जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर.जिला अस्पताल रेफर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर।घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है।सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे।जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा लेकर पहुंचे सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ.शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए।डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को मिला साहित्यरत्न सम्मान

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना का एक वर्ष पूर्ण।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में विगत एक वर्ष से चल रही सम्मान श्रृंखला साहित्यकार सत्कार आपके द्वार को आज एक वर्ष पूरा होने पर वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए उनके अल्लापुर स्थित आवास पर वरिष्ठ गीतकार डा•वीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में साहित्यरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।समारोह में पत्रिका के वरिष्ठ उपसंपादक एवं पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु उपसंपादक डॉ रामलखन चौरसिया वागीश पत्रिका के सह-संपादक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु एवं पं•राकेश मालवीय मुस्कान हीरा लाल पाण्डेय ने अंग- वस्त्र पुष्पहार स्मृतिचिन्ह एवं साहित्य रत्न प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर कवि के•पी•गिरि विवेकसत्यांशु आयुर्वेदिक डाक्टर हर्ष चौरसिया भी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण द्वारा नमन किया।डा•विश्वबन्धु ने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत तथा चौरसिया ने अपने उद्गार प्रकट किये।डा•उपाध्याय ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ सभी अतिथिगण के प्रति आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त समस्त कविगण ने अपने-अपने उत्कृष्ट काव्य-पाठ से काव्य-रस की भीनी-भीनी बौछार कर सबके मन-मस्तिष्क को आल्हादित कर दिया जिसमें मुकुल मतवाला ने अपनी पुस्तक मतवालो की मधुशाल के छन्दो से सभी के हृदय में विशेष स्थान बनाया।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 अपराधी गिरफ्तार, 29 कांडों का हुआ खुलासा।

हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 29 बाइक चोरी करने की बात कबूली है। देखिए यह रिपोर्ट।

हजारीबाग पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामला 26 नवंबर 2025 का है, जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पेलावल ओ०पी० क्षेत्र के छडवा डैम के पास कुछ अपराधी चोरी की बाइक के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं ।

इस सूचना पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित आनन्द (IPS) के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छडवा डैम के पास घेराबंदी की और दो अपराधियों—मो० मोत्सम अंसारी उर्फ गोलु और अविवकास मलिक उर्फ अरबाज—को रंगेहाथ पकड़ा ।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहसिंघना और पेलावल के पबरा गांव में छापेमारी की। यहाँ से गिरोह के मुख्य सरगना संदीप कुमार मेहता सहित 4 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके पास से चोरी की कुल 08 मोटरसाइकिलें और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।

हैरान करने वाली बात यह है कि पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूला कि उन्होंने हजारीबाग के सदर अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल, मटवारी चौक, कर्जन ग्राउंड और कैनरी हिल जैसे व्यस्त इलाकों से कुल 29 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं ।

फिलहाल, पुलिस ने 08 बाइक बरामद कर ली हैं और बाकी बची 21 बाइकों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है । पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से निश्चित रूप से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।

झारखंड विधानसभा सचिवालय में संविधान दिवस का आयोजन


रांची, 26 नवंबर 2025। भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज झारखंड विधानसभा सचिवालय में हर्षोल्लास के साथ यह दिवस मनाया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

आयोजन स्थल: विधानसभा पोर्टिको नंबर 1 के समीप।

नेतृत्व: झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव श्री माणिक लाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य गतिविधि: विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।

शुभकामनाएं: उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उद्देशिका के पाठ को दोहराया और एक दूसरे को संविधान दिवस की बधाईयां दी।

यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर.जिला अस्पताल रेफर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर।घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है।सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे।जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा लेकर पहुंचे सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ.शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए।डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को मिला साहित्यरत्न सम्मान

साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना का एक वर्ष पूर्ण।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में विगत एक वर्ष से चल रही सम्मान श्रृंखला साहित्यकार सत्कार आपके द्वार को आज एक वर्ष पूरा होने पर वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए उनके अल्लापुर स्थित आवास पर वरिष्ठ गीतकार डा•वीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में साहित्यरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।समारोह में पत्रिका के वरिष्ठ उपसंपादक एवं पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु उपसंपादक डॉ रामलखन चौरसिया वागीश पत्रिका के सह-संपादक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु एवं पं•राकेश मालवीय मुस्कान हीरा लाल पाण्डेय ने अंग- वस्त्र पुष्पहार स्मृतिचिन्ह एवं साहित्य रत्न प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर कवि के•पी•गिरि विवेकसत्यांशु आयुर्वेदिक डाक्टर हर्ष चौरसिया भी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण द्वारा नमन किया।डा•विश्वबन्धु ने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत तथा चौरसिया ने अपने उद्गार प्रकट किये।डा•उपाध्याय ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ सभी अतिथिगण के प्रति आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त समस्त कविगण ने अपने-अपने उत्कृष्ट काव्य-पाठ से काव्य-रस की भीनी-भीनी बौछार कर सबके मन-मस्तिष्क को आल्हादित कर दिया जिसमें मुकुल मतवाला ने अपनी पुस्तक मतवालो की मधुशाल के छन्दो से सभी के हृदय में विशेष स्थान बनाया।

सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है भारतीय संविधान-प्रो.पंकज कुमार

राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि रखता है संविधान- प्रो.सत्यकाम

मुविवि में भारतीय संविधान कल आज और कल पर व्याख्यान का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्त्वावधान में भारतीय संविधान कल आज और कल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार राजनीति विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माण में स्वतंत्रता पूर्व और उसके पश्चात किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का जीता जागता विधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगने का मुख्य कारण था कि संविधान उन मुद्दों के समाधान को ढूँढने का प्रयास कर रहा था जो स्वाधीनता संग्राम में छूटे रह गए थे।उन्होंने बताया कि संविधान एक गत्यात्मक अवधारणा है जिसमें देश काल और परिस्थिति के अनुरूप परिवर्तन सहज ही हो जाते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक विधिक दस्तावेज नही बल्कि एक समतामूलक समाज के निर्माण का साधन है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान स्वयं में एक विस्तृत धर्म है जिसमें परम्परा विरासत विश्वास नई ऊर्जा और नए उद्देश्य का समावेश है।संविधान राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखता है जो व्यक्ति की गरिमा के लिए अवश्यक है।

उन्होने कहा कि संविधान की आत्मा एवं आदर्शों के अनुरूप हम सब को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता हेतु खुद को आपस में जोड़ना होगा।इस अवसर पर डॉ त्रिविक्रम तिवारी सहायक निदेशक एवं सहायक आचार्य समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने विषय प्रवर्तन किया और कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. आनन्दानन्द त्रिपाठी समाज विज्ञान विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्य सह आचार्य सहायक आचार्य एवं शोध छात्र आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 अपराधी गिरफ्तार, 29 कांडों का हुआ खुलासा।

हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 29 बाइक चोरी करने की बात कबूली है। देखिए यह रिपोर्ट।

हजारीबाग पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामला 26 नवंबर 2025 का है, जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पेलावल ओ०पी० क्षेत्र के छडवा डैम के पास कुछ अपराधी चोरी की बाइक के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं ।

इस सूचना पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित आनन्द (IPS) के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छडवा डैम के पास घेराबंदी की और दो अपराधियों—मो० मोत्सम अंसारी उर्फ गोलु और अविवकास मलिक उर्फ अरबाज—को रंगेहाथ पकड़ा ।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहसिंघना और पेलावल के पबरा गांव में छापेमारी की। यहाँ से गिरोह के मुख्य सरगना संदीप कुमार मेहता सहित 4 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके पास से चोरी की कुल 08 मोटरसाइकिलें और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।

हैरान करने वाली बात यह है कि पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूला कि उन्होंने हजारीबाग के सदर अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल, मटवारी चौक, कर्जन ग्राउंड और कैनरी हिल जैसे व्यस्त इलाकों से कुल 29 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं ।

फिलहाल, पुलिस ने 08 बाइक बरामद कर ली हैं और बाकी बची 21 बाइकों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है । पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से निश्चित रूप से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।

झारखंड विधानसभा सचिवालय में संविधान दिवस का आयोजन


रांची, 26 नवंबर 2025। भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज झारखंड विधानसभा सचिवालय में हर्षोल्लास के साथ यह दिवस मनाया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

आयोजन स्थल: विधानसभा पोर्टिको नंबर 1 के समीप।

नेतृत्व: झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव श्री माणिक लाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य गतिविधि: विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।

शुभकामनाएं: उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उद्देशिका के पाठ को दोहराया और एक दूसरे को संविधान दिवस की बधाईयां दी।

यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।