रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।

रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।

प्रयागराज यमुनानगर में पत्रकारिता की एकता का ऐतिहासिक उदाहरण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के जसरा में बीते 11 जनवरी को जो दृश्य देखने को मिला वह न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल बन गया।पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य नेक हो और भावना सच्ची तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है।इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यमुनापार क्षेत्र के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बन्धुओ को एक ही मंच पर आमंत्रित किया गया।

विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े वे पत्रकार जो अपनी निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके है जब एक मंच पर एकत्र हुए तो वह दृश्य अपने आप में दुर्लभ और ऐतिहासिक बन गया।पत्रकारो का सम्मान केवल एक औपचारिकता नही था बल्कि यह उनके संघर्ष समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का सार्वजनिक स्वीकार था।

सम्मान पाकर पत्रकार साथियों के चेहरो पर जो आत्मविश्वास और गर्व झलक रहा था वह इस बात का प्रमाण था कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारिता को नई ऊर्जा और नया उत्साह मिलता है।आज के दौर में जब पत्रकारिता अनेक चुनौतियो से जूझ रही है ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द एकता और सहयोग का संदेश देते है।यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से जुड़ा हो समाज हित में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।

इस सराहनीय और प्रेरणादायक पहल का संपूर्ण श्रेय पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी को जाता है जिन्होंने न केवल एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया बल्कि पत्रकारिता की गरिमा और एकजुटता को भी मजबूती प्रदान की।उनका यह प्रयास आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक मार्गदर्शक बनेगा।

निस्संदेह प्रयागराज यमुनापार में आयोजित यह पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकारिता के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा।

रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -

गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।
देहरादून में जर्जर स्कूल बने ‘यमराज’: 100 स्कूलों की रिपोर्ट में 79 भवन निष्प्रोज्य, ध्वस्तीकरण के आदेश


* मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल की सख्ती, बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला

देहरादून। देहरादून जिले में स्कूली बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुकी जर्जर स्कूल इमारतों पर जिला प्रशासन ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक साथ 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन इमारतों में लंबे समय से शिक्षण कार्य संचालित हो रहा था, जिससे नौनिहालों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

डीएम की सख्ती के चलते महज 10 दिनों के भीतर जिले के 100 स्कूलों से संबंधित जर्जर भवनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई। रिपोर्ट में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को कड़ा संदेश दिया था, जिसके बाद तकनीकी आकलन और विद्यालयवार सूची के साथ रिपोर्ट तैयार की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जनपद में कुल 79 विद्यालय भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए हैं। इनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 63 विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, जबकि 16 विद्यालयों में अभी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों के लिए तत्काल सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा 17 विद्यालयों को आंशिक रूप से निष्प्रोज्य घोषित किया गया है, जहां भवन का कुछ हिस्सा असुरक्षित है। वहीं 8 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जिन भवनों को फिलहाल सुरक्षित मानते हुए ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं बताई गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को निष्प्रोज्य और आंशिक निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण और मरम्मत के लिए विस्तृत एस्टिमेट तैयार करने को कहा गया है। इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, ताकि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी तरह निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों में तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जहां वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था अभी नहीं है, वहां पहले बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, उसके बाद भवन गिराए जाएंगे। आंशिक रूप से निष्प्रोज्य भवनों में मरम्मत, प्रतिबंध और आवश्यक एहतियाती उपाय लागू किए जाएंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने दो टूक कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में जोखिमपूर्ण भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन इस अभियान को समयबद्ध, पारदर्शी और पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करेगा।
शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण : लल्लन तिवारी
वसई। शिक्षा मानव जीवन का एक अनिवार्य अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में असमर्थ रहता है, बल्कि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कठिनाई महसूस करता है। शिक्षा से व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल बनाते हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, नालासोपारा पश्चिम के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनेक लाभ हैं।

यह व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे वह समस्याओं का समाधान कर सकता है। शिक्षा से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और रोजगार के अवसर प्राप्त करता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा, शिक्षा सामाजिक समरसता और सहिष्णुता को बढ़ावा देती है, जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है।

शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होता है और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राहुल एजुकेशन के मैनेजर देवाशीष शहा, कमल झा तथा अभय शंकर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेट मार्टिस ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी के लिए भरा हुंकार- झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ।

दिनांक 18 एक 2026 को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला हजारीबाग के द्वारा कुम्हारो के अधिकार और हक के लिए कुम्हार अधिकार महारैली हजारीबाग में संपन्न हुआ। अधिकार महारैली की अध्यक्षता झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रजापति (पप्पू )ने किया। संचालन सुखदेव प्रजापति और वीरेंद्र प्रजापति ने किया। 

कुम्हार अधिकार महा रैली में मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार)महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति, विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो( बाटुल), झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सह प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पंडित, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रदेश प्रवक्ता श्री विक्रम महतो उपस्थित रहे। 

कुम्हार अधिकार महारैली की शुरुआत सभी मंचासीन अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया गया। कुम्हार अधिकार महारैली में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति के द्वारा अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें मुख्य उद्देश्य कुम्हार समाज को राजनैतिक उपेक्षा के प्रति सरकार एवं सभी राजनैतिक दल को सजग एवं चेतावनी करना है। उनके प्रमुख बिंदु निम्न है--

(१) कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करना ।

(२) झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन गठन करना।

(३) कुम्हार समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माण में हमारी भागीदारी हो। 

झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य से कुम्हार को राजनीतिक उपेक्षा के प्रति सरकार को सजग करना। कुम्हार समाज के अधिकारों और मांगों को सरकार के समक्ष उठाना। कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करने के लिए दबाव बनाना। 

मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति ने कहा कि झारखंड में कुम्हारो की संख्या 32 लाख है जो झारखंड के कुल आबादी का 8% आता है सभी जिलों में हमारी जनसंख्या एक लाख से डेढ़ लाख तक है प्रखंड के सभी पंचायत में हमारी जनसंख्या निवास करती है फिर भी हमें राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक लाभ से रोका गया। जो अब बर्दाश्त नहीं होगा अब आर-पार की लड़ाई होगी। 

श्री योगेश्वर महतो (बाटुल)) ने कहा-- झारखंड मैं 82 विधानसभा है सभी विधानसभा में 7000 से 45000 तक मतदाता कुमार के निवास करते हैं उसके बावजूद भी राजनीतिक हिस्सेदारी हमें नहीं मिलता है। मैं इस मंच से आग करना चाहता हूं कि अब सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक भागीदारी यदि हम सबों को समान रूप से नहीं मिलेगा तो अब कुम्हार बर्दाश्त नहीं करेगा इसका खामियाजा सभी राजनैतिक दलों को भुगतना पड़ेगा। 

कुम्हार समाज आदिकाल से सनातनी है कुम्हार के बगैर दिया और कलश का आज भी पूजा नहीं हो सकता है।

झारखंड माटी कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीचंद्र प्रजापति ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सभी राजनैतिक दलों को देना होगा। वर्तमान सरकार झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करें।

झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि पिछले 78 वर्षों से सभी राजनीतिक दलों ने कुम्हार को चला है उनका हक अधिकार से वंचित रखा है इसलिए मैं यह आह्वान करता हूं कि 78 वर्षों का दांत अब नहीं झेलना है अब महिलाएं युवाओं से खास कर यह आग्रह है कि अपने हक और अधिकार को समझें और आर पार की लड़ाई लड़ने का कार्य करें। साथ ही पिछड़ा वर्ग के सांसद और विधायक से यह आग्रह है कि पिछले 25 वर्षों से जो झारखंड के पिछड़ों को 27 परसेंट के जगह में 14% का जो आरक्षण मिल रहा है वह 27 प्रतिशत करवाया जाए। सती नगर निगम जिला परिषद में भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए कुम्हार एकजुट हो।

संबोधन करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गोपाल पंडित, गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष श्री दीपक पंडित, रामगढ़ जिला अध्यक्ष श्री राधा विनोद प्रजापति, कोडरमा जिला महामंत्री श्री विजय पंडित, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुंभकार, , लोहरदगा जिला अध्यक्ष श्री सरोज प्रजापति 

कुम्हार अधिकार महारैली को सफल बनाने में हजारीबाग जिला के उपाध्यक्ष लीलाधन प्रजापति, संगठन मंत्री श्री शिवकुमार प्रजापति , संरक्षक श्री विष्णु प्रजापति, श्री महेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, राजेश प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, समाजसेवी सोनू प्रजापति, रामदयाल प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष बड़ी कमाल शंकर पंडित, चौपारण राम अवतार प्रजापति, बरकट्ठा छत्रु पंडित, इचाक जयशंकर पंडित, केरेडारी वासुदेव पंडित, बड़कागांव राजेश प्रजापति, डाडी बसंत प्रजापति, टाटी झरिया रामेश्वर प्रजापति, हजारीबाग सदर सुजीत प्रजापति, चालकुसा सुरेंद्र पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

झारखंड में सफल अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग एवं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मैं सफल अभ्यर्थियों को समाज और से सम्मानित किया गया।

Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -
गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

युवा प्रतिष्ठान सुंदरबागचा राजा के माघी गणपति का भव्य आगमन
मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित युवा प्रतिष्ठान, सुंदरबाग की ओर से माघी गणपति के भव्य आगमन का समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज और जयघोष के बीच श्री गणराय का भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर का शुभारंभ मंडल के प्रमुख सलाहकार एवं सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज़ मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी और अज़ीज़ खान की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष शुभम कांबले, कोषाध्यक्ष दीपक गायकवाड़, सचिव समीर नाजरकर, उपाध्यक्ष अक्षय व्हटकर, उप-कोषाध्यक्ष महेश कचवे, तथा उप-सचिव अनिरुद्ध पुजारी और रमेश कुरिल शामिल हैं। युवा प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक उपक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों के लिए विभिन्न सेवाओं का आयोजन किया जाएगा। माघी गणपति उत्सव को शांति, भक्ति और एकता के वातावरण में मनाया जा रहा है।
रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।

रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।

प्रयागराज यमुनानगर में पत्रकारिता की एकता का ऐतिहासिक उदाहरण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के जसरा में बीते 11 जनवरी को जो दृश्य देखने को मिला वह न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल बन गया।पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य नेक हो और भावना सच्ची तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है।इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यमुनापार क्षेत्र के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बन्धुओ को एक ही मंच पर आमंत्रित किया गया।

विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े वे पत्रकार जो अपनी निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके है जब एक मंच पर एकत्र हुए तो वह दृश्य अपने आप में दुर्लभ और ऐतिहासिक बन गया।पत्रकारो का सम्मान केवल एक औपचारिकता नही था बल्कि यह उनके संघर्ष समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का सार्वजनिक स्वीकार था।

सम्मान पाकर पत्रकार साथियों के चेहरो पर जो आत्मविश्वास और गर्व झलक रहा था वह इस बात का प्रमाण था कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारिता को नई ऊर्जा और नया उत्साह मिलता है।आज के दौर में जब पत्रकारिता अनेक चुनौतियो से जूझ रही है ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द एकता और सहयोग का संदेश देते है।यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से जुड़ा हो समाज हित में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।

इस सराहनीय और प्रेरणादायक पहल का संपूर्ण श्रेय पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी को जाता है जिन्होंने न केवल एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया बल्कि पत्रकारिता की गरिमा और एकजुटता को भी मजबूती प्रदान की।उनका यह प्रयास आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक मार्गदर्शक बनेगा।

निस्संदेह प्रयागराज यमुनापार में आयोजित यह पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकारिता के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा।

रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -

गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।
देहरादून में जर्जर स्कूल बने ‘यमराज’: 100 स्कूलों की रिपोर्ट में 79 भवन निष्प्रोज्य, ध्वस्तीकरण के आदेश


* मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल की सख्ती, बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला

देहरादून। देहरादून जिले में स्कूली बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुकी जर्जर स्कूल इमारतों पर जिला प्रशासन ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक साथ 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन इमारतों में लंबे समय से शिक्षण कार्य संचालित हो रहा था, जिससे नौनिहालों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

डीएम की सख्ती के चलते महज 10 दिनों के भीतर जिले के 100 स्कूलों से संबंधित जर्जर भवनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई। रिपोर्ट में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को कड़ा संदेश दिया था, जिसके बाद तकनीकी आकलन और विद्यालयवार सूची के साथ रिपोर्ट तैयार की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जनपद में कुल 79 विद्यालय भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए हैं। इनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 63 विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, जबकि 16 विद्यालयों में अभी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों के लिए तत्काल सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा 17 विद्यालयों को आंशिक रूप से निष्प्रोज्य घोषित किया गया है, जहां भवन का कुछ हिस्सा असुरक्षित है। वहीं 8 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जिन भवनों को फिलहाल सुरक्षित मानते हुए ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं बताई गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को निष्प्रोज्य और आंशिक निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण और मरम्मत के लिए विस्तृत एस्टिमेट तैयार करने को कहा गया है। इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, ताकि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी तरह निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों में तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जहां वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था अभी नहीं है, वहां पहले बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, उसके बाद भवन गिराए जाएंगे। आंशिक रूप से निष्प्रोज्य भवनों में मरम्मत, प्रतिबंध और आवश्यक एहतियाती उपाय लागू किए जाएंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने दो टूक कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में जोखिमपूर्ण भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन इस अभियान को समयबद्ध, पारदर्शी और पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करेगा।
शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण : लल्लन तिवारी
वसई। शिक्षा मानव जीवन का एक अनिवार्य अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में असमर्थ रहता है, बल्कि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कठिनाई महसूस करता है। शिक्षा से व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल बनाते हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, नालासोपारा पश्चिम के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनेक लाभ हैं।

यह व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे वह समस्याओं का समाधान कर सकता है। शिक्षा से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और रोजगार के अवसर प्राप्त करता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा, शिक्षा सामाजिक समरसता और सहिष्णुता को बढ़ावा देती है, जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है।

शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होता है और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राहुल एजुकेशन के मैनेजर देवाशीष शहा, कमल झा तथा अभय शंकर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेट मार्टिस ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी के लिए भरा हुंकार- झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ।

दिनांक 18 एक 2026 को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला हजारीबाग के द्वारा कुम्हारो के अधिकार और हक के लिए कुम्हार अधिकार महारैली हजारीबाग में संपन्न हुआ। अधिकार महारैली की अध्यक्षता झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रजापति (पप्पू )ने किया। संचालन सुखदेव प्रजापति और वीरेंद्र प्रजापति ने किया। 

कुम्हार अधिकार महा रैली में मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार)महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति, विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो( बाटुल), झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सह प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पंडित, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रदेश प्रवक्ता श्री विक्रम महतो उपस्थित रहे। 

कुम्हार अधिकार महारैली की शुरुआत सभी मंचासीन अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया गया। कुम्हार अधिकार महारैली में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति के द्वारा अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें मुख्य उद्देश्य कुम्हार समाज को राजनैतिक उपेक्षा के प्रति सरकार एवं सभी राजनैतिक दल को सजग एवं चेतावनी करना है। उनके प्रमुख बिंदु निम्न है--

(१) कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करना ।

(२) झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन गठन करना।

(३) कुम्हार समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माण में हमारी भागीदारी हो। 

झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य से कुम्हार को राजनीतिक उपेक्षा के प्रति सरकार को सजग करना। कुम्हार समाज के अधिकारों और मांगों को सरकार के समक्ष उठाना। कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करने के लिए दबाव बनाना। 

मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति ने कहा कि झारखंड में कुम्हारो की संख्या 32 लाख है जो झारखंड के कुल आबादी का 8% आता है सभी जिलों में हमारी जनसंख्या एक लाख से डेढ़ लाख तक है प्रखंड के सभी पंचायत में हमारी जनसंख्या निवास करती है फिर भी हमें राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक लाभ से रोका गया। जो अब बर्दाश्त नहीं होगा अब आर-पार की लड़ाई होगी। 

श्री योगेश्वर महतो (बाटुल)) ने कहा-- झारखंड मैं 82 विधानसभा है सभी विधानसभा में 7000 से 45000 तक मतदाता कुमार के निवास करते हैं उसके बावजूद भी राजनीतिक हिस्सेदारी हमें नहीं मिलता है। मैं इस मंच से आग करना चाहता हूं कि अब सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक भागीदारी यदि हम सबों को समान रूप से नहीं मिलेगा तो अब कुम्हार बर्दाश्त नहीं करेगा इसका खामियाजा सभी राजनैतिक दलों को भुगतना पड़ेगा। 

कुम्हार समाज आदिकाल से सनातनी है कुम्हार के बगैर दिया और कलश का आज भी पूजा नहीं हो सकता है।

झारखंड माटी कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीचंद्र प्रजापति ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सभी राजनैतिक दलों को देना होगा। वर्तमान सरकार झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करें।

झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि पिछले 78 वर्षों से सभी राजनीतिक दलों ने कुम्हार को चला है उनका हक अधिकार से वंचित रखा है इसलिए मैं यह आह्वान करता हूं कि 78 वर्षों का दांत अब नहीं झेलना है अब महिलाएं युवाओं से खास कर यह आग्रह है कि अपने हक और अधिकार को समझें और आर पार की लड़ाई लड़ने का कार्य करें। साथ ही पिछड़ा वर्ग के सांसद और विधायक से यह आग्रह है कि पिछले 25 वर्षों से जो झारखंड के पिछड़ों को 27 परसेंट के जगह में 14% का जो आरक्षण मिल रहा है वह 27 प्रतिशत करवाया जाए। सती नगर निगम जिला परिषद में भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए कुम्हार एकजुट हो।

संबोधन करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गोपाल पंडित, गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष श्री दीपक पंडित, रामगढ़ जिला अध्यक्ष श्री राधा विनोद प्रजापति, कोडरमा जिला महामंत्री श्री विजय पंडित, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुंभकार, , लोहरदगा जिला अध्यक्ष श्री सरोज प्रजापति 

कुम्हार अधिकार महारैली को सफल बनाने में हजारीबाग जिला के उपाध्यक्ष लीलाधन प्रजापति, संगठन मंत्री श्री शिवकुमार प्रजापति , संरक्षक श्री विष्णु प्रजापति, श्री महेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, राजेश प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, समाजसेवी सोनू प्रजापति, रामदयाल प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष बड़ी कमाल शंकर पंडित, चौपारण राम अवतार प्रजापति, बरकट्ठा छत्रु पंडित, इचाक जयशंकर पंडित, केरेडारी वासुदेव पंडित, बड़कागांव राजेश प्रजापति, डाडी बसंत प्रजापति, टाटी झरिया रामेश्वर प्रजापति, हजारीबाग सदर सुजीत प्रजापति, चालकुसा सुरेंद्र पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

झारखंड में सफल अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग एवं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मैं सफल अभ्यर्थियों को समाज और से सम्मानित किया गया।

Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -
गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

युवा प्रतिष्ठान सुंदरबागचा राजा के माघी गणपति का भव्य आगमन
मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित युवा प्रतिष्ठान, सुंदरबाग की ओर से माघी गणपति के भव्य आगमन का समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज और जयघोष के बीच श्री गणराय का भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर का शुभारंभ मंडल के प्रमुख सलाहकार एवं सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज़ मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी और अज़ीज़ खान की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष शुभम कांबले, कोषाध्यक्ष दीपक गायकवाड़, सचिव समीर नाजरकर, उपाध्यक्ष अक्षय व्हटकर, उप-कोषाध्यक्ष महेश कचवे, तथा उप-सचिव अनिरुद्ध पुजारी और रमेश कुरिल शामिल हैं। युवा प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक उपक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों के लिए विभिन्न सेवाओं का आयोजन किया जाएगा। माघी गणपति उत्सव को शांति, भक्ति और एकता के वातावरण में मनाया जा रहा है।