Gaya

51 min ago

आमस पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा, थानाध्यक्ष ने कहां- सेल टैक्स के अधिकारी आकर अवैध लोडिंग या कागजात का करेंगे जांच

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है। दरअसल गया जिले के आमस थाना की पुलिस ने रविवार को दोपहर में कोयला से लदे एक ट्रक को पकड़ा है।

इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है। चुंकी यह सेल टैक्स का मामला है, इसलिए थाना में सन्हा दर्ज करते हुए सेल टैक्स के अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है।

सेल टैक्स के अधिकारी ही आकर अवैध लोडिंग है या संबंधित कागजात की जांच करेंगे। क्योंकि हम तो नहीं जानते हैं कि कागजात सही है या गलत है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Jharkhand

8 hours ago

धनबाद से कोंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने के लिए मांगा जनता से वोट

झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह का शनिवार 18 मई को जनसंपर्क अभियान अपने सबाब पर रहा है। आज के जनसंपर्क से पूर्व सुबह नवाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में ‘सांसद का चुनाव कैसे होना चाहिए और एक मतदाता की हैसियत से हमारी क्या भूमिका होनी चाइए’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ। लोकसभा क्षेत्र के तेलीडीह महतो कालोनी स्थित प्रसाद बीज भंडार के पास जोरदार जनसंपर्क चलाया गया।

जनसंपर्क सह रोड शो में हजारों लोगों ने भाग लिया।

 खुली गाड़ी में सवार प्रत्याशी अनुपमा सिंह लोगों के अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने क्षेत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और भय आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने और देश इंडिया महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। बजरंग अखाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार और धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ढुलू महतो पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तानाशाह की सरकार तो दूसरी तरह भय और आतंक के पर्याय बन चुके ढुल्लू महतो चार सौ पार करने के सपने देख रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि देश और धनबाद की जनता अब जाग चुकी है। अनुपमा सिंह ने कहा कि बाघमारा विधनसभा क्षेत्र की स्थिति से कौन वाकिफ नहीं है।

बाघमारा का विधायक जब से ढुलू महतो बने तब से वहां के बड़े व्यवसाई किस तरह से पलायन कर गए ये किसी से छुपी नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं क्या धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी वही स्थिति पैदा करना उचित होगा? देश और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो इंडिया महा गठबंधन को मजबूत करें। अनुपमा सिंह ने कांग्रेस को भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील।

इसके आलावा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का तेलीडीह महतो कालोनी, नेहाल मोड़, बजरंग अखाड़ा, दास टोला हरि मंदिर, मेहरा टोला अंबेडकर चौक, मांझी थान, पिपरा टांड, खेदाडीह, माईथान, जोड़ा मंदिर, बांधगौड़ा, बरटांड, नारायणपुर मंडल टोला, नारायणपुर इमली पेड़, भांगा बाजार, बहादुर मोड़, कांसी टांड, कदुआगौडा, चितागी, घटियाली, जाला, सुनता, सतनपुर व बाडियाडीह, सेक्टर एक बीएमपी कैंप नियर शिव मंदिर, दुंदी बाजार, बोकारो सेक्टर 4 ई स्ट्रीट 8 हनुमान मंदिर के सामने आदि स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चला व कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया। इस बीच लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला।

Raipur

9 hours ago

*ओडिशा में गरजे बृजमोहन अग्रवाल, नवीन सरकार पर साधा निशाना*

रायपुर/संबलपुर-      छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को पार्टी चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा के संबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र के पक्ष में जनसंपर्क किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उन्होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा।बृजमोहन अग्रवाल ने ओडिशा नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार राज्य के संसाधनों को पूरी तरह से लूटा है। राज्य को कंगाल बना दिया है पटनायक और पांडियन की नजर अब जगन्नाथ मंदिर के रत्नभंडार पर है। जिसकी चाभी को उन्होंने छुपा लिया है। लेकिन भाजपा उनके मकसद को पूरा नहीं होने देगी। बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार को नवीन पटनायक का ओडिशा और ओड़िया से कोई लगाव या नाता नहीं है। राज्य की सरकार को पटनायक नहीं बल्कि पांडियन चला रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से राज्य में खुशहाली लाने के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Ayodhya

9 hours ago

विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का किया साक्षात्कार : रितेश पाण्डेय

अयोध्या।अम्बेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के हैदरगंज बाजार धोबना चौराहे पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया । पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के संयोजन में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

