Sambhal में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाफोड़
सम्भल। में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में अवैध गैस रीफिलिंग के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ। टीम के अचानक पहुंचते ही एक आवासीय मकान में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मकान में लंबे समय से गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का काम किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से उवैस नामक युवक को हिरासत में ले लिया, जो सिलेंडरों में गैस भरने का काम कर रहा था। तलाशी में 26 गैस सिलेंडर बरामद हुए जिनमें 14 भरे हुए, 12 खाली सिलेंडर शामिल थे। इसके साथ ही तीन छोटे सिलेंडर भी मिले, जिनके वाहन उपयोग में लाए जाने की आशंका जताई गई है। मकान के अंदर छिपाकर रखी गई 10 से 12 मशीनें भी मिलीं, जिनमें से दो मशीनें पूरी तरह चालू हालत में पाई गईं, जबकि बाकी मशीनें पुरानी और खराब थीं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का खतरनाक कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। न तो मकान मालिक ने फायर विभाग की एनओसी ली थी और न ही गैस भंडारण या रीफिलिंग की कोई वैध अनुमति प्राप्त थी। पूरा संचालन अवैध होने के कारण तुरंत बंद करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सिलेंडरों व मशीनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
विभाग यह भी जांच कर रहा है कि सिलेंडर किस एजेंसी या स्रोत से लाए जा रहे थे। फिलहाल उवैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मकान मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस खतरनाक और अवैध गतिविधि में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।




हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।

सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k