजे ने मिलकर बुजुर्ग पिता को पेट्रोल डालकर जलाकर मार डाला,इस घटना के बाद बेटा फरार हो गया,तों वही भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दरअसल यह मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ का है। इस इलाके के रहने वाले सत्तर वर्षीय बुजुर्ग को उसी के बेटे ने चचेरे भाई के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। मृतक का एक आखिरी ऑडियो और वीडियो बयान सामने आया है।जिसमें 70 वर्षीय मृतक मुन्नर लाल सरोज अपने भतीजे विजय का नाम लेकर बताया है कि उसने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। जबकि इसकी साजिश उसके बेटे जमुना ने रची है। घटना के बाद से मृतक मुन्नर का बेटा जमुना घर से फरार है,उसका फोन भी स्विच ऑफ है। जबकि आरोपित विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोपित जमुना की पत्नी यानि मृतक की बहू ने मृतक के भतीजे विजय के नाम तहरीर दी है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपित भतीजे विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने अपने आखिरी बयान में भतीजे विजय और पुत्र जमुना का भी नाम लिया है। लिहाजा पुलिस पुत्र को भी आरोपित मानकर उसकी तलाश कर रही है और मामले की सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।
Navnirmanbharat #नवनिर्माणभारत #NNBNEWS
Navnirmanbharat #नवनिर्माणभारत #NNBNEWS
देवघर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर में हुआ आगमन।
देवघर: अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश एवं देवघर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी नेताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर सरैयाहाट जाने के क्रम में प्रेस को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी,अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बुथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने के मुहिम में शामिल होकर उसे उर्जान्वित करने तथा उसका समीक्षा करने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ संथाल दौरे पर में आया हूॅं । सभी जिलों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा। बुथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगें। इनके द्वारा डुप्लीकेट,मृत तथा योग्य मतदाता का पहचान करेंगें तथा अयोग्य मतदाता का डिलेशन तथा नये मतदाता का मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेंगें। दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर जाने के सबाल पर उन्होंने बताया कि जब मणिपुर जल रहा था तो दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर याद नहीं आया और न ही एक दिन वहां पहुंचे। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों के दर्द बांटा,उनके आंसुओं को पोंछने का काम किया। देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री की इस प्रकार की सोच और उनकी ऐसी दृष्टि को दर्शाता है। झारखंड प्रभारी ने प्रभारी देवघर एयरपोर्ट से सीधे संगठन सृजन अभियान 2025 तहत् आयोजित कार्यक्रम दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस कमिटी तथा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के संगठनात्मक बैठक में भाग लेने प्रस्थान कर गए। प्रभारी के.राजू संथाल परगना के दुमका, गोड्डा,साहेबगंज, जामताड़ा जिले के संगठन सृजन तहत् विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें। उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, देवघर पर्यवेक्षक विधायक मलेंद्र राजन,गोड्डा पर्यवेक्षक तथा पूर्व सांसद ऐ.के.खुंटिया, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मिडिया चैयरमेन सतीश पाल मुंजनी, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोसल मीडिया संयोजक संजय कुमार, देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,गिरीडीह जिलाध्यक्ष सतिश केडिया, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,प्रदेश सचिव शबाना खातून,अवधेश प्रजापति, रवि केसरी,विवेक मिश्रा, दिनेशानंद,एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि बर्मा,दीपक सिंह,शैफ दानिश,दीपक सिंह,आशिष द्वारी आदि सैकड़ो मौजूद थे।
आजमगढ़: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने टीईटी के विरोध में जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे, डीएम के माध्यम से पीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने टीईटी थोपें जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 15 सितम्बर को शिक्षक कुंवर सिंह उद्यान से एकजुट हुए और टीईटी थोपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया । शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। महासंघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पूर्व की नियुक्तियों को टेट (TET) के अंतर्गत लाने के निर्णय का संगठन पुरजोर विरोध करता है। महासंघ कहा कि शिक्षक भर्ती मानक के अनुरूप हुई है। टीईटी थोपना शिक्षकों के साथ अन्याय है। संगठन ने मांग की कि सरकार शिक्षकों की सेवाओं एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष ही उनके हक व अधिकार की गारंटी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने आश्वस्त किया टीईटी वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रर्दशन में बडी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी।


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी कर समस्त राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी।

इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने कि आज मैने यहां चादरपोशी की रस्म अदा कर रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखण्ड वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखंड पेसा नियमावली पर की उच्च स्तरीय बैठक

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 सितंबर 2025 को झारखंड पेसा नियमावली (Jharkhand PESA Rules) को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक एवं स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम सभाओं को दिए जाने वाले अधिकारों और कार्यों पर गहन चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेसा कानून के उपबंधों को इस तरह से लागू किया जाए जिससे न केवल स्थानीय स्वशासन की परंपरा को बल मिले, बल्कि जनजातीय समुदायों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान और सशक्तिकरण भी सुनिश्चित हो सके

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव श्री एमआर मीणा, विधि विभाग के प्रधान सचिव श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्री प्रशांत कुमार, सचिव श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्री कृपानंद झा, सचिव श्री के श्रीनिवासन, सचिव श्री मनोज कुमार, सचिव श्री चंद्रशेखर, सचिव श्री अरवा राजकमल, सचिव श्री मनोज कुमार, पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी, निदेशक खान श्री राहुल सिन्हा, पीसीसीएफ श्री अशोक कुमार, वन संरक्षक श्री पीआर नायडू, डीएफओ श्री दिलीप कुमार, विशेष सचिव श्री प्रदीप कुमार हजारी और संयुक्त सचिव रवि शंकर विद्यार्थी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।