सड़क सुरक्षा को देखकर हुई जागरूकता प्रतियोगिताएं

फर्रुखाबाद।म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में माध्यमिक स्तर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फर्रूखाबाद, सुभाष राजपूत तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।

इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिताओं की शुरुआत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा कराई गई। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, भाषण तथा लघु नाटिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुभाष राजपूत मुख्य अतिथि/ मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का परीक्षण करने के भाषण, चित्रकला तथा लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सुभाष राजपूत तथा निर्णायक मंडल ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। भाषण प्रतियोगिता में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की आयशा प्रथम स्थान पर, दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर की पल्लवी अग्निहोत्री द्वितीय स्थान पर जबकि के.आर.आर. रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद के सक्षम पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की ललिता कुशवाहा प्रथम स्थान पर, डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की जैनब द्वितीय स्थान पर जबकि मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की कुमारी जेसिका तृतीय स्थान पर रही।

लघु नाटिका में प्रथम स्थान पर नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की नव्या, सृष्टि मिश्रा  व वैष्णवी की टीम, द्वितीय स्थान पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के हर्षवर्धन, आलोक सिंह चौहान, सूरज तथा वंश की टीम तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखरिया के प्रशांत, आयुष व सोनी की टीम तृतीय स्थान पर रही। इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 31 जनवरी, 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा विशेष कर विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए ट्रैफिक के नियमों का सदैव पालन करने के निर्देश दिए। निर्णायक की भूमिका मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ की प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी सिंह, रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर नीतू मसीह तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की कला अध्यापिका  राधा कटियार ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में “एथिकल रिसर्च कल्चर एवं रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,    बलरामपुर के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का विषय “प्रमोटिंग एथिकल रिसर्च कल्चर एंड रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” रखा गया है,जिसका उद्देश्य शोध में नैतिक मूल्यों,पारदर्शिता तथा जिम्मेदार प्रकाशन की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह तथा मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो.राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोधार्थियों को समर्पण,अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अनुसंधान कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसी शोध संस्कृति विकसित करने पर बल दिया, जिसमें शोध निष्कर्ष समाजहित में बिना शुल्क साझा किए जा सकें। उन्होंने नैतिक अनुसंधान संस्कृति को सत्यनिष्ठा,जिम्मेदारी,पारदर्शिता तथा शोध प्रतिभागियों की सुरक्षा का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार प्रकाशन से वैज्ञानिक संचार की ईमानदारी और विश्वसनीयता बनी रहती है। इससे न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ती है,बल्कि समाज को भी शोध के वास्तविक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने शोधकर्ताओं से प्रकाशन प्रक्रिया में नैतिक मानकों के पालन का आह्वान किया।

एम.एल.के.पीजी कॉलेज,बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ.बसंत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया,जबकि तकनीकी समन्वयक की भूमिका डॉ.अभिषेक सिंह ने निभाई।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए,जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश चन्द्र तिवारी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश यादव,प्रो.राजर्षि कुमार गौर सहित अन्य विशेषज्ञों ने एथिकल रिसर्च,प्लेगरिज्म,ओपन एक्सेस पब्लिशिंग तथा जिम्मेदार शोध प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यशाला के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी.के. सिंह,प्रो.वीणा सिंह,डॉ.स्वदेश भट्ट,समन्वय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शोधार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।
शहर क्षेत्रों में नाबालिक एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा संचालन पर की गई प्रभावी कार्रवाई
*शहर में ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 29 ई-रिक्शा किये गए जब्त*


*गोण्डा–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 अनाधिकृत कटों में से 11 कटों को पूर्ण रूप से किया गया बंद, शेष पर कार्यवाही जारी*

*गोण्डा 21 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित विभागों द्वारा सघन अभियान एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में शहर क्षेत्र में नाबालिग एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा संचालन पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एआरटीओ गोंडा, यातायात निरीक्षक (टी.आई.) गोंडा तथा ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों एवं चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों की गहन जांच की गई। जांच में कई ई-रिक्शा चालक नाबालिक पाए गए तथा कई के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 29 ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिन्हें गोण्डा स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एनएच लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत गोण्डा–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत कटों के निरीक्षण एवं बंदीकरण की कार्यवाही भी तेज़ी से की जा रही है।
इस क्रम में एससीपीएम मेडिकल कॉलेज कट, माधवपुर कट, बालपुर, परसगोंड़री सहित कई संवेदनशील स्थानों पर अनधिकृत कटों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अनाधिकृत कटों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि अब तक चिन्हित कुल 31 अनाधिकृत कटों में से 11 कटों को पूर्ण रूप से बंद किया जा चुका है, जबकि शेष कटों को शीघ्र बंद करने की कार्यवाही प्रगति पर है। अनाधिकृत कटों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने हेतु नियमित अभियान चलाए जाएं तथा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे जनपद में सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था स्थापित की जा सके।
एनएससीटी  के जिलाध्यक्ष डॉ अजय पाठक बने जिलाध्यक्ष
गोण्डा। नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है, संस्था के संस्थापक विवेकानंद ने मनोनयन पत्र जारी कर कुल दस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है, जिसमे डॉ अजय पाठक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर संरक्षक जगदंबा प्रसाद, मंत्री रविंद्र कुमार, सचिव विष्णु शंकर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष शंकर मिश्र, संगठन मंत्री पवन कुमार गोस्वामी, संयुक्त मंत्री राजेश कुमार प्रजापति, आईटीसी प्रभारी संगीता देवी और अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।आपको बता दें नोबल सेल्फ केयर ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा सेवा परमो धर्म की भावना से प्रेरित होकर, हम सबका हम सबके लिए हम सबके द्वारा के समभाव से एनएससीटी उत्तर प्रदेश तथा देशभर के विभिन्न संवर्गों से जुड़े हुए नागरिकों कर्मचारियों अधिकारियों संविदा कर्मियों समेत सभी जनमानस की आर्थिक सामाजिक सहायता हेतु बनाई गई टीम है यह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभिन्न संवर्गों के जनमानस द्वारा मांग किए जाने के उपरांत सभी के लिए प्रारंभ किया गया अभिनव प्रयास है।इस अवसर पर टीएससीटी के जिला संयोजक रणजीत सिंह, रणजीत कुमार, मकसूद अली, संजू मैम, इमरान, दिव्यांशु, राज आदि ने टीम गोण्डा को बधाई दी है, यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने दी ।
एन जे एस तेलीबाग का दबदबा, एवेंजर 11 को 128 रन से दी करारी शिकस्त

जिज्ञासा कप – सीजन 1, मैच 5

लखनऊ। जिज्ञासा कप– सीजन 1 के पाँचवें मुकाबले में एन जे एस तेलीबाग और एवेंजर 11 के बीच खेले गए मैच में एन जे एस तेलीबाग ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एन जे एस तेलीबाग की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभय यादव ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 57 गेंदों में 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनका भरपूर साथ आशुतोष पांडे ने निभाया, जिन्होंने 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर पारी को मजबूती दी।

एवेंजर 11 की ओर से गेंदबाज़ी में यजत सिंह और दीपक ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अंश और जिगर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

257 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर 11 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और एन जे एस तेलीबाग के गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम केवल 129 रन पर सिमट गई।

एन जे एस तेलीबाग की ओर से गोकुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाज़ी में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं बल्लेबाज़ी में 51 गेंदों पर 43 रन की उपयोगी पारी खेली।

इस तरह एन जे एस तेलीबाग ने एवेंजर 11 को 128 रन से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच:
* गोकुल – शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए
कालीन नगरी में ढूंढे जाएंगे साल 2019 में जन्मे 28 हजार बच्चे

*शिक्षा विभाग की विशेष पहल,न‌ए शैक्षिक सत्र में नामांकन बढ़ाने में मिलेगी मदद*

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नए शिक्षा सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए अबकी बार विशेष पहल की जा रही है। साल 2019 में जन्म लेने वाले 28 हजार बच्चों को ढूढ़ा जाएगा। स्वास्थ्य, बाल विकास और शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को चिह्नित करेगा। उसके बाद एक अप्रैल से ऐसे बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाएगा। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें पहली से आठवीं तक के एक लाख 45 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। हर साल नए शिक्षा सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है। ईंट भट्ठों से लेकर मलिन बस्तियों में भी ड्राप आउट को चिह्नित कर विद्यालय में एडमिशन दिलाया जाता है। इस साल नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। साल 2019 में जन्म लेने वाले बच्चों की उम्र 2025 में छह साल हो गई है।
सीडीओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से जन्म लेने वाले बच्चों की सूची तलब की गई। इसमें करीब 28 हजार 248 बच्चे ऐसे चिह्नित किए गए हैं जिनका जन्म साल 2019 में हुआ है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से आपसी समन्वय बनाकर ऐसे बच्चों को ढूढ़ा जाएगा। अभिभावक से संपर्क कर उनका प्रवेश नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराया जाएगा। हर साल परिषदीय स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या से शिक्षक और शिक्षा विभाग चिंतत रहता है। इस साल पहले ही विभाग ने कमर
कस लिया है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।


परिषद विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए साल 2019 में जन्म लेने वाले बच्चों ट्रेस किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभाग को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया है।

बाल गोविंद शुक्ला सीडीओ
हजारीबाग में अवैध सुषव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NH 33 पर 80.00 लीटर सुषव जब्त, दो गिरफ्तार

हजारीबाग में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसो में NH 33 के किनारे मुख्य मार्ग पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक चार पहिया वाहन Swift (JH02AZ 4507) से सफेद रंग के जार में रखी गई करीब 80.00 लीटर अवैध सुषव बरामद की गई। मौके से वाहन चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि साव उर्फ रावण और आशीष कुमार केशरी, दोनों निवासी बरही तिलैया रोड के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान 80.00 लीटर सुषव और चार पहिया वाहन Swift को जब्त किया गया। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सय्यद बसिरुद्दीन, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह सहित हजारीबाग जिला सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

सुनीता विलियम्स ने स्पेस करियर को कहा अलविदा, सबसे ज्यादा स्पेसवॉक टाइम का है रिकॉर्ड

#sunitawilliamsretires-fromnasa

Image 2Image 3

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 60 साल की आयु पूरी होने पर अंतरिक्ष एजेंसी- नासा से रिटायर हो गईं। सुनीता विलियम्स ने 27 साल की लंबी सेवा के बाद नासा से रिटायरमेंट ले ली है।

नासा ने सुनीता विलियम्स के रिटायरमेंट की जानकारी दी। स्पेस एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि उनका रिटायरमेंट दिसंबर के आखिर में लागू हो गया था। उनकी सेवानिवृत्ति 27 दिसंबर 2025 से मानी जाएगी। नासा के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइज़कमैन ने उन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान में एक राह दिखाने वाली कहा। उन्होंने रिटायरमेंट की बधाई दी।

हाल ही में अंतरिक्ष से वापस आई हैं विलियम्स

नासा की स्टार एस्ट्रोनॉटस रहीं सुनीता विलियम्स हाल ही में अंतरिक्ष से वापस आई हैं, जो महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई थीं। दरअसल, बोइंग के नाकाम कैप्सूल टेस्ट फ्लाइट में सुनीता विलियम्स के क्रू मेंबर बुच विलमोर ने पिछले साल गर्मियों में NASA छोड़ दिया था। दोनों को 2024 में स्पेस स्टेशन भेजा गया था। ये बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में उड़ान भरने वाले पहले लोग थे। उनका मिशन सिर्फ एक हफ्ते का होना चाहिए था, लेकिन स्टारलाइनर की दिक्कतों की वजह से यह नौ महीने से ज़्यादा लंबा खिंच गया। आखिर में वे पिछले मार्च में SpaceX के साथ घर वापस आए।

अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताए

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर उन्होंने तीन मिशन पूरे किए और इस दौरान उनका करियर बेहद शानदार रहा। सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष उड़ानों में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताए, जो किसी नासा अंतरिक्ष यात्री द्वारा बिताया गया दूसरा सबसे ज्यादा कुल समय है।

27 साल से भी ज्यादा समय नासा से जुड़ी रहीं

सुनीत विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहायो के यूक्लिड में हुआ था। उनके पिता दीपक पांड्या एक न्यूरो साइंटिस्ट थे, उनका संबंध गुजरात के मेहसाणा से है। जबकि उनकी मां उर्सुलीन बोनी पांड्या स्लोवेनियाई-अमेरिकी मूल की हैं। उनके पति माइकल जे विलियम्स हैं। सुनीता ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकी सेना से की थी। उसके बाद उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान का रुख किया था। सुनीता को जून 1998 में नासा ने अपने साथ जोड़ा था। यानी उन्होंने 27 साल से भी ज्यादा का समय इस संस्थान में बिताया।

सुनीता फिलहाल भारत दौरे पर

दिलचस्प बात ये है कि सुनीता फिलहाल भारत दौरे पर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने ढाई दशक से अधिक लंबे करियर में मिले अंतरिक्ष से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मां और उनकी बहन से भी मुलाकात की।

*पल्सर सवार युवक की मौत,सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में हुई। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शिव पल्टन का पुरवा सेउर चमुरखा निवासी सुमित यादव (25 वर्ष) पुत्र जोखू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, सेउर चमुरखा निवासी जिगर (22 वर्ष) पुत्र जुबेर और कैफ (25 वर्ष) पुत्र आफात, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने सुमित यादव को मृत घोषित कर दिया। जिगर और कैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की
*बैठक में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश-डीएम*

*गोण्डा, 20 जनवरी, 2026*।
जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली से संबंधित विभाग अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने तहसीलवार बकाया वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि लंबित वसूली को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे पोर्टल पर अद्यतन डेटा अपलोड करें और योजनाओं के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, अतः इसमें दर्ज आंकड़ों की प्रमाणिकता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, सिंचाई, और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान कर एवं निबंधन विभाग, आबकारी, नगर निकायों, जल निगम तथा अन्य राजस्व से संबंधित विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें और उच्चाधिकारियों को नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में गति लाना और जनता को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समर्पण और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, ताकि जनहितकारी योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सकें।
समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग की प्रगति असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने हेतु चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर अपर उपजिलाधिकारी विशाल कुमार,  अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र गौतम, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा को देखकर हुई जागरूकता प्रतियोगिताएं

फर्रुखाबाद।म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में माध्यमिक स्तर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फर्रूखाबाद, सुभाष राजपूत तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।

इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिताओं की शुरुआत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा कराई गई। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, भाषण तथा लघु नाटिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुभाष राजपूत मुख्य अतिथि/ मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का परीक्षण करने के भाषण, चित्रकला तथा लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सुभाष राजपूत तथा निर्णायक मंडल ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। भाषण प्रतियोगिता में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की आयशा प्रथम स्थान पर, दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर की पल्लवी अग्निहोत्री द्वितीय स्थान पर जबकि के.आर.आर. रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद के सक्षम पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की ललिता कुशवाहा प्रथम स्थान पर, डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की जैनब द्वितीय स्थान पर जबकि मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की कुमारी जेसिका तृतीय स्थान पर रही।

लघु नाटिका में प्रथम स्थान पर नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की नव्या, सृष्टि मिश्रा  व वैष्णवी की टीम, द्वितीय स्थान पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के हर्षवर्धन, आलोक सिंह चौहान, सूरज तथा वंश की टीम तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखरिया के प्रशांत, आयुष व सोनी की टीम तृतीय स्थान पर रही। इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 31 जनवरी, 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा विशेष कर विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए ट्रैफिक के नियमों का सदैव पालन करने के निर्देश दिए। निर्णायक की भूमिका मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ की प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी सिंह, रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर नीतू मसीह तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की कला अध्यापिका  राधा कटियार ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में “एथिकल रिसर्च कल्चर एवं रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,    बलरामपुर के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का विषय “प्रमोटिंग एथिकल रिसर्च कल्चर एंड रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” रखा गया है,जिसका उद्देश्य शोध में नैतिक मूल्यों,पारदर्शिता तथा जिम्मेदार प्रकाशन की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह तथा मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो.राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोधार्थियों को समर्पण,अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अनुसंधान कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसी शोध संस्कृति विकसित करने पर बल दिया, जिसमें शोध निष्कर्ष समाजहित में बिना शुल्क साझा किए जा सकें। उन्होंने नैतिक अनुसंधान संस्कृति को सत्यनिष्ठा,जिम्मेदारी,पारदर्शिता तथा शोध प्रतिभागियों की सुरक्षा का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार प्रकाशन से वैज्ञानिक संचार की ईमानदारी और विश्वसनीयता बनी रहती है। इससे न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ती है,बल्कि समाज को भी शोध के वास्तविक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने शोधकर्ताओं से प्रकाशन प्रक्रिया में नैतिक मानकों के पालन का आह्वान किया।

एम.एल.के.पीजी कॉलेज,बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ.बसंत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया,जबकि तकनीकी समन्वयक की भूमिका डॉ.अभिषेक सिंह ने निभाई।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए,जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश चन्द्र तिवारी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश यादव,प्रो.राजर्षि कुमार गौर सहित अन्य विशेषज्ञों ने एथिकल रिसर्च,प्लेगरिज्म,ओपन एक्सेस पब्लिशिंग तथा जिम्मेदार शोध प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यशाला के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी.के. सिंह,प्रो.वीणा सिंह,डॉ.स्वदेश भट्ट,समन्वय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शोधार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।
शहर क्षेत्रों में नाबालिक एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा संचालन पर की गई प्रभावी कार्रवाई
*शहर में ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 29 ई-रिक्शा किये गए जब्त*


*गोण्डा–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 अनाधिकृत कटों में से 11 कटों को पूर्ण रूप से किया गया बंद, शेष पर कार्यवाही जारी*

*गोण्डा 21 जनवरी,2026*।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित विभागों द्वारा सघन अभियान एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में शहर क्षेत्र में नाबालिग एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा संचालन पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एआरटीओ गोंडा, यातायात निरीक्षक (टी.आई.) गोंडा तथा ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों एवं चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों की गहन जांच की गई। जांच में कई ई-रिक्शा चालक नाबालिक पाए गए तथा कई के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 29 ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिन्हें गोण्डा स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एनएच लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत गोण्डा–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत कटों के निरीक्षण एवं बंदीकरण की कार्यवाही भी तेज़ी से की जा रही है।
इस क्रम में एससीपीएम मेडिकल कॉलेज कट, माधवपुर कट, बालपुर, परसगोंड़री सहित कई संवेदनशील स्थानों पर अनधिकृत कटों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अनाधिकृत कटों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि अब तक चिन्हित कुल 31 अनाधिकृत कटों में से 11 कटों को पूर्ण रूप से बंद किया जा चुका है, जबकि शेष कटों को शीघ्र बंद करने की कार्यवाही प्रगति पर है। अनाधिकृत कटों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने हेतु नियमित अभियान चलाए जाएं तथा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे जनपद में सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था स्थापित की जा सके।
एनएससीटी  के जिलाध्यक्ष डॉ अजय पाठक बने जिलाध्यक्ष
गोण्डा। नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है, संस्था के संस्थापक विवेकानंद ने मनोनयन पत्र जारी कर कुल दस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है, जिसमे डॉ अजय पाठक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर संरक्षक जगदंबा प्रसाद, मंत्री रविंद्र कुमार, सचिव विष्णु शंकर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष शंकर मिश्र, संगठन मंत्री पवन कुमार गोस्वामी, संयुक्त मंत्री राजेश कुमार प्रजापति, आईटीसी प्रभारी संगीता देवी और अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।आपको बता दें नोबल सेल्फ केयर ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा सेवा परमो धर्म की भावना से प्रेरित होकर, हम सबका हम सबके लिए हम सबके द्वारा के समभाव से एनएससीटी उत्तर प्रदेश तथा देशभर के विभिन्न संवर्गों से जुड़े हुए नागरिकों कर्मचारियों अधिकारियों संविदा कर्मियों समेत सभी जनमानस की आर्थिक सामाजिक सहायता हेतु बनाई गई टीम है यह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभिन्न संवर्गों के जनमानस द्वारा मांग किए जाने के उपरांत सभी के लिए प्रारंभ किया गया अभिनव प्रयास है।इस अवसर पर टीएससीटी के जिला संयोजक रणजीत सिंह, रणजीत कुमार, मकसूद अली, संजू मैम, इमरान, दिव्यांशु, राज आदि ने टीम गोण्डा को बधाई दी है, यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने दी ।
एन जे एस तेलीबाग का दबदबा, एवेंजर 11 को 128 रन से दी करारी शिकस्त

जिज्ञासा कप – सीजन 1, मैच 5

लखनऊ। जिज्ञासा कप– सीजन 1 के पाँचवें मुकाबले में एन जे एस तेलीबाग और एवेंजर 11 के बीच खेले गए मैच में एन जे एस तेलीबाग ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एन जे एस तेलीबाग की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभय यादव ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 57 गेंदों में 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनका भरपूर साथ आशुतोष पांडे ने निभाया, जिन्होंने 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर पारी को मजबूती दी।

एवेंजर 11 की ओर से गेंदबाज़ी में यजत सिंह और दीपक ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अंश और जिगर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

257 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर 11 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और एन जे एस तेलीबाग के गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम केवल 129 रन पर सिमट गई।

एन जे एस तेलीबाग की ओर से गोकुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाज़ी में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं बल्लेबाज़ी में 51 गेंदों पर 43 रन की उपयोगी पारी खेली।

इस तरह एन जे एस तेलीबाग ने एवेंजर 11 को 128 रन से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच:
* गोकुल – शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए
कालीन नगरी में ढूंढे जाएंगे साल 2019 में जन्मे 28 हजार बच्चे

*शिक्षा विभाग की विशेष पहल,न‌ए शैक्षिक सत्र में नामांकन बढ़ाने में मिलेगी मदद*

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नए शिक्षा सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए अबकी बार विशेष पहल की जा रही है। साल 2019 में जन्म लेने वाले 28 हजार बच्चों को ढूढ़ा जाएगा। स्वास्थ्य, बाल विकास और शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को चिह्नित करेगा। उसके बाद एक अप्रैल से ऐसे बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाएगा। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें पहली से आठवीं तक के एक लाख 45 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। हर साल नए शिक्षा सत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है। ईंट भट्ठों से लेकर मलिन बस्तियों में भी ड्राप आउट को चिह्नित कर विद्यालय में एडमिशन दिलाया जाता है। इस साल नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। साल 2019 में जन्म लेने वाले बच्चों की उम्र 2025 में छह साल हो गई है।
सीडीओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से जन्म लेने वाले बच्चों की सूची तलब की गई। इसमें करीब 28 हजार 248 बच्चे ऐसे चिह्नित किए गए हैं जिनका जन्म साल 2019 में हुआ है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से आपसी समन्वय बनाकर ऐसे बच्चों को ढूढ़ा जाएगा। अभिभावक से संपर्क कर उनका प्रवेश नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराया जाएगा। हर साल परिषदीय स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या से शिक्षक और शिक्षा विभाग चिंतत रहता है। इस साल पहले ही विभाग ने कमर
कस लिया है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।


परिषद विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए साल 2019 में जन्म लेने वाले बच्चों ट्रेस किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास विभाग को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया है।

बाल गोविंद शुक्ला सीडीओ
हजारीबाग में अवैध सुषव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NH 33 पर 80.00 लीटर सुषव जब्त, दो गिरफ्तार

हजारीबाग में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसो में NH 33 के किनारे मुख्य मार्ग पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक चार पहिया वाहन Swift (JH02AZ 4507) से सफेद रंग के जार में रखी गई करीब 80.00 लीटर अवैध सुषव बरामद की गई। मौके से वाहन चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि साव उर्फ रावण और आशीष कुमार केशरी, दोनों निवासी बरही तिलैया रोड के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान 80.00 लीटर सुषव और चार पहिया वाहन Swift को जब्त किया गया। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सय्यद बसिरुद्दीन, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह सहित हजारीबाग जिला सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

सुनीता विलियम्स ने स्पेस करियर को कहा अलविदा, सबसे ज्यादा स्पेसवॉक टाइम का है रिकॉर्ड

#sunitawilliamsretires-fromnasa

Image 2Image 3

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 60 साल की आयु पूरी होने पर अंतरिक्ष एजेंसी- नासा से रिटायर हो गईं। सुनीता विलियम्स ने 27 साल की लंबी सेवा के बाद नासा से रिटायरमेंट ले ली है।

नासा ने सुनीता विलियम्स के रिटायरमेंट की जानकारी दी। स्पेस एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि उनका रिटायरमेंट दिसंबर के आखिर में लागू हो गया था। उनकी सेवानिवृत्ति 27 दिसंबर 2025 से मानी जाएगी। नासा के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइज़कमैन ने उन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान में एक राह दिखाने वाली कहा। उन्होंने रिटायरमेंट की बधाई दी।

हाल ही में अंतरिक्ष से वापस आई हैं विलियम्स

नासा की स्टार एस्ट्रोनॉटस रहीं सुनीता विलियम्स हाल ही में अंतरिक्ष से वापस आई हैं, जो महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई थीं। दरअसल, बोइंग के नाकाम कैप्सूल टेस्ट फ्लाइट में सुनीता विलियम्स के क्रू मेंबर बुच विलमोर ने पिछले साल गर्मियों में NASA छोड़ दिया था। दोनों को 2024 में स्पेस स्टेशन भेजा गया था। ये बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में उड़ान भरने वाले पहले लोग थे। उनका मिशन सिर्फ एक हफ्ते का होना चाहिए था, लेकिन स्टारलाइनर की दिक्कतों की वजह से यह नौ महीने से ज़्यादा लंबा खिंच गया। आखिर में वे पिछले मार्च में SpaceX के साथ घर वापस आए।

अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताए

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर उन्होंने तीन मिशन पूरे किए और इस दौरान उनका करियर बेहद शानदार रहा। सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष उड़ानों में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताए, जो किसी नासा अंतरिक्ष यात्री द्वारा बिताया गया दूसरा सबसे ज्यादा कुल समय है।

27 साल से भी ज्यादा समय नासा से जुड़ी रहीं

सुनीत विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहायो के यूक्लिड में हुआ था। उनके पिता दीपक पांड्या एक न्यूरो साइंटिस्ट थे, उनका संबंध गुजरात के मेहसाणा से है। जबकि उनकी मां उर्सुलीन बोनी पांड्या स्लोवेनियाई-अमेरिकी मूल की हैं। उनके पति माइकल जे विलियम्स हैं। सुनीता ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकी सेना से की थी। उसके बाद उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान का रुख किया था। सुनीता को जून 1998 में नासा ने अपने साथ जोड़ा था। यानी उन्होंने 27 साल से भी ज्यादा का समय इस संस्थान में बिताया।

सुनीता फिलहाल भारत दौरे पर

दिलचस्प बात ये है कि सुनीता फिलहाल भारत दौरे पर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने ढाई दशक से अधिक लंबे करियर में मिले अंतरिक्ष से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मां और उनकी बहन से भी मुलाकात की।

*पल्सर सवार युवक की मौत,सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में हुई। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शिव पल्टन का पुरवा सेउर चमुरखा निवासी सुमित यादव (25 वर्ष) पुत्र जोखू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, सेउर चमुरखा निवासी जिगर (22 वर्ष) पुत्र जुबेर और कैफ (25 वर्ष) पुत्र आफात, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने सुमित यादव को मृत घोषित कर दिया। जिगर और कैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की
*बैठक में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश-डीएम*

*गोण्डा, 20 जनवरी, 2026*।
जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली से संबंधित विभाग अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने तहसीलवार बकाया वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि लंबित वसूली को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे पोर्टल पर अद्यतन डेटा अपलोड करें और योजनाओं के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, अतः इसमें दर्ज आंकड़ों की प्रमाणिकता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, सिंचाई, और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान कर एवं निबंधन विभाग, आबकारी, नगर निकायों, जल निगम तथा अन्य राजस्व से संबंधित विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें और उच्चाधिकारियों को नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में गति लाना और जनता को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समर्पण और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, ताकि जनहितकारी योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सकें।
समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग की प्रगति असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने हेतु चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर अपर उपजिलाधिकारी विशाल कुमार,  अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र गौतम, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।