अजित पवार पंचतत्‍व में विलीन, बेटों ने दी मुखाग्नि*

#mumbaiajitpawar_funeral

Image 2Image 3

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया। अजित का अंतिम संस्कार आज बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में किया गया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बेटे पार्थ और जय पवार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अपने नेता के आखिरी दर्शन करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग नम आंखों से अजित पवार को अंतिम विदाई दी।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख और अजित पवार के चाचा शरद पवार से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बेहद आहत हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में उन्हें शक्ति और साहस मिले।

विमान हादसे में निधन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया। वह बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल हैं।

बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव संपन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट 'पालघर इकाई',दिल्ली इकाई, म.प्र.इकाई सहित राष्ट्रीय कमेटी ने गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव पर कविगोष्ठी का आयोजन किया।म.प्र.इकाई के मुख्य अतिथि शशि भार्गव,विशिष्ट अतिथि ए पी द्विवेदी एवं अध्यक्षता सत्यभामा सिंह ने किया। डॉ निशि मंजवानी के संयोजन एवं संचालन में नंदिनी तोमर,गणेश प्रसाद गौतम,डॉ शरद नारायण खरे,कविता पारस झा,अंकिता यादव,भारती खरे ने काव्य पाठ किया।दिल्ली इकाई की अध्यक्षता सत्यभामा सिंह जिया एवं संचालन आशा दिनकर आश ने किया।डॉ गीता विश्वकर्मा के सरस्वती वंदना से शुभारंभ तत्पश्चात अवधेश श्रीवास्तव,रेखा जी,मनोज मंजुल कासगंज,रामदेव राही मथुरा, प्रमोद राणा हापुड़,दीपा शर्मा फरीदाबाद,शोएब सादिक गाजियाबाद,सुरेश कुमार बंछोर, प्रमिला कौशिक, प्रेम टंडन,डॉ सुशीला शर्मा,जागृति सिंह अजय ने दिल्ली इकाई अध्यक्ष डॉ मधु स्वामी के आयोजन में काव्य पाठ किया।पालघर इकाई की गोष्ठी में इकाई अध्यक्ष किरण तिवारी की पुस्तक अंतर्द्वंद पर परिचर्चा एवं मासिक काव्यगोष्ठी उनके निवास स्थान पर रखी गई।

अध्यक्षता डॉ कृपा शंकर मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में शिवकुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि निडर जौनपुरी, रासबिहारी पांडे एवं अमरनाथ दुबे उपस्थित थे।सरस्वती वंदना पश्चात किरण तिवारी की पुस्तक 'अंतर्द्वंद' पर परिचर्चा कृपा शंकर मिश्र, सत्यभामा सिंह एवं शिवकुमार सिंह द्वारा किया गया।राजेश दुबे अल्हड़ असरदार के संचालन में काव्य गोष्ठी का आरंभ हुआ सभी कवि -कवित्रियों ने अपनी अपनी रचना गीत,गजल,छंद,दोहे, कविता सुनी और सुनाई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन रमेश तिवारी ने किया तथा किरण तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 11 किलो का धर्म ध्वज स्थापित: आरएस प्राॅपर्टी के प्रवेश तिवारी और रंजीत मिश्रा ने किया समर्पित; प्रधान पुजारी आशीष मिश्र

