रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश की सुरक्षा का संदेश
बहसुमा/मेरठ।रामराज क्षेत्र में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल राठी रामराज की टीम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जय श्री राम जय गौ माता हमारी शक्ति गौ सेवा टीम के तत्वावधान में गौवंश की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया गया। यह अभियान करीब एक माह पूर्व शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात्रि के समय वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट शुभम, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। रेडियम बेल्ट लगाने से अंधेरे में भी गौवंश दूर से दिखाई देता है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने में मदद मिलती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

टीम की ओर से अन्य सामाजिक और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं से भी अपील की गई कि वे इस प्रकार के अभियानों को आगे बढ़ाएं और गौवंश की सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल गौवंश की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं।
देवघर के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य ने देवपेक्स 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया।
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में डाक विभाग के द्वारा आयोजित फिलाटेली प्रदर्शनी देवपेक्स - 2025 में पेंटिंग, क्विज व पत्र लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान प्राचार्य बलराम कुमार झा ने किया। ज्ञात हो कि दो दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने हरेक प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राएं- लेटर बॉक्स पेंटिंग में प्रथम स्थान-आर्या कुमारी , दीक्षा राज , रिया रानी और दिव्यांका राज ड्राइंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार रितंभरा भारती और आर्य किशोर बरनवाल। क्रिएटिव पत्र लेखन(जूनियर) में प्रथम स्थान आराध्या कुमारी , तीसरा स्थान सारा पाल पत्र लेखन (सीनियर) में प्रथम स्थान शिवम वर्मा सांत्वना पुरस्कार अपेक्षा आर्य ।क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पल्लवी राज और शिवम गुप्ता। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की सफलता पर कहा कि फिलाटेली विद्यार्थियों में जिज्ञासा, अनुसंधान प्रवृत्ति, धैर्य, सौंदर्यबोध तथा इतिहास-बोध विकसित करती है। आज की डिजिटल दुनिया में यह शौक हमें सीखने, संजोने और समझने की कला सिखाता है। ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों का भाग लेना और विजयी होना काबिले तारीफ है। इसकी जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका गुंजन शर्मा का चयन।
देवघर: राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। ज्ञात हो कि गुंजन शर्मा रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर की सेमेस्टर 2 (2024-2028) की दर्शन शास्त्र विभाग की छात्रा है। झारखंड से कुल चार स्वयं सेवकों का चयन किया गया है जिसमें गुंजन शर्मा एक है। सिदो -कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की तरफ से 2026 में एकमात्र चयनित स्वयं सेविका है जो 26 जनवरी 2026 के कर्तव्य पथ पर सिरकत करेगी।वह 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली के लिए रवाना होगी।इस सूचना से महाविद्यालय में उत्साह का माहौल है। प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बहुत बहुत आशीर्वाद एवं छात्राओं को ऐसे ही आगे बढ़ कर हमेशा सेवा भावना में लगे रहना चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा ने भी गुंजन का बहुत ही हर्ष के साथ अभिनन्दन की तथा स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के साथ साथ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए हमेशा सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। पूरे महाविद्यालय परिवार ने गुंजन शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा के निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई, उनके सक्रिय योगदान से राष्ट्रीय सेवा योजना निरन्तर गति से चरम लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सदैव अग्रसर हो रहा है।  कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांदिर का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिनका आशीर्वचन महाविद्यालय को मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा।
महाकुंभ 2025 में बलिया बीजेपी आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
संजीव सिंह बलिया। मां गंगा की असीम कृपा से आज दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ_2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बलिया बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को 'Certificate of Appreciation' अवार्ड बलिया बीजेपी महामंत्री   आलोक शुक्ला एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।इस सम्मान पर जायसवाल ने कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे विश्व के विशालतम धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन—दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ 2025 में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अद्भुत संगम में देश-विदेश से तकरीबन 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा की अविरल धारा में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। यह आयोजन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता का अनुपम प्रतीक बना।
परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समाज की प्रगति में निर्णायक दिशा देने की भूमिका के संकल्प के साथ संपन्न हुआ एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण
संजीव सिंह बलिया!बदलते शैक्षिक परिदृश्य में यह विश्वास निहित है कि बच्चे अपने ज्ञान का निर्माण स्वयं करते हैं एवं बच्चों को अपने ज्ञान पर चिंतन करने और दैनिक जीवन में उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है ।इस हेतु शिक्षकों को बच्चों को समझने की आवश्यकता है जिससे सीखना उनके लिए बोझ न होकर आनंददायक और रोचक अनुभव हो सके, जो शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोगी हो। इन्हीं आवश्यकताओं के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों एवं बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किए जाने हेतु एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर विगत जुलाई माह 2025 से संचालित एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का समापन डाइट पर आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को गणित एवं भाषा शिक्षण ,पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल, अनुभवात्मक शिक्षण ,आकलन, कला एवं संगीत ,क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक सत्र में ऐसी गतिविधियों का समावेश किया गया जो सत्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति के साथ-साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी सिद्ध हो। शिक्षकों का क्षमता संवर्धन, प्रभावी कक्षा प्रबंधन, कौशलों का विकास ,विभिन्न शैक्षिक दृष्टिकोण एवं समाज से परिचित कराना है ताकि शिक्षक स्वयं के अनुभवों और अनुभवात्मक ज्ञान को उपलब्ध संसाधनों के साथ जोड़कर बच्चों का विकास कर सकें और समाज में निर्णायक भूमिका में पदस्थापित करा सके। जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए उनके अंदर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अपेक्षित जीवन कौशलों के विकास, समावेशी एवं सुरक्षित विद्यालई वातावरण के सृजन हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर मजबूती प्रदान की गई। संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह द्वारा सकुशल प्रशिक्षण संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि सीखना हमेशा से आनंद की अनुभूति होना चाहिए तथा विद्यार्थियों में समझ का विकास राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुरूप होना चाहिए जो इस प्रशिक्षण की नीव भी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के नोडल रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए प्रशिक्षण में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना हेतु लगातार प्रयास किया जाता रहा ताकि प्रशिक्षण रोचक तरीके से संपन्न हो सके। शिक्षकों को प्रथम स्तर के परामर्शदाता के रूप में विकसित करने का काम इस प्रशिक्षण के माध्यम से हो सके इसका विशेष ध्यान रखा गया तथा इस बात को सुनिश्चित किया गया कि शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास इस स्तर तक हो कि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के सभी प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्त ,अविनाश सिंह, राम यश योगी,राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह, जानू राम ,डॉक्टर अशफाक, हलचल चौधरी, किरण सिंह, भानु प्रताप सिंह , डा शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओं की गोदभराई एवं 2 बच्चो का कराया अन्नप्राशन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील हण्डिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनशिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी।उन्होने शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लोगो को योजनाओ से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने तहसील में पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओ की गोदभराई एवं 2 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया।इसके साथ ही उन्होने गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओ को सुनते हुए राजस्व पुलिस स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रो की समयबद्ध जांच कार्रवाई एवं समस्याओ के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतो का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओ में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी कराये जाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये हुए वरासत अवैध कब्जा व अन्य शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रो की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील हण्डिया में कुल 496 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 249 विकास विभाग की 60 पुलिस विभाग 99 पूर्ति विभाग की 19 विद्युत विभाग-44 अधिशासी अधिकारी-05 नलकूप की-02 पीडब्लूडी विभाग की-02 चकबन्दी विभाग की-01 जल निगम की 03 व अन्य विभागो से सम्बंधित 12 थी जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को शिकायतों को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतो का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए।समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आयी सुलेखा पत्नी राजनारायण ग्राम जसुआ सोधा के द्वारा तहसील से उनकी जमीन की पैमाईश न कराये जाने तथा जमीन से अतिक्रमण न हटवाये जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को प्रकरण में जांच कर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ओम प्रकाश तिवारी ग्राम वनपुरवा परतीपुर हण्डिया के द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को विधिसंगत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।शिव प्रसाद निवासी प्रतापपुर कलां के द्वारा उनकी भूमि पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी के खनन किए जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।महेश सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी नगर पंचायत हण्डिया के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की गयी।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हण्डिया को प्रकरण की जांच सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए कहा है।
प्रार्थी श्रीराम यादव ग्राम मानिकपुर के द्वारा इंटरलॉकिंग मार्ग पर गांव के कुछ लोगो द्वारा ईटो का ढेर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध करने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  संजीव कुमार शाक्य उपजिलाधिकारी हण्डिया  रामेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवतरण दिवस पर वंशिका शर्मा ने सिद्धेश्वर महादेव के महन्त का लिया आशीर्वाद


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खाई के अमित कुमार शर्मा की पुत्री वंशिका शर्मा ने अपने अवतरण दिवस पर मेजा क्षेत्र की प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहड़ी महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वंशिका ने अपने पिता अमित कुमार शर्मा से मन्दिर के महन्त बृज बिहारी दास से मिलने के लिए इच्छा जाहिर किया।पुत्री की इच्छा पर अमित कुमार शर्मा ने आचार्य ब्रिज बिहारी दास से पुत्री को आशीर्वाद दिलाया और बताया कि समाज में लोगो द्वारा केक काटकर"दिवस मनाया जाता है।

लेकिन हमारी बच्ची वंशिका द्वारा पहड़ी महादेव के दर्शन के लिए आग्रह किया।जहां मैं उसके इस निवेदन को स्वीकार किया और देवाधिदेव महादेव का दर्शन कराते हुए आचार्य ब्रिज बिहारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।और उन्होने बताया कि समाज में धीरे-धीरे केक काटने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।और हम पुराने संस्कार एवं सम्मान से वंचित होते जा रहे है।वंशिका के पिता अमित कुमार शर्मा ने बताया की समाज में आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य विलुप्त होता जा रहा है।जिससे वंशिका ने बताया कि अवतरण दिवस पर केक काटने के बजाय देवाधिदेव महादेव के दर्शन से आत्मीय सुख और पारिवारिक शुभ भी प्राप्त होते है।
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर कि
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता

सिविल डिफेन्स के कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस के साथ जोड़े

सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करे सेवा- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी)में आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।इसके उपरान्त इतनी शक्ति हमे देना दाता प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से प्रशिक्षणार्थियो में अनुशासन एवं सेवा भाव को प्रतिदिन की तरह जागृत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक चाहे किसी मेले का आयोजन हो या प्राकृतिक आपदा सभी परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से काम करते है।उन्होने कहा कि आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेगे।उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिविल डिफेन्स/नागरिक सुरक्षा के लोगो से कहा कि आप सभी लोग अपने बस्तियो में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे जिससे कि वे अपनी व दूसरो की रक्षा कर सके।

उन्होने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा महाकुम्भ-2025 में किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई।उन्होने कहा कि सिविल डिफेंस पहले कुछ ही जिलो में था,परन्तु मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जिलो में ईकाई का गठन हुआ है।उन्होने कहा कि आप सभी लोग अच्छी भावना के साथ कार्य करे देश एवं समाज की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है।किसी भी आपदा के समय आप लोगो का दायित्व बढ़ जाता है लोगो की सहायता के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है।बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी व्यवस्था करायी गयी।जेल में महिलाओ के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी।उन्होने कहा कि कैदियो के मानसिक सोच को बदलने के लिए उनके साथ संवाद किया गया।मंत्री ने कहा कि होमगार्ड विभाग में भी उनके द्वारा कई सुधारात्मक कार्य किए गए।उन्होने कहा कि अच्छे किए गए कार्य से ही पहचान होती है।कहा कि हमें अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करके जाना है।

उन्होंने कहा कि परमार्थ भाव से कार्य करे।अपने कार्य से लोगो को जोड़े।मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे भाव व विचार के साथ करे तथा विभाग को आमजन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के उपरान्त भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का मॉकड्रिल कराया गया तथा लगभग 1000 शहरो में पूरे भारतवर्ष में यह कार्य कराया गया।देश की आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदो में प्रशिक्षण एवं स्वयं सेवको के क्षमता निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है।कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा युवाओ एवं महिलाओ को सशक्त करने के लिए एवं आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है तथा कहा कि आप अपने अच्छे कार्यो से अपने बस्ती अपने मोहल्ले में स्थानीय नागरिको को आपस में जोड़े तथा उन्हे राष्ट्र सेवा से नागरिक सुरक्षा से अवश्य जोड़े मानस की चौपाइयो का उदाहरण मंत्री द्वारा दिया गया।

