शक्तिनगर में दबंगों का तांडव: पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा, फिर भागते समय बाइक सवार को बोलेरो से रौंदा

विकास कुमार

शक्तिनगर (सोनभद्र)। औद्योगिक क्षेत्र शक्तिनगर की बीना कॉलोनी सोमवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। बेखौफ दबंगों ने न केवल एक युवक को घर के सामने घेरकर बेरहमी से पीटा, बल्कि भागने की हड़बड़ी में एक अन्य राहगीर को अपनी गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी। इस दोहरे तांडव से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है।

घर के बाहर घेरकर किया जानलेवा हमला मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (29 दिसंबर 2025) दोपहर करीब 2 बजे कृष्णशीला क्षेत्र के निवासी प्रणय शर्मा अपने घर के पास थे। आरोप है कि तभी इलाके के रसूखदार दबंग राजकुमार शर्मा, प्रकाश नारायण और गोलू दुबे ने उन्हें घेर लिया। बिना किसी उकसावे के आरोपियों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से प्रणय पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रणय के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और वे लहूलुहान हो गए।

फरार होते समय बाइक सवार को मारी टक्कर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बोलेरो (MP17 ZQ 3299) में सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। भागने की आपाधापी में उन्होंने सड़क पर जा रहे कॉलोनी निवासी नवीन कुमार सिंह की मोटरसाइकिल (DL 35 R 2720) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवीन बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस से न्याय की गुहार
हादसे के बाद घायल नवीन कुमार सिंह को आनन-फानन में नेहरू अस्पताल, जयंत ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। वहीं, पीड़ित प्रणय शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए थाना शक्तिनगर में नामजद तहरीर दी है।इस घटना के बाद से बीना कॉलोनी के निवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि इन दबंगों पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल, शक्तिनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
आजमगढ़:-श्रीराम अध्यक्ष , सुबास  मंत्री एवं कोषाध्यक्ष बने हृदय शंकर, एकतरफा जीते अध्यक्ष और मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर रहा कांटे का मुकाबला


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं पद के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्री राम यादव, मंत्री पद पर सुबास यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर ह्रदय शंकर मिश्रा ने बाजी मारी। श्रीराम यादव 5वीं बार बार के अध्यक्ष बने हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री राम यादव को कुल 74 मत प्राप्त हुए। वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल चन्द यादव को 36 मत मिले। इस प्रकार श्रीराम यादव 38 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। वहीं मंत्री पद पर सुबास यादव को 86 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बृज लाल को 12 मत ही मिले। सुबास यादव 74 मत से विजयी हुए । कोषाध्यक्ष पद के लिए हृदय शंकर मिश्रा को 60 मत और निकटतम प्रतिद्वंदी सतीराम यादव 56 मत मिले । हृदय शंकर मिश्रा ने 4 मत से विजय हासिल किया। अध्यक्ष और मंत्री पद पर एकतरफा जीत हुई है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही। उधर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और उपमंत्री जानिसार अब्बास , पुस्तकालय मंत्री रामानंद यादव निर्विरोध चुने गए । कार्यवाहक एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं चुनाव अधिकारी इंदुशेखर पाठक ,सदस्य इश्तियाक अहमद ,अब्दुल अहद ,जिलेदार सिंह यादव के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ । विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ने किया । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राम यादव और महामन्त्री सुबास यादव ने कहा कि अधिवक्ता का हित सर्वोपरि होगा ,अधिवक्ता साथियों के सम्मान किया जाएगा । बार और बेंच के गरिमा का सामंजस्य रहेगा । वादकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट आपसी सामंजस्य से चलाया जाएगा । इस अवसर पर कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव, बिनोद यादव ,संजय यादव ,ओम प्रकाश चौहान ,राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव,बिजय सिंह, देवीशरण पांडेय,, इकबाल अहमद , शमीम काजिम ,बृजेश कुमार ,श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह,जगजीवन चौहान , प्रदीप सिंह ,मुमताज मंसूरी आदि रहे।
मथुरा बिलासपुर से मूर्ति स्थापना के लिए पैदल कलश शोभा यात्रा देवीपाटन के लिए रवाना

बलरामपुर।जनपद के गौरा थाना क्षेत्र स्थित मथुरा बिलासपुर से माता की मूर्ति स्थापना के लिए कलश शोभा यात्रा शक्तिपीठ देवी पाटन तक  निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में  मातृ शक्तियों  तथा लोगों ने भाग लिया उक्त शोभायात्रा मथुरा बिलासपुर से पैदल 15 किलोमीटर चलकर शक्तिपीठ देवी पाटन सूर्यकुंड से जल भरकर वापस हुई ,इसके पूर्व माता की मूर्ति की पूजा प्रतिष्ठा की देवीपाटन मंदिर के पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद ने कराई।उक्त कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने ध्वज दिखाकर शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष तुलसीपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन लाल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला संगठन मंत्री सुग्रीव, हरीओम गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में मातृ शक्तियों, बच्चों एवं सनातनियों ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया, तुलसीपुर कलश चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।
साप्ताहिक समाचार पत्र कदम कदम पर के कैलेंडर का विमोचन


मुंबई । साप्ताहिक समाचार पत्र ' कदम कदम पर ' का 10 वां कैलेंडर विमोचन समारोह रविवार 28 दिसंबर 2025 को ह्यवंकर हाल दिप्ती सालिटायर बिल्डिंग एम जी रोड घाटकोपर पश्चिम में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जे पी शर्मा अखिल भारतीय सविता महासंघ अध्यक्ष ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में आर आर शर्मा, राजू जैन,नारायण तिवारी, कन्हैया कांकड़,हौसिला प्रसाद गुप्ता,राकेश डी सेमुआ,आर के मिश्र, डॉ एस आर श्रीवास, रविन्द्र नाथ शर्मा,एफ सी शर्मा, डॉ शेषधर बिंद,अशोक शर्मा, मुकेश जयनाथ शर्मा,प्रमुख अतिथि पन्नालाल शर्मा, कलेक्टर शर्मा, अशोक उमाशंकर शर्मा, प्रसिद्धि ठाकुर, जयपाल शर्मा, अधिवक्ता नोटरी बी एम शर्मा, सम्मानित अतिथियों में सतीश चन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी, संतोष जैसवार, कपिलदेव शर्मा, राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, अधिवक्ता अनिल शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, जियालाल शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा,विनोद शर्मा,संतोष निरंकार शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा, श्रीमती राधा संतोष शर्मा, हरीशंकर शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा,अनंतलाल शर्मा, हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना,नवनीश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सतपाल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा,गंगाराम विश्वकर्मा, पत्रकार अरविंद बिंद,वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देशाई,अमरेश बिंद, संतोष आंबेकर, मानव कल्याण सामाजिक संस्था की टीम,मोमाई प्रवासी भजन मंडली,शशिकांत यादव, जनार्दन प्रसाद शर्मा, सभाजीत शर्मा,शिवा जायसवाल,बीडी शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,संतोष शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अमरनाथ, मंगेश शर्मा पूर्व प्रधान, राजकुमार शर्मा,घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन युवा समाजसेवी एवं प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर अनिल शर्मा ने किया।

समारोह का संयोजन संपादक छोटेलाल शर्मा ने अपने पत्रकार बंधुओं के साथ किया। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं क़दम क़दम पर - 2026 कैलेंडर से किया गया।
जिलाधिकारी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक

होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायी तय रेट के अनुसार श्रद्धालुओ को सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना करे सुनिश्चित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज धार्मिक नगरी एवं तीर्थों का राजा है।यहां सभी तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ आते है और आप लोगो के द्वारा विगत कुम्भ में श्रद्धाभाव से लोगो के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी फिर भी कहीं-कही से ओवररेट एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी।गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर आयोजित होने जा रहे माघ मेला-2026 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ और आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ वह यहां की यादगार अनुभव लेकर जाये यह हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए जो भी श्रद्धालु आये वह अनुचित व्यवहार ओवर रेट अथवा अन्य कारणों से अपने आपको ठगा महसूस न करे।इसलिए सर्वसम्मति से रेट तय कर अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान में रेट लिस्ट को चस्पा कर दें तथा उसी रेट पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी से सभी ढाबो पर खाने की गुणवत्ता स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी होटल व्यवसायिओ से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से सम्बंधित ऑनलाइन फ्राड की जानकारी हो तो उससे तुरंत अवगत कराये। उन्होंने कहा कि रेट को उचित रखा जाये और खाद्यय सामाग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।सभी लोग अपने स्तर से अपने-अपने किचन की जांच करा ले कि कोई भी एक्सपायरी खाद्यय सामग्री का प्रयोग न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि होम स्टे के इच्छुक लोग पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा ले।उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियो को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराये जाने एवं मानक का पालन करने वाले होमस्टे का पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सेवाभाव के साथ काम करना है।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से कहा कि आप सभी प्रबुद्धवर्ग के लोग है और आपके बीच कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई भी श्रद्धालु यहां से खराब अनुभव लेकर जाये।उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार से यह महसूस न हो कि उनकी मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है इसलिए होटलो में रूम खान-पाने की चीजों का उचित एवं निर्धारित रेट ही श्रद्धालुओ से लिया जाये। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायिओ से उनके-उनके सुझाव भी प्राप्त किए तथा शहर की यातायात एवं जाम की समस्या पर भी चर्चा की गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र खाद्यय सुरक्षा अधिकारी सहित जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।

हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 256 वीं मासिक गोष्ठी संपन्न
भायंदर।  हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा न्यु सी ब्यु न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का संयोजन किया गया। डॉ.मिश्र ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि सभी लोगों ने शब्द सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन रचना पढ़ी। "गीत मैंने लिखें मैं यशस्वी बना। गीत तुम पर लिखें तुम अमर हो ग‌‌ई।" मुख्य अतिथि मुरलीधर पाण्डेय ने गीत पढ़ा "यह मत सोचो, किसने क्या क्या बात कही" एवं बाल कविता "बचपन के दिन प्यारे प्यारे" डॉ.उमेशचन्द्र शुक्ल ने  संचालन करते हुए कहा कि "यहां हर रोज परीक्षा है,हर लम्हा सबक, जिसने दिल से पढ़ा उसने ही अंजाम सहा।।" ग़ज़ल पढ़ा "खुला ये राज कि ये जिंदगी भी होती है"एवं "और चुप रहने को तैयार नहीं हैं ब्राह्मण।झूठ के आगे कभी लाचार नहीं हैं ब्राह्मण।" भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने "अजब निराला देश बा,अजब निराला खेल, चालिस नंबर पास है अस्सी नंबर फेल" एवं "बेचकर सम्मान जिसको रहना आता नहीं" व्यंग्य रचना पढ़ी। कल्पेश यादव ने गीत "मोहब्बत छुपतीं नहीं छुपाने से" एवं "जब मैं बाज़ार में खरीदीं गई, तभी मेरे घर से ग़रीबी गई।" श्रीधर मिश्र आत्मिक ने आध्यात्मिक रचना "छोड़कर बाहर भीतर पाया तुम्हें।" संजय सिंह निर्जल ने "मौसम के बदलने का भी एक वक्त होता है" अमरनाथ द्विवेदी ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी "एक चौराहे पर कुछ लोग कह रहे थे कैसी है व्यवस्था हस्ताक्षर के नाम पर अँगूठा लगाते हैं।" विजय नाथ मिश्र ने "चलीं है चुनावी लहर धीरे धीरे" एवं "गिरगिट तो बदनाम है केवल आदम रंग बदलता है।" व्यवस्था कि विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है। विनोद मिश्र ने"तुम कितनी सुन्दर लगती हो" बेहद भावपूर्ण रचना पढ़ी। बीना त्रिपाठी ने "दिक्कतें आती है तो आने दें।" एवं "मुकद्दर भी रूठ सकता है।" बेहद भावपूर्ण खूबसूरत रचना का पाठ किया। डॉ. ओमप्रकाश तिवारी ने " दर्पण टूट गया" एवं "झंझावातों से ना डर तू, ये तेरे" ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया।
मार्कंडेय त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना करके विधिवत कार्यक्रम का आरंभ किया किया। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ उमेशचन्द्र शुक्ल ने किया एवं संस्था के कोषाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी वाराणसी, संतोष मिश्र, बब्लू दुबे, सभाजीत उपाध्याय हरहर जी, ओंकार नाथ मिश्र, आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

शक्तिनगर में दबंगों का तांडव: पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा, फिर भागते समय बाइक सवार को बोलेरो से रौंदा

विकास कुमार

शक्तिनगर (सोनभद्र)। औद्योगिक क्षेत्र शक्तिनगर की बीना कॉलोनी सोमवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। बेखौफ दबंगों ने न केवल एक युवक को घर के सामने घेरकर बेरहमी से पीटा, बल्कि भागने की हड़बड़ी में एक अन्य राहगीर को अपनी गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी। इस दोहरे तांडव से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है।

घर के बाहर घेरकर किया जानलेवा हमला मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (29 दिसंबर 2025) दोपहर करीब 2 बजे कृष्णशीला क्षेत्र के निवासी प्रणय शर्मा अपने घर के पास थे। आरोप है कि तभी इलाके के रसूखदार दबंग राजकुमार शर्मा, प्रकाश नारायण और गोलू दुबे ने उन्हें घेर लिया। बिना किसी उकसावे के आरोपियों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से प्रणय पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रणय के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और वे लहूलुहान हो गए।

फरार होते समय बाइक सवार को मारी टक्कर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बोलेरो (MP17 ZQ 3299) में सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। भागने की आपाधापी में उन्होंने सड़क पर जा रहे कॉलोनी निवासी नवीन कुमार सिंह की मोटरसाइकिल (DL 35 R 2720) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवीन बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस से न्याय की गुहार
हादसे के बाद घायल नवीन कुमार सिंह को आनन-फानन में नेहरू अस्पताल, जयंत ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। वहीं, पीड़ित प्रणय शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए थाना शक्तिनगर में नामजद तहरीर दी है।इस घटना के बाद से बीना कॉलोनी के निवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि इन दबंगों पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल, शक्तिनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
आजमगढ़:-श्रीराम अध्यक्ष , सुबास  मंत्री एवं कोषाध्यक्ष बने हृदय शंकर, एकतरफा जीते अध्यक्ष और मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर रहा कांटे का मुकाबला


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं पद के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर श्री राम यादव, मंत्री पद पर सुबास यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर ह्रदय शंकर मिश्रा ने बाजी मारी। श्रीराम यादव 5वीं बार बार के अध्यक्ष बने हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री राम यादव को कुल 74 मत प्राप्त हुए। वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल चन्द यादव को 36 मत मिले। इस प्रकार श्रीराम यादव 38 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। वहीं मंत्री पद पर सुबास यादव को 86 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बृज लाल को 12 मत ही मिले। सुबास यादव 74 मत से विजयी हुए । कोषाध्यक्ष पद के लिए हृदय शंकर मिश्रा को 60 मत और निकटतम प्रतिद्वंदी सतीराम यादव 56 मत मिले । हृदय शंकर मिश्रा ने 4 मत से विजय हासिल किया। अध्यक्ष और मंत्री पद पर एकतरफा जीत हुई है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही। उधर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और उपमंत्री जानिसार अब्बास , पुस्तकालय मंत्री रामानंद यादव निर्विरोध चुने गए । कार्यवाहक एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं चुनाव अधिकारी इंदुशेखर पाठक ,सदस्य इश्तियाक अहमद ,अब्दुल अहद ,जिलेदार सिंह यादव के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ । विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ने किया । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राम यादव और महामन्त्री सुबास यादव ने कहा कि अधिवक्ता का हित सर्वोपरि होगा ,अधिवक्ता साथियों के सम्मान किया जाएगा । बार और बेंच के गरिमा का सामंजस्य रहेगा । वादकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट आपसी सामंजस्य से चलाया जाएगा । इस अवसर पर कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव, बिनोद यादव ,संजय यादव ,ओम प्रकाश चौहान ,राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव,बिजय सिंह, देवीशरण पांडेय,, इकबाल अहमद , शमीम काजिम ,बृजेश कुमार ,श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह,जगजीवन चौहान , प्रदीप सिंह ,मुमताज मंसूरी आदि रहे।
मथुरा बिलासपुर से मूर्ति स्थापना के लिए पैदल कलश शोभा यात्रा देवीपाटन के लिए रवाना

बलरामपुर।जनपद के गौरा थाना क्षेत्र स्थित मथुरा बिलासपुर से माता की मूर्ति स्थापना के लिए कलश शोभा यात्रा शक्तिपीठ देवी पाटन तक  निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में  मातृ शक्तियों  तथा लोगों ने भाग लिया उक्त शोभायात्रा मथुरा बिलासपुर से पैदल 15 किलोमीटर चलकर शक्तिपीठ देवी पाटन सूर्यकुंड से जल भरकर वापस हुई ,इसके पूर्व माता की मूर्ति की पूजा प्रतिष्ठा की देवीपाटन मंदिर के पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद ने कराई।उक्त कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने ध्वज दिखाकर शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष तुलसीपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन लाल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला संगठन मंत्री सुग्रीव, हरीओम गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में मातृ शक्तियों, बच्चों एवं सनातनियों ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया, तुलसीपुर कलश चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।
साप्ताहिक समाचार पत्र कदम कदम पर के कैलेंडर का विमोचन


मुंबई । साप्ताहिक समाचार पत्र ' कदम कदम पर ' का 10 वां कैलेंडर विमोचन समारोह रविवार 28 दिसंबर 2025 को ह्यवंकर हाल दिप्ती सालिटायर बिल्डिंग एम जी रोड घाटकोपर पश्चिम में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जे पी शर्मा अखिल भारतीय सविता महासंघ अध्यक्ष ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में आर आर शर्मा, राजू जैन,नारायण तिवारी, कन्हैया कांकड़,हौसिला प्रसाद गुप्ता,राकेश डी सेमुआ,आर के मिश्र, डॉ एस आर श्रीवास, रविन्द्र नाथ शर्मा,एफ सी शर्मा, डॉ शेषधर बिंद,अशोक शर्मा, मुकेश जयनाथ शर्मा,प्रमुख अतिथि पन्नालाल शर्मा, कलेक्टर शर्मा, अशोक उमाशंकर शर्मा, प्रसिद्धि ठाकुर, जयपाल शर्मा, अधिवक्ता नोटरी बी एम शर्मा, सम्मानित अतिथियों में सतीश चन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी, संतोष जैसवार, कपिलदेव शर्मा, राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, अधिवक्ता अनिल शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, जियालाल शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा,विनोद शर्मा,संतोष निरंकार शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा, श्रीमती राधा संतोष शर्मा, हरीशंकर शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा,अनंतलाल शर्मा, हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना,नवनीश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सतपाल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा,गंगाराम विश्वकर्मा, पत्रकार अरविंद बिंद,वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देशाई,अमरेश बिंद, संतोष आंबेकर, मानव कल्याण सामाजिक संस्था की टीम,मोमाई प्रवासी भजन मंडली,शशिकांत यादव, जनार्दन प्रसाद शर्मा, सभाजीत शर्मा,शिवा जायसवाल,बीडी शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,संतोष शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अमरनाथ, मंगेश शर्मा पूर्व प्रधान, राजकुमार शर्मा,घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन युवा समाजसेवी एवं प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर अनिल शर्मा ने किया।

समारोह का संयोजन संपादक छोटेलाल शर्मा ने अपने पत्रकार बंधुओं के साथ किया। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं क़दम क़दम पर - 2026 कैलेंडर से किया गया।
जिलाधिकारी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक

होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायी तय रेट के अनुसार श्रद्धालुओ को सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना करे सुनिश्चित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायिओ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज धार्मिक नगरी एवं तीर्थों का राजा है।यहां सभी तीर्थयात्री श्रद्धाभाव के साथ आते है और आप लोगो के द्वारा विगत कुम्भ में श्रद्धाभाव से लोगो के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी फिर भी कहीं-कही से ओवररेट एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी।गंगा-यमुना सरस्वती के तट पर आयोजित होने जा रहे माघ मेला-2026 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ और आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ वह यहां की यादगार अनुभव लेकर जाये यह हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसलिए जो भी श्रद्धालु आये वह अनुचित व्यवहार ओवर रेट अथवा अन्य कारणों से अपने आपको ठगा महसूस न करे।इसलिए सर्वसम्मति से रेट तय कर अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान में रेट लिस्ट को चस्पा कर दें तथा उसी रेट पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी से सभी ढाबो पर खाने की गुणवत्ता स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी होटल व्यवसायिओ से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से सम्बंधित ऑनलाइन फ्राड की जानकारी हो तो उससे तुरंत अवगत कराये। उन्होंने कहा कि रेट को उचित रखा जाये और खाद्यय सामाग्री की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।सभी लोग अपने स्तर से अपने-अपने किचन की जांच करा ले कि कोई भी एक्सपायरी खाद्यय सामग्री का प्रयोग न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि होम स्टे के इच्छुक लोग पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा ले।उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियो को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराये जाने एवं मानक का पालन करने वाले होमस्टे का पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सेवाभाव के साथ काम करना है।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से कहा कि आप सभी प्रबुद्धवर्ग के लोग है और आपके बीच कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई भी श्रद्धालु यहां से खराब अनुभव लेकर जाये।उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार से यह महसूस न हो कि उनकी मजबूरी का फायदा लिया जा रहा है इसलिए होटलो में रूम खान-पाने की चीजों का उचित एवं निर्धारित रेट ही श्रद्धालुओ से लिया जाये। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायिओ से उनके-उनके सुझाव भी प्राप्त किए तथा शहर की यातायात एवं जाम की समस्या पर भी चर्चा की गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र खाद्यय सुरक्षा अधिकारी सहित जनपद के होटल एवं रेस्टोरेन्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।

हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 256 वीं मासिक गोष्ठी संपन्न
भायंदर।  हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा न्यु सी ब्यु न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का संयोजन किया गया। डॉ.मिश्र ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि सभी लोगों ने शब्द सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन रचना पढ़ी। "गीत मैंने लिखें मैं यशस्वी बना। गीत तुम पर लिखें तुम अमर हो ग‌‌ई।" मुख्य अतिथि मुरलीधर पाण्डेय ने गीत पढ़ा "यह मत सोचो, किसने क्या क्या बात कही" एवं बाल कविता "बचपन के दिन प्यारे प्यारे" डॉ.उमेशचन्द्र शुक्ल ने  संचालन करते हुए कहा कि "यहां हर रोज परीक्षा है,हर लम्हा सबक, जिसने दिल से पढ़ा उसने ही अंजाम सहा।।" ग़ज़ल पढ़ा "खुला ये राज कि ये जिंदगी भी होती है"एवं "और चुप रहने को तैयार नहीं हैं ब्राह्मण।झूठ के आगे कभी लाचार नहीं हैं ब्राह्मण।" भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने "अजब निराला देश बा,अजब निराला खेल, चालिस नंबर पास है अस्सी नंबर फेल" एवं "बेचकर सम्मान जिसको रहना आता नहीं" व्यंग्य रचना पढ़ी। कल्पेश यादव ने गीत "मोहब्बत छुपतीं नहीं छुपाने से" एवं "जब मैं बाज़ार में खरीदीं गई, तभी मेरे घर से ग़रीबी गई।" श्रीधर मिश्र आत्मिक ने आध्यात्मिक रचना "छोड़कर बाहर भीतर पाया तुम्हें।" संजय सिंह निर्जल ने "मौसम के बदलने का भी एक वक्त होता है" अमरनाथ द्विवेदी ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी "एक चौराहे पर कुछ लोग कह रहे थे कैसी है व्यवस्था हस्ताक्षर के नाम पर अँगूठा लगाते हैं।" विजय नाथ मिश्र ने "चलीं है चुनावी लहर धीरे धीरे" एवं "गिरगिट तो बदनाम है केवल आदम रंग बदलता है।" व्यवस्था कि विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है। विनोद मिश्र ने"तुम कितनी सुन्दर लगती हो" बेहद भावपूर्ण रचना पढ़ी। बीना त्रिपाठी ने "दिक्कतें आती है तो आने दें।" एवं "मुकद्दर भी रूठ सकता है।" बेहद भावपूर्ण खूबसूरत रचना का पाठ किया। डॉ. ओमप्रकाश तिवारी ने " दर्पण टूट गया" एवं "झंझावातों से ना डर तू, ये तेरे" ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया।
मार्कंडेय त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना करके विधिवत कार्यक्रम का आरंभ किया किया। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ उमेशचन्द्र शुक्ल ने किया एवं संस्था के कोषाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी वाराणसी, संतोष मिश्र, बब्लू दुबे, सभाजीत उपाध्याय हरहर जी, ओंकार नाथ मिश्र, आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।