सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।
उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।




हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।


सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं।
इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई।
श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1