स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा किया
गोण्डा। कांग्रेस भवन गोंडा में एक विशेष आयोजन हुआ, जहां पर सभासद अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोंडा  शाहिद अली कुरेशी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा चक्रवर्ती भारत रत्न राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन महान हस्तियों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर के उपरांत, गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत 'वंदे मातरम' गीत से हुई, जो हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।
गोष्ठी में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के द्वारा दिखाए गए आदर्श मार्ग पर चलना ही हमारे लिए सबसे बड़ा कर्तव्य है। उनके शब्द हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन देते हैं कि हमें देशहित के बारे में सोचना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। इसी क्रम में, इस कार्यक्रम में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के राजेश श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम इंचार्ज सैयद अब्दुल मुजीब, और कांग्रेस नेता वाजिद अली सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे निर्मला देवी, खगेश चतुर्वेदी सूदू बाबा, नाजिम सरदार, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, हरिराम वर्मा, मोहित टंडन, कैलाश नाथ गुप्ता, मोहम्मद शकील खान, सूर्य प्रताप सिंह, जाकिर अली, और रिजवान मास्टर, अरविंद सक्सेना समेत अनेक संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकार संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। उनका जुटान इन महापुरुषों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था।
केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए...”, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री क्यों कसा तंज?

#congresstauntspmmodiforvisitingchurch

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक चर्च की प्रार्थना में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ, इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस ने देश में कुछ स्थानों पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं की हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा है।

मोदी के चर्च जाने को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्च जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण पीएम मोदी गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

संघ के जहरीले बीजों से निकली खरपतवार-खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?' उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।'

दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही-खेड़ा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार ने मनाया पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित, देश हित एवं देश की अमूल्य विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं, इसी क्रम में प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में पल्टन बाजार कैंप कार्यालय पर शिक्षा जगत के महान क्रन्तिकारी के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी धरोहर शिक्षा जगत को प्रदान करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एंव हमारे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के पावन जन्मदिन पर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्जित कर सभी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। तत्पश्चात हिमांशु मालवीय द्वारा दोनों महानविभूतियों का जीवन परिचय एंव उनके द्वारा देश हित में किऐ गए महान कार्यों का व्याख्यान किया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन, लखनऊ के पूर्व प्रचारक सौरभ सिंह जी, पूर्व विभाग संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुराग शुक्ला जी, पंकज सिंह जी, शिवपूजन गुप्ता जी ,भोला सोनी जी आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंईयां सम्मान योजना: क्रिसमस पर बहनों को सौगात, नवंबर माह की किस्त ₹2500 खातों में पहुँचना शुरू

रांची: झारखंड की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नवंबर माह की ₹2500 की किस्त लाभुकों के बैंक खातों में आधार सीडिंग के माध्यम से ट्रांसफर की जाने लगी है। राज्य सरकार ने क्रिसमस और आने वाले त्यौहारों को देखते हुए यह राशि जारी की है।

20 जिलों में भुगतान पूरा, बाकी 4 जिलों में प्रक्रिया तेज

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के अनुसार, राज्य के 20 जिलों में 23 दिसंबर से ही राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

रांची अपडेट: रांची जिला प्रशासन ने 3 लाख 93 हजार से अधिक लाभुकों के लिए 98.27 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

विलंब वाले जिले: देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हुआ था, लेकिन वहां भी 25 दिसंबर तक सभी के खातों में राशि पहुँचने का भरोसा दिलाया गया है।

जनवरी में आएगी दिसंबर की किस्त

निदेशक विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि विभाग के पास फरवरी 2026 तक की राशि उपलब्ध है, इसलिए भुगतान में कोई अड़चन नहीं है। दिसंबर माह की किस्त जनवरी 2026 में सोहराय और टुसू पर्व के अवसर पर जारी की जाएगी, ताकि महिलाएं अपने स्थानीय त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मना सकें।

बजट में पर्याप्त प्रावधान

मंईयां सम्मान योजना के निर्बाध संचालन के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 13,363 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया था। हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी महिला एवं बाल विकास विभाग को 2,082 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं।

योजना का सफर: ₹1000 से ₹2500 तक

अगस्त 2024 में शुरू हुई इस योजना के तहत पहले ₹1000 प्रति माह दिए जाते थे। हेमंत सरकार ने अपने वादे के मुताबिक जनवरी 2025 से इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रति माह कर दिया है। होली के समय भी सरकार ने एकमुश्त ₹7500 देकर महिलाओं को बड़ी राहत दी थी।

देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह पारस चपलोत को मिला 'अटल सम्मान'

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में द्वादशभरा-ट्रीय 'अटल सम्मान समारोह' व प्रसिद्ध संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने संगीतमय अटल गाथा का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया, उन्होनें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को उनकी कविताओं और स्मृतियों का संगीतमय पाठ कर लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर विशेष रूप से अटलजी के विशिष्ट सहयोगी पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण जटिया की प्रमुख उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जीवदया प्रेमी, समाजसेवी तथा देश-विदेश में कारोबार का डंका बजाने वाले पारस चपलोत को 'अटल सम्मान' से विभूषित किया।

अटल सम्मान समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक सांसद मनोज तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी चयनित लोगों को अटल सम्मान प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश निताल, अटल सम्मान समारोह के संरक्षक रोशन कंसल, वाईस चेयरमैन नवीन तायल ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तथा सभी अवॉर्डियों के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। कुल 17 देश-विदेश की हस्तियों को अटल सम्मान से अलंकृत किया गया।
आजमगढ़:- माहुल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर अटल रैन बसेरे का उदघाटन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार देर शाम भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा रैन बसेरा खोला गया।जिसका उदघाटन भाजपा वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने फीता काट कर किया। ठंडी के मौसम में हर वर्ष माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड पर अटल जी की जयंती पर अटल रैन बसेरे का शुभारंभ सुजीत जायसवाल द्वारा जीता जाता है। उदघाटन के बाद रमेश जायसवाल ने कहा कि अटल जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय को पहुंचाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया।उनकी स्मृति में उनके नाम से हर वर्ष आश्रय स्थल खोलना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अमित जायसवाल, राम मिलन अग्रहरि,ओमप्रकाश जायसवाल,अतुल मोदनवाल आदि रहे।
बीजेपी नेता ठाकुर मंगल सिंह सेंगर ने अपने आवास पर धूमधाम से मनाई अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती

संजीव सिंह रसड़ा, बलिया। परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता, हम सभी के मार्गदर्शक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के आवास एवं कैम्प कार्यालय पर भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परम श्रद्धेय हम सभी के अराध्य महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के राम जी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े भाई अजय कुमार , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह , नगर मंडल अध्यक्ष छोटे भाई संदीप सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंह गोधन , छोटे भाई अंकित सिंह, छोटे भाई छत्रपाल सिंह निशू (पूर्व सभासद), मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा हिमांशु सिंह, बड़े भाई सुशील त्रिपाठी , छोटे भाई पूर्व उपाध्यक्ष अमित सिंह बिट्टू, छोटे भाई अजीत सिंह सोनू, छोटे भाई भानु सिंह, छोटे भाई शंशाक सिंह, छोटे भाई पंकज सिंह टुनटुन, छोटे भाई मनीष तिवारी , छोटे भाई शत्रुघ्न सिंह, भाई राकेश सिंह मंटू , आदरणीय ओम प्रकाश सिंह , चाचा अनिल सिंह , बलजीत सिंह, गोपाल , राजेश सिंह जी, छोटे भाई अनुराग तिवारी , छोटे भाई विजेंद्र चौहान, महेश सिंह, बड़े भाई टंटू सिंह जी, राजू सिंह , भरत गुप्ता , बहादुर सिंह , भुवर गुप्ता, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह , गोपाल सिंह जी, संजय सिंह , पारस यादव जी, छोटे भाई आशुतोष तिवारी , नित्यानंद सिंह टिंकू , चाचा आदरणीय हरिवंश सिंह , छोटे भाई धनंजय सिंह, छोटे भाई आनन्द सिंह, एबीवीपी के भाई मनीष यादव जी सहित सैकड़ों भाजपा जनों ने जयंती मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पश्चिम छोटे भाई अविनाश सिंह ने की तथा संचालन मंडल महामंत्री छोटे भाई धनंजय पाण्डेय जी ने किया। ठाकुर मंगल सिंह सेंगर सेवक रसड़ा बलिया जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया प्रत्याशी, वार्ड नंबर 37, जिला पंचायत क्षेत्र रसड़ा बलिया
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा किया
गोण्डा। कांग्रेस भवन गोंडा में एक विशेष आयोजन हुआ, जहां पर सभासद अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोंडा  शाहिद अली कुरेशी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान, पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा चक्रवर्ती भारत रत्न राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन महान हस्तियों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर के उपरांत, गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत 'वंदे मातरम' गीत से हुई, जो हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।
गोष्ठी में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार संगठन और कांग्रेस के जनों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के द्वारा दिखाए गए आदर्श मार्ग पर चलना ही हमारे लिए सबसे बड़ा कर्तव्य है। उनके शब्द हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन देते हैं कि हमें देशहित के बारे में सोचना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। इसी क्रम में, इस कार्यक्रम में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के राजेश श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम इंचार्ज सैयद अब्दुल मुजीब, और कांग्रेस नेता वाजिद अली सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे निर्मला देवी, खगेश चतुर्वेदी सूदू बाबा, नाजिम सरदार, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, हरिराम वर्मा, मोहित टंडन, कैलाश नाथ गुप्ता, मोहम्मद शकील खान, सूर्य प्रताप सिंह, जाकिर अली, और रिजवान मास्टर, अरविंद सक्सेना समेत अनेक संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकार संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। उनका जुटान इन महापुरुषों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था।
केरल में चुनाव के चलते पीएम मोदी चर्च गए...”, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री क्यों कसा तंज?

#congresstauntspmmodiforvisitingchurch

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक चर्च की प्रार्थना में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ, इस दौरान कुछ जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हंगामे की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस ने देश में कुछ स्थानों पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रमों में कथित तौर पर व्यवधान डालने की घटनाओं की हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा है।

मोदी के चर्च जाने को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्च जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केरल में विधानसभा चुनाव होने के कारण पीएम मोदी गुरुवार सुबह चर्च गए। इस दौरान पीएम मोदी खास प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। हालांकि, प्रधानमंत्री अपने गुंडों को नहीं रोक पा रहे हैं।

संघ के जहरीले बीजों से निकली खरपतवार-खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर जा कर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने बजाते हैं। क्रिसमस पर ये लोग चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटाक्लॉस की टोपी खींचते हैं, तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख?' उन्होंने आरोप लगाया कि ये संघ की ओर से लगाए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार है। यह गुंडे ना हिंदू धर्म के हो सकते हैं और ना ही भारतीय सभ्यता से इनका कोई नाता हो सकता है।'

दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही-खेड़ा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी हरकतों से दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह खुद गिरजाघर चले गए क्योंकि केरल में चुनाव है। लेकिन अपने गुंडो को नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि हम दुनिया से कहना चाहते हैं कि उपद्रव करने वालों को देखकर यह धारणाा मत बनाइए कि हिंदू ऐसे होते हैं या भारतवासी ऐसे होते हैं। ये लोग बहुत कम संख्या में हैं जो प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। इनसे निपटना हम जानते हैं। केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार ने मनाया पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित, देश हित एवं देश की अमूल्य विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं, इसी क्रम में प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में पल्टन बाजार कैंप कार्यालय पर शिक्षा जगत के महान क्रन्तिकारी के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी धरोहर शिक्षा जगत को प्रदान करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एंव हमारे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के पावन जन्मदिन पर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्जित कर सभी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। तत्पश्चात हिमांशु मालवीय द्वारा दोनों महानविभूतियों का जीवन परिचय एंव उनके द्वारा देश हित में किऐ गए महान कार्यों का व्याख्यान किया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन, लखनऊ के पूर्व प्रचारक सौरभ सिंह जी, पूर्व विभाग संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुराग शुक्ला जी, पंकज सिंह जी, शिवपूजन गुप्ता जी ,भोला सोनी जी आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंईयां सम्मान योजना: क्रिसमस पर बहनों को सौगात, नवंबर माह की किस्त ₹2500 खातों में पहुँचना शुरू

रांची: झारखंड की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नवंबर माह की ₹2500 की किस्त लाभुकों के बैंक खातों में आधार सीडिंग के माध्यम से ट्रांसफर की जाने लगी है। राज्य सरकार ने क्रिसमस और आने वाले त्यौहारों को देखते हुए यह राशि जारी की है।

20 जिलों में भुगतान पूरा, बाकी 4 जिलों में प्रक्रिया तेज

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के अनुसार, राज्य के 20 जिलों में 23 दिसंबर से ही राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

रांची अपडेट: रांची जिला प्रशासन ने 3 लाख 93 हजार से अधिक लाभुकों के लिए 98.27 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

विलंब वाले जिले: देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हुआ था, लेकिन वहां भी 25 दिसंबर तक सभी के खातों में राशि पहुँचने का भरोसा दिलाया गया है।

जनवरी में आएगी दिसंबर की किस्त

निदेशक विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि विभाग के पास फरवरी 2026 तक की राशि उपलब्ध है, इसलिए भुगतान में कोई अड़चन नहीं है। दिसंबर माह की किस्त जनवरी 2026 में सोहराय और टुसू पर्व के अवसर पर जारी की जाएगी, ताकि महिलाएं अपने स्थानीय त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मना सकें।

बजट में पर्याप्त प्रावधान

मंईयां सम्मान योजना के निर्बाध संचालन के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 13,363 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया था। हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी महिला एवं बाल विकास विभाग को 2,082 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं।

योजना का सफर: ₹1000 से ₹2500 तक

अगस्त 2024 में शुरू हुई इस योजना के तहत पहले ₹1000 प्रति माह दिए जाते थे। हेमंत सरकार ने अपने वादे के मुताबिक जनवरी 2025 से इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रति माह कर दिया है। होली के समय भी सरकार ने एकमुश्त ₹7500 देकर महिलाओं को बड़ी राहत दी थी।

देवघर-खेलों का महा कुंभ सांसद खेल महोत्सव के अद्वितीय /अप्रतिम सफलता के बाद भव्य समापन समारोह आज- डॉ सुनील खवाड़े।
देवघर: सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना। साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह पारस चपलोत को मिला 'अटल सम्मान'

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में द्वादशभरा-ट्रीय 'अटल सम्मान समारोह' व प्रसिद्ध संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने संगीतमय अटल गाथा का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया, उन्होनें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को उनकी कविताओं और स्मृतियों का संगीतमय पाठ कर लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर विशेष रूप से अटलजी के विशिष्ट सहयोगी पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण जटिया की प्रमुख उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जीवदया प्रेमी, समाजसेवी तथा देश-विदेश में कारोबार का डंका बजाने वाले पारस चपलोत को 'अटल सम्मान' से विभूषित किया।

अटल सम्मान समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक सांसद मनोज तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी चयनित लोगों को अटल सम्मान प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश निताल, अटल सम्मान समारोह के संरक्षक रोशन कंसल, वाईस चेयरमैन नवीन तायल ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तथा सभी अवॉर्डियों के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। कुल 17 देश-विदेश की हस्तियों को अटल सम्मान से अलंकृत किया गया।
आजमगढ़:- माहुल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर अटल रैन बसेरे का उदघाटन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार देर शाम भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा रैन बसेरा खोला गया।जिसका उदघाटन भाजपा वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने फीता काट कर किया। ठंडी के मौसम में हर वर्ष माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड पर अटल जी की जयंती पर अटल रैन बसेरे का शुभारंभ सुजीत जायसवाल द्वारा जीता जाता है। उदघाटन के बाद रमेश जायसवाल ने कहा कि अटल जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय को पहुंचाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया।उनकी स्मृति में उनके नाम से हर वर्ष आश्रय स्थल खोलना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अमित जायसवाल, राम मिलन अग्रहरि,ओमप्रकाश जायसवाल,अतुल मोदनवाल आदि रहे।
बीजेपी नेता ठाकुर मंगल सिंह सेंगर ने अपने आवास पर धूमधाम से मनाई अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती

संजीव सिंह रसड़ा, बलिया। परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता, हम सभी के मार्गदर्शक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के आवास एवं कैम्प कार्यालय पर भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परम श्रद्धेय हम सभी के अराध्य महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर मंगल सिंह सेंगर के राम जी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े भाई अजय कुमार , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह , नगर मंडल अध्यक्ष छोटे भाई संदीप सोनी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंह गोधन , छोटे भाई अंकित सिंह, छोटे भाई छत्रपाल सिंह निशू (पूर्व सभासद), मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा हिमांशु सिंह, बड़े भाई सुशील त्रिपाठी , छोटे भाई पूर्व उपाध्यक्ष अमित सिंह बिट्टू, छोटे भाई अजीत सिंह सोनू, छोटे भाई भानु सिंह, छोटे भाई शंशाक सिंह, छोटे भाई पंकज सिंह टुनटुन, छोटे भाई मनीष तिवारी , छोटे भाई शत्रुघ्न सिंह, भाई राकेश सिंह मंटू , आदरणीय ओम प्रकाश सिंह , चाचा अनिल सिंह , बलजीत सिंह, गोपाल , राजेश सिंह जी, छोटे भाई अनुराग तिवारी , छोटे भाई विजेंद्र चौहान, महेश सिंह, बड़े भाई टंटू सिंह जी, राजू सिंह , भरत गुप्ता , बहादुर सिंह , भुवर गुप्ता, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह , गोपाल सिंह जी, संजय सिंह , पारस यादव जी, छोटे भाई आशुतोष तिवारी , नित्यानंद सिंह टिंकू , चाचा आदरणीय हरिवंश सिंह , छोटे भाई धनंजय सिंह, छोटे भाई आनन्द सिंह, एबीवीपी के भाई मनीष यादव जी सहित सैकड़ों भाजपा जनों ने जयंती मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पश्चिम छोटे भाई अविनाश सिंह ने की तथा संचालन मंडल महामंत्री छोटे भाई धनंजय पाण्डेय जी ने किया। ठाकुर मंगल सिंह सेंगर सेवक रसड़ा बलिया जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया प्रत्याशी, वार्ड नंबर 37, जिला पंचायत क्षेत्र रसड़ा बलिया
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।