दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये

व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
निजी अस्पतालों से मरीजों को घर छोड़ने के नाम पर 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूले जा रहे पैसे, मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप


मावाना। क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरकारी 108 एम्बुलेंस, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क अस्पताल तक पहुँचाना है, अब कुछ चालक और हेल्पर द्वारा निजी फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल की जा रही है।

ताज़ा मामला मावाना के एक निजी अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहाँ फलावदा निवासी एक मरीज को घर छोड़ने के नाम पर एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से पैसे वसूल किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज को मावाना के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस UP32 FG 2718 मौके पर पहुँची, जिसे चलाने वाला चालक हरमिंदर बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ हेल्पर के रूप में ओमकार मौजूद था।

आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों को साफ-साफ कहा कि—

“फलावदा तक जाने का किराया देना पड़ेगा, बिना पैसे एम्बुलेंस नहीं जाएगी।”

मजबूरी में परिजनों को चालक द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल लाने–ले जाने के दौरान उनसे पैसे मांगते हैं, जबकि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों का आरोप है कि चालक और हेल्पर निजी अस्पतालों से मिले-जुले तरीके से ऐसे मरीज तलाशते हैं, जिन्हें घर छोड़ा जाता है और फिर उनसे शुल्क लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि—

108 सेवा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

निजी अस्पतालों के बाहर एम्बुलेंस अधिकांश समय खड़ी रहती हैं।

मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 108 एम्बुलेंस सेवा की कड़ी निगरानी की जाए, विशेषकर उन एम्बुलेंसों की जो निजी अस्पतालों के बाहर घंटों खड़ी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि—

“यदि सरकार की आपातकालीन सेवा ही पैसा लेने लगे तो गरीब परिवारों का क्या होगा? प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठ रही है। मावाना से फलावदा तक का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में सरकारी 108 सेवा के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी है।

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

केरेडारी के पगार में कम्बल के अभाव में लकड़ी जलाकर सोते हैं बिरहोर परिवार के लोग।

केरेडारी।केरेडारी प्रखण्ड के पगार बिरहोर कालोनी में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लोग ठंड से ठिठुर रहे है।जबकि दिसम्बर माह का आगाज हो चुका है,एवं ठंड काफी चरम पर है,वही इस क्षेत्र के न्यूनतम तापमान 07 डिग्री हो चुका है,लेकिन इन असहायों के बीच अभी तक कम्बल वितरण नही हुआ है।कम्बल के अभाव में दिन में धूप का सहारा लेते है,वही रातों में लकड़ी जलाकर सोने को विवश है।जबकि 100 मीटर की दूरी पर एशिया की महारत्न कम्पनी कोयले की उत्पादन कर रही है,लेकिन इन गरीबो के बीच कोल कम्पनी भी मेहरबान नही है।जर्जर आवास में रहना एवं जर्जर सड़क पर चलना इनकी बेवसी बन गयी है।वर्ष 19 94-95 के दशक में पगार में बिरहोर कालोनी बना था,उसके बाद वर्ष 2010 में एक दो आवास बनाया गया था।उसके बाद पुनः आवास नही बनाया गया है।इस बाबत बुजुर्ग महिला चेडरी बिरहोरीन ने बताया कि हमलोगों को अभी तक कम्बल नही मिला है,रात में आग जलाकर सोते है।वही रूपा बिरहोरीन,सुमंती बिरहोरीन, गुड़िया बिरहोरीन ने कहा कि ठंड काफी है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

क्या कहती है वार्ड सदस्य-बिरहोर कालोनी के वार्ड सदस्य ममता बिरहोरीन ने बताया कि कम्बल के लिस्ट बनाकर बीडीओ विवेक कुमार को दे चुके है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

इस बाबत बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि कम्बल के संदर्भ में हम जिला से बात कर चुके है,10 दिन के अंदर कम्बल वितरण हो जाएगा।

भारत-रूस के बीच कई समझौते, मोदी-पुतिन की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में एलान

#pmmodiandrussianpresidentvladimirputinjointpress_meet

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों को नए आयाम तक ले जाने की बात कही। पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह स्थिर बताया है। उन्होंने कहा, पिछले 8 दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को कई तरह की चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अटल और स्थिर बनी रही है।

