*सर्वेश कान्त वर्मा ने उन्नीस पाठ्य पुस्तकें लिख बढ़ाया जनपद का गौरव*
सुलतानपुर,सर्वेश कान्त वर्मा सरल निवासी बनमई,वैदहा,जयसिंहपुर सुलतानपुर ने मात्र 38 वर्ष की अवस्था में हिंदी के उत्थान में अनुपम योगदान देते हुए एक बार फिर से जनपद को गौरवान्वित किया है। अभी तक इनकी नगीन प्रकाशन मेरठ के सौजन्य से कक्षा 1 लेकर कक्षा 12 तक कुल 19 पाठ्य-पुस्तकें प्रकाशित होकर विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु पुस्तक भंडार, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं कॉपी किताब डाट काम पर उपलब्ध हैं। प्रकृति प्रदत्त कहें या फिर विरासत में मिले हिंदी ज्ञान को शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल शिक्षक रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर दिन प्रतिदिन हिंदी के पाठ्यक्रम लिखकर एक नया इतिहास गढ़ते जा रहे हैं। इनके पिता स्व० राम बुझारत वर्मा किंशुक भी हिंदी के शिक्षक रह चुके हैं। इनका प्रिय विषय हिंदी रहा है। पिता के दिशा-निर्देश और माता जानकी देवी के आशीर्वाद तथा धर्मपत्नी मुद्रिका वर्मा के सहयोग ने इन्हें इस पायदान पर लाके खड़ा कर दिया है। अभी हाल में आईसीएसई बोर्ड की दिव्य ज्ञान हिंदी पाठ्य-पुस्तक के नाम से कक्षा 1 से 8 तक कुल 8 पुस्तकें और सीबीएसई बोर्ड की संधान हिंदी व्याकरण के नाम से कक्षा 1 से 5 तक कुल 5 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इनकी 6 पुस्तकें पहले से पढ़ाई जा रही हैं। इस प्रकार इनके द्वारा लिखित विद्याध्ययन की कुल 19 पुस्तकें नगीन प्रकाशन के सौजन्य से शुलभ हैं । इनके द्वारा लिखी पाठ्य पुस्तकें शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा सराही जा रही हैं। इनके द्वारा लिखे आईसीएसई बोर्ड की सरल हिंदी व्याकरण 9 और 10 में 11 कहानियां और कई पद्य सम्मिलित है। स्वभाव से सरल सर्वेश विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को उभारने में जरा भी कोर-कसर नहीं छोड़ते। प्रख्यात मंच संचालक सर्वेश बच्चों की रुचि अनुसार अतिरिक्त नि:शुल्क क्लास भी लेते हैं। नशा उन्मूलन की दिशा में भी सम्पर्क में आने वालों का उचित मार्गदर्शन किया करते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए ये खेल प्रतियोगिताओं में विशेष रुचि लेते हैं। इनसे अविभावक,विद्यार्थी, शिक्षक सभी संतुष्ट रहते हैं। सर्वेश कान्त वर्मा ने बताया कि मौका लगता रहा तो पाठ्यक्रम पर अपनी कलम चलाने का पुण्यकर्म करते रहेंगे। हिंदी प्रचार-प्रसार की दिशा में एक अहम् योगदान दिया है। इनकी रचनाएं देश अतिरिक्त अमेरिका ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश तथा नेपाल के पत्र पत्रिकाओं में छपती रही हैं। इनके द्वारा रचित खंडकाव्य 'शून्य से संवाद'प्रकाशित हो चुका है। भाव वाटिका, अनामिका स्वर, शिक्षाप्रद कहानियां, सरल कहानियां आदि साझा संकलनों का संपादन कर चुके हैं। शब्द - शब्द विज्ञान निबंध संग्रह अभी अप्रकाशित है। देश विदेश की कई सम्मानित साहित्यिक संस्थाओं ने इन्हें सम्मानित किया है। महत्वपूर्ण मंचों पर इन्हें आमंत्रित किया जा चुका है और काव्यपाठ एवं साहित्यिक वक्तव्य का अवसर मिला है। दूरदर्शन लखनऊ (डीडीयूपी) पर भी काव्यपाठ कर चुके हैं। सर्वेश कान्त वर्मा सरल जैसे विद्वानों का होना जनपद के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिए आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, डॉ. ओंकार नाथ द्विवेदी, डॉ. आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश,पवन सिंह, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, कांति सिंह,राज बहादुर राना, अनिल कुमार वर्मा मधुर, बृजेश वर्मा, रमेश चंद्र नंदवंशी जैसे साहित्यकार एवं शिक्षक वर्ग तथा भूपेंद्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती काँलेज ने प्रसंशा करते हुए बधाई दिया।
महायुति का होगा मुंबई का अगला महापौर – कृपाशंकर सिंह
मुंबई। महापालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक्टिव मूड में आ गए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह का स्पष्ट रूप से मानना है कि मुंबई का अगला महापौर महायुति का ही बनेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई की जनता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि मुंबईकर सुरक्षा, शांति और विकास में विश्वास रखता है। यही कारण है कि आम आदमी महायुति के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव महानगरपालिका को लूटने वाले लोगों के लिए कभी ना भूलने वाला सबक होगा। महानगरपालिका चुनाव में महायुति के प्रत्याशी दो तिहाई से अधिक वार्डों में शानदार विजय प्राप्त करेंगे।
महिलाओं के कारण घरों में होते हैं बंटवारे- प्रणव पुरी जी महाराज सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं

गोंडा।जिले के शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में श्रीमहाकाल भक्त परिवार द्वारा 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।कथा के दूसरे दिन देर रात भारी संख्या में लोग जुटे,जहाँ महामृत्युंजय पीठाधीश्वर उज्जैन मध्यप्रदेश के स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज ने कथा का वाचन किया।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभी को समानता का देता है परन्तु समाज की कुछ महिलाओं के कारण भाइयों में विवाद और घरों में बंटवारे होते हैं। महाराज प्रणव पुरी जी ने आगे कहा कि पुरुष बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं ताकि उनका परिवार चल सके।हालांकि कुछ महिलाएं घर में झगड़ा करके परिवार को बरबाद कर देती हैं।उन्होंने ऐसी महिलाओं को कथा सुनने की सलाह दी,ताकि वे भगवान राम और माता सीता के आदर्शों से सीख लेकर अपने जीवन में सुधार ला सकें।स्वामी जी ने यह भी टिप्पणी की कि अन्य समाजों में अपनों के बीच झगड़े की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती जितनी अपने समाज में देखी जाती है।उन्होंने जोर दिया कि कथा सुनने का वास्तविक फल तभी मिलेगा जब श्रोता यहां से जाने के बाद अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।कथा के दूसरे दिन भगवान राम के जन्म लेते ही भक्ती गानों पर महिलाएं झूम उठीं जिसमें 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी।स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज लगातार 3 घंटे तक खड़े होकर हनुमंत शैली में कथा का वाचन करते रहे।वे कथा के दौरान समाज को जागरूक करने और मुख्य धारा में लाने के लिए भी संदेश देते रहे।कथा के समापन पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता निर्विकार सिंह भदौरिया, समाजसेवी जन्मेजय सिंह,पीयूष पांडेय, अनमोल पांडेय,दिलीप तिवारी, राहुल, प्रदीप,आंबिकेश्वर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बृजभूषण के विधायक बेटे ने मंच से गाया गाना,पहली बार सार्वजनिक मंच से गाया गाना कौने नरेशवा गाकर पिता की 99% कापी करता हूँ


गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में आयोजित युवा उत्सव व रोजगार मेले के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पहली बार सार्वजनिक मंच से गाना गाया।उन्होंने अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह की तरह लोकगीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह अपने पिता को 99% कापी करते हैं।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह कार्यक्रम युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित किया गया था।इसमें लोकगीत, लोक नृत्य, पेंटिंग,डिक्लेमेशन,कविता लेखन,कहानी लेखन और विज्ञान आधारित माडलों की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गई।मंच से गाते हुए प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि मेरे पिता जी बहुत अच्छा गाना गाते थे,तो मैं उनको 99% कापी करता हूँ क्योंकि हम एसेट तो उनके ही हैं।उन्होंने गाने के बोल भी मंच पर दोहराये,कौने नरेशवा कय देसवा उजड़ि गइले,केकरे दुवारिया न ठांव ये बाबू तनी रुक जाइता हमरे गांव ऐ बाबू।विधायक ने बताया कि यह गीत भगवान राम के वनवास से संबंधित है।गीत में महिलाएं राम को देखकर कहती हैं कि कोई राज्य बरबाद हो गया होगा जहाँ से ऐसे सुंदर युवक युवती निकले हैं।प्रतीक भूषण ने यह भी बताया कि उनके पिता कई बार सार्वजनिक मंचों से यह गीत गा चुके हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने यह गाना प्रस्तुत किया।
रामपुर +2 उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित
रामपुर +2 उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर स्थित नवगढ़ +2उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित किया गया।बैठक में नया भवन निर्माण को लेकर भूमि चयन किया गया है। उस पर विशेष चर्चा किया गया।मुखिया अनुराग कुमार रंजन,राजेश यादव,अमूल सिंह,अमरेश यादव,अजय कुमार सिंह,पूंजी लाल गुप्ता ने बताया कि +2 उच्च विद्यालय रामपुर स्थित नवगढ़ का भवन निर्माण के लिए विद्यालय से जीरो मीटर पर ही भूमि उपलब्ध है।उसी जगह नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया।विद्यालय के बगल में ही नया भवन निर्माण होने से बच्चों को पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी और शिक्षक को भी पढ़ाने में सहूलियत होगी। इस मौके पर मुखिया अनुराग कुमार रंजन,सरपंच कुलेश्वर राम,अजय सिंह,राजेश यादव,अमरेश यादव,विक्रम सिंह,भोला यादव,रौशन सिंह,सूरज साव,रमन कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
उत्तर मध्य रेलवे.मुख्यालय में पेंशन अदालत-2025 का आयोजन
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी पेशन धारको के शिकायत के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मण्डलो यूनिटो प्रयागराज में दिनांक 15.12.2025 को पेंशन अदालत-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।मुख्यालय/उत्तर मध्य रेल प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान प्राप्त परिवादो के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
एसआरएन अस्पताल प्रयागराज जनहित सुचना
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के डायलिसिस यूनिट में रोगियों को सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं संक्रमण-मुक्त उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेरलाइजेशन मशीनो की गहन सफाई तकनीकी जांच तथा नियमित मेटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्य के कारण डायलिसिस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी।डायलिसिस सेवा बंद रहने की अवधि:बुधवार 17 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे से गुरुवार 18 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे तकयह निर्णय अस्पताल प्रशासन द्वारा संक्रमण नियंत्रण मानको के सख्त अनुपालन मशीनो की कार्यक्षमता बनाए रखने तथा भविष्य में रोगियो को किसी भी प्रकार की असुविधा या जोखिम से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर डायलिसिस सेवा को पुनःपूर्ववत सुरक्षित एवं सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।अस्पताल प्रशासन इस अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा रोगियो एवं उनके परिजनो से सहयोग धैर्य एवं समझदारी की अपेक्षा करता है।
अंडरपास की स्ट्रीट लाइट चोरी होने से छाया अंधेरा
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में अंडरपास सिरसा मार्ग के लिए बनाया गया।इस अंडरपास में समाजसेवी शिवेश द्विवेदी ने डीआरएम प्रयागराज से बात कर अंडर पास में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी।जिसमें अंडरपास में तीन ट्यूबलाइट व 6 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।12 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई।और 14 दिसम्बर को भी चोरो द्वारा दो स्ट्रीट लाइट चोरी कर लिया गया।जिससे आम लोगो को पुनःअंडरपास में अंधेरा कायम होता जा रहा है।समाज सेवी शिवेश द्विवेदी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र मेजा रोड पुलिस चौकी को दिया और चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।अंडर पास में अधेरे की वजह से पहले चोरी और चीन की भी होती थी।लेकिन जब से अण्डर पास में विद्युतीकरण होने पर चोरो का व्यापार खत्म हो गया था।परन्तु स्ट्रीट लाइट खोले जाने पर पुनःभेज घटनाएं होने की सम्भावना है।जिससे मेजा क्षेत्र वासियो चोरी की घटनाओ को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के मण्डल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुकेश द्विवेदी को दी बधाई
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बांदा रोड़ स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।टीम के लोगों द्वारा मुकेश द्विवेदी को फुलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और बधाई दी।टीम के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मुकेश द्विवेदी समाज में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है। समाज में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है उनके आचरण और व्यवहारिकता को देखते हुए टीम ने उनको मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और हमे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप संगठन के विचारो को समाज में जन जन पहुंचाने का काम करेगे।मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम आभारी हूं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के परिवार का जिन्होंने हमें इस लायक समझा।आप सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि पुरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर तबके तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का काम करुंगा।जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज ने अपने कार्यालय गौहनिया बांदा रोड़ पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें टीम के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश चतुर्वेदी परवेज ब्रहमलोचन पाण्डेय आलम राजकरणन पटेल राशिद हयात नियामत हुसैन घनश्याम निषाद सुहैल अहमद मोहम्मद असफ अकबरअली मोहम्मदसैफी आबिद अली निहालअहमद मोहम्मद वसीम अतुल यादव डॉक्टर मामून अहमद कल्लन राम मांझी आदि उपस्थित रहे
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी को मेजा प्रशासन द्वारा किया गया नजरबंद।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रो का महा आन्दोलन होना सुनिश्चित हुआ था।जिस क्रम में मेजा पुलिस ने सुबह से ही मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है।पुलिस का कहना है की सुरक्षा कारणो से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए/कानूनी कार्रवाई के तहत नजरबंद किया है।हमारा समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ है।ये राजनीति का नहीं युवाओं के भविष्य का सवाल है।प्रयागराज में होने वाली महापंचायत से सरकार इस कदर घबरा गई की अब वह आम छात्रों की आवाज़ से भी डरने लगी है।जहाँ प्रतियोगी छात्रों को आश्वस्त किया जाना चाहिए था।कि माइग्रेशन की पालिसी लागू होगी वहाँ यह सरकार पुलिसिया दमन पर उतर आई है।मुझे नजरबंद करना संवैधानिक स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हनन है।
*सर्वेश कान्त वर्मा ने उन्नीस पाठ्य पुस्तकें लिख बढ़ाया जनपद का गौरव*
सुलतानपुर,सर्वेश कान्त वर्मा सरल निवासी बनमई,वैदहा,जयसिंहपुर सुलतानपुर ने मात्र 38 वर्ष की अवस्था में हिंदी के उत्थान में अनुपम योगदान देते हुए एक बार फिर से जनपद को गौरवान्वित किया है। अभी तक इनकी नगीन प्रकाशन मेरठ के सौजन्य से कक्षा 1 लेकर कक्षा 12 तक कुल 19 पाठ्य-पुस्तकें प्रकाशित होकर विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु पुस्तक भंडार, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं कॉपी किताब डाट काम पर उपलब्ध हैं। प्रकृति प्रदत्त कहें या फिर विरासत में मिले हिंदी ज्ञान को शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल शिक्षक रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर दिन प्रतिदिन हिंदी के पाठ्यक्रम लिखकर एक नया इतिहास गढ़ते जा रहे हैं। इनके पिता स्व० राम बुझारत वर्मा किंशुक भी हिंदी के शिक्षक रह चुके हैं। इनका प्रिय विषय हिंदी रहा है। पिता के दिशा-निर्देश और माता जानकी देवी के आशीर्वाद तथा धर्मपत्नी मुद्रिका वर्मा के सहयोग ने इन्हें इस पायदान पर लाके खड़ा कर दिया है। अभी हाल में आईसीएसई बोर्ड की दिव्य ज्ञान हिंदी पाठ्य-पुस्तक के नाम से कक्षा 1 से 8 तक कुल 8 पुस्तकें और सीबीएसई बोर्ड की संधान हिंदी व्याकरण के नाम से कक्षा 1 से 5 तक कुल 5 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इनकी 6 पुस्तकें पहले से पढ़ाई जा रही हैं। इस प्रकार इनके द्वारा लिखित विद्याध्ययन की कुल 19 पुस्तकें नगीन प्रकाशन के सौजन्य से शुलभ हैं । इनके द्वारा लिखी पाठ्य पुस्तकें शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा सराही जा रही हैं। इनके द्वारा लिखे आईसीएसई बोर्ड की सरल हिंदी व्याकरण 9 और 10 में 11 कहानियां और कई पद्य सम्मिलित है। स्वभाव से सरल सर्वेश विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को उभारने में जरा भी कोर-कसर नहीं छोड़ते। प्रख्यात मंच संचालक सर्वेश बच्चों की रुचि अनुसार अतिरिक्त नि:शुल्क क्लास भी लेते हैं। नशा उन्मूलन की दिशा में भी सम्पर्क में आने वालों का उचित मार्गदर्शन किया करते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए ये खेल प्रतियोगिताओं में विशेष रुचि लेते हैं। इनसे अविभावक,विद्यार्थी, शिक्षक सभी संतुष्ट रहते हैं। सर्वेश कान्त वर्मा ने बताया कि मौका लगता रहा तो पाठ्यक्रम पर अपनी कलम चलाने का पुण्यकर्म करते रहेंगे। हिंदी प्रचार-प्रसार की दिशा में एक अहम् योगदान दिया है। इनकी रचनाएं देश अतिरिक्त अमेरिका ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश तथा नेपाल के पत्र पत्रिकाओं में छपती रही हैं। इनके द्वारा रचित खंडकाव्य 'शून्य से संवाद'प्रकाशित हो चुका है। भाव वाटिका, अनामिका स्वर, शिक्षाप्रद कहानियां, सरल कहानियां आदि साझा संकलनों का संपादन कर चुके हैं। शब्द - शब्द विज्ञान निबंध संग्रह अभी अप्रकाशित है। देश विदेश की कई सम्मानित साहित्यिक संस्थाओं ने इन्हें सम्मानित किया है। महत्वपूर्ण मंचों पर इन्हें आमंत्रित किया जा चुका है और काव्यपाठ एवं साहित्यिक वक्तव्य का अवसर मिला है। दूरदर्शन लखनऊ (डीडीयूपी) पर भी काव्यपाठ कर चुके हैं। सर्वेश कान्त वर्मा सरल जैसे विद्वानों का होना जनपद के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिए आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, डॉ. ओंकार नाथ द्विवेदी, डॉ. आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश,पवन सिंह, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, कांति सिंह,राज बहादुर राना, अनिल कुमार वर्मा मधुर, बृजेश वर्मा, रमेश चंद्र नंदवंशी जैसे साहित्यकार एवं शिक्षक वर्ग तथा भूपेंद्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती काँलेज ने प्रसंशा करते हुए बधाई दिया।
महायुति का होगा मुंबई का अगला महापौर – कृपाशंकर सिंह
मुंबई। महापालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक्टिव मूड में आ गए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह का स्पष्ट रूप से मानना है कि मुंबई का अगला महापौर महायुति का ही बनेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई की जनता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि मुंबईकर सुरक्षा, शांति और विकास में विश्वास रखता है। यही कारण है कि आम आदमी महायुति के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव महानगरपालिका को लूटने वाले लोगों के लिए कभी ना भूलने वाला सबक होगा। महानगरपालिका चुनाव में महायुति के प्रत्याशी दो तिहाई से अधिक वार्डों में शानदार विजय प्राप्त करेंगे।
महिलाओं के कारण घरों में होते हैं बंटवारे- प्रणव पुरी जी महाराज सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं

गोंडा।जिले के शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में श्रीमहाकाल भक्त परिवार द्वारा 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।कथा के दूसरे दिन देर रात भारी संख्या में लोग जुटे,जहाँ महामृत्युंजय पीठाधीश्वर उज्जैन मध्यप्रदेश के स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज ने कथा का वाचन किया।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभी को समानता का देता है परन्तु समाज की कुछ महिलाओं के कारण भाइयों में विवाद और घरों में बंटवारे होते हैं। महाराज प्रणव पुरी जी ने आगे कहा कि पुरुष बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं ताकि उनका परिवार चल सके।हालांकि कुछ महिलाएं घर में झगड़ा करके परिवार को बरबाद कर देती हैं।उन्होंने ऐसी महिलाओं को कथा सुनने की सलाह दी,ताकि वे भगवान राम और माता सीता के आदर्शों से सीख लेकर अपने जीवन में सुधार ला सकें।स्वामी जी ने यह भी टिप्पणी की कि अन्य समाजों में अपनों के बीच झगड़े की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती जितनी अपने समाज में देखी जाती है।उन्होंने जोर दिया कि कथा सुनने का वास्तविक फल तभी मिलेगा जब श्रोता यहां से जाने के बाद अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।कथा के दूसरे दिन भगवान राम के जन्म लेते ही भक्ती गानों पर महिलाएं झूम उठीं जिसमें 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी।स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज लगातार 3 घंटे तक खड़े होकर हनुमंत शैली में कथा का वाचन करते रहे।वे कथा के दौरान समाज को जागरूक करने और मुख्य धारा में लाने के लिए भी संदेश देते रहे।कथा के समापन पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता निर्विकार सिंह भदौरिया, समाजसेवी जन्मेजय सिंह,पीयूष पांडेय, अनमोल पांडेय,दिलीप तिवारी, राहुल, प्रदीप,आंबिकेश्वर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बृजभूषण के विधायक बेटे ने मंच से गाया गाना,पहली बार सार्वजनिक मंच से गाया गाना कौने नरेशवा गाकर पिता की 99% कापी करता हूँ


गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में आयोजित युवा उत्सव व रोजगार मेले के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पहली बार सार्वजनिक मंच से गाना गाया।उन्होंने अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह की तरह लोकगीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह अपने पिता को 99% कापी करते हैं।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह कार्यक्रम युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित किया गया था।इसमें लोकगीत, लोक नृत्य, पेंटिंग,डिक्लेमेशन,कविता लेखन,कहानी लेखन और विज्ञान आधारित माडलों की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गई।मंच से गाते हुए प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि मेरे पिता जी बहुत अच्छा गाना गाते थे,तो मैं उनको 99% कापी करता हूँ क्योंकि हम एसेट तो उनके ही हैं।उन्होंने गाने के बोल भी मंच पर दोहराये,कौने नरेशवा कय देसवा उजड़ि गइले,केकरे दुवारिया न ठांव ये बाबू तनी रुक जाइता हमरे गांव ऐ बाबू।विधायक ने बताया कि यह गीत भगवान राम के वनवास से संबंधित है।गीत में महिलाएं राम को देखकर कहती हैं कि कोई राज्य बरबाद हो गया होगा जहाँ से ऐसे सुंदर युवक युवती निकले हैं।प्रतीक भूषण ने यह भी बताया कि उनके पिता कई बार सार्वजनिक मंचों से यह गीत गा चुके हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने यह गाना प्रस्तुत किया।
रामपुर +2 उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित
रामपुर +2 उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर स्थित नवगढ़ +2उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित किया गया।बैठक में नया भवन निर्माण को लेकर भूमि चयन किया गया है। उस पर विशेष चर्चा किया गया।मुखिया अनुराग कुमार रंजन,राजेश यादव,अमूल सिंह,अमरेश यादव,अजय कुमार सिंह,पूंजी लाल गुप्ता ने बताया कि +2 उच्च विद्यालय रामपुर स्थित नवगढ़ का भवन निर्माण के लिए विद्यालय से जीरो मीटर पर ही भूमि उपलब्ध है।उसी जगह नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया।विद्यालय के बगल में ही नया भवन निर्माण होने से बच्चों को पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी और शिक्षक को भी पढ़ाने में सहूलियत होगी। इस मौके पर मुखिया अनुराग कुमार रंजन,सरपंच कुलेश्वर राम,अजय सिंह,राजेश यादव,अमरेश यादव,विक्रम सिंह,भोला यादव,रौशन सिंह,सूरज साव,रमन कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
उत्तर मध्य रेलवे.मुख्यालय में पेंशन अदालत-2025 का आयोजन
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी पेशन धारको के शिकायत के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मण्डलो यूनिटो प्रयागराज में दिनांक 15.12.2025 को पेंशन अदालत-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।मुख्यालय/उत्तर मध्य रेल प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान प्राप्त परिवादो के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
एसआरएन अस्पताल प्रयागराज जनहित सुचना
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के डायलिसिस यूनिट में रोगियों को सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं संक्रमण-मुक्त उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेरलाइजेशन मशीनो की गहन सफाई तकनीकी जांच तथा नियमित मेटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्य के कारण डायलिसिस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी।डायलिसिस सेवा बंद रहने की अवधि:बुधवार 17 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे से गुरुवार 18 दिसम्बर को प्रातः 8:00 बजे तकयह निर्णय अस्पताल प्रशासन द्वारा संक्रमण नियंत्रण मानको के सख्त अनुपालन मशीनो की कार्यक्षमता बनाए रखने तथा भविष्य में रोगियो को किसी भी प्रकार की असुविधा या जोखिम से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर डायलिसिस सेवा को पुनःपूर्ववत सुरक्षित एवं सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।अस्पताल प्रशासन इस अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा रोगियो एवं उनके परिजनो से सहयोग धैर्य एवं समझदारी की अपेक्षा करता है।
