किताबो की दुनिया में महापुरुषो को खोजते पाठक कोई इलाहाबाद जंक्शन तो कोई मानव जाति का इतिहास तलाशता दिखा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में “विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले ने अपना आधा सफर सफलतापूर्वक तय कर लिया है।बुधवार को मेले का सातवां दिन रहा जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि प्रयागराज पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग और रुचि के पाठकों के लिए पुस्तको की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध है।

यहां काल्पनिक और गैर- काल्पनिक उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और कॉमिक्स शैक्षिक पुस्तके(पाठ्यपुस्तकें और गाइड)आत्मकथाएँ विज्ञान व इतिहास की किताबे धार्मिक ग्रन्थ कला और फोटोग्राफी से जुड़ी पुस्तके रखी गई है जो विद्यार्थियो और सामान्य पाठको—दोनो की जरूरतों को पूरा करती है।सह-आयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि ठंड के बीच भी पुस्तक प्रेमी ज्ञान के इस कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे है।जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाठको की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है।

मेले में लगे बुकवाला प्रकाशन के स्टॉल प्रतिनिधि शुभम ने बताया कि उनके यहां उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विभिन्न पुस्तके उपलब्ध है। अमर चित्र कथा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है वही प्रतियोगी परीक्षाओ और नक्सलवाद से सम्बंधित पुस्तको पर भी विशेष छूट मिल रही है।उन्होंने बताया कि केरल के कुछ अनसुने पहलुओ—विशेषकर लव जिहाद और धर्मातरण—पर आधारित पुस्तक अनटोल्ड केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है जिस पर हाल ही में फिल्म The Kerala Story भी बनी है।इसके अलावा दीपक बजाज की बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर स्लोक रंजन और एलीशा फिलिप्स की इलाहाबाद जंक्शन अनूप कुमार गुप्ता की कम्प्टीटिव्यू एग्ज़ाम का चक्रव्यूह कैसे तोड़े को प्रतियोगी परीक्षार्थी पसंद कर रहे है।

जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 का हिन्दी अनुवाद(आचार्य विमल दीक्षित)तथा आचार्य प्रशान्त की नीम लड्डू विद्रोही मन और आह! जवानी भी पाठको को आकर्षित कर रही है।इसी प्रकार प्रकाशन संस्थान दिल्ली के स्टॉल पर महापुरुषो और विचारकों से जुड़ा साहित्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां राजकिशोर का खलील जिब्रान विचारकोष अंबेडकर विचारकोष कामता प्रसाद गुरु की हिन्दी व्याकरण आचार्य परमानन्द प्रभाकर की मानक संस्कृत व्याकरण हिम्मतभाई मेहता की चक्रवर्ती सन्यासी सरदार पटेल महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग (आत्मकथा)डॉ.राघव शरण शर्मा और डॉ.आदित्य की जंगे आज़ादी में मुस्लिम समाज पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू की हिंदुस्तान की कहानी (डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी अनुवाद)और हेंड्रिक विलेम वैन लून की मानव जाति का इतिहास के लिए भी पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे है।

मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन तथा ग़ज़ल संग्रह पर परिचर्चा जैसे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हे दर्शको और पाठको ने सराहा।
नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।

कीचड़ से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें, जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
बहसूमा। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शाकिस्त में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव की मुख्य गलियां व संपर्क मार्ग कई महीनों से कीचड़ में तब्दील हैं, जिससे लोगों का पैदल निकलना तक दूभर हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों अनुज कुमार नेपाल सिंह धीर सिंह यशवीर सिंह नरेंद्र कुमार का कहना है कि नालियों की समुचित सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। बारिश या पानी छोड़े जाने पर कीचड़ और फिसलन और भी बढ़ जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की , नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। गांववासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई करेंगे, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ऐडियो हस्तिनापुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल मैं उसको शुवम मौके पर जाकर देखता हूं और जो भी होगी कार्रवाई की जाएगी।

क्रिसमस व नववर्ष पर शराब और बीयर की दुकानों को ग्यारह बजे रात्रि तक खोलने का मिला आदेश।


देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया । जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग-2, लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश के क्रम में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा विशेष पर्वों एवं नववर्ष के अवसर पर आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों से मदिरा बिक्री की अवधि बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में क्रिसमस पर्व के अवसर पर 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व अर्थात 24 व 25 दिसंबर तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में 30 व 31 दिसंबर को जनपद देवरिया स्थित आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खोले जाने एवं मदिरा बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है ।
20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, बीएमसी चुनाव से पहले एमएनएस-शिव सेना में गठबंधन

#mumbaibmcelection2026shivsenamnsallianceofficial

महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधुओं ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ठाकरे भाईयों ने मुंबई के वरली स्थित होटल ब्लू में शिवसेना यूबीटी और मनसे के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया।

शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को दोनों भाईयों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके इसका एलान किया। घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों भाईयों ने एक ही माइक से की बात

प्रेस कांफ्रेंस में दोनों भाईयों ने एक ही माइक से अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे जहां बीजेपी पर हमलावर रहे तो वहीं राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि अगल मेयर मराठी होगा और हमारा होगा। उद्धव ठाकरे ने यह तक कह दिया कि दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र से मुंबई को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। हम उन्हें खत्म कर देंगे।

नासिक चुनाव के लिए भी साथ आए ठाकरे ब्रदर्स

राज ठाकरे ने मंच से कहा, ‘मैं अब ऑफिशियली अपने अलायंस की घोषणा कर रहा हूं। यह अलायंस नासिक म्युनिसिपैलिटी चुनाव के लिए भी है। आज हमारी मीटिंग के बाद हम दूसरे कॉर्पोरेशन्स के लिए भी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर एक महाराष्ट्रियन होगा और वह हमारी पार्टी से होगा।

सीट बंटवारे पर क्या बोले ठाकरे ब्रदर्स

दोनों भाईयों ने शिवसेना यूबीटी-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन का ऐलान कर दिया है लेकिन मुंबई की 227 सीटों पर कौन कितनी पर लड़ेगा? इसका ऐलान नहीं किया। राज ठाकरे ने यह कह दिया की सीटों की संख्या मायने नहीं रखती है।

कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
देवघर- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 टूर्नामेंट 2025 खेला गया। जिसमें देवघर विजय रहा।
देवघर: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेले जा रहे अंडर- 14 टूर्नामेंट- 2025 के ईस्ट जोन ग्रुप मुकाबले में आज का मुकाबला देवघर वेन्यू पर गिरिडीह अंडर -14 और देवघर अंडर- 14 के बीच खेला गया। गिरिडीह अंडर- 14 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो शुरुआत में सही भी साबित हो रहा था। शुरुआत के ओवरों में ही अपने तीन विकेट खोकर देवघर अंडर -14 की टीम मुसीबत में दिख रही थी। लेकिन बाद में दीपक कुमार के नाबाद 64 रन और क्षितिज सिंह के 54 रन की बदौलत देवघर की टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल ने 8 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट जबकि विशाल मरांडी ने 8 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी करने को उतरी गिरिडीह की टीम अपने सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। गिरिडीह की ओर से रोशन यादव ने शानदार नाबाद(100) शतक बनाया इसके बावजूद भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा दिव्यांक दिव्या ने 20 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 7 ओवरों में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया। इसके अलावा आदर्श ने 42 रन देकर 3 विकेट और यशराज ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। सधी गेंदबाजी की बदौलत देवघर की टीम अंततः 19 रनों की जीत हासिल करने में सफल रही। आज का मैन ऑफ द मैच देवघर के लिए नाबाद 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले दीपक कुमार को दिया गया। आज के इस मैच में अंपायर के रूप में हेमंत ठाकुर और रवि झा जबकि स्कोरर की भूमिका ज्ञान रंजन ने निभाया। मैच के अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व रणजी खिलाड़ी (झारखंड) श्री संजीव गुप्ता के अलावा देवघर जिला संघ के सचिव विजय झा, नीरज सिंह समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। ईस्ट जोन ग्रुप से धनबाद अंडर - 14 की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर लीग राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
*ई-रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी, दिन में 10-15 तो रात में 100 रुपये तक की कर रहे वसूली*
सुल्तानपुर जनपद में ई रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी दिन में 10 से 15 रुपए तो वही रात में सैकड़ो रुपए से अधिक तक धन की कर रहे हैं राहगीरों से वसूली।27 वर्ष पहले 1997 में नगर पंचायत को तहसील का दर्जा मिला तब से लेकर आज तक कितनी सरकारे आयीं और कितनी चली गयी। बावजूद इसके नगर पंचायत को एक अदद फेयर बस स्टाप की ही सुविधा मिली लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों जैसी एक और बस स्टेशन मयस्सर नहीं हो सकी। रोडवेज की बसें सीधा बाइपास डकाही से बेदूपारा होते हुए आगे निकल जाती है। मजबूरी में लोगों को बाईपास जाना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक दिन में 15 रुपये तो रात में 100 रुपये वसूली करते हैं। रात के समय बाईपास पर उतरने वाले यात्रियों को छिनैती का खतरा बना रहता है सो अलग से। जबकि लंभुआ तहसील मुख्यालय होने के बावजूद कस्बे में बस नहीं आती, वहीं इसके इतर चांदा व कोइरीपुर कस्बे में रोडवेज बसें जाती हैं। ओमनगर की किरन कहती हैं कि बहुत पहले परिवहन निगम की बसें कस्बे में रुकती थीं, लेकिन अब फोरलेन से सीधे निकल जाती हैं। धर्मेन्द्र सिंह कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में जाड़े के मौसम में होती है जब निगम की बसें बाईपास पर ही उतार कर चली जाती हैं। उस समय लोगों को परिवार लेकर तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर आना जाना पड़ता है। शबाना कहती हैं कि इन सभी समस्या को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि से भी लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं फोरलेन के चालू हो जाने से समस्या और बढ गयी है।
मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मुंबई। मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में माहेश्वरी समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। माहेश्वरी भवन अंधेरी पश्चिम मुंबई में आयोजित इस समारोह में डॉ. बी.आर. जाजू ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश चांडक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मोबाइल के गुलाम हो गए हैं, दिन में पंद्रह मिनट बिना मोबाइल के पूरे परिवार के साथ बैठने की आदत शुरू करनी चाहिए।

इस अवसर पर   हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, राना तबस्सुम, डाक्टर राज बुंदेली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने जहां अपनी हास्य कविता से श्रोताओं को लोटपोट किया वहीं अपनी बेटी को खत कविता सुनाकर लोगों की आंखों को नम कर दिया। आयोजन समिति के लाल चंद दरक, ब्रिजमोहन फोफालिया, राधेश्याम दालिया सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयत्न किया। अंत में बी आर जाजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में  जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल  के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,  सुमित कुमार तिवारी,  शिवपूजन कश्यप एवं शरवन  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

किताबो की दुनिया में महापुरुषो को खोजते पाठक कोई इलाहाबाद जंक्शन तो कोई मानव जाति का इतिहास तलाशता दिखा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में “विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेले ने अपना आधा सफर सफलतापूर्वक तय कर लिया है।बुधवार को मेले का सातवां दिन रहा जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि प्रयागराज पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग और रुचि के पाठकों के लिए पुस्तको की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध है।

यहां काल्पनिक और गैर- काल्पनिक उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और कॉमिक्स शैक्षिक पुस्तके(पाठ्यपुस्तकें और गाइड)आत्मकथाएँ विज्ञान व इतिहास की किताबे धार्मिक ग्रन्थ कला और फोटोग्राफी से जुड़ी पुस्तके रखी गई है जो विद्यार्थियो और सामान्य पाठको—दोनो की जरूरतों को पूरा करती है।सह-आयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि ठंड के बीच भी पुस्तक प्रेमी ज्ञान के इस कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे है।जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाठको की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है।

मेले में लगे बुकवाला प्रकाशन के स्टॉल प्रतिनिधि शुभम ने बताया कि उनके यहां उपन्यास बच्चो की कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विभिन्न पुस्तके उपलब्ध है। अमर चित्र कथा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है वही प्रतियोगी परीक्षाओ और नक्सलवाद से सम्बंधित पुस्तको पर भी विशेष छूट मिल रही है।उन्होंने बताया कि केरल के कुछ अनसुने पहलुओ—विशेषकर लव जिहाद और धर्मातरण—पर आधारित पुस्तक अनटोल्ड केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है जिस पर हाल ही में फिल्म The Kerala Story भी बनी है।इसके अलावा दीपक बजाज की बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर स्लोक रंजन और एलीशा फिलिप्स की इलाहाबाद जंक्शन अनूप कुमार गुप्ता की कम्प्टीटिव्यू एग्ज़ाम का चक्रव्यूह कैसे तोड़े को प्रतियोगी परीक्षार्थी पसंद कर रहे है।

जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 का हिन्दी अनुवाद(आचार्य विमल दीक्षित)तथा आचार्य प्रशान्त की नीम लड्डू विद्रोही मन और आह! जवानी भी पाठको को आकर्षित कर रही है।इसी प्रकार प्रकाशन संस्थान दिल्ली के स्टॉल पर महापुरुषो और विचारकों से जुड़ा साहित्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां राजकिशोर का खलील जिब्रान विचारकोष अंबेडकर विचारकोष कामता प्रसाद गुरु की हिन्दी व्याकरण आचार्य परमानन्द प्रभाकर की मानक संस्कृत व्याकरण हिम्मतभाई मेहता की चक्रवर्ती सन्यासी सरदार पटेल महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग (आत्मकथा)डॉ.राघव शरण शर्मा और डॉ.आदित्य की जंगे आज़ादी में मुस्लिम समाज पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू की हिंदुस्तान की कहानी (डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी अनुवाद)और हेंड्रिक विलेम वैन लून की मानव जाति का इतिहास के लिए भी पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे है।

मेले में बने सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन तथा ग़ज़ल संग्रह पर परिचर्चा जैसे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन्हे दर्शको और पाठको ने सराहा।
नवाचार से उत्थान: क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 'रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर-2025' का भव्य आयोजन

गोविंदपुर (धनबाद) | गोविंदपुर के बारियो स्थित 'नॉलेज विलेज' में बुधवार को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में नन्हे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक, IIT-ISM, धनबाद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।" विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे (CO, गोविंदपुर) और लायन संजय कुमार (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) ने शिक्षा में कौशल विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर दिया।

एजुकेशन फेयर: करियर को मिली नई दिशा

प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित एजुकेशन फेयर में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन, LPU, बेनेट यूनिवर्सिटी और MIT-WPU ने हिस्सा लिया। इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।

नवाचार की झलक: सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं

जज श्रीमती मौसमी दास के मूल्यांकन के आधार पर कई परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया:

नर्सरी/KG: 'प्लास्टिक मुक्त समाज', 'वर्णमाला' और 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' जैसे संदेशात्मक मॉडल।

EVS और साइंस: 'फायर डिटेक्शन सिस्टम', 'स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड', 'कार्बन प्यूरीफिकेशन' और 'सांप के पौधे से धागा निकालना' (Extraction of Thread from Snake Plant) जैसे गंभीर विषयों पर छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए।

मानविकी (Humanity): 'ऑटोमेटिक रिवर क्लीनिंग सिस्टम' और 'स्वदेशी आंदोलन' जैसे प्रोजेक्ट्स ने सबका ध्यान खींचा।

नेतृत्व और समर्पण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट साझा की, वहीं निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता का श्रेय चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षकों के समर्पण को दिया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण और भविष्य में और बेहतर करने के संकल्प के साथ हुआ।

कीचड़ से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें, जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
बहसूमा। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शाकिस्त में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव की मुख्य गलियां व संपर्क मार्ग कई महीनों से कीचड़ में तब्दील हैं, जिससे लोगों का पैदल निकलना तक दूभर हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों अनुज कुमार नेपाल सिंह धीर सिंह यशवीर सिंह नरेंद्र कुमार का कहना है कि नालियों की समुचित सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। बारिश या पानी छोड़े जाने पर कीचड़ और फिसलन और भी बढ़ जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की , नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। गांववासियों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई करेंगे, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ऐडियो हस्तिनापुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल मैं उसको शुवम मौके पर जाकर देखता हूं और जो भी होगी कार्रवाई की जाएगी।

क्रिसमस व नववर्ष पर शराब और बीयर की दुकानों को ग्यारह बजे रात्रि तक खोलने का मिला आदेश।


देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया । जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग-2, लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश के क्रम में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा विशेष पर्वों एवं नववर्ष के अवसर पर आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों से मदिरा बिक्री की अवधि बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में क्रिसमस पर्व के अवसर पर 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व अर्थात 24 व 25 दिसंबर तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में 30 व 31 दिसंबर को जनपद देवरिया स्थित आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खोले जाने एवं मदिरा बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है ।
20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, बीएमसी चुनाव से पहले एमएनएस-शिव सेना में गठबंधन

#mumbaibmcelection2026shivsenamnsallianceofficial

महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधुओं ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ठाकरे भाईयों ने मुंबई के वरली स्थित होटल ब्लू में शिवसेना यूबीटी और मनसे के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया।

शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को दोनों भाईयों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके इसका एलान किया। घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों भाईयों ने एक ही माइक से की बात

प्रेस कांफ्रेंस में दोनों भाईयों ने एक ही माइक से अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे जहां बीजेपी पर हमलावर रहे तो वहीं राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि अगल मेयर मराठी होगा और हमारा होगा। उद्धव ठाकरे ने यह तक कह दिया कि दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र से मुंबई को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। हम उन्हें खत्म कर देंगे।

नासिक चुनाव के लिए भी साथ आए ठाकरे ब्रदर्स

राज ठाकरे ने मंच से कहा, ‘मैं अब ऑफिशियली अपने अलायंस की घोषणा कर रहा हूं। यह अलायंस नासिक म्युनिसिपैलिटी चुनाव के लिए भी है। आज हमारी मीटिंग के बाद हम दूसरे कॉर्पोरेशन्स के लिए भी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर एक महाराष्ट्रियन होगा और वह हमारी पार्टी से होगा।

सीट बंटवारे पर क्या बोले ठाकरे ब्रदर्स

दोनों भाईयों ने शिवसेना यूबीटी-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन का ऐलान कर दिया है लेकिन मुंबई की 227 सीटों पर कौन कितनी पर लड़ेगा? इसका ऐलान नहीं किया। राज ठाकरे ने यह कह दिया की सीटों की संख्या मायने नहीं रखती है।

कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
देवघर- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 टूर्नामेंट 2025 खेला गया। जिसमें देवघर विजय रहा।
देवघर: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेले जा रहे अंडर- 14 टूर्नामेंट- 2025 के ईस्ट जोन ग्रुप मुकाबले में आज का मुकाबला देवघर वेन्यू पर गिरिडीह अंडर -14 और देवघर अंडर- 14 के बीच खेला गया। गिरिडीह अंडर- 14 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो शुरुआत में सही भी साबित हो रहा था। शुरुआत के ओवरों में ही अपने तीन विकेट खोकर देवघर अंडर -14 की टीम मुसीबत में दिख रही थी। लेकिन बाद में दीपक कुमार के नाबाद 64 रन और क्षितिज सिंह के 54 रन की बदौलत देवघर की टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल ने 8 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट जबकि विशाल मरांडी ने 8 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी करने को उतरी गिरिडीह की टीम अपने सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। गिरिडीह की ओर से रोशन यादव ने शानदार नाबाद(100) शतक बनाया इसके बावजूद भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा दिव्यांक दिव्या ने 20 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 7 ओवरों में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया। इसके अलावा आदर्श ने 42 रन देकर 3 विकेट और यशराज ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। सधी गेंदबाजी की बदौलत देवघर की टीम अंततः 19 रनों की जीत हासिल करने में सफल रही। आज का मैन ऑफ द मैच देवघर के लिए नाबाद 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले दीपक कुमार को दिया गया। आज के इस मैच में अंपायर के रूप में हेमंत ठाकुर और रवि झा जबकि स्कोरर की भूमिका ज्ञान रंजन ने निभाया। मैच के अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व रणजी खिलाड़ी (झारखंड) श्री संजीव गुप्ता के अलावा देवघर जिला संघ के सचिव विजय झा, नीरज सिंह समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। ईस्ट जोन ग्रुप से धनबाद अंडर - 14 की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर लीग राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
*ई-रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी, दिन में 10-15 तो रात में 100 रुपये तक की कर रहे वसूली*
सुल्तानपुर जनपद में ई रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी दिन में 10 से 15 रुपए तो वही रात में सैकड़ो रुपए से अधिक तक धन की कर रहे हैं राहगीरों से वसूली।27 वर्ष पहले 1997 में नगर पंचायत को तहसील का दर्जा मिला तब से लेकर आज तक कितनी सरकारे आयीं और कितनी चली गयी। बावजूद इसके नगर पंचायत को एक अदद फेयर बस स्टाप की ही सुविधा मिली लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों जैसी एक और बस स्टेशन मयस्सर नहीं हो सकी। रोडवेज की बसें सीधा बाइपास डकाही से बेदूपारा होते हुए आगे निकल जाती है। मजबूरी में लोगों को बाईपास जाना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक दिन में 15 रुपये तो रात में 100 रुपये वसूली करते हैं। रात के समय बाईपास पर उतरने वाले यात्रियों को छिनैती का खतरा बना रहता है सो अलग से। जबकि लंभुआ तहसील मुख्यालय होने के बावजूद कस्बे में बस नहीं आती, वहीं इसके इतर चांदा व कोइरीपुर कस्बे में रोडवेज बसें जाती हैं। ओमनगर की किरन कहती हैं कि बहुत पहले परिवहन निगम की बसें कस्बे में रुकती थीं, लेकिन अब फोरलेन से सीधे निकल जाती हैं। धर्मेन्द्र सिंह कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में जाड़े के मौसम में होती है जब निगम की बसें बाईपास पर ही उतार कर चली जाती हैं। उस समय लोगों को परिवार लेकर तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर आना जाना पड़ता है। शबाना कहती हैं कि इन सभी समस्या को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि से भी लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं फोरलेन के चालू हो जाने से समस्या और बढ गयी है।
मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मुंबई। मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में माहेश्वरी समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। माहेश्वरी भवन अंधेरी पश्चिम मुंबई में आयोजित इस समारोह में डॉ. बी.आर. जाजू ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश चांडक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मोबाइल के गुलाम हो गए हैं, दिन में पंद्रह मिनट बिना मोबाइल के पूरे परिवार के साथ बैठने की आदत शुरू करनी चाहिए।

इस अवसर पर   हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, राना तबस्सुम, डाक्टर राज बुंदेली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने जहां अपनी हास्य कविता से श्रोताओं को लोटपोट किया वहीं अपनी बेटी को खत कविता सुनाकर लोगों की आंखों को नम कर दिया। आयोजन समिति के लाल चंद दरक, ब्रिजमोहन फोफालिया, राधेश्याम दालिया सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयत्न किया। अंत में बी आर जाजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में  जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल  के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,  सुमित कुमार तिवारी,  शिवपूजन कश्यप एवं शरवन  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।