पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

देवघर- राम कथा आयोजित समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 को संगीतमय राम कथा आयोजन समिति देवघर की ओर से आज चित्रकूट धाम देवघर में राम कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सारे समिति के लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आत्मा की शांति के लिए कामना किया वह राम कथा आयोजन समिति के एक स्तंभ थे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, कपिल देव सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, रीता चौरसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, इंदिरानंद सिंह, जोगेंद्र नारायण सिंह, भुनेश्वर सिंह, ग्रीस प्रसाद सिंह, जेपी मिश्रा, एन एन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, करजानंद सिंह, गणेश पंडित, जयप्रकाश सिंह, के के मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, ललन शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दिया
देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 भारतीय स्टेट बैंक, देवघर द्वारा आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल सेवाएँ पेंशनर्स के जीवन में सरलता लाती हैं। और SBI का उद्देश्य है कि किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक पेंशनर्स की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। उप महाप्रबंधक, देवघर अंचल एस. सत्यनारायण राव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनर्स बैंक परिवार के लिए ‘पिता तुल्य’ हैं और उनकी सेवा करना बैंक कर्मियों का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैंक हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि आज बैंक जिस ऊँचाई पर है, उसमें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, अनुभव और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने SBI द्वारा लिए गए जन-हितैषी कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। आज जिन लाभार्थियों को चेक सौंपे गए, उनके नाम निम्नलिखित हैं: लाभार्थियों की सूची 1. चिंता देवी — पत्नी, स्वर्गीय दिनेश मांझी 2. अमित कुमार राव — भाई, स्वर्गीय टिंकू कुमार राव 3. परेश यादव — पति, स्वर्गीय भूखा देवी 4. प्रीतम भोकता — भतीजा, स्वर्गीय सुशील भोकता 5. अमर प्रसाद राय — पति, स्वर्गीय सिमा देवी 6. पदवती देवी — पत्नी, स्वर्गीय गिरिश प्रसाद यादव प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 की बीमा राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहाँ पेंशनर्स ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला में श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत यातायात प्रबन्धन एवं पार्किग स्थलो सभी व्य

पार्किंग स्थलो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश।

ट्रैफिक प्रबन्धन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटों का भ्रमण कर लिया जायजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई एवं माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबन्धन योजना पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद के द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियो को प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों और महाकुम्भ-2025 एवं पूर्व में आयोजित माघ मेलो में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के साथ बनाये गये पार्किग स्थलों एवं वहां की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले मुख्य मार्गो पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनो पर किन रास्तों से लाया जाएगा तथा भीड़ के अनुसार टैफिक डायवर्जन प्लान पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।बैठक में जौनपुर वाराणसी मिर्जापुर रीवा कानपुर लखनऊ एवं प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनो को किन किन रूटों से जनपद में प्रवेश कराया जाये जिससे श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े तथा लोगो को वाहनों की पार्किंग करने में भी कोई असुविधा न हो के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित सभी सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी)के द्वारा उनके क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किग स्थलों की वाहन पार्किग क्षमता तथा किस पार्किंग स्थल पर किन-किन व्यवस्थाओ की आवश्यकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी पार्किंग स्थलों पर लेवलिंग का कार्य, झाड़ियों की साफ-सफाई बैरिकेटिंग अथवा ट्रेन्च की खुदाई पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था रैम्प शौचालय सीसीटीवी कैमरा साइनेज पार्किग स्थलो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों को ठीक कराये जाने एवं उनपर आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट बिछायें जाने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु क्या-क्या आवश्यकता है की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला समाप्ति तक सम्बंधित पार्किंग स्थलो की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त की ही रहेगी और वहीं प्रभारी रहेगे।इसलिए सभी व्यवस्थायें समय से अवश्य सुनिश्चित करा ले।उन्होंने लोगो को मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो सके इसके लिए प्रमुख लोकेशनों पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी अपर पुलिस आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटो का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर व रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के दृष्टिगत किन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था हो तथा यमुनापार क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु रूट प्लान के बारे में चर्चा की गयी।इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साईं सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़ ::सपा के दसों विधायकों और सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR में हो रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। SIR से हो रही समस्याओं के संबंध में दसों विधायकों संग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर अवगत कराया है। जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारी भेदभाव कर रहे है तो कई जगहों पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है। यह भाजपा का चुनाव जीतने का हथकंडा है। लेकिन जनता इसका जवाब 2027 में देगी। दो दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का तंज की खेसारी लाल यादव के जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा हस्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र ने निरहुआ को बड़बोला की उपाधि से नवाजते हुए ब्रह्मा को चुनौती देने वाला कह कर जवाब देने से टाल दिया। इस दौरान सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, प्रवक्ता विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

*नगर निगम गोरखपुर को जल संरक्षण के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान*

गोरखपुर नगर निगम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए पूरे देश में शहर का मान बढ़ाया है। जल संचय जन भागीदारी अभियान (JSJB 1.0) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार तथा उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025’ समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह सम्मान गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को प्रदान किया। गोरखपुर के लिए यह क्षण गौरव और प्रेरणा से भरा हुआ रहा।

पुरस्कार प्राप्त कर गोरखपुर लौटने पर नगर निगम सदन हाल में महापौर और नगर आयुक्त का पार्षदों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्षदगण ने माला, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर दोनों का अभिनंदन किया। इस सम्मान में गोरखपुर के जन-सहयोग और टीमवर्क की भावना झलकती है।

महापौर बोले—यह पुरस्कार गोरखपुर के हर नागरिक का सम्मान

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि गोरखपुर की जनता, नगर निगम के पार्षदों और पूरी टीम के निरंतर प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान गोरखपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहली बार नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा बड़ा सम्मान मिला है। हम आगे और बेहतर कार्य करेंगे ताकि गोरखपुर पहले या दूसरे स्थान तक पहुँच सके।

महापौर ने यह भी कहा कि गोरखपुर की जनता ने जल संरक्षण को जिस तरह जन आंदोलन का रूप दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।

नगर आयुक्त ने कहा—तीन महीनों में मिला तीसरा राष्ट्रीय सम्मान, अब जिम्मेदारी और बढ़ गई

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत गोरखपुर को तीसरा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त होना पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि “यह सफलता महापौर जी की दूरदर्शिता, पार्षदों के सहयोग, देवतुल्य जनता के प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से संभव हुई है।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में नगर निगम को यह तीसरा राष्ट्रीय सम्मान मिला है, जो गोरखपुर मॉडल की मजबूती को दर्शाता है। नगर आयुक्त ने कहा कि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है और जल संरक्षण के कार्यों को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।

गोरखपुर मॉडल—देश में बना उदाहरण

गोरखपुर के जल संरक्षण कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सराहना मिली है। इनमें प्रमुख है

वर्षा जल संचयन संरचनाओं का व्यापक विस्तार तालाबों और कुओं की सफाई और पुनर्जीवन नदियों और नालों के पुनर्जीवन के प्रयास तकिया घाट पर स्थापित नेचुरल वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम तकिया घाट स्थित प्राकृतिक जल शोधन केंद्र बिना रसायन के नदी के प्रदूषित जल को शुद्ध करने का अनोखा मॉडल है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह गोरखपुर की नवाचारी सोच का उत्कृष्ट उदाहरण है।

2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से होंगे नए कार्य

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के साथ मिली 2 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग नगर निगम द्वारा निम्न कार्यों में किया जायेगा

नए जल संरक्षण मॉडल तैयार करना अधिक तालाबों का पुनर्जीवन वर्षा जल संचयन संरचनाओं का विस्तार नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्धता में सुधार नगर निगम का लक्ष्य है कि गोरखपुर को देश के अग्रणी जल-संरक्षण मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए।

गोरखपुर का बढ़ा मान—निवासियों ने कहा, यह ऐतिहासिक अवसर

गोरखपुर के निवासियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार नगर निगम को राष्ट्रपति से ऐसा बड़ा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। यह शहर के लिए बेहद गर्व का क्षण है। नागरिकों ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि नगर निगम ने वास्तव में गोरखपुर का मान बढ़ाने का काम किया है।

यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि गोरखपुर अब सिर्फ सांस्कृतिक और शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और जल संरक्षण में भी देश का अग्रणी शहर बनकर उभर रहा है। गोरखपुर के नेतृत्व और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों ने यह संभव किया है।

*अभिभावक सम्मेलन में जागरूकता का संदेश;बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजने पर दिया जोर*

गोरखपुर। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अभिभावक सम्मेलन का जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण तथा नियमित उपस्थिति के महत्व से अवगत कराया गया।

सम्मेलन के दौरान सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें, जिससे बच्चों को समुचित पोषण, शिक्षा और गतिविधियों का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में कुछ अभिभावकों के माध्यम से बच्चों से कविता, कहानी, अक्षर ज्ञान तथा रंगों की पहचान से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जवाब दिया। बच्चों की सक्रियता और सीखने की क्षमता देखकर अभिभावक प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे सम्मेलन बच्चों और अभिभावकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भारत सरकार द्वारा गुजरात मे आयोजित होने वाले एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी चयनित

-राष्ट्रीय एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी का हुआ चयन

गोरखपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा गुजरात में आयोजित होने वाले एकता यात्रा में सम्पूर्ण भारतवर्ष से चयनित युवा प्रतिनिधियों में गोरखपुर से भाजयुमो क्षेत्रीय महामन्त्री अखिलदेव त्रिपाठी को चयनित किया गया है इससे भाजयुमो गोरखपुर से जुड़े युवाओं में उत्साह है। इस सुखद सूचना पर रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अखिलदेव त्रिपाठी को पटका पहनाकर आगामी यात्रा हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामना प्रदान किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व जगदीश चौरसिया, जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश, भाजपा जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शुक्ल, अमित चन्द पाण्डेय, कृष्णपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

