गढ़वा के ग्राम जोबरईया में विराट श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त हनुमत ध्वज अधिष्ठापन समारोह -सह- भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम संपन्न।

गढ़वा:- गढ़वा जिला मुख्यालय के ग्राम जोबरईया,बण्डा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से आज एक भव्य हनुमत ध्वज यात्रा-सह-शोभायात्रा निकाली गई।वहीं विदित हो कि जागृति युवा क्लब जोबरईया, गढ़वा के द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक नौ दिवसीय महायज्ञ के आयोजन का संकल्प लिया गया है। जिसको लेकर आज शोभायात्रा मंदिर परिसर के अगल-बगल के विभिन्न क्षेत्रों के गांव मे जोबरईया, सिरहे, नवादा, उचरी,

पिंडरा, केरवा, सुखवाना तथा गढ़वा शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर सनातन धर्म की जय, हर-हर महादेव की जय आदि जय-जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। वहीं शोभायात्रा का आयोजन यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज के निर्देशन में एवं जागृति युवा क्लब के सदस्यों के बेहतर तालमेल से संपन्न हुआ।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम जोबरईया के विभिन्न देवस्थानों से होते हुए उचरी रेलवे लाइन स्थित शिव मंदिर तक जाकर पुनः उसी रास्ते से मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। परिसर में आगमन के पश्चात यज्ञाधीश श्री आशीष वैद्य जी महाराज एवं अन्य विद्वान पुरोहितों एवं यजमानों की उपस्थिति में हनुमत ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ध्वज पूजन के दौरान पुरोहित आचार्य दीपक मिश्रा जी,आचार्य रजनीश वैद्य जी,अतुल शास्त्री जी के द्वारा किए गए संगीतमय मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस भव्य शोभायात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल जी के साथ-साथ गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल,प्रवीण जायसवाल,आद्याशंकर पांडेय,सरदार रणजीत सिंह,सुखबीर पाल,गौरीशंकर पाल,आशीष अग्रवाल,दिलीप कमलापुरी, प्रेमरंजन सिंह,विजय हलवाई, तथा क्लब के संरक्षक श्री अनुज प्रसाद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।ध्वज पूजन में यजमान के रूप में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाल, क्लब के कोषाध्यक्ष श्री विवेकानंद पाल, वरीय सदस्य भूदेव पाल के अतिरिक्त श्री रणविजय पाल एवं श्री रमेश अग्रवाल सपत्नीक उपस्थित रहे।

वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं हेतु भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया।

जिसमे शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी श्री विनोद गुप्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी एवं जागृति युवा क्लब के संरक्षक श्री राकेश पाल जी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि अनुशासन और समर्पण के साथ इस महायज्ञ को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाएगा। हमें विश्वास है कि यज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए हम एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।

वहीं श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस महायज्ञ को एक आदर्श यज्ञ के रूप में स्थापित करने के लिए सभी लोग तन मन धन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सुप्रीम कोर्ट ने साहेबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले की सीबीआई जांच को माना सही*


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सीबीआई जांच को जारी रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।

श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा साहिबगंज में करीब 1500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई जांच का विरोध किए जाने के बावजूद माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच को जारी रखने का स्पष्ट निर्देश दिया है और सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की प्रवृत्ति पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज की है।

कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट रॉंची द्वारा दिये गये सीबीआई जॉंच के आदेश को सही मानते हुए इसके विरुद्ध राज्य सराकर द्वारा सीबीआई जॉंच नहीं होने देने के लिये दायर एसलपी को आज ख़ारिज कर दिया।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चहेते पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल जैसे अपराधियों को बचाने की लाख कोशिश की। याचिकाकर्ता पर दबाव डालकर शिकायत वापस लेने का प्रयास भी किया गया, आम लोगों को डराया धमकाया गया। लेकिन मुख्यमंत्री यह भूल गए कि कोर्ट में उनकी धूर्तता नहीं चलने वाली।

कहा कि माननीय न्यायालय का यह निर्णय भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा और लोकतांत्रिक संस्थाओं में आम जनता का विश्वास भी मजबूत करेगा।

महापौर ने शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक.दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे।महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरो के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानो की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ो व शहर में स्थापित मूर्तियो की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय।स्प्रिंकल मशीनो के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय।आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृश्टिगत रखते हुए मेला मार्ग स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय।गंगा यमुना के किनारे के घाटो को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।
रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न।

गंगा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज का प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को वृक्षारोपण की कार्य योजना पहले से ही बनाये जाने का दिया निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में कराए गए वृक्षारोपण का समस्त विभागो द्वारा पौधे की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों को आगामी वृक्षारोपण 2026 के दृष्टिगत अपने लक्ष्य के अनुसार पहले से ही स्थल का चयन कर विभागी कार्य योजना तथा सूक्ष्म योजना तैयार कर वन विभाग को देने का निर्देश दिया।उन्होंने ससमय अग्रिम मृदा कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होने गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए की गंगा को साफ सुथरा रखने हेतु गंगा की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गंगा नदी की साफ- सफाई, नालों की टैपिंग पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये और समस्त नालो की साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने नदियो का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में सभी सम्बंधित अधिकारियो को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद यादव, जिला विकास अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के लिए प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर खानपान की उत्तम व्यवस्थाएं।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में माघ मेला-2026 के दौरान श्रद्धालुओ की विशाल संख्या को देखते हुए खानपान की सेवाओ को उन्नत और सर्व सुलभ बनाया जा रहा है। प्रयागराज के माघ मेला-2026 के दौरान छह मुख्य स्नान पर्व होते है-पौष पूर्णिमा मकर संक्रांति मौनी अमावस्या बसंत पंचमी माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि।प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में करोड़ों तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।प्रयागराज मण्डल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान यात्रियों को अच्छा खान-पान उपलब्ध कराने के लिए कैटरिंग स्टाल्स मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।श्रद्धालुओ को खानपान के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए कैटरिंग स्टॉलस और मल्टी पर्पज स्टॉलस पर पैकेज्ड पेयजल नॉन फार्मेसी आइटम कॉस्मेटिक सामान दूध का पाउडर नैतिकता इतिहास और साहित्य से सम्बंधित पुस्तके रेलवे का टाइम टेबल मैगजीन न्यूज पेपर खिलौने तौलिया तकिया इमरजेन्सी दवा दूध और खाने-पीने के सामानो के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजो जैसे क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो किताबे पत्रिकाएं समाचार पत्र की बिक्री की जाएगी।

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड की ओर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उत्तम खानपान व्यवस्थाएं है यहाँ बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है।प्रयागराज जंक्शन पर 19 कैटरिंग स्टॉलस 23 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 15 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के 4 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी:-

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’की सुविधा उपलब्ध है एवं एक रिफ्रेशमेंट रूम स्थापित किया जा रहा है।यहाँ पर यात्रियों को खानपान की सुविधा उपलब्ध है।प्रयागराज छिवकी पर 6 कैटरिंग स्टॉलस 4 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज छिवकी स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन पर पर 4 कैटरिंग स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करायी गयी है। यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त नैनी जंक्शन के 5 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

सूबेदारगंज:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर कालिंदीपुरम साइड की ओर सर्कुलेटिग एरिया में‘‘रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियो को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।यहाँ पर यात्रियो को विविध प्रकार के व्यंजन की सुविधा उपलब्ध है।रेल कोच रेस्टोरेंट बच्चो और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है। सूबेदारगंज पर 7 कैटरिंग स्टॉलस 2 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीने स्थापित की गयी है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त सूबेदारगंज स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

मानवाधिकार पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चतुर्थ पीएसी वाहिनी के मनोरंजन कक्ष में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस की उपस्थिति में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी कर्मचारियो के मध्य मानवाधिकार–पुलिस कार्यप्रणाली के लिए सहायक या बाधक विषय पर वाद– विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी जवानों ने विषय के दोनो पक्षो को उजागर करते हुए गहन तर्को तथ्यों एवं उदाहरणो के साथ अपनी बात रखी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनो ही वर्गो द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद प्रशिक्षुओ एवं जवानो द्वारा पक्ष–विपक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात सेनानायक महोदय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपने तर्क प्रभावी रूप से रखे। तत्पश्चात प्रशिक्षुओ एवं अन्य कर्मचारियो को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि डॉ.सुनील कुमार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक डॉ.सुनील कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट-NGBU व शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा एवं निर्णायक टीम के सदस्य मंगला मिश्र पीएमएस प्रधानाचार्य पवन कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर अध्यापक धनंजय शुक्ला सब-इंस्पेक्टर अध्यापक सूबेदार मेजर तथा आरटीसी प्रभारी सहित इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम के 50% उच्च शिक्षा के नामांकन लक्ष्य को पूरा करेंगे जननायक और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय।

बलिया में खुला मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के मध्य बुधवार को ऐतिहासिक समझौते के उपरान्त मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र बलिया में स्थापित किया गया। यह केन्द्र जननायक विश्वविद्यालय बलिया से संचालित किया जाएगा।मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम और जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत गुप्ता की उपस्थिति में दोनो विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इसके साथ ही जननायक विश्वविद्यालय में एक अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी दो पाठ्यक्रमों की शिक्षा एक साथ ग्रहण कर सकते हैं ऐसे में मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले जननायक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को हमारा विश्वविद्यालय पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय केन्द्र खुलने से परंपरागत शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा का ऐसा समन्वित गठबंधन तैयार होगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2035 तक 50%उच्च शिक्षा के नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में कारगर सिद्ध होगा।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को व्यावहारिक रूप देने में बलिया का यह क्षेत्रीय केन्द्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुक्त विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रमो में नामांकन के लिए प्रेरित करेगा।यह जानकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी ने दिया।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित

हजारीबाग - शहर में बुधवार को एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के साथ-साथ अभिभावकों को वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत आधार मिल सके। शिविर सुबह से ही अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति से गुलजार रहा। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्रा और डॉ. सुरभि कुमारी अपनी पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी बच्चों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने प्रत्येक बच्चे की विस्तृत हेल्थ प्रोफाइल तैयार की, सामान्य जांच के साथ विकास संबंधी महत्वपूर्ण पैरामीटरों की भी समीक्षा की तथा किसी भी संभावित समस्या को लेकर समय रहते आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सकों ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाते हुए बच्चों में पोषण की कमी, नियमित टीकाकरण, मौसम बदलने पर होने वाली सामान्य बीमारियाँ, मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण केवल उपचार ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शिविर के दौरान अभिभावक बेहद सहज और संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि स्कूल परिसर में ही अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की जांच कराना आसान हुआ और डॉक्टरों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं। कई अभिभावकों ने यह भी कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के प्रति संस्थानों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल पल्लवी कृष्णा ने शिविर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडलिंग्स प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना इसी दिशा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी समय-समय पर इस तरह की पहलें जारी रखेगा।अस्पताल निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में मिले सकारात्मक सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। शिविर में उपस्थित अस्पताल की प्रशसक जया सिंह ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी मिलने से अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर आवश्यक कदम बताया। यह संयुक्त पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी रही बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संवाद और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

गढ़वा के ग्राम जोबरईया में विराट श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त हनुमत ध्वज अधिष्ठापन समारोह -सह- भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम संपन्न।

गढ़वा:- गढ़वा जिला मुख्यालय के ग्राम जोबरईया,बण्डा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से आज एक भव्य हनुमत ध्वज यात्रा-सह-शोभायात्रा निकाली गई।वहीं विदित हो कि जागृति युवा क्लब जोबरईया, गढ़वा के द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक नौ दिवसीय महायज्ञ के आयोजन का संकल्प लिया गया है। जिसको लेकर आज शोभायात्रा मंदिर परिसर के अगल-बगल के विभिन्न क्षेत्रों के गांव मे जोबरईया, सिरहे, नवादा, उचरी,

