सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के विधायक प्रदीप प्रसाद, औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में इलाज और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं कटकमदाग के सलगाँव पंसस के गंगा साव एवं कटकमसांडी के सुलमी बीरेंद्र बीरू पासवान के पिता स्व सरजू पासवान , उनके निधन के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सोमवार को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने आम मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था, कर्मचारियों की कमी और मरीजों की लंबी कतार देखकर विधायक खासे नाराज हो गए। 

स्थिति यह थी कि दूर-दराज से आए मरीज घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर थे, लेकिन सुनवाई बेहद सीमित थी।

अव्यवस्था को देखते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही पर्ची व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया और संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्ची बनवाने की प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। अस्पताल की बदहाल स्थिति को गंभीर बताते हुए विधायक ने तत्काल जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे हालात से अवगत कराया। उपायुक्त ने व्यवस्था में शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। इसके कुछ ही देर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे अस्पताल परिसर पहुंचे। विधायक ने उन्हें पर्ची व्यवस्था, मरीजों की भीड़, इलाज की प्रक्रिया और अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।

 निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के भोजन का प्रतिदिन का चार्ट अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए। शीतकालीन मौसम को देखते हुए मरीजों को पर्याप्त मात्रा में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भोजन या अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां सेवा भावना से कार्य करें, न कि केवल कमाई के उद्देश्य से। मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और सम्मान सर्वोपरि है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर भी संज्ञान लिया और सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर सुबह 8 बजे से पोस्टमार्टम प्रारंभ कराने की पहल की, ताकि शोकाकुल परिजनों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।

मीडिया से बातचीत में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल आम जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। यहां आने वाला हर मरीज उम्मीद लेकर आता है, इसलिए प्रशासन और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाएगी और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां तत्काल सुधार कराया जाएगा।

महाकाल का आशीर्वाद लेकर साल 2026 में सांसद मनीष जायसवाल ने शुरू की जनसेवा

हजारीबाग - सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वर्ष 2026 के अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ में भाजपा के युवा नेता सह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस द्वारा आयोजित 8 वां महाकाल महोत्सव में महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ओरिया पंचायत से "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम की विधिवत आगाज की। सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद "आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित चार पंचायतों के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और गांव की दहलीज पर जनसेवक की तहत चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के ग्राम ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार में जन-संवाद किया। 

"सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान जनता ने सांसद मनीष जायसवाल से पिछले कुछ वर्षों से उपेक्षित बुनियादी सुविधाओं यथा सड़क, नाली, बिजली और श्मशान घाट के विकास व्यवस्था से जुड़ी गंभीर चिंताओं को साझा किया। साथ ही आवास, दाखिल-खारिज और जमीन को ऑनलाइन करने जैसी प्रशासनिक जटिलताओं और भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामले भी प्रमुखता से उनके समक्ष रखे। इस क्षेत्र के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर खुले दिल से उनका ढोल ताशे के साथ फुल माला पहनाकर जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया और उनके पिछले करीब 09 वर्षों के विधायकी कार्यकाल और अब पिछले करीब डेढ़ वर्षों से अधिक समय से बतौर सांसद क्षेत्र में उनकी निरंतर उपस्थिति और विकास के क्षेत्र के अभूतपूर्व योगदान की खूब सराहना की ।

सांसद मनीष जायसवाल ने जनता की ओर से रखें गए मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है, जिसके कारण आवश्यक योजनाएँ धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं और प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने जनता को उनके सभी मूलभूत और प्रशासनिक मुद्दों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का दृढ़ भरोसा जताया। इस दौरान कई लोगों के व्यक्तिगत कार्यों का उन्होंने तत्काल निराकरण भी किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने किसी भी जायज कार्य के लिए हमसे सीधे संपर्क करें। हमारे सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी और सांसद प्रतिनिधिगण आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं संकल्पबद्ध हूं कि एक सेवक की तरह जनता की सेवा में सदैव इसी सक्रियता और समर्पण के साथ सेवारत रहूंगा।

मौके पर विशेषरूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, सदर प्रखंड पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद, सदर प्रखंड पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया कृष्णा मेहता, नगर पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, सहित बीजेपी से जुड़े संजय राणा, पुरण महतो, सिटी गोप, राजन महतो, महेश प्रसाद, कंचन राणा, नुनु भुइयां, लालेंद्र साव, गौतम गोप, धीरज कुमार, रंजीत यादव, जीतू यादव, जितेंद्र साव, निरंजन यादव, विजय यादव, रामप्रसाद राम, नरेश यादव, गोविंद यादव, गौतम वर्मा, मनोज साव, नरेश रजक, कैलाश रजक, बद्री यादव, जगदीश यादव, अबोध राम, चेतलाल यादव, राजू राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

डॉक्टर सरबजीत सिंह: गरीब बच्चों के लिए शिक्षा का उजियारा

डॉक्टर सरबजीत सिंह ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसका नाम है " सरबत दा भला"। इस पहल के तहत, दो बच्चों से शुरुआत करते हुए, आज अनेकों बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। डॉक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते, उनके लिए मुफ्त कॉपी, किताब, स्कूली सामान और स्कूल की फीस भी उनकी संस्था द्वारा दी जा रही है¹।

डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा, "शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है और शिक्षित होकर ही बच्चे अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। यह बच्चे ही देश का भविष्य हैं और अगर बच्चे शिक्षित होंगे, तो देश शिक्षित और आगे बढ़ेगा।"

डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए, दिल्ली के लोगों ने उन्हें एक सच्चे समाज सेवक के रूप में सम्मानित किया है। उनकी संस्था द्वारा दिल्ली में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य और मुफ्त भोजन की व्यवस्था आम जनता के लिए लगातार जारी है²।

सर्दियों के मौसम में, डॉक्टर सरबजीत सिंह की टीम ने जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े और भोजन की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, इसलिए उनकी टीम ने इस मौसम में उनकी मदद के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

आजमगढ़:-बिटिया का निवेदन, बोली डीएम साहब हमारे खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करा दीजिये फूलपुर तहसील दिवस में 87 मामलों में 12का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना  एवं उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 87 मामले आये जिसमे 12मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया  । इस दौरान कनेरी  गांव के मन्दिर की सुरक्षा और बंजर भूमि पर कब्जा किये जाने का मामला तहसील दिवस में पहुचा । वही फूलपुर नगर पंचायत के सभासद अनवरी वेगम ,इफ्तेखार अहमद गुड्डू ने  नाली निर्माण में धांधली ,जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र में  अनियमितता आदि मामले आये  । 
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । शिकायत कर्ता रमाकांत यादव ने कनेरी गांव के खेलने वाले बच्चों के साथ तहसील दिवस में शिकायत किया कि भूमाफियाओं के द्वारा बंजर जमीन और मन्दिर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है । बच्चों ने बंजर जमीन को खेल मैदान बनाने की मांग किया । वही फूलपुर नगर पंचायत के सभासद अनवरी वेगम ,इफ्तेखार अहमद गुड्डू ने  नाली निर्माण में धांधली ,जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र में  अनियमितता किये जाने की शिकायत किया गया । 
 सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में  राजस्व से सम्बंधित 51 ,पुलिस से सम्बंधित 19 ,विकास से सम्बंधित 15 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल  87 मामलो में  12 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर बीईओ राजीव यादव, माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।
मीरा भायंदर के विकास में नरेंद्र मेहता का अभूतपूर्व योगदान : एड. रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर के सर्वांगीण विकास में विधायक नरेंद्र मेहता का अभूतपूर्व योगदान है। मेट्रो रेल से लेकर कोस्टल मार्ग तथा जलापूर्ति से लेकर शहर के सौंदर्यकरण तक आप नजर दौड़ाएं तो चारों तरफ आपको इनके द्वारा किए गए प्रयासों और परिणामों की महक दिखाई देगी। प्रभाग क्रमांक 7 में आयोजित अपनी प्रचार जनसभा में बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि रिडेवलपमेंट से लेकर विभिन्न समस्याओं के स्थाई निराकरण की दिशा में श्री मेहता के नेतृत्व में बीजेपी ने अनगिनत काम किए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र मेहता के अलावा प्रभाग क्रमांक 7 के अन्य प्रत्याशियों के रूप में ध्रुवकिशोर पाटिल, डॉ भव्या पिपलिया (शाह) तथा डॉ आभा अभेय पाटिल उपस्थित रहे। यह वार्ड बीजेपी का गढ़ माना जाता है। एडवोकेट रवि व्यास यहां से 70 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करते रहे हैं। इस बार जनता के बीच उनके विकास कार्यों को लेकर अधिक उत्साह देखा जा रहा है, ऐसे में प्राप्त मतों के प्रतिशत में इजाफा हो सकता है।
मीरा भायंदर की जनता विकास और सुशासन के साथ : एड रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर की प्रबुद्ध जनता शहर के विकास और सुशासन के साथ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन और आमदार नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में शहर में किए गए अनगिनत विकास कार्यों और सुशासन को देखते हुए जनता ने अबकी बार 70 पार का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का पूरी तरह से निस्तारण हो जाएगा।  रिडेवलपमेंट से पुरानी इमारत में रहने वाले लोगों को मुफ्त और बड़ा घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही शहर वासियों को मेट्रो और कोस्टल रोड की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर भविष्य का शहर है, जहां लोगों को हर प्रकार की सुख सुविधाओं से युक्त परिवेश मिलेगा। भाजपा की कथनी और करनी में कभी भी अंतर नहीं रहा। पार्टी ने जो कहा वह कर दिखाया। रवि व्यास ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार से शहर का अभूतपूर्व विकास होगा।
समाधान दिवस की शिकायतों का अधिकारी समय सीमा में करें निस्तारण डीएम
फर्रूखाबाद l सोमवार को तहसील  सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35,पुलिस की 10,विकास विभाग की 02,विद्युत विभाग की 04 व  अन्य विभागों की 08 शिकायते कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राधा माधव संगीत कला केंद्र के सितारों ने पंजाब जालंधर में जीत का परचम लहरा कर  मुजफ्फरनगर शहर का नाम रोशन किया
आशीष कुमार


मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी स्थित राधा माधव संगीत कला केंद्र की निर्देशिका विनीता गोयल ने बताया की डांस स्पोर्ट्स काउंसिल आफ इंडिया और डांसिंग लायंस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एवं डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ पंजाब की तरफ से 12वीं नेशनल सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग, मॉडलिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 जालंधर डी ए वी  यूनिवर्सिटी में 4 जनवरी 2026 को आयोजित की गई।
इसमें मुजफ्फरनगर के 20 बच्चों ने प्रतिभाग लिया राधा माधव संगीत कला केंद्र एवं शारदेन स्कूल की मात्र 4 साल की छात्रा सूचीस्मिता ने इंस्ट्रूमेंट में अंडर 6 मे प्रथम स्थान, सिंगिंग में अबोव 13 मान्या वर्मा, मनोहर लाल,निशा मलिक ने प्रथम स्थान, अंडर 13 में प्रांशी ने प्रथम स्थान एवं कृषा त्यागी ने द्वितीय स्थान,डांस में सूचीस्मिता ने अंडर 6 में प्रथम स्थान, आदया कुच्छल ने द्वितीय स्थान, 10-13 में रिहंशी फुलारा ने प्रथम स्थान,ओजस्विनी पुंडीर ने द्वितीय स्थान, गौरी कुच्छल एवं प्रांशी भाटी ने तृतीय स्थान, डुएट डांस कैटेगरी में आराध्या त्यागी एवं कृषा त्यागी ने देश भक्ति गीत पर डांस कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में सतीश एवं लता, इक्यांश कुच्छल एवं नूपुर कुच्छल, रिशु त्यागी, वीरेंद्र भाटी एवं रीना भाटी, योगेश चंद्र एवं शोभा शर्मा एवं डांस कोरियोग्राफर अपर्णा गोयल, मानसी गोयल,नोबित का पूर्ण सहयोग रहा।
स्वयं प्रकाश शुक्ला पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बताया गैंग लीडर
शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप

गोंडा।जिले के एडेड कालेज में तैनात रहे पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला व उनके सहयोगी अवधेश कुमार शुक्ला पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने अपना शिकंजा कस दिया है।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी की शिकायत पर नगर कोतवाली में दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार स्वयं प्रकाश शुक्ला शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का सरगना है।उसके विरुद्ध जिले के कटरा बाजार, इटियाथोक और नगर कोतवाली थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कुल छ: मुकदमे पहले से दर्ज हैं।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि स्वयं प्रकाश शुक्ला(निवासी ग्राम बेंदुली थाना इटियाथोक,वर्तमान पता रघुकुल छात्रावास के सामने सिविल लाइन)व अवधेश कुमार शुक्ला (निवासी ग्राम चड़उवा,थाना परसपुर, वर्तमान पता सिविल लाइन) ने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था।यह गिरोह अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय रहकर शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था।पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य अभ्यस्त अपराधी हैं और लंबे समय से इस तरह की ठगी में लिप्त थे।पुलिस के अनुसार रमेश कुमार मौर्य ने 2 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए मांगे जिसमें से छ: लाख रुपये आरोपी के चालक उमाशंकर के सामने नगद दिए गए और 4 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।नौकरी न लगने पर दबाव बनाने पर आरोपियों ने 4 लाख रुपए लौटाए और शेष छ: लाख रुपए हड़प लिया।इस मामले में नगर कोतवाली में अपराध संख्या 679/25 पर धारा 420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज है।पुलिस विवेचना में यह प्रमाणित हुआ कि गिरोह आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए लोगों को ठगने का अभ्यस्त है।समाज में इनके भय और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986(गैंगस्टर एक्ट) की धारा 3(1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 2 जनवरी 2026 को गैंग के खिलाफ गिरोह चार्ट का अनुमोदन प्रदान किया है।वर्तमान में पुलिस द्वारा कई मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में भेजा जा चुका है तथा शेष अग्रिम कानूनी प्रक्रिया जारी है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाल की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी गिरोह बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गयी है।जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अन्य मुकदमों की समीक्षा कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीर्थ पुरोहितों की मांग - कुंभ मेला क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित करे सरकार, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
हरिद्वार, उत्तराखंड। 2027 में प्रस्तावित अर्धकुंभ मेले से पहले धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग तेज हो गई है। हिंदूवादी नेता एवं श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम सहित कई तीर्थ पुरोहितों ने कुंभ क्षेत्र को गैर-हिंदू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में देवपुरा स्थित प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार से मांग की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नितिन गौतम ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में भी नगर पालिका हरिद्वार में गैर-हिंदुओं के ठहरने और व्यवसाय करने को लेकर नियम बने हुए थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले कुंभ मेले से पहले सभी गंगा घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए। उनका कहना था कि भव्य और दिव्य कुंभ के साथ-साथ सुरक्षित कुंभ के लिए यह कदम जरूरी है।

नितिन गौतम ने कहा कि कुंभ क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित किया जाए और यदि कोई गैर-हिंदू इस क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए तथा पूरे कुंभ क्षेत्र में कड़े नियम लागू किए जाएं।

उन्होंने तर्क दिया कि जब पहले बायलॉज बनाए गए थे, तब आबादी और क्षेत्र का विस्तार सीमित था, लेकिन अब दोनों में काफी वृद्धि हो चुकी है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संदेश फैलने की बात कहते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। नितिन गौतम ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा, ताकि इस पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके।

इस मौके पर तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी सनातनियों को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के बाद भी घाटों पर पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने अन्य देशों में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने धर्म और समाज की रक्षा करना सभी का दायित्व है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद अन्य तीर्थ पुरोहितों और संत समाज के लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया और सरकार से इसे गंभीरता से लेने की अपील की।
सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के विधायक प्रदीप प्रसाद, औचक निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में इलाज और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं कटकमदाग के सलगाँव पंसस के गंगा साव एवं कटकमसांडी के सुलमी बीरेंद्र बीरू पासवान के पिता स्व सरजू पासवान , उनके निधन के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सोमवार को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने आम मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था, कर्मचारियों की कमी और मरीजों की लंबी कतार देखकर विधायक खासे नाराज हो गए। 

स्थिति यह थी कि दूर-दराज से आए मरीज घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर थे, लेकिन सुनवाई बेहद सीमित थी।

अव्यवस्था को देखते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही पर्ची व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया और संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्ची बनवाने की प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। अस्पताल की बदहाल स्थिति को गंभीर बताते हुए विधायक ने तत्काल जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे हालात से अवगत कराया। उपायुक्त ने व्यवस्था में शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। इसके कुछ ही देर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडे अस्पताल परिसर पहुंचे। विधायक ने उन्हें पर्ची व्यवस्था, मरीजों की भीड़, इलाज की प्रक्रिया और अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।

 निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के भोजन का प्रतिदिन का चार्ट अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए। शीतकालीन मौसम को देखते हुए मरीजों को पर्याप्त मात्रा में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भोजन या अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां सेवा भावना से कार्य करें, न कि केवल कमाई के उद्देश्य से। मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और सम्मान सर्वोपरि है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर भी संज्ञान लिया और सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर सुबह 8 बजे से पोस्टमार्टम प्रारंभ कराने की पहल की, ताकि शोकाकुल परिजनों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।

मीडिया से बातचीत में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल आम जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। यहां आने वाला हर मरीज उम्मीद लेकर आता है, इसलिए प्रशासन और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाएगी और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां तत्काल सुधार कराया जाएगा।

महाकाल का आशीर्वाद लेकर साल 2026 में सांसद मनीष जायसवाल ने शुरू की जनसेवा

हजारीबाग - सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वर्ष 2026 के अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ में भाजपा के युवा नेता सह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस द्वारा आयोजित 8 वां महाकाल महोत्सव में महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के ओरिया पंचायत से "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम की विधिवत आगाज की। सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद "आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित चार पंचायतों के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और गांव की दहलीज पर जनसेवक की तहत चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के ग्राम ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार में जन-संवाद किया। 

"सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान जनता ने सांसद मनीष जायसवाल से पिछले कुछ वर्षों से उपेक्षित बुनियादी सुविधाओं यथा सड़क, नाली, बिजली और श्मशान घाट के विकास व्यवस्था से जुड़ी गंभीर चिंताओं को साझा किया। साथ ही आवास, दाखिल-खारिज और जमीन को ऑनलाइन करने जैसी प्रशासनिक जटिलताओं और भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामले भी प्रमुखता से उनके समक्ष रखे। इस क्षेत्र के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर खुले दिल से उनका ढोल ताशे के साथ फुल माला पहनाकर जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया और उनके पिछले करीब 09 वर्षों के विधायकी कार्यकाल और अब पिछले करीब डेढ़ वर्षों से अधिक समय से बतौर सांसद क्षेत्र में उनकी निरंतर उपस्थिति और विकास के क्षेत्र के अभूतपूर्व योगदान की खूब सराहना की ।

सांसद मनीष जायसवाल ने जनता की ओर से रखें गए मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है, जिसके कारण आवश्यक योजनाएँ धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं और प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने जनता को उनके सभी मूलभूत और प्रशासनिक मुद्दों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का दृढ़ भरोसा जताया। इस दौरान कई लोगों के व्यक्तिगत कार्यों का उन्होंने तत्काल निराकरण भी किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने किसी भी जायज कार्य के लिए हमसे सीधे संपर्क करें। हमारे सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी और सांसद प्रतिनिधिगण आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं संकल्पबद्ध हूं कि एक सेवक की तरह जनता की सेवा में सदैव इसी सक्रियता और समर्पण के साथ सेवारत रहूंगा।

