दिल्ली से घर लौट रहा युवक बना जहरखुरानी का शिकार, 50 हजार रुपये और सामान लूटे, निजी अस्पताल में भर्ती

अतरौलिया (आजमगढ़)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी प्रिंस (23) पुत्र जुग्गी लाल दिल्ली से अपने घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए लौट रहा था, लेकिन रास्ते में जहरखुरानी का शिकार होकर गंभीर हालत में पहुंच गया। पीड़ित फिलहाल बुढ़नपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रेन से बनारस कैंट स्टेशन पर उतरा। वहीं उसे एक बाइक सवार युवक मिला, जिसने उससे बात-चीत कर परिचय बना लिया। प्रिंस ने बताया कि वह आजमगढ़ जाने वाला है, तो बाइक सवार ने भी खुद को आजमगढ़ जाने की बात कहकर उसे साथ बैठा लिया।लालगंज के समीप पहुंचने पर बाइक सवार ने प्रिंस को बिस्कुट खाने के लिए दिए। आरोप है कि बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसे खाते ही वह बेहोश हो गया। इसी दौरान उसके पास रखे 50,000 रुपये नकद, मोबाइल व बैग में रखा सामान लेकर आरोपी फरार हो गया। कुछ समय बाद होश आने पर प्रिंस ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने मामा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मामा मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे घर ले आए, जिसके बाद उसे बुढ़नपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि पीड़ित की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, “फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”पीड़ित परिवार घटना से दहशत में है और गांव में जहरखुरानी की यह वारदात चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन

झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन, ऑन-स्पॉट स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण किया गया। लाभार्थियों ने इस व्यवस्था को सराहा और समय पर सेवा उपलब्ध होने पर खुशी व्यक्त की।

शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण

सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत लाभुकों को वस्त्र वितरण

दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का ऑन-द-स्पॉट वितरण

दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्रों का त्वरित निष्पादन

आधार नामांकन/सुधार, पैन कार्ड सुविधा

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का आवेदन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण एवं गोल्डेन कार्ड बनाने की सुविधा

जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, अंचलाधिकारी, विभागीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया गया।

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रांची जिले के सभी पंचायतों और वार्डों में 28 दिसंबर 2025 तक क्रमवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिकतम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

आज निम्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया:-

(1) अनगड़ा प्रखंड - गुडीडीह, बरवादाग, जोन्हा पंचायत

(2) बेड़ो प्रखंड - हरिहरपुर जामटोली, नेहालुकपरिया पंचायत

(3) बुंडू प्रखंड - गभेडिया पंचायत

(4) बुढ़मू प्रखंड - मक्का, उमेडण्डा, चकमे पंचायत

(5) चान्हो प्रखंड - रघुनाथपुर, चटवल, ताला पंचायत

(6) ईटकी प्रखंड - कुन्दी पंचायत

(7) काँके प्रखंड - राड़हा, पिठोरिया, कोकदोरो, ईचापीढ़ी, बाहु पंचायत

(8) खलारी प्रखंड - बुकबुका, चुरी मध्य पंचायत

(9) लापुंग प्रखंड - मालगो, महुगांव पंचायत

(10) माण्डर प्रखंड - मंदरो, सरवा पंचायत

(11) नगड़ी प्रखंड - चेटे, बालालौंग पंचायत

(12) नामकुम प्रखंड - हुडावा, बंधुवा, हुवांगहातु, हाहाप पंचायत

(13) ओरमांझी प्रखंड - चुटूपालु, ईचादाग, टुण्डाहुली पंचायत

(14) राहे प्रखंड - सताकी पंचायत

(15) रातु प्रखंड - रातु दक्षिणी, लेहना, पाली पंचायत

(16) सिल्ली प्रखंड - गोड़ाड़ीह, नागेडिह, लोटा पंचायत

(17) सोनाहातु प्रखंड - बारुहातु, सोनाहातु पंचायत

(18) तमाड़ प्रखंड - डिम्बुजर्दा, कुरकुट्टा, रगड़ाबड़ाम, उलिलोहर पंचायत

नगर निगम क्षेत्र के निम्न स्थानों में आयोजित किया गया शिविर

(19) रा.क.म.वि. नवरात्रि टोली, बुंडू (वार्ड 06, 07, 09, 10)

(20) तिरिल तालाब के पास वार्ड कार्यालय (वार्ड 10)

(21) YMCA, कांटा टोली (वार्ड 11)

(22) हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक (वार्ड 12)

(23) वार्ड कार्यालय, सामलौंग (वार्ड 13)

(24) वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया (वार्ड 14)

(25) सिरम टोली वार्ड कार्यालय (वार्ड 15)

यातायात माह 2025 व साइबर क्राइम–मिशन शक्ति के तहत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 2025 साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल एवं कर्नलगंज इंटर कॉलेज में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमो साइबर सुरक्षा तथा मिशन शक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गई।

थाना जॉर्ज टाउन से पधारी महिला उप निरीक्षक मोज़बीन बानो द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा महिला सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के तरीकों को भी विस्तार से समझाया गया।

साइबर अपराध प्रकोष्ठ से उप निरीक्षक दिव्या गुप्ता एवं आरक्षी कोमल वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधी नित नए तरीकों से लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं तथा उनसे बचाव के लिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग यातायात संकेतो के पालन तथा विभाग द्वारा प्रदर्शित शैक्षिक चित्रों के माध्यम से सुरक्षित आवागमन के उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सचिव संतोष कुमार ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान की कड़ी बनकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करें तथा किसी भी प्रकार के लालच में आकर गलत कदम न उठाएँ जिससे उनके परिवार व समाज को कष्ट का सामना करना पड़े।जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरिंदम घोष एवं सुष्मिता कांगो ने की।उन्होंने मंच से आगंतुक अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का अनुरोध किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक- शिक्षिका में मनोज दुबे स्मिता पिंकी मुखर्जी आकांक्षा सिंह कपिल द्विवेदी पीयूष कुमार सिंह इंदु बाला गोयल रोशनी दत्त ज्योति श्रीवास्तव व विद्यालय प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट कार्य और सहयोग हेतु प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया।इसी क्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के बच्चों अध्यापको को भी उपरोक्त जानकारी अधिकारियो के द्वारा उपलब्ध कराई गई एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी समिति जोन शोएब आलम जनसंपर्क अधिकारी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ हसन ए नकवी प्रियंका पाराशर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर संदीप सोनी अर्जुन सिंह के संयोजन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के 20 अध्यापको को उत्कृष्ट कार्य हेतु समिति द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया साथ ही साथ दोनों विद्यालयों में या घोषणा की गई कि जिन भी बच्चो या अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा यातायात साइबर अपराध मिशन शक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा और उनके प्रधानाचार्य और प्रबंधन के स्वीकृत पर उन्हें 2 अक्टूबर के विशेष आयोजन में प्रशंसा पत्र और इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

कर्नलगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं जिनके पास पैसे अभाव के कारण ड्रेस इत्यादि में समस्या आ रही है जिसके परपेक्ष में प्रियंका पाराशर के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले समस्त खर्चों को देने का आवाहन भी किया गया। इसी क्रम में शोएब आलम और हसन ने नकवी के द्वारा गरीब बच्चों को उलन कपड़े आदि उपलब्ध कराने की बात कही गई दोनों विद्यालयो में कुशल संचालन हसन ए नकवी के द्वारा किया गया।अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात किया गया।

सरदार पटेल क्लब ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता।

बरहाकलां में एक दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत क्षेत्र के बरहाकलां गांव में बहेलियापुर स्थित वॉलीबाल खेल मैदान पर एक दिवसीय"ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता"रविवार को संपन्न हुई।उक्त प्रतियोगिता में कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया था। जिसका फाइनल मैच का मुकाबला मेजबान सरदार पटेल वॉलीबाल क्लब बरहाकला और अरई आदर्श क्लब मेजा के बीच हुआ।जिसमें सरदार पटेल क्लब ने अरई आदर्श क्लब मेजा की टीम को 25 -18 और 25-16 अंको से हराकर प्रतियोगिता के ट्रॉफी जीत ली। मुकेश शुक्ला अशफाक अहमद, रवि वर्मा आदि ने प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका अदा की।आई.टी. बी.पी.के सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला ने खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरित किया।

खेल प्रारंभ होने से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संदीप पटेल ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की।उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से वादा किया कि अगर आगे हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आरक्षण दिलाकर रहेंगे।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मेजबान क्लब के संरक्षक रामदली पटेल ने अपनी पांच विश्वास पैतृक जमीन खिलाड़ियों को वॉलीबाल खेल मैदान हेतु दान में देने की घोषणा की।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी. शुक्ला कोषाध्यक्ष के.बी.एल श्रीवास्तव आयोजन सचिव योगेन्द्र पटेल के साथ-साथ राकेश कुमार सुभाष चंद्र यादव जितेन्द्र पटेल दयाशंकर मिश्र चन्दू पटेल संजय पटेल राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।।

ईश्वर शरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज तथा उर्दू विभाग विश्वविद्यालय के छात्रो ने वैश्विक धरोहर पांडुलिपियों का साक्षाऐत अवलोकन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज में विश्व धरोहर सप्ताह(19 से 25 नवम्बर 2025)के अवसर पर ईश्वर शरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज से प्राचीन इतिहास विभाग के छात्र/छात्राओ ने शैक्षिक भ्रमण कर भारत की सांस्कृतिक ऐतिहासिक व कलात्मक पाण्डुलिपियो का साक्षात दर्शन किया।संयोजक डॉ जमील अहमद व डॉ रागिनी राय के नेतृत्व में आये समस्त छात्र/छात्राओं ने पांडुग्रंथो को अति निकट से देखकर उत्साहित दिखे छात्रो ने सर्वप्रथम मूल पाण्डुलिपियो का अवलोकन किया अवलोकन के समय छात्रों द्वारा पांडुलिपियो की आयु एवं उनकी देख भाल से संबंधित प्रश्न पूछे गए तत्पश्चात् छात्र/छात्राओ ने पाण्डुलिपि संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर पाण्डुलिपि विषयक प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इसके अन्तर्गत उपस्थित छात्रों की जिज्ञासा का समाधान किया गया तथा उन्हे शोध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी छात्रो ने विशेषतया प्रकाशित एवं अप्रकाशित पाण्डु ग्रन्थो के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की।

डॉ संजय कुमार सहायक आचार्य उर्दू विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के नेतृत्व में एम.ए.के छात्रो ने भी महत्वपूर्ण पांडुलिपियो का अवलोकन किया।प्राविधिक सहायक हरिश्चन्द्र दुबे व डॉ शाकिरा तलत ने पाण्डुलिपियों के रख-रखाव उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने शोध छात्रो के जिज्ञासानुसार भारत में लिपियों के आधार पर लेखन कला के विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने प्रसिद्ध लिपि ब्राह्मी खरोष्ठी अरबी फ़ारसी सहित उत्तर एवं दक्षिण भारत की लिपियों के बारे में भी बताया।कार्यालय में रखी गयी असित कुमार हलदर की पेंटिंग्स सचित्र रामचरित मानस फारसी भाषा में लिखित रामायण एवं महाभारत ताड़ पत्र की पाण्डुलिपि देखकर इन पांडुलिपियो की उत्पत्ति काल लेखन विधि लेखन शैली आदि पर आधारित प्रश्न शोध छात्रों ने पूछा।

ईश्वर शरण महाविद्यालय से पधारे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जमील अहमद ने उपस्थित विद्यार्थियों को विश्व धरोहर सप्ताह के महत्व को बताते हुए धरोहर संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक किया मूल पांडुलिपियो के अन्तर्गत ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद विष्णु पुराण वाल्मीकि रामायण भगवदगीता चरक संहिता हरिवंश पुराण कुमार सम्भवम सम्पूर्ण महाभारत रामचरित मानस मुग़ल कालीन फरमान तोगरा अल कुरान नल दमन आईने अकबरी रामायण मसीही आदि ग्रंथो का अवलोकन कर अचंभित रहे।कार्यक्रम के अंत में आए हुए प्राध्यापकों एवं आचार्यो को कार्यालय द्वारा मुद्रित कैटलॉग का वितरण किया गया।सभी आगन्तुको के प्रति स्वागत एवं आभार प्रकट गुलाम सरवर,पाण्डुलिपि अधिकारी ने किया।इस अवसर पर रोशन लाल अजय कुमार मौर्य मो0 शफीक अभिषेक कुमार आनन्द कुमार आदि की उपस्थिति रहे।

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत प्रयागराज द्वारा उपनिदेशक जागृति पाण्डेय के निर्देशन में अन्दावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को बाबू जोखई पाल युवा समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल तथा उनकी समिति सदस्य टीम की देख- रेख में बहरिया उरुवा बहादुरपुर श्रृंगवेरपुर चाका कौड़ीहार की खंड स्तरीय खेलो की विजेता टीम ने प्रतिभाग किया।

कुल 6 प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिनमें कबड्डी (बालिका)वॉलीबॉल (बालक) लंबी कूद, 200 मीटर रेस 800 मीटर और 400 मीटर रेस का फाइनल्स एवं समापन समारोह कराया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलपुर के विधायक दीपक पटेल विशिष्ट अतिथि हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने अपने कर कमलों से विजेताओ को पुरस्कार प्रमाणपत्र मेडल टी- शर्ट टैक्सूट वितरित कर खेलो के प्रति क्षेत्र में उत्साह को बढ़ाया।

