जौनपुर : सम्मनपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सम्मनपुर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन गुरुवार को भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक राम जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी तमाम कथाओं को प्रस्तुत करते हुए सबके कल्याण की प्रार्थना की। 21 नवंबर को आरंभ कथा का कल आखिरी दिन था, यही कारण था कि दूर-दूर के लोग कथा में शामिल हुए। कथा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में बदलापुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे (बाबा दुबे), सोइथा के ब्लॉक प्रमुख समाजसेवी डॉ उमेश तिवारी, डॉ आलोक कुमार दुबे, राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, पंडित परमानंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, गिरीश चंद्र मिश्रा, विनोद तिवारी, स्कूल प्रबंधक विभव पाठक, ब्राह्मण सभा के श्री प्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान हरसू पाठक, समाजसेवी अनिल कुमार दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, रामधारी तिवारी, चंद्रप्रकाश दुबे, सुभाष चंद्र दुबे, रविकांत जायसवाल, काशीनाथ तिवारी, समाजसेवी महेंद्र सेठ, आनंद सेठ, आदिनाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि का समावेश रहा।
मुख्य यजमान बद्रीनारायण तिवारी और उनकी धर्मपत्नी अनीता तिवारी ने पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की कामना की। कथा के समापन पर गणमान्य लोगों का कथा व्यास राम जी महाराज के हाथों अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। आयोजन समिति की तरफ से विजयनारायण तिवारी, जयनारायण तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत किया। अंत में कथा के आयोजक डीएस तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल जारी, जानें क्यों खास है रूसी राष्ट्रपति की यात्रा

#russianpresidentvladimirputinindiavisitondecember4

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया है। पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिनों के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन का दौरा पाँच दिसंबर तक रहेगा।

Image 2Image 4

पीएम मोदी के निमंत्रण पर पुतिन का दौरा

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस की 23वीं सालाना शिखर बैठक में शामिल होंगे। इस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी उनकी मुलाकात होगी।

रणनीतिक संबंधों की प्रगति पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह यात्रा भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। साथ ही दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

अमेरिका समेत दुनियाभर की निगाहें दिल्ली पर

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। भारत ने इस बीच रूस से तेल खरीद में कमी भी की है। पुतिन की इस यात्रा पर अमेरिका-चीन समेत दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

डिफेंस डील को लेकर चर्चा

भारत और रूस के बीच डिफेंस डील की लेकर काफी चर्चा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पुतिन के साथ मुलाकात में S-400 की खरीद को लेकर डिफेंस डील कर सकते हैं। जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खर्च हुई S-400 की मिसाइलों की खरीद पर भी डील हो सकती है। इसके अलावा पुतिन पीएम मोदी से रूस के पांचवीं पीढ़ी के सुखोई-57 लड़ाकू विमानों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, 'दित्वाह' का दक्षिणी राज्यों में दिखाई दे सकता है असर

#cycloneditvaahthreatincreasesheavyrainwarninginseveral_states

Image 2Image 4

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'सेन्यार' के बाद एक और तूफान उठ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और दक्षिण–पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। तूफान पिछले 6 घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है।

तूफान का केंद्र त्रिंकोमाली से 50 किमी दक्षिण, बैटिकलोआ से 70 किमी उत्तर-पश्चिम और हंबनटोटा से 220 किमी उत्तर में स्थित था, जबकि यह भारत के पुडुचेरी से 460 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 560 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

30 नवंबर की सुबह इन राज्यों में होगी दस्तक

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में पहुंच जाएगा। आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश और हवा के खतरे की चेतावनी जारी की है।

दो बार लैंडफॉल करेगा 'दित्वाह'

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वाह दो बार लैंडफॉल (कर सकता है, इसका पहला लैंडफॉल श्रीलंका में और दूसरा तमिलनाडु में होने की संभावना है। इसके सिस्टम को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, पेड़ गिरना, बिजली लाइनों में खराबी, और सड़क-रेल-हवाई यातायात में व्यवधान जैसे हालात बन सकते हैं। इन अवरोधों के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होगा।

दक्षिणी राज्यों में होगा असर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार और शनिवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जगहों पर 20 सेमी से अधिक बरसात हो सकती है। 30 नवंबर को बारिश थोड़ा कम होने की संभावना है, लेकिन कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं

60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना

तूफान के असर से विभिन्न तटीय क्षेत्रों में 60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका और दक्षिण आंध्र तटों पर गेल-फोर्स हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने 1 दिसंबर तक समुद्र में मछली पकड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पहले से समुद्र में मौजूद नावों को तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।

घने कोहरे में भयावह टक्कर, मिर्जापुर में हाईवे पर चार की मौत

मिर्जापुर । यूपी के मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार के तड़के घने कोहरे में बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कटका हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा भिड़ी।

ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। चारों ओर बिखरे शव और क्षतिग्रस्त वाहन देखकर स्थानीय लोग सहम गए।

ट्रक चालक व खलासी की अभी नहीं हो सकी पहचान

हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित भारत पेट्रोलियम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के बाद ट्रक चालक और खलासी वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार कोहरे में अचानक अनियंत्रित होकर दोनों को कुचलते हुए ट्रक में जा घुसी। कार में सवार श्यामकृष्ण यादव और उनके बेटे अनुराग यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर किया अलग

सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सीओ सदर अमर बहादुर ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड: चप्पल का फीता टूटा तो पंचायत बुलाई गई, हर्जाने में बकरा-शराब की डिमांड… नहीं देने पर बुजुर्ग दंपति की हत्या; दिल दहला देगी कहानी

Image 2Image 4

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चप्पल के फीते को लेकर शुरू हुआ छोटा-सा विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने गुस्से में आकर एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामूली बात पर हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना किरीबुरू थाना क्षेत्र के गुआगु गांव में हुई. मृतक 72 वर्षीय सरगिया बालमुचू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. दंपति के बेटे, 31 वर्षीय चरण बालमुचू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी अमित रेणु ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई.

चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आरोपी भड़क उठा

पुलिस ने बताया कि इस हत्या का आरोपी दंपति का पड़ोसी जंगम बालमुचू है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आपा खो बैठा. जंगम ने इसके लिए दंपति की बेटियों को जिम्मेदार ठहराया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया.

विवाद को सुलझाने के लिए पिछले रविवार को पंचायत की बैठक भी बुलाई गई, लेकिन मामला निपटने के बजाय और अधिक उलझ गया. ग्रामीणों ने बताया कि बैठक के दौरान जंगम ने पंचायत के सामने एक बकरा और हंडिया (चावल से बनायी जाने वाली पारंपरिक शराब) की मांग की. दंपति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए यह मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद आरोपी बेहद नाराज होकर बैठक से उठकर चला गया.

पुलिस के अनुसार, इसी गुस्से में आरोपी ने रविवार रात दंपति के घर जाकर इस घटना को अंजाम दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन काटकर हत्या की. आसपास के लोगों को रात में कुछ पता नहीं चल पाया.

खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे

घटना का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार सुबह गांव में बदबू फैलने लगी. ग्रामीण जब दंपति के घर पहुंचे तो वे खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे. पहले सभी को लगा कि वे सो रहे हैं, लेकिन करीब जाकर देखने पर इसकी सच्चाई सामने आई. इस दृश्य को देखकर ग्रामीण सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. गांव में इस वारदात के बाद भय और तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि इतनी मामूली बात पर इतनी बड़ी वारदात हो सकती है.

सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्थ
सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास


सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्था की दो निर्धन छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों छात्राओं का चयन प्रदेश के नामी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है।

खुशी विश्वकर्मा को केएनआईटी में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश, जबकि मुस्कान गुप्ता को आरईसी कन्नौज में दाखिला मिला है। महंगी कोचिंग के बिना मिली इस सफलता ने जिले में खुशी का माहौल बना दिया है। संस्था के संस्थापक चेतन गोस्वामी ने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा हो सकता है।
यूरिडा टीम ने निर्माणाधीन छःसड़को का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।डिप्टी सी०इ०ओ०यूरिडा लखनऊ एवं उनकी टीम के द्वारा जनपद प्रयागराज में नगर निगम द्वारा सी०एम० ग्रिड योजनान्तर्गत फेज-1एवं फेज-2 के अन्तर्गत निर्माणाधीन कुल 06 सड़कों का गहन निरीक्षण किया गया। जिसमें ट्रान्सपोर्ट नगर धर्मवीर मूर्ति से पोर्ट स्टेशन तक प्रीतमनगर में धूमनगंज थाने से दुर्गापूजा मैदान होते हुए अबूबकरपुर मोड़ तक केन्द्रांचल गेट से विवेकानन्द चौराहा होते हुए ए०आर०के० टावर प्रीतमनगर तक एवं टैगोर टाउन में के०पी०इन्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक कृति स्कैनिंग से सी०एम०पी० डिग्री कालेज के पीछे एवं लिडिल रोड सम्मिलित रही।

उक्त मार्गो की कुल लम्बाई 8..किलोमीटर है।सी० एम० ग्रिड योजना में सम्मिलित सभी मार्गो पर फुटपाथ ड्रेनेज और भूमिगत केबल डालने का कार्य किया जा रहा है।बिजली के तार भी ऊपर से नही दिखेगे और एक रिजर्व लाइन भी होगी।अगर कुछ गड़बड़ी आ जाये तो रिजर्व लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके।भूमिगत पाईप डाले गये है जिससे टेलीफोन इंटरनेट के तारों को ले जाया जायेगा। सड़क पर वाहन न खड़े हो सके इसके लिए थोड़ी- थोड़ी दूर पर पार्किंग का प्राविधान किया गया है। के० पी० इण्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक मार्ग पर साईकिल ट्रैक का भी प्राविधान किया गया है।यूरिडा टीम द्वारा सभी सड़कों पर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नामित थर्ड पार्टी राइट्स लि० को नियमित जाँच हेतु आदेशित किया गया है।

सर्दी से बचाव:ठंड के मौसम में रहे पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सर्दियो का मौसम आते ही कोहरे की चादर, गर्म चाय की चुस्कियाँ और धूप में बैठने का मजा तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन ठंड के साथ आती हैं कई बीमारियाँ भी।सर्दी-खांसी जोड़ों का दर्द रूखी त्वचा अस्थमा का अटैक और कभी-कभी निमोनिया तक। अच्छी बात यह है कि छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर आप इन सबसे आसानी से बच सकते है।

आधिकारिक तौर पर ठंड की वजह से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 700 से 800 मौते होती हैं परन्तु लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ जर्नल के अनुसार अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से ठंड से होने वाली मौतो का आंकड़ा लगभग 7 लाख तक पहुंचता है जो कि गर्मी सी वजह से होने वाली मौतो से लगभग सात या आठ गुना ज्यादा है.इन मौतो का बड़ा हिस्सा बिहार उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से होता है.आइए समझते हैं इस ठंड के मौसम में कैसे अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाए।

गर्म कपड़ो की सही लेयरिंग करे एक मोटा स्वेटर पहनने से बेहतर है तीन पतली परतें (लेयर)पहनना:अंदर सूती या थर्मल बनियान बीच में ऊनी जैकेट ऊपर से विंड-प्रूफ जैकेट हवा नहीं घुसेगी और शरीर का तापमान बना रहेगा।सिर कान गर्दन और हाथ-पैर को कभी नजरअंदाज न करे 70% तक शरीर की गर्मी सिर से निकलती है।हमेशा ऊनी टोपी पहने मफलर भी जरूरी है मोजे दस्ताने भूलकर भी न भूले घर के अन्दर भी सावधानी बरते कमरे का तापमान 20-24°C के बीच रखे रात में सोते वक्त हीटर बंद कर दें या टाइमर लगाए अंगीठी जलाते है तो कमरे में हल्की खिड़की खुली रखें।

ह्यूमिडिफायर या पानी की कटोरी रखे—ठंडी हवा रूखी होती है नमी जरूरी हैऑल वेदर एसी:-ठंडी के समय कम बिजली की खपत में कमरा गर्म रखने का सुरक्षित उपाय है.यह हीटर मुकाबला 4-5 गुना कम बिजली लेता है।इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखे सर्दी में खाएं: तुलसी-अदरक- काली मिर्च-लौग की चाय बादाम अखरोट मुनक्का खजूर संतरे कीवी आँवला मौसम्बी (विटामिन C)हल्दी वाला दूध रात में गर्म सूप बचें:ठंडा पानी आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक ज्यादा तली-भुनी चीजे त्वचा और होठो का खास खयाल रोज नहाना जरूरी है लेकिन गुनगुने पानी से नहाने के तुरत बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ(नारियल तेल बादाम तेल पेट्रोलियम जेली अच्छे है)होठो पर घी या लिप बाम बार-बार लगाएँ सनस्क्रीन भूलें नही—सर्दियों में भी UV किरणे नुकसान पहुँचाती है।

बच्चो और बुजुर्गो के लिए अतिरिक्त सावधानी बच्चो को स्कूल भेजते वक्त कान ढककर भेजे बुजुर्गों के कमरे में रात में गर्म पानी की बोतल रखे दोनो को फ्लू का टीका (इन्फ्लुएंजा वैक्सीन)जरूर लगवाएँ बुजुर्ग सुबह बहुत जल्दी पार्क न जाएँ कोहरा कम होने के बाद जाए बाहर निकलते वक्त ये बातें याद रखे मास्क पहने—ठंडी हवा सीधे फेफड़ो में नहीं जाना चाहिए सुबह 10 बजे से पहले कोहरे में मॉर्निंग वॉक न करे कार की विंडस्क्रीन पर फ्रॉस्ट जम जाए तो पहले साफ करें, गर्म पानी न डालें (काँच फट सकता है)सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचाव भीड़-भाड़ वाली जगहो पर मास्क लगाएँ किसी के छींकने-खांसने पर मुँह पर रुमाल रखे घर में भाप ले (विक्स या सादा पानी डालकर)मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे सर्दियों में धूप कम होने से कई लोगों को“विंटर ब्लूज़”या डिप्रेशन होता है।रोज कम से कम 30-40 मिनट धूप जरूर ले हल्की एक्सरसाइज घर में ही करे दोस्तों-रिश्तेदारो से मिलते-जुलते रहे।

अंत मे ठंड कोई दुश्मन नही है बस उसे समझदारी से हैंडल करना आना चाहिए।गर्म कपड़े अच्छा खाना थोड़ी सावधानी और ढेर सारी गर्म चाय—बस इतना काफी है पूरे सीजन को खुशी और सेहत के साथ गुजारने के लिए।इस सर्दी में खुद को और अपनों को ठंड से बचाएँ और मौसम का पूरा मजा ले।रहें गर्म रहे स्वस्थ्य।

बिना एचएसआरपी खनन सामग्री ढोते 2 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन एवं खनन अधिकारी के साथ खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाए खनन सामग्री ढोते हुये 2 ट्रक सीज किए गए l साथ ही 35000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था।

सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों से उपखनिजोें का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण खनन के विभागीय पोर्टल पर कराये जाने की बात कहीं है ताकि इन वाहनों में लगे वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा संजय प्रताप, खनन अधिकारी को खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त कर बकाया में संचालित 3 ट्रकों का भी सीज किया गया तथा इन पर रू0 35000 टैक्स तथा रू0 32000 का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जौनपुर : सम्मनपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सम्मनपुर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन गुरुवार को भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक राम जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी तमाम कथाओं को प्रस्तुत करते हुए सबके कल्याण की प्रार्थना की। 21 नवंबर को आरंभ कथा का कल आखिरी दिन था, यही कारण था कि दूर-दूर के लोग कथा में शामिल हुए। कथा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में बदलापुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे (बाबा दुबे), सोइथा के ब्लॉक प्रमुख समाजसेवी डॉ उमेश तिवारी, डॉ आलोक कुमार दुबे, राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, पंडित परमानंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, गिरीश चंद्र मिश्रा, विनोद तिवारी, स्कूल प्रबंधक विभव पाठक, ब्राह्मण सभा के श्री प्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान हरसू पाठक, समाजसेवी अनिल कुमार दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, रामधारी तिवारी, चंद्रप्रकाश दुबे, सुभाष चंद्र दुबे, रविकांत जायसवाल, काशीनाथ तिवारी, समाजसेवी महेंद्र सेठ, आनंद सेठ, आदिनाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि का समावेश रहा।
मुख्य यजमान बद्रीनारायण तिवारी और उनकी धर्मपत्नी अनीता तिवारी ने पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की कामना की। कथा के समापन पर गणमान्य लोगों का कथा व्यास राम जी महाराज के हाथों अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। आयोजन समिति की तरफ से विजयनारायण तिवारी, जयनारायण तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत किया। अंत में कथा के आयोजक डीएस तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल जारी, जानें क्यों खास है रूसी राष्ट्रपति की यात्रा

#russianpresidentvladimirputinindiavisitondecember4

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया है। पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिनों के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन का दौरा पाँच दिसंबर तक रहेगा।

Image 2Image 4

पीएम मोदी के निमंत्रण पर पुतिन का दौरा

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस की 23वीं सालाना शिखर बैठक में शामिल होंगे। इस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी उनकी मुलाकात होगी।

रणनीतिक संबंधों की प्रगति पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह यात्रा भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। साथ ही दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

अमेरिका समेत दुनियाभर की निगाहें दिल्ली पर

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। भारत ने इस बीच रूस से तेल खरीद में कमी भी की है। पुतिन की इस यात्रा पर अमेरिका-चीन समेत दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

डिफेंस डील को लेकर चर्चा

भारत और रूस के बीच डिफेंस डील की लेकर काफी चर्चा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पुतिन के साथ मुलाकात में S-400 की खरीद को लेकर डिफेंस डील कर सकते हैं। जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खर्च हुई S-400 की मिसाइलों की खरीद पर भी डील हो सकती है। इसके अलावा पुतिन पीएम मोदी से रूस के पांचवीं पीढ़ी के सुखोई-57 लड़ाकू विमानों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, 'दित्वाह' का दक्षिणी राज्यों में दिखाई दे सकता है असर

#cycloneditvaahthreatincreasesheavyrainwarninginseveral_states

Image 2Image 4

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'सेन्यार' के बाद एक और तूफान उठ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और दक्षिण–पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। तूफान पिछले 6 घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है।

तूफान का केंद्र त्रिंकोमाली से 50 किमी दक्षिण, बैटिकलोआ से 70 किमी उत्तर-पश्चिम और हंबनटोटा से 220 किमी उत्तर में स्थित था, जबकि यह भारत के पुडुचेरी से 460 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 560 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

30 नवंबर की सुबह इन राज्यों में होगी दस्तक

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में पहुंच जाएगा। आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश और हवा के खतरे की चेतावनी जारी की है।

दो बार लैंडफॉल करेगा 'दित्वाह'

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वाह दो बार लैंडफॉल (कर सकता है, इसका पहला लैंडफॉल श्रीलंका में और दूसरा तमिलनाडु में होने की संभावना है। इसके सिस्टम को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, पेड़ गिरना, बिजली लाइनों में खराबी, और सड़क-रेल-हवाई यातायात में व्यवधान जैसे हालात बन सकते हैं। इन अवरोधों के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होगा।

दक्षिणी राज्यों में होगा असर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार और शनिवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जगहों पर 20 सेमी से अधिक बरसात हो सकती है। 30 नवंबर को बारिश थोड़ा कम होने की संभावना है, लेकिन कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं

60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना

तूफान के असर से विभिन्न तटीय क्षेत्रों में 60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका और दक्षिण आंध्र तटों पर गेल-फोर्स हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने 1 दिसंबर तक समुद्र में मछली पकड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पहले से समुद्र में मौजूद नावों को तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।

घने कोहरे में भयावह टक्कर, मिर्जापुर में हाईवे पर चार की मौत

मिर्जापुर । यूपी के मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार के तड़के घने कोहरे में बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कटका हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा भिड़ी।

ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। चारों ओर बिखरे शव और क्षतिग्रस्त वाहन देखकर स्थानीय लोग सहम गए।

ट्रक चालक व खलासी की अभी नहीं हो सकी पहचान

हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित भारत पेट्रोलियम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के बाद ट्रक चालक और खलासी वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार कोहरे में अचानक अनियंत्रित होकर दोनों को कुचलते हुए ट्रक में जा घुसी। कार में सवार श्यामकृष्ण यादव और उनके बेटे अनुराग यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर किया अलग

सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सीओ सदर अमर बहादुर ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड: चप्पल का फीता टूटा तो पंचायत बुलाई गई, हर्जाने में बकरा-शराब की डिमांड… नहीं देने पर बुजुर्ग दंपति की हत्या; दिल दहला देगी कहानी

Image 2Image 4

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चप्पल के फीते को लेकर शुरू हुआ छोटा-सा विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने गुस्से में आकर एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामूली बात पर हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना किरीबुरू थाना क्षेत्र के गुआगु गांव में हुई. मृतक 72 वर्षीय सरगिया बालमुचू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. दंपति के बेटे, 31 वर्षीय चरण बालमुचू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी अमित रेणु ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई.

चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आरोपी भड़क उठा

पुलिस ने बताया कि इस हत्या का आरोपी दंपति का पड़ोसी जंगम बालमुचू है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आपा खो बैठा. जंगम ने इसके लिए दंपति की बेटियों को जिम्मेदार ठहराया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया.

विवाद को सुलझाने के लिए पिछले रविवार को पंचायत की बैठक भी बुलाई गई, लेकिन मामला निपटने के बजाय और अधिक उलझ गया. ग्रामीणों ने बताया कि बैठक के दौरान जंगम ने पंचायत के सामने एक बकरा और हंडिया (चावल से बनायी जाने वाली पारंपरिक शराब) की मांग की. दंपति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए यह मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद आरोपी बेहद नाराज होकर बैठक से उठकर चला गया.

पुलिस के अनुसार, इसी गुस्से में आरोपी ने रविवार रात दंपति के घर जाकर इस घटना को अंजाम दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन काटकर हत्या की. आसपास के लोगों को रात में कुछ पता नहीं चल पाया.

खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे

घटना का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार सुबह गांव में बदबू फैलने लगी. ग्रामीण जब दंपति के घर पहुंचे तो वे खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे. पहले सभी को लगा कि वे सो रहे हैं, लेकिन करीब जाकर देखने पर इसकी सच्चाई सामने आई. इस दृश्य को देखकर ग्रामीण सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. गांव में इस वारदात के बाद भय और तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि इतनी मामूली बात पर इतनी बड़ी वारदात हो सकती है.

सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्थ
सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास


सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्था की दो निर्धन छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों छात्राओं का चयन प्रदेश के नामी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है।

खुशी विश्वकर्मा को केएनआईटी में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश, जबकि मुस्कान गुप्ता को आरईसी कन्नौज में दाखिला मिला है। महंगी कोचिंग के बिना मिली इस सफलता ने जिले में खुशी का माहौल बना दिया है। संस्था के संस्थापक चेतन गोस्वामी ने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा हो सकता है।
यूरिडा टीम ने निर्माणाधीन छःसड़को का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।डिप्टी सी०इ०ओ०यूरिडा लखनऊ एवं उनकी टीम के द्वारा जनपद प्रयागराज में नगर निगम द्वारा सी०एम० ग्रिड योजनान्तर्गत फेज-1एवं फेज-2 के अन्तर्गत निर्माणाधीन कुल 06 सड़कों का गहन निरीक्षण किया गया। जिसमें ट्रान्सपोर्ट नगर धर्मवीर मूर्ति से पोर्ट स्टेशन तक प्रीतमनगर में धूमनगंज थाने से दुर्गापूजा मैदान होते हुए अबूबकरपुर मोड़ तक केन्द्रांचल गेट से विवेकानन्द चौराहा होते हुए ए०आर०के० टावर प्रीतमनगर तक एवं टैगोर टाउन में के०पी०इन्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक कृति स्कैनिंग से सी०एम०पी० डिग्री कालेज के पीछे एवं लिडिल रोड सम्मिलित रही।

उक्त मार्गो की कुल लम्बाई 8..किलोमीटर है।सी० एम० ग्रिड योजना में सम्मिलित सभी मार्गो पर फुटपाथ ड्रेनेज और भूमिगत केबल डालने का कार्य किया जा रहा है।बिजली के तार भी ऊपर से नही दिखेगे और एक रिजर्व लाइन भी होगी।अगर कुछ गड़बड़ी आ जाये तो रिजर्व लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके।भूमिगत पाईप डाले गये है जिससे टेलीफोन इंटरनेट के तारों को ले जाया जायेगा। सड़क पर वाहन न खड़े हो सके इसके लिए थोड़ी- थोड़ी दूर पर पार्किंग का प्राविधान किया गया है। के० पी० इण्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक मार्ग पर साईकिल ट्रैक का भी प्राविधान किया गया है।यूरिडा टीम द्वारा सभी सड़कों पर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नामित थर्ड पार्टी राइट्स लि० को नियमित जाँच हेतु आदेशित किया गया है।

सर्दी से बचाव:ठंड के मौसम में रहे पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सर्दियो का मौसम आते ही कोहरे की चादर, गर्म चाय की चुस्कियाँ और धूप में बैठने का मजा तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन ठंड के साथ आती हैं कई बीमारियाँ भी।सर्दी-खांसी जोड़ों का दर्द रूखी त्वचा अस्थमा का अटैक और कभी-कभी निमोनिया तक। अच्छी बात यह है कि छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर आप इन सबसे आसानी से बच सकते है।

आधिकारिक तौर पर ठंड की वजह से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 700 से 800 मौते होती हैं परन्तु लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ जर्नल के अनुसार अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से ठंड से होने वाली मौतो का आंकड़ा लगभग 7 लाख तक पहुंचता है जो कि गर्मी सी वजह से होने वाली मौतो से लगभग सात या आठ गुना ज्यादा है.इन मौतो का बड़ा हिस्सा बिहार उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से होता है.आइए समझते हैं इस ठंड के मौसम में कैसे अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाए।

गर्म कपड़ो की सही लेयरिंग करे एक मोटा स्वेटर पहनने से बेहतर है तीन पतली परतें (लेयर)पहनना:अंदर सूती या थर्मल बनियान बीच में ऊनी जैकेट ऊपर से विंड-प्रूफ जैकेट हवा नहीं घुसेगी और शरीर का तापमान बना रहेगा।सिर कान गर्दन और हाथ-पैर को कभी नजरअंदाज न करे 70% तक शरीर की गर्मी सिर से निकलती है।हमेशा ऊनी टोपी पहने मफलर भी जरूरी है मोजे दस्ताने भूलकर भी न भूले घर के अन्दर भी सावधानी बरते कमरे का तापमान 20-24°C के बीच रखे रात में सोते वक्त हीटर बंद कर दें या टाइमर लगाए अंगीठी जलाते है तो कमरे में हल्की खिड़की खुली रखें।

ह्यूमिडिफायर या पानी की कटोरी रखे—ठंडी हवा रूखी होती है नमी जरूरी हैऑल वेदर एसी:-ठंडी के समय कम बिजली की खपत में कमरा गर्म रखने का सुरक्षित उपाय है.यह हीटर मुकाबला 4-5 गुना कम बिजली लेता है।इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखे सर्दी में खाएं: तुलसी-अदरक- काली मिर्च-लौग की चाय बादाम अखरोट मुनक्का खजूर संतरे कीवी आँवला मौसम्बी (विटामिन C)हल्दी वाला दूध रात में गर्म सूप बचें:ठंडा पानी आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक ज्यादा तली-भुनी चीजे त्वचा और होठो का खास खयाल रोज नहाना जरूरी है लेकिन गुनगुने पानी से नहाने के तुरत बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ(नारियल तेल बादाम तेल पेट्रोलियम जेली अच्छे है)होठो पर घी या लिप बाम बार-बार लगाएँ सनस्क्रीन भूलें नही—सर्दियों में भी UV किरणे नुकसान पहुँचाती है।

बच्चो और बुजुर्गो के लिए अतिरिक्त सावधानी बच्चो को स्कूल भेजते वक्त कान ढककर भेजे बुजुर्गों के कमरे में रात में गर्म पानी की बोतल रखे दोनो को फ्लू का टीका (इन्फ्लुएंजा वैक्सीन)जरूर लगवाएँ बुजुर्ग सुबह बहुत जल्दी पार्क न जाएँ कोहरा कम होने के बाद जाए बाहर निकलते वक्त ये बातें याद रखे मास्क पहने—ठंडी हवा सीधे फेफड़ो में नहीं जाना चाहिए सुबह 10 बजे से पहले कोहरे में मॉर्निंग वॉक न करे कार की विंडस्क्रीन पर फ्रॉस्ट जम जाए तो पहले साफ करें, गर्म पानी न डालें (काँच फट सकता है)सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचाव भीड़-भाड़ वाली जगहो पर मास्क लगाएँ किसी के छींकने-खांसने पर मुँह पर रुमाल रखे घर में भाप ले (विक्स या सादा पानी डालकर)मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे सर्दियों में धूप कम होने से कई लोगों को“विंटर ब्लूज़”या डिप्रेशन होता है।रोज कम से कम 30-40 मिनट धूप जरूर ले हल्की एक्सरसाइज घर में ही करे दोस्तों-रिश्तेदारो से मिलते-जुलते रहे।

अंत मे ठंड कोई दुश्मन नही है बस उसे समझदारी से हैंडल करना आना चाहिए।गर्म कपड़े अच्छा खाना थोड़ी सावधानी और ढेर सारी गर्म चाय—बस इतना काफी है पूरे सीजन को खुशी और सेहत के साथ गुजारने के लिए।इस सर्दी में खुद को और अपनों को ठंड से बचाएँ और मौसम का पूरा मजा ले।रहें गर्म रहे स्वस्थ्य।

बिना एचएसआरपी खनन सामग्री ढोते 2 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन एवं खनन अधिकारी के साथ खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाए खनन सामग्री ढोते हुये 2 ट्रक सीज किए गए l साथ ही 35000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था।

सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों से उपखनिजोें का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण खनन के विभागीय पोर्टल पर कराये जाने की बात कहीं है ताकि इन वाहनों में लगे वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा संजय प्रताप, खनन अधिकारी को खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त कर बकाया में संचालित 3 ट्रकों का भी सीज किया गया तथा इन पर रू0 35000 टैक्स तथा रू0 32000 का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।