आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
बोधगया में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का ऑन-स्पॉट एक्शन, आमस सीओ निलंबित

गया: बोधगया में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर शिकायतों के बाद उन्होंने आमस अंचलाधिकारी (सीओ) अरशद मदनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीओ पर सरकारी कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लंबे समय से मिल रहे थे।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस ऑन-स्पॉट कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश बताया है। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को इस कार्रवाई से और मजबूती मिली है।

केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
गंगा के सीमावर्ती 30 गांवों में 15 लाख से लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गंगा किनारे के गांवों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गंगा में गिराया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। हर गांव में इस पर 45 से 50 हजार रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गांवों के नालों का पानी पहले गड्ढे सेे होकर दूसरे जालीदार गड्ढे में जाकर आगे बढ़ेगा। तीस गांवों में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गंगा जिले की 46 किलोमीटर दायरे से होकर गुजरी है। इस बीच 30 गांव आते हैं। गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के इंतजाम नहीं होने से गांवों का गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए पिछले दिनों ड्रोन से सर्वे हुआ था। सर्वे में जिले के तीस गांवों का पानी गंगा में गिरता दिखा। इसका वीडियो और फोटो जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के साथ इन नालों को बंद करने या ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद विभाग ने सभी 30 गांवों का सर्वे कराया तो नाले सीधे गंगा में गिरते मिले। इसके लिए 30 गांव के प्रधानों संग बैठक करके विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निधि या अन्य निधि से गंदे पानी को गंगा में रोकने पर बल दिया। इसके लिए गंगा से कुछ दूर यानि गांव के अंतिम छाेर पर दो बड़े गड्ढे बनाए जाएंगे। इसमें एक में ठोस अपशिष्ट जमा होंगे तो उसका निकला पानी दूसरे गड्ढे में जाएगा। उससे पानी छनकर बाहर निकलेगा और गंगा में गिरेगा। निर्देश के क्रम में गंगा की शुद्धता के लिए इन गांवों में गड्ढा बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

जिले के 30 गांवों में सर्वे के बाद यह बात सामने आई थी। इन गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। ग्राम पंचायतें गंगा घाट से कुछ दूर पहले या गांव के अंतिम छोर पर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाएगी। - संजय मिश्र, डीपीआरओ।
आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
बोधगया में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का ऑन-स्पॉट एक्शन, आमस सीओ निलंबित

गया: बोधगया में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर शिकायतों के बाद उन्होंने आमस अंचलाधिकारी (सीओ) अरशद मदनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीओ पर सरकारी कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लंबे समय से मिल रहे थे।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस ऑन-स्पॉट कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश बताया है। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को इस कार्रवाई से और मजबूती मिली है।

केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक ने किया आधुनिक सुविधाओ का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रिय अस्पताल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में महा प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा दो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियो का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कदम अस्पताल के उस संकल्प को और मजबूत करता है,जिसके अन्तर्गत करुणामय देखभाल के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है।इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग में नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर और पैथोलॉजी विभाग में VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम का शुभारंभ किया गया।

दंत चिकित्सा विभाग-

इस अवसर पर डॉ.मंजुलता हांडू एसीएचडी (डेंटल) ने नवीनतम मॉडल की मल्टी-प्रोग्रामेबल डेंटल चेयर के कमीशनिंग के विषय में जानकारी दी।यह डेंटल चेयर इनबिल्ट स्केलर लाइट-क्योर यूनिट माइक्रोमोटर इन्ट्रा-ओरल कैमरा, आरवीजी (RVG) तथा पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट से सुसज्जित है, जिससे त्वरित इमेजिंग एवं शीघ्र निदान संभव हो सकेगा।इसके अतिरिक्त प्रणाली में पीरियोडोन्टल लेज़र की सुविधा भी उपलब्ध है जो बायोप्सी एवं मसूड़ों के उपचार को न्यूनतम आघात एवं नगण्य रक्तस्राव के साथ संभव बनाती है, जिससे रोगियो के आराम और उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पैथोलॉजी विभाग-

एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में डॉ.उषा एस.पी. यादव एसीएचडी माइक्रोबायोलॉजी ने VITEK® 2 कॉम्पैक्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिससे केंद्रीय अस्पताल एनसीआर में त्वरित सूक्ष्मजीव निदान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।अपने सम्बोधन में उन्होंने पहचान एवं एंटीबायोटिक ससेप्टिबिलिटी टेस्टिंग (ID/AST) के नैदानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी की आधारशिला बताया।उन्होंने स्पष्ट किया कि VITEK® 2 कॉम्पैक्ट जैसे स्वचालित सिस्टम उन्नत कलरिमीट्रिक एवं टर्बिडीमेट्रिक तकनीको का उपयोग कर बैक्टीरिया एवं फंगल रोगजनको की सटीक पहचान तथा लक्षित एंटीबायोटिक संवेदनशीलता परिणाम कुछ ही घन्टों में उपलब्ध कराते है जो दवा-प्रतिरोधी संक्रमणो से निपटने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डॉ.संजीव कुमार हांडू ने अपने सम्बोधन में अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी विभागो ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है तथा कुल कार्यभार में 15% से 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने विभागाध्यक्षो एवं समस्त स्टाफ की निष्ठा व्यावसायिक दक्षता और अथक प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि“जब टीमवर्क एक संस्कृति बन जाता है,तब उत्कृष्टता एक आदत बन जाती है।अस्पताल की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करते हुए डॉ हांडू ने जी+3 एवं जी+6 भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी जिनमें नई विशेषीकृत इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी।यह पहल रोगी-केद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस उद्घाटन समारोह में रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें एजीएम जोगिंदर सिंह लाकड़ा पीसीएमडी डॉ.राकेश निगम डीआरएम रजनीश अग्रवाल सीएमएस डॉ.सुरेन्द्र नाथ सहित अस्पताल परिवार के चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन को सौपा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे परिसरों और ट्रेनों में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चो को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चो के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चों से संबंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अन्तर्गत 334 लड़को 153 लड़कियो सहित कुल 487 बच्चो को सुरक्षित बचाया गया।इसी क्रम में दिनांक 27.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया।माघ मेला बंदोबस्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक डब्लू.कुमार (08 बटालियन/डी कम्पनी) को लगभग 12:35 बजे स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बच्ची अकेली एवं रोती हुई अवस्था में मिली।सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम निवासी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश)बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने माता-पिता को छोड़कर चली आई है।नाबालिग बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उपनिरीक्षक गौरव द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के केस वर्कर को सूचित किया गया।सूचना पर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।तत्पश्चात बच्ची को विधिवत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि यदि किसी नाबालिग बच्चे को अकेले असहाय या संदिग्ध अवस्था में देखे तो तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे जिससे समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
गंगा के सीमावर्ती 30 गांवों में 15 लाख से लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गंगा किनारे के गांवों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गंगा में गिराया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। हर गांव में इस पर 45 से 50 हजार रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गांवों के नालों का पानी पहले गड्ढे सेे होकर दूसरे जालीदार गड्ढे में जाकर आगे बढ़ेगा। तीस गांवों में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गंगा जिले की 46 किलोमीटर दायरे से होकर गुजरी है। इस बीच 30 गांव आते हैं। गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के इंतजाम नहीं होने से गांवों का गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए पिछले दिनों ड्रोन से सर्वे हुआ था। सर्वे में जिले के तीस गांवों का पानी गंगा में गिरता दिखा। इसका वीडियो और फोटो जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के साथ इन नालों को बंद करने या ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद विभाग ने सभी 30 गांवों का सर्वे कराया तो नाले सीधे गंगा में गिरते मिले। इसके लिए 30 गांव के प्रधानों संग बैठक करके विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निधि या अन्य निधि से गंदे पानी को गंगा में रोकने पर बल दिया। इसके लिए गंगा से कुछ दूर यानि गांव के अंतिम छाेर पर दो बड़े गड्ढे बनाए जाएंगे। इसमें एक में ठोस अपशिष्ट जमा होंगे तो उसका निकला पानी दूसरे गड्ढे में जाएगा। उससे पानी छनकर बाहर निकलेगा और गंगा में गिरेगा। निर्देश के क्रम में गंगा की शुद्धता के लिए इन गांवों में गड्ढा बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

जिले के 30 गांवों में सर्वे के बाद यह बात सामने आई थी। इन गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। ग्राम पंचायतें गंगा घाट से कुछ दूर पहले या गांव के अंतिम छोर पर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाएगी। - संजय मिश्र, डीपीआरओ।