ब्राह्मण बेटियों के संबंध मेंआई ए एस अधिकारी के घृणित बयान से राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा में आक्रोश

फर्रुखाबाद l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के को दिए ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है, साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है, जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उ‌द्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष फैलाने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच करा कर दण्डित किए जाने की मांग की है, ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड़यंत्रों में शामिल न हो सके l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न करें। इस दौरान अभिषेक हुने अनुज दुबे हमेश दुबे मौजूद रहे l

एसटीएफ को मिली कामयाबी: पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी बेचने वाले गिरोह का खुलासा , चार गिरफ्तार
लखनऊ । पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कर दिया है। गुरुवार को एसटीएफ टीम ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी के ट्रैक्टर, एक कैंटर, ट्रैक्टर चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर

एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग हाईटेक तरीके से ट्रैक्टर चोरी कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेच रहा है। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर है, जो वहां से ट्रैक्टर चोरी कराता है और सहयोगियों के माध्यम से कैटर व कैन्टर में लादकर यूपी भेजता है।

हाकिमपुर स्टेशन के पास से चारों को पकड़ा

इसी बीच गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास तालाब किनारे एक कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। इनका नाम कासिम (निवासी चौधरनपुर, डिडौली, अमरोहा), शेरपाल (निवासी रूकनुद्दीन थाना नखास, संभल),  मुस्तकीम (निवासी गौसपुर डिडौली, अमरोहा), जाने आलम (निवासी मिलक गौसपुर डिडौली, अमरोहा) है।

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से करते थे ट्रैक्टर चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चोरी करता है। चोरी के ट्रैक्टर कैटर में लादकर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत यूपी के कई जिलों में लाकर बेचे जाते थे। वे चोरी की जानकारी और लोकेशन पश्चिम बंगाल में बैठे अली से प्राप्त करते थे, जो छिपकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ट्रैक्टर चोरी की पूरी श्रृंखला की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने ट्रैक्टर चोरी कर बेचे जा चुके हैं और इस अवैध नेटवर्क से किन-किन लोगों का संबंध है।एसटीएफ ने बरामद ट्रैक्टरों और कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाराबंकी में तेज रफ्तार डंपर रेल ट्रैक पर गिरा, हिल गई गरीब रथ , बड़ा हादसा टला
लखनऊ । बाराबंकी में रामनगर से फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लाई से लदा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25–30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। ठीक उसी समय दूसरी लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

जोरदार धमाका होने से सहमे लोग

डंपर के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी ट्रेन हिल गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अनहोनी की आशंका में ट्रेन से नीचे उतर आए। लोगों को शुरुआत में लगा कि कोई विस्फोट हुआ है, लेकिन ट्रैक पर पलटा डंपर देखकर सभी ने राहत की सांस ली।

ओवरहेड बिजली लाइन टूटी, बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग बाधित

डंपर के सीधे बिजली तारों पर गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन तुरंत रोक दिया गया। बुढ़वल जंक्शन से सीतापुर, गोरखपुर–बिहार और बाराबंकी–लखनऊ की लाइनें जुड़ती हैं, ऐसे में सैकड़ों यात्रियों की यात्राएं प्रभावित हुईं।रेल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन और मरम्मत कार्य में जुट गईं। देर रात तक विद्युत लाइन दुरुस्त न हो पाने के कारण कई ट्रेनों को अयोध्या–मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया।

डंपर चालक को काटकर निकाला गया, हालत गंभीर

डंपर बुरी तरह मलबे में दब गया था। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन के केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी पहचान पंकज कुमार, निवासी मनिहारी गांव, थाना करनैलगंज (गोंडा) के रूप में हुई है। चालक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

धमाका होने पर ट्रेन के दरवाजे पर बैठक लोग सहम गए

सहरसा (बिहार) निवासी पिंटू ने बताया हम ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। ऊपर से चिंगारियां गिर रही थीं। लगा पूरा डिब्बा पलट जाएगा। दुकानदार राजबहादुर ने कहा पहले रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा लगा जैसे पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई हो। नीचे देखा तो डंपर उलटा लटका था। वाराणसी निवासी यात्री चमन सिंह ने बताया पहले लगा कि बम धमाका हुआ है। कुछ यात्री तो घबराकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।”

रेलवे ने ट्रेनों का रूट बदला

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ओएचई लाइन पूरी तरह टूटने के कारण सभी ट्रेनों को बाराबंकी–अयोध्या–मनकापुर रूट पर डायवर्ट किया गया है। गोरखपुर और बिहार से आने वाली ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्ग से लखनऊ भेजा जा रहा है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि डंपर फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था, जो पुल की रेलिंग तोड़कर सीधा रेलवे लाइन पर जा गिरा। समय रहते ट्रेन रुक जाने से बड़ा रेल हादसा टल गया।
मुख्यमंत्री सोरेन का तोहफा: होम्योपैथी और MBBS इंटर्न छात्रों का मासिक अनुदान बढ़ा

मासिक राशि ₹15,000 से बढ़कर ₹17,500 हुई; मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव की स्वीकृति


रांची, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, गोड्डा में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी छात्र-छात्राओं और एम.बी.बी.एस. (MBBS) इंटर्न छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

  • अनुदान वृद्धि: मुख्यमंत्री ने इंटर्न छात्रों को दी जा रही मासिक अनुदान राशि को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


  • प्रक्रिया: उन्होंने इस बढ़ी हुई राशि को लागू करने के लिए संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

इस निर्णय से चिकित्सा क्षेत्र में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

अहरौला से कप्तानगंज सड़क बनाने के लिए आज अधिकारियों द्वारा की गई सर्वे






अहरौला से कप्तानगंज 21 किलोमीटर की दूरी की आज पी डब्लू डी जेई शैलेश यादव व वन दरोगा दिवाकर सिंह द्वारा सर्वे किया गया जिसकी चौड़ाई 7 मीटर व दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर पटरी की माफी की गई इस माफी के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे उनके अंतर्गत आए हैं उन पर चिन्ह लगाया गया तथा इस चिन्ह के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे आते हैं विभाग द्वारा उनको जल्द से जल्द हटाया जाएगा और रोड का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाएगा इसे लेकर क्षेत्र वीडियो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है किंतु किंतु दूसरी तरफ लोगों में आज भी संका अभी भी बना हुआ है कि इसी तरह से कई कई वर्षों से चले आ रहे सड़क का मामला की कागज में जाएगा मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे संत प्रसाद सिंह विनोद कुमार यादव राजेश कुमार राजभर मोहित मौर्य महेंद्र प्रधान आदि
विदेशों से संचालित हो रहे कांग्रेस नेताओं के 'X' अकाउंट, बीजेपी नेता संबित पात्रा का चौंकाने वाला दावा

#bjpallegescongresssxaccountsoperatedfrom_abroad

Image 2Image 3Image 4Image 5

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी भी अकाउंट की लोकेशन, उपयोगकर्ता नाम बदलने की हिस्ट्री और ऐप डाउनलोड लोकेशन दिखाता है। इस फीचर ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है। दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस पर विदेश से संचालित होने वाले खातों के जरिए भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पर बीजेपी का गंभीर आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस देश के बाहर बैठे लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एक्स प्लेटफॉर्म के फीचर के आधार पर यह पता चला है कि कई कांग्रेस नेताओं और संगठनात्मक अकाउंट्स की लोकेशन भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में दिखाई दे रही है। उनके मुताबिक पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में बेस्ड दिख रहा है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से जुड़ा हुआ था जिसे बाद में बदलकर भारत कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से जुड़ा बताया गया।

पीएम मोदी और भारत के अपमान की कोशिश

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरों ने 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

विदेश से भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप

संबित पात्रा ने दावा किया कि कई लेफ्ट और कांग्रेस समर्थक इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ ईस्ट एशिया में बैठे हुए हैं और भारत के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का काम देश को बांटना है और इसलिए विदेशों से मिलकर भारत के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है

राहुल गांधी गलत नरेटिव सेट करने का आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में गलत नरेटिव सेट करने के लिए विदेशों में गलत बयानबाजी करते हैं। वे केवल जेन-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि देश के खिलाफ माहौल सेट करते हैं। पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में कुछ ऐसे नैरेटिव जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के कहने पर सेट किए गए, ऐसे तीन नैरेटिव के उदाहरण मैं दूंगा। पहला - वोट चोरी का नैरेटिव सेट किया गया। दूसरा - ऑपरेशन सिंदूर में जो मोदी जी और भारत की सेना को एक तरह से दुर्बल दिखाने की कोशिश की गई, उसके पीछे भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और पश्चिम एशिया में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके शुभचिंतकों के हैंडल हैं। तीसरा- संघ, संघ परिवार और मोदी जी पर व्यक्तिगत हमला करने का नैरेटिव भी विदेश से ही संचालित हुआ।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात फेरे और बंधेंगे परिणय सूत्र में।शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल पर कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी,चार‐स्तरीय सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।जिले भर से चयनित सभी जोड़ों को भेजा गया निमंत्रण,व्यवस्थाएँ चाक‐चौबंद।
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था* *_______________________*
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था*
*_______________________*

