Mirzapur: शासन से स्वीकृति मिली तो जनपद को मिल सकते है दो नए विकास खण्ड-भेजा गया प्रस्ताव
जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की गई आहूत

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बताए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का दिया गया निर्देश

बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाए जाने की श्किायत पर मंत्री ने व्यक्त की नाराजगी-पुनरावृत्ति होने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर लगाए प्रभारी रोक  -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर जनपद व विकास के कार्यो में लाई जाए गति

संतोष देव गिरि
मीरजापुर। 12 जनवरी 2026- प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति, कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय सिंह पटेल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लघु डाल, जल निगम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले कोर कमेटी के बैठक में  जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए विभिन्न 34 समस्याओं, बिन्दुओं की अनुपालन आख्या के बारे में बिन्दुवार कैबिनेट मंत्री व जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया। गत बैठक में जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़, जमालपुर एवं नरायनपुर से कुछ-कुछ हिस्सा लेकर अहरौरा को नए विकास खण्ड बनाए जाने, इसी प्रकार छानबे विकास खण्ड का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की तरफ से अहरौरा एवं नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है, यदि शासन से स्वीकृति प्राप्त होती है तो जनपद को दो नए विकास खण्ड की सौगात मिल सकता है जिससे विकास कार्यो में गति प्रदान हो सकेगी। नगर पालिका परिषद मीरजापुर का सीमा बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई। नटवा से इमामबाड़ा तक के सड़क के चैड़ीकरण के सम्बंध में विधायक नगर के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को सीमांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। विधायक नगर के द्वारा शास्त्री ब्रिज पर जाम से छुटकारा के दृष्टिगत ब्रिज के बगल से ढलान पर विन्ध्याचल से आने वाले यात्रियों के ब्रिज पर जाने हेतु मार्ग चैड़ीकरण के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग  विधायक नगर से समय लेते हुए मौके पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को नगर निगम बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्मिको के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाए जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराई जाएगी। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओ को बढ़े हुए बिल, अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। कतिपय स्थानो पर अवैध रूप से गांजा, चरस व अन्य नशीले मादक पदार्थो के बिक्री की शिकायत पर मंत्री औद्योगिक विकास ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा सम्बन्धित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी मंत्री को विगत माह की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लोवर खजुरी के पूर्व की तरफ एवं हरई नहर पर क्षतिग्रस्त स्थलो को ठीक कराने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो से कहा। धान खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में प्राप्त धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है किसानो को किसी प्रकार की असुविधान हो लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, कोई केन्द्र बन्द न किया जाए बिचैलिया की सहभागिता न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में यह डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। श्रमिको के सम्मान के लिए वी0जी0 राम जी की योजना भी लाई गई है जिसका अधिकारी नियमानुसार अमल करे। प्रशासनिक अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विकास की दिशा में कार्य करे। मा0 विधायक/अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो को जो जायज हो ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, जो निस्तारण के योग्य न हो उसको कारण सहित अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या/प्रार्थना पत्र धनराशि अवमुक्त कराने अथवा शासन स्तर पर हो तो उसे भी मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा व जिलाधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि प्रदेश व जनपद का विकास करना, गरीब मजदूर व दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों के समस्याओ  का समाधान करना है, अधिकारी पूरी मनोयोग व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई
फर्रुखाबाद । सोमवार को एनकार्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान आबकारी अधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद के पास के जिलों में अफीम की खेती की जाती है किंतु फर्रुखाबाद में नहीं
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को नशा मुक्त रहने कभी नशा न करने  व युवा पीढ़ी को नशा ना करने देने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई ।
एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को ही आवास देने के लिए कहा और इसमें कोई भी त्रुटि न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि भविष्य में कोई समस्या ना उत्पन्न हो 27200 व्यक्ति सर्वे में पात्र पाए गए 12200 व्यक्ति स्वयं घोषित पात्र हैं मुख्यमंत्री आवास हेतु 147 पात्रों का चयन किया जा चुका है
यह करने बैठक में बताया कि पोर्टल पर 69 आईडी है परंतु यह सभी आयुष्मान कार्ड बनाने में सक्रिय नहीं है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की आठ गांव पर एक एएनएम नियुक्त होती है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी निर्धारित करें आशा एनएम सीएचओ संगिनी आदि लगभग 500 कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त होने के बावजूद भी अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं बहुत से गरीब लोग गरीबी के कारण अपने मां-बाप को उनकी बीमारी के कारण छोड़ देते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी चूकि समस्या समाप्त नहीं हो रही है इसलिए कल से सीएमओ एसीएमओ अपने संबंधित स्टाफ के साथ जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे और सुधार की प्रतिदिन जानकारी देंगे व समीक्षा करेंगे
आज का दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं हमारी संस्कृति विलक्षण है हमने कभी किसी को नहीं लूटा वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है विवेकानंद ने कहा भारतीयों जागो स्वयं की प्रतिभा को जानो जहां नारी का सम्मान होता है वहां सभ्यता प्रगति करती है उक्त विचार जिलाधिकारी ने व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अधिकारी को विवेकानंद की एक पुस्तक भेंट की
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित रहे
ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं खण्ड विकासं अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द्र शर्मा द्वारा ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 71 ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक मोहम्मदाबाद में बैठक आयोजित की गई तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई l एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एआरटीओ ने बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 46958 चालान किये गये हैं तथा 212 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 20.53 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4455 चालान किये गये हैं तथा 1066 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 237.72 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 281 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में  19.12.2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21-04-2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31-03-2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर रू0 25000/- के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।

एआरटीओ ने बताया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 2.00 लाख तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में रू0 50 हजार के मुआवजा का प्राविधान है। वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
कन्नौज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, वालिका वर्ग के खिलाड़ियों का दिखा उत्साह

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार को मिघौली स्टेडियम, छिबरामऊ में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी एवं 1600 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें जनपद के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। 1600 मीटर बालिका वर्ग में हिमांशी यादव ने प्रथम, रियांशी ने द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 1600 मीटर बालक वर्ग में आयुष प्रथम, अर्पित द्वितीय एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी बालिका वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता तथा छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा, वहीं कबड्डी बालक वर्ग में छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब ने विजेता और डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में हीरालाल इंटर कॉलेज विजेता तथा डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता रही, जबकि वॉलीबॉल बालक वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता और छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग उदय भान सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
द वॉयस ऑफ़ अवध प्रतियोगिता का दूसरा आडिशन सम्पन्न-सत्यधाम आश्रम द्वारा क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
सुलतानपुर,द वॉयस ऑफ अवध इस क्षेत्र में लोक गायन की छिपी प्रतिभाओं को पहचानने का महत्वपूर्ण अवसर है। अवधी और भोजपुरी गीतों पर केंद्रित इस आयोजन में हम गांव की मिट्टी की महक महसूस कर सकते हैं। यह बातें राणा प्रताप पीजी कालेज के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कही। वह सत्यधाम आश्रम और राणा प्रताप पीजी कॉलेज के तत्वावधान में क्षत्रिय भवन में आयोजित अवधी और भोजपुरी लोकगीतों की प्रतियोगिता द वायस आफ अवध को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक सत्यधाम आश्रम के गद्दीधीश आचार्य सत्यसमदर्शी देवेंद्र कविराज देव ने बताया कि प्रतियोगिता में अवध क्षेत्र के 18 जनपदों के कुल 73 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें से 30 प्रतिभागी चयनित हुए। दोनों राउंड मिलाकर कुल साठ प्रतिभाओं का चयन किया गया है। जिसकी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जायेगी । अंतिम रूप से टॉप 12 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित होंगे जिसमें से तीन प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर “ द वायस आफ अवध ” के खिताब से नवाजा जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि लोकगीत पीढ़ियों से चली आ रही एक मौखिक विरासत है जिसे गांव से जुड़ी महिलाएं सहेजती रही हैं। आज जब लोक परम्परायें संकट में हैं इन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । महाविद्यालय आई क्यू ए सी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार ने कहा कि अच्छी गायकी के लिए अच्छा स्वर, सधा सुर , संगीत की समझ, सातत्य, समर्पण, साधना और संवेदनशीलता का सामंजस्य जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी व संचालन कवि लोकेश श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भोजपुरी के चर्चित गायक नंदन ,चंदन और अमित यादव दीपू ने अपने गीतों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निर्देशक विनय पाण्डेय,अन्नू यादव,कवि अभिमन्यु शुक्ल तरंग,प्रबंधक सुधा देव, पंकज चौरसिया,बृजकुमार भारती,जादूगर संजय घायल,कवि धर्मराज,अंतिमा तिवारी, पार्वती पाण्डेय,राजन विश्वकर्मा,चंद्रमणि मौर्य,बाबुल यादव,मनीष तिवारी व पूनम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन, उनके जीवन दर्शन से विद्यार्थियों को कराया गया परिचय