देवघर- राम कथा आयोजित समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 को संगीतमय राम कथा आयोजन समिति देवघर की ओर से आज चित्रकूट धाम देवघर में राम कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सारे समिति के लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आत्मा की शांति के लिए कामना किया वह राम कथा आयोजन समिति के एक स्तंभ थे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, कपिल देव सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, रीता चौरसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, इंदिरानंद सिंह, जोगेंद्र नारायण सिंह, भुनेश्वर सिंह, ग्रीस प्रसाद सिंह, जेपी मिश्रा, एन एन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, करजानंद सिंह, गणेश पंडित, जयप्रकाश सिंह, के के मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, ललन शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दिया
देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 20 नवंबर 2025 भारतीय स्टेट बैंक, देवघर द्वारा आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल सेवाएँ पेंशनर्स के जीवन में सरलता लाती हैं। और SBI का उद्देश्य है कि किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक पेंशनर्स की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। उप महाप्रबंधक, देवघर अंचल एस. सत्यनारायण राव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनर्स बैंक परिवार के लिए ‘पिता तुल्य’ हैं और उनकी सेवा करना बैंक कर्मियों का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैंक हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि आज बैंक जिस ऊँचाई पर है, उसमें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, अनुभव और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने SBI द्वारा लिए गए जन-हितैषी कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। आज जिन लाभार्थियों को चेक सौंपे गए, उनके नाम निम्नलिखित हैं: लाभार्थियों की सूची 1. चिंता देवी — पत्नी, स्वर्गीय दिनेश मांझी 2. अमित कुमार राव — भाई, स्वर्गीय टिंकू कुमार राव 3. परेश यादव — पति, स्वर्गीय भूखा देवी 4. प्रीतम भोकता — भतीजा, स्वर्गीय सुशील भोकता 5. अमर प्रसाद राय — पति, स्वर्गीय सिमा देवी 6. पदवती देवी — पत्नी, स्वर्गीय गिरिश प्रसाद यादव प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 की बीमा राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहाँ पेंशनर्स ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल मार्टीनगंज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ सत्रारम्भ
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज आजमगढ़
   बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनगांव मार्टिनगंज के प्रांगण में  बी ए एम एस के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का सत्रारंभ  भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, संस्थापक प्रबंधक फौजदार सिंह द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर एवं श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं ब्राह्मण पुरोहितों को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम से अस्पताल के डायरेक्टर संजय सिंह एवं सौरभ सिंह नितिन द्वारा सम्मानित किया गया। | इस अवसर पर डॉ0 श्रुति सिंह ने नवागत छात्र छात्राओं का परिचय कराया और बताया कि दवाइयां एक विषय नहीं है यह करिश्मा होती हैं हम पढ़ाई इसलिए करते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मेडिकल की सेवा प्रदान की जा सके। आप तनाव न लें, डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बने और जो डॉक्टरों का यूनिफॉर्म आपके ऊपर होता है वह यूनिफॉर्म नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी होती है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार बी ए एम एस की पढ़ाई करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों  से बच्चे दाखिला लिए हैं। हमें विश्वास है की आयुष चिकित्सा पद्धति को अच्छी तरह से समझेंगे और उन्हें  अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे। इस अवसर पर संस्थापक फौजदार सिंह ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में आयुर्वेद को मान्यता मिल रही है जिसका वैश्वीकरण हो रहा है। आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अनेक पद्धतियों से सरल तरीके से विभिन्न रोगों का इलाज आयुर्वेद में उपलब्ध है जहां आज प्राणायाम, योगाभ्यास, अनुलोम विलोम से अनेक रोगों से छुटकारा मिल रहा है वही आयुर्वेदिक दवाइयां भी चमत्कारिक रूप से लोगों के ऊपर असरदार कार्य कर रही हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को  प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बिनू ,संस्थापक फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, वेदपाल सिंह, ऋषिकांत राय, प्रेम प्रकाश यादव, प्रभु नारायण प्रेमी, प्रोफेसर पी सी चौधरी, विनोद सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ  नागेश्वर सिंह, यशवंत सिंह आक्सी लोग उपस्थित रहे।
मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को जनसंचार एवं पत्रकारिता की शिक्षा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा के मूल में रचनात्मकता का सार निहित है, जिसके बिना यह अध्ययन अधूरा रहता है।इसी दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे—मीडिया क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत क्या होता है, छात्रों के जीवन में पत्रकारिता का महत्व क्या है, तथा रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता या व्यवहार में से कौन अधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहंती ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि मीडिया समाज को दिशा देने और लोगों के जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भी अपने मीडिया शिक्षा से जुड़े अनुभव साझा किए।

इसके बाद शिक्षक डॉ. नीलेश साहू ने छात्रों को सामुदायिक लाइव रेडियो स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आरजे किस प्रकार कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं, स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और प्रसारण करते हैं। विद्यार्थियों ने स्वयं भी अपना परिचय रिकॉर्ड किया तथा पर्यावरण और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रेडियो पर साझा किए।

वहीं विनोद सावंत ने टीवी स्टूडियो के माध्यम से समाचार प्रसारण की प्रक्रिया को समझाया। छात्रों ने लाइव न्यूज़ स्टूडियो की कार्यप्रणाली, ब्रेकिंग न्यूज़ जारी करने की प्रणाली और लाइव प्रसारण के दौरान स्टूडियो संचालन को करीब से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पैनल कंट्रोल रूम (PCR), लाइटिंग, ऑडियो मिक्सर, टेलीप्रॉम्प्टर, ट्राईकास्टर, विज़ुअल सेटअप, एडिटिंग रूम जैसे तकनीकी उपकरणों का भी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने यह भी समझा कि लाइव एंकरिंग का अंतिम आउटपुट कैसे तैयार होता है और फ्रेम चयन ट्राईकास्टर द्वारा किस प्रक्रिया से किया जाता है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की ओर से संयोजक चंद्रशेखर शिवारे द्वारा किया गया। स्कूल से शिक्षक अभिषेक चौबे, श्वेता शर्मा, ऐश्वर्या श्रीवास्तव और षणमुगप्रिया उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से दीपक साहू, ज्योति साहू तथा जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला में श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत यातायात प्रबन्धन एवं पार्किग स्थलो सभी व्य