पिंडरा, केरवा, सुखवाना तथा गढ़वा शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर सनातन धर्म की जय, हर-हर महादेव की जय आदि जय-जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। वहीं शोभायात्रा का आयोजन यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज के निर्देशन में एवं जागृति युवा क्लब के सदस्यों के बेहतर तालमेल से संपन्न हुआ।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम जोबरईया के विभिन्न देवस्थानों से होते हुए उचरी रेलवे लाइन स्थित शिव मंदिर तक जाकर पुनः उसी रास्ते से मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। परिसर में आगमन के पश्चात यज्ञाधीश श्री आशीष वैद्य जी महाराज एवं अन्य विद्वान पुरोहितों एवं यजमानों की उपस्थिति में हनुमत ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ध्वज पूजन के दौरान पुरोहित आचार्य दीपक मिश्रा जी,आचार्य रजनीश वैद्य जी,अतुल शास्त्री जी के द्वारा किए गए संगीतमय मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस भव्य शोभायात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल जी के साथ-साथ गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल,प्रवीण जायसवाल,आद्याशंकर पांडेय,सरदार रणजीत सिंह,सुखबीर पाल,गौरीशंकर पाल,आशीष अग्रवाल,दिलीप कमलापुरी, प्रेमरंजन सिंह,विजय हलवाई, तथा क्लब के संरक्षक श्री अनुज प्रसाद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।ध्वज पूजन में यजमान के रूप में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाल, क्लब के कोषाध्यक्ष श्री विवेकानंद पाल, वरीय सदस्य भूदेव पाल के अतिरिक्त श्री रणविजय पाल एवं श्री रमेश अग्रवाल सपत्नीक उपस्थित रहे।

वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं हेतु भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया।

जिसमे शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी श्री विनोद गुप्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी एवं जागृति युवा क्लब के संरक्षक श्री राकेश पाल जी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि अनुशासन और समर्पण के साथ इस महायज्ञ को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाएगा। हमें विश्वास है कि यज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए हम एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।

वहीं श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस महायज्ञ को एक आदर्श यज्ञ के रूप में स्थापित करने के लिए सभी लोग तन मन धन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सुप्रीम कोर्ट ने साहेबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले की सीबीआई जांच को माना सही*


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सीबीआई जांच को जारी रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।

श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा साहिबगंज में करीब 1500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई जांच का विरोध किए जाने के बावजूद माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच को जारी रखने का स्पष्ट निर्देश दिया है और सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की प्रवृत्ति पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज की है।

कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट रॉंची द्वारा दिये गये सीबीआई जॉंच के आदेश को सही मानते हुए इसके विरुद्ध राज्य सराकर द्वारा सीबीआई जॉंच नहीं होने देने के लिये दायर एसलपी को आज ख़ारिज कर दिया।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चहेते पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल जैसे अपराधियों को बचाने की लाख कोशिश की। याचिकाकर्ता पर दबाव डालकर शिकायत वापस लेने का प्रयास भी किया गया, आम लोगों को डराया धमकाया गया। लेकिन मुख्यमंत्री यह भूल गए कि कोर्ट में उनकी धूर्तता नहीं चलने वाली।

कहा कि माननीय न्यायालय का यह निर्णय भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा और लोकतांत्रिक संस्थाओं में आम जनता का विश्वास भी मजबूत करेगा।

महापौर ने शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक.दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे।महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरो के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानो की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ो व शहर में स्थापित मूर्तियो की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय।स्प्रिंकल मशीनो के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय।आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृश्टिगत रखते हुए मेला मार्ग स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय।गंगा यमुना के किनारे के घाटो को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।
रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल आपके सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए प्रतिबद्ध है।हालांकि हाल ही में चलती यात्री ट्रेनो के डिब्बों में कूड़ेदानों या गलियारो में रखे कूड़े में धुआं उठने और आग लगने की कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई है।ये घटनाएं मुख्य रूप से यात्रियो द्वारा लापरवाही से जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी का टुकड़ा माचिस की तीली या ज्वलनशील सामग्री कूड़ेदान में फेंकने के कारण होती है।यह एक अत्यन्त गम्भीर विषय है जो न केवल रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सह-यात्रियो के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है।इस सन्दर्भ में सभी रेल यात्रियो से विनम्र निवेदन है कि वे अपनी और सह-यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का कड़ाई से पालन करें:-1.धूम्रपान सख्त मना है:ट्रेन के भीतर शौचालय और कूड़ेदान के आसपास धूम्रपान(सिगरेट/बीड़ी)करना सख्त वर्जित है।यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि आग लगने का सबसे बड़ा कारण भी है।2.ज्वलनशील सामग्री से बचें:ट्रेन में पटाखे स्टोव मिट्टी का तेल(केरोसिन)गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है और बेहद खतरनाक है।3.कूड़ा सावधानी से डालें:कभी भी जलता हुआ सिगरेट/बीड़ी या माचिस की तीली कूड़ेदान में न फेके।सुनिश्चित करें कि कूड़ेदान में डालने से पहले सभी चीजें पूरी तरह से बुझी हुई हो।4.सतर्क रहें और सूचित करें:यदि आप किसी भी सह-यात्री को ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते हुए ज्वलनशील सामग्री ले जाते हुए या लापरवाही से जलती हुई वस्तु फेंकते हुए देखते है तो तुरंत ट्रेन स्टाफ (टीटीई गार्ड या पेंट्री स्टाफ)रेल सुरक्षा बल (RPF)या पुलिस को सूचित करे।5.ज्ञात हो कि रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जा रही है।इस तरह के कृत्य में शामिल होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना के लिए तत्काल सम्पर्क करे-• अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन:139 थोड़ी सी सावधानी एक बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है।भारतीय रेल आपकी संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न।

