हजारीबाग में 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' कार्यक्रम में कला और संगीत की धूम
हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आदित्य विजन द्वारा प्रायोजित इस गरिमामयी समारोह में हजारीबाग के संगीत और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरी सभा को सुरमयी बना दिया।
तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था, जिसमें कला के प्रति समर्पण और सभी के लिए प्रेम भरा था। आज भले ही वे हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन संगीत और कला के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। तरंग ग्रुप का यह प्रयास है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिलाएं।"
लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि समाज के विकास में कला का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "लायंस क्लब केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखना भी हमारी प्राथमिकता है।"
कार्यक्रम में स्वाति वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को अपनी भावनाओं को मंच पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महिला कलाकारों की भागीदारी की भी सराहना की।
गूंज स्टूडियो के निदेशक ने कला की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक कलाकार को तराशने में मंच और सही तकनीक का बड़ा योगदान होता है। हजारीबाग प्रतिभाओं की खान है और गूंज स्टूडियो हमेशा इन आवाज़ों को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। धर्मेंद्र जी के प्रति यह संगीतमय श्रद्धांजलि इसका प्रमाण है कि शहर के कलाकार अपनी विरासत का सम्मान करना जानते हैं।"
कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख गायकों और कलाकारों ने धर्मेंद्र जी के प्रिय गीतों और उनके जीवन को समर्पित रचनाओं की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गायकों की सुरीली आवाज और वाद्य यंत्रों की गूंज का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों में सुबोध सिन्हा, माथुर साहब, राजीव मिश्रा, बबलू सिन्हा, मनोज, राज कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, सोनू कुमार, करण पांडेय, आकाश चौबे, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद वाशिम (सैक्सोफोन आर्टिस्ट), सुरेंद्र सुदेश, राहुल कुमार दास, राजपाल नारायण, अभय, आशीर्वाद आनन्द शामिल थे।
विशेष अतिथियों में प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु, मुन्नू सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, सांसद मीडिया प्रभारी राजन चौधरी, उमेश राणा, संतोष कुमार, हीरो महतो, दीपक घोष, दीपशिखा, अजय गुप्ता, देवेंद्र गोस्वामी, ज्योत्सना देवी, बद्री राम, ज्ञान प्रकाश, राजमोहन वर्मा, मिथलेश सिन्हा, अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, अमिताभ, दीपक झा, मनोज पूरी, चंदन कुमार, सतीश, रामचंद्र यादव, विनीत जैन, विकास वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1