प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।

रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।

करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी। 

लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।

सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।

रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।

मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।

HJCPL 2025 सीजन–1 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हजारीबाग- हजारीबाग के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग (HJCPL) 2025 सीजन–1 का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों से मुलाकात कर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि HJCPL केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा विकसित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने HJCPL 2025 को जोश, उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए इसके सफल आयोजन की कामना किया। जबकि लेट्स यूनाइट के संदेश के साथ आयोजित इस लीग के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जबकि आयोजन समिति के चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी ने बताया कि HJCPL का उद्देश्य केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह स्टेडियम में आयोजित यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। वहीं प्रेसिडेंट तरुण जैन ने कहा कि इस लीग के माध्यम से समाज में अनुशासन, एकजुटता और सकारात्मक सोच का संदेश दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष भूमिका निभा रही हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 के अंतर्गत पहले दिन और दूसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके बाद सेमीफाइनल और फिर भव्य फाइनल मुकाबले के माध्यम से सीजन–1 के विजेता का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जैसे पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। आयोजन समिति में चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी, प्रेसिडेंट तरुण जैन, सेक्रेटरी अनीश लोहारिया, वाइस प्रेसिडेंट सन्नी विनायक और कोषाध्यक्ष कपिल विनायक शामिल हैं। आयोजन से जुड़ी मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी अमित जैन विनायका संभाल रहे हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रहा है, जो आने वाले वर्षों में हजारीबाग के खेल जगत को नई दिशा देगा।

भूमि से उद्योग तक यूपी अव्वल, योगी के विजन पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

* औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग में उत्तर प्रदेश अग्रणी, 33,327 हेक्टेयर में विकसित 286 औद्योगिक पार्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी सशक्त पहचान बना ली है। औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग के मामले में प्रदेश आज अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। जहां कई राज्यों में औद्योगिक पार्कों की बड़ी भूमि अब भी निष्क्रिय पड़ी है, वहीं उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराई गई अधिकांश औद्योगिक भूमि पर उद्योग स्थापित हो चुके हैं या स्थापना की प्रक्रिया में हैं।

प्रदेश में अब तक 286 औद्योगिक पार्क विकसित किए जा चुके हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 33,327 हेक्टेयर है। इन पार्कों में औद्योगिक गतिविधियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि निवेश प्रस्ताव केवल कागजों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम सामने आए हैं। यही वजह है कि देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद और परिणाम देने वाले औद्योगिक गंतव्य के रूप में देख रहे हैं।

उद्योग जगत के विशेषज्ञ एस.के. आहूजा के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से देश के बड़े औद्योगिक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है। औद्योगिक भूमि के लगभग पूर्ण उपयोग से न केवल उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।

अन्य राज्यों से तुलना करें तो अंतर स्पष्ट नजर आता है। उदाहरण के तौर पर तेलंगाना में 157 औद्योगिक पार्कों में लगभग 30,749 हेक्टेयर भूमि अब भी निवेश के लिए उपलब्ध है, जबकि उत्तर प्रदेश में भूमि का उपयोग तेजी से हो चुका है।

प्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीति को स्पष्ट दिशा देते हुए केवल भूमि आवंटन तक सीमित न रहकर उद्योगों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण तैयार किया है। कानून-व्यवस्था में सुधार, प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और बुनियादी ढांचे का तेज विस्तार इस नीति के प्रमुख आधार रहे हैं। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी ने उद्योगों के संचालन को आसान बनाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

* प्रदेश भर में संतुलित औद्योगिक विकास


एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी), डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, मेडिकल डिवाइस पार्क, फार्मा पार्क और टेक्सटाइल हब जैसी योजनाओं ने औद्योगिक विकास को केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं रहने दिया। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उद्योगों की स्थापना से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़े हैं और क्षेत्रीय असमानता में कमी आई है।

* प्लग एंड प्ले मॉडल पर फोकस


उद्योगों को और गति देने के लिए प्रदेश सरकार ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विशेष जोर दे रही है। इस मॉडल के तहत निवेशकों को पहले दिन से ही तैयार अवसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि यह पहल उत्तर प्रदेश को औद्योगिक प्रतिस्पर्धा में अन्य राज्यों से और आगे ले जाएगी।उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय औद्योगिक परिदृश्य में ठोस परिणामों के साथ अग्रणी राज्य के रूप में अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है।
Sambhal मिलेगा पहला मैरिज हॉल, 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द होगा उद्घाटन

सम्भल नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद सम्भल की ओर से बनाए जा रहे शहर के पहले मैरिज हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सभासद के अनुसार मैरिज हॉल का करीब 90 प्रतिशत काम समाप्त कर लिया गया है, जबकि शेष 10 प्रतिशत कार्य भी अगले दो से तीन महीनों में पूरा होने का दावा किया गया है। निर्माण पूरा होते ही सम्भल की जनता को विवाह, सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो जाएगा।

अब तक इस मैरिज हॉल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाने का दावा हैं। वहीं, बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये और खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मैरिज हॉल में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को निजी मैरिज हॉल या टेंट-शामियाना व्यवस्था पर होने वाले भारी खर्च से राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड नंबर 22 की सभासद रिजवाना अजीम ने बोर्ड की बैठक में मैरिज हॉल का कार्य शीघ्र पूरा कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। उनकी इस मांग के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य में तेजी लाई, जिसके चलते अब 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सभासद की पहल को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि मैरिज हॉल के बन जाने से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। शादी-विवाह के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शेष कार्य तय समय सीमा में पूरा होता है या नहीं। यदि दावा सही साबित होता है, तो आने वाले कुछ ही महीनों में सम्भल की जनता को अपने पहले मैरिज हॉल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़को के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की अनिवार्य रूप से बैठक कराकर उसकी कार्यवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।

सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु ट्रैक्टर टालियों तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप लगवाये रेट्रो रिफलेक्टिव टेप

यातायात निमयो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने गत मण्डलीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठको मण्डल में सड़क दुर्घटनाओ के तुलनात्मक विवरण प्रत्येक जनपद के सीमाअन्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओ की समीक्षा तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क की जांच चिन्हित ब्लैक स्पॉट राहवीर योजना सड़क सुरक्षा मित्र प्रवर्तन कार्यो सहित अन्य विषयो की बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गो एवं अन्य मार्गो पर स्थित प्रतिष्ठानों के द्वारा अवैध कट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को मार्गो का निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों जिनके द्वारा राजमार्ग पर अवैध रूप से कट किए गए है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होने राष्ट्रीय राजमार्गो पर मिलने वाली ग्रामीण सड़को वाले स्थलों पर झाड़ियों को साफ कराये जाने तथा ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानो पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने राजमार्गो पर लाइट की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम वाले क्षेत्रो में नगर निगम के द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर उन्होने शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ पुल के फुटपाथ पर मोटर साइकिल चलाने को रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गो की नई सड़के बन रही है, वहां पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने चाहिए इसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण करके रोड सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का आंकलन करते हुए ऐसे सुझावो के बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराने तथा उसके अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को हर सम्भव प्रयास करके रोकना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।मण्डलायुक्त ने पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा सीओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक के पूर्व कार्यवृत्ति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है जिसमें क्रिटिकल स्पाटों का चिन्हीकरण सहित अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उपायों के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियो एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरो का चिन्हीकरण कराये जाने के लिए कहा।उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुए इसके तहत चालान के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ऐसे लोगो को फ्यूल न दिए जाने के लिए भी कहा।मण्डलायुक्त ने शीत ऋतु में स्माग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु टैक्टर टालियो मंडियों में चलने वाले टैक्टर तथा माल वाहनो पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने को सुनिश्चित किए जाने एवं इसके साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टैक्टर ट्राली की गति कम होने एवं आगे- पीछे पर्याप्त लाइट व रेट्रो रिफलेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात में चलने वाले वाहन चालकों को असुविधा होती है इसके साथ ही साथ खराब हालत में खड़े होने वाले टैक्टर ट्राली के चालक टैक्टर ट्राली को बाई ओर पार्किग स्थान पर न खड़ा करके सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर देते है जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते है ऐसे वाहन के विरूद्ध चालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनो गलत दिशा में चलने वाले वाहनो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहनो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता आर0एम0 रोड़वेज सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणो के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
अपराधियों का पनाहगाह बनताकांशीराम कालोनी, कछवां के कांशीराम कालोनी में चलीं गोली, चचेरे भाई की गई जान

मिर्जापुर। अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कालोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है। बीती रात कालोनी में चलीं गोली से चचेरे भाई की जान चली गई। सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसे गुपचुप ढंग से समीप के एक मिशन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना। अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सीखा रहा था तभी यह घटना घटित होनी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है।

बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। इस मामले मामले पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गयी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गयी है। वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी व अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) पुत्र घबडू निवासी गण लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गयी है। जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था।
देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ गया किराया?