पार्किंग स्थलो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश।

ट्रैफिक प्रबन्धन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटों का भ्रमण कर लिया जायजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई एवं माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबन्धन योजना पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद के द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियो को प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों और महाकुम्भ-2025 एवं पूर्व में आयोजित माघ मेलो में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के साथ बनाये गये पार्किग स्थलों एवं वहां की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले मुख्य मार्गो पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनो पर किन रास्तों से लाया जाएगा तथा भीड़ के अनुसार टैफिक डायवर्जन प्लान पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।बैठक में जौनपुर वाराणसी मिर्जापुर रीवा कानपुर लखनऊ एवं प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनो को किन किन रूटों से जनपद में प्रवेश कराया जाये जिससे श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े तथा लोगो को वाहनों की पार्किंग करने में भी कोई असुविधा न हो के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित सभी सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी)के द्वारा उनके क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किग स्थलों की वाहन पार्किग क्षमता तथा किस पार्किंग स्थल पर किन-किन व्यवस्थाओ की आवश्यकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी पार्किंग स्थलों पर लेवलिंग का कार्य, झाड़ियों की साफ-सफाई बैरिकेटिंग अथवा ट्रेन्च की खुदाई पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था रैम्प शौचालय सीसीटीवी कैमरा साइनेज पार्किग स्थलो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों को ठीक कराये जाने एवं उनपर आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट बिछायें जाने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु क्या-क्या आवश्यकता है की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला समाप्ति तक सम्बंधित पार्किंग स्थलो की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त की ही रहेगी और वहीं प्रभारी रहेगे।इसलिए सभी व्यवस्थायें समय से अवश्य सुनिश्चित करा ले।उन्होंने लोगो को मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो सके इसके लिए प्रमुख लोकेशनों पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी अपर पुलिस आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटो का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर व रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के दृष्टिगत किन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था हो तथा यमुनापार क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु रूट प्लान के बारे में चर्चा की गयी।इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साईं सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़ ::सपा के दसों विधायकों और सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR में हो रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। SIR से हो रही समस्याओं के संबंध में दसों विधायकों संग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर अवगत कराया है। जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारी भेदभाव कर रहे है तो कई जगहों पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है। यह भाजपा का चुनाव जीतने का हथकंडा है। लेकिन जनता इसका जवाब 2027 में देगी। दो दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का तंज की खेसारी लाल यादव के जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा हस्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र ने निरहुआ को बड़बोला की उपाधि से नवाजते हुए ब्रह्मा को चुनौती देने वाला कह कर जवाब देने से टाल दिया। इस दौरान सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, प्रवक्ता विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

*नगर निगम गोरखपुर को जल संरक्षण के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान*

गोरखपुर नगर निगम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए पूरे देश में शहर का मान बढ़ाया है। जल संचय जन भागीदारी अभियान (JSJB 1.0) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार तथा उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025’ समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह सम्मान गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को प्रदान किया। गोरखपुर के लिए यह क्षण गौरव और प्रेरणा से भरा हुआ रहा।

पुरस्कार प्राप्त कर गोरखपुर लौटने पर नगर निगम सदन हाल में महापौर और नगर आयुक्त का पार्षदों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्षदगण ने माला, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर दोनों का अभिनंदन किया। इस सम्मान में गोरखपुर के जन-सहयोग और टीमवर्क की भावना झलकती है।

महापौर बोले—यह पुरस्कार गोरखपुर के हर नागरिक का सम्मान

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि गोरखपुर की जनता, नगर निगम के पार्षदों और पूरी टीम के निरंतर प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान गोरखपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहली बार नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा बड़ा सम्मान मिला है। हम आगे और बेहतर कार्य करेंगे ताकि गोरखपुर पहले या दूसरे स्थान तक पहुँच सके।

महापौर ने यह भी कहा कि गोरखपुर की जनता ने जल संरक्षण को जिस तरह जन आंदोलन का रूप दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।

नगर आयुक्त ने कहा—तीन महीनों में मिला तीसरा राष्ट्रीय सम्मान, अब जिम्मेदारी और बढ़ गई

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत गोरखपुर को तीसरा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त होना पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि “यह सफलता महापौर जी की दूरदर्शिता, पार्षदों के सहयोग, देवतुल्य जनता के प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से संभव हुई है।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में नगर निगम को यह तीसरा राष्ट्रीय सम्मान मिला है, जो गोरखपुर मॉडल की मजबूती को दर्शाता है। नगर आयुक्त ने कहा कि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है और जल संरक्षण के कार्यों को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।

गोरखपुर मॉडल—देश में बना उदाहरण

गोरखपुर के जल संरक्षण कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सराहना मिली है। इनमें प्रमुख है

वर्षा जल संचयन संरचनाओं का व्यापक विस्तार तालाबों और कुओं की सफाई और पुनर्जीवन नदियों और नालों के पुनर्जीवन के प्रयास तकिया घाट पर स्थापित नेचुरल वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम तकिया घाट स्थित प्राकृतिक जल शोधन केंद्र बिना रसायन के नदी के प्रदूषित जल को शुद्ध करने का अनोखा मॉडल है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह गोरखपुर की नवाचारी सोच का उत्कृष्ट उदाहरण है।

2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से होंगे नए कार्य

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के साथ मिली 2 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग नगर निगम द्वारा निम्न कार्यों में किया जायेगा

नए जल संरक्षण मॉडल तैयार करना अधिक तालाबों का पुनर्जीवन वर्षा जल संचयन संरचनाओं का विस्तार नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्धता में सुधार नगर निगम का लक्ष्य है कि गोरखपुर को देश के अग्रणी जल-संरक्षण मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए।

गोरखपुर का बढ़ा मान—निवासियों ने कहा, यह ऐतिहासिक अवसर

गोरखपुर के निवासियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार नगर निगम को राष्ट्रपति से ऐसा बड़ा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। यह शहर के लिए बेहद गर्व का क्षण है। नागरिकों ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि नगर निगम ने वास्तव में गोरखपुर का मान बढ़ाने का काम किया है।

यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि गोरखपुर अब सिर्फ सांस्कृतिक और शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और जल संरक्षण में भी देश का अग्रणी शहर बनकर उभर रहा है। गोरखपुर के नेतृत्व और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों ने यह संभव किया है।

*अभिभावक सम्मेलन में जागरूकता का संदेश;बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजने पर दिया जोर*

गोरखपुर। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अभिभावक सम्मेलन का जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण तथा नियमित उपस्थिति के महत्व से अवगत कराया गया।

सम्मेलन के दौरान सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें, जिससे बच्चों को समुचित पोषण, शिक्षा और गतिविधियों का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में कुछ अभिभावकों के माध्यम से बच्चों से कविता, कहानी, अक्षर ज्ञान तथा रंगों की पहचान से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जवाब दिया। बच्चों की सक्रियता और सीखने की क्षमता देखकर अभिभावक प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे सम्मेलन बच्चों और अभिभावकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भारत सरकार द्वारा गुजरात मे आयोजित होने वाले एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी चयनित

-राष्ट्रीय एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी का हुआ चयन

गोरखपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा गुजरात में आयोजित होने वाले एकता यात्रा में सम्पूर्ण भारतवर्ष से चयनित युवा प्रतिनिधियों में गोरखपुर से भाजयुमो क्षेत्रीय महामन्त्री अखिलदेव त्रिपाठी को चयनित किया गया है इससे भाजयुमो गोरखपुर से जुड़े युवाओं में उत्साह है। इस सुखद सूचना पर रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अखिलदेव त्रिपाठी को पटका पहनाकर आगामी यात्रा हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामना प्रदान किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व जगदीश चौरसिया, जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश, भाजपा जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शुक्ल, अमित चन्द पाण्डेय, कृष्णपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश तिवारी आदि उपस्थित थे।