जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
झारखंड के हुनर का चीन में बजेगा डंका: 'कौशल उत्कर्ष' के विजेता बने राज्य के राजदूत; हर प्रखंड में खुलेंगे नए कौशल केंद्र

राँची, 30 जनवरी 2026: झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने 39 विजेताओं को सम्मानित किया और घोषणा की कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे।

Image 2Image 3

चीन में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता का रास्ता साफ

मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये युवा केवल पदक विजेता नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली 'India Skills Competition 2026' के लिए झारखंड के राजदूत हैं। प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेता अब ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले राउंड के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहां सफल होने वाले प्रतिभागी विश्व स्तरीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वैश्विक रोजगार के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से MoU

झारखंड के युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के द्वार खुलेंगे।

बेहतर प्रबंधन के लिए राँची की टीम सम्मानित

समारोह के दौरान नवाचार और बेहतर प्रबंधन के लिए राँची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री ने JSDMS को युवाओं का 'सतत सारथी' बताते हुए कौशल विकास के क्षेत्र में झारखंड के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखी।

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
सैकड़ों लोगों के साथ प्रदेश कार्यालय में चक्रधरपुर के विजय सिंह गगराई ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता


Image 2Image 3

भाजपा प्रदेश कार्यालय मे आज मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें चक्रधर पुर के श्री विजय सिंह गगराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री गगराई को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने किया।

श्री गगराई के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुशांत मंडल, हीरालाल खंडाइत , ललित ठाकुर,हारून मेलगांडी, बेसरा पूर्ति,विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, रामू महतो, मार्कस गगराई, वीरसिंह हांसदा, राकेश जोंकों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के आदिवासी,दलित ,पिछड़े सभी वर्गों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यह सरकार विकास विरोधी सरकार है। आए दिन आदिवासी समाज के युवाओं की हत्या हो रही।बहन बेटियां अपमानित हो रही। राज्य में अपहरण एक उद्योग बन गया है।

कहा कि यह सरकार पूरी तरह झूठी सरकार साबित हुई है पिछले 6 वर्षों में हेमंत सरकार ने राज्य को रसातल में भेज दिया है।एक भी वादे इस सरकार ने ओर नहीं किए।जनता पूरी तरह ठगी हुई महसूस कर रही है।

कहा कि पेसा कानून के नाम पर भी हेमंत सरकार ने जनता को ठगा है। ऐसे में जनजाति समाज का मोह राज्य सरकार से भंग हो रहा है।

कहा कि आज भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से जनजाति समाज देख रहा है।

उन्होंने समाज के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का गठन कराया है और भाजपा ही इसका सर्वांगीण विकास कर सकती है।

कहा कि धोखे की सरकार के पाप का घड़ा फूटेगा । जनता किसी को माफ नहीं करती।

विजय सिंह गगराई ने पार्टी के नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को वे धरातल पर उतारने केलिए संकल्पित है। उनका तन मन धन पार्टी कार्यों केलिए समर्पित है।

कहा कि पार्टी जो जिम्मेवारी देगी उसे सहर्ष पूरा करेंगे।

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागो के 38 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

1दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराए।

प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कक्षो में उपस्थिती पंजिका का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित विभिन्न अनुभाग के 38 पटल सहायको एवं कर्मचारियो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों एवं पटल का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यो अभिलेखो का रख-रखाव जनसुनवाई व्यवस्था और कार्मिकों की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से सभी कक्षो का निरीक्षण कर सभी कार्मिको की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।इस दौरान उन्होंने अधिकारियो और कर्मचारियो से कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कक्षो में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था और पत्रावलियो के रखरखाव को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने पत्रावलियो का रख रखाव सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियो को आसानी से निकाला जा सके।जिलाधिकारी ने अभिलेख संधारण की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कार्यालयी अनुशासन और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपस्थिति पंजिका के औचक निरीक्षण में ईआरके अनुभाग की सुमन श्रीवास्तव कृति श्रीवास्तव कविता जैस आरए अनुभाग के मनोज कुमार सिंह रेखा श्रीवास्तव जेआरके अनुभाग के अमित अग्रवाल जेए अनुभाग के विवेक कुमार यादव प्रियंका श्रीवास्तव लक्ष्मीशंकर यादव मो0 कौनेन अहमद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनुभाग के आशीष मेहरोत्रा रज्मे हसन जी0सी0 अनुभाग के अब्दुर रहमान सीआरए अनुभाग के महेन्द्र कुमार पाण्डेय मोनिका यादव प्रतिमा श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी नगर अनुभाग के नन्द गोपाल तिवारी राधारमण चौधरी अपर जिलाधिकारी नजूल अनुभाग की रंगोली श्रीवास्तव आफशीन इस्लाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुभाग की रंजना मौर्य आरआरके अनुभाग के राजेश कुमार वर्मा लईश अहमद मंजू श्रीवास्तव सीमा त्रिपाठी केशवी देवी शिवांगी अपर नगर मजिस्टेट प्रथम अनुभाग के मनोज कुमार शर्मा अपर नगर मजिस्टेट चतुर्थ अनुभाग के विनोद कुमार द्विवेदी शिकायत सेल अनुभाग के बृजेश श्रीवास्तव सुधा ऋचा श्रीवास्तव भूलेख अनुभाग के राधेश्याम केसरवानी शस्त्र अनुभाग के प्रदीप कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय के कमल कुमार यादव सुजीत कुमार एवं जिलाधिकारी न्यायालय के सुनील कुमार(द्वितीय)के अनुपस्थित पाये गये।

