असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपाइयो ने किया भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।असम के राज्यपाल का भाजपाइयो ने किया स्वागत अभिनन्दन कई कार्यक्रमो में शिरकत करने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओ से उनका कुशल क्षेम पूछा।राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बमरौली एयरपोर्ट से शाम 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं व लोगो से मुलाकात व अल्प विश्राम के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल शुक्रवार को प्रयागराज शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों शिरकत करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह डॉ शैलेष पांडेय अरुण पटेल आनन्द दुबे आशीष केसरवानी रवि केसरवानी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा नीरज दीक्षित शुभम सिंह विजय पटेल विश्वास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का हुआ भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधान सभा के अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रेरा में सन्त जय मिश्रा द्वारा ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महामंडलेश्वर एवं सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्तकर किया।

एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया इस अवसर पर यमुनानगर के लोगो से मुलाकात भी किया और यमुनानगर की स्थिति पर चर्चा भी की गई।

लोरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

लोरी गायन भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन कला-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।हमारे बचपन में माँ की गायी हुई न जाने कितनी लोरियां आज भी याद है पर आज के बच्चो ने क्या दादी नानी, माँ से कोई लोरी सुनी ? बहुधा शायद नही।इसलिए इसका पुनर्जागरण जरूरी है। इसी क्रम में सांस्कृतिक संस्था अभिनव प्रयागराज ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के बच्चो के लिए"द्वितीय लोरी प्रतियोगिता 2025"आयोजित किया।लोरी प्रतियोगिता के दोनों वर्गो के नाम सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय महिला गायिकाओं पर रखा गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 6,7,8,व 9 केे बच्चे थे जिसमें प्रथम पुरस्कार लता मंगेशकर ग्रुप से इशिका कुशवाहा परिधि सिंह साक्षी गुप्ता विदुषी चौधरी व गरिमा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार सुनिधि चौहान ग्रुप से अदिति तिवारी आस्था शुक्ला व सुरभि झा को तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्युषा सिंह युशिता शर्मा नंदिनी पाल रिद्धि सिंह व रितिका जायसवाल को मिला। दूसरे वर्ग मेें 11वीं तथा 12वी के छात्र थे जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया घोषाल ग्रुप से आस्था पांडेय,आभा श्रीवास्तव गरिमा मिश्रा सौम्या नैलवाल व सोनी बिष्ट को तथा द्वितीय पुरस्कार शुभ्रा पाल सलोनी एरन दिशा कुमारी आकाशी गुप्ता व सृष्टि कैथवास को तथा तृतीय पुरस्कार गीता दत्ता ग्रुप से दीपशिखा वैष्णवी मानवी सोनकर को मिला।प्रतियोगिता में निर्णायक जाने माने राष्ट्रीय गायक मनोज गुुप्ता तथा वरिष्ठ सांस्कृतिज्ञ शैलेश श्रीवास्तव रहे।

संस्था के मीडिया अधिकारी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा लोरी गायन भारत की सबसे प्राचीन गायन परंपरा है जो विलुप्त होने के कगार पर है इसको विलुप्त नहीं होना चाहिए इसका आयोजन सर्वत्र होना चाहिए।मुख्य अतिथि बाके बिहारी पांडेय ने कहा कि पुनर्जागरण में लोरियों का प्रथम स्थान है।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में रितिक श्रीवास्तव शादमा खातून सर्वेश प्रजापति, अमरेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदित्य सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव का अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान रहा।अंत में मुख्य अतिथि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बाँके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। ‌बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

दारू प्रखंड के मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में जीर्णोधार कार्य का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया शिलान्यास

हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में डीएमएफटी मद से होने वाले जीर्णोधार कार्य का गुरुवार को माननीय प्रदीप प्रसाद द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से विद्यालय के संपूर्ण कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा। 

लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर विद्यालय को बेहतर एवं सुरक्षित भवन, उन्नत शैक्षणिक संसाधन, और व्यवस्थित अध्ययन वातावरण उपलब्ध होगा। इससे छात्रों के सीखने की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव आएगा और विद्यालय की अधोसंरचना लंबे समय तक टिकाऊ एवं उपयोगी बनेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने विद्यालय की वर्तमान आवश्यकताओं, बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग का पूरा होना क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा सदैव प्रयास रहा है कि क्षेत्र का हर बच्चा सशक्त हो और उसे समान अवसरों वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। डीएमएफटी मद से प्रारंभ यह कार्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला को मजबूत करेगा। इस दिशा में जनता के निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की।

