*संजय सिंह को देशद्रोही कहने और FIR के विरोध में भारतीय चमार महासभा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सुल्तानपुर,भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मामलों को लेकर भारतीय चमार महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को “देशद्रोही” कहे जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। महासभा का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल संसदीय मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि लोकतांत्रिक असहमति को दबाने और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी ने कहा कि लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आजादी का हनन हो रहा है। सत्ता पक्ष के लोग अभिव्यक्ति को दबाने का प्रयास कर रही है। संजय सिंह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है वह जनता की आवाज को उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, और ऐसे व्यक्ति को भाजपा नेता ने देशद्रोही कहा है यह घृणित कार्य है। उन्होंने आगे बताया कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट प्रकरण में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सांसद पप्पू यादव समेत अन्य लोगों पर दर्ज FIR तथा लखनऊ में 14 वर्षीय सामाजिक विषयों पर वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर अस्वामित गौतम के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किए जाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दर्ज FIR को रद्द करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के नारे लगाए। महासभा का आरोप है कि सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव पर आवाज उठाने वालों को डराने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। इस मौके पर भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा, अजय वर्मा, रामसुख कोरी, तारकेश कोरी, राकेश वर्मा, निसार अंसारी, सैय्यद सलीम, संजय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। महासभा ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति महोदय इन मामलों का संज्ञान लेकर संविधान, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे।
लक्ष्मी यादव एवं अनन्या यादव को भारत- श्रीलंका हिन्दी गौरव सम्मान

मुंबई । भारतीय उच्चायोग स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र और श्रीलंका फाउंडेशन,कोलंबो के विश्व हिन्दी दिवस सम्मेलन में मुंबई महानगर की वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी यादव एवं अनन्या यादव को भारत- श्रीलंका हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित भारत श्रीलंका हिन्दी सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी यादव को हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किया गया| भारतीय उच्चायोग स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र,श्रीलंका फाउंडेशन के द्वारा कोलंबो में आयोजित द्वितीय सम्मेलन में महामहिम उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि हिन्दी आज वैश्विक संचार की भाषा बन रही है।यह संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य कर रही है।श्रीलंका के विश्वविद्यालयों से लेकर स्कूल कालेजों में हिन्दी भाषा को पढ़ाया जा रहा है।उन्होने विश्व भर में हिन्दी का प्रचार कर रही पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी के प्रयासों की सराहना की।

समारोह में श्रीलंका के शिक्षा मंत्री मधुर सिंहरत्न ने भारत श्रीलंका के राजनयिक 75 वर्षों के सम्बन्धों के दौर को ऐतिहासिक करार दिया|सम्मेलन के उदघाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पढ़ा गया।जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि जहां- जहां भारत वंशी हैं वहाँ हिन्दी केवल भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कारों को प्रेषित करने का माध्यम है।स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रोफेसर अंकुरण दत्ता ने कहा कि भारत के कोने कोने से आए साहित्यकार भारत के सांस्कृतिक राजदूत हैं।लक्ष्मी यादव ने इस दौरान 'हिंदी वैश्विक संवाद की भाषा ' पर आलेख का वाचन किया।केलानिया विश्वविध्यालय की छात्राओं ने सिंघली एवं हिन्दी भाषा में ‘चौधवी का चाँद’ गीत सुनाकर भाषा प्रेमियों को एक सूत्र में बांध दिया।

इस अवसर मुख्य रूप से दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार मोहम्मद शब्बीर,उत्तर प्रदेश से प्रो राकेश सक्सेना,प्रो सुनीता सक्सेना,मुम्बई से अनन्या यादव, उड़ीसा से प्रो जयंत कर शर्मा, हिमांचल प्रदेश से डॉ प्रताप मोहन भारतीय,रणजोत सिंह, शांति स्याल,महाराष्ट्र से डॉ संजय पवार, डॉ जसपाल सिंह वाल्वी, डॉ ज्ञानेश्वर सोनार, राजस्थान से राम अवतार मेघवाल सागर, हरियाणा से पंकज शर्मा, लघु कथाकार अशोक भाटिया, मान सिंह पुनिया, केरल से डॉ एके बिन्दु, डॉ अनीथा पीएल, असम से डॉ ए सी फुकन आदि को वैश्विक स्तर पर हिन्दी की सेवा के लिए सम्मानित किया गया।सह आयोजक डॉ अकेला भाई ने आभार जताया।
*चमार महासभा ने किया प्रदर्शन,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,लोकतंत्र पर 'आघात' के मामलों पर संज्ञान की मांग*
सुल्तानपुर में मंगलवार को चमार महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कथित 'आघात' पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकरणों पर संज्ञान लेने की मांग की गई। मांगपत्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा सांसद संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से 'देशद्रोही' कहे जाने का उल्लेख किया गया। महासभा ने इस बयान को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन और संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। इसके अतिरिक्त, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास मामले में दर्ज आठ FIR का भी जिक्र किया गया। इन FIR में आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित अन्य व्यक्तियों पर सोशल मीडिया पर AI जनित तस्वीरें, वीडियो और भ्रामक जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। लखनऊ में 14 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वमित गौतम के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें हिरासत में लिए जाने का मामला भी उठाया गया। अश्वमित सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जातिगत असमानता पर इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। महासभा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और युवा विचारकों के संवैधानिक अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया। महासभा ने अपनी मांगों में सांसदों की गरिमा सुनिश्चित करने, मनोज तिवारी के बयान की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, भड़काऊ बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई करने, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और अश्वमित गौतम जैसे युवा नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा कर नाबालिगों के अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करने की अपील की। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, राष्ट्रीय महा सचिव ध्रुव नरायन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम आदि मौजूद रहे।
*SSP के निर्देश पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई तेज,30 लाख का गांजा बरामद,दो अरेस्ट,कल जयसिंहपुर में पकड़े गए थे तीन तस्कर*
सुल्तानपुर में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसएसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये कीमत के 38 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लंभुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लंभुआ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंवर शिवम सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र कुंवर दिलीप सिंह, निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर और रोहित जायसवाल (उम्र लगभग 32 वर्ष), पुत्र लालचंद जायसवाल, निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंकित पाठक और राकेश कुमार नामक दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर लंभुआ थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लंभुआ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
लखनऊ /महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के लेवा गांव में सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पिता की तेरहवीं के दिन 25 वर्षीय विकास यादव को दबंगों ने चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव के प्रयास में आए 5 अन्य परिजन भी घायल हो गए।

घटना के अनुसार, राम कृपाल की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दबंग अजय यादव और उसके साथियों ने धारदार हथियार से लैस होकर विकास पर हमला कर दिया। युवक की पिटाई होती देख परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन वे भी हत्यारे के कोप का शिकार हुए। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद जान-माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

परिजन घायल लोगों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल (22) को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं मृतक के भाई आकाश (23), सुर्जन सिंह (45) और बाबू (22) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पिता की तेरहवीं पर पुत्र की हत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया। कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
शिरडी से आयी श्री साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भायंदर। भायंदर (पूर्व) स्थित इंद्रलोक फेज-6 में सोमवार, 19 जनवरी को श्री साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन एड. महेश विनोद काबरा के निवास पर सायं 6 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि श्री साईं बाबा की उपयोग में लाई गई पवित्र पादुकाएं बाबा के परम भक्त श्री म्हालसापति जी के प्रपौत्र द्वारा यहां लायी गई थीं। उल्लेखनीय है कि श्री म्हालसापति जी वही प्रथम भक्त थे जिन्होंने बाबा को “साईं” नाम से संबोधित किया, जिससे बाबा “साईं बाबा” के नाम से प्रसिद्ध हुए।
दर्शन के दौरान वातावरण भक्ति, श्रद्धा और साईं नाम के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पादुकाओं के दर्शन कर सुख-शांति एवं सर्वकल्याण की कामना की।
आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा से समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना की गई।
नोएडा हादसे पर सख्त कदम: सीईओ हटाए गए, आज SIT करेगी गहन जांच
लखनऊ /नोएडा । नोएडा में मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। मामले को लेकर बढ़ते जनआक्रोश और लापरवाही के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसे पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद देर शाम सीईओ को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

इस हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक जूनियर इंजीनियर को सेवा से बर्खास्त किया गया है, जबकि दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मॉल के बेसमेंट के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और बारिश के पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

पूरे मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर करेंगे। टीम में मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय वर्मा भी शामिल हैं। जांच दल मंगलवार को नोएडा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और जिम्मेदार अधिकारियों व बिल्डरों की भूमिका की पड़ताल करेगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवराज मेहता की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक ठंडे पानी में फंसे रहने से उसके फेफड़ों में लगभग साढ़े तीन लीटर पानी भर गया था, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। शरीर पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण हार्ट फेलियर की स्थिति भी बनी।

इस घटना ने नोएडा में निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संस्कार भारती प्रयागराज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पंडाल का माघ मेला में हुआ भव्य उद्घाटन।

11दिवसीय तीरथ राजु चलो रे के अंतर्गत लोकगीत भक्तिगीत तथा लोकनृत्य पर झूमे दर्शक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के परेड ग्राउंड में आज संस्कार भारती प्रयागराज के पंडाल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश की पूर्व कुलपति प्रोफेसर स्वतंत्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके एवं मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण करके भव्य उद्घाटन किया।संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ ज्योति मिश्रा एवं सचिव विभव शंकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया।मातृशक्ति प्रमुख काशी प्रेमलता मिश्रा, काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा एवं सुशील राय,संस्कार भारती के कला प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा,डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय,महानगर इकाई की मंत्री प्रियंका चौहान,लोक कला संयोजक रागिनी चद्रा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी,भजन गायक मनोज गुप्ता ,गिरजा शंकर राजन कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत विशाल,कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ मिश्रा के कुशल निर्देशन में 11 दिवसीय मंच तीरथ राजु चलो रे सांस्कृतिक कार्यक्रम माघ मेला स्नानार्थियों को अपनी कला संस्कृति और देशभक्ति की भावना से मंत्रमुग्ध करेगा।आज की प्रथम प्रस्तुति संस्कार भारती थ्येय गीत से प्रारम्भ हुआ एवं शांभवी शुक्ला वह साथियो द्वारा रामलला नेछू की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई।तत्पश्चात स्वर्णिम कला केन्द्र मुजफ्फरपुर के कलाकारो द्वारा लोकनृत्य तथा झिनझिया नृत्य की उषा किरण श्रीवास्तव के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति ने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर  महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करने हेतु एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लाखन सिंह द्वारा की गई।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के राष्ट्र, धर्म और स्वाभिमान के लिए किए गए बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के नगर छेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए बैठक में मौजूद सभी बुद्धिजीवीयो ने सर्वसम्मति इस प्रस्ताव को पास करते हुए संकल्प 9 मई से पहले ही इस पुण्य कार्य को किया जाएगा, जिस प्रकार भामाशाह ने अपने सर्वस्व से महाराणा प्रताप का सहयोग किया था, उसी भावना के साथ समाज के सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 के 9 मई से पूर्व मुजफ्फरनगर में महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
अनूप सिंह राठी (एडवोकेट),
संजय मिश्रा,
सुनील तायल,
तरुण मित्तल,
भूपेंद्र गोयल,
हर्षद राठी।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता अग्रिश राणा, अधिवक्ता अशोक कुशवाहा, अधिवक्ता संदीप पुंडीर, हरेंद्र राणा, संजीव राणा, दिनेश पंडित, मुकेश पुंडीर आर्य, समर ठाकुर, अमित पुंडीर, मनोज पुंडीर, पंकज राणा, विवेक चौहान, विशाल पुंडीर एवं जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. लाखन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गौरव हैं और उनकी प्रतिमा स्थापना समाज को एकता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा “जय महाराणा प्रताप” के उद्घोष के साथ किया गया।
आमस प्रखंड परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया जनता दरबार,लोगों को सुनी गई समस्या
आमस:- गया जिले में सरकार ने आम लोगों तक महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ' सबका सामान जीवन आसान ' कार्यक्रम शुरू किया है।इसके तहत प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सभी विभागों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आमस प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनता दरबार लगाया।यहां वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।बीडीओ ने उन्हें उचित परामर्श दिया। अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरशद मदनी ने जमाबंदी,परिमार्जन सहित अन्य भूमि से जुड़ी मामलों की सुनवाई की।उन्होंने ने जन सुनवाई में आए लोगों को सही जानकारी दी और उसकी समस्याओं का समाधान किया।वहीं अंचल में शिकायत लेकर पहुंच रैयत उपेंद्र यादव ने कहां शिविर लगाकर सिर्फ पेपर जमा किया जाता है।उसका निष्पादन नहीं किया जाता है। आमस में चिकित्सा प्रभारी की ओर से कोई शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि कुछ किसान सरकार योजनाओं व फॉर्मर ID से संबंधित जानकारी लेने आए थे जिन्हें जानकारी दी गई है। लोगों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में कई लोग अपनी समस्याएं होने के बाबजूद जनता दरबार तक नहीं पहुंच सकें। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शिविर में ग्रामीण विकाश विभाग में चार व अंचल में 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसे निष्पादन को लेकर जरूरी कागजात लिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
*संजय सिंह को देशद्रोही कहने और FIR के विरोध में भारतीय चमार महासभा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सुल्तानपुर,भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मामलों को लेकर भारतीय चमार महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को “देशद्रोही” कहे जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। महासभा का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल संसदीय मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि लोकतांत्रिक असहमति को दबाने और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी ने कहा कि लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आजादी का हनन हो रहा है। सत्ता पक्ष के लोग अभिव्यक्ति को दबाने का प्रयास कर रही है। संजय सिंह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है वह जनता की आवाज को उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, और ऐसे व्यक्ति को भाजपा नेता ने देशद्रोही कहा है यह घृणित कार्य है। उन्होंने आगे बताया कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट प्रकरण में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सांसद पप्पू यादव समेत अन्य लोगों पर दर्ज FIR तथा लखनऊ में 14 वर्षीय सामाजिक विषयों पर वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर अस्वामित गौतम के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किए जाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दर्ज FIR को रद्द करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के नारे लगाए। महासभा का आरोप है कि सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव पर आवाज उठाने वालों को डराने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। इस मौके पर भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा, अजय वर्मा, रामसुख कोरी, तारकेश कोरी, राकेश वर्मा, निसार अंसारी, सैय्यद सलीम, संजय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। महासभा ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति महोदय इन मामलों का संज्ञान लेकर संविधान, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे।
लक्ष्मी यादव एवं अनन्या यादव को भारत- श्रीलंका हिन्दी गौरव सम्मान

मुंबई । भारतीय उच्चायोग स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र और श्रीलंका फाउंडेशन,कोलंबो के विश्व हिन्दी दिवस सम्मेलन में मुंबई महानगर की वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी यादव एवं अनन्या यादव को भारत- श्रीलंका हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित भारत श्रीलंका हिन्दी सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी यादव को हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किया गया| भारतीय उच्चायोग स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र,श्रीलंका फाउंडेशन के द्वारा कोलंबो में आयोजित द्वितीय सम्मेलन में महामहिम उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि हिन्दी आज वैश्विक संचार की भाषा बन रही है।यह संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य कर रही है।श्रीलंका के विश्वविद्यालयों से लेकर स्कूल कालेजों में हिन्दी भाषा को पढ़ाया जा रहा है।उन्होने विश्व भर में हिन्दी का प्रचार कर रही पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी के प्रयासों की सराहना की।

समारोह में श्रीलंका के शिक्षा मंत्री मधुर सिंहरत्न ने भारत श्रीलंका के राजनयिक 75 वर्षों के सम्बन्धों के दौर को ऐतिहासिक करार दिया|सम्मेलन के उदघाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पढ़ा गया।जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि जहां- जहां भारत वंशी हैं वहाँ हिन्दी केवल भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कारों को प्रेषित करने का माध्यम है।स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रोफेसर अंकुरण दत्ता ने कहा कि भारत के कोने कोने से आए साहित्यकार भारत के सांस्कृतिक राजदूत हैं।लक्ष्मी यादव ने इस दौरान 'हिंदी वैश्विक संवाद की भाषा ' पर आलेख का वाचन किया।केलानिया विश्वविध्यालय की छात्राओं ने सिंघली एवं हिन्दी भाषा में ‘चौधवी का चाँद’ गीत सुनाकर भाषा प्रेमियों को एक सूत्र में बांध दिया।

