रांची में बड़े पैमाने पर वाहन जाँच अभियान: ₹72 हजार का जुर्माना, 5 वाहन ज़ब्त
डीसी के निर्देश पर DTO के नेतृत्व में ओवरलोडिंग और दस्तावेज की कमी पर कार्रवाई; मोरहाबादी, सिल्ली और बीआईटी मेसरा में चला अभियान
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आज (08.12.2025) जिले में विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक वाहनों (ट्रक, हाइवा, डंपर आदि) के विरुद्ध एक सघन जाँच अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) श्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
अभियान का उद्देश्य और क्षेत्र
जाँच अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाना और मोटरयान अधिनियम तथा नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना था।
जाँच स्थल: मोरहाबादी, बोड़या, रिंग रोड, बीआईटी मेसरा और सिल्ली थाना क्षेत्र।
कार्रवाई का विवरण
जाँच के दौरान कई महत्वपूर्ण अनियमितताएँ पाई गईं, जिनमें टैक्स अपडेट न होना, फिटनेस प्रमाण-पत्र समाप्त होना, वैध बीमा (इंश्योरेंस) और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र (PUC) का अभाव, परमिट के बिना संचालन और निर्धारित भार से अधिक ओवरलोडिंग शामिल हैं।
जुर्माना: मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 05 व्यावसायिक वाहनों पर कुल ₹72,650/- (बहत्तर हजार छह सौ पचास रुपये) का दण्ड अधिरोपित किया गया।
वाहन ज़ब्त: गंभीर अनियमितताओं के कारण कुल 05 वाहनों को ज़ब्त कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया:
01 हाइवा: मोराहबादी टीओपी पर ज़ब्त।
01 वाहन: सिल्ली थाना में ज़ब्त।
03 वाहन: बीआईटी मेसरा टीओपी पर ज़ब्त।
जिला प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने वाहन चालकों और मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज (टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, PUC, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस) को सदैव अद्यतन रखें और निर्धारित भार से अधिक माल नहीं लादें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार इस प्रकार के सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार की संध्या भक्ति रस में डूबी रही। कथा मंच पर जैसे ही मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती (डॉ. रागिनी मिश्रा) ने कथा प्रवचन का शुभारंभ किया, वैसे ही श्रोता भावविभोर हो उठे। उनके मधुर स्वर, सधी हुई वाणी और शास्त्रीय शैली में किए गए भावपूर्ण व्याख्यान ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया। डॉ. रागिनी ने भगवान शंकर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भोलेनाथ केवल देवों के देव नहीं, बल्कि सभी जीवों के हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव इतने दयालु हैं कि यदि कोई भक्त सच्चे हृदय से ‘भो’ शब्द तक कह दे, तो वे तुरंत कृपा कर देते हैं। उनका स्वभाव सरल, सुलभ और निष्कपट है। वे भक्त के भाव से बंध जाते हैं, न कि उसकी वाणी या वैभव से। कथावाचक ने पुराणों और दार्शनिक ग्रंथों के उदाहरणों द्वारा शिव की उदारता और त्यागमयी वृत्ति को व्याख्यायित किया। उन्होंने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक अंश—माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी—मानव जीवन के कर्तव्य, तप और समर्पण के प्रतीक हैं। भक्ति और ज्ञान का संगम कराते हुए उन्होंने श्रोताओं को संदेश दिया कि शिव केवल पूजन के देव नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं। जो व्यक्ति क्षमाशील, त्यागी और निष्कपट है, उसमें स्वयं शिव का वास होता है। डॉ. रागिनी की सजीव कथा शैली, उनके भावपूर्ण गायन और शास्त्रीय प्रस्तुति ने श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा। प्रातःकाल यज्ञशाला में पूजन हुआ। उसके पश्चात बुढ़वा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यज्ञशाला के मध्य रितेश मिश्रा जी महाराज ने अरणी मंथन का कार्यक्रम कराया। आचार्य विवेक शुक्ल नव्यव्याकरणचार्य एवं उनके सहयोगी ब्राह्मण द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोचार के बीच पूरे गांव के समक्ष लकड़ी से लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में उत्पन्न कराया गया। इस दौरान पूरे गांव के लोगों में भक्ति और उत्साह देखने को मिला।
समारोह में एसबीआई शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने उद्घाटन किया, जिनके सान्निध्य में यह आयोजन हुआ।इस शुभ अवसर पर मोहम्मद जाबेर, असलम, अहमद, मोहम्मद शहबान मेमोरियल के चेयरमैन मोहम्मद इमरान, ओसामा इश्तियाक, फैजान रिजवान, पूर्व प्रधान मोहम्मद रिजवान सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नए खाद्य स्थल की सफलता और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।फूड अड्डा रेस्टोरेंट अपनी विविध प्रकार की स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण फास्ट फूड सेवा के लिए जाना जाएगा, जो परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक बेहतर खानपान अनुभव प्रदान करेगा।
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार
संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।



सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे केस में अब कल यानि 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में आज वादी मुकदमा और बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है, और आज आंशिक जिरह भी हुई। वहीं जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।
दरअसल ये मामला है करीब 7 वर्ष पहले का। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था।
जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। इस मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर हैं वहीं बीते 26 जुलाई को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था।
इस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा को अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया है। आज भी इस मामले में गवाह रामचंद्र दूबे भी पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवा दिया।
कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता ने आंशिक जिरह भी की, एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कल सुनवाई की तिथि नियत की है। कल भी इस मामले में सुनवाई की जाएगी।


हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,
35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k