कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी

गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।

अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।

गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।

नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला भगेसर देहली में आयोजित हुआ जिसमें सर्व प्रथम देसी गिर गाय का पूजन कर मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगेसर प्रिया पत्नी शिव बहादुर यादव के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी करछना डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं पशुओं में टीका करण बीमारियो सम्बंधित बचाव हेतु जानकारी दी गई जिसमें 3850भेड़ बकरी को दवापान और 435बड़े पशुओ को इलाज कर दवाईया दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी बसही डॉ विकास चन्द्र वेटनरी फार्मासिस्ट करछना पंकज त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी पनासा जगदीप पाण्डेय पशुधन प्रसार अधिकारी बेन्दो ममता सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय सिंह पैरावेट बसही अंकुश महेन्द्र कुमार राज कुमार एम आर अखिलेश मिश्रा मान सिंह प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना प्रयागराज के प्रबंधक समाज सेवक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।ग्राम वासियो में राज कुमार यादव कमलेश यादव आदि शामिल रहे।

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर और कार्यालय:- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में  100 प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रही है। जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर ओटीएस करा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहद भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत  उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, कैश काउंटर  खुले रहेंगे। मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कही किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर ओर कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।

स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
लखनऊ । राजधानी के थाना माल क्षेत्र के ग्राम अमलोली स्थित एक बाग में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम राजगढ़ निवासी छोटू उर्फ महेन्द्र गुप्ता (35) के रूप में हुई है।परिवार के अनुसार, छोटू शुक्रवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह पकड़ा बाज़ार जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने बाग में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।मृतक के भाई सर्वेश ने गांव देवरी गजा निवासी शुभम पुत्र रामकुमार और उसके चार अज्ञात साथियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर थाना माल में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।पुलिस ने नामजद आरोपित शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घटना की जांच जारी है।

रहीमाबाद में  युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम गहदों की है, जहाँ 20 वर्षीय सुभाष ने आम के बाग में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, सुभाष शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे छोटा हाथी (डाला) लेकर घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने उसे फंदे पर लटका देखा और इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर वीडियोग्राफी कराई। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये

कार व रोडवेज बस की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की मौत,गाड़ी चला रहा दूल्हा जख्मी

गोंडा।जिले में उत्तराखंड रोडवेज बस व ब्रेजा कार की टक्कर में मां व बैंक क्लर्क बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में तीन साल की बच्ची समेत तीन की हालत गंभीर है।बस व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार के पुर्जे सड़क पर 100 मीटर दूर तक बिखर गये थे।बताते चलें कि नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी।इसमें शामिल होने के लिए बहन नेहा गुप्ता (28),बहनोई अक्षत अग्रवाल (35),भांजी आनाया(3),अक्षत की मां नीता अग्रवाल (55) और आगरा निवासी मौसेरा भाई आशू अग्रवाल (34) आए थे।

अक्षत का परिवार मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है,अक्षत की शादी लगभग 7 वर्ष पहले नेहा से हुई थी और फिलहाल बेंगलूर में केनरा बैंक में क्लर्क था तथा परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहता था।शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था।नितिन सभी छ: लोगों को छोड़ने के लिए अपनी कार से निकला था कि गोंडा अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास कार का टायर फट गया इससे बेकाबू होकर कार सामने से आ रही खाली बस से टकरा गई।हादसे में अक्षत आशू व नीता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा नितिन व नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया है वहीं अनाया को मामूली चोटें आई हैं।

गोंडा मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए थे जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया तथा तीनों मृतको का शव मोर्च्युरि में रखा गया है जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।

नड्डा जी झारखंड को बिहार मत समझिए': JMM का BJP पर तीखा पलटवार

विनोद पांडेय ने कहा- 'झूठ बोलने की मशीन' बनी BJP संथाल की अस्मिता से कर रही खिलवाड़; अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम

रांची, 7 दिसंबर 2025।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देवघर में दिए गए तीखे बयानों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज कड़ा पलटवार किया है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर झारखंड की राजनीति और ज़मीनी हकीकत न समझने का आरोप लगाया।

संथाल अस्मिता और घुसपैठ पर पलटवार

विनोद पांडेय ने नड्डा द्वारा संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

अस्मिता से खिलवाड़: पांडेय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ का राग अलापकर लोगों को डराने की कोशिश करती है। संथाल परगना की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा को सबसे बड़ा खतरा भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से है, न कि किसी घुसपैठ से।"

केंद्र पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि 18 साल केंद्र में रहकर उन्होंने घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया?

मानसिक दिवालियापन: पांडेय ने कहा कि झारखंड को "अपराध राज्य" बताना भाजपा के "मानसिक दिवालिएपन का प्रमाण" है।

अपराध और कानून व्यवस्था पर दावे

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही झारखंड ने सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा और आर्थिक अपराध देखे थे।

"नड्डा जी, डेटा पढ़कर आइए, झारखंड में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम है," विनोद पांडेय ने दावा किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी ने केंद्र और राज्य में मिलकर झारखंड को नक्सलियों के हवाले किया, वह आज कानून व्यवस्था पर भाषण दे रही है।

भ्रष्टाचार और 'ED-BJP कनेक्शन'

विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर 'ED-BJP कनेक्शन' का आरोप लगाया।

पारदर्शिता का दावा: उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसी भी जांच में कभी दखल नहीं दिया है। "अधिकारियों को जेल भेजने में झामुमो ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, यही हमारी पारदर्शिता है।"

अन्य राज्यों पर सवाल: उन्होंने भाजपा से पूछा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनके भ्रष्ट अधिकारी कहाँ छिपे हैं और "ईडी-सीबीआई के हाथ तब क्यों कांपते हैं?"

भ्रष्टाचार का पहाड़: उन्होंने कहा, "ठेकेदारों से वसूली का आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने भ्रष्टाचार का पहाड़ देखे।"

विकास के श्रेय पर विवाद

पांडेय ने भाजपा पर विकास का श्रेय लेने की "बीमारी" होने का आरोप लगाया।

UPA का योगदान: उन्होंने कहा कि AIIMS से लेकर मेडिकल कॉलेज तक—सभी योजनाएं यूपीए सरकारों के दौरान स्वीकृत थीं। भाजपा सिर्फ रिबन काटती है, जबकि काम किसी और का होता है।

अंत में, विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए कहा: "एक दिन संथाल, कोल्हान और पलामू के गाँवों में घूमकर देखें, आपको पता चल जाएगा कि जनता किसकी नीति से खुश है और किससे नाराज़।"

समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला भगेसर देहली में आयोजित हुआ जिसमें सर्व प्रथम देसी गिर गाय का पूजन कर मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगेसर प्रिया पत्नी शिव बहादुर यादव के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी करछना डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा सरकारी योजनाओं पशुओं में टीका करण बीमारियो सम्बंधित बचाव हेतु जानकारी दी गई जिसमें 3850भेड़ बकरी को दवापान और 435बड़े पशुओ को इलाज कर दवाईया दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी बसही डॉ विकास चन्द्र वेटनरी फार्मासिस्ट करछना पंकज त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी पनासा जगदीप पाण्डेय पशुधन प्रसार अधिकारी बेन्दो ममता सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय सिंह पैरावेट बसही अंकुश महेन्द्र कुमार राज कुमार एम आर अखिलेश मिश्रा मान सिंह प्रयागराज समाज उत्थान समिति कचरी करछना प्रयागराज के प्रबंधक समाज सेवक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई।ग्राम वासियो में राज कुमार यादव कमलेश यादव आदि शामिल रहे।

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर और कार्यालय:- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में  100 प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रही है। जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर ओटीएस करा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहद भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत  उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, कैश काउंटर  खुले रहेंगे। मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कही किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर ओर कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।

स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
लखनऊ । राजधानी के थाना माल क्षेत्र के ग्राम अमलोली स्थित एक बाग में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम राजगढ़ निवासी छोटू उर्फ महेन्द्र गुप्ता (35) के रूप में हुई है।परिवार के अनुसार, छोटू शुक्रवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह पकड़ा बाज़ार जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने बाग में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।मृतक के भाई सर्वेश ने गांव देवरी गजा निवासी शुभम पुत्र रामकुमार और उसके चार अज्ञात साथियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर थाना माल में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।पुलिस ने नामजद आरोपित शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घटना की जांच जारी है।

रहीमाबाद में  युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम गहदों की है, जहाँ 20 वर्षीय सुभाष ने आम के बाग में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, सुभाष शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे छोटा हाथी (डाला) लेकर घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने उसे फंदे पर लटका देखा और इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर वीडियोग्राफी कराई। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये