देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
अपराधियों का पनाहगाह बनताकांशीराम कालोनी, कछवां के कांशीराम कालोनी में चलीं गोली, चचेरे भाई की गई जान

मिर्जापुर। अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कालोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है। बीती रात कालोनी में चलीं गोली से चचेरे भाई की जान चली गई। सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसे गुपचुप ढंग से समीप के एक मिशन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना। अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सीखा रहा था तभी यह घटना घटित होनी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है।

बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। इस मामले मामले पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गयी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गयी है। वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी व अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) पुत्र घबडू निवासी गण लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गयी है। जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था।
देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ गया किराया?

#indianrailwaysincreasedfaresin_trains

ट्रेन में सफर करना आज से महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जो आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। जिसके बाद बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई।

215 किमी तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

लोकल ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं

रेलवे की ओर से किराया बड़ाए जाने के बाद 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दशक में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।

कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों में पारा 8 डिग्री तक लुढ़का
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोग सुबह और रात के समय ठिठुरने को मजबूर हैं। वहीं गाजियाबाद में भी तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है।

ठंड के मामले में कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है, जहां सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है।

कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। ठंड और कोहरे को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
तटबंध बनने से खेतों में फैसले लहराएंगे बाढ़ से नहीं होगा नुकसान
फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है ,  समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी  रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
अपराधियों का पनाहगाह बनताकांशीराम कालोनी, कछवां के कांशीराम कालोनी में चलीं गोली, चचेरे भाई की गई जान

मिर्जापुर। अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कालोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है। बीती रात कालोनी में चलीं गोली से चचेरे भाई की जान चली गई। सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसे गुपचुप ढंग से समीप के एक मिशन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना। अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सीखा रहा था तभी यह घटना घटित होनी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है।

बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। इस मामले मामले पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गयी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गयी है। वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी व अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) पुत्र घबडू निवासी गण लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गयी है। जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था।
देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ गया किराया?

#indianrailwaysincreasedfaresin_trains

ट्रेन में सफर करना आज से महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जो आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। जिसके बाद बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई।

215 किमी तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

लोकल ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं

रेलवे की ओर से किराया बड़ाए जाने के बाद 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दशक में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।

कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों में पारा 8 डिग्री तक लुढ़का
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोग सुबह और रात के समय ठिठुरने को मजबूर हैं। वहीं गाजियाबाद में भी तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है।

ठंड के मामले में कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है, जहां सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है।

कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। ठंड और कोहरे को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
तटबंध बनने से खेतों में फैसले लहराएंगे बाढ़ से नहीं होगा नुकसान
फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है ,  समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी  रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।