गंगा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज का प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को वृक्षारोपण की कार्य योजना पहले से ही बनाये जाने का दिया निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में कराए गए वृक्षारोपण का समस्त विभागो द्वारा पौधे की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागों को आगामी वृक्षारोपण 2026 के दृष्टिगत अपने लक्ष्य के अनुसार पहले से ही स्थल का चयन कर विभागी कार्य योजना तथा सूक्ष्म योजना तैयार कर वन विभाग को देने का निर्देश दिया।उन्होंने ससमय अग्रिम मृदा कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होने गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए की गंगा को साफ सुथरा रखने हेतु गंगा की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गंगा नदी की साफ- सफाई, नालों की टैपिंग पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में न छोड़ा जाये और समस्त नालो की साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने नदियो का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में सभी सम्बंधित अधिकारियो को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद यादव, जिला विकास अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के लिए प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर खानपान की उत्तम व्यवस्थाएं।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में माघ मेला-2026 के दौरान श्रद्धालुओ की विशाल संख्या को देखते हुए खानपान की सेवाओ को उन्नत और सर्व सुलभ बनाया जा रहा है। प्रयागराज के माघ मेला-2026 के दौरान छह मुख्य स्नान पर्व होते है-पौष पूर्णिमा मकर संक्रांति मौनी अमावस्या बसंत पंचमी माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि।प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में करोड़ों तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।प्रयागराज मण्डल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान यात्रियों को अच्छा खान-पान उपलब्ध कराने के लिए कैटरिंग स्टाल्स मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।श्रद्धालुओ को खानपान के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए कैटरिंग स्टॉलस और मल्टी पर्पज स्टॉलस पर पैकेज्ड पेयजल नॉन फार्मेसी आइटम कॉस्मेटिक सामान दूध का पाउडर नैतिकता इतिहास और साहित्य से सम्बंधित पुस्तके रेलवे का टाइम टेबल मैगजीन न्यूज पेपर खिलौने तौलिया तकिया इमरजेन्सी दवा दूध और खाने-पीने के सामानो के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजो जैसे क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो किताबे पत्रिकाएं समाचार पत्र की बिक्री की जाएगी।

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड की ओर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उत्तम खानपान व्यवस्थाएं है यहाँ बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है।प्रयागराज जंक्शन पर 19 कैटरिंग स्टॉलस 23 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 15 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के 4 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी:-

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1पर ‘फूड प्लाज़ा’की सुविधा उपलब्ध है एवं एक रिफ्रेशमेंट रूम स्थापित किया जा रहा है।यहाँ पर यात्रियों को खानपान की सुविधा उपलब्ध है।प्रयागराज छिवकी पर 6 कैटरिंग स्टॉलस 4 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गयीं है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज छिवकी स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन पर पर 4 कैटरिंग स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करायी गयी है। यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त नैनी जंक्शन के 5 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

सूबेदारगंज:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर कालिंदीपुरम साइड की ओर सर्कुलेटिग एरिया में‘‘रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियो को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।यहाँ पर यात्रियो को विविध प्रकार के व्यंजन की सुविधा उपलब्ध है।रेल कोच रेस्टोरेंट बच्चो और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर खानपान की सेवाएं लेना एक अलग अनुभव देता है। सूबेदारगंज पर 7 कैटरिंग स्टॉलस 2 मल्टी परपज स्टॉलस एवं 3 वाटर वेंडिंग मशीने स्थापित की गयी है।यहाँ खानपान एवं पेयजल की सुविधा सभी प्लेटफार्मो पर उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त सूबेदारगंज स्टेशन के 2 यात्री आश्रयों में एक-एक कैटरिंग स्टॉलस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

मानवाधिकार पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चतुर्थ पीएसी वाहिनी के मनोरंजन कक्ष में सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र आईपीएस की उपस्थिति में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी कर्मचारियो के मध्य मानवाधिकार–पुलिस कार्यप्रणाली के लिए सहायक या बाधक विषय पर वाद– विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओ एवं वाहिनी जवानों ने विषय के दोनो पक्षो को उजागर करते हुए गहन तर्को तथ्यों एवं उदाहरणो के साथ अपनी बात रखी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनो ही वर्गो द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद प्रशिक्षुओ एवं जवानो द्वारा पक्ष–विपक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात सेनानायक महोदय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपने तर्क प्रभावी रूप से रखे। तत्पश्चात प्रशिक्षुओ एवं अन्य कर्मचारियो को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि डॉ.सुनील कुमार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक डॉ.सुनील कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट-NGBU व शिविरपाल राकेश कुमार शर्मा एवं निर्णायक टीम के सदस्य मंगला मिश्र पीएमएस प्रधानाचार्य पवन कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर अध्यापक धनंजय शुक्ला सब-इंस्पेक्टर अध्यापक सूबेदार मेजर तथा आरटीसी प्रभारी सहित इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम के 50% उच्च शिक्षा के नामांकन लक्ष्य को पूरा करेंगे जननायक और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय।

बलिया में खुला मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के मध्य बुधवार को ऐतिहासिक समझौते के उपरान्त मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केन्द्र बलिया में स्थापित किया गया। यह केन्द्र जननायक विश्वविद्यालय बलिया से संचालित किया जाएगा।मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम और जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत गुप्ता की उपस्थिति में दोनो विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इसके साथ ही जननायक विश्वविद्यालय में एक अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी दो पाठ्यक्रमों की शिक्षा एक साथ ग्रहण कर सकते हैं ऐसे में मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले जननायक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को हमारा विश्वविद्यालय पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय केन्द्र खुलने से परंपरागत शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा का ऐसा समन्वित गठबंधन तैयार होगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2035 तक 50%उच्च शिक्षा के नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में कारगर सिद्ध होगा।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को व्यावहारिक रूप देने में बलिया का यह क्षेत्रीय केन्द्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुक्त विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को कौशल विकास पर आधारित कार्यक्रमो में नामांकन के लिए प्रेरित करेगा।यह जानकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी ने दिया।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित

हजारीबाग - शहर में बुधवार को एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के साथ-साथ अभिभावकों को वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत आधार मिल सके। शिविर सुबह से ही अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति से गुलजार रहा। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्रा और डॉ. सुरभि कुमारी अपनी पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी बच्चों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने प्रत्येक बच्चे की विस्तृत हेल्थ प्रोफाइल तैयार की, सामान्य जांच के साथ विकास संबंधी महत्वपूर्ण पैरामीटरों की भी समीक्षा की तथा किसी भी संभावित समस्या को लेकर समय रहते आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सकों ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाते हुए बच्चों में पोषण की कमी, नियमित टीकाकरण, मौसम बदलने पर होने वाली सामान्य बीमारियाँ, मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण केवल उपचार ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शिविर के दौरान अभिभावक बेहद सहज और संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि स्कूल परिसर में ही अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की जांच कराना आसान हुआ और डॉक्टरों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं। कई अभिभावकों ने यह भी कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के प्रति संस्थानों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल पल्लवी कृष्णा ने शिविर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडलिंग्स प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना इसी दिशा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी समय-समय पर इस तरह की पहलें जारी रखेगा।अस्पताल निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में मिले सकारात्मक सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। शिविर में उपस्थित अस्पताल की प्रशसक जया सिंह ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी मिलने से अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर आवश्यक कदम बताया। यह संयुक्त पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी रही बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संवाद और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।