*शिक्षकों के हित के लिए सड़क,से सदन तक हमेशा लड़ता रहूंगा-शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी*
आज क्षत्रिय भवन सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर अयोध्या से शिक्षक विधायक माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी और विशिष्ट अतिथि प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि संगठन हमेशा शिक्षकों की लड़ाई के लिए संघर्षशील हैं। साथ ही कहा कि संगठन पर विश्वास कर आप साथ दे सदन तक लड़ाई जारी रहेगी। जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पहले के समय में शिक्षक संघर्ष पर विश्वास करता था और काफी उपलब्धियां हासिल की लेकिन अब कही न कही संघर्ष में कमी आई है जिसके कारण हमारी सभी उपलब्धियां हमसे छीनी जा रही है। हमको समय देना होगा,संघर्ष में आगे आना होगा। तभी हम सब के शिक्षक विधायक सदन में अपनी बातों को जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रखेंगे। *मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अगर आप सभी शिक्षकों का साथ मिलता रहा तो हम सरकार से शिक्षकों के हित में सड़क से सदन तक लड़ता रहूंगा और जरूरत पड़ी तो हम जेल में भी जाने को तैयार है,उन्होंने कहा कि शिक्षकों के संघर्षों से प्राप्त सारी उपलब्धियां शिक्षक विरोधी यह सरकार की दर्जी के कैंची की तरह काट रही है चाहे बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा सभी में सरकार की पैनी नजर है, शिक्षक चाणक्य के वंशज,राष्ट्र निर्माता है। आप को सोचना होगा कि हम कहा थे कहा है और कहा रहेंगे, अगर हम जाति धर्म में बटते रहे तो हमको सरकार का दंश झेलना पड़ेगा। चाहे तदर्थ शिक्षक का सेवा की बात हो, सेवा सुरक्षा की बात हो, सरकार बिना कुछ सोचे हिटलर जैसा आदेश जारी कर लागू कराने का प्रयास करता रहता है सरकार शिक्षा में नए नए बदलाव कर शिक्षकों को अनावश्यक परीक्षा देने पर मजबूर कर रही है, हम सभी को सोचना होगा विचार करना होगा शिक्षक हित में जो लड़ाई लड़ रहा है उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा* विशिष्ट अतिथि प्रदेशीय मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा जी ने वेतन आयोग के गठन, वेतन वितरण अधिनियम आदि तमाम संघर्षों की चर्चा कर कहा शिक्षक बांटने का काम सरकार कर रही है, हमको एक रहना होगा तभी शिक्षक हित की बात संभव है। सम्मेलन को मंडलीय अध्यक्ष रामानुज तिवारी, अजीत सिंह, मंडलीय मंत्री शिव भूषण उपाध्याय, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ के डी सिंह,जिला अध्यक्ष अयोध्या राकेश पाण्डेय,जिला मंत्री अयोध्या आलोक कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिला मंत्री अशोक तिवारी,जिला मंत्री अमेठी जय प्रकाश द्विवेदी,शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,महाविद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने किया,कार्यक्रम संयोजक श्याम प्रकाश सिंह,संत राम शुक्ला भी मंच पर उपस्थित रहे। इस मौके पर संरक्षक राम विशाल द्विवेदी,प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह,अजय कुमार ओझा,मनोज कुमार मिश्रा,जितेन्द्र कुमार सिंह,डॉ अतुल पाण्डेय, सभा राज यादव,ड्रा प्रेम नाथ सिंह,अमिताभ द्विवेदी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री एच बी सिंह,जिला प्रवक्ता निजाम खान,प्रशांत पाण्डेय,शिक्षणेत्तर संघ जिला अध्यक्ष सकील अहमद,जिला मंत्री संजय तिवारी अनन्त नारायण मिश्र,श्याम बहादुर दीक्षित,दिनेश कुमार यादव,रमेश चन्द्र तिवारी,अजय कुमार त्रिपाठी,सुजीत कुमार मिश्रा,अशोक कुमार पाण्डेय,नरेन्द्र प्रताप यादव,किरण पाण्डेय,संदीप कुमार , छोटे लाल,धर्मेन्द्र कुमार,चन्द्र शेखर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट)कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड )सन्तोष कुमार की टिकट चेकिंग टीम ने 634 यात्रियों को प्रभावित कर 4,08,050/-रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 201यात्रियो से 1,92,500/- रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 433 यात्रियो से 2,15,550 /- रूपये वसूल किए गए।इस टिकट चेकिंग अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ 05 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

झूंसी प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

पान गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती है लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है।इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा फेंकने तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालो पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी।उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी- छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती है।मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कही बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नही बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेन्स की बात कर रहा है,तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।

आजमगढ़:-दीदारगंज पुलिस ने 220लीटर अवैध शराब को नष्ट किया
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार को दीदारगंज थाना में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेश दिनांक 22-12-2025,के अनुपालन में व माननीय न्यायालय एस डी एम मार्टीनगंज द्वारा गठित टीम के अनुपालन में नायब तहसीलदार मार्टीनगंज अरून प्रकाश कौल व हल्का लेखपाल योगिता सिंह , थाना दीदारगंज प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव,उप निरीक्षक रज्जन द्विवेदी,,हेड मोहर्रिर बृजेश प्रसाद,हो0गार्ड अमरनाथ सिंह की मौजूदगी में नियमानुसार वातावरण को ध्यान में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल 220लीटर शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
कौंधियारा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन।

●प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर दिया गया संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार विकास खण्ड कौंधियारा में बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व, निपुण भारत अभियान तथा 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के समग्र विकास से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम में बताया गया कि प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर पर कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही हैं। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं में उपलब्ध कराई गई शैक्षिक सामग्री जैसे खिलौने, टीएलएम-वंडर बॉक्स, स्टेशनरी, लर्निंग कॉर्नर, बालमैत्री फर्नीचर, आउटडोर प्ले सामग्री एवं बाला फीचर्स की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के सीखने-सिखाने में माताओं की भूमिका, नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में रंगोली एवं मंच सज्जा का कार्य ममता कनौजिया, गीता रानी, शालिनी, रश्मि कटियार एवं रिचा मोहिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार मिश्र एवं बद्री प्रसाद मिश्र ने किया।सरस्वती वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण रश्मि सिंह एवं प्रिया द्विवेदी ने किया, जबकि स्वागत गीत अजमतुन निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। टीएलएम प्रस्तुतीकरण नीतू सेंगर एवं वंदना श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनाथ मिश्र रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण अवस्थी, एडीओ पंचायत प्रेमचन्द्र, उमेश वर्मा, विजय शुक्ल, अनिमेष श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रभाशंकर ओझा, सविता शर्मा, अरुण ओझा, डॉ. हेमलता सिंह, सुनील कुमार, फिदा हुसैन, विनोद सिंह, राजेश सिंह, मनेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी, निहाल त्रिपाठी, धीरज तिवारी, राहुल तिवारी, आलोक सिंह, विकास सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों एवं जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं की भूमिका, ईसीसीई एजुकेटर के कार्यों तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक किया गया।

देशभक्ति की हुंकार के साथ शंकरगढ़ में लहराया तिरंगा।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने एम.वी.कॉन्वेन्ट स्कूल में किया ऐतिहासिक ध्वजारोहण।

शिक्षा ही मजबूत भारत की सबसे बड़ी बंदूक है-डॉ. वाचस्पति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज, कनक नगर का प्रांगण सोमवार को उस समय राष्ट्रभक्ति के रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब बारा विधायक एवं जनप्रिय नेता डॉ. वाचस्पति ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगे का ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा आसमान की ओर बढ़ा,वैसे ही सैकड़ों कंठों से निकला भारत माता की जय का उद्घोष पूरे इलाके में गूंज उठा। यह सिर्फ एक ध्वजारोहण नही था बल्कि देश के प्रति निष्ठा की परेड थी।डॉ. वाचस्पति का व्यक्तित्व किसी सधे हुए फौजी कमांडर जैसा प्रतीत हो रहा था—सीधा स्पष्ट और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला। उन्होंने मंच से नही बल्कि एक सिपाही की तरह विद्यार्थियों के बीच खड़े होकर राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया।

डॉ. वाचस्पति ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का सेनापति वैज्ञानिक प्रशासक और जनसेवक बनेगा। अगर आज शिक्षा मजबूत होगी तो कल भारत को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”उन्होंने कहा कि एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान सीमाओं पर तैनात जवानों जितना ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है क्योंकि यहां से निकलने वाला हर बच्चा राष्ट्र की रीढ़ बनता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति और कविताओ के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को जीवंत कर दिया।कई अभिभावकों की आंखें उस समय नम हो गईं जब बच्चो ने शहीदों के त्याग पर आधारित प्रस्तुति दी।

डॉ.वाचस्पति ने विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों और अभिभावकों की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन संस्कार और शिक्षा—तीनो का संगम ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे मोबाइल और भटकाव से दूर रहकर देश और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें। विद्यालय परिसर पूरे कार्यक्रम के दौरान तिरंगे राष्ट्रगीत और देशभक्ति नारों से गूंजता रहा। यह आयोजन केवल औपचारिक नही बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की चिंगारी सुलगाने वाला क्षण बन गया।

करछना के खाई–कैथी गांव में आबकारी विभाग की दबिश भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब जब्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के खाई और कैथी गांव में गुरुवार सुबह आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रयागराज आबकारी आयुक्त के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में चली इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांवों में तालाबो मकानों के आसपास तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब ढाई हजार किलो लहन तथा लगभग डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया जबकि कच्ची शराब को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई।अधिकारियों के अनुसार लम्बे समय से इन गांवो में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायते मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।छापेमारी के बाद से क्षेत्र में अवैध कारोबारियो में भय का माहौल है।

सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स में निखर रही सैन्य दक्षता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट(सी टी आर) एनसीसी प्रयागराज द्वारा एमएनएन आईटी प्रयागराज परिसर में सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण आधुनिक सैन्य तकनीक के माध्यम से कैडेट्स को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सभी एनसीसी बटालियन एवं कंपनियाँ इस सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में सहभागिता कर रही है। 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर)प्रयागराज द्वारा जारी प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार कैडेट्स को चरणबद्ध ढंग से सिमुलेटर फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।इसी क्रम में आज 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में फायरिग के दौरान सटीक निशाना साधने की क्षमता विकसित करना तथा फायरिंग से सम्बंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक क्रियाकलापों को सुदृढ़ बनाना रहा।कैडेट्स को प्वाइंट.22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे उनकी एकाग्रता आत्मविश्वास एवं निशाने की सटीकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। भारतीय सेना में फील्ड फायरिंग रेंज की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिमुलेटर तकनीक को एक प्रभावी विकल्प के रूप में अपनाया गया है।यद्यपि विशेषज्ञों का मत है कि सिमुलेटर पूर्णतः वास्तविक प्रशिक्षण का स्थान नहीं ले सकते फिर भी यह कैडेट्स को वास्तविक परिस्थितियो के निकट अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन1यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेन्ट(सीटीआर) के कमान अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल राजेश्वरी प्रसाद कर रहे है।यह सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण कैडेट्स में अनुशासन साहस तकनीकी दक्षता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हो रहा है।

आजमगढ़। टैक्स बार ने बुलाई आपात बैठक, चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप,
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: मनमाने ढंग से समाचार पत्र में चुनाव प्रक्रिया का कराया प्रकाशन, एल्डर कमेटी ने की चुनाव के नई तारीख की घोषणा।

एल्डर कमेटी चुनाव 2026 के मद्देनजर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश यादव ने बताया कि 4 फरवरी को टैक्स बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चुनाव का निर्णय लिया गया है।
जिसके क्रम में 30 जनवरी को पर्चा दाखिला, 31 को जांच और 2 फरवरी को वापसी फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी।

चुनाव अधिकारी जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि यह चुनाव बीते 2 जनवरी को होना था जबकि धांधली की मंशा से इसकी तिथि 28 फरवरी को निर्धारित कर दी गई। और चुनाव के दिन तत्कालीन चुनाव अधिकारी द्वारा नियमों को ताख पर रखकर पर्चे की वैद्यता और अवैधता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव कराने से इंकार कर दिया गया। इतना ही नहीं चुनाव अधिकारी द्वारा पपत्रों का दुरपयोग करते हुए फर्जी तरीके से चुनाव प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन भी करा दिया गया।बार के 50 से भी अधिक सदस्यो ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए चुनाव कराने की नई तिथि की घोषणा कर दी।
स्पार्किंग से टूट कर गिरे तार का करंट लगने से मां और बच्चा झुलसा, एंबुलेंस से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर के कस्बा में गुरुवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। तारों मे स्पार्किंग के चलते ढीले व लटकते बिजली के तार आपस में भिड़ गए जिससे तेज आवाज के साथ तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय वहां मौजूद एक महिला और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिससे दोनों को तेज करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में घायल हुई महिला की पहचान छोटी बिटिया पत्नी जयप्रकाश कश्यप तथा घायल बालक की पहचान देवांश पुत्र रामबरन कश्यप के रूप में हुई। करंट लगते ही दोनों मौके पर गिर पड़े। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से गंभीर हालत में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर बिजली के तार लटके हुए हैं और कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की जा चुकी है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते तारों की मरम्मत कराई जाती तो यह हादसा टल सकता था।
घटना की सूचना बिजली विभाग के जेई शिवम तिवारी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ।स्थानीय नागरिकों ने मांग है कि  पुराने व क्षतिग्रस्त तारों को तत्काल बदला जाए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
*शिक्षकों के हित के लिए सड़क,से सदन तक हमेशा लड़ता रहूंगा-शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी*
आज क्षत्रिय भवन सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर अयोध्या से शिक्षक विधायक माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी और विशिष्ट अतिथि प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि संगठन हमेशा शिक्षकों की लड़ाई के लिए संघर्षशील हैं। साथ ही कहा कि संगठन पर विश्वास कर आप साथ दे सदन तक लड़ाई जारी रहेगी। जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पहले के समय में शिक्षक संघर्ष पर विश्वास करता था और काफी उपलब्धियां हासिल की लेकिन अब कही न कही संघर्ष में कमी आई है जिसके कारण हमारी सभी उपलब्धियां हमसे छीनी जा रही है। हमको समय देना होगा,संघर्ष में आगे आना होगा। तभी हम सब के शिक्षक विधायक सदन में अपनी बातों को जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रखेंगे। *मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अगर आप सभी शिक्षकों का साथ मिलता रहा तो हम सरकार से शिक्षकों के हित में सड़क से सदन तक लड़ता रहूंगा और जरूरत पड़ी तो हम जेल में भी जाने को तैयार है,उन्होंने कहा कि शिक्षकों के संघर्षों से प्राप्त सारी उपलब्धियां शिक्षक विरोधी यह सरकार की दर्जी के कैंची की तरह काट रही है चाहे बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा सभी में सरकार की पैनी नजर है, शिक्षक चाणक्य के वंशज,राष्ट्र निर्माता है। आप को सोचना होगा कि हम कहा थे कहा है और कहा रहेंगे, अगर हम जाति धर्म में बटते रहे तो हमको सरकार का दंश झेलना पड़ेगा। चाहे तदर्थ शिक्षक का सेवा की बात हो, सेवा सुरक्षा की बात हो, सरकार बिना कुछ सोचे हिटलर जैसा आदेश जारी कर लागू कराने का प्रयास करता रहता है सरकार शिक्षा में नए नए बदलाव कर शिक्षकों को अनावश्यक परीक्षा देने पर मजबूर कर रही है, हम सभी को सोचना होगा विचार करना होगा शिक्षक हित में जो लड़ाई लड़ रहा है उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा* विशिष्ट अतिथि प्रदेशीय मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा जी ने वेतन आयोग के गठन, वेतन वितरण अधिनियम आदि तमाम संघर्षों की चर्चा कर कहा शिक्षक बांटने का काम सरकार कर रही है, हमको एक रहना होगा तभी शिक्षक हित की बात संभव है। सम्मेलन को मंडलीय अध्यक्ष रामानुज तिवारी, अजीत सिंह, मंडलीय मंत्री शिव भूषण उपाध्याय, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ के डी सिंह,जिला अध्यक्ष अयोध्या राकेश पाण्डेय,जिला मंत्री अयोध्या आलोक कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिला मंत्री अशोक तिवारी,जिला मंत्री अमेठी जय प्रकाश द्विवेदी,शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,महाविद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने किया,कार्यक्रम संयोजक श्याम प्रकाश सिंह,संत राम शुक्ला भी मंच पर उपस्थित रहे। इस मौके पर संरक्षक राम विशाल द्विवेदी,प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह,अजय कुमार ओझा,मनोज कुमार मिश्रा,जितेन्द्र कुमार सिंह,डॉ अतुल पाण्डेय, सभा राज यादव,ड्रा प्रेम नाथ सिंह,अमिताभ द्विवेदी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री एच बी सिंह,जिला प्रवक्ता निजाम खान,प्रशांत पाण्डेय,शिक्षणेत्तर संघ जिला अध्यक्ष सकील अहमद,जिला मंत्री संजय तिवारी अनन्त नारायण मिश्र,श्याम बहादुर दीक्षित,दिनेश कुमार यादव,रमेश चन्द्र तिवारी,अजय कुमार त्रिपाठी,सुजीत कुमार मिश्रा,अशोक कुमार पाण्डेय,नरेन्द्र प्रताप यादव,किरण पाण्डेय,संदीप कुमार , छोटे लाल,धर्मेन्द्र कुमार,चन्द्र शेखर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट)कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड )सन्तोष कुमार की टिकट चेकिंग टीम ने 634 यात्रियों को प्रभावित कर 4,08,050/-रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 201यात्रियो से 1,92,500/- रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 433 यात्रियो से 2,15,550 /- रूपये वसूल किए गए।इस टिकट चेकिंग अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ 05 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

झूंसी प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

पान गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती है लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है।इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा फेंकने तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालो पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी।उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी- छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती है।मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कही बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नही बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेन्स की बात कर रहा है,तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।

आजमगढ़:-दीदारगंज पुलिस ने 220लीटर अवैध शराब को नष्ट किया
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार को दीदारगंज थाना में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेश दिनांक 22-12-2025,के अनुपालन में व माननीय न्यायालय एस डी एम मार्टीनगंज द्वारा गठित टीम के अनुपालन में नायब तहसीलदार मार्टीनगंज अरून प्रकाश कौल व हल्का लेखपाल योगिता सिंह , थाना दीदारगंज प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव,उप निरीक्षक रज्जन द्विवेदी,,हेड मोहर्रिर बृजेश प्रसाद,हो0गार्ड अमरनाथ सिंह की मौजूदगी में नियमानुसार वातावरण को ध्यान में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल 220लीटर शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
कौंधियारा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन।

●प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर दिया गया संदेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार विकास खण्ड कौंधियारा में बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व, निपुण भारत अभियान तथा 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के समग्र विकास से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम में बताया गया कि प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर पर कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही हैं। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं में उपलब्ध कराई गई शैक्षिक सामग्री जैसे खिलौने, टीएलएम-वंडर बॉक्स, स्टेशनरी, लर्निंग कॉर्नर, बालमैत्री फर्नीचर, आउटडोर प्ले सामग्री एवं बाला फीचर्स की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के सीखने-सिखाने में माताओं की भूमिका, नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में रंगोली एवं मंच सज्जा का कार्य ममता कनौजिया, गीता रानी, शालिनी, रश्मि कटियार एवं रिचा मोहिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार मिश्र एवं बद्री प्रसाद मिश्र ने किया।सरस्वती वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण रश्मि सिंह एवं प्रिया द्विवेदी ने किया, जबकि स्वागत गीत अजमतुन निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। टीएलएम प्रस्तुतीकरण नीतू सेंगर एवं वंदना श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनाथ मिश्र रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण अवस्थी, एडीओ पंचायत प्रेमचन्द्र, उमेश वर्मा, विजय शुक्ल, अनिमेष श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रभाशंकर ओझा, सविता शर्मा, अरुण ओझा, डॉ. हेमलता सिंह, सुनील कुमार, फिदा हुसैन, विनोद सिंह, राजेश सिंह, मनेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी, निहाल त्रिपाठी, धीरज तिवारी, राहुल तिवारी, आलोक सिंह, विकास सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों एवं जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बालवाटिकाओं की भूमिका, ईसीसीई एजुकेटर के कार्यों तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक किया गया।

देशभक्ति की हुंकार के साथ शंकरगढ़ में लहराया तिरंगा।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने एम.वी.कॉन्वेन्ट स्कूल में किया ऐतिहासिक ध्वजारोहण।

शिक्षा ही मजबूत भारत की सबसे बड़ी बंदूक है-डॉ. वाचस्पति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज, कनक नगर का प्रांगण सोमवार को उस समय राष्ट्रभक्ति के रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब बारा विधायक एवं जनप्रिय नेता डॉ. वाचस्पति ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगे का ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा आसमान की ओर बढ़ा,वैसे ही सैकड़ों कंठों से निकला भारत माता की जय का उद्घोष पूरे इलाके में गूंज उठा। यह सिर्फ एक ध्वजारोहण नही था बल्कि देश के प्रति निष्ठा की परेड थी।डॉ. वाचस्पति का व्यक्तित्व किसी सधे हुए फौजी कमांडर जैसा प्रतीत हो रहा था—सीधा स्पष्ट और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला। उन्होंने मंच से नही बल्कि एक सिपाही की तरह विद्यार्थियों के बीच खड़े होकर राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया।

डॉ. वाचस्पति ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का सेनापति वैज्ञानिक प्रशासक और जनसेवक बनेगा। अगर आज शिक्षा मजबूत होगी तो कल भारत को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”उन्होंने कहा कि एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान सीमाओं पर तैनात जवानों जितना ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है क्योंकि यहां से निकलने वाला हर बच्चा राष्ट्र की रीढ़ बनता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति और कविताओ के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को जीवंत कर दिया।कई अभिभावकों की आंखें उस समय नम हो गईं जब बच्चो ने शहीदों के त्याग पर आधारित प्रस्तुति दी।

डॉ.वाचस्पति ने विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों और अभिभावकों की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन संस्कार और शिक्षा—तीनो का संगम ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे मोबाइल और भटकाव से दूर रहकर देश और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें। विद्यालय परिसर पूरे कार्यक्रम के दौरान तिरंगे राष्ट्रगीत और देशभक्ति नारों से गूंजता रहा। यह आयोजन केवल औपचारिक नही बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की चिंगारी सुलगाने वाला क्षण बन गया।

करछना के खाई–कैथी गांव में आबकारी विभाग की दबिश भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब जब्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के खाई और कैथी गांव में गुरुवार सुबह आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रयागराज आबकारी आयुक्त के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में चली इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांवों में तालाबो मकानों के आसपास तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब ढाई हजार किलो लहन तथा लगभग डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया जबकि कच्ची शराब को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई।अधिकारियों के अनुसार लम्बे समय से इन गांवो में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायते मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।छापेमारी के बाद से क्षेत्र में अवैध कारोबारियो में भय का माहौल है।

सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण से एनसीसी कैडेट्स में निखर रही सैन्य दक्षता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट(सी टी आर) एनसीसी प्रयागराज द्वारा एमएनएन आईटी प्रयागराज परिसर में सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण आधुनिक सैन्य तकनीक के माध्यम से कैडेट्स को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।प्रयागराज एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सभी एनसीसी बटालियन एवं कंपनियाँ इस सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में सहभागिता कर रही है। 1 यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेंट (सीटीआर)प्रयागराज द्वारा जारी प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार कैडेट्स को चरणबद्ध ढंग से सिमुलेटर फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।इसी क्रम में आज 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में फायरिग के दौरान सटीक निशाना साधने की क्षमता विकसित करना तथा फायरिंग से सम्बंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक क्रियाकलापों को सुदृढ़ बनाना रहा।कैडेट्स को प्वाइंट.22 राइफल के माध्यम से सिमुलेटर पर फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे उनकी एकाग्रता आत्मविश्वास एवं निशाने की सटीकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। भारतीय सेना में फील्ड फायरिंग रेंज की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिमुलेटर तकनीक को एक प्रभावी विकल्प के रूप में अपनाया गया है।यद्यपि विशेषज्ञों का मत है कि सिमुलेटर पूर्णतः वास्तविक प्रशिक्षण का स्थान नहीं ले सकते फिर भी यह कैडेट्स को वास्तविक परिस्थितियो के निकट अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन1यूपी समग्र तकनीकी रेजीमेन्ट(सीटीआर) के कमान अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल राजेश्वरी प्रसाद कर रहे है।यह सिमुलेटर फायरिंग प्रशिक्षण कैडेट्स में अनुशासन साहस तकनीकी दक्षता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हो रहा है।

आजमगढ़। टैक्स बार ने बुलाई आपात बैठक, चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप,
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: मनमाने ढंग से समाचार पत्र में चुनाव प्रक्रिया का कराया प्रकाशन, एल्डर कमेटी ने की चुनाव के नई तारीख की घोषणा।

एल्डर कमेटी चुनाव 2026 के मद्देनजर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश यादव ने बताया कि 4 फरवरी को टैक्स बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चुनाव का निर्णय लिया गया है।
जिसके क्रम में 30 जनवरी को पर्चा दाखिला, 31 को जांच और 2 फरवरी को वापसी फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी।

चुनाव अधिकारी जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि यह चुनाव बीते 2 जनवरी को होना था जबकि धांधली की मंशा से इसकी तिथि 28 फरवरी को निर्धारित कर दी गई। और चुनाव के दिन तत्कालीन चुनाव अधिकारी द्वारा नियमों को ताख पर रखकर पर्चे की वैद्यता और अवैधता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव कराने से इंकार कर दिया गया। इतना ही नहीं चुनाव अधिकारी द्वारा पपत्रों का दुरपयोग करते हुए फर्जी तरीके से चुनाव प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन भी करा दिया गया।बार के 50 से भी अधिक सदस्यो ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए चुनाव कराने की नई तिथि की घोषणा कर दी।
स्पार्किंग से टूट कर गिरे तार का करंट लगने से मां और बच्चा झुलसा, एंबुलेंस से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर के कस्बा में गुरुवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। तारों मे स्पार्किंग के चलते ढीले व लटकते बिजली के तार आपस में भिड़ गए जिससे तेज आवाज के साथ तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय वहां मौजूद एक महिला और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिससे दोनों को तेज करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में घायल हुई महिला की पहचान छोटी बिटिया पत्नी जयप्रकाश कश्यप तथा घायल बालक की पहचान देवांश पुत्र रामबरन कश्यप के रूप में हुई। करंट लगते ही दोनों मौके पर गिर पड़े। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से गंभीर हालत में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर बिजली के तार लटके हुए हैं और कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की जा चुकी है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते तारों की मरम्मत कराई जाती तो यह हादसा टल सकता था।
घटना की सूचना बिजली विभाग के जेई शिवम तिवारी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ।स्थानीय नागरिकों ने मांग है कि  पुराने व क्षतिग्रस्त तारों को तत्काल बदला जाए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।