पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल

#pmshouldexplainwhy65percentreservationwasnotincludedinninthschedule_congress

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पीएम मोदी पहले समस्तीपुर पहुंचे, वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।

पीएम के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से पहले जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री आज कर्पूरी ठाकुर जी के गांव जा रहे हैं। उनके लिए तीन सीधे सवाल हैं।' उन्होंने कहा, 'कर्पूरी ठाकुर जी ने 1978 में पिछड़ों को 26 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक नींव रखी थी। क्या यह सही नहीं है कि आपकी पार्टी के वैचारिक पूर्वज जनसंघ और आरएसएस ने उनकी आरक्षण नीति का खुलकर विरोध किया था? क्या उस समय जनसंघ-आरएसएस ने सड़कों पर कर्पूरी ठाकुर जी के खिलाफ अपमानजनक और घृणा से भरे नारे नहीं लगाए थे? क्या उस दौर में जनसंघ-आरएसएस खेमे के प्रमुख नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर सरकार को अस्थिर करने और गिराने में अहम भूमिका नहीं निभाई थी?'

ऐतिहासिक गलती के लिए अपने वैचारिक पूर्वजों की ओर से माफी मांगेंगे?

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, क्या प्रधानमंत्री आज उस ऐतिहासिक गलती के लिए अपने वैचारिक पूर्वजों, जनसंघ और आरएसएस की ओर से माफ़ी मांगेंगे? रमेश ने कहा, ‘क्या आपने कांग्रेस पार्टी की जाति जनगणना की मांग को “अर्बन नक्सल एजेंडा” कहकर दलितों, पिछड़ों, अति-पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों का अपमान नहीं किया? क्या आपकी सरकार ने संसद (20 जुलाई 2021) और उच्चतम न्यायालय (21 सितंबर 2021) में जाति जनगणना कराने से इनकार नहीं किया? बहुसंख्यक वंचित वर्गों के करोड़ों लोगों की इस वैध मांग को आपकी सरकार ने लंबे समय तक जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया – क्या आप इससे इनकार करेंगे?’

बिहार के 65 प्रतिशत आरक्षण को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

जयराम रमेश ने आगे यह सवाल भी किया, ‘आपने और आपके ‘ट्रबल इंजन’ सरकार ने बिहार के जातिगत सर्वे के बाद पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को 65 प्रतिशत करने के विधानसभा प्रस्ताव को 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने 1994 में तमिलनाडु के 69 प्रतिशत आरक्षण को जैसे 9वीं अनुसूची में शामिल कर सुरक्षा दी थी, वैसे ही बिहार के 65 प्रतिशत आरक्षण को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

गौमाता को राष्ट्र माता संकल्प लेकर आयुष चौहान का आजमगढ़ पहुंचने पर विहिप के पदाधिकारी ने किया स्वागत

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::गौमाता बने राष्ट्रमाता के संकल्प को लेकर बिहार के सिवान जिले से बागेश्वर धाम गढ़ा मध्य प्रदेश तक कि नंगे पाव पैदल यात्रा का संकल्प लेकर निकले बजरंगदल के कार्यकर्ता आयुष चौहान के आजमगढ़ आगमन के पश्चात सिधारी पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह जी के आवास पर रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार कि सुबह विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए विदा किया गया।

गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने आयुष चौहान को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए प्रारम्भ हुई यह यात्रा अत्यंत सार्थक साबित होगी पूरे देश के हिन्दू जनमानस का यही विचार है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए जिससे गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन देश भर में हो सकेगा आयुष जी कि यह नंगे पाव पैदल यात्रा लगभग 625 किलोमीटर कि है और आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए प्रयागराज के रास्ते अपने गतंव्य तक पहुंचेंगे।

इस अवसर पर गोरक्षा के प्रान्त संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल, नगरपालिका शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री आशीष यादव जी, श्री सुनील सेठ जी, श्री गोपाल पाण्डेय जी, श्री अंकु गुप्ता जी उपस्थित रहे।

