सीएचसी में जन्मे बच्चों को वितरित किए गए जन्म प्रमाण पत्र
लहरपुर सीतापुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने सीएचसी में जन्मे बच्चों को वितरित किए जन्म प्रमाण पत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि अस्पताल में सामान्य प्रसव या ऑपरेशन से जन्मे बच्चों को 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की शासन के अनुरूप व्यवस्था लागू की गई है, इसी के तहत बृहस्पतिवार को 24 घंटे के अंदर जन्मे फैसल खान, अफसा, राम सिंह, मोहम्मद साइन व अब्दुल रहमान अली को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने सभी महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जन्म प्रमाण पत्र के लिए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के लिए दौड़ना पड़ता था इससे उनको परेशानी होती थी, अब उन्हें 24 घंटे के भीतर या डिस्चार्ज होने के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
माघ मेले में किए गए थपकी पुर्णिता:संगम पर साइबेरिया पक्षियो की उपस्थिति.पर्यावरण की विशेषताएं को दर्शाता है
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।माघ मेले के इतिहास में पहली बार मेले के दर्शन तत्त्व को परिलक्षित करतेना हुए मुख्यमंत्री के स्तर से माघ मेले का लोगो जारी किया गया है।इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग संगम की तपोभूमि तथा ज्योतिषीय गणना के अनुसार माघ मास में संगम की रेती पर अनुष्ठान करने की महत्वता को समग्र रूप से दर्शाया गया है।सर्वप्रथम लोगो में सूर्य एवं चंद्रमा की 14 कलाओ की उपस्थिति ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य चंद्रमा एवं नक्षत्रो की स्थितियों को प्रतिबिबित करता है जो प्रयागराज में माघ मेले का कारक बनता।भारतीय ज्योतिषीय गणना के अनुसार चंद्रमा 27 नक्षत्रो की परिक्रमा लगभग 27.3 दिनो में पूर्ण करता है।माघ मेला इन्ही नक्षत्रीय गतियो के अत्यंत सूक्ष्म गणित पर आधारित है।जब सूर्य मकर राशि में होता है और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा माघी या अश्लेषा-पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्रो के समीप होता है तब माघ मास बनता है और उसी काल में माघ मेला आयोजित होता है।चंद्रमा की 14 कलाओ का सम्बन्ध मानव जीवन मनोवैज्ञानिक ऊर्जा और आध्यात्मिक साधना से माना गया है।माघ मेला चंद्र-ऊर्जा की इन कलाओं के सक्रिय होने का विशेष काल भी है।अमावस्या से पूर्णिमा की ओर चंद्रमा की वृद्धि (शुक्ल पक्ष) साधना की उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई है।माघ स्नान की तिथियाँ चंद्र कलाओ के अत्यंत सूक्ष्म संतुलन पर चुनी जाती है।माघ महीने की ऊर्जा (शक्ति)अनुशासन भक्ति और गहन आध्यात्मिक कार्यो से जुड़ी होती है क्योकि यह महीना पवित्र नदियो में स्नान दान तपस्या और कल्पवास जैसे कार्यो के लिए विशेष माना जाता है।इस माह में किए गए कार्य व्यक्ति को निरोगी बनाते हैं और उसे दिव्य ऊर्जा से भर देते है।प्रयागराज का अविनाशी अक्षयवट जिसकी जड़ो में भगवन ब्रह्मा जी का तने में भगवन विष्णु जी का एवं शाखाओ और जटाओ में भगवन शिव जी का वास है उसके दर्शन मात्र से मोक्ष मार्ग सरल हो जाता है।इसी कारण कल्पवासियों में उसका स्थान अद्वितीय है।सनातन धर्म के अनुसार मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति है अतः महात्मा का चित्र इस देव भूमि में सनातनी परम्परा को दर्शाता है जहां चिर काल से ऋषि-मुनि आध्यात्मिक ऊर्जा हेतु आते रहे हैं।माघ मास में किए गए पूजन एवं कल्पवास का पूर्ण फल संगम स्नान के उपरांत श्री लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन से प्राप्त होता है:अतःलोगो पर उनके मंदिर एवं पताका की उपस्थिति माघ मेले में किए गए तप की पूर्णता:की व्याख्या करता है।संगम पर साइबेरियन पक्षियों की उपस्थिति यहाँ के पर्यावरण की विशेषता को दर्शाता है।लोगो पर श्लोक माघे निमज्जनं यत्र पापं परिहरेत् तत:का अर्थ है माघ के महीने में स्नान करने से सभी पाप मुक्ति हो जाती है।यह लोगो मेला प्राधिकरण द्वारा आबद्ध किए गए डिजाइन कंसल्टेंट अजय सक्सेना एवं प्रागल्भ अजय द्वारा डिजाइन किया गया।
गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाय-उज्जवल
लोकसभा में मांग रखा.सांसद उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में कहा कि गाय को गौमाता कहा जाता है यह राष्ट्रीय गौरव व सम्मान का प्रतीक है इसलिए गाय को राज्य या राष्ट्र माता घोषित किया जाय।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में देशी गाय की संख्या कम होने या विलुप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनके संरक्षण की अति आवश्यकता है।

गाय बछड़ा पड़िया पड़वा साड़ के वध के लिए खरीद फरोख्त परिवहन व कटाई पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगना चाहिए।उन्होने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गायो के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे है।गायो के वध पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे देशी गाय को संरक्षित किया जाय।गाय को राज्य माता या राष्ट्र माता घोषित कर उनके गौरव सम्मान की रक्षा की जाय।
विज़न 2047:विकसित भारत –विकसित प्रदेश की थीम पर 18 से सजेगा पाँचवा प्रयागराज पुस्तक मेला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुस्तक प्रेमियो का बहुप्रतीक्षित प्रयागराज पुस्तक मेला इस वर्ष नए आयामो आकर्षक साहित्यिक कार्यक्रमो और विस्तारित सांस्कृतिक गतिविधियो के साथ एजुकेशनल हब—कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन में 18 दिसम्बर से आरम्भ होगा।

यह मेला अब प्रयागराज की सांस्कृतिक बौद्धिक एवं साहित्यिक परम्परा का एक प्रमुख आयोजन बन चुका है।प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि फ़ोर्सवन बुक्स और बुकवाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानो वितरको तथा विविध सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनो की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

सह- आयोजक मनीष गर्ग ने कहा कि 11 दिवसीय मेले में राजकमल प्रकाशन लोक भारती प्रकाशन वाणी प्रकाशन राजपाल एण्ड संस भारतीय ज्ञानपीठ सस्ता साहित्य मण्डल प्रकाशन विभाग–भारत सरकार साहित्य भण्डार प्रकाशन संस्थान अनबॉउंड स्क्रिप्ट बुकवाला सम्यक प्रकाशन हिन्द युग्म दिव्यांश प्रकाशन शिल्पायन गर्ग ब्रदर्स ए.के.इंटरप्राइजेज दिक्षा स्टेशनरी दिनकर पुस्तकालय योगदा के साथ-साथ उदबोधन पब्लिकेशन रितेश बुक एजेन्सी अदित्रि बुक एजेन्सी बीइंग बुकिश किताब पढ़ो एवं रामकृष्ण मठ कोलकाता कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र गिरिडीह अपनी पुस्तकों के समृद्ध संग्रह के साथ सहभागी होगे।

बच्चो और किशोरो के लिए इस वर्ष विशेष आकर्षण नवनीत प्रकाशन और देश की लोकप्रिय अमर चित्र कथा होगी जो बाल साहित्य चित्रकथाओ एवं ज्ञानवर्धक पुस्तको का विस्तृत संकलन प्रस्तुत करेगी।मेले के निदेशक आकर्ष चन्देल ने बताया कि इस वर्ष की थीम विज़न 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”रखी गई है जिसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक प्रदेश में सर्वसुलभ ज्ञान शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना है।मेला 18 से 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा तथा प्रवेश निःशुल्क रहेगा।संयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि मेले का उद्घाटन 18 दिसम्बर शाम 5 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नन्दन द्वारा किया जाएगा।

मेले के दौरान पुस्तक विमोचन लेखको से संवाद कवि सम्मेलन साहित्यिक गोष्ठियाँ कहानी पाठ तथा बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होगी।स्थानीय लेखकों को प्रोत्साहित करने हेतु इस वर्ष भी उन्हे निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे सीधे पाठको से संवाद स्थापित कर सके सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि मेले में उपलब्ध सभी पुस्तकों पर न्यूनतम 10% छूट प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तके ज्ञान संवेदनशीलता और प्रेरणा का सबसे सशक्त माध्यम है। युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ करियर मार्गदर्शन एवं प्रेरक साहित्य का बड़ा संग्रह विशेष आकर्षण रहेगा।सामाजिक सरोकारो के अन्तर्गत रक्तसंकल्प और रक्तर्पण संस्थाएँ रक्तदान जागरूकता अभियान के साथ मेले में भाग लेगी।वही रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज सेवा से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।आगंतुको की सुविधा हेतु सुरक्षित और समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे आगंतुक बिना किसी असुविधा के मेले का आनंद ले सके।आयोजकों ने प्रयागराज एवं आसपास के क्षेत्रो के सभी साहित्यप्रेमियो विद्यार्थियो शोधार्थियो अभिभावको तथा परिवारों से इस ज्ञान साहित्य और संस्कृति के महोत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
मनकापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