उत्तर प्रदेश का गौरव बने प्रयागराज के डॉ.दीपक त्रिपाठी

पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 में चयन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यन्त गौरव का क्षण है कि प्रयागराज स्थित नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर के विशेष शिक्षा संकाय में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 के लिए हुआ है।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2026 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से लगभग 120 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियो की आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास और सामर्थ्य को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करने का अवसर भी है।इंडियन डिसएबिलिटी डार्ट्स एसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन उनकी निरन्तर साधना अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ.त्रिपाठी अपने कौशल संकल्प और प्रतिबद्धता से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगे।शैक्षिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ-साथ खेल जगत में यह उपलब्धि डॉ.त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित करती है।उनका चयन विश्वविद्यालय परिवार प्रयागराज जनपद तथा समूचे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।यह सफलता उन असंख्य दिव्यांगजनो के लिए आशा और उत्साह का सन्देश है जो कठिन परिस्थितियो के बावजूद अपने सपनो को साकार करने का साहस रखते हैं।विश्वास है कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का यह राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण दिव्यांग सशक्तिकरण की नई दिशा तय करेगा और आने वाली पीढ़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

अभिभावक और विद्यार्थियों ने लिटिल मास्टर सेफ में स्वाद का लिया आनन्द, साई स्कूल में बच्चे बने स्वाद के सौदागर

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में रविवार को एलिस इन वंडरलैंड थीम पर आयोजित लिटिल मास्टर शेफ में विद्यार्थियों ने अभिभावकों संग व्यंजनों के स्वाद का आनन्द लिया। प्री प्राइमरी से कक्षा एक के विद्यार्थियों ने रोस्टिंग से भूजा बनाया तो डीप फ्राई से पुआ, ब्यायलिंग से टमाटर सूप तो पॉट कुकिंग से वेज विरयानी आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रिलिंग से तैयार सैंडविच सभी को भा गया।

व्यंजनों की स्टॉल पर विशेष परिधान में सजे बच्चे अपने बनाये स्वादिष्ट पकवानों की विशेषता भी बताते रहे। बच्चों के लिए एक विशेष खेल भी रखा गया था जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया।

स्कूल की प्राचार्य प्राची गोयल ने बताया कि लिटिल मास्टर सेफ का उद्देश्य बच्चों में सेहत के साथ स्वाद और रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ाना है।

लिटिल मास्टर सेफ के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चैधरी, रेखा इंगोले, अलका इंगोले, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा सभी अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
25 लाख रुपये रुपए मूल्य के गुमशुदा मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपा

रमेश दूबे

मोबाइल मिलने की सूचना देने पर कई मोबाइल स्वामी हुये आनंद विभोर:- संतकबीरनगर पुलिस को हृदय से दिया धन्यवाद

गुम मोबाइल की चिंता खत्म:-  CEIR पोर्टल से मिल रहा आमजन को सीधा लाभ

तकनीक के सहारे बड़ी सफलता, ओएलएक्स ऐप पर बेचा गया मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला

गैर प्रांत ही नहीं विदेश तक पहुँची पुलिस की तकनिकी पकड़, सऊदी अरब से ट्रेस हुआ गुमशुदा मोबाइल

              पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / सर्विलांस सेल श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी सर्विलांस सेल श्री अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम व थानों के CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारीगण को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे । जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया । मोबाइल मिलने की सूचना देने पर कई मोबाइल स्वामी आनंद विभोर हो गये तथा संतकबीरनगर पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया ।
                               बारामदगी के क्रम में गैर प्रांत बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाड़ु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों समेत विदेश तक पुलिस की तकनिकी पकड़ से सऊदी अरब से सदाबखान पुत्र वसी अहमद निवासी चम्मनगंज कानपुर का मोबाइल बरदहिया बाजार से गुम होने के पश्चात सऊदी अरब से ट्रेस हुआ।
इसी क्रम में 01. संजय चौधरी पुत्र चुरमी निवासी वैशाली बिहार की मोबाइल महराजगंज से, 02. शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण निवासी बैरियो जनपद बलिया का मोबाइल जनपद अम्बेडकरनगर बस्ती बार्डर, 03. नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र निवासी कोपिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर की मोबाइल जनपद गोरखपुर समेत 121 अदद गुमशुदा मोबाइल को संतकबीरनगर की सर्विलांस टीम द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी करायी गयी ।

बरामदगी- 121 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) ।

नोट- चोरी / गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक / ट्रेस किया जा सकता है, शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कॉपी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है ।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम-
 प्रभारी सर्विलांस सेल श्री अभिमन्यु सिंह, का0 अमरजीत मौर्य, का0 नितीश कुमार । 
 जनपद के समस्त थानों पर CEIR.GOV.IN पर नियुक्त सभी कर्मचारीगण ।

नोट- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
झारखंड के हुनर का चीन में बजेगा डंका: 'कौशल उत्कर्ष' के विजेता बने राज्य के राजदूत; हर प्रखंड में खुलेंगे नए कौशल केंद्र

राँची, 30 जनवरी 2026: झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने 39 विजेताओं को सम्मानित किया और घोषणा की कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे।

Image 2Image 3

चीन में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता का रास्ता साफ

मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये युवा केवल पदक विजेता नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली 'India Skills Competition 2026' के लिए झारखंड के राजदूत हैं। प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेता अब ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले राउंड के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहां सफल होने वाले प्रतिभागी विश्व स्तरीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वैश्विक रोजगार के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से MoU

झारखंड के युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के द्वार खुलेंगे।

बेहतर प्रबंधन के लिए राँची की टीम सम्मानित

समारोह के दौरान नवाचार और बेहतर प्रबंधन के लिए राँची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री ने JSDMS को युवाओं का 'सतत सारथी' बताते हुए कौशल विकास के क्षेत्र में झारखंड के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखी।

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
सैकड़ों लोगों के साथ प्रदेश कार्यालय में चक्रधरपुर के विजय सिंह गगराई ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता


Image 2Image 3

भाजपा प्रदेश कार्यालय मे आज मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें चक्रधर पुर के श्री विजय सिंह गगराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री गगराई को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने किया।

श्री गगराई के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुशांत मंडल, हीरालाल खंडाइत , ललित ठाकुर,हारून मेलगांडी, बेसरा पूर्ति,विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, रामू महतो, मार्कस गगराई, वीरसिंह हांसदा, राकेश जोंकों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के आदिवासी,दलित ,पिछड़े सभी वर्गों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यह सरकार विकास विरोधी सरकार है। आए दिन आदिवासी समाज के युवाओं की हत्या हो रही।बहन बेटियां अपमानित हो रही। राज्य में अपहरण एक उद्योग बन गया है।

कहा कि यह सरकार पूरी तरह झूठी सरकार साबित हुई है पिछले 6 वर्षों में हेमंत सरकार ने राज्य को रसातल में भेज दिया है।एक भी वादे इस सरकार ने ओर नहीं किए।जनता पूरी तरह ठगी हुई महसूस कर रही है।

कहा कि पेसा कानून के नाम पर भी हेमंत सरकार ने जनता को ठगा है। ऐसे में जनजाति समाज का मोह राज्य सरकार से भंग हो रहा है।

कहा कि आज भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से जनजाति समाज देख रहा है।

उन्होंने समाज के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का गठन कराया है और भाजपा ही इसका सर्वांगीण विकास कर सकती है।

