युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
तटबंध बनने से खेतों में फैसले लहराएंगे बाढ़ से नहीं होगा नुकसान
फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है ,  समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी  रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हरिद्वार के कनखल में अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर पति और बहनोई पर हमला
हरिद्वार, उत्तराखंड। कनखल क्षेत्र में एक महिला और उसके प्रेमी समेत कुछ अन्य लोगों के द्वारा सगे साले पर जानलेवा हमला करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, अकोढ़ा कला, लक्सर निवासी ब्रिजेश कुमार ने दर्ज तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के प्रेमी रोहन के साथ कथित संपर्क की वजह से परिवार में तनाव चल रहा था। इसी संदेह के चलते 22 दिसंबर की शाम करीब 5.45 बजे अरविंद कुमार (उसका सगा साला) ने अपने बहनोई ब्रजेश कुमार और बहन के साथ अरविंद के आवास पर विवाद हल करने को बुलाया।

तहरीर के अनुसार, पत्नी से प्रेम संबंधों के बारे में पूछताछ के दौरान अरविंद को कमरे से बाहर ले जाया गया। उसी दौरान पहले से मौजूद किरायेदार रोहन और अन्य साथियों ने मिलकर अरविंद और ब्रजेश पर हमला कर दिया। रोहन ने सिर पर कई वार किए, जबकि अन्य आरोपियों ने डंडों, ईंट-पत्थरों और लात-घूंसों से दोनों को बेरहमी से पीटा। घटनास्थल पर शोरगुल मचने पर लोग बीच-बचाव कर स्थिति संभाल पाए। घायल अरविंद के सिर में लगभग 30 टांके आए और ब्रजेश के माथे पर करीब 12 टांके लगाए गए। अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना police और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने कहा है कि मामले की पूरी तफ्तीश चल रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

सरगर्मी इस वक्त में भी जारी है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या-क्या साक्ष्य उपलब्ध होते हैं, क्योंकि शिकायत में पत्नी समेत पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी का उल्लेख है। पुलिस ने चिकित्सीय प्रमाण और मोबाइल/सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि सही कारणों तक पहुँचा जा सके और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर रहने के बावजूद उनकी चोटें गम्भीर बताई जा रही हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

किताबो की दुनिया में महापुरुषो को खोजते पाठक कोई इलाहाबाद जंक्शन तो कोई मानव जाति का इतिहास तलाशता दिखा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में “विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले ने अपना आधा सफर सफलतापूर्वक तय कर लिया है।बुधवार को मेले का सातवां दिन रहा जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि प्रयागराज पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग और रुचि के पाठकों के लिए पुस्तको की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध है।

यहां काल्पनिक और गैर- काल्पनिक उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और कॉमिक्स शैक्षिक पुस्तके(पाठ्यपुस्तकें और गाइड)आत्मकथाएँ विज्ञान व इतिहास की किताबे धार्मिक ग्रन्थ कला और फोटोग्राफी से जुड़ी पुस्तके रखी गई है जो विद्यार्थियो और सामान्य पाठको—दोनो की जरूरतों को पूरा करती है।सह-आयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि ठंड के बीच भी पुस्तक प्रेमी ज्ञान के इस कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे है।जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाठको की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है।

मेले में लगे बुकवाला प्रकाशन के स्टॉल प्रतिनिधि शुभम ने बताया कि उनके यहां उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विभिन्न पुस्तके उपलब्ध है। अमर चित्र कथा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है वही प्रतियोगी परीक्षाओ और नक्सलवाद से सम्बंधित पुस्तको पर भी विशेष छूट मिल रही है।उन्होंने बताया कि केरल के कुछ अनसुने पहलुओ—विशेषकर लव जिहाद और धर्मातरण—पर आधारित पुस्तक अनटोल्ड केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है जिस पर हाल ही में फिल्म The Kerala Story भी बनी है।इसके अलावा दीपक बजाज की बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर स्लोक रंजन और एलीशा फिलिप्स की इलाहाबाद जंक्शन अनूप कुमार गुप्ता की कम्प्टीटिव्यू एग्ज़ाम का चक्रव्यूह कैसे तोड़े को प्रतियोगी परीक्षार्थी पसंद कर रहे है।

जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 का हिन्दी अनुवाद(आचार्य विमल दीक्षित)तथा आचार्य प्रशान्त की नीम लड्डू विद्रोही मन और आह! जवानी भी पाठको को आकर्षित कर रही है।इसी प्रकार प्रकाशन संस्थान दिल्ली के स्टॉल पर महापुरुषो और विचारकों से जुड़ा साहित्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां राजकिशोर का खलील जिब्रान विचारकोष अंबेडकर विचारकोष कामता प्रसाद गुरु की हिन्दी व्याकरण आचार्य परमानन्द प्रभाकर की मानक संस्कृत व्याकरण हिम्मतभाई मेहता की चक्रवर्ती सन्यासी सरदार पटेल महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग (आत्मकथा)डॉ.राघव शरण शर्मा और डॉ.आदित्य की जंगे आज़ादी में मुस्लिम समाज पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू की हिंदुस्तान की कहानी (डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी अनुवाद)और हेंड्रिक विलेम वैन लून की मानव जाति का इतिहास के लिए भी पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे है।

मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन तथा ग़ज़ल संग्रह पर परिचर्चा जैसे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हे दर्शको और पाठको ने सराहा।
नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।

कीचड़ से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें, जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
बहसूमा। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शाकिस्त में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव की मुख्य गलियां व संपर्क मार्ग कई महीनों से कीचड़ में तब्दील हैं, जिससे लोगों का पैदल निकलना तक दूभर हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों अनुज कुमार नेपाल सिंह धीर सिंह यशवीर सिंह नरेंद्र कुमार का कहना है कि नालियों की समुचित सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। बारिश या पानी छोड़े जाने पर कीचड़ और फिसलन और भी बढ़ जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की , नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। गांववासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई करेंगे, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ऐडियो हस्तिनापुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल मैं उसको शुवम मौके पर जाकर देखता हूं और जो भी होगी कार्रवाई की जाएगी।

युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
तटबंध बनने से खेतों में फैसले लहराएंगे बाढ़ से नहीं होगा नुकसान
फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है ,  समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी  रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन

हजारीबाग शहर स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में 15 जून से प्रारंभ हुआ यह ऐतिहासिक खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 को समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का महासमागम प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक खेल ऊर्जा का संचार किया।

समापन अवसर पर देशभर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करीब 12:15 बजे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 290 सांसदों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। खेल का दायरा जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव उतना ही व्यापक होगा। 2014 से पहले जहां खेल बजट 1200 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 3000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संजय सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हजारीबाग खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्वयं सांसद मनीष जायसवाल द्वारा खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों को सम्मानित कर की गई। मंच संचालन मनमीत अकेला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला ने किया।

इस अवसर पर रामगढ़ के भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा शक्ति का उत्सव है, जिसने युवाओं को फिट रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप सांसद मनीष जायसवाल ने गांव-गांव तक खेल महोत्सव को पहुंचाया है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र को खेल प्रतिस्पर्धा में नया आयाम दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने का संकल्प है। इस दौरान लगभग 24,500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। फुटबॉल में 22 प्रखंडों की 1,484 टीमों के 22,260 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा-वार 1,020 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज में 7 से 65 वर्ष आयु वर्ग के 1,300 खिलाड़ी शामिल हुए। तीरंदाजी में 200 से अधिक खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों की सहभागिता गर्व का विषय रही। कबड्डी में 540 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है और आने वाले वर्षों में सभी खेल संघों के सहयोग से हर खेल को सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा।

समापन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, अनिल मिश्रा, अजय साहू, राजीव जायसवाल, भाजपा नेता डॉक्टर संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, खेल संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हरिद्वार के कनखल में अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर पति और बहनोई पर हमला
हरिद्वार, उत्तराखंड। कनखल क्षेत्र में एक महिला और उसके प्रेमी समेत कुछ अन्य लोगों के द्वारा सगे साले पर जानलेवा हमला करवाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, अकोढ़ा कला, लक्सर निवासी ब्रिजेश कुमार ने दर्ज तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के प्रेमी रोहन के साथ कथित संपर्क की वजह से परिवार में तनाव चल रहा था। इसी संदेह के चलते 22 दिसंबर की शाम करीब 5.45 बजे अरविंद कुमार (उसका सगा साला) ने अपने बहनोई ब्रजेश कुमार और बहन के साथ अरविंद के आवास पर विवाद हल करने को बुलाया।

तहरीर के अनुसार, पत्नी से प्रेम संबंधों के बारे में पूछताछ के दौरान अरविंद को कमरे से बाहर ले जाया गया। उसी दौरान पहले से मौजूद किरायेदार रोहन और अन्य साथियों ने मिलकर अरविंद और ब्रजेश पर हमला कर दिया। रोहन ने सिर पर कई वार किए, जबकि अन्य आरोपियों ने डंडों, ईंट-पत्थरों और लात-घूंसों से दोनों को बेरहमी से पीटा। घटनास्थल पर शोरगुल मचने पर लोग बीच-बचाव कर स्थिति संभाल पाए। घायल अरविंद के सिर में लगभग 30 टांके आए और ब्रजेश के माथे पर करीब 12 टांके लगाए गए। अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना police और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने कहा है कि मामले की पूरी तफ्तीश चल रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

सरगर्मी इस वक्त में भी जारी है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या-क्या साक्ष्य उपलब्ध होते हैं, क्योंकि शिकायत में पत्नी समेत पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी का उल्लेख है। पुलिस ने चिकित्सीय प्रमाण और मोबाइल/सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि सही कारणों तक पहुँचा जा सके और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर रहने के बावजूद उनकी चोटें गम्भीर बताई जा रही हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने किया खास मैसेज

#101stanniversaryformerprimeminister_vajpayee

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- 'सदैव अटल' जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।

पीएम मोदी का खास पोस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खास तरीके से याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर बेहद खास पोस्ट की है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

पीएम मोदी ने अटल जी को ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने लिखा, 'आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।'

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था कि अटलजी की वाणी सिर्फ बीजेपी की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।

“सदैव अटल” पहुंची राष्ट्रपति समेत ये हस्तियां

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

किताबो की दुनिया में महापुरुषो को खोजते पाठक कोई इलाहाबाद जंक्शन तो कोई मानव जाति का इतिहास तलाशता दिखा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में “विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले ने अपना आधा सफर सफलतापूर्वक तय कर लिया है।बुधवार को मेले का सातवां दिन रहा जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि प्रयागराज पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग और रुचि के पाठकों के लिए पुस्तको की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध है।

यहां काल्पनिक और गैर- काल्पनिक उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और कॉमिक्स शैक्षिक पुस्तके(पाठ्यपुस्तकें और गाइड)आत्मकथाएँ विज्ञान व इतिहास की किताबे धार्मिक ग्रन्थ कला और फोटोग्राफी से जुड़ी पुस्तके रखी गई है जो विद्यार्थियो और सामान्य पाठको—दोनो की जरूरतों को पूरा करती है।सह-आयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि ठंड के बीच भी पुस्तक प्रेमी ज्ञान के इस कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे है।जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाठको की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है।

मेले में लगे बुकवाला प्रकाशन के स्टॉल प्रतिनिधि शुभम ने बताया कि उनके यहां उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विभिन्न पुस्तके उपलब्ध है। अमर चित्र कथा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है वही प्रतियोगी परीक्षाओ और नक्सलवाद से सम्बंधित पुस्तको पर भी विशेष छूट मिल रही है।उन्होंने बताया कि केरल के कुछ अनसुने पहलुओ—विशेषकर लव जिहाद और धर्मातरण—पर आधारित पुस्तक अनटोल्ड केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है जिस पर हाल ही में फिल्म The Kerala Story भी बनी है।इसके अलावा दीपक बजाज की बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर स्लोक रंजन और एलीशा फिलिप्स की इलाहाबाद जंक्शन अनूप कुमार गुप्ता की कम्प्टीटिव्यू एग्ज़ाम का चक्रव्यूह कैसे तोड़े को प्रतियोगी परीक्षार्थी पसंद कर रहे है।

जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 का हिन्दी अनुवाद(आचार्य विमल दीक्षित)तथा आचार्य प्रशान्त की नीम लड्डू विद्रोही मन और आह! जवानी भी पाठको को आकर्षित कर रही है।इसी प्रकार प्रकाशन संस्थान दिल्ली के स्टॉल पर महापुरुषो और विचारकों से जुड़ा साहित्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां राजकिशोर का खलील जिब्रान विचारकोष अंबेडकर विचारकोष कामता प्रसाद गुरु की हिन्दी व्याकरण आचार्य परमानन्द प्रभाकर की मानक संस्कृत व्याकरण हिम्मतभाई मेहता की चक्रवर्ती सन्यासी सरदार पटेल महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग (आत्मकथा)डॉ.राघव शरण शर्मा और डॉ.आदित्य की जंगे आज़ादी में मुस्लिम समाज पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू की हिंदुस्तान की कहानी (डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी अनुवाद)और हेंड्रिक विलेम वैन लून की मानव जाति का इतिहास के लिए भी पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे है।

मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन तथा ग़ज़ल संग्रह पर परिचर्चा जैसे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हे दर्शको और पाठको ने सराहा।
नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।

कीचड़ से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें, जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
बहसूमा। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शाकिस्त में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव की मुख्य गलियां व संपर्क मार्ग कई महीनों से कीचड़ में तब्दील हैं, जिससे लोगों का पैदल निकलना तक दूभर हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों अनुज कुमार नेपाल सिंह धीर सिंह यशवीर सिंह नरेंद्र कुमार का कहना है कि नालियों की समुचित सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। बारिश या पानी छोड़े जाने पर कीचड़ और फिसलन और भी बढ़ जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की , नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। गांववासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई करेंगे, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ऐडियो हस्तिनापुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल मैं उसको शुवम मौके पर जाकर देखता हूं और जो भी होगी कार्रवाई की जाएगी।