बलिया: बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच अलाव-रैन बसेरों की मजबूत व्यवस्था की मांग सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने जिला प्रशासन से राहत देने अपील की
संजीव सिंह बलिया। जनपद में कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं से तापमान लगातार गिर रहा है। इस पर चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने जिला प्रशासन से सड़क पर जीवन यापन करने वाले निर्धन लोगों के लिए तत्काल राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें छापने से काम नहीं चलेगा, जरूरतमंदों तक व्यवस्था पहुंचनी चाहिए।कान्हजी ने चेतावनी दी कि वर्तमान भीषण ठंड जानलेवा साबित हो सकती है। मानवता के नाते और शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने शहर, तहसील व ब्लॉक स्तर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों के बाहर पर्याप्त अलाव जलाने की मांग की।रैन बसेरों में सुविधाओं का खास जोर
सपा नेता ने सभी रैन बसेरों को सक्रिय करने और सुव्यवस्थित करने की अपील की। वहां केवल बिस्तर ही नहीं, बल्कि कंबल, साफ-सफाई व रात्रि में गरम भोजन-पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फुटपाथ पर सोने वालों व निर्धन परिवारों में युद्ध स्तर पर कंबल वितरण शुरू किया जाए।सामूहिक जिम्मेदारी पर बल
कान्हजी ने कहा, "बलिया की धरती सेवा व समर्पण की प्रतीक रही है। इस ठंड में कोई गरीब खुले आसमान तले न सोए, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन संवेदनशील बने और राहत कार्य जमीन पर उतारे।"
उन्होंने नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाएं ताकि राहगीरों व मजदूरों को राहत मिले।
हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान, वार्ड संख्या-4 में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

बताया गया कि यह राहत अभियान बीते रविवार से प्रारंभ किया गया है। अब तक शहर के दो वार्डों में कुल 200 कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया गया था और उसी के आधार पर क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से कंबल प्रदान किए गए, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु रही।

हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ निभा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2024 में 1200 कंबलों का वितरण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा लब्बू गुप्ता एवं दीपू यादव को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वय से आगामी रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि प्रचंड ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना हजारीबाग यूथ विंग का सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। इसी भावना के साथ यह राहत अभियान पूरे शीतकाल तक जारी रहेगा।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया जाएगा और इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, सहसचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था 'ऑल टाइम लो' पर: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक गंभीर आरोप लगाते हुए इसे "ऑल टाइम लो" स्तर पर बताया है। एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उसपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसद मनीष जायसवाल ने केरेडारी सीएचसी के एक कथित वीडियो पर गहरी चिंता व्यक्त की जिसमें बंध्याकरण का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन करने वालों में संभवतः कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की वर्तमान स्थिति एकदम निचले स्तर पर है और यह पूरी तरह से चिंता का विषय है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बयानबाजी बंद करने की सलाह दी और उनसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस वायरल घटना पर जाँच कराकर

दोषियों के खिलाफ तुरंत और अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

सांसद मनीष जायसवाल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अन्य राज्य विशेषकर बिहार में कथित तौर पर अधिक सक्रिय रहने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने मंत्रिमंडल के दायित्व को कम जबकि कांग्रेस नेता होने के दायित्व को अधिक निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुद्दों पर नेतागिरी करने की बजाय उन्हें झारखंड के साढ़े तीन करोड़ लोगों को असहाय छोड़कर अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए।

