आजमगढ़:-एक दिसबंर से शुरू हो रही विद्युत बिल राहत योजना,ब्याज पर 100 और मूलधन पर मिलेगा 25 फीसदी छूट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ के तीनों खण्डों में कभी भी अपना बिल जमा न करने वाले एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना विद्युत बिल का भुगतान  31/03/2025 अथवा उसके पूर्व किया हो योजना के पात्र होंगे।  यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू होगी जो  तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर  तक चलेगा जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ एवं मूलधन में भी 25  प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण के बाद मूलधन में छूट घटकर क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत ही रह जाएगी। अधीक्षण  अभियंता दिग्विजय सिंह विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ ने बताया मंडल के के तीनों खण्ड फूलपुर में  रुपए 97734 कप्तानगंज में 50174 और सठियांव में 56221 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 1078 करोड़ है जिसमें 495 करोड़ ब्याज है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं । उनके लिए मासिक बिल के साथ 750 अथवा 500 रुपए प्रति माह किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान है। इसी प्रकार बिजली चोरी वाले प्रकरणों में भी प्रथम चरण में राजस्व निर्धारण में अधिकतम 50 फीसदी की छूट है। योजना का अधिकतम लाभ प्रथम चरण में मिलेगा । पात्र उपभोक्ता दिसम्बर माह की पहली तारीख से ही 2000 रुपए जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का  लाभ उठा सकते है।
प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है 21.11.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 04 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19484 सहरसा जंक्शन- अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13201 राजगीर-मुम्बई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल)गाड़ियो को चेक किया गया।

 इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 30200/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो को प्रभावित कर रु.26200/ -जुर्माना वसूल किया गया तथा गन्दगी फैलाने वाले 09 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1700/- जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

सेवा का अधिकार सप्ताह का सफल आगाज़: रांची में 20 स्थानों पर लगे 'आपकी योजना आपके द्वार' शिविर, हजारों लाभुकों को मिला ऑन द स्पॉट लाभ

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर सेवा का अधिकार सप्ताह (21 से 28 नवम्बर 2025) के प्रथम दिवस आज रांची जिला में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पहले ही दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों सहित 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शहरवासी उमड़े और उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ-सीओ और विभागीय कर्मियों ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र वितरण

शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए। प्रमुख सुविधाएँ और वितरित परिसंपत्तियाँ इस प्रकार रहीं:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) के नवीन एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण।

वस्त्र वितरण: सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण।

राजस्व एवं दस्तावेज: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, आधार कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन।

अन्य कल्याणकारी लाभ: विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति (जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर) का वितरण।

अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का संकल्प

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि:

“रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आपकी योजना आपके द्वार' का रांची में आगाज: ऊपर कोनकी पंचायत में DC और विधायक ने किया परिसंपत्ति का वितरण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन पर जोर


रांची: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" का आयोजन आज (21 नवंबर 2025) से रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में शुरू हो गया है।

इस क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री कांके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा के साथ कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके श्री विजय कुमार, अंचल अधिकारी श्री अमित भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के तंत्र आपके द्वार तक जाएंगे

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा:

"सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे, ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा।"

उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से आवेदकों को जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा।

लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट मिला लाभ

माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

शिविर में उपायुक्त, माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें शामिल थे:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा के तहत (वृद्ध/दिव्यांग/विधवा) पेंशन लाभुकों को।

धोती-साड़ी: सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वितरण।

अन्य दस्तावेज: जमीन की दाखिल खारिज शुद्धि पत्र का वितरण भी किया गया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि "झारखंड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर विशेष ध्यान दे।"

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम

फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l 

 उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।

 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।

इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत, महिला वर्ग में एकल और युगल दोनों में रहे विजेता

अम्बिकापुर- शासकीय बाला साहेब देशमुख महाविद्यालय कुनकुरी में परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय की महिला टीम विजेता रही और पुरूष वर्ग में सरस्वती महाविद्यालय की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में १५ टीमों ने भाग लिया था जिसमें साई कॉलेज की टीम द्वितीय चरण में शासकीय गर्ल्स कॉलेज बैकुण्ठपुर, तृतीय चरण में शासकीय रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के साथ खेला। दोनों चरण में विजेता रही टीम फाइनल में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ खेली। शानदार मुकाबले के बीच साई कॉलेज के खिलाड़ियों ने एकल और युगल दोनों प्रतियोगिता में जीत दर्ज किया।

खिताबी जीत पर क्रीड़ाधिकारी, कोच तिलकराज टोप्पो,

खिलाड़ियों में आर्या सिंह, अन्वेषा और नैंसी को शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

आजमगढ़:-एक दिसबंर से शुरू हो रही विद्युत बिल राहत योजना,ब्याज पर 100 और मूलधन पर मिलेगा 25 फीसदी छूट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ के तीनों खण्डों में कभी भी अपना बिल जमा न करने वाले एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना विद्युत बिल का भुगतान  31/03/2025 अथवा उसके पूर्व किया हो योजना के पात्र होंगे।  यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू होगी जो  तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर  तक चलेगा जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ एवं मूलधन में भी 25  प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण के बाद मूलधन में छूट घटकर क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत ही रह जाएगी। अधीक्षण  अभियंता दिग्विजय सिंह विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ ने बताया मंडल के के तीनों खण्ड फूलपुर में  रुपए 97734 कप्तानगंज में 50174 और सठियांव में 56221 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 1078 करोड़ है जिसमें 495 करोड़ ब्याज है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं । उनके लिए मासिक बिल के साथ 750 अथवा 500 रुपए प्रति माह किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान है। इसी प्रकार बिजली चोरी वाले प्रकरणों में भी प्रथम चरण में राजस्व निर्धारण में अधिकतम 50 फीसदी की छूट है। योजना का अधिकतम लाभ प्रथम चरण में मिलेगा । पात्र उपभोक्ता दिसम्बर माह की पहली तारीख से ही 2000 रुपए जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का  लाभ उठा सकते है।
प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है 21.11.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 04 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19484 सहरसा जंक्शन- अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13201 राजगीर-मुम्बई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल)गाड़ियो को चेक किया गया।

 इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 30200/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो को प्रभावित कर रु.26200/ -जुर्माना वसूल किया गया तथा गन्दगी फैलाने वाले 09 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1700/- जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

सेवा का अधिकार सप्ताह का सफल आगाज़: रांची में 20 स्थानों पर लगे 'आपकी योजना आपके द्वार' शिविर, हजारों लाभुकों को मिला ऑन द स्पॉट लाभ

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर सेवा का अधिकार सप्ताह (21 से 28 नवम्बर 2025) के प्रथम दिवस आज रांची जिला में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पहले ही दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों सहित 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शहरवासी उमड़े और उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ-सीओ और विभागीय कर्मियों ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र वितरण

शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए। प्रमुख सुविधाएँ और वितरित परिसंपत्तियाँ इस प्रकार रहीं:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) के नवीन एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण।

वस्त्र वितरण: सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण।

राजस्व एवं दस्तावेज: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, आधार कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन।

अन्य कल्याणकारी लाभ: विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति (जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर) का वितरण।

अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का संकल्प

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि:

“रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आपकी योजना आपके द्वार' का रांची में आगाज: ऊपर कोनकी पंचायत में DC और विधायक ने किया परिसंपत्ति का वितरण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन पर जोर


रांची: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" का आयोजन आज (21 नवंबर 2025) से रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में शुरू हो गया है।

इस क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री कांके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा के साथ कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके श्री विजय कुमार, अंचल अधिकारी श्री अमित भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के तंत्र आपके द्वार तक जाएंगे

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा:

"सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे, ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा।"

उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से आवेदकों को जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा।

लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट मिला लाभ

माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

शिविर में उपायुक्त, माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें शामिल थे:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा के तहत (वृद्ध/दिव्यांग/विधवा) पेंशन लाभुकों को।

धोती-साड़ी: सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वितरण।

अन्य दस्तावेज: जमीन की दाखिल खारिज शुद्धि पत्र का वितरण भी किया गया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि "झारखंड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर विशेष ध्यान दे।"

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम

फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l 

 उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।

 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।

इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत, महिला वर्ग में एकल और युगल दोनों में रहे विजेता

अम्बिकापुर- शासकीय बाला साहेब देशमुख महाविद्यालय कुनकुरी में परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय की महिला टीम विजेता रही और पुरूष वर्ग में सरस्वती महाविद्यालय की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में १५ टीमों ने भाग लिया था जिसमें साई कॉलेज की टीम द्वितीय चरण में शासकीय गर्ल्स कॉलेज बैकुण्ठपुर, तृतीय चरण में शासकीय रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के साथ खेला। दोनों चरण में विजेता रही टीम फाइनल में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ खेली। शानदार मुकाबले के बीच साई कॉलेज के खिलाड़ियों ने एकल और युगल दोनों प्रतियोगिता में जीत दर्ज किया।

खिताबी जीत पर क्रीड़ाधिकारी, कोच तिलकराज टोप्पो,

खिलाड़ियों में आर्या सिंह, अन्वेषा और नैंसी को शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।