कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
देवघर- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 टूर्नामेंट 2025 खेला गया। जिसमें देवघर विजय रहा।
देवघर: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेले जा रहे अंडर- 14 टूर्नामेंट- 2025 के ईस्ट जोन ग्रुप मुकाबले में आज का मुकाबला देवघर वेन्यू पर गिरिडीह अंडर -14 और देवघर अंडर- 14 के बीच खेला गया। गिरिडीह अंडर- 14 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो शुरुआत में सही भी साबित हो रहा था। शुरुआत के ओवरों में ही अपने तीन विकेट खोकर देवघर अंडर -14 की टीम मुसीबत में दिख रही थी। लेकिन बाद में दीपक कुमार के नाबाद 64 रन और क्षितिज सिंह के 54 रन की बदौलत देवघर की टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल ने 8 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट जबकि विशाल मरांडी ने 8 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी करने को उतरी गिरिडीह की टीम अपने सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। गिरिडीह की ओर से रोशन यादव ने शानदार नाबाद(100) शतक बनाया इसके बावजूद भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा दिव्यांक दिव्या ने 20 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 7 ओवरों में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया। इसके अलावा आदर्श ने 42 रन देकर 3 विकेट और यशराज ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। सधी गेंदबाजी की बदौलत देवघर की टीम अंततः 19 रनों की जीत हासिल करने में सफल रही। आज का मैन ऑफ द मैच देवघर के लिए नाबाद 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले दीपक कुमार को दिया गया। आज के इस मैच में अंपायर के रूप में हेमंत ठाकुर और रवि झा जबकि स्कोरर की भूमिका ज्ञान रंजन ने निभाया। मैच के अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व रणजी खिलाड़ी (झारखंड) श्री संजीव गुप्ता के अलावा देवघर जिला संघ के सचिव विजय झा, नीरज सिंह समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। ईस्ट जोन ग्रुप से धनबाद अंडर - 14 की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर लीग राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
*ई-रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी, दिन में 10-15 तो रात में 100 रुपये तक की कर रहे वसूली*
सुल्तानपुर जनपद में ई रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी दिन में 10 से 15 रुपए तो वही रात में सैकड़ो रुपए से अधिक तक धन की कर रहे हैं राहगीरों से वसूली।27 वर्ष पहले 1997 में नगर पंचायत को तहसील का दर्जा मिला तब से लेकर आज तक कितनी सरकारे आयीं और कितनी चली गयी। बावजूद इसके नगर पंचायत को एक अदद फेयर बस स्टाप की ही सुविधा मिली लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों जैसी एक और बस स्टेशन मयस्सर नहीं हो सकी। रोडवेज की बसें सीधा बाइपास डकाही से बेदूपारा होते हुए आगे निकल जाती है। मजबूरी में लोगों को बाईपास जाना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक दिन में 15 रुपये तो रात में 100 रुपये वसूली करते हैं। रात के समय बाईपास पर उतरने वाले यात्रियों को छिनैती का खतरा बना रहता है सो अलग से। जबकि लंभुआ तहसील मुख्यालय होने के बावजूद कस्बे में बस नहीं आती, वहीं इसके इतर चांदा व कोइरीपुर कस्बे में रोडवेज बसें जाती हैं। ओमनगर की किरन कहती हैं कि बहुत पहले परिवहन निगम की बसें कस्बे में रुकती थीं, लेकिन अब फोरलेन से सीधे निकल जाती हैं। धर्मेन्द्र सिंह कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में जाड़े के मौसम में होती है जब निगम की बसें बाईपास पर ही उतार कर चली जाती हैं। उस समय लोगों को परिवार लेकर तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर आना जाना पड़ता है। शबाना कहती हैं कि इन सभी समस्या को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि से भी लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं फोरलेन के चालू हो जाने से समस्या और बढ गयी है।
मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मुंबई। मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में माहेश्वरी समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। माहेश्वरी भवन अंधेरी पश्चिम मुंबई में आयोजित इस समारोह में डॉ. बी.आर. जाजू ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश चांडक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मोबाइल के गुलाम हो गए हैं, दिन में पंद्रह मिनट बिना मोबाइल के पूरे परिवार के साथ बैठने की आदत शुरू करनी चाहिए।

इस अवसर पर   हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, राना तबस्सुम, डाक्टर राज बुंदेली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने जहां अपनी हास्य कविता से श्रोताओं को लोटपोट किया वहीं अपनी बेटी को खत कविता सुनाकर लोगों की आंखों को नम कर दिया। आयोजन समिति के लाल चंद दरक, ब्रिजमोहन फोफालिया, राधेश्याम दालिया सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयत्न किया। अंत में बी आर जाजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में  जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल  के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,  सुमित कुमार तिवारी,  शिवपूजन कश्यप एवं शरवन  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

आजमगढ़ : किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राहुल पाण्डेय

लालगंज( आजमगढ़)।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर लालगंज तहसील के गोमाडीह में किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विरहा गीत,धोबिया नृत्य, कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए कार्य किया जिसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता है । सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि आज सरकार किसानों का हनन कर रही है,किसान महँगाई , खाद, पानी आदि की समस्या से त्रस्त है।

आज किसान आत्महत्या कर रहा है ।
    समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी प्रथा का अंत किया  जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई।पूर्व एम एल सी कमला प्रसाद यादव ने कहाकि इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है।भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, चरम सीमा पर है किसान व नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, किसानों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये,उन्होंने समाजवादी पार्टी के सरकार की उपलब्धियां को बनाया।  संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव हरि प्रसाद दूबे ने किया। 
 
      इस अवसर पर मुख्य रूप से , समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहिद आजमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद,शैलेंद्र यादव , राजेश यादव , शारद यादव, राज ,नारायण यादव आदि लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ को संशोधित कार्यकारिणी व नियमावली पर वैधानिक मान्यता
संजीव सिंह बलिया!पटना/नई दिल्ली। बिहार के निबंधन विभाग ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) को उसके संशोधित उद्देश्य, नियमावली एवं कार्यकारिणी को वैधानिक मान्यता प्रदान कर दी है। पंजीकरण क्रमांक 14/1957-58 वाले इस संगठन को 5 दिसंबर 2025 को जारी प्रमाण-पत्र के माध्यम से अनुमोदन मिला है। वर्षों से देशभर के प्राथमिक शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत यह संस्था अब और मजबूत हुई है।संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रस्तुत संशोधित स्मृति-पत्र (मेमोरेंडम) और नई कार्यकारिणी को निबंधक ने विधिवत स्वीकृति दी। इससे संगठन की वैधानिक स्थिति सुदृढ़ हुई है, जो शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों को केंद्र और राज्य स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने में सहायक होगी। AIPTF का पंजीकृत कार्यालय भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन, एक्ज़ीबिशन रोड, पटना में है, जबकि दैनिक संचालन जगदीश मिश्र शिक्षक भवन, जनकपुरी, नई दिल्ली से होता है।मान्यता मिलते ही संघ ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के विभागों—मुख्यमंत्री कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा निदेशालय और जिला प्रशासन—को औपचारिक सूचना भेजी है। इसका उद्देश्य शिक्षक कल्याण और संगठनात्मक गतिविधियों में समन्वय सुनिश्चित करना है।AIPTF पदाधिकारियों ने इसे प्राथमिक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि संशोधित नियमावली से सेवा शर्तें, शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशिक्षण, पदोन्नति, वेतनमान और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार से बेहतर संवाद संभव होगा। आने वाले समय में शिक्षक हितों की रक्षा, गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा का विस्तार और नीतिगत सुधारों के लिए केंद्र-राज्य सरकारों के साथ सक्रिय संवाद तेज किया जाएगा।यह मान्यता संगठन की पारदर्शिता, लोकतांत्रिक संरचना और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है, जो शिक्षक समुदाय के लिए नई उम्मीद जगाती है।
चंदौसी का खौफनाक हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने पति को ग्राइंडर से काटा, शव के टुकड़े गंगा और नाले में फेंके

