करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में एक दिवसीय विपणन प्रशिक्षण संपन्न
प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डी.डी.एम., नाबार्ड, श्रीमती रिचा भारती तथा विशिष्ट अतिथिगण हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (CMEGP) के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी, एवं जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
प्रशिक्षण में P5 के टेक्निकल एक्सपर्ट निशांत एवं तनवीर द्वारा विशेष सत्र संचालित किए गए।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन मार्केटिंग, लोगो डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, एवं व्यवसाय विस्तार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण एजेंसी जन जागरण केंद्र द्वारा कारीगरों को आधुनिक विपणन रणनीतियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा ऑन-द-स्पॉट कुछ कारीगरों का विभिन्न ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण भी कराया गया।
क्लस्टर की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी ने क्लस्टर के सदस्यों को आधुनिक विपणन आवश्यकताओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म—अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएनडीसी एवं इंडिया हैंडमेड—की उपयोगिता से अवगत कराया। बताया गया कि करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एमएसएमई मंत्रालय की स्फूर्ति योजना अंतर्गत झारखंड का पहला क्लस्टर है, जिसमें ब्रास एवं ब्रॉन्ज के बर्तन निर्माण का कार्य 265 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने उद्यमिता की मूल अवधारणाओं, व्यवसाय स्थापना व विस्तार की प्रक्रिया, तथा डिजिटल माध्यमों की भूमिका पर कारीगरों को प्रेरित किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप ने कारीगरों को यूपी के मुरादाबाद मॉडल से प्रेरणा लेने तथा करियातपुर के ब्रास उत्पादों को आधुनिक डिजिटल एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुझाव दिया।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k