नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष-2026 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए है-
माघ मेला में आने वाले छोटे वाहन(कार/मोटर साइकिल) निर्धारित 'पार्किंग' स्थलो पर अपने वाहन खड़ा कर सकेगे-
1-प्लाट न0 17 पार्किंग स्थल
2-कार्यशाला पांटून पुल पार्किग 3-हेलीपैड पार्किग स्थल परेड 4-यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किग स्थल 5- गल्ला मण्डी पार्किंग स्थल
1-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नही है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।2-माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा ऑटो टेम्पो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।3-बड़े वाहन (बस) प्लाट न0 17 पार्किंग में पार्क होगे।
मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियो व श्रद्धालुओ हेतु मार्ग-
1-संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को जी०टी० जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेगे।
2-संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुँच सकेगे।
उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी०टी०जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।
मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।












आजमगढ़ । निजामाबाद में दी तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में राम प्रताप सिंह ने बाजी मार कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कर लिया । दी तहसील वार एसोसिएशन निजामाबाद में बुधवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतदान सम्पूर्ण हुआ। मतगणना चार बजे से शाम पांच बजे तक चली। जिसमें रामप्रताप सिंह को 43 मत प्राप्त करते हुए एक वोट से विजयी घोषित किया गया । उनके निकटम प्रतिद्वदी इशरत हुसैन को 42मत प्राप्त हुआ। तिसरे नम्बर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद पर कमलेश यादव 55 मत पाकर 21वोट से अनिल प्रजापति को परास्उत किया।उन्हें 34 मत प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीर बहादुर राना को 51मत पाकर 13वोट से विजयी हुए । उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुदल यादव को 38 मत मिला था। कनिष्ठ पद पर सुरेन्द्र नाथ राव को 44 मत और उमेश राय को 44 मत पाकर बराबर रहा । निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित कि लड़ाई लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।एल्डर कमेटी चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बराबर मत प्राप्त हुआ वाले दोनों प्रत्याशियों को बराबर 6 माह और दूसरे को भी 6 माह कार्य करने का आदेश दिया है। और सभी लोगों का धन्यवाद किया है। जो आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है।

फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।
11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1