इस अवसर मुख्य रूप से दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार मोहम्मद शब्बीर,उत्तर प्रदेश से प्रो राकेश सक्सेना,प्रो सुनीता सक्सेना,मुम्बई से अनन्या यादव, उड़ीसा से प्रो जयंत कर शर्मा, हिमांचल प्रदेश से डॉ प्रताप मोहन भारतीय,रणजोत सिंह, शांति स्याल,महाराष्ट्र से डॉ संजय पवार, डॉ जसपाल सिंह वाल्वी, डॉ ज्ञानेश्वर सोनार, राजस्थान से राम अवतार मेघवाल सागर, हरियाणा से पंकज शर्मा, लघु कथाकार अशोक भाटिया, मान सिंह पुनिया, केरल से डॉ एके बिन्दु, डॉ अनीथा पीएल, असम से डॉ ए सी फुकन आदि को वैश्विक स्तर पर हिन्दी की सेवा के लिए सम्मानित किया गया।सह आयोजक डॉ अकेला भाई ने आभार जताया।
*चमार महासभा ने किया प्रदर्शन,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,लोकतंत्र पर 'आघात' के मामलों पर संज्ञान की मांग*
सुल्तानपुर में मंगलवार को चमार महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कथित 'आघात' पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकरणों पर संज्ञान लेने की मांग की गई। मांगपत्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा सांसद संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से 'देशद्रोही' कहे जाने का उल्लेख किया गया। महासभा ने इस बयान को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन और संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। इसके अतिरिक्त, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास मामले में दर्ज आठ FIR का भी जिक्र किया गया। इन FIR में आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित अन्य व्यक्तियों पर सोशल मीडिया पर AI जनित तस्वीरें, वीडियो और भ्रामक जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। लखनऊ में 14 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वमित गौतम के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें हिरासत में लिए जाने का मामला भी उठाया गया। अश्वमित सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जातिगत असमानता पर इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। महासभा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और युवा विचारकों के संवैधानिक अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया। महासभा ने अपनी मांगों में सांसदों की गरिमा सुनिश्चित करने, मनोज तिवारी के बयान की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, भड़काऊ बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई करने, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और अश्वमित गौतम जैसे युवा नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा कर नाबालिगों के अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करने की अपील की। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, राष्ट्रीय महा सचिव ध्रुव नरायन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम आदि मौजूद रहे।
*SSP के निर्देश पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई तेज,30 लाख का गांजा बरामद,दो अरेस्ट,कल जयसिंहपुर में पकड़े गए थे तीन तस्कर*
सुल्तानपुर में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसएसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये कीमत के 38 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लंभुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लंभुआ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंवर शिवम सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र कुंवर दिलीप सिंह, निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर और रोहित जायसवाल (उम्र लगभग 32 वर्ष), पुत्र लालचंद जायसवाल, निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंकित पाठक और राकेश कुमार नामक दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर लंभुआ थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लंभुआ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
लखनऊ /महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के लेवा गांव में सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पिता की तेरहवीं के दिन 25 वर्षीय विकास यादव को दबंगों ने चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव के प्रयास में आए 5 अन्य परिजन भी घायल हो गए।

घटना के अनुसार, राम कृपाल की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दबंग अजय यादव और उसके साथियों ने धारदार हथियार से लैस होकर विकास पर हमला कर दिया। युवक की पिटाई होती देख परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन वे भी हत्यारे के कोप का शिकार हुए। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद जान-माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

परिजन घायल लोगों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल (22) को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं मृतक के भाई आकाश (23), सुर्जन सिंह (45) और बाबू (22) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पिता की तेरहवीं पर पुत्र की हत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया। कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
शिरडी से आयी श्री साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भायंदर। भायंदर (पूर्व) स्थित इंद्रलोक फेज-6 में सोमवार, 19 जनवरी को श्री साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन एड. महेश विनोद काबरा के निवास पर सायं 6 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि श्री साईं बाबा की उपयोग में लाई गई पवित्र पादुकाएं बाबा के परम भक्त श्री म्हालसापति जी के प्रपौत्र द्वारा यहां लायी गई थीं। उल्लेखनीय है कि श्री म्हालसापति जी वही प्रथम भक्त थे जिन्होंने बाबा को “साईं” नाम से संबोधित किया, जिससे बाबा “साईं बाबा” के नाम से प्रसिद्ध हुए।
दर्शन के दौरान वातावरण भक्ति, श्रद्धा और साईं नाम के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पादुकाओं के दर्शन कर सुख-शांति एवं सर्वकल्याण की कामना की।
आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा से समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना की गई।
नोएडा हादसे पर सख्त कदम: सीईओ हटाए गए, आज SIT करेगी गहन जांच
लखनऊ /नोएडा । नोएडा में मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। मामले को लेकर बढ़ते जनआक्रोश और लापरवाही के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसे पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद देर शाम सीईओ को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

इस हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक जूनियर इंजीनियर को सेवा से बर्खास्त किया गया है, जबकि दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मॉल के बेसमेंट के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और बारिश के पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

पूरे मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर करेंगे। टीम में मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय वर्मा भी शामिल हैं। जांच दल मंगलवार को नोएडा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और जिम्मेदार अधिकारियों व बिल्डरों की भूमिका की पड़ताल करेगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवराज मेहता की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक ठंडे पानी में फंसे रहने से उसके फेफड़ों में लगभग साढ़े तीन लीटर पानी भर गया था, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। शरीर पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण हार्ट फेलियर की स्थिति भी बनी।