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर स्थित प्राचीन बाबा हरिहरनाथ मंदिर में गुरुवार को एक धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आरएस प्रॉपर्टी के प्रवेश तिवारी और रंजीत मिश्रा ने लगभग 11 किलोग्राम वजनी पीतल धातु से निर्मित एक धर्म ध्वज बाबा हरिहरनाथ को समर्पित किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित आशीष मिश्रा इस कार्य के मुख्य प्रेरणास्रोत रहे।
विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस धर्म ध्वज को मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया। धर्म ध्वज की स्थापना के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ध्वज स्थापना के बाद विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।
टीम के संस्थापक ने बताया कि बाबा हरिहरनाथ की कृपा से मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह धार्मिक कार्य श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि धर्म ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति, धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे कार्य समाज में धार्मिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस कार्यक्रम में कृष्णकांत, शुभम तिवारी, चतुर्वेदी, रंजीत मिश्रा, प्रवेश तिवारी, नीरज पांडे, मुन्ना सिंह, दीनानाथ पांडे, कृष्ण तिवारी, शिवा प्रकाश दुबे, प्रदीप सिंह, श्रीनिवास चतुर्वेदी और अखिलेश्वर प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ध्वज स्थापना के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने बाबा हरिहरनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस आयोजन से मंदिर परिसर में देर तक भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
रसड़ा के सेंट मेरीज़ विद्यालय में धूमधाम से चला सड़क सुरक्षा अभियान, नुक्कड़ नाटक ने बांध ली सभी की नजरें
संजीव सिंह बलिया!मरियमपुर, 29 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रसड़ा के मरियमपुर राघोपूर स्थित सेंट मेरीज़ विद्यालय में आज एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा नौवीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भावपूर्ण भाषण और कविता पाठ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश घर-घर पहुंचाए।विद्यार्थियों के जीवंत अभिनय और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने तथा पैदल चलते समय लापरवाही बरतने जैसे घातक खतरों की गंभीरता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मरसी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव प्रदान करेंगे।" इस अवसर पर नोडल अधिकारी पीयूष त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।संचालन वेदिका सिंह और प्रिंसी यादव ने बखूबी निभाया, जबकि नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व दिव्यांसी सिंह ने किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने में सिस्टर विनीडिट,  कृपा शंकर सिंह,शशिकला, शशि सिंह, संजय सिंह, सर्वेश्वर पांडे और लखन सिंह का विशेष योगदान रहा।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह अभियान जिले भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जो बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों पर आधारित है।
आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
बोधगया में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का ऑन-स्पॉट एक्शन, आमस सीओ निलंबित

गया: बोधगया में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर शिकायतों के बाद उन्होंने आमस अंचलाधिकारी (सीओ) अरशद मदनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीओ पर सरकारी कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लंबे समय से मिल रहे थे।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस ऑन-स्पॉट कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश बताया है। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को इस कार्रवाई से और मजबूती मिली है।

केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

अजित पवार पंचतत्‍व में विलीन, बेटों ने दी मुखाग्नि*

#mumbaiajitpawar_funeral

Image 2Image 3

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया। अजित का अंतिम संस्कार आज बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में किया गया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बेटे पार्थ और जय पवार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अपने नेता के आखिरी दर्शन करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग नम आंखों से अजित पवार को अंतिम विदाई दी।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख और अजित पवार के चाचा शरद पवार से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बेहद आहत हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में उन्हें शक्ति और साहस मिले।

विमान हादसे में निधन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया। वह बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल हैं।

बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव संपन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट 'पालघर इकाई',दिल्ली इकाई, म.प्र.इकाई सहित राष्ट्रीय कमेटी ने गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव पर कविगोष्ठी का आयोजन किया।म.प्र.इकाई के मुख्य अतिथि शशि भार्गव,विशिष्ट अतिथि ए पी द्विवेदी एवं अध्यक्षता सत्यभामा सिंह ने किया। डॉ निशि मंजवानी के संयोजन एवं संचालन में नंदिनी तोमर,गणेश प्रसाद गौतम,डॉ शरद नारायण खरे,कविता पारस झा,अंकिता यादव,भारती खरे ने काव्य पाठ किया।दिल्ली इकाई की अध्यक्षता सत्यभामा सिंह जिया एवं संचालन आशा दिनकर आश ने किया।डॉ गीता विश्वकर्मा के सरस्वती वंदना से शुभारंभ तत्पश्चात अवधेश श्रीवास्तव,रेखा जी,मनोज मंजुल कासगंज,रामदेव राही मथुरा, प्रमोद राणा हापुड़,दीपा शर्मा फरीदाबाद,शोएब सादिक गाजियाबाद,सुरेश कुमार बंछोर, प्रमिला कौशिक, प्रेम टंडन,डॉ सुशीला शर्मा,जागृति सिंह अजय ने दिल्ली इकाई अध्यक्ष डॉ मधु स्वामी के आयोजन में काव्य पाठ किया।पालघर इकाई की गोष्ठी में इकाई अध्यक्ष किरण तिवारी की पुस्तक अंतर्द्वंद पर परिचर्चा एवं मासिक काव्यगोष्ठी उनके निवास स्थान पर रखी गई।

