सर्पदंश से किशोरी अचेत मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब सर्पदंश से किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने किशोरी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी नीरज तिवारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेया तिवारी अपने घर के पास सुबह बगीचे में किसी कार्य से गई थी उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। किशोरी ने घर पर आकर परिजनों को सर्पदंश की घटना बताई और कुछ ही देर में अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना मोतीगंज का किया गया निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किए गए कम्बल, गमछा व टॉर्च

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने थाना मोतीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना आगमन पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने उनका स्वागत किया, जिसके उपरांत उन्होंने गार्द की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता, अभिलेखों के अद्यतन व रख-रखाव, पारदर्शी कार्यप्रणाली, गश्त व्यवस्था एवं रात्रि चेकिंग को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों पर संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किए गए तथा उन्हें स्थानीय अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में महोदय ने थाना स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनहितैषी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।
“होमगार्ड भर्ती का बिग ऐलान: 41 हजार से ज़्यादा पद, महिलाओं को खास मौका”, आवेदन शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा

- शारीरिक मानक परीक्षा,
– दस्तावेजों का सत्यापन
– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा
कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये
– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है।  कानपुर नगर: 1947,  लखनऊ: 1371,  आगरा: 1232,  प्रयागराज: 1219,  हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004,  सीतापुर: 927,  जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।
– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।


निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति
– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं
– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों
– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो
– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो
– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों
लखनऊ में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी इमरान गिरफ्तार
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। भयभीत परिवार को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

पीड़िता की मां ने पारा कोतवाली में पूर्ण विवरण के साथ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पारा कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जहां उसे सलाखों के पीछे रखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और अन्य जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।

आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।
गुडंबा क्षेत्र में दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
लखनऊ । राजधानी गुडंबा क्षेत्र के 23 नंबर चौराहे पर देर रात दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास-पड़ोस के लोग भयभीत हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया।

दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख

जानकारी के अनुसार, गुडंबा थाने से मात्र 100 मीटर दूर फल विक्रेता आमीन और अशफाक की दुकानों में आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। दुकान मालिकों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत की गुहार लगाई।

दमकल की टीम ने करीब एक घंटे में पाया काबू

मौके पर गुडंबा थाना पुलिस की टीम भी तैनात की गई, जिसने दमकल कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया और आग पर काबू पाने में मदद की। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग में कोई हताहत नहीं हुआ

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य तकनीकी वजह से लगी हो सकती है। आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।स्थानीय लोगों ने आग लगने की घटना के समय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और समय पर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सराहना की।
धनबाद: झरिया में सनसनीखेज वारदात, पेट्रोल पंप के पास युवक को सिर में मारी गोली; अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश फरार, इलाके में हड़कंप

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नजी इलाके में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बेहद करीब से सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर ही मौत, दहशत का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार हमलावर अचानक आए, युवक को गोली मारी और तेजी के साथ मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत झरिया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और जाँच पड़ताल में जुट गईं। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी नौशाद आलम भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, चप्पल और एक खोखा बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान नहीं

सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और न ही इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा हो सका है।

"सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।"

सर्पदंश से किशोरी अचेत मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब सर्पदंश से किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने किशोरी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी नीरज तिवारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेया तिवारी अपने घर के पास सुबह बगीचे में किसी कार्य से गई थी उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। किशोरी ने घर पर आकर परिजनों को सर्पदंश की घटना बताई और कुछ ही देर में अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना मोतीगंज का किया गया निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किए गए कम्बल, गमछा व टॉर्च

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने थाना मोतीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना आगमन पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने उनका स्वागत किया, जिसके उपरांत उन्होंने गार्द की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता, अभिलेखों के अद्यतन व रख-रखाव, पारदर्शी कार्यप्रणाली, गश्त व्यवस्था एवं रात्रि चेकिंग को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों पर संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किए गए तथा उन्हें स्थानीय अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में महोदय ने थाना स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनहितैषी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।
“होमगार्ड भर्ती का बिग ऐलान: 41 हजार से ज़्यादा पद, महिलाओं को खास मौका”, आवेदन शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा

- शारीरिक मानक परीक्षा,
– दस्तावेजों का सत्यापन
– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा
कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये
– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है।  कानपुर नगर: 1947,  लखनऊ: 1371,  आगरा: 1232,  प्रयागराज: 1219,  हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004,  सीतापुर: 927,  जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।
– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।


निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति
– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं
– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों
– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो
– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो
– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों
लखनऊ में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी इमरान गिरफ्तार
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। भयभीत परिवार को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

पीड़िता की मां ने पारा कोतवाली में पूर्ण विवरण के साथ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पारा कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जहां उसे सलाखों के पीछे रखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और अन्य जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।

आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।
गुडंबा क्षेत्र में दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
लखनऊ । राजधानी गुडंबा क्षेत्र के 23 नंबर चौराहे पर देर रात दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास-पड़ोस के लोग भयभीत हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया।

दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख

जानकारी के अनुसार, गुडंबा थाने से मात्र 100 मीटर दूर फल विक्रेता आमीन और अशफाक की दुकानों में आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। दुकान मालिकों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत की गुहार लगाई।

दमकल की टीम ने करीब एक घंटे में पाया काबू

मौके पर गुडंबा थाना पुलिस की टीम भी तैनात की गई, जिसने दमकल कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया और आग पर काबू पाने में मदद की। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग में कोई हताहत नहीं हुआ

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य तकनीकी वजह से लगी हो सकती है। आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।स्थानीय लोगों ने आग लगने की घटना के समय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और समय पर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सराहना की।
धनबाद: झरिया में सनसनीखेज वारदात, पेट्रोल पंप के पास युवक को सिर में मारी गोली; अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश फरार, इलाके में हड़कंप

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नजी इलाके में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बेहद करीब से सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर ही मौत, दहशत का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार हमलावर अचानक आए, युवक को गोली मारी और तेजी के साथ मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत झरिया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और जाँच पड़ताल में जुट गईं। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी नौशाद आलम भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, चप्पल और एक खोखा बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान नहीं

सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और न ही इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा हो सका है।

"सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।"