प्रयागराज में अनोखी शादी: दुल्हन ने खुद निकाली अपनी बारात, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में सहालग के शादी के सीजन में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा। संगम नगरी के पुराने शहर की कीडगंज निवासी तनु ने अपने रिसेप्शन के दिन खुद अपनी बारात लेकर ससुराल मुठ्ठीगंज पहुंची। तनु बारात में गाजे-बाजे और मांगलिक गीतों के साथ रथ पर सवार होकर पहुंचीं। उनके साथ चार बहनें और सौ से अधिक रिश्तेदार शामिल हुए। दूल्हे और ससुराल वालों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

बेटे की तरह बेटी की शादी करने का पिता ने लिया था संकल्प

तनु के पिता, प्रयागराज के राजेश जायसवाल, पांच बेटियों के पिता हैं और उनके परिवार में कोई बेटा नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी को बेटे की शादी की तरह धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। इसके लिए उन्होंने विशेष कार्ड छपवाए, जिसमें लिखा था “हमारी बेटी की बारात जाएगी।” 24 नवंबर को शाम 6 बजे काजल सिनेमा से तनु की बारात शुरू हुई।

इसमें दहेज का कोई लेन-देन नहीं हुआ

इस शादी की खास बात यह रही कि इसमें दहेज का कोई लेन-देन नहीं हुआ। दोनों परिवारों ने इस कदम के माध्यम से सामाजिक समानता और जागरूकता का संदेश दिया। तनु ने बताया कि वह चौथे नंबर की बहन हैं और पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।यह अनूठी शादी अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर भी इसे व्यापक सराहना मिल रही है। यह आयोजन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

गोमतीनगर में 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध मौत, लिवइन पार्टनर संदेह में
लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर में शनिवार को रायबरेली की रहने वाली 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अफसरी की पहचान मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में उनके भाई रईस ने की। आरोप है कि अफसरी की हत्या उनके लिवइन पार्टनर ने की।रईस ने बताया कि दो माह पहले उनकी बहन रायबरेली के ही युवक के साथ गोमतीनगर आ गई थी और तब से दोनों लिवइन में रह रहे थे। शनिवार को युवक ने घरवालों को कॉल कर कहा कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद उसने अफसरी को लोहिया अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और चला गया। अफसरी कुछ देर बाद ही मौत के मुंह में चली गई।

पुलिस पता करने में जुटी की मामला आत्महत्या है या हत्या

घटना के समय अफसरी के पास कोई पहचान दस्तावेज नहीं था, इसलिए विभूतिखंड पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रईस ने बताया कि लिवइन पार्टनर का मोबाइल शनिवार रात से बंद है।इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, जबकि इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि युवती के परिजन अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं कर पाए हैं।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
लखीमपुर सड़क हादसा: शारदा सायफन में गिरी कार, पाँच की मौत, चालक घायल

लखनऊ । लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार की आधी रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बहराइच की ओर लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा सायफन में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में बैठे छह लोगों में से पाँच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में जीवित निकाल लिया गया।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर

यह घटना पढुआ थाना क्षेत्र के शारदा सायफन के पास देर रात लगभग 12 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग लखीमपुर में आयोजित एक शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सीधे गहरे सायफन में जा समाया। कार पानी में डूबते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अंधेरा होने और पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को बचाया नहीं जा सका।

रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाल गया शव

सूचना मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार चालक बबलू पुत्र राजेश को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लेकिन कार में सवार बाकी पाँच लोग पानी में डूबकर जान गंवा बैठे।हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बहराइच जनपद के रहने वाले थे, जिनकी पहचान  जितेंद्र, पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, घनश्याम, पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, लालजी, पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, अजीमुल्ला, निवासी गिरजापुरी, सुरेंद्र, पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा के रूप हुई ।

पुलिस ने पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने पाँचों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ड्राइवर की झपकी आने से वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है, हालांकि अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
बीजेपी का 'अबुआ सरकार' पर हमला: "नर्स, लैब टेक्नीशियन 'अकुशल', जबकि राजमिस्त्री 'अति कुशल' श्रेणी में!"

श्रम विभाग की नीतियों पर सवाल; सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्टाफ के वेतन में करोड़ों के घोटाले का आरोप

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग द्वारा जारी गजट में विभिन्न कर्मचारियों के वर्गीकरण और रांची सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन भुगतान में व्याप्त विसंगतियों को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रतुल शाहदेव ने इस पूरे मामले को "अजब सरकार की गजब कहानी" बताया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

अति कुशल श्रेणी के वर्गीकरण पर गंभीर विसंगति

प्रतुल शाहदेव ने 11 मार्च 2024 को प्रकाशित श्रम विभाग के गजट का हवाला देते हुए मुख्य मुद्दा उठाया:

श्रेणी शामिल कर्मी (गजट के अनुसार) बाहर रखे गए कर्मी (आरोप के अनुसार)

अति कुशल राजमिस्त्री, ईंट पारने वाले (भट्ठा मजदूर), बावर्ची स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ

आरोप: शाहदेव ने कहा कि श्रम विभाग ने वर्षों की पढ़ाई और लाखों रुपए खर्च करके आने वाले स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल कोर्स किए लोगों को अति कुशल या कुशल श्रेणी में भी जिक्र करना जरूरी नहीं समझा।

परिणाम: इस विसंगति के कारण ये प्रशिक्षित युवा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के रहमों-करम पर आ जाते हैं, जिन्हें कहीं सामान्य वर्ग का तो कहीं कुशल श्रेणी का भुगतान मिलता है, जबकि तकनीकी रूप से इन्हें अति कुशल श्रेणी में होना चाहिए। प्रतुल ने इसे युवाओं के साथ क्रूर मजाक बताया

सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी पर घोटाला का आरोप

प्रतुल शाहदेव ने रांची सदर अस्पताल में कार्यरत समानता सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए, जहां 600 से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं:

वेतन विसंगति: सरकारी फाइलों में पैरामेडिकल स्टाफ का मानदेय ₹805 प्रतिदिन है, जबकि एजेंसी द्वारा इन्हें मात्र ₹514 प्रतिदिन का भुगतान कुशल श्रेणी के नाम पर किया जाता है।

भुगतान के दिनों में अंतर: सिविल सर्जन का कार्यालय एजेंसी को पूरे महीने (30/31 दिन) का ₹18,138 भुगतान करता है, जबकि एजेंसी इन संविदा कर्मियों को सिर्फ 26 दिन का वेतन (₹14,704) ही देती है।

जीएसटी का बोझ: सरकार द्वारा एजेंसी को 18% जीएसटी अलग से देने की व्यवस्था है, लेकिन एजेंसी आश्चर्यजनक रूप से संविदा कर्मियों की तनख़ाह से ही अतिरिक्त 18% जीएसटी काटती है।

ईपीएफ में धांधली: ईपीएफ नियम के अनुसार 12% संविदा कर्मी और 12% एजेंसी का योगदान होना चाहिए। लेकिन इन संविदा कर्मियों से पूरा 25% (12%+12% की कुल राशि) उनकी तनख्वाह से काटा जाता है, और एजेंसी का कोई योगदान नहीं रहता।

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपए के मासिक घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी संविदा कर्मियों के मुद्दे पर संवेदनशील है और यदि सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाने में सक्षम है।

भाजपा आरोप लगाती रहे—अबुआ सरकार काम करती रहेगी : विनोद पांडेय


झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड की ‘अबुआ सरकार’ को बदनाम करने का भाजपा का सिलसिला अब बेतुके आरोपों के नए अध्याय पर पहुँच गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा बयान तथ्यों से रहित, भ्रामक, आधा-अधूरा ज्ञान और पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। भाजपा को पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता तब क्यों नहीं हुई जब केंद्र में उनकी सरकार ने इन्हें उपेक्षित रखा?

Image 2Image 3Image 4Image 5

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा जिन पैरामेडिकल स्टाफ की आज अचानक चिंता जता रही है, उन्हीं वर्गों को लेकर केंद्र सरकार ने कभी न्यूनतम वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और पुरानी पेंशन जैसी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में स्वास्थ्य ढांचे को जर्जर करने और संविदा कर्मचारियों को शोषण के अंधेरे में धकेलने के लिए कुख्यात रही है।

गजट की गलत व्याख्या कर रहे है भाजपा

विनोद पांडेय ने साफ कहा कि श्रम विभाग की गजट अधिसूचना को भाजपा नेता ‘चुनिंदा रूप’ से पढ़ रहे हैं, जबकि

सरकार पैरामेडिकल स्टाफ के वेतनमान, कौशल श्रेणी और मानदेय संरचना को अपडेट करने की प्रक्रिया पर पहले से काम कर रही है। भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि उनके शासन में स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन संरचना किस हालत में थी? वे क्यों 17 - 18 वर्षों तक चुप बैठे रहे?”

समानता सिक्योरिटी को लेकर भाजपा का आरोप राजनीतिक नौटंकी

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि सदर अस्पताल रांची में आउटसोर्सिंग व्यवस्था भाजपा शासनकाल से ही चलती आ रही है और उस दौरान भारी घोटाले, दलाली तंत्र और भ्रष्ट एजेंसियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण में फलने-फूलने दिया गया था।

उन्होंने कहा आज जब अबुआ सरकार आउटसोर्सिंग एजेंसियों के पूरे सिस्टम की ऑडिट और रिव्यू कर रही है, तब भाजपा बौखला गई है।

भाजपा संविदा कर्मियों की हमदर्द नहीं, बल्कि शोषक रही है

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा संविदा कर्मियों की संवेदना की नहीं, बल्कि उनकी पीड़ा को राजनीतिक लाभ में बदलने की राजनीति करती है।

अगर भाजपा सच में संविदा कर्मियों के लिए संवेदनशील होती तो देशभर में इनके लिए एक समान नीति बनाती,

लेकिन आज तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय, सेवा शर्तों और सुरक्षा को लेकर

सुस्पष्ट नीति पर काम कर रही है।

महासचिव पांडेय ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की राजनीति अब तथ्यहीन आरोपों और झूठे आंकड़ों का खेल बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास कोई ठोस दस्तावेज है तो वह सरकार को दें, सिर्फ कैमरे के सामने कहानी गढ़ने से भाजपा को राजनीतिक ऑक्सीजन तो मिल सकता है, सच नहीं।

अबुआ सरकार श्रमिकों, युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के हित में प्रतिबद्ध है। पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन और अबुआ सरकार ने नर्सों की भर्ती, लैब तकनीशियन की बहाली, जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और संविदा कर्मियों की सुरक्षा पर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जो भाजपा के समय कभी संभव नहीं था।

प्रयागराज की छात्रा को मिली ब्रिटैन की प्रतिष्ठित स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी में हुआ चयन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ इलाहाबाद निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में"फ्लोराइड आयन बैटरियो हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास"नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजी मुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को 4 वर्षो के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितंबर 2029 तक चलेगा।

उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ़ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की।परास्नातक के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव प्रो.राम मनोहर प्रोफेसर विवेक तिवारी प्रो.अशील कुमार प्रो.कमलेश प्रो.ठाकुर प्रसाद प्रो.राजन वालिया प्रो.तारकेश्वर त्रिवेदी प्रो.कमलेश प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।

प्रो.के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है।इसके अलावा उर्वशी के गावं में हर्ष का माहौल है।उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव थल सेना से रिटायर हैं जबकि माता उमेश देवी एक कुशल गृहणी है।इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम में ध्वजारोहण से पहले किया रोड शो

-महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राम मंदिर पर ध्वजारोहण के पूर्व जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच अयोध्या में रोड शो किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए रोड शो में रामपथ पर रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

प्रधानमंत्री के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुँचे। यहाँ प्रधानमंत्री के पहुँचने पर शंखनाद किया गया और बटुकों ने स्वस्ति वाचन कर स्वागत किया।

इसके बाद साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर परिसर तक रामपथ पर नरेन्द्र मोदी ने राेड शो किया। रोड शो के दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले पर स्कूली बच्चे, महिलाएं और स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। रास्ते में सात स्थानों पर बने सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने रामायण पर आधारित नृत्य, संगीत और लोक कलाओं की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आद्यगुरु शंकराचार्य द्वार से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रवेश किया।

सप्त मंदिर में पूजा अर्चनामंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम दरबार गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के परकोटे में बने सप्‍त मंदिर में विराजमान देवों का दर्शन पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्‍ठ, महर्षि विश्‍वामित्र, महर्षि अगस्‍त्‍य, महर्षि वाल्मिकी, देवी अहिल्‍या, निषादराज गुहा और माता शबरी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की राम मंदिर आन्दोलन की गौरवशाली यात्रा पूर्ण हुई है। हम सबके पुरखों और हुतात्मा कारसेवकों के बलिदान का सुफल पूर्णता को प्राप्त हुआ है।

राम मंदिर आन्दोलन से लम्बे समय तक जुड़े रहे शरद शर्मा ने कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेश ‘सामाजिक समरसता’ को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आज अयोध्या का जन-जन आह्लादित है। ध्वजारोहण के साथ 500 वर्षों के संकल्प की सिद्धि होने वाली है। राम मंदिर सामाजिक समरसता का केन्द्र बनने जा रहा है। हम सबके लिए जन जन को जोड़ने वाला यह कार्यक्रम है।

संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों में घोटालों की गूंज

फॉलोअप :

डीएम से शिकायतों के बाद शुरू हुई है जांच की आंच

कार्रवाई से बचने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों की शुरु हुई दौड़

*घोटाले की जद में मनरेगा घोटाले वाले हलिया ब्लॉक के कई गांव

मीरजापुर। जनपद में पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितताओं और विकास कार्यों में घोटालों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। जिला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई ग्राम पंचायतों में जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम भी गठित की गई है, जो तय समय में रिपोर्ट सौंपेगी।

सूत्रों के अनुसार, मीरजापुर जिले के 12 विकास खंड में हर साल करोड़ों रुपये से अधिक का बजट विभित्र योजनाओं के तहत जारी किया जाता है। इनमें मनरेगा, स्वच्छता मिशन, राज्य में वित्त और 15 वें वित्त आयोग जैसी चोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण विकास और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है, लेकिन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि इन पैसों का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए हैं। आश्चर्य की बात है कि कुछ गांवों में तो विकास के नाम पर ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है जहां धरातल पर काम हुआ ही नहीं है और लाखों का बजट काम होना दिखाकर हजम कर लिया गया है। ऐसा ही मामला हलिया विकासखंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव का सामने आया है जहां शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने जांच के टीम गठित कर पूरी कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी आदेशित किया है।

जिले के ग्राम पंचायतों में जांच की कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिन पंचायतों में शिकायतें आई हैं, वहां सड़कों, नालियों, कुआं तालाब सहित सामुदायिक भवनों और जल निकासी जैसी परियोजनाओं पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। कई जगहों पर तो बजट खर्च दिखा दिया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम हुआ ही नहीं है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रधानों और सचिव की मिलीभगत से बजट का गबन किया गया है। पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ विपक्षी दलों ने भी इन मुद्दों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाल के महीने में डीएम कार्यालय में शिकायतों की बाढ़ सी आ गई हैं।

शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी द्वारा गंभीर मामलों में टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दे दिए जाने से घोटाले की जद में आए गांवों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कई विकास खंडों में जांच टीमें गठित की गई है। अधिकारियों को बैठक बुलाकर जांच की रूपरेखा तय को गई है। चुनाव के मद्देनजर शिकायतों को संख्या बढ़ी है, इसलिए सभी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और प्रधानों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी तथा पारदर्शी तरीके से की जाएगी और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं, ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

इनसेट में ------

--घोटाले की जांच की आंच से घिरे ब्लाकों के अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ी धड़कने--

गांवों के विकास कार्यों में किए गए घोटाले की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने से जांच की आंच से घिरे ब्लाकों के अधिकारी-कर्मचारियों की धड़कने बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि जांच की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ गांवों के विकास कार्यों से संबंधित फाइल जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई जांच टीम को सौंपने और जांच में सहयोग के बजाए हीलाहवाली बरतते हुए मामले को लटकाए जाने का खेल खेला जा रहा है। ऐसा ही मामला हलिया विकासखंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव का बताया जा रहा है जहां विकास कार्यों में हुए भारी खेला की शिकायत होने पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जांच टीम गठित कर दी है। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक पखवारा बीतने के बाद भी जहां जांच टीम गांव में पहुंची नहीं है तो वहीं दूसरी ओर बताया यह भी जा रहा है कि हलिया से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का टीम को सहयोग और पत्रावाली न मिलने से टीम जांच करने गांव में नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कहीं यह मामले को दबाने की कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

प्रयागराज में अनोखी शादी: दुल्हन ने खुद निकाली अपनी बारात, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में सहालग के शादी के सीजन में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा। संगम नगरी के पुराने शहर की कीडगंज निवासी तनु ने अपने रिसेप्शन के दिन खुद अपनी बारात लेकर ससुराल मुठ्ठीगंज पहुंची। तनु बारात में गाजे-बाजे और मांगलिक गीतों के साथ रथ पर सवार होकर पहुंचीं। उनके साथ चार बहनें और सौ से अधिक रिश्तेदार शामिल हुए। दूल्हे और ससुराल वालों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

बेटे की तरह बेटी की शादी करने का पिता ने लिया था संकल्प

तनु के पिता, प्रयागराज के राजेश जायसवाल, पांच बेटियों के पिता हैं और उनके परिवार में कोई बेटा नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी को बेटे की शादी की तरह धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। इसके लिए उन्होंने विशेष कार्ड छपवाए, जिसमें लिखा था “हमारी बेटी की बारात जाएगी।” 24 नवंबर को शाम 6 बजे काजल सिनेमा से तनु की बारात शुरू हुई।

इसमें दहेज का कोई लेन-देन नहीं हुआ

इस शादी की खास बात यह रही कि इसमें दहेज का कोई लेन-देन नहीं हुआ। दोनों परिवारों ने इस कदम के माध्यम से सामाजिक समानता और जागरूकता का संदेश दिया। तनु ने बताया कि वह चौथे नंबर की बहन हैं और पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।यह अनूठी शादी अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर भी इसे व्यापक सराहना मिल रही है। यह आयोजन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

गोमतीनगर में 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध मौत, लिवइन पार्टनर संदेह में
लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर में शनिवार को रायबरेली की रहने वाली 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अफसरी की पहचान मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में उनके भाई रईस ने की। आरोप है कि अफसरी की हत्या उनके लिवइन पार्टनर ने की।रईस ने बताया कि दो माह पहले उनकी बहन रायबरेली के ही युवक के साथ गोमतीनगर आ गई थी और तब से दोनों लिवइन में रह रहे थे। शनिवार को युवक ने घरवालों को कॉल कर कहा कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद उसने अफसरी को लोहिया अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और चला गया। अफसरी कुछ देर बाद ही मौत के मुंह में चली गई।

पुलिस पता करने में जुटी की मामला आत्महत्या है या हत्या

घटना के समय अफसरी के पास कोई पहचान दस्तावेज नहीं था, इसलिए विभूतिखंड पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रईस ने बताया कि लिवइन पार्टनर का मोबाइल शनिवार रात से बंद है।इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, जबकि इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि युवती के परिजन अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं कर पाए हैं।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
लखीमपुर सड़क हादसा: शारदा सायफन में गिरी कार, पाँच की मौत, चालक घायल

लखनऊ । लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार की आधी रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बहराइच की ओर लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा सायफन में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में बैठे छह लोगों में से पाँच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में जीवित निकाल लिया गया।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर

यह घटना पढुआ थाना क्षेत्र के शारदा सायफन के पास देर रात लगभग 12 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग लखीमपुर में आयोजित एक शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सीधे गहरे सायफन में जा समाया। कार पानी में डूबते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अंधेरा होने और पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को बचाया नहीं जा सका।

रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाल गया शव

सूचना मिलते ही पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार चालक बबलू पुत्र राजेश को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लेकिन कार में सवार बाकी पाँच लोग पानी में डूबकर जान गंवा बैठे।हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बहराइच जनपद के रहने वाले थे, जिनकी पहचान  जितेंद्र, पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, घनश्याम, पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, लालजी, पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, अजीमुल्ला, निवासी गिरजापुरी, सुरेंद्र, पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पुरवा के रूप हुई ।

पुलिस ने पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने पाँचों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ड्राइवर की झपकी आने से वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है, हालांकि अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
बीजेपी का 'अबुआ सरकार' पर हमला: "नर्स, लैब टेक्नीशियन 'अकुशल', जबकि राजमिस्त्री 'अति कुशल' श्रेणी में!"

श्रम विभाग की नीतियों पर सवाल; सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्टाफ के वेतन में करोड़ों के घोटाले का आरोप

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग द्वारा जारी गजट में विभिन्न कर्मचारियों के वर्गीकरण और रांची सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन भुगतान में व्याप्त विसंगतियों को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। प्रतुल शाहदेव ने इस पूरे मामले को "अजब सरकार की गजब कहानी" बताया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

अति कुशल श्रेणी के वर्गीकरण पर गंभीर विसंगति

प्रतुल शाहदेव ने 11 मार्च 2024 को प्रकाशित श्रम विभाग के गजट का हवाला देते हुए मुख्य मुद्दा उठाया:

श्रेणी शामिल कर्मी (गजट के अनुसार) बाहर रखे गए कर्मी (आरोप के अनुसार)

अति कुशल राजमिस्त्री, ईंट पारने वाले (भट्ठा मजदूर), बावर्ची स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ

आरोप: शाहदेव ने कहा कि श्रम विभाग ने वर्षों की पढ़ाई और लाखों रुपए खर्च करके आने वाले स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल कोर्स किए लोगों को अति कुशल या कुशल श्रेणी में भी जिक्र करना जरूरी नहीं समझा।

परिणाम: इस विसंगति के कारण ये प्रशिक्षित युवा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के रहमों-करम पर आ जाते हैं, जिन्हें कहीं सामान्य वर्ग का तो कहीं कुशल श्रेणी का भुगतान मिलता है, जबकि तकनीकी रूप से इन्हें अति कुशल श्रेणी में होना चाहिए। प्रतुल ने इसे युवाओं के साथ क्रूर मजाक बताया

सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी पर घोटाला का आरोप

प्रतुल शाहदेव ने रांची सदर अस्पताल में कार्यरत समानता सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए, जहां 600 से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं:

वेतन विसंगति: सरकारी फाइलों में पैरामेडिकल स्टाफ का मानदेय ₹805 प्रतिदिन है, जबकि एजेंसी द्वारा इन्हें मात्र ₹514 प्रतिदिन का भुगतान कुशल श्रेणी के नाम पर किया जाता है।

भुगतान के दिनों में अंतर: सिविल सर्जन का कार्यालय एजेंसी को पूरे महीने (30/31 दिन) का ₹18,138 भुगतान करता है, जबकि एजेंसी इन संविदा कर्मियों को सिर्फ 26 दिन का वेतन (₹14,704) ही देती है।

जीएसटी का बोझ: सरकार द्वारा एजेंसी को 18% जीएसटी अलग से देने की व्यवस्था है, लेकिन एजेंसी आश्चर्यजनक रूप से संविदा कर्मियों की तनख़ाह से ही अतिरिक्त 18% जीएसटी काटती है।

ईपीएफ में धांधली: ईपीएफ नियम के अनुसार 12% संविदा कर्मी और 12% एजेंसी का योगदान होना चाहिए। लेकिन इन संविदा कर्मियों से पूरा 25% (12%+12% की कुल राशि) उनकी तनख्वाह से काटा जाता है, और एजेंसी का कोई योगदान नहीं रहता।

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपए के मासिक घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी संविदा कर्मियों के मुद्दे पर संवेदनशील है और यदि सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाने में सक्षम है।

भाजपा आरोप लगाती रहे—अबुआ सरकार काम करती रहेगी : विनोद पांडेय


झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड की ‘अबुआ सरकार’ को बदनाम करने का भाजपा का सिलसिला अब बेतुके आरोपों के नए अध्याय पर पहुँच गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा बयान तथ्यों से रहित, भ्रामक, आधा-अधूरा ज्ञान और पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। भाजपा को पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता तब क्यों नहीं हुई जब केंद्र में उनकी सरकार ने इन्हें उपेक्षित रखा?

Image 2Image 3Image 4Image 5

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा जिन पैरामेडिकल स्टाफ की आज अचानक चिंता जता रही है, उन्हीं वर्गों को लेकर केंद्र सरकार ने कभी न्यूनतम वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और पुरानी पेंशन जैसी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में स्वास्थ्य ढांचे को जर्जर करने और संविदा कर्मचारियों को शोषण के अंधेरे में धकेलने के लिए कुख्यात रही है।

गजट की गलत व्याख्या कर रहे है भाजपा

विनोद पांडेय ने साफ कहा कि श्रम विभाग की गजट अधिसूचना को भाजपा नेता ‘चुनिंदा रूप’ से पढ़ रहे हैं, जबकि

सरकार पैरामेडिकल स्टाफ के वेतनमान, कौशल श्रेणी और मानदेय संरचना को अपडेट करने की प्रक्रिया पर पहले से काम कर रही है। भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि उनके शासन में स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन संरचना किस हालत में थी? वे क्यों 17 - 18 वर्षों तक चुप बैठे रहे?”

समानता सिक्योरिटी को लेकर भाजपा का आरोप राजनीतिक नौटंकी

विनोद पांडेय ने आगे कहा कि सदर अस्पताल रांची में आउटसोर्सिंग व्यवस्था भाजपा शासनकाल से ही चलती आ रही है और उस दौरान भारी घोटाले, दलाली तंत्र और भ्रष्ट एजेंसियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण में फलने-फूलने दिया गया था।

उन्होंने कहा आज जब अबुआ सरकार आउटसोर्सिंग एजेंसियों के पूरे सिस्टम की ऑडिट और रिव्यू कर रही है, तब भाजपा बौखला गई है।

भाजपा संविदा कर्मियों की हमदर्द नहीं, बल्कि शोषक रही है

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा संविदा कर्मियों की संवेदना की नहीं, बल्कि उनकी पीड़ा को राजनीतिक लाभ में बदलने की राजनीति करती है।

अगर भाजपा सच में संविदा कर्मियों के लिए संवेदनशील होती तो देशभर में इनके लिए एक समान नीति बनाती,

लेकिन आज तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय, सेवा शर्तों और सुरक्षा को लेकर

सुस्पष्ट नीति पर काम कर रही है।

महासचिव पांडेय ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की राजनीति अब तथ्यहीन आरोपों और झूठे आंकड़ों का खेल बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास कोई ठोस दस्तावेज है तो वह सरकार को दें, सिर्फ कैमरे के सामने कहानी गढ़ने से भाजपा को राजनीतिक ऑक्सीजन तो मिल सकता है, सच नहीं।

अबुआ सरकार श्रमिकों, युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के हित में प्रतिबद्ध है। पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन और अबुआ सरकार ने नर्सों की भर्ती, लैब तकनीशियन की बहाली, जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और संविदा कर्मियों की सुरक्षा पर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जो भाजपा के समय कभी संभव नहीं था।

प्रयागराज की छात्रा को मिली ब्रिटैन की प्रतिष्ठित स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी में हुआ चयन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ इलाहाबाद निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में"फ्लोराइड आयन बैटरियो हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास"नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजी मुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को 4 वर्षो के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितंबर 2029 तक चलेगा।

उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ़ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की।परास्नातक के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव प्रो.राम मनोहर प्रोफेसर विवेक तिवारी प्रो.अशील कुमार प्रो.कमलेश प्रो.ठाकुर प्रसाद प्रो.राजन वालिया प्रो.तारकेश्वर त्रिवेदी प्रो.कमलेश प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।

प्रो.के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है।इसके अलावा उर्वशी के गावं में हर्ष का माहौल है।उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव थल सेना से रिटायर हैं जबकि माता उमेश देवी एक कुशल गृहणी है।इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम में ध्वजारोहण से पहले किया रोड शो

-महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राम मंदिर पर ध्वजारोहण के पूर्व जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच अयोध्या में रोड शो किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए रोड शो में रामपथ पर रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

प्रधानमंत्री के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुँचे। यहाँ प्रधानमंत्री के पहुँचने पर शंखनाद किया गया और बटुकों ने स्वस्ति वाचन कर स्वागत किया।

इसके बाद साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर परिसर तक रामपथ पर नरेन्द्र मोदी ने राेड शो किया। रोड शो के दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले पर स्कूली बच्चे, महिलाएं और स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। रास्ते में सात स्थानों पर बने सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने रामायण पर आधारित नृत्य, संगीत और लोक कलाओं की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आद्यगुरु शंकराचार्य द्वार से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रवेश किया।

सप्त मंदिर में पूजा अर्चनामंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम दरबार गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के परकोटे में बने सप्‍त मंदिर में विराजमान देवों का दर्शन पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्‍ठ, महर्षि विश्‍वामित्र, महर्षि अगस्‍त्‍य, महर्षि वाल्मिकी, देवी अहिल्‍या, निषादराज गुहा और माता शबरी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की राम मंदिर आन्दोलन की गौरवशाली यात्रा पूर्ण हुई है। हम सबके पुरखों और हुतात्मा कारसेवकों के बलिदान का सुफल पूर्णता को प्राप्त हुआ है।

राम मंदिर आन्दोलन से लम्बे समय तक जुड़े रहे शरद शर्मा ने कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेश ‘सामाजिक समरसता’ को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। आज अयोध्या का जन-जन आह्लादित है। ध्वजारोहण के साथ 500 वर्षों के संकल्प की सिद्धि होने वाली है। राम मंदिर सामाजिक समरसता का केन्द्र बनने जा रहा है। हम सबके लिए जन जन को जोड़ने वाला यह कार्यक्रम है।

संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों में घोटालों की गूंज

फॉलोअप :

डीएम से शिकायतों के बाद शुरू हुई है जांच की आंच

कार्रवाई से बचने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों की शुरु हुई दौड़

*घोटाले की जद में मनरेगा घोटाले वाले हलिया ब्लॉक के कई गांव

मीरजापुर। जनपद में पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितताओं और विकास कार्यों में घोटालों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। जिला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई ग्राम पंचायतों में जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम भी गठित की गई है, जो तय समय में रिपोर्ट सौंपेगी।

सूत्रों के अनुसार, मीरजापुर जिले के 12 विकास खंड में हर साल करोड़ों रुपये से अधिक का बजट विभित्र योजनाओं के तहत जारी किया जाता है। इनमें मनरेगा, स्वच्छता मिशन, राज्य में वित्त और 15 वें वित्त आयोग जैसी चोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण विकास और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है, लेकिन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि इन पैसों का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए हैं। आश्चर्य की बात है कि कुछ गांवों में तो विकास के नाम पर ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है जहां धरातल पर काम हुआ ही नहीं है और लाखों का बजट काम होना दिखाकर हजम कर लिया गया है। ऐसा ही मामला हलिया विकासखंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव का सामने आया है जहां शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने जांच के टीम गठित कर पूरी कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी आदेशित किया है।

जिले के ग्राम पंचायतों में जांच की कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिन पंचायतों में शिकायतें आई हैं, वहां सड़कों, नालियों, कुआं तालाब सहित सामुदायिक भवनों और जल निकासी जैसी परियोजनाओं पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। कई जगहों पर तो बजट खर्च दिखा दिया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम हुआ ही नहीं है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रधानों और सचिव की मिलीभगत से बजट का गबन किया गया है। पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ विपक्षी दलों ने भी इन मुद्दों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाल के महीने में डीएम कार्यालय में शिकायतों की बाढ़ सी आ गई हैं।

शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी द्वारा गंभीर मामलों में टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दे दिए जाने से घोटाले की जद में आए गांवों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कई विकास खंडों में जांच टीमें गठित की गई है। अधिकारियों को बैठक बुलाकर जांच की रूपरेखा तय को गई है। चुनाव के मद्देनजर शिकायतों को संख्या बढ़ी है, इसलिए सभी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और प्रधानों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी तथा पारदर्शी तरीके से की जाएगी और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं, ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

इनसेट में ------

--घोटाले की जांच की आंच से घिरे ब्लाकों के अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ी धड़कने--

गांवों के विकास कार्यों में किए गए घोटाले की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने से जांच की आंच से घिरे ब्लाकों के अधिकारी-कर्मचारियों की धड़कने बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि जांच की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ गांवों के विकास कार्यों से संबंधित फाइल जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई जांच टीम को सौंपने और जांच में सहयोग के बजाए हीलाहवाली बरतते हुए मामले को लटकाए जाने का खेल खेला जा रहा है। ऐसा ही मामला हलिया विकासखंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव का बताया जा रहा है जहां विकास कार्यों में हुए भारी खेला की शिकायत होने पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जांच टीम गठित कर दी है। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक पखवारा बीतने के बाद भी जहां जांच टीम गांव में पहुंची नहीं है तो वहीं दूसरी ओर बताया यह भी जा रहा है कि हलिया से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का टीम को सहयोग और पत्रावाली न मिलने से टीम जांच करने गांव में नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कहीं यह मामले को दबाने की कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।