इस आयोजन में:- कबड्डी विजेता-बहादुरपुर की टीम उपविजेता-माण्डा टीम वॉलीबॉल-बहरिया की टीम कप्तान-दिव्यांशु एवं उपविजेता -त्रिवेणीपुरम की टीम जिसके कप्तान सुधीर है।200 मीटर दौड़ में प्रथम शिवनी द्वितीय- शिल्पा एवं तृतीय-सुनैना निषाद 400 मीटर दौड़ में प्रथम- इमरान अली मेजा से द्वितीय प्रमोद पाल उरुवा ब्लॉक एवं तृतीय-आकाश कुमार बहादुरपुर 800 मीटर रेस में प्रथम-कविता द्वितीय-सौम्या तृतीय-शिल्पा लम्बी कूद मे प्रथम अर्जुन यादव बहादुरपुर से, द्वितीय-प्रियांश यादव सोराओं एवं तृतीय-साहिल पाल मेजा से।

निर्णायक मंडल में विमलेश पाल विशाल यादव अक्षय पाल अरुण पाल सरोज आनंद अजय पाल रहे।क्षेत्र से इस खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय समाज सेवियों पी० एन०अकेला गुलाब सिंह यादव दीपू पाल आरुष पाल गोलू पाल राजू मनीष विशाल अमन हर्ष रवि रोहित अजय प्रिंस आदर्श तथा अध्यापक गांधी इंटर कॉलेज ने अपना सहयोग प्रदान किया।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

लेखपाल ने मांगे डेढ़ लाख रुपए ,नहीं दिए तो होगी 67 की कार्रवाई, पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद । सोमवार को पीड़ित अमल सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ कोतवाली निवासी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को पीड़ित ने दिए ज्ञापन में कहा है कि उसकी भूमि बिजाधरपुर के पास सेंट्रल जेल चौकी पर स्थित है। वह अपनी भूमि पर 18 नवंबर25 को निर्माण कार्य करा रहा था । 20 नवंबर 25 को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बिना किसी प्रार्थना पत्र, बिना किसी आदेश के आकर काम को रुकवा दिया । उसने कहा कि लेखपाल बार-बार फोन करके पीड़ित को बुलाया और लेखपाल आशुतोष पांडे ने 1 लाख 50 रुपए मांग की। जिसमें से पीड़ित ने 50 हजार लेखपाल आशुतोष पांडे को दे चुका है।लेखपाल, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, द्वारा पुलिस बल भेज कर काम को रुकवा दिया गया । लेखपाल ने कहा कि पिछला हिसाब क्लियर करो नहीं तो काम बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि जिस भूमि पर तुम काम कर रहे हो। वह सरकारी भूमि है। इसमें 67 की तुम पर कार्यवाही करुंगा। तुम्हारे पड़ोस के ग्राम बिजाधरपुर में जो बंजर दर्ज है। वह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश का नंबर है। जिन्होंने अपनी प्रधानी के कार्यकाल में इस नंबर का पट्टा अपने परिवारिजनों के नाम कर लिया था । जबकि ग्राम बिजाधरपुर में स्थित भूमि पर अनेकों बार पैमाइश हो चुकी है। कुछ माह पहले अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि का चिन्हांकन हुआ था । तब भी उस भूमि की नाप हुई थी। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से भूमि की पैमाइश राजस्व टीम गठित कर वीडियो ग्राफी द्वारा कराए जाने व कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, लेखपाल आशुतोष पांडे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

गंवई मेला पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने गड़बड़ा धाम में टेका मत्था

सीओ और बीडीओ ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मातहतों को दिए निर्देश

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को गंवई मेला पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीतला माता का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी की।सोमवार को गंवई मेला को देखते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह व बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने गड़बड़ा धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सीओ और बीडीओ ने मेला क्षेत्र का चतुर्दिक निरीक्षण किया। बीडीओ ने मेला क्षेत्र में मोबाइल शौचालय का निरीक्षण किया साफ सफाई और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत को निर्देशित किया।भीड़ को नियंत्रित करने तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हलिया पुलिसकर्मियों संग तैनात रहे। सीओ ने मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया। मंदिर पुजारी राम आसरे मिश्र व मंगलधारी मिश्र ने बताया कि गंवई मेला पर मां शीतला का 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर मनोकामनाएं पूरी की।

दिल्ली से घर लौट रहा युवक बना जहरखुरानी का शिकार, 50 हजार रुपये और सामान लूटे, निजी अस्पताल में भर्ती

अतरौलिया (आजमगढ़)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी प्रिंस (23) पुत्र जुग्गी लाल दिल्ली से अपने घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए लौट रहा था, लेकिन रास्ते में जहरखुरानी का शिकार होकर गंभीर हालत में पहुंच गया। पीड़ित फिलहाल बुढ़नपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रेन से बनारस कैंट स्टेशन पर उतरा। वहीं उसे एक बाइक सवार युवक मिला, जिसने उससे बात-चीत कर परिचय बना लिया। प्रिंस ने बताया कि वह आजमगढ़ जाने वाला है, तो बाइक सवार ने भी खुद को आजमगढ़ जाने की बात कहकर उसे साथ बैठा लिया।लालगंज के समीप पहुंचने पर बाइक सवार ने प्रिंस को बिस्कुट खाने के लिए दिए। आरोप है कि बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसे खाते ही वह बेहोश हो गया। इसी दौरान उसके पास रखे 50,000 रुपये नकद, मोबाइल व बैग में रखा सामान लेकर आरोपी फरार हो गया। कुछ समय बाद होश आने पर प्रिंस ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने मामा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मामा मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे घर ले आए, जिसके बाद उसे बुढ़नपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि पीड़ित की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, “फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”पीड़ित परिवार घटना से दहशत में है और गांव में जहरखुरानी की यह वारदात चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन

झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन, ऑन-स्पॉट स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण किया गया। लाभार्थियों ने इस व्यवस्था को सराहा और समय पर सेवा उपलब्ध होने पर खुशी व्यक्त की।

शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण

सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत लाभुकों को वस्त्र वितरण

दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का ऑन-द-स्पॉट वितरण

दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्रों का त्वरित निष्पादन

आधार नामांकन/सुधार, पैन कार्ड सुविधा

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का आवेदन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण एवं गोल्डेन कार्ड बनाने की सुविधा

जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, अंचलाधिकारी, विभागीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया गया।

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रांची जिले के सभी पंचायतों और वार्डों में 28 दिसंबर 2025 तक क्रमवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिकतम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

आज निम्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया:-

(1) अनगड़ा प्रखंड - गुडीडीह, बरवादाग, जोन्हा पंचायत

(2) बेड़ो प्रखंड - हरिहरपुर जामटोली, नेहालुकपरिया पंचायत

(3) बुंडू प्रखंड - गभेडिया पंचायत

(4) बुढ़मू प्रखंड - मक्का, उमेडण्डा, चकमे पंचायत

(5) चान्हो प्रखंड - रघुनाथपुर, चटवल, ताला पंचायत

(6) ईटकी प्रखंड - कुन्दी पंचायत

(7) काँके प्रखंड - राड़हा, पिठोरिया, कोकदोरो, ईचापीढ़ी, बाहु पंचायत

(8) खलारी प्रखंड - बुकबुका, चुरी मध्य पंचायत

(9) लापुंग प्रखंड - मालगो, महुगांव पंचायत

(10) माण्डर प्रखंड - मंदरो, सरवा पंचायत

(11) नगड़ी प्रखंड - चेटे, बालालौंग पंचायत

(12) नामकुम प्रखंड - हुडावा, बंधुवा, हुवांगहातु, हाहाप पंचायत

(13) ओरमांझी प्रखंड - चुटूपालु, ईचादाग, टुण्डाहुली पंचायत

(14) राहे प्रखंड - सताकी पंचायत

(15) रातु प्रखंड - रातु दक्षिणी, लेहना, पाली पंचायत

(16) सिल्ली प्रखंड - गोड़ाड़ीह, नागेडिह, लोटा पंचायत

(17) सोनाहातु प्रखंड - बारुहातु, सोनाहातु पंचायत

(18) तमाड़ प्रखंड - डिम्बुजर्दा, कुरकुट्टा, रगड़ाबड़ाम, उलिलोहर पंचायत

नगर निगम क्षेत्र के निम्न स्थानों में आयोजित किया गया शिविर

(19) रा.क.म.वि. नवरात्रि टोली, बुंडू (वार्ड 06, 07, 09, 10)

(20) तिरिल तालाब के पास वार्ड कार्यालय (वार्ड 10)

(21) YMCA, कांटा टोली (वार्ड 11)

(22) हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक (वार्ड 12)

(23) वार्ड कार्यालय, सामलौंग (वार्ड 13)

(24) वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया (वार्ड 14)

(25) सिरम टोली वार्ड कार्यालय (वार्ड 15)

यातायात माह 2025 व साइबर क्राइम–मिशन शक्ति के तहत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 2025 साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल एवं कर्नलगंज इंटर कॉलेज में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमो साइबर सुरक्षा तथा मिशन शक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गई।

थाना जॉर्ज टाउन से पधारी महिला उप निरीक्षक मोज़बीन बानो द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा महिला सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के तरीकों को भी विस्तार से समझाया गया।

साइबर अपराध प्रकोष्ठ से उप निरीक्षक दिव्या गुप्ता एवं आरक्षी कोमल वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधी नित नए तरीकों से लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं तथा उनसे बचाव के लिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग यातायात संकेतो के पालन तथा विभाग द्वारा प्रदर्शित शैक्षिक चित्रों के माध्यम से सुरक्षित आवागमन के उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सचिव संतोष कुमार ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान की कड़ी बनकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करें तथा किसी भी प्रकार के लालच में आकर गलत कदम न उठाएँ जिससे उनके परिवार व समाज को कष्ट का सामना करना पड़े।जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरिंदम घोष एवं सुष्मिता कांगो ने की।उन्होंने मंच से आगंतुक अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का अनुरोध किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक- शिक्षिका में मनोज दुबे स्मिता पिंकी मुखर्जी आकांक्षा सिंह कपिल द्विवेदी पीयूष कुमार सिंह इंदु बाला गोयल रोशनी दत्त ज्योति श्रीवास्तव व विद्यालय प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट कार्य और सहयोग हेतु प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया।इसी क्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के बच्चों अध्यापको को भी उपरोक्त जानकारी अधिकारियो के द्वारा उपलब्ध कराई गई एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी समिति जोन शोएब आलम जनसंपर्क अधिकारी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ हसन ए नकवी प्रियंका पाराशर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर संदीप सोनी अर्जुन सिंह के संयोजन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के 20 अध्यापको को उत्कृष्ट कार्य हेतु समिति द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया साथ ही साथ दोनों विद्यालयों में या घोषणा की गई कि जिन भी बच्चो या अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा यातायात साइबर अपराध मिशन शक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा और उनके प्रधानाचार्य और प्रबंधन के स्वीकृत पर उन्हें 2 अक्टूबर के विशेष आयोजन में प्रशंसा पत्र और इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

कर्नलगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं जिनके पास पैसे अभाव के कारण ड्रेस इत्यादि में समस्या आ रही है जिसके परपेक्ष में प्रियंका पाराशर के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले समस्त खर्चों को देने का आवाहन भी किया गया। इसी क्रम में शोएब आलम और हसन ने नकवी के द्वारा गरीब बच्चों को उलन कपड़े आदि उपलब्ध कराने की बात कही गई दोनों विद्यालयो में कुशल संचालन हसन ए नकवी के द्वारा किया गया।अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात किया गया।

सरदार पटेल क्लब ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता।

बरहाकलां में एक दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत क्षेत्र के बरहाकलां गांव में बहेलियापुर स्थित वॉलीबाल खेल मैदान पर एक दिवसीय"ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता"रविवार को संपन्न हुई।उक्त प्रतियोगिता में कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया था। जिसका फाइनल मैच का मुकाबला मेजबान सरदार पटेल वॉलीबाल क्लब बरहाकला और अरई आदर्श क्लब मेजा के बीच हुआ।जिसमें सरदार पटेल क्लब ने अरई आदर्श क्लब मेजा की टीम को 25 -18 और 25-16 अंको से हराकर प्रतियोगिता के ट्रॉफी जीत ली। मुकेश शुक्ला अशफाक अहमद, रवि वर्मा आदि ने प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका अदा की।आई.टी. बी.पी.के सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला ने खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरित किया।

खेल प्रारंभ होने से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संदीप पटेल ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की।उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से वादा किया कि अगर आगे हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आरक्षण दिलाकर रहेंगे।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मेजबान क्लब के संरक्षक रामदली पटेल ने अपनी पांच विश्वास पैतृक जमीन खिलाड़ियों को वॉलीबाल खेल मैदान हेतु दान में देने की घोषणा की।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी. शुक्ला कोषाध्यक्ष के.बी.एल श्रीवास्तव आयोजन सचिव योगेन्द्र पटेल के साथ-साथ राकेश कुमार सुभाष चंद्र यादव जितेन्द्र पटेल दयाशंकर मिश्र चन्दू पटेल संजय पटेल राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।।

ईश्वर शरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज तथा उर्दू विभाग विश्वविद्यालय के छात्रो ने वैश्विक धरोहर पांडुलिपियों का साक्षाऐत अवलोकन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज में विश्व धरोहर सप्ताह(19 से 25 नवम्बर 2025)के अवसर पर ईश्वर शरण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज से प्राचीन इतिहास विभाग के छात्र/छात्राओ ने शैक्षिक भ्रमण कर भारत की सांस्कृतिक ऐतिहासिक व कलात्मक पाण्डुलिपियो का साक्षात दर्शन किया।संयोजक डॉ जमील अहमद व डॉ रागिनी राय के नेतृत्व में आये समस्त छात्र/छात्राओं ने पांडुग्रंथो को अति निकट से देखकर उत्साहित दिखे छात्रो ने सर्वप्रथम मूल पाण्डुलिपियो का अवलोकन किया अवलोकन के समय छात्रों द्वारा पांडुलिपियो की आयु एवं उनकी देख भाल से संबंधित प्रश्न पूछे गए तत्पश्चात् छात्र/छात्राओ ने पाण्डुलिपि संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर पाण्डुलिपि विषयक प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इसके अन्तर्गत उपस्थित छात्रों की जिज्ञासा का समाधान किया गया तथा उन्हे शोध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी छात्रो ने विशेषतया प्रकाशित एवं अप्रकाशित पाण्डु ग्रन्थो के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की।

डॉ संजय कुमार सहायक आचार्य उर्दू विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के नेतृत्व में एम.ए.के छात्रो ने भी महत्वपूर्ण पांडुलिपियो का अवलोकन किया।प्राविधिक सहायक हरिश्चन्द्र दुबे व डॉ शाकिरा तलत ने पाण्डुलिपियों के रख-रखाव उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने शोध छात्रो के जिज्ञासानुसार भारत में लिपियों के आधार पर लेखन कला के विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने प्रसिद्ध लिपि ब्राह्मी खरोष्ठी अरबी फ़ारसी सहित उत्तर एवं दक्षिण भारत की लिपियों के बारे में भी बताया।कार्यालय में रखी गयी असित कुमार हलदर की पेंटिंग्स सचित्र रामचरित मानस फारसी भाषा में लिखित रामायण एवं महाभारत ताड़ पत्र की पाण्डुलिपि देखकर इन पांडुलिपियो की उत्पत्ति काल लेखन विधि लेखन शैली आदि पर आधारित प्रश्न शोध छात्रों ने पूछा।

ईश्वर शरण महाविद्यालय से पधारे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जमील अहमद ने उपस्थित विद्यार्थियों को विश्व धरोहर सप्ताह के महत्व को बताते हुए धरोहर संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक किया मूल पांडुलिपियो के अन्तर्गत ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद विष्णु पुराण वाल्मीकि रामायण भगवदगीता चरक संहिता हरिवंश पुराण कुमार सम्भवम सम्पूर्ण महाभारत रामचरित मानस मुग़ल कालीन फरमान तोगरा अल कुरान नल दमन आईने अकबरी रामायण मसीही आदि ग्रंथो का अवलोकन कर अचंभित रहे।कार्यक्रम के अंत में आए हुए प्राध्यापकों एवं आचार्यो को कार्यालय द्वारा मुद्रित कैटलॉग का वितरण किया गया।सभी आगन्तुको के प्रति स्वागत एवं आभार प्रकट गुलाम सरवर,पाण्डुलिपि अधिकारी ने किया।इस अवसर पर रोशन लाल अजय कुमार मौर्य मो0 शफीक अभिषेक कुमार आनन्द कुमार आदि की उपस्थिति रहे।

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत प्रयागराज द्वारा उपनिदेशक जागृति पाण्डेय के निर्देशन में अन्दावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को बाबू जोखई पाल युवा समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल तथा उनकी समिति सदस्य टीम की देख- रेख में बहरिया उरुवा बहादुरपुर श्रृंगवेरपुर चाका कौड़ीहार की खंड स्तरीय खेलो की विजेता टीम ने प्रतिभाग किया।

कुल 6 प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिनमें कबड्डी (बालिका)वॉलीबॉल (बालक) लंबी कूद, 200 मीटर रेस 800 मीटर और 400 मीटर रेस का फाइनल्स एवं समापन समारोह कराया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलपुर के विधायक दीपक पटेल विशिष्ट अतिथि हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने अपने कर कमलों से विजेताओ को पुरस्कार प्रमाणपत्र मेडल टी- शर्ट टैक्सूट वितरित कर खेलो के प्रति क्षेत्र में उत्साह को बढ़ाया।

