आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

माघ मेला 2026 का भूमि आवंटन पूर्ण:बसावट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु सभी संस्थाओ के भूमि आवंटन का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है।जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की जा चुकी है उन्हे अपने-अपने सेक्टर प्रभारियो से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र बसावट कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश मेला अधिकारी ऋषि राज द्वारा दिए गए है ताकि प्रथम स्नान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।सभी श्रद्धालुओं से बसावट संबंधित समस्यो एवं सूचनाओ हेतु अपने अपने सेक्टर कार्यालयों एवं वहां के प्रभारियो से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।सभी सेक्टर प्रभारियों के मोबाइल नम्बर मेला कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। समस्याओं के निदान हेतु मेला हेल्पलाइन नम्बर 1920 पर भी संपर्क किया जा सकता है।दिनांक 28 दिसम्बर से सभी अधिकारी मेला क्षेत्र के बसावट घाटों के निर्माण अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा भीड़ प्रबन्धन के कार्यों में और गति लाते हुए सभी कार्यो को समय अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे जिससे कि मेले में आने वाले संतो कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच

माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियो एवं रेलवे अधिकारियो के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी।मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।15- 15 ओवरो के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनाये गये जिसमें मेलाधिकारी ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया।मैच में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम- 11टीम कुल 7 रनो से मैच में विजयी रही।मैच में डीआरएम- 11 की टीम से आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये जिसमें 8 चौके और 1छक्का लगाया।मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनो के योगदान के साथ सबसे किफायती गेदबाजी करते हुए 2 ओवरो में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।मैच के समापन पर खिलाड़ियो को विभिन्न श्रेणियो में पुरस्कार दिया गया।मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियो में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने तेज बहादुर सप्रू.मोतीलाल नेहरु.जिला महिला अस्पताल. स्वरुपरानी नेहरु.मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का किया न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का निरीक्षण किया।आगामी माघ मेला को देखते हुए सभी चिकित्सालयो में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए।सभी चिकित्सालयो में मेला को दृष्टिगत रखते हुए बेड आरक्षित रखने तथा सभी आवश्यक उपकरणो को सक्रिय रखने एवं दवाइयो की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध बनाए रखने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र में छिड़काव की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन चौधरी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावना शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारी गण उनके निरीक्षण के समय साथ में रहे।

खेलो प्रयागराज महापौर कप -2025 का आगाज

महापौर गणेश केसरवानी सासंद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

महापौर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025 सीजन टू नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वाथ्य का समावेश आयोजित। 28 दिसम्बर से 2 जनवरी 2026 तक1जनवरी से 2 जनवरी महापौर नगर निगम मैत्री क्रिकेट मैच खेल गाँव।इस बार पैरा एथलीट के साथ महिला पार्षदो ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी सांसद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ। मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी को नगर आयुक्त सीलम तेजा साई ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ का महापौर गणेश केसरवानी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रवीण पटेल का स्वागत महापौर ने किया विशिष्ठ अतिथि ई हर्ष वर्धन बाजपेई का स्वागत पार्षद आशीष द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार विधायक दीपक पटेल को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि महापौर ने खेलो प्रयागराज महापौर कप के आयोजन पर कहा मा प्रधान मंत्री ने खेलो इंडिया की शुरुआत की यह खेल नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ का समावेश है आज खेल मैदान से लगभग गायब हो गये बच्चो को प्रेरित करने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर आयोजन किया जा रहा जिसमें एथलेटिक्स पैराथलेटिक्स बैडमिंटन बास्केट बॉल बाक्सिंग शतरंज क्रिकेट फुटबॉ हैन्डबाल हाकी जूडो कबड्डी कराटे खो खो लाँन टेनिस टेबल टेनिस ताइक्वांडो बालीबाल रोइंग कयाकिंग एवं कैनोइंग स्केटिंग में 2400 से अधिक खिलाड़ी लेंगें हिस्सा 21खेलो का महाकुम्भ नगर निगम प्रयागराज खेल प्रेमियो के लिए'महापौर कप 2026 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

खेल गाँव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।बच्चो ने मार्च पास्ट जिमनास्टिक डिस्प्ले खेल गांव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया।अपर नगर आयुक्त दीप शिखा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस दौरान महापौर की पत्नी सविता केसरवानी अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला पार्षद किरन जयसवाल पार्षद शिव सेवक सिंह पार्षद सुनीता चोपड़ा पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद पंकज जयसवाल पार्षद बबलू रघुवंशी सहित सभी गणमान्य पार्षद व कोच सरदार कुलदीप सिंह पीके पाण्डे शाहित कमाल संजय यादव मानस निषाद उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेन्ट प्लान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला-2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओ एवं यात्रियो की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा।टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी ।

क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबन्ध अवधि-

1.पौष पूर्णिमा 03.01.2026 02.01.2026 (00:00 बजे) से 05.01.2026 24:00 बजे) तक

2.मकर संक्रांति 15.01.20 2614.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.2026 24:00 बजे)तक

2.मौनी अमावस्या 18.01.2026

3.बसंत पंचमी-23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.2026 24:00 बजे) तक

4.माघी पूर्णिमा-01.02.20 26 31.01.2026 (00:00 बजे) से 03.02.20 26 24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी।अनारक्षित यात्रियो को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा ।

सूबेदारगंज स्टेशन:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश(कौशाम्बी रोड)से दिया जाएगा एवं जी.टी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन:-

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी. रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या-1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार(प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी।

प्रोटोकॉल से बड़ा 'जनता का प्रेम': सरायकेला की सड़कों पर अचानक गाड़ी रुकवाकर लोगों के बीच पहुंचीं राष्ट्रपति, गूँज उठा 'भारत माता की जय'

सरायकेला/जमशेदपुर: अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाने वाली राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय उन्होंने सुरक्षा और प्रोटोकॉल को किनारे रखकर आम जनता के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया।

आकाशवाणी चौक पर उमड़ा जनसैलाब

घटना सरायकेला के आकाशवाणी चौक की है। राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े थे। जनता के उत्साह और हाथ हिलाकर अभिवादन करते लोगों को देख राष्ट्रपति ने अचानक अपना काफिला रुकवाने का निर्देश दिया।

सुरक्षा घेरा छोड़ जनता के बीच

जैसे ही राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए वह सीधे बैरिकेडिंग के पास खड़ी जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति को अपने इतने करीब पाकर लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इसके बाद खरकाई पुल की ओर बढ़ते हुए भी उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती, जनता के लिए सौगात

अचानक हुई इस हलचल से सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राष्ट्रपति के चेहरे पर मौजूद मुस्कान और जनता के प्रति उनके प्रेम ने माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इतने सरल अंदाज में मिलते पहली बार देखा है।

आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

माघ मेला 2026 का भूमि आवंटन पूर्ण:बसावट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु सभी संस्थाओ के भूमि आवंटन का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है।जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की जा चुकी है उन्हे अपने-अपने सेक्टर प्रभारियो से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र बसावट कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश मेला अधिकारी ऋषि राज द्वारा दिए गए है ताकि प्रथम स्नान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।सभी श्रद्धालुओं से बसावट संबंधित समस्यो एवं सूचनाओ हेतु अपने अपने सेक्टर कार्यालयों एवं वहां के प्रभारियो से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।सभी सेक्टर प्रभारियों के मोबाइल नम्बर मेला कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। समस्याओं के निदान हेतु मेला हेल्पलाइन नम्बर 1920 पर भी संपर्क किया जा सकता है।दिनांक 28 दिसम्बर से सभी अधिकारी मेला क्षेत्र के बसावट घाटों के निर्माण अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा भीड़ प्रबन्धन के कार्यों में और गति लाते हुए सभी कार्यो को समय अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे जिससे कि मेले में आने वाले संतो कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच

माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियो एवं रेलवे अधिकारियो के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी।मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।15- 15 ओवरो के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनाये गये जिसमें मेलाधिकारी ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया।मैच में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम- 11टीम कुल 7 रनो से मैच में विजयी रही।मैच में डीआरएम- 11 की टीम से आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये जिसमें 8 चौके और 1छक्का लगाया।मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनो के योगदान के साथ सबसे किफायती गेदबाजी करते हुए 2 ओवरो में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।मैच के समापन पर खिलाड़ियो को विभिन्न श्रेणियो में पुरस्कार दिया गया।मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियो में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने तेज बहादुर सप्रू.मोतीलाल नेहरु.जिला महिला अस्पताल. स्वरुपरानी नेहरु.मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का किया न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयो का निरीक्षण किया।आगामी माघ मेला को देखते हुए सभी चिकित्सालयो में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए।सभी चिकित्सालयो में मेला को दृष्टिगत रखते हुए बेड आरक्षित रखने तथा सभी आवश्यक उपकरणो को सक्रिय रखने एवं दवाइयो की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध बनाए रखने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र में छिड़काव की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन चौधरी तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावना शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारी गण उनके निरीक्षण के समय साथ में रहे।

खेलो प्रयागराज महापौर कप -2025 का आगाज

महापौर गणेश केसरवानी सासंद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

महापौर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।खेलो प्रयागराज महापौर कप 2025 सीजन टू नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वाथ्य का समावेश आयोजित। 28 दिसम्बर से 2 जनवरी 2026 तक1जनवरी से 2 जनवरी महापौर नगर निगम मैत्री क्रिकेट मैच खेल गाँव।इस बार पैरा एथलीट के साथ महिला पार्षदो ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी सांसद प्रवीण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ। मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी को नगर आयुक्त सीलम तेजा साई ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ का महापौर गणेश केसरवानी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रवीण पटेल का स्वागत महापौर ने किया विशिष्ठ अतिथि ई हर्ष वर्धन बाजपेई का स्वागत पार्षद आशीष द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार विधायक दीपक पटेल को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि महापौर ने खेलो प्रयागराज महापौर कप के आयोजन पर कहा मा प्रधान मंत्री ने खेलो इंडिया की शुरुआत की यह खेल नगर निगम द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ का समावेश है आज खेल मैदान से लगभग गायब हो गये बच्चो को प्रेरित करने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर आयोजन किया जा रहा जिसमें एथलेटिक्स पैराथलेटिक्स बैडमिंटन बास्केट बॉल बाक्सिंग शतरंज क्रिकेट फुटबॉ हैन्डबाल हाकी जूडो कबड्डी कराटे खो खो लाँन टेनिस टेबल टेनिस ताइक्वांडो बालीबाल रोइंग कयाकिंग एवं कैनोइंग स्केटिंग में 2400 से अधिक खिलाड़ी लेंगें हिस्सा 21खेलो का महाकुम्भ नगर निगम प्रयागराज खेल प्रेमियो के लिए'महापौर कप 2026 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

खेल गाँव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।बच्चो ने मार्च पास्ट जिमनास्टिक डिस्प्ले खेल गांव पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया।अपर नगर आयुक्त दीप शिखा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस दौरान महापौर की पत्नी सविता केसरवानी अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला पार्षद किरन जयसवाल पार्षद शिव सेवक सिंह पार्षद सुनीता चोपड़ा पार्षद सोनिका अग्रवाल पार्षद पंकज जयसवाल पार्षद बबलू रघुवंशी सहित सभी गणमान्य पार्षद व कोच सरदार कुलदीप सिंह पीके पाण्डे शाहित कमाल संजय यादव मानस निषाद उपस्थित रहे।

माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेन्ट प्लान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला-2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओ एवं यात्रियो की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा।टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी ।

क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबन्ध अवधि-

1.पौष पूर्णिमा 03.01.2026 02.01.2026 (00:00 बजे) से 05.01.2026 24:00 बजे) तक

2.मकर संक्रांति 15.01.20 2614.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.2026 24:00 बजे)तक

2.मौनी अमावस्या 18.01.2026

3.बसंत पंचमी-23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.2026 24:00 बजे) तक

4.माघी पूर्णिमा-01.02.20 26 31.01.2026 (00:00 बजे) से 03.02.20 26 24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन:-

प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी।अनारक्षित यात्रियो को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा ।

सूबेदारगंज स्टेशन:-

सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश(कौशाम्बी रोड)से दिया जाएगा एवं जी.टी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन:-

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी. रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

नैनी जंक्शन:-

नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या-1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार(प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी।

प्रोटोकॉल से बड़ा 'जनता का प्रेम': सरायकेला की सड़कों पर अचानक गाड़ी रुकवाकर लोगों के बीच पहुंचीं राष्ट्रपति, गूँज उठा 'भारत माता की जय'

सरायकेला/जमशेदपुर: अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाने वाली राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय उन्होंने सुरक्षा और प्रोटोकॉल को किनारे रखकर आम जनता के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया।

आकाशवाणी चौक पर उमड़ा जनसैलाब

घटना सरायकेला के आकाशवाणी चौक की है। राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े थे। जनता के उत्साह और हाथ हिलाकर अभिवादन करते लोगों को देख राष्ट्रपति ने अचानक अपना काफिला रुकवाने का निर्देश दिया।

सुरक्षा घेरा छोड़ जनता के बीच

जैसे ही राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए वह सीधे बैरिकेडिंग के पास खड़ी जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति को अपने इतने करीब पाकर लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इसके बाद खरकाई पुल की ओर बढ़ते हुए भी उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती, जनता के लिए सौगात

अचानक हुई इस हलचल से सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राष्ट्रपति के चेहरे पर मौजूद मुस्कान और जनता के प्रति उनके प्रेम ने माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इतने सरल अंदाज में मिलते पहली बार देखा है।