शेरघाटी में भगत यादव की लोकप्रियता ने बढ़ाई उम्मीदें     
शेरघाटी में भगत यादव की लोकप्रियता ने बढ़ाई उम्मीदें     

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी भगत यादव का चुनावी प्रचार जोरों पर है। भगत यादव, जो पहले राजद से जुड़े थे, ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्हें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उनके प्रचार अभियान में युवाओं और महिलाओं एवं वृद्धजनों का खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

भगत यादव की लोकप्रियता के कारण

भगत यादव की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई काम किए हैं, जिससे उन्हें जनता का समर्थन मिला है। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम किया है, जिससे उन्हें महिलाओं का खासा समर्थन मिला है।

शेरघाटी विधानसभा की स्थिति

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,79,254 मतदाता हैं, जिसमें  जिनमें से 367 मतदान केंद्र हैं। इस चुनाव में भगत यादव का मुकाबला एनडीए के उदय कुमार सिंह, राजद के उम्मीदवार और जन सुराज पार्टी के पवन किशोर से है। भगत यादव की निर्दलीय उम्मीदवारी ने इस मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है।शनिवार को आमस प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के विभिन्न ग़ांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान भगत यादव ने कहा असली लालुवादी हम है जो राजद के उम्मीदवार मैदान में है वह दुबलिकेट है हमने जात पात और धर्म से ऊपर उठकर जनता का सेवा किया हूं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हमें उम्मीदवार नहीं बनाकर किसी दूसरे को बनाया गया है इसलिए जनता के कहने पर हम चुनावी मैदान में है और मुझे हर तरफ जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
ज्ञान यज्ञ मे बही भगवान के जन्मोत्सव की बयार


ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव - अखिलानन्द

उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक - अखिलानन्द

डीडीयू नगर। स्थानीय लाट नं. एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्रीमानस मर्मज्ञ अखिलानन्द जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान जब नन्दबाबा के यहां गोकुल में आए तब समस्त गोकुलवासी आनन्दित हो उठे और ऐसे आनन्दित हुए कि वह उत्सव में परिवर्तित हो गया। उत्सव का अर्थ बताते हुए कहा कि उत् अर्थात ईश्वर सव् अर्थात प्राकट्य । ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव है। जीवन मे हम कोई भी उत्सव मनाएं उसमे ईश्वर का प्रकटीकरण अवश्य होना चाहिए। तभी जा कर वह आयोजन उत्सव मे बदलता है इसलिए किसी भी कार्यक्रम मे ईश्वर का सानिध्य होना परम आवश्यक है। आजके भौतिक युग मे लोग उत्सव को केवल मनोरंजन का साधन बना दिये हैं जो उत्सव का स्वरूप नहीं कहा जा सकता। नंद बाबा और यशोदा मैया का जीवन शास्त्र सम्मत था इसलिए भगवान कृष्ण का जन्म तो कंस के कारागृह में वसुदेव जी एवं देवकी मैया के यहाँ होता है लेकिन भगवान का पालन यशोदा व नन्द बाबा के सानिध्य में होता है। यशो ददाति इति यशोदा अर्थात जो सभी को यश प्रदान करती है वही यशोदा है। नन्द का आशय आनन्द से है जो सभी को जीवन में आनन्द की प्रप्ति कराता हो वही नन्द है और उसी के घर परमानन्द का प्रवेश होता है। भगवान की बाल लीला को बताते हुए कहा कि नन्दोत्सव मे सभी नन्दबाबा के यहा बधाई लेकर आती है उसी समय पूतना राक्षसी सुंदर वेश धारण कर भगवान को मारने आती है लेकिन भगवान ने उसे सायुज्य मुक्ति प्रदान की। भगवान दयालु हैं। पूतना जैसी राक्षसी को भी उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक है। शक्तासुर तृणावर्त और यमलार्जुन का इसी प्रकार भगवान ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से श्रापमुक्त कर मुक्ति प्रदान की। मौके पर संतोष शर्मा, कन्हैयालाल जायसवाल, यज्ञनारायण सिंह, दिनेश सिंह, अतुल दूबे, मनोज प्रकाश पाण्डेय, विनोद तिवारी, विनिता अग्रहरी, रेखा अग्रवाल, पुष्पा मिश्रा,अविनाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , पी एन सिंह, अर्चना, मिथलेश मिश्रा, विकास शर्मा, संतोष पाठक, गोपाल दूबे, संजय तिवारी, श्रेयस श्रीवास्तव, भैयालाल पाठक, आलोक पाण्डेय, क्षाया पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कौशांबी पाठक, मिथलेश सिंह, गोपाल जी, शिवम तिवारी, धन्नू चौबे, शिवम पाण्डेय,मीरा पाण्डेय , प्रमोद शर्मा, रवि जी सहित भारी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण किया।यजमान के रूप मे छोटे लाल जायसवाल,प्रिति जायसवाल एवं संजय अग्रवाल,मिलन अग्रवाल रहे।

