अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियो को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उत्तर प्रदेश:नन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है।यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।अयोध्या वासियो ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था।अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए सतत समर्पित है।उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है।तरक्की-समृद्धि के दीपक से उत्तर प्रदेश जगमगा रहा है।मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है।डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में भव्य रामायण शोभायात्रा को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर किया रवाना

अयोध्या/लखनऊ। भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रविवार को भक्ति, संस्कृति और भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिला जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने साकेत महाविद्यालय परिसर में जय श्रीराम का ध्वज लहराते हुए और ढोल-नगाड़े बजाकर रामायण पर आधारित भव्य शोभायात्रा को रवाना किया। दीपोत्सव 2025 की यह शोभायात्रा ‘त्रेता युग’ की झलक प्रस्तुत करती हुई श्रद्धा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत उदाहरण बनी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में दीपोत्सव का हर संस्करण स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आस्था और भव्यता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष का दीपोत्सव केवल दिव्यता का उत्सव नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सशक्त प्रतीक भी है, जो सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है। झांकियों में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ भारत अभियान के संदेशों को भी दर्शाया गया है, जो हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।” साकेत महाविद्यालय से प्रारंभ होकर रामकथा पार्क तक पहुँची इस शोभायात्रा में रामायण के सातों कांड — बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड — को जीवंत करती 22 आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने मयूर, बढ़वां, देहड़िया, धोबिया और अन्य लोकनृत्यों के माध्यम से माहौल को उल्लासमय बना दिया, जबकि श्रद्धालुओं ने मार्ग भर पुष्पवर्षा और दीपदान कर रामपथ को आस्था और प्रकाश से आलोकित कर दिया। प्रयागराज से आए दर्शक आयुष सिंह ने कहा, “इस शोभायात्रा ने भारत की विविधता में एकता का जीवंत दर्शन कराया। हर झांकी और हर नृत्य ने श्रीराम के शाश्वत आदर्शों और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित किया।”

बिहार में महागठबंधन से अलग हुई जेएमएम, छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला

#biharassemblyelection2025jmmexitmahagathbandhan

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया इस वक्त अपने चरम पर है। राज्य में चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। पहले फेज में 121 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और स्क्रूटनी चल रही है, जिसमें कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द भी हुए हैं। वहीं, दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। एक तरफ चुनावी प्रकिया आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ महागबंधन की रार थमने का नाम नहीं ले रही है।

जेएमएम ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में तकरार की कई बार खबरें सामने आई हैं। हालांकि कई नेताओं की तरफ से ये दावा किया गया कि सब कुछ ठीक है। पहले दौर की वोटिंग के लिए नामांकन खत्म हो चुका है और अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जेएमएम कुल 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है।

बिहार की इन सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी बिहार में छह सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भट्टाचार्य ने कहा, पार्टी ने बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। वह छह विधानसभा सीट चकाई, धमदाहा, कटोरिया (सुरक्षित), मनिहारी (सुरक्षित), जमुई और पीरपैंती (सुरक्षित) पर चुनाव लड़ेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी बिहार में अधिक सीट पर चुनाव लड़ने पर विचार करेगी, भट्टाचार्य ने कहा, हम इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं, सीटों की संख्या बढ़कर 10 हो सकती है।

सकारात्मक जवाब नहीं मिला- मनोज पांडे

वहीं, महागठबंधन से अलग होने पर झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा हर पहलू पर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब हमें सकारात्मक जवाब नहीं मिला और हमारी मांगी गई सीटों की संख्या भी नहीं दी गई। एक राजनीतिक दल के पास क्या विकल्प बचते हैं? इसलिए, हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

क्या महागठबंधन को भुगतना होगा खामियाजा?

मनोज पांडे ने कहा कि हमें महागठबंधन में कम आंका गया है। जबकि पूरे देश ने हमारे नेता और हमारी पार्टी के करिश्मे को देखा है। हमने कैसे फासीवादी ताकतों को झारखंड में चुनाव हराया था। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हमारी पार्टी का अच्छा-खासा दबदबा है। अगर हम एकजुट रहते, तो भारत गठबंधन और भी प्रभावशाली प्रदर्शन करता, लेकिन हमें नजरअंदाज कर दिया गया। इसलिए, महागठबंधन को इसके परिणाम भुगतने होंगे

बिहार में नामांकन का कल आखिरी दिन, INDIA गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, जानें कितने साथ-कितने अलग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वहीं NDA ने लगभग अपने सभी मनमुटाव दूर कर लिए हैं और बिहार चुनाव में मजबूत नजर आ रही है.

वहीं INDIA गठबंधन के दलों में कई सीटों पर खींचतान जारी है. जिसकी वजह झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़ दिया है. वहीं कुछ सीटों पर RJD और कांग्रेस में गंभीर तकरार है और दोनों ही अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं.

JMM ने अलग रास्ता अपनाया

महागठबंधन INDIA में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़कर बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के नेता पहले नए साथियों को शामिल करने की जरूरत का हवाला दे रहे थे, लेकिन JMM के अलग होने से स्थिति और जटिल हो गई है

RJD और कांग्रेस में मनमुटाव

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों के टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी सूची सामने नहीं आई है. कई सीटों पर RJD ने अपने ही गठबंधन साथियों के उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दे दिए हैं, जिससे तनाव पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और अब उसने पांच और सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें किशनगंज सीट भी शामिल है, जहां कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए एक नेता को टिकट दिया है. आरोप हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेचे हैं, जबकि पार्टी नेता कह रहे हैं कि समझौता होने वाला है.

आठ सीटों पर आमने-सामने की आशंका

गठबंधन में समन्वय की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर एक ही गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया और पूर्व भाजपा नेता सबीर अली को टिकट दे दिया, जिन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाला गया था.

कितनी सीटों पर लड़ रहे नितीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जो भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने आखिरी समय में अमौर से पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को मैदान में उतारने का फैसला किया, जहाँ से उसने पहले सबा ज़फ़र को उम्मीदवार बनाया था, जो 2020 की उपविजेता थीं और जिन्होंने पांच साल पहले भी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर यह सीट जीती थी.

दिलचस्प बात यह है कि अली को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण जद (यू) से निकाल दिया गया था, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो अपना कट्टर विरोधी मानते थे. बाद में अली भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया है.

NDA की मढ़ौरा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं

सत्तारूढ़ गठबंधन को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, यहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया.

यह सीट अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जिन्हें सिर्फ जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह ही चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक छोटी सी चूक पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: प्रख्यात शिक्षाविद जवाहर सिंह की स्मृति को समर्पित, शिक्षा और विकास को मिली नई प्रेरणा
संजीव सिंह बलिया! संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: जवाहर सिंह की स्मृति में शिक्षा और विकास को नई राह आज 17 अक्टूबर 2025 को संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की स्मृति में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर द्वारा विधिवत उद्घाटन के इस मौके पर उनके भाषण ने स्वर्गीय जवाहर सिंह के सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।सांसद नीरज शेखर ने कहा, “जवाहर सिंह जी ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो काम किया, वह इस मार्ग के जरिए सदैव लोगों के समक्ष उदाहरण बनकर रहेगा। यह सड़क क्षेत्र के विकास और युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगी।”कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा, “स्वर्गीय जवाहर सिंह जैसे व्यक्तित्व ने स्थानीय समाज में शिक्षा का जो मार्ग प्रशस्त किया, उससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। संत श्री भरत बाबा मार्ग का निर्माण उनकी स्मृति में एक उपहार है जिससे क्षेत्र के लोग लंबे समय तक लाभान्वित होंगे।”प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह सड़क न केवल क्षेत्र की भौतिक सम्पदा को बढ़ाएगी बल्कि हमारे बीच आपसी एकता और विकास की भावना को भी मजबूत करेगी। हम सभी को मिलकर स्वर्गीय जवाहर सिंह के सपनों को साकार करना है।”पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, तथा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह भी उपस्थित थे। जवाहर सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए सड़क निर्माण में मदद करने वाले अपने मित्र धर्मेंद्र सिंह घुटुरी का आभार व्यक्त किया।ग्रामवासियों सहित जिले के माननीय लोग त्रिभुवन सिंह, सुरेश सिंह, चन्दन सिंह, सत्यम सिंह लाला आदि भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की शिक्षा एवं विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि संत श्री भरत बाबा मार्ग से निकट भविष्य में क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे क्षेत्र के युवाओं की पहुंच और अवसरों में वृद्धि होगी तथा स्थानीय गर्व और उत्साह का वातावरण बनेगा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! िकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रवक्ता किरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, मनीष कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया।प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञ समूह द्वारा बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया गया, जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों के मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विकासखंड नगरा के कुल 45 विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के तीन बच्चों सहित कुल 135 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची तैयार की गई।मेरिट सूची में शामिल 100 बच्चों में से 25 बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिला। इस परीक्षा को पांच समूहों में विभाजित किया गया जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन एवं श्रीनिवास रामानुजन समूह थे। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर इस राष्ट्र के महान वैज्ञानिकों के नाम पर बने समूहों में दिए। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता रहा।विजेता बच्चों मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में गणित और विज्ञान की प्रतियोगिताएं उन्हें वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है, जो आने वाले समय में राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों से भी बच्चों के विज्ञान और नवाचार के प्रति उत्साह बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने कुशलता से किया।यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए न केवल विज्ञान में रुचि बढ़ाने का माध्यम बनी बल्कि उनके अंदर नवाचार और खोज की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विकासखंड नगरा में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाने की उम्मीद जताई गई है ताकि प्रत्येक बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में विकासखंड नगरा के बच्चों ने जलवा बिखेरा
संजीव सिंह बलिया!विकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 की परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान और मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत नगरा अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के किरण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।डिस्ट्रिक बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञों ने बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों को प्रथम स्थान मिला। विकासखंड नगरा के 45 विद्यालयों के कुल 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी ने 100 अंकों की लिखित परीक्षा दी, जिनमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची बनी।मेरिट सूची के 25 बच्चों ने राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में हिस्सा लिया। ये बच्चे पांच समूहों—एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन और श्रीनिवास रामानुजन—में बंटे। एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता घोषित हुआ। मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया।खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों में गणित एवं विज्ञान की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने के अवसर मिलने पर जोर देते हुए कहा कि यह राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने विशेष सहयोग किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
पत्रकार समाज को देते है दिशा : डाॅ सुशील सिन्हा

पत्रकार राष्टहित के लिए सोचता है : पवन द्विवेदी

सदस्यों के सम्मान का पूरा रखा जा रहा ध्यान : कुन्दन श्रीवास्तव

एनयूजे प्रयागराज ने मनाया दीपावली महोत्सव

प्रयागराज।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे)के प्रयागराज जिला इकाई ने अमर नाथ इंटर कालेज राजरूपपुर मे आज दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा द्वारिका अस्पताल के निदेशक डा सुशील कुमार सिन्हा थे। विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव थे जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकार अपने खबरो के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम करता है

। डा सिन्हा ने दीपावली पर सावधानी पूर्वक पटाखे जलाने की अपील की। मुख्य अतिथि डा सिन्हा कहा कि एनयूजे के सदस्यो के बीच आने पर अपनापन का एहसास होता है मै लगातार एनयूजे के बीच आया हूँ और आता रहूँगा। उन्होंने कहा कि एनयूजे को हमारा हर समय पूरा सहयोग है और रहेगा। मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो को दिपावली पर्व की बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी ने दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनयूजे राष्टव्यापी संगठन है हम सब खबरो को राष्टीय हित को ध्यान में रख कर लिखते है क्योंकि

देशहित ही सर्वोपरि है। वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी ने एनयूजे के सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को दीपावली की बधाई तथा शुभकामना दी।

दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी पत्रकारो को कार्य करने की कोई समय सीमा नही होती है हम सब 24 घंटे कार्य करते है,इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है ताकि हम सब पत्रकार साथी एकसाथ कुछ पल आपस में बिता सके। उन्होंने कहा कि संगठन सभी पदाधिकारियों सदस्यों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, मनीष दिवेदी, मो नसीम खान, देवाशीष श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव ने किया। दीपावली महोत्सव में पवन द्विवेदी, कुन्दन श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, मो नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, गिरीश पान्डेय, वीके यादव, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र

श्रीवास्तव, राम बाबू, डाॅ सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, शनी केसरी, असद कुरैशी, शिव पान्डेय, रंजीत निषाद, अशरफ अली, नफीस अहमद, गौरव त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, मूलचद्रं भारती, अनूप रावत, भालचद्रं पान्डेय, इरफान खान, राकेश पाल, राम कैलाश कनौजिया, जितेद्रं कुमार सिंह, शिव जी मालवीय, शीतला प्रसाद तिवारी, पवन देव, अनिरूद त्रिपाठी, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।

आदिवासी समाज के उत्पीड़न को लेकर शुरू किया अनिश्चितकाल धरना, दूसरे दिन भी रहा जारी

मीरजापुर। भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में भट्ठा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बब्लू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा

दलित युवक जितेन्द्र की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत चरमोत्कर्ष पर है। मोदी-शाह की नाक के नीचे देश के मुख्य न्यायाधीश को भरी कोर्ट में जूता फेंक कर अपमानित किया गया और सरकार मौन है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में मिर्जापुर में दबंग अपराधी पुलिस गठजोड़ इतना मजबूत है कि आम जनता की आवाज को एकदम अनसुना कर दिया जा रहा है। भट्टा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, दलित युवक जितेंद्र की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा जगह-जगह दबंगों व राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की पुस्तैनी जमीन से वेदखली व घरों से बुल्डोज करने का अभियान चल रहा है। जीरा भारती ने कहा गरीबों को घरों से बेघर करना एक प्रकार से उनका वोट का अधिकार छीन कर नागरिकता से भी बचित करने का भाजपा का दूरगामी एजेंडा है। योगी सरकार जहां गरीबों को झोपड़ी देने को तैयार नही है वहीं किसानों से जमीन लेकर अडानी कंपनी को मुक्त में जमीनें दान कर रही है। उन्होंने कहा अभी जनपद में बाढ़ से किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई। घर की जमा पूंजी भी चली गई। सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों का हाल-चाल भी जानने नहीं गया। रबी की बुआई का काम शुरू हो गया है सरकारी खाद व बीज सोसाइटियों पर उपलब्ध नहीं है। गांव में मनरेगा भी ठप्प है। इसलिए भाकपा माले, किसान महासभा तथा खेग्रामस ने जिला प्रशासन को अपने धरना, प्रदर्शन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई का जवाब जानने तथा अपनी अन्य मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू की हैं। इस दौरान बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का उचित मुबावजा देने, अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करो, गरीब के कब्जे में घर व जमीन को विनियमित करने, किसी भी तरह के हस्तक्षेप व बुल्डोजर पर रोक लगाने, बकाया बिजली बिल माफ करने, दो सौ युनिट मुफ्त बिजली देने बिजली निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों व गरीबों के सरकारी, माइक्रो फाइनेंस व अन्य सभी कर्ज माफ करने सहित हरदी कला गांव में वन विभाग व राजस्व विभाग में विवाद की वजह से पीढ़ियों से बसे लोगों के जीवन व कृषि कार्य में लगातार बाधा आ रही है के विवाद का शीघ्र निराकरण किया जाए व उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाया जाने की मांग की गई। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चों सहित डटे रहे हैं। इस दौरान सुरेश बियार, मंजू कोल, पार्वती गोंड, विनोद भारती, हरिशंकर विश्वकर्मा, चिंता बियार, भक्त प्रसाद श्रीवास्तव, इत्यादि मौजूद रहे हैं।

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियो को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उत्तर प्रदेश:नन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है।यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।अयोध्या वासियो ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था।अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए सतत समर्पित है।उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है।तरक्की-समृद्धि के दीपक से उत्तर प्रदेश जगमगा रहा है।मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है।डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में भव्य रामायण शोभायात्रा को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर किया रवाना

अयोध्या/लखनऊ। भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रविवार को भक्ति, संस्कृति और भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिला जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने साकेत महाविद्यालय परिसर में जय श्रीराम का ध्वज लहराते हुए और ढोल-नगाड़े बजाकर रामायण पर आधारित भव्य शोभायात्रा को रवाना किया। दीपोत्सव 2025 की यह शोभायात्रा ‘त्रेता युग’ की झलक प्रस्तुत करती हुई श्रद्धा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत उदाहरण बनी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में दीपोत्सव का हर संस्करण स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आस्था और भव्यता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष का दीपोत्सव केवल दिव्यता का उत्सव नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सशक्त प्रतीक भी है, जो सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है। झांकियों में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ भारत अभियान के संदेशों को भी दर्शाया गया है, जो हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।” साकेत महाविद्यालय से प्रारंभ होकर रामकथा पार्क तक पहुँची इस शोभायात्रा में रामायण के सातों कांड — बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड — को जीवंत करती 22 आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने मयूर, बढ़वां, देहड़िया, धोबिया और अन्य लोकनृत्यों के माध्यम से माहौल को उल्लासमय बना दिया, जबकि श्रद्धालुओं ने मार्ग भर पुष्पवर्षा और दीपदान कर रामपथ को आस्था और प्रकाश से आलोकित कर दिया। प्रयागराज से आए दर्शक आयुष सिंह ने कहा, “इस शोभायात्रा ने भारत की विविधता में एकता का जीवंत दर्शन कराया। हर झांकी और हर नृत्य ने श्रीराम के शाश्वत आदर्शों और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित किया।”

बिहार में महागठबंधन से अलग हुई जेएमएम, छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला

#biharassemblyelection2025jmmexitmahagathbandhan

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया इस वक्त अपने चरम पर है। राज्य में चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। पहले फेज में 121 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और स्क्रूटनी चल रही है, जिसमें कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द भी हुए हैं। वहीं, दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। एक तरफ चुनावी प्रकिया आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ महागबंधन की रार थमने का नाम नहीं ले रही है।

जेएमएम ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में तकरार की कई बार खबरें सामने आई हैं। हालांकि कई नेताओं की तरफ से ये दावा किया गया कि सब कुछ ठीक है। पहले दौर की वोटिंग के लिए नामांकन खत्म हो चुका है और अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जेएमएम कुल 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है।

बिहार की इन सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी बिहार में छह सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भट्टाचार्य ने कहा, पार्टी ने बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। वह छह विधानसभा सीट चकाई, धमदाहा, कटोरिया (सुरक्षित), मनिहारी (सुरक्षित), जमुई और पीरपैंती (सुरक्षित) पर चुनाव लड़ेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी बिहार में अधिक सीट पर चुनाव लड़ने पर विचार करेगी, भट्टाचार्य ने कहा, हम इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं, सीटों की संख्या बढ़कर 10 हो सकती है।

सकारात्मक जवाब नहीं मिला- मनोज पांडे

वहीं, महागठबंधन से अलग होने पर झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा हर पहलू पर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब हमें सकारात्मक जवाब नहीं मिला और हमारी मांगी गई सीटों की संख्या भी नहीं दी गई। एक राजनीतिक दल के पास क्या विकल्प बचते हैं? इसलिए, हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

क्या महागठबंधन को भुगतना होगा खामियाजा?

मनोज पांडे ने कहा कि हमें महागठबंधन में कम आंका गया है। जबकि पूरे देश ने हमारे नेता और हमारी पार्टी के करिश्मे को देखा है। हमने कैसे फासीवादी ताकतों को झारखंड में चुनाव हराया था। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हमारी पार्टी का अच्छा-खासा दबदबा है। अगर हम एकजुट रहते, तो भारत गठबंधन और भी प्रभावशाली प्रदर्शन करता, लेकिन हमें नजरअंदाज कर दिया गया। इसलिए, महागठबंधन को इसके परिणाम भुगतने होंगे

बिहार में नामांकन का कल आखिरी दिन, INDIA गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, जानें कितने साथ-कितने अलग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वहीं NDA ने लगभग अपने सभी मनमुटाव दूर कर लिए हैं और बिहार चुनाव में मजबूत नजर आ रही है.

वहीं INDIA गठबंधन के दलों में कई सीटों पर खींचतान जारी है. जिसकी वजह झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़ दिया है. वहीं कुछ सीटों पर RJD और कांग्रेस में गंभीर तकरार है और दोनों ही अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं.

JMM ने अलग रास्ता अपनाया

महागठबंधन INDIA में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़कर बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के नेता पहले नए साथियों को शामिल करने की जरूरत का हवाला दे रहे थे, लेकिन JMM के अलग होने से स्थिति और जटिल हो गई है

RJD और कांग्रेस में मनमुटाव

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों के टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी सूची सामने नहीं आई है. कई सीटों पर RJD ने अपने ही गठबंधन साथियों के उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दे दिए हैं, जिससे तनाव पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और अब उसने पांच और सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें किशनगंज सीट भी शामिल है, जहां कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए एक नेता को टिकट दिया है. आरोप हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेचे हैं, जबकि पार्टी नेता कह रहे हैं कि समझौता होने वाला है.

आठ सीटों पर आमने-सामने की आशंका

गठबंधन में समन्वय की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर एक ही गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया और पूर्व भाजपा नेता सबीर अली को टिकट दे दिया, जिन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाला गया था.

कितनी सीटों पर लड़ रहे नितीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जो भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने आखिरी समय में अमौर से पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को मैदान में उतारने का फैसला किया, जहाँ से उसने पहले सबा ज़फ़र को उम्मीदवार बनाया था, जो 2020 की उपविजेता थीं और जिन्होंने पांच साल पहले भी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर यह सीट जीती थी.

दिलचस्प बात यह है कि अली को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण जद (यू) से निकाल दिया गया था, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो अपना कट्टर विरोधी मानते थे. बाद में अली भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया है.

NDA की मढ़ौरा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं

सत्तारूढ़ गठबंधन को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, यहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया.

यह सीट अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जिन्हें सिर्फ जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह ही चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक छोटी सी चूक पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: प्रख्यात शिक्षाविद जवाहर सिंह की स्मृति को समर्पित, शिक्षा और विकास को मिली नई प्रेरणा
संजीव सिंह बलिया! संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: जवाहर सिंह की स्मृति में शिक्षा और विकास को नई राह आज 17 अक्टूबर 2025 को संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की स्मृति में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर द्वारा विधिवत उद्घाटन के इस मौके पर उनके भाषण ने स्वर्गीय जवाहर सिंह के सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।सांसद नीरज शेखर ने कहा, “जवाहर सिंह जी ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो काम किया, वह इस मार्ग के जरिए सदैव लोगों के समक्ष उदाहरण बनकर रहेगा। यह सड़क क्षेत्र के विकास और युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगी।”कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा, “स्वर्गीय जवाहर सिंह जैसे व्यक्तित्व ने स्थानीय समाज में शिक्षा का जो मार्ग प्रशस्त किया, उससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। संत श्री भरत बाबा मार्ग का निर्माण उनकी स्मृति में एक उपहार है जिससे क्षेत्र के लोग लंबे समय तक लाभान्वित होंगे।”प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह सड़क न केवल क्षेत्र की भौतिक सम्पदा को बढ़ाएगी बल्कि हमारे बीच आपसी एकता और विकास की भावना को भी मजबूत करेगी। हम सभी को मिलकर स्वर्गीय जवाहर सिंह के सपनों को साकार करना है।”पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, तथा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह भी उपस्थित थे। जवाहर सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए सड़क निर्माण में मदद करने वाले अपने मित्र धर्मेंद्र सिंह घुटुरी का आभार व्यक्त किया।ग्रामवासियों सहित जिले के माननीय लोग त्रिभुवन सिंह, सुरेश सिंह, चन्दन सिंह, सत्यम सिंह लाला आदि भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की शिक्षा एवं विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि संत श्री भरत बाबा मार्ग से निकट भविष्य में क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे क्षेत्र के युवाओं की पहुंच और अवसरों में वृद्धि होगी तथा स्थानीय गर्व और उत्साह का वातावरण बनेगा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! िकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रवक्ता किरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, मनीष कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया।प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञ समूह द्वारा बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया गया, जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों के मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विकासखंड नगरा के कुल 45 विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के तीन बच्चों सहित कुल 135 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची तैयार की गई।मेरिट सूची में शामिल 100 बच्चों में से 25 बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिला। इस परीक्षा को पांच समूहों में विभाजित किया गया जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन एवं श्रीनिवास रामानुजन समूह थे। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर इस राष्ट्र के महान वैज्ञानिकों के नाम पर बने समूहों में दिए। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता रहा।विजेता बच्चों मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में गणित और विज्ञान की प्रतियोगिताएं उन्हें वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है, जो आने वाले समय में राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों से भी बच्चों के विज्ञान और नवाचार के प्रति उत्साह बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने कुशलता से किया।यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए न केवल विज्ञान में रुचि बढ़ाने का माध्यम बनी बल्कि उनके अंदर नवाचार और खोज की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विकासखंड नगरा में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाने की उम्मीद जताई गई है ताकि प्रत्येक बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में विकासखंड नगरा के बच्चों ने जलवा बिखेरा
संजीव सिंह बलिया!विकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 की परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान और मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत नगरा अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के किरण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।डिस्ट्रिक बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञों ने बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों को प्रथम स्थान मिला। विकासखंड नगरा के 45 विद्यालयों के कुल 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी ने 100 अंकों की लिखित परीक्षा दी, जिनमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची बनी।मेरिट सूची के 25 बच्चों ने राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में हिस्सा लिया। ये बच्चे पांच समूहों—एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन और श्रीनिवास रामानुजन—में बंटे। एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता घोषित हुआ। मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया।खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों में गणित एवं विज्ञान की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने के अवसर मिलने पर जोर देते हुए कहा कि यह राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने विशेष सहयोग किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
पत्रकार समाज को देते है दिशा : डाॅ सुशील सिन्हा

पत्रकार राष्टहित के लिए सोचता है : पवन द्विवेदी

सदस्यों के सम्मान का पूरा रखा जा रहा ध्यान : कुन्दन श्रीवास्तव

एनयूजे प्रयागराज ने मनाया दीपावली महोत्सव

प्रयागराज।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे)के प्रयागराज जिला इकाई ने अमर नाथ इंटर कालेज राजरूपपुर मे आज दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा द्वारिका अस्पताल के निदेशक डा सुशील कुमार सिन्हा थे। विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव थे जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकार अपने खबरो के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम करता है

। डा सिन्हा ने दीपावली पर सावधानी पूर्वक पटाखे जलाने की अपील की। मुख्य अतिथि डा सिन्हा कहा कि एनयूजे के सदस्यो के बीच आने पर अपनापन का एहसास होता है मै लगातार एनयूजे के बीच आया हूँ और आता रहूँगा। उन्होंने कहा कि एनयूजे को हमारा हर समय पूरा सहयोग है और रहेगा। मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो को दिपावली पर्व की बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी ने दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनयूजे राष्टव्यापी संगठन है हम सब खबरो को राष्टीय हित को ध्यान में रख कर लिखते है क्योंकि

देशहित ही सर्वोपरि है। वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी ने एनयूजे के सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को दीपावली की बधाई तथा शुभकामना दी।

दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी पत्रकारो को कार्य करने की कोई समय सीमा नही होती है हम सब 24 घंटे कार्य करते है,इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है ताकि हम सब पत्रकार साथी एकसाथ कुछ पल आपस में बिता सके। उन्होंने कहा कि संगठन सभी पदाधिकारियों सदस्यों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, मनीष दिवेदी, मो नसीम खान, देवाशीष श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव ने किया। दीपावली महोत्सव में पवन द्विवेदी, कुन्दन श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, मो नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, गिरीश पान्डेय, वीके यादव, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र

श्रीवास्तव, राम बाबू, डाॅ सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, शनी केसरी, असद कुरैशी, शिव पान्डेय, रंजीत निषाद, अशरफ अली, नफीस अहमद, गौरव त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, मूलचद्रं भारती, अनूप रावत, भालचद्रं पान्डेय, इरफान खान, राकेश पाल, राम कैलाश कनौजिया, जितेद्रं कुमार सिंह, शिव जी मालवीय, शीतला प्रसाद तिवारी, पवन देव, अनिरूद त्रिपाठी, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।

आदिवासी समाज के उत्पीड़न को लेकर शुरू किया अनिश्चितकाल धरना, दूसरे दिन भी रहा जारी

मीरजापुर। भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में भट्ठा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बब्लू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा

दलित युवक जितेन्द्र की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत चरमोत्कर्ष पर है। मोदी-शाह की नाक के नीचे देश के मुख्य न्यायाधीश को भरी कोर्ट में जूता फेंक कर अपमानित किया गया और सरकार मौन है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में मिर्जापुर में दबंग अपराधी पुलिस गठजोड़ इतना मजबूत है कि आम जनता की आवाज को एकदम अनसुना कर दिया जा रहा है। भट्टा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, दलित युवक जितेंद्र की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा जगह-जगह दबंगों व राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की पुस्तैनी जमीन से वेदखली व घरों से बुल्डोज करने का अभियान चल रहा है। जीरा भारती ने कहा गरीबों को घरों से बेघर करना एक प्रकार से उनका वोट का अधिकार छीन कर नागरिकता से भी बचित करने का भाजपा का दूरगामी एजेंडा है। योगी सरकार जहां गरीबों को झोपड़ी देने को तैयार नही है वहीं किसानों से जमीन लेकर अडानी कंपनी को मुक्त में जमीनें दान कर रही है। उन्होंने कहा अभी जनपद में बाढ़ से किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई। घर की जमा पूंजी भी चली गई। सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों का हाल-चाल भी जानने नहीं गया। रबी की बुआई का काम शुरू हो गया है सरकारी खाद व बीज सोसाइटियों पर उपलब्ध नहीं है। गांव में मनरेगा भी ठप्प है। इसलिए भाकपा माले, किसान महासभा तथा खेग्रामस ने जिला प्रशासन को अपने धरना, प्रदर्शन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई का जवाब जानने तथा अपनी अन्य मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू की हैं। इस दौरान बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का उचित मुबावजा देने, अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करो, गरीब के कब्जे में घर व जमीन को विनियमित करने, किसी भी तरह के हस्तक्षेप व बुल्डोजर पर रोक लगाने, बकाया बिजली बिल माफ करने, दो सौ युनिट मुफ्त बिजली देने बिजली निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों व गरीबों के सरकारी, माइक्रो फाइनेंस व अन्य सभी कर्ज माफ करने सहित हरदी कला गांव में वन विभाग व राजस्व विभाग में विवाद की वजह से पीढ़ियों से बसे लोगों के जीवन व कृषि कार्य में लगातार बाधा आ रही है के विवाद का शीघ्र निराकरण किया जाए व उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाया जाने की मांग की गई। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चों सहित डटे रहे हैं। इस दौरान सुरेश बियार, मंजू कोल, पार्वती गोंड, विनोद भारती, हरिशंकर विश्वकर्मा, चिंता बियार, भक्त प्रसाद श्रीवास्तव, इत्यादि मौजूद रहे हैं।