हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर गहराया विवाद, हेदलाग गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को ले कर पहुँचे थाना

कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

मामला खाता संख्या 66, फ्लैट नंबर 148, रकबा 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है, जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक गोविंदपुर निवासी फिरोज खान और खुर्शीद खान द्वारा मनमाने ढंग से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है और इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग भी उपयोग करते आए हैं। ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चारदीवारी कर कब्जा करने देना न्यायसंगत नहीं है।

सर्वे रिकॉर्ड में ईसाई धर्म का चिन्ह, गांव में ईसाई नहीं, हेदलाग ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिन्ह अंकित है। लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां दफन गतिविधि शुरू कर चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना ही है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना चाहिए। यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करता आया है। बावजूद इसके, नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है।

चारदीवारी निर्माण शुरू होते ही बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही चारदीवारी का काम शुरू हुआ, गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक चारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों को सौंपा आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, पेलावल ओपी प्रभारी, कल्याण विभाग हजारीबाग तथा अंचल अधिकारी कटकमसांडी को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो गांव की सामाजिक शांति भंग हो सकती है।

हेदलाग गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि आम गैरमजरुआ जमीन हेदलाग गांव की है और उसका उपयोग गांव के लोग ही करेंगे। किसी भी बाहरी गांव के लोग उस पर कब्जा नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि जमीन का स्वरूप बदलने और विवाद को बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।

समर्थन में उमड़ा जनसैलाब - आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव, भुनेश्वर यादव, महेश ठाकुर, अनील साव, चरखू साव, महाबीर महतो, रवि कुमार, दीपक यादव, हेमराज साव, प्रकाश कुमार कुशवाहा, अनिल महतो, विजय महतो, शिवदयाल राणा, सेवा आगेरिया, दिलीप रविदास, नेमचंद्र तुरी, अशोक राम, बालेश्वर महतो, पिंटू पासवान, दिनू साव, सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। हेदलाग के ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि गांव की आम जमीन की रक्षा के लिए है।

।।प्रशासन मामले की जांच में जुटा।। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी ने भी ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है कि सच्चाई सामने आए और गांव की सामूहिक जमीन पर किसी भी प्रकार की जबरन चारदीवारी रोक दी जाए।

जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न

हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

आपकी पूंजी—आपका अधिकार” अभियान के तहत अदावाकृत संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर का सफल आयोजन

वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूँजी — आपका अधिकार” के अंतर्गत आज टाउन हॉल, हजारीबाग में एक व्यापक वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को Unclaimed Financial Assets की खोज, सत्यापन तथा दावा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उनकी वैध जमा राशि प्राप्त कराने में सहायता उपलब्ध कराना था।

जिले में अब तक 7.91 करोड़ रुपये का निपटान - आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान” के तहत 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित विशेष निपटान प्रक्रिया में जिले में अब तक लगभग ₹7.91 करोड़ की राशि का सफल निपटान किया गया है।

300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता शिविर में 300 से अधिक नागरिकों/ग्राहकों ने भाग लिया। बैंकों के विशेषज्ञों द्वारा अदावाकृत खातों, लंबित दावों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। अनेक लाभार्थियों को मौके पर ही दावा निपटान प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिले के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर अदावाकृत संपत्तियों की स्थिति जांच दावा दायर करने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा नए दावों का स्वीकृति/स्वीकार

सेवाएँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि का संबोधन - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

खिरोध चन्द्र साहू, उप-आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,श्री भोला दानी, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक,श्री एल. वेंकट जय कृष्णा, क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक,श्री रौशन चौधरी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी,बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक साथ ही विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी उपस्थित रहे।

जिले में 1.89 लाख अनक्लेम्ड खाते - अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री किशोर कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिले के 15 बैंकों में कुल 1,89,233 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹75.35 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि DFS एवं बैंक मिलकर निपटान प्रक्रिया को त्वरित, सुगम एवं पारदर्शी बना रहे हैं।

RBI द्वारा जागरूकता का आह्वान - कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अभियान वित्तीय जागरूकता एवं नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सरकारी विभागों के अदावाकृत खातों के त्वरित निपटान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि

आम नागरिक उद्गम पोर्टल के माध्यम से अपनी अदावाकृत राशि की जानकारी ले सकते हैं।

लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों (आधार, पैन आदि) के साथ अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर शीघ्र दावा निपटान करवा सकते हैं।

उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया और बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना
आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व्यवहारिक नहीं है । आदेश कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थीयो की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। उन्होंने ने कहा आश्वस्त किया समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी सचिव शासकीय ग्रुपों को छोड़ देंगे। अजीत प्रताप ने कहा कि अगर आन लाइन हाजिर वापस नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसम्बर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जबतक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

वैश्विक शांति,मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए दिग्गजों का सम्मान

मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मानव सेवा में अग्रणी संजय जीवनलाल शाह को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन (इहरो) तथा इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी- यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'आनरेरी कौसा पीस डिप्लोमैट' सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति, मानवता और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में उनके निरंतर और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। संजय शाह को यह सम्मान तमाम गणमान्यों से खचाखच भरे मेयर हाॅल, अंधेरी पश्चिम में श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवती नंदा नंदगिरी, कुंभमेला किन्नर अखाड़ा, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी व

इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी - यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन की विशिष्ट मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला उपाध्यक्ष अल्पाबेन शाह को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार व समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट आनंद जे गुप्ता व राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी भी ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किए गए। गौरतलब हो कि संजय शाह ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, मानव अधिकार, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कठिन परिस्थिति में समाज को सहारा देने का उनका प्रयास और शांति-सौहार्द को बढ़ावा देने की उनकी पहल अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी प्रशंसा योग्य मानी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि संजय शाह समाज में मानवीय मूल्यों, सेवाभाव और शांति के संदेश को मजबूती से स्थापित कर रहे हैं। उनका काम प्रेरणादायी है और वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के योग्य है। यह सम्मान प्रमाणपत्र 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी (यू.के.) के लंदन कार्यालय से जारी किया गया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन ने कहा कि 'आनरेरी पीस डिप्लोमैट' का सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति, करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश फैलाते हैं। संजय शाह का कार्य वैश्विक समाज के लिए प्रेरणा है। बता दें कि संजय शाह को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मुंबई एवं गुजरात के समाज में गर्व और आनंद का विषय बना हुआ है। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान का प्रतीक है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता अली खान, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त महेश चिमटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेखा कपिले, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर प्रज्ञा बाघमारे, फिल्म अभिनेत्री सुश्री अंशु शेख, फिल्म अभिनेत्री दीप्ति तिवारी, फिल्म निर्देशक अंजन गोस्वामी व अनीता अंजन गोस्वामी, फिल्म अभिनेता दिनेश कौशिक, फिल्म निर्माता व निर्देशक एम आर खान, कोटक बैंक की सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका बोईते समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन वर्तमान में विश्व के 12 प्रमुख देशों में अन्याय पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।

1.91 करोड़ रूपये से संवारा जा रहा लखनऊ का चिड़ियाघर : जयवीर सिंह
लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 1.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत जू परिसर में कई विकासात्मक काम तेज़ी से किए जा रहे हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि परियोजना का उद्देश्य जू को अधिक आकर्षक, पर्यावरण-संगत और बच्चों के लिए अनुकूल बनाना है। इसी क्रम में हाल ही में बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले (किड्स प्ले इक्विपमेंट) लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले परिवारों और स्कूली बच्चों के लिए अनुभव् और अधिक मनोरंजक व रोचक हो गया है। ये झूले सुरक्षित, मॉडर्न डिज़ाइन और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए हैं।

मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक इस पूरे विकास कार्य का मकसद लखनऊ जू को ईको-टूरिज़्म और परिवारिक मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनाना है। इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद चिड़ियाघर का स्वरूप और आकर्षक होगा, जिससे शहर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ शहर की पहचान है और इसे हम आधुनिक ईको-टूरिज़्म मॉडल के रूप में विकसित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले बच्चों, परिवारों और पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और प्रकृति के करीब रहने वाला वातावरण मिले। 1.91 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजना के माध्यम से आकर्षक झूले, बांस से बने फर्नीचर सेट, नए साइनेज और वाटर कूलर जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ जू को एक ऐसा हरित, पर्यावरण-संगत और विश्वस्तरीय गंतव्य बनाया जाए, जहाँ मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी मजबूती से पहुँच सके।”
भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मवाना खुर्द–बहसूमा बाईपास पर सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत

बहसुमा/मेरठ।मवाना खुर्द बहसूमा बाईपास पर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि बाइक और टेम्पो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत 1033 एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान कुछ देर बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक समय में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना स्थल पर पहुँचे मवाना थाना खुर्द के संजय कुमार ने आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की।

बाद में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी ग्राम मोड़ खुर्द, थाना बहसूमा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर गहराया विवाद, हेदलाग गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को ले कर पहुँचे थाना

कटकमसांडी l प्रखंड के हेदलाग गांव में कब्रिस्तान की चारदीवारी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को उस समय उफान पर पहुँच गया, जब गांव के सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर पेलावल ओ०पी० थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और चारदीवारी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

मामला खाता संख्या 66, फ्लैट नंबर 148, रकबा 8 एकड़ 40 डिसमिल सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि से जुड़ा है, जिस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक गोविंदपुर निवासी फिरोज खान और खुर्शीद खान द्वारा मनमाने ढंग से चारदीवारी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि हेदलाग गांव की आम गैरमजरुआ जमीन है और इस पर वर्षों से गांव के हिंदू समाज के लोग भी उपयोग करते आए हैं। ऐसे में किसी अन्य गांव के लोगों को अचानक चारदीवारी कर कब्जा करने देना न्यायसंगत नहीं है।

सर्वे रिकॉर्ड में ईसाई धर्म का चिन्ह, गांव में ईसाई नहीं, हेदलाग ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि सर्वे नक्शा में उक्त भूमि पर ईसाई धर्म का चिन्ह अंकित है। लेकिन हेदलाग गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोग नहीं रहते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी सर्वे त्रुटि का लाभ उठाकर गोविंदपुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग बहाना बनाकर यहां दफन गतिविधि शुरू कर चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान का उपयोग यदि मुस्लिम समुदाय के लिए करना ही है, तो हेदलाग गांव में पहले से मौजूद खाता संख्या 65, फ्लैट 689 पर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाना चाहिए। यह कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समुदाय उपयोग करता आया है। बावजूद इसके, नयी जगह को लेकर विवाद खड़ा किया गया है।

चारदीवारी निर्माण शुरू होते ही बढ़ा तनाव, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही चारदीवारी का काम शुरू हुआ, गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कई बार गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बैठकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से काम कराने के कारण बात नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक चारदीवारी के नाम पर भूमि पर कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों को सौंपा आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, पेलावल ओपी प्रभारी, कल्याण विभाग हजारीबाग तथा अंचल अधिकारी कटकमसांडी को लिखित आवेदन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो गांव की सामाजिक शांति भंग हो सकती है।

हेदलाग गांव के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि आम गैरमजरुआ जमीन हेदलाग गांव की है और उसका उपयोग गांव के लोग ही करेंगे। किसी भी बाहरी गांव के लोग उस पर कब्जा नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि जमीन का स्वरूप बदलने और विवाद को बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।

समर्थन में उमड़ा जनसैलाब - आवेदन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इनमें राजेंद्र कुशवाहा, पंकज आगेरिया, टेकलाल साव, परबील ठाकुर, दिनेश राणा, धन्नू राणा, नरेश महतो, मदन मोहन राम, कामेश्वर साव, राजेश कुमार कुशवाह, भुनेश्वर प्रसाद, सुधीर यादव, भुनेश्वर यादव, महेश ठाकुर, अनील साव, चरखू साव, महाबीर महतो, रवि कुमार, दीपक यादव, हेमराज साव, प्रकाश कुमार कुशवाहा, अनिल महतो, विजय महतो, शिवदयाल राणा, सेवा आगेरिया, दिलीप रविदास, नेमचंद्र तुरी, अशोक राम, बालेश्वर महतो, पिंटू पासवान, दिनू साव, सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। हेदलाग के ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि गांव की आम जमीन की रक्षा के लिए है।

।।प्रशासन मामले की जांच में जुटा।। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अंचल अधिकारी को भूमि रिकॉर्ड और सर्वे नक्शा की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी ने भी ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि उनकी मांग सिर्फ यह है कि सच्चाई सामने आए और गांव की सामूहिक जमीन पर किसी भी प्रकार की जबरन चारदीवारी रोक दी जाए।

जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न

हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

आपकी पूंजी—आपका अधिकार” अभियान के तहत अदावाकृत संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर का सफल आयोजन

वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूँजी — आपका अधिकार” के अंतर्गत आज टाउन हॉल, हजारीबाग में एक व्यापक वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को Unclaimed Financial Assets की खोज, सत्यापन तथा दावा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उनकी वैध जमा राशि प्राप्त कराने में सहायता उपलब्ध कराना था।

जिले में अब तक 7.91 करोड़ रुपये का निपटान - आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान” के तहत 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित विशेष निपटान प्रक्रिया में जिले में अब तक लगभग ₹7.91 करोड़ की राशि का सफल निपटान किया गया है।

300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता शिविर में 300 से अधिक नागरिकों/ग्राहकों ने भाग लिया। बैंकों के विशेषज्ञों द्वारा अदावाकृत खातों, लंबित दावों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। अनेक लाभार्थियों को मौके पर ही दावा निपटान प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिले के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर अदावाकृत संपत्तियों की स्थिति जांच दावा दायर करने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा नए दावों का स्वीकृति/स्वीकार

सेवाएँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि का संबोधन - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त, हजारीबाग श्री इश्तियाक अहमद ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में निम्नलिखित वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

खिरोध चन्द्र साहू, उप-आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,श्री भोला दानी, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक,श्री एल. वेंकट जय कृष्णा, क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक,श्री रौशन चौधरी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी,बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक साथ ही विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी उपस्थित रहे।

जिले में 1.89 लाख अनक्लेम्ड खाते - अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री किशोर कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिले के 15 बैंकों में कुल 1,89,233 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹75.35 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि DFS एवं बैंक मिलकर निपटान प्रक्रिया को त्वरित, सुगम एवं पारदर्शी बना रहे हैं।

RBI द्वारा जागरूकता का आह्वान - कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अभियान वित्तीय जागरूकता एवं नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सरकारी विभागों के अदावाकृत खातों के त्वरित निपटान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि

आम नागरिक उद्गम पोर्टल के माध्यम से अपनी अदावाकृत राशि की जानकारी ले सकते हैं।

लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों (आधार, पैन आदि) के साथ अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर शीघ्र दावा निपटान करवा सकते हैं।

उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया और बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना
आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व्यवहारिक नहीं है । आदेश कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थीयो की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। उन्होंने ने कहा आश्वस्त किया समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी सचिव शासकीय ग्रुपों को छोड़ देंगे। अजीत प्रताप ने कहा कि अगर आन लाइन हाजिर वापस नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसम्बर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जबतक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

वैश्विक शांति,मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए दिग्गजों का सम्मान

मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मानव सेवा में अग्रणी संजय जीवनलाल शाह को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन (इहरो) तथा इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी- यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'आनरेरी कौसा पीस डिप्लोमैट' सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति, मानवता और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में उनके निरंतर और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। संजय शाह को यह सम्मान तमाम गणमान्यों से खचाखच भरे मेयर हाॅल, अंधेरी पश्चिम में श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवती नंदा नंदगिरी, कुंभमेला किन्नर अखाड़ा, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी व

इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी - यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन की विशिष्ट मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला उपाध्यक्ष अल्पाबेन शाह को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार व समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट आनंद जे गुप्ता व राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी भी ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किए गए। गौरतलब हो कि संजय शाह ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, मानव अधिकार, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कठिन परिस्थिति में समाज को सहारा देने का उनका प्रयास और शांति-सौहार्द को बढ़ावा देने की उनकी पहल अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी प्रशंसा योग्य मानी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि संजय शाह समाज में मानवीय मूल्यों, सेवाभाव और शांति के संदेश को मजबूती से स्थापित कर रहे हैं। उनका काम प्रेरणादायी है और वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के योग्य है। यह सम्मान प्रमाणपत्र 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी (यू.के.) के लंदन कार्यालय से जारी किया गया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन ने कहा कि 'आनरेरी पीस डिप्लोमैट' का सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति, करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश फैलाते हैं। संजय शाह का कार्य वैश्विक समाज के लिए प्रेरणा है। बता दें कि संजय शाह को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मुंबई एवं गुजरात के समाज में गर्व और आनंद का विषय बना हुआ है। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान का प्रतीक है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता अली खान, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त महेश चिमटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेखा कपिले, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर प्रज्ञा बाघमारे, फिल्म अभिनेत्री सुश्री अंशु शेख, फिल्म अभिनेत्री दीप्ति तिवारी, फिल्म निर्देशक अंजन गोस्वामी व अनीता अंजन गोस्वामी, फिल्म अभिनेता दिनेश कौशिक, फिल्म निर्माता व निर्देशक एम आर खान, कोटक बैंक की सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका बोईते समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन वर्तमान में विश्व के 12 प्रमुख देशों में अन्याय पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।

1.91 करोड़ रूपये से संवारा जा रहा लखनऊ का चिड़ियाघर : जयवीर सिंह
लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 1.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत जू परिसर में कई विकासात्मक काम तेज़ी से किए जा रहे हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि परियोजना का उद्देश्य जू को अधिक आकर्षक, पर्यावरण-संगत और बच्चों के लिए अनुकूल बनाना है। इसी क्रम में हाल ही में बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले (किड्स प्ले इक्विपमेंट) लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले परिवारों और स्कूली बच्चों के लिए अनुभव् और अधिक मनोरंजक व रोचक हो गया है। ये झूले सुरक्षित, मॉडर्न डिज़ाइन और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए हैं।

मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक इस पूरे विकास कार्य का मकसद लखनऊ जू को ईको-टूरिज़्म और परिवारिक मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनाना है। इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद चिड़ियाघर का स्वरूप और आकर्षक होगा, जिससे शहर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ शहर की पहचान है और इसे हम आधुनिक ईको-टूरिज़्म मॉडल के रूप में विकसित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले बच्चों, परिवारों और पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और प्रकृति के करीब रहने वाला वातावरण मिले। 1.91 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजना के माध्यम से आकर्षक झूले, बांस से बने फर्नीचर सेट, नए साइनेज और वाटर कूलर जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ जू को एक ऐसा हरित, पर्यावरण-संगत और विश्वस्तरीय गंतव्य बनाया जाए, जहाँ मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी मजबूती से पहुँच सके।”
भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मवाना खुर्द–बहसूमा बाईपास पर सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत

बहसुमा/मेरठ।मवाना खुर्द बहसूमा बाईपास पर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि बाइक और टेम्पो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत 1033 एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान कुछ देर बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक समय में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना स्थल पर पहुँचे मवाना थाना खुर्द के संजय कुमार ने आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की।

बाद में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी ग्राम मोड़ खुर्द, थाना बहसूमा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।