मीरापुर में जीएसटी टीम की कार्रवाई का असर: 30 लाख की टैक्स डिमांड, 7.5 लाख मौके पर वसूले
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । राज्य कर विभाग (जीएसटी) की शनिवार को की गई छापेमारी के बाद रविवार को भी विभागीय जांच जारी रही। मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के निकट स्थित सुमन ट्रेडर्स तथा आसपास की फर्मों में की गई जांच में टैक्स चोरी की कई खामियां सामने आईं। विभाग ने प्रारंभिक मूल्यांकन में करीब 30 लाख रुपये की टैक्स डिमांड तैयार की है, जबकि मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले फर्म का मालिक दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गया था। बाद में व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचा, जिसके बाद जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया।विभागी स्रोत बताते हैं कि कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलने के बाद डिमांड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम अब सभी दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है, जिसके बाद अंतिम आकलन रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को बाजार में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही। कई थोक व्यापारियों ने अपने इनवॉयस और जीएसटी रिकॉर्ड की पुन: जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि जीएसटी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच का रास्ता खोल सकती है।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को ठगने का किया काम: हरीश रावत
ब्यूरो
हरिद्वार, उत्तराखंड।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को केवल बरगलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

रुड़की के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक पिछड़ा वर्ग के हित में कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसका सीधा लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा और शिक्षा व नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण देने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के चुनाव में कांग्रेस जिले की 14 में से 10 से 12 सीटें जीतने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक मेलाराम प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओबीसी समाज को पूरा सम्मान मिला था और अब एक बार फिर ओबीसी समाज कांग्रेस के साथ खड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलाराम प्रजापति ने की।

इस अवसर पर बृजपाल प्रजापति, भरत प्रजापति, महावीर, शेर सिंह, रामपाल प्रजापति, ग्रस कश्यप, अमरजीत, रामकिशन धीमान, तेलूराम प्रधान, उमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सीएम के मार्गदर्शन में पशुपालकों को मिला स्थायी बाजार, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
देहरादून, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठा रही है। इसी क्रम में स्थानीय युवाओं, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी में एक नई और प्रभावशाली पहल को अमल में लाया गया है।

पौड़ी जनपद के पशुपालन विभाग ने स्थानीय उत्पादों के लिए संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित बाजार व्यवस्था विकसित की है। इस दिशा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल के उप महानिदेशक के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है।

इस समझौते के तहत अब एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र को भेड़, बकरी, पोल्ट्री (ब्रॉयलर) सहित अन्य मांस उत्पादों की नियमित, ताजा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही जनपदीय मत्स्य प्रभारी द्वारा मछली आपूर्ति के लिए पृथक अनुबंध किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को भी इस व्यवस्था से सीधे जोड़ा गया है।
यह पहल स्थानीय उत्पादकों को केवल बाजार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थायी आय, मूल्य सुरक्षा और रोजगार सृजन का मजबूत आधार तैयार करती है। बिचौलियों की भूमिका सीमित होने से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

स्थानीय स्तर पर उत्पादन और उपभोग की इस व्यवस्था से परिवहन लागत में कमी आएगी, पर्यावरणीय प्रभाव घटेगा और क्षेत्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और वाइब्रेंट विलेज योजना की भावना के अनुरूप एक प्रभावी मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अन्य स्थानीय उत्पादों को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा सके। यह पहल सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ नागरिक तंत्र और स्थानीय उत्पादकों के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यह अभिनव प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को नया आधार देगा, बल्कि जनपद पौड़ी गढ़वाल को स्थानीय उत्पादन आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
एनकाउंटर में मारा गया सुल्तानपुर से फरार एक लाख का ईनामी
लखनऊ । सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी सिराज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।

सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

शनिवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया

घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।मौके से एक मोटरसाइकिल,पिस्टल (.30 बोर),पिस्टल (.32 बोर) तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (.30 व .32 बोर), खोखा कारतूस,चार मोबाइल फोन,दो वाई-फाई डोंगल,छोटा बैग,आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है।

30 से अधिक मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर, एक एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, रासुका, बलवा और रंगदारी समेत 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था

पुलिस के अनुसार, 27 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुके हैं जबकि एक मामला विवेचनाधीन है। वर्ष 2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और जमानत का दुरुपयोग कर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अपराध की दुनिया में लंबा सफर

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद ने वर्ष 2006 में मारपीट और लूट की घटना से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद वह संगठित गिरोह बनाकर लगातार जघन्य अपराध करता रहा। अभियुक्त के पास अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, जमीन, मकान और फैक्ट्री होने की भी जानकारी सामने आई है।

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के हत्याकांड के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ । जनपद बुलंदशहर में बीती रात बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित बदमाश जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान बदमाश जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश की पहचान जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आज़ाद (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी

पुलिस के मुताबिक, जुबैर कोतवाली देहात क्षेत्र में 02 नवंबर 2025 को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जबकि 07 अक्टूबर 2025 को गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी। इन मामलों में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था

इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मुकदमे मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, अमरोहा, अम्बेडकरनगर और हल्द्वानी सहित कई जनपदों में दर्ज थे।

बरामदगी

01 तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस

01 HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर)

घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है और आगे की जांच जारी है।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बहसूमा।थाना बहसूमा की रामराज चौकी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिकोला मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रामराज चौकी क्षेत्र के राज फार्म हाउस के पास हुई। बताया गया कि गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टिकोला मिल में गन्ना डालकर शनिवार देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राज फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहादुर पुत्र धीर सिंह, रितेश पुत्र मामराज और कृष्ण पुत्र तेजपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश व कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर है।
महाकुंभ 2025 में बलिया बीजेपी आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
संजीव सिंह बलिया। मां गंगा की असीम कृपा से आज दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ_2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बलिया बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को 'Certificate of Appreciation' अवार्ड बलिया बीजेपी महामंत्री   आलोक शुक्ला एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।इस सम्मान पर जायसवाल ने कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे विश्व के विशालतम धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन—दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ 2025 में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अद्भुत संगम में देश-विदेश से तकरीबन 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा की अविरल धारा में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। यह आयोजन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता का अनुपम प्रतीक बना।
बलिया: बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच अलाव-रैन बसेरों की मजबूत व्यवस्था की मांग सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने जिला प्रशासन से राहत देने अपील की
संजीव सिंह बलिया। जनपद में कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं से तापमान लगातार गिर रहा है। इस पर चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने जिला प्रशासन से सड़क पर जीवन यापन करने वाले निर्धन लोगों के लिए तत्काल राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें छापने से काम नहीं चलेगा, जरूरतमंदों तक व्यवस्था पहुंचनी चाहिए।कान्हजी ने चेतावनी दी कि वर्तमान भीषण ठंड जानलेवा साबित हो सकती है। मानवता के नाते और शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने शहर, तहसील व ब्लॉक स्तर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों के बाहर पर्याप्त अलाव जलाने की मांग की।रैन बसेरों में सुविधाओं का खास जोर
सपा नेता ने सभी रैन बसेरों को सक्रिय करने और सुव्यवस्थित करने की अपील की। वहां केवल बिस्तर ही नहीं, बल्कि कंबल, साफ-सफाई व रात्रि में गरम भोजन-पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फुटपाथ पर सोने वालों व निर्धन परिवारों में युद्ध स्तर पर कंबल वितरण शुरू किया जाए।सामूहिक जिम्मेदारी पर बल
कान्हजी ने कहा, "बलिया की धरती सेवा व समर्पण की प्रतीक रही है। इस ठंड में कोई गरीब खुले आसमान तले न सोए, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन संवेदनशील बने और राहत कार्य जमीन पर उतारे।"
उन्होंने नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाएं ताकि राहगीरों व मजदूरों को राहत मिले।
हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान, वार्ड संख्या-4 में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

बताया गया कि यह राहत अभियान बीते रविवार से प्रारंभ किया गया है। अब तक शहर के दो वार्डों में कुल 200 कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया गया था और उसी के आधार पर क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से कंबल प्रदान किए गए, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु रही।

हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ निभा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2024 में 1200 कंबलों का वितरण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा लब्बू गुप्ता एवं दीपू यादव को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वय से आगामी रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि प्रचंड ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना हजारीबाग यूथ विंग का सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। इसी भावना के साथ यह राहत अभियान पूरे शीतकाल तक जारी रहेगा।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया जाएगा और इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, सहसचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था 'ऑल टाइम लो' पर: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक गंभीर आरोप लगाते हुए इसे "ऑल टाइम लो" स्तर पर बताया है। एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उसपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसद मनीष जायसवाल ने केरेडारी सीएचसी के एक कथित वीडियो पर गहरी चिंता व्यक्त की जिसमें बंध्याकरण का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन करने वालों में संभवतः कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की वर्तमान स्थिति एकदम निचले स्तर पर है और यह पूरी तरह से चिंता का विषय है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बयानबाजी बंद करने की सलाह दी और उनसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस वायरल घटना पर जाँच कराकर

दोषियों के खिलाफ तुरंत और अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

सांसद मनीष जायसवाल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अन्य राज्य विशेषकर बिहार में कथित तौर पर अधिक सक्रिय रहने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने मंत्रिमंडल के दायित्व को कम जबकि कांग्रेस नेता होने के दायित्व को अधिक निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुद्दों पर नेतागिरी करने की बजाय उन्हें झारखंड के साढ़े तीन करोड़ लोगों को असहाय छोड़कर अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए।

मीरापुर में जीएसटी टीम की कार्रवाई का असर: 30 लाख की टैक्स डिमांड, 7.5 लाख मौके पर वसूले
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । राज्य कर विभाग (जीएसटी) की शनिवार को की गई छापेमारी के बाद रविवार को भी विभागीय जांच जारी रही। मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के निकट स्थित सुमन ट्रेडर्स तथा आसपास की फर्मों में की गई जांच में टैक्स चोरी की कई खामियां सामने आईं। विभाग ने प्रारंभिक मूल्यांकन में करीब 30 लाख रुपये की टैक्स डिमांड तैयार की है, जबकि मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले फर्म का मालिक दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गया था। बाद में व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचा, जिसके बाद जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया।विभागी स्रोत बताते हैं कि कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलने के बाद डिमांड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम अब सभी दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है, जिसके बाद अंतिम आकलन रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को बाजार में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही। कई थोक व्यापारियों ने अपने इनवॉयस और जीएसटी रिकॉर्ड की पुन: जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि जीएसटी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच का रास्ता खोल सकती है।
भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को ठगने का किया काम: हरीश रावत
ब्यूरो
हरिद्वार, उत्तराखंड।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है, जबकि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को केवल बरगलाने का काम किया है। यह बात उन्होंने रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

रुड़की के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने आज तक पिछड़ा वर्ग के हित में कोई ठोस योजना नहीं बनाई, जिसका सीधा लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा और शिक्षा व नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण देने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में सभी वर्गों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के चुनाव में कांग्रेस जिले की 14 में से 10 से 12 सीटें जीतने का काम करेगी।

कार्यक्रम संयोजक मेलाराम प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ओबीसी समाज को पूरा सम्मान मिला था और अब एक बार फिर ओबीसी समाज कांग्रेस के साथ खड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलाराम प्रजापति ने की।

इस अवसर पर बृजपाल प्रजापति, भरत प्रजापति, महावीर, शेर सिंह, रामपाल प्रजापति, ग्रस कश्यप, अमरजीत, रामकिशन धीमान, तेलूराम प्रधान, उमेश पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सीएम के मार्गदर्शन में पशुपालकों को मिला स्थायी बाजार, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
देहरादून, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठा रही है। इसी क्रम में स्थानीय युवाओं, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी में एक नई और प्रभावशाली पहल को अमल में लाया गया है।

पौड़ी जनपद के पशुपालन विभाग ने स्थानीय उत्पादों के लिए संस्थागत स्तर पर सुनिश्चित बाजार व्यवस्था विकसित की है। इस दिशा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल के उप महानिदेशक के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है।

इस समझौते के तहत अब एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र को भेड़, बकरी, पोल्ट्री (ब्रॉयलर) सहित अन्य मांस उत्पादों की नियमित, ताजा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति स्थानीय पशुपालकों द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही जनपदीय मत्स्य प्रभारी द्वारा मछली आपूर्ति के लिए पृथक अनुबंध किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को भी इस व्यवस्था से सीधे जोड़ा गया है।
यह पहल स्थानीय उत्पादकों को केवल बाजार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थायी आय, मूल्य सुरक्षा और रोजगार सृजन का मजबूत आधार तैयार करती है। बिचौलियों की भूमिका सीमित होने से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

स्थानीय स्तर पर उत्पादन और उपभोग की इस व्यवस्था से परिवहन लागत में कमी आएगी, पर्यावरणीय प्रभाव घटेगा और क्षेत्रीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और वाइब्रेंट विलेज योजना की भावना के अनुरूप एक प्रभावी मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अन्य स्थानीय उत्पादों को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा सके। यह पहल सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ नागरिक तंत्र और स्थानीय उत्पादकों के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
यह अभिनव प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को नया आधार देगा, बल्कि जनपद पौड़ी गढ़वाल को स्थानीय उत्पादन आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
एनकाउंटर में मारा गया सुल्तानपुर से फरार एक लाख का ईनामी
लखनऊ । सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी सिराज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह मारा गया।

सहारनपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

शनिवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया

घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।मौके से एक मोटरसाइकिल,पिस्टल (.30 बोर),पिस्टल (.32 बोर) तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (.30 व .32 बोर), खोखा कारतूस,चार मोबाइल फोन,दो वाई-फाई डोंगल,छोटा बैग,आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है।

30 से अधिक मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर, एक एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, रासुका, बलवा और रंगदारी समेत 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था

पुलिस के अनुसार, 27 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुके हैं जबकि एक मामला विवेचनाधीन है। वर्ष 2023 के एक हत्या कांड के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और जमानत का दुरुपयोग कर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अपराध की दुनिया में लंबा सफर

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद ने वर्ष 2006 में मारपीट और लूट की घटना से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद वह संगठित गिरोह बनाकर लगातार जघन्य अपराध करता रहा। अभियुक्त के पास अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, जमीन, मकान और फैक्ट्री होने की भी जानकारी सामने आई है।

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था

मारा गया बदमाश सिराज बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के हत्याकांड के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ । जनपद बुलंदशहर में बीती रात बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित बदमाश जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20/21 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान बदमाश जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश की पहचान जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आज़ाद (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी

पुलिस के मुताबिक, जुबैर कोतवाली देहात क्षेत्र में 02 नवंबर 2025 को मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जबकि 07 अक्टूबर 2025 को गुलावठी क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने के मामले में भी उसकी तलाश थी। इन मामलों में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था

इन दोनों मामलों में फरार चल रहे जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 47 आपराधिक मुकदमे मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली, अमरोहा, अम्बेडकरनगर और हल्द्वानी सहित कई जनपदों में दर्ज थे।

बरामदगी

01 तमंचा (.315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस

01 HF डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर)

घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली है और आगे की जांच जारी है।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बहसूमा।थाना बहसूमा की रामराज चौकी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिकोला मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रामराज चौकी क्षेत्र के राज फार्म हाउस के पास हुई। बताया गया कि गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टिकोला मिल में गन्ना डालकर शनिवार देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राज फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहादुर पुत्र धीर सिंह, रितेश पुत्र मामराज और कृष्ण पुत्र तेजपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश व कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर है।
महाकुंभ 2025 में बलिया बीजेपी आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
संजीव सिंह बलिया। मां गंगा की असीम कृपा से आज दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ_2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बलिया बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को 'Certificate of Appreciation' अवार्ड बलिया बीजेपी महामंत्री   आलोक शुक्ला एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।इस सम्मान पर जायसवाल ने कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे विश्व के विशालतम धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन—दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ 2025 में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अद्भुत संगम में देश-विदेश से तकरीबन 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा की अविरल धारा में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। यह आयोजन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता का अनुपम प्रतीक बना।