इस घटना ने नोएडा में निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संस्कार भारती प्रयागराज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पंडाल का माघ मेला में हुआ भव्य उद्घाटन।

11दिवसीय तीरथ राजु चलो रे के अंतर्गत लोकगीत भक्तिगीत तथा लोकनृत्य पर झूमे दर्शक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के परेड ग्राउंड में आज संस्कार भारती प्रयागराज के पंडाल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश की पूर्व कुलपति प्रोफेसर स्वतंत्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके एवं मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण करके भव्य उद्घाटन किया।संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ ज्योति मिश्रा एवं सचिव विभव शंकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया।मातृशक्ति प्रमुख काशी प्रेमलता मिश्रा, काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा एवं सुशील राय,संस्कार भारती के कला प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा,डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय,महानगर इकाई की मंत्री प्रियंका चौहान,लोक कला संयोजक रागिनी चद्रा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी,भजन गायक मनोज गुप्ता ,गिरजा शंकर राजन कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत विशाल,कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ मिश्रा के कुशल निर्देशन में 11 दिवसीय मंच तीरथ राजु चलो रे सांस्कृतिक कार्यक्रम माघ मेला स्नानार्थियों को अपनी कला संस्कृति और देशभक्ति की भावना से मंत्रमुग्ध करेगा।आज की प्रथम प्रस्तुति संस्कार भारती थ्येय गीत से प्रारम्भ हुआ एवं शांभवी शुक्ला वह साथियो द्वारा रामलला नेछू की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई।तत्पश्चात स्वर्णिम कला केन्द्र मुजफ्फरपुर के कलाकारो द्वारा लोकनृत्य तथा झिनझिया नृत्य की उषा किरण श्रीवास्तव के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति ने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर  महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करने हेतु एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लाखन सिंह द्वारा की गई।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के राष्ट्र, धर्म और स्वाभिमान के लिए किए गए बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के नगर छेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए बैठक में मौजूद सभी बुद्धिजीवीयो ने सर्वसम्मति इस प्रस्ताव को पास करते हुए संकल्प 9 मई से पहले ही इस पुण्य कार्य को किया जाएगा, जिस प्रकार भामाशाह ने अपने सर्वस्व से महाराणा प्रताप का सहयोग किया था, उसी भावना के साथ समाज के सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 के 9 मई से पूर्व मुजफ्फरनगर में महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
अनूप सिंह राठी (एडवोकेट),
संजय मिश्रा,
सुनील तायल,
तरुण मित्तल,
भूपेंद्र गोयल,
हर्षद राठी।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता अग्रिश राणा, अधिवक्ता अशोक कुशवाहा, अधिवक्ता संदीप पुंडीर, हरेंद्र राणा, संजीव राणा, दिनेश पंडित, मुकेश पुंडीर आर्य, समर ठाकुर, अमित पुंडीर, मनोज पुंडीर, पंकज राणा, विवेक चौहान, विशाल पुंडीर एवं जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. लाखन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गौरव हैं और उनकी प्रतिमा स्थापना समाज को एकता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा “जय महाराणा प्रताप” के उद्घोष के साथ किया गया।
आमस प्रखंड परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया जनता दरबार,लोगों को सुनी गई समस्या
आमस:- गया जिले में सरकार ने आम लोगों तक महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ' सबका सामान जीवन आसान ' कार्यक्रम शुरू किया है।इसके तहत प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सभी विभागों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आमस प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनता दरबार लगाया।यहां वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।बीडीओ ने उन्हें उचित परामर्श दिया। अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरशद मदनी ने जमाबंदी,परिमार्जन सहित अन्य भूमि से जुड़ी मामलों की सुनवाई की।उन्होंने ने जन सुनवाई में आए लोगों को सही जानकारी दी और उसकी समस्याओं का समाधान किया।वहीं अंचल में शिकायत लेकर पहुंच रैयत उपेंद्र यादव ने कहां शिविर लगाकर सिर्फ पेपर जमा किया जाता है।उसका निष्पादन नहीं किया जाता है। आमस में चिकित्सा प्रभारी की ओर से कोई शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि कुछ किसान सरकार योजनाओं व फॉर्मर ID से संबंधित जानकारी लेने आए थे जिन्हें जानकारी दी गई है। लोगों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में कई लोग अपनी समस्याएं होने के बाबजूद जनता दरबार तक नहीं पहुंच सकें। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शिविर में ग्रामीण विकाश विभाग में चार व अंचल में 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसे निष्पादन को लेकर जरूरी कागजात लिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव