जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।
इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।
इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।




















फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उपेन्द्र कुमार पांडेय







*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*


निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता भवन में बैठक किया है और तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि जब तक उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हों जाता तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का विरत रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को भी दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के साथ नव सदस्यीय अधिवक्ताओं कि टीम जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात उक्त प्रकरण कि जानकारी दी जायेगी।उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर उनके कोर्ट कर रहे थे। उसी बात को लेकर आज वार्ता कर रहे थे। इसी बीच कुछ उत्साहित अधिवक्ता आकर नारेबाजी करने लगे हैं। और वार्तालाप का वहिष्कार कर चले गए हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद मंत्री कमलेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पाण्डेय, मोहनलाल, लालमन यादव, जयहिंद यादव ,विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
केरेडारी: केरेडारी के कंडा बेर पंचायत में संचालित एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना के कंडाबेर बरियातू पंचायत के विस्थापित प्रभावित भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बंद करा दिया और अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए!इस दौरान नॉर्थ वेस्ट माइंस में कोयला खनन कोयला ढुलाई ओबी खनन का कार्य पूरी तरह बंद रहा! इस दौरान भू रैयतों ने एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक पर कई गंभीर आरोप लगाए! भू रैयतों को आरोप है कि नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से लाखों टन कोयला खनन कर मुनाफा कमा चुकी है कंपनी दिन रात माइंस का विस्तार कर रही है इस दौरान बड़ी मात्रा में भू रैयतों का जमीन अधिगृहित किया जा रहा है लेकिन नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान करने के कार्य पर टाल मटोल किया जा रहा है! बड़ी संख्या में भू रैयत हैवी ब्लास्टिंग और प्रदूषण के गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं पर कोई पहल नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है! धरना दे रहे भू रैयतों का मांग है कि जब तक जमीन का मुआवजा भुगतान 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के दर से नहीं किया जाता है रोजगार और प्रदूषण से निजात के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना में सभी कार्य बंद रहेगा! इस दौरान धरना दे रहे भू रैयतों के समक्ष हजारीबाग डीटीओ विजय कुमार केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल बीडीओ विवेक धरना स्थल पर पहुंच कर वार्ता किए जिसपर सहमति बनी की 29 जनवरी गुरुवार को धरना स्थल पर कैंप लगा कर भू रैयतों के जमीन की कागजात का जांच पड़ताल किया जाएगा! जिस पर भू रैयतों ने कहा कि हमलोगों का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक मुआवजा भुगतान संबंधी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है! इस दौरान दशरथ मंडल अशोक कुमार साव नवल राणा मुन्ना राणा परमेश्वर साव जगदीश साव नाजिर मियां सरिता देवी ललिता देवी समेत कंडा बेर बरियातू पंचायत के भू रैयत मौजूद थे!
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

संजीव सिंह बलिया!रसड़ा, 28 जनवरी 2026: विश्व की सबसे बड़ी संगठन सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल रसड़ा जिला की जिला बैठक बुधवार को नगर की एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव (रामोत्सव) का कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही बजरंग दल का एक दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रेरित किया जा सके।जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में नवीन दायित्वों का 'ॐ' की ध्वनि से संकल्पित मनोनयन किया गया। जिला मंत्री अरविंद मिश्रा ने सीयर प्रखंड अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, गड़वार प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, चिलकहर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, मंत्री अंकुर तिवारी, रसड़ा नगर सह संयोजक अंशु सोनी को नए पदाधिकारी घोषित किया। सभी को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।बैठक में प्रांत सह मीडिया प्रमुख अजय श्रीवास्तव, रसड़ा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, बलिया विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला संयोजक प्रतीक राय, जिला सह मंत्री अभिनंदन सिंह, जिला सह संयोजक विपिन गुप्ता सोनू, आलोक मिश्रा, मार्कंडेय सोनी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, रमेश चौरसिया, नगरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पाण्डेय एवं सभी प्रखंडों के पालक उपस्थित रहे।





45 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k