*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
मार्टीनगंज के बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में जरूरतमन्दो को वितरित किया गया निःशुल्क दवाएं एवं कम्बल
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के  बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं  हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को क्षेत्र के गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाईयां एवं कंबल वितरण किया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार एवं अध्यक्ष नगरपंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित कसौधन ने मरीजों को ठंड से बचने के उपाय बताया और कहाकि ठंड में तिल का सेवन करें, गुनगुना पानी का सेवन करें, जुखाम हो गले में खराश हो तो नमक और गर्म पानी का गालरा करें, ऊनी वस्त्रो का प्रयोग करें और नियमित व्यायाम करें। हृदय एवं शुगर के मरीज नियमित दवाइयां लें और ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचाव करें। इस अवसर पर कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया । क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगो को संस्थान के डायरेक्टर संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार, सौरभ सिंह बिनू, सचिन सिंह, मुकेश सिंह, अतुल सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज डॉ पवन कुमार, डॉ सूरज कुमार, डॉ रमेश राय, रविन्द्र सिंह द्वारा कुल 400 लोगों को दवाएं एवं कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहाकि बाबा विश्वनाथआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर प्रतिवर्ष लगभग पांच सौ से लेकर एक हजार जरूरतमन्दो को निःशुल्क जाँचकर उन्हे आवश्यक दवाएं एवं कम्बल का वितरण किया जाता है।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
बी आर सी मेजा में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मेजा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्ग दर्शन में सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।सन्दर्भदाता अजीत मिश्र व वीरेन्द्र कुमार पाल के द्वारा प्रशिक्षण में समावेशी कक्षाओ में विविधताएं समतापूर्ण और समांवेशी शिक्षा को समझना दिव्यांग बच्चो से सम्बंधित अधिनियम/नीतियां एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा/परिचर्चा किया गया।उक्त प्रशिक्षण कुल 74 सहायक अध्यापकों का 50 और 24 के दो बैच में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में हनुमान रवि प्रकाश बैकुण्ठ गिरी संदीप गुप्ता मांडवी द्विवेदी दीपिका कौशल डॉली सिंह सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
पुस्तक मेले का पांचवां दिन‘मालगुड़ी’और‘रस्किन बॉन्ड’की श्रृंखला पर पाठक फिदा,अन्य जिलो से भी उमड़ रहे पुस्तक प्रेमी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले के पांचवें दिन पाठको की उत्साहजनक उपस्थिति देखने को मिली। प्रयागराज जनपद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं।मेले में विभिन्न विधाओ की पुस्तकों के प्रति पाठकों की विशेष रुचि देखी जा रही है। मध्यकालीन संत माधव हाड़ा की पुस्तक‘बुल्ले शाह’सहित अनेक पुस्तकों की खरीदारी करने पहुंचे पुस्तक प्रेमी सोहन ने बताया कि वे बीएचयू के शोध छात्र हैं और मूल रूप से गुजरात के निवासी है।उन्होंने बताया कि दोस्तों के माध्यम से प्रयागराज पुस्तक मेले की जानकारी मिली जिसके बाद वे यहां पहुंचे।सोहन ने कहा कि इस प्रकार का पुस्तक मेला उन्होंने पहली बार देखा है और यह उन्हें अत्यंत सराहनीय लगा।डिजिटल युग में भी पुस्तको के प्रति पाठको का यह प्रेम आयोजको को उत्साहित कर रहा है।आयोजन समिति से जुड़े मनोज सिंह चन्देल और मनीष गर्ग ने कहा कि आज भी एक बड़ा वर्ग पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र मानता है, यही भावना उन्हे भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनो को निरंतर करने की प्रेरणा देती है।मेले में लगे राजपाल एंड संस, दिल्ली के स्टॉल पर अज्ञेय की ‘चुनी हुई कविताएं’ विष्णु प्रभाकर की ‘आवारा मसीहा’ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की ‘आपका भविष्य आपके हाथ’ हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’तथा भगवतीशरण मिश्र की‘पवनपुत्र’पाठको को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।इसके अतिरिक्त साहित्य अकादमी से सम्मानित लेखक आर.के.नारायण की ‘मालगुड़ी की कहानिया मालगुड़ी का प्रिंटर सहित मालगुड़ी श्रृंखला की कुल 14 पुस्तकें पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।वही अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड की हिंदी अनूदित पुस्तकों का लगभग 15 पुस्तकों का संग्रह युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है।इसी क्रम में सेतु प्रकाशन समूह के स्टॉल पर राज गोपाल सिंह वर्मा की ताकि सनद रहे आपातकाल में लोक सभा अनिल माहेश्वरी एवं शंभूनाथ शुक्ल द्वारा अनूदित ‘प्लेटे:द रिपब्लिक’कमल नयन चौबे की‘मार्क्सवादी चिंतन शब्दकोश’राम पुनियानी की ‘आरएसएस और हिन्दुत्व की राजनीति’किशन पटनायक की ‘भारत शूद्रो का होगा’तथा ‘अंबेडकर:दलित और स्त्री प्रश्न’ की अच्छी मांग रही। स्टॉल प्रतिनिधि राहुल श्रीवास्तव के अनुसार चंद्रभूषण की ‘भारत से कैसे गया बुद्ध का धर्म’, इश्तियाक अहमद की ‘जिन्ना’और प्रकाश कश्यप की ‘पेरियार ई.वी.रामासामी’भी पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर जुनून-ए- मौसीकी संगीत संस्था द्वारा सुरमई शाम का आयोजन किया गया।कल्पना केसरवानी ने गंगा गीत मेला गीत और लोकगीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूली भव्या ने कबीर और मीरा बाई के भजनों के साथ राम भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जबकि समशुद्दीन की ग़ज़लों ने शाम को और भी खुशनुमा बना दिया।इसी दिन प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ.संगीता (विभागाध्यक्ष योग,आंजनय विश्वविद्यालय रायपुर)की पुस्तक“आत्मा की अनुभूति का आस्थापर्व”का भव्य विमोचन भी संपन्न हुआ। यह पुस्तक मृत्यु को भय या शोक के रूप में नही बल्कि आस्था के उत्सव और आत्मिक अनुभूति के पर्व के रूप में प्रस्तुत करती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र गौतम रहे।दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मंच संचालन करते हुए राकेश कुमार ने पुस्तक की जन्मकथा पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह एक दुर्लभ ग्रंथ है,जो मृत्यु जैसे विषय को आस्था और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारो शिक्षाविदो चिकित्सको एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने पुस्तक को अत्यंत प्रासंगिक बताया।विमोचन उपरांत अतिथियों को पुस्तक की प्रतियां स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
*उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत गोण्डा डिपो में आयोजित हुआ सामान्य स्वास्थ्य शिविर*
*गोण्डा ।उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी, लखनऊ (यूपीसैक) एवं निदेशक संचारी रोग, चिकित्सा स्वास्थ्य के परस्पर समन्वय से उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के क्रियाशील बस डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों का बस स्टेशन, डिपो पर एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर (जनरल हेल्थ कैम्प) का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत- एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी, सिफलिस, नेत्र जांच, सामान्य रक्त परीक्षण, एसटीआई परामर्श एवं जांच तथा हेपेटाइटिस बी , सी की जांच की गई।

इस शिविर का उद्घाटन UPSRTC आर०एम० श्री अरविन्द कुमार, ए०आर०एम० श्री कपिल देव , जिला क्षय रोग अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जय गोविन्द द्वारा किया गया। आरएम श्री अरविन्द कुमार एवं ए०आर०एम० श्री कपिल देव ने सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया एवं समय समय पर नियमित जांचों के लिए प्रेरित किया।

परीक्षण, परामर्श जांच हेतु आईसीटीसी के एलटी सुनील यादव, डीएसआरसी केंद्र के सतीश भारती, मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद नसीम , टीबी विभाग के एसटीएस मोहम्मद असलम एलटी दिनेश तिवारी, UPSRTC के ओ०पी० श्रीवास्तव , राज्य स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में मोहम्मद नौशाद टेक्निकल एक्सपर्ट, स्वास्थ्य विभाग टीबी अनुभाग के डीपीसी श्री विवेक सरन, दिशा यूनिट देवीपाटन मण्डल के सीएसओ आयुष सरन, डीएमडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक*

*क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ करें नियमानुसार कार्यवाही--डीएम*


*समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के दिये निर्देश--डीएम*


*सीएचसी अधीक्षकों को डीएम का सख्त निर्देश, शासन की मंशानुसार जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं*

*गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर, 2025 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी अधीक्षक अपने अपने सीएचसी एवं पीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। जनपद के सभी सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये हैं कि विभाग में कार्य के लिए जितने भी टेंडर पेंडिंग हो उन सभी को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों में कायाकल्प कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाय।
बैठक में एएमआईएस की प्रगति को और सही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाएं, साथ ही रैंकिंग पर विशेष ध्यान दें। समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि इनके सीएचसी की प्रगति सही होने पर ही इनका वेतन देय होगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर टीकाकरण का स्थान चिन्हित करें और अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण करायें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित चेकअप का कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा के दौरान सीएचसी कटरा बाजार की खराब प्रगति पर सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में फैमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग अपने से संबंधित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिनका लक्ष्य पूर्ण नहीं होगा उन सभी सीएचसी का वेतन अगले माह में रोक दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर संत लाल पटेल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, पंचायत विभाग एडीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

*मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश*

*भूमि विवाद, चकमार्ग और गौवंश सुरक्षा के मामले पहुंचे मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में*

*महिलाओं को न्याय का भरोसा: मंडलायुक्त ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

*देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद बना महिलाओं की आवाज़ का सशक्त मंच*

*गोण्डा।* — देवीपाटन मण्डल मुख्यालय स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 15 महिलाओं ने घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, दहेज उत्पीड़न, अतिक्रमण, रास्ता अवरोध, अवैध कब्जा एवं पशु सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।

आयुक्त ने सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही फोन के माध्यम से वार्ता की और प्रकरणों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है तथा किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनसुनवाई में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत बहलोलपुर, विकास खण्ड झंझरी के ग्रामीणों ने सरकारी सार्वजनिक चकमार्ग पर इंटरलॉकिंग कर पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पूरे गांव के आवागमन का मुख्य रास्ता है, जिसका उपयोग वर्षों से किया जा रहा है। बरसात के मौसम में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कार्य योजना में दर्ज होने के बावजूद अब तक न तो मिट्टी पटाई हुई और न ही इंटरलॉकिंग कराई गई। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिना स्थलीय जांच के भ्रामक आख्या लगाकर मामला टाल दिया गया। ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की।

एक अन्य मामले में ग्राम ढोंगवा खरगूपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी पम्मी तिवारी पत्नी राजेश कुमार तिवारी ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विजय नगर चौराहा, थाना तरबगंज क्षेत्र में स्थित उनके मकान के बगल की करीब 12 फुट भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और दीवार निर्माण को उखाड़ दिया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। प्रार्थिनी ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को तहसीलदार, कानूनगो व अन्य अधिकारियों द्वारा कराई गई नाप में भूमि उनके पक्ष में पाई गई थी और निशानी भी लगाई गई थी, जिसे विपक्षियों ने हटा दिया। महिला ने पुलिस बल की सहायता से कब्जा दिलाने, निर्माण कार्य कराने तथा स्वयं व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।


इसी क्रम में ग्राम बांसगांव, थाना कोतवाली करनैलगंज की निवासी मंजू पत्नी नरायन ने खेतों में बिलेट तार लगाकर उसमें बिजली प्रवाहित करने से पशुओं की मौत का गंभीर आरोप लगाया। प्रार्थिनी ने बताया कि कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा इस तरीके से कई गौवंश की मृत्यु हो चुकी है और विरोध करने पर मारपीट व फौजदारी की धमकी दी जाती है। उन्होंने मामले की तत्काल जांच, बिलेट तार हटवाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।


आयुक्त ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। यह पहल महिलाओं के न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी मंच के रूप में निरंतर कार्य कर रही है।
जननेता धर्मवीर संघर्ष और सामाजिक राजनीतिक सुचिता एवं चेतना के प्रतीक।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहा मुण्डेरा स्थित स्वर्गीय धर्मवीर जी की मूर्तिस्थल पर उनकी 41वीं पुण्यतिथि हवन पूजन के पश्चात सैकड़ो लोगो के माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि पर वैदिक रीति से हवन पूजन किया गया।यह आयोजन उनके महान संघर्ष एवं सामाजिक योगदान को याद करने का अवसर बना। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता और समर्थकों ने भाग लिया।विदित हो की धर्मवीर उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और केन्द्र सरकार में श्रम मंत्री रहे और सत्तर तथा अस्सी के दशक में प्रदेश एवं देश की राजनीति में महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय योगदान दिया।ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहे पर उनकी मूर्ति पर सैकड़ों समर्थको द्वारा माल्यार्पण हुआ।परिवारजन और समर्थको ने श्रद्धांजलि अर्पित की।धर्मवीर वंचित वर्गो के उत्थान के प्रतीक थे जिन्होंने सामाजिक समानता के लिए संघर्ष किया।उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित होते है।आर्य समाज के विद्वान राधेश्याम आर्य ने हवन संपन्न कराया।सैकड़ों गरीबो और ज़रूरतमन्दो को कंबल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार शिशु जायसवाल पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना पूर्व पुलिस अधीक्षक एल.पी भास्कर एस.पी सिंह वरिष्ठ नेता मोईनुद्दीन रामभजन त्रिपाठी सपा नेता जोटी यादव प्रवीण केसरवानी ठाकुर अशोक सिंह मान सिंह पटेल मान सिंह यादव मजीद भाई भोला नाथ यादव व्यापारी नेता दिनेश केसरवानी शंकर लाल कुशवाहा राजीव पासवान अरशद जानी जनसत्ता दल नेता इरफान अहमद कलीम ख़ान राजू कसेंदा नसीम भाई नीरज गुप्ता शंभूलाल केसरवानी भैयाराम सरोज शिवशरण कनौजिया आनंद आर्य प्रमोद आर्य दिनेश आर्य अनंत यादव बुद्ध लाल पासी शाश्वत आर्य सूर्यवीर आर्य सोराव से सुभाष यादव किसान यादव देशराज गौतम सानू वारसी अरविंद श्रीवास्तव आसिफ अब्बासी शरद गौतम शिवशंकर सरोज एडवो प्रमोद सरोज संतोष कनौजिया जनार्दन त्रिपाठी रामखिलावन सरोज अवनीश प्रजापति राजकुमार विश्वकर्मा अन्नू साहू धाकड़ पासी ओम प्रकाश पासी महेन्द्र बहल मनोज हेला सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
मार्टीनगंज के बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में जरूरतमन्दो को वितरित किया गया निःशुल्क दवाएं एवं कम्बल
सत्येन्द्र यादव
मार्टिनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के  बाबा विश्वनाथ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं  हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को क्षेत्र के गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाईयां एवं कंबल वितरण किया गया। सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार एवं अध्यक्ष नगरपंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित कसौधन ने मरीजों को ठंड से बचने के उपाय बताया और कहाकि ठंड में तिल का सेवन करें, गुनगुना पानी का सेवन करें, जुखाम हो गले में खराश हो तो नमक और गर्म पानी का गालरा करें, ऊनी वस्त्रो का प्रयोग करें और नियमित व्यायाम करें। हृदय एवं शुगर के मरीज नियमित दवाइयां लें और ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचाव करें। इस अवसर पर कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया । क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगो को संस्थान के डायरेक्टर संजय सिंह, सौरभ सिंह नितिन, उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार, सौरभ सिंह बिनू, सचिन सिंह, मुकेश सिंह, अतुल सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज डॉ पवन कुमार, डॉ सूरज कुमार, डॉ रमेश राय, रविन्द्र सिंह द्वारा कुल 400 लोगों को दवाएं एवं कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहाकि बाबा विश्वनाथआयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर प्रतिवर्ष लगभग पांच सौ से लेकर एक हजार जरूरतमन्दो को निःशुल्क जाँचकर उन्हे आवश्यक दवाएं एवं कम्बल का वितरण किया जाता है।
जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार ने रोजगार व मजदूरी मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार से रोजगार मजदूरी और श्रमिक हितो से जुड़े मुद्दो को लेकर आवाज बुलन्द की गई है।कांग्रेस कमेटी की ओर से संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन सौपते हुए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओ पर गंभीर चिंता जताई गई।ज्ञापन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और श्रमिको को समय पर उचित पारिश्रमिक न मिलने को लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार का बड़ा सहारा है लेकिन भुगतान में देरी काम के दिनों में कटौती और मजदूरी दर कम होने से गरीब मजदूरो के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर उसे महंगाई के अनुरूप किया जाए तथा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जबकि युवाओं को रोजगार देने के ठोस प्रयास नही दिख रहे हैं। कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएं ताकि युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सके।साथ ही जिन श्रमिकों को काम नही मिल पा रहा है,उन्हे बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की गई।कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा कि श्रमिको और कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन का कड़ाई से पालन कराया जाए।निजी संस्थानो और ठेकेदारो द्वारा मजदूरी में कटौती की शिकायते लगातार मिल रही है जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने राशन पेशन और स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ़ करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगो पर गम्भीरता से विचार नही किया तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक लाभ के लिए नही बल्कि आम जनता मजदूरों और युवाओ के हक के लिए है ज्ञापन सौपे जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब मजदूर और बेरोजगारो को उनका हक नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
बी आर सी मेजा में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र मेजा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्ग दर्शन में सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।सन्दर्भदाता अजीत मिश्र व वीरेन्द्र कुमार पाल के द्वारा प्रशिक्षण में समावेशी कक्षाओ में विविधताएं समतापूर्ण और समांवेशी शिक्षा को समझना दिव्यांग बच्चो से सम्बंधित अधिनियम/नीतियां एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा/परिचर्चा किया गया।उक्त प्रशिक्षण कुल 74 सहायक अध्यापकों का 50 और 24 के दो बैच में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में हनुमान रवि प्रकाश बैकुण्ठ गिरी संदीप गुप्ता मांडवी द्विवेदी दीपिका कौशल डॉली सिंह सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
पुस्तक मेले का पांचवां दिन‘मालगुड़ी’और‘रस्किन बॉन्ड’की श्रृंखला पर पाठक फिदा,अन्य जिलो से भी उमड़ रहे पुस्तक प्रेमी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले के पांचवें दिन पाठको की उत्साहजनक उपस्थिति देखने को मिली। प्रयागराज जनपद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं।मेले में विभिन्न विधाओ की पुस्तकों के प्रति पाठकों की विशेष रुचि देखी जा रही है। मध्यकालीन संत माधव हाड़ा की पुस्तक‘बुल्ले शाह’सहित अनेक पुस्तकों की खरीदारी करने पहुंचे पुस्तक प्रेमी सोहन ने बताया कि वे बीएचयू के शोध छात्र हैं और मूल रूप से गुजरात के निवासी है।उन्होंने बताया कि दोस्तों के माध्यम से प्रयागराज पुस्तक मेले की जानकारी मिली जिसके बाद वे यहां पहुंचे।सोहन ने कहा कि इस प्रकार का पुस्तक मेला उन्होंने पहली बार देखा है और यह उन्हें अत्यंत सराहनीय लगा।डिजिटल युग में भी पुस्तको के प्रति पाठको का यह प्रेम आयोजको को उत्साहित कर रहा है।