खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।

साल 2025 में कर्मठता, संवेदनशीलता और विकास की मिसाल बने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल

 प्रस्तुति:- रंजन चौधरी 

सांसद मीडिया प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने साल 2025 में संसद के गलियारों से लेकर क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक अपनी सक्रियता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प से एक अलग पहचान स्थापित की है। बिहार बॉर्डर से सटे चौपारण के चोरदाहा से लेकर पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रामगढ़ स्थित बरलंगा, चतरा जिले के पिपरवार से कोडरमा जिले के चंदवारा तक फैले लोकसभा क्षेत्र में उनका कार्यकाल “बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय” के आदर्शों का जीवंत उदाहरण रहा।

साल की शुरुआत में ही मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही अंतर्गत ग्राम सरवाहा में पांच युवकों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम के दौरान उनके साथ खड़े रहे। गोला में तीन स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए प्रशासन से समन्वय कर चरही के यूपी मोड़ और रामगढ़ के चुटूपालू घाटी जैसे ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए।

विकास के मोर्चे पर उनकी दृष्टि शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही। रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के साथ खड़े रहते हुए उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल में बहुप्रतीक्षित डायलिसिस यूनिट की शुरुआत करवाई। मांडू के सोनडीहा और चैनपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास कर चुनावी वादों को धरातल पर उतारा, जो क्षेत्र के आधारभूत विकास में मील का पत्थर साबित हुआ।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता उल्लेखनीय रही। उन्होंने लगभग 118 जनहित के प्रश्न उठाकर हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर रखा। डीएमएफटी मद से सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं के माध्यम से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों को गति मिली। डीएमएफटी और दिशा बैठकों में उनकी सक्रिय भूमिका ने जिले की विकास योजनाओं को नई दिशा दी।

विस्थापितों की आवाज बनते हुए उन्होंने बड़कागांव, केरेडारी कोल ब्लॉक तथा कोनार और तिलैया डैम से प्रभावित परिवारों के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया और कोनार सिंचाई परियोजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने सड़क पर उतरकर जनहित में आवाज बुलंद की। साथ ही सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर, पोषण किट, खेल सामग्री, कंबल वितरण, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, सांस्कृतिक भवन और कंप्यूटर लैब जैसे अनेक कार्य सुनिश्चित किए।

सामाजिक सरोकारों में ‘सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान’ और ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव’ प्रमुख उपलब्धियां रहीं। तीर्थ दर्शन अभियान के तहत बुजुर्गों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थों का निःशुल्क दर्शन कराया गया, वहीं सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत 101 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। खेल और संस्कृति के क्षेत्र में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 22 मंडलों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संजय सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई अधिकारियों के दौरे के बाद बिहार कूच ट्रॉफी की सफल मेजबानी भी हुई।

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, कनहरी हिल में बायोडायवर्सिटी पार्क, बड़कागांव में डिग्री कॉलेज की नींव, बिजली कटौती के खिलाफ महाधरना, धार्मिक आयोजनों में जनभावनाओं के समर्थन और चुनावी जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को दर्शाता है।

व्यक्तिगत स्तर पर वे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग, श्राद्ध अवसर पर जरूरतमंदों को किट वितरण और जनसामान्य के सुख-दुख में सहभागी बने रहे। निजी जीवन के कठिन क्षणों के बावजूद उन्होंने जनसेवा के पथ से विचलित हुए बिना वर्ष के अंत में मीडिया के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा।

साल 2026 के लिए भी उन्होंने सेवा के नए संकल्प के साथ रामगढ़ में 08 फरवरी 2026 को ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026’ के तहत 101 अत्यंत निर्धन बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की घोषणा की है। यह पहल केवल घर बसाने की नहीं, बल्कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का संबल देने का प्रयास है। सांसद मनीष जायसवाल का यह सेवाधर्मी दृष्टिकोण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए सामाजिक और विकासात्मक प्रगति की नई किरण बनकर उभरा है।

हजारीबाग सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंध: 'हाई-सिक्योरिटी' से तीन कैदी लापता; धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं तीनों फरार बंदी

हजारीबाग | 31 दिसंबर 2025: झारखंड की अति-सुरक्षित मानी जाने वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों के अचानक लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने तीन कैदियों के गायब होने की आधिकारिक पुष्टि की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये तीनों कैदी धनबाद जिले के रहने वाले हैं।

पांच स्तरीय सुरक्षा कवच हुआ नाकाम

हजारीबाग केंद्रीय कारा अपनी अभेद्य सुरक्षा के लिए जानी जाती है। यहाँ नक्सलियों और खूंखार अपराधियों को रखा जाता है। जेल में पांच स्तरीय (5-Layer) सुरक्षा कवच है, जहाँ से परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने या बाहर आने के लिए इन पांच घेरों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में इन सुरक्षा घेरों को पार कर तीन कैदियों का गायब होना जेल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे हालात

हाल ही में जेल आईजी ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में यहाँ के 12 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया था। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का दावा किया गया था। लेकिन इस ताजा घटना ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल जेल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गायब हुए कैदी सजायाफ्ता थे या विचाराधीन।

ऐतिहासिक जेल और सुरक्षा का इतिहास

यह वही ऐतिहासिक जेल है जहाँ से आजादी की लड़ाई के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण दीपावली की रात अंग्रेजों को चकमा देकर फरार हुए थे। आज की आधुनिक तकनीक और कड़े पहरे के बीच कैदियों का लापता होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

अवैध शराब तस्करी की रोकथाम अभियान में 01नफर अभियुक्त को जी आर पी ने किया गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी मिर्जापुर के उ0नि0 राकेश कुमार व आर पीएफ एसआई अखिलेश राय मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.12.2025 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के पीएफ 02/03 प्रयागराज छोर रेलवे बोर्ड के पास वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से01 नफर शराब तस्कर को समय करीब 13.25 बजे नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 237/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त–बंटी उर्फ मोटी कुमार पुत्र क्रांति कुमार निवासी पैठानी नत्थूपुर थाना बेऊर जनपद पटना बिहार उम्र 18 वर्ष है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद भूरे रंग के पिट्ठू बैग से 07 अदद ओल्डमंक रम 750 MLअग्रेजी शराब शराब बरामद होना।कुल लगभग– 5.250 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बयालीस सौ रूपये- (4200/-रु0)के साथ गिरफ्तार किया गया।

देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन के आवाहन पर 30 दिसंबर की शाम को SBI साधना भवन के पास विरोध प्रदर्शन।
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन, देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन के समक्ष बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पाँच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह लागू करने सहित अन्य लंबित एवं न्यायोचित मांगों के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम UFBU की देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव  धीरज कुमार ने कहा कि बैंकों में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर कार्य-दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि RBI, LIC एवं GIC जैसे संस्थानों में जहाँ पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहीं बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना भेदभावपूर्ण है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (SBIOA) के आंचलिक सचिव श्री विभु प्रकाश, अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI), ब्रजेश कुमार (Canara Bank) सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही मुख्य प्रबंधकगण— श्री शक्ति शेखर मिश्रा, श्री गौरव आनंद,ब्रज पति सहाय तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी संतोष, संदीप, अंशुमन, पंकज, राजेश, नयन, विजय सिन्हा, सुमन, राजेश सिन्हा, सुकृतिका, माधव, अंजली, निशी आनंद, शशि एक्का, हीरल शर्मा, सहित अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, अंशुमन, राजेश, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश कुमार (PNB), रोहित झा (PNB), अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल कुमार झा, प्रद्युम्न कुमार, मनीष कुमार राय, अजय जज़वारे ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया। UFBU ने बताया कि IBA द्वारा पाँच दिवसीय बैंकिंग की सिफारिश सरकार को भेजे जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसी अनावश्यक देरी के विरोध में UFBU ने देशव्यापी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा की है। UFBU का आगे का आंदोलनात्मक कार्यक्रम: • 04 जनवरी 2026 – सोशल मीडिया / ट्विटर अभियान • 05 जनवरी 2026 – सभी राज्य राजधानियों में धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल की तिथि की घोषणा • 13 जनवरी 2026 – प्रेस मीट / प्रेस विज्ञप्ति • जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में – अखिल भारतीय बैंक हड़ताल UFBU ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं बैंक प्रबंधन की होगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं एकजुट वातावरण में संपन्न हुआ।
मोरहाबादी में 'सपनों की उड़ान': सीएम हेमन्त सोरेन ने 1910 सीजीएल अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र; कहा— "युवाओं के भविष्य से खेलने वाले जाएंगे


रांची | राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान आज हजारों युवाओं के उत्साह और मुस्कान का गवाह बना। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल-2023 परीक्षा के माध्यम से चयनित 1910 पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला पारदर्शी तरीके से जारी रहेगा।

साजिशें नाकाम, संघर्ष की हुई जीत

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीजीएल परीक्षा को लेकर कई बाधाएं आईं और संगठित गिरोहों ने साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन सरकार की नेक नियति और पारदर्शिता के कारण आज अभ्यर्थियों के संघर्ष की जीत हुई है। उन्होंने कहा, "इरादे नेक हों तो सफलता जरूर मिलती है। विरोधियों की हर साजिश को नाकाम कर हमने युवाओं को उनका हक दिया है।"

भ्रष्टाचारियों को कड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा या परीक्षाओं में गड़बड़ी की साजिश रचेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और सीधा जेल भेजा जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से अपील की कि वे उसी मेहनत और निष्ठा से राज्य की सेवा करें, जिससे उन्होंने यह परीक्षा पास की है।

एक साल में 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024 में सरकार गठन के बाद मात्र एक साल के भीतर 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग—गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल

सीएम ने घोषणा की कि सरकारी कर्मियों की सुरक्षा के लिए बैंकों के साथ एमओयू किया गया है, जिसके तहत दुर्घटना की स्थिति में 1 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। यह सुविधा स्थायी कर्मियों के साथ-साथ अनुबंध कर्मियों के लिए भी लागू होगी।

भावुक कर देने वाली सफलता की कहानियां

मंच पर कई अभ्यर्थियों ने अपनी आपबीती सुनाई:

  • अनिल रजक (कोडरमा): पिता के देहांत के बाद ऑटो चलाकर परिवार पालने वाले अनिल ने संघर्ष जारी रखा और आज अधिकारी बने।
  • निशा तिग्गा: लंबे संघर्ष के बाद पारदर्शिता के साथ चयन होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

  • कविता पहाड़िया: संथाल क्षेत्र से आने वाली कविता ने नियुक्ति पत्र पाकर अपनी खुशी जाहिर की।

गरिमामय उपस्थिति

समारोह में मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, संजय प्रसाद यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी और विधायक उपस्थित थे।


माघ मेला-2026:के दृष्टिगत में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल ने सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सफल.सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के मण्डल सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन किया गया।बैठक का उद्देश्य मेला अवधि के दौरान रेलवे सुरक्षा व्यवस्था यात्री सुविधाओ भीड़ प्रबन्धन तथा विभिन्न विभागो के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।संयुक्त ब्रीफिंग सभा में अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी.मण्डल रेल प्रबन्धक (DRM)प्रयागराज रजनीश अग्रवाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (Sr.DCM)हरिमोहन महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल (IG/RPF)प्रदीप कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त (Sr.DSC/RPF) विजय प्रकाश पंडित एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त(ASC/RPF) सुदीप कुमार घोष सहित रेलवे GRP एवं RPF के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे स्टेशनो एवं प्लेटफॉर्मो पर यात्रियो के आवागमन हेतु एकल मार्ग (वन-वे सिस्टम) व्यवस्था स्टेशन परिसर एवं बाहरी क्षेत्रो में पर्याप्त होल्डिंग एरिया की स्थापना भीड़ के दबाव के अनुसार चरणबद्ध प्लेटफॉर्म प्रवेशन प्रभावी बैरिकेडिंग अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर यात्री जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण हेतु संवेदनशील समयावधि एवं स्थलो की पहचान महिला बालक एवं दिव्यांग यात्रियो की विशेष सुरक्षा व्यवस्था अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे)प्रकाश डी.ने निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म ट्रेनो एवं आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी सघन पैदल एवं मोबाइल पेट्रोलिंग संवेदनशील बिन्दुओ पर अतिरिक्त बल की तैनाती तथा GRP.RPF एवं रेलवे प्रशासन के बीच सतत समन्वय सुनिश्चित किया जाए।उन्होने स्पष्ट किया कि यात्रियो की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।संयुक्त ब्रीफिंग सभा के माध्यम से माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे सुरक्षा यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर समन्वित प्रभावी एवं व्यावहारिक रणनीति तैयार की गई जिससे श्रद्धालुओ एवं यात्रियों को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यात्रा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025– 26 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल)ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ₹0.55 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।यह निर्णय 29 दिसम्बर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा परिपत्र के माध्यम से अनुमोदित किया गया। कुल अंतरिम लाभांश भुगतान ₹200.90 करोड़ है जो उक्त अवधि के लाभ से किया जाएगा।लाभांश घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एमयूएनपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित रौतेला ने कहा अंतरिम लाभांश की समय पर घोषणा और भुगतान एमयूएनपीएल की मजबूत नकदी सृजन क्षमता सुदृढ़ वित्तीय नियंत्रण तथा अनुशासित पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।एमयूएनपीएल उत्तर प्रदेश में 2×660 मेगावाट की मेजा ताप विद्युत परियोजना का संचालन करता है जो क्षेत्रीय ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। इसके साथ ही कम्पनी के उत्तर प्रदेश राज्य में निकट भविष्य में 5600 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की भी महत्वाकांक्षी योजनाएं है।कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की तकनीकी विशेषज्ञता और परिचालन उत्कृष्टता के साथ मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रवर्तको की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष में ही कम्पनी ने इस अन्तरिम लाभांश सहित कुल ₹351.65 करोड़ का लाभान्श भुगतान किया है। दोनों 660 मेगावाट इकाइयों के स्थिरीकरण के साथ कम्पनी हितधारको की अपेक्षाओ के अनुरूप प्रभावशाली राजस्व सृजन के लिए अच्छी तरह से सक्षम स्थिति में है।साथ ही कंपनी अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)पहलो के माध्यम से आसपास के क्षेत्रो में आजीविका संवर्धन अवसंरचना विकास और कौशल विकास का समर्थन कर समावेशी विकास के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध बनी हुई है।

माघ मेले में लगा मुक्त विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक किया भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 में मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा जागरुकता शिविर का भूमि पूजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वविद्यालय के विकास एवं शिविर की सफलता के लिए गंगा तट पर भूमि पूजन का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी के लिए है।

विश्वविद्यालय के शिविर का उद्देश्य ही यही है कि माघ मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ को दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।अपने इस उद्देश्य में मुक्त विश्वविद्यालय कुंभ 2025 में सफल रहा और मानवता की सेवा करते हुए अपने शिविर में न केवल कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए वरन कई शिक्षण संस्थानो से शोध के लिए आने वाले दल के लिए आवासीय व्यवस्था भी नि निःशुल्क सुलभ कराई।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि इस बार भी माघ मेला में शिविर के संचालन की बागडोर डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया को सौंपी गई है जिनके निर्देशन में यहां उपस्थित टीम विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमो के बारे में लोगो को जागरूक करेगी।

प्रारम्भ में कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं सीमा सत्यकाम का स्वागत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो.पी के स्टालिन प्रो.एस कुमार प्रो.ए के मलिक, प्रो.आनन्दानंद त्रिपाठी प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

उपमुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के कार्यो की प्रगति का किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के दिए निर्देश।

उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो से ब्रिज के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि ब्रिज के निर्माण के कार्य को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड भी बन रहा है।इसके बनने से प्रयागराज में और तेजी से विकास होगा तथा आवागामन और सुचारूढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना पर कई ब्रिज भी बन रहे है।इसके साथ ही कई आरओबी और फ्लाई ओवर भी बने है।कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम हुआ है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार में एशियन मिस मार्शल आर्ट की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।

साल 2025 में कर्मठता, संवेदनशीलता और विकास की मिसाल बने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल

 प्रस्तुति:- रंजन चौधरी 

सांसद मीडिया प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने साल 2025 में संसद के गलियारों से लेकर क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक अपनी सक्रियता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प से एक अलग पहचान स्थापित की है। बिहार बॉर्डर से सटे चौपारण के चोरदाहा से लेकर पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रामगढ़ स्थित बरलंगा, चतरा जिले के पिपरवार से कोडरमा जिले के चंदवारा तक फैले लोकसभा क्षेत्र में उनका कार्यकाल “बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय” के आदर्शों का जीवंत उदाहरण रहा।

साल की शुरुआत में ही मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही अंतर्गत ग्राम सरवाहा में पांच युवकों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम के दौरान उनके साथ खड़े रहे। गोला में तीन स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए प्रशासन से समन्वय कर चरही के यूपी मोड़ और रामगढ़ के चुटूपालू घाटी जैसे ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए।

विकास के मोर्चे पर उनकी दृष्टि शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही। रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के साथ खड़े रहते हुए उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल में बहुप्रतीक्षित डायलिसिस यूनिट की शुरुआत करवाई। मांडू के सोनडीहा और चैनपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास कर चुनावी वादों को धरातल पर उतारा, जो क्षेत्र के आधारभूत विकास में मील का पत्थर साबित हुआ।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता उल्लेखनीय रही। उन्होंने लगभग 118 जनहित के प्रश्न उठाकर हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर रखा। डीएमएफटी मद से सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं के माध्यम से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों को गति मिली। डीएमएफटी और दिशा बैठकों में उनकी सक्रिय भूमिका ने जिले की विकास योजनाओं को नई दिशा दी।

विस्थापितों की आवाज बनते हुए उन्होंने बड़कागांव, केरेडारी कोल ब्लॉक तथा कोनार और तिलैया डैम से प्रभावित परिवारों के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया और कोनार सिंचाई परियोजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने सड़क पर उतरकर जनहित में आवाज बुलंद की। साथ ही सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर, पोषण किट, खेल सामग्री, कंबल वितरण, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, सांस्कृतिक भवन और कंप्यूटर लैब जैसे अनेक कार्य सुनिश्चित किए।

सामाजिक सरोकारों में ‘सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान’ और ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव’ प्रमुख उपलब्धियां रहीं। तीर्थ दर्शन अभियान के तहत बुजुर्गों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थों का निःशुल्क दर्शन कराया गया, वहीं सामूहिक विवाह उत्सव के अंतर्गत 101 निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। खेल और संस्कृति के क्षेत्र में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 22 मंडलों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संजय सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई अधिकारियों के दौरे के बाद बिहार कूच ट्रॉफी की सफल मेजबानी भी हुई।

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, कनहरी हिल में बायोडायवर्सिटी पार्क, बड़कागांव में डिग्री कॉलेज की नींव, बिजली कटौती के खिलाफ महाधरना, धार्मिक आयोजनों में जनभावनाओं के समर्थन और चुनावी जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को दर्शाता है।

व्यक्तिगत स्तर पर वे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग, श्राद्ध अवसर पर जरूरतमंदों को किट वितरण और जनसामान्य के सुख-दुख में सहभागी बने रहे। निजी जीवन के कठिन क्षणों के बावजूद उन्होंने जनसेवा के पथ से विचलित हुए बिना वर्ष के अंत में मीडिया के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा।

साल 2026 के लिए भी उन्होंने सेवा के नए संकल्प के साथ रामगढ़ में 08 फरवरी 2026 को ‘सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026’ के तहत 101 अत्यंत निर्धन बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की घोषणा की है। यह पहल केवल घर बसाने की नहीं, बल्कि परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का संबल देने का प्रयास है। सांसद मनीष जायसवाल का यह सेवाधर्मी दृष्टिकोण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए सामाजिक और विकासात्मक प्रगति की नई किरण बनकर उभरा है।

हजारीबाग सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंध: 'हाई-सिक्योरिटी' से तीन कैदी लापता; धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं तीनों फरार बंदी

हजारीबाग | 31 दिसंबर 2025: झारखंड की अति-सुरक्षित मानी जाने वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों के अचानक लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने तीन कैदियों के गायब होने की आधिकारिक पुष्टि की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये तीनों कैदी धनबाद जिले के रहने वाले हैं।

पांच स्तरीय सुरक्षा कवच हुआ नाकाम

हजारीबाग केंद्रीय कारा अपनी अभेद्य सुरक्षा के लिए जानी जाती है। यहाँ नक्सलियों और खूंखार अपराधियों को रखा जाता है। जेल में पांच स्तरीय (5-Layer) सुरक्षा कवच है, जहाँ से परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने या बाहर आने के लिए इन पांच घेरों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में इन सुरक्षा घेरों को पार कर तीन कैदियों का गायब होना जेल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे हालात

हाल ही में जेल आईजी ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में यहाँ के 12 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया था। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का दावा किया गया था। लेकिन इस ताजा घटना ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल जेल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गायब हुए कैदी सजायाफ्ता थे या विचाराधीन।

ऐतिहासिक जेल और सुरक्षा का इतिहास

यह वही ऐतिहासिक जेल है जहाँ से आजादी की लड़ाई के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण दीपावली की रात अंग्रेजों को चकमा देकर फरार हुए थे। आज की आधुनिक तकनीक और कड़े पहरे के बीच कैदियों का लापता होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

अवैध शराब तस्करी की रोकथाम अभियान में 01नफर अभियुक्त को जी आर पी ने किया गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी मिर्जापुर के उ0नि0 राकेश कुमार व आर पीएफ एसआई अखिलेश राय मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.12.2025 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के पीएफ 02/03 प्रयागराज छोर रेलवे बोर्ड के पास वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से01 नफर शराब तस्कर को समय करीब 13.25 बजे नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 237/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त–बंटी उर्फ मोटी कुमार पुत्र क्रांति कुमार निवासी पैठानी नत्थूपुर थाना बेऊर जनपद पटना बिहार उम्र 18 वर्ष है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद भूरे रंग के पिट्ठू बैग से 07 अदद ओल्डमंक रम 750 MLअग्रेजी शराब शराब बरामद होना।कुल लगभग– 5.250 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बयालीस सौ रूपये- (4200/-रु0)के साथ गिरफ्तार किया गया।

देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन के आवाहन पर 30 दिसंबर की शाम को SBI साधना भवन के पास विरोध प्रदर्शन।
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन, देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन के समक्ष बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पाँच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह लागू करने सहित अन्य लंबित एवं न्यायोचित मांगों के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम UFBU की देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव  धीरज कुमार ने कहा कि बैंकों में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर कार्य-दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि RBI, LIC एवं GIC जैसे संस्थानों में जहाँ पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहीं बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना भेदभावपूर्ण है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (SBIOA) के आंचलिक सचिव श्री विभु प्रकाश, अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI), ब्रजेश कुमार (Canara Bank) सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही मुख्य प्रबंधकगण— श्री शक्ति शेखर मिश्रा, श्री गौरव आनंद,ब्रज पति सहाय तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी संतोष, संदीप, अंशुमन, पंकज, राजेश, नयन, विजय सिन्हा, सुमन, राजेश सिन्हा, सुकृतिका, माधव, अंजली, निशी आनंद, शशि एक्का, हीरल शर्मा, सहित अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, अंशुमन, राजेश, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश कुमार (PNB), रोहित झा (PNB), अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल कुमार झा, प्रद्युम्न कुमार, मनीष कुमार राय, अजय जज़वारे ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया। UFBU ने बताया कि IBA द्वारा पाँच दिवसीय बैंकिंग की सिफारिश सरकार को भेजे जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसी अनावश्यक देरी के विरोध में UFBU ने देशव्यापी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा की है। UFBU का आगे का आंदोलनात्मक कार्यक्रम: • 04 जनवरी 2026 – सोशल मीडिया / ट्विटर अभियान • 05 जनवरी 2026 – सभी राज्य राजधानियों में धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल की तिथि की घोषणा • 13 जनवरी 2026 – प्रेस मीट / प्रेस विज्ञप्ति • जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में – अखिल भारतीय बैंक हड़ताल UFBU ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं बैंक प्रबंधन की होगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं एकजुट वातावरण में संपन्न हुआ।
मोरहाबादी में 'सपनों की उड़ान': सीएम हेमन्त सोरेन ने 1910 सीजीएल अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र; कहा— "युवाओं के भविष्य से खेलने वाले जाएंगे


रांची | राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान आज हजारों युवाओं के उत्साह और मुस्कान का गवाह बना। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल-2023 परीक्षा के माध्यम से चयनित 1910 पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला पारदर्शी तरीके से जारी रहेगा।

साजिशें नाकाम, संघर्ष की हुई जीत

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीजीएल परीक्षा को लेकर कई बाधाएं आईं और संगठित गिरोहों ने साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन सरकार की नेक नियति और पारदर्शिता के कारण आज अभ्यर्थियों के संघर्ष की जीत हुई है। उन्होंने कहा, "इरादे नेक हों तो सफलता जरूर मिलती है। विरोधियों की हर साजिश को नाकाम कर हमने युवाओं को उनका हक दिया है।"

भ्रष्टाचारियों को कड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा या परीक्षाओं में गड़बड़ी की साजिश रचेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और सीधा जेल भेजा जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से अपील की कि वे उसी मेहनत और निष्ठा से राज्य की सेवा करें, जिससे उन्होंने यह परीक्षा पास की है।

एक साल में 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024 में सरकार गठन के बाद मात्र एक साल के भीतर 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग—गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल

सीएम ने घोषणा की कि सरकारी कर्मियों की सुरक्षा के लिए बैंकों के साथ एमओयू किया गया है, जिसके तहत दुर्घटना की स्थिति में 1 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। यह सुविधा स्थायी कर्मियों के साथ-साथ अनुबंध कर्मियों के लिए भी लागू होगी।

भावुक कर देने वाली सफलता की कहानियां

मंच पर कई अभ्यर्थियों ने अपनी आपबीती सुनाई:

  • अनिल रजक (कोडरमा): पिता के देहांत के बाद ऑटो चलाकर परिवार पालने वाले अनिल ने संघर्ष जारी रखा और आज अधिकारी बने।
  • निशा तिग्गा: लंबे संघर्ष के बाद पारदर्शिता के साथ चयन होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

  • कविता पहाड़िया: संथाल क्षेत्र से आने वाली कविता ने नियुक्ति पत्र पाकर अपनी खुशी जाहिर की।

गरिमामय उपस्थिति

समारोह में मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, संजय प्रसाद यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी और विधायक उपस्थित थे।


माघ मेला-2026:के दृष्टिगत में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल ने सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सफल.सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के मण्डल सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग सभा का आयोजन किया गया।बैठक का उद्देश्य मेला अवधि के दौरान रेलवे सुरक्षा व्यवस्था यात्री सुविधाओ भीड़ प्रबन्धन तथा विभिन्न विभागो के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।संयुक्त ब्रीफिंग सभा में अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी.मण्डल रेल प्रबन्धक (DRM)प्रयागराज रजनीश अग्रवाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (Sr.DCM)हरिमोहन महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल (IG/RPF)प्रदीप कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त (Sr.DSC/RPF) विजय प्रकाश पंडित एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त(ASC/RPF) सुदीप कुमार घोष सहित रेलवे GRP एवं RPF के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे स्टेशनो एवं प्लेटफॉर्मो पर यात्रियो के आवागमन हेतु एकल मार्ग (वन-वे सिस्टम) व्यवस्था स्टेशन परिसर एवं बाहरी क्षेत्रो में पर्याप्त होल्डिंग एरिया की स्थापना भीड़ के दबाव के अनुसार चरणबद्ध प्लेटफॉर्म प्रवेशन प्रभावी बैरिकेडिंग अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर यात्री जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण हेतु संवेदनशील समयावधि एवं स्थलो की पहचान महिला बालक एवं दिव्यांग यात्रियो की विशेष सुरक्षा व्यवस्था अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे)प्रकाश डी.ने निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म ट्रेनो एवं आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी सघन पैदल एवं मोबाइल पेट्रोलिंग संवेदनशील बिन्दुओ पर अतिरिक्त बल की तैनाती तथा GRP.RPF एवं रेलवे प्रशासन के बीच सतत समन्वय सुनिश्चित किया जाए।उन्होने स्पष्ट किया कि यात्रियो की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।संयुक्त ब्रीफिंग सभा के माध्यम से माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे सुरक्षा यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर समन्वित प्रभावी एवं व्यावहारिक रणनीति तैयार की गई जिससे श्रद्धालुओ एवं यात्रियों को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यात्रा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025– 26 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल)ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ₹0.55 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।यह निर्णय 29 दिसम्बर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा परिपत्र के माध्यम से अनुमोदित किया गया। कुल अंतरिम लाभांश भुगतान ₹200.90 करोड़ है जो उक्त अवधि के लाभ से किया जाएगा।लाभांश घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एमयूएनपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित रौतेला ने कहा अंतरिम लाभांश की समय पर घोषणा और भुगतान एमयूएनपीएल की मजबूत नकदी सृजन क्षमता सुदृढ़ वित्तीय नियंत्रण तथा अनुशासित पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।एमयूएनपीएल उत्तर प्रदेश में 2×660 मेगावाट की मेजा ताप विद्युत परियोजना का संचालन करता है जो क्षेत्रीय ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। इसके साथ ही कम्पनी के उत्तर प्रदेश राज्य में निकट भविष्य में 5600 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की भी महत्वाकांक्षी योजनाएं है।कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की तकनीकी विशेषज्ञता और परिचालन उत्कृष्टता के साथ मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रवर्तको की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष में ही कम्पनी ने इस अन्तरिम लाभांश सहित कुल ₹351.65 करोड़ का लाभान्श भुगतान किया है। दोनों 660 मेगावाट इकाइयों के स्थिरीकरण के साथ कम्पनी हितधारको की अपेक्षाओ के अनुरूप प्रभावशाली राजस्व सृजन के लिए अच्छी तरह से सक्षम स्थिति में है।साथ ही कंपनी अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)पहलो के माध्यम से आसपास के क्षेत्रो में आजीविका संवर्धन अवसंरचना विकास और कौशल विकास का समर्थन कर समावेशी विकास के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध बनी हुई है।

माघ मेले में लगा मुक्त विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक किया भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 में मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा जागरुकता शिविर का भूमि पूजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वविद्यालय के विकास एवं शिविर की सफलता के लिए गंगा तट पर भूमि पूजन का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी के लिए है।

विश्वविद्यालय के शिविर का उद्देश्य ही यही है कि माघ मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ को दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।अपने इस उद्देश्य में मुक्त विश्वविद्यालय कुंभ 2025 में सफल रहा और मानवता की सेवा करते हुए अपने शिविर में न केवल कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए वरन कई शिक्षण संस्थानो से शोध के लिए आने वाले दल के लिए आवासीय व्यवस्था भी नि निःशुल्क सुलभ कराई।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि इस बार भी माघ मेला में शिविर के संचालन की बागडोर डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया को सौंपी गई है जिनके निर्देशन में यहां उपस्थित टीम विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमो के बारे में लोगो को जागरूक करेगी।

प्रारम्भ में कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं सीमा सत्यकाम का स्वागत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो.पी के स्टालिन प्रो.एस कुमार प्रो.ए के मलिक, प्रो.आनन्दानंद त्रिपाठी प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

उपमुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के कार्यो की प्रगति का किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के दिए निर्देश।

उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो से ब्रिज के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि ब्रिज के निर्माण के कार्य को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड भी बन रहा है।इसके बनने से प्रयागराज में और तेजी से विकास होगा तथा आवागामन और सुचारूढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना पर कई ब्रिज भी बन रहे है।इसके साथ ही कई आरओबी और फ्लाई ओवर भी बने है।कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम हुआ है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार में एशियन मिस मार्शल आर्ट की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया।