सांसद मनीष जायसवाल ने शहर के कोलघट्टी क्षेत्र से ने 65 तीर्थयात्रियों को किया रवाना
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुजुर्गों के तीर्थाटन के सपने को साकार करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए 'सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान' के तहत एक और जत्थे को शनिवार की सुबह चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 और 02 स्थित कोलघट्टी क्षेत्र से 65 तीर्थयात्रियों का यह जत्था पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ तीर्थयात्रा के लिए निकला।
कोलघट्टी दुर्गा मंडप प्रांगण में आयोजित एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सांसद मनीष जायसवाल स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने तीर्थयात्रियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सांकेतिक रूप से उनके पाँव पखारकर आशीर्वाद लिया और सभी पर पुष्प वर्षा कर उन्हें गाजे-बाजे के साथ रवाना किया।
तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने यात्रा के उद्देश्य और सुखद यात्रा के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उनके मंगलमय सफर की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब सनातन धर्म पर चौतरफा प्रहार हो रहा है ऐसे समय में इस तीर्थ यात्रा की महत्ता और बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है और इसी महत्व को कायम रखते हुए वह क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों के सपनों को साकार करने के लिए 'गिलहरी पहल' कर रहे हैं, जो किसी कारण से तीर्थाटन नहीं कर पा रहे थे।
सांसद मनीष जायसवाल ने जानकारी दी कि अब तक इस अभियान के तहत करीब ढाई हजार से अधिक बुजुर्ग उत्तर प्रदेश के काशी, विंध्याचल, अयोध्या और प्रयागराज की सफल यात्रा कर चुके हैं। यह यात्रा हर पांच दिनों पर किसी एक पंचायत से निर्बाध रूप से जारी है।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस जत्थे की यात्रा की महत्ता इसलिए भी अधिक है, क्योंकि आगामी 25 नवंबर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाला ध्वजारोहण समारोह इतिहास रचने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अयोध्या मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराएंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए तीर्थयात्रियों के यात्रा रूट में बदलाव किया गया है। जत्था पहले अयोध्या मंदिर का दर्शन करेगा और उसके बाद अन्य मंदिरों का भ्रमण कराया जाएगा ।
इस मौके पर कोलघट्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी छवि गोप, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साव, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, भाजपा नेता जुगनू सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता इन्द्रनारायण कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि दीपू गोप, लब्बू गुप्ता, कृष्णा मेहता, रेणुका साहू, बंटी तिवारी, बिरेन्द्र कुमार बीरु, पूर्व वार्ड पार्षद विजय कुमार, अनिल पांडेय, प्रशांत सिन्हा, प्रकाश साव, संतोष पांडेय, संजय यादव, यमुना यादव, रत्न यादव, संतोष कुमार, अरुण कुमार राय, प्रो विश्वजीत धर, विनय कुमार सिन्हा, कन्हैया यादव, उमेश यादव, शंकर दास, रंजन राणा, मनोज राय, दिलीप कुमार सिन्हा, विशेषांक वर्मा, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Nov 22 2025, 19:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k