प्रत्याशी व अम्बेडकर नगर सांसद रितेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, आलोक सिंह रोहित ने रैली को सम्बोधित किया।

सांसद व प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित है। आज जब प्रधानमंत्री बोलते है तो पूरी दुनिया सुनती है। विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है। उसे कुछ शब्दों में नही कहा जा सकता है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, वंचित, दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया गया है।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश की जनता ने मोदी की गारंटी को घर- घर पहुंचते देखा है। इन गारंटीयों के बल पर करोड़ो लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आते देखा है। उनके नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में सफलता ने नित नए आयाम गढे़ गए है।

अयोध्या से फोरलेन के माध्यम से अम्बेडकर नगर की कनेक्टिविटी की गई। योजनाओं के माध्यम से सभी पात्र का कल्याण किया गया। इस बार जनता विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कारण स्वंय ही चुनाव लड़वा रही है। देश में चार जून को भगवा लहराने का मन देश की जनता ने बना लिया है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने महान लोकातांत्रिक व संवैधानिक परम्पराओं के साथ-साथ देश ने सांस्कृतिक विरासत का सम्मान देखा है। अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने पांच सौ वर्षों के कलंक को हटते देखा है।

भारत के मान बिंदुओं को विश्व पटल पर स्थापित होते देखा है। आलोक सिंह रोहित ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।

Dumka

9 hours ago

दुमका : पीएम मोदी के नेतृत्व में लिखा गया विकास का स्वर्णिम अध्याय, युवाओं ने कस ली है कमर - प्रदीप वर्मा

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ० प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखा गया। 

कहा कि आज जो नौजवान पार्टी से जुड़कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं वही भविष्य की भाजपा है और यही नौजवान आगे चलकर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

श्री वर्मा रविवार को प्रधान चुनाव कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने की। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ता दोगुनी ताकत के साथ फिर एक बार भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तेज गति से हो रही विकास कार्यों की जानकारी युवाओं और ग्रामीणों के बीच में अधिक से अधिक पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी युवा मोर्चा के 

 के कंधों पर है।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा देश भर में भाजपा की सरकार को तीसरी बार जीत दिलवाने के लिए कमर कस चुके है। युवा मोर्चा गांव में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुँचा रहे है। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है। आज झारखंड राज्य में युवा बेरोजगार हैं। इसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव में देगा और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रहेंगी। कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडलों में बाइक रैली तथा चौपाल लगाकर जनता को केंद्र की योजनाओं को बताएंगे। वहीं पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन सोरेन ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ क्षेत्र में उतरने का आह्वान किया। बैठक का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री अमन राज एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप पांडे ने किया।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत, अविनाश सोरेन, जिला महामंत्री अमन हरि, साधन मंडल, चंदन रावत, दीप्तांसु कोचगवे, मनीष कुमार, दर्शन हेंब्रम, बासुदेव झा, मणिलाल गिरी, अविनाश मंडल, गोपीनाथ दत्ता, अंकित केशरी, मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार, पकज झा, धर्मराज मंडल, साधिन लोहार, सूरज पाल, शक्ति दरबे, सरोज यादव, अमित कुमार, ओम कुमार साह, अभिजीत सुमन, विकास भगत, हेमंत साह, गणेश दास, मनोज मंडल सहित युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी तथा पंचायत के संयोजक और सहसंयोजक मौजूद थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

NANDANDUMRI

10 hours ago

मतदान कर्मियों ने डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में किया जाम , वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध किया नारेबाजी ,
डुमरी:कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने जा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों मतदान कर्मियों ने रविवार की सुबह
वाहन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आक्रोशित होकर
डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में जाम करके
स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे वहीं
लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने से पथ के दोनों ओर और पुराना जीटी रोड में वाहनों की लम्बी कतार लग
गयी।जाम की सूचना पाकर एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना बीआरसीसी जयकुमार तिवारी जाम स्थल पहुंच आक्रोशित मतदान कर्मियों को समझा कर अनुमंडल कार्यालय सभागार ले गये
जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ वहीं अनुमण्डल कार्यालय सभागार में सभी मतदान कर्मियों को पानी,
चाय और अल्पाहार स्वरूप फल खिलाया तत्पश्चात जिला से वाहन पहुंचने पर करीब 9 बजे सभी मतदान कर्मियों को जिला डिस्पैच सेंटर रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में मतदान कर्मियों ने बताया कि कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग बूथों में ड्यूटी लगाया गया है जिसके लिए जिला के अलग अलग स्थानों में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां हम सभी को सुबह 5:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना था जिसको लेकर हमसभी मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे बुलाया गया था लेकिन जब हमसभी मतदान कर्मी सुबह विभिन्न क्षेत्रों से डुमरी पहुंचे तो वाहन का कोई अतापता नहीं था और ना ही
कोई कुछ बताने वाला था।बताया कि काफी इंतजार करने के बाद जब वाहन नहीं पहुंचा तो विरोध जताने के लिए सड़क जाम करना पड़ा।इस दौरान कमल किशोर महतो,डीलचन्द महतो,भोलाराम क्रान्ति,संजय
यादव,राजेश कुमार,हीरालाल महतो,बालेश्वर महतो,
नागेश्वर महतो,सोहराय महतो,प्रयाग महतो,जानकी महतो,सुरेन्द्र पांडेय,बिनोद प्रसाद महतो,सुदीप पांडेय,
बिरेन्द्र पांडेय,राजकुमार पांडेय,संजय कुमार,कमला
प्रसाद आदि दर्जनों मतदान कर्मी उपस्थित थे इधर
एसडीएम शहजाद परवेज ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर ले जाने के लिए वाहन समय पर नहीं आने के कारण मतदान कर्मियों में थोड़ा आक्रोश था जिसे सलटा लिया गया।बताया कि वाहन जिला से रात्रि को ही डुमरी आने वाला था लेकिन किसी कारण
से नहीं आ पाया जिससे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुयी।

durgabhashkar72

10 hours ago

मोतीहारी  वैश्य समाज को गोलबंद करने मोतिहारी पहुंचे तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद विधायक




लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुमार लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं लोगों से समर्थन मांग रहे हैं इसी कड़ी में आज वैश्य समाज को गोलबंद करने मोतिहारी पहुंचे राजद के विधायक रणविजय शाहू ने शहर के मीना बाजार में बैठक की । इस अवसर पर साहू समाज व वैश्य समाज के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे सभी ने इस बार राजेश कुमार को जिताने की अपील की वही राजद विधायक सह तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह पर विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राधा मोहन सिंह 25 वर्षों से मोतिहारी के सांसद हैं लेकिन मोतिहारी का विकास नहीं हो पाया है वही तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष और राजद के विधायक रणविजय साहू ने एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा की समाज का मोह भंग एनडीए गठबंधन से हो रहा है और जो वैश्य समाज का वोट है वह अब महागठबंधन को मिलेगा इसलिए राजेश कुमार की जीत सुनिश्चित है सभी समाज के लोग के जुट होकर महागठबंधन को वोट देने का काम करें

Gaya

10 hours ago

मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : छोटे-छोटे तीरंदाजों ने लगाया अचूक निशाना

गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा पहली दो दिवसीय बार प्रथम इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतायोगिता 19 व 20 मई को किया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस भीषण गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे तीरंदाजों ने अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाते हुए अपनी और स्कोरिंग किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें इंडियन राउंड, रिकवर व कंपाउंड राउंड के सभी वर्गों में प्रतियोगिता की जा रही है।

वही, मगध आर्चरी फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों मैं कंपटीशन की भावना आये, इसे देखते हुए यह इंटर स्कूल ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में कंपटीशन की भावना बढ़ेगी और एक अच्छे तीरंदाज बन सके और गया और देश का नाम रोशन करें इसको लेकर यहां बच्चों को इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें पेरेंट्स के भी काफी मेहनत है जो बच्चों को समय पर ग्राउंड पर लाते हैं, उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को बावजूद भी बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

वही, इस मौके पर फर्स्ट गया इंटरनेशनल स्कूल एंड ओपन आर्चरी चैंपियनशिप के प्रेसिडेंट व शहर के जाने-माने वरिष्ठ डॉक्टर डॉ रतन कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे अपने छुपे हुए प्रतिभा को इस चैंपियनशिप के जरिए बाहर निकलने का काम करेंगे,काफी छोटे-छोटे बच्चे हैं जो और आर्चरी में अपना दमखम दिखाएंगे और आने वाले दिनों में यह बच्चे भी हमारे गया बिहार और देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे, वही तीरंदाजी के कोच जयप्रकाश को भी कहां कि जयप्रकाश के कारण ने बच्चे तीरंदाजी में आगे आ रहे हैं।

