बोकारो में राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो का शंखनाद: 17 राज्यों की 500 बेटियां दिखा रही हैं दम; मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया उद्घाटन

बोकारो | 27 दिसंबर 2025: बोकारो स्टील सिटी स्थित जीजीपीएस विद्यालय के प्रांगण में आज सांस्कृतिक उत्सव और खेल भावना के बीच प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज़ हुआ। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो और श्री उमाकांत रजक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु:

राष्ट्रीय भागीदारी: देश के 17 राज्यों से लगभग 500 महिला खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा और आत्मरक्षा के कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं।

दिशोम गुरु को नमन: कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अतिथियों के प्रेरक संबोधन:

मंत्री योगेंद्र प्रसाद: "बोकारो शिक्षा के साथ अब खेल और संस्कृति का भी केंद्र बन रहा है। हमारी बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे अभिशाप नहीं, बल्कि समाज के लिए वरदान हैं। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।"

विधायक मथुरा प्रसाद महतो: "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड खेलों का हब बन रहा है। मेधावी खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति देकर सरकार उनका मनोबल बढ़ा रही है। मार्च में बोकारो 'खो-खो' की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए भी तैयार है।"

विधायक उमाकांत रजक: "धोनी और ईशान किशन जैसे सितारों ने झारखंड का मान बढ़ाया है। बोकारो अब एजुकेशनल हब के साथ-साथ स्पोर्ट्स हब के रूप में नई पहचान बना रहा है।"

उपायुक्त अजय नाथ झा: "ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और साहस का प्रतीक है। बेटियों को अब डर त्याग कर सफलता की ऊँची उड़ान भरनी है।"

विशेष उपस्थिति:

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद और झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन और निरंतर अभ्यास का मंत्र दिया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन सहित विद्यालय प्रबंधन के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026 की तैयारियो को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया।उन्होंने सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को अवगत कराया कि आगामी स्नान पर्व निकट है ऐसे में सभी को मुख्य मार्गो स्नान घाटो एवं आपातकालीन योजनाओ की विधिवत जानकारी रखते हुए अपने-अपने थाना स्तर पर क्रमवार ड्यूटी निर्धारण करना होगा तथा ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करना सुनिश्चित करे।

इसके उपरान्त अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा ब्रीफिंग के दौरान आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए एक-एक योजना को विस्तार से समझाया गया।उन्होंने महाकुम्भ के अनुभव साझा करते हुए अधिक से अधिक रिहर्सल एवं अभ्यास करने पर जोर दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर कार्य करे जिससे माघ मेला–2026 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि 30.12.2025 तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागो के बीच आपसी परिचय एवं समन्वय प्रत्येक सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखना पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करना तथा प्रत्येक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।अंत में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। उन्होने सभी प्रमुख बिन्दुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।उन्होने राजपत्रित अधिकारियो को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद (इंटरैक्शन)करने साथ मेस में भोजन करने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियो को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए।साथ ही 26.12.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि माघ मेला–2026 का सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार अभजीत कुमार सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडी आर एफ.एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026:श्रद्धालुओ की जल-सुरक्षा को लेकर नाविको के साथ पुलिस- प्रशासन की बैठक दिशा-निर्देश जारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा माघ मेला–2026 में आने वाले लाखो श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियो नाविको एवं गोताखोरो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नाविक संचालको को आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को न बैठाए क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को‘लाइफ सेविंग जैकेट’ पहनाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना की दशा में जनहानि को रोका जा सके।इसके साथ ही समस्त नाविकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए-

निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूला जाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द पुलिस उपाधीक्षकगण प्रभारी एस.डी.आर.एफ. कम्पनी कमांडर पी.ए.सी. (बाढ़)सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ने थाना अक्षयवट में पुलिस कर्मियो के साथ किया भोजन
अधिकारियो को नियमित थाना मेस में भोजन करने के निर्देश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में माघ मेला क्षेत्र स्थित थाना अक्षयवट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना परिसर कार्यालय एवं मेस का अवलोकन किया गया तथा थाना प्रभारी एवं कर्मचारियो से संवाद किया गया।इसके उपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला तथा थाना अक्षयवट के अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ थाना मेस में बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने थाना मेस में पुलिस बल के साथ भोजन करेंगे जिससे आपसी संवाद समन्वय एवं टीम भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अक्षयवट के रख-रखाव एवं साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस बल का मनोबल बनाए रखने एवं उनके साथ निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 32,05,981(90.78 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य 26 दिसम्बर के सुबह 08ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि आज डिजिटाइजेशन का लास्ट दिन है,आज सूची को फ्रीज कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 31 दिसम्बर को होगा।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्हीं कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।

नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघमेला में जमीन सुविधाओ का मनमाना आवंटन बंद.नही तो धरना प्रदर्शन-रेवती रमण सिंह
माघमेला में प्राथमिकता कल्पवासी व तीर्थपुरोहित होना चाहिए-पूर्व सांसद/मन्त्री

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने माघमेला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि तीन दिन में व्यवस्था सुधार ले नही तो उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि माघमेला प्रशासन की मनमाने रवैया से परेशान हो कर तीर्थपुरोहित कल्पवासी संस्था वाले व छोटे दुकानदार सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के पास रोज आते है और उनकी शिकायत होती है कि अधिकारी आम नागरिक के सम्पर्क से दूर रहते है ना तो फोन से सम्पर्क और न ही अपने आफिस में मिलते है सिर्फ व्हाट्सएप पर जमीन सुविधाओ का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है वो भी उन लोगो का जिसमें उनकी व्यक्तिगत रूचि होती है।

बाकी साधू संत व कमजोर आदमी इधर उधर भटक रहा है।प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मण्डलायुक्त सहित मेला अधिकारियो को लेटर भेज कर चेतावनी दी है कि आफिस में बैठकर आम आदमी की समस्या का समाधान करे। मनमाना रवैया न अपनाये नही तो माघमेला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा जिसका नेतृत्व मैं स्वयं करूँगा।
मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह को मिला पत्रकार मित्र पुरस्कार
मुंबई। पत्रकारिता और समाज के बीच सेतु का कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पत्रकार विकास परिषद (PVS) द्वारा इस वर्ष का पत्रकार मित्र पुरस्कार मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह को मालाड पश्चिम स्थित साई पॅलेस में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक संजय उपाध्याय, जाबांज अधिकारी समीर वानखेडे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अमरजीत मिश्रा, डॉ राधेश्याम तिवारी, विनोद मिश्रा,डीसीपी जाधव, सुनील कोली, वरिष्ठ पत्रकार सय्यद सलमान, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, पंकज जायसवाल, रामसेवक पांडे, शिवपूजन पांडेय, अमर त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, रामविलास सिंह, महेश दुबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे। लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और उनके कार्यों में सहयोग, संवाद तथा पारदर्शिता बनाए रखने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना आवश्यक है। उदयप्रताप सिंह ने अपने सार्वजनिक जीवन में पत्रकारों के साथ निरंतर संवाद, सकारात्मक सहयोग और जनहित से जुड़े विषयों पर स्पष्ट पक्ष रखने का कार्य किया है। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता के रूप में उदयप्रताप सिंह ने सदैव पत्रकारों के प्रश्नों का सहजता और स्पष्टता के साथ उत्तर दिया है। कठिन परिस्थितियों में भी मीडिया से संवाद बनाए रखना, तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना उनकी कार्यशैली का प्रमुख हिस्सा रहा है। पत्रकार विकास परिषद (PVS) के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अजय सिंह के अनुसार उदयप्रताप सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं को समझते हुए कई अवसरों पर उनके हितों के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई है। इसी योगदान के लिए उन्हें पत्रकार मित्र पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। उदयप्रताप सिंह को यह पुरस्कार मिलने पर अनेक सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
मंत्री संजय प्रसाद यादव की माताजी को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि; बांका में आयोजित शांति भोज में हुए शामिल

बड़ी ढाका (बांका) | 27 दिसंबर 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बिहार के बांका जिला स्थित बड़ी ढाका पहुंचे। वे झारखंड सरकार के मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव की माता स्वर्गीय प्राणवती देवी के "श्रद्धांजलि समारोह सह शांति भोज" में सम्मिलित हुए।

पुष्पांजलि अर्पित कर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल पर स्वर्गीय प्राणवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दुखद घड़ी में मुख्यमंत्री ने मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव और उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति और परिवार को यह कठिन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

कई दिग्गज हस्तियों का रहा जमावड़ा

श्रद्धांजलि सभा में झारखंड और बिहार के कई बड़े राजनेता एक साथ नजर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से:

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो

झारखंड के मंत्री श्री इरफान अंसारी

इसके अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे शुभचिंतकों ने भी स्वर्गीय प्राणवती देवी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।

रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।

करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी। 

लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।

सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।

रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।

मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।

बोकारो में राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो का शंखनाद: 17 राज्यों की 500 बेटियां दिखा रही हैं दम; मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया उद्घाटन

बोकारो | 27 दिसंबर 2025: बोकारो स्टील सिटी स्थित जीजीपीएस विद्यालय के प्रांगण में आज सांस्कृतिक उत्सव और खेल भावना के बीच प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज़ हुआ। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो और श्री उमाकांत रजक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु:

राष्ट्रीय भागीदारी: देश के 17 राज्यों से लगभग 500 महिला खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा और आत्मरक्षा के कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं।

दिशोम गुरु को नमन: कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अतिथियों के प्रेरक संबोधन:

मंत्री योगेंद्र प्रसाद: "बोकारो शिक्षा के साथ अब खेल और संस्कृति का भी केंद्र बन रहा है। हमारी बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे अभिशाप नहीं, बल्कि समाज के लिए वरदान हैं। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।"

विधायक मथुरा प्रसाद महतो: "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड खेलों का हब बन रहा है। मेधावी खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति देकर सरकार उनका मनोबल बढ़ा रही है। मार्च में बोकारो 'खो-खो' की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए भी तैयार है।"

विधायक उमाकांत रजक: "धोनी और ईशान किशन जैसे सितारों ने झारखंड का मान बढ़ाया है। बोकारो अब एजुकेशनल हब के साथ-साथ स्पोर्ट्स हब के रूप में नई पहचान बना रहा है।"

उपायुक्त अजय नाथ झा: "ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और साहस का प्रतीक है। बेटियों को अब डर त्याग कर सफलता की ऊँची उड़ान भरनी है।"

विशेष उपस्थिति:

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद और झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन और निरंतर अभ्यास का मंत्र दिया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन सहित विद्यालय प्रबंधन के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026 की तैयारियो को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया।उन्होंने सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को अवगत कराया कि आगामी स्नान पर्व निकट है ऐसे में सभी को मुख्य मार्गो स्नान घाटो एवं आपातकालीन योजनाओ की विधिवत जानकारी रखते हुए अपने-अपने थाना स्तर पर क्रमवार ड्यूटी निर्धारण करना होगा तथा ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करना सुनिश्चित करे।

इसके उपरान्त अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा ब्रीफिंग के दौरान आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए एक-एक योजना को विस्तार से समझाया गया।उन्होंने महाकुम्भ के अनुभव साझा करते हुए अधिक से अधिक रिहर्सल एवं अभ्यास करने पर जोर दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर कार्य करे जिससे माघ मेला–2026 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि 30.12.2025 तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागो के बीच आपसी परिचय एवं समन्वय प्रत्येक सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखना पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करना तथा प्रत्येक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।अंत में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। उन्होने सभी प्रमुख बिन्दुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।उन्होने राजपत्रित अधिकारियो को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद (इंटरैक्शन)करने साथ मेस में भोजन करने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियो को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए।साथ ही 26.12.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि माघ मेला–2026 का सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार अभजीत कुमार सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडी आर एफ.एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026:श्रद्धालुओ की जल-सुरक्षा को लेकर नाविको के साथ पुलिस- प्रशासन की बैठक दिशा-निर्देश जारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा माघ मेला–2026 में आने वाले लाखो श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियो नाविको एवं गोताखोरो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नाविक संचालको को आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को न बैठाए क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को‘लाइफ सेविंग जैकेट’ पहनाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना की दशा में जनहानि को रोका जा सके।इसके साथ ही समस्त नाविकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए-

निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूला जाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द पुलिस उपाधीक्षकगण प्रभारी एस.डी.आर.एफ. कम्पनी कमांडर पी.ए.सी. (बाढ़)सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ने थाना अक्षयवट में पुलिस कर्मियो के साथ किया भोजन
अधिकारियो को नियमित थाना मेस में भोजन करने के निर्देश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में माघ मेला क्षेत्र स्थित थाना अक्षयवट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना परिसर कार्यालय एवं मेस का अवलोकन किया गया तथा थाना प्रभारी एवं कर्मचारियो से संवाद किया गया।इसके उपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला तथा थाना अक्षयवट के अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ थाना मेस में बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने थाना मेस में पुलिस बल के साथ भोजन करेंगे जिससे आपसी संवाद समन्वय एवं टीम भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अक्षयवट के रख-रखाव एवं साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस बल का मनोबल बनाए रखने एवं उनके साथ निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 32,05,981(90.78 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य 26 दिसम्बर के सुबह 08ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि आज डिजिटाइजेशन का लास्ट दिन है,आज सूची को फ्रीज कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 31 दिसम्बर को होगा।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्हीं कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।

नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघमेला में जमीन सुविधाओ का मनमाना आवंटन बंद.नही तो धरना प्रदर्शन-रेवती रमण सिंह
माघमेला में प्राथमिकता कल्पवासी व तीर्थपुरोहित होना चाहिए-पूर्व सांसद/मन्त्री

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने माघमेला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि तीन दिन में व्यवस्था सुधार ले नही तो उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि माघमेला प्रशासन की मनमाने रवैया से परेशान हो कर तीर्थपुरोहित कल्पवासी संस्था वाले व छोटे दुकानदार सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के पास रोज आते है और उनकी शिकायत होती है कि अधिकारी आम नागरिक के सम्पर्क से दूर रहते है ना तो फोन से सम्पर्क और न ही अपने आफिस में मिलते है सिर्फ व्हाट्सएप पर जमीन सुविधाओ का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है वो भी उन लोगो का जिसमें उनकी व्यक्तिगत रूचि होती है।

बाकी साधू संत व कमजोर आदमी इधर उधर भटक रहा है।प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मण्डलायुक्त सहित मेला अधिकारियो को लेटर भेज कर चेतावनी दी है कि आफिस में बैठकर आम आदमी की समस्या का समाधान करे। मनमाना रवैया न अपनाये नही तो माघमेला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा जिसका नेतृत्व मैं स्वयं करूँगा।
मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह को मिला पत्रकार मित्र पुरस्कार
मुंबई। पत्रकारिता और समाज के बीच सेतु का कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पत्रकार विकास परिषद (PVS) द्वारा इस वर्ष का पत्रकार मित्र पुरस्कार मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह को मालाड पश्चिम स्थित साई पॅलेस में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक संजय उपाध्याय, जाबांज अधिकारी समीर वानखेडे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अमरजीत मिश्रा, डॉ राधेश्याम तिवारी, विनोद मिश्रा,डीसीपी जाधव, सुनील कोली, वरिष्ठ पत्रकार सय्यद सलमान, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, पंकज जायसवाल, रामसेवक पांडे, शिवपूजन पांडेय, अमर त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, रामविलास सिंह, महेश दुबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे। लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और उनके कार्यों में सहयोग, संवाद तथा पारदर्शिता बनाए रखने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना आवश्यक है। उदयप्रताप सिंह ने अपने सार्वजनिक जीवन में पत्रकारों के साथ निरंतर संवाद, सकारात्मक सहयोग और जनहित से जुड़े विषयों पर स्पष्ट पक्ष रखने का कार्य किया है। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता के रूप में उदयप्रताप सिंह ने सदैव पत्रकारों के प्रश्नों का सहजता और स्पष्टता के साथ उत्तर दिया है। कठिन परिस्थितियों में भी मीडिया से संवाद बनाए रखना, तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना उनकी कार्यशैली का प्रमुख हिस्सा रहा है। पत्रकार विकास परिषद (PVS) के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अजय सिंह के अनुसार उदयप्रताप सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं को समझते हुए कई अवसरों पर उनके हितों के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई है। इसी योगदान के लिए उन्हें पत्रकार मित्र पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। उदयप्रताप सिंह को यह पुरस्कार मिलने पर अनेक सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
मंत्री संजय प्रसाद यादव की माताजी को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि; बांका में आयोजित शांति भोज में हुए शामिल

बड़ी ढाका (बांका) | 27 दिसंबर 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बिहार के बांका जिला स्थित बड़ी ढाका पहुंचे। वे झारखंड सरकार के मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव की माता स्वर्गीय प्राणवती देवी के "श्रद्धांजलि समारोह सह शांति भोज" में सम्मिलित हुए।

पुष्पांजलि अर्पित कर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल पर स्वर्गीय प्राणवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दुखद घड़ी में मुख्यमंत्री ने मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव और उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति और परिवार को यह कठिन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

कई दिग्गज हस्तियों का रहा जमावड़ा

श्रद्धांजलि सभा में झारखंड और बिहार के कई बड़े राजनेता एक साथ नजर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से:

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो

झारखंड के मंत्री श्री इरफान अंसारी

इसके अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे शुभचिंतकों ने भी स्वर्गीय प्राणवती देवी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।

रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।

करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी। 

लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।

सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।

जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।

रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।

मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।