सपा विधायक अनिल वर्मा के चाचा पूर्व प्रधान जयदयाल वर्मा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सपा विधायक अनिल वर्मा के चाचा पूर्व प्रधान जयदयाल वर्मा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, भारी संख्या में लोगों ने शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर निवासी जयदयाल वर्मा पुत्र रामशरन वर्मा 86 वर्ष का बीमारी के चलते बीती रात निधन हो गया था, उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, स्वर्गीय जयदयाल वर्मा पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा के छोटे भाई व वर्तमान विधायक अनिल वर्मा के चाचा थे, उनके निधन के समाचार पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अफजाल कौशर, सदस्य जिला पंचायत इंद्रपाल चौधरी, सदस्य जिला पंचायत तौकीर खान, सदस्य जिला पंचायत यशपाल भार्गव, प्रधान रामनरेश वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस दिनेश पटेल, सपा नेता अतुल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा, आलोक वर्मा, रामू वर्मा, कौशल किशोर, प्रधानाचार्य इदरीश, ब्रह्म प्रकाश, नगर अध्यक्ष सपा मेराज महबूब, डॉक्टर इस्माइल, भागीरथ मौर्य, गया प्रसाद मौर्य,जाबिर खान सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय जयदयाल वर्मा ग्राम खैरुल्लापुर से दो बार प्रधान, साधन सहकारी समिति शेरपुर के अध्यक्ष व वर्तमान में हरगोविंद वर्मा खादी ग्राम उद्योग समिति के अध्यक्ष थे।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

राष्ट्रपति से मिलने पर काशिफ राणा को एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल ने किया सम्मानित

चरथावल विधानसभा ही नही जनपद के लिए गौरव की बात : शाहरुल त्यागी

मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम सुजडू में पहुंचे एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चरथावल विधानसभा से प्रबल दावेदार शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रपति से मिले काशिफ राणा को संविधान की बुक देकर सम्मानित किया। शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक है, उनसे मिलने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।

चरथावल विधानसभा के सुजडू में काशिफ राणा को अवसर मिला जो पूरे जनपद के लिए फख्र की बात है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी स्कूल के बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की है। उनके भी हम आभारी रहेंगे।

और कहा कि हमने संविधान देकर सम्मानित किया है ताकि संविधान को पढ़कर तथा समझकर देश के अधिकारों के लिए बड़ा होकर काशिफ लड़ सके।

एआईएमआईएम पश्चिम प्रदेश सचिव हाजी दीन मोहम्मद ने कहा कि संविधान देकर हमने इसलिए सम्मानित किया क्योकि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी संविधान के आधार पर ही बोलते है, ताकि काशिफ भी बड़ा होकर संविधान के दायरे में लोगो की आवाज़ बन सके।

इस दौरान काशिफ तलत, चौधरी जफरयाब मौजूद रहे।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।

बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
JSSC-CGL परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर दी बधाई; कहा- 'CM हेमंत सोरेन के प्रयासों से मिला न्याय'

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद राज्यभर के अभ्यर्थियों में उत्साह और कृतज्ञता का माहौल है। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आवासीय कार्यालय परिसर पहुँचे और जमकर जश्न मनाया।

मुख्यमंत्री का जताया आभार

जश्न मनाने आए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को इस न्यायिक जीत के लिए बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।

अभ्यर्थियों का वक्तव्य: अभ्यर्थियों ने कहा, "मुख्यमंत्री जी के प्रयासों एवं निष्पक्ष जांच के कारण हमें न्याय मिला है।"

जश्न का माहौल: कोर्ट के फैसले से राहत मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने मिठाइयाँ बांटी और ढोल की थाप पर अपनी खुशी जाहिर की।

अभ्यर्थियों ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार अब न्यायालय के निर्देशानुसार जल्द ही रिजल्ट जारी करेगी और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी, जिससे उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मां मंसूरियन मेले में बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना लालापुर कमि0 प्रयागराज में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में चल रहे मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में एक बच्ची मिली जिनकी उम्र करीब 4-5 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में घूमने आयी थी व अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।

मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियों को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बिठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता- पिता का नाम पूछा तो बता नहीं पा रही थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जरिये सोशल मीडिया ग्रुप/पत्रकार ग्रुप में सूचना प्रचारित व प्रसारित कराकर अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुभव सिंह.उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान.उ0नि0 अमित यादव.उ0नि0 कौशल कुमार थाना.महिला उ0नि0 सौम्या देवी. महिला उ0नि0 खुशबू यादव आदि।

सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(प्रा0)परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से तैय

परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक पुरूष/महिला शाखा (प्रा0)के सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्टेट एवं स्टैटिक मजिस्टेट केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियो को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही है।उन्होने कहा कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।परीक्षा का आयोजन दिनांक06 07 एवं 21 दिसम्बर 2025 को दो पालियो में पूर्वान्हन 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्हन 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र एसीपी विमल किशोर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

सपा विधायक अनिल वर्मा के चाचा पूर्व प्रधान जयदयाल वर्मा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सपा विधायक अनिल वर्मा के चाचा पूर्व प्रधान जयदयाल वर्मा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, भारी संख्या में लोगों ने शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर निवासी जयदयाल वर्मा पुत्र रामशरन वर्मा 86 वर्ष का बीमारी के चलते बीती रात निधन हो गया था, उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, स्वर्गीय जयदयाल वर्मा पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा के छोटे भाई व वर्तमान विधायक अनिल वर्मा के चाचा थे, उनके निधन के समाचार पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अफजाल कौशर, सदस्य जिला पंचायत इंद्रपाल चौधरी, सदस्य जिला पंचायत तौकीर खान, सदस्य जिला पंचायत यशपाल भार्गव, प्रधान रामनरेश वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस दिनेश पटेल, सपा नेता अतुल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा, आलोक वर्मा, रामू वर्मा, कौशल किशोर, प्रधानाचार्य इदरीश, ब्रह्म प्रकाश, नगर अध्यक्ष सपा मेराज महबूब, डॉक्टर इस्माइल, भागीरथ मौर्य, गया प्रसाद मौर्य,जाबिर खान सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय जयदयाल वर्मा ग्राम खैरुल्लापुर से दो बार प्रधान, साधन सहकारी समिति शेरपुर के अध्यक्ष व वर्तमान में हरगोविंद वर्मा खादी ग्राम उद्योग समिति के अध्यक्ष थे।

न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पट्टे की जमीन पर कब्जा, पैसा मांगने और गाली देने का आरोप

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर पंड़री कृपाल के लेखपाल बजरंगी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई नरौरा अर्जुन निवासी राम गोपाल गौतम की शिकायत पर हुई है।राम गोपाल गौतम ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टे की जमीन पर गांव के शिवशंकर,दयाशंकर,आकाश, कप्ताने और सुंदरलाल ने कब्जा कर लिया है।जब उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल बजरंगी यादव से पैमाइश कराने के लिए कहा तो लेखपाल द्वारा 20000 रुपए की मांग की गयी।गौतम का आरोप है कि रुपए न देने पर लेखपाल ने उनकी जेब से 2080 रुपये छीन लिए और जातिसूचक गालियां दी।देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लेखपाल बजरंगी यादव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जिस जमीन को लेकर उनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है उस जमीन पर जिले के उच्चाधिकारी पहले ही पैमाइश कर चुके हैं।लेखपाल के अनुसार उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक है जो अक्सर इसी तरह के आरोप क्षेत्र में रहने वाले लेखपालों पर लगाता रहता है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुष्टि किया है कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

राष्ट्रपति से मिलने पर काशिफ राणा को एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल ने किया सम्मानित

चरथावल विधानसभा ही नही जनपद के लिए गौरव की बात : शाहरुल त्यागी

मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम सुजडू में पहुंचे एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चरथावल विधानसभा से प्रबल दावेदार शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रपति से मिले काशिफ राणा को संविधान की बुक देकर सम्मानित किया। शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक है, उनसे मिलने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।

चरथावल विधानसभा के सुजडू में काशिफ राणा को अवसर मिला जो पूरे जनपद के लिए फख्र की बात है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी स्कूल के बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की है। उनके भी हम आभारी रहेंगे।

और कहा कि हमने संविधान देकर सम्मानित किया है ताकि संविधान को पढ़कर तथा समझकर देश के अधिकारों के लिए बड़ा होकर काशिफ लड़ सके।

एआईएमआईएम पश्चिम प्रदेश सचिव हाजी दीन मोहम्मद ने कहा कि संविधान देकर हमने इसलिए सम्मानित किया क्योकि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी संविधान के आधार पर ही बोलते है, ताकि काशिफ भी बड़ा होकर संविधान के दायरे में लोगो की आवाज़ बन सके।

इस दौरान काशिफ तलत, चौधरी जफरयाब मौजूद रहे।

पांच वर्षों में देश के एक हजार शहरी केंद्रों का हाेगा डिजिटल मानचित्रण: मनोज जोशी

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 के तीसरे दिन शहरी भूमि आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। सत्रों में यह स्पष्ट हुआ कि भारत एकीकृत, सटीक और हाई-प्रिसीजन डिजिटल मैपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां वास्तविक समय में उपलब्ध भू-स्थानिक परतें शासन, अवसंरचना निर्माण और देश की व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में 157 शहरों में हाई-प्रिसीजन सर्वे पूरे करने की दिशा में है और अगले पांच वर्षों में 1,000 शहरी केंद्रों का व्यापक डिजिटल मानचित्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इस अभियान में शामिल हैं। बड़े राज्यों में 10 पायलट शहर और छोटे राज्यों में 1–2 शहर तय किए गए हैं, लेकिन लक्ष्य एक है। पूरे देश के शहरी भू-अभिलेखों को सटीक और अद्यतन बनाना। श्री जोशी ने जमीन पर मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि कई शहरों में, जिनमें दरभंगा और दिल्ली के नजदीक अलवर शामिल हैं, निजी सर्वेयर अब भी टेप से माप करने जैसे पुराने तरीकों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है कि संपत्ति लेन-देन के लिए पूरी तरह लैटीट्यूड–लॉन्गिट्यूड आधारित डिजिटल स्केच अपनाए जाएँ। राजस्व विभागों को हाथ से बने रफ खाके छोड़कर जीआईएस-लिंक्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम अपनाने होंगे। नागरिक हमसे तेज़ चल रहे हैं, सरकार को भी उसकी गति पकड़नी होगी। उन्होंने उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। “सरकारी अधिकारियों को जीआईएस की सीमित जानकारी है, हम सीख रहे हैं। निजी क्षेत्र को मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। भारत में मजबूत जीआईएस बाज़ार तभी बनेगा जब दोनों क्षेत्र साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक भूमि मैपिंग अर्थव्यवस्था के लिए कितनी अहम है। “भारत की आर्थिक भावना का बड़ा आधार भूमि और संपत्ति मूल्य हैं। कोई व्यक्ति 50 लाख की संपत्ति खरीदकर आज उसे 4 करोड़ मानता है और उसी भावना से खर्च करता है। लेकिन हमारा दस्तावेजी सिस्टम इसकी गति से नहीं चल पा रहा। राजस्व विभागों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्पष्ट, सटीक और पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराएं। भूमि अभिलेख विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने तकनीकी प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि भारत के जटिल शहरी स्वरूप को पारंपरिक सर्वे से आगे की तकनीक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार 57 शहरों में एक बड़े पायलट की शुरुआत कर रही है, जिसमें पंजीयन दस्तावेज, नगर निकाय टैक्स रिकॉर्ड और अन्य भू-अभिलेखों को एकीकृत कर “प्रोकार्ड” नामक एकमात्र प्रामाणिक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अपार्टमेंट स्तर तक स्वामित्व दर्शाएगा।

उन्होंने बताया, “भारत पहली बार ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से 5 सेंटीमीटर सटीकता वाली एरियल इमेज तैयार कर रहा है। पहले एक भूखंड का सर्वे पूरे दिन ले लेता था। 2014 में कॉर्स (CORS) प्रणाली लागू होने के बाद वही काम 10 मिनट में हो जाता है और सर्वेयर अब रोजाना 200 संपत्तियाँ माप सकते हैं।” सत्यार्थी ने केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में एरियल मैपिंग की चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत ऑब्लिक कैमरों, फाइव-लेंस इमेजिंग और घने वृक्षों के भीतर तक स्कैन करने में सक्षम LiDAR सेंसर का उपयोग कर रही है। “यह संयोजन 20–30 राज्यों में परीक्षण में है ताकि सबसे कठिन भू-भाग में भी सटीक नक्शे तैयार किए जा सकें।” जियोस्पेशल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत उस मोड़ पर है जहाँ उच्च-गुणवत्ता, वास्तविक समय और एकीकृत डिजिटल मानचित्र राष्ट्रीय नियोजन के लिए अनिवार्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक डिजिटल युग में हैं जहाँ लोकेशन स्वयं एक आर्थिक संपत्ति है। खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, आपकी लाइव लोकेशन मूल्य पैदा करती है। भारत अलग-अलग विभागों के अलग-अलग नक्शों के युग में नहीं रह सकता। वन नेशन, वन मैप अब नारा नहीं, आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में शहरों, कृषि और अवसंरचना में भारी बदलाव आए हैं, इसलिए एक अद्यतन और एकीकृत डिजिटल आधार अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब चुनौती मैपिंग नहीं बल्कि डाटा को सामंजस्यपूर्ण बनाना है। “हर विभाग को एक ही संदर्भ फ्रेम पर काम करना होगा। ड्रोन सर्वे से लेकर क्लाउड आधारित AI सिस्टम तक, सभी को साझा भू-स्थानिक परतों पर काम करना होगा तभी हम मजबूत राष्ट्रीय जियोस्पैशल इकोसिस्टम तैयार कर पाएंगे।” सत्र में भूमि संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार भी उपस्थित रहे, जो नक्ष कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी करते हैं और केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सत्र का समापन इस एकमत आह्वान के साथ हुआ कि नक्ष कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाई जाए, मल्टी-लेयर क्षमता वाले आधुनिक जीआईएस (GIS) सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं और देशभर में 30 सेंटीमीटर सटीकता वाले सैटेलाइट बेस मैप सुनिश्चित किए जाएं, जब तक कि पूर्ण रिसर्वे पूरे न हो जाएं। इन चर्चाओं ने यह स्पष्ट किया कि भारत के भू-सुधार सिर्फ तकनीकी उन्नयन नहीं हैं बल्कि नागरिक सुविधाओं, व्यापार अनुकूलता, विवादों में कमी, संपत्ति बाज़ार की मजबूती और आने वाले दशक में खरबों रुपये की आर्थिक क्षमता को खोलने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।

बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
JSSC-CGL परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर दी बधाई; कहा- 'CM हेमंत सोरेन के प्रयासों से मिला न्याय'

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद राज्यभर के अभ्यर्थियों में उत्साह और कृतज्ञता का माहौल है। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आवासीय कार्यालय परिसर पहुँचे और जमकर जश्न मनाया।

मुख्यमंत्री का जताया आभार

जश्न मनाने आए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को इस न्यायिक जीत के लिए बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।

अभ्यर्थियों का वक्तव्य: अभ्यर्थियों ने कहा, "मुख्यमंत्री जी के प्रयासों एवं निष्पक्ष जांच के कारण हमें न्याय मिला है।"

जश्न का माहौल: कोर्ट के फैसले से राहत मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने मिठाइयाँ बांटी और ढोल की थाप पर अपनी खुशी जाहिर की।

अभ्यर्थियों ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार अब न्यायालय के निर्देशानुसार जल्द ही रिजल्ट जारी करेगी और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी, जिससे उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मां मंसूरियन मेले में बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना लालापुर कमि0 प्रयागराज में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में चल रहे मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में एक बच्ची मिली जिनकी उम्र करीब 4-5 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में घूमने आयी थी व अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।

मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियों को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बिठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता- पिता का नाम पूछा तो बता नहीं पा रही थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जरिये सोशल मीडिया ग्रुप/पत्रकार ग्रुप में सूचना प्रचारित व प्रसारित कराकर अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुभव सिंह.उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान.उ0नि0 अमित यादव.उ0नि0 कौशल कुमार थाना.महिला उ0नि0 सौम्या देवी. महिला उ0नि0 खुशबू यादव आदि।

सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(प्रा0)परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से तैय

परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक पुरूष/महिला शाखा (प्रा0)के सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्टेट एवं स्टैटिक मजिस्टेट केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियो को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही है।उन्होने कहा कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।परीक्षा का आयोजन दिनांक06 07 एवं 21 दिसम्बर 2025 को दो पालियो में पूर्वान्हन 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्हन 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र एसीपी विमल किशोर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।