#indianrailwaysincreasedfaresin_trains

ट्रेन में सफर करना आज से महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जो आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। जिसके बाद बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई।

215 किमी तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

लोकल ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं

रेलवे की ओर से किराया बड़ाए जाने के बाद 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दशक में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।

प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।

रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।

करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी। 

लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।

सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।

रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।

मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।

HJCPL 2025 सीजन–1 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हजारीबाग- हजारीबाग के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग (HJCPL) 2025 सीजन–1 का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों से मुलाकात कर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और पूरे टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि HJCPL केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा विकसित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने HJCPL 2025 को जोश, उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए इसके सफल आयोजन की कामना किया। जबकि लेट्स यूनाइट के संदेश के साथ आयोजित इस लीग के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जबकि आयोजन समिति के चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी ने बताया कि HJCPL का उद्देश्य केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह स्टेडियम में आयोजित यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। वहीं प्रेसिडेंट तरुण जैन ने कहा कि इस लीग के माध्यम से समाज में अनुशासन, एकजुटता और सकारात्मक सोच का संदेश दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष भूमिका निभा रही हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 के अंतर्गत पहले दिन और दूसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके बाद सेमीफाइनल और फिर भव्य फाइनल मुकाबले के माध्यम से सीजन–1 के विजेता का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जैसे पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। आयोजन समिति में चेयरमैन सौरभ जैन पटौदी, प्रेसिडेंट तरुण जैन, सेक्रेटरी अनीश लोहारिया, वाइस प्रेसिडेंट सन्नी विनायक और कोषाध्यक्ष कपिल विनायक शामिल हैं। आयोजन से जुड़ी मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी अमित जैन विनायका संभाल रहे हैं। HJCPL 2025 सीजन–1 खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रहा है, जो आने वाले वर्षों में हजारीबाग के खेल जगत को नई दिशा देगा।

भूमि से उद्योग तक यूपी अव्वल, योगी के विजन पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

* औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग में उत्तर प्रदेश अग्रणी, 33,327 हेक्टेयर में विकसित 286 औद्योगिक पार्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी सशक्त पहचान बना ली है। औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग के मामले में प्रदेश आज अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। जहां कई राज्यों में औद्योगिक पार्कों की बड़ी भूमि अब भी निष्क्रिय पड़ी है, वहीं उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराई गई अधिकांश औद्योगिक भूमि पर उद्योग स्थापित हो चुके हैं या स्थापना की प्रक्रिया में हैं।

प्रदेश में अब तक 286 औद्योगिक पार्क विकसित किए जा चुके हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 33,327 हेक्टेयर है। इन पार्कों में औद्योगिक गतिविधियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि निवेश प्रस्ताव केवल कागजों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम सामने आए हैं। यही वजह है कि देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद और परिणाम देने वाले औद्योगिक गंतव्य के रूप में देख रहे हैं।

उद्योग जगत के विशेषज्ञ एस.के. आहूजा के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से देश के बड़े औद्योगिक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है। औद्योगिक भूमि के लगभग पूर्ण उपयोग से न केवल उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।

अन्य राज्यों से तुलना करें तो अंतर स्पष्ट नजर आता है। उदाहरण के तौर पर तेलंगाना में 157 औद्योगिक पार्कों में लगभग 30,749 हेक्टेयर भूमि अब भी निवेश के लिए उपलब्ध है, जबकि उत्तर प्रदेश में भूमि का उपयोग तेजी से हो चुका है।

प्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीति को स्पष्ट दिशा देते हुए केवल भूमि आवंटन तक सीमित न रहकर उद्योगों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण तैयार किया है। कानून-व्यवस्था में सुधार, प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और बुनियादी ढांचे का तेज विस्तार इस नीति के प्रमुख आधार रहे हैं। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी ने उद्योगों के संचालन को आसान बनाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

* प्रदेश भर में संतुलित औद्योगिक विकास


एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी), डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, मेडिकल डिवाइस पार्क, फार्मा पार्क और टेक्सटाइल हब जैसी योजनाओं ने औद्योगिक विकास को केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं रहने दिया। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उद्योगों की स्थापना से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़े हैं और क्षेत्रीय असमानता में कमी आई है।

* प्लग एंड प्ले मॉडल पर फोकस


उद्योगों को और गति देने के लिए प्रदेश सरकार ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विशेष जोर दे रही है। इस मॉडल के तहत निवेशकों को पहले दिन से ही तैयार अवसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि यह पहल उत्तर प्रदेश को औद्योगिक प्रतिस्पर्धा में अन्य राज्यों से और आगे ले जाएगी।उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय औद्योगिक परिदृश्य में ठोस परिणामों के साथ अग्रणी राज्य के रूप में अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है।
Sambhal मिलेगा पहला मैरिज हॉल, 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द होगा उद्घाटन

सम्भल नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद सम्भल की ओर से बनाए जा रहे शहर के पहले मैरिज हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सभासद के अनुसार मैरिज हॉल का करीब 90 प्रतिशत काम समाप्त कर लिया गया है, जबकि शेष 10 प्रतिशत कार्य भी अगले दो से तीन महीनों में पूरा होने का दावा किया गया है। निर्माण पूरा होते ही सम्भल की जनता को विवाह, सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो जाएगा।

