sultanpur

4 hours ago

*सपा प्रत्याशी के साथ पूर्व सांसद व वर्तमान इसौली विधायक फिर फंसे और सफाई देने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
सुल्तानपुर,पूर्व बसपा सांसद व वर्तमान इसौली से सपा विधायक ताहिर खान अपने बड़बोले पन के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहतें है और बने रहना भी चाहते हैं। *ऐसा ही वाकया इन दिनो जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है। जहां समाजवादी पार्टी दो फाड़ में रही, भीम निषाद के साथ चर्चा में आये इसौली विधायक मो.ताहिर खान के हुए इस वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नही हुआ था,कि बड़ी मान मनौव्वल के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के साथ निकल कर इसौली विधायक मो.ताहिर खान का एक वीडियो फिर चर्चाओं में आ गया।*पूर्व सांसद इसौली विधायक मो ताहिर खान को ये नही पता कि पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक किसी भी सरकारी या अर्धसरकारी कैंपस में चुनावी बैठक या सभा नही की जाती। जबकि इससे पहले भीम निषाद के साथ वायरल हुआ था वीडियो,फिर क्या क्या हुआ यह तो पूरा जनपद और प्रदेश जानता है। इस मामले के बाद हुई कार्यवाही से खफा भीम निषाद के समर्थन में मीडिया से जनता और नेता तक उतर पड़े थे। जब इससे जी नही भरा तो भीम महोदय लखनऊ पहुंच कर धरने पर बैठ गए,खैर मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन फिर...... आपको बता दे कि बीते 6 मई को इसौली विधायक मो ताहिर खान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के साथ अस्थाई ग्राम पंचायत सचिवालय पीरोसरैया धनपतगंज सुलतानपुर में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की जिसमे इसौली विधायक ताहिर खान बाकायदा पंचायत सचिवालय में उपस्तिथ लोगो को संबोधन करने के साथ साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्यशी राम भुआल निषाद के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री निषाद द्वारा वहां उपस्तिथ लोगो को संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी शिकायत किसी के द्वारा सी-विजिल एप्प पर कर दी गई है। जिसमें जांच टीम ने अपनी आख्या प्रस्तुत की यहां पर किसी भी प्रकार की सभाएं / बैठक नही की गई। सवाल उठता है कि निर्वाचन आयोग से संबंधित अधिकारियों पर जिन्होंने वायरल वीडियो को झूठा करार देते हुए आख्या रिपोर्ट गलत प्रेषित किया। सवाल यह भी है कि निर्वाचन *आयोग के अधीनस्थ अधिकारियों पर किसका दबाव था जिसके कारण यहाँ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को गलत प्रेषित किया गया।* वहीं जब मीडिया ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए खबर प्रसारित किया तो वहीं खबर प्रसारित होने के बाद इसौली विधायक मो.ताहिर खान सच को झूठ साबित करते नज़र आ गए। *इसौली विधायक ताहिर खान का बयान है कि पान की दुकान की तरह दिख रहा था ग्राम पंचायत सचिवालय*। जबकि दीवाल पर मोटे अक्षरों में लिखा हुआ है ग्राम पंचायत सचिवालय। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान का बयान मुझे नही था पता,समर्थकों ने रोक लिया। इसौली विधायक का ये भी बयान झूठा साबित होता नजर आ रहा है जबकि जिन फूल की मालाओं पानी की बोतलें दिखाई पड़ रही है,जो इस बात की पुष्टि कर रही हैं की यह कार्यक्रम प्रायोजित कार्यक्रम था। बहरहाल चुनाव के शुरवाती चरण में ही जब निर्वाचन आयोग के अधीनस्थ अधिकारी ऐसे मामलों पर अनदेखी कर रहे है तो निष्पक्ष चुनाव का दावा करने वाले चुनाव आयोग पर सवाल उठना लाजमी है। देखना तो यह है कि अब जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है और क्या कार्यवाही करती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में फेंक देती है।

Gaya

7 hours ago

बिजली चोरी करने के आरोप में इतने लोगों पर मुकदमा दर्ज, लगाया गया जुर्माना

गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी के कर्मियों ने बिजली की चोरी की रोकथाम को लेकर चलाई गई अभियान के दौरान दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करायी है और उनपर आर्थिक दण्ड लगाये है।

