साई कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर- एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

खिलाड़ियाें को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बलरामपुर नगर। के भगवतीगंज के ग्राम सभा विशुनीपुर मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय मिश्रा समाजसेवी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अतुल गौरव व प्रबंधक मीरा कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी व पलक ने जीत हासिल की ड्राइंग प्रतियोगिता में अंबिका ने प्रथम हासिल किया कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोविंद को पहला स्थान मिला सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने ने प्रथम हासिल किया लूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राधिका वर्मा ने पहला स्थान पाया इसी तरह साइकिल रेस,दौड़ व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिचित कराना है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह, प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत ओझा,प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,जेएसपी मिश्रा तिरुपति नाथ ओझा,प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता,धनीराम मौर्य,ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा,बाबू मिश्रा,आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस

बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

मंत्री ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ तैयारियो की समीक्षा

मंत्री ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियो को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश

मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए0के0 शर्मा ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मंत्री को अवगत कराया गया।मंत्री ने सभी कार्यो की विभागवार जानकारी लेते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम भीड़ के बेहतर प्रबन्धन एवं अरैल क्षेत्र को माघ मेला क्षेत्र से सीधे जोड़ने के दृष्टिगत महाकुंभ 2025 की तरह 2 अतिरिक्त पीपापुलो को बनाने हेतु विचार करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरैल में बने घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैअतःवहां से मेला क्षेत्र को जोड़ने हेतु पुल होने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि बहुत देर नहीं हुई हो एवं पुल बनाए जा सकते हों तो इस दिशा में अवश्य प्रयास करे।मंत्री ने शास्त्रो में हुए वर्णन का उदाहरण देते हुए ये भी स्पष्ट किया की मान्यता के अनुसार संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है एवं सभी घाट संगम घाट है।अतःआने वाले स्नानार्थियों को इस विषय में और जागरूक करते हुए उन्हे उनके निकटतम घाट पर स्नान करने को प्रेरित करे जिससे संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सभी घाटो पर संगम 1 संगम 2 संगम 3 जैसे साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।मंत्री ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर 2025 तक सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होने लोक निर्माण विभाग को पाण्टुन पुल के निर्माण एवं चकर्ड प्लेट को बिछाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।मंत्री ने घाटो एवं सड़को की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।उन्होने मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई कार्य के लिए लगाये गये सफाई कर्मियो के लिए रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यो को समय से पूर्ण किया जाये।उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला-2026 में लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगो का देश-दुनिया से आवागमन होगा जिसके अनुरूप सभी सम्बधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ले।उन्होंने विद्युत विभाग को मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होने मेले में बनाये जाने वाले शौचालयो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने केे लिए कहा है।कहा कि स्नान घाटों पर बनाये जाने वाले चेजिंग रूमो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फीनिशिंग के साथ तैयार कराने के लिए कहा है।मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियो को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागो से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से पूर्णतः कवर करने उन कैमरों को आईसीसीसी से इन्टीग्रेट करने ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओ से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।मंत्री ने बेहतर टैफिक मूवमेन्ट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैफिक प्लान बनाने को कहा।मन्त्री ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बसो का संचालन पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य साइनेज की संख्या एवं आकार में वृद्धि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट(आरएमयू)एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित है।बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़: भगत सिंह गैरबराबरी का खात्मा चाहते थे - प्रो. जगमोहन सिंह ,संघ,बीजेपी असली आजादी 2014 से मानता है।
आजमगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आजमगढ़ में रविवार को देर शाम तक पार्टी के बलिदान एवं संघर्षों के बेमिसाल 100 साल मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन नेहरू हॉल में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर "भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता" पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय और संचालन भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया। गोष्ठी के मुख्यवक्ता शहीद भगत सिंह के भांजे,शहीद भगत सिंह शताब्दी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पंजाब एग्रिकल्चर विश्विद्यालय लुधियाना में कंप्यूटर साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जगमोहन सिंह ने अपने संबोधन में बोले कि भगत सिंह के इंकलाब का बीज आजमगढ़ की माटी में जिंदा है।जिसे हमने शिब्ली मंजिल,राहुल जन्म स्थान पंदहा,निजामाबाद गुरुद्वारा में देखा।उन्होंने अपने मामा भगत सिंह के बारे में कहा कि वे 23 साल के जीवन में 350 किताबों का अध्ययन कर चुके थे।उनका कथन था कि नौजवान खूब अध्ययन करें जिससे वे हर सवाल का जवाब दे सकें।भगत सिंह की सोच में मुख्य पांच बातें थीं।वे धर्म के जुनून से मुक्ति, जाति से मुक्ति,महिलाओं की आजादी और समाज से हर तरह की गैर बराबरी को खत्म करके पूंजीवादी का खात्मा चाहते थे।प्रो जगमोहन ने कहा कि संघ और बीजेपी गांधी,नेहरू को कमतर करके अपने को ऊंचा करना चाहते हैं।जहां भगत सिंह गैरबराबरबी खत्म कर समाज को एक सूत्र में जोड़ना चाहते थे।वहीं बीजेपी की सरकार नफरत और गैरबराबरी को बढ़ा रही है।उन्होंने बल देकर कहा कि समाज के साथ चलने वाली ताकतें समाजवादी और समाज को बांटने वाली ताकतें फासिस्टवादी हैं।आजमगढ़ का जिक्र करते हुए प्रो ने कहा कि यह मेरी यात्रा कोई तीर्थ यात्रा नहीं बल्कि क्रांति यात्रा रही।उन्होंने कहा कि राहुल सांकृत्यायन जन्म स्थान तक आज भी सड़क नहीं है।इसी स्थान से निकलकर राहुल जी ने दुनियां का भ्रमण किया।भारत नौजवान सभा के सौ साल पर भगत सिंग को याद किया जाना इस मिट्टी की उर्वरता को दर्शाता है। भाकपा राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भगत सिंह 1917 की रूसी क्रांति से बहुत प्रभावित थे।यदि भगत सिंह को फांसी नहीं दी गई होती तो वे कम्युनिस्ट पार्टी में होते।भगत सिंह का प्रिय नारा था,इंकलाब जिंदाबाद।इसका मतलब सामाजिक परिवर्तन है और ये परिवर्तन एक सतत प्रकिया है।आज जो है,वह कल नहीं रहेगा,यही कार्लमार्क्स का सिद्धांत है।अंग्रेजी साम्राज्यवाद से मुक्ति पाने के लिए भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन की मुख्य भूमिका 1920 से शुरू हो चुकी थी।हमे भगत सिंह की चेतना को आगे बढ़ाते हुए आमजन को एकजुट करके जनता की बदहाली को रोकना है। जौनपुर से आए अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए भगत सिंह की तरह किताबों को पढ़ना होगा।भगत सिंह की जेल डायरी में 'मै नास्तिक क्यों हूं ' जिसमें एक समग्र दर्शन है।शुरुवात में विषय परिवर्तन वामपंथी चिंतक और भाकपा माले के वरिष्ट नेता जय प्रकाश नारायण ने विस्तृत तरीके से किया। इस गोष्ठी में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी से आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है।यहां के लोग हमेशा फासिस्टवादी ताकतों का पुरजोर विरोध करते हुए समाजवादी विचारधारा की मशाल जलाए रखे हैं।हम सब मिलकर आने वाले दिनों में कार्पोरेट परस्त और किसान,मजदूर विरोधी बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सरकार से हटाएंगे।आजमगढ़ सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।भाकपा के इस सौ साल के निमित्त कार्यक्रम में भाकपा से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों और पार्टी के वरिष्ट नेताओं को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इम्तेयाज बेग,रामाज्ञा यादव,गंगादीन,दयाशंकर राय,गुलाब मौर्य, बालेदीन यादव,राम अवध यादव, हरिगेन,गोपाल,रामावतार सिंह,प्रकाश सेठ,सुनील कुमार यादव,राम टहल,संजय कुमार,राजनाथ राज,अशोक कुमार यादव,रमेश कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करें, शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की खरी-खरी

#parliamentwintersessionstartspmnarendramodiaddressto_media

संसद के शीतकालीन सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो रही है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए संसद परिसर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को हंगामे को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। वो नारे नहीं, नीति पर जोर दे। सदन में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, संसद का सत्र सिर्फ एक एक प्रथा नहीं हैं, ये राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा, ये मेरा विश्वास है। भारत में लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है। बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।

इंडिया गठबंधन की हार पर पीएम मोदी का तंज

वहीं, पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार को लेकर भी तंज कसा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए। पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आएं। दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते। मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे। लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है। लेकिन मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए और शीतकालीन सत्र विजय का अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए-पीएम मोदी

मेरी एक चिंता रही है लंबे समय से सदन में जो पहली बार चुनकर आए हैं, या जो युवा हैं, वैसे सभी दलों के सभी सांसद बहुत परेशान हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने का मौका नहीं मिल रहा है। कोई भी दल हो हमें किसी को भी हमारी नई पीढ़ी के नौजवान सांसदों को, उन्हें अवसर देना चाहिए। इसलिए मेरा आग्रह रहेगा कि हम इन चीजों को गंभीरता से लें, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसे करना है करता रहे, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे के लिए पूरा देश पड़ा है, जहां हारे वहां बोल चुके और जहां हारने जा रहे हैं, वहां भी बोल लेना। यहां नारे नहीं नीति पर बात होनी चाहिए।

*नदियाँ जीवन दायिनी हैं इन्हें बचाइये,गोमती मित्रों के साथ आईये*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान रविवार 30 नवंबर को आम जनता को नदियों को बचाने के संदेश के साथ संपन्न किया गया,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं से नदियों को बचाने व उसमें अनावश्यक वस्तुओं को प्रवाहित करने से बचने का संदेश दिया। तो मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने गोमती मित्रों से घर-घर जाकर लोगों को विशेष कर महिलाओं से नदियों को बचाने की इस मुहीम में शामिल होने का अनुरोध करने को कहा। प्रातः ०६:०० बजे से शुरू हुये श्रमदान में गोमती मित्रों ने तट परिसर के साथ-साथ नदी के अंदर से कलश,मूर्तियां, मैले कपड़े,कांच के टुकड़े,तस्वीरों के फ्रेम आदि लगभग एक कुंतल कचरा बाहर निकाला। उपस्थित लोगों का कचरा देखने के बाद यही कहना था कि अगर नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी नदियों को केवल तस्वीरों में ही देख पाएगी श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,सेनजीत कसौधन दाऊ,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,अरुण,आयुष सोनी आदि उपस्थित रहे।
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर मुजफ्फरनगर में मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, बोले शराब बंदी से आई सरकार

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क स्थित शिव मंदिर में जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय धनगर ने बिहार चुनाव के बाद हुए शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटते ही मुजफ्फरनगर में अपने पार्टी के पदाधिकारी और समर्थको के साथ बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल माला पहनाकर बधाई दी। संजय धनगर ने इस बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के पीछे कई कारण बताएं उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कई सालों से नीतीश कुमार की सरकार ने शराब बंदी की है जिसकी वजह से वहां की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। और चुनाव से पहले महिलाओं को 10-10 हजार का लोन दिया था जो अब सरकार ने माफ़ कर दिए है। और अब सरकार ने दो-दो लाख रुपए का लोन महिलाओं को देने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि बिहार की एक लाख दीदियों को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़पति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय धनगर ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शराब बंद करने की मांग की है उन्होंने कहा कि शराब बंदी से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होगा और इससे राजस्व पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा उन्होंने बताया कि बिहार सहित के राज्यों में शराब बंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से हम उत्तर प्रदेश के गांव गांव में जाकर शराब बंद की मांग करेंगे इस कैंपेन से हमारे साथ बहुत बड़ा जन समूह जुड़ेगा।

जनता के लिए सुगम हो मार्ग. यही है मेरा प्रयास-पिन्टू चौबे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र के रामपुर सेमरिहा में आए दिन शोषल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रहे हैं पुलिया जो आम आदमी के आवागमन के लिए बहुत बड़ा संकट बन गयी थी जिस पर लोगो को आने जाने में हजारो की आबादी को भारी दिक्कतो का सामना कर पड रहा था जिसको कई दिनों से संज्ञान लेते हुए उसी क्षेत्र से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य हमेशा जनता की समस्याओ पर संघर्ष करने वाले पिन्टू चौबे ने आज उक्त पुलिया का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से भूमि पूजन कर प्रारम्भ कराया गया उनके द्वारा बताया गया की इस कार्य को लेकर जनता को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग से पैरवी कर उसको बनवाने के लिए आज कार्य प्रारम्भ किया है इस कार्य से जनता को आवागमन में थोड़ी सहूलियत होगी दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा आगे चलकर इसकी पुलिया निर्माण को लेकर भी जहां जैसे जरुरत होगी संघर्ष कर कोशिश की जाएगी मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ और रहूँगा मुझसे जो बन सकता है जनता के लिए करता हूँ हमेशा करता रहूँगा उक्त मौके पर इस कार्य के लिए बहुत दिनों से लगातार प्रयास करने वाले उसी ग्राम पंचायत के निवासी प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे ग्रामीणो ने उक्त सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत सदस्य की सराहना एवं प्रसंशा किया साथ में राजेश पाण्डेय देवराज मिश्रा अंकित दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

यातायात माह-2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 30-11- 2025 का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।मुख्य अतिथि व अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया।इस अवसर पर यातायात उपकरणो की प्रदर्शनी का अतिथियो ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पट पर अपने-अपने हस्ताक्षर करके अभियान को समर्थन किया।जनपद के समस्त तहसीलो ब्लाको के अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिकों के साथ-साथ इण्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के 12700 बच्चो को यातायात जागरुकता बिन्दुओ को बताकर यातायात के शपथ पत्र को सम्पूर्ण कराया गया।

 

• कुल 265 विद्यालयो के बच्चो के साथ 26 जागरुकता रैली निकाली गयी।जिसमे विद्यालय प्रबन्धन के मांग व पूर्ण सहयोग से नगर जोन गंगानगर जोन व यमुनानगर जोन मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

• जिला अपराध निरोधक प्रयागराज व कमिश्नरेट प्रयागराज के यातायात पुलिस, नागरीक पुलिस के सहयोग से सभी कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को चलाया गया।

 

•वर्ष 2025 के यातायात माह का थीम–विशेष यातायात के साथ-साथ मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुकता।

यातायात जागरूकता माह- 2025 में आयोजित जागरूकता अभियान।

1-165 आम जन हेतु मेला व त्योहार स्थलो 2-138 संगोष्ठी/परिसंवाद 3-130 नुक्क्ड़ नाटक4-140 निबन्ध प्रतियोगिताएं 5-128चित्रकला प्रतियोगिताएं 6-112 क्विज प्रतियोगिताएं।

प्रवर्तन के अन्तर्गत की गई माह में कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गये वाहनो के कुल- 57156 चालान किये गये।

  

जीवन अमूल्य है और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है।सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नही बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। 

यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग स्कूल जागरूकता कार्यक्रम जनसम्पर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरन्तर आयोजित की गई।पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नही बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।सभी नागरिको से यातायात नियमो को जानने व पालन करने हेतु अपील की गई।

सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमो को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अजय पाल शर्मा पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शान्डिल्य पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पुष्कर वर्मा अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल/ यमुनानगर जोगेन्द्र लाल अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनन्द उपस्थित रहे।कार्यक्रम में रौनक़ गुप्ता डिवीजनल वार्डन उ.प्र.अपराध निरोधक समिति संरक्षक आर.एस.वर्मा (रिटायर्ड आईएएस)अनिल गुप्ता चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स सुशील खरबन्दा व्यापार मण्डल अवंतिका टंडन महिला व्यापार मण्डल विनोद चन्द्र द्विवेदी रघुनाथ द्विवेदी टैम्पो टैक्सी यूनियन ने यातायात जागरूकता पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।

यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व होमगार्ड्स एनसीसी कैडेट व वालेटियर की मौजूद रहे।

साई कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर- एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

खिलाड़ियाें को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बलरामपुर नगर। के भगवतीगंज के ग्राम सभा विशुनीपुर मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय मिश्रा समाजसेवी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अतुल गौरव व प्रबंधक मीरा कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी व पलक ने जीत हासिल की ड्राइंग प्रतियोगिता में अंबिका ने प्रथम हासिल किया कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोविंद को पहला स्थान मिला सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने ने प्रथम हासिल किया लूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राधिका वर्मा ने पहला स्थान पाया इसी तरह साइकिल रेस,दौड़ व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिचित कराना है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह, प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत ओझा,प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,जेएसपी मिश्रा तिरुपति नाथ ओझा,प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता,धनीराम मौर्य,ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा,बाबू मिश्रा,आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस

बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

मंत्री ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ तैयारियो की समीक्षा

मंत्री ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियो को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश

मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए0के0 शर्मा ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मंत्री को अवगत कराया गया।मंत्री ने सभी कार्यो की विभागवार जानकारी लेते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम भीड़ के बेहतर प्रबन्धन एवं अरैल क्षेत्र को माघ मेला क्षेत्र से सीधे जोड़ने के दृष्टिगत महाकुंभ 2025 की तरह 2 अतिरिक्त पीपापुलो को बनाने हेतु विचार करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरैल में बने घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैअतःवहां से मेला क्षेत्र को जोड़ने हेतु पुल होने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि बहुत देर नहीं हुई हो एवं पुल बनाए जा सकते हों तो इस दिशा में अवश्य प्रयास करे।मंत्री ने शास्त्रो में हुए वर्णन का उदाहरण देते हुए ये भी स्पष्ट किया की मान्यता के अनुसार संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है एवं सभी घाट संगम घाट है।अतःआने वाले स्नानार्थियों को इस विषय में और जागरूक करते हुए उन्हे उनके निकटतम घाट पर स्नान करने को प्रेरित करे जिससे संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सभी घाटो पर संगम 1 संगम 2 संगम 3 जैसे साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।मंत्री ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर 2025 तक सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होने लोक निर्माण विभाग को पाण्टुन पुल के निर्माण एवं चकर्ड प्लेट को बिछाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।मंत्री ने घाटो एवं सड़को की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।उन्होने मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई कार्य के लिए लगाये गये सफाई कर्मियो के लिए रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यो को समय से पूर्ण किया जाये।उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला-2026 में लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगो का देश-दुनिया से आवागमन होगा जिसके अनुरूप सभी सम्बधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ले।उन्होंने विद्युत विभाग को मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होने मेले में बनाये जाने वाले शौचालयो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने केे लिए कहा है।कहा कि स्नान घाटों पर बनाये जाने वाले चेजिंग रूमो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फीनिशिंग के साथ तैयार कराने के लिए कहा है।मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियो को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागो से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से पूर्णतः कवर करने उन कैमरों को आईसीसीसी से इन्टीग्रेट करने ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओ से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।मंत्री ने बेहतर टैफिक मूवमेन्ट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैफिक प्लान बनाने को कहा।मन्त्री ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बसो का संचालन पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य साइनेज की संख्या एवं आकार में वृद्धि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट(आरएमयू)एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित है।बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़: भगत सिंह गैरबराबरी का खात्मा चाहते थे - प्रो. जगमोहन सिंह ,संघ,बीजेपी असली आजादी 2014 से मानता है।
आजमगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आजमगढ़ में रविवार को देर शाम तक पार्टी के बलिदान एवं संघर्षों के बेमिसाल 100 साल मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन नेहरू हॉल में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर "भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता" पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय और संचालन भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया। गोष्ठी के मुख्यवक्ता शहीद भगत सिंह के भांजे,शहीद भगत सिंह शताब्दी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पंजाब एग्रिकल्चर विश्विद्यालय लुधियाना में कंप्यूटर साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जगमोहन सिंह ने अपने संबोधन में बोले कि भगत सिंह के इंकलाब का बीज आजमगढ़ की माटी में जिंदा है।जिसे हमने शिब्ली मंजिल,राहुल जन्म स्थान पंदहा,निजामाबाद गुरुद्वारा में देखा।उन्होंने अपने मामा भगत सिंह के बारे में कहा कि वे 23 साल के जीवन में 350 किताबों का अध्ययन कर चुके थे।उनका कथन था कि नौजवान खूब अध्ययन करें जिससे वे हर सवाल का जवाब दे सकें।भगत सिंह की सोच में मुख्य पांच बातें थीं।वे धर्म के जुनून से मुक्ति, जाति से मुक्ति,महिलाओं की आजादी और समाज से हर तरह की गैर बराबरी को खत्म करके पूंजीवादी का खात्मा चाहते थे।प्रो जगमोहन ने कहा कि संघ और बीजेपी गांधी,नेहरू को कमतर करके अपने को ऊंचा करना चाहते हैं।जहां भगत सिंह गैरबराबरबी खत्म कर समाज को एक सूत्र में जोड़ना चाहते थे।वहीं बीजेपी की सरकार नफरत और गैरबराबरी को बढ़ा रही है।उन्होंने बल देकर कहा कि समाज के साथ चलने वाली ताकतें समाजवादी और समाज को बांटने वाली ताकतें फासिस्टवादी हैं।आजमगढ़ का जिक्र करते हुए प्रो ने कहा कि यह मेरी यात्रा कोई तीर्थ यात्रा नहीं बल्कि क्रांति यात्रा रही।उन्होंने कहा कि राहुल सांकृत्यायन जन्म स्थान तक आज भी सड़क नहीं है।इसी स्थान से निकलकर राहुल जी ने दुनियां का भ्रमण किया।भारत नौजवान सभा के सौ साल पर भगत सिंग को याद किया जाना इस मिट्टी की उर्वरता को दर्शाता है। भाकपा राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भगत सिंह 1917 की रूसी क्रांति से बहुत प्रभावित थे।यदि भगत सिंह को फांसी नहीं दी गई होती तो वे कम्युनिस्ट पार्टी में होते।भगत सिंह का प्रिय नारा था,इंकलाब जिंदाबाद।इसका मतलब सामाजिक परिवर्तन है और ये परिवर्तन एक सतत प्रकिया है।आज जो है,वह कल नहीं रहेगा,यही कार्लमार्क्स का सिद्धांत है।अंग्रेजी साम्राज्यवाद से मुक्ति पाने के लिए भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन की मुख्य भूमिका 1920 से शुरू हो चुकी थी।हमे भगत सिंह की चेतना को आगे बढ़ाते हुए आमजन को एकजुट करके जनता की बदहाली को रोकना है। जौनपुर से आए अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए भगत सिंह की तरह किताबों को पढ़ना होगा।भगत सिंह की जेल डायरी में 'मै नास्तिक क्यों हूं ' जिसमें एक समग्र दर्शन है।शुरुवात में विषय परिवर्तन वामपंथी चिंतक और भाकपा माले के वरिष्ट नेता जय प्रकाश नारायण ने विस्तृत तरीके से किया। इस गोष्ठी में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी से आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है।यहां के लोग हमेशा फासिस्टवादी ताकतों का पुरजोर विरोध करते हुए समाजवादी विचारधारा की मशाल जलाए रखे हैं।हम सब मिलकर आने वाले दिनों में कार्पोरेट परस्त और किसान,मजदूर विरोधी बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सरकार से हटाएंगे।आजमगढ़ सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।भाकपा के इस सौ साल के निमित्त कार्यक्रम में भाकपा से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों और पार्टी के वरिष्ट नेताओं को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इम्तेयाज बेग,रामाज्ञा यादव,गंगादीन,दयाशंकर राय,गुलाब मौर्य, बालेदीन यादव,राम अवध यादव, हरिगेन,गोपाल,रामावतार सिंह,प्रकाश सेठ,सुनील कुमार यादव,राम टहल,संजय कुमार,राजनाथ राज,अशोक कुमार यादव,रमेश कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करें, शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की खरी-खरी

#parliamentwintersessionstartspmnarendramodiaddressto_media

संसद के शीतकालीन सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो रही है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए संसद परिसर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को हंगामे को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। वो नारे नहीं, नीति पर जोर दे। सदन में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, संसद का सत्र सिर्फ एक एक प्रथा नहीं हैं, ये राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा, ये मेरा विश्वास है। भारत में लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है। बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।

इंडिया गठबंधन की हार पर पीएम मोदी का तंज

वहीं, पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार को लेकर भी तंज कसा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए। पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आएं। दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते। मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे। लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है। लेकिन मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए और शीतकालीन सत्र विजय का अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए-पीएम मोदी

मेरी एक चिंता रही है लंबे समय से सदन में जो पहली बार चुनकर आए हैं, या जो युवा हैं, वैसे सभी दलों के सभी सांसद बहुत परेशान हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने का मौका नहीं मिल रहा है। कोई भी दल हो हमें किसी को भी हमारी नई पीढ़ी के नौजवान सांसदों को, उन्हें अवसर देना चाहिए। इसलिए मेरा आग्रह रहेगा कि हम इन चीजों को गंभीरता से लें, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसे करना है करता रहे, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे के लिए पूरा देश पड़ा है, जहां हारे वहां बोल चुके और जहां हारने जा रहे हैं, वहां भी बोल लेना। यहां नारे नहीं नीति पर बात होनी चाहिए।

*नदियाँ जीवन दायिनी हैं इन्हें बचाइये,गोमती मित्रों के साथ आईये*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान रविवार 30 नवंबर को आम जनता को नदियों को बचाने के संदेश के साथ संपन्न किया गया,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं से नदियों को बचाने व उसमें अनावश्यक वस्तुओं को प्रवाहित करने से बचने का संदेश दिया। तो मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने गोमती मित्रों से घर-घर जाकर लोगों को विशेष कर महिलाओं से नदियों को बचाने की इस मुहीम में शामिल होने का अनुरोध करने को कहा। प्रातः ०६:०० बजे से शुरू हुये श्रमदान में गोमती मित्रों ने तट परिसर के साथ-साथ नदी के अंदर से कलश,मूर्तियां, मैले कपड़े,कांच के टुकड़े,तस्वीरों के फ्रेम आदि लगभग एक कुंतल कचरा बाहर निकाला। उपस्थित लोगों का कचरा देखने के बाद यही कहना था कि अगर नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी नदियों को केवल तस्वीरों में ही देख पाएगी श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,सेनजीत कसौधन दाऊ,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,अरुण,आयुष सोनी आदि उपस्थित रहे।
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर मुजफ्फरनगर में मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, बोले शराब बंदी से आई सरकार

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क स्थित शिव मंदिर में जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय धनगर ने बिहार चुनाव के बाद हुए शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटते ही मुजफ्फरनगर में अपने पार्टी के पदाधिकारी और समर्थको के साथ बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल माला पहनाकर बधाई दी। संजय धनगर ने इस बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के पीछे कई कारण बताएं उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कई सालों से नीतीश कुमार की सरकार ने शराब बंदी की है जिसकी वजह से वहां की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। और चुनाव से पहले महिलाओं को 10-10 हजार का लोन दिया था जो अब सरकार ने माफ़ कर दिए है। और अब सरकार ने दो-दो लाख रुपए का लोन महिलाओं को देने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि बिहार की एक लाख दीदियों को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़पति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय धनगर ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शराब बंद करने की मांग की है उन्होंने कहा कि शराब बंदी से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होगा और इससे राजस्व पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा उन्होंने बताया कि बिहार सहित के राज्यों में शराब बंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से हम उत्तर प्रदेश के गांव गांव में जाकर शराब बंद की मांग करेंगे इस कैंपेन से हमारे साथ बहुत बड़ा जन समूह जुड़ेगा।

जनता के लिए सुगम हो मार्ग. यही है मेरा प्रयास-पिन्टू चौबे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र के रामपुर सेमरिहा में आए दिन शोषल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रहे हैं पुलिया जो आम आदमी के आवागमन के लिए बहुत बड़ा संकट बन गयी थी जिस पर लोगो को आने जाने में हजारो की आबादी को भारी दिक्कतो का सामना कर पड रहा था जिसको कई दिनों से संज्ञान लेते हुए उसी क्षेत्र से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य हमेशा जनता की समस्याओ पर संघर्ष करने वाले पिन्टू चौबे ने आज उक्त पुलिया का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से भूमि पूजन कर प्रारम्भ कराया गया उनके द्वारा बताया गया की इस कार्य को लेकर जनता को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग से पैरवी कर उसको बनवाने के लिए आज कार्य प्रारम्भ किया है इस कार्य से जनता को आवागमन में थोड़ी सहूलियत होगी दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा आगे चलकर इसकी पुलिया निर्माण को लेकर भी जहां जैसे जरुरत होगी संघर्ष कर कोशिश की जाएगी मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ और रहूँगा मुझसे जो बन सकता है जनता के लिए करता हूँ हमेशा करता रहूँगा उक्त मौके पर इस कार्य के लिए बहुत दिनों से लगातार प्रयास करने वाले उसी ग्राम पंचायत के निवासी प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे ग्रामीणो ने उक्त सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत सदस्य की सराहना एवं प्रसंशा किया साथ में राजेश पाण्डेय देवराज मिश्रा अंकित दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

यातायात माह-2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 30-11- 2025 का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।मुख्य अतिथि व अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया।इस अवसर पर यातायात उपकरणो की प्रदर्शनी का अतिथियो ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पट पर अपने-अपने हस्ताक्षर करके अभियान को समर्थन किया।जनपद के समस्त तहसीलो ब्लाको के अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिकों के साथ-साथ इण्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के 12700 बच्चो को यातायात जागरुकता बिन्दुओ को बताकर यातायात के शपथ पत्र को सम्पूर्ण कराया गया।

 

• कुल 265 विद्यालयो के बच्चो के साथ 26 जागरुकता रैली निकाली गयी।जिसमे विद्यालय प्रबन्धन के मांग व पूर्ण सहयोग से नगर जोन गंगानगर जोन व यमुनानगर जोन मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

• जिला अपराध निरोधक प्रयागराज व कमिश्नरेट प्रयागराज के यातायात पुलिस, नागरीक पुलिस के सहयोग से सभी कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को चलाया गया।

 

•वर्ष 2025 के यातायात माह का थीम–विशेष यातायात के साथ-साथ मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुकता।

यातायात जागरूकता माह- 2025 में आयोजित जागरूकता अभियान।

1-165 आम जन हेतु मेला व त्योहार स्थलो 2-138 संगोष्ठी/परिसंवाद 3-130 नुक्क्ड़ नाटक4-140 निबन्ध प्रतियोगिताएं 5-128चित्रकला प्रतियोगिताएं 6-112 क्विज प्रतियोगिताएं।

प्रवर्तन के अन्तर्गत की गई माह में कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गये वाहनो के कुल- 57156 चालान किये गये।

  

जीवन अमूल्य है और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है।सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नही बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। 

यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग स्कूल जागरूकता कार्यक्रम जनसम्पर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरन्तर आयोजित की गई।पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नही बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।सभी नागरिको से यातायात नियमो को जानने व पालन करने हेतु अपील की गई।

सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमो को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अजय पाल शर्मा पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शान्डिल्य पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पुष्कर वर्मा अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल/ यमुनानगर जोगेन्द्र लाल अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनन्द उपस्थित रहे।कार्यक्रम में रौनक़ गुप्ता डिवीजनल वार्डन उ.प्र.अपराध निरोधक समिति संरक्षक आर.एस.वर्मा (रिटायर्ड आईएएस)अनिल गुप्ता चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स सुशील खरबन्दा व्यापार मण्डल अवंतिका टंडन महिला व्यापार मण्डल विनोद चन्द्र द्विवेदी रघुनाथ द्विवेदी टैम्पो टैक्सी यूनियन ने यातायात जागरूकता पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।

यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व होमगार्ड्स एनसीसी कैडेट व वालेटियर की मौजूद रहे।