बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना चाहिए : कुंवर मृगेंद्र सिंह
सिंगरामऊ।स्थानीय बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी में‘यूथ फेस्टिवल’ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरामऊ रियासत के राजा कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कुंवर मृगेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों ने खेलकूद के प्रति उत्साहित करते हुए उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक होगा। यही होनहार बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं। वहाँ आयोजित दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, ऊँची कूद, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, मेढक दौड़, समूह गान, एकांकी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा रोशनी यादव, शाम्भवी सिंह खरवार ने प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रगति आख्या समन्वयक नसरूल्लाह हाश्मी ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने मुख्य अतिथि कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा का स्वागत करते हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। वहाँ पर रेलवे कांट्रैक्टर वरुण सिंह, संतोष मिश्रा, संपादक अरविंद उपाध्याय, पत्रकार शिव पूजन मिश्रा, दिव्यांशु शेखर सिंह, बीरंजय सिंह, आज़म अली, अमितोष निगम, अरविंद दुबे, सौरभ दूबे, राजीव कुमार सिंह, पूनम सिंह, प्रांजली दूबे, अर्पिता रावत उपस्थित रहे।
5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1