*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण* सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षि
*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण*

सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सलामी देकर स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान एएसपी ने बैरक, अपराध रजिस्टर, मालखाना, असलहा कक्ष, कार्यालय, कंप्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी आवास तथा थाने परिसर की साफ-सफाई और रख-रखाव की विस्तृत जांच की। उन्होंने थाने में दर्ज मामले, लंबित विवेचनाओं तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।एएसपी ने मातहतों को शासन की मंशा के अनुरूप और अधिक तेजी व तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी, उपनिरीक्षक बिपिन पाठक, सुशील कुमार, राम प्रकाश, हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी, महिला हेड कांस्टेबल माधुरी देवी, कांस्टेबल प्रियंका देवी, वर्षा कनौजिया सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे* सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिल
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे*

सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिले में 27 नवंबर को फरीदपुर विद्यालय परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 668वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई।

समारोह का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि जिला अधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर नवविवाहित दुल्हनों के खातों में ₹60,000 की सामग्री प्रदान की गई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा तय सामग्री शामिल है। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित सामान दिया गया:

रसोई उपकरण (चूल्हा, बर्तन सेट, गैस स्टोव)

बेड, गद्दा और तकिए

फर्नीचर (कुर्सी, मेज)

बर्तन और कटलरी सेट

वस्त्र और पारंपरिक पहनावे

अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएँ


इससे नवविवाहित जोड़ों को अपने नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक सहायता और सुविधा मिली, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

इस बार का सामूहिक विवाह समारोह भावपूर्ण और भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नवविवाहितों के सुखमय भविष्य की कामना की और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता बढ़ाने और विवाहिता युवाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जो राज्य सरकार की सामूहिक विवाह योजना की प्रमुख विशेषताओं में शामिल है।
ब्राह्मण बेटियों के संबंध मेंआई ए एस अधिकारी के घृणित बयान से राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा में आक्रोश

फर्रुखाबाद l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के को दिए ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है, साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है, जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उ‌द्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष फैलाने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच करा कर दण्डित किए जाने की मांग की है, ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड़यंत्रों में शामिल न हो सके l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न करें। इस दौरान अभिषेक हुने अनुज दुबे हमेश दुबे मौजूद रहे l

एसटीएफ को मिली कामयाबी: पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी बेचने वाले गिरोह का खुलासा , चार गिरफ्तार
लखनऊ । पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कर दिया है। गुरुवार को एसटीएफ टीम ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी के ट्रैक्टर, एक कैंटर, ट्रैक्टर चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर

एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग हाईटेक तरीके से ट्रैक्टर चोरी कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेच रहा है। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर है, जो वहां से ट्रैक्टर चोरी कराता है और सहयोगियों के माध्यम से कैटर व कैन्टर में लादकर यूपी भेजता है।

हाकिमपुर स्टेशन के पास से चारों को पकड़ा

इसी बीच गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास तालाब किनारे एक कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। इनका नाम कासिम (निवासी चौधरनपुर, डिडौली, अमरोहा), शेरपाल (निवासी रूकनुद्दीन थाना नखास, संभल),  मुस्तकीम (निवासी गौसपुर डिडौली, अमरोहा), जाने आलम (निवासी मिलक गौसपुर डिडौली, अमरोहा) है।

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से करते थे ट्रैक्टर चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चोरी करता है। चोरी के ट्रैक्टर कैटर में लादकर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत यूपी के कई जिलों में लाकर बेचे जाते थे। वे चोरी की जानकारी और लोकेशन पश्चिम बंगाल में बैठे अली से प्राप्त करते थे, जो छिपकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ट्रैक्टर चोरी की पूरी श्रृंखला की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने ट्रैक्टर चोरी कर बेचे जा चुके हैं और इस अवैध नेटवर्क से किन-किन लोगों का संबंध है।एसटीएफ ने बरामद ट्रैक्टरों और कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाराबंकी में तेज रफ्तार डंपर रेल ट्रैक पर गिरा, हिल गई गरीब रथ , बड़ा हादसा टला
लखनऊ । बाराबंकी में रामनगर से फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लाई से लदा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25–30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। ठीक उसी समय दूसरी लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

जोरदार धमाका होने से सहमे लोग

डंपर के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी ट्रेन हिल गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अनहोनी की आशंका में ट्रेन से नीचे उतर आए। लोगों को शुरुआत में लगा कि कोई विस्फोट हुआ है, लेकिन ट्रैक पर पलटा डंपर देखकर सभी ने राहत की सांस ली।

ओवरहेड बिजली लाइन टूटी, बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग बाधित

डंपर के सीधे बिजली तारों पर गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन तुरंत रोक दिया गया। बुढ़वल जंक्शन से सीतापुर, गोरखपुर–बिहार और बाराबंकी–लखनऊ की लाइनें जुड़ती हैं, ऐसे में सैकड़ों यात्रियों की यात्राएं प्रभावित हुईं।रेल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन और मरम्मत कार्य में जुट गईं। देर रात तक विद्युत लाइन दुरुस्त न हो पाने के कारण कई ट्रेनों को अयोध्या–मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया।

डंपर चालक को काटकर निकाला गया, हालत गंभीर

डंपर बुरी तरह मलबे में दब गया था। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन के केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी पहचान पंकज कुमार, निवासी मनिहारी गांव, थाना करनैलगंज (गोंडा) के रूप में हुई है। चालक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

धमाका होने पर ट्रेन के दरवाजे पर बैठक लोग सहम गए

सहरसा (बिहार) निवासी पिंटू ने बताया हम ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। ऊपर से चिंगारियां गिर रही थीं। लगा पूरा डिब्बा पलट जाएगा। दुकानदार राजबहादुर ने कहा पहले रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा लगा जैसे पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई हो। नीचे देखा तो डंपर उलटा लटका था। वाराणसी निवासी यात्री चमन सिंह ने बताया पहले लगा कि बम धमाका हुआ है। कुछ यात्री तो घबराकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।”

रेलवे ने ट्रेनों का रूट बदला

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ओएचई लाइन पूरी तरह टूटने के कारण सभी ट्रेनों को बाराबंकी–अयोध्या–मनकापुर रूट पर डायवर्ट किया गया है। गोरखपुर और बिहार से आने वाली ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्ग से लखनऊ भेजा जा रहा है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि डंपर फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था, जो पुल की रेलिंग तोड़कर सीधा रेलवे लाइन पर जा गिरा। समय रहते ट्रेन रुक जाने से बड़ा रेल हादसा टल गया।
मुख्यमंत्री सोरेन का तोहफा: होम्योपैथी और MBBS इंटर्न छात्रों का मासिक अनुदान बढ़ा

मासिक राशि ₹15,000 से बढ़कर ₹17,500 हुई; मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव की स्वीकृति


रांची, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, गोड्डा में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी छात्र-छात्राओं और एम.बी.बी.एस. (MBBS) इंटर्न छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

  • अनुदान वृद्धि: मुख्यमंत्री ने इंटर्न छात्रों को दी जा रही मासिक अनुदान राशि को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


  • प्रक्रिया: उन्होंने इस बढ़ी हुई राशि को लागू करने के लिए संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

इस निर्णय से चिकित्सा क्षेत्र में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

अहरौला से कप्तानगंज सड़क बनाने के लिए आज अधिकारियों द्वारा की गई सर्वे






अहरौला से कप्तानगंज 21 किलोमीटर की दूरी की आज पी डब्लू डी जेई शैलेश यादव व वन दरोगा दिवाकर सिंह द्वारा सर्वे किया गया जिसकी चौड़ाई 7 मीटर व दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर पटरी की माफी की गई इस माफी के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे उनके अंतर्गत आए हैं उन पर चिन्ह लगाया गया तथा इस चिन्ह के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे आते हैं विभाग द्वारा उनको जल्द से जल्द हटाया जाएगा और रोड का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाएगा इसे लेकर क्षेत्र वीडियो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है किंतु किंतु दूसरी तरफ लोगों में आज भी संका अभी भी बना हुआ है कि इसी तरह से कई कई वर्षों से चले आ रहे सड़क का मामला की कागज में जाएगा मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे संत प्रसाद सिंह विनोद कुमार यादव राजेश कुमार राजभर मोहित मौर्य महेंद्र प्रधान आदि
विदेशों से संचालित हो रहे कांग्रेस नेताओं के 'X' अकाउंट, बीजेपी नेता संबित पात्रा का चौंकाने वाला दावा