इस आयोजन में:- कबड्डी विजेता-बहादुरपुर की टीम उपविजेता-माण्डा टीम वॉलीबॉल-बहरिया की टीम कप्तान-दिव्यांशु एवं उपविजेता -त्रिवेणीपुरम की टीम जिसके कप्तान सुधीर है।200 मीटर दौड़ में प्रथम शिवनी द्वितीय- शिल्पा एवं तृतीय-सुनैना निषाद 400 मीटर दौड़ में प्रथम- इमरान अली मेजा से द्वितीय प्रमोद पाल उरुवा ब्लॉक एवं तृतीय-आकाश कुमार बहादुरपुर 800 मीटर रेस में प्रथम-कविता द्वितीय-सौम्या तृतीय-शिल्पा लम्बी कूद मे प्रथम अर्जुन यादव बहादुरपुर से, द्वितीय-प्रियांश यादव सोराओं एवं तृतीय-साहिल पाल मेजा से।

निर्णायक मंडल में विमलेश पाल विशाल यादव अक्षय पाल अरुण पाल सरोज आनंद अजय पाल रहे।क्षेत्र से इस खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय समाज सेवियों पी० एन०अकेला गुलाब सिंह यादव दीपू पाल आरुष पाल गोलू पाल राजू मनीष विशाल अमन हर्ष रवि रोहित अजय प्रिंस आदर्श तथा अध्यापक गांधी इंटर कॉलेज ने अपना सहयोग प्रदान किया।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

लेखपाल ने मांगे डेढ़ लाख रुपए ,नहीं दिए तो होगी 67 की कार्रवाई, पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद । सोमवार को पीड़ित अमल सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ कोतवाली निवासी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को पीड़ित ने दिए ज्ञापन में कहा है कि उसकी भूमि बिजाधरपुर के पास सेंट्रल जेल चौकी पर स्थित है। वह अपनी भूमि पर 18 नवंबर25 को निर्माण कार्य करा रहा था । 20 नवंबर 25 को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बिना किसी प्रार्थना पत्र, बिना किसी आदेश के आकर काम को रुकवा दिया । उसने कहा कि लेखपाल बार-बार फोन करके पीड़ित को बुलाया और लेखपाल आशुतोष पांडे ने 1 लाख 50 रुपए मांग की। जिसमें से पीड़ित ने 50 हजार लेखपाल आशुतोष पांडे को दे चुका है।लेखपाल, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, द्वारा पुलिस बल भेज कर काम को रुकवा दिया गया । लेखपाल ने कहा कि पिछला हिसाब क्लियर करो नहीं तो काम बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि जिस भूमि पर तुम काम कर रहे हो। वह सरकारी भूमि है। इसमें 67 की तुम पर कार्यवाही करुंगा। तुम्हारे पड़ोस के ग्राम बिजाधरपुर में जो बंजर दर्ज है। वह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश का नंबर है। जिन्होंने अपनी प्रधानी के कार्यकाल में इस नंबर का पट्टा अपने परिवारिजनों के नाम कर लिया था । जबकि ग्राम बिजाधरपुर में स्थित भूमि पर अनेकों बार पैमाइश हो चुकी है। कुछ माह पहले अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि का चिन्हांकन हुआ था । तब भी उस भूमि की नाप हुई थी। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से भूमि की पैमाइश राजस्व टीम गठित कर वीडियो ग्राफी द्वारा कराए जाने व कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, लेखपाल आशुतोष पांडे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

गंवई मेला पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने गड़बड़ा धाम में टेका मत्था

सीओ और बीडीओ ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मातहतों को दिए निर्देश

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को गंवई मेला पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीतला माता का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी की।सोमवार को गंवई मेला को देखते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह व बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने गड़बड़ा धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सीओ और बीडीओ ने मेला क्षेत्र का चतुर्दिक निरीक्षण किया। बीडीओ ने मेला क्षेत्र में मोबाइल शौचालय का निरीक्षण किया साफ सफाई और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत को निर्देशित किया।भीड़ को नियंत्रित करने तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हलिया पुलिसकर्मियों संग तैनात रहे। सीओ ने मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया। मंदिर पुजारी राम आसरे मिश्र व मंगलधारी मिश्र ने बताया कि गंवई मेला पर मां शीतला का 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर मनोकामनाएं पूरी की।