उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के सेवा काल के दस वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव का आयोजन
केरेडारी: उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ हज़ारीबाग के बैनर तले सेवा काल के दस साल पूर्ण होने पर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया! डॉल्फिन रेस्तरां हज़ारीबाग़ में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन मुख्य अतिथि व जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे! समारोह का उद्घाटन संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश कमिटी के मुख्य सलाहकार सह जिला संगठन मंत्री सतीश कुमार, जिला सचिव दीपक राणा, उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष ज्योत्स्ना रंजन, पुष्पा कुमारी, अख्तरी खातून हरेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीईओ श्री रंजन ने उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के सेवा के दस साल पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि समाज निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है. आप सभी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें. डीएसई श्री कुमार ने भी शिक्षकों के दस साल सेवा काल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. समारोह को संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव चंद्रदेव राणा, मुख्य सलाहकार सतीश कुमार, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र चौधरी, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, आजप्ता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार आदि ने भी संबोधित किया. समारोह में संघ की सदस्य डॉ हरिम क़ुदसी के इग्नू के देवघर रीजनल सेंटर के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर चयनित होने पर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षकों को उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. समारोह के अंत में पिकनिक का आयोजन किया गया. इसके साथ हीं कार्यक्रम के अंत में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के दस जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा भी की गई! जिसमें हजारीबाग जिला के जिला अध्यक्ष के पद पर पुनः अनिल राणा को चयनित किया गया! जिस पर प्रदेश व जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य गण अनिल राणा को बधाई दिए!इस मौके पर मदसूदन सिंह, प्रविंद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, सुबोध सिंह, सनोज कुमार, डॉ जितेंद्र सिंह, हीरालाल, गौतम राणा, मो. मुजाहिर., अर्जुन राम, बसंती कुमारी, नीलू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुखदेव यादव आदि उपस्थित थे.
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k