हजारीबाग में राष्ट्रीय विजेता कराटे खिलाड़ियों का सम्मान, बेल्ट टेस्ट का भी हुआ आयोजन
हजारीबाग के ज़बरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी में 13/12/25 को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ-साथ बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कोबरा कराटे अकादमी द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बेल्ट टेस्ट में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं ऑल इंडिया इंटरजोनल कराटे चैंपियनशिप में कोबरा कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें शिवा यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष राज, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि मंदाकीनी यादव, शिवा कुमारी और प्रांजल कुमार ने कांस्य पदक जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी करण जायसवाल रहे। वहीं अतिथि सह परीक्षक के रूप में एसकेएफआई के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी नरेंद्र सिन्हा, सिहान शशि पांडे, संरक्षक डॉ रबिन्द्र कुमार मिश्रा और सेन्सेई संजय सोनकर उपस्थित रहे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम अकादमी के संस्थापक सेम्पाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं को-फाउंडर सेम्पाई अभिषेक हरि शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।
बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मन्दाकिनी यादव का रहा, वहीं अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी सिन्हा, अर्णव कुमार, मनीष राज, प्रांजल कुमार, संतोष दास, शिवा कुमारी, दीवीका गुप्ता, संध्या कुमारी |
कारण जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की वे खेल प्रति शुरू से हज़ारीबाग़ और राज्य में जागरूक है और योगदान देते आ रहे है साथ ही उन्होंने कराटे में खिलाड़ियों की प्रतिभाग कों देख करके सदैव उनका सहयोग करने और यहाँ से खिलाडी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पदक जीते उसके लिए सहयोग बनाये रखने का वचन दिया |
मौके पर प्रमोद यादव, संजय कुमार, छाया कुमारी, रीना यादव, संतोष गुप्ता, स्वेता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रिया राज, सुबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
7 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0