रिम्स अवैध निर्माण मामला: बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार के "भ्रष्ट सिस्टम" पर बड़ा हमला

"रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, नगर निगम, रेरा के अधिकारी अविलंब निलंबित हों!"

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स (RIMS) परिसर में हो रहे अवैध निर्माण पर राज्य सरकार के भ्रष्ट तंत्र को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निर्दोष फ्लैट खरीदारों को तत्काल राहत देने की मांग की है।

न्यायोचित कार्रवाई, पर भ्रष्ट तंत्र की जवाबदेही

श्री मरांडी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवैध निर्माण को तोड़े जाने को न्यायोचित और स्वागत योग्य बताया, लेकिन सवाल उठाया कि हेमंत सरकार के इस भ्रष्ट तंत्र की सजा आम जनता क्यों भुगते। उन्होंने याद दिलाया कि हेमंत सरकार में सेना की जमीन की हेराफेरी में आईएएस अधिकारी तक जेल जा चुके हैं।

भ्रष्टाचार के लिए सीधे अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार

बाबूलाल मरांडी ने रिम्स परिसर में अवैध निर्माण के लिए निम्नलिखित अधिकारियों और विभागों को सीधा जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया:

रजिस्ट्रार (Registrar):

जब जमीन रिम्स की थी, तो रजिस्ट्रार ने फ्लैटों की रजिस्ट्री कैसे कर दी? उनका काम ही रजिस्ट्री से पहले जमीन की वैधता सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी में बड़े भ्रष्टाचार और रिश्वत की लेनदेन से इनकार नहीं किया जा सकता।

अंचल अधिकारी (Circle Officer):

रजिस्ट्री के बाद जमीन का म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) बड़ी आसानी से कैसे हो गया, जबकि आम आदमी वर्षों तक चक्कर काटता रहता है? इससे भ्रष्टाचार के तार नीचे से ऊपर तक जुड़े होने का संकेत मिलता है।

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation):

रिम्स की जमीन पर फ्लैटों का नक्शा कैसे स्वीकृत और पास हुआ? यह तब हुआ जब हाईकोर्ट के आदेश से वर्षों तक निगम में नक्शा पास करने का काम स्थगित था।

रेरा (RERA, Jharkhand):

रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और आम जनता को परेशानी में डाल दिया।

राज्य सरकार से मरांडी की प्रमुख मांगें

श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला सिर्फ अवैध निर्माण का नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का परिणाम है। उन्होंने राज्य सरकार से निम्नलिखित त्वरित कार्रवाई की मांग की:

अधिकारियों का निलंबन: रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, रांची नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, रेरा के जिम्मेदार अधिकारियों को अविलंब निलंबित किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

वैकल्पिक आवास: फ्लैट खरीदने वाले निर्दोष लोगों को तत्काल वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए राज्य सरकार।

बैंक लोन की जिम्मेदारी: फ्लैट खरीदारों के बैंक लोन की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार वहन करे।

वसूली: भ्रष्ट अधिकारियों से पैसे की वसूली की जाए।

इस प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता राफिया नाज, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे।

क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के मण्डल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुकेश द्विवेदी को दी बधाई
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बांदा रोड़ स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।टीम के लोगों द्वारा मुकेश द्विवेदी को फुलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और बधाई दी।टीम के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मुकेश द्विवेदी समाज में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है। समाज में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है उनके आचरण और व्यवहारिकता को देखते हुए टीम ने उनको मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और हमे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप संगठन के विचारो को समाज में जन जन पहुंचाने का काम करेगे।मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम आभारी हूं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के परिवार का जिन्होंने हमें इस लायक समझा।आप सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि पुरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर तबके तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का काम करुंगा।जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज ने अपने कार्यालय गौहनिया बांदा रोड़ पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें टीम के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश चतुर्वेदी परवेज ब्रहमलोचन पाण्डेय आलम राजकरणन पटेल राशिद हयात नियामत हुसैन घनश्याम निषाद सुहैल अहमद मोहम्मद असफ अकबरअली मोहम्मदसैफी आबिद अली निहालअहमद मोहम्मद वसीम अतुल यादव डॉक्टर मामून अहमद कल्लन राम मांझी आदि उपस्थित रहे
डॉ.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए-डॉ राम लखन चौरसिया वागीश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।हाई कोर्ट इलाहाबाद अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित हाईकोर्ट अधिवक्ताओ की संस्था अखिल भारतीय सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व अखण्ड भारत विषयक सेमिनार के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है यह सबके लिए सामान व बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए उक्त अवसर पर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ. वागीश ने कहा कि शासन द्वारा इस विंदु पर पहल नही किया गया तो हम 14 अप्रैल 2026 से राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करेंगे ।

कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था का चुनाव संपन्न हुआ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम लखन चौरसिया वागीश को डॉभीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह रहे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रपति खरे ने किया संयोजक  गौ करण सिंह व संचालन रण विजय सिंह ने किया तथा जाने माने साहित्यकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ योगेन्द्र मिश्र विश्वबधु डॉ रामसुख यादव व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने साहित्यकार वागीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा वागीश के नेतृत्व में शिक्षा जगत में सुधार और प्रगति और गति पकड़ेगा।

अंत में पी सी सिंह ने आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
चाइनीस मांझा पर प्रतिबंध लगाया जाए, स्मार्ट मीटर जबरदस्ती ना लगाए जाने की मांग, महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l जनपद में स्मार्ट मीटर ना लगाए जाने और चाइनीस माझा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l साथ ही मागों का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा l उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों से सफेद लाइट हटाए जाने की भी मांग की है l

महिला जिला उद्‌योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने  कहा कि जनपद में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जबकि पुराने भीटर सही से काम कर रहे हैं तो नए मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है l नए स्मार्ट मीटर की गति बहुत तेज है और तेज गति होने के कारण स्मार्ट मीटर बहुत यूनिट बनाते हैं जिससे बिल बहुत ही ज्यादा आता है जो व्यापारी एवं आम जनमानस को भुगतान करने में समर्थ नहीं होते हैं l आम जनमानस जब मासिक बिल नहीं जमा कर पता तो वह विलंब से शुल्क सहित दूसरे महीने में बिल जमा करता है यदि किसी जन मानस या व्यापारी के यहां परिवार में कोई ऐसी बीमारी होती है या कोई अन्य समस्या आ जाती है जिससे वह बिजली की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में वह मासिक बिल जमा नहीं कर पाता तो स्मार्ट मीटर पर उसके यहां की विद्युत व्यवस्था बंद कर दी जाती है जिसके लिए उसे गंभीर संकट से गुजरना पड़ता हैं उन्होंने कहा कि जो अपनी मर्जी से लगवाना चाहे उसके यहां लगाए जाएं और जो नहीं लगवाना चाहता है उसके यहां जबरदस्ती लगाने का महिला व्यापार मंडल पूर्ण रूप से विरोध करता है l उन्होंने कहा कि बिजली काटने की धमकी देकर जबरदस्ती ना लगाए जाए l
Mirzapur: बिना विवाह के फर्जी खाते में दिलाये गये हितलाभ योजना का लाभ
भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद भी कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

श्रम विभाग मीरजापुर के भ्रष्टाचार की फाईलों पर कब हटेगी धूल की परतें



मीरजापुर। श्रम विभाग मीरजापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला ज़ोर पकड़ा जा रहा है। सोमवार को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में किए गए लाखों के भ्रष्टाचार घोटाले में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी पंकज कुमार गंगवार को पत्रक सौंपा है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि श्रम विभाग मीरजापुर कार्यालय से कुछ असंगठित गिरोह, बिचौलिए द्वारा अपने निजी लाभ के लिए दुरभिसंधि कर निर्माण श्रमिको, मजदूरों एवं सीधे-साधे लोगों को लुभावना प्रस्ताव देकर अपने जाल में फसातें हैं। फंसाने के बाद उनके बैंक खाते, आधार कार्ड व व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर उनका दुरूपयोग करते हुए जान बूझकर कूटरचित दस्तावेज जैसे, बिना शिशु के जन्मे, सरकारी अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल तथा बिना प्रसव के ही सरकारी अस्पताल का प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों का फर्जी सत्यापन एवं प्रमाण पत्र तैयार कर कराकर निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित, श्रम विभाग की योजनाएं मसलन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा पुत्री विवाह अनुदान योजना में लाभ दिलाया गया है, जो बिना श्रम विभाग के जांचकर्ता, सत्यापन अधिकारी से सांठ-गांठ किए संभव प्रतीत नहीं होता।

उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि कार्यालय उप श्रमायुक्त, उप्र, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र पंकज सिंह राणा की रिपोर्ट  कार्यालय आदेश पत्र संख्या 992-98 एमआर. पिप भ.नि., (जांच) - 2024 01 मई 2024 संलग्न है, रिपोर्ट के अनुसार 12 आवेदनों की जांच में सभी 12 फर्जी पाये गये जिसमें कूट रचित कागजाज के आधार पर 11 के खाते में फर्जी लाभ लिये दिये गये थे। जांचकर्ता अधिकारी, उप श्रमायुक्त राणा ने भी अपने जांच, आदेश में उक्त लाभार्थियों तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले अज्ञात के विरूद्ध तत्कालिन भादवि की धारा-120 बी, 192, 197, 420, 464, 467, 468 तथा 471 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराये जाने का आदेश तत्कालिन सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर सुविज्ञ सिंह को दिया था, जो शायद इसलिए नहीं कराया गया कि विभाग के लोग बुरी तरह फंस सकतें हैं।हालांकि इस प्रकरण में आदेश उपरान्त श्रम विभाग मीरजापुर द्वारा 10 खातेदारों के नाम से रूपए. 05'14,416- की वसूली की कार्यवाही की गयी है।

इस प्रकरण में गोपालपुर के ग्राम प्रधान व जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी का भी जिक्र किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह अपने आप में स्पष्ट है कि गोपालपुर, विंध्याचल प्रकरण में लाभ गलत तरीके से लिए गये थे जिसमें जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है।

*बिना विवाह के बांट दिया हितलाभ योजना*

उक्त अधिकारी ने अपने स्थलीय जांच में फर्जी आवेदन गीता देवी पत्नी भजन निषाद में जानबुझकर रेनु गुप्ता को भजन निषाद की पुत्री माना और निजी लाभ देखते हुए अपने स्थलीय जांच रिपोर्ट में सत्यापन कर कन्या विवाह सहायता योजना का हितलाम बैंक खाते में भेजने की संस्तुती की, जबकि वास्तव में आवेदक को रेनु नाम की कोई पुत्री है ही नहीं तथा जांच के समय भजन निषाद की सबसे बड़ी पुत्री की आयु लगभग 14 वर्ष थी अर्थात बिना विवाह के फर्जी खाते में हितलाभ दिलाये गये। मज़े कि बात है कि सत्यापन कर्ता, जांच अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने ज्यादातर मामले की स्थलीय जांच की है बावजूद इसके लाभ देने की संस्तुति की।

गौरतलब हो कि इस संबंध में श्रम विभाग की सचिव, बोर्ड श्रीमती पूजा यादव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ ने 10 सितंबर 2025 को मीरजापुर में कार्यरत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से लाभ लिए जाने सम्बन्धी शिकायती प्रकरणों की जांच के सम्बन्ध में व अन्य में अपर, उप श्रमायुक्त वाराणसी क्षेत्र, धर्मेन्द्र कुमार सिंह के 05 जून 2025 के जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मामले में 9 सदस्यीय टीम गठित की थी।

उक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार 105 आवेदनों की जांच की गयी थी जिसमें, 90 आवेदन फर्जी पाये गये, कि रिपोर्ट श्रम आयुक्त उप्र कार्यालय कानपुर को तथा वहीं से यूपीबीओसी बोर्ड को प्रस्तुत की गयी। इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि 90 आवेदको के खाते में फर्जी तरीके से हितलाभ की धनराशि भेजे गये हैं।

*फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया गया लाभ*

विश्वसनीय जानकारी मिली है कि कुछ को छोड़कर अनेक आवेदनों में बिचौलियों की मदद से कूटरचित दस्तावेज, जिसमें सरकारी अस्पताल का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी परिवार रजिस्टर नकल, फर्जी प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जारी की जाने वाली सत्यापन एवं प्रमाण पत्र आदि भी फर्जी लगाकर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ बैंक खाते में लिया, दिलाया गया है, जो एक संगीन अपराध है। इस प्रकार कूटरचित दस्तावेत के चलते निर्माण श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित करोड़ो रूपये के बोर्ड के बजट जो श्रमिकों के खुन पसीने के कमाई की है को मिर्जापुर श्रम विभाग द्वारा बंदरबॉट कर दिया गया है जो पात्र निर्माण श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है।

  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि श्रम विभाग में कूटरचित सरकारी दस्तावेज का दुरूपयोग कर सरकारी योजना में धनलाभ लेने व दिलाने वाले जैसे गंभीर मामले को देखते हुए सर्व प्रथम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराकर ज्ञात-अज्ञात अधिकारी, कर्मचारी एवं बिचौलिए व दोषी आवेदको के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध व वैद्यानिक कार्यवाही करने का आदेश देने की महति कृपा करें।
बोरीवली में की गई आर्य समाज की स्थापना
मुंबई । बोरीवली शहर के गोविंद अपार्टमेंट में आर्य समाज की स्थापना स्वामी योगानंद सरस्वती की अध्यक्षता में की गई। पं. विजयपाल शास्त्री आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा थे तथा उक्त अवसर पर मुंबई के सभी आर्य समाजों के प्रधान मौजूद थे। आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई के अध्यक्ष हरीश आर्य ने कहा कि आने वाले दिनों में आर्य समाज बोरीवली बहुत तेजी से विकास करेगा। समाज के महामंत्री पं. प्रभारंजन पाठक ने बताया कि बोरीवली में आर्य समाज की स्थापना कोई नई स्थापना नहीं, बल्कि यह महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों का विस्तार है। मुख्य वक्ता डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विद्वता को मात्र मंच - माइक तक सीमित नहीं रहना चाहिए, इसे व्यावहारिक धरातल पर उतरना जरूरी है। आर्य समाज वाशी से पधारे विद्वान पं. विजयपाल शास्त्री ने नए आर्यसमाज की स्थापना को जरूरी बताया। इस अवसर पर स्वामी यज्ञ मुनि, पवन अबरोल, अरविंद  पटेल, विश्वभूषण आर्य, स्वामी योगानंद सरस्वती, जया पटेल, अक्षय मानकटाला आदि आर्य विद्वानों ने सभा को संबोधित किया। कवि कल्पेश आर्य की कविता और अभिषेक आर्य के गायन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संगठन सूक्त और शांति पाठ से स्थापना दिवस का समापन किया गया।अंत में सभा के प्रधान आनंद अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों का आभार माना।
हेलमेट लगाए होते तो बच जाती पीआरडी जवान की जान,ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

यातायात प्रभारी ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

गोंडा।सड़क हादसे में कल पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा की मौत को लेकर के एक बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आयी है।जहाँ राम उत्तरी वर्मा अपने घायल साथी पीआरडी जवान सत्यराम वर्मा के साथ बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यातायात विभाग ड्युटी पर जा रहे थे।बिना हेलमेट जाते समय रास्ते में यह हादसा हुआ था और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गयी थी।यदि राम उत्तरी वर्मा हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी इस सड़क हादसे में जान बच जाती और इस घटना के बाद यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है क्योंकि विभाग खुद हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि उन्हीं के लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।मृतक पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा के बेटे मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार,राम उत्तरी वर्मा की मौत छाती और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये हैं।इस घटना के बाद गोंडा के यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने सभी पीआरडी जवानों,होमगार्डों और यातायात विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के बाहर नहीं निकलेगा।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने पीआरडी जवान को दुखद बताते हुए उन्होंने दोहराया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।श्री गुप्ता ने कहा कि उनका पूरा विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और यातायात विभाग तथा पीआरडी विभाग द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी।

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर

फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता; झारखंड में निवेश और खान सुरक्षा पर हुई चर्चा

रांची झारखंड दौरे पर आए भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ओएएम ने आज, 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, दोनों के बीच झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का आमंत्रण दिया।

चर्चा के मुख्य बिंदु

निवेश की संभावनाएँ: मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर को झारखंड में उपलब्ध संसाधनों एवं निवेश को लेकर राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

अर्थव्यवस्था पर संकल्प: मुख्यमंत्री ने श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के अपने संकल्प के बारे में भी चर्चा की, जिसपर हाई कमिश्नर ने सहयोग और साथ मिलकर आगे बढ़ने का भरोसा दिया।

खान सुरक्षा और जनजातीय विकास

खान सुरक्षा में सहयोग: हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा एवं सुरक्षित खनन को लेकर इस्तेमाल की जा रही तकनीकों से अवगत कराया।

जमीन वापसी की नीति: मुख्यमंत्री ने खनन के बाद जमीन को विकसित कर स्थानीय समुदाय को वापस करने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नीति अनुकरणीय है, जबकि झारखंड में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं।

जनजातीय विकास: हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी जनजातीय समुदाय की बड़ी आबादी है और उनके विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य

मुलाकात के दौरान हाई कमिश्नर के साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), श्री टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और सुश्री अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल इन कोलकाता) भी मौजूद थे।

रिम्स अवैध निर्माण मामला: बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार के "भ्रष्ट सिस्टम" पर बड़ा हमला

"रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, नगर निगम, रेरा के अधिकारी अविलंब निलंबित हों!"

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स (RIMS) परिसर में हो रहे अवैध निर्माण पर राज्य सरकार के भ्रष्ट तंत्र को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निर्दोष फ्लैट खरीदारों को तत्काल राहत देने की मांग की है।

न्यायोचित कार्रवाई, पर भ्रष्ट तंत्र की जवाबदेही

श्री मरांडी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवैध निर्माण को तोड़े जाने को न्यायोचित और स्वागत योग्य बताया, लेकिन सवाल उठाया कि हेमंत सरकार के इस भ्रष्ट तंत्र की सजा आम जनता क्यों भुगते। उन्होंने याद दिलाया कि हेमंत सरकार में सेना की जमीन की हेराफेरी में आईएएस अधिकारी तक जेल जा चुके हैं।

भ्रष्टाचार के लिए सीधे अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार

बाबूलाल मरांडी ने रिम्स परिसर में अवैध निर्माण के लिए निम्नलिखित अधिकारियों और विभागों को सीधा जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया:

रजिस्ट्रार (Registrar):

जब जमीन रिम्स की थी, तो रजिस्ट्रार ने फ्लैटों की रजिस्ट्री कैसे कर दी? उनका काम ही रजिस्ट्री से पहले जमीन की वैधता सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी में बड़े भ्रष्टाचार और रिश्वत की लेनदेन से इनकार नहीं किया जा सकता।

अंचल अधिकारी (Circle Officer):

रजिस्ट्री के बाद जमीन का म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) बड़ी आसानी से कैसे हो गया, जबकि आम आदमी वर्षों तक चक्कर काटता रहता है? इससे भ्रष्टाचार के तार नीचे से ऊपर तक जुड़े होने का संकेत मिलता है।

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation):

रिम्स की जमीन पर फ्लैटों का नक्शा कैसे स्वीकृत और पास हुआ? यह तब हुआ जब हाईकोर्ट के आदेश से वर्षों तक निगम में नक्शा पास करने का काम स्थगित था।

रेरा (RERA, Jharkhand):

रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और आम जनता को परेशानी में डाल दिया।

राज्य सरकार से मरांडी की प्रमुख मांगें

श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला सिर्फ अवैध निर्माण का नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का परिणाम है। उन्होंने राज्य सरकार से निम्नलिखित त्वरित कार्रवाई की मांग की:

अधिकारियों का निलंबन: रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, रांची नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, रेरा के जिम्मेदार अधिकारियों को अविलंब निलंबित किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

वैकल्पिक आवास: फ्लैट खरीदने वाले निर्दोष लोगों को तत्काल वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए राज्य सरकार।

बैंक लोन की जिम्मेदारी: फ्लैट खरीदारों के बैंक लोन की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार वहन करे।

वसूली: भ्रष्ट अधिकारियों से पैसे की वसूली की जाए।

इस प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता राफिया नाज, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे।

क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के मण्डल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुकेश द्विवेदी को दी बधाई
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बांदा रोड़ स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।टीम के लोगों द्वारा मुकेश द्विवेदी को फुलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और बधाई दी।टीम के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मुकेश द्विवेदी समाज में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है। समाज में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है उनके आचरण और व्यवहारिकता को देखते हुए टीम ने उनको मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और हमे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप संगठन के विचारो को समाज में जन जन पहुंचाने का काम करेगे।मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम आभारी हूं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के परिवार का जिन्होंने हमें इस लायक समझा।आप सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि पुरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर तबके तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का काम करुंगा।जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज ने अपने कार्यालय गौहनिया बांदा रोड़ पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें टीम के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश चतुर्वेदी परवेज ब्रहमलोचन पाण्डेय आलम राजकरणन पटेल राशिद हयात नियामत हुसैन घनश्याम निषाद सुहैल अहमद मोहम्मद असफ अकबरअली मोहम्मदसैफी आबिद अली निहालअहमद मोहम्मद वसीम अतुल यादव डॉक्टर मामून अहमद कल्लन राम मांझी आदि उपस्थित रहे
डॉ.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए-डॉ राम लखन चौरसिया वागीश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।हाई कोर्ट इलाहाबाद अम्बेडकर मूर्ति के पास आयोजित हाईकोर्ट अधिवक्ताओ की संस्था अखिल भारतीय सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व अखण्ड भारत विषयक सेमिनार के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है यह सबके लिए सामान व बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए उक्त अवसर पर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ. वागीश ने कहा कि शासन द्वारा इस विंदु पर पहल नही किया गया तो हम 14 अप्रैल 2026 से राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करेंगे ।

कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था का चुनाव संपन्न हुआ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम लखन चौरसिया वागीश को डॉभीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह रहे अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रपति खरे ने किया संयोजक  गौ करण सिंह व संचालन रण विजय सिंह ने किया तथा जाने माने साहित्यकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय डॉ योगेन्द्र मिश्र विश्वबधु डॉ रामसुख यादव व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने साहित्यकार वागीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा वागीश के नेतृत्व में शिक्षा जगत में सुधार और प्रगति और गति पकड़ेगा।

अंत में पी सी सिंह ने आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
चाइनीस मांझा पर प्रतिबंध लगाया जाए, स्मार्ट मीटर जबरदस्ती ना लगाए जाने की मांग, महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l जनपद में स्मार्ट मीटर ना लगाए जाने और चाइनीस माझा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l साथ ही मागों का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा l उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों से सफेद लाइट हटाए जाने की भी मांग की है l

महिला जिला उद्‌योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने  कहा कि जनपद में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जबकि पुराने भीटर सही से काम कर रहे हैं तो नए मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है l नए स्मार्ट मीटर की गति बहुत तेज है और तेज गति होने के कारण स्मार्ट मीटर बहुत यूनिट बनाते हैं जिससे बिल बहुत ही ज्यादा आता है जो व्यापारी एवं आम जनमानस को भुगतान करने में समर्थ नहीं होते हैं l आम जनमानस जब मासिक बिल नहीं जमा कर पता तो वह विलंब से शुल्क सहित दूसरे महीने में बिल जमा करता है यदि किसी जन मानस या व्यापारी के यहां परिवार में कोई ऐसी बीमारी होती है या कोई अन्य समस्या आ जाती है जिससे वह बिजली की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में वह मासिक बिल जमा नहीं कर पाता तो स्मार्ट मीटर पर उसके यहां की विद्युत व्यवस्था बंद कर दी जाती है जिसके लिए उसे गंभीर संकट से गुजरना पड़ता हैं उन्होंने कहा कि जो अपनी मर्जी से लगवाना चाहे उसके यहां लगाए जाएं और जो नहीं लगवाना चाहता है उसके यहां जबरदस्ती लगाने का महिला व्यापार मंडल पूर्ण रूप से विरोध करता है l उन्होंने कहा कि बिजली काटने की धमकी देकर जबरदस्ती ना लगाए जाए l
Mirzapur: बिना विवाह के फर्जी खाते में दिलाये गये हितलाभ योजना का लाभ
भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद भी कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

श्रम विभाग मीरजापुर के भ्रष्टाचार की फाईलों पर कब हटेगी धूल की परतें



मीरजापुर। श्रम विभाग मीरजापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला ज़ोर पकड़ा जा रहा है। सोमवार को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में किए गए लाखों के भ्रष्टाचार घोटाले में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी पंकज कुमार गंगवार को पत्रक सौंपा है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि श्रम विभाग मीरजापुर कार्यालय से कुछ असंगठित गिरोह, बिचौलिए द्वारा अपने निजी लाभ के लिए दुरभिसंधि कर निर्माण श्रमिको, मजदूरों एवं सीधे-साधे लोगों को लुभावना प्रस्ताव देकर अपने जाल में फसातें हैं। फंसाने के बाद उनके बैंक खाते, आधार कार्ड व व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर उनका दुरूपयोग करते हुए जान बूझकर कूटरचित दस्तावेज जैसे, बिना शिशु के जन्मे, सरकारी अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल तथा बिना प्रसव के ही सरकारी अस्पताल का प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों का फर्जी सत्यापन एवं प्रमाण पत्र तैयार कर कराकर निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित, श्रम विभाग की योजनाएं मसलन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा पुत्री विवाह अनुदान योजना में लाभ दिलाया गया है, जो बिना श्रम विभाग के जांचकर्ता, सत्यापन अधिकारी से सांठ-गांठ किए संभव प्रतीत नहीं होता।

उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि कार्यालय उप श्रमायुक्त, उप्र, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र पंकज सिंह राणा की रिपोर्ट  कार्यालय आदेश पत्र संख्या 992-98 एमआर. पिप भ.नि., (जांच) - 2024 01 मई 2024 संलग्न है, रिपोर्ट के अनुसार 12 आवेदनों की जांच में सभी 12 फर्जी पाये गये जिसमें कूट रचित कागजाज के आधार पर 11 के खाते में फर्जी लाभ लिये दिये गये थे। जांचकर्ता अधिकारी, उप श्रमायुक्त राणा ने भी अपने जांच, आदेश में उक्त लाभार्थियों तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले अज्ञात के विरूद्ध तत्कालिन भादवि की धारा-120 बी, 192, 197, 420, 464, 467, 468 तथा 471 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराये जाने का आदेश तत्कालिन सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर सुविज्ञ सिंह को दिया था, जो शायद इसलिए नहीं कराया गया कि विभाग के लोग बुरी तरह फंस सकतें हैं।हालांकि इस प्रकरण में आदेश उपरान्त श्रम विभाग मीरजापुर द्वारा 10 खातेदारों के नाम से रूपए. 05'14,416- की वसूली की कार्यवाही की गयी है।

इस प्रकरण में गोपालपुर के ग्राम प्रधान व जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी का भी जिक्र किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह अपने आप में स्पष्ट है कि गोपालपुर, विंध्याचल प्रकरण में लाभ गलत तरीके से लिए गये थे जिसमें जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है।

*बिना विवाह के बांट दिया हितलाभ योजना*

उक्त अधिकारी ने अपने स्थलीय जांच में फर्जी आवेदन गीता देवी पत्नी भजन निषाद में जानबुझकर रेनु गुप्ता को भजन निषाद की पुत्री माना और निजी लाभ देखते हुए अपने स्थलीय जांच रिपोर्ट में सत्यापन कर कन्या विवाह सहायता योजना का हितलाम बैंक खाते में भेजने की संस्तुती की, जबकि वास्तव में आवेदक को रेनु नाम की कोई पुत्री है ही नहीं तथा जांच के समय भजन निषाद की सबसे बड़ी पुत्री की आयु लगभग 14 वर्ष थी अर्थात बिना विवाह के फर्जी खाते में हितलाभ दिलाये गये। मज़े कि बात है कि सत्यापन कर्ता, जांच अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने ज्यादातर मामले की स्थलीय जांच की है बावजूद इसके लाभ देने की संस्तुति की।

गौरतलब हो कि इस संबंध में श्रम विभाग की सचिव, बोर्ड श्रीमती पूजा यादव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ ने 10 सितंबर 2025 को मीरजापुर में कार्यरत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से लाभ लिए जाने सम्बन्धी शिकायती प्रकरणों की जांच के सम्बन्ध में व अन्य में अपर, उप श्रमायुक्त वाराणसी क्षेत्र, धर्मेन्द्र कुमार सिंह के 05 जून 2025 के जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मामले में 9 सदस्यीय टीम गठित की थी।

उक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार 105 आवेदनों की जांच की गयी थी जिसमें, 90 आवेदन फर्जी पाये गये, कि रिपोर्ट श्रम आयुक्त उप्र कार्यालय कानपुर को तथा वहीं से यूपीबीओसी बोर्ड को प्रस्तुत की गयी। इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि 90 आवेदको के खाते में फर्जी तरीके से हितलाभ की धनराशि भेजे गये हैं।

*फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया गया लाभ*

विश्वसनीय जानकारी मिली है कि कुछ को छोड़कर अनेक आवेदनों में बिचौलियों की मदद से कूटरचित दस्तावेज, जिसमें सरकारी अस्पताल का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी परिवार रजिस्टर नकल, फर्जी प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जारी की जाने वाली सत्यापन एवं प्रमाण पत्र आदि भी फर्जी लगाकर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ बैंक खाते में लिया, दिलाया गया है, जो एक संगीन अपराध है। इस प्रकार कूटरचित दस्तावेत के चलते निर्माण श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित करोड़ो रूपये के बोर्ड के बजट जो श्रमिकों के खुन पसीने के कमाई की है को मिर्जापुर श्रम विभाग द्वारा बंदरबॉट कर दिया गया है जो पात्र निर्माण श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है।

  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि श्रम विभाग में कूटरचित सरकारी दस्तावेज का दुरूपयोग कर सरकारी योजना में धनलाभ लेने व दिलाने वाले जैसे गंभीर मामले को देखते हुए सर्व प्रथम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराकर ज्ञात-अज्ञात अधिकारी, कर्मचारी एवं बिचौलिए व दोषी आवेदको के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध व वैद्यानिक कार्यवाही करने का आदेश देने की महति कृपा करें।
बोरीवली में की गई आर्य समाज की स्थापना
मुंबई । बोरीवली शहर के गोविंद अपार्टमेंट में आर्य समाज की स्थापना स्वामी योगानंद सरस्वती की अध्यक्षता में की गई। पं. विजयपाल शास्त्री आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा थे तथा उक्त अवसर पर मुंबई के सभी आर्य समाजों के प्रधान मौजूद थे। आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई के अध्यक्ष हरीश आर्य ने कहा कि आने वाले दिनों में आर्य समाज बोरीवली बहुत तेजी से विकास करेगा। समाज के महामंत्री पं. प्रभारंजन पाठक ने बताया कि बोरीवली में आर्य समाज की स्थापना कोई नई स्थापना नहीं, बल्कि यह महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों का विस्तार है। मुख्य वक्ता डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विद्वता को मात्र मंच - माइक तक सीमित नहीं रहना चाहिए, इसे व्यावहारिक धरातल पर उतरना जरूरी है। आर्य समाज वाशी से पधारे विद्वान पं. विजयपाल शास्त्री ने नए आर्यसमाज की स्थापना को जरूरी बताया। इस अवसर पर स्वामी यज्ञ मुनि, पवन अबरोल, अरविंद  पटेल, विश्वभूषण आर्य, स्वामी योगानंद सरस्वती, जया पटेल, अक्षय मानकटाला आदि आर्य विद्वानों ने सभा को संबोधित किया। कवि कल्पेश आर्य की कविता और अभिषेक आर्य के गायन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संगठन सूक्त और शांति पाठ से स्थापना दिवस का समापन किया गया।अंत में सभा के प्रधान आनंद अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों का आभार माना।
हेलमेट लगाए होते तो बच जाती पीआरडी जवान की जान,ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

यातायात प्रभारी ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

गोंडा।सड़क हादसे में कल पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा की मौत को लेकर के एक बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आयी है।जहाँ राम उत्तरी वर्मा अपने घायल साथी पीआरडी जवान सत्यराम वर्मा के साथ बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यातायात विभाग ड्युटी पर जा रहे थे।बिना हेलमेट जाते समय रास्ते में यह हादसा हुआ था और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गयी थी।यदि राम उत्तरी वर्मा हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी इस सड़क हादसे में जान बच जाती और इस घटना के बाद यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है क्योंकि विभाग खुद हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि उन्हीं के लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।मृतक पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा के बेटे मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार,राम उत्तरी वर्मा की मौत छाती और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये हैं।इस घटना के बाद गोंडा के यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने सभी पीआरडी जवानों,होमगार्डों और यातायात विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के बाहर नहीं निकलेगा।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने पीआरडी जवान को दुखद बताते हुए उन्होंने दोहराया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।श्री गुप्ता ने कहा कि उनका पूरा विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और यातायात विभाग तथा पीआरडी विभाग द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी।

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर

फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता; झारखंड में निवेश और खान सुरक्षा पर हुई चर्चा

रांची झारखंड दौरे पर आए भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ओएएम ने आज, 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, दोनों के बीच झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का आमंत्रण दिया।

चर्चा के मुख्य बिंदु

निवेश की संभावनाएँ: मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर को झारखंड में उपलब्ध संसाधनों एवं निवेश को लेकर राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराया।

अर्थव्यवस्था पर संकल्प: मुख्यमंत्री ने श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के अपने संकल्प के बारे में भी चर्चा की, जिसपर हाई कमिश्नर ने सहयोग और साथ मिलकर आगे बढ़ने का भरोसा दिया।

खान सुरक्षा और जनजातीय विकास

खान सुरक्षा में सहयोग: हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा एवं सुरक्षित खनन को लेकर इस्तेमाल की जा रही तकनीकों से अवगत कराया।

जमीन वापसी की नीति: मुख्यमंत्री ने खनन के बाद जमीन को विकसित कर स्थानीय समुदाय को वापस करने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नीति अनुकरणीय है, जबकि झारखंड में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं।

जनजातीय विकास: हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी जनजातीय समुदाय की बड़ी आबादी है और उनके विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य

मुलाकात के दौरान हाई कमिश्नर के साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), श्री टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और सुश्री अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल इन कोलकाता) भी मौजूद थे।