जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
![]()
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम० डी० एम०टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित बिंदुओ का प्रस्तुतीकरण किया।समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त किया जाना निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओ द्वारा अद्यतन प्रगति विद्यालयो में विद्युत संयोजन/विद्युतीकरण कार्य विद्युत विभाग के स्तर से तत्काल पूर्ण कराया जाना विद्यालयों के परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति विद्यालयो में समय- सरिणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियो की डिजिटल उपस्थित बढ़ाया जाना खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से एम०डी०एम० योजनान्तर्गत खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता की जांच सभी विद्यालयों में नियमित एम०डी०एम०वितरण किचन गार्डन विकसित किया जाना जनपद एवं विकास खण्ड अधिकारियो द्वारा निर्धारित संख्या में विद्यालय निरीक्षण व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो में दैनिक सामग्रियों की उपलब्धता व निर्माणाधीन कार्यो का टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण किया जाना सभी बच्चो को डी०बी०टी०का लाभ अन्तरण दिव्यांग बच्चो को शासन द्वारा अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।निर्माण कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं विद्युत विभाग को एक माह के भीतर अपेक्षित कार्य शत्- प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला पूर्ति अधिकारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू०पी०सिडको एवं आर०ई० डी०के अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।








10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k