अंडरपास की स्ट्रीट लाइट चोरी होने से छाया अंधेरा
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में अंडरपास सिरसा मार्ग के लिए बनाया गया।इस अंडरपास में समाजसेवी शिवेश द्विवेदी ने डीआरएम प्रयागराज से बात कर अंडर पास में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी।जिसमें अंडरपास में तीन ट्यूबलाइट व 6 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।12 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई।और 14 दिसम्बर को भी चोरो द्वारा दो स्ट्रीट लाइट चोरी कर लिया गया।जिससे आम लोगो को पुनःअंडरपास में अंधेरा कायम होता जा रहा है।समाज सेवी शिवेश द्विवेदी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र मेजा रोड पुलिस चौकी को दिया और चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।अंडर पास में अधेरे की वजह से पहले चोरी और चीन की भी होती थी।लेकिन जब से अण्डर पास में विद्युतीकरण होने पर चोरो का व्यापार खत्म हो गया था।परन्तु स्ट्रीट लाइट खोले जाने पर पुनःभेज घटनाएं होने की सम्भावना है।जिससे मेजा क्षेत्र वासियो चोरी की घटनाओ को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के मण्डल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुकेश द्विवेदी को दी बधाई
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बांदा रोड़ स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।टीम के लोगों द्वारा मुकेश द्विवेदी को फुलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और बधाई दी।टीम के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मुकेश द्विवेदी समाज में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है। समाज में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है उनके आचरण और व्यवहारिकता को देखते हुए टीम ने उनको मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया और हमे आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि आप संगठन के विचारो को समाज में जन जन पहुंचाने का काम करेगे।मुकेश द्विवेदी ने कहा कि हम आभारी हूं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के परिवार का जिन्होंने हमें इस लायक समझा।आप सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि पुरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर तबके तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का काम करुंगा।जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज ने अपने कार्यालय गौहनिया बांदा रोड़ पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें टीम के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का हौसला बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश चतुर्वेदी परवेज ब्रहमलोचन पाण्डेय आलम राजकरणन पटेल राशिद हयात नियामत हुसैन घनश्याम निषाद सुहैल अहमद मोहम्मद असफ अकबरअली मोहम्मदसैफी आबिद अली निहालअहमद मोहम्मद वसीम अतुल यादव डॉक्टर मामून अहमद कल्लन राम मांझी आदि उपस्थित रहे
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी को मेजा प्रशासन द्वारा किया गया नजरबंद।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।आज दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रो का महा आन्दोलन होना सुनिश्चित हुआ था।जिस क्रम में मेजा पुलिस ने सुबह से ही मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है।पुलिस का कहना है की सुरक्षा कारणो से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए/कानूनी कार्रवाई के तहत नजरबंद किया है।हमारा समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ है।ये राजनीति का नहीं युवाओं के भविष्य का सवाल है।प्रयागराज में होने वाली महापंचायत से सरकार इस कदर घबरा गई की अब वह आम छात्रों की आवाज़ से भी डरने लगी है।जहाँ प्रतियोगी छात्रों को आश्वस्त किया जाना चाहिए था।कि माइग्रेशन की पालिसी लागू होगी वहाँ यह सरकार पुलिसिया दमन पर उतर आई है।मुझे नजरबंद करना संवैधानिक स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हनन है।