नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
गंगा के सीमावर्ती 30 गांवों में 15 लाख से लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गंगा किनारे के गांवों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गंगा में गिराया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। हर गांव में इस पर 45 से 50 हजार रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गांवों के नालों का पानी पहले गड्ढे सेे होकर दूसरे जालीदार गड्ढे में जाकर आगे बढ़ेगा। तीस गांवों में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गंगा जिले की 46 किलोमीटर दायरे से होकर गुजरी है। इस बीच 30 गांव आते हैं। गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के इंतजाम नहीं होने से गांवों का गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए पिछले दिनों ड्रोन से सर्वे हुआ था। सर्वे में जिले के तीस गांवों का पानी गंगा में गिरता दिखा। इसका वीडियो और फोटो जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के साथ इन नालों को बंद करने या ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद विभाग ने सभी 30 गांवों का सर्वे कराया तो नाले सीधे गंगा में गिरते मिले। इसके लिए 30 गांव के प्रधानों संग बैठक करके विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निधि या अन्य निधि से गंदे पानी को गंगा में रोकने पर बल दिया। इसके लिए गंगा से कुछ दूर यानि गांव के अंतिम छाेर पर दो बड़े गड्ढे बनाए जाएंगे। इसमें एक में ठोस अपशिष्ट जमा होंगे तो उसका निकला पानी दूसरे गड्ढे में जाएगा। उससे पानी छनकर बाहर निकलेगा और गंगा में गिरेगा। निर्देश के क्रम में गंगा की शुद्धता के लिए इन गांवों में गड्ढा बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

जिले के 30 गांवों में सर्वे के बाद यह बात सामने आई थी। इन गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। ग्राम पंचायतें गंगा घाट से कुछ दूर पहले या गांव के अंतिम छोर पर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाएगी। - संजय मिश्र, डीपीआरओ।
आजमगढ़: निजामाबाद में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, तहसील प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आज़मगढ । निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की तथा तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता भवन में बैठक किया है और तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि जब तक उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हों जाता तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का विरत रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को भी दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के साथ नव सदस्यीय अधिवक्ताओं कि टीम जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात उक्त प्रकरण कि जानकारी दी जायेगी।उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर उनके कोर्ट कर रहे थे। उसी बात को लेकर आज वार्ता कर रहे थे। इसी बीच कुछ उत्साहित अधिवक्ता आकर नारेबाजी करने लगे हैं। और वार्तालाप का वहिष्कार कर चले गए हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद मंत्री कमलेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पाण्डेय, मोहनलाल, लालमन यादव, जयहिंद यादव ,विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना को भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर कराया बंद बैठे अनिश्चित कालीन धरना पर

केरेडारी: केरेडारी के कंडा बेर पंचायत में संचालित एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना के कंडाबेर बरियातू पंचायत के विस्थापित प्रभावित भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बंद करा दिया और अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए!इस दौरान नॉर्थ वेस्ट माइंस में कोयला खनन कोयला ढुलाई ओबी खनन का कार्य पूरी तरह बंद रहा! इस दौरान भू रैयतों ने एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक पर कई गंभीर आरोप लगाए! भू रैयतों को आरोप है कि नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से लाखों टन कोयला खनन कर मुनाफा कमा चुकी है कंपनी दिन रात माइंस का विस्तार कर रही है इस दौरान बड़ी मात्रा में भू रैयतों का जमीन अधिगृहित किया जा रहा है लेकिन नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान करने के कार्य पर टाल मटोल किया जा रहा है! बड़ी संख्या में भू रैयत हैवी ब्लास्टिंग और प्रदूषण के गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं पर कोई पहल नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है! धरना दे रहे भू रैयतों का मांग है कि जब तक जमीन का मुआवजा भुगतान 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के दर से नहीं किया जाता है रोजगार और प्रदूषण से निजात के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना में सभी कार्य बंद रहेगा! इस दौरान धरना दे रहे भू रैयतों के समक्ष हजारीबाग डीटीओ विजय कुमार केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल बीडीओ विवेक धरना स्थल पर पहुंच कर वार्ता किए जिसपर सहमति बनी की 29 जनवरी गुरुवार को धरना स्थल पर कैंप लगा कर भू रैयतों के जमीन की कागजात का जांच पड़ताल किया जाएगा! जिस पर भू रैयतों ने कहा कि हमलोगों का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक मुआवजा भुगतान संबंधी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है! इस दौरान दशरथ मंडल अशोक कुमार साव नवल राणा मुन्ना राणा परमेश्वर साव जगदीश साव नाजिर मियां सरिता देवी ललिता देवी समेत कंडा बेर बरियातू पंचायत के भू रैयत मौजूद थे!

भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।
रसड़ा में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, रामोत्सव और बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण की घोषणा
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा, 28 जनवरी 2026: विश्व की सबसे बड़ी संगठन सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल रसड़ा जिला की जिला बैठक बुधवार को नगर की एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव (रामोत्सव) का कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही बजरंग दल का एक दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रेरित किया जा सके।जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में नवीन दायित्वों का 'ॐ' की ध्वनि से संकल्पित मनोनयन किया गया। जिला मंत्री अरविंद मिश्रा ने सीयर प्रखंड अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, गड़वार प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, चिलकहर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, मंत्री अंकुर तिवारी, रसड़ा नगर सह संयोजक अंशु सोनी को नए पदाधिकारी घोषित किया। सभी को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।बैठक में प्रांत सह मीडिया प्रमुख अजय श्रीवास्तव, रसड़ा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, बलिया विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला संयोजक प्रतीक राय, जिला सह मंत्री अभिनंदन सिंह, जिला सह संयोजक विपिन गुप्ता सोनू, आलोक मिश्रा, मार्कंडेय सोनी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, रमेश चौरसिया, नगरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पाण्डेय एवं सभी प्रखंडों के पालक उपस्थित रहे।
नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।

देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर

पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।

वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लोगो की सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम में सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियाद में पार्षदो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 27 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को भी सुना गया।

इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण जनसुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी जनसुनवाई में आई शिकायते पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियो की सुरक्षा की जानकारी ली साफ- सफाई तथा जाम नालियो जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगण के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी ।

इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्ग प्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण का आदेश कर्मचारियो को दिया।

9 वर्षीय आयुष को मिली नई जिन्दगी एसआरएन अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी सफल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल  चिकित्सको ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 9 वर्षीय बालक आयुष को नई जिन्दगी दी है।आयुष पिछले एक वर्ष से चेहरे के बाएं हिस्से में सूजन और दर्द से पीड़ित था।25 दिसम्बर 2025 को उसे कैंसर सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया जहां जांच में बाएं जबड़े (मैंडिबल)में एमेलोब्लास्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर की पुष्टि हुई।यह बीमारी बच्चो में अत्यन्त दुर्लभ मानी जाती है।29 दिसम्बर को प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य(वाइस प्रिंसिपल) डॉ मोहित जैन और कैंसर सर्जन डॉ.राजुल अभिषेक के नेतृत्व में लगभग आठ घंटे तक चली सर्जरी में बाएं जबड़े को निकालकर पैर की हड्डी (फिबुला)से जबड़े का सफल पुनर्निर्माण किया गया।

डॉ. राजुल अभिषेक ने बताया यह सर्जरी बच्चो में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होती है।हमारा उद्देश्य केवल ट्यूमर को पूरी तरह निकालना ही नही बल्कि बच्चे के चेहरे की बनावट चबाने और बोलने की क्षमता को भी सुरक्षित रखना माइक्रोवैस्कुलर तकनीक से की गई इस सर्जरी के बाद आयुष तेजी से स्वस्थ हुआ और 6 जनवरी 2026 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन ने सर्जिकल एनेस्थीसिया नर्सिग एवं पुनर्वास टीम के समन्वित प्रयासो की सराहना की।क्या होता है।एमेलोब्लास्टोमा जबड़े की हड्डी में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है,जो अधिकतर निचले जबड़े को प्रभावित करता है।यह धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन समय पर इलाज न हो तो चेहरे की बनावट बिगाड़ सकता है और चबाने-बोलने में दिक्कत पैदा कर सकता है

।मुख्य लक्षण:
•चेहरे या जबड़े में सूजन
•लम्बे समय तक बना रहने वाला दर्द
•चेहरे की असमानता इलाज:
•सर्जरी मुख्य उपचार
• जरूरत पड़ने पर जबड़े का पुनर्निर्माण

डॉ.राजुल अभिषेक ने सलाह देते हुए कहाकि चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में बनी रहने वाली गांठ या सूजन की अनदेखी न करे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
गंगा के सीमावर्ती 30 गांवों में 15 लाख से लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गंगा किनारे के गांवों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गंगा में गिराया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। हर गांव में इस पर 45 से 50 हजार रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गांवों के नालों का पानी पहले गड्ढे सेे होकर दूसरे जालीदार गड्ढे में जाकर आगे बढ़ेगा। तीस गांवों में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गंगा जिले की 46 किलोमीटर दायरे से होकर गुजरी है। इस बीच 30 गांव आते हैं। गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के इंतजाम नहीं होने से गांवों का गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए पिछले दिनों ड्रोन से सर्वे हुआ था। सर्वे में जिले के तीस गांवों का पानी गंगा में गिरता दिखा। इसका वीडियो और फोटो जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के साथ इन नालों को बंद करने या ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद विभाग ने सभी 30 गांवों का सर्वे कराया तो नाले सीधे गंगा में गिरते मिले। इसके लिए 30 गांव के प्रधानों संग बैठक करके विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निधि या अन्य निधि से गंदे पानी को गंगा में रोकने पर बल दिया। इसके लिए गंगा से कुछ दूर यानि गांव के अंतिम छाेर पर दो बड़े गड्ढे बनाए जाएंगे। इसमें एक में ठोस अपशिष्ट जमा होंगे तो उसका निकला पानी दूसरे गड्ढे में जाएगा। उससे पानी छनकर बाहर निकलेगा और गंगा में गिरेगा। निर्देश के क्रम में गंगा की शुद्धता के लिए इन गांवों में गड्ढा बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

जिले के 30 गांवों में सर्वे के बाद यह बात सामने आई थी। इन गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। ग्राम पंचायतें गंगा घाट से कुछ दूर पहले या गांव के अंतिम छोर पर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाएगी। - संजय मिश्र, डीपीआरओ।
आजमगढ़: निजामाबाद में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, तहसील प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आज़मगढ । निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की तथा तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता भवन में बैठक किया है और तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि जब तक उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हों जाता तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का विरत रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को भी दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के साथ नव सदस्यीय अधिवक्ताओं कि टीम जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात उक्त प्रकरण कि जानकारी दी जायेगी।उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर उनके कोर्ट कर रहे थे। उसी बात को लेकर आज वार्ता कर रहे थे। इसी बीच कुछ उत्साहित अधिवक्ता आकर नारेबाजी करने लगे हैं। और वार्तालाप का वहिष्कार कर चले गए हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद मंत्री कमलेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पाण्डेय, मोहनलाल, लालमन यादव, जयहिंद यादव ,विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना को भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर कराया बंद बैठे अनिश्चित कालीन धरना पर

केरेडारी: केरेडारी के कंडा बेर पंचायत में संचालित एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना के कंडाबेर बरियातू पंचायत के विस्थापित प्रभावित भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बंद करा दिया और अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए!इस दौरान नॉर्थ वेस्ट माइंस में कोयला खनन कोयला ढुलाई ओबी खनन का कार्य पूरी तरह बंद रहा! इस दौरान भू रैयतों ने एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक पर कई गंभीर आरोप लगाए! भू रैयतों को आरोप है कि नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से लाखों टन कोयला खनन कर मुनाफा कमा चुकी है कंपनी दिन रात माइंस का विस्तार कर रही है इस दौरान बड़ी मात्रा में भू रैयतों का जमीन अधिगृहित किया जा रहा है लेकिन नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान करने के कार्य पर टाल मटोल किया जा रहा है! बड़ी संख्या में भू रैयत हैवी ब्लास्टिंग और प्रदूषण के गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं पर कोई पहल नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है! धरना दे रहे भू रैयतों का मांग है कि जब तक जमीन का मुआवजा भुगतान 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के दर से नहीं किया जाता है रोजगार और प्रदूषण से निजात के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना में सभी कार्य बंद रहेगा! इस दौरान धरना दे रहे भू रैयतों के समक्ष हजारीबाग डीटीओ विजय कुमार केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल बीडीओ विवेक धरना स्थल पर पहुंच कर वार्ता किए जिसपर सहमति बनी की 29 जनवरी गुरुवार को धरना स्थल पर कैंप लगा कर भू रैयतों के जमीन की कागजात का जांच पड़ताल किया जाएगा! जिस पर भू रैयतों ने कहा कि हमलोगों का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक मुआवजा भुगतान संबंधी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है! इस दौरान दशरथ मंडल अशोक कुमार साव नवल राणा मुन्ना राणा परमेश्वर साव जगदीश साव नाजिर मियां सरिता देवी ललिता देवी समेत कंडा बेर बरियातू पंचायत के भू रैयत मौजूद थे!

भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।
रसड़ा में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, रामोत्सव और बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण की घोषणा
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा, 28 जनवरी 2026: विश्व की सबसे बड़ी संगठन सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल रसड़ा जिला की जिला बैठक बुधवार को नगर की एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव (रामोत्सव) का कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही बजरंग दल का एक दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रेरित किया जा सके।जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में नवीन दायित्वों का 'ॐ' की ध्वनि से संकल्पित मनोनयन किया गया। जिला मंत्री अरविंद मिश्रा ने सीयर प्रखंड अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, गड़वार प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, चिलकहर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, मंत्री अंकुर तिवारी, रसड़ा नगर सह संयोजक अंशु सोनी को नए पदाधिकारी घोषित किया। सभी को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।बैठक में प्रांत सह मीडिया प्रमुख अजय श्रीवास्तव, रसड़ा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, बलिया विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला संयोजक प्रतीक राय, जिला सह मंत्री अभिनंदन सिंह, जिला सह संयोजक विपिन गुप्ता सोनू, आलोक मिश्रा, मार्कंडेय सोनी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, रमेश चौरसिया, नगरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पाण्डेय एवं सभी प्रखंडों के पालक उपस्थित रहे।