बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की टिप्पणी पर भारी विरोध, समाजवादी पार्टी ने बर्खास्तगी की मांग की
संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा बलिया जनपद को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर बलिया के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने प्रेस को बयान जारी कर कहा कि यह टिप्पणी न केवल मंत्री की गलत फहमियों का परिचायक है, बल्कि बलिया के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और जनपदवासियों का अपमान है।कान्हजी ने कहा कि यह विवाद किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बलिया की गरिमा को प्रभावित करने वाला मामला है। उन्होंने BJP सरकार पर आरोप लगाया कि गलत बयानबाजी उनकी आदत बन गई है और ऐसे मंत्रियों को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कान्हजी ने स्थानीय BJP नेताओं से भी अपील की कि वे संजय निषाद की आलोचना में मुखर हों, अन्यथा बलिया के लोगों से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं रखें।समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से संजय निषाद को मंत्रिमंडल से तत् काल बर्खास्त करने की मांग भी की है।
शिक्षकों को प्रथम स्तर के परामर्शदाता के रूप में विकसित करने का काम कर रहा है एकीकृत प्रशिक्षण*:*मनीष कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया !जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को एक परामर्शदाता के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षक बच्चों के स्तर के अनुरूप उनका विकास कर सकें।यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षण के 13 वे बैच के पांचवें दिन समापन के अवसर पर प्रेषित की गई।अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास करना है ताकि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल से रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए इस प्रशिक्षण को रोचक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में समय से सहभागिता, प्रस्तुतीकरण तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत इस बैच के प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्राथमिक विद्यालय भरपूरवा रसड़ा के सुभाष, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रसड़ा की सुमन यादव ,कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर गड़वार की श्वेता सिंह ,कंपोजिट विद्यालय करमपुर बेरूआरबारी की पुनीता पाठक ,कन्या प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो बैरिया की अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नवानगर के ऋषि राजकुमार गोल्डन, कंपोजिट विद्यालय आशापुर के विनय कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय जगदेवा बैरिया के विशंभर कुमार, कंपोजिट विद्यालय खारिका रेवती के अनूप कुमार वर्मा ,प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर रेवती के अमिताभ बच्चन ,कंपोजिट विद्यालय चौकनी बांसडीह के अग्निवेश तिवारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय नागपुर रसड़ा के घनश्याम कुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , भानु प्रताप सिंह,राम यश योगी,डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।
रामराज सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया आंखों का निशुल्क कैंप

बहसुमा।मेरठ।रामराज (मेरठ)।सनातन धर्म मंदिर रामराज में आज नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे।

कैंप में डॉ. रिज़वान, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मना गंभीर, डॉ. नरेंद्र गंभीर और डॉ. पूनम सहित अन्य चिकित्सा टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों की जांच कर आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

कैंप के दौरान अनीता पत्नी कृष्णपाल की भी आंखों की जांच की गई, जिनको डॉक्टरों ने जांच उपरांत उचित दवाई प्रदान की। आयोजन स्थल रामराज सनातन धर्म मंदिर में लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया और इस पहल की सराहना की।

बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु 15 दिसम्बर तक चलेगा विषेश अभियान

जिलाधिकारी ने बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु टीमो का किया गठन

प्रतिष्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य लेने की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी-सहायक श्रमायुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0प्र0शासन श्रम अनुभाग के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 के मध्य विषेश अभियान चलाकर बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(ASTU) जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्पेशल जूवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रतिनिधि चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुर्नवासन की कार्यवाही हेतु विधिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

उक्त के सम्बन्ध में सहायक श्रमायुक्त डॉ0 संजय कुमार लाल द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित टीम के सदस्यों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करते हुए अभियान को गति प्रदान करना सुनिष्चित करें साथ जनपद में स्थापित समस्त कारखाना ईट-भठ्ठो प्रतिश्ठानो के सेवायोजको से अपील की गयी कि वह अपने-अपने प्रतिश्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य न ले अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार लाल ने दी है।

10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी बन्धुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एन सीजेड सीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनो ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारो का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह सन्देश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।

क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारो को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अनामिका मंजरी सिमर चौधरी संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में सघन चेकिंग अभियान