आयोजन समिति से जुड़े मनोज सिंह चन्देल और मनीष गर्ग ने कहा कि आज भी एक बड़ा वर्ग पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र मानता है, यही भावना उन्हे भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनो को निरंतर करने की प्रेरणा देती है।मेले में लगे राजपाल एंड संस, दिल्ली के स्टॉल पर अज्ञेय की ‘चुनी हुई कविताएं’ विष्णु प्रभाकर की ‘आवारा मसीहा’ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की ‘आपका भविष्य आपके हाथ’ हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’तथा भगवतीशरण मिश्र की‘पवनपुत्र’पाठको को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।इसके अतिरिक्त साहित्य अकादमी से सम्मानित लेखक आर.के.नारायण की ‘मालगुड़ी की कहानिया मालगुड़ी का प्रिंटर सहित मालगुड़ी श्रृंखला की कुल 14 पुस्तकें पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।वही अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड की हिंदी अनूदित पुस्तकों का लगभग 15 पुस्तकों का संग्रह युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है।इसी क्रम में सेतु प्रकाशन समूह के स्टॉल पर राज गोपाल सिंह वर्मा की ताकि सनद रहे आपातकाल में लोक सभा अनिल माहेश्वरी एवं शंभूनाथ शुक्ल द्वारा अनूदित ‘प्लेटे:द रिपब्लिक’कमल नयन चौबे की‘मार्क्सवादी चिंतन शब्दकोश’राम पुनियानी की ‘आरएसएस और हिन्दुत्व की राजनीति’किशन पटनायक की ‘भारत शूद्रो का होगा’तथा ‘अंबेडकर:दलित और स्त्री प्रश्न’ की अच्छी मांग रही। स्टॉल प्रतिनिधि राहुल श्रीवास्तव के अनुसार चंद्रभूषण की ‘भारत से कैसे गया बुद्ध का धर्म’, इश्तियाक अहमद की ‘जिन्ना’और प्रकाश कश्यप की ‘पेरियार ई.वी.रामासामी’भी पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर जुनून-ए- मौसीकी संगीत संस्था द्वारा सुरमई शाम का आयोजन किया गया।कल्पना केसरवानी ने गंगा गीत मेला गीत और लोकगीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूली भव्या ने कबीर और मीरा बाई के भजनों के साथ राम भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जबकि समशुद्दीन की ग़ज़लों ने शाम को और भी खुशनुमा बना दिया।इसी दिन प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ.संगीता (विभागाध्यक्ष योग,आंजनय विश्वविद्यालय रायपुर)की पुस्तक“आत्मा की अनुभूति का आस्थापर्व”का भव्य विमोचन भी संपन्न हुआ। यह पुस्तक मृत्यु को भय या शोक के रूप में नही बल्कि आस्था के उत्सव और आत्मिक अनुभूति के पर्व के रूप में प्रस्तुत करती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र गौतम रहे।दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं मौन प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।मंच संचालन करते हुए राकेश कुमार ने पुस्तक की जन्मकथा पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि डॉ.मुरार त्रिपाठी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह एक दुर्लभ ग्रंथ है,जो मृत्यु जैसे विषय को आस्था और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारो शिक्षाविदो चिकित्सको एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने पुस्तक को अत्यंत प्रासंगिक बताया।विमोचन उपरांत अतिथियों को पुस्तक की प्रतियां स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
*उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत गोण्डा डिपो में आयोजित हुआ सामान्य स्वास्थ्य शिविर*
*गोण्डा ।उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी, लखनऊ (यूपीसैक) एवं निदेशक संचारी रोग, चिकित्सा स्वास्थ्य के परस्पर समन्वय से उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के क्रियाशील बस डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों का बस स्टेशन, डिपो पर एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर (जनरल हेल्थ कैम्प) का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत- एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी, सिफलिस, नेत्र जांच, सामान्य रक्त परीक्षण, एसटीआई परामर्श एवं जांच तथा हेपेटाइटिस बी , सी की जांच की गई।

