अनियंत्रित कार पलटी,सिपाही घायल,शादी से लौटते समय हुआ हादसा

गोंडा।जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि लगभग 1 बजे एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पलटने से पीआरवी में तैनात सिपाही अजय यादव व कार चालक राजीव विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये।यह घटना टिकरी जंगल के ऊंट घाट पुल के पास हुआ जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही अजय यादव बालपुर चौकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल डायल 112 पर तैनात है।वह अपने साथी राजीव विश्वकर्मा(बमडेरा गांव निवासी), अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी के साथ कोल्हमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।शादी से लौटते समय वे नवाबगंज मनकापुर सम्पर्क मार्ग से होते हुए बालपुर जा रहे थे।मध्य रात्रि लगभग 1 बजे ऊंट घाट पुल के पास अचानक मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।सड़क किनारे पलटी कार देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।इस हादसे में घायल सिपाही अजय यादव के पैर में गंभीर चोटें आई हैं,जबकि चालक राजीव विश्वकर्मा के सिर में चोट लगी है।कार में सवार अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी को मामूली चोटें आई हैं,लेकिन वे बाल बाल बच गये।वजीरगंज पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात डायल 112 को गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहाँ उनका इलाज जारी है।उन्होंने पुष्टि की कि ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे और नवाबगंज मनकापुर मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

जमशेदपुर में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम, प्रतिबंधित सफेद मूंगा के साथ चार तस्करों को दबोचा

झारखंड में इन दिनों प्रतिबंधित चीजों की कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर शहर से भी सामने आया है, जहां वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) के साथ चार तस्करों को पकड़ा है. इस मूंगा की कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. वहीं इनका वजन करीब 3 किलो है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्करों में से तीन लोग रांची के रहने वाले हैं, जबकि एक पश्चिम सिंहभूम का है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

दीपक कुमार महतो, प्रमोद कैवता और अभय कुमार रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा तस्कर हरिचरण गोप पश्चिम सिंहभूम के गम्हरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के एक होटल में प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) की डील होनी थी. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों की एक टीम होटल में खरीददार बनकर पहुंची.

सफेद मूंगा के साथ चार तस्कर अरेस्ट

टीम को देखते ही तस्करों ने एक बैग से निकला मूंगा उनके सामने रख दिया. इसके बाद वन विभाग ने मूंगा को जब्त करते चारों तस्करों को दबोच लिया. जानकारों की मानें तो व्यापार और कारोबार में उन्नति के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि और गुड लक के लिए समुद्री कोरल को लोग अपने घरों में रखते हैं. इसके अलावा, सफेद समुद्री कोरल का उपयोग महंगे आभूषण बनाने में भी किया जाता है. समुद्री कोरल से खूबसूरत गहने जैसे हार, अंगूठी, कंगन आदि बनाए जाते हैं.

वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

इसी के चलते सफेद समुद्री कोरल की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. सरकार ने इसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मोटा पैसा कमाने के लिए तस्कर इसका व्यापार करते हैं. जमशेदपुर के होटल से पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
हस्तिनापुर पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में लापरवाही उजागर, चारा उत्पादन में भारी देरी से पशुधन संकट गहराया

कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर। क्षेत्र के पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में चल रही लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, खादर क्षेत्र के खेतों में अभी तक चारा बोया नहीं गया है, जबकि अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया गया था कि यहां का चारा बाढ़ के दौरान नष्ट हो जाता है और समय से बोवाई अत्यंत आवश्यक है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते खेतों में चारा उत्पादन शुरू नहीं किया गया।

