बीजेपी नेता संजय सिंह के पिता रामाश्रय सिंह जी के निधन पर ताजोपुर में ब्रह्मभोज संपन्न, दिग्गज भाजपा नेताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
   संजीव सिंह बलिया!ताजोपुर, मऊ, 12 जनवरी 2026: प्रसिद्ध भाजपा नेता प्रदीप सिंह (संजय सिंह) के पिता स्व. रामाश्रय सिंह जी का निधन 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को हो गया था। उनके असामयिक निधन से समस्त सिंह परिवार शोकाकुल है।दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ब्रह्मभोज कार्यक्रम आज सायंकाल ग्राम एवं पोस्ट ताजोपुर, जिला मऊ (उ.प्र.) में सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शोकाकुल परिवार ने सभी सम्मानितजनों से उपस्थिति की प्रार्थना की थी, जिस पर व्यापक जनसमर्थन मिला।कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने स्व. रामाश्रय सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही, जो दिवंगत आत्मा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।शोकाकुल परिवार -
प्रदीप सिंह (संजय)
अश्वनी सिंह( सोनू)
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने इंस्पेक्टर करछना ने स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षो को सुनकर मामला शान्त कराया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के लिगदहिया ग्राम सभा में सरकारी नाली को तोड़ने का मामला सामने आया है दो पक्ष आमने-सामने सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी करछना ने मामले को देखते हुए दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ग्राम सभा में मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती में कराया जा रहा था जहां कुछ दिन पहले गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो को लेकर नाली निर्माण कार्य रोका गया था चकमार्ग से लगा हुआ खेत हौसला प्रसाद सिंह का है उनका कहना था कि नाली निर्माण होने से आने जाने में परेशानी होगी जिसकी शिकायत एसडीएम करछना ‌से की गई थी जिसके बाद विकास खण्ड अधिकारी ने नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नाली निर्माण कार्य पुरा कराने का आदेश दिया नाली निर्माण और प्लास्टर का कार्य हो चूका था 11जनवरी के मध्य रात्रि नाली निर्माण कार्य को तोड़ा गया सुबह हरिजन बस्ती के लोगो ने देखा तो सुचना 112 नम्बर पर दी मौके पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने मामले की जानकारी करछना थाने को दी जहां थाना प्रभारी अनुप सरोज के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और सरकारी नाली तोड़े जाने के मामले में जांच की तो देखा की नाली टूटी हुई है वही प्रधान ने कहा कि मनरेगा योजना के द्वारा नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती से लेकर सरकार तालाब में जोड़ा जा रहा था निर्माण कार्य के दौरान गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम समुदाय के लिए हरिजन बस्ती का पानी निकासी तालाब में नही छोड़ने दे रहे है वही गांव के लोग नाली तोड़ने का आरोप हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम परिवार पर लगा रहे है तो वही हौसला प्रसाद सिंह ने प्रधान के उपर ही नाली तोड़ने का आरोप लगा रहे है पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच किया और दोनो पक्षो को सुनते हुए मामले को शांत कराया।

मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

करछना ब्लॉक सभागार में मतदाता सूची सुधार को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार करछना में मतदाता सूची को शुद्ध त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियो एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बूथों पर उपलब्ध मतदान सूचियों का गहन मिलान करने की विधि भी समझाई गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में कई मतदाताओं के नाम भारी संख्या में एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित हो गए है जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है।ऐसे नामों का सत्यापन कर उन्हें पुनः उनके मूल बूथ पर भेजने की कार्रवाई करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बीडीओ अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य गलतियो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताए।नायब तहसीलदार संतोष यादव ने भी बूथ स्तर पर नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।कार्यशाला के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रूप से कार्य करने मतदाताओ की समस्याओं का समाधान करने और मतदाता सूची को दुरुस्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मेला क्षेत्र के प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला-2026 स्थित तीर्थराज सभागार में आगामी प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र के चारो जोन-उत्तरी झूंसी दक्षिणी झूंसी परेड एवं संगम के अन्तर्गत तैनात अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात दोनों शिफ्टो के पुलिस कार्मिको का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग का शुभारम्भ नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा किया गया जिनके द्वारा मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भीड़ प्रबन्धन यातायात संचालन आपातकालीन योजनाओ तथा ड्यूटी प्वाइंट्स की संवेदनशीलता के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) द्वारा घाटों एवं प्रमुख मार्गो पर भीड़ के सुचारु प्रवाह निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने अतिक्रमण पर सतर्क निगरानी संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी दृष्टि रखने तथा किसी भी असुविधा या जोखिम की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियो एवं कन्ट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओ के साथ विनम्र सहयोगात्मक एवं सेवा- भावपूर्ण व्यवहार करने पर विशेष बल दिया गया।इस अवसर पर नवागत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज विजय ढुल द्वारा अपने कुम्भ मेला के अनुभव साझा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओ द्वारा पूछे जाने पर उन्हे सही स्पष्ट एवं व्यवहारिक जानकारी दें तथा इसके लिए मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनो बस स्टैण्डो मार्गो एवं चौराहो की पूर्व जानकारी अवश्य रखे।

जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट, आसपास के क्षेत्रो तथा प्रवेश-निकास मार्गो की पूर्ण जानकारी रखे अपनी ड्यूटी को हस्तलिखित रूप में अपने पास सुरक्षित रखे तथा आपातकालीन योजनाओं के अंतर्गत अपनी भूमिका से पूर्णतःअवगत रहे।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर वायरलेस संचार अनिवार्य रूप से सक्रिय रखा जाए तथा मोबाइल फोन के स्थान पर हैण्डसेट के माध्यम से ही सम्पर्क स्थापित किया जाए।सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण को अपने अधीनस्थ कार्मिको के साथ बैठक कर प्रत्येक कर्मी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनके ड्यूटी प्वाइंट्स के सम्बन्ध में ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोनो में तैनात अपर पुलिस अधीक्षकगण अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात)तथा आईसीसीसी के कार्यो के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु कमिश्नरेट प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्तो को नामित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है।ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) नवांगतुक अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला प्रयागराज रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 ओको सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रवीण कुमार द्वारा संगम एवं परेड जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान थाना संगम, महावीर अक्षयवट कोतवाली परेड एम.जी.मार्ग एवं जल पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियो से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।इस अवसर पर उपस्थित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो चुका है,अतः सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने मेला क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क कराए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए श्रद्धालुओ एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

बहार ए हुनर का सफल आयोजन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित "बहार ए हुनर" का सफल आयोजन आज सम्पन्न हुआ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन खानम आर्ट गैलरी की डायरेक्टर डॉ ज़ाहेदा खानम ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ सबिहा प्रो.हमीदिया डिग्री कॉलेज राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के सुप्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद स्टॉल होल्डर शाज़िया रहमान दिशा अज़ीज़ा बुशरा फातिमा कमाल रोमा ताजवार राजकुमारी डॉ गज़ाला डॉ.सारा मिसेज कादरी शामिल थे जिन्हें गैलरी ने बुके और मेडल देकर सम्मानित किया।इसके अलावा डॉ सुभिया करीम अंसारी मिसेज कुशवाहा मिसेज तलत भी उपस्थित थी।कार्यक्रम में आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की शॉप और हैण्डमेड मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे शहर के गणमान्य व्यक्तियो ने सराहा और भारी खरीदारी की। कार्यक्रम में चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई -आर्ट प्रतियोगिता मेहन्दी प्रतियोगिता सिलाई कढ़ाई प्रतियोगिता और मास्टरशेफ प्रतियोगिता। बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड सुनहरी बुटिक को मिल।अतिथियो ने प्रतियोगिता के कलाकारों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया।

बीजेपी नेता संजय सिंह के पिता रामाश्रय सिंह जी के निधन पर ताजोपुर में ब्रह्मभोज संपन्न, दिग्गज भाजपा नेताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
   संजीव सिंह बलिया!ताजोपुर, मऊ, 12 जनवरी 2026: प्रसिद्ध भाजपा नेता प्रदीप सिंह (संजय सिंह) के पिता स्व. रामाश्रय सिंह जी का निधन 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को हो गया था। उनके असामयिक निधन से समस्त सिंह परिवार शोकाकुल है।दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ब्रह्मभोज कार्यक्रम आज सायंकाल ग्राम एवं पोस्ट ताजोपुर, जिला मऊ (उ.प्र.) में सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शोकाकुल परिवार ने सभी सम्मानितजनों से उपस्थिति की प्रार्थना की थी, जिस पर व्यापक जनसमर्थन मिला।कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने स्व. रामाश्रय सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही, जो दिवंगत आत्मा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।शोकाकुल परिवार -
प्रदीप सिंह (संजय)
अश्वनी सिंह( सोनू)
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने इंस्पेक्टर करछना ने स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षो को सुनकर मामला शान्त कराया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के लिगदहिया ग्राम सभा में सरकारी नाली को तोड़ने का मामला सामने आया है दो पक्ष आमने-सामने सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी करछना ने मामले को देखते हुए दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ग्राम सभा में मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती में कराया जा रहा था जहां कुछ दिन पहले गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो को लेकर नाली निर्माण कार्य रोका गया था चकमार्ग से लगा हुआ खेत हौसला प्रसाद सिंह का है उनका कहना था कि नाली निर्माण होने से आने जाने में परेशानी होगी जिसकी शिकायत एसडीएम करछना ‌से की गई थी जिसके बाद विकास खण्ड अधिकारी ने नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नाली निर्माण कार्य पुरा कराने का आदेश दिया नाली निर्माण और प्लास्टर का कार्य हो चूका था 11जनवरी के मध्य रात्रि नाली निर्माण कार्य को तोड़ा गया सुबह हरिजन बस्ती के लोगो ने देखा तो सुचना 112 नम्बर पर दी मौके पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने मामले की जानकारी करछना थाने को दी जहां थाना प्रभारी अनुप सरोज के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और सरकारी नाली तोड़े जाने के मामले में जांच की तो देखा की नाली टूटी हुई है वही प्रधान ने कहा कि मनरेगा योजना के द्वारा नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती से लेकर सरकार तालाब में जोड़ा जा रहा था निर्माण कार्य के दौरान गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम समुदाय के लिए हरिजन बस्ती का पानी निकासी तालाब में नही छोड़ने दे रहे है वही गांव के लोग नाली तोड़ने का आरोप हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम परिवार पर लगा रहे है तो वही हौसला प्रसाद सिंह ने प्रधान के उपर ही नाली तोड़ने का आरोप लगा रहे है पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच किया और दोनो पक्षो को सुनते हुए मामले को शांत कराया।

मांगे पूरी करने के आश्वासन पर सीएचसी कौंधियारा का धरना स्थगित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (किस) के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्णानंद ओझा, रवेन्द्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, शिवकुमार बिंद, मानिकचंद यादव (प्रधान), पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल अध्यक्ष भैयाजी मिश्रा, मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल, रामबहादुर कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।धरनास्थल पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उठाते हुए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, दंत चिकित्सक एवं आवश्यक उपकरण, नेत्र चिकित्सक की तैनाती, उपलब्ध दवाइयों की सूची सार्वजनिक करने, महिला एवं बाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, सीएचसी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की संख्या व तैनाती की जानकारी, गांवों में स्थित उपकेंद्र, आरोग्य केंद्र व जन औषधि केंद्रों की स्थिति, आशा नियुक्ति तथा अस्पताल की साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग की।इन सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल महासचिव भैयाजी दुबे द्वारा डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार एवं सीएचसी अधीक्षक उमेश कुमार को सौंपा गया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर सुधार करने की चेतावनी देते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। धरने का आयोजन अधिवक्ता कृष्णा नन्द शुक्ला मण्डल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ने किया।धरना प्रदर्शन में कमलेश शुक्ला, गुलाब सिंह (ग्रामीण प्रदेश उपाध्यक्ष), गुड़िया यादव, रुक्मिणी, विद्याकांत तिवारी, अंबिका, आशीष, भारत लाल, सियाराम, दिनेश पाण्डेय, छोटू यादव, दीपू भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-

1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।

2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।

3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा

करछना ब्लॉक सभागार में मतदाता सूची सुधार को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार करछना में मतदाता सूची को शुद्ध त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियो एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बूथों पर उपलब्ध मतदान सूचियों का गहन मिलान करने की विधि भी समझाई गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में कई मतदाताओं के नाम भारी संख्या में एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित हो गए है जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है।ऐसे नामों का सत्यापन कर उन्हें पुनः उनके मूल बूथ पर भेजने की कार्रवाई करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बीडीओ अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य गलतियो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताए।नायब तहसीलदार संतोष यादव ने भी बूथ स्तर पर नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।कार्यशाला के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रूप से कार्य करने मतदाताओ की समस्याओं का समाधान करने और मतदाता सूची को दुरुस्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मेला क्षेत्र के प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला-2026 स्थित तीर्थराज सभागार में आगामी प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र के चारो जोन-उत्तरी झूंसी दक्षिणी झूंसी परेड एवं संगम के अन्तर्गत तैनात अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात दोनों शिफ्टो के पुलिस कार्मिको का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग का शुभारम्भ नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा किया गया जिनके द्वारा मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भीड़ प्रबन्धन यातायात संचालन आपातकालीन योजनाओ तथा ड्यूटी प्वाइंट्स की संवेदनशीलता के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) द्वारा घाटों एवं प्रमुख मार्गो पर भीड़ के सुचारु प्रवाह निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने अतिक्रमण पर सतर्क निगरानी संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी दृष्टि रखने तथा किसी भी असुविधा या जोखिम की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियो एवं कन्ट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओ के साथ विनम्र सहयोगात्मक एवं सेवा- भावपूर्ण व्यवहार करने पर विशेष बल दिया गया।इस अवसर पर नवागत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज विजय ढुल द्वारा अपने कुम्भ मेला के अनुभव साझा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओ द्वारा पूछे जाने पर उन्हे सही स्पष्ट एवं व्यवहारिक जानकारी दें तथा इसके लिए मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनो बस स्टैण्डो मार्गो एवं चौराहो की पूर्व जानकारी अवश्य रखे।

जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट, आसपास के क्षेत्रो तथा प्रवेश-निकास मार्गो की पूर्ण जानकारी रखे अपनी ड्यूटी को हस्तलिखित रूप में अपने पास सुरक्षित रखे तथा आपातकालीन योजनाओं के अंतर्गत अपनी भूमिका से पूर्णतःअवगत रहे।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर वायरलेस संचार अनिवार्य रूप से सक्रिय रखा जाए तथा मोबाइल फोन के स्थान पर हैण्डसेट के माध्यम से ही सम्पर्क स्थापित किया जाए।सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण को अपने अधीनस्थ कार्मिको के साथ बैठक कर प्रत्येक कर्मी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनके ड्यूटी प्वाइंट्स के सम्बन्ध में ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोनो में तैनात अपर पुलिस अधीक्षकगण अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात)तथा आईसीसीसी के कार्यो के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु कमिश्नरेट प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्तो को नामित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है।ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) नवांगतुक अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला प्रयागराज रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 ओको सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रवीण कुमार द्वारा संगम एवं परेड जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान थाना संगम, महावीर अक्षयवट कोतवाली परेड एम.जी.मार्ग एवं जल पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियो से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।इस अवसर पर उपस्थित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो चुका है,अतः सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने मेला क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क कराए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए श्रद्धालुओ एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

बहार ए हुनर का सफल आयोजन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित "बहार ए हुनर" का सफल आयोजन आज सम्पन्न हुआ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन खानम आर्ट गैलरी की डायरेक्टर डॉ ज़ाहेदा खानम ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ सबिहा प्रो.हमीदिया डिग्री कॉलेज राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के सुप्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद स्टॉल होल्डर शाज़िया रहमान दिशा अज़ीज़ा बुशरा फातिमा कमाल रोमा ताजवार राजकुमारी डॉ गज़ाला डॉ.सारा मिसेज कादरी शामिल थे जिन्हें गैलरी ने बुके और मेडल देकर सम्मानित किया।इसके अलावा डॉ सुभिया करीम अंसारी मिसेज कुशवाहा मिसेज तलत भी उपस्थित थी।कार्यक्रम में आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की शॉप और हैण्डमेड मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे शहर के गणमान्य व्यक्तियो ने सराहा और भारी खरीदारी की। कार्यक्रम में चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई -आर्ट प्रतियोगिता मेहन्दी प्रतियोगिता सिलाई कढ़ाई प्रतियोगिता और मास्टरशेफ प्रतियोगिता। बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड सुनहरी बुटिक को मिल।अतिथियो ने प्रतियोगिता के कलाकारों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया।