आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
योगी सरकार के प्रयास से मीरजापुर में वज्रपात मौतों में आई 50 प्रतिशत की कमी
*- सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम*

*- भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला है मीरजापुर*

*-आई०एम०डी लखनऊ के प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और आई०आई०टी रुड़की से पढ़े हुए लोगों के शोध के फलस्वरूप जनहानियों को किया गया कम*
                                                                                                                                             *- लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगे ई०एस०ई लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए*

*लखनऊ, 28 जनवरी:* योगी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में लगातार ठोस और वैज्ञानिक कदम उठा रही है। इसी के तहत मीरजापुर में “लाइटनिंग रेज़िलिएंसी” यानी आकाशीय बिजली से सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। योगी सरकार के इस कदम से मीरजापुर में आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे न्यूनतम और शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है। योगी सरकार का लाइटनिंग रेज़िलिएंसी माॅडल देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है। बता दें कि मीरजापुर देश के सबसे अधिक बिजली प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

*यू०पी०एस०डी०एम०ए एवं राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान से किया गया मजबूत*
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर (डीoडीoएमoए) के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों को हर हाल में रोकने और न्यूनतम करने के निर्देश दिये थे। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के साथ मजबूत किया गया। मीरजापुर में लाइटनिंग मिटिगेशन प्रोजेक्ट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से मौतों की संख्या घटकर 14 रह गई, जबकि वर्ष 2019 में 30, वर्ष 2020 में 28, वर्ष 2021 में 23 और वर्ष 2022 में 30 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी।

*वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चिन्हित हुए ‘लाइटनिंग हॉटस्पॉट’*
मीरजापुर भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला रहा है। ऐसे में बीते कुछ वर्षों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गयी। योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इस पर डीoडीoएमoए मीरजापुर द्वारा पिछले चार से पांच वर्षों के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के परियोजना आंकलन, आईआईटीएम पुणे के वज्रपात गिरने के स्थलीय डाटा, आईoआईoटी रुड़की के पढ़े लोगों द्वारा किए गए शोध और सीoआरoओoपीoसी के द्वारा वज्रपात के परिप्रेक्ष में जनपद का किया गया संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में आंकलन के अनुसार  पता लगाया गया कि अधिकांश मौतें खुले मैदान, पेड़ के नीचे, जल स्रोतों के पास और कच्चे मकानों में होती हैं। अध्ययन के बाद मीरजापुर में लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप तैयार किया गया, जिसके आधार पर सुरक्षा उपाय तय किए गए।

*लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगाए गए अर्ली स्ट्रीमर एमिशन के लाइटनिंग अरेस्टर*
लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर पहले चरण में मीरजापुर के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 80 स्थानों पर अर्ली स्ट्रीमर एमिशन (ईoएसoई) आधारित लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए। बता दें कि ये उपकरण बिजली को सुरक्षित रूप से धरती में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में जान-माल की हानि नहीं होती। कई अरेस्टर में लगे इंडिकेटर यह दर्शाते हैं कि उन्होंने कई बार बिजली को सफलतापूर्वक अवशोषित किया है।

*पूरे जिले में चलाया गया वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम*
योगी सरकार की रणनीति केवल तकनीक तक सीमित नहीं रही बल्कि ब्लॉक, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों को बिजली गिरने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप के माध्यम से समय से चेतावनी प्राप्त करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इतना ही नहीं मीरजापुर की सभी 809 ग्राम पंचायतों में माइकिंग, जागरूकता रथ, पोस्टर, वीडियो और पंचायत स्तरीय कार्यशालाओं के जरिए संदेश पहुंचाया गया। सिनेमा हॉलों में भी बिजली से बचाव पर आधारित वीडियो दिखाए गए। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईएमडी द्वारा जारी चेतावनियों को तेजी से आमजन तक पहुंचाया गया। योगी सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि मीरजापुर में वर्तमान में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति में सीएटल में तिरंगा फहरा, गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव”

वाणिज्य दूतावास में नए कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन

कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से फहराया तिंरगा

अत्यधिक सर्दी का मौसम होने के बाद भी अद्भुत उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना: साध्वी भगवती सरस्वती


ऋषिकेश। अमेरिका के सीएटल शहर में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक नेता साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊँचाई दी। उनका संदेश भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और वैश्विक मानवता के मूल्यों का प्रतीक बना। समारोह की शुरुआत फेडरल रिज़र्व भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। अत्यधिक ठंड के बावजूद, 300 से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से भारतीय तिरंगा फहराया गया, जो पैसिफिक ओशन से भी दिखाई देता है। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, “भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना है।

भारतीय संविधान केवल कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि उन ऋषियों की दृष्टि का आधुनिक स्वरूप है जिन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को विश्व के सामने रखा।” उन्होंने तिरंगे को त्याग, शांति और साहस का प्रतीक बताते हुए भारतीय संस्कृति और मूल्यों का वैश्विक महत्व रेखांकित किया। सीएटल की मेयर  केटी विल्सन, भारतीय काउंसल जनरल  प्रकाश गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मेयर विल्सन ने भारत और सीएटल के बीच दीर्घकालिक संबंधों और सहयोग को रेखांकित किया। इस अवसर पर इंडिया कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। यह सेंटर अब वाणिज्य दूतावास के साथ सह-स्थित है और क्षेत्र में बढ़ते भारतीय समुदाय को सुलभ, बेहतर और सशक्त कांसुलर सेवाएँ प्रदान करेगा। गणतंत्र दिवस के सम्मान में वॉशिंगटन स्टेट सीनेट ने विशेष सत्र आयोजित किया और प्रस्ताव संख्या 8674 पारित कर भारत की लोकतांत्रिक विरासत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को औपचारिक रूप से सम्मानित किया।

यह प्रस्ताव भारतीय-अमेरिकी स्टेट सीनेटर मंका ढींगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि भारतीय मूल की स्टेट सीनेटर वंदना स्लेटर ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव में भारतीय समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक भूमिका को विशेष रूप से स्वीकार किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र, विविधता, आपसी सम्मान और साझी मानवता के मूल्यों का उत्सव मनाया। साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना से युक्त वैश्विक संवाद में बदल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की आत्मा उसके संविधान, लोकतंत्र और आध्यात्मिक मूल्यों में निहित है, जो आज संपूर्ण विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन केवल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव नहीं था, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और मूल्यों का गौरवपूर्ण प्रस्तुतीकरण भी साबित हुआ।
हजारीबाग में नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 की घोषणा, 23 February को मतदान, 27 February को मतगणना

हजारीबाग। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) ने नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27.01.2026 को नगरपालिका चुनाव की घोषणा की गई है तथा 28.01.2026 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया। नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29.01.2026 से 04.02.2026 तक (अवकाश को छोड़कर) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05.02.2026, नाम वापसी की अंतिम तिथि 06.02.2026 और निर्वाचन प्रतीक आवंटन 07.02.2026 को किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23.02.2026 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कराया जाएगा, जबकि मतगणना 27.02.2026 को पूर्वाह्न 8 बजे से होगी। हजारीबाग नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, कुल मतदाता 177437 (पुरुष 90042, महिला 87394, तृतीय लिंग 01) हैं तथा कुल मतदान केंद्र 160 (158 + 2 सहायक) और कुल भवन 77 हैं। महापौर पद के लिए 01 और वार्ड पार्षद के लिए 06 निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आरक्षण व्यवस्था के तहत महापौर पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के लिए आरक्षित है, जबकि 36 वार्ड पार्षद पदों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के 10 (05 महिला), पिछड़ा वर्ग–II के 03 (01 महिला), अनुसूचित जाति के 04 (02 महिला), अनुसूचित जनजाति का 01 तथा सामान्य वर्ग के 18 (09 महिला) पद शामिल हैं, इस प्रकार कुल 17 वार्ड पार्षद पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। नाम निर्देशन पत्र अधिकतम 2 सेट में दाखिल किए जा सकेंगे, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा तथा नया बैंक खाता खोलकर विवरण संलग्न करना होगा। नाम निर्देशन शुल्क महापौर के लिए ₹5000 और वार्ड पार्षद के लिए ₹1000 निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग–I, II एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आधा शुल्क लागू होगा। निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा महापौर के लिए ₹15 लाख और वार्ड पार्षद के लिए ₹3 लाख तय की गई है। चुनाव के सफल संचालन हेतु 14 कोषांग गठित किए गए हैं, वहीं जन शिकायत कोषांग का हेल्पलाइन नंबर 06546-291843 और कंट्रोल रूम नंबर 06546-291842 जारी किया गया है।

चौपारण के अंजन में 50 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट, ड्रोन सर्वे से 200 एकड़ की पहचान

हजारीबाग। दिनांक 28.01.2026 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजन में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अंजन के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। संयुक्त कार्रवाई में लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में लगी अवैध अफीम की खेती को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

अभियान के दौरान घटनास्थल से 8 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ड्रोन सर्वे के माध्यम से यह अनुमान लगाया गया है कि अंजन क्षेत्र में लगभग 200 एकड़ में अवैध अफीम की खेती की गई है। आज की कार्रवाई में 50 एकड़ फसल को नष्ट किया गया है, जबकि शेष 200 एकड़ क्षेत्र में लगी अफीम की खेती को 3 दिन के भीतर पूर्ण रूप से नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र में प्रभावी विनष्टिकरण नहीं होने के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ था, जिसे तोड़ने के लिए अब लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं पते का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरांत उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

इस संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0 बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी चौपरण), SI सुबिन्दर राम, SI रवि रंजन, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो, ASI कमरुद्दीन, बनपाल कुलदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गम इलाकों में ड्रोन के माध्यम से अवैध खेती को चिन्हित कर विनष्ट किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पुरेछीटन में सामुदायिक शौचालय बंद,संचालन के नाम पर हर माह खर्च हो रहे ₹9 हजार  
                            
                                    
बलरामपुर।विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत पुरेछीटन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है,जबकि इसके संचालन एवं रखरखाव के नाम पर प्रत्येक माह लगभग नौ हजार रुपये की धनराशि नियमित रूप से निकाली जा रही है। यह स्थिति सरकारी धन के दुरुपयोग और जिम्मेदारों की उदासीनता को उजागर करती है।
ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक शौचालय प्रायः ताले में बंद रहता है,जिससे स्थानीय लोगों,विशेषकर महिलाओं,बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय बंद होने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के पूर्णतः विपरीत है।
चौंकाने वाली बात यह है कि शौचालय के उपयोग में न होने के बावजूद सफाईकर्मी मानदेय,देखरेख एवं अन्य मदों में हर माह ₹9,000 का भुगतान कागजों में दर्शाया जा रहा है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि बिना वास्तविक संचालन के ही धनराशि का आहरण किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायत की गई,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो शौचालय को नियमित रूप से खोला गया और न ही जिम्मेदारों पर कोई जवाबदेही तय की गई।
इस पूरे मामले ने ग्राम पंचायत,संबंधित सचिव और विकास खंड अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो तथा सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और सरकारी धन के दुरुपयोग पर कब तक अंकुश लगाया जाता है।
तलाक की अटकलों पर विराम: प्रतीक यादव ने अपर्णा के साथ साझा की तस्वीर, कहा—‘ऑल इज गुड’

लखनऊ । सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव ने हालिया विवादों के बीच पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक नई तस्वीर साझा कर अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ प्रतीक ने लिखा, “All is good”, जिससे यह संकेत मिला कि दोनों के रिश्ते में सबकुछ सामान्य है। बीते कुछ दिनों से प्रतीक और अपर्णा के वैवाहिक संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज थीं। इससे पहले प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए थे और तलाक की बात कही थी। हालांकि अब उनके ताज़ा संदेश ने यह साफ कर दिया है कि दोनों ने आपसी मतभेद सुलझा लिए हैं। इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में प्रतीक ने लिखा कि असली चैंपियन वही होते हैं जो निजी और पेशेवर चुनौतियों से बाहर निकलना जानते हैं। उन्होंने अपने परिवार को “चैंपियन फैमिली” बताते हुए सकारात्मक संदेश दिया। इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव के भाई अमन बिस्ट ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दंपती के बीच किसी तरह का गंभीर विवाद नहीं था और रिश्ते में दरार डालने की कोशिशें जानबूझकर की गई थीं, जो सफल नहीं हो सकीं। 2011 में हुआ था विवाह प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। इससे पहले दोनों करीब आठ साल तक एक-दूसरे को जानते थे। यह विवाह उस समय काफी चर्चा में रहा था, जिसमें देश की राजनीति और फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। अपर्णा यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है, जबकि प्रतीक यादव ने लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दोनों की एक बेटी प्रथमा है। प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं।
भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।
27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बलिया ने सिवान को 64 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
संजीव सिंह बलिया! नगरा: ताड़ीबड़ा गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया 27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और सिवान के बीच रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया 17.5 ओवरों में 235 रनों पर आलआउट हो गई। बलिया की ओर से ऋतुराज ने 11 गेंदों पर 50 रन (6 छक्के, 3 चौके) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि गुर्मान ने 24 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया (4 छक्के, 5 चौके)। सिवान की ओर से जफर इमाम ने 4 विकेट लिए, वहीं फैजल और मितिश को क्रमशः 1-2 विकेट मिले।निर्धारित 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिवान 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। सिवान की ओर से आशीब ने 23 गेंदों पर 33 रन और फरान ने 19 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। बलिया की ओर से दीपक पांडेय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मंदार ने 2 विकेट लिए।64 रनों से जीत दर्ज कर बलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वसम्मति से दीपक पांडेय (25 रन + 5 विकेट) को दिया गया, जिसे इंटर कॉलेज प्रबंधक मनीष सिंह ने प्रदान किया। हिटिक चौके के लिए विशाल सिंह को 501 रुपये समेत अन्य पुरस्कार मिले।मैच के आज उम्पायर हीरालाल और राजीव सिंह रहे। कमेंटेटर राजेश सिंह, विपिन और चंद्रशेखर सिंह ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि स्कोरिंग सुनील और सत्यम ने संभाली। पांडाल में मनोज सिंह, उमाशंकर राम (नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि), सभासद लाल बहादुर सिंह( चचया )प्रदीप सिंह (मुकेश), मुकेश सिंह, आलोक सिंह, टीपू सिंह,नवतेज सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा: 23 फरवरी को मतदान, 27 को मतगणना, आचारसंहिता लागू

Image 2Image 3

रांची। राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड ने आखिरकार नगर निगम (नगरपालिका) आम चुनाव 2026 की औपचारिक घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार नगर निगम चुनाव निर्धारित समय-सीमा के भीतर संपन्न होंगे। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 28 जनवरी 2026 से होने जा रही है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी तय की गई है। इसके बाद 7 फरवरी को उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।

सबसे अहम चरण — मतदान — आयोग ने 23 फरवरी 2026 (सोमवार)को निर्धारित किया है। इस दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

वहीं, मतगणना की तिथि भी तय कर दी गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि नगर निगम की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर तैयारी शुरू करने को कहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समय पर पूरी हो सके।

बाइट,, अलका तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त

आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
योगी सरकार के प्रयास से मीरजापुर में वज्रपात मौतों में आई 50 प्रतिशत की कमी
*- सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम*

*- भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला है मीरजापुर*

*-आई०एम०डी लखनऊ के प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और आई०आई०टी रुड़की से पढ़े हुए लोगों के शोध के फलस्वरूप जनहानियों को किया गया कम*
                                                                                                                                             *- लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगे ई०एस०ई लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए*

*लखनऊ, 28 जनवरी:* योगी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में लगातार ठोस और वैज्ञानिक कदम उठा रही है। इसी के तहत मीरजापुर में “लाइटनिंग रेज़िलिएंसी” यानी आकाशीय बिजली से सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। योगी सरकार के इस कदम से मीरजापुर में आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे न्यूनतम और शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है। योगी सरकार का लाइटनिंग रेज़िलिएंसी माॅडल देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है। बता दें कि मीरजापुर देश के सबसे अधिक बिजली प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

*यू०पी०एस०डी०एम०ए एवं राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान से किया गया मजबूत*
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर (डीoडीoएमoए) के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों को हर हाल में रोकने और न्यूनतम करने के निर्देश दिये थे। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के साथ मजबूत किया गया। मीरजापुर में लाइटनिंग मिटिगेशन प्रोजेक्ट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से मौतों की संख्या घटकर 14 रह गई, जबकि वर्ष 2019 में 30, वर्ष 2020 में 28, वर्ष 2021 में 23 और वर्ष 2022 में 30 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी।

*वैज्ञानिक अध्ययन के बाद चिन्हित हुए ‘लाइटनिंग हॉटस्पॉट’*
मीरजापुर भौगोलिक संरचना, पथरीली जमीन और खनन कार्यों के चलते आकाशीय बिजली की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जिला रहा है। ऐसे में बीते कुछ वर्षों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गयी। योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इस पर डीoडीoएमoए मीरजापुर द्वारा पिछले चार से पांच वर्षों के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के परियोजना आंकलन, आईआईटीएम पुणे के वज्रपात गिरने के स्थलीय डाटा, आईoआईoटी रुड़की के पढ़े लोगों द्वारा किए गए शोध और सीoआरoओoपीoसी के द्वारा वज्रपात के परिप्रेक्ष में जनपद का किया गया संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में आंकलन के अनुसार  पता लगाया गया कि अधिकांश मौतें खुले मैदान, पेड़ के नीचे, जल स्रोतों के पास और कच्चे मकानों में होती हैं। अध्ययन के बाद मीरजापुर में लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप तैयार किया गया, जिसके आधार पर सुरक्षा उपाय तय किए गए।

*लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर 80 स्थानों पर लगाए गए अर्ली स्ट्रीमर एमिशन के लाइटनिंग अरेस्टर*
लाइटनिंग हॉटस्पॉट मैप के आधार पर पहले चरण में मीरजापुर के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 80 स्थानों पर अर्ली स्ट्रीमर एमिशन (ईoएसoई) आधारित लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए। बता दें कि ये उपकरण बिजली को सुरक्षित रूप से धरती में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में जान-माल की हानि नहीं होती। कई अरेस्टर में लगे इंडिकेटर यह दर्शाते हैं कि उन्होंने कई बार बिजली को सफलतापूर्वक अवशोषित किया है।

*पूरे जिले में चलाया गया वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम*
योगी सरकार की रणनीति केवल तकनीक तक सीमित नहीं रही बल्कि ब्लॉक, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों को बिजली गिरने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप के माध्यम से समय से चेतावनी प्राप्त करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इतना ही नहीं मीरजापुर की सभी 809 ग्राम पंचायतों में माइकिंग, जागरूकता रथ, पोस्टर, वीडियो और पंचायत स्तरीय कार्यशालाओं के जरिए संदेश पहुंचाया गया। सिनेमा हॉलों में भी बिजली से बचाव पर आधारित वीडियो दिखाए गए। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईएमडी द्वारा जारी चेतावनियों को तेजी से आमजन तक पहुंचाया गया। योगी सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि मीरजापुर में वर्तमान में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गयी, वहीं इसे शून्य करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति में सीएटल में तिरंगा फहरा, गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव”

वाणिज्य दूतावास में नए कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन

कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से फहराया तिंरगा

अत्यधिक सर्दी का मौसम होने के बाद भी अद्भुत उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना: साध्वी भगवती सरस्वती


ऋषिकेश। अमेरिका के सीएटल शहर में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमा, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक नेता साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊँचाई दी। उनका संदेश भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और वैश्विक मानवता के मूल्यों का प्रतीक बना। समारोह की शुरुआत फेडरल रिज़र्व भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। अत्यधिक ठंड के बावजूद, 300 से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर की छत से भारतीय तिरंगा फहराया गया, जो पैसिफिक ओशन से भी दिखाई देता है। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, “भारत केवल एक भू-भाग नहीं, यह एक जीवंत चेतना है।

भारतीय संविधान केवल कागज़ का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि उन ऋषियों की दृष्टि का आधुनिक स्वरूप है जिन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को विश्व के सामने रखा।” उन्होंने तिरंगे को त्याग, शांति और साहस का प्रतीक बताते हुए भारतीय संस्कृति और मूल्यों का वैश्विक महत्व रेखांकित किया। सीएटल की मेयर  केटी विल्सन, भारतीय काउंसल जनरल  प्रकाश गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मेयर विल्सन ने भारत और सीएटल के बीच दीर्घकालिक संबंधों और सहयोग को रेखांकित किया। इस अवसर पर इंडिया कांसुलर एप्लीकेशन सेंटर के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। यह सेंटर अब वाणिज्य दूतावास के साथ सह-स्थित है और क्षेत्र में बढ़ते भारतीय समुदाय को सुलभ, बेहतर और सशक्त कांसुलर सेवाएँ प्रदान करेगा। गणतंत्र दिवस के सम्मान में वॉशिंगटन स्टेट सीनेट ने विशेष सत्र आयोजित किया और प्रस्ताव संख्या 8674 पारित कर भारत की लोकतांत्रिक विरासत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को औपचारिक रूप से सम्मानित किया।

यह प्रस्ताव भारतीय-अमेरिकी स्टेट सीनेटर मंका ढींगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि भारतीय मूल की स्टेट सीनेटर वंदना स्लेटर ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव में भारतीय समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक भूमिका को विशेष रूप से स्वीकार किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र, विविधता, आपसी सम्मान और साझी मानवता के मूल्यों का उत्सव मनाया। साध्वी भगवती सरस्वती जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक चेतना से युक्त वैश्विक संवाद में बदल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की आत्मा उसके संविधान, लोकतंत्र और आध्यात्मिक मूल्यों में निहित है, जो आज संपूर्ण विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन केवल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव नहीं था, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति, लोकतंत्र और मूल्यों का गौरवपूर्ण प्रस्तुतीकरण भी साबित हुआ।
हजारीबाग में नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 की घोषणा, 23 February को मतदान, 27 February को मतगणना

हजारीबाग। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) ने नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27.01.2026 को नगरपालिका चुनाव की घोषणा की गई है तथा 28.01.2026 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया। नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29.01.2026 से 04.02.2026 तक (अवकाश को छोड़कर) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05.02.2026, नाम वापसी की अंतिम तिथि 06.02.2026 और निर्वाचन प्रतीक आवंटन 07.02.2026 को किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23.02.2026 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कराया जाएगा, जबकि मतगणना 27.02.2026 को पूर्वाह्न 8 बजे से होगी। हजारीबाग नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, कुल मतदाता 177437 (पुरुष 90042, महिला 87394, तृतीय लिंग 01) हैं तथा कुल मतदान केंद्र 160 (158 + 2 सहायक) और कुल भवन 77 हैं। महापौर पद के लिए 01 और वार्ड पार्षद के लिए 06 निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आरक्षण व्यवस्था के तहत महापौर पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के लिए आरक्षित है, जबकि 36 वार्ड पार्षद पदों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के 10 (05 महिला), पिछड़ा वर्ग–II के 03 (01 महिला), अनुसूचित जाति के 04 (02 महिला), अनुसूचित जनजाति का 01 तथा सामान्य वर्ग के 18 (09 महिला) पद शामिल हैं, इस प्रकार कुल 17 वार्ड पार्षद पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। नाम निर्देशन पत्र अधिकतम 2 सेट में दाखिल किए जा सकेंगे, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा तथा नया बैंक खाता खोलकर विवरण संलग्न करना होगा। नाम निर्देशन शुल्क महापौर के लिए ₹5000 और वार्ड पार्षद के लिए ₹1000 निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग–I, II एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आधा शुल्क लागू होगा। निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा महापौर के लिए ₹15 लाख और वार्ड पार्षद के लिए ₹3 लाख तय की गई है। चुनाव के सफल संचालन हेतु 14 कोषांग गठित किए गए हैं, वहीं जन शिकायत कोषांग का हेल्पलाइन नंबर 06546-291843 और कंट्रोल रूम नंबर 06546-291842 जारी किया गया है।

चौपारण के अंजन में 50 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट, ड्रोन सर्वे से 200 एकड़ की पहचान

हजारीबाग। दिनांक 28.01.2026 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजन में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अंजन के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। संयुक्त कार्रवाई में लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में लगी अवैध अफीम की खेती को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

अभियान के दौरान घटनास्थल से 8 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ड्रोन सर्वे के माध्यम से यह अनुमान लगाया गया है कि अंजन क्षेत्र में लगभग 200 एकड़ में अवैध अफीम की खेती की गई है। आज की कार्रवाई में 50 एकड़ फसल को नष्ट किया गया है, जबकि शेष 200 एकड़ क्षेत्र में लगी अफीम की खेती को 3 दिन के भीतर पूर्ण रूप से नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र में प्रभावी विनष्टिकरण नहीं होने के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ था, जिसे तोड़ने के लिए अब लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं पते का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरांत उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

इस संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0 बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी चौपरण), SI सुबिन्दर राम, SI रवि रंजन, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो, ASI कमरुद्दीन, बनपाल कुलदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गम इलाकों में ड्रोन के माध्यम से अवैध खेती को चिन्हित कर विनष्ट किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पुरेछीटन में सामुदायिक शौचालय बंद,संचालन के नाम पर हर माह खर्च हो रहे ₹9 हजार  
                            
                                    
बलरामपुर।विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत पुरेछीटन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है,जबकि इसके संचालन एवं रखरखाव के नाम पर प्रत्येक माह लगभग नौ हजार रुपये की धनराशि नियमित रूप से निकाली जा रही है। यह स्थिति सरकारी धन के दुरुपयोग और जिम्मेदारों की उदासीनता को उजागर करती है।
ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक शौचालय प्रायः ताले में बंद रहता है,जिससे स्थानीय लोगों,विशेषकर महिलाओं,बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय बंद होने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के पूर्णतः विपरीत है।
चौंकाने वाली बात यह है कि शौचालय के उपयोग में न होने के बावजूद सफाईकर्मी मानदेय,देखरेख एवं अन्य मदों में हर माह ₹9,000 का भुगतान कागजों में दर्शाया जा रहा है। इससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि बिना वास्तविक संचालन के ही धनराशि का आहरण किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत स्तर पर शिकायत की गई,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो शौचालय को नियमित रूप से खोला गया और न ही जिम्मेदारों पर कोई जवाबदेही तय की गई।
इस पूरे मामले ने ग्राम पंचायत,संबंधित सचिव और विकास खंड अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो तथा सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और सरकारी धन के दुरुपयोग पर कब तक अंकुश लगाया जाता है।
तलाक की अटकलों पर विराम: प्रतीक यादव ने अपर्णा के साथ साझा की तस्वीर, कहा—‘ऑल इज गुड’

लखनऊ । सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव ने हालिया विवादों के बीच पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक नई तस्वीर साझा कर अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ प्रतीक ने लिखा, “All is good”, जिससे यह संकेत मिला कि दोनों के रिश्ते में सबकुछ सामान्य है। बीते कुछ दिनों से प्रतीक और अपर्णा के वैवाहिक संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज थीं। इससे पहले प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए थे और तलाक की बात कही थी। हालांकि अब उनके ताज़ा संदेश ने यह साफ कर दिया है कि दोनों ने आपसी मतभेद सुलझा लिए हैं। इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में प्रतीक ने लिखा कि असली चैंपियन वही होते हैं जो निजी और पेशेवर चुनौतियों से बाहर निकलना जानते हैं। उन्होंने अपने परिवार को “चैंपियन फैमिली” बताते हुए सकारात्मक संदेश दिया। इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव के भाई अमन बिस्ट ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दंपती के बीच किसी तरह का गंभीर विवाद नहीं था और रिश्ते में दरार डालने की कोशिशें जानबूझकर की गई थीं, जो सफल नहीं हो सकीं। 2011 में हुआ था विवाह प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। इससे पहले दोनों करीब आठ साल तक एक-दूसरे को जानते थे। यह विवाह उस समय काफी चर्चा में रहा था, जिसमें देश की राजनीति और फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। अपर्णा यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है, जबकि प्रतीक यादव ने लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दोनों की एक बेटी प्रथमा है। प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं।
भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।
27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बलिया ने सिवान को 64 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
संजीव सिंह बलिया! नगरा: ताड़ीबड़ा गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया 27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और सिवान के बीच रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया 17.5 ओवरों में 235 रनों पर आलआउट हो गई। बलिया की ओर से ऋतुराज ने 11 गेंदों पर 50 रन (6 छक्के, 3 चौके) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि गुर्मान ने 24 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया (4 छक्के, 5 चौके)। सिवान की ओर से जफर इमाम ने 4 विकेट लिए, वहीं फैजल और मितिश को क्रमशः 1-2 विकेट मिले।निर्धारित 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिवान 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। सिवान की ओर से आशीब ने 23 गेंदों पर 33 रन और फरान ने 19 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। बलिया की ओर से दीपक पांडेय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मंदार ने 2 विकेट लिए।64 रनों से जीत दर्ज कर बलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वसम्मति से दीपक पांडेय (25 रन + 5 विकेट) को दिया गया, जिसे इंटर कॉलेज प्रबंधक मनीष सिंह ने प्रदान किया। हिटिक चौके के लिए विशाल सिंह को 501 रुपये समेत अन्य पुरस्कार मिले।मैच के आज उम्पायर हीरालाल और राजीव सिंह रहे। कमेंटेटर राजेश सिंह, विपिन और चंद्रशेखर सिंह ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि स्कोरिंग सुनील और सत्यम ने संभाली। पांडाल में मनोज सिंह, उमाशंकर राम (नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि), सभासद लाल बहादुर सिंह( चचया )प्रदीप सिंह (मुकेश), मुकेश सिंह, आलोक सिंह, टीपू सिंह,नवतेज सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा: 23 फरवरी को मतदान, 27 को मतगणना, आचारसंहिता लागू

Image 2Image 3

रांची। राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड ने आखिरकार नगर निगम (नगरपालिका) आम चुनाव 2026 की औपचारिक घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार नगर निगम चुनाव निर्धारित समय-सीमा के भीतर संपन्न होंगे। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 28 जनवरी 2026 से होने जा रही है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी तय की गई है। इसके बाद 7 फरवरी को उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।

सबसे अहम चरण — मतदान — आयोग ने 23 फरवरी 2026 (सोमवार)को निर्धारित किया है। इस दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

वहीं, मतगणना की तिथि भी तय कर दी गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि नगर निगम की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर तैयारी शुरू करने को कहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समय पर पूरी हो सके।

बाइट,, अलका तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त