बूढ़नपुर गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन
आजमगढ़: जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र स्थित गन्ना क्रय केंद्र बूढ़नपुर-A पर गन्ना लदी ट्रालियाँ खाली न होने से नाराज़ किसानों ने क्रय केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया।
किसान शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि किसान कई दिनों से परेशान हैं, लेकिन गन्ना लोडिंग की व्यवस्था सुधर नहीं रही है। उन्होंने कहा,
"हम लोग इतने परेशान हैं कि या तो यहीं अपना गन्ना पलटकर चले जाएँ, या ठेकेदार आए और हमें बताए कि उनके छह ट्रक, जो यहाँ अलॉट हुए हैं, वह कहाँ हैं—मिल में हैं, रास्ते में हैं या कहीं और? हमें तो ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार कहीं से प्राइवेट गन्ना खरीदकर मिल में न भेज रहे हों। अगर कल तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम मेन हाईवे पर धरना देने को मजबूर होंगे।"
वहीं किसान जुगन कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा, कि ठेकेदार के पास फोन करें तो वह फोन नहीं उठ रहा है। कहते हैं दो दिन में व्यवस्था ठीक हो जाएगी, एक दिन में हो जाएगी, लेकिन पाँच दिन से हम लगातार ट्राली–ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं, फिर भी कोई सुधार नहीं है।"
किसानों के अनुसार, क्रय केंद्र पर करीब 80–85 ट्रालियाँ खड़ी हैं, लेकिन ठेकेदार प्रतिदिन केवल एक ट्राला की लोडिंग करवा रहा है। जबकि छह गाड़ियों का टेंडर है, रोजाना मुश्किल से दो गाड़ियों की ही लोडिंग हो पा रही है।
इस अव्यवस्था के कारण सभी किसान भाई भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इस मौके पर नीरज यादव, संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गन्ना लदी खड़ी टालियां

गन्ना क्रय केंद्र पर प्रदर्शन करते किसान
रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में उठाया ग्रामीण और शहरी सड़कों के नवनिर्माण का प्रश्न

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद लगातार जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मुखरता से सदन में उठा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सड़कों की बदहाल स्थिति और नवनिर्माण की माँग को जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा।

L&T कंपनी की कार्यशैली पर सवाल – सड़कें खोदी गईं, लेकिन पुनर्निर्माण नहीं किया गया

हज़ारीबाग़ नगर निगम क्षेत्र में L&T कंपनी द्वारा पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान जहाँ-जहाँ सड़कें खोदी गईं, वहाँ उनका सही ढंग से पुनर्निर्माण नहीं किया गया। परिणामस्वरूप शहर की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और आवागमन दुष्कर हो गया है। इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा है कि मैंने इस गंभीर मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाया, लेकिन सरकार का जवाब न तो संतोषजनक था और न ही जमीनी सच्चाई से मेल खाता है। विभाग केवल कागज़ी रिपोर्टों के आधार पर जवाब दे रहा है, जबकि वास्तविक स्थिति पूरी तरह अलग है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम, एनएच, रिंग रोड और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य लगभग ठप पड़े हुए हैं, जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रहे हैं।

मरहेता–पौंता और केसुरा मोड़–सरौनी सड़क की दयनीय स्थिति उठाई

सदन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने हज़ारीबाग़ सदर प्रखंड की दो महत्वपूर्ण सड़कों ग्राम मरहेता से ग्राम पौंता और केसुरा मोड़ से ग्राम सरौनी की अत्यंत खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्षों से स्थानीय लोग इन जर्जर सड़कों पर कठिनाई झेल रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर रोज़ यात्रा करने वाले नागरिकों तक, सभी के लिए ये सड़कें दुर्घटना का कारण बन गई हैं।

अनुशंसित योजनाओं पर कार्य क्यों नहीं?—सरकार के रवैये पर कड़ी आपत्ति

विधायक ने यह भी प्रश्न उठाया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में उनके द्वारा अनुशंसित ग्रामीण सड़क और जनहितकारी योजनाओं पर आज तक कोई कार्य क्यों प्रारंभ नहीं हुआ। सरकार की ओर से दिए गए उत्तर में कहा गया कि निधि उपलब्ध नहीं है।

इस पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह न केवल हास्यास्पद है, बल्कि जनता के साथ सीधा धोखा है। विकास के लिए धन न होना सरकार की असफलता का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जब सड़कें टूट रही हैं, दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, और जनता परेशान है, तब सरकार का इस तरह मौन रहना और गोलमोल जवाब देना अत्यंत निंदनीय है।

विधानसभा परिसर में सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ़ प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में विधायक प्रदीप प्रसाद ने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर वर्तमान राज्य सरकार की वादाखिलाफी और उदासीन रवैये के खिलाफ़ प्रदर्शन भी किया। प्रेस और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय ‘एक वोट के बदले 7 वादों की गारंटी’ दी थी, लेकिन सत्ता में आते ही उन वादों को भुला दिया गया। जनता को आश्वासन मिला, लेकिन बदले में निराशा और धोखा।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि वे हज़ारीबाग़ की जनता की सुविधा, सुरक्षा और विकास के मुद्दों को लेकर सदन और सड़क—दोनों जगह 

3 ओवर लोड व 5 ओवरहाइट ट्रक सीज

बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहन और कर बकाया में भी 04 वाहन  सीज
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग करते हुये 05 ओवरहाईट ट्रकों को सीज किया गया। साथ ही 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहनों को सीज  करते हुये 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा व कर बकाया 04 वाहनों को सीज करते हुए 1.80 लाख रुपए का कर लगाया है l

परिवहन विभाग ने  2.50 लाख रुपए जुर्माना व 1.80 लाख रुपए कर लगाया है ।
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन . सरकार विरोधी लगाए नारे .

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को जनता से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए अनोखे ढंग से विरोध जताया. विधानसभा पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही भाजपा विधायकों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए वादों को पूरा करने की अपील की.

इस दौरान भाजपा विधायक नीरा यादव 'क्या हुआ तेरा वादा' गीत गाकर सरकार को कोसती नजर आईं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपया में देने, किसानों के धान का एमएसपी 3200 रुपया का वादा और लंबित छात्रवृत्ति को लेकर सरकार को कोसते नजर आए. इस दौरान भाजपा विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि सरकार चुनाव के वक्त जो जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने में फेल साबित हो रही है.

सरकार का वादा धोखा साबित हो रहा है: उज्ज्वल दास

विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि इस सरकार में युवा, किसान और आम लोग सभी त्रस्त हैं. ऐसे में जो जनता से वादा किया गया था, वह सिर्फ धोखा ही धोखा साबित हो रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को सदन में बोलने का समय नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक नीरा यादव सदन की कार्यवाही से अलग रहकर पोर्टिको में काफी देर तक बैठी रही. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी उन्हें मनाने पहुंचे. बाबजूद वो सदन में नहीं गईं. बाद में स्पीकर के हस्तक्षेप पर लुईस मरांडी और पूर्णिमा दास नीरा यादव को मनाने में सफल रहीं. जिसके बाद वो सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने उतरा सत्ता पक्ष

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्तारुढ़ दल भी सामने आए. आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जो वादे किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. मंत्री चमरा लिंडा एक बार फिर छात्रवृत्ति को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है. उन्होंने खतियान आधारित स्थानीयता को लागू करने की मांग को सही बताते हुए सरकार के द्वारा की जा रही पहल का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि हमलोग इसको लेकर आगे बढ़े, लेकिन इसे उलझाने का काम केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच सत्ता पक्ष ने गिनाए केंद्र के वादे

मंत्री ने कहा कि विपक्ष को केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर ओबीसी आरक्षण और स्थानीय नीति का क्या हुआ. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का वादा का क्या हुआ. भाजपा के लोगों को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि लोगों को 15-15 लाख रुपया देने के वादा का क्या हुआ. मंत्री ने कहा कि अभी तो हम लोगों को महज 1 साल ही हुआ है.

वादा पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: स्टीफन मरांडी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जब-जब विधानसभा चलेगी स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी लाती रहेगी. मंत्री ने कहा कि जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करने का काम जरूर करेंगे. जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उसे पूरा किया भी जाएगा. बहरहाल सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूरे तेवर में दिख रहा है, वहीं सत्ता पक्ष पलटवार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

#rahul_visit_german_ministers_and_meet_nri_why_bjp_frowning_over_it *राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर सियासत, बीजेपी ने उठाया सवाल, तो प्रियंका बोल

#rahulvisitgermanministersandmeetnriwhybjpfrowningover_it

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर के बीच जर्मनी का दौरा करेंगे, जहाँ वे जर्मनी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। यह यात्रा इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस की एक बड़े स्तर की वैश्विक आउटरीच पहल का हिस्सा है। राहुल गांधी के प्रस्तावित जर्मनी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े के हैं।

प्रियंका गांधी का पलटवार

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर भाजपा की आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा समय देश के बाहर बिताते हैं।

राहुल की यात्रा पर सवाल क्यों?

लोकसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक है, और भाजपा ने राहुल गांधी की इस दौरान विदेश यात्रा की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर उन पर हमला बोला और कहा, राहुल गांधी दावा करते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन वह अक्सर भारत से बाहर रहते हैं। बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश यात्रा पर थे। वह एक अंशकालिक, गैर-गंभीर नेता हैं।

बीजेपी बोली- ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पोस्ट किया कि एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं। विदेश दौरे पर जा रहे हैं। संसद 19 दिसंबर तक चलेगी, लेकिन खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 15-20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हैं।

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का उद्देश्य

बता दें कि राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस एक बड़े स्तर की वैश्विक आउटरीच पहल का हिस्सा है। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। उनके साथ इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा भी होंगे। आईओसी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की वैश्विक पहुंच को मजबूत करना है।

मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम : राष्ट्रपति ने की मानवाधिकारों को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने की अपील

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक नागरिक की गरिमा और अधिकारों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। भारत की सांस्कृतिक परंपरा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर आधारित है जो सार्वभौमिक मानवाधिकारों की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने मानवाधिकारों को देश के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने की अपील के।

राजधानी दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन, आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी, विजया भारती सयानी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव की समन्वयक अरेती सिएनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति ने आयोग के हिंदी जर्नल नई दिशाएं और अंग्रेजी जर्नल जर्नल आफ द एनएचआरसी का वर्ष 2024- 25 का संस्करण जारी किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत ने सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उसकी मूल भावना मानव गरिमा, समानता और स्वतंत्रता भारत की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने मानवाधिकार, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को एक दूसरे से अविभाज्य बताया था।

राष्ट्रपति ने कहा कि एनएचआरसी ने हाल के वर्षों में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया है। आयोग 3000 से अधिक मामलों में स्वप्रेरणा से कार्यवाही कर चुका है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और विकास परस्पर जुड़े हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पानी, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी नागरिकों तक पहुंचाना मानवाधिकारों की पूर्ति का आधार है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल और पीएम श्री स्कूल जैसे संस्थानों ने वंचित वर्गों के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई है। आवास और खाद्य सुरक्षा योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है जिससे उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन जीने का आधार मिला है।

उन्होंने कहा कि हाल के श्रम सुधारों और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों से श्रमिकों के अधिकार और सुदृढ़ हुए हैं। सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना सरकार और समाज की साझा जिम्मेदारी है। समावेशी विकास का अर्थ है कि विकास की यात्रा में कोई भी व्यक्ति पीछे न रह जाए।

हेमंत सरकार झारखंडी युवाओं और स्थानीय समुदायों के हितों के लिए प्रतिबद्ध : विनोद पांडेय

रांची। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा सिर्फ़ राजनीतिक लाभ के लिए भ्रामक बातें फैलाने में लगी है, जबकि हेमंत सोरेन सरकार राज्यहित में ठोस और संवेदनशील कदम उठा रही है।

विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा - भाजपा नेताओं को पहले यह बताना चाहिए कि 18 वर्षों के लंबे शासनकाल में उसने खतियान आधारित स्थानीय नीति पर क्या काम किया? जिन मुद्दों पर आज सवाल उठाए जा रहे हैं, उन्हीं पर भाजपा की सरकारें वर्षों तक चुप क्यों रहीं?

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्थानीय युवाओं के रोजगार, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया और सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है। नीति निर्माण एक संवैधानिक प्रक्रिया है। सरकार ने इसे जिम्मेदारी से आगे बढ़ाया है। यह जग जाहिर है कि भाजपा नेता झारखंड के विकास और यहां की अस्मिता से जुड़े हेमंत सरकार के फैसलों को अटकाने का काम करते हैं।

75% ठेका स्थानीय लोगों को देने के मुद्दे पर विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। “सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि स्थानीय ठेकेदारों और उद्यमियों को अधिक अवसर मिले। प्रक्रियाओं को सक्षम, पारदर्शी और व्यावहारिक बनाने के लिए सुधार किए जा रहे हैं। भाजपा बिना तथ्यों की जांच किए दिग्भ्रमित करने के लिए सोच सोच समझ कर बयान दे रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार झारखंडी युवाओं और स्थानीय समुदायों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, और भाजपा सिर्फ़ राजनीति के लिए अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है। जनता सब देख रही है और झूठे आरोपों से गुमराह नहीं होगी।

बिहार में सताने लगी सर्दी, पछुआ हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में तेज गिरावट

#biharweatheicywesterlywindsbreakrecordstempraturedrops

बिहार में ठंड और तेज होती जा रही है। पूरे राज्य में शीतलहर ने दस्तक दे दी है।बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ गई है। 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसके कारण राज्य भर में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में रात का पारा काफी नीचे तक रिकॉर्ड किया गया है। पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और गया में 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ये ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 11 दिसंबर तक राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है, जबकि औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर में भी कोहरे का असर दिख सकता है। सबसे कम तापमान सबौर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी पछुआ हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार वाली ठंडी पछुआ हवाएं अगले 48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी। हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय घना कोहरा दिख रहा है। जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो जा रही है। विजिबिलिटी कई जिलों में 50 मीटर से भी नीचे जाने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

अगले 3–4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों में प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिण बिहार के कई जिले जैसे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 15 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

महापौर ने 50 सदस्यो के दल तमिलनाडू से प्रयागराज पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा ने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर करने का काम किया-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा हमारी एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् यात्रा के 50 सदस्य जो सड़क मार्ग से तमिलनाडू से चलकर मंगलवार को प्रयागराज के होटल रवीसा पहुंचे उनका भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया। दल में सम्मिलित सदस्यो का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल में सम्मिलित सदस्यो के साथ होटल रवीसा में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ अवेयरनेस कैम्प तमिल साहित्य और भाषा की समृद्धि के बारे में जागरूकता डिजिटल तरीकों से शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूकता फैलाना शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत एवं रिपेयर और मेंटेनेंस सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को जगाने वाला है।उन्होंने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति के बीच प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक और विद्यानिष्ठ सम्बंध रहे है।यह संगमम युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नहीं रहा। हमारी संस्कृति‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा हमारे एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा भारतीय संस्कृति की उस आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है,जो उत्तर से दक्षिण तक हमें जोड़ती है।हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि यह यात्रा यहां पहुंची और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सुअवसर प्रदान किया।काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थापित तिरूवल्लुवर की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया।इस अवसर पर काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यो सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

बूढ़नपुर गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन
आजमगढ़: जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र स्थित गन्ना क्रय केंद्र बूढ़नपुर-A पर गन्ना लदी ट्रालियाँ खाली न होने से नाराज़ किसानों ने क्रय केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया।
किसान शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि किसान कई दिनों से परेशान हैं, लेकिन गन्ना लोडिंग की व्यवस्था सुधर नहीं रही है। उन्होंने कहा,
"हम लोग इतने परेशान हैं कि या तो यहीं अपना गन्ना पलटकर चले जाएँ, या ठेकेदार आए और हमें बताए कि उनके छह ट्रक, जो यहाँ अलॉट हुए हैं, वह कहाँ हैं—मिल में हैं, रास्ते में हैं या कहीं और? हमें तो ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार कहीं से प्राइवेट गन्ना खरीदकर मिल में न भेज रहे हों। अगर कल तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम मेन हाईवे पर धरना देने को मजबूर होंगे।"
वहीं किसान जुगन कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा, कि ठेकेदार के पास फोन करें तो वह फोन नहीं उठ रहा है। कहते हैं दो दिन में व्यवस्था ठीक हो जाएगी, एक दिन में हो जाएगी, लेकिन पाँच दिन से हम लगातार ट्राली–ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं, फिर भी कोई सुधार नहीं है।"
किसानों के अनुसार, क्रय केंद्र पर करीब 80–85 ट्रालियाँ खड़ी हैं, लेकिन ठेकेदार प्रतिदिन केवल एक ट्राला की लोडिंग करवा रहा है। जबकि छह गाड़ियों का टेंडर है, रोजाना मुश्किल से दो गाड़ियों की ही लोडिंग हो पा रही है।
इस अव्यवस्था के कारण सभी किसान भाई भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इस मौके पर नीरज यादव, संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गन्ना लदी खड़ी टालियां

गन्ना क्रय केंद्र पर प्रदर्शन करते किसान
रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में उठाया ग्रामीण और शहरी सड़कों के नवनिर्माण का प्रश्न

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद लगातार जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मुखरता से सदन में उठा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सड़कों की बदहाल स्थिति और नवनिर्माण की माँग को जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा।

L&T कंपनी की कार्यशैली पर सवाल – सड़कें खोदी गईं, लेकिन पुनर्निर्माण नहीं किया गया

हज़ारीबाग़ नगर निगम क्षेत्र में L&T कंपनी द्वारा पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान जहाँ-जहाँ सड़कें खोदी गईं, वहाँ उनका सही ढंग से पुनर्निर्माण नहीं किया गया। परिणामस्वरूप शहर की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और आवागमन दुष्कर हो गया है। इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा है कि मैंने इस गंभीर मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाया, लेकिन सरकार का जवाब न तो संतोषजनक था और न ही जमीनी सच्चाई से मेल खाता है। विभाग केवल कागज़ी रिपोर्टों के आधार पर जवाब दे रहा है, जबकि वास्तविक स्थिति पूरी तरह अलग है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम, एनएच, रिंग रोड और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य लगभग ठप पड़े हुए हैं, जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रहे हैं।

मरहेता–पौंता और केसुरा मोड़–सरौनी सड़क की दयनीय स्थिति उठाई

सदन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने हज़ारीबाग़ सदर प्रखंड की दो महत्वपूर्ण सड़कों ग्राम मरहेता से ग्राम पौंता और केसुरा मोड़ से ग्राम सरौनी की अत्यंत खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्षों से स्थानीय लोग इन जर्जर सड़कों पर कठिनाई झेल रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर रोज़ यात्रा करने वाले नागरिकों तक, सभी के लिए ये सड़कें दुर्घटना का कारण बन गई हैं।

अनुशंसित योजनाओं पर कार्य क्यों नहीं?—सरकार के रवैये पर कड़ी आपत्ति

विधायक ने यह भी प्रश्न उठाया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में उनके द्वारा अनुशंसित ग्रामीण सड़क और जनहितकारी योजनाओं पर आज तक कोई कार्य क्यों प्रारंभ नहीं हुआ। सरकार की ओर से दिए गए उत्तर में कहा गया कि निधि उपलब्ध नहीं है।

इस पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह न केवल हास्यास्पद है, बल्कि जनता के साथ सीधा धोखा है। विकास के लिए धन न होना सरकार की असफलता का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जब सड़कें टूट रही हैं, दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, और जनता परेशान है, तब सरकार का इस तरह मौन रहना और गोलमोल जवाब देना अत्यंत निंदनीय है।

विधानसभा परिसर में सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ़ प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में विधायक प्रदीप प्रसाद ने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर वर्तमान राज्य सरकार की वादाखिलाफी और उदासीन रवैये के खिलाफ़ प्रदर्शन भी किया। प्रेस और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय ‘एक वोट के बदले 7 वादों की गारंटी’ दी थी, लेकिन सत्ता में आते ही उन वादों को भुला दिया गया। जनता को आश्वासन मिला, लेकिन बदले में निराशा और धोखा।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि वे हज़ारीबाग़ की जनता की सुविधा, सुरक्षा और विकास के मुद्दों को लेकर सदन और सड़क—दोनों जगह 

3 ओवर लोड व 5 ओवरहाइट ट्रक सीज

बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहन और कर बकाया में भी 04 वाहन  सीज
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग करते हुये 05 ओवरहाईट ट्रकों को सीज किया गया। साथ ही 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहनों को सीज  करते हुये 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा व कर बकाया 04 वाहनों को सीज करते हुए 1.80 लाख रुपए का कर लगाया है l

परिवहन विभाग ने  2.50 लाख रुपए जुर्माना व 1.80 लाख रुपए कर लगाया है ।
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन . सरकार विरोधी लगाए नारे .

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को जनता से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए अनोखे ढंग से विरोध जताया. विधानसभा पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही भाजपा विधायकों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए वादों को पूरा करने की अपील की.

इस दौरान भाजपा विधायक नीरा यादव 'क्या हुआ तेरा वादा' गीत गाकर सरकार को कोसती नजर आईं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपया में देने, किसानों के धान का एमएसपी 3200 रुपया का वादा और लंबित छात्रवृत्ति को लेकर सरकार को कोसते नजर आए. इस दौरान भाजपा विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि सरकार चुनाव के वक्त जो जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने में फेल साबित हो रही है.

सरकार का वादा धोखा साबित हो रहा है: उज्ज्वल दास

विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि इस सरकार में युवा, किसान और आम लोग सभी त्रस्त हैं. ऐसे में जो जनता से वादा किया गया था, वह सिर्फ धोखा ही धोखा साबित हो रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को सदन में बोलने का समय नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक नीरा यादव सदन की कार्यवाही से अलग रहकर पोर्टिको में काफी देर तक बैठी रही. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी उन्हें मनाने पहुंचे. बाबजूद वो सदन में नहीं गईं. बाद में स्पीकर के हस्तक्षेप पर लुईस मरांडी और पूर्णिमा दास नीरा यादव को मनाने में सफल रहीं. जिसके बाद वो सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने उतरा सत्ता पक्ष

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्तारुढ़ दल भी सामने आए. आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जो वादे किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. मंत्री चमरा लिंडा एक बार फिर छात्रवृत्ति को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है. उन्होंने खतियान आधारित स्थानीयता को लागू करने की मांग को सही बताते हुए सरकार के द्वारा की जा रही पहल का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि हमलोग इसको लेकर आगे बढ़े, लेकिन इसे उलझाने का काम केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच सत्ता पक्ष ने गिनाए केंद्र के वादे

मंत्री ने कहा कि विपक्ष को केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर ओबीसी आरक्षण और स्थानीय नीति का क्या हुआ. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का वादा का क्या हुआ. भाजपा के लोगों को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि लोगों को 15-15 लाख रुपया देने के वादा का क्या हुआ. मंत्री ने कहा कि अभी तो हम लोगों को महज 1 साल ही हुआ है.

वादा पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: स्टीफन मरांडी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जब-जब विधानसभा चलेगी स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी लाती रहेगी. मंत्री ने कहा कि जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करने का काम जरूर करेंगे. जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उसे पूरा किया भी जाएगा. बहरहाल सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूरे तेवर में दिख रहा है, वहीं सत्ता पक्ष पलटवार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

#rahul_visit_german_ministers_and_meet_nri_why_bjp_frowning_over_it *राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर सियासत, बीजेपी ने उठाया सवाल, तो प्रियंका बोल

#rahulvisitgermanministersandmeetnriwhybjpfrowningover_it

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर के बीच जर्मनी का दौरा करेंगे, जहाँ वे जर्मनी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। यह यात्रा इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस की एक बड़े स्तर की वैश्विक आउटरीच पहल का हिस्सा है। राहुल गांधी के प्रस्तावित जर्मनी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े के हैं।

प्रियंका गांधी का पलटवार

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर भाजपा की आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा समय देश के बाहर बिताते हैं।

राहुल की यात्रा पर सवाल क्यों?

लोकसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक है, और भाजपा ने राहुल गांधी की इस दौरान विदेश यात्रा की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर उन पर हमला बोला और कहा, राहुल गांधी दावा करते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन वह अक्सर भारत से बाहर रहते हैं। बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश यात्रा पर थे। वह एक अंशकालिक, गैर-गंभीर नेता हैं।

बीजेपी बोली- ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पोस्ट किया कि एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं। विदेश दौरे पर जा रहे हैं। संसद 19 दिसंबर तक चलेगी, लेकिन खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 15-20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हैं।

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का उद्देश्य

बता दें कि राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस एक बड़े स्तर की वैश्विक आउटरीच पहल का हिस्सा है। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। उनके साथ इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा भी होंगे। आईओसी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की वैश्विक पहुंच को मजबूत करना है।

मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम : राष्ट्रपति ने की मानवाधिकारों को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने की अपील

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक नागरिक की गरिमा और अधिकारों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। भारत की सांस्कृतिक परंपरा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर आधारित है जो सार्वभौमिक मानवाधिकारों की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने मानवाधिकारों को देश के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने की अपील के।

राजधानी दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन, आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी, विजया भारती सयानी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव की समन्वयक अरेती सिएनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति ने आयोग के हिंदी जर्नल नई दिशाएं और अंग्रेजी जर्नल जर्नल आफ द एनएचआरसी का वर्ष 2024- 25 का संस्करण जारी किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत ने सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उसकी मूल भावना मानव गरिमा, समानता और स्वतंत्रता भारत की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने मानवाधिकार, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को एक दूसरे से अविभाज्य बताया था।

राष्ट्रपति ने कहा कि एनएचआरसी ने हाल के वर्षों में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया है। आयोग 3000 से अधिक मामलों में स्वप्रेरणा से कार्यवाही कर चुका है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और विकास परस्पर जुड़े हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पानी, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी नागरिकों तक पहुंचाना मानवाधिकारों की पूर्ति का आधार है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल और पीएम श्री स्कूल जैसे संस्थानों ने वंचित वर्गों के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई है। आवास और खाद्य सुरक्षा योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है जिससे उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन जीने का आधार मिला है।

उन्होंने कहा कि हाल के श्रम सुधारों और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों से श्रमिकों के अधिकार और सुदृढ़ हुए हैं। सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना सरकार और समाज की साझा जिम्मेदारी है। समावेशी विकास का अर्थ है कि विकास की यात्रा में कोई भी व्यक्ति पीछे न रह जाए।

हेमंत सरकार झारखंडी युवाओं और स्थानीय समुदायों के हितों के लिए प्रतिबद्ध : विनोद पांडेय

रांची। भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा सिर्फ़ राजनीतिक लाभ के लिए भ्रामक बातें फैलाने में लगी है, जबकि हेमंत सोरेन सरकार राज्यहित में ठोस और संवेदनशील कदम उठा रही है।

विनोद पांडेय ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा - भाजपा नेताओं को पहले यह बताना चाहिए कि 18 वर्षों के लंबे शासनकाल में उसने खतियान आधारित स्थानीय नीति पर क्या काम किया? जिन मुद्दों पर आज सवाल उठाए जा रहे हैं, उन्हीं पर भाजपा की सरकारें वर्षों तक चुप क्यों रहीं?

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्थानीय युवाओं के रोजगार, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया और सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है। नीति निर्माण एक संवैधानिक प्रक्रिया है। सरकार ने इसे जिम्मेदारी से आगे बढ़ाया है। यह जग जाहिर है कि भाजपा नेता झारखंड के विकास और यहां की अस्मिता से जुड़े हेमंत सरकार के फैसलों को अटकाने का काम करते हैं।

75% ठेका स्थानीय लोगों को देने के मुद्दे पर विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। “सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि स्थानीय ठेकेदारों और उद्यमियों को अधिक अवसर मिले। प्रक्रियाओं को सक्षम, पारदर्शी और व्यावहारिक बनाने के लिए सुधार किए जा रहे हैं। भाजपा बिना तथ्यों की जांच किए दिग्भ्रमित करने के लिए सोच सोच समझ कर बयान दे रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार झारखंडी युवाओं और स्थानीय समुदायों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, और भाजपा सिर्फ़ राजनीति के लिए अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है। जनता सब देख रही है और झूठे आरोपों से गुमराह नहीं होगी।

बिहार में सताने लगी सर्दी, पछुआ हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में तेज गिरावट

#biharweatheicywesterlywindsbreakrecordstempraturedrops

बिहार में ठंड और तेज होती जा रही है। पूरे राज्य में शीतलहर ने दस्तक दे दी है।बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ गई है। 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसके कारण राज्य भर में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में रात का पारा काफी नीचे तक रिकॉर्ड किया गया है। पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और गया में 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ये ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 11 दिसंबर तक राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है, जबकि औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर में भी कोहरे का असर दिख सकता है। सबसे कम तापमान सबौर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी पछुआ हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार वाली ठंडी पछुआ हवाएं अगले 48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी। हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय घना कोहरा दिख रहा है। जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो जा रही है। विजिबिलिटी कई जिलों में 50 मीटर से भी नीचे जाने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

अगले 3–4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों में प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिण बिहार के कई जिले जैसे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 15 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

महापौर ने 50 सदस्यो के दल तमिलनाडू से प्रयागराज पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा ने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर करने का काम किया-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा हमारी एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् यात्रा के 50 सदस्य जो सड़क मार्ग से तमिलनाडू से चलकर मंगलवार को प्रयागराज के होटल रवीसा पहुंचे उनका भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया। दल में सम्मिलित सदस्यो का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल में सम्मिलित सदस्यो के साथ होटल रवीसा में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ अवेयरनेस कैम्प तमिल साहित्य और भाषा की समृद्धि के बारे में जागरूकता डिजिटल तरीकों से शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूकता फैलाना शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत एवं रिपेयर और मेंटेनेंस सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को जगाने वाला है।उन्होंने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति के बीच प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक और विद्यानिष्ठ सम्बंध रहे है।यह संगमम युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नहीं रहा। हमारी संस्कृति‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है।उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा हमारे एकता समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा भारतीय संस्कृति की उस आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है,जो उत्तर से दक्षिण तक हमें जोड़ती है।हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि यह यात्रा यहां पहुंची और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सुअवसर प्रदान किया।काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थापित तिरूवल्लुवर की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया।इस अवसर पर काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यो सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।