मुकदमा कनीय अभियन्ता द्वारा कराई गई है। शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बार-हुसैनगंज के वासी क्रमशः नवी हसन एवं गुलाम सरवर को 22 हजार एवं 8 हजार जबकि वार-बन्धु बिगहा निवासी श्याम सुन्दर चौधरी को 14 हजार इसके अलावा वार-पाठक टोला वासी उपेन्द्र राउत पर 15 हजार आर्थिक दण्ड लगाये गये हैं।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

8 hours ago

गया में शाम में अचानक आये आंधी तूफान वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की हुई मृत्यु, 10 लोग घायल

गया। बिहार के गया में शाम में अचानक आये आंधी तूफान वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो गयी। वहीं वज्रपात से 10 लोग घायल बताये जाते है। दरअसल गया जिले के फतेहपुर के बारा पंचायत के बैजदाह गाँव निवासी 50 वर्षीय महिला वज्रपात से मौत हो गई। वहीं, फतेहपुर के चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव के निवासी 45 वर्षीय एक पुरुष का वज्रपात से मृत्यु हुई है। इसके अलावा फतेहपुर के सलैया गांव के 10 लोग जो बाजार क्षेत्र में थे, वज्रपात से घायल हुए हैं।

गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि बारा पंचायत के 1 महिला एव डंगरा पंचायत के 1 पुरुष की वज्रपात की घटना में 2 लोगों की मृत्यु दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। डीएम ने सिविल सर्जन गया को सख्त निर्देश दिया है कि वज्रपात में घायल सभी 10 व्यक्तियों का निशुल्क पूरी अच्छी तरीके से उपचार करावे।

वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती हैं और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा एव अंचलाधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिया कि वज्रपात में मृतक के परिजन को 24 घन्टे के अंदर आपदा मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

8 hours ago

शेरघाटी पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव श्रीरामपुर की रहने वाली महिला को डायन कह कर उसके साथ मारपीट करने को लेकर पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

जिसमें नामजद बूली कुमार एवं सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अन्य को पकड़नेे के लिए उनके सभी सम्भावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

saraikela

9 hours ago

सरायकेला : जोबा मांझी के समर्थन में पुरेन्द्र ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क।)

सरायकेला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शाम को आदित्यपुर क्षेत्र मे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. 

इस क्रम में रोड नंबर 4 चौक से अंबेदकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक दुकानदारों से मिलकर उनसे महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की गई. 

श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है.

 उन्होंने कहा कि भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना है उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl मौके पर उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी आदि उपस्थित थे.

saraikela

9 hours ago

चाईबासा में राहुल गांधी ने जोबा मांझी के समर्थन में किया जनसभा,कहा भाजपा आदिवासी के हक और अधिकार को छीन रही है।

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन ने मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार राहुल गांधी के निशाने पर रहे। मुस्लिम आरक्षण, संविधान में बदलाव, आदिवासियों पर अत्याचार, आदिवासियों के अधिकार, आरक्षण समाप्त करने सहित कई अन्य मद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की।

 गरीब परिवारों की महिला सदस्य को साल में एक लाख रुपए दिये जाने के इंडी गठबंधन के वादे को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 22 उद्योगपतियों को अमीर बनाया जा रहा है, जबकि इंडी गठबंधन की सरकार देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि झारखंड की जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। इसे कोई छीन नहीं सकता है। 

 जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है। जुमलाबाजी के जरिए मतदाताओं को भ्रमित कर रही है। बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। आदिवासी मूलवासी को धोखा दिया है। हम आदिवासी की परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

 प्रधानमंत्री चाईबासा आकर आदिवासी मूलवासी के हित के बारे में कुछ नहीं कहा। आरक्षण विरोधी है। संविधान विरोधी है। जोबा मांझी को जिताने की अपील। शहीद देवेंद्र मांझी की शहादत को याद करते हुए जीताना है। गठबंधन सरकार स्थानीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट के चोट से तानाशाही सरकार को सबक सिखाना है। 13 मई को सभी लोग तीर कमान पर वोट देकर इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताईये और दिल्ली भेजिए। तभी केंद्र सरकार को करारा जवाब मिलेगा।‌

राहुल कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है. लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है, राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया।

 उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इस जनसभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया। 

मंच पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सदानंद भोक्ता , कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बना गुप्ता, प्रत्याशी जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति एवं कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamshedpur

9 hours ago

सांसद विद्युत बरण महतो ने गांधी आश्रम में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से भाजपा के पक्ष में समर्थन का मांगा आशीर्वाद

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को सांसद बिद्युत महतो ने जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम देवनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया।

 इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत आश्रम से जुड़े लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद बिद्युत महतो ने आश्रम के लोगों संग बैठक कर चुनावी चर्चा की। वहीं, उन्होंने लोगों से 25 मई के दिन भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की। 

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चहुंमुखी विकास हुआ है। पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने अंत्योदय के संकल्प के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण बिना किसी भेदभाव के पहुंचायी है। आज केंद्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस दौरान आश्रम के लोगों ने किचेन शेड निर्माण समेत अन्य मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया।

Ranchi

9 hours ago

रांची संसदीय क्षेत्र की स्क्रूटनी हुई पूरी, 06 अभ्यर्थियों के नामांकन में पायी गयी त्रुटि,


09 मई को अभ्यर्थी नाम ले सकते हैं वापस

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया आज 07 मई को संपन्न हो गयी। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कमरा संख्या 207 में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बारी-बारी से सभी 33 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी।

 

रांची संसदीय क्षेत्र से सभी 33 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र की संवीक्षा में 27 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाये गये।  

1.मिंटू पासवान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट)।

2.रामहरि गोप, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया।

3.अरशद अयूब, निर्दलीय। 

4.पंकज कुमार रवि, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)। 

5.संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी।

6.हरिनाथ साहू, लोक अधिकार पार्टी। 

7.अंजनी पांडे, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी। 

8.धनंजय कुमार भगत, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल।

9.मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय। 

10 मनोज कुमार, बहुजन समाज पार्टी।  

11.निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी। 

12.धर्मेंद्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा। 

13.बिरेंद्र नाथ मांझी, अबुआ झारखंड पार्टी। 

14.देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय। 

15.प्रवीण कच्छप, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी। 

16.कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय। 

17.सर्वेश्वरी साहू, एकल सनातन भारत दल।

18.सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी।

19.यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।

20.श्याम बिहारी प्रजापति, भागीदारी पार्टी। 

21.विनोद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी

23.रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)

24.प्रबीण चन्द्र महतो, निर्दलीय

27.ऐनुल अंसारी, निर्दलीय।

28.संतोष कुमार जायसवाल, निर्दलीय।

29.हेमंती देवी, समता पार्टी

31 कोलेश्वर महतो, निर्दलीय

वही की गई स्क्रूटनी के दौरान 06 अभ्यर्थियों के नामांकन में त्रुटि पायी गयी, जिसके बाद उनका नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। 

22. संदीप उरांव, निर्दलीय।

25. संजय कुमार महतो, निर्दलीय।

26. अमरेंद्र कुमार, झारखंड जनक्रांति मोर्चा।

30. प्रेमनाथ बड़ाईक, निर्दलीय।

32. मंजू देवी, निर्दलीय।

33. सुशील कुमार, स्वराज एकता पार्टी।

संवीक्षा के बाद जिन अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं वो दिनांक 09 मई को अपराह्न 03ः00 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन अपराह्न 04ः00 बजे से अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

Ranchi

9 hours ago

रांची में मिले कैश पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उठाया सवाल,

 राहुल गांधी की जनसभा मे कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम क्यों नही नजर आये

सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के आवास से 35 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गई है। इस मामले में छापेमारी अभी भी चल रही है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता अमर बावरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राहुल गांधी से यह जानना चाहता हूं कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आज उनकी सभा में क्यों नहीं दिखे? वे कहां छुपे हुए है? 

झारखंड और झारखंडियों के लुटे हुए पैसे का जो नंगा नाच इस महा गठबंधन की सरकार में किया जा रहा है उससे पूरे झारखंड शर्मसार हो रहा है। पैसों की गद्दी का पहाड़ जिस तरह से झारखंड में मिल रहा है उससे कहा जा सकता है कि इसकी नींव कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही रख दी थी। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से देश की बागडोर नहीं होती तो यह स्थिति और भी भयावह हो गयी होती।

नेता प्रतिपक्ष ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए न सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग और टेंडर मैनेज के नाम पर पैसों की उगाही की बल्कि अपने पसंद के अधिकारियों को भी चुनाव प्रभावित करने के लिए काम में लगा दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा और रांची में आयोजित रोड शो में जिस तरह से जिला प्रशासन आमजन को सभा में सम्मिलित होने से रोका है और मीडिया वालों के हाथों से माइक छीन ली है इससे साफ लगता है कि महागठबंधन की सरकार हर कीमत पर इस चुनाव को प्रभावित करने का मन बना चुकी है। 

अमर बावरी ने झारखंड में मिले पैसे के विषय में कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि पैसे किसके हैं और जहांगीर आलम का आलमगीर आलम के साथ क्या संबंध है। 

राजद के सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इंडी एलाइंस का घोषणा पत्र मुस्लिम ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिसे देश की जनता कभी भी पूरी नहीं होने देगी। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि किस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से दलित और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर दिया गया। किस तरह से इंदिरा गांधी ने एक निर्णय को बदलने के लिए पूरे देश में इमरजेंसी लगया दिया।

saraikela

9 hours ago

लोकसभा चुनाव को लेकर चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया




सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में व्यप्त सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 219 रांका, बूथ संख्या 220 टुरू, बूथ संख्या 222 व 223 हेंसाकोचा, बूथ संख्या 224 रेयाडदा, बूथ संख्या 221 पालना पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित गांव के बीएलओ के साथ उन्होंने गांव में घूम-घूमकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करने की अपील की। अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था। स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था, बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट। बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताआें को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की।

sultanpur

4 hours ago

*सपा प्रत्याशी के साथ पूर्व सांसद व वर्तमान इसौली विधायक फिर फंसे और सफाई देने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
सुल्तानपुर,पूर्व बसपा सांसद व वर्तमान इसौली से सपा विधायक ताहिर खान अपने बड़बोले पन के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहतें है और बने रहना भी चाहते हैं। *ऐसा ही वाकया इन दिनो जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है। जहां समाजवादी पार्टी दो फाड़ में रही, भीम निषाद के साथ चर्चा में आये इसौली विधायक मो.ताहिर खान के हुए इस वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नही हुआ था,कि बड़ी मान मनौव्वल के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के साथ निकल कर इसौली विधायक मो.ताहिर खान का एक वीडियो फिर चर्चाओं में आ गया।*पूर्व सांसद इसौली विधायक मो ताहिर खान को ये नही पता कि पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक किसी भी सरकारी या अर्धसरकारी कैंपस में चुनावी बैठक या सभा नही की जाती। जबकि इससे पहले भीम निषाद के साथ वायरल हुआ था वीडियो,फिर क्या क्या हुआ यह तो पूरा जनपद और प्रदेश जानता है। इस मामले के बाद हुई कार्यवाही से खफा भीम निषाद के समर्थन में मीडिया से जनता और नेता तक उतर पड़े थे। जब इससे जी नही भरा तो भीम महोदय लखनऊ पहुंच कर धरने पर बैठ गए,खैर मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन फिर...... आपको बता दे कि बीते 6 मई को इसौली विधायक मो ताहिर खान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद के साथ अस्थाई ग्राम पंचायत सचिवालय पीरोसरैया धनपतगंज सुलतानपुर में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की जिसमे इसौली विधायक ताहिर खान बाकायदा पंचायत सचिवालय में उपस्तिथ लोगो को संबोधन करने के साथ साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्यशी राम भुआल निषाद के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री निषाद द्वारा वहां उपस्तिथ लोगो को संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी शिकायत किसी के द्वारा सी-विजिल एप्प पर कर दी गई है। जिसमें जांच टीम ने अपनी आख्या प्रस्तुत की यहां पर किसी भी प्रकार की सभाएं / बैठक नही की गई। सवाल उठता है कि निर्वाचन आयोग से संबंधित अधिकारियों पर जिन्होंने वायरल वीडियो को झूठा करार देते हुए आख्या रिपोर्ट गलत प्रेषित किया। सवाल यह भी है कि निर्वाचन *आयोग के अधीनस्थ अधिकारियों पर किसका दबाव था जिसके कारण यहाँ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को गलत प्रेषित किया गया।* वहीं जब मीडिया ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए खबर प्रसारित किया तो वहीं खबर प्रसारित होने के बाद इसौली विधायक मो.ताहिर खान सच को झूठ साबित करते नज़र आ गए। *इसौली विधायक ताहिर खान का बयान है कि पान की दुकान की तरह दिख रहा था ग्राम पंचायत सचिवालय*। जबकि दीवाल पर मोटे अक्षरों में लिखा हुआ है ग्राम पंचायत सचिवालय। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान का बयान मुझे नही था पता,समर्थकों ने रोक लिया। इसौली विधायक का ये भी बयान झूठा साबित होता नजर आ रहा है जबकि जिन फूल की मालाओं पानी की बोतलें दिखाई पड़ रही है,जो इस बात की पुष्टि कर रही हैं की यह कार्यक्रम प्रायोजित कार्यक्रम था। बहरहाल चुनाव के शुरवाती चरण में ही जब निर्वाचन आयोग के अधीनस्थ अधिकारी ऐसे मामलों पर अनदेखी कर रहे है तो निष्पक्ष चुनाव का दावा करने वाले चुनाव आयोग पर सवाल उठना लाजमी है। देखना तो यह है कि अब जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है और क्या कार्यवाही करती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में फेंक देती है।

Gaya

7 hours ago

बिजली चोरी करने के आरोप में इतने लोगों पर मुकदमा दर्ज, लगाया गया जुर्माना

गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी के कर्मियों ने बिजली की चोरी की रोकथाम को लेकर चलाई गई अभियान के दौरान दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करायी है और उनपर आर्थिक दण्ड लगाये है।

मुकदमा कनीय अभियन्ता द्वारा कराई गई है। शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बार-हुसैनगंज के वासी क्रमशः नवी हसन एवं गुलाम सरवर को 22 हजार एवं 8 हजार जबकि वार-बन्धु बिगहा निवासी श्याम सुन्दर चौधरी को 14 हजार इसके अलावा वार-पाठक टोला वासी उपेन्द्र राउत पर 15 हजार आर्थिक दण्ड लगाये गये हैं।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

8 hours ago

गया में शाम में अचानक आये आंधी तूफान वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की हुई मृत्यु, 10 लोग घायल

गया। बिहार के गया में शाम में अचानक आये आंधी तूफान वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो गयी। वहीं वज्रपात से 10 लोग घायल बताये जाते है। दरअसल गया जिले के फतेहपुर के बारा पंचायत के बैजदाह गाँव निवासी 50 वर्षीय महिला वज्रपात से मौत हो गई। वहीं, फतेहपुर के चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव के निवासी 45 वर्षीय एक पुरुष का वज्रपात से मृत्यु हुई है। इसके अलावा फतेहपुर के सलैया गांव के 10 लोग जो बाजार क्षेत्र में थे, वज्रपात से घायल हुए हैं।

गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि बारा पंचायत के 1 महिला एव डंगरा पंचायत के 1 पुरुष की वज्रपात की घटना में 2 लोगों की मृत्यु दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। डीएम ने सिविल सर्जन गया को सख्त निर्देश दिया है कि वज्रपात में घायल सभी 10 व्यक्तियों का निशुल्क पूरी अच्छी तरीके से उपचार करावे।

वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती हैं और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा एव अंचलाधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिया कि वज्रपात में मृतक के परिजन को 24 घन्टे के अंदर आपदा मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

8 hours ago

शेरघाटी पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव श्रीरामपुर की रहने वाली महिला को डायन कह कर उसके साथ मारपीट करने को लेकर पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

जिसमें नामजद बूली कुमार एवं सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अन्य को पकड़नेे के लिए उनके सभी सम्भावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

saraikela

9 hours ago

सरायकेला : जोबा मांझी के समर्थन में पुरेन्द्र ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क।)

सरायकेला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शाम को आदित्यपुर क्षेत्र मे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. 

इस क्रम में रोड नंबर 4 चौक से अंबेदकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक दुकानदारों से मिलकर उनसे महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की गई. 

श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है.

 उन्होंने कहा कि भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना है उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl मौके पर उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी आदि उपस्थित थे.

saraikela

9 hours ago

चाईबासा में राहुल गांधी ने जोबा मांझी के समर्थन में किया जनसभा,कहा भाजपा आदिवासी के हक और अधिकार को छीन रही है।

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन ने मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार राहुल गांधी के निशाने पर रहे। मुस्लिम आरक्षण, संविधान में बदलाव, आदिवासियों पर अत्याचार, आदिवासियों के अधिकार, आरक्षण समाप्त करने सहित कई अन्य मद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की।

 गरीब परिवारों की महिला सदस्य को साल में एक लाख रुपए दिये जाने के इंडी गठबंधन के वादे को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 22 उद्योगपतियों को अमीर बनाया जा रहा है, जबकि इंडी गठबंधन की सरकार देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि झारखंड की जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। इसे कोई छीन नहीं सकता है। 

 जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है। जुमलाबाजी के जरिए मतदाताओं को भ्रमित कर रही है। बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। आदिवासी मूलवासी को धोखा दिया है। हम आदिवासी की परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

 प्रधानमंत्री चाईबासा आकर आदिवासी मूलवासी के हित के बारे में कुछ नहीं कहा। आरक्षण विरोधी है। संविधान विरोधी है। जोबा मांझी को जिताने की अपील। शहीद देवेंद्र मांझी की शहादत को याद करते हुए जीताना है। गठबंधन सरकार स्थानीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट के चोट से तानाशाही सरकार को सबक सिखाना है। 13 मई को सभी लोग तीर कमान पर वोट देकर इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताईये और दिल्ली भेजिए। तभी केंद्र सरकार को करारा जवाब मिलेगा।‌

राहुल कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है. लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है, राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया।

 उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इस जनसभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया। 

मंच पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सदानंद भोक्ता , कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बना गुप्ता, प्रत्याशी जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति एवं कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamshedpur

9 hours ago

सांसद विद्युत बरण महतो ने गांधी आश्रम में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से भाजपा के पक्ष में समर्थन का मांगा आशीर्वाद

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को सांसद बिद्युत महतो ने जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम देवनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया।

 इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत आश्रम से जुड़े लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद बिद्युत महतो ने आश्रम के लोगों संग बैठक कर चुनावी चर्चा की। वहीं, उन्होंने लोगों से 25 मई के दिन भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की। 

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चहुंमुखी विकास हुआ है। पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने अंत्योदय के संकल्प के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण बिना किसी भेदभाव के पहुंचायी है। आज केंद्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस दौरान आश्रम के लोगों ने किचेन शेड निर्माण समेत अन्य मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया।

Ranchi

9 hours ago

रांची संसदीय क्षेत्र की स्क्रूटनी हुई पूरी, 06 अभ्यर्थियों के नामांकन में पायी गयी त्रुटि,


09 मई को अभ्यर्थी नाम ले सकते हैं वापस

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया आज 07 मई को संपन्न हो गयी। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कमरा संख्या 207 में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बारी-बारी से सभी 33 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी।

 

रांची संसदीय क्षेत्र से सभी 33 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र की संवीक्षा में 27 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाये गये।  

