10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

#nitishkumarshapath_grahan  

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए है। आज पटना के गांधी मैदान में उन्होंने रिकॉर्ड 10वीं बार उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम के साथ ही आज सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत इन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए।

Image 2Image 3Image 4Image 5

नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली। सबसे पहले राज्‍यपाल आर‍िफ मोहम्‍मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के बाद सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। वह दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। 

लेसी सिंह और रामकृपाल यादव भी बने मंत्री

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडये और दिलीप जायसवाल ने एक साथ शपथ ली। इसके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई। 

श्रेयसी सिंह को भी मिली कैबिनेट में जगह

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जमा खान, संजय सिंह टाइगर, नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और रमा निषाद को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद श्रेयसी सिंह, लखेंद्र रोशन, दीपक प्रकाश, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार को मंत्री मद की शपथ दिलाई।

मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों की दवाइयों का कैंप आयोजित

बहसुमा/मेरठ।मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों के लिए दवाइयों का स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में डॉक्टर स्टेट ब्रांच हेड गौरव मेहरा, छवि बंसल, नॉर्थ हेड निशांत चौधरी एवं ऑर्गेनाइज़र अंजू रानी मौजूद रहे।इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न दवाइयों की जानकारी दी तथा इंडियागॉर ब्रांड बूस्टर सुपर के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से बताया।

कैंप में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार, जोगिंदर सिंह, आकाश खंगवाल, विकास खंगवाल, अरुण कुमार, वीर सिंह, सुभाष, मोंटी, भीम सिंह, जयवीर सिंह मनीष कुमार रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विश्व शौचालय दिवस–क्लीन टॉयलेट अभियान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट अभियान के अन्तर्गत जोन 08 स्थित झूंसी पुलिस चौकी प्रयागराज में नव निर्मित आकांक्षी शौचालय का विधिवत लोकार्पण महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पार्षद अनिल यादव(घुन्नू)की गरिमामयी उपस्थिति रही।लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि—स्वच्छ सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय रोटी कपड़ा और मकान की भांति प्रत्येक नागरिक की मूलभूत आवश्यकता है।नगर निगम प्रयागराज नागरिक सुविधाओ के विस्तार हेतु पूर्णतःसंकल्पित है और स्वच्छता सेवाओ की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार के लिए कटिबद्ध है।

शहर भर के शौचालयो का कायाकल्प-महापौर

क्लीन टॉयलेट अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में स्थित चिन्हित सार्वजनिक शौचालयो का व्यापक कायाकल्प किया गया।

इस दौरान—शौचालय परिसरो की मरम्मत समुचित सफाई एवं पेंटिंग.परिसर का सौन्दर्यीकरण

मालाओ फूलो एवं रंगोली के माध्यम से स्वागत-सज्जा

उपयोगकर्ताओ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सूचना सामग्री का प्रदर्शन जैसी गतिविधियां संचालित की गई।

महिलाओ के लिए पिंक शौचालयो में विशेष व्यवस्थाएं।महिलाओ की सुविधा गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा निर्मित पिंक शौचालयो में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है

शिशु-देखभाल हेतु बेबी केयर सुविधा

माहवारी के दौरान आकस्मिक आवश्यकता हेतु सेनेटरी पैड उपलब्धता

सेनेटरी पैड निस्तारण (डिस्ट्रॉयल)मशीन

फीडबैक मशीन से उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया संग्रह

शौचालय उपयोग संबंधी निर्देश बोर्ड

हैंडवॉश तौलिया एवं हैंड ड्रायर की उपलब्धता

सुरक्षा एवं अनुशासन हेतु पिंक शौचालयों में महिला शौचालय प्रहरी

सार्वजनिक स्थलो के पुरुष शौचालयो में शौचालय प्रहरी

ये व्यवस्थाएँ महिलाओ दिव्यांगजनो बच्चो तथा वरिष्ठ नागरिको को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करती हैं।ऊर्जा-संरक्षण एवं सुरक्षा प्रबंधन शौचालय परिसरो में—पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बिजली की निर्भरता कम करने हेतु सौर ऊर्जा आधारित उपकरण स्वच्छता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से नियमित निरीक्षण एवं निगरानी आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं दैनिक देखरेख की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई है।नगर निगम प्रयागराज का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो।क्लीन टॉयलेट अभियान इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है,जो स्वच्छता संवर्धन और शहरी गरिमा के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिको सहित नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक किया गया नमन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत उपस्थित बालिकाओं को महिला आरक्षियों के द्वारा सुरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सीतापुर जिले के जिला संगठन मंत्री हर्षित ने छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप स प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, तहसील संयोजक विकास मौर्य, अजय वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित थीं।
अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेले की यातायात प्रबंधन योजना की हुई बैठक।

सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने तथा स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारों का प्रयोग करने के सुझाव।

साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम करेगी इंस्पेक्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आए हुए श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ॰ संजीव गुप्ता तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबंधन योजना पार्किंग व्यवस्था साइनेज व्यवस्था तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम मेला के अधिकारियो द्वारा सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को मेला के लेआउट एवं इस वर्ष बाढ़ के पानी के घटने के उपरांत अब तक उपलब्ध हुई भूमि तथा पूर्व में आयोजित मेलों में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से मेला क्षेत्र की ओर आ रहे मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनों पर किन रास्तों से लाया जाएगा उस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस बार आने वाले स्नानार्थियो की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने पर भी सहमति बनी है जिसके लिए मेला प्रशासन अब गूगल के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।साथ ही स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारो का भी प्रयोग किया जाएगा। साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जनपद एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर साइन बोर्ड के डिजाइन एवं उनकी स्ट्रैटेजिक लोकेशन फाइनल करेगी।बैठक में आइजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्रा पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिंदर कुमार एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ अजय पाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगरायुक्त सीलम साई तेजा अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद समेत सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा संयुक्त निरीक्षण

ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बैठक के उपरांत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मेला एवं आसपास के क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। सर्वप्रथम मेला कार्यालय से झूंसी रेलवे स्टेशन जाकर वहाँ पर आने वाली भीड़ के दृष्टिगत किस तरह की व्यवस्थाओं की आवश्यकता है उस पर चर्चा की गई।तत्पश्चात् अंदावां होते हुए टिकर माफ़ी आश्रम के सामने से छतनाग घाट तक जाकर यातायात प्रबन्धन योजना पर मंथन हुआ।

माघ मेला-2026 की तैयारियो को लेकर अधिकारियो ने किया व्यापक निरीक्षण.व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सफल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रयागराज प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन पुलिस आयुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)तथा जिलाधिकारी प्रयागराज संयुक्त रूप से मैदान में उतरते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।अधिकारियो का दल सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ यात्रियों की आवाजाही भीड़ प्रबंधन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

माघ मेला के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी रूट से पहुंचती है इसलिए अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।इसके बाद निरीक्षण दल अंदावा रिवर फ्रंट छतनाग- झूंसी और दारागंज क्षेत्रों में पहुँचा।इन स्थानो को मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण आवागमन बिंदुओं में शामिल किया गया है।अधिकारियो ने सड़क मार्ग बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था सूचना पट्ट आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता चौकसी व्यवस्था PAC/पुलिस बल की तैनाती तथा नदी तट पर सुरक्षा उपायो की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया।रिवर फ्रंट और संगम क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी मजबूत करने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और CCTV कैमरों को समय रहते क्रियाशील करने पर बल दिया। साथ ही आपदा प्रबन्धन टीमों की उपलब्धता जल पुलिस की सक्रियता और नाव संचालकों के पंजीकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।छतनाग और दारागंज क्षेत्रो में सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा माना गया।

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस से कहा कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही व्यवहारिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यातायात नगर आयुक्त सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागो को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने समन्वय मजबूत रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए।अधिकारियो ने कहा कि माघ मेला-2026 विश्व-स्तरीय आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटे हैं।

