प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर किया ध्वजारोहण, सरसंघचालक भी रहे मौजूद
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बने राम मंदिर के शिखर पर बटन दबाकर धर्म ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान पूरे समय मंत्रोच्चार चलता रहा। जैसे ही ध्वज शिखर पर पहुँचा प्रधानमंत्री ने ध्वज को प्रणाम किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने ध्वज पर पुष्पार्चन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रामलला का दर्शन पूजन किया।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ डॉ. भागवत, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरि व महामंत्री चंपत राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. भागवत के साथ रामलला की पूजा अर्चना की। राम मंदिर में पूजा अर्चना स्वामी विश्वप्रपन्नतीर्थ महाराज ने संपन्न कराई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रथम तल पर बने राम दरबार में भी दर्शन किया।
राम मंदिर के शिखर पर लगे ध्वज की ऊंचाई 10 फिट और लम्बाई फिट है। ध्वज पर चमकते सूर्य की तस्वीर है। इस पर कोविदार पेड़ की तस्वीर के साथ ऊं लिखा है। यह धर्म ध्वजा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में निर्मित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम मंदिर की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर देशभर से आये आमंत्रित अतिथि व पूज्य संत मंदिर परिसर में विराजमान हैं।





उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन – नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह – 2025 का भव्य आयोजन शाम सहकारिता भवन, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया।
जिसमें डॉ. पल्लवी तिवारी सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद को उनके ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म स्वच्छताऔर कैंसर जागरूकता के लिए उत्तर प्रदेश के 62 महिलाओं में चयन कर सम्मान दिया गया। इसमे 25 सरकारी संस्थानों की महिलाएं और बाकी सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाएं शामिल की गई थीं ये सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आदरणीय महिला कल्याण मंत्री उ.प्र. और श्री अरुण सक्सेना पर्यावरण मंत्री द्वारा प्रदान किया गया l
मा .विशेष न्यायाधीश श्रीमती वीना नारायण जी, मा अपर जिला जज श्री अजय श्रीवास्तव भैया जी, मा CJM अयोध्या श्री अनुज सिंहा भैया जी, आदरणीय डीजी सूर्य कुमार सर, श्री गौरव श्रीवास्तव IRS, SSP लोजिटिक्स श्री आलोक कुमार भैया तथा अन्य सम्मानित लोग अतिथि के रूप मे मौजूद थे।
कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक डॉ प्रभा वर्मा जी, जिला कमांडेंट श्रीमती प्रीति शर्मा जी, प्रोफेसर RMLIMS डॉ शैल कुमारी जी, श्रीमती निमिषा सोनकर जी ( PRO - RMLIMS ) तथा अन्य सम्मानित नारी शक्ति जिन्होंने नारी सशक्तिकरण मे अपना विशेष योगदान दिया हैँ उनका सम्मान किया गया lकार्यकम का अयोजन शिवम् श्रीवास्तव एवं चारु सिंह जी द्वार संपादित किया गया l















3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1