पी एन सिंह, उपेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह संजय अग्रवाल, अतुल दूबे संतोष शर्मा, संजय तिवारी, कन्हैयालाल जायसवाल, त्रिभुवन उपाध्याय, रेखा अग्रवाल, संतोष पाठक, आलोक पांडेय वैभव तिवारी, भागवत नारायण चौरसिया, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान शैलेश तिवारी, ममता तिवारी यज्ञनारायण सिंह पूनम सिंह रहे। आज की कथा में विशेष अतिथि के रूप मे मझवां विधायक डा विनोद बिंद, बीडीसी शशिशंकर सिंह आदि को व्यासपीठ से दुपट्टा प्रदान कर आशिर्वाद प्रदान किया गया।

सांसद निधि बंद हो या विधायक जितनी मिले-विनय कुशवाहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जनहित में क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए मिलने वाली सांसद निधि ऊट के मुंह में जीरा समान हैं इसलिए इसे बंद कर दे या विधायक निधि जितनी फंड केन्द्र सरकार को देनी चाहिए।उक्त बाते प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होने कहा कि लगभग 3.5 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा के सदस्यो को 5 करोड़ विधायक निधि 3 करोड़ त्वरित निधि और 1.5 करोड़ पूर्वाचल निधि में कुल मिला कर लगभग 9-10 करोड़ साल एक विधान सभा है।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उसी सापेक्ष में लगभग 18 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद को निधि के तौर पर सिर्फ 5 करोड़ साल 5 विधान सभा मिलता है उसमें से 18% जीएसटी कटने के बाद हर विधान सभा में लगभग 80 लाख पड़ता है जो लगभग 2 किलोमीटर सड़क का फंड है ऐसे में पथरीले जमुनापार में पेयजल के लिए हैण्डपम्प सोलर लाइट हाई मास्ट और अन्य विकास योजनाओ में धन का अभाव प्रभावित करता है जो इतनी बड़ी संख्या में आशांवित लोगो के भावना पर अघात पड़ता है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने केंद्र सरकार से अपील किया है कि जनभावनाओ को ध्यान देते हुए सांसद निधि को कम से कम विधायक निधि के बराबर किया जाय या सांसद निधि को खत्म कर देना चाहिए।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निधि नही दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है जब भी मौका मिला क्षेत्र के विकास में अहम योगदान कुंवर रेवती रमण सिंह व मैंने किया जिसमें तीन बिजली उत्पादन कारखाना दो पर उत्पादन चालू और उसके अगल बगल कई सिमेन्ट फैक्ट्री व सरस्वती हाईटेक सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी लाये जो जमुनापार को विकास की लाइन पर खड़ा किया इसी तरह लोहगरा रिफाइनरी व एक बड़ा अस्पताल लाने का काम होगा जिससे रोजगार व चिकित्सा पर आगे बढेगे।

विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ब्लॉक संसाधन केन्द्र यमुनानगर मेजा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत मीना मंच तथा पावर इंजन सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त सन्दर्भदाता रमेन्द्र कुमार सक्सेना तथा आभा रानी श्रीवास्तव ने विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में कुल 49 सुगमकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा ने कहां मीना मंच पावर एंजल जैसी योजनाएं छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ाने का सरल माध्यम है।सभी सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें एवं आने वाली समस्याओं को हमे या सन्दर्भदाताओ से परामर्श लेकर सम्यक निस्तारण भी करेगे। अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।उक्त प्रशिक्षण में बीना सिंह विनीता सुनील कुमार पाण्डेय सुपर्णा बटव्याल ज्योति शर्मा शिवनंदिनी पाण्डेय दिनेश चंद्र राव विवेकानंद पाण्डेय यामवांत सिंह आदि सुगमकर्ता उपस्थित रहे।उक्त कार्यशाला बी आर सी प्रभारी रोहित त्रिपाठी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) प्रयागराज।

संयुक्त तत्वाधान में हुआ यातायात एवं साइबर जागरूकता अभियान सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति(DCPC) प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आज 08 नवम्बर 2025 को सेंट्रल एकेडमी झूंसी प्रयागराज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार पाण्डेय ने की तथा आयोजन का संचालन लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला बार संगठन प्रयागराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियो को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का पालन करने का आह्वान किया।तत्पश्चात महिला आरक्षी नेहा यादव थाना झूंसी ने“मिशन शक्ति” विषय पर छात्राओ को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया वही उप निरीक्षक सुनील कुमार ने साइबर अपराध विषय पर उपयोगी जानकारी देते हुए डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षको—राकेश कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान सत्येन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता एवं सुधांशु गुप्ता प्रवक्ता—ने भी विद्यार्थियों को जागरूकता सम्बन्धी विचार व्यक्त किए।बच्चो ने साइकिलों के साथ रैली के रूप में भाग लेकर यातायात नियमों के पालन का सन्देश दिया।इस क्रम में सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर से संबंधित बैनर का विमोचन भी संपन्न किया गया।

द्वितीय चरण–पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में यातायात जागरूकता।दिवस के द्वितीय चरण में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एस. वर्मा पूर्व मंडल आयुक्त एवं समिति वाइस चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी यातायात जागरूकता सत्र संपन्न हुआ।इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव यातायात कमिश्नरेट प्रयागराज ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।सत्र के दौरान सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आर.एस. वर्मा से निवेदन किया कि टोल-फ्री स्लोगन बैनर का विमोचन उनके कर-कमलो द्वारा संपन्न कराया जाए।वर्मा ने यह बैनर विमोचन भगवती प्रसाद (कोषाध्यक्ष)श्री पी.के.सिन्हा (संरक्षक)बी. के.श्रीवास्तव (महामंत्री)सर्वेश मिश्रा(सचिव)डॉ.सुधा प्रकाश तथा डॉ. आर.डी. कुशवाहा (संयुक्त सचिव) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे और उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सराहनीय बताया।अध्यक्ष आर.एस.वर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि वे यातायात अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग दे।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी अर्जुन सिंह संदीप सोनी रोहित गुप्ता आलोक शंकर शर्मा तथा यातायात विभाग से उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।अन्त में सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।

वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में समिति की सहभागिता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे समिति के प्रतिनिधियो महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी वाइस चेयरमैन जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज तथा उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक के निर्देशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज नैनी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए यात्रियो का स्वागत किया और“वंदे भारत”जैसी आधुनिक रेल सेवा को राष्ट्र के विकास का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रेलवे अधिकारी व अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पुलिस मौजूद रहे।

*पुलिस द्वारा 15,000/- रूपये का इनामिया, गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 15,000/- रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त-कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह नि0 हिसावाडा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 23.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज कमलाकान्त त्रिपाठी मय हमराह क्षेत्र में गश्त के दौरान आजादनगर चौराहा पहुंचे, जहाँ जनता से सूचना प्राप्त हुई कि कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह व अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी जनपद बागपत एक संगठित गिरोह बनाकर गोवध व गोवंश की तस्करी का कार्य करते हैं तथा इनके अपराधों से समाज में भय व आतंक व्याप्त है। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उ0नि0 गौरव सिंह के द्वारा किए गए अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत 15,000/- रूपये के इनामिया गैंगस्टर कोमल कुमार उर्फ मंटू को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु गोवध एवं गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर हत्या की कोशिश, लूट आदि अपराध करता है। गिरोह के सदस्य अभय सिंह, गुलशन सिंह, सनी सिंह, आशीष सिंह व रंजीत कुमार हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्र0नि0 को0 देहात द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 11.08.2025 को को0 देहात की पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*सभ्यता तलवार बनाना सिखाती है तो संस्कृति चलाना-प्रोफेसर राधेश्याम सिंह-राण प्रताप पीजी कालेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन*
सुलतानपुर,रील बनाने वाली पीढ़ी अपने रोल के बारे में नहीं सोच रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।सभ्यता तलवार बनाना सिखा सकती है लेकिन तलवार चलाना किस पर है यह संस्कृति सिखाती है। इतिहास हमें यह सिखाता है कि हमसे पहले भी मनुष्य थे हमारे बाद भी मनुष्य रहेंगे। बीच की कड़ी में मनुष्यता कायम रख सकें यह हमारा काम है। यह बातें के एन आई पी एस एस के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहीं। वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में महाविद्यालय व उत्तर प्रदेश अभिलेखागार एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत की सांस्कृतिक धरोहर और अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता पूर्व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा प्राचीन धरोहर स्थलों को आकर्षक बनाने की जरूरत है। धरोहर स्थलों को पर्यटन से जोड़ने पर इन्हें सहेजने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह कम्पनियों के सीएसआर फंड को सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से जोड़ दें। विशिष्ट वक्ता राजा राम मोहन गर्ल्स पीजी कालेज अयोध्या की प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा मिश्र ने कहा जब साहित्य और पुरातत्व एक ही बात करते हैं तब वह इतिहास बनता है। पुरातत्व से प्रमाणित हुये बिना किसी भी साहित्य को इतिहास नहीं कहा जा सकता। संत तुलसीदास पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश सिंह ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण में जनसहभागिता को जोड़ना होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने कहा कि पत्थर की प्राचीन मूर्तियों पर सिंदूर का प्रयोग करके हमने उन्हें नष्ट कर दिया। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज तक के अभिलेखों का संरक्षण करना हमारा काम है। पीवी कालेज प्रतापगढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बृजभान सिंह ने कहा कि ऋग्वेद में लिखा है कि जो कुछ हो रहा है केवल यज्ञ हो रहा है यज्ञ के सिवा कुछ नहीं है। लेकिन हमने इसके गूढ़ रहस्य को समझा ही नहीं । संत तुलसीदास पीजी कालेज के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीतेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमें जागरुक होकर अपने आसपास के पुरातात्विक वस्तुओं और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए काम करना चाहिए। दिन भर चली संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों में विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार ने किया। स्वागत आयोजन सचिव डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन सह संयोजक प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर गनपत सहाय पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शक्ति सिंह , आयोजन सचिव विनय कुमार विश्वकर्मा , समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
एक ब्यक्ति को चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी.आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में आज शनिवार की सुबह 6:30 बजे सिराज उर्फ मोछा उम्र लगभग 40 वर्ष व्यक्ति की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस.फोरेंसिक टीम.और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार सिराज मूल रुप से फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है अपने परिवार का भरण पोषण के लिए वह किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था और कई वर्षो से जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे वह अटाला में रहने वाले अपने दोस्त अयाज के घर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनो की बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई बात बढते-बढते झगड़े की नौबत आ गई।इसी दौरान अयाज ने गुस्से में आकर सिराज पर चाकू से वार कर दिया।घायल सिराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर अयाज वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को काल्विन अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज कई सालो से एक दुसरे को जानते थे और लम्बे समय तक साथ भी रहे।डी सी पी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।अभी हत्या की वजह साफ नही हो पायी है लेकिन सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।

वही पुलिस ने अटाला और आसपास के इलाको में दबिश दी है।परिजनो और परिचितो से भी पूछताछ की जा रही।डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

शेरघाटी में भगत यादव की लोकप्रियता ने बढ़ाई उम्मीदें     
शेरघाटी में भगत यादव की लोकप्रियता ने बढ़ाई उम्मीदें     

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी भगत यादव का चुनावी प्रचार जोरों पर है। भगत यादव, जो पहले राजद से जुड़े थे, ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्हें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उनके प्रचार अभियान में युवाओं और महिलाओं एवं वृद्धजनों का खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

भगत यादव की लोकप्रियता के कारण

भगत यादव की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई काम किए हैं, जिससे उन्हें जनता का समर्थन मिला है। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम किया है, जिससे उन्हें महिलाओं का खासा समर्थन मिला है।

शेरघाटी विधानसभा की स्थिति

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,79,254 मतदाता हैं, जिसमें  जिनमें से 367 मतदान केंद्र हैं। इस चुनाव में भगत यादव का मुकाबला एनडीए के उदय कुमार सिंह, राजद के उम्मीदवार और जन सुराज पार्टी के पवन किशोर से है। भगत यादव की निर्दलीय उम्मीदवारी ने इस मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है।शनिवार को आमस प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के विभिन्न ग़ांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान भगत यादव ने कहा असली लालुवादी हम है जो राजद के उम्मीदवार मैदान में है वह दुबलिकेट है हमने जात पात और धर्म से ऊपर उठकर जनता का सेवा किया हूं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हमें उम्मीदवार नहीं बनाकर किसी दूसरे को बनाया गया है इसलिए जनता के कहने पर हम चुनावी मैदान में है और मुझे हर तरफ जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
ज्ञान यज्ञ मे बही भगवान के जन्मोत्सव की बयार


ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव - अखिलानन्द

उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक - अखिलानन्द

डीडीयू नगर। स्थानीय लाट नं. एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्रीमानस मर्मज्ञ अखिलानन्द जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान जब नन्दबाबा के यहां गोकुल में आए तब समस्त गोकुलवासी आनन्दित हो उठे और ऐसे आनन्दित हुए कि वह उत्सव में परिवर्तित हो गया। उत्सव का अर्थ बताते हुए कहा कि उत् अर्थात ईश्वर सव् अर्थात प्राकट्य । ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव है। जीवन मे हम कोई भी उत्सव मनाएं उसमे ईश्वर का प्रकटीकरण अवश्य होना चाहिए। तभी जा कर वह आयोजन उत्सव मे बदलता है इसलिए किसी भी कार्यक्रम मे ईश्वर का सानिध्य होना परम आवश्यक है। आजके भौतिक युग मे लोग उत्सव को केवल मनोरंजन का साधन बना दिये हैं जो उत्सव का स्वरूप नहीं कहा जा सकता। नंद बाबा और यशोदा मैया का जीवन शास्त्र सम्मत था इसलिए भगवान कृष्ण का जन्म तो कंस के कारागृह में वसुदेव जी एवं देवकी मैया के यहाँ होता है लेकिन भगवान का पालन यशोदा व नन्द बाबा के सानिध्य में होता है। यशो ददाति इति यशोदा अर्थात जो सभी को यश प्रदान करती है वही यशोदा है। नन्द का आशय आनन्द से है जो सभी को जीवन में आनन्द की प्रप्ति कराता हो वही नन्द है और उसी के घर परमानन्द का प्रवेश होता है। भगवान की बाल लीला को बताते हुए कहा कि नन्दोत्सव मे सभी नन्दबाबा के यहा बधाई लेकर आती है उसी समय पूतना राक्षसी सुंदर वेश धारण कर भगवान को मारने आती है लेकिन भगवान ने उसे सायुज्य मुक्ति प्रदान की। भगवान दयालु हैं। पूतना जैसी राक्षसी को भी उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक है। शक्तासुर तृणावर्त और यमलार्जुन का इसी प्रकार भगवान ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से श्रापमुक्त कर मुक्ति प्रदान की। मौके पर संतोष शर्मा, कन्हैयालाल जायसवाल, यज्ञनारायण सिंह, दिनेश सिंह, अतुल दूबे, मनोज प्रकाश पाण्डेय, विनोद तिवारी, विनिता अग्रहरी, रेखा अग्रवाल, पुष्पा मिश्रा,अविनाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , पी एन सिंह, अर्चना, मिथलेश मिश्रा, विकास शर्मा, संतोष पाठक, गोपाल दूबे, संजय तिवारी, श्रेयस श्रीवास्तव, भैयालाल पाठक, आलोक पाण्डेय, क्षाया पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कौशांबी पाठक, मिथलेश सिंह, गोपाल जी, शिवम तिवारी, धन्नू चौबे, शिवम पाण्डेय,मीरा पाण्डेय , प्रमोद शर्मा, रवि जी सहित भारी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण किया।यजमान के रूप मे छोटे लाल जायसवाल,प्रिति जायसवाल एवं संजय अग्रवाल,मिलन अग्रवाल रहे।

पी एन सिंह, उपेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह संजय अग्रवाल, अतुल दूबे संतोष शर्मा, संजय तिवारी, कन्हैयालाल जायसवाल, त्रिभुवन उपाध्याय, रेखा अग्रवाल, संतोष पाठक, आलोक पांडेय वैभव तिवारी, भागवत नारायण चौरसिया, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान शैलेश तिवारी, ममता तिवारी यज्ञनारायण सिंह पूनम सिंह रहे। आज की कथा में विशेष अतिथि के रूप मे मझवां विधायक डा विनोद बिंद, बीडीसी शशिशंकर सिंह आदि को व्यासपीठ से दुपट्टा प्रदान कर आशिर्वाद प्रदान किया गया।

सांसद निधि बंद हो या विधायक जितनी मिले-विनय कुशवाहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जनहित में क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए मिलने वाली सांसद निधि ऊट के मुंह में जीरा समान हैं इसलिए इसे बंद कर दे या विधायक निधि जितनी फंड केन्द्र सरकार को देनी चाहिए।उक्त बाते प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होने कहा कि लगभग 3.5 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा के सदस्यो को 5 करोड़ विधायक निधि 3 करोड़ त्वरित निधि और 1.5 करोड़ पूर्वाचल निधि में कुल मिला कर लगभग 9-10 करोड़ साल एक विधान सभा है।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उसी सापेक्ष में लगभग 18 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद को निधि के तौर पर सिर्फ 5 करोड़ साल 5 विधान सभा मिलता है उसमें से 18% जीएसटी कटने के बाद हर विधान सभा में लगभग 80 लाख पड़ता है जो लगभग 2 किलोमीटर सड़क का फंड है ऐसे में पथरीले जमुनापार में पेयजल के लिए हैण्डपम्प सोलर लाइट हाई मास्ट और अन्य विकास योजनाओ में धन का अभाव प्रभावित करता है जो इतनी बड़ी संख्या में आशांवित लोगो के भावना पर अघात पड़ता है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने केंद्र सरकार से अपील किया है कि जनभावनाओ को ध्यान देते हुए सांसद निधि को कम से कम विधायक निधि के बराबर किया जाय या सांसद निधि को खत्म कर देना चाहिए।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निधि नही दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है जब भी मौका मिला क्षेत्र के विकास में अहम योगदान कुंवर रेवती रमण सिंह व मैंने किया जिसमें तीन बिजली उत्पादन कारखाना दो पर उत्पादन चालू और उसके अगल बगल कई सिमेन्ट फैक्ट्री व सरस्वती हाईटेक सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी लाये जो जमुनापार को विकास की लाइन पर खड़ा किया इसी तरह लोहगरा रिफाइनरी व एक बड़ा अस्पताल लाने का काम होगा जिससे रोजगार व चिकित्सा पर आगे बढेगे।

विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ब्लॉक संसाधन केन्द्र यमुनानगर मेजा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत मीना मंच तथा पावर इंजन सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त सन्दर्भदाता रमेन्द्र कुमार सक्सेना तथा आभा रानी श्रीवास्तव ने विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में कुल 49 सुगमकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा ने कहां मीना मंच पावर एंजल जैसी योजनाएं छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ाने का सरल माध्यम है।सभी सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें एवं आने वाली समस्याओं को हमे या सन्दर्भदाताओ से परामर्श लेकर सम्यक निस्तारण भी करेगे। अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।उक्त प्रशिक्षण में बीना सिंह विनीता सुनील कुमार पाण्डेय सुपर्णा बटव्याल ज्योति शर्मा शिवनंदिनी पाण्डेय दिनेश चंद्र राव विवेकानंद पाण्डेय यामवांत सिंह आदि सुगमकर्ता उपस्थित रहे।उक्त कार्यशाला बी आर सी प्रभारी रोहित त्रिपाठी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) प्रयागराज।

संयुक्त तत्वाधान में हुआ यातायात एवं साइबर जागरूकता अभियान सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति(DCPC) प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आज 08 नवम्बर 2025 को सेंट्रल एकेडमी झूंसी प्रयागराज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार पाण्डेय ने की तथा आयोजन का संचालन लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला बार संगठन प्रयागराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियो को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का पालन करने का आह्वान किया।तत्पश्चात महिला आरक्षी नेहा यादव थाना झूंसी ने“मिशन शक्ति” विषय पर छात्राओ को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया वही उप निरीक्षक सुनील कुमार ने साइबर अपराध विषय पर उपयोगी जानकारी देते हुए डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षको—राकेश कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान सत्येन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता एवं सुधांशु गुप्ता प्रवक्ता—ने भी विद्यार्थियों को जागरूकता सम्बन्धी विचार व्यक्त किए।बच्चो ने साइकिलों के साथ रैली के रूप में भाग लेकर यातायात नियमों के पालन का सन्देश दिया।इस क्रम में सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर से संबंधित बैनर का विमोचन भी संपन्न किया गया।

द्वितीय चरण–पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में यातायात जागरूकता।दिवस के द्वितीय चरण में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एस. वर्मा पूर्व मंडल आयुक्त एवं समिति वाइस चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी यातायात जागरूकता सत्र संपन्न हुआ।इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव यातायात कमिश्नरेट प्रयागराज ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।सत्र के दौरान सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आर.एस. वर्मा से निवेदन किया कि टोल-फ्री स्लोगन बैनर का विमोचन उनके कर-कमलो द्वारा संपन्न कराया जाए।वर्मा ने यह बैनर विमोचन भगवती प्रसाद (कोषाध्यक्ष)श्री पी.के.सिन्हा (संरक्षक)बी. के.श्रीवास्तव (महामंत्री)सर्वेश मिश्रा(सचिव)डॉ.सुधा प्रकाश तथा डॉ. आर.डी. कुशवाहा (संयुक्त सचिव) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे और उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सराहनीय बताया।अध्यक्ष आर.एस.वर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि वे यातायात अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग दे।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी अर्जुन सिंह संदीप सोनी रोहित गुप्ता आलोक शंकर शर्मा तथा यातायात विभाग से उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।अन्त में सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।

वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में समिति की सहभागिता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे समिति के प्रतिनिधियो महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी वाइस चेयरमैन जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज तथा उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक के निर्देशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज नैनी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए यात्रियो का स्वागत किया और“वंदे भारत”जैसी आधुनिक रेल सेवा को राष्ट्र के विकास का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रेलवे अधिकारी व अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पुलिस मौजूद रहे।

*पुलिस द्वारा 15,000/- रूपये का इनामिया, गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 15,000/- रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त-कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह नि0 हिसावाडा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 23.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज कमलाकान्त त्रिपाठी मय हमराह क्षेत्र में गश्त के दौरान आजादनगर चौराहा पहुंचे, जहाँ जनता से सूचना प्राप्त हुई कि कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह व अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी जनपद बागपत एक संगठित गिरोह बनाकर गोवध व गोवंश की तस्करी का कार्य करते हैं तथा इनके अपराधों से समाज में भय व आतंक व्याप्त है। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उ0नि0 गौरव सिंह के द्वारा किए गए अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत 15,000/- रूपये के इनामिया गैंगस्टर कोमल कुमार उर्फ मंटू को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु गोवध एवं गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर हत्या की कोशिश, लूट आदि अपराध करता है। गिरोह के सदस्य अभय सिंह, गुलशन सिंह, सनी सिंह, आशीष सिंह व रंजीत कुमार हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्र0नि0 को0 देहात द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 11.08.2025 को को0 देहात की पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*सभ्यता तलवार बनाना सिखाती है तो संस्कृति चलाना-प्रोफेसर राधेश्याम सिंह-राण प्रताप पीजी कालेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन*
सुलतानपुर,रील बनाने वाली पीढ़ी अपने रोल के बारे में नहीं सोच रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।सभ्यता तलवार बनाना सिखा सकती है लेकिन तलवार चलाना किस पर है यह संस्कृति सिखाती है। इतिहास हमें यह सिखाता है कि हमसे पहले भी मनुष्य थे हमारे बाद भी मनुष्य रहेंगे। बीच की कड़ी में मनुष्यता कायम रख सकें यह हमारा काम है। यह बातें के एन आई पी एस एस के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहीं। वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में महाविद्यालय व उत्तर प्रदेश अभिलेखागार एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत की सांस्कृतिक धरोहर और अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता पूर्व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा प्राचीन धरोहर स्थलों को आकर्षक बनाने की जरूरत है। धरोहर स्थलों को पर्यटन से जोड़ने पर इन्हें सहेजने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह कम्पनियों के सीएसआर फंड को सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से जोड़ दें। विशिष्ट वक्ता राजा राम मोहन गर्ल्स पीजी कालेज अयोध्या की प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा मिश्र ने कहा जब साहित्य और पुरातत्व एक ही बात करते हैं तब वह इतिहास बनता है। पुरातत्व से प्रमाणित हुये बिना किसी भी साहित्य को इतिहास नहीं कहा जा सकता। संत तुलसीदास पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश सिंह ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण में जनसहभागिता को जोड़ना होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने कहा कि पत्थर की प्राचीन मूर्तियों पर सिंदूर का प्रयोग करके हमने उन्हें नष्ट कर दिया। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज तक के अभिलेखों का संरक्षण करना हमारा काम है। पीवी कालेज प्रतापगढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बृजभान सिंह ने कहा कि ऋग्वेद में लिखा है कि जो कुछ हो रहा है केवल यज्ञ हो रहा है यज्ञ के सिवा कुछ नहीं है। लेकिन हमने इसके गूढ़ रहस्य को समझा ही नहीं । संत तुलसीदास पीजी कालेज के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीतेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमें जागरुक होकर अपने आसपास के पुरातात्विक वस्तुओं और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए काम करना चाहिए। दिन भर चली संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों में विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार ने किया। स्वागत आयोजन सचिव डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन सह संयोजक प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर गनपत सहाय पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शक्ति सिंह , आयोजन सचिव विनय कुमार विश्वकर्मा , समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
एक ब्यक्ति को चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी.आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में आज शनिवार की सुबह 6:30 बजे सिराज उर्फ मोछा उम्र लगभग 40 वर्ष व्यक्ति की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस.फोरेंसिक टीम.और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार सिराज मूल रुप से फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है अपने परिवार का भरण पोषण के लिए वह किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था और कई वर्षो से जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे वह अटाला में रहने वाले अपने दोस्त अयाज के घर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनो की बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई बात बढते-बढते झगड़े की नौबत आ गई।इसी दौरान अयाज ने गुस्से में आकर सिराज पर चाकू से वार कर दिया।घायल सिराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर अयाज वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को काल्विन अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज कई सालो से एक दुसरे को जानते थे और लम्बे समय तक साथ भी रहे।डी सी पी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।अभी हत्या की वजह साफ नही हो पायी है लेकिन सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।

वही पुलिस ने अटाला और आसपास के इलाको में दबिश दी है।परिजनो और परिचितो से भी पूछताछ की जा रही।डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।