गड्ढो का पानी पीने को मजबूर. बुनियादी सुविधाओ के अभाव से ग्रामीण परेशान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र सिलौधी और सिरहीर गांव के पहाड़ी इलाको में जीवन आज भी संघर्ष का पर्याय बना हुआ है।यहां के ग्रामीणों को सबसे बड़ी समस्या साफ पेयजल की है। आधुनिक दौर में जब सरकारे हर घर नल जल योजना, पाइपलाइन टैंक और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का दावा करती है वही मेजा की पहाड़ियों पर रहने वाले हजारों लोग आज भी गड्ढों और प्राकृतिक जलस्रोतो में जमा हुए पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है।यह तस्वीर विकास के सरकारी दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वर्षों पहले जब कोई व्यवस्था नहीं थी तब लोग गड्ढो पोखरो और तालाबो का ही सहारा लेते थे लेकिन समय बदलने के बावजूद आज भी हालात जस के तस बने हुए है।बरसात का पानी पहाड़ी चट्टानो के बीच बने गड्ढों में भर जाता है और वही धीरे-धीरे महीनो तक जमा रहता है। इसी गंदे और प्रदूषित पानी का उपयोग ग्रामीण पीने नहाने और जानवरों को पिलाने तक के लिए करते है।साफ पानी की सुविधा न होने से ग्रामीण न चाहते हुए भी इसी पर निर्भर रहने को मजबूर है।गांव के निवासी रामचरन बताते है सरकार कहती है कि हर घर नल से पानी मिलेगा लेकिन हमारी पहाड़ियो पर न कोई पाइपलाइन बिछी और न ही कोई टंकी बनी।हम आज भी गड्ढों का पानी पीते है।बीमार हों तो अस्पताल भी दूर है।वही शारदा देवी कहती है “बरसात में पानी भर जाता है वही पी लेते हैं। सूखे के दिनों में पानी के लिए मीलो चलना पड़ता है। कई बार बच्चे पेट दर्द, उल्टी-दस्त से बीमार पड़ जाते है।ग्रामीणो का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास कार्यों को हमेशा पीछे कर दिया जाता है। न पेयजल की योजना लागू होती है न सड़के बन पाती हैं। कई बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो को शिकायत की गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि क्षेत्र के बारे में योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन क्रियान्वयन शून्य रहता है।ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी मानते है कि यदि पहाड़ी इलाके में जल्द ही स्थायी पेयजल व्यवस्था नही की गई तो आने वाले दिनों में गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है।उन्होंने मांग की है कि यहां हैंडपंप ट्यूबवेल टंकी और पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को गंदा पानी पीने से मुक्ति मिल सके।मेजा क्षेत्र की यह तस्वीर बताती है कि विकास के दावे और वास्तविकता में कितना बड़ा अंतर है।आज भी कई गांव बुनियादी सुविधाओ से वंचित है और ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति के भरोसे ही जीने को मजबूर हैं।

10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

#nitishkumarshapath_grahan  

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए है। आज पटना के गांधी मैदान में उन्होंने रिकॉर्ड 10वीं बार उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम के साथ ही आज सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत इन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए।

Image 2Image 3Image 4Image 5

नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली। सबसे पहले राज्‍यपाल आर‍िफ मोहम्‍मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के बाद सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। वह दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। 

लेसी सिंह और रामकृपाल यादव भी बने मंत्री

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडये और दिलीप जायसवाल ने एक साथ शपथ ली। इसके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई। 

श्रेयसी सिंह को भी मिली कैबिनेट में जगह

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जमा खान, संजय सिंह टाइगर, नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और रमा निषाद को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद श्रेयसी सिंह, लखेंद्र रोशन, दीपक प्रकाश, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार को मंत्री मद की शपथ दिलाई।

मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों की दवाइयों का कैंप आयोजित

बहसुमा/मेरठ।मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों के लिए दवाइयों का स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में डॉक्टर स्टेट ब्रांच हेड गौरव मेहरा, छवि बंसल, नॉर्थ हेड निशांत चौधरी एवं ऑर्गेनाइज़र अंजू रानी मौजूद रहे।इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न दवाइयों की जानकारी दी तथा इंडियागॉर ब्रांड बूस्टर सुपर के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से बताया।

कैंप में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार, जोगिंदर सिंह, आकाश खंगवाल, विकास खंगवाल, अरुण कुमार, वीर सिंह, सुभाष, मोंटी, भीम सिंह, जयवीर सिंह मनीष कुमार रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विश्व शौचालय दिवस–क्लीन टॉयलेट अभियान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट अभियान के अन्तर्गत जोन 08 स्थित झूंसी पुलिस चौकी प्रयागराज में नव निर्मित आकांक्षी शौचालय का विधिवत लोकार्पण महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पार्षद अनिल यादव(घुन्नू)की गरिमामयी उपस्थिति रही।लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि—स्वच्छ सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय रोटी कपड़ा और मकान की भांति प्रत्येक नागरिक की मूलभूत आवश्यकता है।नगर निगम प्रयागराज नागरिक सुविधाओ के विस्तार हेतु पूर्णतःसंकल्पित है और स्वच्छता सेवाओ की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार के लिए कटिबद्ध है।

शहर भर के शौचालयो का कायाकल्प-महापौर

क्लीन टॉयलेट अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में स्थित चिन्हित सार्वजनिक शौचालयो का व्यापक कायाकल्प किया गया।

इस दौरान—शौचालय परिसरो की मरम्मत समुचित सफाई एवं पेंटिंग.परिसर का सौन्दर्यीकरण

मालाओ फूलो एवं रंगोली के माध्यम से स्वागत-सज्जा

उपयोगकर्ताओ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सूचना सामग्री का प्रदर्शन जैसी गतिविधियां संचालित की गई।

महिलाओ के लिए पिंक शौचालयो में विशेष व्यवस्थाएं।महिलाओ की सुविधा गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा निर्मित पिंक शौचालयो में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है

शिशु-देखभाल हेतु बेबी केयर सुविधा

माहवारी के दौरान आकस्मिक आवश्यकता हेतु सेनेटरी पैड उपलब्धता

सेनेटरी पैड निस्तारण (डिस्ट्रॉयल)मशीन

फीडबैक मशीन से उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया संग्रह

शौचालय उपयोग संबंधी निर्देश बोर्ड

हैंडवॉश तौलिया एवं हैंड ड्रायर की उपलब्धता

सुरक्षा एवं अनुशासन हेतु पिंक शौचालयों में महिला शौचालय प्रहरी

सार्वजनिक स्थलो के पुरुष शौचालयो में शौचालय प्रहरी

ये व्यवस्थाएँ महिलाओ दिव्यांगजनो बच्चो तथा वरिष्ठ नागरिको को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करती हैं।ऊर्जा-संरक्षण एवं सुरक्षा प्रबंधन शौचालय परिसरो में—पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बिजली की निर्भरता कम करने हेतु सौर ऊर्जा आधारित उपकरण स्वच्छता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से नियमित निरीक्षण एवं निगरानी आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं दैनिक देखरेख की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई है।नगर निगम प्रयागराज का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो।क्लीन टॉयलेट अभियान इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है,जो स्वच्छता संवर्धन और शहरी गरिमा के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिको सहित नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक किया गया नमन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत उपस्थित बालिकाओं को महिला आरक्षियों के द्वारा सुरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सीतापुर जिले के जिला संगठन मंत्री हर्षित ने छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप स प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, तहसील संयोजक विकास मौर्य, अजय वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित थीं।
अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेले की यातायात प्रबंधन योजना की हुई बैठक।

सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने तथा स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारों का प्रयोग करने के सुझाव।

साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम करेगी इंस्पेक्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आए हुए श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ॰ संजीव गुप्ता तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबंधन योजना पार्किंग व्यवस्था साइनेज व्यवस्था तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम मेला के अधिकारियो द्वारा सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को मेला के लेआउट एवं इस वर्ष बाढ़ के पानी के घटने के उपरांत अब तक उपलब्ध हुई भूमि तथा पूर्व में आयोजित मेलों में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से मेला क्षेत्र की ओर आ रहे मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनों पर किन रास्तों से लाया जाएगा उस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस बार आने वाले स्नानार्थियो की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने पर भी सहमति बनी है जिसके लिए मेला प्रशासन अब गूगल के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।साथ ही स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारो का भी प्रयोग किया जाएगा। साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जनपद एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर साइन बोर्ड के डिजाइन एवं उनकी स्ट्रैटेजिक लोकेशन फाइनल करेगी।बैठक में आइजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्रा पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिंदर कुमार एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ अजय पाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगरायुक्त सीलम साई तेजा अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद समेत सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा संयुक्त निरीक्षण

ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बैठक के उपरांत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मेला एवं आसपास के क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। सर्वप्रथम मेला कार्यालय से झूंसी रेलवे स्टेशन जाकर वहाँ पर आने वाली भीड़ के दृष्टिगत किस तरह की व्यवस्थाओं की आवश्यकता है उस पर चर्चा की गई।तत्पश्चात् अंदावां होते हुए टिकर माफ़ी आश्रम के सामने से छतनाग घाट तक जाकर यातायात प्रबन्धन योजना पर मंथन हुआ।

माघ मेला-2026 की तैयारियो को लेकर अधिकारियो ने किया व्यापक निरीक्षण.व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सफल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रयागराज प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन पुलिस आयुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)तथा जिलाधिकारी प्रयागराज संयुक्त रूप से मैदान में उतरते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।अधिकारियो का दल सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ यात्रियों की आवाजाही भीड़ प्रबंधन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

माघ मेला के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी रूट से पहुंचती है इसलिए अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।इसके बाद निरीक्षण दल अंदावा रिवर फ्रंट छतनाग- झूंसी और दारागंज क्षेत्रों में पहुँचा।इन स्थानो को मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण आवागमन बिंदुओं में शामिल किया गया है।अधिकारियो ने सड़क मार्ग बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था सूचना पट्ट आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता चौकसी व्यवस्था PAC/पुलिस बल की तैनाती तथा नदी तट पर सुरक्षा उपायो की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया।रिवर फ्रंट और संगम क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी मजबूत करने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और CCTV कैमरों को समय रहते क्रियाशील करने पर बल दिया। साथ ही आपदा प्रबन्धन टीमों की उपलब्धता जल पुलिस की सक्रियता और नाव संचालकों के पंजीकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।छतनाग और दारागंज क्षेत्रो में सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा माना गया।

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस से कहा कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही व्यवहारिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यातायात नगर आयुक्त सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागो को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने समन्वय मजबूत रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए।अधिकारियो ने कहा कि माघ मेला-2026 विश्व-स्तरीय आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटे हैं।

गड्ढो का पानी पीने को मजबूर. बुनियादी सुविधाओ के अभाव से ग्रामीण परेशान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र सिलौधी और सिरहीर गांव के पहाड़ी इलाको में जीवन आज भी संघर्ष का पर्याय बना हुआ है।यहां के ग्रामीणों को सबसे बड़ी समस्या साफ पेयजल की है। आधुनिक दौर में जब सरकारे हर घर नल जल योजना, पाइपलाइन टैंक और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का दावा करती है वही मेजा की पहाड़ियों पर रहने वाले हजारों लोग आज भी गड्ढों और प्राकृतिक जलस्रोतो में जमा हुए पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है।यह तस्वीर विकास के सरकारी दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वर्षों पहले जब कोई व्यवस्था नहीं थी तब लोग गड्ढो पोखरो और तालाबो का ही सहारा लेते थे लेकिन समय बदलने के बावजूद आज भी हालात जस के तस बने हुए है।बरसात का पानी पहाड़ी चट्टानो के बीच बने गड्ढों में भर जाता है और वही धीरे-धीरे महीनो तक जमा रहता है। इसी गंदे और प्रदूषित पानी का उपयोग ग्रामीण पीने नहाने और जानवरों को पिलाने तक के लिए करते है।साफ पानी की सुविधा न होने से ग्रामीण न चाहते हुए भी इसी पर निर्भर रहने को मजबूर है।गांव के निवासी रामचरन बताते है सरकार कहती है कि हर घर नल से पानी मिलेगा लेकिन हमारी पहाड़ियो पर न कोई पाइपलाइन बिछी और न ही कोई टंकी बनी।हम आज भी गड्ढों का पानी पीते है।बीमार हों तो अस्पताल भी दूर है।वही शारदा देवी कहती है “बरसात में पानी भर जाता है वही पी लेते हैं। सूखे के दिनों में पानी के लिए मीलो चलना पड़ता है। कई बार बच्चे पेट दर्द, उल्टी-दस्त से बीमार पड़ जाते है।ग्रामीणो का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास कार्यों को हमेशा पीछे कर दिया जाता है। न पेयजल की योजना लागू होती है न सड़के बन पाती हैं। कई बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो को शिकायत की गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि क्षेत्र के बारे में योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन क्रियान्वयन शून्य रहता है।ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी मानते है कि यदि पहाड़ी इलाके में जल्द ही स्थायी पेयजल व्यवस्था नही की गई तो आने वाले दिनों में गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है।उन्होंने मांग की है कि यहां हैंडपंप ट्यूबवेल टंकी और पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को गंदा पानी पीने से मुक्ति मिल सके।मेजा क्षेत्र की यह तस्वीर बताती है कि विकास के दावे और वास्तविकता में कितना बड़ा अंतर है।आज भी कई गांव बुनियादी सुविधाओ से वंचित है और ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति के भरोसे ही जीने को मजबूर हैं।