गोण्डा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिले के आरपी आदर्श इण्टर कालेज मनकापुर गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के विकासखण्ड व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 285 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 231 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 28 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया। गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी मनकापुर, प्रभारी तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद मनकापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वोटर्स मैपिंग न होना चुनाव आयोग की नाकामी - माता प्रसाद पाण्डेय

*विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

गोंडा।एस आई आर की सही मैपिंग न होना इस बात का परिचायक है कि चुनाव आयोग असफल व नाकाम है।यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने एक दिवसीय गोंडा दौरे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि एस आई आर कराने से पहले मैपिंग आवश्यक था।परन्तु अब जब मैपिंग नहीं हो रही है तो जो भी व्यक्ति एस आई आर फार्म भरेगा उसे तीसरी सूची में डाल दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीसरी सूची में नाम डालने का अर्थ यह है कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि वह यहाँ का निवासी होने का सबूत दे।इसी प्रक्रिया में गड़बड़ी व घपले की आशंका बढ़ती है।श्री पांडेय ने आगे कहा कि यह साफ साफ वोट काटने की रणनीति है।पहले मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे उसके बाद जो लोग शिफ्ट कर गये हैं उन्हें अलग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गयी है और वे दूसरे स्थान पर चली गई हैं,उनके नाम स्वाभाविक रूप से हट जाएंगे।परन्तु जिनकी मैपिंग 2003 की वोटर लिस्ट से नहीं हो पा रही है उनको तीसरी सूची में डालकर परेशान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तीसरी सूची में जाने वाले लोगों को नोटिस देकर यह साबित करने को कहा जाएगा कि वे यहाँ के निवासी हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र नहीं माना है इसलिए ऐसे लोगों को निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा,जिसके लिए आवेदक को तहसील का चक्कर लगाना पड़ेगा।इसी बहाने बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जा सकते हैं।उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बोले गए कथित असंसदीय शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असंसदीय शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और यदि उन्होंने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया है तो इसकी जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की है तथा उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करनी चाहिए।श्री पांडेय ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा अधिकारियों को गाली देने के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर हम क्या कहें?जिन अधिकारियों को गाली दी गई है उन्हें चाहिए कि वे मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं।

श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस, चंदन सिंह, दीपक सिंह,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
*आधार कार्ड बनवाने आए बच्चों के साथ हुई वसूली, खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई के लिए डीएम एसपी के लिए लिखा पत्र*

ब्लाक गेट पर जन सेवा केंद्र संचालक के द्वारा की जा रही थी वसूली खंड विकास अधिकारी ने लिया एक्शन

 

अमृतपुर फर्रुखाबाद 

ब्लॉक परिसर में उसे समय हड़कंप मच गया जब खंड विकास अधिकारी स्वयं ही वसूली की शिकायत पर पहुंच गए और आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को जमकर हड़का दिया बताया जा रहा है कि विकास खंड राजेपुर के गांव कुतलूपुर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र गोदेशाह अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ब्लॉक परिसर में लगे कैंप में आया था जिसको ब्लॉक गेट पर रख दुकानदार अनुज कुमार के द्वारा पर्ची 500 की पर्ची काट कर दें दी। कहा कि जो ब्लॉक परिसर में कैंप पर आधार कार्ड अपडेट करवा लो। ब्लाक परिसर में बैठे कर्मचारियों के द्वारा आधार कार्ड बनाकर पर्ची दे दी गई। दीन मोहम्मद के द्वारा खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल के पास जाकर अपनी बात बताई। तो खंड विकास अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्वयं आकर कार्ड बन रहे कैंपस में पहुंचकर आधार कार्ड बना रहे कर्मचारियों को जमकर हड़का दिया। तो पता चला कि ब्लॉक गेट पर जनसेवा केंद्र किए हुए युवक के द्वारा लगातार वसूली की जा रही थी जिसके संबंध में खंड विकास अधिकारी को कई एक शिकायत है प्राप्त हुई खंड विकास अधिकारी तत्काल ही उसे दुकानदार के पास जा पहुंचे और कहा कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर जो पैसा लिया है वह पीड़ित का वापस करो और पीड़ित का पैसा वापस कर दिया साथ ही खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह क्षेत्राधिकारी संजय सिंह उप जिला अधिकारी संजय सिंह थाना राजपुर पुलिस को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वही बताया है कि ब्लॉक में आने वाली जनता के साथ धोखाधड़ी वसूली होती है जिसके चलते आम जनमानस में गलत संदेश जाता है खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया है कि जल्द ही इस दुकान को ब्लॉक गेट से हटाया जाएगा जिसके कारण आम जनता को धोखाधड़ी वसूली से निजात मिलेगी।

चुनाव आयोग ने यूपी समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समयसीमा बढ़ाई, बंगाल को कोई रहात नहीं

चुनाव आयोग ने छह राज्यों आर केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। यह कदम मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए उठाया गया है। हालांकि इन राज्यों में पश्चिम बंगाल शामिल नहीं है।

यूपी में 26 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे

चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे और 19 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर तक एसआईआर की प्रक्रिया होगी और 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी, जबकि यूपी में 26 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे और 31 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल जारी होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को खास निर्देश

चुनाव आयोग ने विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए मतदाता सूची को शुद्धतम बनाने के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि मसौदा सूची जारी होने से पहले प्रत्येक बूथों पर पाए गए मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों से जुड़े बूथ लेवल एजेंटों के साथ साझा करें।

पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में आज अंतिम दिन

पहले के बदले हुए शेड्यूल में, इन 6 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए गिनती का समय 11 दिसंबर 2025 तक था और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के पब्लिकेशन की पहले की तारीख 16 दिसंबर 2025 थी। गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय आज, यानी 11 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। इन राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए ड्राफ़्ट इलेक्टोरल रोल 16 दिसंबर को पब्लिश किए जाएंगे।

सीएचसी में जन्मे बच्चों को वितरित किए गए जन्म प्रमाण पत्र
लहरपुर सीतापुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने सीएचसी में जन्मे बच्चों को वितरित किए जन्म प्रमाण पत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि अस्पताल में सामान्य प्रसव या ऑपरेशन से जन्मे बच्चों को 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की शासन के अनुरूप व्यवस्था लागू की गई है, इसी के तहत बृहस्पतिवार को 24 घंटे के अंदर जन्मे फैसल खान, अफसा, राम सिंह, मोहम्मद साइन व अब्दुल रहमान अली को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने सभी महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जन्म प्रमाण पत्र के लिए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के लिए दौड़ना पड़ता था इससे उनको परेशानी होती थी, अब उन्हें 24 घंटे के भीतर या डिस्चार्ज होने के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
माघ मेले में किए गए थपकी पुर्णिता:संगम पर साइबेरिया पक्षियो की उपस्थिति.पर्यावरण की विशेषताएं को दर्शाता है
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।माघ मेले के इतिहास में पहली बार मेले के दर्शन तत्त्व को परिलक्षित करतेना हुए मुख्यमंत्री के स्तर से माघ मेले का लोगो जारी किया गया है।इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग संगम की तपोभूमि तथा ज्योतिषीय गणना के अनुसार माघ मास में संगम की रेती पर अनुष्ठान करने की महत्वता को समग्र रूप से दर्शाया गया है।सर्वप्रथम लोगो में सूर्य एवं चंद्रमा की 14 कलाओ की उपस्थिति ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य चंद्रमा एवं नक्षत्रो की स्थितियों को प्रतिबिबित करता है जो प्रयागराज में माघ मेले का कारक बनता।भारतीय ज्योतिषीय गणना के अनुसार चंद्रमा 27 नक्षत्रो की परिक्रमा लगभग 27.3 दिनो में पूर्ण करता है।माघ मेला इन्ही नक्षत्रीय गतियो के अत्यंत सूक्ष्म गणित पर आधारित है।जब सूर्य मकर राशि में होता है और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा माघी या अश्लेषा-पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्रो के समीप होता है तब माघ मास बनता है और उसी काल में माघ मेला आयोजित होता है।चंद्रमा की 14 कलाओ का सम्बन्ध मानव जीवन मनोवैज्ञानिक ऊर्जा और आध्यात्मिक साधना से माना गया है।माघ मेला चंद्र-ऊर्जा की इन कलाओं के सक्रिय होने का विशेष काल भी है।अमावस्या से पूर्णिमा की ओर चंद्रमा की वृद्धि (शुक्ल पक्ष) साधना की उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई है।माघ स्नान की तिथियाँ चंद्र कलाओ के अत्यंत सूक्ष्म संतुलन पर चुनी जाती है।माघ महीने की ऊर्जा (शक्ति)अनुशासन भक्ति और गहन आध्यात्मिक कार्यो से जुड़ी होती है क्योकि यह महीना पवित्र नदियो में स्नान दान तपस्या और कल्पवास जैसे कार्यो के लिए विशेष माना जाता है।इस माह में किए गए कार्य व्यक्ति को निरोगी बनाते हैं और उसे दिव्य ऊर्जा से भर देते है।प्रयागराज का अविनाशी अक्षयवट जिसकी जड़ो में भगवन ब्रह्मा जी का तने में भगवन विष्णु जी का एवं शाखाओ और जटाओ में भगवन शिव जी का वास है उसके दर्शन मात्र से मोक्ष मार्ग सरल हो जाता है।इसी कारण कल्पवासियों में उसका स्थान अद्वितीय है।सनातन धर्म के अनुसार मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति है अतः महात्मा का चित्र इस देव भूमि में सनातनी परम्परा को दर्शाता है जहां चिर काल से ऋषि-मुनि आध्यात्मिक ऊर्जा हेतु आते रहे हैं।माघ मास में किए गए पूजन एवं कल्पवास का पूर्ण फल संगम स्नान के उपरांत श्री लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन से प्राप्त होता है:अतःलोगो पर उनके मंदिर एवं पताका की उपस्थिति माघ मेले में किए गए तप की पूर्णता:की व्याख्या करता है।संगम पर साइबेरियन पक्षियों की उपस्थिति यहाँ के पर्यावरण की विशेषता को दर्शाता है।लोगो पर श्लोक माघे निमज्जनं यत्र पापं परिहरेत् तत:का अर्थ है माघ के महीने में स्नान करने से सभी पाप मुक्ति हो जाती है।यह लोगो मेला प्राधिकरण द्वारा आबद्ध किए गए डिजाइन कंसल्टेंट अजय सक्सेना एवं प्रागल्भ अजय द्वारा डिजाइन किया गया।
गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाय-उज्जवल
लोकसभा में मांग रखा.सांसद उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में कहा कि गाय को गौमाता कहा जाता है यह राष्ट्रीय गौरव व सम्मान का प्रतीक है इसलिए गाय को राज्य या राष्ट्र माता घोषित किया जाय।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में देशी गाय की संख्या कम होने या विलुप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इनके संरक्षण की अति आवश्यकता है।

गाय बछड़ा पड़िया पड़वा साड़ के वध के लिए खरीद फरोख्त परिवहन व कटाई पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगना चाहिए।उन्होने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गायो के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे है।गायो के वध पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे देशी गाय को संरक्षित किया जाय।गाय को राज्य माता या राष्ट्र माता घोषित कर उनके गौरव सम्मान की रक्षा की जाय।
विज़न 2047:विकसित भारत –विकसित प्रदेश की थीम पर 18 से सजेगा पाँचवा प्रयागराज पुस्तक मेला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुस्तक प्रेमियो का बहुप्रतीक्षित प्रयागराज पुस्तक मेला इस वर्ष नए आयामो आकर्षक साहित्यिक कार्यक्रमो और विस्तारित सांस्कृतिक गतिविधियो के साथ एजुकेशनल हब—कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन में 18 दिसम्बर से आरम्भ होगा।

यह मेला अब प्रयागराज की सांस्कृतिक बौद्धिक एवं साहित्यिक परम्परा का एक प्रमुख आयोजन बन चुका है।प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि फ़ोर्सवन बुक्स और बुकवाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानो वितरको तथा विविध सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनो की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

सह- आयोजक मनीष गर्ग ने कहा कि 11 दिवसीय मेले में राजकमल प्रकाशन लोक भारती प्रकाशन वाणी प्रकाशन राजपाल एण्ड संस भारतीय ज्ञानपीठ सस्ता साहित्य मण्डल प्रकाशन विभाग–भारत सरकार साहित्य भण्डार प्रकाशन संस्थान अनबॉउंड स्क्रिप्ट बुकवाला सम्यक प्रकाशन हिन्द युग्म दिव्यांश प्रकाशन शिल्पायन गर्ग ब्रदर्स ए.के.इंटरप्राइजेज दिक्षा स्टेशनरी दिनकर पुस्तकालय योगदा के साथ-साथ उदबोधन पब्लिकेशन रितेश बुक एजेन्सी अदित्रि बुक एजेन्सी बीइंग बुकिश किताब पढ़ो एवं रामकृष्ण मठ कोलकाता कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र गिरिडीह अपनी पुस्तकों के समृद्ध संग्रह के साथ सहभागी होगे।

बच्चो और किशोरो के लिए इस वर्ष विशेष आकर्षण नवनीत प्रकाशन और देश की लोकप्रिय अमर चित्र कथा होगी जो बाल साहित्य चित्रकथाओ एवं ज्ञानवर्धक पुस्तको का विस्तृत संकलन प्रस्तुत करेगी।मेले के निदेशक आकर्ष चन्देल ने बताया कि इस वर्ष की थीम विज़न 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”रखी गई है जिसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक प्रदेश में सर्वसुलभ ज्ञान शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना है।मेला 18 से 28 दिसम्बर तक आयोजित होगा तथा प्रवेश निःशुल्क रहेगा।संयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि मेले का उद्घाटन 18 दिसम्बर शाम 5 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नन्दन द्वारा किया जाएगा।

मेले के दौरान पुस्तक विमोचन लेखको से संवाद कवि सम्मेलन साहित्यिक गोष्ठियाँ कहानी पाठ तथा बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होगी।स्थानीय लेखकों को प्रोत्साहित करने हेतु इस वर्ष भी उन्हे निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे सीधे पाठको से संवाद स्थापित कर सके सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि मेले में उपलब्ध सभी पुस्तकों पर न्यूनतम 10% छूट प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तके ज्ञान संवेदनशीलता और प्रेरणा का सबसे सशक्त माध्यम है। युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ करियर मार्गदर्शन एवं प्रेरक साहित्य का बड़ा संग्रह विशेष आकर्षण रहेगा।सामाजिक सरोकारो के अन्तर्गत रक्तसंकल्प और रक्तर्पण संस्थाएँ रक्तदान जागरूकता अभियान के साथ मेले में भाग लेगी।वही रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज सेवा से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।आगंतुको की सुविधा हेतु सुरक्षित और समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे आगंतुक बिना किसी असुविधा के मेले का आनंद ले सके।आयोजकों ने प्रयागराज एवं आसपास के क्षेत्रो के सभी साहित्यप्रेमियो विद्यार्थियो शोधार्थियो अभिभावको तथा परिवारों से इस ज्ञान साहित्य और संस्कृति के महोत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
मनकापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

गोण्डा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिले के आरपी आदर्श इण्टर कालेज मनकापुर गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के विकासखण्ड व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 285 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 231 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 28 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया। गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी मनकापुर, प्रभारी तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद मनकापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वोटर्स मैपिंग न होना चुनाव आयोग की नाकामी - माता प्रसाद पाण्डेय

*विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

गोंडा।एस आई आर की सही मैपिंग न होना इस बात का परिचायक है कि चुनाव आयोग असफल व नाकाम है।यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने एक दिवसीय गोंडा दौरे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि एस आई आर कराने से पहले मैपिंग आवश्यक था।परन्तु अब जब मैपिंग नहीं हो रही है तो जो भी व्यक्ति एस आई आर फार्म भरेगा उसे तीसरी सूची में डाल दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीसरी सूची में नाम डालने का अर्थ यह है कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि वह यहाँ का निवासी होने का सबूत दे।इसी प्रक्रिया में गड़बड़ी व घपले की आशंका बढ़ती है।श्री पांडेय ने आगे कहा कि यह साफ साफ वोट काटने की रणनीति है।पहले मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे उसके बाद जो लोग शिफ्ट कर गये हैं उन्हें अलग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गयी है और वे दूसरे स्थान पर चली गई हैं,उनके नाम स्वाभाविक रूप से हट जाएंगे।परन्तु जिनकी मैपिंग 2003 की वोटर लिस्ट से नहीं हो पा रही है उनको तीसरी सूची में डालकर परेशान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तीसरी सूची में जाने वाले लोगों को नोटिस देकर यह साबित करने को कहा जाएगा कि वे यहाँ के निवासी हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र नहीं माना है इसलिए ऐसे लोगों को निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा,जिसके लिए आवेदक को तहसील का चक्कर लगाना पड़ेगा।इसी बहाने बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जा सकते हैं।उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बोले गए कथित असंसदीय शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असंसदीय शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और यदि उन्होंने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया है तो इसकी जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की है तथा उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करनी चाहिए।श्री पांडेय ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा अधिकारियों को गाली देने के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर हम क्या कहें?जिन अधिकारियों को गाली दी गई है उन्हें चाहिए कि वे मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं।

श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस, चंदन सिंह, दीपक सिंह,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
*आधार कार्ड बनवाने आए बच्चों के साथ हुई वसूली, खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई के लिए डीएम एसपी के लिए लिखा पत्र*

ब्लाक गेट पर जन सेवा केंद्र संचालक के द्वारा की जा रही थी वसूली खंड विकास अधिकारी ने लिया एक्शन

 

अमृतपुर फर्रुखाबाद 

ब्लॉक परिसर में उसे समय हड़कंप मच गया जब खंड विकास अधिकारी स्वयं ही वसूली की शिकायत पर पहुंच गए और आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को जमकर हड़का दिया बताया जा रहा है कि विकास खंड राजेपुर के गांव कुतलूपुर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र गोदेशाह अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ब्लॉक परिसर में लगे कैंप में आया था जिसको ब्लॉक गेट पर रख दुकानदार अनुज कुमार के द्वारा पर्ची 500 की पर्ची काट कर दें दी। कहा कि जो ब्लॉक परिसर में कैंप पर आधार कार्ड अपडेट करवा लो। ब्लाक परिसर में बैठे कर्मचारियों के द्वारा आधार कार्ड बनाकर पर्ची दे दी गई। दीन मोहम्मद के द्वारा खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल के पास जाकर अपनी बात बताई। तो खंड विकास अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्वयं आकर कार्ड बन रहे कैंपस में पहुंचकर आधार कार्ड बना रहे कर्मचारियों को जमकर हड़का दिया। तो पता चला कि ब्लॉक गेट पर जनसेवा केंद्र किए हुए युवक के द्वारा लगातार वसूली की जा रही थी जिसके संबंध में खंड विकास अधिकारी को कई एक शिकायत है प्राप्त हुई खंड विकास अधिकारी तत्काल ही उसे दुकानदार के पास जा पहुंचे और कहा कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर जो पैसा लिया है वह पीड़ित का वापस करो और पीड़ित का पैसा वापस कर दिया साथ ही खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह क्षेत्राधिकारी संजय सिंह उप जिला अधिकारी संजय सिंह थाना राजपुर पुलिस को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वही बताया है कि ब्लॉक में आने वाली जनता के साथ धोखाधड़ी वसूली होती है जिसके चलते आम जनमानस में गलत संदेश जाता है खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया है कि जल्द ही इस दुकान को ब्लॉक गेट से हटाया जाएगा जिसके कारण आम जनता को धोखाधड़ी वसूली से निजात मिलेगी।

चुनाव आयोग ने यूपी समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समयसीमा बढ़ाई, बंगाल को कोई रहात नहीं

चुनाव आयोग ने छह राज्यों आर केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। यह कदम मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए उठाया गया है। हालांकि इन राज्यों में पश्चिम बंगाल शामिल नहीं है।

यूपी में 26 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे

चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे और 19 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर तक एसआईआर की प्रक्रिया होगी और 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी, जबकि यूपी में 26 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे और 31 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल जारी होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को खास निर्देश

चुनाव आयोग ने विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए मतदाता सूची को शुद्धतम बनाने के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि मसौदा सूची जारी होने से पहले प्रत्येक बूथों पर पाए गए मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों से जुड़े बूथ लेवल एजेंटों के साथ साझा करें।

पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में आज अंतिम दिन

पहले के बदले हुए शेड्यूल में, इन 6 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए गिनती का समय 11 दिसंबर 2025 तक था और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के पब्लिकेशन की पहले की तारीख 16 दिसंबर 2025 थी। गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय आज, यानी 11 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। इन राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए ड्राफ़्ट इलेक्टोरल रोल 16 दिसंबर को पब्लिश किए जाएंगे।