रेलवे रोड निर्माण को लेकर महिला जिला अध्यक्ष का शुरू हुआ धरना, नहीं शामिल हुए अन्य व्यापारिक संगठन
फर्रुखाबाद। सोमवार को दोपहर से चौक बाजार में रेलवे रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ । धरने पर बैठने के लिए चौक बाजार रेलवे रोड पर मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के निकट टेंट लगाया गया l व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष के साथ सिर्फ़ व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला, संडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता केशव पांडे मुन्ना भाई रामू कश्यप श्यामू शर्मा आशु भारद्वाज निहाल मोहक अग्रवाल आदि धरने पर बैठे। धरना स्थल पर बैनर लगाया गया जिस पर सिर्फ़ सोनी शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव एवं राकेश सक्सेना के फोटो लगाए गए हैं l जन्माष्टमी व्यापारी नेता धरना स्थल पर व्यापारी नेता साधारण शुक्ला सदानंद शुक्ला की कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में शामिल नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि व्यापारियों में  गुटबाजी के चलते कोई सम्मिलित नहीं हुआ है।

इनसेट
मानक बताओ रोड बनाओ
धरना प्रर्दशन के बैनर पर लिखा है कि मानक बताओ रोड बनाओ। व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की कमेटी के मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला सिर्फ़ नेतागिरी करते अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं । धरना में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला सहित उनकी कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में नहीं बैठा जबकि धरना स्थल से चंद कदम पर ही जिला अध्यक्ष का प्रतिष्ठान है। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने देर रात बैठक की तो सदानंद शुक्ला एवं फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कई व्यापारी शामिल हुए ।
रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर चढ़ा , बाल-बाल बचा चालक, बड़ा हादसा टला
फर्रुखाबाद | सोमवार की सुबह शकुरुल्लापुर गांव स्थित में रेलवे ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और ट्रैक्टर नीचे गिर ने से बच गया l साथ ही चालक भी सुरक्षित बाहर निकल आया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

सोमवार को सुबह  फिरोजाबाद के सुदामा नगर निवासी चालक टिंकू मलावन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में 400 बोरी सीमेंट लादकर फर्रुखाबाद निवासी विकास के यहाँ ले जा रही थी तभी रास्ते में शकुरुल्लापुर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ही अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर सीधे रेलिंग पर चढ़कर लटक गया। जबकि घटना के समय पुल पर वाहन नहीं आ जा रहे थे बरना स्थिति खराब हो सकती थी।

चालक ने घटना की जानकारी दी और बाद में चालक टिंकू सुरक्षित बाहर निकल आया । उन्होंने बताया कि वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारण वह संतुलन नहीं बना सका । घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक को फोन पर सूचना दी गई है l
आम की बाग़ में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। दूबेपुर विकास खंड के भाईं गांव की एक बाग़ मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए।बताया जा रहा है कि भाईं गांव के दाऊदबाबा स्थित पुन्नी बाग़ के मैदान में बकरी चराने गए ग्रामीणों को यह अजगर दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बाग़ के बगल नहर की पटरी पर बिल के अंदर एक अजगर मौजूद है जो कभी भी बाहर निकल आता है. धूप सेंकने के बाद अजगर फिर उसी बिल में वापस चला जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अजगर नहर की पटरियों के आस पास मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं।
हत्या के आरोप में आक्रोश: डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर शव के साथ सड़क जाम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

हजारीबाग में हत्या के आरोप को लेकर सोमवार को डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृत युवक की पहचान बिट्टू कुमार, निवासी बेहरी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। इसी के विरोध में और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्ट्रिक बोर्ड चौक को पूरी तरह जाम कर दिया गया।

सड़क जाम के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, जबकि परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय का भरोसा मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
लापता हुई युवती,नागपुर से बरामद, लिखकर सुसाइड नोट रखकर लापता होने का किया था नाटक,हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी को भी हिरासत में लिया*
सुल्तानपुर में 10 जनवरी को सुसाइड नोट रखकर लापता हुई युवती अस्मिता को पुलिस ने आठवें दिन नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके प्रेमी विवेक कुमार को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने के लिए लापता होने का नाटक रचा था। धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवां तीर गांव निवासी छोटेलाल की बेटी अस्मिता 10 जनवरी की सुबह डेरी पर दूध देने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला था। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था, "हमने दुनिया छोड़ दी आप सबकी खुशी के लिए।" सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था, जहां परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। मोबाइल लोकेशन नागपुर पहुंचने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम नागपुर पहुंची और जवाहर कॉलेज के पास से किशोरी अस्मिता को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से युवक विवेक कुमार, निवासी ग्राम पंचायत कलखुरा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अस्मिता ने स्वीकार किया कि उसका विवेक कुमार से प्रेम प्रसंग था। उसने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से घर से निकलकर यह पूरा नाटक रचा था, ताकि किसी को उनके भागने की भनक न लगे। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मिता के घर के बगल में रिश्तेदारी है, इसी कारण दोनों के बीच संपर्क स्थापित हुआ था। विवेक के माता-पिता ने अस्मिता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।
Sambhal आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान


संभल।l आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जिला पंचायत की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बुलडोजर कार्रवाई पर ASP का हमला, बताया दोहरी मानसिकता का प्रतीक, मदरसा फैसले पर ASP की मुहर, इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय को बताया सही।

आजाद समाज पार्टी की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय महमूद खां सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने की। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद जोन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सम्भल जिले की सभी विधानसभाओं में पार्टी की कमेटियों और बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विशेष रूप से आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के उद्देश्य से बुलाई गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आजाद समाज पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की तैयारियां मजबूत हैं और कार्यकर्ता पूरे मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। नेता ने भरोसा जताया कि 2026 के जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा और बिजनौर, सम्भल व मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत चेयरमैन बनेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के बिना मान्यता मदरसों को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जोन प्रभारी ने कहा कि शिक्षा देना एक संवैधानिक अधिकार है। अगर मदरसे बिना मान्यता के भी समाज और बच्चों को सही शिक्षा दे रहे हैं तो यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कई स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहे हैं, ऐसे में मदरसों को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सम्भल में बुलडोजर की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक दोहरी और विकृत मानसिकता का उदाहरण है। उनका आरोप था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी घटनाओं में तुरंत बुलडोजर चलाया जाता है, जबकि अन्य वर्गों के मामलों में ऐसी कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह सोच देश और समाज के लिए घातक है और आजाद समाज पार्टी इसी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अंत में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी स्वीकार्यता तेजी से देश ही नहीं, विदेशों में भी बढ़ रही है और उनके नेतृत्व में देश में परिवर्तन होकर रहेगा।
Sambhal किसानों के हक और ज़मीन की लड़ाई आर-पार, चकबंदी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सम्भल में किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के आह्वान पर सोमवार को पुरानी तहसील सम्भल में चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। संगठन ने SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सम्भल और DDC उपसंचालक अधिकारी चकबंदी सम्भल के घेराव का भी ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी के आहवान पर धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और जब तक समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता जयवीर सिंह ने बताया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बैनामा के भी आदेश पारित किए जा रहे हैं और गलत तरीके से दाखिल-खारिज दूसरे के नाम की जा रही है, जबकि वैध बैनामा दिखाने वाले किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां किसानों की कीमती ज़मीन और चक स्थित है, वहां पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को ज़मीन दे दी जाती है और असली हकदार किसानों को हटाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता ने एक और बड़ी समस्या उठाते हुए बताया कि सम्भल ज़िले का चकबंदी रिकॉर्ड अभी तक मुरादाबाद से स्थानांतरित नहीं हुआ है। किसान दिवस में ज़िलाधिकारी से कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड सम्भल नहीं पहुंच पाया। नतीजतन किसानों को जरूरी कागज़ात के लिए कभी मुरादाबाद तो कभी सम्भल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक चकबंदी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
टिहरी गढ़वाल में शिक्षक संघ अध्यक्ष पर शिक्षिका के गंभीर आरोप
टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल जिले में एक शिक्षिका ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर मानसिक शोषण और गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए थाना नई टिहरी में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसे लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। मामले में एसएसपी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।

शिक्षिका द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए अश्लील और आपत्तिजनक बातें कीं। आरोप है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, कई बार पैसों की डिमांड की और अश्लील फोटो व वीडियो भी भेजे। इन हरकतों से वह और उसका परिवार लंबे समय से भय और मानसिक तनाव में जी रहा है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले चार महीनों से उसका वेतन रोक दिया गया है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। शिक्षिका का कहना है कि उसने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाए, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका समायोजन जानबूझकर दूरस्थ विद्यालय में कर दिया गया है, जबकि वह पिछले 29 वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देती आ रही है। लगातार हो रही प्रताड़ना और वेतन न मिलने के कारण वह पिछले एक साल से डिप्रेशन में है।

मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हलचल मच गई है। पुलिस का कहना है कि दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित शिक्षिका ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
रेलवे रोड निर्माण को लेकर महिला जिला अध्यक्ष का शुरू हुआ धरना, नहीं शामिल हुए अन्य व्यापारिक संगठन
फर्रुखाबाद। सोमवार को दोपहर से चौक बाजार में रेलवे रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ । धरने पर बैठने के लिए चौक बाजार रेलवे रोड पर मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के निकट टेंट लगाया गया l व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष के साथ सिर्फ़ व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला, संडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता केशव पांडे मुन्ना भाई रामू कश्यप श्यामू शर्मा आशु भारद्वाज निहाल मोहक अग्रवाल आदि धरने पर बैठे। धरना स्थल पर बैनर लगाया गया जिस पर सिर्फ़ सोनी शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव एवं राकेश सक्सेना के फोटो लगाए गए हैं l जन्माष्टमी व्यापारी नेता धरना स्थल पर व्यापारी नेता साधारण शुक्ला सदानंद शुक्ला की कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में शामिल नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि व्यापारियों में  गुटबाजी के चलते कोई सम्मिलित नहीं हुआ है।

इनसेट
मानक बताओ रोड बनाओ
धरना प्रर्दशन के बैनर पर लिखा है कि मानक बताओ रोड बनाओ। व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की कमेटी के मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला सिर्फ़ नेतागिरी करते अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं । धरना में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला सहित उनकी कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में नहीं बैठा जबकि धरना स्थल से चंद कदम पर ही जिला अध्यक्ष का प्रतिष्ठान है। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने देर रात बैठक की तो सदानंद शुक्ला एवं फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कई व्यापारी शामिल हुए ।
रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर चढ़ा , बाल-बाल बचा चालक, बड़ा हादसा टला
फर्रुखाबाद | सोमवार की सुबह शकुरुल्लापुर गांव स्थित में रेलवे ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और ट्रैक्टर नीचे गिर ने से बच गया l साथ ही चालक भी सुरक्षित बाहर निकल आया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

सोमवार को सुबह  फिरोजाबाद के सुदामा नगर निवासी चालक टिंकू मलावन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में 400 बोरी सीमेंट लादकर फर्रुखाबाद निवासी विकास के यहाँ ले जा रही थी तभी रास्ते में शकुरुल्लापुर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ही अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर सीधे रेलिंग पर चढ़कर लटक गया। जबकि घटना के समय पुल पर वाहन नहीं आ जा रहे थे बरना स्थिति खराब हो सकती थी।

चालक ने घटना की जानकारी दी और बाद में चालक टिंकू सुरक्षित बाहर निकल आया । उन्होंने बताया कि वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारण वह संतुलन नहीं बना सका । घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक को फोन पर सूचना दी गई है l
आम की बाग़ में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। दूबेपुर विकास खंड के भाईं गांव की एक बाग़ मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए।बताया जा रहा है कि भाईं गांव के दाऊदबाबा स्थित पुन्नी बाग़ के मैदान में बकरी चराने गए ग्रामीणों को यह अजगर दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बाग़ के बगल नहर की पटरी पर बिल के अंदर एक अजगर मौजूद है जो कभी भी बाहर निकल आता है. धूप सेंकने के बाद अजगर फिर उसी बिल में वापस चला जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अजगर नहर की पटरियों के आस पास मौजूद है. लोग इस आशंका से अभी भी दहशत में हैं।
हत्या के आरोप में आक्रोश: डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर शव के साथ सड़क जाम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

हजारीबाग में हत्या के आरोप को लेकर सोमवार को डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृत युवक की पहचान बिट्टू कुमार, निवासी बेहरी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। इसी के विरोध में और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्ट्रिक बोर्ड चौक को पूरी तरह जाम कर दिया गया।

सड़क जाम के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, जबकि परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय का भरोसा मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
लापता हुई युवती,नागपुर से बरामद, लिखकर सुसाइड नोट रखकर लापता होने का किया था नाटक,हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी को भी हिरासत में लिया*
सुल्तानपुर में 10 जनवरी को सुसाइड नोट रखकर लापता हुई युवती अस्मिता को पुलिस ने आठवें दिन नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके प्रेमी विवेक कुमार को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने के लिए लापता होने का नाटक रचा था। धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवां तीर गांव निवासी छोटेलाल की बेटी अस्मिता 10 जनवरी की सुबह डेरी पर दूध देने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला था। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था, "हमने दुनिया छोड़ दी आप सबकी खुशी के लिए।" सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था, जहां परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। मोबाइल लोकेशन नागपुर पहुंचने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम नागपुर पहुंची और जवाहर कॉलेज के पास से किशोरी अस्मिता को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से युवक विवेक कुमार, निवासी ग्राम पंचायत कलखुरा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अस्मिता ने स्वीकार किया कि उसका विवेक कुमार से प्रेम प्रसंग था। उसने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से घर से निकलकर यह पूरा नाटक रचा था, ताकि किसी को उनके भागने की भनक न लगे। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मिता के घर के बगल में रिश्तेदारी है, इसी कारण दोनों के बीच संपर्क स्थापित हुआ था। विवेक के माता-पिता ने अस्मिता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।
Sambhal आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान


संभल।l आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जिला पंचायत की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बुलडोजर कार्रवाई पर ASP का हमला, बताया दोहरी मानसिकता का प्रतीक, मदरसा फैसले पर ASP की मुहर, इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय को बताया सही।

आजाद समाज पार्टी की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय महमूद खां सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने की। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद जोन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सम्भल जिले की सभी विधानसभाओं में पार्टी की कमेटियों और बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विशेष रूप से आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के उद्देश्य से बुलाई गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आजाद समाज पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की तैयारियां मजबूत हैं और कार्यकर्ता पूरे मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। नेता ने भरोसा जताया कि 2026 के जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा और बिजनौर, सम्भल व मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत चेयरमैन बनेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के बिना मान्यता मदरसों को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जोन प्रभारी ने कहा कि शिक्षा देना एक संवैधानिक अधिकार है। अगर मदरसे बिना मान्यता के भी समाज और बच्चों को सही शिक्षा दे रहे हैं तो यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कई स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहे हैं, ऐसे में मदरसों को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सम्भल में बुलडोजर की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक दोहरी और विकृत मानसिकता का उदाहरण है। उनका आरोप था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी घटनाओं में तुरंत बुलडोजर चलाया जाता है, जबकि अन्य वर्गों के मामलों में ऐसी कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह सोच देश और समाज के लिए घातक है और आजाद समाज पार्टी इसी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अंत में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी स्वीकार्यता तेजी से देश ही नहीं, विदेशों में भी बढ़ रही है और उनके नेतृत्व में देश में परिवर्तन होकर रहेगा।
Sambhal किसानों के हक और ज़मीन की लड़ाई आर-पार, चकबंदी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सम्भल में किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के आह्वान पर सोमवार को पुरानी तहसील सम्भल में चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। संगठन ने SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सम्भल और DDC उपसंचालक अधिकारी चकबंदी सम्भल के घेराव का भी ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी के आहवान पर धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और जब तक समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता जयवीर सिंह ने बताया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बैनामा के भी आदेश पारित किए जा रहे हैं और गलत तरीके से दाखिल-खारिज दूसरे के नाम की जा रही है, जबकि वैध बैनामा दिखाने वाले किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां किसानों की कीमती ज़मीन और चक स्थित है, वहां पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को ज़मीन दे दी जाती है और असली हकदार किसानों को हटाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता ने एक और बड़ी समस्या उठाते हुए बताया कि सम्भल ज़िले का चकबंदी रिकॉर्ड अभी तक मुरादाबाद से स्थानांतरित नहीं हुआ है। किसान दिवस में ज़िलाधिकारी से कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड सम्भल नहीं पहुंच पाया। नतीजतन किसानों को जरूरी कागज़ात के लिए कभी मुरादाबाद तो कभी सम्भल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक चकबंदी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
टिहरी गढ़वाल में शिक्षक संघ अध्यक्ष पर शिक्षिका के गंभीर आरोप
टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल जिले में एक शिक्षिका ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर मानसिक शोषण और गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए थाना नई टिहरी में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसे लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। मामले में एसएसपी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।

शिक्षिका द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए अश्लील और आपत्तिजनक बातें कीं। आरोप है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, कई बार पैसों की डिमांड की और अश्लील फोटो व वीडियो भी भेजे। इन हरकतों से वह और उसका परिवार लंबे समय से भय और मानसिक तनाव में जी रहा है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले चार महीनों से उसका वेतन रोक दिया गया है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। शिक्षिका का कहना है कि उसने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाए, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका समायोजन जानबूझकर दूरस्थ विद्यालय में कर दिया गया है, जबकि वह पिछले 29 वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देती आ रही है। लगातार हो रही प्रताड़ना और वेतन न मिलने के कारण वह पिछले एक साल से डिप्रेशन में है।

मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हलचल मच गई है। पुलिस का कहना है कि दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित शिक्षिका ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।