जीवन मूल्यों को बचाना संविधान और आयोग की जिम्मेदारी, साई कॉलेज में मनाया गया मानवाधिकार दिवस
अम्बिकापुर- जो अधिकार हमे प्रकृति प्रदत्त मिलें हैं जिनके लिये हम कोई मूल्य अदा नहीं करते हैं, वे मानवाधिकार हैं। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर लीगल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील शुक्ला ने कही।
उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकार, कर्तव्य संविधान द्वारा प्रदत्त हैं और इनका संरक्षण भी है। जीवन जीने का अधिकार सभी को है और किसी को उससे वंचित नहीं किया जा सकता है।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें दूसरों का सम्मान करना चाहिए। जब हम दूसरों के अधिकारों का सम्मान करते हैं तो अपने अधिकार सुरक्षित होते हैं।
डॉ. अजय कुमार तिवारी ने विधि द्वारा स्थापित मानवाधिकार आयोग के गठन, पेरिस सिद्धांत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग जांच के लिए प्रस्ताव कर सकता है। उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी, कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन शिप्रा दत्ता और साक्षी सिंह ने किया और लीगल लिट्रेसी क्लब प्रभारी डॉ. दिनेश शाक्य ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।












सुल्तानपुर,बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित व भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बनकर उभरे अमर मंत्र जिसे हमारे राष्ट्रगीत का गौरव हासिल है की 150 वीं वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर को केंद्र सरकार द्वारा पूरे वर्ष राष्ट्रव्यापी जन-उत्सव के रूप में मनाये जाने के निर्णय से हर हिंदुस्तानी आह्लादित व रोमांचित है,, उसी क्रम में गोमती मित्र मण्डल समिति सुल्तानपुर ने भी अपने को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुये यह निर्णय लिया है की अब से प्रत्येक गोमती मित्र आपस में व जनमानस के साथ भी पारस्परिक अभिवादन वन्देमातरम से ही करेगा साथ ही यथासंभव इससे जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित करने का प्रयास करेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के इस निर्णय पे प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा शालिनी कसौधन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,सेनजीत कसौधन,रामु सोनी,युवा मण्डल संयोजक रामेन्द्र सिंह राणा,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,विपिन सोनी,आलोक तिवारी,सोनू सिंह,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते आम जनों से इस कार्यक्रम को बल प्रदान करने की अपील की है।
सुल्तानपुर,पौधरोपण के साथ-साथ ओपन जिम और शौचालय का हुआ उद्घाटन।भदैंया ब्लॉक के बदरुद्दीन पुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा प्राप्त सहायता से ओपन जिम और शौचालय का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं XI RTS देवमणि द्विवेदी द्वारा संपन्न, बच्चों की शारीरिक उर्जा का केंद्र बना ओपन जिम।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, IRFC शमीम अहमद, IRFC राम दत्त शर्मा, बेसक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता रहे मौजूद, तो वहीं इस सुअवसर के गवाह बने,स्वविश्वास संस्थान के सचिव राकेश द्विवेदी,संस्थान के कोषाध्यक्ष देशार्थ द्विवेदी क्वार्डीनेटर गरिमा सिंह।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं बदरुद्दीन पुर के प्रधान केदारनाथ यादव के साथ-साथ प्रख्यात समाजसेवी विपिन तिवारी लंभुआ, विपिन पांडेय पूरे बाघराय,भदैंया भा ज पा मंडल अध्यक्ष रोहित यादव,जिला प्रतिनिधि राजेश चतुर्वेदी,महामंत्री दिलीप सिंह बभनगंवा,जगदीश पुर प्रधान जय प्रकाश यादव,सलाह पुर प्रधान सरोजा देवी, समाजसेवी हौंसिला प्रसाद तिवारी, विद्वान् पंडित श्याम किशोर द्विवेदी, जगमोहन यादव,समाजसेवी रवी कांत निषाद,भाजपा बूथ अध्यक्ष बदरुद्दीन पुर विनोद निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भान निषाद एवं अमन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य,इस चर्चित एवं आधुनिकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया !!









2 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0