विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी एवं आस्था का केन्द्र बना संगम प्रयागराज
![]()
प्रतिवर्ष माघ मास में होता है 84 लाख देवी देवताओ का वास
संजय द्विवेदी प्रयागराज।विगत वर्ष माघ मास में 142 वर्षो बाद लगा धर्म नगरी संगम क्षेत्र में महाकुम्भ के दौरान देश विदेश से संगम स्नान करने हेतु आए स्नानार्थियो ने पूरे विश्व में प्रयागराज जिले का नाम तो रोशन कर ही दिया है।जबकि प्रयागराज में प्रतिवर्ष माघ मास में संगम की रेती पर देश-विदेश से आए हुए सनातन धर्मावलम्बियो महात्माओ का निवास संगम की रेती पर 84 लाख देवी देवताओ के बीच तम्बुओ की नगरी में बना ही रहता है।ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी संगम की रेती पर तंबुओ की नगरी बनना शुरू हो चुका है।क्योकि माघ मेला प्रतिवर्ष जनवरी फरवरी के महीने में ही लगता है जबकि कुम्भ मेला एक बड़ा और दुर्लभ आयोजन है जो हर 12 वर्षों में चार पवित्र स्थान प्रयागराज नासिक उज्जैन हरिद्वार में लगता है।
माघ मेला कुम्भ की तुलना में छोटा होता है और दोनों में अंतर उनकी आवृत्ति एवं भव्यता का है त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करना आध्यात्मिक महत्व है।पौराणिक कथाओ के अनुसार संगम स्नान करने वाले व्यक्ति संगम तट पर विराजमान हनुमान जी का दर्शन पूजन जरुर करते है।जो एक प्रसिद्ध मंदिर है भारत के कुछ अनोखे मंदिरों में एक है जो गंगा यमुना नदियो के संगम तट पर स्थित है जहां हनुमान जी लेटे हुए स्वरूप में दर्शाये गए है मान्यता है कि लंका पर विजय के बाद जब हनुमान जी यहां पहुंच कर विश्राम कर रहे थे तभी यह प्रतिमा इस अवस्था में स्थापित हो गई थी।श्रद्धालु स्नान करने के बाद यहां दर्शन पूजन करना नहीं भूलते माना जाने के साथ-साथ देखा भी जाता है कि प्रतिवर्ष मां गंगा प्रतिवर्ष संकट मोचन बजंरगबली को उनके स्थान पर पहुंचकर स्नान कराती है।वैसे तो संगम क्षेत्र में अरैल की तरफ भी अनेको साधु संतों एवं महात्माओं तथा सुप्रसिद्ध फलाहारी बाबा का बांध रोड से लगा हुआ मठ मंदिर रुपी आश्रम है जहां लोग फलाहारी बाबा से दीक्षा ग्रहण करते है।संगम क्षेत्र में स्नान करने हेतु आने वाले स्नानार्थियो द्वारा भी उक्त स्थान पर बने मंदिरों में निवास करने वाले महात्माओ का भी दर्शन पूजन किया करते हैं और उनके द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आप को लोग गौरवान्वित महसूस करते है।




लखनऊ । शामली में वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस की एसओजी और झिंझाना थाना टीम को बड़ी सफलता मिली। बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का कुख्यात अपराधी और ₹1.25 लाख का इनामी मिथुन मारा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस दौरान एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए। झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में भी गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं।



काल बर्खास्त करने की मांग भी की है।
संजीव सिंह बलिया !जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को एक परामर्शदाता के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षक बच्चों के स्तर के अनुरूप उनका विकास कर सकें।यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षण के 13 वे बैच के पांचवें दिन समापन के अवसर पर प्रेषित की गई।अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास करना है ताकि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल से रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए इस प्रशिक्षण को रोचक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में समय से सहभागिता, प्रस्तुतीकरण तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत इस बैच के प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्राथमिक विद्यालय भरपूरवा रसड़ा के सुभाष, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रसड़ा की सुमन यादव ,कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर गड़वार की श्वेता सिंह ,कंपोजिट विद्यालय करमपुर बेरूआरबारी की पुनीता पाठक ,कन्या प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो बैरिया की अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नवानगर के ऋषि राजकुमार गोल्डन, कंपोजिट विद्यालय आशापुर के विनय कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय जगदेवा बैरिया के विशंभर कुमार, कंपोजिट विद्यालय खारिका रेवती के अनूप कुमार वर्मा ,प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर रेवती के अमिताभ बच्चन ,कंपोजिट विद्यालय चौकनी बांसडीह के अग्निवेश तिवारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय नागपुर रसड़ा के घनश्याम कुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , भानु प्रताप सिंह,राम यश योगी,डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।



16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0