जिसमें किसी दूसरे का उपकार करना सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है उन्होने कहा कि अगर किसी के लिए अच्छा नही कर सकते हो तो बुरा तो कभी भी मत करना इसी भावना से सामाजिक समरसता बनी रह सकती है और आप नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सामाजिक एकता के ध्वजवाहक है जिन्होने महाकुम्भ में भी अच्छा कार्य किया और वर्तमान में 360 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण जब इसे आप विस्तार देगे तो हजारो प्रशिक्षित लोग माघ मेला में सहयोग प्रदान करेगे।मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक प्रयागराज के 360 स्वयंसेवको को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की टीम अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशिक्षित कर रही है।कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी मंडलीय कमान्डेन्ट तथा जिला कमान्डेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह चीफ वार्डन अनिल कुमार उप नियंत्रक नीरज मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी राहिला एजाज सहायक उप नियंत्रक रौनक गुप्ता डिविजनल वार्डन विभिन्न प्रखंडों के सहायक एवं समस्त डिवीजनल वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
गोली मारकर हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास
फर्रुखाबाद । 21 साल पूर्व ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में विशेष न्यायालय ईसी एक्ट तरुण कुमार सिंह ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है l घटना 3 अप्रैल 2004 की है जब थाना शमसाबाद के राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा की 27 वर्षीय ईश्वरदयाल उर्फ पप्पू पुत्र जयराम शाक्य राजेश के ट्रैक्टर का चालक था ईश्वर दयाल बाइक से राजेश के नलकूप के लिए जा रहा था । उस दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर राजेश अपने मजदूर के साथ हंसापुर गौराई जाने वाले मार्ग पर पंहुचा तो देखा कि चालक ईश्वर दयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ईश्वरदयाल की लाश व बाइक मौके पर पड़ी थी| दर्ज मुकदमा में राजेश कुमार नें कहा था की तीन बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें टार्च की रोशनी में देखा । पुलिस नें अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवेश चन्द्र चतुर्वेदी नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें सुग्रीव पुत्र बाबू राम निवासी अताईपुर कायमगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी नोनियमगंज कायमगंज, सिकन्दर पुत्र विनोद बाथम निवासी पृथ्वी दरवाजा कायमगंज, देशराज पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी अताईपुर कायमगंज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया । मुकदमा सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुग्रीव की मौत 2 फरवरी 2009 में हो गयी, जिससे उसका नाम मुकदमा से कर दिया गया| न्यायालय में बचे हुए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया । न्यायालय नें आरोपी राजेश अग्रवाल, सिकन्दर, देशराज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार का अर्थदंड सुनाया है| अर्थदंड जमा ना करनें पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास कटनी होगी l
माघ मेला 2026:प्रशिक्षण में यातायात पार्किग और संचार व्यवस्था की मुख्य जानकारी प्रदान की गई


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के त्रिवेणी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रथम कालांश में क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन के द्वारा बताया गया की माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए आधारित सीसीटीवी और 8-स्तरीय आपातकालीन योजना का उपयोग होगा ताकि श्रद्धालुओ को अलग-अलग रास्तो और होल्डिंग एरिया के ज़रिए नियंत्रित किया जा सके और भीड़ को सुरक्षित व व्यवस्थित रखा जा सके एवं द्वितीय कालांश में प्रभारी प्रशिक्षण धर्मेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा माघ मेले की भौगोलिक संरचना व पुलिस व्यवस्थापन के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं तृतीय कालांश में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा प्रमुख मार्ग/पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में सहायक रेडियो अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा बताया गया की माघ मेले में रेडियो संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल होता है जिससे आपातकालीन स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जा सके।इस दौरान प्रशिक्षण में माघ मेला के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश की सुरक्षा का संदेश
बहसुमा/मेरठ।रामराज क्षेत्र में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल राठी रामराज की टीम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जय श्री राम जय गौ माता हमारी शक्ति गौ सेवा टीम के तत्वावधान में गौवंश की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया गया। यह अभियान करीब एक माह पूर्व शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात्रि के समय वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट शुभम, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। रेडियम बेल्ट लगाने से अंधेरे में भी गौवंश दूर से दिखाई देता है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने में मदद मिलती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

टीम की ओर से अन्य सामाजिक और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं से भी अपील की गई कि वे इस प्रकार के अभियानों को आगे बढ़ाएं और गौवंश की सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल गौवंश की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं।
देवघर के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य ने देवपेक्स 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया।
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में डाक विभाग के द्वारा आयोजित फिलाटेली प्रदर्शनी देवपेक्स - 2025 में पेंटिंग, क्विज व पत्र लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान प्राचार्य बलराम कुमार झा ने किया। ज्ञात हो कि दो दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने हरेक प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राएं- लेटर बॉक्स पेंटिंग में प्रथम स्थान-आर्या कुमारी , दीक्षा राज , रिया रानी और दिव्यांका राज ड्राइंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार रितंभरा भारती और आर्य किशोर बरनवाल। क्रिएटिव पत्र लेखन(जूनियर) में प्रथम स्थान आराध्या कुमारी , तीसरा स्थान सारा पाल पत्र लेखन (सीनियर) में प्रथम स्थान शिवम वर्मा सांत्वना पुरस्कार अपेक्षा आर्य ।क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पल्लवी राज और शिवम गुप्ता। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की सफलता पर कहा कि फिलाटेली विद्यार्थियों में जिज्ञासा, अनुसंधान प्रवृत्ति, धैर्य, सौंदर्यबोध तथा इतिहास-बोध विकसित करती है। आज की डिजिटल दुनिया में यह शौक हमें सीखने, संजोने और समझने की कला सिखाता है। ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों का भाग लेना और विजयी होना काबिले तारीफ है। इसकी जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका गुंजन शर्मा का चयन।
देवघर: राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। ज्ञात हो कि गुंजन शर्मा रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर की सेमेस्टर 2 (2024-2028) की दर्शन शास्त्र विभाग की छात्रा है। झारखंड से कुल चार स्वयं सेवकों का चयन किया गया है जिसमें गुंजन शर्मा एक है। सिदो -कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की तरफ से 2026 में एकमात्र चयनित स्वयं सेविका है जो 26 जनवरी 2026 के कर्तव्य पथ पर सिरकत करेगी।वह 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली के लिए रवाना होगी।इस सूचना से महाविद्यालय में उत्साह का माहौल है। प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बहुत बहुत आशीर्वाद एवं छात्राओं को ऐसे ही आगे बढ़ कर हमेशा सेवा भावना में लगे रहना चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा ने भी गुंजन का बहुत ही हर्ष के साथ अभिनन्दन की तथा स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के साथ साथ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए हमेशा सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। पूरे महाविद्यालय परिवार ने गुंजन शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा के निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई, उनके सक्रिय योगदान से राष्ट्रीय सेवा योजना निरन्तर गति से चरम लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सदैव अग्रसर हो रहा है।  कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांदिर का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिनका आशीर्वचन महाविद्यालय को मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा।
महाकुंभ 2025 में बलिया बीजेपी आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
संजीव सिंह बलिया। मां गंगा की असीम कृपा से आज दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ_2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बलिया बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल को 'Certificate of Appreciation' अवार्ड बलिया बीजेपी महामंत्री   आलोक शुक्ला एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।इस सम्मान पर जायसवाल ने कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे विश्व के विशालतम धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन—दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ 2025 में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अद्भुत संगम में देश-विदेश से तकरीबन 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा की अविरल धारा में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। यह आयोजन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता का अनुपम प्रतीक बना।
परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समाज की प्रगति में निर्णायक दिशा देने की भूमिका के संकल्प के साथ संपन्न हुआ एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण
संजीव सिंह बलिया!बदलते शैक्षिक परिदृश्य में यह विश्वास निहित है कि बच्चे अपने ज्ञान का निर्माण स्वयं करते हैं एवं बच्चों को अपने ज्ञान पर चिंतन करने और दैनिक जीवन में उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है ।इस हेतु शिक्षकों को बच्चों को समझने की आवश्यकता है जिससे सीखना उनके लिए बोझ न होकर आनंददायक और रोचक अनुभव हो सके, जो शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोगी हो। इन्हीं आवश्यकताओं के दृष्टिगत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों एवं बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किए जाने हेतु एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर विगत जुलाई माह 2025 से संचालित एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का समापन डाइट पर आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को गणित एवं भाषा शिक्षण ,पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल, अनुभवात्मक शिक्षण ,आकलन, कला एवं संगीत ,क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक सत्र में ऐसी गतिविधियों का समावेश किया गया जो सत्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति के साथ-साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी सिद्ध हो। शिक्षकों का क्षमता संवर्धन, प्रभावी कक्षा प्रबंधन, कौशलों का विकास ,विभिन्न शैक्षिक दृष्टिकोण एवं समाज से परिचित कराना है ताकि शिक्षक स्वयं के अनुभवों और अनुभवात्मक ज्ञान को उपलब्ध संसाधनों के साथ जोड़कर बच्चों का विकास कर सकें और समाज में निर्णायक भूमिका में पदस्थापित करा सके। जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए उनके अंदर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अपेक्षित जीवन कौशलों के विकास, समावेशी एवं सुरक्षित विद्यालई वातावरण के सृजन हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर मजबूती प्रदान की गई। संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह द्वारा सकुशल प्रशिक्षण संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि सीखना हमेशा से आनंद की अनुभूति होना चाहिए तथा विद्यार्थियों में समझ का विकास राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुरूप होना चाहिए जो इस प्रशिक्षण की नीव भी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के नोडल रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए प्रशिक्षण में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना हेतु लगातार प्रयास किया जाता रहा ताकि प्रशिक्षण रोचक तरीके से संपन्न हो सके। शिक्षकों को प्रथम स्तर के परामर्शदाता के रूप में विकसित करने का काम इस प्रशिक्षण के माध्यम से हो सके इसका विशेष ध्यान रखा गया तथा इस बात को सुनिश्चित किया गया कि शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास इस स्तर तक हो कि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के सभी प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्त ,अविनाश सिंह, राम यश योगी,राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह, जानू राम ,डॉक्टर अशफाक, हलचल चौधरी, किरण सिंह, भानु प्रताप सिंह , डा शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओं की गोदभराई एवं 2 बच्चो का कराया अन्नप्राशन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील हण्डिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनशिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी।उन्होने शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लोगो को योजनाओ से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने तहसील में पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओ की गोदभराई एवं 2 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया।इसके साथ ही उन्होने गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओ को सुनते हुए राजस्व पुलिस स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रो की समयबद्ध जांच कार्रवाई एवं समस्याओ के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतो का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओ में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी कराये जाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये हुए वरासत अवैध कब्जा व अन्य शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रो की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील हण्डिया में कुल 496 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 249 विकास विभाग की 60 पुलिस विभाग 99 पूर्ति विभाग की 19 विद्युत विभाग-44 अधिशासी अधिकारी-05 नलकूप की-02 पीडब्लूडी विभाग की-02 चकबन्दी विभाग की-01 जल निगम की 03 व अन्य विभागो से सम्बंधित 12 थी जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को शिकायतों को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतो का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए।समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आयी सुलेखा पत्नी राजनारायण ग्राम जसुआ सोधा के द्वारा तहसील से उनकी जमीन की पैमाईश न कराये जाने तथा जमीन से अतिक्रमण न हटवाये जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को प्रकरण में जांच कर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ओम प्रकाश तिवारी ग्राम वनपुरवा परतीपुर हण्डिया के द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को विधिसंगत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।शिव प्रसाद निवासी प्रतापपुर कलां के द्वारा उनकी भूमि पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी के खनन किए जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।महेश सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी नगर पंचायत हण्डिया के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की गयी।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हण्डिया को प्रकरण की जांच सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए कहा है।
प्रार्थी श्रीराम यादव ग्राम मानिकपुर के द्वारा इंटरलॉकिंग मार्ग पर गांव के कुछ लोगो द्वारा ईटो का ढेर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध करने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  संजीव कुमार शाक्य उपजिलाधिकारी हण्डिया  रामेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवतरण दिवस पर वंशिका शर्मा ने सिद्धेश्वर महादेव के महन्त का लिया आशीर्वाद


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खाई के अमित कुमार शर्मा की पुत्री वंशिका शर्मा ने अपने अवतरण दिवस पर मेजा क्षेत्र की प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहड़ी महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वंशिका ने अपने पिता अमित कुमार शर्मा से मन्दिर के महन्त बृज बिहारी दास से मिलने के लिए इच्छा जाहिर किया।पुत्री की इच्छा पर अमित कुमार शर्मा ने आचार्य ब्रिज बिहारी दास से पुत्री को आशीर्वाद दिलाया और बताया कि समाज में लोगो द्वारा केक काटकर"दिवस मनाया जाता है।

लेकिन हमारी बच्ची वंशिका द्वारा पहड़ी महादेव के दर्शन के लिए आग्रह किया।जहां मैं उसके इस निवेदन को स्वीकार किया और देवाधिदेव महादेव का दर्शन कराते हुए आचार्य ब्रिज बिहारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।और उन्होने बताया कि समाज में धीरे-धीरे केक काटने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।और हम पुराने संस्कार एवं सम्मान से वंचित होते जा रहे है।वंशिका के पिता अमित कुमार शर्मा ने बताया की समाज में आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य विलुप्त होता जा रहा है।जिससे वंशिका ने बताया कि अवतरण दिवस पर केक काटने के बजाय देवाधिदेव महादेव के दर्शन से आत्मीय सुख और पारिवारिक शुभ भी प्राप्त होते है।
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर कि
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता

सिविल डिफेन्स के कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस के साथ जोड़े

सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करे सेवा- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी)में आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।इसके उपरान्त इतनी शक्ति हमे देना दाता प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से प्रशिक्षणार्थियो में अनुशासन एवं सेवा भाव को प्रतिदिन की तरह जागृत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक चाहे किसी मेले का आयोजन हो या प्राकृतिक आपदा सभी परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से काम करते है।उन्होने कहा कि आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेगे।उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिविल डिफेन्स/नागरिक सुरक्षा के लोगो से कहा कि आप सभी लोग अपने बस्तियो में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे जिससे कि वे अपनी व दूसरो की रक्षा कर सके।

उन्होने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा महाकुम्भ-2025 में किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई।उन्होने कहा कि सिविल डिफेंस पहले कुछ ही जिलो में था,परन्तु मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जिलो में ईकाई का गठन हुआ है।उन्होने कहा कि आप सभी लोग अच्छी भावना के साथ कार्य करे देश एवं समाज की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है।किसी भी आपदा के समय आप लोगो का दायित्व बढ़ जाता है लोगो की सहायता के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है।बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी व्यवस्था करायी गयी।जेल में महिलाओ के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी।उन्होने कहा कि कैदियो के मानसिक सोच को बदलने के लिए उनके साथ संवाद किया गया।मंत्री ने कहा कि होमगार्ड विभाग में भी उनके द्वारा कई सुधारात्मक कार्य किए गए।उन्होने कहा कि अच्छे किए गए कार्य से ही पहचान होती है।कहा कि हमें अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करके जाना है।

उन्होंने कहा कि परमार्थ भाव से कार्य करे।अपने कार्य से लोगो को जोड़े।मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे भाव व विचार के साथ करे तथा विभाग को आमजन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के उपरान्त भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का मॉकड्रिल कराया गया तथा लगभग 1000 शहरो में पूरे भारतवर्ष में यह कार्य कराया गया।देश की आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदो में प्रशिक्षण एवं स्वयं सेवको के क्षमता निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है।कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा युवाओ एवं महिलाओ को सशक्त करने के लिए एवं आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है तथा कहा कि आप अपने अच्छे कार्यो से अपने बस्ती अपने मोहल्ले में स्थानीय नागरिको को आपस में जोड़े तथा उन्हे राष्ट्र सेवा से नागरिक सुरक्षा से अवश्य जोड़े मानस की चौपाइयो का उदाहरण मंत्री द्वारा दिया गया।

जिसमें किसी दूसरे का उपकार करना सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है उन्होने कहा कि अगर किसी के लिए अच्छा नही कर सकते हो तो बुरा तो कभी भी मत करना इसी भावना से सामाजिक समरसता बनी रह सकती है और आप नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सामाजिक एकता के ध्वजवाहक है जिन्होने महाकुम्भ में भी अच्छा कार्य किया और वर्तमान में 360 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण जब इसे आप विस्तार देगे तो हजारो प्रशिक्षित लोग माघ मेला में सहयोग प्रदान करेगे।मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक प्रयागराज के 360 स्वयंसेवको को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की टीम अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशिक्षित कर रही है।कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी मंडलीय कमान्डेन्ट तथा जिला कमान्डेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह चीफ वार्डन अनिल कुमार उप नियंत्रक नीरज मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी राहिला एजाज सहायक उप नियंत्रक रौनक गुप्ता डिविजनल वार्डन विभिन्न प्रखंडों के सहायक एवं समस्त डिवीजनल वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
गोली मारकर हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास
फर्रुखाबाद । 21 साल पूर्व ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में विशेष न्यायालय ईसी एक्ट तरुण कुमार सिंह ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है l घटना 3 अप्रैल 2004 की है जब थाना शमसाबाद के राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा की 27 वर्षीय ईश्वरदयाल उर्फ पप्पू पुत्र जयराम शाक्य राजेश के ट्रैक्टर का चालक था ईश्वर दयाल बाइक से राजेश के नलकूप के लिए जा रहा था । उस दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर राजेश अपने मजदूर के साथ हंसापुर गौराई जाने वाले मार्ग पर पंहुचा तो देखा कि चालक ईश्वर दयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ईश्वरदयाल की लाश व बाइक मौके पर पड़ी थी| दर्ज मुकदमा में राजेश कुमार नें कहा था की तीन बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें टार्च की रोशनी में देखा । पुलिस नें अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवेश चन्द्र चतुर्वेदी नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें सुग्रीव पुत्र बाबू राम निवासी अताईपुर कायमगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी नोनियमगंज कायमगंज, सिकन्दर पुत्र विनोद बाथम निवासी पृथ्वी दरवाजा कायमगंज, देशराज पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी अताईपुर कायमगंज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया । मुकदमा सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुग्रीव की मौत 2 फरवरी 2009 में हो गयी, जिससे उसका नाम मुकदमा से कर दिया गया| न्यायालय में बचे हुए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया । न्यायालय नें आरोपी राजेश अग्रवाल, सिकन्दर, देशराज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार का अर्थदंड सुनाया है| अर्थदंड जमा ना करनें पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास कटनी होगी l
माघ मेला 2026:प्रशिक्षण में यातायात पार्किग और संचार व्यवस्था की मुख्य जानकारी प्रदान की गई


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के त्रिवेणी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रथम कालांश में क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन के द्वारा बताया गया की माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए आधारित सीसीटीवी और 8-स्तरीय आपातकालीन योजना का उपयोग होगा ताकि श्रद्धालुओ को अलग-अलग रास्तो और होल्डिंग एरिया के ज़रिए नियंत्रित किया जा सके और भीड़ को सुरक्षित व व्यवस्थित रखा जा सके एवं द्वितीय कालांश में प्रभारी प्रशिक्षण धर्मेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा माघ मेले की भौगोलिक संरचना व पुलिस व्यवस्थापन के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं तृतीय कालांश में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा प्रमुख मार्ग/पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में सहायक रेडियो अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा बताया गया की माघ मेले में रेडियो संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल होता है जिससे आपातकालीन स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जा सके।इस दौरान प्रशिक्षण में माघ मेला के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।