मौके पर विशेषरूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, सदर प्रखंड पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद, सदर प्रखंड पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया कृष्णा मेहता, नगर पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, सहित बीजेपी से जुड़े संजय राणा, पुरण महतो, सिटी गोप, राजन महतो, महेश प्रसाद, कंचन राणा, नुनु भुइयां, लालेंद्र साव, गौतम गोप, धीरज कुमार, रंजीत यादव, जीतू यादव, जितेंद्र साव, निरंजन यादव, विजय यादव, रामप्रसाद राम, नरेश यादव, गोविंद यादव, गौतम वर्मा, मनोज साव, नरेश रजक, कैलाश रजक, बद्री यादव, जगदीश यादव, अबोध राम, चेतलाल यादव, राजू राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

डॉक्टर सरबजीत सिंह: गरीब बच्चों के लिए शिक्षा का उजियारा

डॉक्टर सरबजीत सिंह ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसका नाम है " सरबत दा भला"। इस पहल के तहत, दो बच्चों से शुरुआत करते हुए, आज अनेकों बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। डॉक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते, उनके लिए मुफ्त कॉपी, किताब, स्कूली सामान और स्कूल की फीस भी उनकी संस्था द्वारा दी जा रही है¹।

डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा, "शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है और शिक्षित होकर ही बच्चे अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। यह बच्चे ही देश का भविष्य हैं और अगर बच्चे शिक्षित होंगे, तो देश शिक्षित और आगे बढ़ेगा।"

डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए, दिल्ली के लोगों ने उन्हें एक सच्चे समाज सेवक के रूप में सम्मानित किया है। उनकी संस्था द्वारा दिल्ली में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य और मुफ्त भोजन की व्यवस्था आम जनता के लिए लगातार जारी है²।

सर्दियों के मौसम में, डॉक्टर सरबजीत सिंह की टीम ने जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े और भोजन की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, इसलिए उनकी टीम ने इस मौसम में उनकी मदद के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

आजमगढ़:-बिटिया का निवेदन, बोली डीएम साहब हमारे खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करा दीजिये फूलपुर तहसील दिवस में 87 मामलों में 12का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना  एवं उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 87 मामले आये जिसमे 12मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया  । इस दौरान कनेरी  गांव के मन्दिर की सुरक्षा और बंजर भूमि पर कब्जा किये जाने का मामला तहसील दिवस में पहुचा । वही फूलपुर नगर पंचायत के सभासद अनवरी वेगम ,इफ्तेखार अहमद गुड्डू ने  नाली निर्माण में धांधली ,जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र में  अनियमितता आदि मामले आये  । 
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । शिकायत कर्ता रमाकांत यादव ने कनेरी गांव के खेलने वाले बच्चों के साथ तहसील दिवस में शिकायत किया कि भूमाफियाओं के द्वारा बंजर जमीन और मन्दिर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है । बच्चों ने बंजर जमीन को खेल मैदान बनाने की मांग किया । वही फूलपुर नगर पंचायत के सभासद अनवरी वेगम ,इफ्तेखार अहमद गुड्डू ने  नाली निर्माण में धांधली ,जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र में  अनियमितता किये जाने की शिकायत किया गया । 
 सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में  राजस्व से सम्बंधित 51 ,पुलिस से सम्बंधित 19 ,विकास से सम्बंधित 15 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल  87 मामलो में  12 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर बीईओ राजीव यादव, माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।
मीरा भायंदर के विकास में नरेंद्र मेहता का अभूतपूर्व योगदान : एड. रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर के सर्वांगीण विकास में विधायक नरेंद्र मेहता का अभूतपूर्व योगदान है। मेट्रो रेल से लेकर कोस्टल मार्ग तथा जलापूर्ति से लेकर शहर के सौंदर्यकरण तक आप नजर दौड़ाएं तो चारों तरफ आपको इनके द्वारा किए गए प्रयासों और परिणामों की महक दिखाई देगी। प्रभाग क्रमांक 7 में आयोजित अपनी प्रचार जनसभा में बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि रिडेवलपमेंट से लेकर विभिन्न समस्याओं के स्थाई निराकरण की दिशा में श्री मेहता के नेतृत्व में बीजेपी ने अनगिनत काम किए। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र मेहता के अलावा प्रभाग क्रमांक 7 के अन्य प्रत्याशियों के रूप में ध्रुवकिशोर पाटिल, डॉ भव्या पिपलिया (शाह) तथा डॉ आभा अभेय पाटिल उपस्थित रहे। यह वार्ड बीजेपी का गढ़ माना जाता है। एडवोकेट रवि व्यास यहां से 70 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करते रहे हैं। इस बार जनता के बीच उनके विकास कार्यों को लेकर अधिक उत्साह देखा जा रहा है, ऐसे में प्राप्त मतों के प्रतिशत में इजाफा हो सकता है।
मीरा भायंदर की जनता विकास और सुशासन के साथ : एड रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर की प्रबुद्ध जनता शहर के विकास और सुशासन के साथ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन और आमदार नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में शहर में किए गए अनगिनत विकास कार्यों और सुशासन को देखते हुए जनता ने अबकी बार 70 पार का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का पूरी तरह से निस्तारण हो जाएगा।  रिडेवलपमेंट से पुरानी इमारत में रहने वाले लोगों को मुफ्त और बड़ा घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही शहर वासियों को मेट्रो और कोस्टल रोड की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर भविष्य का शहर है, जहां लोगों को हर प्रकार की सुख सुविधाओं से युक्त परिवेश मिलेगा। भाजपा की कथनी और करनी में कभी भी अंतर नहीं रहा। पार्टी ने जो कहा वह कर दिखाया। रवि व्यास ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार से शहर का अभूतपूर्व विकास होगा।
समाधान दिवस की शिकायतों का अधिकारी समय सीमा में करें निस्तारण डीएम
फर्रूखाबाद l सोमवार को तहसील  सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35,पुलिस की 10,विकास विभाग की 02,विद्युत विभाग की 04 व  अन्य विभागों की 08 शिकायते कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राधा माधव संगीत कला केंद्र के सितारों ने पंजाब जालंधर में जीत का परचम लहरा कर  मुजफ्फरनगर शहर का नाम रोशन किया
आशीष कुमार


मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी स्थित राधा माधव संगीत कला केंद्र की निर्देशिका विनीता गोयल ने बताया की डांस स्पोर्ट्स काउंसिल आफ इंडिया और डांसिंग लायंस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एवं डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ पंजाब की तरफ से 12वीं नेशनल सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग, मॉडलिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 जालंधर डी ए वी  यूनिवर्सिटी में 4 जनवरी 2026 को आयोजित की गई।
इसमें मुजफ्फरनगर के 20 बच्चों ने प्रतिभाग लिया राधा माधव संगीत कला केंद्र एवं शारदेन स्कूल की मात्र 4 साल की छात्रा सूचीस्मिता ने इंस्ट्रूमेंट में अंडर 6 मे प्रथम स्थान, सिंगिंग में अबोव 13 मान्या वर्मा, मनोहर लाल,निशा मलिक ने प्रथम स्थान, अंडर 13 में प्रांशी ने प्रथम स्थान एवं कृषा त्यागी ने द्वितीय स्थान,डांस में सूचीस्मिता ने अंडर 6 में प्रथम स्थान, आदया कुच्छल ने द्वितीय स्थान, 10-13 में रिहंशी फुलारा ने प्रथम स्थान,ओजस्विनी पुंडीर ने द्वितीय स्थान, गौरी कुच्छल एवं प्रांशी भाटी ने तृतीय स्थान, डुएट डांस कैटेगरी में आराध्या त्यागी एवं कृषा त्यागी ने देश भक्ति गीत पर डांस कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में सतीश एवं लता, इक्यांश कुच्छल एवं नूपुर कुच्छल, रिशु त्यागी, वीरेंद्र भाटी एवं रीना भाटी, योगेश चंद्र एवं शोभा शर्मा एवं डांस कोरियोग्राफर अपर्णा गोयल, मानसी गोयल,नोबित का पूर्ण सहयोग रहा।
स्वयं प्रकाश शुक्ला पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बताया गैंग लीडर
शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप

गोंडा।जिले के एडेड कालेज में तैनात रहे पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला व उनके सहयोगी अवधेश कुमार शुक्ला पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने अपना शिकंजा कस दिया है।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी की शिकायत पर नगर कोतवाली में दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार स्वयं प्रकाश शुक्ला शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का सरगना है।उसके विरुद्ध जिले के कटरा बाजार, इटियाथोक और नगर कोतवाली थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कुल छ: मुकदमे पहले से दर्ज हैं।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि स्वयं प्रकाश शुक्ला(निवासी ग्राम बेंदुली थाना इटियाथोक,वर्तमान पता रघुकुल छात्रावास के सामने सिविल लाइन)व अवधेश कुमार शुक्ला (निवासी ग्राम चड़उवा,थाना परसपुर, वर्तमान पता सिविल लाइन) ने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था।यह गिरोह अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय रहकर शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था।पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य अभ्यस्त अपराधी हैं और लंबे समय से इस तरह की ठगी में लिप्त थे।पुलिस के अनुसार रमेश कुमार मौर्य ने 2 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए मांगे जिसमें से छ: लाख रुपये आरोपी के चालक उमाशंकर के सामने नगद दिए गए और 4 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।नौकरी न लगने पर दबाव बनाने पर आरोपियों ने 4 लाख रुपए लौटाए और शेष छ: लाख रुपए हड़प लिया।इस मामले में नगर कोतवाली में अपराध संख्या 679/25 पर धारा 420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज है।पुलिस विवेचना में यह प्रमाणित हुआ कि गिरोह आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए लोगों को ठगने का अभ्यस्त है।समाज में इनके भय और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986(गैंगस्टर एक्ट) की धारा 3(1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 2 जनवरी 2026 को गैंग के खिलाफ गिरोह चार्ट का अनुमोदन प्रदान किया है।वर्तमान में पुलिस द्वारा कई मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में भेजा जा चुका है तथा शेष अग्रिम कानूनी प्रक्रिया जारी है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाल की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी गिरोह बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गयी है।जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अन्य मुकदमों की समीक्षा कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीर्थ पुरोहितों की मांग - कुंभ मेला क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित करे सरकार, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
हरिद्वार, उत्तराखंड। 2027 में प्रस्तावित अर्धकुंभ मेले से पहले धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग तेज हो गई है। हिंदूवादी नेता एवं श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम सहित कई तीर्थ पुरोहितों ने कुंभ क्षेत्र को गैर-हिंदू प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में देवपुरा स्थित प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार से मांग की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नितिन गौतम ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में भी नगर पालिका हरिद्वार में गैर-हिंदुओं के ठहरने और व्यवसाय करने को लेकर नियम बने हुए थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले कुंभ मेले से पहले सभी गंगा घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए। उनका कहना था कि भव्य और दिव्य कुंभ के साथ-साथ सुरक्षित कुंभ के लिए यह कदम जरूरी है।

नितिन गौतम ने कहा कि कुंभ क्षेत्र को हिंदू क्षेत्र घोषित किया जाए और यदि कोई गैर-हिंदू इस क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए तथा पूरे कुंभ क्षेत्र में कड़े नियम लागू किए जाएं।

उन्होंने तर्क दिया कि जब पहले बायलॉज बनाए गए थे, तब आबादी और क्षेत्र का विस्तार सीमित था, लेकिन अब दोनों में काफी वृद्धि हो चुकी है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संदेश फैलने की बात कहते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। नितिन गौतम ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा, ताकि इस पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके।

इस मौके पर तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी सनातनियों को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के बाद भी घाटों पर पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने अन्य देशों में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने धर्म और समाज की रक्षा करना सभी का दायित्व है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद अन्य तीर्थ पुरोहितों और संत समाज के लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया और सरकार से इसे गंभीरता से लेने की अपील की।