औरंगाबाद में राजनीतिक रंजिश से तड़प उठा शहर: विवाद में विधायक समर्थक को मारी गोली

,औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्ण नगर (अहरी) मोहल्ला, वार्ड संख्या 19 में रविवार देर शाम राजनीतिक तनाव उस समय हिंसा में बदल गया, जब एक युवक को सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी गई। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैलाते हुए राजनीति की गरमाहट को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
घटना में घायल हुए युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में की गई है, जो वर्तमान में अहरी मोहल्ला में किराए पर रहता है। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण का स्टेटस बना विवाद की वजह
घायल राहुल शर्मा ने सदर अस्पताल में अपना बयान देते हुए बताया कि उसने ओबरा के नव–निर्वाचित विधायक प्रकाश चन्द्रा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाई थी। इसी बात से नाराज़ होकर पिसाय गांव के चुन्नू पांडेय, अंकित पांडेय, खुदवा के बृजेश पांडेय, ढूढ़ा के कुणाल कुमार, मखरा के राजीव कुमार और अरुंजय शर्मा रविवार शाम उसके किराए के घर पहुंच गए। राहुल के अनुसार, आरोपियों ने पहले स्टेटस को लेकर उससे बहस शुरू की, जो देखते ही देखते उग्र विवाद में बदल गई। तनाव बढ़ने पर चुन्नू पांडेय और अंकित पांडेय ने अचानक गोलीबारी कर दी।
जांघ और घुटने में फंसी तीन गोलियां
हमलावरों ने कुल तीन गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोलि राहुल की जांघ में और दो गोली घुटने में धंस गई। गोली लगते ही राहुल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सीधे डॉक्टर नागेंद्र शर्मा के क्लिनिक पहुंचा। वहां मौजूद उसके रिश्तेदार सुबोध पांडेय ने उसे अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि तीनों गोलियां शरीर में फंसी हुई हैं, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो सकती है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजन अस्पताल पहुंचकर इलाज की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और राहुल का बयान दर्ज किया।
एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला राजनीतिक वर्चस्व और पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी चुन्नू पांडेय और राहुल शर्मा के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसका परिणाम रविवार को गोलीबारी के रूप में सामने आया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि स्थानीय राजनीति किस तरह आम लोगों के जीवन में हिंसा और तनाव फैला रही है। पुलिस प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह ऐसे मामलों पर शीघ्र कार्रवाई कर शांति बहाल करे।
1 hour and 10 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k