अब तक इस मैरिज हॉल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाने का दावा हैं। वहीं, बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये और खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मैरिज हॉल में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को निजी मैरिज हॉल या टेंट-शामियाना व्यवस्था पर होने वाले भारी खर्च से राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड नंबर 22 की सभासद रिजवाना अजीम ने बोर्ड की बैठक में मैरिज हॉल का कार्य शीघ्र पूरा कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। उनकी इस मांग के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य में तेजी लाई, जिसके चलते अब 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सभासद की पहल को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि मैरिज हॉल के बन जाने से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। शादी-विवाह के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शेष कार्य तय समय सीमा में पूरा होता है या नहीं। यदि दावा सही साबित होता है, तो आने वाले कुछ ही महीनों में सम्भल की जनता को अपने पहले मैरिज हॉल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़को के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की अनिवार्य रूप से बैठक कराकर उसकी कार्यवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।

सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु ट्रैक्टर टालियों तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप लगवाये रेट्रो रिफलेक्टिव टेप

यातायात निमयो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने गत मण्डलीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठको मण्डल में सड़क दुर्घटनाओ के तुलनात्मक विवरण प्रत्येक जनपद के सीमाअन्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओ की समीक्षा तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क की जांच चिन्हित ब्लैक स्पॉट राहवीर योजना सड़क सुरक्षा मित्र प्रवर्तन कार्यो सहित अन्य विषयो की बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गो एवं अन्य मार्गो पर स्थित प्रतिष्ठानों के द्वारा अवैध कट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को मार्गो का निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों जिनके द्वारा राजमार्ग पर अवैध रूप से कट किए गए है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होने राष्ट्रीय राजमार्गो पर मिलने वाली ग्रामीण सड़को वाले स्थलों पर झाड़ियों को साफ कराये जाने तथा ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानो पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने राजमार्गो पर लाइट की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम वाले क्षेत्रो में नगर निगम के द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर उन्होने शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ पुल के फुटपाथ पर मोटर साइकिल चलाने को रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गो की नई सड़के बन रही है, वहां पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने चाहिए इसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण करके रोड सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का आंकलन करते हुए ऐसे सुझावो के बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराने तथा उसके अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को हर सम्भव प्रयास करके रोकना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।मण्डलायुक्त ने पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा सीओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक के पूर्व कार्यवृत्ति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है जिसमें क्रिटिकल स्पाटों का चिन्हीकरण सहित अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उपायों के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियो एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरो का चिन्हीकरण कराये जाने के लिए कहा।उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुए इसके तहत चालान के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ऐसे लोगो को फ्यूल न दिए जाने के लिए भी कहा।मण्डलायुक्त ने शीत ऋतु में स्माग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु टैक्टर टालियो मंडियों में चलने वाले टैक्टर तथा माल वाहनो पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने को सुनिश्चित किए जाने एवं इसके साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टैक्टर ट्राली की गति कम होने एवं आगे- पीछे पर्याप्त लाइट व रेट्रो रिफलेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात में चलने वाले वाहन चालकों को असुविधा होती है इसके साथ ही साथ खराब हालत में खड़े होने वाले टैक्टर ट्राली के चालक टैक्टर ट्राली को बाई ओर पार्किग स्थान पर न खड़ा करके सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर देते है जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते है ऐसे वाहन के विरूद्ध चालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनो गलत दिशा में चलने वाले वाहनो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहनो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता आर0एम0 रोड़वेज सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणो के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
अपराधियों का पनाहगाह बनताकांशीराम कालोनी, कछवां के कांशीराम कालोनी में चलीं गोली, चचेरे भाई की गई जान

मिर्जापुर। अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कालोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है। बीती रात कालोनी में चलीं गोली से चचेरे भाई की जान चली गई। सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसे गुपचुप ढंग से समीप के एक मिशन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना। अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सीखा रहा था तभी यह घटना घटित होनी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है।

बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। इस मामले मामले पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गयी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गयी है। वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी व अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) पुत्र घबडू निवासी गण लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गयी है। जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था।
देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कितना बढ़ गया किराया?

#indianrailwaysincreasedfaresin_trains

ट्रेन में सफर करना आज से महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा की जो आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। जिसके बाद बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई।

215 किमी तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

लोकल ट्रेनों के किराए में कोई इजाफा नहीं

रेलवे की ओर से किराया बड़ाए जाने के बाद 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक दशक में रेल नेटवर्क और संचालन में बड़ा विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के संचालन की मांग बढ़ी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे खर्चों में वृद्धि हुई है। कर्मचारियों पर होने वाला खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही।