आजमगढ़:-डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई आरसी, ऐसे उपभोक्ता भी ले सकते हैं विद्युत बिल राहत योजना का लाभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। 
एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें।  दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा। 
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
रामराज चौकी इंचार्ज ने गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसुमा/ मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदी का दवा व्यापार मंडल ने स्वागत किया, ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के दवा के रिटेल केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आरसीडीए एवं फुटकर दवा व्यापार मण्डल, द्वारा औद्योगिक विकास , निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया और पूरे दवा व्यापार मंडी में भ्रमण कराया। संगठन के द्वारा मंत्री नंदी को दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गयाl आरसीडीए के महामंत्री राजेन्द्र सैनी ने मंत्री जी को दवा से दवा कंपनियों की मनमानी और एक्सपायरी ब्रेकेज की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कानपुर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री नंदकिशोर ओझा ने मांग की कि पूरे देश में दवाओं की एमआरपी एक समान होनी चाहिएl प्रवीण वाजपेयी कोषाध्यक्ष संगठन एक्सपायरी दवाओं के निष्पादन पर गंभीर चिंता व्यक्त की l प्रयागराज से विशेष रूप से आए प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आरसीडीए के वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने मंत्री नंदी के प्रति आभार प्रकट किया और अपेक्षा की कि दवा व्यापारियों की समस्याओं को वो  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुँचाकर उसका निराकरण करवाने की कृपा करें l संगठन के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने अंगवस्त्रम भेंट किया lकार्यक्रम भारी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह भल्ला रोहित टंडन अशोक अग्रवाल राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष आरसीडीए दीपक निगम संचित गुप्ता उदय गुप्ता जितेन्द्र गुप्ता राजेश गोस्वामी गोविन्द रविभद्रा सिंह भाटिया शेष नारायण तिवारी इरफान इरफान अंकित सोनी अंकित सोनी लोग उपस्थित आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आरसीडीए के प्रदेश मंत्री लालू मित्तल ने दी।
बलिया में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में BSA ने दिए आदेश कड़ाके की ठंड से स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश , छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित
संजीव सिंह बलिया!जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जनपद बलिया के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों में 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय अत्यधिक शीतलहर, कोहरे, गलन एवं लगातार गिरते तापमान के कारण छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं हित संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए लिया गया।शिक्षकों की ड्यूटीबीएसए ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सदस्य विद्यालयों पर ससमय उपस्थित रहकर शासकीय एवं विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चले।
जहानाबाद के इतिहास में पहली बार—650 बेड वाला कुर्मा संस्कृति मेडिकल हॉस्पिटल 15 जनवरी से शुरू
जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड मेडिकल हॉस्पिटल के संचालन को लेकर आज एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जहानाबाद एवं अरवल जिले के मेडिकल प्रैक्टिशनर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कुर्मा संस्कृति स्कूल के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जहानाबाद में निर्मित अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी 15 जनवरी 2026 से इसे औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल निजी क्षेत्र में होने के बावजूद आम लोगों को सरकारी अस्पतालों से भी कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में कुल 650 बेड की सुविधा होगी, जो अब तक जहानाबाद जिले में किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यहां 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24×7 मरीजों की सेवा में तैनात रहेगी, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अब जिले में ही संभव हो सकेगा।
अस्पताल की एक बड़ी विशेषता यह होगी कि जहानाबाद जिले के किसी भी गांव या क्षेत्र से आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई सहित सभी प्रकार की जांचें बाजार दर से कम से कम 50 प्रतिशत कम शुल्क पर की जाएंगी। इसके अलावा अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
सबसे अहम पहलू यह है कि जहानाबाद जिले में अब तक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं या गंभीर मामलों में मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता था। कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था होगी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का त्वरित और समुचित इलाज करेगी। इससे जिले के मरीजों को अब बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।
अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट, वेंटिलेटर सुविधा, दवा एवं मेडिकल स्टोर जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। अस्पताल की एक और बड़ी खासियत यह है कि यहां ओपीडी पूरी तरह निःशुल्क होगी। मरीजों को डॉक्टर से परामर्श के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ विभाग बनाए गए हैं। इनमें सामान्य रोग, हृदय रोग, हड्डी एवं नस रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीबी, शिशु रोग, नेफ्रोलॉजी, आंख, नाक-कान-गला, चर्म रोग, दंत रोग, मस्तिष्क रोग सहित कई विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही सामान्य सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कुर्मा संस्कृति के डायरेक्टर ने कहा कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सस्ती दर पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने निजी अस्पतालों में गरीब और लाचार मरीजों के शोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की ठगी या अनावश्यक इलाज नहीं किया जाएगा। यहां न तो छोटी बीमारी को बड़ी बताकर डराया जाएगा और न ही जबरन भर्ती करने जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा लक्ष्य मुनाफाखोरी नहीं, बल्कि मरीजों का सही और सुलभ इलाज है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जहानाबाद सहित आसपास के जिलों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक भरोसेमंद, सशक्त और ऐतिहासिक विकल्प बनकर उभरने जा रहा है।
5,6 और 7 जनवरी को राज्य के अलग अलग नगर निकायों में धरना देगी भाजपा....बाबूलाल मरांडी


भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,भानु प्रताप शाही,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा,महामंत्री मनोज कुमार सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,विधायक राज सिन्हा,पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा,वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह, अभय सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य ने लंबित नगर निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा निकाय चुनाव कराने की नहीं है। इसलिए लगातार बहानेबाजी कर के चुनाव को टालने का प्रयास हो रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होनेवस जनता की बुनियादी,रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। चुने गए जन प्रतिनिधि नहीं होने से निकायों में ऑफिसर शाही हावी है।

श्री मरांडी ने राज्य के 49 नगर निकायों जिसमें 22नगर पंचायत,18 नगर परिषद और 9 नगर निगम शामिल हैं में शीघ्र चुनाव कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से कराया जाना चाहिए।

कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से नित्य सामाजिक राजनीतिक कार्यों में जुड़े राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को चुनाव का अवसर मिलता है जिनके पास समाज जीवन की समस्याओं और उनके समाधान के प्रयासों का प्रत्यक्ष अनुभव होता है जिसका लाभ एक जन प्रतिनिधि बनने पर जनता को मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज का भारत डिजिटल भारत है जिसमें करोड़ों मतदाता ईवीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ,राज्यों के मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक चुनते हैं ।ऐसे में निकाय चुनाव भी ईवीएम से ही कराया जाना चाहिए़।

श्री मरांडी ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर आगामी नए कैलेंडर वर्ष में 5,6 और 7 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता सभी नगर निकाय क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करेंगे और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे।

जी राम जी योजना के समर्थन में अभियान चलाएगी भाजपा...आदित्य साहू

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जी राम जी योजना का विरोध किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 साल के कार्यकाल में हजारों योजनाओं के नाम बदले,एक परिवार के नाम को महिमा मंडित किया।लेकिन आज राम के नाम से उनको पीड़ा हो रही है।

कहा कि जवाहर रोजगार योजना का नाम यही कांग्रेस पार्टी ने बदला था।कांग्रेस बताए उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को नीचा दिखाने केलिए नाम बदला था क्या।?

कहा कि राम तो महात्मा गांधी जी के आदर्श थे।फिर राम नाम से कांग्रेस क्यों चिढ़ रही। साफ झलक रहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में डूब चुकी है।

कहा कि जी राम जी योजना विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती केलिए है। इसमें गांव के लोग बैठकर गांव में ही अपने गांव को विकसित,सुंदर आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में काम करेंगे योजनाओं को निर्धारित करेंगे।

कहा कि इसमें जियो टैग सिस्टम को लागू किया गया जिससे योजनाओं की मॉनिटरिंग होती रहेगी। इसमें साल में दो बार ऑडिट का प्रावधान है। योजनाओं में पूरी पारदर्शिता का प्रावधान किया गया है।

कहा कि कांग्रेस बताए क्या 100 दिनों की जगह रोजगार का दिन 125 किया जाना क्या मजदूरों की हित में नहीं है?

कांग्रेस बताए क्या योजनाओं के पैसे में भ्रष्टाचार ,लूट को रोकना क्या ठीक नहीं है? क्या योजनाओं का जियो टैग करना उचित नहीं है?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी और पोषक है। इसलिए भ्रष्टाचार रोकने के प्रयासों से कांग्रेस पार्टी को दिक्कत होने लगती है।

कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जी राम जी योजना के समर्थन में अभियान चलाएंगे और जनता को इसकी अच्छाइयों से परिचित कराएंगे।

झारखंड दौरे पर रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु; एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत

रांची | 28 दिसंबर 2025: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी रांची पहुंचीं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके विमान के लैंड करते ही राज्य के प्रथम नागरिक और मुखिया ने उनकी अगवानी की।

प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया स्वागत

एयरपोर्ट पर माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रपति का जोरदार अभिवादन किया। इस खास और गरिमामय अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने माननीय राष्ट्रपति को झारखंड की संस्कृति को दर्शाता एक प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) सप्रेम भेंट कर उनका स्वागत किया।

तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम

राष्ट्रपति का यह दौरा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनके आगमन को देखते हुए पूरे रांची शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाएं हाई अलर्ट पर हैं।

राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन का समापन: 'विकसित भारत' के रोडमैप पर झारखंड की सशक्त दावेदारी; मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने साझा किए अहम तथ्य

नई दिल्ली/रांची | : देश की राजधानी नई दिल्ली में 26 दिसंबर से चल रहे 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। “विकसित भारत के लिए मानव पूंजी” की थीम पर आधारित इस सम्मेलन में झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार ने राज्य के विकास एजेंडे और नवाचारों को प्रमुखता से राष्ट्रीय मंच पर रखा।

'टीम इंडिया' की भावना पर जोर

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच 'टीम इंडिया' की भावना को मजबूत करना रहा। समापन सत्र में यह प्रतिबद्धता दोहराई गई कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संरचित सहयोग और खुला संवाद अनिवार्य है।

मानव पूंजी को सशक्त बनाने पर मंथन

सम्मेलन के दौरान झारखंड ने निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर अपने विचार और आंकड़े साझा किए:

प्रारंभिक शिक्षा और कौशल: जनसंख्या को केवल 'जनसांख्यिकीय लाभांश' न मानकर उसे कुशल और उत्पादक 'मानव पूंजी' में बदलने की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

भविष्य की तैयारी: उच्च शिक्षा, खेल और नवाचार के माध्यम से रोजगार क्षमता बढ़ाने वाले तंत्र विकसित करने पर जोर दिया गया।

शासन सुधार: प्रशासनिक दक्षता और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन (Effective Implementation) के लिए शासन में सुधार के झारखंड के प्रयासों को सराहा गया।

झारखंड के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की सहभागिता

इस सम्मेलन में मुख्य सचिव अविनाश कुमार के साथ कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, योजना एवं विकास विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार और विशेष सचिव श्री राजीव रंजन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। झारखंड की ओर से प्रस्तुत किए गए तथ्यों ने राज्य को समावेशी और सतत विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका में दर्शाया।