कहा कि धोखे की सरकार के पाप का घड़ा फूटेगा । जनता किसी को माफ नहीं करती।

विजय सिंह गगराई ने पार्टी के नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को वे धरातल पर उतारने केलिए संकल्पित है। उनका तन मन धन पार्टी कार्यों केलिए समर्पित है।

कहा कि पार्टी जो जिम्मेवारी देगी उसे सहर्ष पूरा करेंगे।

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागो के 38 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

1दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराए।

प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कक्षो में उपस्थिती पंजिका का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित विभिन्न अनुभाग के 38 पटल सहायको एवं कर्मचारियो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों एवं पटल का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यो अभिलेखो का रख-रखाव जनसुनवाई व्यवस्था और कार्मिकों की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से सभी कक्षो का निरीक्षण कर सभी कार्मिको की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।इस दौरान उन्होंने अधिकारियो और कर्मचारियो से कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कक्षो में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था और पत्रावलियो के रखरखाव को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने पत्रावलियो का रख रखाव सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियो को आसानी से निकाला जा सके।जिलाधिकारी ने अभिलेख संधारण की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कार्यालयी अनुशासन और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपस्थिति पंजिका के औचक निरीक्षण में ईआरके अनुभाग की सुमन श्रीवास्तव कृति श्रीवास्तव कविता जैस आरए अनुभाग के मनोज कुमार सिंह रेखा श्रीवास्तव जेआरके अनुभाग के अमित अग्रवाल जेए अनुभाग के विवेक कुमार यादव प्रियंका श्रीवास्तव लक्ष्मीशंकर यादव मो0 कौनेन अहमद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनुभाग के आशीष मेहरोत्रा रज्मे हसन जी0सी0 अनुभाग के अब्दुर रहमान सीआरए अनुभाग के महेन्द्र कुमार पाण्डेय मोनिका यादव प्रतिमा श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी नगर अनुभाग के नन्द गोपाल तिवारी राधारमण चौधरी अपर जिलाधिकारी नजूल अनुभाग की रंगोली श्रीवास्तव आफशीन इस्लाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुभाग की रंजना मौर्य आरआरके अनुभाग के राजेश कुमार वर्मा लईश अहमद मंजू श्रीवास्तव सीमा त्रिपाठी केशवी देवी शिवांगी अपर नगर मजिस्टेट प्रथम अनुभाग के मनोज कुमार शर्मा अपर नगर मजिस्टेट चतुर्थ अनुभाग के विनोद कुमार द्विवेदी शिकायत सेल अनुभाग के बृजेश श्रीवास्तव सुधा ऋचा श्रीवास्तव भूलेख अनुभाग के राधेश्याम केसरवानी शस्त्र अनुभाग के प्रदीप कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय के कमल कुमार यादव सुजीत कुमार एवं जिलाधिकारी न्यायालय के सुनील कुमार(द्वितीय)के अनुपस्थित पाये गये।

उत्तर प्रदेश का गौरव बने प्रयागराज के डॉ.दीपक त्रिपाठी

पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 में चयन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यन्त गौरव का क्षण है कि प्रयागराज स्थित नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर के विशेष शिक्षा संकाय में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन पैरा डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप 2026 के लिए हुआ है।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2026 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से लगभग 120 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियो की आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास और सामर्थ्य को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करने का अवसर भी है।इंडियन डिसएबिलिटी डार्ट्स एसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का चयन उनकी निरन्तर साधना अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ.त्रिपाठी अपने कौशल संकल्प और प्रतिबद्धता से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगे।शैक्षिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ-साथ खेल जगत में यह उपलब्धि डॉ.त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित करती है।उनका चयन विश्वविद्यालय परिवार प्रयागराज जनपद तथा समूचे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।यह सफलता उन असंख्य दिव्यांगजनो के लिए आशा और उत्साह का सन्देश है जो कठिन परिस्थितियो के बावजूद अपने सपनो को साकार करने का साहस रखते हैं।विश्वास है कि डॉ.दीपक कुमार त्रिपाठी का यह राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण दिव्यांग सशक्तिकरण की नई दिशा तय करेगा और आने वाली पीढ़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

अभिभावक और विद्यार्थियों ने लिटिल मास्टर सेफ में स्वाद का लिया आनन्द, साई स्कूल में बच्चे बने स्वाद के सौदागर

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में रविवार को एलिस इन वंडरलैंड थीम पर आयोजित लिटिल मास्टर शेफ में विद्यार्थियों ने अभिभावकों संग व्यंजनों के स्वाद का आनन्द लिया। प्री प्राइमरी से कक्षा एक के विद्यार्थियों ने रोस्टिंग से भूजा बनाया तो डीप फ्राई से पुआ, ब्यायलिंग से टमाटर सूप तो पॉट कुकिंग से वेज विरयानी आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रिलिंग से तैयार सैंडविच सभी को भा गया।

व्यंजनों की स्टॉल पर विशेष परिधान में सजे बच्चे अपने बनाये स्वादिष्ट पकवानों की विशेषता भी बताते रहे। बच्चों के लिए एक विशेष खेल भी रखा गया था जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया।

स्कूल की प्राचार्य प्राची गोयल ने बताया कि लिटिल मास्टर सेफ का उद्देश्य बच्चों में सेहत के साथ स्वाद और रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ाना है।

लिटिल मास्टर सेफ के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चैधरी, रेखा इंगोले, अलका इंगोले, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा सभी अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नरसिंह के.दुबे ”बाबूजी” की 17वीं  पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा स्व.नरसिंह दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज  28 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10.00 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,सुदृढ बालक प्रतियोगिता, पाचन संस्थान पर आधारित वनौषधीयों की प्रदर्शनी, संभाषा प्रतियोगिता, भावपूर्ण श्रद्धांजली, विशुद्ध भोजपुरी-अवधी कवि संमेलन आदी  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शूरुवात दीप प्रज्वलन, धन्वंतरी पूजन और बाबूजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से की गई l नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1127 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा का लाभ लिया l जिसमे रक्त परीक्षण, इसीजी, एक्स-रे आदि नि:शुल्क परीक्षण चिकित्सकों के सलाह के अनुसार किया गया। किफायती दाम में चष्मा वितरण भी किया गया l महाविद्यालय के सभागृह में सुदृढ बालक प्रतियोगिता संपन्न हुईl नालासोपारा के  प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ.जयश्री देशपांडे तथा नालासोपारा के प्रसिद्ध आयुर्वेद के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनम कर्णावत ने बालकों का चयन किया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 1501/-द्वितीय पुरस्कार 1001/- तृतीय पुरस्कार 751/- प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया l  6 माह से 2 साल तक में प्रथम पारितोषिक - शिव योगेश दांडेकर,  द्वितीय पारितोषिक - आदित्य दिगंबर गवळी, तृतीय पारितोषिक. - ताशविक वैष्णव इनको दिया गया l 2 साल से 3 साल तक में प्रथम पारितोषिक - देवांश दीपेश राणे,  द्वितीय पारितोषिक - गार्गी सचिन चव्हाण, तृतीय पारितोषिक -  भूमी सिंह इनको दिया गया l 3 साल से 5 साल तक में प्रथम पारितोषिक - आश्वि सिंह, द्वितीय पारितोषिक - शिवाय मिश्रा,  तृतीय पारितोषिक- नैन्सी तिवारी इन्हें  देकर पुरस्कृत किया गया l
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री माननीय अजित पवार की अकस्मात निधन की सूचना मिलने पर संभाषा प्रतियोगिता के प्रारंभ मे ही  दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजली दि गयी l संभाषा प्रतियोगिता के प्राथमिक दौर में चयनित 82 प्रतियोगियों में से 15  प्रतियोगियों ने अंतिम दौर में हिस्सा लिया l इसमे महाराष्ट्र राज्य के सभी वैद्यकीय, डेंटल ,आयुर्वेद होमिओपॅथी, नर्सिंग,फिजिओथेरपी एवं अन्य क्षेत्र के विद्यार्थीयों ने सहभाग लिया l श्री. निलेश कारखानीस आर्किटेक्ट मुंबई ,श्री. मंदार भानुशे सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी विभागप्रमुख मुंबई युनिव्हर्सिटी,
डॉ. सतीश पांडेय पूर्व अधिष्ठाता सोमय्या विद्या विहार मुंबई युनिव्हर्सिटी इन्होने गुणवत्ता के अनुसार स्पर्धकों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय व उत्तेजनार्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम पुरस्कार गायत्री प्रभात देसले येरला आयुर्वेद काॅलेज, खारघर, मुंबई को, द्वितीय पुरस्कार दिव्या दिपक पाटील नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार कृपाली शंकर वटवकर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को तथा उत्तेजनार्थ चतुर्थ पुरस्कार शर्वरी पद्मनाभ कारखानीस ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील कॉलेज नवी मुंबई को दिया गया।  विजेताओको क्रमशः 10,000/- ,7500/-,5000/-,3000/- नगद रकम, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान  किया गयाl संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे ,संस्था के अध्यक्ष  जयप्रकाश दुबे , डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दुबे,  संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे  एवं सभी निर्णायकों द्वारा मिलकर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
तत्पश्चात भोजपुरी - अवधी कवि संमेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जगदीश पंथी जिला सोनभद्र बिहार,सिपाही पांडे  ’मनमौजी' जिला भभुआ बिहार, निडर ’जौनपुरी’ जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,रसबिहारी पांडे जिला भभुआ बिहार, ॲड राजीव मिश्र जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश ,सुभाष यादव, जिला सिवान बिहार,जवाहरलाल, ’निर्झर' जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश,राम सिंह जिला जौनपुर,उत्तर प्रदेश, अरुण दुबे जिला सुल्तानपूर ,उत्तर प्रदेश,
डॉ श्रीमती मृदुल तिवारी ’महक’ जौनपुर उत्तर प्रदेश इन्होने अपनी भोजपुरी अवधी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें भोजपुरी - अवधी भाषा से जोड़ने का प्रयास किया l कवियों ने हास्य-व्यंग, करूण, शृंगार एवं वीर रस की  कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी भोजपुरी/अवधी भाषी महिलाओं एवं पुरूषों ने कवि संमेलन का भरपूर लुत्फ उठाया । कवि संमेलन के अध्यक्ष सुभाष यादव थे, संचालन निडर ’जौनपुरी' ने किया l मुंबई, ठाणे,पालघर, नवी मुंबई,वापी,  सिल्वासा,दमन क्षेत्र के भोजपुरी एवं अवधी भाषी मान्यवरोंने कविसंमेलन का लाभ लिया l कार्यक्रम का समापन सुरूची भोज से हुआ l
25 लाख रुपये रुपए मूल्य के गुमशुदा मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपा

रमेश दूबे

मोबाइल मिलने की सूचना देने पर कई मोबाइल स्वामी हुये आनंद विभोर:- संतकबीरनगर पुलिस को हृदय से दिया धन्यवाद

गुम मोबाइल की चिंता खत्म:-  CEIR पोर्टल से मिल रहा आमजन को सीधा लाभ

तकनीक के सहारे बड़ी सफलता, ओएलएक्स ऐप पर बेचा गया मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला

गैर प्रांत ही नहीं विदेश तक पहुँची पुलिस की तकनिकी पकड़, सऊदी अरब से ट्रेस हुआ गुमशुदा मोबाइल

              पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / सर्विलांस सेल श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी सर्विलांस सेल श्री अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम व थानों के CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारीगण को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे । जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया । मोबाइल मिलने की सूचना देने पर कई मोबाइल स्वामी आनंद विभोर हो गये तथा संतकबीरनगर पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया ।
                               बारामदगी के क्रम में गैर प्रांत बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाड़ु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों समेत विदेश तक पुलिस की तकनिकी पकड़ से सऊदी अरब से सदाबखान पुत्र वसी अहमद निवासी चम्मनगंज कानपुर का मोबाइल बरदहिया बाजार से गुम होने के पश्चात सऊदी अरब से ट्रेस हुआ।
इसी क्रम में 01. संजय चौधरी पुत्र चुरमी निवासी वैशाली बिहार की मोबाइल महराजगंज से, 02. शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण निवासी बैरियो जनपद बलिया का मोबाइल जनपद अम्बेडकरनगर बस्ती बार्डर, 03. नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र निवासी कोपिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर की मोबाइल जनपद गोरखपुर समेत 121 अदद गुमशुदा मोबाइल को संतकबीरनगर की सर्विलांस टीम द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी करायी गयी ।

बरामदगी- 121 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) ।

नोट- चोरी / गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक / ट्रेस किया जा सकता है, शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कॉपी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है ।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम-
 प्रभारी सर्विलांस सेल श्री अभिमन्यु सिंह, का0 अमरजीत मौर्य, का0 नितीश कुमार । 
 जनपद के समस्त थानों पर CEIR.GOV.IN पर नियुक्त सभी कर्मचारीगण ।

नोट- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है ।