रांची जिला प्रशासन का 'जनता दरबार' पहल सफल: 11 अंचलों में राजस्व, पेंशन, दाखिल-खारिज समेत सैकड़ों मामले हुए हल


रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज 11 नवंबर 2025 को रांची जिले के समस्त अंचलों में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना रहा, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाए और राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए।

मुख्य उपलब्धि और निष्पादन

जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, और जिला प्रशासन की जन-केन्द्रित कार्यशैली का जीवंत उदाहरण पेश करते हुए कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। आवेदकों में इस त्वरित कार्रवाई से संतोष का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या प्रमुख कार्य

बेड़ो 144 दाखिल खारिज (18), आवासीय (28), जाति (22), आय (30), KCC सत्यापन (15)

अरगोड़ा 156 वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन (20), पारिवारिक सूची (15), दाखिल खारिज (07)

चान्हो 97 आवासीय प्रमाण पत्र (35), जाति प्रमाण पत्र (34), पारिवारिक सदस्यता (07)

अनगड़ा 102 आवासीय प्रमाण पत्र (16), जाति प्रमाण पत्र (22), दाखिल खारिज (11)

नगड़ी 94 जाति प्रमाण पत्र (36), आय प्रमाण पत्र (31), दाखिल खारिज (03)

ईटकी 33 जाति प्रमाण पत्र (10), आवासीय प्रमाण पत्र (06), पंजी-2 सुधार (03)

रातू 41 दाखिल ख़ारिज (23), ऑनलाइन पंजी 2 सुधार (13)

खलारी 18 आय प्रमाण पत्र (06), आवासीय प्रमाण पत्र (04), जाति प्रमाण पत्र (03)

सिल्ली 57 पारिवारिक सदस्यता (06), तत्काल प्रमाण पत्र (06), आय प्रमाण पत्र (17)

सोनाहातु - जाति सुधार (1), तत्काल/जाति प्रमाण पत्र (1)

कुल निष्पादन सैकड़ों मामले हल राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज पर त्वरित कार्रवाई

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, "जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है।" उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने जन शिकायत हेतु व्हाट्सएप नंबर (9430328080) भी जारी किया है।

Would you like me to search for the guidelines regarding the 'Panji 2 Sudhar' (Paji 2 Correction) process in Ranchi? निश्चित रूप से। आपके अनुरोध पर, मैंने झारखंड में पंजी-II (रजिस्टर-II) सुधार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी खोजी है।

पंजी-II (Jamabandi/Register-II) जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें रैयतों (जमीन मालिकों) के नाम, खाता संख्या, रकबा और प्लॉट संख्या जैसी जानकारी दर्ज होती है। इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

घाटशिला का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा,एनडीए उम्मीदवार की बड़ी जीत तय - बाबूलाल मरांडी

लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने केलिए जनता का आभार

शांतिपूर्ण मतदान केलिए चुनाव आयोग को धन्यवाद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहां की घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने चुनाव आयोग का साधुवाद किया कि उनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 74% मतदान का आंकड़ा आया है जो बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा जिस सीट को झामुमो सेफ मान कर चल रही थी वहां इनकी दहशत साफ दिखाई दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में डराने धमकाने की कोशिश की। परन्तु भाजपा के सजग कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग के देखरेख में उनके गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला में इस बार मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत दिख रहा है कि जनता हेमंत सरकार के झूठे वादों से ऊब गई है और इस बार एनडीए की जीत होगी 

दिल्ली के आतंकी धमाकों ने दिखाया है कि निराश दहशतगर्द नया रास्ता अपना रहे 

श्री बाबूलाल मरांडी जी ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की घटना दिख रही है कि मोदी सरकार के आतंकवाद के प्रति ज़ेरोडोल टॉलरेंस के कारण अब आतंकवादी फ्रस्ट्रेशन में है और उन्होंने नया रास्ता अपना लिया ।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगस्त 2024 में रांची के भी एक प्रतिष्ठित अस्पताल से डॉक्टर इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। इसके पूर्व भी झारखंड के कई शहरों से आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई है। डॉक्टर इश्तियाक अहमद का तो अलकायदा का ऑपरेटिव बताया गया था जो दिन में डॉक्टरी करता था और रात में अलकायदा के लिए ऑपरेशन करता था। आश्चर्चनक रूप से झारखंड की सरकार इस पूरे मुद्दे पर खामोश रही और सिर्फ केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की थी 

बिहार में एनडीए बड़ी जीत की ओर

एक प्रश्न के जवाब में बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि बिहार में बंपर वोटिंग दिखा रहा है कि वहां के जनता का एनडीए सरकार के प्रति पूरा विश्वास है ।जनता ने जमकर वोटिंग की है और यह वोटिंग प्रथम चरण से भी ज्यादा होने का अनुमान है। बाबूलाल जी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ लौटने वाली है।

आज के प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री श्री सरोज सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी उपस्थित थे

45– घाटशिला विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न अपराह्न 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत रहा 73.88%– के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।*

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि 45 घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया है। उप चुनाव में 300 मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान सम्पन्न हो चुका है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना का संज्ञान प्राप्त नहीं हुआ है। श्री के रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन से 45 घाटशिला उपचुनाव के समाप्ति के उपरान्त मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमसीसी एवं अन्य वायलेशन के लिए दो एफआईआर आज फाइल हुए है। जिसमें एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीक्रेसी ऑफ वोट का वायलेशन करने को लेकर एवं दूसरा कुछ पैसे के साथ में मतदान के दिन में घूमने को लेकर मामला सामने आया है। इसे दो अलग-अलग केस के रूप में एफआईआर फाइल किया गया है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि पूर्व में एमसीसी के दो केस फाइल हुए थे। अभी तक घाटशिला उपचुनाव में एमसीसी के कुल चार केस फाइल हुए।पहले दो केस में एक लाइसेंस आर्म्स के साथ में इलेक्शन पीरियड में घूमना एवं दूसरा एआई का यूज़ करते हुए कुछ आपत्तिजनक संदेश जारी की गई थी।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि केवल तीन पोलिंग स्टेशन को छोड़कर आज सभी पोलिंग पार्टी शाम को वापस आ जाएंगे। ये 3 मतदान केंद्रों का लोकेशन इंटीरियर इलाके में होने के कारण ये पोलिंग पार्टी कल सुबह वापस आएंगे। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व में ही अनुमति ले ली गई थी साथ ही इनके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस हेतु सभी प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी गई गई है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा कि अभी अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 73.88% है। क्लोजअप पोल, एंड ऑफ पोल का एवं स्क्रूटनी के बाद डेटा अद्यतन होगी, 14 नवंबर को मतगणना की निर्धारित है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ
संजीव सिंह बलिया! राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एक अभिनव प्रयास के अंतर्गत प्रदेश के समस्त शिक्षकों को समेकित कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की योजना बनाई गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में जून 2025 से इस प्रशिक्षण के अंतर्गत जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पांच दिवस का प्रशिक्षण कराते हुए उनके अंदर 21वीं सदी के अपेक्षित जीवन कौशलों के विकास, समावेशी एवं सुरक्षित विद्यालई वातावरण के सृजन हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन इस प्रशिक्षण के अंतर्गत किया जा रहा है। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 11 में बैच का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य शिवम पांडे के निर्देशन में गतिमान इस प्रशिक्षण में शिक्षक बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं तथा अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल रविरंजन खरे के कुशल नेतृत्व में पीपीटी के माध्यम से विषय वस्तु को रोचक बनाते हुए समूह चर्चा, रोल प्ले, डेमो तथा खेल गतिविधि आदि विद्यार्थियों में कैसे विकसित की जाए इस पर वृहद चर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है। क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में गणित ,भाषा शिक्षण, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल का योगदान इत्यादि से संबंधित बिंदुओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के 20 सत्रों में समाहित किया गया है तथा इन बिंदुओं के दृष्टिगत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का एक उद्देश्य यह भी है की निर्धारित समय में अध्यापक छात्र-छात्राओं को अध्यापन हेतु किस प्रकार से अधिक से अधिक समय प्रदान कर सकें। सीखना बोझ ना हो करके आनंद की अनुभूति बने तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोगी हो इस बात पर अधिक जोर दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र में ऐसी गतिविधियों का समावेश किया गया है जो छात्रों को विकसित भारत की योजना के अनुरूप बना सके तथा उनके अंदर कुशलता का विकास किया जा सके। 11 में बैच के प्रशिक्षण में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, दुबहर,सीयर,पंदह तथा नगरा के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण आज 11 नवंबर 2025 को प्रारंभ हुआ है जो दिनांक 15 नवंबर 2025 तक संचालित होगा। विदित है कि जनपद बलिया में इस प्रशिक्षण में प्रथम चक्र में कुल 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 अध्यापकों की प्रतिभागिता होनी है। इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण देवेंद्र सिंह, अविनाश सिंह ,जानू राम ,डॉक्टर अशफाक ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह, डा शाइस्ता अंजुम ,राम प्रकाश द्वारा योजना बनाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा द्वारा प्रदान किया जा रहा  है!
मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यो की विभागवार समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने कराये गये कार्यो में पायी गयी कमियो एवं अधूरे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैक गारन्टी जब्त करने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के कराये गए सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण कर दर्शन एवं पूजन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यों में से डिफेक्ट लाइबिलिटी क्लॉज के अन्तर्गत जिन कार्यो में मरम्मत/सुदृढ़ीकरण अथवा क्वालिटी कंप्लायंस होना था उनकी विभागवार प्रगति समीक्षा की। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाढ़ कार्य खण्ड लोक निर्माण विभाग नगर निगम पर्यटन विभाग तथा जल निगम के लगभग 43 कार्यो की समीक्षा की गई तथा कुम्भ 2025 के जिन कार्यो की गुणवत्ता में पूर्व मण्डलायुक्त द्वारा गठित समिति ने कमी पाई थी उनके कंप्लायंस के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियो द्वारा ठेकेदारो से क्या कार्य करवाए गए हैं उनकी जानकारी ली गई। कई सड़को के पास बनाए गए ड्रेन की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी उनका भी मानक के अनुरूप रिस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो कार्य नगर निगम को हैण्डओवर किए गए है,परन्तु उसमें जो कमियां रह गयी है, उनको कमेटी से जांच कराते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा सम्बंधित वेण्डर से उस कार्य को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कंप्लायंस के कार्यो की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को अगली बैठक तक संबंधित ठेकेदारो से सभी कार्यों को पूर्ण कराकर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अभियंताओ को कार्यो में अपेक्षाकृत गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उनका सत्यापन थर्ड पार्टी से अनिवार्य रूप से कराने को भी कहा।इसके अतिरिक्त यदि कार्य पूर्ण करने में ठेकेदारो द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध एफआईआर कराने तथा उनकी बैंक गारंटी जब्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए है।हॉर्टिकल्चर के कार्यों के सम्बन्ध में खासतौर पर जहां जहां वर्टिकल गार्डन बनाए गए है पॉट मिसिंग हैं अथवा पौधे मर चुके है वहाँ पर सिंचाई एवं सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था कराते हुए पुनःपौधारोपण का कार्य कराने के निर्देश दिए।विद्युत कार्यों के संबंध में जहाँ जहाँ लाइट्स खराब हो गई है अथवा तारों के डक्ट के कार्यो में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कराई गई है वहाँ पर भी खराब लाइट्स को बदलते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने एयरपोर्ट रोड की स्ट्रीट लाइटो को ठीक कराने एवं उसे नगर निगम को हैण्डओवर किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पर्यटन विभाग से सम्बंधित संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर एवं अलोपशंकरी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने किले के अंदर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो को देखा साथ ही साथ उन्होंने अक्षयवट सरस्वतीकूप एवं पातालपुरी जाकर दर्शन एवं पूजन किया तथा उनके महात्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी माघमेला ऋषिराज नगर आयुक्त साई तेजा अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला समेत सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालो को श्रद्धांजलि:आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरु द्वारा कैण्डल जलाकर शांतिपाठ—पूरा देश शोक में डूबा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके में कई निर्दोष नागरिको की मृत्यु की दुखद सूचना के बाद देशभर में शोक की लहर है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारो पर असहनीय पीड़ा आ पड़ी है और समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।इसी क्रम में प्रयागराज के सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आज शाम 6:00 बजे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया यह श्रद्धांजलि आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला(गुरु) प्रयागराज के द्वारा आयोजित की गयी जिसमे कैंडल जलाकर मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।गुरु ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की कि शांति और एकता बनाए रखे तथा मृतको की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करे।समाज के विभिन्न संगठनो सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्थानीय नागरिकों से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का मूल उद्देश्य—राष्ट्रीय एकता सामूहिक संवेदना और शांति का सन्देश देना है।

घूरा डालने को लेकर हुये खूनी संघर्ष मे पुत्री के बाद पिता की दर्दनाक मौत

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के दिलावलपुर गांव में एक सप्ताह पहले घूरा डालने को लेकर हुए खूनी संघर्ष ने अब पूरे परिवार को तबाह कर दिया। पहले 14 वर्षीय मासूम पुत्री चंद्रप्रभा की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो आज इलाज के दौरान उसके पिता रामसागर (45) ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना पिछले मंगलवार सुबह की है। ग्रामीणों के अनुसार, रामसागर के परिवार और पड़ोसी ताराचंद के गुट के बीच घूरा डालने को लेकर पुरानी रंजिश भड़क उठी। ताराचंद, रामदयाल, जोगेंद्र, सतेंद्र, हेमवती और मुनेन्द्र ने अचानक भाला, कांटा, लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में चंदरपरभा के पेट मे भाला लगने से मौके पर ही दम तोड़ बैठी। वहीं, रामसागर, उनके भाई अंकित, चाचा कल्लू, धर्मेंद्र और हरिहर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी पर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

पुलिस ने एक नाबालिक सहित सात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर चार को जेल भेज चुकी है जबकि नाबालिक मुनेन्द्र को बाल सुधार ग्रह भेजा। जब कि जोगेंद्र व सतेंद्र फरार चल रहे हैँ रामसागर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा था एक सप्ताह तक जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद गावं लाया गया जहां रामसागर के अंतिम संस्कार में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ नागेंद्र चौबे, महोली कोतवाल जेबी पांडे, पिसावां थाना प्रभारी डीपी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हुए। गांव वालों ने मृतक परिवार को न्याय की मांग की और शांति की अपील की।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर विशेष चर्चा

डेमोटांड स्थित हज़ारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय एआई और शिक्षा ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर रहा। जिसमें आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. अनुभा कुमारी ने सभी शिक्षक और छात्रों का स्वागत करते हुए विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोल रहा है, परंतु इसके साथ ही मानव रचनात्मकता, निर्णय-क्षमता और नैतिक मूल्यों को संरक्षित रखना भी आवश्यक है। सत्र के दौरान डॉ. कुमारीने एआई-समर्थित शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल क्लासरूम, व्यक्तिगत शिक्षण तकनीकों तथा डेटा सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और एआई के सही उपयोग, उसके जोखिम तथा शिक्षा में मानव भावनाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधुनिक शिक्षा को अधिक प्रभावी बना रहा है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तकनीक मनुष्य की सोच और नैतिकता पर हावी न हो। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य-प्रभारी प्रो. डॉ. सौम्या वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उतना ही ज़रूरी है कि हम शिक्षा में मानवीय संवेदनाओं और स्वतंत्र सोच को बनाए रखें। कार्यक्रम को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा तथा इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने डीसी से मिलकर हजारीबाग जिले के विकास के मुद्दे पर की विस्तृत चर्चा, झील, छड़वा डैम और कनहरी के सौंदर्यीकरण, गांवों में ला

हजारीबाग - मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समाहरणालय में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ल से मिलकर हजारीबाग झील, छड़वा डैम, कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, पूरे जिले के ग्राम्य क्षेत्र में लाइट लगवाने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र बनवाने, कर्णपुरा की धरती पर एनटीपीसी प्रभावित इलाके में सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने और जिले भर के पंचायत स्तर पर सामुदायिक के केंद्र खुलवाने स्थित अन्य जनसमस्याओं और विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल को हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया ।उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने यहां क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही तुरंत संबंधित ज़िलाधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित और सकारात्मक समाधान का प्रयास किया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

