Jharkhand

21 min ago

ईडी ने कैस कांड में आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार,आज होगी कोर्ट में पेशी

झारखंड डेस्क झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी करवाई करते हुए सोमवार देर रात मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर दोनों को कोर्ट ले जाये जाएंगे, जहां ईडी का आग्रह करेगी।

कल सोमवार को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार को एक साथ ईडी ने छापामारी की। छापामारी में ईडी को अलग-अलग ठिकानों से करीब 35.23 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, दो इंजीनियरों कुलदीप मिंज व विकास कुमार तथा ठेकेदार मुन्ना सिंह के आवास पर भी छापामारी की।

इसमें सर्वाधिक 31.20 करोड़ रुपये मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से मिले हैं। इसके अलावा ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां से 2 करोड़ 93 लाख और एक अन्य ठिकाने से 10 लाख रुपये बरामद हुए।

बरामद नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें लाई गईं, जबकि उन्हें ले जाने के लिए 10 बड़े बक्से व बैग लाए गए थे। देर रात तक बरामद रुपयों की गिनती जारी थी। इस छापेमारी में भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण व दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता से जुड़े मामले में ईडी ने जा यह कार्रवाई ईडी ने यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की है। वीरेंद्र राम को टेंडर घोटाले में ईडी ने 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं। ईडी ने वीरेंद्र राम के विरुद्ध छानबीन में यह खुलासा किया था कि उन्होंने टेंडर कमीशन के माध्यम से करीब सवा सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने उसके बाद वीरेंद्र राम के पांच अन्य सहयोगियों को भी दबोचा था। बार-बार बेहोश होते रहे निजी सचिव संजीव कुमार लाल मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल रुपयों की बरामदगी के बाद बार-बार बेहोश होते रहे।

उनके सरकारी आवास पर ही उनका नौकर जहांगीर आलम रहता था। सर सैयद रेसिडेंसी का फ्लैट जहांगीर आलम के नाम पर ही तीन महीने पहले लिया गया था, लेकिन वह फ्लैट में नहीं रहता था। ईडी ने जब संजीव कुमार लाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो जहांगीर वहीं मिला। छानबीन में उसने अपने फ्लैट की जानकारी दी, जहां की चाबी के साथ ईडी उसे लेकर फ्लैट पर पहुंची।

जब ईडी ने फ्लैट खोला तो वहां नोटों का ढेर देखकर भौचक्क रह गई। वहां करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक रुपये होने के अनुमान हैं, जिसकी गिनती देर रात तक चलती रही। ईडी सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

छापेमारी देर रात तक चलती रही। ईडी ने रांची के पीपी कंपाउंड में ठेकेदार मुन्ना सिंह, सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार व बोड़ेया में ठेकेदार कुलदीप मिंज के ठिकानों को भी तलाशा है। मुन्ना सिंह कुसुम विहार के गीतांजलि अपार्टमेंट में रहता है। मूलत: वह बक्सर के दुल्लहपुर का रहने वाला है। संजीव लाल की पत्नी भी है रियल इस्टेट कंपनी में निदेशक मुन्ना सिंह पहले गीतांजलि रियल इस्टेट में था। अभी वह तेजस्विनी रियल इस्टेट में से जुड़ा है।इस कंपनी की निदेशक संजीव लाल की पत्नी है।

मुन्ना विवादास्पद जमीन और फ्लैट के नकली कागजात बनाकर खरीद-बिक्री करने में भी माहिर है। अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, उनका भतीजा आलोक रंजन, वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल का सहयोगी हरीश यादव, उनके सहयोगी नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद।

Gorakhpur

35 min ago

रेलवे लेखा सहायकों के स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवार्ड को लागू करवाने की मांग

गोरखपुर। ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वाई एन कुंवर की अध्यक्षता एवं एस बी पाण्डेय, जोनल जेनरल सेक्रेटरी के आह्वान पर केन्द्रीय सचिवालय के सहायकों के समकक्ष रेलवे लेखा सहायकों को भी दिनांक 01.01.1986 से वेतनमान 1640-2900 का वर्ष 2004 स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवार्ड जो लगभग 20 वर्षों से लंबित मुद्दे को लागू करने हेतु भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु रेलवे लेखा कैंटीन के समीप एक मीटिंग का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री PRKS कॉमरेड विनोद कुमार राय ने लेखा कर्मियों के इस लंबित मुद्दे के संबंध मे PRKS द्वारा किए गए प्रयास पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन मे स्पष्ट किया कि लेखा विभाग का यह मुद्दा साथ ही पांचवे वेतन आयोग के बकाया भुगतान करने की जिम्मेदारी अब PRKS/NFIR का मुद्दा हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी पिछले 28 और 29 अप्रैल को NFIR के CWC मीटिंग जो मुंबई में संपन्न हुआ उसमे भी इस मुद्दे को उठा दिया हूं जिसमे स्वयं NFIR के महामंत्री एम राघवैया साहब ने भी खुले मंच से इस आर्बिट्रेशन अवार्ड को लागू करने हेतु विगुल फूंक देने की घोषणा किए। CWC मे यह मुद्दा सात आठ जोन के पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया है। सभा को संबोधित करने वालों में एस बी पाण्डेय जोनल जेनरल सेक्रेटरी AIRASA, के एम मिश्रा, लेखा मंडल मंत्री PRKS, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी मिश्रा, मुख्यालय मंडल मंत्री सतीश चंद्र अवस्थी कृति भूषण प्रसाद, कुलदीप जी ईश्वर चंद देवेश सिंह जयप्रकाश सिंह लक्ष्मी श्रीवास्तव चंद्रशेखर चौबे आर डी सिंह श्री उदय शंकर खरे दुर्गेश श्रीवास्तव राम भवन प्रमोद तिवारीआदि अशोक मिश्रा जी उत्तर प्रदेश के महासचिव निर्भय सेना ने भी संबोधित किया ।

Bihar

1 hour and 10 min ago

हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाकर वोट लेने की फिराक मे राजद : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि समाज में हिंदू और मुस्लिम का झगड़ा लगाकर वोट लेने की इनकी चाल है, जबकि मेरे 18 वर्षों के शासनकाल में कहीं भी ऐसी वारदात नहीं हुई। 

बीते सोमवार को दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग देश-प्रदेश को ही अपना परिवार मानकर काम करते हैं। कुछ लोग अपने परिवार का विस्तार कर शासन पर सत्ता कायम रखने में लगे हैं, जबकि हमलोग राष्ट्रवाद की नीतियों पर चलकर देश और प्रदेश की सेवा में लगे हैं। 

उन्होंने मुस्लिम भाइयों से उनके विकास में सहायक होने वालों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय के लिए किए गए कामों की विस्तार से चर्चा की।

वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक की सभा में नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि जदयू उम्मीदवार ललन सिंह ने इस क्षेत्र के लिए काफी काम किया है। बाढ़ से मुंगेर तक में विकास को लेकर बेहतर माहौल बना है। उन्हें इस बार भी मौका दें।

Bihar

1 hour and 39 min ago

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में होगा बंद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है।तीसरे चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी और सैनिक तैनात किए गए है।

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर करेगी। 

रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है। जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।

झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है। आज ईवीएम मे इनके भाग्य का फैसला बंद हो जायेगा।

खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं। जिनके जीत-हार का आज फैसला होगा। 

जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी। इसका फैसला भी ईवीएम में बंद होगा। 

बता दें पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Bihar

1 hour and 40 min ago

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बिहार के इन पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

shivamraipur752

2 hours and 29 min ago

शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर के पास शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर दौलत ऐसी बला जिसके दम पर मां बाप भाई बहन सब एक पीड़िता को समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोडा शातिर प्रेमी ने लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया की एक वर्ष पूर्व अफसर पुत्र गुलाम हुसैन मो0.नं0.9219815819 ग्राम लकहा थाना ढखेरवा निवासी ने पीड़िता को कुंवारे पन में पूरी तरह से अपने मोह जाल में फांसा कर अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी दे पीड़िता का आधार अपने कब्जे में लेकर पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बना ब्लेकमेल करता रहा आधार मांगने पर गालियां देना क्या करोगी आधार क्या काम इसी बीच पीड़िता का विवाह परिजनों ने ब्लाक फूलबहेड़ के ग्राम बन्नी से तय कर दिया जिसकी जानकारी पीड़िता ने अफसर को दी अफसर ने कहा शादी कर लो उसके बाद शादी तुड़वाकर पीड़िता से विवाह कर लेगा पीड़िता के मना करने पर गुस्साए अफसर ने बताया मैंने दो शादी की पहली बीवी से दो बच्चे हैं तलाक़ दे दिया तथा दूसरी बीबी से कार्ट मैरिज की जिसके भी दो बच्चे हैं।और तुम शादी कर लो शादी तुड़वाकर मैं शादी कर लूंगा कुंवारी लड़की से शादी करने से मैं फंस जाऊंगा पीड़िता शातिर प्रेमी अफसर की बातो में आ गयी और इस शर्त पर विवाह साजिद पुत्र लतीफ ग्राम बन्नी , चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर-खीरी से किया की शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी एक वर्ष तक अफसर इसी तरह से पीड़िता को मूर्ख बना मायके और अपने स्थान पर ले जाकर हवस मिटाता रहा उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने साजिद के चाचा ननक्के के ऊपर झूठे आरोप लगाकर पीड़िता को बदनाम कर शादी तुड़वा दिया उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने पीड़िता का विवाह सिर्फ नाम व दिखावे के तौर पर अपने साले सुहेल पुत्र अली हुसैन ग्राम सेमरा थाना पढुवा तहसील निघासन लखीमपुर खीरी से कराकर पीड़िता को बीबी बनाकर रखा पीड़िता का प्रेमी जो नंददोई बन चुका था वहीं पीड़िता को मायके लेकर आता वहीं ससुराल ले जाता और प्रेमी अफसर ही पीड़िता का सारा खर्च उठाता शर्त पति से सम्बंध नहीं बना सकती और खुद शारिरिक संबंध बनाता बच्चा होने की संभावना होने पर दवा दें सब नार्मल कर देता पीड़िता जब प्रेमी से बच्चे की इच्छा जाहिर करती तो अफसर ब्लेकमेल करता विडियो दिखा तुझे समाज में रंडी बना दूंगा और सब तेरे ऊपर थूकेंगे किसी लायक़ नहीं छोड़ेंगे इसी भय में पीड़िता शांत रहती घटना दिनांक 29-4-2024 को अफसर पीड़िता को मायके, दलालनपुरवा चौकी महेवागंज लेकर आया खूब समझाया कहा की शांत रहो प्रेमी प्रार्थिनी के मायके रूका और शारिरिक संबंध बनाते हुए परिजनों ने देख लिया और काफी बवाल हुआ तब पीड़िता ने घर वालों को सच्चाई बताई भय में प्रेमी नन्दोई अफसर की पत्नी रेशमा ने अफसर को महाराष्ट्र भेज दिया और नंद रेशमा खुली चुनौती दे रही है।की पीड़िता व उसके पूरे परिवार को फंसा देगी दो बच्चों के साथ ज़हर खा लेगी एफआईआर दर्ज कराकर पीड़िता को जेल में सड़वा देंगी शातिर प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी रेशमा ने पीड़िता के साथ ऐसा किया पीड़िता न घर की रही न घाट की न प्रेमी अपना रहा न मायके वाले न ससुराल वाले खबर निकलने और पुलिस की में कारवाई से गुस्साए पीड़िता के घर वालो ने दिनाक 5-5-2024 सुबह पीड़िता का मोबाइल छीन लिया खूब मारा पीटा उसके बाद पीड़िता महेवागंज चौकी गयी पुलिस ने लिखित सुलह कर के मां बाप के पास भेजा तब मोबाइल मिला पीड़िता के मायके वाले प्रेमी की बातों में आकर पीड़िता पर कहर ढा रहे हैं।प्रार्थिनी पैरवी के लिए निकलती है तो उसके पीछे आदमी लगाए जाते पीछा करते हैं लगातार यातनाएं झेलना व मार खाने से पीड़िता की स्थिति पागलों जैसी हो गई बोलती कुछ मुह से निकलता कुछ है मानसिक व शारीरिक रूप से टूटकर आत्महत्या के लिए मजबूर है।प्रेमी एलानिया कहता है अगर जुबान खोली तो परिजन ससुरालीजन आस पास रिस्तेदार तुझे रंडी कहेंगे समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोड़ेंगे पीड़िता को बदनाम किया जा रहा है जबकि पीड़िता के शरीर पर अफसर के अलावा किसी ने हाथ तक नहीं लगाया अफसर के षड्यंत्र के सारे साक्ष्य पीड़िता के पास है अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जुम्मेदार मायके वाले प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी होगी। मायके वाले प्रेमी से रूपए लेकर सब जानकर अनजान बने बाहर निकल जाते अब चरित्रहीन कह रहे

Raipur

May 06 2024, 21:26

लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी में कड़ी सुरक्षा, 7 मई को 137 टीमें करेंगी लगातार पेट्रोलिंग


रायपुर- छत्तसीगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल मंगलवार यानि 7 मई को मतदान किया जाएगा। चुनाव से पहले तक आदर्श आचार संहिता कि चलते रायपुर पुलिस ने भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की। इसके साथ ही 7 मई के चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है।

आपको बता दें, रायपुर जिले में वोटिंग बू्थों पर 18 CAPF कंपनी(CRPF और SSB के जवान), 7 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) कंपनी के साथ 1995 अन्य पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, कोटवार तैनात रहेंगे, जो आज सोमवार से ड्यूटी में लगाए गए हैं।

16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस, निर्वाचन की टीमें, CAPF के जवानों सहित जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम, 25 स्टैटिक सर्विलेंस टीम, और 5 अन्य पुलिस नाके द्वारा सभी प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं। 

वहीं शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सोमवार से सभी थाना क्षेत्रों में लगातार 90 पेट्रोलिंग पार्टी लगाने के साथ ही 16 एडी पार्टी भी लगायी गयी है। जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तेरह नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक के साथ दो-दो अन्य पेट्रोलिंग पार्टी अलग से लगायी गयी है। 

*सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

चुनाव के चलते किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट कमेंट या कंटेट शेयर करने वालों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कड़ी निगरानी कर रही है। बता दें, मतदान के दिन मतदान कक्ष के अंदर मोबाईल फोन लेकर जाना मना है। मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनी अपराध है, इसलिये अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए या संबंधित फोटो/विडियो शेयर करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

*CCTV कैमरे की निगरानी में होगा मतदान*

निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा वेबकास्टिंग की जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों एवं सिविल टीम की मदद से निगरानी की जा रहीं है। वहीं सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह और SSP संतोष सिंह सहित अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम सेजबहार और BTI की व्यवस्था का जायजा लिया और बूथों में घूम- घूम कर सभी व्यवस्था देख आवश्यक निर्देश दिया।