अम्बिकापुर- बालक नरेन्द्रनाथ से विवेकानन्द बनने के बाद भारतीय ज्ञान के दूत, दैवीय वक्ता, ज्ञान के आनन्द, राष्ट्रप्रेमी संत, योद्धा संन्यासी जैसे विभूषण भी स्वामी जी के लिए छोटे पड़ जाते हैं। यह बातें सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकान्द जयंती के अवसर पर श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने स्वामी जी की 163वीं जयंती के अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानन्द जब शिकागो धर्म सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद भारत लौटे और देश का भ्रमण किया तो वह विद्वान से विद्यावान बन चुके थे। उन्होंने जब बहनो और भाइयो का सम्बोधन किया तो पूरी दुनिया एक परिवार का रूप चुकी थी। वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश पहुंच चुका था। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विवेकानन्द ने भागवत गीता के तथ्यों को आध्यात्मिक कलेवर में सिखाया जो जीवन दर्शन है।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द और श्री साईनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बैच लगा कर स्वागत किया तथा प्रेरणागीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि स्वामी जी का जीवन बहुत ही छोटा 39 वर्षों का था जिसमें उन्होंने मानवता की सेवा किया। उनका छोटा जीवन बड़ा संदेश देता है। उनके जीवन में खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह का बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने स्वामी जी के शिकागो यात्रा के लिये धन दिया और विवेकानन्द नाम भी दिया। महाराजा अजीत सिंह ने उन्हें एक पगड़ी भेंट किया जो अविस्मरणीय है। अल्लसिंगा पेरूमल और रामनाद के राजा भास्कर सेतुपति स्वामी जी का सहयोग करते रहे। डॉ. तिवारी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में शिष्य गुरू के नाम से और गुरू-शिष्य के नाम से जाना जाये, यह दुर्लभ है। स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द इसी के पर्याय हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनईपी के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा और आध्यामिकता को स्वामी जी ने वैश्विक मंच पर लाया। उन्होंने भारतीय विरासत, ज्ञान और आध्यात्मिक जीवन से दुनिया को अवगत कराया। डॉ. शर्मा ने रोम्या रोलां के संस्मरण से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस की स्वयं सेवक शानू रानी तिर्की, सृंखला गोरे और गौरी यादव ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन से अवगत कराया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने नशा से मुक्ति के लिए सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को शपथ दिलायी। उन्होंने हरी झंडी दिखा कर भारत संकल्प दौड़ को रवाना किया। स्वयं सेवक और विद्यार्थियों ने दौड़ में सहभागिता कर देश की एकता को मजबूत किया।

कार्यक्रम का संचालन अनुष्का सिंह परिहार और अदिति भारतीय ने किया तथा सहायक प्राध्यापक कृष्णाराम चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, छात्रा की मौत,दो अन्य की हालत गंभीर
प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़

गोंडा।जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है तथा साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है।

यह हादसा सूबह लगभग 8.30 बजे हुआ जब ग्राम सभा नरहरपुर के मौजा सुमहिया निवासी नंदनी(18) पुत्री राम जीवन,रोशनी व सनी के साथ अल्लीपुर से गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी।जैसे ही उनकी बाइक गिन्नी नगर चौराहे पर पहुंची कि तभी गौराचौकी की तरफ से आ रही केबीएफ ईंट भट्टै की ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग बाइक से गिर पड़े और इस दौरान नंदनी ट्रैक्टर के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल रोशनी व सनी को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका की मां कमला ने बताया कि नंदनी अल्लीपुर भीखि के विद्यालय में पढ़ रही थी और गर्ग इंटर कालेज हथियागढ़ में प्रि बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी।वह अपनी सहेलि व उसके मामा के साथ निकली थी।कमला ने कहा कि मैं अपनी बेटी को घर से अल्लीपुर तक छोड़कर वह घर लौट गई थी।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ईंट भट्ठा मालिक मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।स्थानीय लोगों ने कहा कि गिन्नी नगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण अल्लीपुर रोड पर आने वाले लोगों को गौराचौकी बभनान मार्ग पर साफ दिखाई नहीं देता जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
43 दिन बाद भी नहीं हुई अधजली लाश की पहचान
*300 सीसीटीवी व 500 गांव खंगालने के बाद भी नतीजा शून्य

गोंडा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा गांव के पास 30 नवंबर को एक 35 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली थी।लाश मिलने के 43 दिन बाद भी पुलिस अभी तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है।इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं परन्तु उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।पिछले 43 दिनों में धानेपुर थाने की पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है पर उनसे कोई सुराग नहीं मिला है।इसके अतिरिक्त गोंडा से लेकर बलरामपुर तक 500 से अधिक गांवों और मजरों में जाकर लोगों से पूछताछ की गई है उसके बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।मृतक महिला के आधे हाथ और आधे पैर की तस्वीरें गोंडा समेत उत्तर प्रदेश के सभी थानों में पहचान के लिए भेजी गयी थी लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।महिला की अधजली लाश के पास से मात्र उसका आधा हाथ और आधा पैर ही बरामद हुआ था जबकि बाकी अंग जलकर राख हो गए थे,जिससे पहचान और खुलासे में बहुत दिक्कतें आ रही हैं।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले की जांच कर महिला की पहचान करने और हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गयी हैं।महिला की पहचान न हो पाने के कारण अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।उन्होंने रह भी बताया कि अलग अलग थानों की मदद ली जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
आगामी स्नान पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी प्रवेश द्वारो पर सघन चेकिंग,बम निरोधक दस्ता व विशेष टीमे मेला क्षेत्र में सक्रिय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संगम नोज से लेकर मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो पर मेला पुलिस पीएसी एवं आरएएफ के जवानों की सघन तैनाती की गई है।प्रवेश द्वारो पर संदिग्ध व्यक्तियो की गहन तलाशी एवं सत्यापन के उपरान्त ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आठ-स्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया है।बाहरी सुरक्षा घेरो में पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाला गया है जबकि आन्तरिक घेरो में पीएसी आरएएफ एवं एटीएस के जवान मुस्तैदी से तैनात है। संगम नोज पर घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई है।सभी पांटून पुलों के दोनो सिरो पर पीएसी बल मौजूद है जिससे आवागमन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।बम निरोधक दस्ता मेला क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थलो पर लगातार सघन जांच एवं तलाशी अभियान चला रहा है।संगम नोज सहित प्रमुख स्थलो पर पुलिस पीएसी तथा एटीएस के कमांडो संदिग्ध गतिविधियो पर कड़ी नजर बनाए हुए है।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरो एवं कन्ट्रोल रूम के माध्यम से लगातार की जा रही है।संगम सहित सभी स्नान घाटो पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ बाढ़ राहत दल एवं जल पुलिस के जवानो की तैनाती की गई है।जवानो द्वारा लगातार अनाउण्समेन्ट कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी की ओर जाने से रोका जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की समीक्षा कर रहे है।

माघ मेले की भीड़ ने बढ़ाई रौनक मेला पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर तीर्थराज प्रयाग की ओर निरंतर आ रहे है।माघ मास के स्नान को पुण्यदायी मानते हुए देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है।आज दिनांक-11.01.20 26 रविवार को माघ मेला क्षेत्र में संगम स्नान हेतु श्रद्धालुओ स्नानार्थियो की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली।रविवार होने के कारण मेला क्षेत्र में ऐसा दृश्य परिलक्षित हुआ मानो कोई प्रमुख स्नान पर्व हो जहां भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए उमड़ पड़े हो।पूरे मेला क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत उत्साह दिखाई दिया तथा श्रद्धालुओ की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई।श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो चौराहो पार्किग स्थलो एवं स्नान घाटो पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।इसके अन्तर्गत मेला क्षेत्र में पुलिस की विभिन्न इकाइयो की प्रभावी तैनाती की गई है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओ से निरन्तर अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षित रूप से स्नान कर निर्धारित मार्गों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुलिस बल की कुशलता ली जा रही है तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियो को सतर्कता अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।

Mirzapur: शासन से स्वीकृति मिली तो जनपद को मिल सकते है दो नए विकास खण्ड-भेजा गया प्रस्ताव
जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की गई आहूत

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बताए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का दिया गया निर्देश

बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाए जाने की श्किायत पर मंत्री ने व्यक्त की नाराजगी-पुनरावृत्ति होने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर लगाए प्रभारी रोक  -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर जनपद व विकास के कार्यो में लाई जाए गति

संतोष देव गिरि
मीरजापुर। 12 जनवरी 2026- प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति, कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय सिंह पटेल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लघु डाल, जल निगम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले कोर कमेटी के बैठक में  जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए विभिन्न 34 समस्याओं, बिन्दुओं की अनुपालन आख्या के बारे में बिन्दुवार कैबिनेट मंत्री व जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया। गत बैठक में जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़, जमालपुर एवं नरायनपुर से कुछ-कुछ हिस्सा लेकर अहरौरा को नए विकास खण्ड बनाए जाने, इसी प्रकार छानबे विकास खण्ड का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की तरफ से अहरौरा एवं नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है, यदि शासन से स्वीकृति प्राप्त होती है तो जनपद को दो नए विकास खण्ड की सौगात मिल सकता है जिससे विकास कार्यो में गति प्रदान हो सकेगी। नगर पालिका परिषद मीरजापुर का सीमा बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई। नटवा से इमामबाड़ा तक के सड़क के चैड़ीकरण के सम्बंध में विधायक नगर के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को सीमांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। विधायक नगर के द्वारा शास्त्री ब्रिज पर जाम से छुटकारा के दृष्टिगत ब्रिज के बगल से ढलान पर विन्ध्याचल से आने वाले यात्रियों के ब्रिज पर जाने हेतु मार्ग चैड़ीकरण के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग  विधायक नगर से समय लेते हुए मौके पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को नगर निगम बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्मिको के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाए जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराई जाएगी। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओ को बढ़े हुए बिल, अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। कतिपय स्थानो पर अवैध रूप से गांजा, चरस व अन्य नशीले मादक पदार्थो के बिक्री की शिकायत पर मंत्री औद्योगिक विकास ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा सम्बन्धित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी मंत्री को विगत माह की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लोवर खजुरी के पूर्व की तरफ एवं हरई नहर पर क्षतिग्रस्त स्थलो को ठीक कराने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो से कहा। धान खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में प्राप्त धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है किसानो को किसी प्रकार की असुविधान हो लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, कोई केन्द्र बन्द न किया जाए बिचैलिया की सहभागिता न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में यह डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। श्रमिको के सम्मान के लिए वी0जी0 राम जी की योजना भी लाई गई है जिसका अधिकारी नियमानुसार अमल करे। प्रशासनिक अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विकास की दिशा में कार्य करे। मा0 विधायक/अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो को जो जायज हो ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, जो निस्तारण के योग्य न हो उसको कारण सहित अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या/प्रार्थना पत्र धनराशि अवमुक्त कराने अथवा शासन स्तर पर हो तो उसे भी मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा व जिलाधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि प्रदेश व जनपद का विकास करना, गरीब मजदूर व दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों के समस्याओ  का समाधान करना है, अधिकारी पूरी मनोयोग व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई
फर्रुखाबाद । सोमवार को एनकार्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान आबकारी अधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद के पास के जिलों में अफीम की खेती की जाती है किंतु फर्रुखाबाद में नहीं
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को नशा मुक्त रहने कभी नशा न करने  व युवा पीढ़ी को नशा ना करने देने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई ।
एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को ही आवास देने के लिए कहा और इसमें कोई भी त्रुटि न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि भविष्य में कोई समस्या ना उत्पन्न हो 27200 व्यक्ति सर्वे में पात्र पाए गए 12200 व्यक्ति स्वयं घोषित पात्र हैं मुख्यमंत्री आवास हेतु 147 पात्रों का चयन किया जा चुका है
यह करने बैठक में बताया कि पोर्टल पर 69 आईडी है परंतु यह सभी आयुष्मान कार्ड बनाने में सक्रिय नहीं है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की आठ गांव पर एक एएनएम नियुक्त होती है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी निर्धारित करें आशा एनएम सीएचओ संगिनी आदि लगभग 500 कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त होने के बावजूद भी अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं बहुत से गरीब लोग गरीबी के कारण अपने मां-बाप को उनकी बीमारी के कारण छोड़ देते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी चूकि समस्या समाप्त नहीं हो रही है इसलिए कल से सीएमओ एसीएमओ अपने संबंधित स्टाफ के साथ जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे और सुधार की प्रतिदिन जानकारी देंगे व समीक्षा करेंगे
आज का दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं हमारी संस्कृति विलक्षण है हमने कभी किसी को नहीं लूटा वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है विवेकानंद ने कहा भारतीयों जागो स्वयं की प्रतिभा को जानो जहां नारी का सम्मान होता है वहां सभ्यता प्रगति करती है उक्त विचार जिलाधिकारी ने व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अधिकारी को विवेकानंद की एक पुस्तक भेंट की
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित रहे
ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं खण्ड विकासं अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द्र शर्मा द्वारा ब्लॉक मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 71 ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक मोहम्मदाबाद में बैठक आयोजित की गई तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई l एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एआरटीओ ने बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 46958 चालान किये गये हैं तथा 212 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 20.53 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4455 चालान किये गये हैं तथा 1066 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 237.72 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 281 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में  19.12.2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21-04-2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31-03-2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर रू0 25000/- के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।

एआरटीओ ने बताया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 2.00 लाख तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में रू0 50 हजार के मुआवजा का प्राविधान है। वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
कन्नौज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, वालिका वर्ग के खिलाड़ियों का दिखा उत्साह

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार को मिघौली स्टेडियम, छिबरामऊ में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी एवं 1600 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें जनपद के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। 1600 मीटर बालिका वर्ग में हिमांशी यादव ने प्रथम, रियांशी ने द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 1600 मीटर बालक वर्ग में आयुष प्रथम, अर्पित द्वितीय एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी बालिका वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता तथा छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा, वहीं कबड्डी बालक वर्ग में छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब ने विजेता और डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में हीरालाल इंटर कॉलेज विजेता तथा डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता रही, जबकि वॉलीबॉल बालक वर्ग में डी.के. स्पोर्ट्स अकादमी विजेता और छिबरामऊ स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग उदय भान सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
द वॉयस ऑफ़ अवध प्रतियोगिता का दूसरा आडिशन सम्पन्न-सत्यधाम आश्रम द्वारा क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
सुलतानपुर,द वॉयस ऑफ अवध इस क्षेत्र में लोक गायन की छिपी प्रतिभाओं को पहचानने का महत्वपूर्ण अवसर है। अवधी और भोजपुरी गीतों पर केंद्रित इस आयोजन में हम गांव की मिट्टी की महक महसूस कर सकते हैं। यह बातें राणा प्रताप पीजी कालेज के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कही। वह सत्यधाम आश्रम और राणा प्रताप पीजी कॉलेज के तत्वावधान में क्षत्रिय भवन में आयोजित अवधी और भोजपुरी लोकगीतों की प्रतियोगिता द वायस आफ अवध को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक सत्यधाम आश्रम के गद्दीधीश आचार्य सत्यसमदर्शी देवेंद्र कविराज देव ने बताया कि प्रतियोगिता में अवध क्षेत्र के 18 जनपदों के कुल 73 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें से 30 प्रतिभागी चयनित हुए। दोनों राउंड मिलाकर कुल साठ प्रतिभाओं का चयन किया गया है। जिसकी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जायेगी । अंतिम रूप से टॉप 12 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित होंगे जिसमें से तीन प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर “ द वायस आफ अवध ” के खिताब से नवाजा जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि लोकगीत पीढ़ियों से चली आ रही एक मौखिक विरासत है जिसे गांव से जुड़ी महिलाएं सहेजती रही हैं। आज जब लोक परम्परायें संकट में हैं इन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । महाविद्यालय आई क्यू ए सी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार ने कहा कि अच्छी गायकी के लिए अच्छा स्वर, सधा सुर , संगीत की समझ, सातत्य, समर्पण, साधना और संवेदनशीलता का सामंजस्य जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी व संचालन कवि लोकेश श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भोजपुरी के चर्चित गायक नंदन ,चंदन और अमित यादव दीपू ने अपने गीतों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निर्देशक विनय पाण्डेय,अन्नू यादव,कवि अभिमन्यु शुक्ल तरंग,प्रबंधक सुधा देव, पंकज चौरसिया,बृजकुमार भारती,जादूगर संजय घायल,कवि धर्मराज,अंतिमा तिवारी, पार्वती पाण्डेय,राजन विश्वकर्मा,चंद्रमणि मौर्य,बाबुल यादव,मनीष तिवारी व पूनम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन, उनके जीवन दर्शन से विद्यार्थियों को कराया गया परिचय

अम्बिकापुर- बालक नरेन्द्रनाथ से विवेकानन्द बनने के बाद भारतीय ज्ञान के दूत, दैवीय वक्ता, ज्ञान के आनन्द, राष्ट्रप्रेमी संत, योद्धा संन्यासी जैसे विभूषण भी स्वामी जी के लिए छोटे पड़ जाते हैं। यह बातें सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकान्द जयंती के अवसर पर श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने स्वामी जी की 163वीं जयंती के अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानन्द जब शिकागो धर्म सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद भारत लौटे और देश का भ्रमण किया तो वह विद्वान से विद्यावान बन चुके थे। उन्होंने जब बहनो और भाइयो का सम्बोधन किया तो पूरी दुनिया एक परिवार का रूप चुकी थी। वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश पहुंच चुका था। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विवेकानन्द ने भागवत गीता के तथ्यों को आध्यात्मिक कलेवर में सिखाया जो जीवन दर्शन है।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द और श्री साईनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बैच लगा कर स्वागत किया तथा प्रेरणागीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि स्वामी जी का जीवन बहुत ही छोटा 39 वर्षों का था जिसमें उन्होंने मानवता की सेवा किया। उनका छोटा जीवन बड़ा संदेश देता है। उनके जीवन में खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह का बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने स्वामी जी के शिकागो यात्रा के लिये धन दिया और विवेकानन्द नाम भी दिया। महाराजा अजीत सिंह ने उन्हें एक पगड़ी भेंट किया जो अविस्मरणीय है। अल्लसिंगा पेरूमल और रामनाद के राजा भास्कर सेतुपति स्वामी जी का सहयोग करते रहे। डॉ. तिवारी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में शिष्य गुरू के नाम से और गुरू-शिष्य के नाम से जाना जाये, यह दुर्लभ है। स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द इसी के पर्याय हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एनईपी के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा और आध्यामिकता को स्वामी जी ने वैश्विक मंच पर लाया। उन्होंने भारतीय विरासत, ज्ञान और आध्यात्मिक जीवन से दुनिया को अवगत कराया। डॉ. शर्मा ने रोम्या रोलां के संस्मरण से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस की स्वयं सेवक शानू रानी तिर्की, सृंखला गोरे और गौरी यादव ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन से अवगत कराया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने नशा से मुक्ति के लिए सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को शपथ दिलायी। उन्होंने हरी झंडी दिखा कर भारत संकल्प दौड़ को रवाना किया। स्वयं सेवक और विद्यार्थियों ने दौड़ में सहभागिता कर देश की एकता को मजबूत किया।

कार्यक्रम का संचालन अनुष्का सिंह परिहार और अदिति भारतीय ने किया तथा सहायक प्राध्यापक कृष्णाराम चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, छात्रा की मौत,दो अन्य की हालत गंभीर
प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़

गोंडा।जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है तथा साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है।

यह हादसा सूबह लगभग 8.30 बजे हुआ जब ग्राम सभा नरहरपुर के मौजा सुमहिया निवासी नंदनी(18) पुत्री राम जीवन,रोशनी व सनी के साथ अल्लीपुर से गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी।जैसे ही उनकी बाइक गिन्नी नगर चौराहे पर पहुंची कि तभी गौराचौकी की तरफ से आ रही केबीएफ ईंट भट्टै की ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग बाइक से गिर पड़े और इस दौरान नंदनी ट्रैक्टर के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल रोशनी व सनी को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका की मां कमला ने बताया कि नंदनी अल्लीपुर भीखि के विद्यालय में पढ़ रही थी और गर्ग इंटर कालेज हथियागढ़ में प्रि बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी।वह अपनी सहेलि व उसके मामा के साथ निकली थी।कमला ने कहा कि मैं अपनी बेटी को घर से अल्लीपुर तक छोड़कर वह घर लौट गई थी।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ईंट भट्ठा मालिक मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।स्थानीय लोगों ने कहा कि गिन्नी नगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण अल्लीपुर रोड पर आने वाले लोगों को गौराचौकी बभनान मार्ग पर साफ दिखाई नहीं देता जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
43 दिन बाद भी नहीं हुई अधजली लाश की पहचान
*300 सीसीटीवी व 500 गांव खंगालने के बाद भी नतीजा शून्य

गोंडा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा गांव के पास 30 नवंबर को एक 35 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली थी।लाश मिलने के 43 दिन बाद भी पुलिस अभी तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है।इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं परन्तु उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।पिछले 43 दिनों में धानेपुर थाने की पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है पर उनसे कोई सुराग नहीं मिला है।इसके अतिरिक्त गोंडा से लेकर बलरामपुर तक 500 से अधिक गांवों और मजरों में जाकर लोगों से पूछताछ की गई है उसके बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।मृतक महिला के आधे हाथ और आधे पैर की तस्वीरें गोंडा समेत उत्तर प्रदेश के सभी थानों में पहचान के लिए भेजी गयी थी लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।महिला की अधजली लाश के पास से मात्र उसका आधा हाथ और आधा पैर ही बरामद हुआ था जबकि बाकी अंग जलकर राख हो गए थे,जिससे पहचान और खुलासे में बहुत दिक्कतें आ रही हैं।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले की जांच कर महिला की पहचान करने और हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गयी हैं।महिला की पहचान न हो पाने के कारण अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।उन्होंने रह भी बताया कि अलग अलग थानों की मदद ली जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
आगामी स्नान पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी प्रवेश द्वारो पर सघन चेकिंग,बम निरोधक दस्ता व विशेष टीमे मेला क्षेत्र में सक्रिय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संगम नोज से लेकर मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो पर मेला पुलिस पीएसी एवं आरएएफ के जवानों की सघन तैनाती की गई है।प्रवेश द्वारो पर संदिग्ध व्यक्तियो की गहन तलाशी एवं सत्यापन के उपरान्त ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आठ-स्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया है।बाहरी सुरक्षा घेरो में पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाला गया है जबकि आन्तरिक घेरो में पीएसी आरएएफ एवं एटीएस के जवान मुस्तैदी से तैनात है। संगम नोज पर घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई है।सभी पांटून पुलों के दोनो सिरो पर पीएसी बल मौजूद है जिससे आवागमन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।बम निरोधक दस्ता मेला क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थलो पर लगातार सघन जांच एवं तलाशी अभियान चला रहा है।संगम नोज सहित प्रमुख स्थलो पर पुलिस पीएसी तथा एटीएस के कमांडो संदिग्ध गतिविधियो पर कड़ी नजर बनाए हुए है।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरो एवं कन्ट्रोल रूम के माध्यम से लगातार की जा रही है।संगम सहित सभी स्नान घाटो पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ बाढ़ राहत दल एवं जल पुलिस के जवानो की तैनाती की गई है।जवानो द्वारा लगातार अनाउण्समेन्ट कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी की ओर जाने से रोका जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की समीक्षा कर रहे है।

माघ मेले की भीड़ ने बढ़ाई रौनक मेला पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर तीर्थराज प्रयाग की ओर निरंतर आ रहे है।माघ मास के स्नान को पुण्यदायी मानते हुए देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है।आज दिनांक-11.01.20 26 रविवार को माघ मेला क्षेत्र में संगम स्नान हेतु श्रद्धालुओ स्नानार्थियो की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली।रविवार होने के कारण मेला क्षेत्र में ऐसा दृश्य परिलक्षित हुआ मानो कोई प्रमुख स्नान पर्व हो जहां भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए उमड़ पड़े हो।पूरे मेला क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत उत्साह दिखाई दिया तथा श्रद्धालुओ की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई।श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारो चौराहो पार्किग स्थलो एवं स्नान घाटो पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।इसके अन्तर्गत मेला क्षेत्र में पुलिस की विभिन्न इकाइयो की प्रभावी तैनाती की गई है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओ से निरन्तर अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षित रूप से स्नान कर निर्धारित मार्गों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुलिस बल की कुशलता ली जा रही है तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियो को सतर्कता अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।