अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
भंभुआ चौराहे के निकट सड़क हादसा: बाईक सवार दो लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस ने दिखाई तत्परता, साथियों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

गोण्डा(करनैलगंज)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम भंभुआ चौराहे से कुछ दूरी पहले एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, जो उसी समय एक निमंत्रण कार्यक्रम में जा रहे थे, वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने सहयोगी शिवम सिंह समाजसेवी, प्रदीप सिंह, संजय सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान छोटू पुत्र धर्मेंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र इकबाल बहादुर सिंह, निवासी मुंडेरवा के रूप में हुई है। बताया गया कि छोटू अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए चंगेरिया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक सिंह कलहंस पूर्व में भी कई बार सड़क हादसों में घायलों की मदद कर चुके हैं। लगातार मानव सेवा में सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र में उनके इस संवेदनशील और तत्पर प्रयास की काफी सराहना की जा रही है
प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया

Sambhal एमजीएम कॉलेज संभल में सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में फ़ारेहा ने प्रथम स्थान यश भारती ने द्वितीय स्थान और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयोजिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डा फहीम अहमद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के प्रत्येक वर्ग  के लिए अनिवार्य है।सड़क पर निकलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भाषण और क्विज  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में डा जोहरा जबीं, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
मीरा भायंदर की ऐतिहासिक विजय में गोपाल शेट्टी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मुंबई। मीरा भायंदर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत को देखकर विपक्ष स्तब्ध है। विशेष रूप से शिवसेना शिंदे गट के दावों कि जिस तरह से हवा निकल गई, उससे साफ हो गया कि मीरा भायंदर भाजपा का अभेद किला बन चुका है। भाजपा को मिली महा विजय के कई कर्णधार माने जा रहे हैं। विधायक नरेंद्र मेहता ने जहां एक-एक वार्ड पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी, वहीं यहां के प्रभारी तथा पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी सभी वार्डों में मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। खासकर दक्षिण भारत के मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ रही। नरेंद्र मेहता ने जिलाध्यक्ष दिलीप जैन के साथ उनका स्वागत करते हुए कहा था कि गोपाल शेट्टी हमारे लिए बहुत लकी है, क्योंकि यह कभी चुनाव नहीं हारे। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री शिवदयाल मिश्रा के अनुसार गोपाल शेट्टी जी ने मीरा भायंदर के साथ साथ उत्तर मुंबई के सभी वार्डो में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। उत्तर मुंबई के मतदाताओं पर आज भी उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की छाप देखी जा सकती है। यही कारण है कि मतदाताओं ने उनकी बात को गंभीरता से लिया और भाजपा महायुति के  सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई मनाया।
एकता विकास और युवा नेतृत्व पर भरोसे की जीत : तेजिंदर सिंह तिवाना
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में भाजपा के लिए वार्ड 47 की सीट जीतना अत्यंत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस सीट से पार्टी ने मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना को उम्मीदवार बनाया था। युवा नेतृत्व का प्रतीक होने के नाते, इस सीट पर जीत भाजपा के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा का सवाल थी।

वार्ड 47 की जटिल और विभिन्न धर्म और समुदाय के मतदाताओं को देखते हुए यह मुकाबला भाजपा के लिए आसान नहीं था। ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यदि इस वार्ड से भाजपा को कोई विजयी बना सकता था, तो वह केवल तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना ही थे।

वार्ड 47 की मतदाता संरचना में लगभग 22% मराठी, 21% दक्षिण भारतीय, 12% ईसाई और 6% मुस्लिम मतदाता शामिल हैं, जिससे यह क्षेत्र UBT या कांग्रेस जैसे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के लिए आसान विजय का ब्लूप्रिंट बनाता है। वहीं भाजपा के परंपरागत मतदाता भी इस वार्ड में ठीकठाक संख्या 17% उत्तर भारतीय/पंजाबी और 18% गुजराती/राजस्थानी में हैं। लेकिन पुनर्विकास (Redevelopment) के चलते बड़ी संख्या में मतदाता वार्ड से बाहर दूसरे स्थानों पर रहने चले गए, और मतदान का दिन मकर संक्रांति होने के कारण गुजराती मतदाताओं की अनुपस्थिति भी एक बड़ी चुनौती बनी। इन सभी परिस्थितियों के बावजूद भाजपा की यह प्रचंड जीत तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना की मेहनत, स्थानीय स्वीकार्यता और मजबूत जनसंपर्क के कारण संभव हो पाई।

तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना और उनका परिवार पिछले 40 वर्षों से अधिक इस क्षेत्र में निरंतर जनसेवा कर रहा है, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता का उनके परिवार से गहरा विश्वास और जुड़ाव रहा है।
इस जीत का श्रेय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी जाता है, जिन्होंने इस बार युवाओं पर विश्वास जताया और उन्हें अवसर दिया। युवाओं ने अपनी नई सोच और जोश के साथ इस बीएमसी चुनाव का परिदृश्य ही बदल कर रख दिया।

तेजिंदर का “मदद का ठिकाना” अभियान इस चुनाव की पहचान बन गया। यह अभियान मतदाताओं में ऐसा उत्साह भरने में सफल रहा कि माहौल किसी नगरसेवक चुनाव का नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव जैसा प्रतीत हो रहा था। अभियान के गीत, विज्ञापन फिल्में और सोशल मीडिया पर साझा किया गया कंटेंट जनता से सहज रूप से जुड़ता चला गया। क्योंकि तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना और उनका परिवार बिना किसी पद के भी स्थानीय नागरिकों के लिए दिन रात उपलब्ध रहे, और यही निरंतर सेवा भाव जनता के विश्वास में बदल गया।

तेजिंदर सतनाम सिंग तिवाना की यह जीत सही मायनों में मुंबई की स्पिरिट की जीत है—जहाँ भाषा और प्रांत के आधार पर समाज को बाँटने वाले नरेटिव से ऊपर उठकर जनता ने एक मेहनती, सदा उपलब्ध रहने वाले युवा उम्मीदवार को प्रचंड मतों से विजयी बनाया।
मलप हरसेनपुर निवासी शिक्षक संजीव कुमार सिंह (दारा) की पूज्यनीय माता महेश्वरी देवी जी की तेरहवीं संस्कार संपन्न, श्रद्धांजलि अर्पित
संजीव सिंह बलिया! नगरा क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव निवासी स्वर्गीय नरेंद्रनाथ सिंह की धर्मपत्नी एवं क्षेत्र की सम्मानित महिला श्रीमती महेश्वरी देवी की तेरहवीं (ब्रह्मभोज) का कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि श्रीमती महेश्वरी देवी का आकस्मिक निधन 03 जनवरी 2026, शनिवार को हो गया था। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। वे अपने सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती थीं। तेरहवीं कार्यक्रम के अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। ब्रह्मभोज में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर शोकाकुल परिवार के सदस्य सतीश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। वहीं हरिनारायण सिंह एवं प्रख्यात शिक्षक संजीव कुमार सिंह (दारा) सहित अनेक सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। तेरहवीं संस्कार का आयोजन पूरी तरह से धार्मिक रीति-रिवाजों एवं सामाजिक मर्यादाओं के अनुरूप किया गया। कार्यक्रम के समापन पर परिजनों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में श्रीमती महेश्वरी देवी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए लोगों ने उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ॐ शांति।
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्यपथ समेत कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इन दिनों सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्यपथ और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आयोजित होगी। इस दौरान कर्तव्यपथ से जुड़े प्रमुख चौराहों—कर्तव्यपथ–रफी मार्ग, कर्तव्यपथ–जनपथ, कर्तव्यपथ–मानसिंह रोड और कर्तव्यपथ–सी-हेक्सागन—पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरा कर्तव्यपथ आम यातायात के लिए बंद रहेगा, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

उत्तर से दक्षिण जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और सरदार पटेल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, पंचशील मार्ग और वंदे मातरम मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस और सेंट्रल सचिवालय जाने वाले वाहन चालक मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग और पंचकुइयां रोड का सहारा लें। विनय मार्ग और शांति पथ की ओर से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं, धैर्य रखें, सड़क अनुशासन का पालन करें और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं।
राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।

*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,रायबरेली के 3 मजदूरों की मौत,7 गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना किमी 153.500 के पास घने कोहरे के कारण हुई। सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार,पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी MBCB से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अजय कुमार (30, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) और एक किसन पाल 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोली (35, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायलों में अशोक (40, पुत्र रामकुमार), नरेश पासी (45, पुत्र श्रीराम), रामप्रसाद (40, पुत्र ननकू), विनोद (40, पुत्र गुरुदेव), दिलीप (35, पुत्र शिव शंकर), राजेश (40, पुत्र भूरेलाल) और राजू (30, पुत्र रामनरेश) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बचाव कार्य के दौरान, अत्यधिक कोहरे के कारण एक और हादसा हो गया। सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी एक पिकअप, जिसे सलमान (निवासी खोरपुर बुजुर्ग, थाना संग्रामपुर, अमेठी) चला रहा था, ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से जा भिड़ी। इस दूसरी टक्कर में पिकअप चालक सलमान भी घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया और बाद में अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में चूहों के मामले में दो स्टाफ नर्स सहित 4 कर्मचारी निलंबित

*विभागीय जांच के आदेश जारी

गोंडा।मेडिकल कालेज के आर्थो वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स और एक वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।निलंबित किये गए कर्मचारियों में वार्ड इंचार्ज प्रतिभा यादव,आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती स्टाफ नर्स नीरज श्रीवास्तव व अंकित सिंह तथा नियमित वार्ड ब्वाय रंजीत कुमार वाल्मीकि शामिल हैं।प्रथम दृष्टया जांच में इनकी लापरवाही सामने आई है।मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई का काम देख रही ए.एन.कपूर ऐंड संस कंपनी को भी लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में कंपनी से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उसे साफ सफाई के कार्यों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि आर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया था जिसमें ऑक्सीजन पाइप पर चूहे चलते हुए दिखाई दे रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे।मेडिकल कालेज के पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है और आगामी 15 दिन के भीतर सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की तैयारी है।प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती थे और एक नियमित वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जांच अभी भी चल रही है और हम पूरी जांच कंपलीट करेंगे।जांच पूरी होने के बाद क्या तथ्य निकल कर सामने आते हैं उसके अनुसार हम आगे की भी कार्रवाई करेंगे।डीएम ने वहां पर मेडिकल कालेज में निरीक्षण किया है और नई बिल्डिंग में हम लोग पुरानी बिल्डिंग के वार्ड को शिफ्ट करेंगे।प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि 15 से 20 दिन के अंदर पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में सभी वार्डों को शिफ्ट किया जाए क्योंकि पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है जिससे वहां पर बहुत समस्याएं हैं, दरवाजे खराब हो गए हैं,खिड़कियां खराब हो गई हैं जिसके कारण बाहर से जानवर वहां पहुंच जाते हैं और अंदर घूमते रहते हैं।इन सब चीजों से मुक्ति पाने के लिए और मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हम लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि हमारी नई बिल्डिंग बनकर तैयार है जहां हम जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे।
अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
भंभुआ चौराहे के निकट सड़क हादसा: बाईक सवार दो लोग घायल,जिला अस्पताल रेफर
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस ने दिखाई तत्परता, साथियों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

गोण्डा(करनैलगंज)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम भंभुआ चौराहे से कुछ दूरी पहले एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, जो उसी समय एक निमंत्रण कार्यक्रम में जा रहे थे, वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने सहयोगी शिवम सिंह समाजसेवी, प्रदीप सिंह, संजय सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान छोटू पुत्र धर्मेंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र इकबाल बहादुर सिंह, निवासी मुंडेरवा के रूप में हुई है। बताया गया कि छोटू अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए चंगेरिया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक सिंह कलहंस पूर्व में भी कई बार सड़क हादसों में घायलों की मदद कर चुके हैं। लगातार मानव सेवा में सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र में उनके इस संवेदनशील और तत्पर प्रयास की काफी सराहना की जा रही है
प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया

Sambhal एमजीएम कॉलेज संभल में सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में फ़ारेहा ने प्रथम स्थान यश भारती ने द्वितीय स्थान और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयोजिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डा फहीम अहमद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के प्रत्येक वर्ग  के लिए अनिवार्य है।सड़क पर निकलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भाषण और क्विज  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में डा जोहरा जबीं, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
मीरा भायंदर की ऐतिहासिक विजय में गोपाल शेट्टी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मुंबई। मीरा भायंदर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत को देखकर विपक्ष स्तब्ध है। विशेष रूप से शिवसेना शिंदे गट के दावों कि जिस तरह से हवा निकल गई, उससे साफ हो गया कि मीरा भायंदर भाजपा का अभेद किला बन चुका है। भाजपा को मिली महा विजय के कई कर्णधार माने जा रहे हैं। विधायक नरेंद्र मेहता ने जहां एक-एक वार्ड पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी, वहीं यहां के प्रभारी तथा पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी सभी वार्डों में मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। खासकर दक्षिण भारत के मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ रही। नरेंद्र मेहता ने जिलाध्यक्ष दिलीप जैन के साथ उनका स्वागत करते हुए कहा था कि गोपाल शेट्टी हमारे लिए बहुत लकी है, क्योंकि यह कभी चुनाव नहीं हारे। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री शिवदयाल मिश्रा के अनुसार गोपाल शेट्टी जी ने मीरा भायंदर के साथ साथ उत्तर मुंबई के सभी वार्डो में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। उत्तर मुंबई के मतदाताओं पर आज भी उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की छाप देखी जा सकती है। यही कारण है कि मतदाताओं ने उनकी बात को गंभीरता से लिया और भाजपा महायुति के  सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई मनाया।
एकता विकास और युवा नेतृत्व पर भरोसे की जीत : तेजिंदर सिंह तिवाना
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में भाजपा के लिए वार्ड 47 की सीट जीतना अत्यंत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस सीट से पार्टी ने मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना को उम्मीदवार बनाया था। युवा नेतृत्व का प्रतीक होने के नाते, इस सीट पर जीत भाजपा के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा का सवाल थी।

वार्ड 47 की जटिल और विभिन्न धर्म और समुदाय के मतदाताओं को देखते हुए यह मुकाबला भाजपा के लिए आसान नहीं था। ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यदि इस वार्ड से भाजपा को कोई विजयी बना सकता था, तो वह केवल तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना ही थे।

वार्ड 47 की मतदाता संरचना में लगभग 22% मराठी, 21% दक्षिण भारतीय, 12% ईसाई और 6% मुस्लिम मतदाता शामिल हैं, जिससे यह क्षेत्र UBT या कांग्रेस जैसे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के लिए आसान विजय का ब्लूप्रिंट बनाता है। वहीं भाजपा के परंपरागत मतदाता भी इस वार्ड में ठीकठाक संख्या 17% उत्तर भारतीय/पंजाबी और 18% गुजराती/राजस्थानी में हैं। लेकिन पुनर्विकास (Redevelopment) के चलते बड़ी संख्या में मतदाता वार्ड से बाहर दूसरे स्थानों पर रहने चले गए, और मतदान का दिन मकर संक्रांति होने के कारण गुजराती मतदाताओं की अनुपस्थिति भी एक बड़ी चुनौती बनी। इन सभी परिस्थितियों के बावजूद भाजपा की यह प्रचंड जीत तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना की मेहनत, स्थानीय स्वीकार्यता और मजबूत जनसंपर्क के कारण संभव हो पाई।

तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना और उनका परिवार पिछले 40 वर्षों से अधिक इस क्षेत्र में निरंतर जनसेवा कर रहा है, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता का उनके परिवार से गहरा विश्वास और जुड़ाव रहा है।
इस जीत का श्रेय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी जाता है, जिन्होंने इस बार युवाओं पर विश्वास जताया और उन्हें अवसर दिया। युवाओं ने अपनी नई सोच और जोश के साथ इस बीएमसी चुनाव का परिदृश्य ही बदल कर रख दिया।

तेजिंदर का “मदद का ठिकाना” अभियान इस चुनाव की पहचान बन गया। यह अभियान मतदाताओं में ऐसा उत्साह भरने में सफल रहा कि माहौल किसी नगरसेवक चुनाव का नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव जैसा प्रतीत हो रहा था। अभियान के गीत, विज्ञापन फिल्में और सोशल मीडिया पर साझा किया गया कंटेंट जनता से सहज रूप से जुड़ता चला गया। क्योंकि तेजिंदर सतनाम सिंह तिवाना और उनका परिवार बिना किसी पद के भी स्थानीय नागरिकों के लिए दिन रात उपलब्ध रहे, और यही निरंतर सेवा भाव जनता के विश्वास में बदल गया।

तेजिंदर सतनाम सिंग तिवाना की यह जीत सही मायनों में मुंबई की स्पिरिट की जीत है—जहाँ भाषा और प्रांत के आधार पर समाज को बाँटने वाले नरेटिव से ऊपर उठकर जनता ने एक मेहनती, सदा उपलब्ध रहने वाले युवा उम्मीदवार को प्रचंड मतों से विजयी बनाया।
मलप हरसेनपुर निवासी शिक्षक संजीव कुमार सिंह (दारा) की पूज्यनीय माता महेश्वरी देवी जी की तेरहवीं संस्कार संपन्न, श्रद्धांजलि अर्पित
संजीव सिंह बलिया! नगरा क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव निवासी स्वर्गीय नरेंद्रनाथ सिंह की धर्मपत्नी एवं क्षेत्र की सम्मानित महिला श्रीमती महेश्वरी देवी की तेरहवीं (ब्रह्मभोज) का कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि श्रीमती महेश्वरी देवी का आकस्मिक निधन 03 जनवरी 2026, शनिवार को हो गया था। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। वे अपने सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती थीं। तेरहवीं कार्यक्रम के अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। ब्रह्मभोज में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर शोकाकुल परिवार के सदस्य सतीश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। वहीं हरिनारायण सिंह एवं प्रख्यात शिक्षक संजीव कुमार सिंह (दारा) सहित अनेक सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। तेरहवीं संस्कार का आयोजन पूरी तरह से धार्मिक रीति-रिवाजों एवं सामाजिक मर्यादाओं के अनुरूप किया गया। कार्यक्रम के समापन पर परिजनों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में श्रीमती महेश्वरी देवी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए लोगों ने उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ॐ शांति।
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्यपथ समेत कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इन दिनों सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्यपथ और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आयोजित होगी। इस दौरान कर्तव्यपथ से जुड़े प्रमुख चौराहों—कर्तव्यपथ–रफी मार्ग, कर्तव्यपथ–जनपथ, कर्तव्यपथ–मानसिंह रोड और कर्तव्यपथ–सी-हेक्सागन—पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरा कर्तव्यपथ आम यातायात के लिए बंद रहेगा, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

उत्तर से दक्षिण जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और सरदार पटेल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, पंचशील मार्ग और वंदे मातरम मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस और सेंट्रल सचिवालय जाने वाले वाहन चालक मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग और पंचकुइयां रोड का सहारा लें। विनय मार्ग और शांति पथ की ओर से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं, धैर्य रखें, सड़क अनुशासन का पालन करें और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं।
राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।

*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,रायबरेली के 3 मजदूरों की मौत,7 गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना किमी 153.500 के पास घने कोहरे के कारण हुई। सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार,पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी MBCB से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अजय कुमार (30, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) और एक किसन पाल 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोली (35, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायलों में अशोक (40, पुत्र रामकुमार), नरेश पासी (45, पुत्र श्रीराम), रामप्रसाद (40, पुत्र ननकू), विनोद (40, पुत्र गुरुदेव), दिलीप (35, पुत्र शिव शंकर), राजेश (40, पुत्र भूरेलाल) और राजू (30, पुत्र रामनरेश) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बचाव कार्य के दौरान, अत्यधिक कोहरे के कारण एक और हादसा हो गया। सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी एक पिकअप, जिसे सलमान (निवासी खोरपुर बुजुर्ग, थाना संग्रामपुर, अमेठी) चला रहा था, ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से जा भिड़ी। इस दूसरी टक्कर में पिकअप चालक सलमान भी घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया और बाद में अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में चूहों के मामले में दो स्टाफ नर्स सहित 4 कर्मचारी निलंबित

*विभागीय जांच के आदेश जारी

गोंडा।मेडिकल कालेज के आर्थो वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स और एक वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।निलंबित किये गए कर्मचारियों में वार्ड इंचार्ज प्रतिभा यादव,आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती स्टाफ नर्स नीरज श्रीवास्तव व अंकित सिंह तथा नियमित वार्ड ब्वाय रंजीत कुमार वाल्मीकि शामिल हैं।प्रथम दृष्टया जांच में इनकी लापरवाही सामने आई है।मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई का काम देख रही ए.एन.कपूर ऐंड संस कंपनी को भी लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में कंपनी से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उसे साफ सफाई के कार्यों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि आर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया था जिसमें ऑक्सीजन पाइप पर चूहे चलते हुए दिखाई दे रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे।मेडिकल कालेज के पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है और आगामी 15 दिन के भीतर सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की तैयारी है।प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती थे और एक नियमित वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जांच अभी भी चल रही है और हम पूरी जांच कंपलीट करेंगे।जांच पूरी होने के बाद क्या तथ्य निकल कर सामने आते हैं उसके अनुसार हम आगे की भी कार्रवाई करेंगे।डीएम ने वहां पर मेडिकल कालेज में निरीक्षण किया है और नई बिल्डिंग में हम लोग पुरानी बिल्डिंग के वार्ड को शिफ्ट करेंगे।प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि 15 से 20 दिन के अंदर पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में सभी वार्डों को शिफ्ट किया जाए क्योंकि पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है जिससे वहां पर बहुत समस्याएं हैं, दरवाजे खराब हो गए हैं,खिड़कियां खराब हो गई हैं जिसके कारण बाहर से जानवर वहां पहुंच जाते हैं और अंदर घूमते रहते हैं।इन सब चीजों से मुक्ति पाने के लिए और मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हम लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि हमारी नई बिल्डिंग बनकर तैयार है जहां हम जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे।