देवघर- दिवंगत समाजसेवी एवं समाजवादी नेता कृष्णानंद झा उर्फ पागोजी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
देवघर: 12 दिसंबर 2025 पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को दिवंगत समाजवादी नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद झा उर्फ (पागोजी) कि 9नौवीं पुण्यतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के द्वारा मनाई गई। ज्ञात हो की कृष्णानंद झा (पागो जी) का तत्कालीन बिहार के समता पार्टी के महासचिव के पद पर रहते हुए बड़े नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा । और बाद में झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पर भी रहे । जब राज्य एकीकृत बिहार था उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रघुनाथ झा एवं रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित विभिन्न बड़े राजनेताओं के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव रहा। और बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे ,राजनीतिक माध्यम से ही उन्होंने राज्य एवं जिला में समाज सेवा का कार्य किया। वे तत्कालीन समय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य भी रहे। इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दास, जनता दल यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कर्मेह , जिला अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह (मुन्ना), प्रमोद गांधी, वरीय नेता सुबोध कुमार ,बैद्यनाथ रजक, पप्पू केसरी नितेश गुप्ता रंजन सिंह निवर्तमान वार्ड पार्षद सुमन पंडित। सहित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खबाड़े एवं संजय मिश्रा । तथा पंडा समाज के गौरांग झा, विनोद तनपुरिये, गिरधारी झा अजय झा, नयन झा , मोहनलाल कर्मेंह सोनाराम मिश्र आशीष पुरोहितवार प्रकाश ललन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
फर्रुखाबाद lग्राम्य विकास अधिकारी एसोशिएसन, शाखा का गठन राममोहन भल्ला, से० कि. प्र० अ० (संरक्षक) राकेश सारस्वत संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ, दीपिका त्रिपाठी राज्य कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए l


विजय राखेर - वरिष्ठ सहायक
अजय कुमार महामन्त्री
अभिषेक मिश्रा " कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष
के.डी. दीक्षित " वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाती मिश्रा संगठन मंत्री प्रीती, ममता,
संयुक्त मंत्री राज भारती
मीडिया प्रभारी जिरान खान - कविता गंगवार,विमलेश कुमारी ,शशाक,
राममोहन भल्ला) संरक्षक
जनता के आवेदन पर कार्य की समय सीमा तय करने और भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर महापरिवर्तन संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जिले में भ्रष्टाचार उन्मूलन की मांग को लेकर महापरिवर्तन संगठन के जिला शिष्टमण्डल ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय से मुलाकात की और उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

महापरिवर्तन संगठन एक सामाजिक, गैर-राजनीतिक एवं जन-जागरूकता फैलाने वाला संगठन है, जो बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। संगठन के जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक जुड़े हुए हैं, जो हर महीने जिला और प्रखंड प्रशासन से मिलकर जनता की समस्याओं को संज्ञान में दिलाते हैं।

जनता के आवेदन पर समय सीमा निर्धारित करने की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि आम जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लोगों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में लंबी प्रतीक्षा का सामना न करना पड़े। जिले से भ्रष्टाचार समाप्त करने पर जोर ज्ञापन में जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। इस पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया यदि जिले में कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है, तो वह बिना झिझक एडीएम (जाँच) श्री विनय कुमार को इसकी जानकारी दे सकता है। प्रशासन हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा।”प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे सम्मानित सदस्य प्रसार भारती के जहानाबाद जिला प्रतिनिधि आभाष रंजन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार, डिम्पी कुमारी शामिल थे। आदर्श जिला बनाने की दिशा में प्रयास

महापरिवर्तन संगठन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहानाबाद को आदर्श जिला बनाना है। संगठन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि आम नागरिक शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में अपने परिवार और समाज के साथ निश्चिंत होकर जीवन व कार्य कर सकें। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
रितु तावड़े ने किया प्रचार गाड़ी का उद्घाटन
मुंबई। सायन कोलीवाडा अंतर्गत वार्ड क्र.172 से स्वप्ना मणी बालन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, लाडकी बहीण योजना, ज्येष्ठ नागरिक ओलख पत्र, आयुष्मान वंदना कार्ड मुफ्त सेवा कार्य किया। मुंबई महानगरपालिका चुनाव की बिगुल "प्रचार गाडी" का उद्घाटन बीजेपी महिला संयोजिका श्रीमती रितु तावडे ने किया। कार्यक्रम मे भाजप के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत में योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी

श्रद्धालुओ के लिए नियंत्रित ढंग से निर्धारित मार्गो से मेले में प्रवेश एवं वापसी की रहे व्यवस्था

अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के बारे में लोगो को करें जागरूक

मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित आये एवं सुरक्षित जाये यही हमारा प्रयास होना चाहिए-लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आगामी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की कार्यवाहियो को बेहतर करने के उद्देश्य से एवं दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित सिम्पोजियम कम टेबल टॉप एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में भीड़ प्रबन्धन विभिन्न मार्गो पर बनाये गये पार्किंग स्थलो पर व्यवस्था फायर होल्डिंग एरिया आपातकालीन व्यवस्था जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग रेलवे रोडवेज विद्युत सहित अन्य विभागो के साथ आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि माघ मेला के आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है।

माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओ पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमे कि महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास है।उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो के अलावा सामान्य दिनो में भी सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखना आवश्यक होगा।लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने मेला में आने वाले एक-एक मार्गों पर बनाये गये पार्किग स्थलो के बारे में भी जानकारी ली जिसपर उन्हे बताया गया कि कुल 7 मार्गो से श्रद्धालुओ का आगमन होगा और इन मार्गो पर कुल 42 स्थानो पर पार्किग बनायी जा रही है।उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलो पर मूवमेन्ट फ्री रहे।

आपातकालीन योजना के बारे में डीसीपी यातायात  नीरज पाण्डेय ने बताया कि आपातकालीन योजना के तहत भीड़ प्रबंधन हेतु 8 प्रकार की योजना बनायी गयी है जिनका आवश्कतानुसार उपयोग किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रिवेंशन ही मुख्य कार्य है इसलिए जैसे-जैसे मेले की बसावट हो रही है वैसे-वैसे लोगो को अग्नि सुरक्षा विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा और अग्निसुरक्षा ऑडिट का भी कार्य होता रहे।अलाव को कैम्पो के अन्दर की बजाय शिविरों में निर्धारित स्थान पर ही जलाया जाये।अग्निशमन विभाग एवं विद्युत विभाग इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस लाइंस में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से आज 12.12. 2025 दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधिक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम पर रविन्द्र त्रिपाठी ने ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की सराहना किए और आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का सुझाव भी दिए।उसके पश्चात उपस्थित सभी स्टाफ के आंखो की जांच की गई और उन सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरित किया गया एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रंजीत वर्मा सन्तोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजीव सिंह के सहयोग ने इस कार्यक्रम सफल बनाया।कार्यक्रम में ASG आई हॉस्पिटल की टीम जिनमें  अभिनव सीनियर आपॉटमेटिस्ट एवं कवलजीत जनसम्पर्क अधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
माघ मेला -2026 की तैयारियो के मद्देनज़र महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे झूंसी.रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला -2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए आज महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ झूंसी प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस एस चंद्रयान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रयागराज मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार एवं लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान माघ मेला -2026 अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु तैयारियो और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर‘दिशा-निर्देश साइनेज’को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान प्रयाग जंक्शन के पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल सेंटर का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर कार्यप्रणाली को बिंदुबार देखा।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर से रेल प्रशासन और मेला प्रशासन के बीच समन्वय किया जाता है।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में संगम क्षेत्र एवं शहर के स्टेशनों से सीधा प्रसारण निरंतर मिलता है।यहाँ से यात्री आश्रय प्लेटफ़ॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज की भीड़ पर नजर रखी जाती है एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली से आवश्यक सूचना और निर्देश जारी किए जाते है।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।
देवघर- दिवंगत समाजसेवी एवं समाजवादी नेता कृष्णानंद झा उर्फ पागोजी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
देवघर: 12 दिसंबर 2025 पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को दिवंगत समाजवादी नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद झा उर्फ (पागोजी) कि 9नौवीं पुण्यतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के द्वारा मनाई गई। ज्ञात हो की कृष्णानंद झा (पागो जी) का तत्कालीन बिहार के समता पार्टी के महासचिव के पद पर रहते हुए बड़े नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा । और बाद में झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पर भी रहे । जब राज्य एकीकृत बिहार था उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश समता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रघुनाथ झा एवं रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित विभिन्न बड़े राजनेताओं के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव रहा। और बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे ,राजनीतिक माध्यम से ही उन्होंने राज्य एवं जिला में समाज सेवा का कार्य किया। वे तत्कालीन समय में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य भी रहे। इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दास, जनता दल यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कर्मेह , जिला अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह (मुन्ना), प्रमोद गांधी, वरीय नेता सुबोध कुमार ,बैद्यनाथ रजक, पप्पू केसरी नितेश गुप्ता रंजन सिंह निवर्तमान वार्ड पार्षद सुमन पंडित। सहित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खबाड़े एवं संजय मिश्रा । तथा पंडा समाज के गौरांग झा, विनोद तनपुरिये, गिरधारी झा अजय झा, नयन झा , मोहनलाल कर्मेंह सोनाराम मिश्र आशीष पुरोहितवार प्रकाश ललन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
फर्रुखाबाद lग्राम्य विकास अधिकारी एसोशिएसन, शाखा का गठन राममोहन भल्ला, से० कि. प्र० अ० (संरक्षक) राकेश सारस्वत संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ, दीपिका त्रिपाठी राज्य कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए l


विजय राखेर - वरिष्ठ सहायक
अजय कुमार महामन्त्री
अभिषेक मिश्रा " कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष
के.डी. दीक्षित " वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाती मिश्रा संगठन मंत्री प्रीती, ममता,
संयुक्त मंत्री राज भारती
मीडिया प्रभारी जिरान खान - कविता गंगवार,विमलेश कुमारी ,शशाक,
राममोहन भल्ला) संरक्षक
जनता के आवेदन पर कार्य की समय सीमा तय करने और भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर महापरिवर्तन संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जहानाबाद आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जिले में भ्रष्टाचार उन्मूलन की मांग को लेकर महापरिवर्तन संगठन के जिला शिष्टमण्डल ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय से मुलाकात की और उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

महापरिवर्तन संगठन एक सामाजिक, गैर-राजनीतिक एवं जन-जागरूकता फैलाने वाला संगठन है, जो बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। संगठन के जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई प्रबुद्ध एवं सम्मानित नागरिक जुड़े हुए हैं, जो हर महीने जिला और प्रखंड प्रशासन से मिलकर जनता की समस्याओं को संज्ञान में दिलाते हैं।

जनता के आवेदन पर समय सीमा निर्धारित करने की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया कि आम जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लोगों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में लंबी प्रतीक्षा का सामना न करना पड़े। जिले से भ्रष्टाचार समाप्त करने पर जोर ज्ञापन में जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। इस पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया यदि जिले में कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है, तो वह बिना झिझक एडीएम (जाँच) श्री विनय कुमार को इसकी जानकारी दे सकता है। प्रशासन हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करेगा।”प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे सम्मानित सदस्य प्रसार भारती के जहानाबाद जिला प्रतिनिधि आभाष रंजन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार, डिम्पी कुमारी शामिल थे। आदर्श जिला बनाने की दिशा में प्रयास

महापरिवर्तन संगठन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहानाबाद को आदर्श जिला बनाना है। संगठन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि आम नागरिक शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में अपने परिवार और समाज के साथ निश्चिंत होकर जीवन व कार्य कर सकें। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
रितु तावड़े ने किया प्रचार गाड़ी का उद्घाटन
मुंबई। सायन कोलीवाडा अंतर्गत वार्ड क्र.172 से स्वप्ना मणी बालन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, लाडकी बहीण योजना, ज्येष्ठ नागरिक ओलख पत्र, आयुष्मान वंदना कार्ड मुफ्त सेवा कार्य किया। मुंबई महानगरपालिका चुनाव की बिगुल "प्रचार गाडी" का उद्घाटन बीजेपी महिला संयोजिका श्रीमती रितु तावडे ने किया। कार्यक्रम मे भाजप के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत में योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आपदा प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास आवश्यक-लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी

श्रद्धालुओ के लिए नियंत्रित ढंग से निर्धारित मार्गो से मेले में प्रवेश एवं वापसी की रहे व्यवस्था

अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के बारे में लोगो को करें जागरूक

मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित आये एवं सुरक्षित जाये यही हमारा प्रयास होना चाहिए-लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आगामी माघ मेला के आयोजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की कार्यवाहियो को बेहतर करने के उद्देश्य से एवं दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित सिम्पोजियम कम टेबल टॉप एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में भीड़ प्रबन्धन विभिन्न मार्गो पर बनाये गये पार्किंग स्थलो पर व्यवस्था फायर होल्डिंग एरिया आपातकालीन व्यवस्था जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग रेलवे रोडवेज विद्युत सहित अन्य विभागो के साथ आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि माघ मेला के आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है।

माघ मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओ पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमे कि महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागो के मध्य आपसी समन्वय एवं पूर्वाभ्यास है।उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो के अलावा सामान्य दिनो में भी सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखना आवश्यक होगा।लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने मेला में आने वाले एक-एक मार्गों पर बनाये गये पार्किग स्थलो के बारे में भी जानकारी ली जिसपर उन्हे बताया गया कि कुल 7 मार्गो से श्रद्धालुओ का आगमन होगा और इन मार्गो पर कुल 42 स्थानो पर पार्किग बनायी जा रही है।उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलो पर मूवमेन्ट फ्री रहे।

आपातकालीन योजना के बारे में डीसीपी यातायात  नीरज पाण्डेय ने बताया कि आपातकालीन योजना के तहत भीड़ प्रबंधन हेतु 8 प्रकार की योजना बनायी गयी है जिनका आवश्कतानुसार उपयोग किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रिवेंशन ही मुख्य कार्य है इसलिए जैसे-जैसे मेले की बसावट हो रही है वैसे-वैसे लोगो को अग्नि सुरक्षा विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा और अग्निसुरक्षा ऑडिट का भी कार्य होता रहे।अलाव को कैम्पो के अन्दर की बजाय शिविरों में निर्धारित स्थान पर ही जलाया जाये।अग्निशमन विभाग एवं विद्युत विभाग इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस लाइंस में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से आज 12.12. 2025 दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधिक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम पर रविन्द्र त्रिपाठी ने ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की सराहना किए और आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का सुझाव भी दिए।उसके पश्चात उपस्थित सभी स्टाफ के आंखो की जांच की गई और उन सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरित किया गया एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रंजीत वर्मा सन्तोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजीव सिंह के सहयोग ने इस कार्यक्रम सफल बनाया।कार्यक्रम में ASG आई हॉस्पिटल की टीम जिनमें  अभिनव सीनियर आपॉटमेटिस्ट एवं कवलजीत जनसम्पर्क अधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
माघ मेला -2026 की तैयारियो के मद्देनज़र महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे झूंसी.रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला -2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए आज महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ झूंसी प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनो का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस एस चंद्रयान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रयागराज मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार एवं लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान माघ मेला -2026 अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु तैयारियो और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर‘दिशा-निर्देश साइनेज’को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान प्रयाग जंक्शन के पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल सेंटर का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर कार्यप्रणाली को बिंदुबार देखा।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर से रेल प्रशासन और मेला प्रशासन के बीच समन्वय किया जाता है।इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में संगम क्षेत्र एवं शहर के स्टेशनों से सीधा प्रसारण निरंतर मिलता है।यहाँ से यात्री आश्रय प्लेटफ़ॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज की भीड़ पर नजर रखी जाती है एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली से आवश्यक सूचना और निर्देश जारी किए जाते है।
विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार –प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.यस पाठक।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षको की एक ऑनलाइन आवश्यक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सभी शिक्षको ने एक स्वर से सरकार से मांग कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमो को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षको को तत्काल विनियमित किया जाए।डॉ.के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठके शासन स्तर पर हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार  का बजट एवं प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है।डॉ. पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी पिछले दिनो 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इससे अवगत करा दिया गया था। डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नही दे पा रही है तो न्यूनतम वेतनमान सरकारी खजाने से रु.57700/00 अवश्य दे।डॉ पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड डिग्री कॉलेज में स्ववित्त पोषित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत अध्यापको का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था यह कही से भी उचित नही है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।डॉ पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण से मंगा ले तो सरकार को भी विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा। डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। डॉ.पाठक यह भी कहा कि यदि सरकार इन शिक्षको का विनियमितिकरण कर देती है या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु.5700/00 दे देती है या वर्ष 2014 में नैक ए ग्रेड के महाविद्यालय के शिक्षको को रुसा योजना के अन्तर्गत जो रु.57700/00 दिया गया था वह प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षको को दे दिया जाय।तभी सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार होगा क्योकि विगत 25 वर्षो से प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजो के शिक्षक विनियमितिकरण की आस में अत्यंत कम वेतन पांच हजार से बीस हजार रुपए में कार्य कर रहे है।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के एस पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयो के स्ववित्तपोषित शिक्षको के विनियमितिकरण का प्रस्ताव विधान सभा सत्र से पहले कैबिनेट में लाया जाय।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ. रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ.पुष्पलता तिवारी सह संगठन मंत्री डॉ. दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.अहमद नजम प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टेन डॉ.मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ.आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ.कमलेश यादव महामंत्री डॉ.अखंड प्रताप सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ. शिवानी दीक्षित डॉ शिव कुमार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह महामंत्री डॉ.आलोक कुमार गुप्ता प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार तिवारी काशी विद्यापीठ के डॉ. रमेश कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार सिंह डॉ.विनय कुमार शर्मा डॉ.अजय कुमार मौर्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ. सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ.प्रतिभा सिंह डॉ.गिजेन्द्र सिंह डॉ.अरिमरदन सिंह डॉ.ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ कुंवर दिलीप सिंह डॉ. डी एस सिंह डॉ.अखिलेश्वर तिवारी डॉ.शिवानन्द सिंह डॉ. सत्येन्द्र तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगो के प्रति अपनी सहमति जताई।