गढ़वा के ग्राम जोबरईया में विराट श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त हनुमत ध्वज अधिष्ठापन समारोह -सह- भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम संपन्न।

गढ़वा:- गढ़वा जिला मुख्यालय के ग्राम जोबरईया,बण्डा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से आज एक भव्य हनुमत ध्वज यात्रा-सह-शोभायात्रा निकाली गई।वहीं विदित हो कि जागृति युवा क्लब जोबरईया, गढ़वा के द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक नौ दिवसीय महायज्ञ के आयोजन का संकल्प लिया गया है। जिसको लेकर आज शोभायात्रा मंदिर परिसर के अगल-बगल के विभिन्न क्षेत्रों के गांव मे जोबरईया, सिरहे, नवादा, उचरी,
पिंडरा, केरवा, सुखवाना तथा गढ़वा शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर सनातन धर्म की जय, हर-हर महादेव की जय आदि जय-जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। वहीं शोभायात्रा का आयोजन यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज के निर्देशन में एवं जागृति युवा क्लब के सदस्यों के बेहतर तालमेल से संपन्न हुआ।
शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम जोबरईया के विभिन्न देवस्थानों से होते हुए उचरी रेलवे लाइन स्थित शिव मंदिर तक जाकर पुनः उसी रास्ते से मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। परिसर में आगमन के पश्चात यज्ञाधीश श्री आशीष वैद्य जी महाराज एवं अन्य विद्वान पुरोहितों एवं यजमानों की उपस्थिति में हनुमत ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ध्वज पूजन के दौरान पुरोहित आचार्य दीपक मिश्रा जी,आचार्य रजनीश वैद्य जी,अतुल शास्त्री जी के द्वारा किए गए संगीतमय मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस भव्य शोभायात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल जी के साथ-साथ गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल,प्रवीण जायसवाल,आद्याशंकर पांडेय,सरदार रणजीत सिंह,सुखबीर पाल,गौरीशंकर पाल,आशीष अग्रवाल,दिलीप कमलापुरी, प्रेमरंजन सिंह,विजय हलवाई, तथा क्लब के संरक्षक श्री अनुज प्रसाद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।ध्वज पूजन में यजमान के रूप में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाल, क्लब के कोषाध्यक्ष श्री विवेकानंद पाल, वरीय सदस्य भूदेव पाल के अतिरिक्त श्री रणविजय पाल एवं श्री रमेश अग्रवाल सपत्नीक उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं हेतु भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया।
जिसमे शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी श्री विनोद गुप्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी एवं जागृति युवा क्लब के संरक्षक श्री राकेश पाल जी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि अनुशासन और समर्पण के साथ इस महायज्ञ को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाएगा। हमें विश्वास है कि यज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए हम एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।
वहीं श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस महायज्ञ को एक आदर्श यज्ञ के रूप में स्थापित करने के लिए सभी लोग तन मन धन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k