आजमगढ़:जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई । मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से वांछित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के बांये पैर में गोली लगी है।गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानागंज उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।
देवघर के नावाडीह छठ पूजा समिति द्वारा अजय नदी में आयोजित छठ पूजा का उद्घाटन करेंगे- डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े करेंगे नावाडीह छठ पूजा समिति का उद्घाटन। पूजा शुरू होने से पहले खुद से जाकर डॉ सुनील खवाड़े ने पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाले सुविधाओं का जायजा भी लिया। और व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट हुए। कुछ खामियों को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष भोला सिंह सहित रंजन जयकर,आशीष रवानी,सूरज गुप्ता, गौरव गुप्ता,सुरेश मोदी,अनिल गुप्ता,केशव सोनी,अभिषेक झा,लखन झा,दासों सिंह,रुद्र नारायण सिंह,मुकुंद सोनी,सिद्धार्थ सिंह,वीर सिंह, कुश सिंह,कुकी,अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह,वीणा सिंह,सूरज सिंह,अनिकेत सिंह,प्रिंस कुमार,मृत्युंजय सिंह,भूषण सोनी,सौरभ झा, जीतो दास,अंकुश सिंह,वीर सिंह ,गौरव झा सहित सभी सभी सदस्य मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष अनिल यादव जी की माताजी के तेरहवीं श्राद्ध पर हुआ भावपूर्ण कार्यक्रम
संजीव सिंह बलिया!आजमगढ़:तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर जताई श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल यादव जी की परम पूजनीय माताजी की तेरहवीं श्राद्ध सभा उनके पैतृक गांव भरथही (समेदा), आजमगढ़ में हृदयस्पर्शी माहौल में सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर संघ के आजमगढ़, मऊ और बलिया सहित मंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय माताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में  प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णमोहन  उपाध्याय,मंडल संरक्षक सरल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री भरत यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद के साथ-साथ जिलाध्यक्ष आजमगढ़ देवसी यादव, महामंत्री हीरालाल सरोज, मऊ जिलाध्यक्ष जनशेर बहादुर राणा, महामंत्री विद्यासागर, अशोक राय, अजय भारद्वाज सहित अनेक शिक्षामित्र गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी की शिक्षा और संस्कार उनके जीवन की प्रेरणा हैं और उनकी यादें सदैव संघ के कार्यों को ऊर्जावान बनाएंगी।इस श्रद्धांजलि सभा ने शिक्षामित्रों के बीच परिवारिक एकता और सद्भावना को मजबूती प्रदान की।
अमर शहीद अशफाक खां के बलिदान की 125वीं जयन्ती मनाई गई

अशफाक खां के बलिदान पर देश को गर्व है

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला का उनकी 125वीं जयंती पर बुधवार को भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन की ओर से आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक उल्ला के त्याग और बलिदान को याद किया गया। सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय (बबुआ)ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला के त्याग बलिदान पर देश को गर्व है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि अशफाक उल्ला बहादुर और बौद्धिक क्षमता के धनी थे। शहर के कई स्कूलों के बच्चो ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी विशाल गुप्ता जलज तिवारी विद्योत्तमा वर्मा सुधा रानी पायल शर्मा रश्मि सिंहल रेनू सिंह उपस्थित रही।इस मौके पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल पूर्व पार्षद कमलेश सिंह पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह श्रीनारायण यादव रविशंकर मिश्र मौजूद रहे।इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से गोल पार्क अतरसुइया अशफाक उल्ला की जयंती मनाई गयी।सदस्यों ने अशफाक उल्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षता हंजला सद्दाम हुसैन संचालन कृष्ण गोपाल कृष्ण ने किया।

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. द्विवेदी ने शिक्षक स्व0दादू लाल पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि

 

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य सूचना आयुक्त पी. एन. द्विवेदी बुधवार को नैनी स्थित यमुनोत्री नगर पहुंचे जहाँ उन्होंने डॉ. अंबिका पाण्डेय के पिता स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की।द्विवेदी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।श्रद्धांजलि बैठक में संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय की छवि एक कर्मठ ईमानदार और आदर्श शिक्षक की रही है।उन्होंने सादगी विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत किया।उनका व्यक्तित्व शिक्षकों और समाज के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि पाण्डेय ने अपने जीवन में शिक्षा को केवल पेशा नही बल्कि सेवा का माध्यम माना। वे समाज में नैतिक मूल्यों और शिक्षा के प्रसार के प्रति समर्पित रहे।उनकी सादगी और सहजता ने उन्हें सबके बीच प्रिय बनाया।इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे डॉ. मणि शंकर द्विवेदी प्रभात शुक्ल एम.पी.सिंह जे.पी.चौबे राघवेन्द्र प्रताप सिंह हरनाम सिंह राजेन्द्र अनुरागी दिनेश यादव रावेन्द्र सिंह विनोद द्विवेदी अजय शंकर पाण्डेय कमल कुमार अभिषेक पाण्डेय और आशीष पाण्डेय शामिल थे।सभी ने स्वर्गीय पाण्डेय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजन और गीतो से दर्शक झूम उठे

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक आयोजन शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत लोकगीत एवं भजन गायिका प्रियंका चौहान का गायन हुआ।उनके द्वारा धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व से जुड़े विविध लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सबसे पहले गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी..... लोकगीत से गायन की शुरुआत की। तत्पश्चात जय हो महालक्ष्मी मां नैया मेरी पार करो.....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए है...और अंत में छठ गीत पहले-पहल हम कइली छठी मैया बरत तोहार एवं जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घटवा पे तिवई चढ़ावेली हो....आदि सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसे सुन दर्शक झूम उठे।साथी कलाकारों में गायन में अंशिता शुक्ला और मोनाल ठाकुर ने सुंदर साथ दिया। वादक कलाकारों में ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी ढोलक सागर भट्ट और पैड पर आकाश रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं संस्कार भारती प्रयागराज के सभी पदाधिकारीयों ने प्रियंका चौहान के गाये भजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 23.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज अनियमित टिकट गंदगी अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस,(राजगीर-लोकमान्य तिलक)गाड़ी संख्या 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (ग्वालियर-हावड़ा)गाड़ी संख्या 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक- दानापुर) को चेक किया गया।अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों को प्रभारित कर 79,320/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों को प्रभारित कर 4300/-रुपया तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों को प्रभारित कर 800/-रुपया जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

अपराधियों की विवेचनाओं को विवेचक गंभीरता से लेकर निर्धारित करें

फर्रुखाबाद ।गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आई.टी. एक्ट से संबंधित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवेचक अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि आई.टी. एक्ट के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, जेएमआईएस पोर्टल पर आई.टी. एक्ट से संबंधित अभियुक्तों की फीडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि विवेचना कार्य की प्रगति का नियमित अवलोकन किया जाए, ताकि विभागीय स्तर पर निस्तारण की गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखी जा सके। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, विवेचक व साइबर क्राइम प्रभारी आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल

#pmshouldexplainwhy65percentreservationwasnotincludedinninthschedule_congress

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पीएम मोदी पहले समस्तीपुर पहुंचे, वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।

पीएम के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से पहले जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री आज कर्पूरी ठाकुर जी के गांव जा रहे हैं। उनके लिए तीन सीधे सवाल हैं।' उन्होंने कहा, 'कर्पूरी ठाकुर जी ने 1978 में पिछड़ों को 26 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक नींव रखी थी। क्या यह सही नहीं है कि आपकी पार्टी के वैचारिक पूर्वज जनसंघ और आरएसएस ने उनकी आरक्षण नीति का खुलकर विरोध किया था? क्या उस समय जनसंघ-आरएसएस ने सड़कों पर कर्पूरी ठाकुर जी के खिलाफ अपमानजनक और घृणा से भरे नारे नहीं लगाए थे? क्या उस दौर में जनसंघ-आरएसएस खेमे के प्रमुख नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर सरकार को अस्थिर करने और गिराने में अहम भूमिका नहीं निभाई थी?'

ऐतिहासिक गलती के लिए अपने वैचारिक पूर्वजों की ओर से माफी मांगेंगे?

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, क्या प्रधानमंत्री आज उस ऐतिहासिक गलती के लिए अपने वैचारिक पूर्वजों, जनसंघ और आरएसएस की ओर से माफ़ी मांगेंगे? रमेश ने कहा, ‘क्या आपने कांग्रेस पार्टी की जाति जनगणना की मांग को “अर्बन नक्सल एजेंडा” कहकर दलितों, पिछड़ों, अति-पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों का अपमान नहीं किया? क्या आपकी सरकार ने संसद (20 जुलाई 2021) और उच्चतम न्यायालय (21 सितंबर 2021) में जाति जनगणना कराने से इनकार नहीं किया? बहुसंख्यक वंचित वर्गों के करोड़ों लोगों की इस वैध मांग को आपकी सरकार ने लंबे समय तक जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया – क्या आप इससे इनकार करेंगे?’

बिहार के 65 प्रतिशत आरक्षण को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

जयराम रमेश ने आगे यह सवाल भी किया, ‘आपने और आपके ‘ट्रबल इंजन’ सरकार ने बिहार के जातिगत सर्वे के बाद पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को 65 प्रतिशत करने के विधानसभा प्रस्ताव को 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने 1994 में तमिलनाडु के 69 प्रतिशत आरक्षण को जैसे 9वीं अनुसूची में शामिल कर सुरक्षा दी थी, वैसे ही बिहार के 65 प्रतिशत आरक्षण को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

गौमाता को राष्ट्र माता संकल्प लेकर आयुष चौहान का आजमगढ़ पहुंचने पर विहिप के पदाधिकारी ने किया स्वागत

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::गौमाता बने राष्ट्रमाता के संकल्प को लेकर बिहार के सिवान जिले से बागेश्वर धाम गढ़ा मध्य प्रदेश तक कि नंगे पाव पैदल यात्रा का संकल्प लेकर निकले बजरंगदल के कार्यकर्ता आयुष चौहान के आजमगढ़ आगमन के पश्चात सिधारी पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह जी के आवास पर रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार कि सुबह विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए विदा किया गया।

गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने आयुष चौहान को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए प्रारम्भ हुई यह यात्रा अत्यंत सार्थक साबित होगी पूरे देश के हिन्दू जनमानस का यही विचार है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए जिससे गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन देश भर में हो सकेगा आयुष जी कि यह नंगे पाव पैदल यात्रा लगभग 625 किलोमीटर कि है और आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए प्रयागराज के रास्ते अपने गतंव्य तक पहुंचेंगे।

इस अवसर पर गोरक्षा के प्रान्त संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल, नगरपालिका शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री आशीष यादव जी, श्री सुनील सेठ जी, श्री गोपाल पाण्डेय जी, श्री अंकु गुप्ता जी उपस्थित रहे।

आजमगढ़:जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक,वाराणसी, जोन वाराणसी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 24 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना जहानागंज की पुलिस टीम द्वारा थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई । मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से वांछित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर(करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष के बांये पैर में गोली लगी है।गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहानागंज उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।
देवघर के नावाडीह छठ पूजा समिति द्वारा अजय नदी में आयोजित छठ पूजा का उद्घाटन करेंगे- डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े करेंगे नावाडीह छठ पूजा समिति का उद्घाटन। पूजा शुरू होने से पहले खुद से जाकर डॉ सुनील खवाड़े ने पूरे छठ घाट का निरीक्षण किया और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाले सुविधाओं का जायजा भी लिया। और व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट हुए। कुछ खामियों को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष भोला सिंह सहित रंजन जयकर,आशीष रवानी,सूरज गुप्ता, गौरव गुप्ता,सुरेश मोदी,अनिल गुप्ता,केशव सोनी,अभिषेक झा,लखन झा,दासों सिंह,रुद्र नारायण सिंह,मुकुंद सोनी,सिद्धार्थ सिंह,वीर सिंह, कुश सिंह,कुकी,अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह,वीणा सिंह,सूरज सिंह,अनिकेत सिंह,प्रिंस कुमार,मृत्युंजय सिंह,भूषण सोनी,सौरभ झा, जीतो दास,अंकुश सिंह,वीर सिंह ,गौरव झा सहित सभी सभी सदस्य मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष अनिल यादव जी की माताजी के तेरहवीं श्राद्ध पर हुआ भावपूर्ण कार्यक्रम
संजीव सिंह बलिया!आजमगढ़:तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर जताई श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल यादव जी की परम पूजनीय माताजी की तेरहवीं श्राद्ध सभा उनके पैतृक गांव भरथही (समेदा), आजमगढ़ में हृदयस्पर्शी माहौल में सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर संघ के आजमगढ़, मऊ और बलिया सहित मंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय माताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में  प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णमोहन  उपाध्याय,मंडल संरक्षक सरल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री भरत यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद के साथ-साथ जिलाध्यक्ष आजमगढ़ देवसी यादव, महामंत्री हीरालाल सरोज, मऊ जिलाध्यक्ष जनशेर बहादुर राणा, महामंत्री विद्यासागर, अशोक राय, अजय भारद्वाज सहित अनेक शिक्षामित्र गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी की शिक्षा और संस्कार उनके जीवन की प्रेरणा हैं और उनकी यादें सदैव संघ के कार्यों को ऊर्जावान बनाएंगी।इस श्रद्धांजलि सभा ने शिक्षामित्रों के बीच परिवारिक एकता और सद्भावना को मजबूती प्रदान की।
अमर शहीद अशफाक खां के बलिदान की 125वीं जयन्ती मनाई गई

अशफाक खां के बलिदान पर देश को गर्व है

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला का उनकी 125वीं जयंती पर बुधवार को भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन की ओर से आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक उल्ला के त्याग और बलिदान को याद किया गया। सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय (बबुआ)ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला के त्याग बलिदान पर देश को गर्व है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि अशफाक उल्ला बहादुर और बौद्धिक क्षमता के धनी थे। शहर के कई स्कूलों के बच्चो ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी विशाल गुप्ता जलज तिवारी विद्योत्तमा वर्मा सुधा रानी पायल शर्मा रश्मि सिंहल रेनू सिंह उपस्थित रही।इस मौके पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल पूर्व पार्षद कमलेश सिंह पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह श्रीनारायण यादव रविशंकर मिश्र मौजूद रहे।इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से गोल पार्क अतरसुइया अशफाक उल्ला की जयंती मनाई गयी।सदस्यों ने अशफाक उल्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षता हंजला सद्दाम हुसैन संचालन कृष्ण गोपाल कृष्ण ने किया।

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. द्विवेदी ने शिक्षक स्व0दादू लाल पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि

 

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य सूचना आयुक्त पी. एन. द्विवेदी बुधवार को नैनी स्थित यमुनोत्री नगर पहुंचे जहाँ उन्होंने डॉ. अंबिका पाण्डेय के पिता स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की।द्विवेदी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।श्रद्धांजलि बैठक में संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय की छवि एक कर्मठ ईमानदार और आदर्श शिक्षक की रही है।उन्होंने सादगी विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत किया।उनका व्यक्तित्व शिक्षकों और समाज के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि पाण्डेय ने अपने जीवन में शिक्षा को केवल पेशा नही बल्कि सेवा का माध्यम माना। वे समाज में नैतिक मूल्यों और शिक्षा के प्रसार के प्रति समर्पित रहे।उनकी सादगी और सहजता ने उन्हें सबके बीच प्रिय बनाया।इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे डॉ. मणि शंकर द्विवेदी प्रभात शुक्ल एम.पी.सिंह जे.पी.चौबे राघवेन्द्र प्रताप सिंह हरनाम सिंह राजेन्द्र अनुरागी दिनेश यादव रावेन्द्र सिंह विनोद द्विवेदी अजय शंकर पाण्डेय कमल कुमार अभिषेक पाण्डेय और आशीष पाण्डेय शामिल थे।सभी ने स्वर्गीय पाण्डेय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजन और गीतो से दर्शक झूम उठे

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक आयोजन शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत लोकगीत एवं भजन गायिका प्रियंका चौहान का गायन हुआ।उनके द्वारा धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व से जुड़े विविध लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सबसे पहले गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी..... लोकगीत से गायन की शुरुआत की। तत्पश्चात जय हो महालक्ष्मी मां नैया मेरी पार करो.....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए है...और अंत में छठ गीत पहले-पहल हम कइली छठी मैया बरत तोहार एवं जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घटवा पे तिवई चढ़ावेली हो....आदि सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसे सुन दर्शक झूम उठे।साथी कलाकारों में गायन में अंशिता शुक्ला और मोनाल ठाकुर ने सुंदर साथ दिया। वादक कलाकारों में ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी ढोलक सागर भट्ट और पैड पर आकाश रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं संस्कार भारती प्रयागराज के सभी पदाधिकारीयों ने प्रियंका चौहान के गाये भजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 23.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज अनियमित टिकट गंदगी अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस,(राजगीर-लोकमान्य तिलक)गाड़ी संख्या 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (ग्वालियर-हावड़ा)गाड़ी संख्या 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक- दानापुर) को चेक किया गया।अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों को प्रभारित कर 79,320/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों को प्रभारित कर 4300/-रुपया तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों को प्रभारित कर 800/-रुपया जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

अपराधियों की विवेचनाओं को विवेचक गंभीरता से लेकर निर्धारित करें

फर्रुखाबाद ।गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आई.टी. एक्ट से संबंधित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवेचक अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि आई.टी. एक्ट के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, जेएमआईएस पोर्टल पर आई.टी. एक्ट से संबंधित अभियुक्तों की फीडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि विवेचना कार्य की प्रगति का नियमित अवलोकन किया जाए, ताकि विभागीय स्तर पर निस्तारण की गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखी जा सके। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, विवेचक व साइबर क्राइम प्रभारी आदि मौजूद रहे।