*जनता से मतदान करने की अपील*

SSP संतोष सिंह ने जनता से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। 

Gaya

May 06 2024, 21:17

बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को शेरघाटी पुलिस ने किया जब्त, एक चालक पकड़ाया

गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की गस्तीदल ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। हालांकि उक्त दौरान एक वाहन छोड़कर शेष भागने में कामयाब हो गया।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के दो अलग - अलग इलाके से आज थाने की पुलिस ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। दो वाहन घाघर जबकि एक वाहन बार गांव के समीप से पकड़े गए। दो वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया, जबकि एक पकड़ा गया।

जिसकी पहचान ओमप्रकाश मांझी के तौर पर हुआ है। जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भटकुरा का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।।

Gaya

May 06 2024, 21:16

नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर की गई बैठक, करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखने की मांग

गया। गया शहर के मानपुर के एक निजी भवन में गया नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर एक बैठक का आयोजन की गई। इस दौरान बैठक में चर्चा की गई थी सड़कों के वर्गीकरण में दोहरा मापदंड के साथ भेदभाव भरा सौतेलापन का व्यवहार किया गया है।इसके लिए एक स्वर से विरोध प्रकट करते हुए निंदा किया गया।

बैठक में शामिल सभी प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पूरे गया नगर निगम क्षेत्र में एक विधान एक संविधान होना चाहिए। वर्गीकरण का मापदंड का पालन होना चाहिए। करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखना और विकास से अछूता क्षेत्र मुफस्सिल थाना से रेलवे पुल होते हुए अलीपुर निगम क्षेत्र तक क्रम संख्या 53 और गोपालगंज रोड जक्सन से शिवचरण लेन गेरे रोड  ओवर ब्रिज तक क्रम संख्या 54 को सड़कों के वर्गीकरण में प्रधान मुख्य सड़क की सूची में रखना अन्यायपूर्ण, भेदभाव भरा सूची को खारिज कर संसोधन किया जाना चाहिए। बैठक में सभी तथ्यों को समाहित कर जिलाधिकारी और विभाग के मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

आवश्यकता पड़ने पर सड़क से लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है इसके लिए सभी लोगों ने कमर कसने की बात कही। इस दौरान गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने कहा कि क्या गया शहर के हृदय स्थल जीबी रोड और केपी रोड के समक्ष मानपुर को प्रधान मुख्य सड़क का टैक्स एक समान रखने का फरमान बेतुका नहीं है?  निमला के मौगी-सबके भौजी वाली कहावत मानपुर के साथ चरितार्थ हो रही है। प्रमोद कुमार चौधरी पूर्व महापौर प्रत्याशी व भाजपा नेता ने कहा की मानपुर के साथ अन्यायपूर्ण वर्गीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा और जो सही है वही होगा। इस मौके पर पर राणा रंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, दुखन पटवा, राम अवतार प्रसाद, जयप्रकाश, कसेरा, पिंटू सिंह, ईश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, रमेश कुमार, प्रकाश बाबू, आशीष कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में व्यावसायिक मौजूद रहे।

Gaya

May 06 2024, 21:07

डीएम ने फरियादियों को देख बारी-बारी से सबकी सुने फरियाद जांच कर कार्रवाई करने का दिए आश्वासन

गया : अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी ने स्वयं अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठकर बारी बारी से सबकी फरियाद को सुने है। लगभग 30 लोगो की समस्याओं को सुना गया है।

बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के लाला सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि बदलैंन जमीन को लेकर आपसी भूमि विवाद है। डीएम ने अंचलाधिकारी बाराचट्टी एव थानाध्यक्ष धनगाई को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से उक्त मामले की सून कर उचित कार्रवाई करें। राजेश कुमार दिव्यांग व्यक्ति ने आवेदन दिया कि उनका दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि लंबित है।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया के जल्द ही उक्त प्रोत्साहन की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। कुजापी हाई स्कूल में नामांकन कराने आए शिवानी कुमारी को नामांकन नहीं लेने के संबंध में आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापक कुजापि हाई स्कूल को निर्देशित करे की उक्त विद्यार्थी को नियमानुसार नामांकन लेने की कार्रवाई करें। चपरदाह परैया निवासी सुसीला देवी ने डीएम को बताया कि मुबारकपुर पंचायत के आशा दीदी के द्वारा निजी अस्पताल मैं उनके बच्चेदानी को निकालवाने का काम किया है, इसपर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई के साथ उस आशा दीदी को चयनमुक्त करने की कार्रवाई करे।

बाराचट्टी के जयगीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कुआ एव तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा द्वारा किया गया था। तालाब निर्माण एव कुआँ निर्माण में पूर्ण रूप से काम नही किया गया परन्तु राशि की निकासी कर ली गयी। डीएम ने संबंधित मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को करने का निर्देश दिया है।

गया से मनीष कुमार

Jharkhand

21 min ago

ईडी ने कैस कांड में आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार,आज होगी कोर्ट में पेशी

झारखंड डेस्क झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी करवाई करते हुए सोमवार देर रात मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर दोनों को कोर्ट ले जाये जाएंगे, जहां ईडी का आग्रह करेगी।

कल सोमवार को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार को एक साथ ईडी ने छापामारी की। छापामारी में ईडी को अलग-अलग ठिकानों से करीब 35.23 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, दो इंजीनियरों कुलदीप मिंज व विकास कुमार तथा ठेकेदार मुन्ना सिंह के आवास पर भी छापामारी की।

इसमें सर्वाधिक 31.20 करोड़ रुपये मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से मिले हैं। इसके अलावा ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां से 2 करोड़ 93 लाख और एक अन्य ठिकाने से 10 लाख रुपये बरामद हुए।

बरामद नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें लाई गईं, जबकि उन्हें ले जाने के लिए 10 बड़े बक्से व बैग लाए गए थे। देर रात तक बरामद रुपयों की गिनती जारी थी। इस छापेमारी में भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण व दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता से जुड़े मामले में ईडी ने जा यह कार्रवाई ईडी ने यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की है। वीरेंद्र राम को टेंडर घोटाले में ईडी ने 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं। ईडी ने वीरेंद्र राम के विरुद्ध छानबीन में यह खुलासा किया था कि उन्होंने टेंडर कमीशन के माध्यम से करीब सवा सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने उसके बाद वीरेंद्र राम के पांच अन्य सहयोगियों को भी दबोचा था। बार-बार बेहोश होते रहे निजी सचिव संजीव कुमार लाल मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल रुपयों की बरामदगी के बाद बार-बार बेहोश होते रहे।

उनके सरकारी आवास पर ही उनका नौकर जहांगीर आलम रहता था। सर सैयद रेसिडेंसी का फ्लैट जहांगीर आलम के नाम पर ही तीन महीने पहले लिया गया था, लेकिन वह फ्लैट में नहीं रहता था। ईडी ने जब संजीव कुमार लाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो जहांगीर वहीं मिला। छानबीन में उसने अपने फ्लैट की जानकारी दी, जहां की चाबी के साथ ईडी उसे लेकर फ्लैट पर पहुंची।

जब ईडी ने फ्लैट खोला तो वहां नोटों का ढेर देखकर भौचक्क रह गई। वहां करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक रुपये होने के अनुमान हैं, जिसकी गिनती देर रात तक चलती रही। ईडी सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

छापेमारी देर रात तक चलती रही। ईडी ने रांची के पीपी कंपाउंड में ठेकेदार मुन्ना सिंह, सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार व बोड़ेया में ठेकेदार कुलदीप मिंज के ठिकानों को भी तलाशा है। मुन्ना सिंह कुसुम विहार के गीतांजलि अपार्टमेंट में रहता है। मूलत: वह बक्सर के दुल्लहपुर का रहने वाला है। संजीव लाल की पत्नी भी है रियल इस्टेट कंपनी में निदेशक मुन्ना सिंह पहले गीतांजलि रियल इस्टेट में था। अभी वह तेजस्विनी रियल इस्टेट में से जुड़ा है।इस कंपनी की निदेशक संजीव लाल की पत्नी है।

मुन्ना विवादास्पद जमीन और फ्लैट के नकली कागजात बनाकर खरीद-बिक्री करने में भी माहिर है। अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, उनका भतीजा आलोक रंजन, वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल का सहयोगी हरीश यादव, उनके सहयोगी नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद।

Gorakhpur

35 min ago

रेलवे लेखा सहायकों के स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवार्ड को लागू करवाने की मांग

गोरखपुर। ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वाई एन कुंवर की अध्यक्षता एवं एस बी पाण्डेय, जोनल जेनरल सेक्रेटरी के आह्वान पर केन्द्रीय सचिवालय के सहायकों के समकक्ष रेलवे लेखा सहायकों को भी दिनांक 01.01.1986 से वेतनमान 1640-2900 का वर्ष 2004 स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवार्ड जो लगभग 20 वर्षों से लंबित मुद्दे को लागू करने हेतु भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु रेलवे लेखा कैंटीन के समीप एक मीटिंग का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री PRKS कॉमरेड विनोद कुमार राय ने लेखा कर्मियों के इस लंबित मुद्दे के संबंध मे PRKS द्वारा किए गए प्रयास पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन मे स्पष्ट किया कि लेखा विभाग का यह मुद्दा साथ ही पांचवे वेतन आयोग के बकाया भुगतान करने की जिम्मेदारी अब PRKS/NFIR का मुद्दा हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी पिछले 28 और 29 अप्रैल को NFIR के CWC मीटिंग जो मुंबई में संपन्न हुआ उसमे भी इस मुद्दे को उठा दिया हूं जिसमे स्वयं NFIR के महामंत्री एम राघवैया साहब ने भी खुले मंच से इस आर्बिट्रेशन अवार्ड को लागू करने हेतु विगुल फूंक देने की घोषणा किए। CWC मे यह मुद्दा सात आठ जोन के पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया है। सभा को संबोधित करने वालों में एस बी पाण्डेय जोनल जेनरल सेक्रेटरी AIRASA, के एम मिश्रा, लेखा मंडल मंत्री PRKS, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी मिश्रा, मुख्यालय मंडल मंत्री सतीश चंद्र अवस्थी कृति भूषण प्रसाद, कुलदीप जी ईश्वर चंद देवेश सिंह जयप्रकाश सिंह लक्ष्मी श्रीवास्तव चंद्रशेखर चौबे आर डी सिंह श्री उदय शंकर खरे दुर्गेश श्रीवास्तव राम भवन प्रमोद तिवारीआदि अशोक मिश्रा जी उत्तर प्रदेश के महासचिव निर्भय सेना ने भी संबोधित किया ।

Bihar

1 hour and 10 min ago

हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाकर वोट लेने की फिराक मे राजद : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि समाज में हिंदू और मुस्लिम का झगड़ा लगाकर वोट लेने की इनकी चाल है, जबकि मेरे 18 वर्षों के शासनकाल में कहीं भी ऐसी वारदात नहीं हुई। 

बीते सोमवार को दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग देश-प्रदेश को ही अपना परिवार मानकर काम करते हैं। कुछ लोग अपने परिवार का विस्तार कर शासन पर सत्ता कायम रखने में लगे हैं, जबकि हमलोग राष्ट्रवाद की नीतियों पर चलकर देश और प्रदेश की सेवा में लगे हैं। 

उन्होंने मुस्लिम भाइयों से उनके विकास में सहायक होने वालों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय के लिए किए गए कामों की विस्तार से चर्चा की।

वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक की सभा में नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि जदयू उम्मीदवार ललन सिंह ने इस क्षेत्र के लिए काफी काम किया है। बाढ़ से मुंगेर तक में विकास को लेकर बेहतर माहौल बना है। उन्हें इस बार भी मौका दें।

Bihar

1 hour and 39 min ago

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में होगा बंद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है।तीसरे चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी और सैनिक तैनात किए गए है।

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर करेगी। 

रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है। जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।

झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है। आज ईवीएम मे इनके भाग्य का फैसला बंद हो जायेगा।

खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं। जिनके जीत-हार का आज फैसला होगा। 

जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी। इसका फैसला भी ईवीएम में बंद होगा। 

बता दें पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Bihar

1 hour and 40 min ago

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बिहार के इन पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

shivamraipur752

2 hours and 29 min ago

शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर के पास शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर दौलत ऐसी बला जिसके दम पर मां बाप भाई बहन सब एक पीड़िता को समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोडा शातिर प्रेमी ने लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया की एक वर्ष पूर्व अफसर पुत्र गुलाम हुसैन मो0.नं0.9219815819 ग्राम लकहा थाना ढखेरवा निवासी ने पीड़िता को कुंवारे पन में पूरी तरह से अपने मोह जाल में फांसा कर अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी दे पीड़िता का आधार अपने कब्जे में लेकर पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बना ब्लेकमेल करता रहा आधार मांगने पर गालियां देना क्या करोगी आधार क्या काम इसी बीच पीड़िता का विवाह परिजनों ने ब्लाक फूलबहेड़ के ग्राम बन्नी से तय कर दिया जिसकी जानकारी पीड़िता ने अफसर को दी अफसर ने कहा शादी कर लो उसके बाद शादी तुड़वाकर पीड़िता से विवाह कर लेगा पीड़िता के मना करने पर गुस्साए अफसर ने बताया मैंने दो शादी की पहली बीवी से दो बच्चे हैं तलाक़ दे दिया तथा दूसरी बीबी से कार्ट मैरिज की जिसके भी दो बच्चे हैं।और तुम शादी कर लो शादी तुड़वाकर मैं शादी कर लूंगा कुंवारी लड़की से शादी करने से मैं फंस जाऊंगा पीड़िता शातिर प्रेमी अफसर की बातो में आ गयी और इस शर्त पर विवाह साजिद पुत्र लतीफ ग्राम बन्नी , चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर-खीरी से किया की शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी एक वर्ष तक अफसर इसी तरह से पीड़िता को मूर्ख बना मायके और अपने स्थान पर ले जाकर हवस मिटाता रहा उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने साजिद के चाचा ननक्के के ऊपर झूठे आरोप लगाकर पीड़िता को बदनाम कर शादी तुड़वा दिया उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने पीड़िता का विवाह सिर्फ नाम व दिखावे के तौर पर अपने साले सुहेल पुत्र अली हुसैन ग्राम सेमरा थाना पढुवा तहसील निघासन लखीमपुर खीरी से कराकर पीड़िता को बीबी बनाकर रखा पीड़िता का प्रेमी जो नंददोई बन चुका था वहीं पीड़िता को मायके लेकर आता वहीं ससुराल ले जाता और प्रेमी अफसर ही पीड़िता का सारा खर्च उठाता शर्त पति से सम्बंध नहीं बना सकती और खुद शारिरिक संबंध बनाता बच्चा होने की संभावना होने पर दवा दें सब नार्मल कर देता पीड़िता जब प्रेमी से बच्चे की इच्छा जाहिर करती तो अफसर ब्लेकमेल करता विडियो दिखा तुझे समाज में रंडी बना दूंगा और सब तेरे ऊपर थूकेंगे किसी लायक़ नहीं छोड़ेंगे इसी भय में पीड़िता शांत रहती घटना दिनांक 29-4-2024 को अफसर पीड़िता को मायके, दलालनपुरवा चौकी महेवागंज लेकर आया खूब समझाया कहा की शांत रहो प्रेमी प्रार्थिनी के मायके रूका और शारिरिक संबंध बनाते हुए परिजनों ने देख लिया और काफी बवाल हुआ तब पीड़िता ने घर वालों को सच्चाई बताई भय में प्रेमी नन्दोई अफसर की पत्नी रेशमा ने अफसर को महाराष्ट्र भेज दिया और नंद रेशमा खुली चुनौती दे रही है।की पीड़िता व उसके पूरे परिवार को फंसा देगी दो बच्चों के साथ ज़हर खा लेगी एफआईआर दर्ज कराकर पीड़िता को जेल में सड़वा देंगी शातिर प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी रेशमा ने पीड़िता के साथ ऐसा किया पीड़िता न घर की रही न घाट की न प्रेमी अपना रहा न मायके वाले न ससुराल वाले खबर निकलने और पुलिस की में कारवाई से गुस्साए पीड़िता के घर वालो ने दिनाक 5-5-2024 सुबह पीड़िता का मोबाइल छीन लिया खूब मारा पीटा उसके बाद पीड़िता महेवागंज चौकी गयी पुलिस ने लिखित सुलह कर के मां बाप के पास भेजा तब मोबाइल मिला पीड़िता के मायके वाले प्रेमी की बातों में आकर पीड़िता पर कहर ढा रहे हैं।प्रार्थिनी पैरवी के लिए निकलती है तो उसके पीछे आदमी लगाए जाते पीछा करते हैं लगातार यातनाएं झेलना व मार खाने से पीड़िता की स्थिति पागलों जैसी हो गई बोलती कुछ मुह से निकलता कुछ है मानसिक व शारीरिक रूप से टूटकर आत्महत्या के लिए मजबूर है।प्रेमी एलानिया कहता है अगर जुबान खोली तो परिजन ससुरालीजन आस पास रिस्तेदार तुझे रंडी कहेंगे समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोड़ेंगे पीड़िता को बदनाम किया जा रहा है जबकि पीड़िता के शरीर पर अफसर के अलावा किसी ने हाथ तक नहीं लगाया अफसर के षड्यंत्र के सारे साक्ष्य पीड़िता के पास है अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जुम्मेदार मायके वाले प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी होगी। मायके वाले प्रेमी से रूपए लेकर सब जानकर अनजान बने बाहर निकल जाते अब चरित्रहीन कह रहे

Raipur

May 06 2024, 21:26

लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी में कड़ी सुरक्षा, 7 मई को 137 टीमें करेंगी लगातार पेट्रोलिंग


रायपुर- छत्तसीगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल मंगलवार यानि 7 मई को मतदान किया जाएगा। चुनाव से पहले तक आदर्श आचार संहिता कि चलते रायपुर पुलिस ने भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की। इसके साथ ही 7 मई के चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है।

आपको बता दें, रायपुर जिले में वोटिंग बू्थों पर 18 CAPF कंपनी(CRPF और SSB के जवान), 7 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) कंपनी के साथ 1995 अन्य पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, कोटवार तैनात रहेंगे, जो आज सोमवार से ड्यूटी में लगाए गए हैं।

16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस, निर्वाचन की टीमें, CAPF के जवानों सहित जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम, 25 स्टैटिक सर्विलेंस टीम, और 5 अन्य पुलिस नाके द्वारा सभी प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं। 

वहीं शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सोमवार से सभी थाना क्षेत्रों में लगातार 90 पेट्रोलिंग पार्टी लगाने के साथ ही 16 एडी पार्टी भी लगायी गयी है। जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तेरह नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक के साथ दो-दो अन्य पेट्रोलिंग पार्टी अलग से लगायी गयी है। 

*सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

चुनाव के चलते किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट कमेंट या कंटेट शेयर करने वालों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कड़ी निगरानी कर रही है। बता दें, मतदान के दिन मतदान कक्ष के अंदर मोबाईल फोन लेकर जाना मना है। मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनी अपराध है, इसलिये अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए या संबंधित फोटो/विडियो शेयर करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

*CCTV कैमरे की निगरानी में होगा मतदान*

निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा वेबकास्टिंग की जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों एवं सिविल टीम की मदद से निगरानी की जा रहीं है। वहीं सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह और SSP संतोष सिंह सहित अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम सेजबहार और BTI की व्यवस्था का जायजा लिया और बूथों में घूम- घूम कर सभी व्यवस्था देख आवश्यक निर्देश दिया।

*जनता से मतदान करने की अपील*

SSP संतोष सिंह ने जनता से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। 

Gaya

May 06 2024, 21:17

बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को शेरघाटी पुलिस ने किया जब्त, एक चालक पकड़ाया

गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की गस्तीदल ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। हालांकि उक्त दौरान एक वाहन छोड़कर शेष भागने में कामयाब हो गया।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के दो अलग - अलग इलाके से आज थाने की पुलिस ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त की है। दो वाहन घाघर जबकि एक वाहन बार गांव के समीप से पकड़े गए। दो वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया, जबकि एक पकड़ा गया।

जिसकी पहचान ओमप्रकाश मांझी के तौर पर हुआ है। जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भटकुरा का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।।

Gaya

May 06 2024, 21:16

नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर की गई बैठक, करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखने की मांग

गया। गया शहर के मानपुर के एक निजी भवन में गया नगर निगम के द्वारा बेहतासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर एक बैठक का आयोजन की गई। इस दौरान बैठक में चर्चा की गई थी सड़कों के वर्गीकरण में दोहरा मापदंड के साथ भेदभाव भरा सौतेलापन का व्यवहार किया गया है।इसके लिए एक स्वर से विरोध प्रकट करते हुए निंदा किया गया।

बैठक में शामिल सभी प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पूरे गया नगर निगम क्षेत्र में एक विधान एक संविधान होना चाहिए। वर्गीकरण का मापदंड का पालन होना चाहिए। करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखना और विकास से अछूता क्षेत्र मुफस्सिल थाना से रेलवे पुल होते हुए अलीपुर निगम क्षेत्र तक क्रम संख्या 53 और गोपालगंज रोड जक्सन से शिवचरण लेन गेरे रोड  ओवर ब्रिज तक क्रम संख्या 54 को सड़कों के वर्गीकरण में प्रधान मुख्य सड़क की सूची में रखना अन्यायपूर्ण, भेदभाव भरा सूची को खारिज कर संसोधन किया जाना चाहिए। बैठक में सभी तथ्यों को समाहित कर जिलाधिकारी और विभाग के मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

आवश्यकता पड़ने पर सड़क से लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है इसके लिए सभी लोगों ने कमर कसने की बात कही। इस दौरान गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने कहा कि क्या गया शहर के हृदय स्थल जीबी रोड और केपी रोड के समक्ष मानपुर को प्रधान मुख्य सड़क का टैक्स एक समान रखने का फरमान बेतुका नहीं है?  निमला के मौगी-सबके भौजी वाली कहावत मानपुर के साथ चरितार्थ हो रही है। प्रमोद कुमार चौधरी पूर्व महापौर प्रत्याशी व भाजपा नेता ने कहा की मानपुर के साथ अन्यायपूर्ण वर्गीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा और जो सही है वही होगा। इस मौके पर पर राणा रंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, दुखन पटवा, राम अवतार प्रसाद, जयप्रकाश, कसेरा, पिंटू सिंह, ईश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, रमेश कुमार, प्रकाश बाबू, आशीष कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में व्यावसायिक मौजूद रहे।

Gaya

May 06 2024, 21:07

डीएम ने फरियादियों को देख बारी-बारी से सबकी सुने फरियाद जांच कर कार्रवाई करने का दिए आश्वासन

गया : अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी ने स्वयं अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठकर बारी बारी से सबकी फरियाद को सुने है। लगभग 30 लोगो की समस्याओं को सुना गया है।

बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के लाला सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि बदलैंन जमीन को लेकर आपसी भूमि विवाद है। डीएम ने अंचलाधिकारी बाराचट्टी एव थानाध्यक्ष धनगाई को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से उक्त मामले की सून कर उचित कार्रवाई करें। राजेश कुमार दिव्यांग व्यक्ति ने आवेदन दिया कि उनका दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि लंबित है।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया के जल्द ही उक्त प्रोत्साहन की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। कुजापी हाई स्कूल में नामांकन कराने आए शिवानी कुमारी को नामांकन नहीं लेने के संबंध में आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापक कुजापि हाई स्कूल को निर्देशित करे की उक्त विद्यार्थी को नियमानुसार नामांकन लेने की कार्रवाई करें। चपरदाह परैया निवासी सुसीला देवी ने डीएम को बताया कि मुबारकपुर पंचायत के आशा दीदी के द्वारा निजी अस्पताल मैं उनके बच्चेदानी को निकालवाने का काम किया है, इसपर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई के साथ उस आशा दीदी को चयनमुक्त करने की कार्रवाई करे।

बाराचट्टी के जयगीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कुआ एव तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा द्वारा किया गया था। तालाब निर्माण एव कुआँ निर्माण में पूर्ण रूप से काम नही किया गया परन्तु राशि की निकासी कर ली गयी। डीएम ने संबंधित मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को करने का निर्देश दिया है।

गया से मनीष कुमार