2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आज हमने 2030 तक के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश संतुलित और टिकाऊ बढ़ेगा तथा सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे। भारत-रूस व्यापारिक मंच में भी हमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कारोबारी रिश्तों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, सह-निर्माण और सह-नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त वीजा का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच स्नेह और आत्म-सम्मान का भाव रहा है। हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले गए हैं। इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और सुगम और आपस में नजदीकियां बढ़ेंगी। शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए नि:शुल्क 30 दिन का ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के ग्रुप टूरिस्ट वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम मिलकर वोकेशनल एजुकेशन, स्किलिंग और ट्रेनिंग पर भी काम करेंगे। दोनों देशों के स्कॉलर्स और खिलाड़ियों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-रूस साथ- मोदी

मोदी ने कहा, भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। चाहे पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ कायरतापूर्ण हमला, इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है। उन्होंने कहा, भारत का यह पक्का विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ दुनिया की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यूएन, जी20, ब्रिक्स,एससीओ और दूसरे मंचों पर भारत और रूस का करीबी सहयोग है। हम इन सभी मंचों पर अपनी बातचीत और सहयोग जारी रखेंगे।

*गोण्डा: 20,000 घरों में लगेगा मुफ्त सोलर प्लांट, बिजली बिल में आएगी भारी कमी*

गोण्डा में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 20,000 घरों में लगेंगे सोलर प्लांट

सोलर रूफटॉप से हर महीने मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं के बिल में होगी भारी कमी

नेशनल पोर्टल पर शुरू हुआ आवेदन, पर्यावरण संरक्षण के साथ उपभोक्ताओं को होगा आर्थिक लाभ

गोण्डा । - जनपद गोण्डा में पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20,000 घरों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाकर प्रतिमाह लगभग 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर उपभोक्ता अतिरिक्त लाभ भी उठा पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस योजना पर उदार अनुदान दे रही हैं, जिसके तहत 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक पर 1,08,000 रुपये तक का अनुदान निर्धारित है, जबकि लाभार्थियों को 1 किलोवाट के लिए 65,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1,30,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 60,000 रुपये भुगतान करना होगा। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इच्छुक लाभार्थी नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव से हड़कंप: 2 महिलाओं की मौत, 24 से अधिक लोग बीमार

इलाका भूमिगत आग के कारण डेंजर जोन घोषित; DC आदित्य रंजन ने जांच के लिए कमेटी गठित की


झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआडीह इलाके से गैस रिसाव का गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना में अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। बीमार लोगों को उल्टी, चक्कर और बेचैनी की शिकायत के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

घटना का विवरण

समय और स्थान: बुधवार दोपहर, केंदुआडीह इलाका।

घटना: स्थानीय लोगों के मुताबिक, एकाएक तेज दुर्गंध के साथ गैस फैली और रिसाव के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतक: गैस रिसाव के कारण जिन दो महिलाओं की मौत हुई है, उनकी पहचान ललिता देवी और प्रियंका देवी के रूप में हुई है। हालांकि, मौत की सही वजह (गैस रिसाव या कुछ और) पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

डेंजर जोन: केंदुआडीह का यह इलाका भूमिगत कोयले में लगी आग के कारण पहले से ही डेंजर जोन घोषित है।

प्रशासनिक कार्रवाई और आक्रोश

दो महिलाओं की मौत की खबर के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जो सड़कों तक पहुँच गया। लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

जांच कमेटी: डिप्टी कमिश्नर आदित्य रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक जांच कमेटी का गठन किया है।

राहत निर्देश: इसके साथ ही, डीसी ने बीसीसीएल (BCCL) मैनेजमेंट को प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए तुरंत राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

खतरे में लोगों की जिंदगी

धनबाद का अग्निप्रभावित और भू-धंसान वाला यह क्षेत्र हमेशा खतरे के साये में रहता है। कब कहाँ जमीन धंस जाए या गोफ बन जाए, यह कोई नहीं जानता, जिससे यहाँ रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी हर पल दांव पर लगी रहती है।

पिछला हादसा: इससे पहले, सितंबर महीने में बाघमारा के कतरास में बीसीसीएल खदान क्षेत्र में जमीन धंसने से एक सर्विस वैन 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी।

अगस्त की घटना: अगस्त के महीने में केंदुआ के गोधर एरिया में भी एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, जब उनके पैर के नीचे की जमीन धंस गई थी। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर,ने सदरपुर की पंचायत

बहसुमा/मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज गाव सदरपुर मे जिला महासचिव अमित कुमार के आवास पर कि पंचायत।भारतीय किसान यूनियन (तोमर) एक पंचायत गांव सदरपुर मे हुई जहा भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का फूल मलाओ और ढोल नंगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया सभा को संबोधित करते हुए संगठन के चीफ चौधरी संजीव तोमर ने पंचायत मे मौजूद किसानो से आह्वान किया कि 13 दिसंबर को किसानो कि समस्याओं को लेकर संगठन मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कार्यालय को घेरने का काम करेगा चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि गन्ने का भाव 500 रु कि्वटल किया जाऐ और बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ इकबाल पुर शुगर मील से किसानो का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ पहाडी किसानो के लिए कृषि यंत्र फ्री दी जाऐ और खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्च सरकार को देना चाहिए पहाड मे इंटरनेट सुविधा पर विशेष ध्यान दे पहाडी किसान छोटा जमीरदार होता है तो उसे लोन मे कम से कम 60 परशेट कि सब्सिडी दी जाऐ और सडक पूर्ण रुप से गढ्ढा मुक्त कि जाऐ किसानो के वाहनो से टोल टैक्स लिया जाऐ या रोड टैक्स दोनो मे से एक चीज लेनी चाहिए इस तरज पर हम 24 सूत्रीय एक ज्ञापन सरकार को सौपेगे और उनका समाधान कराने का काम करेगे सम्बोधन के बाद तोसीफ खान को युवा जिला अध्यक्ष कि जिम्मेदारी सौपी गयी ।।

इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार ईन्दरजीत शांगवान राष्ट्रीय सलाहकार प्रतिनिधि SP Singh राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष छम्मन खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी प्रदेश संगठन मंत्री पप्मी कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष अभीषेक चौधरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रज्जी खान शिवाशु काकरान ईकपाल राठी विवेक लांबा अरुण ओमबीर सिह एतेन्दर सिह पवनीश सिह पम्पन पर्वेरेन्दर सचिन इस्परश यादव आबिद मुनसफ अली शबी अहमद आबीद अब्बाश ईरफान मुकेश शिराज ताहीर भूरा आदि मोजूद रहै हनी बालियान सोनू आदि मौजूद रहै ।

दिल्ली की फ्लाइट कैंसल कर घूम आईए लंदन, आसमान छू रहा घरेलू हवाई किराया

#indigoairlinefaresrise510timespassengersupset

इंडिगो ने देशभर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। 2 दिसंबर से अब तक एयरलाइन की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। जिसके चलते 2 लाख से ज्‍यादा यात्री परेशान हुए हैं। यात्रियों के सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि उन्‍हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल पा रही है और जो फ्लाइट्स मिल रही हैं, उनका किराया आसमान छू रहा है। जबकि विदेश जाना अचानक बेहद सस्ता हो गया है।

आज सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल

पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं। कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं। वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं।

हैरान कर देगा घरेलू हवाई किराया

इंडिगो की फ्लाइट्स के यात्री भारी देरी और कैंसिलेशन का सामना कर रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला अचानक किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी है। आज दिल्ली से मुंबई जानेवाले यात्रियो के लिए सफर काफी महंगा हो गया है। फ्लाइट किराया अचानक इतना बढ़ गया की लोग हैरान रह गए। 4 दिसंबर को मेक माई ट्रिप पर दिल्ली से मुम्बई का मिनिमम किराया 21,159 रुपये दिखा, जबकि कुछ फ्लाइट के दाम 38,676 रुपये तक पहुंच गए। 5 दिसंबर के लिए भी किराये कम नहीं हैं। कल की न्यूनतम कीमत 17,788 रुपये और अधिकतम करीब 31,000 रुपये है। इन अचानक बढ़े दामो की सबसे बड़ी वजह इंडिगो की बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

घरेलू किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी

दिल्ली-गोवाः 50 से 61 हजार रुपये

दिल्ली-उदयपुरः 81 हजार रुपये

दिल्ली-बेंगलुरुः 61 हजार रुपये

दिल्ली-चेन्नईः 41 हजार रुपये

दिल्ली-मुंबईः 35 से 69 हजार रुपये

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्ती

दिल्ली-अबु धाबीः 31 हजार से 69 हजार रुपये

दिल्ली-पारोः 42 हजार रुपये

दिल्ली-लंदनः 25 से 40 हजार रुपये

दिल्ली-सिंगापुरः 53 से 64 हजार रुपये

दिल्ली-बालीः 31 हजार रुपये

व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“पूजा-पाठ के बहाने मौत, 11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपा ‘पुजारी-कातिल’, बुजुर्ग नीलिमा की सांसें छीनकर जेवर लूटे

लखनऊ । राजधानी में ऐसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पड़ोस, पुजारी और भरोसे — तीनों पर ही सवाल खड़े कर दिए। 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या उसी व्यक्ति ने की… जिस पर वो आंख बंद कर भरोसा करती थीं।और इस हत्या का सच इतना रोंगटे खड़े करने वाला है कि पुलिस भी दंग रह गई।

पूजा-पाठ करने वाला शख्स निकला बेरहम हत्यारा

इटौंजा का 50 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा, जो खुद को ‘पूजा-पाठ’ करने वाला बताता था, नीलिमा के घर के ठीक सामने रहता था।उसी की सलाह पर घरों में पूजा-पाठ करने वाला जितेंद्र नीलिमा की दिनचर्या, रहन-सहन और घर की हर जानकारी रखता था।लेकिन अंदर ही अंदर लालच का बुखार उसे कातिल बना चुका था।

तख्त के नीचे 11 घंटे… मौत की घात पर बैठा ‘पुजारी’

2 दिसंबर की दोपहर— जब नीलिमा घर से बाहर गई थीं,जितेंद्र चोरी-छिपे घर में घुसा और सीधे तख्त के नीचे जाकर 11 घंटे तक दुबका बैठा रहा।सोचिए… घर में एक बुजुर्ग महिला आराम से घूमकर आई, टीवी देखा, चाय पी…और ठीक उनके नीचे एक कातिल चुपचाप सांस रोके बैठा हुआ था।

रात 11 बजे , अलमारी खुली, नींद टूटी और मौत सामने खड़ी थी

जब नीलिमा रात 11 बजे सो रही थीं, तभी जितेंद्र अलमारी खंगालने लगा।खटपट से उनकी नींद खुली…और सामने वही शख्स खड़ा था, जिस पर वह ईश्वर का आदमी समझकर भरोसा करती थीं।नीलिमा ने विरोध किया  बस यही विरोध उनकी जान ले गया।जितेंद्र ने बेरहमी से उनका गला दबा दिया।कुछ मिनटों में नीलिमा की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

सोना-चांदी लूटकर बोरे में भर ले गया हत्यारा

हत्या के बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे—सोने के कंगन,सिक्के,आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नकदी सब एक प्लास्टिक के बोरे में भरा और भाग निकला। सीतापुर रोड पर अजीजनगर चौकी तक 1.5 किमी पैदल चला, फिर हाफ-डाले से गांव भाग गया।

साजिश इसके पीछे थी, मजिस्ट्रेट के नौकर दीपक और सुशील की

जानकीपुरम पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—जितेंद्र अकेला नहीं था!लूट की पूरी साजिश बुजुर्ग महिला को जानने वाले दीपक व सुशील ने रची थी।दोनों मजिस्ट्रेट संजय सिंह के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं और नीलिमा के घर कई बार जा चुके थे। नीलिमा ने कुछ दिन पहले आलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए दीपक को बुलाया था…और तभी दोनों ने लॉकर में सोना-चांदी देखकर कातिल योजना बना डाली।

सीसीटीवी की बारीक जांच ने खोल दी पुजारी की पोल

250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को सलीम तिराहे के पास पकड़ लिया।हैरानी की बात — हत्या के अगले दिन भी पुजारी जितेंद्र मजिस्ट्रेट के घर पूजा करने पहुंच गया!जितेंद्र ने कत्ल को इतना सामान्य दिखाया कि अगले दिन वह ऐसे काम पर पहुंचा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

बढ़ाई जाएगी धारा – कातिल को आजीवन कारावास तक की सजा संभव

एसीपी अरीब खान के अनुसार, इस मामले में 331(8) BNS की धारा बढ़ाई जा रही है। इसके तहत:रात में घर में घुसकर हत्या या गंभीर चोट पहुंचाना। इस पर आजीवन कारावास या 10 साल की कठोर सजा तय है।

सनसनीखेज स्टोरी का सार

पूजा-पाठ करने वाले पुजारी जितेंद्र ने 74 वर्षीय नीलिमा की हत्या महज लालच में की।
11 घंटे तक तख्त के नीचे छिपकर बैठा रहा, रात को अलमारी तोड़ी, विरोध करने पर गला दबा दिया।
साजिश उसके साथ काम करने वाले दीपक और सुशील ने रची थी।
तीनों गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
निजी अस्पतालों से मरीजों को घर छोड़ने के नाम पर 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूले जा रहे पैसे, मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप


मावाना। क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरकारी 108 एम्बुलेंस, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क अस्पताल तक पहुँचाना है, अब कुछ चालक और हेल्पर द्वारा निजी फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल की जा रही है।

ताज़ा मामला मावाना के एक निजी अस्पताल से निकलकर सामने आया है, जहाँ फलावदा निवासी एक मरीज को घर छोड़ने के नाम पर एम्बुलेंस चालक द्वारा कथित रूप से पैसे वसूल किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज को मावाना के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस UP32 FG 2718 मौके पर पहुँची, जिसे चलाने वाला चालक हरमिंदर बताया जा रहा है, जबकि उसके साथ हेल्पर के रूप में ओमकार मौजूद था।

आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों को साफ-साफ कहा कि—

“फलावदा तक जाने का किराया देना पड़ेगा, बिना पैसे एम्बुलेंस नहीं जाएगी।”

मजबूरी में परिजनों को चालक द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल लाने–ले जाने के दौरान उनसे पैसे मांगते हैं, जबकि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों का आरोप है कि चालक और हेल्पर निजी अस्पतालों से मिले-जुले तरीके से ऐसे मरीज तलाशते हैं, जिन्हें घर छोड़ा जाता है और फिर उनसे शुल्क लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि—

108 सेवा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

निजी अस्पतालों के बाहर एम्बुलेंस अधिकांश समय खड़ी रहती हैं।

मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 108 एम्बुलेंस सेवा की कड़ी निगरानी की जाए, विशेषकर उन एम्बुलेंसों की जो निजी अस्पतालों के बाहर घंटों खड़ी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि—

“यदि सरकार की आपातकालीन सेवा ही पैसा लेने लगे तो गरीब परिवारों का क्या होगा? प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग उठ रही है। मावाना से फलावदा तक का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में सरकारी 108 सेवा के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी है।

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

केरेडारी के पगार में कम्बल के अभाव में लकड़ी जलाकर सोते हैं बिरहोर परिवार के लोग।

केरेडारी।केरेडारी प्रखण्ड के पगार बिरहोर कालोनी में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लोग ठंड से ठिठुर रहे है।जबकि दिसम्बर माह का आगाज हो चुका है,एवं ठंड काफी चरम पर है,वही इस क्षेत्र के न्यूनतम तापमान 07 डिग्री हो चुका है,लेकिन इन असहायों के बीच अभी तक कम्बल वितरण नही हुआ है।कम्बल के अभाव में दिन में धूप का सहारा लेते है,वही रातों में लकड़ी जलाकर सोने को विवश है।जबकि 100 मीटर की दूरी पर एशिया की महारत्न कम्पनी कोयले की उत्पादन कर रही है,लेकिन इन गरीबो के बीच कोल कम्पनी भी मेहरबान नही है।जर्जर आवास में रहना एवं जर्जर सड़क पर चलना इनकी बेवसी बन गयी है।वर्ष 19 94-95 के दशक में पगार में बिरहोर कालोनी बना था,उसके बाद वर्ष 2010 में एक दो आवास बनाया गया था।उसके बाद पुनः आवास नही बनाया गया है।इस बाबत बुजुर्ग महिला चेडरी बिरहोरीन ने बताया कि हमलोगों को अभी तक कम्बल नही मिला है,रात में आग जलाकर सोते है।वही रूपा बिरहोरीन,सुमंती बिरहोरीन, गुड़िया बिरहोरीन ने कहा कि ठंड काफी है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

क्या कहती है वार्ड सदस्य-बिरहोर कालोनी के वार्ड सदस्य ममता बिरहोरीन ने बताया कि कम्बल के लिस्ट बनाकर बीडीओ विवेक कुमार को दे चुके है,लेकिन अभी तक कम्बल नही मिला है।

इस बाबत बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि कम्बल के संदर्भ में हम जिला से बात कर चुके है,10 दिन के अंदर कम्बल वितरण हो जाएगा।

भारत-रूस के बीच कई समझौते, मोदी-पुतिन की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में एलान

#pmmodiandrussianpresidentvladimirputinjointpress_meet

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों को नए आयाम तक ले जाने की बात कही। पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह स्थिर बताया है। उन्होंने कहा, पिछले 8 दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को कई तरह की चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अटल और स्थिर बनी रही है।

2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आज हमने 2030 तक के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश संतुलित और टिकाऊ बढ़ेगा तथा सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे। भारत-रूस व्यापारिक मंच में भी हमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कारोबारी रिश्तों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, सह-निर्माण और सह-नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त वीजा का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच स्नेह और आत्म-सम्मान का भाव रहा है। हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले गए हैं। इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और सुगम और आपस में नजदीकियां बढ़ेंगी। शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए नि:शुल्क 30 दिन का ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के ग्रुप टूरिस्ट वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम मिलकर वोकेशनल एजुकेशन, स्किलिंग और ट्रेनिंग पर भी काम करेंगे। दोनों देशों के स्कॉलर्स और खिलाड़ियों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-रूस साथ- मोदी

मोदी ने कहा, भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। चाहे पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ कायरतापूर्ण हमला, इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है। उन्होंने कहा, भारत का यह पक्का विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ दुनिया की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यूएन, जी20, ब्रिक्स,एससीओ और दूसरे मंचों पर भारत और रूस का करीबी सहयोग है। हम इन सभी मंचों पर अपनी बातचीत और सहयोग जारी रखेंगे।

*गोण्डा: 20,000 घरों में लगेगा मुफ्त सोलर प्लांट, बिजली बिल में आएगी भारी कमी*

गोण्डा में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 20,000 घरों में लगेंगे सोलर प्लांट

सोलर रूफटॉप से हर महीने मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं के बिल में होगी भारी कमी

नेशनल पोर्टल पर शुरू हुआ आवेदन, पर्यावरण संरक्षण के साथ उपभोक्ताओं को होगा आर्थिक लाभ

गोण्डा । - जनपद गोण्डा में पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20,000 घरों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाकर प्रतिमाह लगभग 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर उपभोक्ता अतिरिक्त लाभ भी उठा पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस योजना पर उदार अनुदान दे रही हैं, जिसके तहत 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक पर 1,08,000 रुपये तक का अनुदान निर्धारित है, जबकि लाभार्थियों को 1 किलोवाट के लिए 65,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1,30,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 60,000 रुपये भुगतान करना होगा। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इच्छुक लाभार्थी नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव से हड़कंप: 2 महिलाओं की मौत, 24 से अधिक लोग बीमार

इलाका भूमिगत आग के कारण डेंजर जोन घोषित; DC आदित्य रंजन ने जांच के लिए कमेटी गठित की


झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआडीह इलाके से गैस रिसाव का गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना में अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। बीमार लोगों को उल्टी, चक्कर और बेचैनी की शिकायत के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

घटना का विवरण

समय और स्थान: बुधवार दोपहर, केंदुआडीह इलाका।

घटना: स्थानीय लोगों के मुताबिक, एकाएक तेज दुर्गंध के साथ गैस फैली और रिसाव के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतक: गैस रिसाव के कारण जिन दो महिलाओं की मौत हुई है, उनकी पहचान ललिता देवी और प्रियंका देवी के रूप में हुई है। हालांकि, मौत की सही वजह (गैस रिसाव या कुछ और) पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

डेंजर जोन: केंदुआडीह का यह इलाका भूमिगत कोयले में लगी आग के कारण पहले से ही डेंजर जोन घोषित है।

प्रशासनिक कार्रवाई और आक्रोश

दो महिलाओं की मौत की खबर के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जो सड़कों तक पहुँच गया। लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

जांच कमेटी: डिप्टी कमिश्नर आदित्य रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक जांच कमेटी का गठन किया है।

राहत निर्देश: इसके साथ ही, डीसी ने बीसीसीएल (BCCL) मैनेजमेंट को प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए तुरंत राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

खतरे में लोगों की जिंदगी

धनबाद का अग्निप्रभावित और भू-धंसान वाला यह क्षेत्र हमेशा खतरे के साये में रहता है। कब कहाँ जमीन धंस जाए या गोफ बन जाए, यह कोई नहीं जानता, जिससे यहाँ रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी हर पल दांव पर लगी रहती है।

पिछला हादसा: इससे पहले, सितंबर महीने में बाघमारा के कतरास में बीसीसीएल खदान क्षेत्र में जमीन धंसने से एक सर्विस वैन 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी।

अगस्त की घटना: अगस्त के महीने में केंदुआ के गोधर एरिया में भी एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, जब उनके पैर के नीचे की जमीन धंस गई थी। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर,ने सदरपुर की पंचायत

बहसुमा/मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज गाव सदरपुर मे जिला महासचिव अमित कुमार के आवास पर कि पंचायत।भारतीय किसान यूनियन (तोमर) एक पंचायत गांव सदरपुर मे हुई जहा भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का फूल मलाओ और ढोल नंगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया सभा को संबोधित करते हुए संगठन के चीफ चौधरी संजीव तोमर ने पंचायत मे मौजूद किसानो से आह्वान किया कि 13 दिसंबर को किसानो कि समस्याओं को लेकर संगठन मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कार्यालय को घेरने का काम करेगा चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि गन्ने का भाव 500 रु कि्वटल किया जाऐ और बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ इकबाल पुर शुगर मील से किसानो का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ पहाडी किसानो के लिए कृषि यंत्र फ्री दी जाऐ और खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्च सरकार को देना चाहिए पहाड मे इंटरनेट सुविधा पर विशेष ध्यान दे पहाडी किसान छोटा जमीरदार होता है तो उसे लोन मे कम से कम 60 परशेट कि सब्सिडी दी जाऐ और सडक पूर्ण रुप से गढ्ढा मुक्त कि जाऐ किसानो के वाहनो से टोल टैक्स लिया जाऐ या रोड टैक्स दोनो मे से एक चीज लेनी चाहिए इस तरज पर हम 24 सूत्रीय एक ज्ञापन सरकार को सौपेगे और उनका समाधान कराने का काम करेगे सम्बोधन के बाद तोसीफ खान को युवा जिला अध्यक्ष कि जिम्मेदारी सौपी गयी ।।

इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार ईन्दरजीत शांगवान राष्ट्रीय सलाहकार प्रतिनिधि SP Singh राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष छम्मन खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी प्रदेश संगठन मंत्री पप्मी कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष अभीषेक चौधरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रज्जी खान शिवाशु काकरान ईकपाल राठी विवेक लांबा अरुण ओमबीर सिह एतेन्दर सिह पवनीश सिह पम्पन पर्वेरेन्दर सचिन इस्परश यादव आबिद मुनसफ अली शबी अहमद आबीद अब्बाश ईरफान मुकेश शिराज ताहीर भूरा आदि मोजूद रहै हनी बालियान सोनू आदि मौजूद रहै ।