इस शिविर का उद्घाटन UPSRTC आर०एम० श्री अरविन्द कुमार, ए०आर०एम० श्री कपिल देव , जिला क्षय रोग अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जय गोविन्द द्वारा किया गया। आरएम श्री अरविन्द कुमार एवं ए०आर०एम० श्री कपिल देव ने सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया एवं समय समय पर नियमित जांचों के लिए प्रेरित किया।

परीक्षण, परामर्श जांच हेतु आईसीटीसी के एलटी सुनील यादव, डीएसआरसी केंद्र के सतीश भारती, मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद नसीम , टीबी विभाग के एसटीएस मोहम्मद असलम एलटी दिनेश तिवारी, UPSRTC के ओ०पी० श्रीवास्तव , राज्य स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में मोहम्मद नौशाद टेक्निकल एक्सपर्ट, स्वास्थ्य विभाग टीबी अनुभाग के डीपीसी श्री विवेक सरन, दिशा यूनिट देवीपाटन मण्डल के सीएसओ आयुष सरन, डीएमडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक*

*क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ करें नियमानुसार कार्यवाही--डीएम*


*समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के दिये निर्देश--डीएम*


*सीएचसी अधीक्षकों को डीएम का सख्त निर्देश, शासन की मंशानुसार जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं*

*गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर, 2025 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी अधीक्षक अपने अपने सीएचसी एवं पीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। जनपद के सभी सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये हैं कि विभाग में कार्य के लिए जितने भी टेंडर पेंडिंग हो उन सभी को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों में कायाकल्प कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाय।
बैठक में एएमआईएस की प्रगति को और सही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाएं, साथ ही रैंकिंग पर विशेष ध्यान दें। समीक्षा में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक झंझरी का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि इनके सीएचसी की प्रगति सही होने पर ही इनका वेतन देय होगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर टीकाकरण का स्थान चिन्हित करें और अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण करायें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जिन एएनएम व आशाओं द्वारा नियमित चेकअप का कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा के दौरान सीएचसी कटरा बाजार की खराब प्रगति पर सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में फैमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग अपने से संबंधित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिनका लक्ष्य पूर्ण नहीं होगा उन सभी सीएचसी का वेतन अगले माह में रोक दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर संत लाल पटेल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, पंचायत विभाग एडीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

*मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान, आयुक्त ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश*

*भूमि विवाद, चकमार्ग और गौवंश सुरक्षा के मामले पहुंचे मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में*

*महिलाओं को न्याय का भरोसा: मंडलायुक्त ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*

*देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद बना महिलाओं की आवाज़ का सशक्त मंच*

*गोण्डा।* — देवीपाटन मण्डल मुख्यालय स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 15 महिलाओं ने घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, दहेज उत्पीड़न, अतिक्रमण, रास्ता अवरोध, अवैध कब्जा एवं पशु सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।

आयुक्त ने सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही फोन के माध्यम से वार्ता की और प्रकरणों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है तथा किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनसुनवाई में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत बहलोलपुर, विकास खण्ड झंझरी के ग्रामीणों ने सरकारी सार्वजनिक चकमार्ग पर इंटरलॉकिंग कर पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पूरे गांव के आवागमन का मुख्य रास्ता है, जिसका उपयोग वर्षों से किया जा रहा है। बरसात के मौसम में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कार्य योजना में दर्ज होने के बावजूद अब तक न तो मिट्टी पटाई हुई और न ही इंटरलॉकिंग कराई गई। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिना स्थलीय जांच के भ्रामक आख्या लगाकर मामला टाल दिया गया। ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की।

एक अन्य मामले में ग्राम ढोंगवा खरगूपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी पम्मी तिवारी पत्नी राजेश कुमार तिवारी ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विजय नगर चौराहा, थाना तरबगंज क्षेत्र में स्थित उनके मकान के बगल की करीब 12 फुट भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और दीवार निर्माण को उखाड़ दिया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। प्रार्थिनी ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को तहसीलदार, कानूनगो व अन्य अधिकारियों द्वारा कराई गई नाप में भूमि उनके पक्ष में पाई गई थी और निशानी भी लगाई गई थी, जिसे विपक्षियों ने हटा दिया। महिला ने पुलिस बल की सहायता से कब्जा दिलाने, निर्माण कार्य कराने तथा स्वयं व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।


इसी क्रम में ग्राम बांसगांव, थाना कोतवाली करनैलगंज की निवासी मंजू पत्नी नरायन ने खेतों में बिलेट तार लगाकर उसमें बिजली प्रवाहित करने से पशुओं की मौत का गंभीर आरोप लगाया। प्रार्थिनी ने बताया कि कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा इस तरीके से कई गौवंश की मृत्यु हो चुकी है और विरोध करने पर मारपीट व फौजदारी की धमकी दी जाती है। उन्होंने मामले की तत्काल जांच, बिलेट तार हटवाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।


आयुक्त ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। यह पहल महिलाओं के न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी मंच के रूप में निरंतर कार्य कर रही है।
जननेता धर्मवीर संघर्ष और सामाजिक राजनीतिक सुचिता एवं चेतना के प्रतीक।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहा मुण्डेरा स्थित स्वर्गीय धर्मवीर जी की मूर्तिस्थल पर उनकी 41वीं पुण्यतिथि हवन पूजन के पश्चात सैकड़ो लोगो के माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि पर वैदिक रीति से हवन पूजन किया गया।यह आयोजन उनके महान संघर्ष एवं सामाजिक योगदान को याद करने का अवसर बना। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता और समर्थकों ने भाग लिया।विदित हो की धर्मवीर उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और केन्द्र सरकार में श्रम मंत्री रहे और सत्तर तथा अस्सी के दशक में प्रदेश एवं देश की राजनीति में महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय योगदान दिया।ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहे पर उनकी मूर्ति पर सैकड़ों समर्थको द्वारा माल्यार्पण हुआ।परिवारजन और समर्थको ने श्रद्धांजलि अर्पित की।धर्मवीर वंचित वर्गो के उत्थान के प्रतीक थे जिन्होंने सामाजिक समानता के लिए संघर्ष किया।उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित होते है।आर्य समाज के विद्वान राधेश्याम आर्य ने हवन संपन्न कराया।सैकड़ों गरीबो और ज़रूरतमन्दो को कंबल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार शिशु जायसवाल पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना पूर्व पुलिस अधीक्षक एल.पी भास्कर एस.पी सिंह वरिष्ठ नेता मोईनुद्दीन रामभजन त्रिपाठी सपा नेता जोटी यादव प्रवीण केसरवानी ठाकुर अशोक सिंह मान सिंह पटेल मान सिंह यादव मजीद भाई भोला नाथ यादव व्यापारी नेता दिनेश केसरवानी शंकर लाल कुशवाहा राजीव पासवान अरशद जानी जनसत्ता दल नेता इरफान अहमद कलीम ख़ान राजू कसेंदा नसीम भाई नीरज गुप्ता शंभूलाल केसरवानी भैयाराम सरोज शिवशरण कनौजिया आनंद आर्य प्रमोद आर्य दिनेश आर्य अनंत यादव बुद्ध लाल पासी शाश्वत आर्य सूर्यवीर आर्य सोराव से सुभाष यादव किसान यादव देशराज गौतम सानू वारसी अरविंद श्रीवास्तव आसिफ अब्बासी शरद गौतम शिवशंकर सरोज एडवो प्रमोद सरोज संतोष कनौजिया जनार्दन त्रिपाठी रामखिलावन सरोज अवनीश प्रजापति राजकुमार विश्वकर्मा अन्नू साहू धाकड़ पासी ओम प्रकाश पासी महेन्द्र बहल मनोज हेला सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।