संसद का शीतकालीन सत्र आज से, एसआईआर पर हंगामे के आसार, 13 अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

#parliamentwintersessionstartstoday

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो जाएगा। आज एक दिसंबर को शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।सरकार ने 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने समेत 13 विधेयकों के जरिये अपने सुधार के एजेंडे पर आगे बढ़ाने की तैयारी की हुई है। हालांकि विपक्ष ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। विपक्षी दलों ने एक सुर में यह मांग उठाई कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

सत्र से पहले पीएम मोदी का मीडिया को संबोधन

इस सत्र के लिए कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश करने के लिए कुल 13 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें निजी कंपनियों के लिए असैन्य परमाणु क्षेत्र को खोलने के प्रावधान वाला एक विधेयक भी शामिल है। परमाणु ऊर्जा विधेयक- 2025 भारत में परमाणु ऊर्जा के उपयोग और विनियमन को नियंत्रित करने के उद्देश्य लाया जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 मीडिया को संबोधित करेंगे। वह सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे और सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करेंगे।

ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

• जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) बिल 

• इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल 

• मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल

• रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल 

• एस. नेशनल हाईवे (संशोधन) बिल 

• एटॉमिक एनर्जी बिल 

• कॉर्पोरेट लॉज (संशोधन) बिल 

• सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 

• इंश्योरेंस लॉज (संशोधन) बिल 

• आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन (संशोधन) बिल 

• हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल 

• सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 

• हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

एसआईआर को लेकर हंगामेदार हो सकता है सदन

इधर, विपक्ष ने अपने इरादे जता दिए हैं। विपक्ष की ओर से स्पष्ट संकेत दिया गया कि यदि सरकार एसआईआर पर चर्चा नहीं करवाती तो गतिरोध की स्थिति बनेगी। इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह शीतकालीन सत्र है और इसमें सबको ठंडे दिमाग से काम करना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि बैठक में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा है कि एसआईआर पर भी चर्चा होनी चाहिए और कई मुद्दे हैं। किसी नेता ने यह नहीं कहा कि सदन चलने नहीं देंगे। लेकिन कुछ नेताओं ने ये कहा है कि एसआईआर को लेकर सदन में हंगामा कर सकते हैं।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट-कुलदीप और हर्षित ने रांची में दिलाई जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में जोरदार आगाज करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज कर ली. रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार और रिकॉर्डतोड़ शतक की मदद से 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हर्षित राणा के पहले ओवर और कुलदीप यादव के बीच के ओवर में किए करिश्मे से साउथ अफ्रीका को 332 रन पर रोक दिया. इस तरह भारत ने 17 रन से जीत दर्ज करते हुए 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

कोहली का शतक, रोहित-राहुल भी चमके

रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और शहर की खुशनुमा दोपहर में फैंस के लिए ये कदम अच्छा साबित हुआ. रांची के दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन साझेदारी देखने का मौका मिला. एक महीने पहले सिडनी में कमाल की मैच जिताऊ पार्टनरशिप करने वाले दोनों दिग्गजों ने यहां भी शतकीय साझेदारी की और 136 रन जोड़े. रोहित (57) ने जहां अर्धशतक जमाया तो वहीं विराट ने शतक जड़कर ही दम लिया.

कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया और इस तरह सचिन तेंदुलकर के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे. वहीं रांची के मैदान पर कोहली का ये तीसरा शतक था. उन्होंने सिर्फ 120 गेंदों में 135 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के थे. वहीं कप्तान केएल राहुल (60) ने भी अर्धशतक जमाया, जबकि रवींद्र जडेजा (32) ने भी तेज पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश समेत 4 तेज गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए.

हर्षित-कुलदीप ने 3-3 गेंदों में किया खेल

टीम इंडिया की पारी के बाद ये साफ था कि साउथ अफ्रीका के लिए भी रन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. मगर दूसरे ही ओवर में हर्षित राणा (3/65) ने कहर बरपा दिया. अपने ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रायन रिकल्टन को बोल्ड किया और तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया. दोनों ही खाता नहीं खोल सके. फिर अर्शदीप सिंह (2/64) ने तीसरी सफलता दिलाते हुए कप्तान एडन मार्करम को पवेलियन लौटाया. सिर्फ 11 रन पर ही 3 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने हमला जारी रखा और अहम साझेदारी करते हुए भारत को आसानी से आगे नहीं आने दिया.

खास तौर पर मैथ्यू ब्रीत्जकी (72) और मार्को यानसन (70) की 97 रन की तूफानी साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. मगर यहीं पर 34वें ओवर में कुलदीप यादव (4/68) ने तीन गेंदों के अंदर इन दोनों को पवेलियन लौटाते हुए टीम इंडिया की वापसी करवा दी. हालांकि इसके बाद भी साउथ अफ्रीका ने आसानी से हथियार नहीं डाले. कॉर्बिन बॉश (67) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रन की जरूरत थी लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी गेंद पर बॉश को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को खत्म किया.

*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न* सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के
*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न*


सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।
करनैलगंज नगर पालिका में ‘खड़ाऊं राज’! महिला चेयरमैन के बजाय पति संभाल रहे कुर्सी, एडीएम के बगल की तस्वीर वायरल

गोंडा। करनैलगंज नगर पालिका में नियम-कायदों को ताक पर रखकर खुलेआम “खड़ाऊं राज” चलने की चर्चा ज़ोरों पर है। नाम मात्र की महिला चेयरमैन रामलली घर की ड्योढ़ी तक सीमित हैं, जबकि उनके पति रामजी लाल खुलेआम चेयरमैन की कुर्सी व अधिकारों का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं। शासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी स्पष्ट निर्देशों के बावजूद चेयरमैन प्रतिनिधि का इस तरह कुर्सी पर बैठना अवैध है, लेकिन नगर पालिका में मानो नियमों की धज्जियां उड़ाने को ही परंपरा बना दिया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हो गया जब एडीएम गोंडा के ठीक बगल में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल की बैठे हुए तस्वीर वायरल हो गई, जो बीते 23 नवंबर 2025 को नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित सरकारी बैठक की बताई जा रही है जो जीपीएस कैमरे से खींची गई तस्वीर में साफ तौर पर देखी जा सकती है।

यह तस्वीर देखते ही देखते चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है, जो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है। सूत्र बताते हैं कि महिला चेयरमैन रामलली महज़ पद नाम बनकर रह गई हैं। अधिकांश सरकारी पत्रावली, प्रस्ताव और विभागीय फाइलों में चेयरमैन के हस्ताक्षर तक उनके पति व परिजन खुद करते हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश बैठकों में महिला चेयरमैन की गैरमौजूदगी रहती है और उनके पति ही चेयरमैन के तौर पर कुर्सी पर आसीन दिखाई देते हैं।

हैरत की बात यह है कि ऐसे कार्यक्रमों और बैठकों में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों की न तो कुर्सी पर इस अवैध कब्जे पर नजर जाती है, न ही कोई आपत्ति दर्ज की जाती है। आखिर यह अनदेखी है या जानबूझकर की जा रही अनदेखी —यह बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है। नगर पालिका के इस ‘खड़ाऊं राज’ ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की मूल भावना और शासन के निर्देशों को खुली चुनौती दी है। अब देखना यह है कि वायरल तस्वीर के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है।

लखनऊ में अपहरण की आशंका: मैजापुर के 27 वर्षीय युवक लवलेश पांडे लापता, परिजनों में हड़कंप

गोंडा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैजापुर निवासी 27 वर्षीय लवलेश पाण्डे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है। लवलेश अपने बड़े भाई अखिलेश पांडे के साथ इंदिरा नगर सी-ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, वह बीते दिन दोपहर करीब 2 बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम करीब 5 बजे अखिलेश पांडे के मोबाइल पर लवलेश के ही फोन से एक संदिग्ध संदेश आया, जिसमें लिखा था कि “आपका भाई हमारे कब्जे में है, उसे सुरक्षित चाहते हो तो 50 लाख रुपये तैयार रखें। रुपये जहाँ लोकेशन भेजी जाएगी, वहीं पहुँचाना।”

इस संदेश के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने घटना को मात्र गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया है, जबकि संदेश साफ तौर पर अपहरण की ओर इशारा करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक बावन सिंह ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ व संबंधित सीओ से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर लवलेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन हाथरस-अलीगढ़ सीमा क्षेत्र में मिली है, जिसके आधार पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

उधर, परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि मामले को अपहरण के रूप में लेते हुए लवलेश पांडे की शीघ्र व सकुशल बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

मोहम्मदपुर सकिश्त में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का कार्य अधूरा

बहसूमा (मेरठ) / ब्लॉक हस्तिनापुर।

ग्राम मोहम्मदपुर सकिश्त से मोड़ खुर्द तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सड़क को महीनों पहले ही अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया, जबकि कागज़ों में सड़क को पूर्ण दिखा दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की आधी-अधूरी स्थिति के कारण आवागमन बेहद प्रभावित है और बरसात में कीचड़ व हादसों की संभावना बढ़ जाती है। गांव के सुभाष कैप्टन, विनोद चौधरी, ईश्वर सिंह, परविंदर चौधरी, शरद कुमार, मनोज चौधरी, अनिल कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर इसे पूरा नहीं कराया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

संत कोलंबा महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस

झारखंड बटालियन एनसीसी संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण कैडेट्स के राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और युवा ऊर्जा के उत्सव का साक्षी बना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन और एनसीसी कंपनी कमांडर कैप्टन डॉ. शत्रुघ्न कुमार पांडेय ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

कार्यक्रम का आरंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत कैप्टन पांडेय ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया। स्वागत भाषण में कैप्टन पांडेय ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे विधायक महोदय यहां उपस्थित रहे हैं। उन्होंने एनसीसी की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाल।

मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने अपने एनसीसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि वास्तव में एनसीसी एकता और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी हमारे युवा पीढ़ी को सही दिशा देने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करती है। यह शारीरिक और मानसिक विकास के मदद करती है। विधायक ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया।

 प्राचार्य डॉ. विमल रेवेन ने कैडेट्स के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं।उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और हर कार्य के लिए तत्पर रहते हैं। 

कैडेट्स ने डिजिटल मोड में कॉलेज एनसीसी के कार्य का प्रस्तुतीकरण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज का कार्यक्रम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य प्रतियोगिता में कैडेट्स ने देशभक्ति और सांस्कृतिक विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। गायन प्रतियोगिता में मधुर स्वरों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया, जबकि वाद्य यंत्रों विशेष रूप से बाँसुरी वादन में कैडेट्स ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया।

एनसीसी महा निदेशक द्वारा सम्मानित यूओ सोनी कुमारी को प्राचार्य और कप्तान पाण्डेय ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं के पश्चात विजेता एवं प्रतिभागी कैडेट्स को मेडल देकर कप्तान पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को उनके साहसिक प्रयासों के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस सफल आयोजन में एसयूओ आलोक कुमार, यूओ नीतीश कुमार, यूओ अभिनंदन कुमार, पियूष कुमार, यूओ सोनी कुमारी और अन्य कैडेट्स के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट्स वैष्णवी सिन्हा और काजल कुमारी के किया। एनसीसी के गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम का समापन सामूहिक एनसीसी गीत के साथ हुआ, जिसने राष्ट्रभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया। संत कोलंबा महाविद्यालय का यह एनसीसी दिवस का आयोजन अनुशासन, प्रतिभा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण के संदेश के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया। यह कार्यक्रम न केवल कैडेट्स के लिए बल्कि पूरे शैक्षणिक परिसर के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।

मुंबई : मालाड वॉकथॉन में 7000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर बनाया रिकॉर्ड
सिद्धेश्वर पाण्डेय
मुंबई। टीम मालाड वॉकथॉन द्वारा 30 नवंबर को संजय गांधी प्लेग्राउंड, मालाड पूर्व में मालाड वॉकथॉन 6.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमे 7 हजार से अधिक प्रतिभागियों की अभूतपूर्व भागीदारी के साथ, यह संस्करण उपनगरीय मुंबई के सबसे बड़े और सबसे उद्देश्य-संचालित सार्वजनिक फिटनेस आंदोलनों में से एक के रूप में उभरा, जिसने एक प्रभावशाली मंच के तहत फिट इंडिया और स्किल इंडिया की भावना को एकजुट किया। निर्मल बांग, अग्रवाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, डाइनेमिक्स, डॉ. अनील काशीप्रसाद मुरारका (संस्थापक, एम्पल मिशन) और कुसुम मधुसूदन माहेश्वरी (वेदांत फाउंडेशन) सहित प्रमुख संस्थानों द्वारा समर्थित, वॉकथॉन ने सफलतापूर्वक समावेशी फिटनेस, सामाजिक प्रभाव और बड़े पैमाने पर सामुदायिक गतिशीलता का मिश्रण किया। इस आयोजन में 2 लाख रुपए का पुरस्कार पूल भी शामिल था, जिसे प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में वितरित किया गया। इस वर्ष, वॉकथॉन ने बीवीपी फिल्म सिटी चैरिटी ट्रस्ट के साथ अपने जुड़ाव के माध्यम से सशक्तिकरण के अपने मिशन को और मजबूत किया, जिसने पहले ही 800 से अधिक वंचित युवाओं को नौकरी-कौशल पाठ्यक्रम पूरे करने और सार्थक रोज़गार सुरक्षित करने में सक्षम बनाया है। इस आयोजन में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, ब्रह्मा कुमारी, एम्पल मिशन और कई सामुदायिक संगठनों सहित प्रमुख एनजीओ भागीदारों की मजबूत भागीदारी देखी गई, जिसने इस संस्करण को उपनगरीय मुंबई में सबसे अधिक सहयोगी नागरिक पहलों में से एक बना दिया। क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक दौड़ के लिए एक ऐतिहासिक प्रथम के रूप में, 2025 वॉकथॉन ने भारत के रक्षा और वर्दीधारी सेवाओं के स्पेक्ट्रम से उत्साही भागीदारी देखी, जिसमें भारतीय नौसेना, सेना, वायु सेना, एनएसजी, सीआईएसएफ, फोर्स वन, मुंबई पुलिस, एसआरपीएफ, तटरक्षक बल और अन्य अभिजात वर्ग इकाइयों के कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने वॉकथॉन को मुंबई के सबसे अधिक रक्षा-समावेशी फिटनेस समारोहों में से एक में बदल दिया, जिसने हजारों लोगों को प्रेरित किया जिन्होंने भारत के बेहतरीन लोगों के साथ चले और दौड़े। इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण सजीव 3 किमी साड़ी वॉक था, जिसमें 1,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जो सशक्तिकरण, सांस्कृतिक गौरव और सच्ची समावेशिता का प्रतीक था। वॉकथॉन में मजबूत युवा भागीदारी भी देखी गई, जिसमें चिल्ड्रन एकेडमी, डीजी खेतान इंटरनेशनल स्कूल, गोकुलधाम स्कूल्स, राजस्थान सम्मेलन एजुकेशन ट्रस्ट और एसोसिएट्स एजुकेशन ट्रस्ट के तहत कॉलेजों के 2,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिससे यह उपनगरों में सबसे बड़े छात्र-संचालित फिटनेस आयोजनों में से एक बन गया। सभी प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल और नाश्ता मिला, जबकि ऊर्जावान जुम्बा सेशन, संगीत ज़ोन और समर्पित फोटो पॉइंट्स ने दौड़ के दिन के माहौल को जीवंत और आकर्षक बनाए रखा। प्रतिभागी सुरक्षा सुनिश्चित करना एक सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रही, जिसमें संजीवनी सर्जिकल एंड जनरल हॉस्पिटल ने आधिकारिक चिकित्सा भागीदार के रूप में सेवा की, जिसे पूरे स्थान पर तैनात प्रशिक्षित डॉक्टरों, एम्बुलेंसों और फिजियोथेरेपी टीमों द्वारा समर्थित किया गया। टाइटल प्रायोजक किशोर बांग, निर्मल बांग के प्रबंध निदेशक और सिक्स वर्ल्ड मेजर मैराथन फिनिशर ने कहा, "फिटनेस जीवन को बदलता है। मालाड वॉकथॉन परिवारों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और समुदायों को एक उद्देश्य के साथ एक साथ लाता है। अपने उद्देश्य, भारी भागीदारी, राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व, एनजीओ सहयोग और सामुदायिक एकता के मिश्रण के साथ, निर्मल बांग प्रस्तुत मालाड वॉकथॉन 6.0 फिटनेस, सशक्तिकरण और परिवर्तन के लिए मुंबई के सबसे प्रेरणादायक रविवार की सुबह में से एक के रूप में संपन्न हुआ।
झारखंड में 'PM फसल बीमा योजना' की शुरुआत: रबी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित

प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी; बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

झारखंड सरकार ने किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए रबी फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत किसानों को बीमा के लिए भारी-भरकम प्रीमियम नहीं देना होगा, क्योंकि प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि शेष राशि किसान को देनी होगी।

लागू जिले और अधिसूचित फसलें

लागू जिले (11): धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी।

अधिसूचित फसलें (मौसम 2025-26): आलू, सरसों, चना और गेहूं।

बीमा कवर और भुगतान

कवर: कम बारिश, अत्यधिक बारिश, खेतों में 14 दिन तक पानी भरा रहने या सूखे जैसी आपदा की स्थिति में किसानों का दावा मान्य होगा और उन्हें क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

भुगतान: बीमा का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा।

अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया

बीमा कराने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर।

आवेदन माध्यम: किसान अपनी फसलों का बीमा नजदीकी सेंटरों और ऑनलाइन माध्यम से करा सकेंगे।

अनिवार्य दस्तावेज: आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, भूमि संबंधी कागजात और बैंक खाता अनिवार्य होगा।

लखनऊ की सड़कों पर आफत: बाइक सवार युवक की मौत, कार सवारों का तांडव
लखनऊ । राजधानी में शनिवार को सड़क पर दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी। हुसैनगंज में नशे में कार चला रहे युवक की तेज रफ्तार कार बाइक सवार भाइयों से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, सरोजनीनगर के बंथरा में कार सवार ने ऑटो चालक से विवाद के बाद सड़क पर उत्पात मचाया और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हुसैनगंज में बाइक सवार भाई पर कार की टक्कर

हुसैनगंज इलाके में शनिवार रात बाइक चला रहे मनीष कुमार (39) और उनके भाई दीपक के ऊपर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मनीष की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल है।मनीष के भाई नितिन ने बताया कि दोनों भाई शादी से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष का हेलमेट सिर से छिटक गया और दोनों बाइक सहित करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए।पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मनीष को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दीपक को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। आरोपी कार चालक अभी फरार है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बंथरा में कार सवार का उत्पात, तीन लोग घायल

सरोजनीनगर के बंथरा कस्बे में शनिवार शाम एक कार चालक ने ऑटो चालक से ओवरटेक विवाद के बाद सड़क पर उत्पात मचाया। उसने पहले ऑटो चालक को पीटा और फिर गुस्से में कार दौड़ा कर भीड़ में घुस गया।इस घटना में स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा, सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55) घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर बरसाए। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।दोनों ही घटनाओं ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को दोबारा उजागर कर दिया है। पुलिस जनता से सतर्क रहने और तेज रफ्तार वाहन से बचने की अपील कर रही है।
संसद का शीतकालीन सत्र आज से, एसआईआर पर हंगामे के आसार, 13 अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

#parliamentwintersessionstartstoday

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो जाएगा। आज एक दिसंबर को शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।सरकार ने 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने समेत 13 विधेयकों के जरिये अपने सुधार के एजेंडे पर आगे बढ़ाने की तैयारी की हुई है। हालांकि विपक्ष ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। विपक्षी दलों ने एक सुर में यह मांग उठाई कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

सत्र से पहले पीएम मोदी का मीडिया को संबोधन

इस सत्र के लिए कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश करने के लिए कुल 13 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें निजी कंपनियों के लिए असैन्य परमाणु क्षेत्र को खोलने के प्रावधान वाला एक विधेयक भी शामिल है। परमाणु ऊर्जा विधेयक- 2025 भारत में परमाणु ऊर्जा के उपयोग और विनियमन को नियंत्रित करने के उद्देश्य लाया जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 मीडिया को संबोधित करेंगे। वह सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे और सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करेंगे।

ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

• जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) बिल 

• इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल 

• मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल

• रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल 

• एस. नेशनल हाईवे (संशोधन) बिल 

• एटॉमिक एनर्जी बिल 

• कॉर्पोरेट लॉज (संशोधन) बिल 

• सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 

• इंश्योरेंस लॉज (संशोधन) बिल 

• आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन (संशोधन) बिल 

• हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल 

• सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 

• हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

एसआईआर को लेकर हंगामेदार हो सकता है सदन

इधर, विपक्ष ने अपने इरादे जता दिए हैं। विपक्ष की ओर से स्पष्ट संकेत दिया गया कि यदि सरकार एसआईआर पर चर्चा नहीं करवाती तो गतिरोध की स्थिति बनेगी। इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह शीतकालीन सत्र है और इसमें सबको ठंडे दिमाग से काम करना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि बैठक में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा है कि एसआईआर पर भी चर्चा होनी चाहिए और कई मुद्दे हैं। किसी नेता ने यह नहीं कहा कि सदन चलने नहीं देंगे। लेकिन कुछ नेताओं ने ये कहा है कि एसआईआर को लेकर सदन में हंगामा कर सकते हैं।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट-कुलदीप और हर्षित ने रांची में दिलाई जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में जोरदार आगाज करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज कर ली. रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार और रिकॉर्डतोड़ शतक की मदद से 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हर्षित राणा के पहले ओवर और कुलदीप यादव के बीच के ओवर में किए करिश्मे से साउथ अफ्रीका को 332 रन पर रोक दिया. इस तरह भारत ने 17 रन से जीत दर्ज करते हुए 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

कोहली का शतक, रोहित-राहुल भी चमके

रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और शहर की खुशनुमा दोपहर में फैंस के लिए ये कदम अच्छा साबित हुआ. रांची के दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन साझेदारी देखने का मौका मिला. एक महीने पहले सिडनी में कमाल की मैच जिताऊ पार्टनरशिप करने वाले दोनों दिग्गजों ने यहां भी शतकीय साझेदारी की और 136 रन जोड़े. रोहित (57) ने जहां अर्धशतक जमाया तो वहीं विराट ने शतक जड़कर ही दम लिया.

कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया और इस तरह सचिन तेंदुलकर के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे. वहीं रांची के मैदान पर कोहली का ये तीसरा शतक था. उन्होंने सिर्फ 120 गेंदों में 135 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के थे. वहीं कप्तान केएल राहुल (60) ने भी अर्धशतक जमाया, जबकि रवींद्र जडेजा (32) ने भी तेज पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश समेत 4 तेज गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए.

हर्षित-कुलदीप ने 3-3 गेंदों में किया खेल

टीम इंडिया की पारी के बाद ये साफ था कि साउथ अफ्रीका के लिए भी रन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. मगर दूसरे ही ओवर में हर्षित राणा (3/65) ने कहर बरपा दिया. अपने ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रायन रिकल्टन को बोल्ड किया और तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया. दोनों ही खाता नहीं खोल सके. फिर अर्शदीप सिंह (2/64) ने तीसरी सफलता दिलाते हुए कप्तान एडन मार्करम को पवेलियन लौटाया. सिर्फ 11 रन पर ही 3 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने हमला जारी रखा और अहम साझेदारी करते हुए भारत को आसानी से आगे नहीं आने दिया.

खास तौर पर मैथ्यू ब्रीत्जकी (72) और मार्को यानसन (70) की 97 रन की तूफानी साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. मगर यहीं पर 34वें ओवर में कुलदीप यादव (4/68) ने तीन गेंदों के अंदर इन दोनों को पवेलियन लौटाते हुए टीम इंडिया की वापसी करवा दी. हालांकि इसके बाद भी साउथ अफ्रीका ने आसानी से हथियार नहीं डाले. कॉर्बिन बॉश (67) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रन की जरूरत थी लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी गेंद पर बॉश को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को खत्म किया.

*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न* सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के
*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न*


सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।
करनैलगंज नगर पालिका में ‘खड़ाऊं राज’! महिला चेयरमैन के बजाय पति संभाल रहे कुर्सी, एडीएम के बगल की तस्वीर वायरल

गोंडा। करनैलगंज नगर पालिका में नियम-कायदों को ताक पर रखकर खुलेआम “खड़ाऊं राज” चलने की चर्चा ज़ोरों पर है। नाम मात्र की महिला चेयरमैन रामलली घर की ड्योढ़ी तक सीमित हैं, जबकि उनके पति रामजी लाल खुलेआम चेयरमैन की कुर्सी व अधिकारों का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं। शासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी स्पष्ट निर्देशों के बावजूद चेयरमैन प्रतिनिधि का इस तरह कुर्सी पर बैठना अवैध है, लेकिन नगर पालिका में मानो नियमों की धज्जियां उड़ाने को ही परंपरा बना दिया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हो गया जब एडीएम गोंडा के ठीक बगल में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल की बैठे हुए तस्वीर वायरल हो गई, जो बीते 23 नवंबर 2025 को नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित सरकारी बैठक की बताई जा रही है जो जीपीएस कैमरे से खींची गई तस्वीर में साफ तौर पर देखी जा सकती है।

यह तस्वीर देखते ही देखते चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है, जो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है। सूत्र बताते हैं कि महिला चेयरमैन रामलली महज़ पद नाम बनकर रह गई हैं। अधिकांश सरकारी पत्रावली, प्रस्ताव और विभागीय फाइलों में चेयरमैन के हस्ताक्षर तक उनके पति व परिजन खुद करते हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश बैठकों में महिला चेयरमैन की गैरमौजूदगी रहती है और उनके पति ही चेयरमैन के तौर पर कुर्सी पर आसीन दिखाई देते हैं।

हैरत की बात यह है कि ऐसे कार्यक्रमों और बैठकों में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों की न तो कुर्सी पर इस अवैध कब्जे पर नजर जाती है, न ही कोई आपत्ति दर्ज की जाती है। आखिर यह अनदेखी है या जानबूझकर की जा रही अनदेखी —यह बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है। नगर पालिका के इस ‘खड़ाऊं राज’ ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की मूल भावना और शासन के निर्देशों को खुली चुनौती दी है। अब देखना यह है कि वायरल तस्वीर के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है।

लखनऊ में अपहरण की आशंका: मैजापुर के 27 वर्षीय युवक लवलेश पांडे लापता, परिजनों में हड़कंप

गोंडा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैजापुर निवासी 27 वर्षीय लवलेश पाण्डे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है। लवलेश अपने बड़े भाई अखिलेश पांडे के साथ इंदिरा नगर सी-ब्लॉक में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, वह बीते दिन दोपहर करीब 2 बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम करीब 5 बजे अखिलेश पांडे के मोबाइल पर लवलेश के ही फोन से एक संदिग्ध संदेश आया, जिसमें लिखा था कि “आपका भाई हमारे कब्जे में है, उसे सुरक्षित चाहते हो तो 50 लाख रुपये तैयार रखें। रुपये जहाँ लोकेशन भेजी जाएगी, वहीं पहुँचाना।”

इस संदेश के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने घटना को मात्र गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया है, जबकि संदेश साफ तौर पर अपहरण की ओर इशारा करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक बावन सिंह ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ व संबंधित सीओ से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर लवलेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन हाथरस-अलीगढ़ सीमा क्षेत्र में मिली है, जिसके आधार पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

उधर, परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि मामले को अपहरण के रूप में लेते हुए लवलेश पांडे की शीघ्र व सकुशल बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

मोहम्मदपुर सकिश्त में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का कार्य अधूरा

बहसूमा (मेरठ) / ब्लॉक हस्तिनापुर।

ग्राम मोहम्मदपुर सकिश्त से मोड़ खुर्द तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सड़क को महीनों पहले ही अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया, जबकि कागज़ों में सड़क को पूर्ण दिखा दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की आधी-अधूरी स्थिति के कारण आवागमन बेहद प्रभावित है और बरसात में कीचड़ व हादसों की संभावना बढ़ जाती है। गांव के सुभाष कैप्टन, विनोद चौधरी, ईश्वर सिंह, परविंदर चौधरी, शरद कुमार, मनोज चौधरी, अनिल कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर इसे पूरा नहीं कराया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

संत कोलंबा महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस

झारखंड बटालियन एनसीसी संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण कैडेट्स के राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और युवा ऊर्जा के उत्सव का साक्षी बना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन और एनसीसी कंपनी कमांडर कैप्टन डॉ. शत्रुघ्न कुमार पांडेय ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

कार्यक्रम का आरंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत कैप्टन पांडेय ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया। स्वागत भाषण में कैप्टन पांडेय ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि इस कॉलेज के विद्यार्थी रहे विधायक महोदय यहां उपस्थित रहे हैं। उन्होंने एनसीसी की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाल।

मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने अपने एनसीसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि वास्तव में एनसीसी एकता और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी हमारे युवा पीढ़ी को सही दिशा देने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करती है। यह शारीरिक और मानसिक विकास के मदद करती है। विधायक ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया।

 प्राचार्य डॉ. विमल रेवेन ने कैडेट्स के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं।उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और हर कार्य के लिए तत्पर रहते हैं। 

कैडेट्स ने डिजिटल मोड में कॉलेज एनसीसी के कार्य का प्रस्तुतीकरण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज का कार्यक्रम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य प्रतियोगिता में कैडेट्स ने देशभक्ति और सांस्कृतिक विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। गायन प्रतियोगिता में मधुर स्वरों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया, जबकि वाद्य यंत्रों विशेष रूप से बाँसुरी वादन में कैडेट्स ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया।

एनसीसी महा निदेशक द्वारा सम्मानित यूओ सोनी कुमारी को प्राचार्य और कप्तान पाण्डेय ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं के पश्चात विजेता एवं प्रतिभागी कैडेट्स को मेडल देकर कप्तान पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को उनके साहसिक प्रयासों के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस सफल आयोजन में एसयूओ आलोक कुमार, यूओ नीतीश कुमार, यूओ अभिनंदन कुमार, पियूष कुमार, यूओ सोनी कुमारी और अन्य कैडेट्स के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट्स वैष्णवी सिन्हा और काजल कुमारी के किया। एनसीसी के गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम का समापन सामूहिक एनसीसी गीत के साथ हुआ, जिसने राष्ट्रभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया। संत कोलंबा महाविद्यालय का यह एनसीसी दिवस का आयोजन अनुशासन, प्रतिभा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण के संदेश के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया। यह कार्यक्रम न केवल कैडेट्स के लिए बल्कि पूरे शैक्षणिक परिसर के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।

मुंबई : मालाड वॉकथॉन में 7000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर बनाया रिकॉर्ड
सिद्धेश्वर पाण्डेय
मुंबई। टीम मालाड वॉकथॉन द्वारा 30 नवंबर को संजय गांधी प्लेग्राउंड, मालाड पूर्व में मालाड वॉकथॉन 6.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमे 7 हजार से अधिक प्रतिभागियों की अभूतपूर्व भागीदारी के साथ, यह संस्करण उपनगरीय मुंबई के सबसे बड़े और सबसे उद्देश्य-संचालित सार्वजनिक फिटनेस आंदोलनों में से एक के रूप में उभरा, जिसने एक प्रभावशाली मंच के तहत फिट इंडिया और स्किल इंडिया की भावना को एकजुट किया। निर्मल बांग, अग्रवाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, डाइनेमिक्स, डॉ. अनील काशीप्रसाद मुरारका (संस्थापक, एम्पल मिशन) और कुसुम मधुसूदन माहेश्वरी (वेदांत फाउंडेशन) सहित प्रमुख संस्थानों द्वारा समर्थित, वॉकथॉन ने सफलतापूर्वक समावेशी फिटनेस, सामाजिक प्रभाव और बड़े पैमाने पर सामुदायिक गतिशीलता का मिश्रण किया। इस आयोजन में 2 लाख रुपए का पुरस्कार पूल भी शामिल था, जिसे प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में वितरित किया गया। इस वर्ष, वॉकथॉन ने बीवीपी फिल्म सिटी चैरिटी ट्रस्ट के साथ अपने जुड़ाव के माध्यम से सशक्तिकरण के अपने मिशन को और मजबूत किया, जिसने पहले ही 800 से अधिक वंचित युवाओं को नौकरी-कौशल पाठ्यक्रम पूरे करने और सार्थक रोज़गार सुरक्षित करने में सक्षम बनाया है। इस आयोजन में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, ब्रह्मा कुमारी, एम्पल मिशन और कई सामुदायिक संगठनों सहित प्रमुख एनजीओ भागीदारों की मजबूत भागीदारी देखी गई, जिसने इस संस्करण को उपनगरीय मुंबई में सबसे अधिक सहयोगी नागरिक पहलों में से एक बना दिया। क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक दौड़ के लिए एक ऐतिहासिक प्रथम के रूप में, 2025 वॉकथॉन ने भारत के रक्षा और वर्दीधारी सेवाओं के स्पेक्ट्रम से उत्साही भागीदारी देखी, जिसमें भारतीय नौसेना, सेना, वायु सेना, एनएसजी, सीआईएसएफ, फोर्स वन, मुंबई पुलिस, एसआरपीएफ, तटरक्षक बल और अन्य अभिजात वर्ग इकाइयों के कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने वॉकथॉन को मुंबई के सबसे अधिक रक्षा-समावेशी फिटनेस समारोहों में से एक में बदल दिया, जिसने हजारों लोगों को प्रेरित किया जिन्होंने भारत के बेहतरीन लोगों के साथ चले और दौड़े। इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण सजीव 3 किमी साड़ी वॉक था, जिसमें 1,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जो सशक्तिकरण, सांस्कृतिक गौरव और सच्ची समावेशिता का प्रतीक था। वॉकथॉन में मजबूत युवा भागीदारी भी देखी गई, जिसमें चिल्ड्रन एकेडमी, डीजी खेतान इंटरनेशनल स्कूल, गोकुलधाम स्कूल्स, राजस्थान सम्मेलन एजुकेशन ट्रस्ट और एसोसिएट्स एजुकेशन ट्रस्ट के तहत कॉलेजों के 2,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिससे यह उपनगरों में सबसे बड़े छात्र-संचालित फिटनेस आयोजनों में से एक बन गया। सभी प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल और नाश्ता मिला, जबकि ऊर्जावान जुम्बा सेशन, संगीत ज़ोन और समर्पित फोटो पॉइंट्स ने दौड़ के दिन के माहौल को जीवंत और आकर्षक बनाए रखा। प्रतिभागी सुरक्षा सुनिश्चित करना एक सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रही, जिसमें संजीवनी सर्जिकल एंड जनरल हॉस्पिटल ने आधिकारिक चिकित्सा भागीदार के रूप में सेवा की, जिसे पूरे स्थान पर तैनात प्रशिक्षित डॉक्टरों, एम्बुलेंसों और फिजियोथेरेपी टीमों द्वारा समर्थित किया गया। टाइटल प्रायोजक किशोर बांग, निर्मल बांग के प्रबंध निदेशक और सिक्स वर्ल्ड मेजर मैराथन फिनिशर ने कहा, "फिटनेस जीवन को बदलता है। मालाड वॉकथॉन परिवारों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और समुदायों को एक उद्देश्य के साथ एक साथ लाता है। अपने उद्देश्य, भारी भागीदारी, राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व, एनजीओ सहयोग और सामुदायिक एकता के मिश्रण के साथ, निर्मल बांग प्रस्तुत मालाड वॉकथॉन 6.0 फिटनेस, सशक्तिकरण और परिवर्तन के लिए मुंबई के सबसे प्रेरणादायक रविवार की सुबह में से एक के रूप में संपन्न हुआ।
झारखंड में 'PM फसल बीमा योजना' की शुरुआत: रबी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित

प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी; बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

झारखंड सरकार ने किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए रबी फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत किसानों को बीमा के लिए भारी-भरकम प्रीमियम नहीं देना होगा, क्योंकि प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि शेष राशि किसान को देनी होगी।

लागू जिले और अधिसूचित फसलें

लागू जिले (11): धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी।

अधिसूचित फसलें (मौसम 2025-26): आलू, सरसों, चना और गेहूं।

बीमा कवर और भुगतान

कवर: कम बारिश, अत्यधिक बारिश, खेतों में 14 दिन तक पानी भरा रहने या सूखे जैसी आपदा की स्थिति में किसानों का दावा मान्य होगा और उन्हें क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

भुगतान: बीमा का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा।

अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया

बीमा कराने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर।

आवेदन माध्यम: किसान अपनी फसलों का बीमा नजदीकी सेंटरों और ऑनलाइन माध्यम से करा सकेंगे।

अनिवार्य दस्तावेज: आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, भूमि संबंधी कागजात और बैंक खाता अनिवार्य होगा।

लखनऊ की सड़कों पर आफत: बाइक सवार युवक की मौत, कार सवारों का तांडव
लखनऊ । राजधानी में शनिवार को सड़क पर दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी। हुसैनगंज में नशे में कार चला रहे युवक की तेज रफ्तार कार बाइक सवार भाइयों से टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, सरोजनीनगर के बंथरा में कार सवार ने ऑटो चालक से विवाद के बाद सड़क पर उत्पात मचाया और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हुसैनगंज में बाइक सवार भाई पर कार की टक्कर

हुसैनगंज इलाके में शनिवार रात बाइक चला रहे मनीष कुमार (39) और उनके भाई दीपक के ऊपर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मनीष की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल है।मनीष के भाई नितिन ने बताया कि दोनों भाई शादी से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष का हेलमेट सिर से छिटक गया और दोनों बाइक सहित करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए।पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मनीष को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दीपक को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। आरोपी कार चालक अभी फरार है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बंथरा में कार सवार का उत्पात, तीन लोग घायल

सरोजनीनगर के बंथरा कस्बे में शनिवार शाम एक कार चालक ने ऑटो चालक से ओवरटेक विवाद के बाद सड़क पर उत्पात मचाया। उसने पहले ऑटो चालक को पीटा और फिर गुस्से में कार दौड़ा कर भीड़ में घुस गया।इस घटना में स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा, सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55) घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर बरसाए। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।दोनों ही घटनाओं ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को दोबारा उजागर कर दिया है। पुलिस जनता से सतर्क रहने और तेज रफ्तार वाहन से बचने की अपील कर रही है।