ऐसा ही मामला हस्तिनापुर टाउन एरिया के सीटीबीपी ब्रीडिंग फार्म में देखने को मिला है। यहां पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र द्वारा समय से चारे की बोवाई नहीं की गई, जबकि फार्म में लगभग तीन सरकारी नलकूप मौजूद हैं जिनसे सिंचाई की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकती थी। क्षेत्र के किसानों ने तो अपनी रवि की फसल—गेहूं, सरसों, जौ एवं बरसीम—समय से बो दी हैं, लेकिन इसके विपरीत प्रक्षेत्र के लगभग 60 प्रतिशत खेत अभी तक खाली पड़े हुए हैं।कई खेतों में तो झाड़ियाँ और कबाड़ उग रहा है, जो फार्म प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र के अंतर्गत रखी गई गाय–भैंसों के लिए भी समय पर चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे पशुधन की सेहत और उत्पादन क्षमता दोनों पर असर पड़ रहा है। स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि फार्म में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के कारण खेती और पशुपालन दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं।

इस संबंध में जब प्रक्षेत्र के मैनेजर अर्जुन कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन संपर्क से बाहर मिला। वहीं प्रमुख सचिव मुकेश मिश्रा से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग पांच वर्ष पहले इसी प्रक्षेत्र में भूसा, जय तथा दूध का उत्पादन काफी अच्छा था। लेकिन पिछले तीन-चार वर्षों में लगातार उत्पादन में गिरावट आई है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से आधुनिक उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध कराए जाने के बावजूद फार्म की स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

अब सवाल यह है कि जब संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध हैं, तो आखिरकार चारा उत्पादन और सिंचाई कार्य में देरी का जिम्मेदार कौन है? यदि समय रहते चारा नहीं बोया गया तो पशुधन को चारे की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसका सीधा असर प्रदेश के कृषि–पशुधन विकास पर पड़ना तय है।

जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सक्रिय
* एससीएसपी योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वावलंबन व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) योजना के अंतर्गत आज विकास खण्ड बक्शी का तालाब स्थित महर्षि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, आईआईएम रोड, सीतापुर बाईपास, भिटौली चुंगी लखनऊ में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप उद्योग आयुक्त मनोज कुमार चौरसिया उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ के जिला अग्रणी प्रबन्धक मनीष पाठक द्वारा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रवक्ता सपन अस्थाना तथा जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से कताई पर्यवेक्षक सतीश चन्द्र गुप्ता एवं कनिष्ठ सहायक हेमन्त कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेषकर ऋण सुविधा, प्रशिक्षण प्रावधान एवं उद्यम स्थापना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। युवाओं को योजना का लाभ उठाकर अपना उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही योजनाओं से संबंधित पम्पलेट व स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की गई।
बीएलओ न मतदान केन्द्र पर और न घर घर फार्म वितरित कर रहे-विनय कुशवाहा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बीएलओ न तो घर जाकर प्रपत्र दे रहे है और न ही मतदान केन्द्र पर बैठ रहे है जिससे मतदाता मायुस है उसकी समझ में नही आ रहा है कि एसआईआर में उसकी इन्ट्री होगी कि नही।उक्त बातें प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने जार्ज टाउन अपने आवास पर एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रो के वितरण अभियान शुरू होने के 19 दिन इंतजार करने के बाद अपने मतदान केन्द्र जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज जार्ज टाउन गये तो वहाँ भी कोई नहीं मिला कालेज के चौकीदार से पुछने पर पता चला कि यहाँ कोई भी बीएलओ नही आता आप जैसे लोग आकर पूछकर निराश हो चले जाते है।

जबकि नियम यह बनाया गया है कि प्रत्येक घर बीएलओ तीन तीन बार जायेंगे लेकिन यहाँ तो एक बार भी कोई नहीं आया और न कोई फार्म मिला।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जब एसआईआर का फार्म ही नही मिलेगा तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी कैसे भरी जायेगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 100 फार्म प्रत्येक बीएलओ को डिजिटाइज करने की अनिवार्यता दी है तो वो कैसे कर रहे है।

घर बैठे ही मनमाने तरीके से फार्म भरे जा रहे है और नाम काटे और जोड़े जा रहे है इससे कैसे निष्पक्ष पारदर्शी सही वोटर लिस्ट बनेगी।

लाल किला ब्लास्ट जांच की आंच आईआईटी कानपुर तक, दो कश्मीरी छात्र लापता, 15 दिनों से कोई संपर्क नहीं

#iitkanpurtwokashmiriphdstudentsmissing

दिल्ली आतंकवादी हमले की जांच कर रही एजेंसियां आईआईटी कानपुर तक पहुंच गईं हैं। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले में यूपी के कानपुर के डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ का कनेक्शन सामने आने के बाद से लगातार एटीएस, आईबी और पुलिस सक्रिय हैं। इसी क्रम में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुफिया एजेंसियों को शुक्रवार देर रात ये जानकारी मिली कि आईआईटी कानपुर से कश्मीर मूल के 2 पीचडी छात्र दिल्ली ब्लास्ट के पहले से लापता हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कश्मीरी मूल के छात्रों के सत्यापन में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली हमले की आरोपी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पूर्व में तैनात रही डॉ. शाहीन पहले अरेस्ट की जा चुकी है। इसके बाद जांच एजेंसियां कार्डियोलॉजी से डॉक्टर मो. आरिफ को पहले ही ले जा चुकी हैं। जांच एजेंसियां इन दोनों के करीबियों की तलाश कर रही हैं। जांच के दौरान कश्मीरी मूल के नागरिक और छात्र भी जांच के दायरे में आए थे। इसी आधार पर पिछले दिनों शहर में पढ़ रहे कश्मीरी मूल के छात्र छात्राओं का ब्यौरा मांगा गया था। अब नई जानकारी आईआईटी से सामने आई है। कश्मीरी मूल के दो पीएचडी छात्र लापता हैं।

थीसिस जमा करने के बाद आईआईटी के संपर्क में नहीं

जानकारी के मुताबिक एक छात्र 18 अक्टूबर से लापता है, जबकि दूसरा छात्र बीते 10 नवंबर से लापता है। दोनों लापता छात्र इस समय कहां हैं, एजेंसियां इसकी जानकारी जुटा रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ने शोध पूरी करने के बाद अपनी थीसिस जमा कर दी है। इसके बाद से वह आईआईटी के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन दोनों छात्र कहां हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। एजेंसियां पूरे मामले की जांच ने जुटी हैं।

अनियंत्रित कार पलटी,सिपाही घायल,शादी से लौटते समय हुआ हादसा

गोंडा।जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि लगभग 1 बजे एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पलटने से पीआरवी में तैनात सिपाही अजय यादव व कार चालक राजीव विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये।यह घटना टिकरी जंगल के ऊंट घाट पुल के पास हुआ जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही अजय यादव बालपुर चौकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल डायल 112 पर तैनात है।वह अपने साथी राजीव विश्वकर्मा(बमडेरा गांव निवासी), अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी के साथ कोल्हमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।शादी से लौटते समय वे नवाबगंज मनकापुर सम्पर्क मार्ग से होते हुए बालपुर जा रहे थे।मध्य रात्रि लगभग 1 बजे ऊंट घाट पुल के पास अचानक मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।सड़क किनारे पलटी कार देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।इस हादसे में घायल सिपाही अजय यादव के पैर में गंभीर चोटें आई हैं,जबकि चालक राजीव विश्वकर्मा के सिर में चोट लगी है।कार में सवार अभिषेक दूबे व एक अन्य साथी को मामूली चोटें आई हैं,लेकिन वे बाल बाल बच गये।वजीरगंज पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात डायल 112 को गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहाँ उनका इलाज जारी है।उन्होंने पुष्टि की कि ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे और नवाबगंज मनकापुर मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

जमशेदपुर में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम, प्रतिबंधित सफेद मूंगा के साथ चार तस्करों को दबोचा

झारखंड में इन दिनों प्रतिबंधित चीजों की कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर शहर से भी सामने आया है, जहां वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) के साथ चार तस्करों को पकड़ा है. इस मूंगा की कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है. वहीं इनका वजन करीब 3 किलो है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्करों में से तीन लोग रांची के रहने वाले हैं, जबकि एक पश्चिम सिंहभूम का है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

दीपक कुमार महतो, प्रमोद कैवता और अभय कुमार रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा तस्कर हरिचरण गोप पश्चिम सिंहभूम के गम्हरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के एक होटल में प्रतिबंधित सफेद समुद्री कोरल (मूंगा) की डील होनी थी. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों की एक टीम होटल में खरीददार बनकर पहुंची.

सफेद मूंगा के साथ चार तस्कर अरेस्ट

टीम को देखते ही तस्करों ने एक बैग से निकला मूंगा उनके सामने रख दिया. इसके बाद वन विभाग ने मूंगा को जब्त करते चारों तस्करों को दबोच लिया. जानकारों की मानें तो व्यापार और कारोबार में उन्नति के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि और गुड लक के लिए समुद्री कोरल को लोग अपने घरों में रखते हैं. इसके अलावा, सफेद समुद्री कोरल का उपयोग महंगे आभूषण बनाने में भी किया जाता है. समुद्री कोरल से खूबसूरत गहने जैसे हार, अंगूठी, कंगन आदि बनाए जाते हैं.

वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

इसी के चलते सफेद समुद्री कोरल की मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. सरकार ने इसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मोटा पैसा कमाने के लिए तस्कर इसका व्यापार करते हैं. जमशेदपुर के होटल से पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
हस्तिनापुर पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में लापरवाही उजागर, चारा उत्पादन में भारी देरी से पशुधन संकट गहराया

कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर। क्षेत्र के पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में चल रही लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, खादर क्षेत्र के खेतों में अभी तक चारा बोया नहीं गया है, जबकि अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया गया था कि यहां का चारा बाढ़ के दौरान नष्ट हो जाता है और समय से बोवाई अत्यंत आवश्यक है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते खेतों में चारा उत्पादन शुरू नहीं किया गया।

ऐसा ही मामला हस्तिनापुर टाउन एरिया के सीटीबीपी ब्रीडिंग फार्म में देखने को मिला है। यहां पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र द्वारा समय से चारे की बोवाई नहीं की गई, जबकि फार्म में लगभग तीन सरकारी नलकूप मौजूद हैं जिनसे सिंचाई की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकती थी। क्षेत्र के किसानों ने तो अपनी रवि की फसल—गेहूं, सरसों, जौ एवं बरसीम—समय से बो दी हैं, लेकिन इसके विपरीत प्रक्षेत्र के लगभग 60 प्रतिशत खेत अभी तक खाली पड़े हुए हैं।कई खेतों में तो झाड़ियाँ और कबाड़ उग रहा है, जो फार्म प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र के अंतर्गत रखी गई गाय–भैंसों के लिए भी समय पर चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे पशुधन की सेहत और उत्पादन क्षमता दोनों पर असर पड़ रहा है। स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि फार्म में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के कारण खेती और पशुपालन दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं।

इस संबंध में जब प्रक्षेत्र के मैनेजर अर्जुन कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन संपर्क से बाहर मिला। वहीं प्रमुख सचिव मुकेश मिश्रा से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग पांच वर्ष पहले इसी प्रक्षेत्र में भूसा, जय तथा दूध का उत्पादन काफी अच्छा था। लेकिन पिछले तीन-चार वर्षों में लगातार उत्पादन में गिरावट आई है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से आधुनिक उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध कराए जाने के बावजूद फार्म की स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

अब सवाल यह है कि जब संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध हैं, तो आखिरकार चारा उत्पादन और सिंचाई कार्य में देरी का जिम्मेदार कौन है? यदि समय रहते चारा नहीं बोया गया तो पशुधन को चारे की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसका सीधा असर प्रदेश के कृषि–पशुधन विकास पर पड़ना तय है।

जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सक्रिय
* एससीएसपी योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वावलंबन व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) योजना के अंतर्गत आज विकास खण्ड बक्शी का तालाब स्थित महर्षि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, आईआईएम रोड, सीतापुर बाईपास, भिटौली चुंगी लखनऊ में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप उद्योग आयुक्त मनोज कुमार चौरसिया उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ के जिला अग्रणी प्रबन्धक मनीष पाठक द्वारा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रवक्ता सपन अस्थाना तथा जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से कताई पर्यवेक्षक सतीश चन्द्र गुप्ता एवं कनिष्ठ सहायक हेमन्त कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेषकर ऋण सुविधा, प्रशिक्षण प्रावधान एवं उद्यम स्थापना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। युवाओं को योजना का लाभ उठाकर अपना उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही योजनाओं से संबंधित पम्पलेट व स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की गई।
बीएलओ न मतदान केन्द्र पर और न घर घर फार्म वितरित कर रहे-विनय कुशवाहा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बीएलओ न तो घर जाकर प्रपत्र दे रहे है और न ही मतदान केन्द्र पर बैठ रहे है जिससे मतदाता मायुस है उसकी समझ में नही आ रहा है कि एसआईआर में उसकी इन्ट्री होगी कि नही।उक्त बातें प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने जार्ज टाउन अपने आवास पर एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रो के वितरण अभियान शुरू होने के 19 दिन इंतजार करने के बाद अपने मतदान केन्द्र जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज जार्ज टाउन गये तो वहाँ भी कोई नहीं मिला कालेज के चौकीदार से पुछने पर पता चला कि यहाँ कोई भी बीएलओ नही आता आप जैसे लोग आकर पूछकर निराश हो चले जाते है।

जबकि नियम यह बनाया गया है कि प्रत्येक घर बीएलओ तीन तीन बार जायेंगे लेकिन यहाँ तो एक बार भी कोई नहीं आया और न कोई फार्म मिला।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जब एसआईआर का फार्म ही नही मिलेगा तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी कैसे भरी जायेगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 100 फार्म प्रत्येक बीएलओ को डिजिटाइज करने की अनिवार्यता दी है तो वो कैसे कर रहे है।

घर बैठे ही मनमाने तरीके से फार्म भरे जा रहे है और नाम काटे और जोड़े जा रहे है इससे कैसे निष्पक्ष पारदर्शी सही वोटर लिस्ट बनेगी।

लाल किला ब्लास्ट जांच की आंच आईआईटी कानपुर तक, दो कश्मीरी छात्र लापता, 15 दिनों से कोई संपर्क नहीं

#iitkanpurtwokashmiriphdstudentsmissing

दिल्ली आतंकवादी हमले की जांच कर रही एजेंसियां आईआईटी कानपुर तक पहुंच गईं हैं। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले में यूपी के कानपुर के डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ का कनेक्शन सामने आने के बाद से लगातार एटीएस, आईबी और पुलिस सक्रिय हैं। इसी क्रम में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुफिया एजेंसियों को शुक्रवार देर रात ये जानकारी मिली कि आईआईटी कानपुर से कश्मीर मूल के 2 पीचडी छात्र दिल्ली ब्लास्ट के पहले से लापता हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कश्मीरी मूल के छात्रों के सत्यापन में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली हमले की आरोपी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पूर्व में तैनात रही डॉ. शाहीन पहले अरेस्ट की जा चुकी है। इसके बाद जांच एजेंसियां कार्डियोलॉजी से डॉक्टर मो. आरिफ को पहले ही ले जा चुकी हैं। जांच एजेंसियां इन दोनों के करीबियों की तलाश कर रही हैं। जांच के दौरान कश्मीरी मूल के नागरिक और छात्र भी जांच के दायरे में आए थे। इसी आधार पर पिछले दिनों शहर में पढ़ रहे कश्मीरी मूल के छात्र छात्राओं का ब्यौरा मांगा गया था। अब नई जानकारी आईआईटी से सामने आई है। कश्मीरी मूल के दो पीएचडी छात्र लापता हैं।

थीसिस जमा करने के बाद आईआईटी के संपर्क में नहीं

जानकारी के मुताबिक एक छात्र 18 अक्टूबर से लापता है, जबकि दूसरा छात्र बीते 10 नवंबर से लापता है। दोनों लापता छात्र इस समय कहां हैं, एजेंसियां इसकी जानकारी जुटा रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ने शोध पूरी करने के बाद अपनी थीसिस जमा कर दी है। इसके बाद से वह आईआईटी के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन दोनों छात्र कहां हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। एजेंसियां पूरे मामले की जांच ने जुटी हैं।