प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
यूपी दिवस-2026 पर दिल्ली हाट में सजेगी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और विकास गाथा

सांस्कृतिक संध्या में लोकनृत्य, हस्तशिल्प, क्षेत्रीय व्यंजन और प्रवासी यूपीवासियों का सम्मान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यूपी दिवस-2026 के अवसर पर 24 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली हाट को ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर सजाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध लोकनृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प और विभिन्न अंचलों के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा। देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में 18 से 20 देशों के भारत में पदस्थ राजनयिकों, प्रवासी भारतीयों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के विशिष्टजनों की सहभागिता प्रस्तावित है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दिवस को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशों में भी इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है। इसी क्रम में फिजी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सूरीनाम, सेशेल्स सहित लगभग 12 देशों में पदस्थ भारतीय राजनयिकों को यूपी दिवस के आयोजन हेतु पत्र भेजे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूपी दिवस मनाने से प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ लखनऊ को यूनेस्को के ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ नेटवर्क में मिली मान्यता के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर स्थापित करेगी।
भारतीय सदविचार मंच ने किया ठाकुर रमेश सिंह ,विजय सिंह कौशिक और और पारसनाथ त्रिपाठी को पुरस्कृत
मुंबई। महानगर की सुप्रसिद्ध और चर्चित सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा दहिसर (पूर्व ) मुंबई -68 में स्थित संस्था सभागार में संस्था संस्थापक , प्रमुख मार्गदर्शक डॉ राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता और कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बोरीवली के लोकप्रिय विधायक संजय उपाध्याय, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह और शिक्षाविद् डॉ हृदय नारायण मिश्रा के सानिध्य में संपन्न इस भव्य पुरस्कार समारोह में पूर्व विधायक, शिक्षाविद् रमेश सिंह ठाकुर को उनकी अनुपस्थिति में 25 वां डॉ राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार-2025, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक विजय सिंह कौशिक को 8 वां ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार -2025 और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.पारसनाथ तिवारी को बाबू आर.एन.सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार -2025 द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में विजय सिंह कौशिक द्वारा लिखित यात्रा संस्मरण पुस्तक कुछ रंग इधर के ,कुछ रंग उधर के (एक पत्रकार का सफरनामा) का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
इस समारोह में नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पाण्डेय, शिवसेना (उ.बा.ठा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे,समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह,हमारा महानगर के संपादक राघवेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी,यश भारत के सहायक संपादक अभय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली, प्रारम्भ उत्तर दर्शन के सम्पादक विनोद हरदत्त सिंह,संस्था के सह संस्थापक दिनेशचंद्र उपाध्याय  ,और राघवेन्द्र सेवा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष डॉ.शिवश्याम तिवारी के मुख्य संयोजन और महामंत्री नागेन्द्र मिश्रा के संचालन में समाजसेवी श्रीनिवास तिवारी विद्रोही , संस्था के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, संस्था शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक हरिप्रसाद पाण्डेय, समाजसेवी रामसेवक पाण्डेय, समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय, समाजसेवी डॉ.अजय एल. दुबे, हमारा महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दुबे,समाजसेवी अनिरुद्ध पाण्डेय, पूर्व नगर सेवक रामनारायण दुबे,वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ,  शिक्षाविद् चिंतामणि पाण्डेय और समाजसेवी प्रमोद श्यामाचरण पाण्डेय प सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
संस्था पदाधिकारी पं.कमलाशंकर मिश्रा, बैजनाथ मिश्रा,  गणेश प्रसाद पाण्डेय, राजकुमार सिंह, मनोज चतुर्वेदी,बी.एम.गुप्ता, सुभाषचन्द्र दुबे,एड.शिशिर पाण्डेय, रत्नेश दुबे और रामप्रकाश तिवारी नेआये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यसमिति सदस्य कमलाकांत त्रिपाठी, उमेश सिंह , अमित तिवारी और संस्था की अंधेरी शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद (बाबा) तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। संस्था के मंत्री राजीव मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अंत में संस्था की कार्यसमिति के सदस्य सूर्यप्रकाश(संतोष )मिश्र की धर्मपत्नी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के.राजपुरोहित के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रीति भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
लापता हुई युवती,नागपुर से बरामद, लिखकर सुसाइड नोट रखकर लापता होने का किया था नाटक,हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी को भी हिरासत में लिया*
सुल्तानपुर में 10 जनवरी को सुसाइड नोट रखकर लापता हुई युवती अस्मिता को पुलिस ने आठवें दिन नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके प्रेमी विवेक कुमार को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने के लिए लापता होने का नाटक रचा था। धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवां तीर गांव निवासी छोटेलाल की बेटी अस्मिता 10 जनवरी की सुबह डेरी पर दूध देने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला था। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था, "हमने दुनिया छोड़ दी आप सबकी खुशी के लिए।" सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था, जहां परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। मोबाइल लोकेशन नागपुर पहुंचने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम नागपुर पहुंची और जवाहर कॉलेज के पास से किशोरी अस्मिता को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से युवक विवेक कुमार, निवासी ग्राम पंचायत कलखुरा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अस्मिता ने स्वीकार किया कि उसका विवेक कुमार से प्रेम प्रसंग था। उसने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से घर से निकलकर यह पूरा नाटक रचा था, ताकि किसी को उनके भागने की भनक न लगे। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मिता के घर के बगल में रिश्तेदारी है, इसी कारण दोनों के बीच संपर्क स्थापित हुआ था। विवेक के माता-पिता ने अस्मिता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एलबीएस कॉलेज में संपन्न हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
गोंडा, 19 जनवरी। शास्त्री पखवाड़ा के अंतर्गत गतिमान प्रतियोगिताओं में आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में "देश का युवा वर्ग प्रगति कर रहा है" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. मंशाराम वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी.पी. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता से चिंतन-शक्ति, ग्रहण-शक्ति, समावेशिता के विकास के साथ ही अपने पक्ष को प्रस्तुत करने की प्रविधि के साथ तार्किक शक्ति का विकास होता है।
प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र और डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
आयोजित प्रतियोगिता में पक्ष में भूमि दूबे, दीप्ति और हर्ष कुमार साहू ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में दृष्टि श्रीवास्तव, मिलिंद मिश्र और संदीप तिवारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. परवेज़ खान, श्रवण कुमार, शंकर दयाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Sambhal किसानों के हक और ज़मीन की लड़ाई आर-पार, चकबंदी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सम्भल में किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के आह्वान पर सोमवार को पुरानी तहसील सम्भल में चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। संगठन ने SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सम्भल और DDC उपसंचालक अधिकारी चकबंदी सम्भल के घेराव का भी ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी के आहवान पर धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और जब तक समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता जयवीर सिंह ने बताया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बैनामा के भी आदेश पारित किए जा रहे हैं और गलत तरीके से दाखिल-खारिज दूसरे के नाम की जा रही है, जबकि वैध बैनामा दिखाने वाले किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां किसानों की कीमती ज़मीन और चक स्थित है, वहां पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को ज़मीन दे दी जाती है और असली हकदार किसानों को हटाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता ने एक और बड़ी समस्या उठाते हुए बताया कि सम्भल ज़िले का चकबंदी रिकॉर्ड अभी तक मुरादाबाद से स्थानांतरित नहीं हुआ है। किसान दिवस में ज़िलाधिकारी से कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड सम्भल नहीं पहुंच पाया। नतीजतन किसानों को जरूरी कागज़ात के लिए कभी मुरादाबाद तो कभी सम्भल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक चकबंदी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
मुंबई की पाठशालाओं के 27,000 से अधिक विद्यार्थियों ने दी धार्मिक परीक्षा
मुंबई।  श्री जैन धार्मिक शिक्षा संघ द्वारा आयोजित वार्षिक धार्मिक परीक्षा में इस वर्ष मुंबई की पाठशालाओं के 27,000 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से उल्लेखनीय यह रहा कि यह परीक्षा पहली बार पूरे भारत में एक ही दिन, एक ही समय पर, 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 1 से 36 तक आयोजित की गई। यह आयोजन जैन धार्मिक शिक्षा के इतिहास में एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ है। इस शुभ अवसर का आरंभ संस्था के उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह, महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह तथा कोषाध्यक्ष-ट्रस्टी अशोक नरसिंह चरला एवं जवाहरलाल मोतीलाल शाह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शक्तितला स्कूल में आयोजित परीक्षा के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा, कि पाठशाला ही जैन शासन का प्राण है। पाठशाला में संस्कारित बच्चे आगे चलकर साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका, जैन ट्रस्टी, स्वयंसेवक एवं जैन रक्षक बनकर शासन को सुदृढ़ करते हैं। जिनागम अर्थात श्रुतज्ञान है, और यह श्रुतज्ञान पाठशाला से ही प्राप्त होता है।
गौरतलब हो कि डिजिटल युग में बच्चों को पाठशाला से जोड़ना एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा जैन डिजिटल पाठशाला कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से 5 से 14 वर्ष के बच्चों को आधुनिक तकनीक के सहारे धार्मिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में संघ के मार्गदर्शन में मुंबई में 655 से अधिक पाठशालाओं में 1,400 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवा दे रही हैं तथा 75,000 से अधिक बच्चे नियमित रूप से धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह ने कहा, कि बच्चों में धार्मिक संस्कारों का रोपण करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है, और इसकी शुरूआत पाठशाला से ही होती है। जैन धर्म के शाश्वत सिद्धांत-अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांतवाद-जीवन जीने की श्रेष्ठ पद्धति सिखाते हैं। जिन बच्चों में धार्मिक संस्कार होते हैं, उनका सर्वांगीण विकास निश्चित होता है और वही जैन शासन को मजबूत बनाते हैं। महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह ने कहा, कि श्री जैन धार्मिक शिक्षा संघ का मुख्य लक्ष्य बच्चों में संस्कारों का रोपण करना है, और इसका प्रथम चरण पाठशाला ही है। पाठशाला ही जैन शासन का प्राण है।
कोषाध्यक्ष-ट्रस्टी अशोक नरसिंह चरला ने कहा, कि श्रुतज्ञान पाठशाला से ही प्राप्त होता है। बच्चों के जीवन निर्माण के लिए पाठशाला सर्वोत्तम साधन है। सम्यक ज्ञान की पर्व समान पाठशाला से जुड़े बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होता है।
इस राष्ट्रव्यापी धार्मिक परीक्षा के अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जवाहरलाल मोतीलाल शाह, अध्यक्ष सुरेश देवचंद संघवी, उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह, कोषाध्यक्ष अशोक नरसिंह चरला तथा महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जैन ट्रस्टी, पाठशाला के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संगीत साहित्य मंच के वार्षिकोत्सव में संगीत और साहित्य महाकुंभ
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगीत साहित्य मंच ठाणे के वार्षिकोत्सव में रविवार 18 जनवरी 2026 को वर्धमान हाल,गोकुल नगर ठाणे पश्चिम में संगीत के साथ साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया गया।संगीत साहित्य मंच के संस्थापक एवं संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता के संयोजन एवं सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के सह संयोजन में भव्य आयोजन हुआ। उक्त समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह - प्रबंध निदेशक यस आर डिग्री कॉलेज बांसपार गोरखपुर ने किया तथा स्वागताध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी चेयरमैन भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया। विशिष्ट अतिथियों में के पी मिश्रा, गुलाब चंद दूबे, देवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, शंकर सिंह, लाल सिंह, आनंदप्रकाश सिंह, संजय दूबे,गुलाब धर दूबे, तिलकराज खुराना,डॉ कृपाशंकर मिश्र,हौसला प्रसाद अन्वेषी, विधु भूषण त्रिवेदी, शिव कुमार सिंह, डॉ रामस्वरूप साहू,पं शिवप्रकाश पाण्डेय जमदग्निपुरी,अनिल कुमार राही,श्रीधर मिश्र,नंदलाल क्षितिज,अंजनी कुमार द्विवेदी, पत्रकार नामदार राही,डॉ कनक लता तिवारी,सीमा त्रिवेदी, शिल्पा सोनटक्के उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन अतिथि सत्कार सदाशिव चतुर्वेदी मधुर एवं कवि सम्मेलन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना से किया गया।संगीत के साथ गीतकार शिवम पाण्डेय,नंदिनी तिवारी, सुरेश आनंद ने सभी को मनमोहक अवधि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों पर संगीत आर्गन पर दीपक उपाध्याय,ढोलक रत्नाकर शर्मा,पैड पर धीरेन्द्र सिंह ने दिया।संस्था संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में यादगार कवि सम्मेलन हुआ जिसमें वरिष्ठ गज़लकार एन बी सिंह नादान, कमलेश पाण्डेय तरुण, जयप्रकाश मिलिंद,राजीव मिश्रा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार, संतोष सिंह,त्रिलोचन सिंह अरोरा,विनय शर्मा दीप,अन्नपूर्णा गुप्ता,किरण तिवारी,नेहा मिश्र नेह के साथ सभागृह में
सत्यभामा सिंह,लक्ष्मी यादव, पत्रकार संतोष पाण्डेय,डॉ प्रमोद पल्लवित,एडवोकेट अनिल शर्मा,वाचस्पति तिवारी,डॉ मृदुला तिवारी महक,अरुण मिश्र अनुरागी, लालबहादुर यादव कमल,डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरदचन्द्र, ओमप्रकाश तिवारी, सुशील शुक्ला नाचीज, आनंद पाण्डेय केवल,डॉ वफा वारसी उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही के संपादक में प्रकाशित होने वाली साप्ताहिक समाचार पत्र हरित जीवन का लोकार्पण उपस्थित साहित्यकारों की उपस्थिति में किया गया।अंत में संयोजक ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन


*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद के 414 लाभार्थियों को मिला 1 लाख रुपये की धनराशि के साथ स्वीकृति पत्र*

*गोण्डा 18 जनवरी,2026*
जिला पंचायत सभागार में डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना था।
इस अवसर पर जनपद के कुल 414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे अंतरित की गई। इस प्रक्रिया ने पारदर्शिता और त्वरित लाभ हस्तांतरण को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में
विधायक तरबगंज श्री प्रेम नरायन पाण्डेय,  विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज / परियोजना अधिकारी डूडा गोण्डा सुश्री नेहा मिश्रा, तथा महामंत्री भाजपा श्री राकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का उद्देश्य “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करना है। यह योजना शहरी गरीबों, कमजोर वर्गों एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी समयबद्ध तरीके से शेष किस्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री नेहा मिश्रा ने योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर निगरानी कर आवास निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक अंशिका श्रीवास्तव, म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर सीएलटीसी विनय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
यूपी दिवस-2026 पर दिल्ली हाट में सजेगी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और विकास गाथा

सांस्कृतिक संध्या में लोकनृत्य, हस्तशिल्प, क्षेत्रीय व्यंजन और प्रवासी यूपीवासियों का सम्मान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यूपी दिवस-2026 के अवसर पर 24 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली हाट को ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की थीम पर सजाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध लोकनृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प और विभिन्न अंचलों के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा। देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में 18 से 20 देशों के भारत में पदस्थ राजनयिकों, प्रवासी भारतीयों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के विशिष्टजनों की सहभागिता प्रस्तावित है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी दिवस को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशों में भी इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है। इसी क्रम में फिजी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सूरीनाम, सेशेल्स सहित लगभग 12 देशों में पदस्थ भारतीय राजनयिकों को यूपी दिवस के आयोजन हेतु पत्र भेजे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूपी दिवस मनाने से प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ लखनऊ को यूनेस्को के ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ नेटवर्क में मिली मान्यता के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर स्थापित करेगी।
भारतीय सदविचार मंच ने किया ठाकुर रमेश सिंह ,विजय सिंह कौशिक और और पारसनाथ त्रिपाठी को पुरस्कृत
मुंबई। महानगर की सुप्रसिद्ध और चर्चित सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा दहिसर (पूर्व ) मुंबई -68 में स्थित संस्था सभागार में संस्था संस्थापक , प्रमुख मार्गदर्शक डॉ राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता और कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बोरीवली के लोकप्रिय विधायक संजय उपाध्याय, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह और शिक्षाविद् डॉ हृदय नारायण मिश्रा के सानिध्य में संपन्न इस भव्य पुरस्कार समारोह में पूर्व विधायक, शिक्षाविद् रमेश सिंह ठाकुर को उनकी अनुपस्थिति में 25 वां डॉ राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार-2025, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक विजय सिंह कौशिक को 8 वां ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार -2025 और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.पारसनाथ तिवारी को बाबू आर.एन.सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार -2025 द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में विजय सिंह कौशिक द्वारा लिखित यात्रा संस्मरण पुस्तक कुछ रंग इधर के ,कुछ रंग उधर के (एक पत्रकार का सफरनामा) का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
इस समारोह में नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पाण्डेय, शिवसेना (उ.बा.ठा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे,समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह,हमारा महानगर के संपादक राघवेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी,यश भारत के सहायक संपादक अभय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली, प्रारम्भ उत्तर दर्शन के सम्पादक विनोद हरदत्त सिंह,संस्था के सह संस्थापक दिनेशचंद्र उपाध्याय  ,और राघवेन्द्र सेवा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष डॉ.शिवश्याम तिवारी के मुख्य संयोजन और महामंत्री नागेन्द्र मिश्रा के संचालन में समाजसेवी श्रीनिवास तिवारी विद्रोही , संस्था के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, संस्था शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक हरिप्रसाद पाण्डेय, समाजसेवी रामसेवक पाण्डेय, समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय, समाजसेवी डॉ.अजय एल. दुबे, हमारा महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दुबे,समाजसेवी अनिरुद्ध पाण्डेय, पूर्व नगर सेवक रामनारायण दुबे,वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ,  शिक्षाविद् चिंतामणि पाण्डेय और समाजसेवी प्रमोद श्यामाचरण पाण्डेय प सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
संस्था पदाधिकारी पं.कमलाशंकर मिश्रा, बैजनाथ मिश्रा,  गणेश प्रसाद पाण्डेय, राजकुमार सिंह, मनोज चतुर्वेदी,बी.एम.गुप्ता, सुभाषचन्द्र दुबे,एड.शिशिर पाण्डेय, रत्नेश दुबे और रामप्रकाश तिवारी नेआये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यसमिति सदस्य कमलाकांत त्रिपाठी, उमेश सिंह , अमित तिवारी और संस्था की अंधेरी शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद (बाबा) तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। संस्था के मंत्री राजीव मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अंत में संस्था की कार्यसमिति के सदस्य सूर्यप्रकाश(संतोष )मिश्र की धर्मपत्नी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के.राजपुरोहित के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रीति भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
लापता हुई युवती,नागपुर से बरामद, लिखकर सुसाइड नोट रखकर लापता होने का किया था नाटक,हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी को भी हिरासत में लिया*
सुल्तानपुर में 10 जनवरी को सुसाइड नोट रखकर लापता हुई युवती अस्मिता को पुलिस ने आठवें दिन नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके प्रेमी विवेक कुमार को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने के लिए लापता होने का नाटक रचा था। धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवां तीर गांव निवासी छोटेलाल की बेटी अस्मिता 10 जनवरी की सुबह डेरी पर दूध देने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। गोमती नदी पुल के पास उसकी साइकिल, दूध का डिब्बा और जैकेट मिला था। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था, "हमने दुनिया छोड़ दी आप सबकी खुशी के लिए।" सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था, जहां परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। मोबाइल लोकेशन नागपुर पहुंचने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम नागपुर पहुंची और जवाहर कॉलेज के पास से किशोरी अस्मिता को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से युवक विवेक कुमार, निवासी ग्राम पंचायत कलखुरा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अस्मिता ने स्वीकार किया कि उसका विवेक कुमार से प्रेम प्रसंग था। उसने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से घर से निकलकर यह पूरा नाटक रचा था, ताकि किसी को उनके भागने की भनक न लगे। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मिता के घर के बगल में रिश्तेदारी है, इसी कारण दोनों के बीच संपर्क स्थापित हुआ था। विवेक के माता-पिता ने अस्मिता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एलबीएस कॉलेज में संपन्न हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
गोंडा, 19 जनवरी। शास्त्री पखवाड़ा के अंतर्गत गतिमान प्रतियोगिताओं में आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में "देश का युवा वर्ग प्रगति कर रहा है" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. मंशाराम वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी.पी. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता से चिंतन-शक्ति, ग्रहण-शक्ति, समावेशिता के विकास के साथ ही अपने पक्ष को प्रस्तुत करने की प्रविधि के साथ तार्किक शक्ति का विकास होता है।
प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र और डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
आयोजित प्रतियोगिता में पक्ष में भूमि दूबे, दीप्ति और हर्ष कुमार साहू ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में दृष्टि श्रीवास्तव, मिलिंद मिश्र और संदीप तिवारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. परवेज़ खान, श्रवण कुमार, शंकर दयाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Sambhal किसानों के हक और ज़मीन की लड़ाई आर-पार, चकबंदी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सम्भल में किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के आह्वान पर सोमवार को पुरानी तहसील सम्भल में चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। संगठन ने SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सम्भल और DDC उपसंचालक अधिकारी चकबंदी सम्भल के घेराव का भी ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी के आहवान पर धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और जब तक समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता जयवीर सिंह ने बताया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बैनामा के भी आदेश पारित किए जा रहे हैं और गलत तरीके से दाखिल-खारिज दूसरे के नाम की जा रही है, जबकि वैध बैनामा दिखाने वाले किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां किसानों की कीमती ज़मीन और चक स्थित है, वहां पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को ज़मीन दे दी जाती है और असली हकदार किसानों को हटाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता ने एक और बड़ी समस्या उठाते हुए बताया कि सम्भल ज़िले का चकबंदी रिकॉर्ड अभी तक मुरादाबाद से स्थानांतरित नहीं हुआ है। किसान दिवस में ज़िलाधिकारी से कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड सम्भल नहीं पहुंच पाया। नतीजतन किसानों को जरूरी कागज़ात के लिए कभी मुरादाबाद तो कभी सम्भल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक चकबंदी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
मुंबई की पाठशालाओं के 27,000 से अधिक विद्यार्थियों ने दी धार्मिक परीक्षा
मुंबई।  श्री जैन धार्मिक शिक्षा संघ द्वारा आयोजित वार्षिक धार्मिक परीक्षा में इस वर्ष मुंबई की पाठशालाओं के 27,000 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से उल्लेखनीय यह रहा कि यह परीक्षा पहली बार पूरे भारत में एक ही दिन, एक ही समय पर, 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 1 से 36 तक आयोजित की गई। यह आयोजन जैन धार्मिक शिक्षा के इतिहास में एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ है। इस शुभ अवसर का आरंभ संस्था के उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह, महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह तथा कोषाध्यक्ष-ट्रस्टी अशोक नरसिंह चरला एवं जवाहरलाल मोतीलाल शाह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शक्तितला स्कूल में आयोजित परीक्षा के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा, कि पाठशाला ही जैन शासन का प्राण है। पाठशाला में संस्कारित बच्चे आगे चलकर साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका, जैन ट्रस्टी, स्वयंसेवक एवं जैन रक्षक बनकर शासन को सुदृढ़ करते हैं। जिनागम अर्थात श्रुतज्ञान है, और यह श्रुतज्ञान पाठशाला से ही प्राप्त होता है।
गौरतलब हो कि डिजिटल युग में बच्चों को पाठशाला से जोड़ना एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा जैन डिजिटल पाठशाला कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से 5 से 14 वर्ष के बच्चों को आधुनिक तकनीक के सहारे धार्मिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में संघ के मार्गदर्शन में मुंबई में 655 से अधिक पाठशालाओं में 1,400 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवा दे रही हैं तथा 75,000 से अधिक बच्चे नियमित रूप से धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह ने कहा, कि बच्चों में धार्मिक संस्कारों का रोपण करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है, और इसकी शुरूआत पाठशाला से ही होती है। जैन धर्म के शाश्वत सिद्धांत-अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांतवाद-जीवन जीने की श्रेष्ठ पद्धति सिखाते हैं। जिन बच्चों में धार्मिक संस्कार होते हैं, उनका सर्वांगीण विकास निश्चित होता है और वही जैन शासन को मजबूत बनाते हैं। महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह ने कहा, कि श्री जैन धार्मिक शिक्षा संघ का मुख्य लक्ष्य बच्चों में संस्कारों का रोपण करना है, और इसका प्रथम चरण पाठशाला ही है। पाठशाला ही जैन शासन का प्राण है।
कोषाध्यक्ष-ट्रस्टी अशोक नरसिंह चरला ने कहा, कि श्रुतज्ञान पाठशाला से ही प्राप्त होता है। बच्चों के जीवन निर्माण के लिए पाठशाला सर्वोत्तम साधन है। सम्यक ज्ञान की पर्व समान पाठशाला से जुड़े बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होता है।
इस राष्ट्रव्यापी धार्मिक परीक्षा के अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जवाहरलाल मोतीलाल शाह, अध्यक्ष सुरेश देवचंद संघवी, उपाध्यक्ष संजयभाई जीवनलाल शाह, कोषाध्यक्ष अशोक नरसिंह चरला तथा महिला विभाग की उपाध्यक्ष अल्पाबेन संजयभाई शाह का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जैन ट्रस्टी, पाठशाला के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संगीत साहित्य मंच के वार्षिकोत्सव में संगीत और साहित्य महाकुंभ
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगीत साहित्य मंच ठाणे के वार्षिकोत्सव में रविवार 18 जनवरी 2026 को वर्धमान हाल,गोकुल नगर ठाणे पश्चिम में संगीत के साथ साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया गया।संगीत साहित्य मंच के संस्थापक एवं संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता के संयोजन एवं सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के सह संयोजन में भव्य आयोजन हुआ। उक्त समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह - प्रबंध निदेशक यस आर डिग्री कॉलेज बांसपार गोरखपुर ने किया तथा स्वागताध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी चेयरमैन भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया। विशिष्ट अतिथियों में के पी मिश्रा, गुलाब चंद दूबे, देवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, शंकर सिंह, लाल सिंह, आनंदप्रकाश सिंह, संजय दूबे,गुलाब धर दूबे, तिलकराज खुराना,डॉ कृपाशंकर मिश्र,हौसला प्रसाद अन्वेषी, विधु भूषण त्रिवेदी, शिव कुमार सिंह, डॉ रामस्वरूप साहू,पं शिवप्रकाश पाण्डेय जमदग्निपुरी,अनिल कुमार राही,श्रीधर मिश्र,नंदलाल क्षितिज,अंजनी कुमार द्विवेदी, पत्रकार नामदार राही,डॉ कनक लता तिवारी,सीमा त्रिवेदी, शिल्पा सोनटक्के उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन अतिथि सत्कार सदाशिव चतुर्वेदी मधुर एवं कवि सम्मेलन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना से किया गया।संगीत के साथ गीतकार शिवम पाण्डेय,नंदिनी तिवारी, सुरेश आनंद ने सभी को मनमोहक अवधि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों पर संगीत आर्गन पर दीपक उपाध्याय,ढोलक रत्नाकर शर्मा,पैड पर धीरेन्द्र सिंह ने दिया।संस्था संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में यादगार कवि सम्मेलन हुआ जिसमें वरिष्ठ गज़लकार एन बी सिंह नादान, कमलेश पाण्डेय तरुण, जयप्रकाश मिलिंद,राजीव मिश्रा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार, संतोष सिंह,त्रिलोचन सिंह अरोरा,विनय शर्मा दीप,अन्नपूर्णा गुप्ता,किरण तिवारी,नेहा मिश्र नेह के साथ सभागृह में
सत्यभामा सिंह,लक्ष्मी यादव, पत्रकार संतोष पाण्डेय,डॉ प्रमोद पल्लवित,एडवोकेट अनिल शर्मा,वाचस्पति तिवारी,डॉ मृदुला तिवारी महक,अरुण मिश्र अनुरागी, लालबहादुर यादव कमल,डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरदचन्द्र, ओमप्रकाश तिवारी, सुशील शुक्ला नाचीज, आनंद पाण्डेय केवल,डॉ वफा वारसी उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही के संपादक में प्रकाशित होने वाली साप्ताहिक समाचार पत्र हरित जीवन का लोकार्पण उपस्थित साहित्यकारों की उपस्थिति में किया गया।अंत में संयोजक ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।