जंतर-मंतर पर अटेवा का विशाल राष्ट्रीय धरना: पुरानी पेंशन बहाली व थोपे गए टीईटी के विरोध में बलिया से शिक्षकों की बड़ी भागीदारी
संजीव सिंह बलिया !नई दिल्ली/बलिया, 25 नवंबर 2025। पुरानी पेंशन बहाली की मांग और 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर थोपे गए टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में आज अटेवा के बैनर तले देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर एक ऐतिहासिक एवं विशाल राष्ट्रीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन में प्रतिभागी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की तत्काल बहाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से मुक्ति तथा सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी की नई अनिवार्यता को पूर्णतः वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से आयोजित इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों को शिक्षकों-कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनपद बलिया से भी अटेवा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों-कर्मचारियों का एक बड़ा जत्था नई दिल्ली पहुंचा। अटेवा बलिया के जिला अध्यक्ष समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय, संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी संजीव सिंह, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष  राहुल उपाध्याय, राजीव नयन पाण्डेय, रामप्रवेश सहित हजारों की संख्या में अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली एवं टीईटी विरोधी आंदोलन को मजबूती प्रदान की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एवं थोपे गए टीईटी के विरोध की यह लड़ाई कर्मचारी हितों, सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक भविष्य के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आजमगढ़: SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित
आजमगढ़। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 348-निजामाबाद श्री चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि विधान सभा 348 निजामाबाद में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मतदाताओं में शुरू से ही उत्साह था, जिसके कम में बी०एल०ओ० की मेहनत और मतदाताओं से मिल रहे सहयोग के कारण आज दिनांक 25 नवम्बर 2025 तक कुल 334251 मतदाताओं के सापेक्ष 170870 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसके पूर्व विधान सभा के सभी बी०एल०ओ० ने गणना प्रपत्रों के वितरण में भी सराहनीय कार्य किया गया, जिसके कम में विधान सभा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को सम्मानित भी किया जा रहा है। विधान सभा में सभी AERO व सुपरवाईजर के कुशल पर्यवेक्षण में आज कुल 05 बी०एल०ओ० द्वारा अपना शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें बूथ सं० 68- प्रा०वि० नवली पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती नीरा उपाध्याय, बूथ 74- यदुनन्दन इ०का० खासबेगपुर की बी०एल०ओ० श्रीमती मीना देवी एवं बूथ सं0 324- प्रा०वि० यहियापुर की बी०एल०ओ० श्रीमती रीता देवी बूथ सं० 155- प्रा०वि० मद्धपुर कक्ष सं0-1 की श्रीमती निर्मला यादव एवं बूथ सं० 333- प्रा०वि० मिठनपुर हादीअली कक्ष सं0-2 की बी०एल०ओ० शर्मिला पाल द्वारा द्वारा अपने शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया हैं। इनके द्वारा उक्त कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये समयबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य पूर्ण किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा 348-निजामाबाद द्वारा बताया गया कि विधान सभा में अब तक कुल 54 प्रतिशत अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। और इस कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किये जाने हेतु सभी मतदाताओं से अपील की गयी। कि विधान सभा के सभी मतदाता अपने बी०एल०ओ० को गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करा दें जिससे शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण कर लिया जाय।
जहानाबाद में ‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का शुभारंभ आधुनिक मशीनों और अनुभवी डॉक्टरों के साथ किफायती दरों पर मिलेगी बेहतर सुविधा

जहानाबाद के उल्टा मोड़ स्थित सब्जी मंडी के पास ‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। अत्याधुनिक मशीनों से लैस यह सेंटर मरीजों को अधिक स्पष्ट, सटीक और गुणवत्तापूर्ण अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जहानाबाद के विधायक राहुल शर्मा थे। सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि “अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर की शुरुआत जहानाबाद के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका स्थान भी काफी सुविधाजनक है, जिससे ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को आसानी होगी।”

उन्होंने सेंटर के संचालक गोलू को शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि “गरीब और गर्भवती महिलाओं के लिए रियायती सुविधा देना सराहनीय है। किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र की पहचान उसकी रिपोर्ट की गुणवत्ता होती है, इसलिए रिपोर्ट में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।”

सेंटर के संचालक ने बताया कि यहां उन्नत अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनसे बनने वाली फिल्म की क्वालिटी उच्चस्तरीय है। इससे डॉक्टरों को बीमारी की पहचान करने में ज्यादा सटीकता मिलेगी और मरीजों को विश्वसनीय रिपोर्ट उपलब्ध होगी।

केंद्र में अनुभवी डॉक्टरों की टीम तैनात है, वहीं महिलाओं की सुविधा के लिए महिला डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगी। ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए विशेष रियायती दरों पर जांच की व्यवस्था की गई है।

संचालक ने बताया कि मरीजों को कम समय में रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही साफ-सुथरे, आरामदायक वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर, विश्वसनीय और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह का भव्य स्वागत, विकास को लेकर दिखा उत्साह

रफीगंज प्रखंड के भदवा,भदवा डीह,कजपा और बराही में मंगलवार दोपहर नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे मार्ग में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार और दलाली को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “मैं इस विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचारमुक्त बनाकर ही दम लूंगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा कि ना मैं गलत करूंगा न गलत होने दूंगा।

दौरे के दौरान विधायक ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मधुकर लाल कुशवाहा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामनायक सिंह, विपिन सिंह, मुन्ना सिंह, निखिल सिंह, सिंटू सिंह, रणजीत सिंह, शिव कुमार सिंह, पिंटू सिंह, कपिल देव सिंह, देव प्रसाद सिंह, अनूप कुमार सिंह, मुकुल सिंह, शंकर सिंह, पंकज कुमार, नीरज सिंह,रामानुज मिश्रा, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश शर्मा समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्साह, उमंग और विकास की नई उम्मीदें झलकती रहीं।

बीजेपी का 'अबुआ सरकार' पर हमला: "नर्स, लैब टेक्नीशियन 'अकुशल', जबकि राजमिस्त्री 'अति कुशल' श्रेणी में!"

श्रम विभाग की नीतियों पर सवाल; सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्टाफ के वेतन में करोड़ों के घोटाले का आरोप

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग द्वारा जारी गजट में विभिन्न कर्मचारियों के वर्गीकरण और रांची सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन भुगतान में व्याप्त विसंगतियों को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रतुल शाहदेव ने इस पूरे मामले को "अजब सरकार की गजब कहानी" बताया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

अति कुशल श्रेणी के वर्गीकरण पर गंभीर विसंगति

प्रतुल शाहदेव ने 11 मार्च 2024 को प्रकाशित श्रम विभाग के गजट का हवाला देते हुए मुख्य मुद्दा उठाया:

श्रेणी शामिल कर्मी (गजट के अनुसार) बाहर रखे गए कर्मी (आरोप के अनुसार)

अति कुशल राजमिस्त्री, ईंट पारने वाले (भट्ठा मजदूर), बावर्ची स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ

आरोप: शाहदेव ने कहा कि श्रम विभाग ने वर्षों की पढ़ाई और लाखों रुपए खर्च करके आने वाले स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल कोर्स किए लोगों को अति कुशल या कुशल श्रेणी में भी जिक्र करना जरूरी नहीं समझा।

परिणाम: इस विसंगति के कारण ये प्रशिक्षित युवा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के रहमों-करम पर आ जाते हैं, जिन्हें कहीं सामान्य वर्ग का तो कहीं कुशल श्रेणी का भुगतान मिलता है, जबकि तकनीकी रूप से इन्हें अति कुशल श्रेणी में होना चाहिए। प्रतुल ने इसे युवाओं के साथ क्रूर मजाक बताया

सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी पर घोटाला का आरोप

प्रतुल शाहदेव ने रांची सदर अस्पताल में कार्यरत समानता सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए, जहां 600 से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं:

वेतन विसंगति: सरकारी फाइलों में पैरामेडिकल स्टाफ का मानदेय ₹805 प्रतिदिन है, जबकि एजेंसी द्वारा इन्हें मात्र ₹514 प्रतिदिन का भुगतान कुशल श्रेणी के नाम पर किया जाता है।

भुगतान के दिनों में अंतर: सिविल सर्जन का कार्यालय एजेंसी को पूरे महीने (30/31 दिन) का ₹18,138 भुगतान करता है, जबकि एजेंसी इन संविदा कर्मियों को सिर्फ 26 दिन का वेतन (₹14,704) ही देती है।

जीएसटी का बोझ: सरकार द्वारा एजेंसी को 18% जीएसटी अलग से देने की व्यवस्था है, लेकिन एजेंसी आश्चर्यजनक रूप से संविदा कर्मियों की तनख़ाह से ही अतिरिक्त 18% जीएसटी काटती है।

