संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन
हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।
समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।
इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।
समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k