आजमगढ़:-डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई आरसी, ऐसे उपभोक्ता भी ले सकते हैं विद्युत बिल राहत योजना का लाभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। 
एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें।  दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा। 
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
रामराज चौकी इंचार्ज ने गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसुमा/ मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदी का दवा व्यापार मंडल ने स्वागत किया, ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के दवा के रिटेल केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आरसीडीए एवं फुटकर दवा व्यापार मण्डल, द्वारा औद्योगिक विकास , निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया और पूरे दवा व्यापार मंडी में भ्रमण कराया। संगठन के द्वारा मंत्री नंदी को दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गयाl आरसीडीए के महामंत्री राजेन्द्र सैनी ने मंत्री जी को दवा से दवा कंपनियों की मनमानी और एक्सपायरी ब्रेकेज की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कानपुर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री नंदकिशोर ओझा ने मांग की कि पूरे देश में दवाओं की एमआरपी एक समान होनी चाहिएl प्रवीण वाजपेयी कोषाध्यक्ष संगठन एक्सपायरी दवाओं के निष्पादन पर गंभीर चिंता व्यक्त की l प्रयागराज से विशेष रूप से आए प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आरसीडीए के वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने मंत्री नंदी के प्रति आभार प्रकट किया और अपेक्षा की कि दवा व्यापारियों की समस्याओं को वो  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुँचाकर उसका निराकरण करवाने की कृपा करें l संगठन के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने अंगवस्त्रम भेंट किया lकार्यक्रम भारी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह भल्ला रोहित टंडन अशोक अग्रवाल राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष आरसीडीए दीपक निगम संचित गुप्ता उदय गुप्ता जितेन्द्र गुप्ता राजेश गोस्वामी गोविन्द रविभद्रा सिंह भाटिया शेष नारायण तिवारी इरफान इरफान अंकित सोनी अंकित सोनी लोग उपस्थित आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आरसीडीए के प्रदेश मंत्री लालू मित्तल ने दी।
बलिया में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में BSA ने दिए आदेश कड़ाके की ठंड से स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश , छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित
संजीव सिंह बलिया!जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जनपद बलिया के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों में 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय अत्यधिक शीतलहर, कोहरे, गलन एवं लगातार गिरते तापमान के कारण छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं हित संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए लिया गया।शिक्षकों की ड्यूटीबीएसए ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सदस्य विद्यालयों पर ससमय उपस्थित रहकर शासकीय एवं विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चले।
जहानाबाद के इतिहास में पहली बार—650 बेड वाला कुर्मा संस्कृति मेडिकल हॉस्पिटल 15 जनवरी से शुरू
जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड मेडिकल हॉस्पिटल के संचालन को लेकर आज एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जहानाबाद एवं अरवल जिले के मेडिकल प्रैक्टिशनर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कुर्मा संस्कृति स्कूल के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जहानाबाद में निर्मित अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी 15 जनवरी 2026 से इसे औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल निजी क्षेत्र में होने के बावजूद आम लोगों को सरकारी अस्पतालों से भी कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में कुल 650 बेड की सुविधा होगी, जो अब तक जहानाबाद जिले में किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यहां 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24×7 मरीजों की सेवा में तैनात रहेगी, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अब जिले में ही संभव हो सकेगा।
अस्पताल की एक बड़ी विशेषता यह होगी कि जहानाबाद जिले के किसी भी गांव या क्षेत्र से आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई सहित सभी प्रकार की जांचें बाजार दर से कम से कम 50 प्रतिशत कम शुल्क पर की जाएंगी। इसके अलावा अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
सबसे अहम पहलू यह है कि जहानाबाद जिले में अब तक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं या गंभीर मामलों में मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता था। कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था होगी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का त्वरित और समुचित इलाज करेगी। इससे जिले के मरीजों को अब बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।
अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट, वेंटिलेटर सुविधा, दवा एवं मेडिकल स्टोर जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। अस्पताल की एक और बड़ी खासियत यह है कि यहां ओपीडी पूरी तरह निःशुल्क होगी। मरीजों को डॉक्टर से परामर्श के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ विभाग बनाए गए हैं। इनमें सामान्य रोग, हृदय रोग, हड्डी एवं नस रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीबी, शिशु रोग, नेफ्रोलॉजी, आंख, नाक-कान-गला, चर्म रोग, दंत रोग, मस्तिष्क रोग सहित कई विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही सामान्य सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कुर्मा संस्कृति के डायरेक्टर ने कहा कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सस्ती दर पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने निजी अस्पतालों में गरीब और लाचार मरीजों के शोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की ठगी या अनावश्यक इलाज नहीं किया जाएगा। यहां न तो छोटी बीमारी को बड़ी बताकर डराया जाएगा और न ही जबरन भर्ती करने जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा लक्ष्य मुनाफाखोरी नहीं, बल्कि मरीजों का सही और सुलभ इलाज है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जहानाबाद सहित आसपास के जिलों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक भरोसेमंद, सशक्त और ऐतिहासिक विकल्प बनकर उभरने जा रहा है।
5,6 और 7 जनवरी को राज्य के अलग अलग नगर निकायों में धरना देगी भाजपा....बाबूलाल मरांडी


भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,भानु प्रताप शाही,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा,महामंत्री मनोज कुमार सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,विधायक राज सिन्हा,पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा,वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह, अभय सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य ने लंबित नगर निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा निकाय चुनाव कराने की नहीं है। इसलिए लगातार बहानेबाजी कर के चुनाव को टालने का प्रयास हो रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होनेवस जनता की बुनियादी,रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। चुने गए जन प्रतिनिधि नहीं होने से निकायों में ऑफिसर शाही हावी है।

श्री मरांडी ने राज्य के 49 नगर निकायों जिसमें 22नगर पंचायत,18 नगर परिषद और 9 नगर निगम शामिल हैं में शीघ्र चुनाव कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से कराया जाना चाहिए।

कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से नित्य सामाजिक राजनीतिक कार्यों में जुड़े राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को चुनाव का अवसर मिलता है जिनके पास समाज जीवन की समस्याओं और उनके समाधान के प्रयासों का प्रत्यक्ष अनुभव होता है जिसका लाभ एक जन प्रतिनिधि बनने पर जनता को मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज का भारत डिजिटल भारत है जिसमें करोड़ों मतदाता ईवीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ,राज्यों के मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक चुनते हैं ।ऐसे में निकाय चुनाव भी ईवीएम से ही कराया जाना चाहिए़।

श्री मरांडी ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर आगामी नए कैलेंडर वर्ष में 5,6 और 7 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता सभी नगर निकाय क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करेंगे और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे।

जी राम जी योजना के समर्थन में अभियान चलाएगी भाजपा...आदित्य साहू

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जी राम जी योजना का विरोध किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 साल के कार्यकाल में हजारों योजनाओं के नाम बदले,एक परिवार के नाम को महिमा मंडित किया।लेकिन आज राम के नाम से उनको पीड़ा हो रही है।

कहा कि जवाहर रोजगार योजना का नाम यही कांग्रेस पार्टी ने बदला था।कांग्रेस बताए उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को नीचा दिखाने केलिए नाम बदला था क्या।?

कहा कि राम तो महात्मा गांधी जी के आदर्श थे।फिर राम नाम से कांग्रेस क्यों चिढ़ रही। साफ झलक रहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में डूब चुकी है।

कहा कि जी राम जी योजना विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती केलिए है। इसमें गांव के लोग बैठकर गांव में ही अपने गांव को विकसित,सुंदर आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में काम करेंगे योजनाओं को निर्धारित करेंगे।

कहा कि इसमें जियो टैग सिस्टम को लागू किया गया जिससे योजनाओं की मॉनिटरिंग होती रहेगी। इसमें साल में दो बार ऑडिट का प्रावधान है। योजनाओं में पूरी पारदर्शिता का प्रावधान किया गया है।

कहा कि कांग्रेस बताए क्या 100 दिनों की जगह रोजगार का दिन 125 किया जाना क्या मजदूरों की हित में नहीं है?

कांग्रेस बताए क्या योजनाओं के पैसे में भ्रष्टाचार ,लूट को रोकना क्या ठीक नहीं है? क्या योजनाओं का जियो टैग करना उचित नहीं है?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी और पोषक है। इसलिए भ्रष्टाचार रोकने के प्रयासों से कांग्रेस पार्टी को दिक्कत होने लगती है।

कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जी राम जी योजना के समर्थन में अभियान चलाएंगे और जनता को इसकी अच्छाइयों से परिचित कराएंगे।

झारखंड दौरे पर रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु; एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत

रांची | 28 दिसंबर 2025: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी रांची पहुंचीं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके विमान के लैंड करते ही राज्य के प्रथम नागरिक और मुखिया ने उनकी अगवानी की।

प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया स्वागत

एयरपोर्ट पर माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रपति का जोरदार अभिवादन किया। इस खास और गरिमामय अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने माननीय राष्ट्रपति को झारखंड की संस्कृति को दर्शाता एक प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) सप्रेम भेंट कर उनका स्वागत किया।

तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम

राष्ट्रपति का यह दौरा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनके आगमन को देखते हुए पूरे रांची शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाएं हाई अलर्ट पर हैं।

राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन का समापन: 'विकसित भारत' के रोडमैप पर झारखंड की सशक्त दावेदारी; मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने साझा किए अहम तथ्य

नई दिल्ली/रांची | : देश की राजधानी नई दिल्ली में 26 दिसंबर से चल रहे 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। “विकसित भारत के लिए मानव पूंजी” की थीम पर आधारित इस सम्मेलन में झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार ने राज्य के विकास एजेंडे और नवाचारों को प्रमुखता से राष्ट्रीय मंच पर रखा।

'टीम इंडिया' की भावना पर जोर

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच 'टीम इंडिया' की भावना को मजबूत करना रहा। समापन सत्र में यह प्रतिबद्धता दोहराई गई कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संरचित सहयोग और खुला संवाद अनिवार्य है।

मानव पूंजी को सशक्त बनाने पर मंथन

सम्मेलन के दौरान झारखंड ने निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर अपने विचार और आंकड़े साझा किए:

प्रारंभिक शिक्षा और कौशल: जनसंख्या को केवल 'जनसांख्यिकीय लाभांश' न मानकर उसे कुशल और उत्पादक 'मानव पूंजी' में बदलने की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

भविष्य की तैयारी: उच्च शिक्षा, खेल और नवाचार के माध्यम से रोजगार क्षमता बढ़ाने वाले तंत्र विकसित करने पर जोर दिया गया।

शासन सुधार: प्रशासनिक दक्षता और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन (Effective Implementation) के लिए शासन में सुधार के झारखंड के प्रयासों को सराहा गया।

झारखंड के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की सहभागिता

इस सम्मेलन में मुख्य सचिव अविनाश कुमार के साथ कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, योजना एवं विकास विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार और विशेष सचिव श्री राजीव रंजन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। झारखंड की ओर से प्रस्तुत किए गए तथ्यों ने राज्य को समावेशी और सतत विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका में दर्शाया।