गया से मनीष कुमार

mirzapur

10 hours ago

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री रहे कैलाश चौरसिया की भतीजी पूनम चौरसिया ने थामा भाजपा का दामन

मीरजापुर। जिले की राजनीति में रविवार को बड़ा बदलाव हो गया। भाजपा को घेरने में जुटी सपा को तगड़ा झटका लगा है। यहां के नगर विधायक रहे और सपा सरकार में मंत्री कैलाश चौरसिया की भतीजी ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

नगर की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले तथा सपा में दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश चौरसिया दो विधानसभा चुनाव में हार का सामना करते हुए आएं हैं। अब भतीजी के ऐन चुनाव के समय भाजपा का दामन थाम लेने से बहज छिड़ गई है।

नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति ओम प्रकाश चौरसिया की बेटी व राजेंद्र सिसोदिया की पुत्र वधु श्रीमती पूनम चौरसिया पूजा ने रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ नरेंद्र मोदी की विचारधारा व भाजपा के कार्यों से प्रभावित हो भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला सम्मेलन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र एवं मीरजापुर की जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती कमलावती सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम शर्मा की गरिमामई उपस्थिति में पूनम ने भाजपा का दामन थामा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा पटेल की अध्यक्षता में यह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें एनडीए की संयुक्त सांसद प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी मंचासीन रहीं।

पूनम चौरसिया ने बताया कि आज भाजपा ने अपने विकास कार्यों और भविष्य की पुख्ता तैयारी से विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया है। आज की जनता अब झूठे व कोरे आश्वासन से नहीं वरन राष्ट्रोपयोगी व विकास कार्यों को देखकर अपना चुनाव करती है। उन्होंने भरे मंच से सभी महिलाओं को मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और बताया कि अब से पूर्व किसी भी प्रधानमंत्री ने केवल महिलाओं का प्रयोग वोट बैंक के रूप में ही किया था, पर आज हम समाज से लेकर सदन तक अपनी स्थिति देख सकते हैं। चाहे वह तीन तलाक से छुटकारा, अपना मकान, गैस, इज्जत घर, महिला थाना, उचित चिकित्सा के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह आदि कितनी योजनाएं सीधे हम महिलाओं को मोदी जी द्वारा मिल रही हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि मोदी जी को और मजबूत बनाएं व खुद भी मजबूत बनें।

कहा इस बार पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाये। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी महिला मोर्चा, आयुषी श्रीमाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा निर्मल राय, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सिंह प्रेमशिला सिंह, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

mirzapur

10 hours ago

एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने की दोस्त की हत्या

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज अंदाज में खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने ही दोस्त की हत्या की थी। पत्नि और दोस्त की संपत्ति के लिऐ साथी के साथ मिलकर दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया था।

दोस्त को घर बुलाकर शराब पिलाकर नशे की हालत में हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला था। लोहे के रॉड से सर पर वार कर की दोस्त की निर्मम हत्या कर पहचान छुपाने के लिऐ ईंट पत्थर से कूंचा मृतक का चेहरा विकृत कर दिया था। आरोपी दिनेश मौर्य कछवां थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव के मुन्ना मौर्या का 15 मई को गांव के बाहर शव मिला था। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थीं। बताते चलें कि कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव के बाहर मुन्ना मौर्या की लाश मिली थी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुन्ना मौर्या की हत्या करने के सम्बन्ध में पिता ने तहरीर दी थी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार 19 मई 2024 को थाना कछवां व एसओजी,सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैंसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये दिनेश मौर्या पुत्र शीतला प्रसाद मौर्या व गणेश बिन्द पुत्र जोखू बिन्द निवासीगण गोधना को गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का राड एल नूमा व ईट का टुकडा बरामद किया गया।

एकतरफा प्रेम बना हत्या का कारण

गिरफ्तार हत्यारों द्वारा पूछताछ में बताया गया की दिनेश मौर्या, मुन्ना मौर्या(मृतक) की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था तथा मुन्ना मौर्या की जमीन हड़पने की लालच में अपने साथी गणेश बिन्द के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से मुन्ना मौर्या को शराब पिलाकर घर जाते समय ईट व लोहे के राड से मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे दिनेश मौर्या का आपराधिक इतिहास होना बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक कछवां थाना पर कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।

Gaya

51 min ago

आमस पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा, थानाध्यक्ष ने कहां- सेल टैक्स के अधिकारी आकर अवैध लोडिंग या कागजात का करेंगे जांच

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है। दरअसल गया जिले के आमस थाना की पुलिस ने रविवार को दोपहर में कोयला से लदे एक ट्रक को पकड़ा है।

इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है। चुंकी यह सेल टैक्स का मामला है, इसलिए थाना में सन्हा दर्ज करते हुए सेल टैक्स के अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है।

सेल टैक्स के अधिकारी ही आकर अवैध लोडिंग है या संबंधित कागजात की जांच करेंगे। क्योंकि हम तो नहीं जानते हैं कि कागजात सही है या गलत है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Jharkhand

8 hours ago

धनबाद से कोंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने के लिए मांगा जनता से वोट

झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह का शनिवार 18 मई को जनसंपर्क अभियान अपने सबाब पर रहा है। आज के जनसंपर्क से पूर्व सुबह नवाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में ‘सांसद का चुनाव कैसे होना चाहिए और एक मतदाता की हैसियत से हमारी क्या भूमिका होनी चाइए’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ। लोकसभा क्षेत्र के तेलीडीह महतो कालोनी स्थित प्रसाद बीज भंडार के पास जोरदार जनसंपर्क चलाया गया।

जनसंपर्क सह रोड शो में हजारों लोगों ने भाग लिया।

 खुली गाड़ी में सवार प्रत्याशी अनुपमा सिंह लोगों के अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने क्षेत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और भय आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने और देश इंडिया महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। बजरंग अखाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार और धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ढुलू महतो पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तानाशाह की सरकार तो दूसरी तरह भय और आतंक के पर्याय बन चुके ढुल्लू महतो चार सौ पार करने के सपने देख रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि देश और धनबाद की जनता अब जाग चुकी है। अनुपमा सिंह ने कहा कि बाघमारा विधनसभा क्षेत्र की स्थिति से कौन वाकिफ नहीं है।

बाघमारा का विधायक जब से ढुलू महतो बने तब से वहां के बड़े व्यवसाई किस तरह से पलायन कर गए ये किसी से छुपी नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं क्या धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी वही स्थिति पैदा करना उचित होगा? देश और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो इंडिया महा गठबंधन को मजबूत करें। अनुपमा सिंह ने कांग्रेस को भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील।

इसके आलावा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का तेलीडीह महतो कालोनी, नेहाल मोड़, बजरंग अखाड़ा, दास टोला हरि मंदिर, मेहरा टोला अंबेडकर चौक, मांझी थान, पिपरा टांड, खेदाडीह, माईथान, जोड़ा मंदिर, बांधगौड़ा, बरटांड, नारायणपुर मंडल टोला, नारायणपुर इमली पेड़, भांगा बाजार, बहादुर मोड़, कांसी टांड, कदुआगौडा, चितागी, घटियाली, जाला, सुनता, सतनपुर व बाडियाडीह, सेक्टर एक बीएमपी कैंप नियर शिव मंदिर, दुंदी बाजार, बोकारो सेक्टर 4 ई स्ट्रीट 8 हनुमान मंदिर के सामने आदि स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चला व कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया। इस बीच लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला।

Raipur

9 hours ago

*ओडिशा में गरजे बृजमोहन अग्रवाल, नवीन सरकार पर साधा निशाना*

रायपुर/संबलपुर-      छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को पार्टी चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा के संबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र के पक्ष में जनसंपर्क किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उन्होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा।बृजमोहन अग्रवाल ने ओडिशा नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार राज्य के संसाधनों को पूरी तरह से लूटा है। राज्य को कंगाल बना दिया है पटनायक और पांडियन की नजर अब जगन्नाथ मंदिर के रत्नभंडार पर है। जिसकी चाभी को उन्होंने छुपा लिया है। लेकिन भाजपा उनके मकसद को पूरा नहीं होने देगी। बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार को नवीन पटनायक का ओडिशा और ओड़िया से कोई लगाव या नाता नहीं है। राज्य की सरकार को पटनायक नहीं बल्कि पांडियन चला रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से राज्य में खुशहाली लाने के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Ayodhya

9 hours ago

विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का किया साक्षात्कार : रितेश पाण्डेय

अयोध्या।अम्बेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के हैदरगंज बाजार धोबना चौराहे पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया । पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के संयोजन में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

प्रत्याशी व अम्बेडकर नगर सांसद रितेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, आलोक सिंह रोहित ने रैली को सम्बोधित किया।

सांसद व प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित है। आज जब प्रधानमंत्री बोलते है तो पूरी दुनिया सुनती है। विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है। उसे कुछ शब्दों में नही कहा जा सकता है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, वंचित, दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया गया है।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश की जनता ने मोदी की गारंटी को घर- घर पहुंचते देखा है। इन गारंटीयों के बल पर करोड़ो लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आते देखा है। उनके नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में सफलता ने नित नए आयाम गढे़ गए है।

अयोध्या से फोरलेन के माध्यम से अम्बेडकर नगर की कनेक्टिविटी की गई। योजनाओं के माध्यम से सभी पात्र का कल्याण किया गया। इस बार जनता विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कारण स्वंय ही चुनाव लड़वा रही है। देश में चार जून को भगवा लहराने का मन देश की जनता ने बना लिया है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने महान लोकातांत्रिक व संवैधानिक परम्पराओं के साथ-साथ देश ने सांस्कृतिक विरासत का सम्मान देखा है। अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने पांच सौ वर्षों के कलंक को हटते देखा है।

भारत के मान बिंदुओं को विश्व पटल पर स्थापित होते देखा है। आलोक सिंह रोहित ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।

Dumka

9 hours ago

दुमका : पीएम मोदी के नेतृत्व में लिखा गया विकास का स्वर्णिम अध्याय, युवाओं ने कस ली है कमर - प्रदीप वर्मा

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ० प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखा गया। 

कहा कि आज जो नौजवान पार्टी से जुड़कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं वही भविष्य की भाजपा है और यही नौजवान आगे चलकर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

श्री वर्मा रविवार को प्रधान चुनाव कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने की। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ता दोगुनी ताकत के साथ फिर एक बार भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तेज गति से हो रही विकास कार्यों की जानकारी युवाओं और ग्रामीणों के बीच में अधिक से अधिक पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी युवा मोर्चा के 

 के कंधों पर है।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा देश भर में भाजपा की सरकार को तीसरी बार जीत दिलवाने के लिए कमर कस चुके है। युवा मोर्चा गांव में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुँचा रहे है। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है। आज झारखंड राज्य में युवा बेरोजगार हैं। इसका जवाब युवा वर्ग इस लोकसभा चुनाव में देगा और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रहेंगी। कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडलों में बाइक रैली तथा चौपाल लगाकर जनता को केंद्र की योजनाओं को बताएंगे। वहीं पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन सोरेन ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ क्षेत्र में उतरने का आह्वान किया। बैठक का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री अमन राज एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप पांडे ने किया।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत, अविनाश सोरेन, जिला महामंत्री अमन हरि, साधन मंडल, चंदन रावत, दीप्तांसु कोचगवे, मनीष कुमार, दर्शन हेंब्रम, बासुदेव झा, मणिलाल गिरी, अविनाश मंडल, गोपीनाथ दत्ता, अंकित केशरी, मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार, पकज झा, धर्मराज मंडल, साधिन लोहार, सूरज पाल, शक्ति दरबे, सरोज यादव, अमित कुमार, ओम कुमार साह, अभिजीत सुमन, विकास भगत, हेमंत साह, गणेश दास, मनोज मंडल सहित युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी तथा पंचायत के संयोजक और सहसंयोजक मौजूद थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

NANDANDUMRI

10 hours ago

मतदान कर्मियों ने डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में किया जाम , वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध किया नारेबाजी ,
डुमरी:कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने जा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों मतदान कर्मियों ने रविवार की सुबह
वाहन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आक्रोशित होकर
डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में जाम करके
स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे वहीं
लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने से पथ के दोनों ओर और पुराना जीटी रोड में वाहनों की लम्बी कतार लग
गयी।जाम की सूचना पाकर एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना बीआरसीसी जयकुमार तिवारी जाम स्थल पहुंच आक्रोशित मतदान कर्मियों को समझा कर अनुमंडल कार्यालय सभागार ले गये
जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ वहीं अनुमण्डल कार्यालय सभागार में सभी मतदान कर्मियों को पानी,
चाय और अल्पाहार स्वरूप फल खिलाया तत्पश्चात जिला से वाहन पहुंचने पर करीब 9 बजे सभी मतदान कर्मियों को जिला डिस्पैच सेंटर रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में मतदान कर्मियों ने बताया कि कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग बूथों में ड्यूटी लगाया गया है जिसके लिए जिला के अलग अलग स्थानों में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां हम सभी को सुबह 5:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना था जिसको लेकर हमसभी मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे बुलाया गया था लेकिन जब हमसभी मतदान कर्मी सुबह विभिन्न क्षेत्रों से डुमरी पहुंचे तो वाहन का कोई अतापता नहीं था और ना ही
कोई कुछ बताने वाला था।बताया कि काफी इंतजार करने के बाद जब वाहन नहीं पहुंचा तो विरोध जताने के लिए सड़क जाम करना पड़ा।इस दौरान कमल किशोर महतो,डीलचन्द महतो,भोलाराम क्रान्ति,संजय
यादव,राजेश कुमार,हीरालाल महतो,बालेश्वर महतो,
नागेश्वर महतो,सोहराय महतो,प्रयाग महतो,जानकी महतो,सुरेन्द्र पांडेय,बिनोद प्रसाद महतो,सुदीप पांडेय,
बिरेन्द्र पांडेय,राजकुमार पांडेय,संजय कुमार,कमला
प्रसाद आदि दर्जनों मतदान कर्मी उपस्थित थे इधर
एसडीएम शहजाद परवेज ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर ले जाने के लिए वाहन समय पर नहीं आने के कारण मतदान कर्मियों में थोड़ा आक्रोश था जिसे सलटा लिया गया।बताया कि वाहन जिला से रात्रि को ही डुमरी आने वाला था लेकिन किसी कारण
से नहीं आ पाया जिससे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुयी।

durgabhashkar72

10 hours ago

मोतीहारी  वैश्य समाज को गोलबंद करने मोतिहारी पहुंचे तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद विधायक




लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुमार लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं लोगों से समर्थन मांग रहे हैं इसी कड़ी में आज वैश्य समाज को गोलबंद करने मोतिहारी पहुंचे राजद के विधायक रणविजय शाहू ने शहर के मीना बाजार में बैठक की । इस अवसर पर साहू समाज व वैश्य समाज के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे सभी ने इस बार राजेश कुमार को जिताने की अपील की वही राजद विधायक सह तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह पर विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राधा मोहन सिंह 25 वर्षों से मोतिहारी के सांसद हैं लेकिन मोतिहारी का विकास नहीं हो पाया है वही तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष और राजद के विधायक रणविजय साहू ने एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा की समाज का मोह भंग एनडीए गठबंधन से हो रहा है और जो वैश्य समाज का वोट है वह अब महागठबंधन को मिलेगा इसलिए राजेश कुमार की जीत सुनिश्चित है सभी समाज के लोग के जुट होकर महागठबंधन को वोट देने का काम करें

Gaya

10 hours ago

मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : छोटे-छोटे तीरंदाजों ने लगाया अचूक निशाना

गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा पहली दो दिवसीय बार प्रथम इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतायोगिता 19 व 20 मई को किया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस भीषण गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे तीरंदाजों ने अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाते हुए अपनी और स्कोरिंग किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें इंडियन राउंड, रिकवर व कंपाउंड राउंड के सभी वर्गों में प्रतियोगिता की जा रही है।

वही, मगध आर्चरी फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों मैं कंपटीशन की भावना आये, इसे देखते हुए यह इंटर स्कूल ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में कंपटीशन की भावना बढ़ेगी और एक अच्छे तीरंदाज बन सके और गया और देश का नाम रोशन करें इसको लेकर यहां बच्चों को इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें पेरेंट्स के भी काफी मेहनत है जो बच्चों को समय पर ग्राउंड पर लाते हैं, उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को बावजूद भी बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

वही, इस मौके पर फर्स्ट गया इंटरनेशनल स्कूल एंड ओपन आर्चरी चैंपियनशिप के प्रेसिडेंट व शहर के जाने-माने वरिष्ठ डॉक्टर डॉ रतन कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे अपने छुपे हुए प्रतिभा को इस चैंपियनशिप के जरिए बाहर निकलने का काम करेंगे,काफी छोटे-छोटे बच्चे हैं जो और आर्चरी में अपना दमखम दिखाएंगे और आने वाले दिनों में यह बच्चे भी हमारे गया बिहार और देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे, वही तीरंदाजी के कोच जयप्रकाश को भी कहां कि जयप्रकाश के कारण ने बच्चे तीरंदाजी में आगे आ रहे हैं।

