देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
1 ओवर लोड व 4 ओवरहाइट ट्रक सीज


फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग कार्यवाही करते हुये 04 ओवरहाईट ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 27 हजार रुपए का जुर्माना व 1 ओवरलोड ट्रक को सीज करते हुये रू0 24 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान  बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 2 वाहनों को सीज कर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया एवं कर बकाया 2 वाहनों को सीज कर 32 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
शीशों बिगहा मोड़ पर भाई-बहन पर फायरिंग, बाइक लूटकर अपराधी फरार एसपी ने किया निरीक्षण, SIT गठित

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के शीशों बिगहा मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम घात लगाए बैठे अपराधियों ने घर लौट रहे भाई-बहन पर हमला बोल दिया। बाइक छीनने के प्रयास का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जबकि उसकी बहन के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल युवक की पहचान बिहारी बिगहा निवासी विकास कुमार, जबकि घायल बहन की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वंदना गया में परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी। अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर उसका भाई विकास उसे लेने बाइक से गया था। दोनों घर लौट रहे थे, तभी शीशों बिगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर अपराधियों ने विकास को गोली मार दी और वंदना के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, फिर वहां से गया के मगध मेडिकल कॉलेज एंड गयाजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज वहीं चल रहा है।

पुलिस का आधिकारिक बयान

जम्होर थाना क्षेत्र के गौरी–सोनबरसा रोड पर हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने तीन लोगों से एक हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूट के दौरान विकास कुमार को गोली मारी। पुलिस के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में जम्होर थाना कांड संख्या 281/25 दर्ज किया गया है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। SIT तकनीकी इनपुट, CCTV फुटेज और आसूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित उद्भेदन, सक्रिय छापेमारी और अपराधकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले को प्राथमिकता पर लेकर काम कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

भारतीय किसान यूनियन,( तोमर) का 41सदस्य प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिला दिया आश्वासन
बहसुमा। मेरठ। बहसुमा के युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बतायाभारतीय किसान यूनियन (तोमर) का 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से देहरादून स्थित विधानसभा में मिला। युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी  बहसुमा ने बताया मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी प्रमुख समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि संगठन द्वारा पहले 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री घेराव की घोषणा की गई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से देहरादून व हरिद्वार प्रशासन की सक्रियता तथा सरकार के आग्रह पर प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया। बैठक लंबी चली, जिसमें लगभग 31 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

मुख्य मांगों में गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, लंबित गन्ना भुगतान तुरंत कराने, इकबाल शुगर मिल के बकाया जल्द जारी करने, पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों व हाथियों द्वारा फसल नुकसान पर उचित मुआवजा देने की मांग शामिल रही। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं, नदियों के कटान से नष्ट फसलों का मुआवजा, उत्तराखंड में 10 वर्ष से निवास कर रहे नागरिकों को नागरिकता प्रदान करने तथा पहाड़ी किसानों को कृषि यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई।

मुख्यमंत्री ने इकबालपुर नहर में जल्द पानी छोड़ने का भरोसा देते हुए कहा कि ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, तालीब हसन, भूपेंद्र चौहान, अंकित चौहान, हाजी मुस्तकीम, पर्वेन्द्र चौधरी, सुमित, अजय त्यागी, वीरेन्द्र तेवितिया सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के समर्थन में आए 56 रिटायर्ड जज, महाभियोग प्रस्ताव की कड़ी निंदा की

#justiceswaminathan56exjudgesinsupport

मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन पर महाभियोग प्रस्ताव पेश होने के बाद सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश उनके समर्थन में उतर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के 56 रिटायर्ड जजों ने एक संयुक्त बयान जारी कर मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ लाए जा रहे महाभियोग प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है।

“न्यायपालिका को डराने की कोशिश”

जस्टिस स्वामीनाथन ने तमिलनाडु के मदुरै में तिरुपरनकुंद्रम सुब्रमणिया स्वामी मंदिर के पास पहाड़ी पर पवित्र दीपक जलाने का आदेश दिया था, जिसके बाद विपक्ष उनपर महाभियोग लगाकर उन्हें जज पद से हटाने की मुहिम में जुटा है। जिसके बाद पूर्व जजों ने इस मामले में महाभियोग के प्रस्ताव पर गंभीर आपत्ति जाहिर की है। 56 पूर्व जजों ने अपने बयान में कहा गया है कि कुछ सांसदों और वरिष्ठ वकीलों द्वारा उठाया गया यह कदम राजनीतिक प्रेरित है और इसका उद्देश्य न्यायपालिका को डराना है, जबकि महाभियोग जैसी संवैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल केवल दुर्लभ और अत्यंत गंभीर मामलों में ही होना चाहिए।

“आपातकाल की याद दिलाता है”

पूर्व जजों ने चेतावनी दी है कि अगर इसे जारी रहने दिया गया, तो यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की जड़ों को ही नष्ट कर देगा। बयान में कहा गया कि जज स्वामीनाथन पर महाभियोग प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की सरकार में 1975 में घोषित आपातकाल की याद दिलाता है। जब जजों को प्रताड़ित करने के लिए तमाम तंत्र अपनाए गए थे, जिनमें पदोन्नति को रद्द करना भी शामिल था।

“फैसले अनुकूल नहीं रहे, तो बदनाम करने की कोशिशें”

पूर्व जजों ने पत्र में साफतौर पर कहा कि किसी निर्णय से असहमति हो तो उसका समाधान कानूनी अपील और तर्कपूर्ण आलोचना है न कि न्यायाधीशों को डराने की कोशिश। पूर्व न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में जब-जब अदालतों के फैसले कुछ राजनीतिक हितों के अनुकूल नहीं रहे, तब शीर्ष न्यायाधीशों और प्रमुख न्यायाधीशों को बदनाम करने की कोशिशें हुई हैं।

पूर्व न्यायाधीशों की खास अपील

पूर्व न्यायाधीशों ने सांसदों, बार, नागरिक समाज और आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कदमों को अस्वीकार करें और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को मजबूती से संरक्षित करें। उनका कहना है कि न्यायिक जवाबदेही संवैधानिक मूल्यों और न्यायिक प्रक्रिया के भीतर तय होती है न कि राजनीतिक दबाव या महाभियोग की धमकी से।

Mirzapur : पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़ में गौतस्कर घायल, दो थानों की पुलिस फोर्स ने की घेराबंदी


मीरजापुर‌। उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस की तड़के हुईं गौ-तस्करों से मुठभेड़ में एक को घायल होना बताया गया है। नरायनपुर व अदलहाट थाना पुलिस के साथ भोर में शेरपुर गांव के पास हुए मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि गाय एवं बैल से भरी एक डीसीएम को बरामद कर लिया गया है‌ घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल भेज कर मौके से डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 37 बरामद गोवंश को गौशाला को सुपूर्द किया गया है। पुलिस टीम ने पशु तस्कर से प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

*पशु तस्कर रीवा (मध्यप्रदेश) से जा रहें थें बिहार*

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। 11/12 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना अदलहाट पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर रीवा (मध्यप्रदेश) से बिहार ले जाया जा रहा है। अदलहाट पुलिस थाना टीम द्वारा डीसीएम का पीछा किया गया तो शेरपुर तिराहे के पास डीसीएम को खड़ी कर दो पशु तस्कर डीसीएम से नीचे उतरकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किये, परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा गो-तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार अफजाल अहमद 40 वर्ष पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौंली जनपद हापुड़ को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा मौके से डीसीएम वाहन संख्याः UP37BT4013 में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंश बरामद किया गया है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी, बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मुकदमा पंजीकृत कर  अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
गुज्जू फिल्म फेस्ट: 10 दिन, 10 हिट फिल्में; हर दिन एक नई गुजराती हिट बिल्कुल मुफ्त, सिर्फ शेमारूमी पर

इस दिसंबर मनाइए गुज्जू फिल्म फेस्ट; हर दिन देखें एक नई गुजराती हिट, बिल्कुल मुफ्त सिर्फ शेमारूमी पर

10 दिन, 10 ब्लॉकबस्टर- 6 से 15 दिसंबर 2025 तक, शेमारूमी पर हर दिन नई गुजराती हिट मुफ्त में हो रही स्ट्रीम

गुजरात, दिसम्बर 2025 : दिसंबर का महीना शेमारूमी ने और भी खास बना दिया है। गुजराती सिनेमा की समृद्ध कला, संस्कृति और मनोरंजन का जश्न मनाते हुए यह प्लेटफॉर्म लेकर आया है ‘गुज्जु फिल्म फेस्ट’, जो 6 दिसंबर, 2025 से शुरू हो चुका है और 15 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। इन दस दिनों के दौरान हर दिन एक नई गुजराती सुपरहिट फिल्म बिल्कुल मुफ्त देखने के लिए उपलब्ध है। यह अवसर दर्शकों को, विशेषकर गुजरात के दर्शकों को, उन फिल्मों को फिर से देखने या पहली बार देखने का मौका देता है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ सफलता पाई बल्कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रशंसा जीती और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

इस विशेष महोत्सव में ऐसी फिल्मों का चयन किया गया है, जो गुजराती सिनेमा की विविधता को पूरी तरह दर्शाता है। हर फिल्म गुजरात की किसी न किसी भाव, रंग, परंपरा, हास्य और जीवनशैली को अपने अंदाज़ में पेश करती है। 

हास्य से भरपूर ‘फ़क्त महिलाओं माटे’ में जहाँ एक व्यक्ति को महिलाओं के मन की बातें सुनने की अनोखी शक्ति मिलती है, वहीं ‘झमकुड़ी’ एक रहस्यमयी हवेली में बसे रोमांचक और डरावने अनुभवों को सामने लाती है। ‘बच्चूभाई’ एक बुजुर्ग व्यक्ति की जीवन के नए मोड़ पर शुरू हुई यात्रा को दर्शाती है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘हेलारो’ कच्छ की महिलाओं की मुक्ति, साहस और अभिव्यक्ति की शक्ति को बेहद प्रभावी ढंग से दिखाती है। ‘मिथाडा मेहमान’ रिश्तों और अपनेपन से भरी एक प्यारी कहानी पेश करती है और ‘नाड़ी दोष’ प्रेम और ज्योतिष मान्यताओं के बीच के टकराव को संवेदनशीलता से उभारती है। ‘कच्छ एक्सप्रेस’ एक महिला की आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती प्रेरक यात्रा को दर्शाती है, वहीं ‘ऑल द बेस्ट पंड्या’ परिवार की हँसी-मज़ाक से भरी उलझनों को मजेदार अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। ‘वश’ अपने रोमांचक माहौल और रहस्य से दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है और 'उम्बरो’ सात महिलाओं की उस भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जहाँ वे अपने भीतर छिपी हिम्मत और खुशियों को नए सिरे से खोजती हैं।

पिछले दस सालों में गुजराती सिनेमा ने कहानी, प्रस्तुति और दर्शकों की पसंद तीनों ही स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति की है। इस फेस्टिवल के ज़रिए शेमारूमी का उद्देश्य इस विकास का सम्मान करना और गुजराती कंटेंट को और अधिक लोगों तक बिना किसी बाधा के पहुँचाना है। यह पहल न केवल गुजराती फिल्मों की नई लहर का जश्न है, बल्कि उन दर्शकों के लिए भी एक अवसर है जिन्होंने इन फिल्मों को प्यार दिया और उन्हें लोकप्रिय बनाया।

इन तारीखों पर उपलब्ध फिल्मों की सूची दी गई है:

गुज्जू फिल्म फेस्ट लाइन-अप

10 दिन। 10 मुफ्त फिल्में

6 दिसंबर

झमकुड़ी

7 दिसंबर

बच्चूभाई

8 दिसंबर

हेलारो

9 दिसंबर

मिथाडा मेहमान

10 दिसंबर

नाड़ी दोष

11 दिसंबर

कच्छ एक्सप्रेस

12 दिसंबर

ऑल द बेस्ट पंड्या

13 दिसंबर

वश

14 दिसंबर

उम्बरो

15 दिसंबर

फ़क्त महिलाओं माटे

*कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई*
*कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रशासन की सख्त कार्रवाई*


*जनपद में अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों को बक्शा नहीं जायेगा-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा।एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था।

इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था। यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए गए

अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर ठंड से राहत हेतु पहल

बलरामपुर। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य ने तत्परता के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलवाने की कार्रवाई कराई।

नगर के महिला हॉस्पिटल,मेमोरियल चिकित्सालय,वीर विनय चौराहा,अम्बेडकर चौराहा स्थित रैन बसेरा,बस स्टेशन,झारखंडी रेलवे स्टेशन,बलरामपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है,जिससे रात्रि के समय राहगीरों,गरीब तबके के लोगों तथा जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।

अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि इस भीषण ठंड में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव उपलब्ध कराए जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर नए स्थलों को भी तत्काल चिन्हित किया जाए।

नगरवासियों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अलाव जलाए जाने से उन्हें काफी राहत मिली है। नगर पालिका ने आश्वासन दिया है कि शीतकालीन मौसम में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।

देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
1 ओवर लोड व 4 ओवरहाइट ट्रक सीज


फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग कार्यवाही करते हुये 04 ओवरहाईट ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 27 हजार रुपए का जुर्माना व 1 ओवरलोड ट्रक को सीज करते हुये रू0 24 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान  बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 2 वाहनों को सीज कर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया एवं कर बकाया 2 वाहनों को सीज कर 32 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
शीशों बिगहा मोड़ पर भाई-बहन पर फायरिंग, बाइक लूटकर अपराधी फरार एसपी ने किया निरीक्षण, SIT गठित

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के शीशों बिगहा मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम घात लगाए बैठे अपराधियों ने घर लौट रहे भाई-बहन पर हमला बोल दिया। बाइक छीनने के प्रयास का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जबकि उसकी बहन के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल युवक की पहचान बिहारी बिगहा निवासी विकास कुमार, जबकि घायल बहन की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वंदना गया में परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी। अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर उसका भाई विकास उसे लेने बाइक से गया था। दोनों घर लौट रहे थे, तभी शीशों बिगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर अपराधियों ने विकास को गोली मार दी और वंदना के साथ मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, फिर वहां से गया के मगध मेडिकल कॉलेज एंड गयाजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज वहीं चल रहा है।

पुलिस का आधिकारिक बयान

जम्होर थाना क्षेत्र के गौरी–सोनबरसा रोड पर हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने तीन लोगों से एक हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूट के दौरान विकास कुमार को गोली मारी। पुलिस के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में जम्होर थाना कांड संख्या 281/25 दर्ज किया गया है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। SIT तकनीकी इनपुट, CCTV फुटेज और आसूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित उद्भेदन, सक्रिय छापेमारी और अपराधकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले को प्राथमिकता पर लेकर काम कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

भारतीय किसान यूनियन,( तोमर) का 41सदस्य प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिला दिया आश्वासन
बहसुमा। मेरठ। बहसुमा के युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बतायाभारतीय किसान यूनियन (तोमर) का 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से देहरादून स्थित विधानसभा में मिला। युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी  बहसुमा ने बताया मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी प्रमुख समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि संगठन द्वारा पहले 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री घेराव की घोषणा की गई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से देहरादून व हरिद्वार प्रशासन की सक्रियता तथा सरकार के आग्रह पर प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया। बैठक लंबी चली, जिसमें लगभग 31 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

मुख्य मांगों में गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, लंबित गन्ना भुगतान तुरंत कराने, इकबाल शुगर मिल के बकाया जल्द जारी करने, पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों व हाथियों द्वारा फसल नुकसान पर उचित मुआवजा देने की मांग शामिल रही। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं, नदियों के कटान से नष्ट फसलों का मुआवजा, उत्तराखंड में 10 वर्ष से निवास कर रहे नागरिकों को नागरिकता प्रदान करने तथा पहाड़ी किसानों को कृषि यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई।

मुख्यमंत्री ने इकबालपुर नहर में जल्द पानी छोड़ने का भरोसा देते हुए कहा कि ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, तालीब हसन, भूपेंद्र चौहान, अंकित चौहान, हाजी मुस्तकीम, पर्वेन्द्र चौधरी, सुमित, अजय त्यागी, वीरेन्द्र तेवितिया सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के समर्थन में आए 56 रिटायर्ड जज, महाभियोग प्रस्ताव की कड़ी निंदा की

#justiceswaminathan56exjudgesinsupport

मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन पर महाभियोग प्रस्ताव पेश होने के बाद सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश उनके समर्थन में उतर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के 56 रिटायर्ड जजों ने एक संयुक्त बयान जारी कर मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ लाए जा रहे महाभियोग प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है।

“न्यायपालिका को डराने की कोशिश”

जस्टिस स्वामीनाथन ने तमिलनाडु के मदुरै में तिरुपरनकुंद्रम सुब्रमणिया स्वामी मंदिर के पास पहाड़ी पर पवित्र दीपक जलाने का आदेश दिया था, जिसके बाद विपक्ष उनपर महाभियोग लगाकर उन्हें जज पद से हटाने की मुहिम में जुटा है। जिसके बाद पूर्व जजों ने इस मामले में महाभियोग के प्रस्ताव पर गंभीर आपत्ति जाहिर की है। 56 पूर्व जजों ने अपने बयान में कहा गया है कि कुछ सांसदों और वरिष्ठ वकीलों द्वारा उठाया गया यह कदम राजनीतिक प्रेरित है और इसका उद्देश्य न्यायपालिका को डराना है, जबकि महाभियोग जैसी संवैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल केवल दुर्लभ और अत्यंत गंभीर मामलों में ही होना चाहिए।

“आपातकाल की याद दिलाता है”

पूर्व जजों ने चेतावनी दी है कि अगर इसे जारी रहने दिया गया, तो यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की जड़ों को ही नष्ट कर देगा। बयान में कहा गया कि जज स्वामीनाथन पर महाभियोग प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की सरकार में 1975 में घोषित आपातकाल की याद दिलाता है। जब जजों को प्रताड़ित करने के लिए तमाम तंत्र अपनाए गए थे, जिनमें पदोन्नति को रद्द करना भी शामिल था।

“फैसले अनुकूल नहीं रहे, तो बदनाम करने की कोशिशें”

पूर्व जजों ने पत्र में साफतौर पर कहा कि किसी निर्णय से असहमति हो तो उसका समाधान कानूनी अपील और तर्कपूर्ण आलोचना है न कि न्यायाधीशों को डराने की कोशिश। पूर्व न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में जब-जब अदालतों के फैसले कुछ राजनीतिक हितों के अनुकूल नहीं रहे, तब शीर्ष न्यायाधीशों और प्रमुख न्यायाधीशों को बदनाम करने की कोशिशें हुई हैं।

पूर्व न्यायाधीशों की खास अपील

पूर्व न्यायाधीशों ने सांसदों, बार, नागरिक समाज और आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कदमों को अस्वीकार करें और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को मजबूती से संरक्षित करें। उनका कहना है कि न्यायिक जवाबदेही संवैधानिक मूल्यों और न्यायिक प्रक्रिया के भीतर तय होती है न कि राजनीतिक दबाव या महाभियोग की धमकी से।

Mirzapur : पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़ में गौतस्कर घायल, दो थानों की पुलिस फोर्स ने की घेराबंदी


मीरजापुर‌। उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस की तड़के हुईं गौ-तस्करों से मुठभेड़ में एक को घायल होना बताया गया है। नरायनपुर व अदलहाट थाना पुलिस के साथ भोर में शेरपुर गांव के पास हुए मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि गाय एवं बैल से भरी एक डीसीएम को बरामद कर लिया गया है‌ घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल भेज कर मौके से डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 37 बरामद गोवंश को गौशाला को सुपूर्द किया गया है। पुलिस टीम ने पशु तस्कर से प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

*पशु तस्कर रीवा (मध्यप्रदेश) से जा रहें थें बिहार*

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। 11/12 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना अदलहाट पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर रीवा (मध्यप्रदेश) से बिहार ले जाया जा रहा है। अदलहाट पुलिस थाना टीम द्वारा डीसीएम का पीछा किया गया तो शेरपुर तिराहे के पास डीसीएम को खड़ी कर दो पशु तस्कर डीसीएम से नीचे उतरकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किये, परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा गो-तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार अफजाल अहमद 40 वर्ष पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौंली जनपद हापुड़ को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा मौके से डीसीएम वाहन संख्याः UP37BT4013 में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंश बरामद किया गया है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी, बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मुकदमा पंजीकृत कर  अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
गुज्जू फिल्म फेस्ट: 10 दिन, 10 हिट फिल्में; हर दिन एक नई गुजराती हिट बिल्कुल मुफ्त, सिर्फ शेमारूमी पर

इस दिसंबर मनाइए गुज्जू फिल्म फेस्ट; हर दिन देखें एक नई गुजराती हिट, बिल्कुल मुफ्त सिर्फ शेमारूमी पर

10 दिन, 10 ब्लॉकबस्टर- 6 से 15 दिसंबर 2025 तक, शेमारूमी पर हर दिन नई गुजराती हिट मुफ्त में हो रही स्ट्रीम

गुजरात, दिसम्बर 2025 : दिसंबर का महीना शेमारूमी ने और भी खास बना दिया है। गुजराती सिनेमा की समृद्ध कला, संस्कृति और मनोरंजन का जश्न मनाते हुए यह प्लेटफॉर्म लेकर आया है ‘गुज्जु फिल्म फेस्ट’, जो 6 दिसंबर, 2025 से शुरू हो चुका है और 15 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। इन दस दिनों के दौरान हर दिन एक नई गुजराती सुपरहिट फिल्म बिल्कुल मुफ्त देखने के लिए उपलब्ध है। यह अवसर दर्शकों को, विशेषकर गुजरात के दर्शकों को, उन फिल्मों को फिर से देखने या पहली बार देखने का मौका देता है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ सफलता पाई बल्कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रशंसा जीती और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

इस विशेष महोत्सव में ऐसी फिल्मों का चयन किया गया है, जो गुजराती सिनेमा की विविधता को पूरी तरह दर्शाता है। हर फिल्म गुजरात की किसी न किसी भाव, रंग, परंपरा, हास्य और जीवनशैली को अपने अंदाज़ में पेश करती है। 

हास्य से भरपूर ‘फ़क्त महिलाओं माटे’ में जहाँ एक व्यक्ति को महिलाओं के मन की बातें सुनने की अनोखी शक्ति मिलती है, वहीं ‘झमकुड़ी’ एक रहस्यमयी हवेली में बसे रोमांचक और डरावने अनुभवों को सामने लाती है। ‘बच्चूभाई’ एक बुजुर्ग व्यक्ति की जीवन के नए मोड़ पर शुरू हुई यात्रा को दर्शाती है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘हेलारो’ कच्छ की महिलाओं की मुक्ति, साहस और अभिव्यक्ति की शक्ति को बेहद प्रभावी ढंग से दिखाती है। ‘मिथाडा मेहमान’ रिश्तों और अपनेपन से भरी एक प्यारी कहानी पेश करती है और ‘नाड़ी दोष’ प्रेम और ज्योतिष मान्यताओं के बीच के टकराव को संवेदनशीलता से उभारती है। ‘कच्छ एक्सप्रेस’ एक महिला की आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती प्रेरक यात्रा को दर्शाती है, वहीं ‘ऑल द बेस्ट पंड्या’ परिवार की हँसी-मज़ाक से भरी उलझनों को मजेदार अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। ‘वश’ अपने रोमांचक माहौल और रहस्य से दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है और 'उम्बरो’ सात महिलाओं की उस भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जहाँ वे अपने भीतर छिपी हिम्मत और खुशियों को नए सिरे से खोजती हैं।

पिछले दस सालों में गुजराती सिनेमा ने कहानी, प्रस्तुति और दर्शकों की पसंद तीनों ही स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति की है। इस फेस्टिवल के ज़रिए शेमारूमी का उद्देश्य इस विकास का सम्मान करना और गुजराती कंटेंट को और अधिक लोगों तक बिना किसी बाधा के पहुँचाना है। यह पहल न केवल गुजराती फिल्मों की नई लहर का जश्न है, बल्कि उन दर्शकों के लिए भी एक अवसर है जिन्होंने इन फिल्मों को प्यार दिया और उन्हें लोकप्रिय बनाया।

इन तारीखों पर उपलब्ध फिल्मों की सूची दी गई है:

गुज्जू फिल्म फेस्ट लाइन-अप

10 दिन। 10 मुफ्त फिल्में

6 दिसंबर

झमकुड़ी

7 दिसंबर

बच्चूभाई

8 दिसंबर

हेलारो

9 दिसंबर

मिथाडा मेहमान

10 दिसंबर

नाड़ी दोष

11 दिसंबर

कच्छ एक्सप्रेस

12 दिसंबर

ऑल द बेस्ट पंड्या

13 दिसंबर

वश

14 दिसंबर

उम्बरो

15 दिसंबर

फ़क्त महिलाओं माटे

*कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई*
*कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रशासन की सख्त कार्रवाई*


*जनपद में अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों को बक्शा नहीं जायेगा-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा।एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था।

इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था। यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए गए

अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर ठंड से राहत हेतु पहल

बलरामपुर। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य ने तत्परता के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलवाने की कार्रवाई कराई।

नगर के महिला हॉस्पिटल,मेमोरियल चिकित्सालय,वीर विनय चौराहा,अम्बेडकर चौराहा स्थित रैन बसेरा,बस स्टेशन,झारखंडी रेलवे स्टेशन,बलरामपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है,जिससे रात्रि के समय राहगीरों,गरीब तबके के लोगों तथा जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।

अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि इस भीषण ठंड में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव उपलब्ध कराए जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर नए स्थलों को भी तत्काल चिन्हित किया जाए।

नगरवासियों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अलाव जलाए जाने से उन्हें काफी राहत मिली है। नगर पालिका ने आश्वासन दिया है कि शीतकालीन मौसम में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।