अध्यक्षता डॉ कृपा शंकर मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में शिवकुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि निडर जौनपुरी, रासबिहारी पांडे एवं अमरनाथ दुबे उपस्थित थे।सरस्वती वंदना पश्चात किरण तिवारी की पुस्तक 'अंतर्द्वंद' पर परिचर्चा कृपा शंकर मिश्र, सत्यभामा सिंह एवं शिवकुमार सिंह द्वारा किया गया।राजेश दुबे अल्हड़ असरदार के संचालन में काव्य गोष्ठी का आरंभ हुआ सभी कवि -कवित्रियों ने अपनी अपनी रचना गीत,गजल,छंद,दोहे, कविता सुनी और सुनाई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन रमेश तिवारी ने किया तथा किरण तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 11 किलो का धर्म ध्वज स्थापित: आरएस प्राॅपर्टी के प्रवेश तिवारी और रंजीत मिश्रा ने किया समर्पित; प्रधान पुजारी आशीष मिश्र

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर स्थित प्राचीन बाबा हरिहरनाथ मंदिर में गुरुवार को एक धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आरएस प्रॉपर्टी के प्रवेश तिवारी और रंजीत मिश्रा ने लगभग 11 किलोग्राम वजनी पीतल धातु से निर्मित एक धर्म ध्वज बाबा हरिहरनाथ को समर्पित किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित आशीष मिश्रा इस कार्य के मुख्य प्रेरणास्रोत रहे।
विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस धर्म ध्वज को मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया। धर्म ध्वज की स्थापना के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ध्वज स्थापना के बाद विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।
टीम के संस्थापक ने बताया कि बाबा हरिहरनाथ की कृपा से मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह धार्मिक कार्य श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि धर्म ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति, धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे कार्य समाज में धार्मिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस कार्यक्रम में कृष्णकांत, शुभम तिवारी, चतुर्वेदी, रंजीत मिश्रा, प्रवेश तिवारी, नीरज पांडे, मुन्ना सिंह, दीनानाथ पांडे, कृष्ण तिवारी, शिवा प्रकाश दुबे, प्रदीप सिंह, श्रीनिवास चतुर्वेदी और अखिलेश्वर प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ध्वज स्थापना के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने बाबा हरिहरनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस आयोजन से मंदिर परिसर में देर तक भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
रसड़ा के सेंट मेरीज़ विद्यालय में धूमधाम से चला सड़क सुरक्षा अभियान, नुक्कड़ नाटक ने बांध ली सभी की नजरें
संजीव सिंह बलिया!मरियमपुर, 29 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रसड़ा के मरियमपुर राघोपूर स्थित सेंट मेरीज़ विद्यालय में आज एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा नौवीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भावपूर्ण भाषण और कविता पाठ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश घर-घर पहुंचाए।विद्यार्थियों के जीवंत अभिनय और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने तथा पैदल चलते समय लापरवाही बरतने जैसे घातक खतरों की गंभीरता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मरसी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव प्रदान करेंगे।" इस अवसर पर नोडल अधिकारी पीयूष त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।संचालन वेदिका सिंह और प्रिंसी यादव ने बखूबी निभाया, जबकि नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व दिव्यांसी सिंह ने किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने में सिस्टर विनीडिट,  कृपा शंकर सिंह,शशिकला, शशि सिंह, संजय सिंह, सर्वेश्वर पांडे और लखन सिंह का विशेष योगदान रहा।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह अभियान जिले भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जो बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों पर आधारित है।
आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
बोधगया में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का ऑन-स्पॉट एक्शन, आमस सीओ निलंबित

गया: बोधगया में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर शिकायतों के बाद उन्होंने आमस अंचलाधिकारी (सीओ) अरशद मदनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीओ पर सरकारी कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लंबे समय से मिल रहे थे।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस ऑन-स्पॉट कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश बताया है। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को इस कार्रवाई से और मजबूती मिली है।

केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।