11 जनवरी 2026 रविवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पांडेय की जुबानी
![]()
सम्पर्क - 8877674432
आज का पंचांग
दिनांक - 11 जनवरी 2026 दिन - रविवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शिशिर मास - माघ पक्ष - कृष्ण तिथि - अष्टमी सुबह 10:20 तत्पश्चात् नवमी नक्षत्र - चित्रा शाम 06:12 तत्पश्चात् स्वाती राहुकाल - शाम 04:38 से शाम 06:00 पंचक - नही है सूर्योदय - 06:31 सूर्यास्त - 05:12 दिशा शूल - पश्चिम दिशा में दोष परिहार - दलिया/घी/पान खाकर यात्रा करें
आज का विशेष
कर्ज मुक्ति का एक सटीक उपाय जब भी आप कहीं बाहर से अपने घर में प्रवेश करते हैं - कुछ सेकंड अपने दहलीज पर खड़े हो जाइए - खड़े होकर सोचिए मेरी इनकम बढ़ रही है कर्ज समाप्त हो रहा है- 11 बार लक्ष्मी का बीज मंत्र""ह्रीं ""(hreem) का उच्चारण कर दाहिना पांव आगे बढ़ाकर घर में प्रवेश कीजिए - ऐसा कुछ दिन करोगे तो आपको महसूस होगा इनकम बढ़ रही है जब इनकम बढ़ेगी तो आप अपने कर्ज को समाप्त कीजिए
आज का राशिफल
मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन भी आपके लिये शुभ रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज विविध क्षेत्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन लापरवाही के चलते सफलता कुछएक में ही मिल पाएगी। सामाजिक व्यवहारों के लिये दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा मित्र परिचितों के आयोजनों में योगदान देंगे। नौकरी पेशा जातको को आज थोडा अधिक परिश्रम करना पड़ेगा इसका उचित लाभ भी मिलेगा लेकिन इंतजार के बाद ही। पारिवारिक आवश्यकताओ की पूर्ति पर खर्च करेंगे। थोड़ी नौक झोंक के बाद दाम्पत्य जीवन का सुख मिलेगा। छोटी यात्रा के योग भी है जो केवल खर्चीली ही रहेगी। कुछ समय के मानसिक तनाव को छोड़ सेहत ठीक रहेगी। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में स्वभाव में जल्दबाजी रहने से कोई गलती होने की संभावना है धर्य से काम करें अन्यथा बाद में अपनी गलती का गुस्सा किसी और पर उतार कर अशांति फैलाएंगे। कार्य क्षेत्र पर जिस कार्य मे अधिक परिश्रम करेंगे उसकी जगह किसी अन्य मार्ग से धन लाभ होने पर अचंभित होंगे। मध्यान बाद का समय अशांति वाला रहेगा किसी पडोसी अथवा स्वजन से अहम् को लेकर टकराव की स्थिति बनेगी। कार्य स्थल पर भी उधारी वाले परेशान करेंगे किसी का आर्थिक सहयोग मिलने से समस्या कुछ कम होगी। बुजुर्गो का सहयोग मार्गदर्शन मिलेगा। शुभ आयोजनों में सम्मिलित होंगे। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) बीते दिन की तुलना में आज का दिन राहत वाला रहेगा परन्तु स्वभाव में थोड़ी गरमी आज भी बनी रहेगी लोग आपसे बात करने में झिझकेंगे। सेहत के दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा बीमारियों से निजात मिलेगी लेकिन थोड़ा बहुत आलस्य बना रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज पूरा ध्यान देंगे थोड़े परिश्रम से नए अनुबंध मिल सकते है मध्यान के बाद जहां से उम्मीद नही होगी वहां से आकस्मिक लाभ होगा। महिला मित्र से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे फिर भी मर्यादा बनाये रखें संध्या के बाद का समय रिश्तेदारी अथवा परिवारिक मांगलिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे। वाहन चलाने में सावधानी बरतें चोटादि का भय है। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक स्वभाव को नरम रखे अन्यथा पूर्व में बनाये व्यवहार खराब हो सकते है। मध्यान तक सार्वजनिक व्यवहारों से लाभ के अवसर मिलेंगे कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा धन लाभ आवश्यकता अनुसार होने पर भी संतोष नही होगा। दोपहर बाद आपकी आलसी प्रवृति के कारण किसी महत्त्वपूर्ण कार्य अनुबंध के आज हाथ आते आते निकलने की संभावना है। शारीरिक एवं मानसिक विकारों के कारण बेचैनी रहेगी। किसी मित्र का सहयोग मिलने से लाभ होगा। भविष्य के लिये आज निवेश करने से बचें। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए कई नए अवसर लाएगा लेकिन भाग्य भरोसे बैठने की स्थिति में परिणाम विपरीत बीबी हो सकते है मेहनत करने में आज कसर ना छोड़े बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद जगेगी व्यवसायी वर्ग को अतिरिक्त आय होने की संभावना अधिक है। किसी निकटस्थ के सहयोग से भाग्योदय होगा। नौकरी पेशा जातको को परिश्रम का उचित लाभ मिलेगा अधिकारी वर्ग आप के ऊपर विश्वास करेंगे। संध्या बाद उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा मित्रों के साथ रमणीक स्थल पर घूमने का अवसर मिलेगा लेकिन आज बाहर की अपेक्षा घर मे थोड़ी खटपट रहने पर भी अधिक सुरक्षित अनुभव करेंगे। फिजूल खर्ची से बचें। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। प्रातःकाल से ही किसी न किसी पारिवारिक अथवा सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहने से कार्य क्षेत्र पर कम योगदान दे पाएंगे। नौकरी पेशा जातको को आज परिश्रम का उचित फल पाने के लिये अधिक मेहनत और नाराजगी का सामना करना पड़ेगा लेकिन पूर्व और आज मध्यान तक कि गई मेहनत का फल संध्या बाद से देखने को मिलेगा असंभव कार्य भी सम्भव होते प्रतीत होंगे। धन लाभ होने के साथ ही खर्च भी तुरंत हो जाएगा। मध्यान पश्चात मित्र-परिचितों के साथ मनोरंजन में समय व्यतीत करेंगे। व्यर्थ का धन खर्च अधिक होगा। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज के दिन का पहला हिस्सा आपके लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा। सेहत में थोड़ी नरमी रहेगी। रुके हुए काम पूर्ण करने में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा सहयोग की कमी रहने से मामूली कार्य भी पहाड़ जैसा लगेगा फिर भी मेहनत से पीछे ना हटे मध्यान बाद से परिस्थिति अनुकूल बनने लगेगी लेकिन मन मे चंचलता भी आने से निर्णय लेने में परेशानी होगी फिर भी मानसिक रूप से राहत मिलेगी। धन का निवेश आज भूलकर भी ना करें लंबी यात्रा से बचे हानि हो सकती है। स्वभाव में नरमी आने से परिजनों से सम्बन्ध मधुर होंगे लेकिन प्रेम प्रसंगों से मान हानि होगी। उलझनों से स्वयं को दूर रख आज शांति से समय बिताए। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज दिन का आधा भाग आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। आज मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने की क्षमता न्यून रहेगी जिस कार्य को करने का प्रयास करें उसी में विलंब होगा आरम्भ होने के बाद भी सफलता संदिग्ध रहने के कारण उत्साह से काम नही कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र एवं घर मे किसी न किसी बात पर तकरार की स्थिति बनेगी कुछ भी बोलने से पहले एक बार विचार अवश्य करें। किसी भी बड़े कार्य को करने से पहले अनुभवियों की सलाह लेना हितकर रहेगा। भावनाओ में बहकर अनुचित कार्य से बचे। मध्यान से बुद्धि विवेक विकसित होगा अपने व्यवहार की ग्लानि होने पर परिजनों से स्नेहपूर्ण सम्बन्ध बनेंगे। आध्यत्म का सहारा लें। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। पूर्व में किये परिश्रम का आज फल धन लाभ अथवा किसी न किसी रूप में अवश्यके मिलेगा। पुराने धन की उगाही के लिए आज का दिन शुभ है देनदारी को भी तुरंत निपटाने के प्रयास करें अथवा कहा सुनी हो सकती है। व्यवसाय में अतिरिक्त आय होने से आय के मार्ग बनेंगे लेकिन खर्च भी आज अनियंत्रित रहने के कारण बचत नही कर पाएंगे। सरकारी कार्यो में आज विलम्ब होगा इसलिये ज्यादा समय व्यर्थ ना करें। सगे संबंधियों के मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। दिखावे की मानसिकता से बचे बाद में परेशानी होगी। सेहत अधिक थकान होने से नरम होगी। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपको शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा मध्यान तक किसी भी कार्य अथवा निर्णय लेने से पहले भविष्य में मिलने वाले परिणाम को देखकर ही कार्य करे सफलता की संभावना बढ़ेगी।दोपहर के बाद पूर्व में किये गए परिश्रम एवं प्रयास आज फलीभूत होंगे धन लाभ असमय होने से अधिक सतर्क रहना पड़ेगा। आकस्मिक यात्रा के कारण कार्य व्यवसाय में ठीक से समय नही दे पाएंगे फिर भी सहकर्मी एवं अधीनस्थों के सहयोग से काम चलता रहेगा। अधिकारी वर्ग आज मेहरबान रहेगा। अभीष्ट सिद्धि के योग है अतिआत्मविश्वाश से बचें। भावनाओ में बहकर सामर्थ्य से अधिक खर्च करेंगे बाद में पछताना ना पड़े इसका भी ध्यान रहे। सेहत संध्या बाद थोड़ी प्रतिकूल रहेगी। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपको मिला-जुला फल प्रदान करेगा। दिन के आरम्भ में कई लाभ के अवसर आएंगे। परंतु अनिर्णय की स्थिति के कारण इनका समय पर लाभ नहीं ले पाएंगे। नौकरी अथवा स्थान परिवर्तन के भी योग है। आज कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। महिला वर्ग विशेष कर स्थिति को भापकर ही कुछ बोले बेतुकी बातो से आस पास का वातावरण खराब हो सकता है। नौकरी पेशाओ को आज भाग्य में कुछ कमी अनुभव होगी लापरवाही में कार्य करने पर अधिकारियो से बहस होगी। सरकारी कार्यो में विघ्न आएंगे आज ना ही करें। परिजनों का सहयोग केवल स्वार्थी के लिये ही मिलेगा। सेहत में कुछ न कुछ कमी लगी रहेगी। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए विषम फलदायी रहेगा। मध्यान तक का समय किसी कार्य को लेकर असमंजस में खराब होगा लेकिन आज आप जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में उसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर लाभ हानि की परवाह किये बिना लेदेकर काम करेंगे। मध्यान बाद परिस्थिति बदलने से कार्यो में विलम्ब एवं असफलता मिलने से मानसिक चिंता के कारण परेशान रहेंगे सेहत में भी बदलाव आने से उत्साह घटेगा। खर्चे यथावत रहने से धन की कमी अनुभव होगी। छोटी यात्रा पर जा सकते है। आकस्मिक दुर्घटना अथवा बीमारी पर खर्च होगा। पारिवारिक वातावरण अशान्त रहेगा।


सम्पर्क - 8877674432


फर्रुखाबाद ।मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा क्षेत्र में जर्मनी निवासी हेलमंड तथा फ्रांस निवासी डार्को विलियम आए और संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया विदेशी नागरिक अखाड़े की व्यवस्थाओं से काफी प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सबसे सुंदर व्यवस्था अखाड़े में है मौजूद संतों ने विदेशियों को मेला के इतिहास के बारे में जानकारी दी जर्मनी निवासी हेलमंड ने बताया कि वह पिछले 55 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में जाने का अवसर मिला है पर आज जो यहां पर आकर शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है उसका वर्णन करना संभव शब्दों में नहीं है महाराज सत्यगिरी से मिलकर बहुत अच्छा लगा है इनके बारे में पूर्व में हमारे फ्रेंड्स जो आए थे उन्होंने बताया था कि जब भी भारत जाएगा महाराज जी से जरूर मिलिएगा इसलिए ही आज मेला में आकर महाराज जी से भेंट की है महाराज जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल है और मेरी कोशिश होगी की हर वर्ष मैं भारत आऊ और महाराज जी के क्षेत्र में निवास करूं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने कहा मेरा दूसरी बार भारत दौरा है और दूसरी बार में ही आकर इस अध्यात्म नगरी में महाराज जी से मिलकर जो अनुभूति हुई है वह अद्भुत है अगले वर्ष जरूर आऊंगा और महाराज जी के साथ कई दिन रहकर अध्यात्म को एवं भारतीय संस्कृति को और पास से जानने का प्रयास करूंगा संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी ने विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म और यहां के मेला रामनगरिया के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया और कहा कि सनातन से अच्छा कोई धर्म नहीं है क्योंकि इसी धर्म में सभी धर्म और संप्रदायों के लिए भी उतना ही मान सम्मान बताया गया है जो हिंदू धर्म के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, कोमल पांडे श्यामेंद्र दुबे विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी विनीत चौहान विशाल गंगवार श्यामलपुरी विपिन पुरी झंझट गिरी सुमित गुप्ता सागर गुप्ता सागरपुरी दुष्यंत दीक्षित सहित बहुत संख्या में लोग उपस्थित है l






भायंदर। कायस्थ समाज जागरूक समाज हैं और हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करती हैं और करती रहेंगी उक्त विचार संजय निरुपम जी पूर्व सांसद, राष्ट्रीय प्रवक्ता (शिवसेना शिंदे जी )ने राज पुरोहित सभागार हाल, भायंदर पूर्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं कायस्थ मिलन समारोह में उपस्थित सैकड़ों चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कायस्थ समाज ने देश को दिशा देने का काम किया है और कायस्थ समाज की महान विभूतियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री पद को सुशोभित करते हुए देश की निस्वार्थ भाव से सेवा किया है और लोग बाला साहब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे है। संजय निरूपम पूर्व सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र मुम्बई में भी कायस्थ समाज का बड़ा योगदान है कायस्थ समाज के लोग लेखन, राजनीत, कला, उद्योग, गीत संगीत फिल्म, नौकरी में भी काफी लोग है । विशिष्ट अतिथि प्रताप सरनाईक परिवहन मंत्री महाराष्ट्र सरकार ने कहा है भगवान चित्रगुप्त सबका लेखा जोखा रखते हैं और पूज्य है भगवान चित्रगुप्त जी मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा किया जाएगा और कहा कि कोई भी संगठन चलाने से समाज जीवन्त रहता है।







4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1