358 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 2,28,677रुपए.9 अवैध वेन्डर पकड़े गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में में यात्रियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेन्डरो के विरुद्ध स्टेशनो एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है। 28.11.2025 से 30.11.2025 तक को प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या12802आनन्द विहार टर्मिनल-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली जंक्शन -कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 07419 चर्लापल्ली-बक्सर स्पेशल सहित अन्य गाड़ियो में क्रासकंट्री चेकिंग की गयी।

इस चेकिंग अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 358 यात्रियों को प्रभावित कर 2,28,677वसूल किए गए। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 127यात्रियो से1,14,997 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 228 यात्रियो से1,13, 280 रूपये एवं गन्दगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करे तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ

पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित

प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश

उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद

यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।

शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।

मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हजारीबाग: HZB Arogyam Institute of Nursing में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नाटक और प्रतियोगिताओं ने दिया संवेदनशील संदेश

हजारीबाग – HZB Arogyam Institute of Nursing में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सशक्त और प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना को मजबूती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, आशा और बीमारी के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष का प्रतीक था। दीप प्रज्वलन के पश्चात निदेशक हर्ष अजमेरा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों, सामाजिक कलंक, सुरक्षित व्यवहार और समय पर परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक के संवादों और दृश्यों ने बीमारी से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करते हुए दर्शकों को जागरूक और संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। प्रस्तुति के बाद कई दर्शक आपस में चर्चा करते दिखे, जो कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

इसके अलावा क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने शोध-आधारित तथ्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “एचआईवी/एड्स पर विजय केवल चिकित्सा उपायों से नहीं, बल्कि समाज की सोच में बदलाव, समय पर जांच और सहानुभूति से संभव है।” उन्होंने कहा कि सकारात्मक व्यवहार और परीक्षण ही महामारी की रोकथाम का सबसे बड़ा हथियार हैं। डॉक्टर अशोक ने प्रभावित लोगों के समर्थन और सामाजिक समावेशन पर विशेष जोर दिया।

निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि HZB Arogyam Institute of Nursing शिक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा, “हम केवल स्वास्थ्यकर्मी नहीं, बल्कि समाज के संवेदनशील रक्षक तैयार कर रहे हैं।” उन्होंने भविष्य में और अधिक सामुदायिक कार्यक्रमों, मुफ्त जांच शिविरों और जागरूकता अभियानों के आयोजन का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर कपिल मुनि प्रसाद, डॉक्टर बी.एन. प्रसाद, डॉक्टर रंजना शरण, डॉक्टर राहुल तथा प्रिंसिपल शबनम उपस्थित रहीं। सभी ने चिकित्सा तथ्यों के साथ-साथ समाजस्तरीय नीतियों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रिंसिपल शबनम ने समापन भाषण में छात्रों, फैकल्टी और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समापन के दौरान सभी ने यह संदेश दोहराया कि एचआईवी/एड्स से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए सामूहिक जागरूकता, समय पर जांच और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आवश्यक है।

HZB Arogyam Institute of Nursing ने पुनः यह संकल्प लिया कि वह स्वास्थ्य शिक्षा और जन-जागरण के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहेगा और समाज को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को और मजबूत करेगा।

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार थे, जबकि डॉक्टर अनुकर्ण पुरती, जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राज किशोर, वरिष्ठ चिकित्सक कपिल मुनी, ए.आर.टी.सी. प्रभारी डॉक्टर कात्यायनी सिंह, ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या नाज़िया मान तथा रक्त बैंक प्रतिनिधि नर्मल जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली के बाद सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं पौधा भेंट कर किया गया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने इस वर्ष की थीम“विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन — जान ही सुरक्षा है, और संवेदनशीलता ही शक्ति” का संदेश सभी को समझाया। उन्होंने बताया कि जागरूकता, सही जानकारी और समय पर उपचार ही एच.आई.वी./एड्स से बचाव के सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

जिला कार्यक्रम टीम ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति यदि नियमित रूप से ए.आर.टी. दवाएँ लेता है, तो उसे अन्य संक्रामक बीमारियों का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इसी क्रम में डॉक्टर राज किशोर एवं डॉक्टर कात्यायनी सिंह ने आई.सी.टी.सी. और ए.आर.टी.सी. केंद्रों पर उपलब्ध परामर्श, जाँच और निःशुल्क उपचार सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रंजीता, निखिल, सुनीता, तरन्नुम, बहादुर, सरयू, सन्नी, अखोरी सहित आई.सी.टी.सी., ए.आर.टी.सी., एस.एस.के., विहान, लक्ष्य हस्तक्षेप (टी.आई.) टीम Troy TI हज़ारीबा और अन्य संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करना रहा।

भक्ति की धारा में डूबा गढ़ी: प्राचीन पंचमुखी शिवालय में दिव्तीय वार्षिकोत्सव, उमड़ा जनसैलाब

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ कस्बे से सटे गांव गढ़ी में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवालय में सोमवार को भव्य दिव्तीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर आयोजित रूद्राभिषेक ,यज्ञ और विशाल भंडारे में शामिल होने के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह पवित्र रूद्राभिषेक व यज्ञ से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया। दूध, दही, घी, शहद, गन्ने का रस और विभिन्न औषधियों से किए गए इस अलौकिक अभिषेक को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

पूरा वातावरण 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवान शिव से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के नितिन कंबोज व अन्य सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य धर्म के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत करना और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाना है। रूद्राभिषेक व यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात, मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।

गांव के युवाओं और मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों ने प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस दौरान भंडारे में सेवा कर रहे एक स्थानीय निवासी ने बताया, "भगवान शिव की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष सफल होता है। इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ ने आयोजन को भव्यता प्रदान की है। वार्षिकोत्सव के प्रति क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों के समय एक मनोरम दृश्य रहा ।

आयोजक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस सफल आयोजन ने एक बार फिर गढ़ी के प्राचीन पंचमुखी शिवालय को धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की टिप्पणी पर भारी विरोध, समाजवादी पार्टी ने बर्खास्तगी की मांग की
संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा बलिया जनपद को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर बलिया के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने प्रेस को बयान जारी कर कहा कि यह टिप्पणी न केवल मंत्री की गलत फहमियों का परिचायक है, बल्कि बलिया के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और जनपदवासियों का अपमान है।कान्हजी ने कहा कि यह विवाद किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बलिया की गरिमा को प्रभावित करने वाला मामला है। उन्होंने BJP सरकार पर आरोप लगाया कि गलत बयानबाजी उनकी आदत बन गई है और ऐसे मंत्रियों को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कान्हजी ने स्थानीय BJP नेताओं से भी अपील की कि वे संजय निषाद की आलोचना में मुखर हों, अन्यथा बलिया के लोगों से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं रखें।समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से संजय निषाद को मंत्रिमंडल से तत् काल बर्खास्त करने की मांग भी की है।
शिक्षकों को प्रथम स्तर के परामर्शदाता के रूप में विकसित करने का काम कर रहा है एकीकृत प्रशिक्षण*:*मनीष कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया !जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे हैं शिक्षकों को एक परामर्शदाता के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षक बच्चों के स्तर के अनुरूप उनका विकास कर सकें।यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षण के 13 वे बैच के पांचवें दिन समापन के अवसर पर प्रेषित की गई।अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य शिक्षकों के अंदर संपूर्णता का विकास करना है ताकि बच्चों के प्रत्येक पहलू को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ढाला जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के नोडल से रवि रंजन खरे द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए इस प्रशिक्षण को रोचक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में समय से सहभागिता, प्रस्तुतीकरण तथा अनुशासन हेतु विभिन्न शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत इस बैच के प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्राथमिक विद्यालय भरपूरवा रसड़ा के सुभाष, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रसड़ा की सुमन यादव ,कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर गड़वार की श्वेता सिंह ,कंपोजिट विद्यालय करमपुर बेरूआरबारी की पुनीता पाठक ,कन्या प्राथमिक विद्यालय चकिया नंबर दो बैरिया की अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नवानगर के ऋषि राजकुमार गोल्डन, कंपोजिट विद्यालय आशापुर के विनय कुमार सिंह ,प्राथमिक विद्यालय जगदेवा बैरिया के विशंभर कुमार, कंपोजिट विद्यालय खारिका रेवती के अनूप कुमार वर्मा ,प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर रेवती के अमिताभ बच्चन ,कंपोजिट विद्यालय चौकनी बांसडीह के अग्निवेश तिवारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय नागपुर रसड़ा के घनश्याम कुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह, राम प्रकाश ,देवेंद्र सिंह, जानू राम , भानु प्रताप सिंह,राम यश योगी,डा अशफ़ाक ,हलचल चौधरी, किरण सिंह तथा डॉक्टर शाइस्ता अंजुम द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग हेतु पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्रा की भूमिका की भी प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई।
रामराज सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया आंखों का निशुल्क कैंप

बहसुमा।मेरठ।रामराज (मेरठ)।सनातन धर्म मंदिर रामराज में आज नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे।

कैंप में डॉ. रिज़वान, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मना गंभीर, डॉ. नरेंद्र गंभीर और डॉ. पूनम सहित अन्य चिकित्सा टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों की जांच कर आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

कैंप के दौरान अनीता पत्नी कृष्णपाल की भी आंखों की जांच की गई, जिनको डॉक्टरों ने जांच उपरांत उचित दवाई प्रदान की। आयोजन स्थल रामराज सनातन धर्म मंदिर में लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया और इस पहल की सराहना की।

बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु 15 दिसम्बर तक चलेगा विषेश अभियान

जिलाधिकारी ने बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु टीमो का किया गठन

प्रतिष्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य लेने की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी-सहायक श्रमायुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0प्र0शासन श्रम अनुभाग के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 के मध्य विषेश अभियान चलाकर बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(ASTU) जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्पेशल जूवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रतिनिधि चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुर्नवासन की कार्यवाही हेतु विधिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

उक्त के सम्बन्ध में सहायक श्रमायुक्त डॉ0 संजय कुमार लाल द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित टीम के सदस्यों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करते हुए अभियान को गति प्रदान करना सुनिष्चित करें साथ जनपद में स्थापित समस्त कारखाना ईट-भठ्ठो प्रतिश्ठानो के सेवायोजको से अपील की गयी कि वह अपने-अपने प्रतिश्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य न ले अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार लाल ने दी है।

10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी बन्धुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एन सीजेड सीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनो ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारो का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह सन्देश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।

क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारो को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अनामिका मंजरी सिमर चौधरी संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में सघन चेकिंग अभियान

358 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 2,28,677रुपए.9 अवैध वेन्डर पकड़े गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में में यात्रियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेन्डरो के विरुद्ध स्टेशनो एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है। 28.11.2025 से 30.11.2025 तक को प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या12802आनन्द विहार टर्मिनल-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली जंक्शन -कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 07419 चर्लापल्ली-बक्सर स्पेशल सहित अन्य गाड़ियो में क्रासकंट्री चेकिंग की गयी।

इस चेकिंग अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 358 यात्रियों को प्रभावित कर 2,28,677वसूल किए गए। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 127यात्रियो से1,14,997 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 228 यात्रियो से1,13, 280 रूपये एवं गन्दगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करे तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ

पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित

प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश

उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद

यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।

शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।

मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हजारीबाग: HZB Arogyam Institute of Nursing में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नाटक और प्रतियोगिताओं ने दिया संवेदनशील संदेश

हजारीबाग – HZB Arogyam Institute of Nursing में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सशक्त और प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना को मजबूती से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, आशा और बीमारी के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष का प्रतीक था। दीप प्रज्वलन के पश्चात निदेशक हर्ष अजमेरा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों, सामाजिक कलंक, सुरक्षित व्यवहार और समय पर परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक के संवादों और दृश्यों ने बीमारी से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करते हुए दर्शकों को जागरूक और संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। प्रस्तुति के बाद कई दर्शक आपस में चर्चा करते दिखे, जो कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

इसके अलावा क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने शोध-आधारित तथ्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “एचआईवी/एड्स पर विजय केवल चिकित्सा उपायों से नहीं, बल्कि समाज की सोच में बदलाव, समय पर जांच और सहानुभूति से संभव है।” उन्होंने कहा कि सकारात्मक व्यवहार और परीक्षण ही महामारी की रोकथाम का सबसे बड़ा हथियार हैं। डॉक्टर अशोक ने प्रभावित लोगों के समर्थन और सामाजिक समावेशन पर विशेष जोर दिया।

निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि HZB Arogyam Institute of Nursing शिक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा, “हम केवल स्वास्थ्यकर्मी नहीं, बल्कि समाज के संवेदनशील रक्षक तैयार कर रहे हैं।” उन्होंने भविष्य में और अधिक सामुदायिक कार्यक्रमों, मुफ्त जांच शिविरों और जागरूकता अभियानों के आयोजन का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर कपिल मुनि प्रसाद, डॉक्टर बी.एन. प्रसाद, डॉक्टर रंजना शरण, डॉक्टर राहुल तथा प्रिंसिपल शबनम उपस्थित रहीं। सभी ने चिकित्सा तथ्यों के साथ-साथ समाजस्तरीय नीतियों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रिंसिपल शबनम ने समापन भाषण में छात्रों, फैकल्टी और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समापन के दौरान सभी ने यह संदेश दोहराया कि एचआईवी/एड्स से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए सामूहिक जागरूकता, समय पर जांच और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आवश्यक है।

HZB Arogyam Institute of Nursing ने पुनः यह संकल्प लिया कि वह स्वास्थ्य शिक्षा और जन-जागरण के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहेगा और समाज को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को और मजबूत करेगा।

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

हज़ारीबाग : दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में आई.सी.टी.सी. (ICTC) एवं ए.आर.टी.सी. (ARTC) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूकता टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार थे, जबकि डॉक्टर अनुकर्ण पुरती, जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राज किशोर, वरिष्ठ चिकित्सक कपिल मुनी, ए.आर.टी.सी. प्रभारी डॉक्टर कात्यायनी सिंह, ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या नाज़िया मान तथा रक्त बैंक प्रतिनिधि नर्मल जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली के बाद सदर अस्पताल परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं पौधा भेंट कर किया गया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने इस वर्ष की थीम“विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन — जान ही सुरक्षा है, और संवेदनशीलता ही शक्ति” का संदेश सभी को समझाया। उन्होंने बताया कि जागरूकता, सही जानकारी और समय पर उपचार ही एच.आई.वी./एड्स से बचाव के सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

जिला कार्यक्रम टीम ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति यदि नियमित रूप से ए.आर.टी. दवाएँ लेता है, तो उसे अन्य संक्रामक बीमारियों का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इसी क्रम में डॉक्टर राज किशोर एवं डॉक्टर कात्यायनी सिंह ने आई.सी.टी.सी. और ए.आर.टी.सी. केंद्रों पर उपलब्ध परामर्श, जाँच और निःशुल्क उपचार सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रंजीता, निखिल, सुनीता, तरन्नुम, बहादुर, सरयू, सन्नी, अखोरी सहित आई.सी.टी.सी., ए.आर.टी.सी., एस.एस.के., विहान, लक्ष्य हस्तक्षेप (टी.आई.) टीम Troy TI हज़ारीबा और अन्य संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करना रहा।

भक्ति की धारा में डूबा गढ़ी: प्राचीन पंचमुखी शिवालय में दिव्तीय वार्षिकोत्सव, उमड़ा जनसैलाब

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ कस्बे से सटे गांव गढ़ी में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवालय में सोमवार को भव्य दिव्तीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर आयोजित रूद्राभिषेक ,यज्ञ और विशाल भंडारे में शामिल होने के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह पवित्र रूद्राभिषेक व यज्ञ से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया। दूध, दही, घी, शहद, गन्ने का रस और विभिन्न औषधियों से किए गए इस अलौकिक अभिषेक को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

पूरा वातावरण 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवान शिव से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के नितिन कंबोज व अन्य सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य धर्म के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत करना और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाना है। रूद्राभिषेक व यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात, मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।

गांव के युवाओं और मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों ने प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस दौरान भंडारे में सेवा कर रहे एक स्थानीय निवासी ने बताया, "भगवान शिव की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष सफल होता है। इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ ने आयोजन को भव्यता प्रदान की है। वार्षिकोत्सव के प्रति क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों के समय एक मनोरम दृश्य रहा ।

आयोजक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस सफल आयोजन ने एक बार फिर गढ़ी के प्राचीन पंचमुखी शिवालय को धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया है।