उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।
नवीन मंडी व्यापार संघ ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस
व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने फहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ मुजफ्फरनगर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुच्छल, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, सुशील मित्तल, अजय गर्ग, मोहित गुप्ता, मनोज राठी, सोमपाल शर्मा, कुश कुच्छल, रवि कुच्छल, मदन लाल, रोशन लाल, धर्मवीर, निशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम

मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान

राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित

डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।

पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया

पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।

प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया

उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।

पुरस्कार और सम्मान

वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी

‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’

विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।

‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’

संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)

अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)

मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)

शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।


विशेष बातें

पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।


वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया

77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
आजमगढ़:-नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के भेड़िया बाजार स्थित नेशनल कान्वेंट स्कूल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने नाटक, देशभक्ति गीत, कव्वाली, देशभक्ति नृत्य तथा राधा-कृष्ण पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रतिभा को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में आज़ादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन मिश्रा ने की, जबकि संचालन विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा ने किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूर्यभान यादव, डॉ. अवधेश यादव, संदीप मौर्य, राम प्रताप मौर्य, सत्यम मिश्रा, शिवा मौर्य, सपना गुप्ता, अखिलेश मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, राम दरस यादव, शिवचंद चौहान, शम्भू चौहान, सृष्टि मिश्रा, कामेश्वर पाण्डेय, जेपी यादव, डॉ. संजीव मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में माला मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

77वे गणतंत्र दिवस की रही धूम, देश के उपलब्धियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय त्योहार
रमेश दूबे

*राष्ट्र की एकता और अखंडता को पुरुषार्थ करते हैं देश के जवान - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक प्र०*
*छात्रों को संस्कारपरक शिक्षा के साथ भविष्य उज्जवल करना ही एकमात्र लक्ष्य - श्रीमती हर्षिता पांडेय, उप प्रबंधिका*
*बच्चों को देश के संविधान की रक्षा करने का दिया गया संकल्प - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य*

हरिहरपुर, संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी पर सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय पर प्रातःकाल से ही बच्चों द्वारा रंगोली, देश के मानचित्र और प्रभात फेरी के साथ इस गणतंत्र दिवस की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत ध्वजा रोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने देश के मानचित्र की कलाकृति बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधानसभा खलीलाबाद प्रत्यासी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी संस्था कर्मियों एवं बच्चों को एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाया। अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पूरे नगर पंचायत हरिहरपुर में प्रभात फेरी निकाली तथा वीर रस के स्लोगन भारत माता की जय, वंदे मातरम, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहना आदि नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि देश के लाखों सपूतों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली है। इस आजादी को तरक्की के शिखर पर स्थापित करने के लिए हम सभी को अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश और समाज की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। अपना सर्वस्व न्योछावर करके आज देश को आजादी मिली है, और बड़े परिश्रम के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। तबसे लेकर आज तक हम पूरे विश्व को अपने ताकत का एहसास करा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अमर शहीदों के सपनो का हिंदुस्तान बनाने की जिम्मेदारी हम सब भारतीयो की है। आज हमारे विद्यालय के बच्चे उसी संकल्प को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, विद्यालय कॉर्डिनेटर उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, अभिनव रंजन, सूरज कुमार, मोहन कुमार, रामाज्ञा उर्फ मुन्ना सर, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, सरिता त्रिपाठी, निक्की गुप्ता, मुस्कान मद्धेशिया, मुस्कान पांडेय, सीमा गौड़, नेहा कुमारी, माया शर्मा, सुकन्या आदि सैकड़ों संस्था कर्मी मौजूद रहे।
ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार  कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत  ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।
नवीन मंडी व्यापार संघ ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस
व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने फहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ मुजफ्फरनगर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुच्छल, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, सुशील मित्तल, अजय गर्ग, मोहित गुप्ता, मनोज राठी, सोमपाल शर्मा, कुश कुच्छल, रवि कुच्छल, मदन लाल, रोशन लाल, धर्मवीर, निशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम

मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान

राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित

डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।

पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया

पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।

प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया

उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।

पुरस्कार और सम्मान

वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी

‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’

विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।

‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’

संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)

अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)

मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)

शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।


विशेष बातें

पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।


वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया

77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
आजमगढ़:-नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के भेड़िया बाजार स्थित नेशनल कान्वेंट स्कूल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने नाटक, देशभक्ति गीत, कव्वाली, देशभक्ति नृत्य तथा राधा-कृष्ण पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रतिभा को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में आज़ादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन मिश्रा ने की, जबकि संचालन विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा ने किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूर्यभान यादव, डॉ. अवधेश यादव, संदीप मौर्य, राम प्रताप मौर्य, सत्यम मिश्रा, शिवा मौर्य, सपना गुप्ता, अखिलेश मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, राम दरस यादव, शिवचंद चौहान, शम्भू चौहान, सृष्टि मिश्रा, कामेश्वर पाण्डेय, जेपी यादव, डॉ. संजीव मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में माला मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

77वे गणतंत्र दिवस की रही धूम, देश के उपलब्धियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय त्योहार
रमेश दूबे

*राष्ट्र की एकता और अखंडता को पुरुषार्थ करते हैं देश के जवान - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक प्र०*
*छात्रों को संस्कारपरक शिक्षा के साथ भविष्य उज्जवल करना ही एकमात्र लक्ष्य - श्रीमती हर्षिता पांडेय, उप प्रबंधिका*
*बच्चों को देश के संविधान की रक्षा करने का दिया गया संकल्प - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य*

हरिहरपुर, संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी पर सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय पर प्रातःकाल से ही बच्चों द्वारा रंगोली, देश के मानचित्र और प्रभात फेरी के साथ इस गणतंत्र दिवस की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत ध्वजा रोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने देश के मानचित्र की कलाकृति बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधानसभा खलीलाबाद प्रत्यासी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी संस्था कर्मियों एवं बच्चों को एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाया। अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पूरे नगर पंचायत हरिहरपुर में प्रभात फेरी निकाली तथा वीर रस के स्लोगन भारत माता की जय, वंदे मातरम, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहना आदि नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि देश के लाखों सपूतों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली है। इस आजादी को तरक्की के शिखर पर स्थापित करने के लिए हम सभी को अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश और समाज की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। अपना सर्वस्व न्योछावर करके आज देश को आजादी मिली है, और बड़े परिश्रम के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। तबसे लेकर आज तक हम पूरे विश्व को अपने ताकत का एहसास करा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अमर शहीदों के सपनो का हिंदुस्तान बनाने की जिम्मेदारी हम सब भारतीयो की है। आज हमारे विद्यालय के बच्चे उसी संकल्प को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, विद्यालय कॉर्डिनेटर उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, अभिनव रंजन, सूरज कुमार, मोहन कुमार, रामाज्ञा उर्फ मुन्ना सर, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, सरिता त्रिपाठी, निक्की गुप्ता, मुस्कान मद्धेशिया, मुस्कान पांडेय, सीमा गौड़, नेहा कुमारी, माया शर्मा, सुकन्या आदि सैकड़ों संस्था कर्मी मौजूद रहे।
ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार  कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत  ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे।