नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा गोवंशों को रेडियम पट्टा पहनाया
बलरामपुर 2 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर विक्की गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर में छुट्टा गौवंशो को गुड और पूडी खिलाकर उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाया, ज्ञातव्य हो कि नगर के बाजार तथा आसपास सड़क पर छुट्टा गौवंसों से अक्सर दुर्घटनाएं होती रही है जिससे जहां एक और गाय चोटिल होते रही हैं वही दुर्घटना से लोगों की मौत तक हो जाती है,जिसको देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इनको गले में रेडियम पट्टा पहनाने का कार्य शुरू किया जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। सर्वप्रथम यह काम देवीपाटन धाम से प्रारंभ किया गया तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इटावा चौराहा होते हुए तहसील मार्ग से वापस पाटन पहुंचे जहां समापन किया गया।
समापन के समय विक्की गुप्ता ने बताया कि नगर व आसपास घूम रहे सभी गौवंशों को रेडियम पत्ता पहनाया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फाउंडर बाबू बालेश्वर लाल को याद किया
           

  बलरामपुर 2 जनवरी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई बलरामपुर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कार्यालय तहसील गेट पर विचार गोष्ठी स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबू बालेश्वर लाल को याद किया गया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के साथ संगठन के योगदान के साथ संगठन किया स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा किया , उन्होंने कहा बाबू बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज और उनकी पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किया था मुख्य शहर से जुड़े पत्रकार की सुनवाई किसी ने किसी माध्यम से हो जाती है लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों को संघर्ष करना पड़ता है कई बार वह विषम परिस्थितियों से भी घिर जाते हैं ऐसे में संगठन हमेशा उनके लिए संघर्ष करने के साथ उनकी न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है संगठन की मजबूती प्रदान करके हम हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं पत्रकार साथियों को खबर लिखते समय निष्पक्षिता का पूरा ध्यान देना चाहिए अमरेश प्रसाद संतोष दुबे जय सिंह बिहारी गुप्ता डॉक्टर रंजीत यादव अरविंद मौर्य लवकुश मौर्य मौजूद रहे।
*एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारियों से जागरूक करने का मुसल्सल चलाया जा रहा अभियान*

*सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति ने गढ़े कीर्तिमान*********************
सुल्तानपुर,आज से कई दशक पहले जब समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए,शिक्षा और संस्कार तथा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सकारात्मक जामा पहनाने को लेकर प्रताप सेवा समिति समाजिक संस्था का निर्माण किया गया था तब शायद आज की स्थिति का अंदाजा नही था,की प्रताप सेवा समिति समाज के लिए लाइफ-लाइन साबित होगी,लेकिन इसके पीछे समर्पण और संस्था की नींव से जुड़े लोगों का दृढ़संकल्प था,जो आज सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति का कोई जोड़ नही है। एचआईवी/एड्स से बचाव या नशा मुक्त समाज,प्रताप सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बन गया है, प्रताप सेवा समिति की रीढ़ विजय श्रीवास्तव "विद्रोही" शायद इसीलिए विद्रोही कहलाए गए, क्योंकि सेवा क्षेत्र में लचरता पर उन्होंने अक्सर विद्रोह किया,यही 'विद्रोह' विजय श्रीवास्तव को विजय विद्रोही के नाम का तखल्लुस अता कर दिया,और आज उन्हें"विद्रोही जी" के नाम से जाना जाता है,प्रताप सेवा समिति के सचिव श्री विद्रोही नव वर्ष की शुरुआत पर अपने उन्हीं पुराने साथियों को प्रताप सेवा समिति के कार्यालय गोमती नगर पांचोपीरन पर ससम्मान बुलाते है,उनसे समिति के साल भर के सेवा क्षेत्र के कार्य पर चर्चा करके नये वर्ष में समाज के प्रति और बेहतर प्रतिशत कैसे दिया जाए इसपर एक-दूसरे से विचार विमर्श करते है,साथ ही सभी साथियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाता है,संस्था से जुड़े उन साथियों के योगदान को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाती, जो आज हमारे बीच नही है,वृहस्पतिवार को प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने नव वर्ष की शुरुआत पर संस्था पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए दोगुनी ताकत के साथ सेवा क्षेत्र में तन-मन व समर्पण भाव से एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। उक्त अवसर पर शिवमूर्ति पांडेय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति,आनंद सक्सेना एडवोकेट संस्था नियंत्रक,अखिलेश कुमार मिश्र संस्था अध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल,दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डां.अबसार,डां.एसके श्रीवास्तव, एसटीआई काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, एसएसके मैनेजर प्रणीत श्रीवास्तव,वेद प्रकाश,अर्चना दूबे,राज पांडेय, अर्चना सिंह, इरफाना,पारो गुप्ता,सुप्रिया राज,अमित मिश्रा, अरुण सिंह, ममता तिवारी,सीमा कन्नौजिया, सोनम आदि समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित रहे।
व्यापार जगत में शोक की लहर: रामजी जैन का असमय निधन
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री और वरिष्ठ व्यापारी रामजी जैन के असमय निधन की खबर से व्यापार जगत में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि वे किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, जैन और अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, अभिषेक मित्तल, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, मनोज केशरवानी, मनीष केशरवानी, संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रफुल मित्तल, श्रीश अग्रवाल और बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दुख की घड़ी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने फ़ोन पर शोक व्यक्त किया, जबकि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी परिजनों से मिलने उनके घर गईं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति मिले।
नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के सत्र 2026—27 कायॅकारिणी नयी कायॅकारिणी घोषित

नौ सदस्यी एडवाइजरी कमेटी गठित

पवन संरक्षक कुन्दन अध्यक्ष अखिलेश महामंत्री चित्रांशी संगठन मंत्री

प्रयागराज । नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई दूारा 1नवम्बर से 15दिसम्बर तक चले सदस्यता अभियान मे जिले के अधिसंख्यक पत्रकारो ने सदस्यता ली इसके साथ ही जिले सबसे अधिक सदस्यो वाली पत्रकारो का संगठन हो गया है।

31 दिसम्बर 2025 के पुरानी कायॅकारिणी का कायॅकाल समाप्त हो गया आज वतॅमान संरक्षक पवन दिवेदी के देखरेख मे नयी कायॅकारिणी 2026—27 घोषित कर दिया गया है यह कायॅकारिणी का कायॅकाल दो वषॅ का होगा । इस बार नौ सदस्यी वरिष्ठ पत्रकारो का सलाहकार समीति(एडवजाइरी कमेटी) घोषित किया गया यह कमेटी बिषम परिस्थितयो मे सलाह और सुझाव देगी । आज घोषित कायॅकारिणी मे

पवन दिवेदी जिला संरक्षक

कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

मुलायम सिंह विशेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष

धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष

(प्रभार सोशल मिडिया)

सुशांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मधुर दरबारी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

वी के यादव उपाध्यक्ष

मो0 रिजवान उपाध्यक्ष

मो0 शाहिद उपाध्यक्ष

(कायॅक्रम प्रभारी)

मो0 असद कुरैशी उपाध्यक्ष

रजीत निषाद उपाध्यक्ष

अशफी खान उपाध्यक्ष

राम बाबू उपाध्यक्ष

संतोष सिंह उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अखिलेश शुक्ला महामंत्री

चित्रांशी यादव संगठन मंत्री

मनोज कुमार कोषाध्यक्ष

मनीष दिवेदी प्रवक्ता

पवन देव सह प्रवक्ता

शनी केसरी वरिष्ठ मिडिया प्रभारी

शुभम मालवीय सह मिडिया प्रभारी

मृत्युजंय सिंह सह मिडिया प्रभारी

दुगेॅश सिंह सह मिडिया प्रभारी

शिव पान्डेय मंत्री

देवेद्रं शुक्ला मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अनिरूद त्रिपाठी मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मो0 नसीम मंत्री

देवाशीष श्रीवास्तव मंत्री

मूलचद्रं भारती मंत्री

अमित श्रीवास्तव मंत्री(प्रचार प्रसार प्रोटोकाल)

सैय्यद सुहैल हनीफ मंत्री

शीतला तिवारी मंत्री

चद्रंशेखर सिह मंत्री

जितेद्रं सिह मंत्री

भालचद्रं पान्डेय मंत्री

===================

प्रभारी जमुना पार (नैनी क्षेत्र)

===================

इशरत अली प्रभारी

मनीष पटेल सह प्रभारी

====================

प्रभारी जमुना पार (मेजा क्षेत्र)

===================

राम कैलाश कन्नौजिया प्रभारी

राकेश पाल सह प्रभारी

रतन कुमार सह प्रभारी

===================

प्रभारी गंगा पार

===================

रतन शुक्ला प्रभारी

आदशॅ दूबे सह प्रभारी

===================

सलाहकार समीति(एडवजाइरी बोड्रॅ)

====================

उमेश श्रीवास्तव गिरीश पान्डेय

अश्वनी श्रीवास्तव जिया सिदीकी

जे एन यादव नदीम सिदीकी

ओ पी राजपाल आनन्द श्रीवास्तव

बिरेद्रं कुमार श्रीवास्तव

====================

कायॅकारिणी सदस्य

===================

राजीव कुमार सिह मंगला प्रसाद तिवारी नफीस अहमद

संजय कुमार निषा

सौरभ कुमार आदशॅ

शिव जी मालवीय

शहनवाज अहमद

बिहारी प्रसाद यादव

मो0शकील खान

बिनोद कुमार कुलदीप

सरिता देवी (सह कायॅक्रम प्रभारी)

दिब्या सिंह (सह कायॅक्रम प्रभारी)

रजनी पान्डेय (सह कायॅक्रम प्रभारी) संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि यह नयी कायॅकारिणी 1जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है पत्रकार हित मे सदैव सबसे आगे तथा पत्रकारो का हर समस्या पर गहन मंथन करता है और समाधान मे हर सम्भव प्रयासरत रहता है। श्री दिवेदी सभी सलाहकार (एडवजाइरी बोडॅ ) सभी सम्मानित सदस्यो समेत सभी पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि जल्द ही सभी सदस्यो की सूची जारी कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत घाटो व पार्किग स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आई सी सी सी कन्ट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबन्धन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहा पर बनाये गये पार्किग स्थलो एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबन्धन के हेतु टैफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

माघ मेला 2026 में करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए डिजिटल पहल

मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को प्रशासन से जोड़ने की अभिनव पहल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यू०आर०कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को सीधे प्रशासन से जोड़ने की एक अभिनव पहल है।मेला क्षेत्र में लगाए गए 15500 विद्युत पोलो पर लगे क्यू०आर० कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओ के मोबाइल पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नम्बर और सुरक्षा कोड भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। खास बात यह है कि मेला अवधि में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण फोन पर शिकायत करना कठिन हो जाता है ऐसे में क्यू०आर० कोड के माध्यम से 24x7 संचालित कन्ट्रोल रूम तक डिजिटल रूप से शिकायत पहुंचाई जा सकती है जिससे त्वरित निस्तारण संभव हो सकेगा।क्यू०आर० कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु अपनी सही लोकेशन प्रशासन के साथ साझा करते हुए तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेगे। प्रत्येक विद्युत पोल पर सम्बंधित सड़क का नाम सेक्टर का नाम और गूगल कोड(जी- कोड)अंकित किया गया है जिससे श्रद्धालुओ को हर समय अपनी स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।हर 25 मीटर के अन्तराल पर लगे विद्युत पोलो पर उपलब्ध क्यू०आर० कोड के माध्यम से अस्पताल पुलिस चौकी घाट पार्किग और जन-आश्रय स्थलो की सटीक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।क्यू०आर० कोड स्कैन करते ही मेला क्षेत्र का विस्तृत नक्शा भी उपलब्ध होगा।साथ ही यदि कोई परिचित या सम्बन्धी खो जाता है,तो उसके नजदीकी विद्युत पोल पर लिखे गूगल कोड के माध्यम से गूगल मैप पर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।पार्किग के समय नजदीकी पोल का जी-कोड नोट कर लेने से लौटते समय उसी स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।सभी पोलो की यूनिक नम्बरिंग होने से केवल पोल नम्बर बताने से सही लोकेशन तुरन्त मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 को भी और वृहद रूप में फिर से संचालित किया गया है जिसके माध्यम से लोग कन्ट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

घाट पर साफ-सफाई चेजिंग रूम साइनेज विद्युत पोलो पर नम्बरिंग पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियो को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो के साथ माघ मेला-2026 में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने चेंजिंग रूम साइनेज तथा आने व जाने का मार्गो पर दिशा सूचक चिन्ह लगाये जाने विद्युत पोलो पर नम्बरिंग करने तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नही बनायी गई है वहां पर बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटो पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के महन्त बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा गोवंशों को रेडियम पट्टा पहनाया
बलरामपुर 2 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर विक्की गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर में छुट्टा गौवंशो को गुड और पूडी खिलाकर उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाया, ज्ञातव्य हो कि नगर के बाजार तथा आसपास सड़क पर छुट्टा गौवंसों से अक्सर दुर्घटनाएं होती रही है जिससे जहां एक और गाय चोटिल होते रही हैं वही दुर्घटना से लोगों की मौत तक हो जाती है,जिसको देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इनको गले में रेडियम पट्टा पहनाने का कार्य शुरू किया जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। सर्वप्रथम यह काम देवीपाटन धाम से प्रारंभ किया गया तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इटावा चौराहा होते हुए तहसील मार्ग से वापस पाटन पहुंचे जहां समापन किया गया।
समापन के समय विक्की गुप्ता ने बताया कि नगर व आसपास घूम रहे सभी गौवंशों को रेडियम पत्ता पहनाया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फाउंडर बाबू बालेश्वर लाल को याद किया
           

  बलरामपुर 2 जनवरी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई बलरामपुर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कार्यालय तहसील गेट पर विचार गोष्ठी स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबू बालेश्वर लाल को याद किया गया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के साथ संगठन के योगदान के साथ संगठन किया स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा किया , उन्होंने कहा बाबू बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज और उनकी पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किया था मुख्य शहर से जुड़े पत्रकार की सुनवाई किसी ने किसी माध्यम से हो जाती है लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों को संघर्ष करना पड़ता है कई बार वह विषम परिस्थितियों से भी घिर जाते हैं ऐसे में संगठन हमेशा उनके लिए संघर्ष करने के साथ उनकी न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है संगठन की मजबूती प्रदान करके हम हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं पत्रकार साथियों को खबर लिखते समय निष्पक्षिता का पूरा ध्यान देना चाहिए अमरेश प्रसाद संतोष दुबे जय सिंह बिहारी गुप्ता डॉक्टर रंजीत यादव अरविंद मौर्य लवकुश मौर्य मौजूद रहे।
*एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारियों से जागरूक करने का मुसल्सल चलाया जा रहा अभियान*

*सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति ने गढ़े कीर्तिमान*********************
सुल्तानपुर,आज से कई दशक पहले जब समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए,शिक्षा और संस्कार तथा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सकारात्मक जामा पहनाने को लेकर प्रताप सेवा समिति समाजिक संस्था का निर्माण किया गया था तब शायद आज की स्थिति का अंदाजा नही था,की प्रताप सेवा समिति समाज के लिए लाइफ-लाइन साबित होगी,लेकिन इसके पीछे समर्पण और संस्था की नींव से जुड़े लोगों का दृढ़संकल्प था,जो आज सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति का कोई जोड़ नही है। एचआईवी/एड्स से बचाव या नशा मुक्त समाज,प्रताप सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बन गया है, प्रताप सेवा समिति की रीढ़ विजय श्रीवास्तव "विद्रोही" शायद इसीलिए विद्रोही कहलाए गए, क्योंकि सेवा क्षेत्र में लचरता पर उन्होंने अक्सर विद्रोह किया,यही 'विद्रोह' विजय श्रीवास्तव को विजय विद्रोही के नाम का तखल्लुस अता कर दिया,और आज उन्हें"विद्रोही जी" के नाम से जाना जाता है,प्रताप सेवा समिति के सचिव श्री विद्रोही नव वर्ष की शुरुआत पर अपने उन्हीं पुराने साथियों को प्रताप सेवा समिति के कार्यालय गोमती नगर पांचोपीरन पर ससम्मान बुलाते है,उनसे समिति के साल भर के सेवा क्षेत्र के कार्य पर चर्चा करके नये वर्ष में समाज के प्रति और बेहतर प्रतिशत कैसे दिया जाए इसपर एक-दूसरे से विचार विमर्श करते है,साथ ही सभी साथियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाता है,संस्था से जुड़े उन साथियों के योगदान को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाती, जो आज हमारे बीच नही है,वृहस्पतिवार को प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने नव वर्ष की शुरुआत पर संस्था पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए दोगुनी ताकत के साथ सेवा क्षेत्र में तन-मन व समर्पण भाव से एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। उक्त अवसर पर शिवमूर्ति पांडेय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति,आनंद सक्सेना एडवोकेट संस्था नियंत्रक,अखिलेश कुमार मिश्र संस्था अध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल,दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डां.अबसार,डां.एसके श्रीवास्तव, एसटीआई काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, एसएसके मैनेजर प्रणीत श्रीवास्तव,वेद प्रकाश,अर्चना दूबे,राज पांडेय, अर्चना सिंह, इरफाना,पारो गुप्ता,सुप्रिया राज,अमित मिश्रा, अरुण सिंह, ममता तिवारी,सीमा कन्नौजिया, सोनम आदि समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित रहे।
व्यापार जगत में शोक की लहर: रामजी जैन का असमय निधन
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री और वरिष्ठ व्यापारी रामजी जैन के असमय निधन की खबर से व्यापार जगत में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि वे किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, जैन और अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, अभिषेक मित्तल, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, मनोज केशरवानी, मनीष केशरवानी, संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रफुल मित्तल, श्रीश अग्रवाल और बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दुख की घड़ी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने फ़ोन पर शोक व्यक्त किया, जबकि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी परिजनों से मिलने उनके घर गईं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति मिले।
नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के सत्र 2026—27 कायॅकारिणी नयी कायॅकारिणी घोषित

नौ सदस्यी एडवाइजरी कमेटी गठित

पवन संरक्षक कुन्दन अध्यक्ष अखिलेश महामंत्री चित्रांशी संगठन मंत्री

प्रयागराज । नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई दूारा 1नवम्बर से 15दिसम्बर तक चले सदस्यता अभियान मे जिले के अधिसंख्यक पत्रकारो ने सदस्यता ली इसके साथ ही जिले सबसे अधिक सदस्यो वाली पत्रकारो का संगठन हो गया है।

31 दिसम्बर 2025 के पुरानी कायॅकारिणी का कायॅकाल समाप्त हो गया आज वतॅमान संरक्षक पवन दिवेदी के देखरेख मे नयी कायॅकारिणी 2026—27 घोषित कर दिया गया है यह कायॅकारिणी का कायॅकाल दो वषॅ का होगा । इस बार नौ सदस्यी वरिष्ठ पत्रकारो का सलाहकार समीति(एडवजाइरी कमेटी) घोषित किया गया यह कमेटी बिषम परिस्थितयो मे सलाह और सुझाव देगी । आज घोषित कायॅकारिणी मे

पवन दिवेदी जिला संरक्षक

कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष

मुलायम सिंह विशेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष

धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष

(प्रभार सोशल मिडिया)

सुशांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मधुर दरबारी उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

वी के यादव उपाध्यक्ष

मो0 रिजवान उपाध्यक्ष

मो0 शाहिद उपाध्यक्ष

(कायॅक्रम प्रभारी)

मो0 असद कुरैशी उपाध्यक्ष

रजीत निषाद उपाध्यक्ष

अशफी खान उपाध्यक्ष

राम बाबू उपाध्यक्ष

संतोष सिंह उपाध्यक्ष

(जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अखिलेश शुक्ला महामंत्री

चित्रांशी यादव संगठन मंत्री

मनोज कुमार कोषाध्यक्ष

मनीष दिवेदी प्रवक्ता

पवन देव सह प्रवक्ता

शनी केसरी वरिष्ठ मिडिया प्रभारी

शुभम मालवीय सह मिडिया प्रभारी

मृत्युजंय सिंह सह मिडिया प्रभारी

दुगेॅश सिंह सह मिडिया प्रभारी

शिव पान्डेय मंत्री

देवेद्रं शुक्ला मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

अनिरूद त्रिपाठी मंत्री (जिला तथा पुलिस प्रशासन)

मो0 नसीम मंत्री

देवाशीष श्रीवास्तव मंत्री

मूलचद्रं भारती मंत्री

अमित श्रीवास्तव मंत्री(प्रचार प्रसार प्रोटोकाल)

सैय्यद सुहैल हनीफ मंत्री

शीतला तिवारी मंत्री

चद्रंशेखर सिह मंत्री

जितेद्रं सिह मंत्री

भालचद्रं पान्डेय मंत्री

===================

प्रभारी जमुना पार (नैनी क्षेत्र)

===================

इशरत अली प्रभारी

मनीष पटेल सह प्रभारी

====================

प्रभारी जमुना पार (मेजा क्षेत्र)

===================

राम कैलाश कन्नौजिया प्रभारी

राकेश पाल सह प्रभारी

रतन कुमार सह प्रभारी

===================

प्रभारी गंगा पार

===================

रतन शुक्ला प्रभारी

आदशॅ दूबे सह प्रभारी

===================

सलाहकार समीति(एडवजाइरी बोड्रॅ)

====================

उमेश श्रीवास्तव गिरीश पान्डेय

अश्वनी श्रीवास्तव जिया सिदीकी

जे एन यादव नदीम सिदीकी

ओ पी राजपाल आनन्द श्रीवास्तव

बिरेद्रं कुमार श्रीवास्तव

====================

कायॅकारिणी सदस्य

===================

राजीव कुमार सिह मंगला प्रसाद तिवारी नफीस अहमद

संजय कुमार निषा

सौरभ कुमार आदशॅ

शिव जी मालवीय

शहनवाज अहमद

बिहारी प्रसाद यादव

मो0शकील खान

बिनोद कुमार कुलदीप

सरिता देवी (सह कायॅक्रम प्रभारी)

दिब्या सिंह (सह कायॅक्रम प्रभारी)

रजनी पान्डेय (सह कायॅक्रम प्रभारी) संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि यह नयी कायॅकारिणी 1जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है पत्रकार हित मे सदैव सबसे आगे तथा पत्रकारो का हर समस्या पर गहन मंथन करता है और समाधान मे हर सम्भव प्रयासरत रहता है। श्री दिवेदी सभी सलाहकार (एडवजाइरी बोडॅ ) सभी सम्मानित सदस्यो समेत सभी पदाधिकारियो को बधाई दी साथ ही कहाँ कि जल्द ही सभी सदस्यो की सूची जारी कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत घाटो व पार्किग स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आई सी सी सी कन्ट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबन्धन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहा पर बनाये गये पार्किग स्थलो एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबन्धन के हेतु टैफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

माघ मेला 2026 में करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए डिजिटल पहल

मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को प्रशासन से जोड़ने की अभिनव पहल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यू०आर०कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था मेला सेवा एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को सीधे प्रशासन से जोड़ने की एक अभिनव पहल है।मेला क्षेत्र में लगाए गए 15500 विद्युत पोलो पर लगे क्यू०आर० कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओ के मोबाइल पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में श्रद्धालु अपना नाम मोबाइल नम्बर और सुरक्षा कोड भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। खास बात यह है कि मेला अवधि में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण फोन पर शिकायत करना कठिन हो जाता है ऐसे में क्यू०आर० कोड के माध्यम से 24x7 संचालित कन्ट्रोल रूम तक डिजिटल रूप से शिकायत पहुंचाई जा सकती है जिससे त्वरित निस्तारण संभव हो सकेगा।क्यू०आर० कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु अपनी सही लोकेशन प्रशासन के साथ साझा करते हुए तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेगे। प्रत्येक विद्युत पोल पर सम्बंधित सड़क का नाम सेक्टर का नाम और गूगल कोड(जी- कोड)अंकित किया गया है जिससे श्रद्धालुओ को हर समय अपनी स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।हर 25 मीटर के अन्तराल पर लगे विद्युत पोलो पर उपलब्ध क्यू०आर० कोड के माध्यम से अस्पताल पुलिस चौकी घाट पार्किग और जन-आश्रय स्थलो की सटीक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।क्यू०आर० कोड स्कैन करते ही मेला क्षेत्र का विस्तृत नक्शा भी उपलब्ध होगा।साथ ही यदि कोई परिचित या सम्बन्धी खो जाता है,तो उसके नजदीकी विद्युत पोल पर लिखे गूगल कोड के माध्यम से गूगल मैप पर उसकी लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।पार्किग के समय नजदीकी पोल का जी-कोड नोट कर लेने से लौटते समय उसी स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।सभी पोलो की यूनिक नम्बरिंग होने से केवल पोल नम्बर बताने से सही लोकेशन तुरन्त मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 को भी और वृहद रूप में फिर से संचालित किया गया है जिसके माध्यम से लोग कन्ट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

घाट पर साफ-सफाई चेजिंग रूम साइनेज विद्युत पोलो पर नम्बरिंग पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थियो को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो के साथ माघ मेला-2026 में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।उन्होने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने चेंजिंग रूम साइनेज तथा आने व जाने का मार्गो पर दिशा सूचक चिन्ह लगाये जाने विद्युत पोलो पर नम्बरिंग करने तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नही बनायी गई है वहां पर बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटो पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के महन्त बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ एवं दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।