ईपीएफ में धांधली: ईपीएफ नियम के अनुसार 12% संविदा कर्मी और 12% एजेंसी का योगदान होना चाहिए। लेकिन इन संविदा कर्मियों से पूरा 25% (12%+12% की कुल राशि) उनकी तनख्वाह से काटा जाता है, और एजेंसी का कोई योगदान नहीं रहता।

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपए के मासिक घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी संविदा कर्मियों के मुद्दे पर संवेदनशील है और यदि सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाने में सक्षम है।

भाजपा आरोप लगाती रहे—अबुआ सरकार काम करती रहेगी : विनोद पांडेय


झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड की ‘अबुआ सरकार’ को बदनाम करने का भाजपा का सिलसिला अब बेतुके आरोपों के नए अध्याय पर पहुँच गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा बयान तथ्यों से रहित, भ्रामक, आधा-अधूरा ज्ञान और पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। भाजपा को पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता तब क्यों नहीं हुई जब केंद्र में उनकी सरकार ने इन्हें उपेक्षित रखा?

Image 2Image 3Image 4Image 5

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा जिन पैरामेडिकल स्टाफ की आज अचानक चिंता जता रही है, उन्हीं वर्गों को लेकर केंद्र सरकार ने कभी न्यूनतम वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और पुरानी पेंशन जैसी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में स्वास्थ्य ढांचे को जर्जर करने और संविदा कर्मचारियों को शोषण के अंधेरे में धकेलने के लिए कुख्यात रही है।

गजट की गलत व्याख्या कर रहे है भाजपा

विनोद पांडेय ने साफ कहा कि श्रम विभाग की गजट अधिसूचना को भाजपा नेता ‘चुनिंदा रूप’ से पढ़ रहे हैं, जबकि

सरकार पैरामेडिकल स्टाफ के वेतनमान, कौशल श्रेणी और मानदेय संरचना को अपडेट करने की प्रक्रिया पर पहले से काम कर रही है। भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि उनके शासन में स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन संरचना किस हालत में थी? वे क्यों 17 - 18 वर्षों तक चुप बैठे रहे?”

समानता सिक्योरिटी को लेकर भाजपा का आरोप राजनीतिक नौटंकी

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि सदर अस्पताल रांची में आउटसोर्सिंग व्यवस्था भाजपा शासनकाल से ही चलती आ रही है और उस दौरान भारी घोटाले, दलाली तंत्र और भ्रष्ट एजेंसियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण में फलने-फूलने दिया गया था।

उन्होंने कहा आज जब अबुआ सरकार आउटसोर्सिंग एजेंसियों के पूरे सिस्टम की ऑडिट और रिव्यू कर रही है, तब भाजपा बौखला गई है।

भाजपा संविदा कर्मियों की हमदर्द नहीं, बल्कि शोषक रही है

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा संविदा कर्मियों की संवेदना की नहीं, बल्कि उनकी पीड़ा को राजनीतिक लाभ में बदलने की राजनीति करती है।

अगर भाजपा सच में संविदा कर्मियों के लिए संवेदनशील होती तो देशभर में इनके लिए एक समान नीति बनाती,

लेकिन आज तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय, सेवा शर्तों और सुरक्षा को लेकर

सुस्पष्ट नीति पर काम कर रही है।

महासचिव पांडेय ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की राजनीति अब तथ्यहीन आरोपों और झूठे आंकड़ों का खेल बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास कोई ठोस दस्तावेज है तो वह सरकार को दें, सिर्फ कैमरे के सामने कहानी गढ़ने से भाजपा को राजनीतिक ऑक्सीजन तो मिल सकता है, सच नहीं।

अबुआ सरकार श्रमिकों, युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के हित में प्रतिबद्ध है। पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन और अबुआ सरकार ने नर्सों की भर्ती, लैब तकनीशियन की बहाली, जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और संविदा कर्मियों की सुरक्षा पर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जो भाजपा के समय कभी संभव नहीं था।

रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल ने क्षेत्र में की गस्त

बहसुमा।मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जगतपाल ने कि गस्त जनता को किया जागरूक और उन्होंने जनता को सुरक्षा नशा मुक्ति यातायात नियमों का प्रति जागरूक कियाउन्होंने लोगों से कहां की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह उप निरीक्षक संदीप कुमार कुमार कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

बहसूमा में जाम अतिक्रमण से रोज लगता जाम,

बहसूमा।मेरठ।बहसुमा के कस्बा बहसूमा में मुख्य मार्ग पर शाम भीषण जाम लग गया। बसों ,ई- रिक्शा, टेंपो और निजी वाहनों की लंबी कतारे दोनों और लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यह जाम लगा। यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा जिसमें राहगीर परेशान रहे।

बडी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मेंन रोड पर अक्सर ऐसी जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है उन्होंने अतिक्रमण हटाने और पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है ताकि भविष्य में आपातकालीन सेवाओं को जाम में फंसने से बचाया जा सके। बहसूमा नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी का कहना है गन्ने के ट्रक से और छोटी सड़क होने के कारण यह जाम लगता है।

रांची: "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में उच्च स्तरीय उपस्थिति

वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची, 25 नवंबर 2025। झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज रांची जिले के ओरमांझी प्रखण्ड के सदमा पंचायत में विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव, वाणिज्य कर विभाग, झारखंड सरकार, श्री अमिताभ कौशल ने पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी दी।

ग्रामीणों से सीधा संवाद और त्वरित सेवा

योजनाओं की जानकारी: श्री कौशल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता और लाभ प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया।

मध्यस्थता मुक्त लाभ: उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र लाभुक बिना किसी मध्यस्थता या विलंब के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

ऑन-द-स्पॉट वितरण: शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे लाभुक अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

वितरित परिसंपत्तियों में शामिल:

अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा) की स्वीकृति

सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र

दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र

विभिन्न विभागों के अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ

प्रशासनिक निर्देशों पर ज़ोर

सचिव, वाणिज्य कर विभाग, श्री अमिताभ कौशल ने शिविर स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

एक ही जगह लाभ: प्रशासनिक तंत्र की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन और लाभ एक ही जगह, एक ही दिन उपलब्ध हों।

सरलीकरण: उन्होंने अधिकारियों को आवेदन-स्वीकृति-लाभ वितरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने तथा प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त, रांची, श्री सौरभ कुमार भुवनिया ने शिविर को योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के अंतिम छोर के लोग भी बिना कठिनाई के योजनाओं का लाभ उठा सकें।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ओरमांझी श्री कामेश्वर बेदिया, तथा संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जंतर-मंतर पर अटेवा का विशाल राष्ट्रीय धरना: पुरानी पेंशन बहाली व थोपे गए टीईटी के विरोध में बलिया से शिक्षकों की बड़ी भागीदारी
संजीव सिंह बलिया !नई दिल्ली/बलिया, 25 नवंबर 2025। पुरानी पेंशन बहाली की मांग और 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर थोपे गए टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में आज अटेवा के बैनर तले देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर एक ऐतिहासिक एवं विशाल राष्ट्रीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन में प्रतिभागी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की तत्काल बहाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से मुक्ति तथा सेवा में कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी की नई अनिवार्यता को पूर्णतः वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से आयोजित इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों को शिक्षकों-कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनपद बलिया से भी अटेवा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों-कर्मचारियों का एक बड़ा जत्था नई दिल्ली पहुंचा। अटेवा बलिया के जिला अध्यक्ष समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय, संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी संजीव सिंह, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष  राहुल उपाध्याय, राजीव नयन पाण्डेय, रामप्रवेश सहित हजारों की संख्या में अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली एवं टीईटी विरोधी आंदोलन को मजबूती प्रदान की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एवं थोपे गए टीईटी के विरोध की यह लड़ाई कर्मचारी हितों, सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक भविष्य के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आजमगढ़: SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित
आजमगढ़। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 348-निजामाबाद श्री चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि विधान सभा 348 निजामाबाद में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मतदाताओं में शुरू से ही उत्साह था, जिसके कम में बी०एल०ओ० की मेहनत और मतदाताओं से मिल रहे सहयोग के कारण आज दिनांक 25 नवम्बर 2025 तक कुल 334251 मतदाताओं के सापेक्ष 170870 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसके पूर्व विधान सभा के सभी बी०एल०ओ० ने गणना प्रपत्रों के वितरण में भी सराहनीय कार्य किया गया, जिसके कम में विधान सभा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को सम्मानित भी किया जा रहा है। विधान सभा में सभी AERO व सुपरवाईजर के कुशल पर्यवेक्षण में आज कुल 05 बी०एल०ओ० द्वारा अपना शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें बूथ सं० 68- प्रा०वि० नवली पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती नीरा उपाध्याय, बूथ 74- यदुनन्दन इ०का० खासबेगपुर की बी०एल०ओ० श्रीमती मीना देवी एवं बूथ सं0 324- प्रा०वि० यहियापुर की बी०एल०ओ० श्रीमती रीता देवी बूथ सं० 155- प्रा०वि० मद्धपुर कक्ष सं0-1 की श्रीमती निर्मला यादव एवं बूथ सं० 333- प्रा०वि० मिठनपुर हादीअली कक्ष सं0-2 की बी०एल०ओ० शर्मिला पाल द्वारा द्वारा अपने शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया हैं। इनके द्वारा उक्त कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये समयबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य पूर्ण किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा 348-निजामाबाद द्वारा बताया गया कि विधान सभा में अब तक कुल 54 प्रतिशत अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। और इस कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किये जाने हेतु सभी मतदाताओं से अपील की गयी। कि विधान सभा के सभी मतदाता अपने बी०एल०ओ० को गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करा दें जिससे शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण कर लिया जाय।
जहानाबाद में ‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का शुभारंभ आधुनिक मशीनों और अनुभवी डॉक्टरों के साथ किफायती दरों पर मिलेगी बेहतर सुविधा

जहानाबाद के उल्टा मोड़ स्थित सब्जी मंडी के पास ‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। अत्याधुनिक मशीनों से लैस यह सेंटर मरीजों को अधिक स्पष्ट, सटीक और गुणवत्तापूर्ण अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जहानाबाद के विधायक राहुल शर्मा थे। सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि “अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर की शुरुआत जहानाबाद के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका स्थान भी काफी सुविधाजनक है, जिससे ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को आसानी होगी।”

उन्होंने सेंटर के संचालक गोलू को शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि “गरीब और गर्भवती महिलाओं के लिए रियायती सुविधा देना सराहनीय है। किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र की पहचान उसकी रिपोर्ट की गुणवत्ता होती है, इसलिए रिपोर्ट में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।”

सेंटर के संचालक ने बताया कि यहां उन्नत अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनसे बनने वाली फिल्म की क्वालिटी उच्चस्तरीय है। इससे डॉक्टरों को बीमारी की पहचान करने में ज्यादा सटीकता मिलेगी और मरीजों को विश्वसनीय रिपोर्ट उपलब्ध होगी।

केंद्र में अनुभवी डॉक्टरों की टीम तैनात है, वहीं महिलाओं की सुविधा के लिए महिला डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगी। ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए विशेष रियायती दरों पर जांच की व्यवस्था की गई है।

संचालक ने बताया कि मरीजों को कम समय में रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही साफ-सुथरे, आरामदायक वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर, विश्वसनीय और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह का भव्य स्वागत, विकास को लेकर दिखा उत्साह

रफीगंज प्रखंड के भदवा,भदवा डीह,कजपा और बराही में मंगलवार दोपहर नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे मार्ग में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार और दलाली को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “मैं इस विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचारमुक्त बनाकर ही दम लूंगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा कि ना मैं गलत करूंगा न गलत होने दूंगा।

दौरे के दौरान विधायक ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मधुकर लाल कुशवाहा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामनायक सिंह, विपिन सिंह, मुन्ना सिंह, निखिल सिंह, सिंटू सिंह, रणजीत सिंह, शिव कुमार सिंह, पिंटू सिंह, कपिल देव सिंह, देव प्रसाद सिंह, अनूप कुमार सिंह, मुकुल सिंह, शंकर सिंह, पंकज कुमार, नीरज सिंह,रामानुज मिश्रा, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश शर्मा समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्साह, उमंग और विकास की नई उम्मीदें झलकती रहीं।

बीजेपी का 'अबुआ सरकार' पर हमला: "नर्स, लैब टेक्नीशियन 'अकुशल', जबकि राजमिस्त्री 'अति कुशल' श्रेणी में!"

श्रम विभाग की नीतियों पर सवाल; सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्टाफ के वेतन में करोड़ों के घोटाले का आरोप

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग द्वारा जारी गजट में विभिन्न कर्मचारियों के वर्गीकरण और रांची सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन भुगतान में व्याप्त विसंगतियों को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रतुल शाहदेव ने इस पूरे मामले को "अजब सरकार की गजब कहानी" बताया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

अति कुशल श्रेणी के वर्गीकरण पर गंभीर विसंगति

प्रतुल शाहदेव ने 11 मार्च 2024 को प्रकाशित श्रम विभाग के गजट का हवाला देते हुए मुख्य मुद्दा उठाया:

श्रेणी शामिल कर्मी (गजट के अनुसार) बाहर रखे गए कर्मी (आरोप के अनुसार)

अति कुशल राजमिस्त्री, ईंट पारने वाले (भट्ठा मजदूर), बावर्ची स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ

आरोप: शाहदेव ने कहा कि श्रम विभाग ने वर्षों की पढ़ाई और लाखों रुपए खर्च करके आने वाले स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल कोर्स किए लोगों को अति कुशल या कुशल श्रेणी में भी जिक्र करना जरूरी नहीं समझा।

परिणाम: इस विसंगति के कारण ये प्रशिक्षित युवा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के रहमों-करम पर आ जाते हैं, जिन्हें कहीं सामान्य वर्ग का तो कहीं कुशल श्रेणी का भुगतान मिलता है, जबकि तकनीकी रूप से इन्हें अति कुशल श्रेणी में होना चाहिए। प्रतुल ने इसे युवाओं के साथ क्रूर मजाक बताया

सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी पर घोटाला का आरोप

प्रतुल शाहदेव ने रांची सदर अस्पताल में कार्यरत समानता सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए, जहां 600 से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं:

वेतन विसंगति: सरकारी फाइलों में पैरामेडिकल स्टाफ का मानदेय ₹805 प्रतिदिन है, जबकि एजेंसी द्वारा इन्हें मात्र ₹514 प्रतिदिन का भुगतान कुशल श्रेणी के नाम पर किया जाता है।

भुगतान के दिनों में अंतर: सिविल सर्जन का कार्यालय एजेंसी को पूरे महीने (30/31 दिन) का ₹18,138 भुगतान करता है, जबकि एजेंसी इन संविदा कर्मियों को सिर्फ 26 दिन का वेतन (₹14,704) ही देती है।

जीएसटी का बोझ: सरकार द्वारा एजेंसी को 18% जीएसटी अलग से देने की व्यवस्था है, लेकिन एजेंसी आश्चर्यजनक रूप से संविदा कर्मियों की तनख़ाह से ही अतिरिक्त 18% जीएसटी काटती है।

ईपीएफ में धांधली: ईपीएफ नियम के अनुसार 12% संविदा कर्मी और 12% एजेंसी का योगदान होना चाहिए। लेकिन इन संविदा कर्मियों से पूरा 25% (12%+12% की कुल राशि) उनकी तनख्वाह से काटा जाता है, और एजेंसी का कोई योगदान नहीं रहता।

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपए के मासिक घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी संविदा कर्मियों के मुद्दे पर संवेदनशील है और यदि सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाने में सक्षम है।

भाजपा आरोप लगाती रहे—अबुआ सरकार काम करती रहेगी : विनोद पांडेय


झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड की ‘अबुआ सरकार’ को बदनाम करने का भाजपा का सिलसिला अब बेतुके आरोपों के नए अध्याय पर पहुँच गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा बयान तथ्यों से रहित, भ्रामक, आधा-अधूरा ज्ञान और पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। भाजपा को पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता तब क्यों नहीं हुई जब केंद्र में उनकी सरकार ने इन्हें उपेक्षित रखा?

Image 2Image 3Image 4Image 5

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा जिन पैरामेडिकल स्टाफ की आज अचानक चिंता जता रही है, उन्हीं वर्गों को लेकर केंद्र सरकार ने कभी न्यूनतम वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और पुरानी पेंशन जैसी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में स्वास्थ्य ढांचे को जर्जर करने और संविदा कर्मचारियों को शोषण के अंधेरे में धकेलने के लिए कुख्यात रही है।

गजट की गलत व्याख्या कर रहे है भाजपा

विनोद पांडेय ने साफ कहा कि श्रम विभाग की गजट अधिसूचना को भाजपा नेता ‘चुनिंदा रूप’ से पढ़ रहे हैं, जबकि

सरकार पैरामेडिकल स्टाफ के वेतनमान, कौशल श्रेणी और मानदेय संरचना को अपडेट करने की प्रक्रिया पर पहले से काम कर रही है। भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि उनके शासन में स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन संरचना किस हालत में थी? वे क्यों 17 - 18 वर्षों तक चुप बैठे रहे?”

समानता सिक्योरिटी को लेकर भाजपा का आरोप राजनीतिक नौटंकी

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि सदर अस्पताल रांची में आउटसोर्सिंग व्यवस्था भाजपा शासनकाल से ही चलती आ रही है और उस दौरान भारी घोटाले, दलाली तंत्र और भ्रष्ट एजेंसियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण में फलने-फूलने दिया गया था।

उन्होंने कहा आज जब अबुआ सरकार आउटसोर्सिंग एजेंसियों के पूरे सिस्टम की ऑडिट और रिव्यू कर रही है, तब भाजपा बौखला गई है।

भाजपा संविदा कर्मियों की हमदर्द नहीं, बल्कि शोषक रही है

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा संविदा कर्मियों की संवेदना की नहीं, बल्कि उनकी पीड़ा को राजनीतिक लाभ में बदलने की राजनीति करती है।

अगर भाजपा सच में संविदा कर्मियों के लिए संवेदनशील होती तो देशभर में इनके लिए एक समान नीति बनाती,

लेकिन आज तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय, सेवा शर्तों और सुरक्षा को लेकर

सुस्पष्ट नीति पर काम कर रही है।

महासचिव पांडेय ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की राजनीति अब तथ्यहीन आरोपों और झूठे आंकड़ों का खेल बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास कोई ठोस दस्तावेज है तो वह सरकार को दें, सिर्फ कैमरे के सामने कहानी गढ़ने से भाजपा को राजनीतिक ऑक्सीजन तो मिल सकता है, सच नहीं।

अबुआ सरकार श्रमिकों, युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के हित में प्रतिबद्ध है। पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन और अबुआ सरकार ने नर्सों की भर्ती, लैब तकनीशियन की बहाली, जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और संविदा कर्मियों की सुरक्षा पर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जो भाजपा के समय कभी संभव नहीं था।

रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल ने क्षेत्र में की गस्त

बहसुमा।मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जगतपाल ने कि गस्त जनता को किया जागरूक और उन्होंने जनता को सुरक्षा नशा मुक्ति यातायात नियमों का प्रति जागरूक कियाउन्होंने लोगों से कहां की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह उप निरीक्षक संदीप कुमार कुमार कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

बहसूमा में जाम अतिक्रमण से रोज लगता जाम,

बहसूमा।मेरठ।बहसुमा के कस्बा बहसूमा में मुख्य मार्ग पर शाम भीषण जाम लग गया। बसों ,ई- रिक्शा, टेंपो और निजी वाहनों की लंबी कतारे दोनों और लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यह जाम लगा। यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा जिसमें राहगीर परेशान रहे।

बडी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मेंन रोड पर अक्सर ऐसी जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है उन्होंने अतिक्रमण हटाने और पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है ताकि भविष्य में आपातकालीन सेवाओं को जाम में फंसने से बचाया जा सके। बहसूमा नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी का कहना है गन्ने के ट्रक से और छोटी सड़क होने के कारण यह जाम लगता है।

रांची: "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में उच्च स्तरीय उपस्थिति

वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची, 25 नवंबर 2025। झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज रांची जिले के ओरमांझी प्रखण्ड के सदमा पंचायत में विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव, वाणिज्य कर विभाग, झारखंड सरकार, श्री अमिताभ कौशल ने पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी दी।

ग्रामीणों से सीधा संवाद और त्वरित सेवा

योजनाओं की जानकारी: श्री कौशल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता और लाभ प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया।

मध्यस्थता मुक्त लाभ: उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र लाभुक बिना किसी मध्यस्थता या विलंब के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

ऑन-द-स्पॉट वितरण: शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे लाभुक अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

वितरित परिसंपत्तियों में शामिल:

अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा) की स्वीकृति

सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र

दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र

विभिन्न विभागों के अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ

प्रशासनिक निर्देशों पर ज़ोर

सचिव, वाणिज्य कर विभाग, श्री अमिताभ कौशल ने शिविर स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

एक ही जगह लाभ: प्रशासनिक तंत्र की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन और लाभ एक ही जगह, एक ही दिन उपलब्ध हों।

सरलीकरण: उन्होंने अधिकारियों को आवेदन-स्वीकृति-लाभ वितरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने तथा प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त, रांची, श्री सौरभ कुमार भुवनिया ने शिविर को योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के अंतिम छोर के लोग भी बिना कठिनाई के योजनाओं का लाभ उठा सकें।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ओरमांझी श्री कामेश्वर बेदिया, तथा संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।