लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग
*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*
*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*
*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*
*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*
*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
टप्स 01 अदद पीली धातु ।
गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
75,200 रूपये नगद ।
01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।
*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।
*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*
दिनाँक 19.01.2026
पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
टप्स 01 अदद पीली धातु ।
गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
75,200 रूपये नगद ।
01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1