1.मिंटू पासवान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट)।

2.रामहरि गोप, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया।

3.अरशद अयूब, निर्दलीय। 

4.पंकज कुमार रवि, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)। 

5.संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी।

6.हरिनाथ साहू, लोक अधिकार पार्टी। 

7.अंजनी पांडे, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी। 

8.धनंजय कुमार भगत, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल।

9.मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय। 

10 मनोज कुमार, बहुजन समाज पार्टी।  

11.निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी। 

12.धर्मेंद्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा। 

13.बिरेंद्र नाथ मांझी, अबुआ झारखंड पार्टी। 

14.देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय। 

15.प्रवीण कच्छप, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी। 

16.कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय। 

17.सर्वेश्वरी साहू, एकल सनातन भारत दल।

18.सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी।

19.यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।

20.श्याम बिहारी प्रजापति, भागीदारी पार्टी। 

21.विनोद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी

23.रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)

24.प्रबीण चन्द्र महतो, निर्दलीय

27.ऐनुल अंसारी, निर्दलीय।

28.संतोष कुमार जायसवाल, निर्दलीय।

29.हेमंती देवी, समता पार्टी

31 कोलेश्वर महतो, निर्दलीय

वही की गई स्क्रूटनी के दौरान 06 अभ्यर्थियों के नामांकन में त्रुटि पायी गयी, जिसके बाद उनका नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। 

22. संदीप उरांव, निर्दलीय।

25. संजय कुमार महतो, निर्दलीय।

26. अमरेंद्र कुमार, झारखंड जनक्रांति मोर्चा।

30. प्रेमनाथ बड़ाईक, निर्दलीय।

32. मंजू देवी, निर्दलीय।

33. सुशील कुमार, स्वराज एकता पार्टी।

संवीक्षा के बाद जिन अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं वो दिनांक 09 मई को अपराह्न 03ः00 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन अपराह्न 04ः00 बजे से अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

Ranchi

9 hours ago

रांची में मिले कैश पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उठाया सवाल,

 राहुल गांधी की जनसभा मे कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम क्यों नही नजर आये

सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के आवास से 35 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गई है। इस मामले में छापेमारी अभी भी चल रही है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता अमर बावरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राहुल गांधी से यह जानना चाहता हूं कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आज उनकी सभा में क्यों नहीं दिखे? वे कहां छुपे हुए है? 

झारखंड और झारखंडियों के लुटे हुए पैसे का जो नंगा नाच इस महा गठबंधन की सरकार में किया जा रहा है उससे पूरे झारखंड शर्मसार हो रहा है। पैसों की गद्दी का पहाड़ जिस तरह से झारखंड में मिल रहा है उससे कहा जा सकता है कि इसकी नींव कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही रख दी थी। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से देश की बागडोर नहीं होती तो यह स्थिति और भी भयावह हो गयी होती।

नेता प्रतिपक्ष ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए न सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग और टेंडर मैनेज के नाम पर पैसों की उगाही की बल्कि अपने पसंद के अधिकारियों को भी चुनाव प्रभावित करने के लिए काम में लगा दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा और रांची में आयोजित रोड शो में जिस तरह से जिला प्रशासन आमजन को सभा में सम्मिलित होने से रोका है और मीडिया वालों के हाथों से माइक छीन ली है इससे साफ लगता है कि महागठबंधन की सरकार हर कीमत पर इस चुनाव को प्रभावित करने का मन बना चुकी है। 

अमर बावरी ने झारखंड में मिले पैसे के विषय में कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि पैसे किसके हैं और जहांगीर आलम का आलमगीर आलम के साथ क्या संबंध है। 

राजद के सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इंडी एलाइंस का घोषणा पत्र मुस्लिम ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिसे देश की जनता कभी भी पूरी नहीं होने देगी। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि किस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से दलित और आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर दिया गया। किस तरह से इंदिरा गांधी ने एक निर्णय को बदलने के लिए पूरे देश में इमरजेंसी लगया दिया।

saraikela

9 hours ago

लोकसभा चुनाव को लेकर चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया




सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में व्यप्त सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 219 रांका, बूथ संख्या 220 टुरू, बूथ संख्या 222 व 223 हेंसाकोचा, बूथ संख्या 224 रेयाडदा, बूथ संख्या 221 पालना पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित गांव के बीएलओ के साथ उन्होंने गांव में घूम-घूमकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करने की अपील की। अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था। स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था, बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट। बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताआें को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की।