विधायक फाफामऊ की उपस्थिति में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
![]()
विधायक फाफामऊ के द्वारा विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त लाभर्थियों को चेक तथा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट का किया गया वितरण
सरकार की योजनाओं से परिवार हो रहे लाभान्वित योजनाओं के लाभ से लाभार्थियों के चेहरे पर आ रही मुस्कान
संजय द्विवेदी प्रयागराज।विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में बुधवार को संगम सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज के तत्वावधान में विश्वकर्मा दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संजय कुमार पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नजूल उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा अपर जिलाधिकरी नजूल का स्वागत सारिका सिंह सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।पंकज मौर्या सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा विश्वकर्मा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसकी परम्परा तथा वर्तमान समय में विश्वकर्मा दिवस की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किया गया।विकास पाण्डेय सहायक प्रबन्धक द्वारा उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।मुख्य अतिथि के कर कमलों से विभाग की विभिन्न रोजगार परक योजनाओं यथा एम०वाई०एसववाई० सी०एम० युवा तथा ओ०डी०ओ०पी० के अन्तर्गत ऋण प्राप्त लाभर्थियों को चेक वितरण तथा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती एवं चेक तथा टूलकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई योजनाओं से परिवार के सभी सदस्य लाभान्वित हो रहे हैं और लाभ प्राप्त कर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।अपर जिलाधिकारी नजूल ने उपस्थित लोगों से सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु आह्वाहन किया।उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर अथवा उद्योग विभाग से सम्पर्क कर आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रत्येक सतह पर आपका सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।लखनऊ के इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।सजीव प्रसारण के उपरान्त सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा द्वारा सम्मानित अतिथियों एवं आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज।
13 min ago