मौके पर भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, बिरजू रवि, रामअवतार शर्मा, विश्शेवर पाण्डेय,उप मुखिया देवनारायण प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सीताराम महतों, अर्जुन प्रसाद, टुन्नू पाण्डेय,भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश साव, दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंसत नारायण, नारायण कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, छेदी यादव, प्रमेश्वर यादव, अमृत पासवान, राजू कुशवाहा, संजय मेहता, महेन्द्र कुशवाहा, विजय राम सहित सैकेडों संख्या मे लोग उपस्थित रहें।

उपायुक्त ने किया हजारीबाग संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, अधिकारियों को मिले निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टॉवर पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कक्षाओं एवं शौचालयों की स्थिति, हॉस्टल की साफ–सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्टल की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव हेतु जालियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं तथा परिसर में दो-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टोर रूम, पेयजल आपूर्ति तथा होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संप्रेक्षण गृह में 16 वर्ष एवं 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अलग-अलग हॉस्टल में आवासित किया जाए, ताकि बेहतर अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्परता से लागू करने तथा बच्चों के हित में उत्तम वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती सुनीता कुमारी,जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार मौजूद थे।

रिम्स कैंपस में अवैध निर्माण पर BJP का तीखा हमला: 'सरकार संरक्षित व्यवस्थित लूट जारी'


भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और सरकार को घेरा; आशंका जताई- 'रिम्स-2 की जमीन भी इसी मॉडल पर हड़पने की तैयारी'

रांची स्थित रिम्स अस्पताल परिसर में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार और सरकारी तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राजधानी रांची में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर ज़मीन की व्यवस्थित और संगठित लूट जारी है।

'माफिया-सरकारी तंत्र' के गठजोड़ का आरोप

अजय साह ने रिम्स परिसर में चार साल तक खुलेआम निजी अपार्टमेंट का निर्माण होने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं:

संरक्षण का आरोप: "सामान्यतः ज़मीन माफिया दो–तीन दिनों में अवैध कब्ज़ा कर भाग खड़े होते हैं, लेकिन रिम्स परिसर में तो चार वर्षों तक खुलेआम एक निजी अपार्टमेंट का निर्माण होता रहा... यह तभी संभव है जब माफियाओं को सरकार और उसके प्रभावी तंत्र का संरक्षण प्राप्त हो।"

संलिप्तता: उन्होंने इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ रांची नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों को समान रूप से संलिप्त बताया।

नगर निगम पर निशाना: साह ने कहा कि जहाँ आम लोगों के साधारण मकानों के नक्शे वर्षों तक पास नहीं होते, वहाँ चार साल तक अवैध अपार्टमेंट का निर्माण बिना अधिकारियों की शह के चलना असंभव है।

पूर्व डीसी और बरियातू जमीन का मुद्दा

भाजपा प्रवक्ता ने बरियातू की जमीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस जमीन पर सेना का दावा था, उसे हथियाने वाले पूर्व डीसी (जो मास्टरमाइंड बताए जाते हैं) को सरकार ने दोबारा सत्ता तंत्र में शामिल कर लिया है। अब उसी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर निजी अपार्टमेंट खड़ा कर दिया गया है।

रांची नगर निगम 'भ्रष्ट अधिकारियों की शरणस्थली'

अजय साह ने रांची नगर निगम पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया:

भ्रष्टाचार का तंत्र: उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम पूरे राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों की शरणस्थली बन गया है। दूसरे जिलों में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अधिकारियों को यहाँ पदोन्नत कर भेजा जाता है, ताकि वे राजधानी में "बड़े पैमाने पर खेल" कर सकें।

चुनाव न कराने का कारण: उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में जारी इसी भ्रष्टाचार के तंत्र के कारण पिछले पाँच वर्षों से राज्य में नगर निगम चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।

रिम्स-2 पर 'हड़पने' की आशंका

अजय साह ने सवाल उठाया कि जब वर्तमान रिम्स की जमीन बिल्डरों के हवाले कर दी गई है, तो क्या इसी "रिम्स मॉडल" को लागू करने के लिए सरकार भारी जनविरोध के बावजूद रिम्स-2 के लिए निवासियों की जमीन अधिग्रहित करने पर तुली हुई है? उन्होंने आशंका जताई कि रिम्स-2 की जमीन भी भूमाफियाओं के लिए नया खजाना बनाने की तैयारी है।

निष्पक्ष जांच की मांग

भाजपा ने आरोप लगाया कि जहां नगर निगम आम नागरिकों के साधारण मकानों पर बुलडोजर चलाने में तत्पर रहता है, वहीं इस अवैध निर्माण पर वर्षों तक केवल "नोटिस-नोटिस" का खेल खेलता रहा। भाजपा ने यह भी दावा किया कि इस अवैध निर्माण में कांग्रेस के एक विधायक का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके कारण पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपाइयो ने किया भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।असम के राज्यपाल का भाजपाइयो ने किया स्वागत अभिनन्दन कई कार्यक्रमो में शिरकत करने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओ से उनका कुशल क्षेम पूछा।राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बमरौली एयरपोर्ट से शाम 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं व लोगो से मुलाकात व अल्प विश्राम के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल शुक्रवार को प्रयागराज शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों शिरकत करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह डॉ शैलेष पांडेय अरुण पटेल आनन्द दुबे आशीष केसरवानी रवि केसरवानी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा नीरज दीक्षित शुभम सिंह विजय पटेल विश्वास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का हुआ भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधान सभा के अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रेरा में सन्त जय मिश्रा द्वारा ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महामंडलेश्वर एवं सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्तकर किया।

एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया इस अवसर पर यमुनानगर के लोगो से मुलाकात भी किया और यमुनानगर की स्थिति पर चर्चा भी की गई।

लोरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

लोरी गायन भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन कला-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।हमारे बचपन में माँ की गायी हुई न जाने कितनी लोरियां आज भी याद है पर आज के बच्चो ने क्या दादी नानी, माँ से कोई लोरी सुनी ? बहुधा शायद नही।इसलिए इसका पुनर्जागरण जरूरी है। इसी क्रम में सांस्कृतिक संस्था अभिनव प्रयागराज ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के बच्चो के लिए"द्वितीय लोरी प्रतियोगिता 2025"आयोजित किया।लोरी प्रतियोगिता के दोनों वर्गो के नाम सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय महिला गायिकाओं पर रखा गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 6,7,8,व 9 केे बच्चे थे जिसमें प्रथम पुरस्कार लता मंगेशकर ग्रुप से इशिका कुशवाहा परिधि सिंह साक्षी गुप्ता विदुषी चौधरी व गरिमा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार सुनिधि चौहान ग्रुप से अदिति तिवारी आस्था शुक्ला व सुरभि झा को तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्युषा सिंह युशिता शर्मा नंदिनी पाल रिद्धि सिंह व रितिका जायसवाल को मिला। दूसरे वर्ग मेें 11वीं तथा 12वी के छात्र थे जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया घोषाल ग्रुप से आस्था पांडेय,आभा श्रीवास्तव गरिमा मिश्रा सौम्या नैलवाल व सोनी बिष्ट को तथा द्वितीय पुरस्कार शुभ्रा पाल सलोनी एरन दिशा कुमारी आकाशी गुप्ता व सृष्टि कैथवास को तथा तृतीय पुरस्कार गीता दत्ता ग्रुप से दीपशिखा वैष्णवी मानवी सोनकर को मिला।प्रतियोगिता में निर्णायक जाने माने राष्ट्रीय गायक मनोज गुुप्ता तथा वरिष्ठ सांस्कृतिज्ञ शैलेश श्रीवास्तव रहे।

संस्था के मीडिया अधिकारी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा लोरी गायन भारत की सबसे प्राचीन गायन परंपरा है जो विलुप्त होने के कगार पर है इसको विलुप्त नहीं होना चाहिए इसका आयोजन सर्वत्र होना चाहिए।मुख्य अतिथि बाके बिहारी पांडेय ने कहा कि पुनर्जागरण में लोरियों का प्रथम स्थान है।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में रितिक श्रीवास्तव शादमा खातून सर्वेश प्रजापति, अमरेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदित्य सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव का अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान रहा।अंत में मुख्य अतिथि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बाँके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। ‌बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

दारू प्रखंड के मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में जीर्णोधार कार्य का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया शिलान्यास

हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ईरगा बडवार में डीएमएफटी मद से होने वाले जीर्णोधार कार्य का गुरुवार को माननीय प्रदीप प्रसाद द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से विद्यालय के संपूर्ण कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा। 

लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर विद्यालय को बेहतर एवं सुरक्षित भवन, उन्नत शैक्षणिक संसाधन, और व्यवस्थित अध्ययन वातावरण उपलब्ध होगा। इससे छात्रों के सीखने की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव आएगा और विद्यालय की अधोसंरचना लंबे समय तक टिकाऊ एवं उपयोगी बनेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने विद्यालय की वर्तमान आवश्यकताओं, बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग का पूरा होना क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा सदैव प्रयास रहा है कि क्षेत्र का हर बच्चा सशक्त हो और उसे समान अवसरों वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। डीएमएफटी मद से प्रारंभ यह कार्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला को मजबूत करेगा। इस दिशा में जनता के निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की।

मौके पर भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, बिरजू रवि, रामअवतार शर्मा, विश्शेवर पाण्डेय,उप मुखिया देवनारायण प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सीताराम महतों, अर्जुन प्रसाद, टुन्नू पाण्डेय,भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश साव, दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंसत नारायण, नारायण कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, छेदी यादव, प्रमेश्वर यादव, अमृत पासवान, राजू कुशवाहा, संजय मेहता, महेन्द्र कुशवाहा, विजय राम सहित सैकेडों संख्या मे लोग उपस्थित रहें।

उपायुक्त ने किया हजारीबाग संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, अधिकारियों को मिले निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह आज प्रातः संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टॉवर पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कक्षाओं एवं शौचालयों की स्थिति, हॉस्टल की साफ–सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्टल की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव हेतु जालियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं तथा परिसर में दो-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टोर रूम, पेयजल आपूर्ति तथा होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संप्रेक्षण गृह में 16 वर्ष एवं 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अलग-अलग हॉस्टल में आवासित किया जाए, ताकि बेहतर अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्परता से लागू करने तथा बच्चों के हित में उत्तम वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती सुनीता कुमारी,जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार मौजूद थे।

रिम्स कैंपस में अवैध निर्माण पर BJP का तीखा हमला: 'सरकार संरक्षित व्यवस्थित लूट जारी'


भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और सरकार को घेरा; आशंका जताई- 'रिम्स-2 की जमीन भी इसी मॉडल पर हड़पने की तैयारी'

रांची स्थित रिम्स अस्पताल परिसर में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार और सरकारी तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राजधानी रांची में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर ज़मीन की व्यवस्थित और संगठित लूट जारी है।

'माफिया-सरकारी तंत्र' के गठजोड़ का आरोप

अजय साह ने रिम्स परिसर में चार साल तक खुलेआम निजी अपार्टमेंट का निर्माण होने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं:

संरक्षण का आरोप: "सामान्यतः ज़मीन माफिया दो–तीन दिनों में अवैध कब्ज़ा कर भाग खड़े होते हैं, लेकिन रिम्स परिसर में तो चार वर्षों तक खुलेआम एक निजी अपार्टमेंट का निर्माण होता रहा... यह तभी संभव है जब माफियाओं को सरकार और उसके प्रभावी तंत्र का संरक्षण प्राप्त हो।"

संलिप्तता: उन्होंने इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ रांची नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों को समान रूप से संलिप्त बताया।

नगर निगम पर निशाना: साह ने कहा कि जहाँ आम लोगों के साधारण मकानों के नक्शे वर्षों तक पास नहीं होते, वहाँ चार साल तक अवैध अपार्टमेंट का निर्माण बिना अधिकारियों की शह के चलना असंभव है।

पूर्व डीसी और बरियातू जमीन का मुद्दा

भाजपा प्रवक्ता ने बरियातू की जमीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस जमीन पर सेना का दावा था, उसे हथियाने वाले पूर्व डीसी (जो मास्टरमाइंड बताए जाते हैं) को सरकार ने दोबारा सत्ता तंत्र में शामिल कर लिया है। अब उसी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर निजी अपार्टमेंट खड़ा कर दिया गया है।

रांची नगर निगम 'भ्रष्ट अधिकारियों की शरणस्थली'

अजय साह ने रांची नगर निगम पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया:

भ्रष्टाचार का तंत्र: उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम पूरे राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों की शरणस्थली बन गया है। दूसरे जिलों में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अधिकारियों को यहाँ पदोन्नत कर भेजा जाता है, ताकि वे राजधानी में "बड़े पैमाने पर खेल" कर सकें।

चुनाव न कराने का कारण: उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में जारी इसी भ्रष्टाचार के तंत्र के कारण पिछले पाँच वर्षों से राज्य में नगर निगम चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।

रिम्स-2 पर 'हड़पने' की आशंका

अजय साह ने सवाल उठाया कि जब वर्तमान रिम्स की जमीन बिल्डरों के हवाले कर दी गई है, तो क्या इसी "रिम्स मॉडल" को लागू करने के लिए सरकार भारी जनविरोध के बावजूद रिम्स-2 के लिए निवासियों की जमीन अधिग्रहित करने पर तुली हुई है? उन्होंने आशंका जताई कि रिम्स-2 की जमीन भी भूमाफियाओं के लिए नया खजाना बनाने की तैयारी है।

निष्पक्ष जांच की मांग

भाजपा ने आरोप लगाया कि जहां नगर निगम आम नागरिकों के साधारण मकानों पर बुलडोजर चलाने में तत्पर रहता है, वहीं इस अवैध निर्माण पर वर्षों तक केवल "नोटिस-नोटिस" का खेल खेलता रहा। भाजपा ने यह भी दावा किया कि इस अवैध निर्माण में कांग्रेस के एक विधायक का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके कारण पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।