संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

मजदूरों व ग्रामीण नागरिकों का विरोध: VB-G RAM G कानून मनरेगा को पुनःलागू करने के संदर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा*
सुल्तानपुर,देश भर के मजदूर, श्रमिक एवं नागरिक VB-G RAM G बिल, 2025 का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मनरेगा, 2005 एक कानूनूनी, मांग-आधारित और विकेंद्रीकृत अधिकार है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों-विशेषकर महिलाओं,दलितों,आदिवासियों और भूमिहीन मजदूरों को आजीविका की सुरक्षा दी है। प्रस्तावित VB-G RAM G कानून इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को बजट-नियंत्रित "योजना" में बदल देता है। इससे काम,बजट और प्राथमिकताएं केंद्र से तय होंगी,जिससे गरीब राज्यों में काम ठप होगा, बेरोजगारी और अप्लायन बढ़ेगा। मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं: 1.-VB-G RAM G बिल, 2025* को तुरंत वापस लिया जाए।
2.-मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में पूरी तरह पुनः लागू किया जाए।
3.-मनरेगा में काम के दिन बढ़ाए जाएं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए।...............…. यह विरोध प्रदर्शन संदीप पांडेय के नेतृत्व में पंकज पांडेय,चंदन सिंह,हैप्पी दुबे,सतीश ओसामा,अजय तिवारी,अंगद एवं अन्य लोगों सहित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। संदीप पांडेय ने कहा लोगों मजदूरों,एवं ग्राम सभाओं और श्रमिक संगठनों के परामर्श के बिना लाए गए विधेयक के खिलाफ है। वे मांग करते हैं कि कानून का नाम बदला जाए और अधिकारों को संरक्षित किया जाए।
विनय त्यागी मर्डर केस की जांच करेगी एसआईटी

750 करोड़ रुपए के लेन-देन के एंगल की भी होगी पड़ताल

हरिद्वार। लक्सर में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड और उसकी मौत के मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित एसआईटी हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करेगी।

एसआईटी का नेतृत्व सिटी सर्किल ऑफिसर (हरिद्वार) शिशुपाल सिंह नेगी को सौंपा गया है। टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुश शर्मा, लक्सर कोतवाली एसआई विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू यूनिट के कॉन्स्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है। एसआईटी को तय समय सीमा में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एसआईटी का गठन जनविश्वास बनाए रखने और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के उद्देश्य से किया गया है। जांच के दौरान यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 दिसंबर को हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां 27 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं।

₹750 करोड़ की ब्लैक मनी का एंगल

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रुपये के लेन-देन को लेकर सन्नी यादव की विनय त्यागी से रंजिश थी और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्या के पीछे ईडी जांच और करीब ₹750 करोड़ की कथित ब्लैक मनी से जुड़े मामले का एंगल होने की आशंका जताई है। इसके बाद त्यागी समाज से जुड़े संगठनों ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब एसआईटी की जांच से यह स्पष्ट होगा कि विनय त्यागी की हत्या केवल आपसी रंजिश का परिणाम थी या इसके पीछे कोई बड़ा आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।

उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।

प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान, गोरखनाथ मंदिर में 150 फरियादियों से मिले



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड के बावजूद सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।” उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए। पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
रांची महिला हॉकी इंडिया लीग का हुआ भव्य आगाज, कल्पना सोरेन ने किया उद्घाटन

झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर से शुरू हो गया है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो गया। मैच शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य उद्घाटन ने पूरे स्टेडियम को उत्साह और जोश से भर दिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पहुंची विधायक कल्पना सोरेन। यह समारोह उस वक्त और आकर्षक बन गया जब मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड स्टार मानुषी छिल्लर की विशेष प्रस्तुति की गई। पूरा स्टेडियम तालिया की गर्गाराहाट से गूंज उठा।

उद्घाटन के अवसर पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हॉकी झारखंड की पहचान है और यहां की नस-नस में बसती है। उन्होंने कहा कि यहां की बच्चियो को हॉकी स्टिक नहीं रहने पर भी पेड़ों की टहनियों से हॉकी खेला करती थीं और आज राज्य ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहराई है।

महिला हॉकी इंडिया लीग का शुरुआत एसजी पाइपर्स और रांची रॉयल्स के बीच हुआ एसजी पाइपर्स ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला HIL के दूसरे सीजन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मैच के दौरान शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स का दबदबा देखने को मिला, जबकि रांची रॉयल्स घरेलू मैदान का फायदा उठा नहीं पाई। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में खेल की रफ्तार तेज हुई और 27वें मिनट में एसजी पाइपर्स को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान नवनीत कौर ने बेहतरीन स्ट्राइक लगाते हुए गेंद को गोल में तब्दील कर दिया। 46वें मिनट में वियाना टेरेसा ने रांची रॉयल्स के डिफेंस को चकमा देकर गोल कर डाली। टीम ने 2–0 कर मैच अपने नाम कर लिया। इस गोल ने मैच में एसजी पाइपर्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगी भारतीय महिला महासभा -शीला यादव
रमेश दूबे

संतकबीरनगर । भारतीय महिला महासभा गांव स्तर पर बैठक कर महिलाओं को जागरुक कर संगठित किया जा रहा है महिलाओं के हक अधिकार पूर्ण रूप से जब तक मिल नहीं जाता संघर्ष जारी रहेगा किसी भी दशा में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बातें खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक को संबोधित करती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व भ्रष्टाचार मुक्त का दावा कर रही है लेकिन सरकार के मातहत अधिकारी कर्मचारी सरकार के दावे को पलीता लगाने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी अपने रवैया में बदलाव लाए अन्यथा भारतीय महिला महासभा आर पार की लड़ाई लड़ेगी बैठक की अध्यक्षता धनेसरा देबी तथा संचालन गुड़िया देवी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक इंद्रमणि गौतम संरक्षक कृष्णा निर्भीक दिग्विजय गोस्वामी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी अजय कुमार हरिश्चंद्र भारती मनोज झिनपति देवी सोनी देवी गुजराती देवी खड़ोरा देवी मेवाती देवी सुधा देवी तारा देवी किस्मती देवी सुमित्रा देवी अंजना देवी निशा देवी रानी शारदा देवी श्रीमती शकुंतला देवी संतोष देवी इंद्रावती सोनी सरिता देवी ममता देवी चंद्रकला देवी संजू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस का संविधान, विचारधारा एवं राष्ट्रीय संविधान पर परिचर्चा की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं। 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की जीवंत विचारधारा रही है। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दिलाने, संविधान रचने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने और गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने आधुनिक भारत की नींव रखी। जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसका संविधान में विश्वास, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और सर्वजन हिताय की नीति रही है। आज जब देश में लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं पर खतरे मंडरा रहे हैं, तब कांग्रेस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस हमेशा सत्य, अहिंसा और जनहित की राह पर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी। इस स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाएँगे और एक सशक्त, समावेशी एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँगे। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बंगाल प्रभारी एहसान अहमद खान कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस के विचारधारा एवं युवक कांग्रेस के जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण से लेकर विकास तक कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण रहा। गांधी और नेहरू के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम युवाओं के उपर भी है। *युवक कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं पदाधिकारियों ने पुरे शहर में बाइक रैली जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली वैद्यनाथ पुर चौक से शिवराम झा चौक,टावर चौक होते कांग्रेस कार्यालय तक निकाली गई। टावर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया।* कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, विवेक मिश्रा,सुधीर देव, रवि गुप्ता,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, आदित्य सरोलिया,राजा साहिल,गणेश दास, राकेश केशरी,आफताब आलम,धर्मेंद्र सिंह,ध्रुव प्रसाद देव सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,युवा जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज,एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष रवि बर्मा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विकास राउत,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, सेवा दल जिलाध्यक्ष सुरेश पंडित,भवेष भूषण,कुमार बाबा,अजय कुमार पंकज,शैफ दानिश, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में नवनिर्वाचित युवक जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के साथ उपाध्यक्ष राजा साहिल, प्रदेश सचिव आदित्य सरोलिया,आविद जावेद,अनुराग आनंद, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, राहुल सिंह,अरबाज अंसारी, महासचिव पप्पू पासवान, देवघर विधानसभा अध्यक्ष कुमार सूरज चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दीवाकर दास, नगर अध्यक्ष राजन कुमार,शक्ति यादव, जरमुंडी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर राय, मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज साह,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार साव,अजीत दास, पंकज दास आदि का सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहनाकर बधाई देते हुए सम्मानित एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस के द्वारा देवघर कांग्रेस को काफी मजबूती मिलेगी। भवदीय दिनेश कुमार मंडल महासचिव-सह-प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

मजदूरों व ग्रामीण नागरिकों का विरोध: VB-G RAM G कानून मनरेगा को पुनःलागू करने के संदर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा*
सुल्तानपुर,देश भर के मजदूर, श्रमिक एवं नागरिक VB-G RAM G बिल, 2025 का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मनरेगा, 2005 एक कानूनूनी, मांग-आधारित और विकेंद्रीकृत अधिकार है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों-विशेषकर महिलाओं,दलितों,आदिवासियों और भूमिहीन मजदूरों को आजीविका की सुरक्षा दी है। प्रस्तावित VB-G RAM G कानून इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को बजट-नियंत्रित "योजना" में बदल देता है। इससे काम,बजट और प्राथमिकताएं केंद्र से तय होंगी,जिससे गरीब राज्यों में काम ठप होगा, बेरोजगारी और अप्लायन बढ़ेगा। मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं: 1.-VB-G RAM G बिल, 2025* को तुरंत वापस लिया जाए।
2.-मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में पूरी तरह पुनः लागू किया जाए।
3.-मनरेगा में काम के दिन बढ़ाए जाएं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए।...............…. यह विरोध प्रदर्शन संदीप पांडेय के नेतृत्व में पंकज पांडेय,चंदन सिंह,हैप्पी दुबे,सतीश ओसामा,अजय तिवारी,अंगद एवं अन्य लोगों सहित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। संदीप पांडेय ने कहा लोगों मजदूरों,एवं ग्राम सभाओं और श्रमिक संगठनों के परामर्श के बिना लाए गए विधेयक के खिलाफ है। वे मांग करते हैं कि कानून का नाम बदला जाए और अधिकारों को संरक्षित किया जाए।
विनय त्यागी मर्डर केस की जांच करेगी एसआईटी

750 करोड़ रुपए के लेन-देन के एंगल की भी होगी पड़ताल

हरिद्वार। लक्सर में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड और उसकी मौत के मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित एसआईटी हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करेगी।

एसआईटी का नेतृत्व सिटी सर्किल ऑफिसर (हरिद्वार) शिशुपाल सिंह नेगी को सौंपा गया है। टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुश शर्मा, लक्सर कोतवाली एसआई विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू यूनिट के कॉन्स्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है। एसआईटी को तय समय सीमा में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एसआईटी का गठन जनविश्वास बनाए रखने और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के उद्देश्य से किया गया है। जांच के दौरान यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 दिसंबर को हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां 27 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं।

₹750 करोड़ की ब्लैक मनी का एंगल

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रुपये के लेन-देन को लेकर सन्नी यादव की विनय त्यागी से रंजिश थी और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्या के पीछे ईडी जांच और करीब ₹750 करोड़ की कथित ब्लैक मनी से जुड़े मामले का एंगल होने की आशंका जताई है। इसके बाद त्यागी समाज से जुड़े संगठनों ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब एसआईटी की जांच से यह स्पष्ट होगा कि विनय त्यागी की हत्या केवल आपसी रंजिश का परिणाम थी या इसके पीछे कोई बड़ा आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।

उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।

प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान, गोरखनाथ मंदिर में 150 फरियादियों से मिले



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड के बावजूद सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 150 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।” उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए। पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
रांची महिला हॉकी इंडिया लीग का हुआ भव्य आगाज, कल्पना सोरेन ने किया उद्घाटन

झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर से शुरू हो गया है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो गया। मैच शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य उद्घाटन ने पूरे स्टेडियम को उत्साह और जोश से भर दिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पहुंची विधायक कल्पना सोरेन। यह समारोह उस वक्त और आकर्षक बन गया जब मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड स्टार मानुषी छिल्लर की विशेष प्रस्तुति की गई। पूरा स्टेडियम तालिया की गर्गाराहाट से गूंज उठा।

उद्घाटन के अवसर पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हॉकी झारखंड की पहचान है और यहां की नस-नस में बसती है। उन्होंने कहा कि यहां की बच्चियो को हॉकी स्टिक नहीं रहने पर भी पेड़ों की टहनियों से हॉकी खेला करती थीं और आज राज्य ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहराई है।

महिला हॉकी इंडिया लीग का शुरुआत एसजी पाइपर्स और रांची रॉयल्स के बीच हुआ एसजी पाइपर्स ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला HIL के दूसरे सीजन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मैच के दौरान शुरुआत से ही एसजी पाइपर्स का दबदबा देखने को मिला, जबकि रांची रॉयल्स घरेलू मैदान का फायदा उठा नहीं पाई। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में खेल की रफ्तार तेज हुई और 27वें मिनट में एसजी पाइपर्स को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान नवनीत कौर ने बेहतरीन स्ट्राइक लगाते हुए गेंद को गोल में तब्दील कर दिया। 46वें मिनट में वियाना टेरेसा ने रांची रॉयल्स के डिफेंस को चकमा देकर गोल कर डाली। टीम ने 2–0 कर मैच अपने नाम कर लिया। इस गोल ने मैच में एसजी पाइपर्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगी भारतीय महिला महासभा -शीला यादव
रमेश दूबे

संतकबीरनगर । भारतीय महिला महासभा गांव स्तर पर बैठक कर महिलाओं को जागरुक कर संगठित किया जा रहा है महिलाओं के हक अधिकार पूर्ण रूप से जब तक मिल नहीं जाता संघर्ष जारी रहेगा किसी भी दशा में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बातें खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक को संबोधित करती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व भ्रष्टाचार मुक्त का दावा कर रही है लेकिन सरकार के मातहत अधिकारी कर्मचारी सरकार के दावे को पलीता लगाने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी अपने रवैया में बदलाव लाए अन्यथा भारतीय महिला महासभा आर पार की लड़ाई लड़ेगी बैठक की अध्यक्षता धनेसरा देबी तथा संचालन गुड़िया देवी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक इंद्रमणि गौतम संरक्षक कृष्णा निर्भीक दिग्विजय गोस्वामी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी अजय कुमार हरिश्चंद्र भारती मनोज झिनपति देवी सोनी देवी गुजराती देवी खड़ोरा देवी मेवाती देवी सुधा देवी तारा देवी किस्मती देवी सुमित्रा देवी अंजना देवी निशा देवी रानी शारदा देवी श्रीमती शकुंतला देवी संतोष देवी इंद्रावती सोनी सरिता देवी ममता देवी चंद्रकला देवी संजू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस का संविधान, विचारधारा एवं राष्ट्रीय संविधान पर परिचर्चा की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं। 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की जीवंत विचारधारा रही है। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दिलाने, संविधान रचने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने और गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने आधुनिक भारत की नींव रखी। जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसका संविधान में विश्वास, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और सर्वजन हिताय की नीति रही है। आज जब देश में लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं पर खतरे मंडरा रहे हैं, तब कांग्रेस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस हमेशा सत्य, अहिंसा और जनहित की राह पर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी। इस स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाएँगे और एक सशक्त, समावेशी एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँगे। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बंगाल प्रभारी एहसान अहमद खान कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस के विचारधारा एवं युवक कांग्रेस के जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण से लेकर विकास तक कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण रहा। गांधी और नेहरू के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम युवाओं के उपर भी है। *युवक कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं पदाधिकारियों ने पुरे शहर में बाइक रैली जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली वैद्यनाथ पुर चौक से शिवराम झा चौक,टावर चौक होते कांग्रेस कार्यालय तक निकाली गई। टावर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया।* कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, विवेक मिश्रा,सुधीर देव, रवि गुप्ता,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, आदित्य सरोलिया,राजा साहिल,गणेश दास, राकेश केशरी,आफताब आलम,धर्मेंद्र सिंह,ध्रुव प्रसाद देव सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,युवा जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज,एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष रवि बर्मा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विकास राउत,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, सेवा दल जिलाध्यक्ष सुरेश पंडित,भवेष भूषण,कुमार बाबा,अजय कुमार पंकज,शैफ दानिश, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में नवनिर्वाचित युवक जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के साथ उपाध्यक्ष राजा साहिल, प्रदेश सचिव आदित्य सरोलिया,आविद जावेद,अनुराग आनंद, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, राहुल सिंह,अरबाज अंसारी, महासचिव पप्पू पासवान, देवघर विधानसभा अध्यक्ष कुमार सूरज चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दीवाकर दास, नगर अध्यक्ष राजन कुमार,शक्ति यादव, जरमुंडी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर राय, मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज साह,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार साव,अजीत दास, पंकज दास आदि का सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहनाकर बधाई देते हुए सम्मानित एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस के द्वारा देवघर कांग्रेस को काफी मजबूती मिलेगी। भवदीय दिनेश कुमार मंडल महासचिव-सह-प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।