अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करने हेतु एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लाखन सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के राष्ट्र, धर्म और स्वाभिमान के लिए किए गए बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के नगर छेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए बैठक में मौजूद सभी बुद्धिजीवीयो ने सर्वसम्मति इस प्रस्ताव को पास करते हुए संकल्प 9 मई से पहले ही इस पुण्य कार्य को किया जाएगा, जिस प्रकार भामाशाह ने अपने सर्वस्व से महाराणा प्रताप का सहयोग किया था, उसी भावना के साथ समाज के सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 के 9 मई से पूर्व मुजफ्फरनगर में महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
अनूप सिंह राठी (एडवोकेट),
संजय मिश्रा,
सुनील तायल,
तरुण मित्तल,
भूपेंद्र गोयल,
हर्षद राठी।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता अग्रिश राणा, अधिवक्ता अशोक कुशवाहा, अधिवक्ता संदीप पुंडीर, हरेंद्र राणा, संजीव राणा, दिनेश पंडित, मुकेश पुंडीर आर्य, समर ठाकुर, अमित पुंडीर, मनोज पुंडीर, पंकज राणा, विवेक चौहान, विशाल पुंडीर एवं जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. लाखन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गौरव हैं और उनकी प्रतिमा स्थापना समाज को एकता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा “जय महाराणा प्रताप” के उद्घोष के साथ किया गया।
20 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k