झारखंड के युवाओं के लिए 'लंदन' से आई खुशखबरी: हेमंत सरकार और जिंदल फाउंडेशन के बीच बड़ी साझेदारी; हाशिए पर रहने वाले छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

राँची/लंदन, 31 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लंदन गए उच्च स्तरीय डेलीगेशन के साथ जिंदल फाउंडेशन ने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक साझेदारी का प्रस्ताव रखा है। फाउंडेशन ने अपनी 'अभिरुचि की अभिव्यक्ति' (Expression of Interest) प्रस्तुत करते हुए झारखंड के मानव संसाधन को वैश्विक मानकों के अनुरूप सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई है।
साझेदारी के 4 मुख्य स्तंभ:
हाशिए पर रहने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप: राज्य सरकार और जिंदल फाउंडेशन 50:50 की लागत साझाकरण के आधार पर एक संयुक्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत वंचित समुदायों की छात्राओं और मेधावी छात्रों को कानून, प्रबंधन और सार्वजनिक नीति जैसे विषयों में उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें खेल-आधारित छात्रवृत्ति भी शामिल होगी, ताकि होनहार एथलीटों की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना: IIT-ISM धनबाद और BIT सिंदरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। यह केंद्र स्टील सेक्टर, खनिज प्रसंस्करण (Mineral Processing) और क्रिटिकल मिनरल्स में नवाचार और शोध का नेतृत्व करेगा।
अधिकारियों का क्षमता निर्माण: शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए JPSC के लगभग 30 मध्य-कैरियर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हर साल दो बार विशेष वैश्विक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जलवायु परिवर्तन और सार्वजनिक नीति पर शोध: पूर्वी भारत की विशेष भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए जलवायु परिवर्तन और कानून जैसे विषयों पर शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का विजन: "युवाओं को मिले वैश्विक मंच"
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और क्षमता निर्माण के माध्यम से झारखंड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य केवल खनिजों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने हुनरमंद मानव संसाधन के लिए भी दुनिया भर में जाना जाए, यही सरकार का लक्ष्य है।
स्टील हब के लिए तैयार होगी स्किल्ड मैनपावर
जिंदल फाउंडेशन के अनुसार, रामगढ़ और पतरातू के बड़े 'स्टील हब' के रूप में विकसित होने के कारण स्किल्ड मैनपावर की मांग बढ़ी है। यह साझेदारी न केवल इस मांग को पूरा करेगी बल्कि राज्य के मानव विकास सूचकांक (HDI) में भी सुधार लाएगी।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k