रांची जिला प्रशासन का 'जनता दरबार' पहल सफल: 11 अंचलों में राजस्व, पेंशन, दाखिल-खारिज समेत सैकड़ों मामले हुए हल


रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज 11 नवंबर 2025 को रांची जिले के समस्त अंचलों में जनता दरबार का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना रहा, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाए और राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए।

मुख्य उपलब्धि और निष्पादन

जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, और जिला प्रशासन की जन-केन्द्रित कार्यशैली का जीवंत उदाहरण पेश करते हुए कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। आवेदकों में इस त्वरित कार्रवाई से संतोष का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।

अंचल का नाम निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या प्रमुख कार्य

बेड़ो 144 दाखिल खारिज (18), आवासीय (28), जाति (22), आय (30), KCC सत्यापन (15)

अरगोड़ा 156 वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन (20), पारिवारिक सूची (15), दाखिल खारिज (07)

चान्हो 97 आवासीय प्रमाण पत्र (35), जाति प्रमाण पत्र (34), पारिवारिक सदस्यता (07)

अनगड़ा 102 आवासीय प्रमाण पत्र (16), जाति प्रमाण पत्र (22), दाखिल खारिज (11)

नगड़ी 94 जाति प्रमाण पत्र (36), आय प्रमाण पत्र (31), दाखिल खारिज (03)

ईटकी 33 जाति प्रमाण पत्र (10), आवासीय प्रमाण पत्र (06), पंजी-2 सुधार (03)

रातू 41 दाखिल ख़ारिज (23), ऑनलाइन पंजी 2 सुधार (13)

खलारी 18 आय प्रमाण पत्र (06), आवासीय प्रमाण पत्र (04), जाति प्रमाण पत्र (03)

सिल्ली 57 पारिवारिक सदस्यता (06), तत्काल प्रमाण पत्र (06), आय प्रमाण पत्र (17)

सोनाहातु - जाति सुधार (1), तत्काल/जाति प्रमाण पत्र (1)

कुल निष्पादन सैकड़ों मामले हल राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज पर त्वरित कार्रवाई

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, "जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है।" उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने जन शिकायत हेतु व्हाट्सएप नंबर (9430328080) भी जारी किया है।

Would you like me to search for the guidelines regarding the 'Panji 2 Sudhar' (Paji 2 Correction) process in Ranchi? निश्चित रूप से। आपके अनुरोध पर, मैंने झारखंड में पंजी-II (रजिस्टर-II) सुधार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी खोजी है।

पंजी-II (Jamabandi/Register-II) जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें रैयतों (जमीन मालिकों) के नाम, खाता संख्या, रकबा और प्लॉट संख्या जैसी जानकारी दर्ज होती है। इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

घाटशिला का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा,एनडीए उम्मीदवार की बड़ी जीत तय - बाबूलाल मरांडी

लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने केलिए जनता का आभार

शांतिपूर्ण मतदान केलिए चुनाव आयोग को धन्यवाद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहां की घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने चुनाव आयोग का साधुवाद किया कि उनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 74% मतदान का आंकड़ा आया है जो बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा जिस सीट को झामुमो सेफ मान कर चल रही थी वहां इनकी दहशत साफ दिखाई दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में डराने धमकाने की कोशिश की। परन्तु भाजपा के सजग कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग के देखरेख में उनके गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला में इस बार मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत दिख रहा है कि जनता हेमंत सरकार के झूठे वादों से ऊब गई है और इस बार एनडीए की जीत होगी 

दिल्ली के आतंकी धमाकों ने दिखाया है कि निराश दहशतगर्द नया रास्ता अपना रहे 

श्री बाबूलाल मरांडी जी ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की घटना दिख रही है कि मोदी सरकार के आतंकवाद के प्रति ज़ेरोडोल टॉलरेंस के कारण अब आतंकवादी फ्रस्ट्रेशन में है और उन्होंने नया रास्ता अपना लिया ।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगस्त 2024 में रांची के भी एक प्रतिष्ठित अस्पताल से डॉक्टर इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। इसके पूर्व भी झारखंड के कई शहरों से आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई है। डॉक्टर इश्तियाक अहमद का तो अलकायदा का ऑपरेटिव बताया गया था जो दिन में डॉक्टरी करता था और रात में अलकायदा के लिए ऑपरेशन करता था। आश्चर्चनक रूप से झारखंड की सरकार इस पूरे मुद्दे पर खामोश रही और सिर्फ केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की थी 

बिहार में एनडीए बड़ी जीत की ओर

एक प्रश्न के जवाब में बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि बिहार में बंपर वोटिंग दिखा रहा है कि वहां के जनता का एनडीए सरकार के प्रति पूरा विश्वास है ।जनता ने जमकर वोटिंग की है और यह वोटिंग प्रथम चरण से भी ज्यादा होने का अनुमान है। बाबूलाल जी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ लौटने वाली है।

आज के प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री श्री सरोज सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी उपस्थित थे

45– घाटशिला विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न अपराह्न 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत रहा 73.88%– के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।*

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि 45 घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया है। उप चुनाव में 300 मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान सम्पन्न हो चुका है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना का संज्ञान प्राप्त नहीं हुआ है। श्री के रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन से 45 घाटशिला उपचुनाव के समाप्ति के उपरान्त मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमसीसी एवं अन्य वायलेशन के लिए दो एफआईआर आज फाइल हुए है। जिसमें एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीक्रेसी ऑफ वोट का वायलेशन करने को लेकर एवं दूसरा कुछ पैसे के साथ में मतदान के दिन में घूमने को लेकर मामला सामने आया है। इसे दो अलग-अलग केस के रूप में एफआईआर फाइल किया गया है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि पूर्व में एमसीसी के दो केस फाइल हुए थे। अभी तक घाटशिला उपचुनाव में एमसीसी के कुल चार केस फाइल हुए।पहले दो केस में एक लाइसेंस आर्म्स के साथ में इलेक्शन पीरियड में घूमना एवं दूसरा एआई का यूज़ करते हुए कुछ आपत्तिजनक संदेश जारी की गई थी।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि केवल तीन पोलिंग स्टेशन को छोड़कर आज सभी पोलिंग पार्टी शाम को वापस आ जाएंगे। ये 3 मतदान केंद्रों का लोकेशन इंटीरियर इलाके में होने के कारण ये पोलिंग पार्टी कल सुबह वापस आएंगे। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व में ही अनुमति ले ली गई थी साथ ही इनके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस हेतु सभी प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी गई गई है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा कि अभी अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 73.88% है। क्लोजअप पोल, एंड ऑफ पोल का एवं स्क्रूटनी के बाद डेटा अद्यतन होगी, 14 नवंबर को मतगणना की निर्धारित है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ
संजीव सिंह बलिया! राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एक अभिनव प्रयास के अंतर्गत प्रदेश के समस्त शिक्षकों को समेकित कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की योजना बनाई गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में जून 2025 से इस प्रशिक्षण के अंतर्गत जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पांच दिवस का प्रशिक्षण कराते हुए उनके अंदर 21वीं सदी के अपेक्षित जीवन कौशलों के विकास, समावेशी एवं सुरक्षित विद्यालई वातावरण के सृजन हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन इस प्रशिक्षण के अंतर्गत किया जा रहा है। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 11 में बैच का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य शिवम पांडे के निर्देशन में गतिमान इस प्रशिक्षण में शिक्षक बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं तथा अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल रविरंजन खरे के कुशल नेतृत्व में पीपीटी के माध्यम से विषय वस्तु को रोचक बनाते हुए समूह चर्चा, रोल प्ले, डेमो तथा खेल गतिविधि आदि विद्यार्थियों में कैसे विकसित की जाए इस पर वृहद चर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है। क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में गणित ,भाषा शिक्षण, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल का योगदान इत्यादि से संबंधित बिंदुओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के 20 सत्रों में समाहित किया गया है तथा इन बिंदुओं के दृष्टिगत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का एक उद्देश्य यह भी है की निर्धारित समय में अध्यापक छात्र-छात्राओं को अध्यापन हेतु किस प्रकार से अधिक से अधिक समय प्रदान कर सकें। सीखना बोझ ना हो करके आनंद की अनुभूति बने तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोगी हो इस बात पर अधिक जोर दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र में ऐसी गतिविधियों का समावेश किया गया है जो छात्रों को विकसित भारत की योजना के अनुरूप बना सके तथा उनके अंदर कुशलता का विकास किया जा सके। 11 में बैच के प्रशिक्षण में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, दुबहर,सीयर,पंदह तथा नगरा के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण आज 11 नवंबर 2025 को प्रारंभ हुआ है जो दिनांक 15 नवंबर 2025 तक संचालित होगा। विदित है कि जनपद बलिया में इस प्रशिक्षण में प्रथम चक्र में कुल 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 अध्यापकों की प्रतिभागिता होनी है। इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण देवेंद्र सिंह, अविनाश सिंह ,जानू राम ,डॉक्टर अशफाक ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह, डा शाइस्ता अंजुम ,राम प्रकाश द्वारा योजना बनाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा द्वारा प्रदान किया जा रहा  है!
मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यो की विभागवार समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने कराये गये कार्यो में पायी गयी कमियो एवं अधूरे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैक गारन्टी जब्त करने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के कराये गए सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण कर दर्शन एवं पूजन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यों में से डिफेक्ट लाइबिलिटी क्लॉज के अन्तर्गत जिन कार्यो में मरम्मत/सुदृढ़ीकरण अथवा क्वालिटी कंप्लायंस होना था उनकी विभागवार प्रगति समीक्षा की। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाढ़ कार्य खण्ड लोक निर्माण विभाग नगर निगम पर्यटन विभाग तथा जल निगम के लगभग 43 कार्यो की समीक्षा की गई तथा कुम्भ 2025 के जिन कार्यो की गुणवत्ता में पूर्व मण्डलायुक्त द्वारा गठित समिति ने कमी पाई थी उनके कंप्लायंस के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियो द्वारा ठेकेदारो से क्या कार्य करवाए गए हैं उनकी जानकारी ली गई। कई सड़को के पास बनाए गए ड्रेन की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी उनका भी मानक के अनुरूप रिस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो कार्य नगर निगम को हैण्डओवर किए गए है,परन्तु उसमें जो कमियां रह गयी है, उनको कमेटी से जांच कराते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा सम्बंधित वेण्डर से उस कार्य को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कंप्लायंस के कार्यो की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को अगली बैठक तक संबंधित ठेकेदारो से सभी कार्यों को पूर्ण कराकर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अभियंताओ को कार्यो में अपेक्षाकृत गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उनका सत्यापन थर्ड पार्टी से अनिवार्य रूप से कराने को भी कहा।इसके अतिरिक्त यदि कार्य पूर्ण करने में ठेकेदारो द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध एफआईआर कराने तथा उनकी बैंक गारंटी जब्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए है।हॉर्टिकल्चर के कार्यों के सम्बन्ध में खासतौर पर जहां जहां वर्टिकल गार्डन बनाए गए है पॉट मिसिंग हैं अथवा पौधे मर चुके है वहाँ पर सिंचाई एवं सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था कराते हुए पुनःपौधारोपण का कार्य कराने के निर्देश दिए।विद्युत कार्यों के संबंध में जहाँ जहाँ लाइट्स खराब हो गई है अथवा तारों के डक्ट के कार्यो में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कराई गई है वहाँ पर भी खराब लाइट्स को बदलते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने एयरपोर्ट रोड की स्ट्रीट लाइटो को ठीक कराने एवं उसे नगर निगम को हैण्डओवर किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पर्यटन विभाग से सम्बंधित संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर एवं अलोपशंकरी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने किले के अंदर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो को देखा साथ ही साथ उन्होंने अक्षयवट सरस्वतीकूप एवं पातालपुरी जाकर दर्शन एवं पूजन किया तथा उनके महात्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी माघमेला ऋषिराज नगर आयुक्त साई तेजा अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला समेत सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालो को श्रद्धांजलि:आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरु द्वारा कैण्डल जलाकर शांतिपाठ—पूरा देश शोक में डूबा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके में कई निर्दोष नागरिको की मृत्यु की दुखद सूचना के बाद देशभर में शोक की लहर है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारो पर असहनीय पीड़ा आ पड़ी है और समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।इसी क्रम में प्रयागराज के सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आज शाम 6:00 बजे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया यह श्रद्धांजलि आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला(गुरु) प्रयागराज के द्वारा आयोजित की गयी जिसमे कैंडल जलाकर मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।गुरु ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की कि शांति और एकता बनाए रखे तथा मृतको की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करे।समाज के विभिन्न संगठनो सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्थानीय नागरिकों से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का मूल उद्देश्य—राष्ट्रीय एकता सामूहिक संवेदना और शांति का सन्देश देना है।

घूरा डालने को लेकर हुये खूनी संघर्ष मे पुत्री के बाद पिता की दर्दनाक मौत

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के दिलावलपुर गांव में एक सप्ताह पहले घूरा डालने को लेकर हुए खूनी संघर्ष ने अब पूरे परिवार को तबाह कर दिया। पहले 14 वर्षीय मासूम पुत्री चंद्रप्रभा की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो आज इलाज के दौरान उसके पिता रामसागर (45) ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना पिछले मंगलवार सुबह की है। ग्रामीणों के अनुसार, रामसागर के परिवार और पड़ोसी ताराचंद के गुट के बीच घूरा डालने को लेकर पुरानी रंजिश भड़क उठी। ताराचंद, रामदयाल, जोगेंद्र, सतेंद्र, हेमवती और मुनेन्द्र ने अचानक भाला, कांटा, लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में चंदरपरभा के पेट मे भाला लगने से मौके पर ही दम तोड़ बैठी। वहीं, रामसागर, उनके भाई अंकित, चाचा कल्लू, धर्मेंद्र और हरिहर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी पर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

पुलिस ने एक नाबालिक सहित सात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर चार को जेल भेज चुकी है जबकि नाबालिक मुनेन्द्र को बाल सुधार ग्रह भेजा। जब कि जोगेंद्र व सतेंद्र फरार चल रहे हैँ रामसागर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा था एक सप्ताह तक जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद गावं लाया गया जहां रामसागर के अंतिम संस्कार में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ नागेंद्र चौबे, महोली कोतवाल जेबी पांडे, पिसावां थाना प्रभारी डीपी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हुए। गांव वालों ने मृतक परिवार को न्याय की मांग की और शांति की अपील की।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर विशेष चर्चा

डेमोटांड स्थित हज़ारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय एआई और शिक्षा ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर रहा। जिसमें आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. अनुभा कुमारी ने सभी शिक्षक और छात्रों का स्वागत करते हुए विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोल रहा है, परंतु इसके साथ ही मानव रचनात्मकता, निर्णय-क्षमता और नैतिक मूल्यों को संरक्षित रखना भी आवश्यक है। सत्र के दौरान डॉ. कुमारीने एआई-समर्थित शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल क्लासरूम, व्यक्तिगत शिक्षण तकनीकों तथा डेटा सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और एआई के सही उपयोग, उसके जोखिम तथा शिक्षा में मानव भावनाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधुनिक शिक्षा को अधिक प्रभावी बना रहा है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तकनीक मनुष्य की सोच और नैतिकता पर हावी न हो। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य-प्रभारी प्रो. डॉ. सौम्या वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उतना ही ज़रूरी है कि हम शिक्षा में मानवीय संवेदनाओं और स्वतंत्र सोच को बनाए रखें। कार्यक्रम को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा तथा इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने डीसी से मिलकर हजारीबाग जिले के विकास के मुद्दे पर की विस्तृत चर्चा, झील, छड़वा डैम और कनहरी के सौंदर्यीकरण, गांवों में ला

हजारीबाग - मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समाहरणालय में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ल से मिलकर हजारीबाग झील, छड़वा डैम, कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, पूरे जिले के ग्राम्य क्षेत्र में लाइट लगवाने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र बनवाने, कर्णपुरा की धरती पर एनटीपीसी प्रभावित इलाके में सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने और जिले भर के पंचायत स्तर पर सामुदायिक के केंद्र खुलवाने स्थित अन्य जनसमस्याओं और विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल को हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया ।उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने यहां क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही तुरंत संबंधित ज़िलाधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित और सकारात्मक समाधान का प्रयास किया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।