#bjpallegescongresssxaccountsoperatedfrom_abroad

Image 2Image 3Image 4Image 5

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी भी अकाउंट की लोकेशन, उपयोगकर्ता नाम बदलने की हिस्ट्री और ऐप डाउनलोड लोकेशन दिखाता है। इस फीचर ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है। दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस पर विदेश से संचालित होने वाले खातों के जरिए भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पर बीजेपी का गंभीर आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस देश के बाहर बैठे लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एक्स प्लेटफॉर्म के फीचर के आधार पर यह पता चला है कि कई कांग्रेस नेताओं और संगठनात्मक अकाउंट्स की लोकेशन भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में दिखाई दे रही है। उनके मुताबिक पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में बेस्ड दिख रहा है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से जुड़ा हुआ था जिसे बाद में बदलकर भारत कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से जुड़ा बताया गया।

पीएम मोदी और भारत के अपमान की कोशिश

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरों ने 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

विदेश से भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप

संबित पात्रा ने दावा किया कि कई लेफ्ट और कांग्रेस समर्थक इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ ईस्ट एशिया में बैठे हुए हैं और भारत के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का काम देश को बांटना है और इसलिए विदेशों से मिलकर भारत के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है

राहुल गांधी गलत नरेटिव सेट करने का आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में गलत नरेटिव सेट करने के लिए विदेशों में गलत बयानबाजी करते हैं। वे केवल जेन-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि देश के खिलाफ माहौल सेट करते हैं। पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में कुछ ऐसे नैरेटिव जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के कहने पर सेट किए गए, ऐसे तीन नैरेटिव के उदाहरण मैं दूंगा। पहला - वोट चोरी का नैरेटिव सेट किया गया। दूसरा - ऑपरेशन सिंदूर में जो मोदी जी और भारत की सेना को एक तरह से दुर्बल दिखाने की कोशिश की गई, उसके पीछे भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और पश्चिम एशिया में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके शुभचिंतकों के हैंडल हैं। तीसरा- संघ, संघ परिवार और मोदी जी पर व्यक्तिगत हमला करने का नैरेटिव भी विदेश से ही संचालित हुआ।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात फेरे और बंधेंगे परिणय सूत्र में।शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल पर कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी,चार‐स्तरीय सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।जिले भर से चयनित सभी जोड़ों को भेजा गया निमंत्रण,व्यवस्थाएँ चाक‐चौबंद।
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था* *_______________________*
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था*
*_______________________*

*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण* सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षि
*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण*

सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सलामी देकर स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान एएसपी ने बैरक, अपराध रजिस्टर, मालखाना, असलहा कक्ष, कार्यालय, कंप्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी आवास तथा थाने परिसर की साफ-सफाई और रख-रखाव की विस्तृत जांच की। उन्होंने थाने में दर्ज मामले, लंबित विवेचनाओं तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।एएसपी ने मातहतों को शासन की मंशा के अनुरूप और अधिक तेजी व तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी, उपनिरीक्षक बिपिन पाठक, सुशील कुमार, राम प्रकाश, हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी, महिला हेड कांस्टेबल माधुरी देवी, कांस्टेबल प्रियंका देवी, वर्षा कनौजिया सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे* सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिल
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे*

सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिले में 27 नवंबर को फरीदपुर विद्यालय परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 668वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई।

समारोह का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि जिला अधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर नवविवाहित दुल्हनों के खातों में ₹60,000 की सामग्री प्रदान की गई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा तय सामग्री शामिल है। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित सामान दिया गया:

रसोई उपकरण (चूल्हा, बर्तन सेट, गैस स्टोव)

बेड, गद्दा और तकिए

फर्नीचर (कुर्सी, मेज)

बर्तन और कटलरी सेट

वस्त्र और पारंपरिक पहनावे

अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएँ


इससे नवविवाहित जोड़ों को अपने नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक सहायता और सुविधा मिली, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

इस बार का सामूहिक विवाह समारोह भावपूर्ण और भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नवविवाहितों के सुखमय भविष्य की कामना की और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता बढ़ाने और विवाहिता युवाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जो राज्य सरकार की सामूहिक विवाह योजना की प्रमुख विशेषताओं में शामिल है।