गया से मनीष कुमार

mirzapur

10 hours ago

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री रहे कैलाश चौरसिया की भतीजी पूनम चौरसिया ने थामा भाजपा का दामन

मीरजापुर। जिले की राजनीति में रविवार को बड़ा बदलाव हो गया। भाजपा को घेरने में जुटी सपा को तगड़ा झटका लगा है। यहां के नगर विधायक रहे और सपा सरकार में मंत्री कैलाश चौरसिया की भतीजी ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

नगर की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले तथा सपा में दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश चौरसिया दो विधानसभा चुनाव में हार का सामना करते हुए आएं हैं। अब भतीजी के ऐन चुनाव के समय भाजपा का दामन थाम लेने से बहज छिड़ गई है।

नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति ओम प्रकाश चौरसिया की बेटी व राजेंद्र सिसोदिया की पुत्र वधु श्रीमती पूनम चौरसिया पूजा ने रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ नरेंद्र मोदी की विचारधारा व भाजपा के कार्यों से प्रभावित हो भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला सम्मेलन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र एवं मीरजापुर की जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती कमलावती सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम शर्मा की गरिमामई उपस्थिति में पूनम ने भाजपा का दामन थामा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा पटेल की अध्यक्षता में यह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें एनडीए की संयुक्त सांसद प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी मंचासीन रहीं।

पूनम चौरसिया ने बताया कि आज भाजपा ने अपने विकास कार्यों और भविष्य की पुख्ता तैयारी से विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया है। आज की जनता अब झूठे व कोरे आश्वासन से नहीं वरन राष्ट्रोपयोगी व विकास कार्यों को देखकर अपना चुनाव करती है। उन्होंने भरे मंच से सभी महिलाओं को मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और बताया कि अब से पूर्व किसी भी प्रधानमंत्री ने केवल महिलाओं का प्रयोग वोट बैंक के रूप में ही किया था, पर आज हम समाज से लेकर सदन तक अपनी स्थिति देख सकते हैं। चाहे वह तीन तलाक से छुटकारा, अपना मकान, गैस, इज्जत घर, महिला थाना, उचित चिकित्सा के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह आदि कितनी योजनाएं सीधे हम महिलाओं को मोदी जी द्वारा मिल रही हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि मोदी जी को और मजबूत बनाएं व खुद भी मजबूत बनें।

कहा इस बार पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाये। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी महिला मोर्चा, आयुषी श्रीमाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा निर्मल राय, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सिंह प्रेमशिला सिंह, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

mirzapur

10 hours ago

एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने की दोस्त की हत्या

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज अंदाज में खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने ही दोस्त की हत्या की थी। पत्नि और दोस्त की संपत्ति के लिऐ साथी के साथ मिलकर दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया था।

दोस्त को घर बुलाकर शराब पिलाकर नशे की हालत में हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला था। लोहे के रॉड से सर पर वार कर की दोस्त की निर्मम हत्या कर पहचान छुपाने के लिऐ ईंट पत्थर से कूंचा मृतक का चेहरा विकृत कर दिया था। आरोपी दिनेश मौर्य कछवां थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव के मुन्ना मौर्या का 15 मई को गांव के बाहर शव मिला था। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थीं। बताते चलें कि कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव के बाहर मुन्ना मौर्या की लाश मिली थी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुन्ना मौर्या की हत्या करने के सम्बन्ध में पिता ने तहरीर दी थी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार 19 मई 2024 को थाना कछवां व एसओजी,सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैंसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये दिनेश मौर्या पुत्र शीतला प्रसाद मौर्या व गणेश बिन्द पुत्र जोखू बिन्द निवासीगण गोधना को गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का राड एल नूमा व ईट का टुकडा बरामद किया गया।

एकतरफा प्रेम बना हत्या का कारण

गिरफ्तार हत्यारों द्वारा पूछताछ में बताया गया की दिनेश मौर्या, मुन्ना मौर्या(मृतक) की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था तथा मुन्ना मौर्या की जमीन हड़पने की लालच में अपने साथी गणेश बिन्द के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से मुन्ना मौर्या को शराब पिलाकर घर जाते समय ईट व लोहे के राड से मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे दिनेश मौर्या का आपराधिक इतिहास होना बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक कछवां थाना पर कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।