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी तहसील से ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और आम लोगों को हिलाकर रख दिया। मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी और शव को भयानक तरीके से टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिया।

15 दिसंबर को नाले में एक सिरकटी मिली थी लाश

पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर को पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में एक सिरकटी लाश मिली थी। शव के सिर और पैर कटे हुए थे, पास में बैग में पॉलीथीन और मांस के टुकड़े भी पाए गए। जांच में पता चला कि शव राहुल का है, जो 18 नवंबर से लापता था।जांच में खुलासा हुआ कि रूबी और गौरव ने यह हत्या पहले से साज़िश के तहत की थी। राहुल ने रात को रूबी और गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों से झगड़ा हुआ। नाराज होकर रूबी ने गौरव से कहा कि राहुल को मार दो। इसके बाद गौरव ने लोहे की रॉड से वार किया और रूबी ने मूसल से हमला करके राहुल की हत्या कर दी।

शव के धड़, सिर और पैरों को ग्राइंडर से काटा

हत्या के बाद दोनों ने शव के धड़, सिर और पैरों को ग्राइंडर से काटा। कटे सिर और पैर वाले हिस्से को गंगा में फेंका, जबकि धड़ को पतरौआ रोड के नाले में डाल दिया। इसके बाद खून से सने कपड़े भी जला दिए।पुलिस ने सोमवार सुबह 6:45 बजे आटा और कैथल मार्ग के सैनिक चौराहे से रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।इस घटना ने चंदौसी और आसपास के इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या और शव के टुकड़े करने की पूरी योजना पूर्वनियोजित थी।
यूपी में अपराधियों का काल बनी पुलिस: वर्ष 2017 से लेकर अबतक दस हजार से अधिक बदमाश हुए लंगड़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अपराध की दुनिया में जो भूचाल आया, उसने माफिया, शूटर और कुख्यात बदमाशों की रीढ़ तोड़कर रख दी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी कि प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 10 हजार से ज्यादा कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए, जबकि 35 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया

इस दौरान करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया।लेकिन, इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद यूपी पुलिस की हिट लिस्ट अभी खाली नहीं हुई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, अब भी दर्जनों टॉप टारगेट अपराधी खुलेआम या भूमिगत होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इन टारगेट्स में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनामी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं।

21 दिसंबर 2025: दो और कुख्यातों का अंत

21 दिसंबर 2025 को बुलंदशहर और सहारनपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों ने साफ संदेश दे दिया कि यूपी में अपराध की उम्र लंबी नहीं है। इन मुठभेड़ों में कुख्यात इनामी बदमाश सिराज अहमद और ज़ुबैर उर्फ पीटर को एसटीएफ और पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल थे और कई संगीन वारदातों में वांछित थे।

अब भी नासूर बने हैं कई जिले

सूत्रों के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, बाराबंकी और लखनऊ में कई सूचीबद्ध बदमाश अब भी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ये अपराधी जमीन, हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार और संगठित अपराध के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ की नई रणनीति

जानकार बताते हैं कि एसटीएफ ने अब इन बचे हुए टॉप टारगेट्स के खिलाफ नई माइक्रो-प्लानिंग, टेक्निकल सर्विलांस और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द इन कुख्यातों को भी या तो जेल भेजा जाएगा या उनका खेल हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।यूपी में साफ संदेश है—या तो अपराध छोड़ो, या फिर यूपी छोड़ो… वरना अंजाम तय है।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
देवघर- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 टूर्नामेंट 2025 खेला गया। जिसमें देवघर विजय रहा।
देवघर: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेले जा रहे अंडर- 14 टूर्नामेंट- 2025 के ईस्ट जोन ग्रुप मुकाबले में आज का मुकाबला देवघर वेन्यू पर गिरिडीह अंडर -14 और देवघर अंडर- 14 के बीच खेला गया। गिरिडीह अंडर- 14 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो शुरुआत में सही भी साबित हो रहा था। शुरुआत के ओवरों में ही अपने तीन विकेट खोकर देवघर अंडर -14 की टीम मुसीबत में दिख रही थी। लेकिन बाद में दीपक कुमार के नाबाद 64 रन और क्षितिज सिंह के 54 रन की बदौलत देवघर की टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव जायसवाल ने 8 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट जबकि विशाल मरांडी ने 8 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी करने को उतरी गिरिडीह की टीम अपने सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। गिरिडीह की ओर से रोशन यादव ने शानदार नाबाद(100) शतक बनाया इसके बावजूद भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा दिव्यांक दिव्या ने 20 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 7 ओवरों में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया। इसके अलावा आदर्श ने 42 रन देकर 3 विकेट और यशराज ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। सधी गेंदबाजी की बदौलत देवघर की टीम अंततः 19 रनों की जीत हासिल करने में सफल रही। आज का मैन ऑफ द मैच देवघर के लिए नाबाद 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले दीपक कुमार को दिया गया। आज के इस मैच में अंपायर के रूप में हेमंत ठाकुर और रवि झा जबकि स्कोरर की भूमिका ज्ञान रंजन ने निभाया। मैच के अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व रणजी खिलाड़ी (झारखंड) श्री संजीव गुप्ता के अलावा देवघर जिला संघ के सचिव विजय झा, नीरज सिंह समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। ईस्ट जोन ग्रुप से धनबाद अंडर - 14 की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर लीग राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
*ई-रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी, दिन में 10-15 तो रात में 100 रुपये तक की कर रहे वसूली*
सुल्तानपुर जनपद में ई रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी दिन में 10 से 15 रुपए तो वही रात में सैकड़ो रुपए से अधिक तक धन की कर रहे हैं राहगीरों से वसूली।27 वर्ष पहले 1997 में नगर पंचायत को तहसील का दर्जा मिला तब से लेकर आज तक कितनी सरकारे आयीं और कितनी चली गयी। बावजूद इसके नगर पंचायत को एक अदद फेयर बस स्टाप की ही सुविधा मिली लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों जैसी एक और बस स्टेशन मयस्सर नहीं हो सकी। रोडवेज की बसें सीधा बाइपास डकाही से बेदूपारा होते हुए आगे निकल जाती है। मजबूरी में लोगों को बाईपास जाना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक दिन में 15 रुपये तो रात में 100 रुपये वसूली करते हैं। रात के समय बाईपास पर उतरने वाले यात्रियों को छिनैती का खतरा बना रहता है सो अलग से। जबकि लंभुआ तहसील मुख्यालय होने के बावजूद कस्बे में बस नहीं आती, वहीं इसके इतर चांदा व कोइरीपुर कस्बे में रोडवेज बसें जाती हैं। ओमनगर की किरन कहती हैं कि बहुत पहले परिवहन निगम की बसें कस्बे में रुकती थीं, लेकिन अब फोरलेन से सीधे निकल जाती हैं। धर्मेन्द्र सिंह कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में जाड़े के मौसम में होती है जब निगम की बसें बाईपास पर ही उतार कर चली जाती हैं। उस समय लोगों को परिवार लेकर तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर आना जाना पड़ता है। शबाना कहती हैं कि इन सभी समस्या को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि से भी लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं फोरलेन के चालू हो जाने से समस्या और बढ गयी है।
मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मुंबई। मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में माहेश्वरी समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। माहेश्वरी भवन अंधेरी पश्चिम मुंबई में आयोजित इस समारोह में डॉ. बी.आर. जाजू ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश चांडक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मोबाइल के गुलाम हो गए हैं, दिन में पंद्रह मिनट बिना मोबाइल के पूरे परिवार के साथ बैठने की आदत शुरू करनी चाहिए।

इस अवसर पर   हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, राना तबस्सुम, डाक्टर राज बुंदेली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने जहां अपनी हास्य कविता से श्रोताओं को लोटपोट किया वहीं अपनी बेटी को खत कविता सुनाकर लोगों की आंखों को नम कर दिया। आयोजन समिति के लाल चंद दरक, ब्रिजमोहन फोफालिया, राधेश्याम दालिया सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयत्न किया। अंत में बी आर जाजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
एल. बी. एस. कॉलेज, गोंडा में अटल जी की जन्मशताब्दी पर हुआ अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा। 23 दिसंबर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के ललिता शास्त्री सभागार में अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. ममता शुक्ला के संयोजन में  जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा एकल काव्य/कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगिताओं का विषय “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” रहा। प्रतिभागियों ने अटल  के लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, काव्यात्मक संवेदनशीलता एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

एकल काव्य-पाठ प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव एवं डॉ. इला तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मंशाराम वर्मा एवं प्रो. जयशंकर तिवारी सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पांडेय, एम्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान जिज्ञासा तिवारी, एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज तथा तृतीय स्थान निहारिका तिवारी, नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. रचना श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीषा पाल द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. शशि बाला एवं डॉ. परवेज आलम सम्मिलित रहे। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान आशीष तिवारी, भारतीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान शिखा मिश्रा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्मृति शिशिर एवं डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो. अरविन्द कुमार शर्मा एवं डॉ. बैजनाथ पाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि द्विवेदी, द्वितीय स्थान अंशिका यादव तथा तृतीय स्थान तलत मरियम—तीनों एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोंडा की छात्राओं ने प्राप्त किया। इन समस्त विजेता प्रतिभागियों को अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, समस्त कार्यक्रम-संयोजक डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,  सुमित कुमार तिवारी,  शिवपूजन कश्यप एवं शरवन  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

आजमगढ़ : किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राहुल पाण्डेय

लालगंज( आजमगढ़)।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर लालगंज तहसील के गोमाडीह में किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विरहा गीत,धोबिया नृत्य, कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए कार्य किया जिसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता है । सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि आज सरकार किसानों का हनन कर रही है,किसान महँगाई , खाद, पानी आदि की समस्या से त्रस्त है।

आज किसान आत्महत्या कर रहा है ।
    समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी प्रथा का अंत किया  जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई।पूर्व एम एल सी कमला प्रसाद यादव ने कहाकि इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है।भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, चरम सीमा पर है किसान व नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, किसानों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये,उन्होंने समाजवादी पार्टी के सरकार की उपलब्धियां को बनाया।  संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव हरि प्रसाद दूबे ने किया। 
 
      इस अवसर पर मुख्य रूप से , समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहिद आजमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद,शैलेंद्र यादव , राजेश यादव , शारद यादव, राज ,नारायण यादव आदि लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ को संशोधित कार्यकारिणी व नियमावली पर वैधानिक मान्यता
संजीव सिंह बलिया!पटना/नई दिल्ली। बिहार के निबंधन विभाग ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) को उसके संशोधित उद्देश्य, नियमावली एवं कार्यकारिणी को वैधानिक मान्यता प्रदान कर दी है। पंजीकरण क्रमांक 14/1957-58 वाले इस संगठन को 5 दिसंबर 2025 को जारी प्रमाण-पत्र के माध्यम से अनुमोदन मिला है। वर्षों से देशभर के प्राथमिक शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत यह संस्था अब और मजबूत हुई है।संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रस्तुत संशोधित स्मृति-पत्र (मेमोरेंडम) और नई कार्यकारिणी को निबंधक ने विधिवत स्वीकृति दी। इससे संगठन की वैधानिक स्थिति सुदृढ़ हुई है, जो शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों को केंद्र और राज्य स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने में सहायक होगी। AIPTF का पंजीकृत कार्यालय भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन, एक्ज़ीबिशन रोड, पटना में है, जबकि दैनिक संचालन जगदीश मिश्र शिक्षक भवन, जनकपुरी, नई दिल्ली से होता है।मान्यता मिलते ही संघ ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के विभागों—मुख्यमंत्री कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा निदेशालय और जिला प्रशासन—को औपचारिक सूचना भेजी है। इसका उद्देश्य शिक्षक कल्याण और संगठनात्मक गतिविधियों में समन्वय सुनिश्चित करना है।AIPTF पदाधिकारियों ने इसे प्राथमिक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि संशोधित नियमावली से सेवा शर्तें, शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशिक्षण, पदोन्नति, वेतनमान और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार से बेहतर संवाद संभव होगा। आने वाले समय में शिक्षक हितों की रक्षा, गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा का विस्तार और नीतिगत सुधारों के लिए केंद्र-राज्य सरकारों के साथ सक्रिय संवाद तेज किया जाएगा।यह मान्यता संगठन की पारदर्शिता, लोकतांत्रिक संरचना और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है, जो शिक्षक समुदाय के लिए नई उम्मीद जगाती है।
चंदौसी का खौफनाक हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने पति को ग्राइंडर से काटा, शव के टुकड़े गंगा और नाले में फेंके

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी तहसील से ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और आम लोगों को हिलाकर रख दिया। मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी और शव को भयानक तरीके से टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिया।

15 दिसंबर को नाले में एक सिरकटी मिली थी लाश

पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर को पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में एक सिरकटी लाश मिली थी। शव के सिर और पैर कटे हुए थे, पास में बैग में पॉलीथीन और मांस के टुकड़े भी पाए गए। जांच में पता चला कि शव राहुल का है, जो 18 नवंबर से लापता था।जांच में खुलासा हुआ कि रूबी और गौरव ने यह हत्या पहले से साज़िश के तहत की थी। राहुल ने रात को रूबी और गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों से झगड़ा हुआ। नाराज होकर रूबी ने गौरव से कहा कि राहुल को मार दो। इसके बाद गौरव ने लोहे की रॉड से वार किया और रूबी ने मूसल से हमला करके राहुल की हत्या कर दी।

शव के धड़, सिर और पैरों को ग्राइंडर से काटा

हत्या के बाद दोनों ने शव के धड़, सिर और पैरों को ग्राइंडर से काटा। कटे सिर और पैर वाले हिस्से को गंगा में फेंका, जबकि धड़ को पतरौआ रोड के नाले में डाल दिया। इसके बाद खून से सने कपड़े भी जला दिए।पुलिस ने सोमवार सुबह 6:45 बजे आटा और कैथल मार्ग के सैनिक चौराहे से रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।इस घटना ने चंदौसी और आसपास के इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या और शव के टुकड़े करने की पूरी योजना पूर्वनियोजित थी।
यूपी में अपराधियों का काल बनी पुलिस: वर्ष 2017 से लेकर अबतक दस हजार से अधिक बदमाश हुए लंगड़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अपराध की दुनिया में जो भूचाल आया, उसने माफिया, शूटर और कुख्यात बदमाशों की रीढ़ तोड़कर रख दी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी कि प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 10 हजार से ज्यादा कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए, जबकि 35 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया

इस दौरान करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया।लेकिन, इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद यूपी पुलिस की हिट लिस्ट अभी खाली नहीं हुई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, अब भी दर्जनों टॉप टारगेट अपराधी खुलेआम या भूमिगत होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इन टारगेट्स में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनामी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं।

21 दिसंबर 2025: दो और कुख्यातों का अंत

21 दिसंबर 2025 को बुलंदशहर और सहारनपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों ने साफ संदेश दे दिया कि यूपी में अपराध की उम्र लंबी नहीं है। इन मुठभेड़ों में कुख्यात इनामी बदमाश सिराज अहमद और ज़ुबैर उर्फ पीटर को एसटीएफ और पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल थे और कई संगीन वारदातों में वांछित थे।

अब भी नासूर बने हैं कई जिले

सूत्रों के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, बाराबंकी और लखनऊ में कई सूचीबद्ध बदमाश अब भी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ये अपराधी जमीन, हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार और संगठित अपराध के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ की नई रणनीति

जानकार बताते हैं कि एसटीएफ ने अब इन बचे हुए टॉप टारगेट्स के खिलाफ नई माइक्रो-प्लानिंग, टेक्निकल सर्विलांस और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द इन कुख्यातों को भी या तो जेल भेजा जाएगा या उनका खेल हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।यूपी में साफ संदेश है—या तो अपराध छोड़ो, या फिर यूपी छोड़ो… वरना अंजाम तय है।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।