नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

नहीं थम रहा इंडिगो का संकट, फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला जारी, 350 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

#indigocrisisflight_cancellation

इंडिगो में जारी परिचालन संकट अभी भी जारी है। इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट सातवें दिन भी जारी है। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर सोमवार को भी इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही हैं और उनमें देरी हो रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो ने कुल 134 फ्लाइट्स कैंसिल रद कर दी है। इंडिगो के अनुसार, 75 फ्लाइट जाने वाली और 59 फ्लाइट आने वाली रद की गई है।

इंडिगो की कई उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 134 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं मुंबई से 9 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। मुंबई से चंडीगढ़, नागपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और दरभंगा की उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं दिल्ली से बनारस, इंदौर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और जम्मू की फ्लाइट कैंसिल हुई।

यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी

हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और एडवाइजरी में बताया कि उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक जरूर करें ताकि एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

इंडिगो संकट की जांच कर रही सरकार

बीते करीब एक सप्ताह में इंडिगो की करीब चार हजार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे देश का हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार के दखल के बावजूद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। इंडिगो में जारी संकट की सरकार द्वारा जांच की जा रही है। सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इंडिगो ने अक्तूबर तक समय बर्बाद किया और एफडीटीएल नियमों को लागू करने में छूट प्राप्त करने की कोशिश की? सरकार का मानना है कि देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने एफडीटीएल नियमों को लागू करने की कोई योजना नहीं बनाई, जिसके चलते परिचालन संकट पैदा हुआ।

डीजीसीए को जवाब देने के लिए इंडिगो ने मांगा समय

इंडिगो एयरलाइन ने डीजीसीए के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय देने की मांग की है। डीजीसीए ने शनिवार 6 दिसंबर को इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें इंडिगो के परिचालन संकट पर जवाब मांगा गया था। डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ और अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को जारी नोटिस में कहा कि बड़े पैमाने पर परिचालन योजना बनाने की असफलता और संसाधन प्रबंधन की चूक दिखाई देती है। नोटिस में कहा गया कि इंडिगो में जारी संकट का मुख्य कारण नए एफडीटीएल नियमों को लागू करने के लिए सही इंतजाम न करना है, ऐसे में एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए

आचार्य चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित किए गए डॉ रामबोध पांडे

मुंबई की संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील स्थित आसपुर देवसरा ब्लॉक अंतर्गत  पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धौरहरा में एक्सेस फॉर चेंज इनिशिएटिव फाउंडेशन, एनजीओ, मुंबई के तत्वावधान में संस्था के डायरेक्टर महाराष्ट्र राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक भारत आर पांडेय तथा संस्था के संस्थापक एवं सीईओ ,डायरेक्टर अभिषेक भारत पांडेय के संयोजन तथा नियोजन में बृहत पैमाने पर राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय शिक्षाविदों, समाजसेवियों के सम्मान सत्कार समारोह तथा जरूरत मंद व्यक्तियों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम इंटरमीडिएट कॉलेज ऐलाही के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक श्याम शंकर पांडेय ने किया ,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह " मोती सिंह" के मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि विनोद पांडेय तथा मुख्य अतिथि के गौरवशाली पद को पूर्व ब्लॉकप्रमुख तथा प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने सुशोभित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के पूर्व प्रो. डॉ. के .पी सिंह, महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह, कवि रामजी मिश्र "चित्रकार ",कवि राजेंद्र प्रसाद पांडेय "गड़बड़", वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कवि जयराम राही, कवि पत्रकार मनोज यादव, कवि हमदम " प्रतापगढ़ी " ने सत्कार समारोह में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान किया। सर्वप्रथम व्यास पीठ पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की गुणवंत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आयोजन समिति द्वारा व्यासपीठ पर उपस्थित अतिथियों का परिचय तथा शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन तथा स्वागत किया गया। विशेष सत्कार के रूप में साहित्य भूषण, राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं नाटककार, कवि तथा उत्कृष्ट साहित्यकार ,पूर्व प्राचार्य डॉ रामबोध पांडेय को आचार्य चाणक्य पुरस्कार, सम्मान तथा विशिष्ट स्मृति चिह्न, शाल,श्रीफल, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन, गुण गौरव तथा सत्कार एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, वरिष्ठ नागरिक एवं कुशल समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, आदर्श ग्राम प्रधान तिवीपुर श्रीमती रीता शारदाप्रसाद द्विवेदी ,ग्राम प्रधान धौरहरा श्रीमती विभा मिश्रा, ग्राम प्रधान कबीरपुर श्रीमती नीलम जयप्रकाश सिंह ,पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक चेतराम गुप्ता, मुंबई के पत्रकार अविनाश पांडे तथा हरिश्चंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य विभूतियों एवं सम्मानित पत्रकार बंधुओं का शाल,स्मृति चिन्ह, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका सत्कार ,सम्मान तथा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह के अंतर्गत 50 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल वितरित कर उनका भी लाल गुलाब प्रदानकर सत्कार एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  प्रतापगढ़ जनपद , पट्टी तहसील तथा आसपुर देवसरा ब्लॉक के तमाम जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभिन्न सेवाओं में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों , कर्मचारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य महानुभावों, किसानों तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सक्रिय सहभाग रहा।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान अयोध्या यादव, समाजसेवी विपिन पांडेय, राजबहादुर वर्मा, राजनाथ वर्मा, हरिकेश वर्मा, अंबिका तिवारी, शैलेश पांडे, अमरेंद्र मिश्र, पवन तिवारी, सोनू प्रजापति का सहयोग तथा उल्लेखनीय योगदान रहा । सत्कार ,सम्मान तथा पारितोषिक एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रवक्ता देवआसरे त्रिपाठी, प्रवक्ता रमेश चंद्र तिवारी, प्रवक्ता राकेश तिवारी समेत अनेक लोगों का समावेश रहा। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक तथा संस्था के डायरेक्टर भारत राजदेव पांडेय ने शालीनतापूर्वक व्यक्त किया।

*सेना की गौरव का 'विजय दिवस'*

Khabar kolkata news Desk: सेना की गौरव का 'विजय दिवस'। आगामी 16 दिसंबर को इस विशेष दिन के अवसर पर शहर में 20 बांग्लादेशी अतिथि आ रहे हैं। उनमें से आठ मुक्ति योद्धा हैं। अगले सप्ताह अतिथियों के साथ कई कार्यक्रम होंगे। रविवार को विजय दुर्ग यानी फोर्ट विलियम में विजय दिवस की शुरुआत ईस्टर्न कमांड के सेना अधिकारी मेजर जनरल भानुगुरु रघु ने की। 1971 के 16 दिसंबर को 93 हजार पाक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था।

सेना सूत्रों के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी उस दिन 'विजय दिवस' मनाया जाएगा। इस अवसर पर सेना की ओर से बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं को आमंत्रित किया गया है। 14 दिसंबर को ढाका से 20 बांग्लादेशी अतिथि कोलकाता पहुंचेंगे। इस टीम में बांग्लादेश की सेना के ब्रिगेडियर पद के एक अधिकारी समेत बांग्लादेश के दो सेना अधिकारी होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के आठ मुक्ति योद्धा और उनके परिवार के सदस्य भी कोलकाता आ रहे हैं।

कार्यक्रम के अनुसार, 15 दिसंबर को वे बैरकपुर के मंगल पांडे मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर में सेना के 'मिलिट्री टैटू' कार्यक्रम में शामिल होंगे। उस दिन वे राजभवन जाकर राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। 16 दिसंबर को सुबह और शाम विजय दिवस के अवसर पर विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देने सहित कई कार्यक्रमों में बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा शामिल होंगे। हर साल 16 दिसंबर को बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा और सेना अधिकारी फोर्ट विलियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, जो दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों और ऐतिहासिक बंधन को और मजबूत करता है।

Pic Courtesy by: Sangbad Pratidin.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 7 दिसम्बर 2025 (रविवार)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।” संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।

नाजरेथ अस्पताल में स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भी मनाया उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानो में से एक नाजरेथ अस्पताल ने रविवार को अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह के दूसरे दिन भव्य संस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंट जोसेफ कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जिसमें अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश त्रिपाठी वरिष्ठ नेता और प्रयागराज के प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।विशिष्ट अतिथियो में रेव फादर आइवन संतोष डायस और रेव सिस्टर लता उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।इनमें बाय नाउ, स्वदेश पिंग्गा था पोरे तथा एआई टू ह्यूमन जैसे विषय पर आधारित नृत्य शामिल थे।शाम का सबसे प्रमुख आकर्षण स्टोरी ऑफ नाजरेथ शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटक था।जिसमें अस्पताल की 50 वर्षी यात्रा को उनके सरल प्रारम्भ से लेकर आधुनिक बहु विशेषता अस्पताल बनने तक की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कोराव ब्लॉक मुख्यालय पर हुई बैठक।

पत्रकार के हितो और संगठन के बिस्तार पर हुई चर्चा।                   

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतित्व में रविवार को कोरांव ब्लाक मुख्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे पत्रकार के हितो और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई बैठक में जिले से आए जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय और संगठन के राष्टीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने किया उन्होंने बताया कि पत्रकार को हमेशा निडरता से काम करना चाहिए और हमारा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पूरे प्रदेश में नही बल्कि कई देशों में है और यह संगठन मात्र एक ऐसा सगठन है की पूरे जिले और हर तहसीलों में है कोरांव तहसील के वर्तमान तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कोरांव तहसील में जितने भी पत्रकार संगठन में जुड़े हैं सब लोग पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और आने वाले 2026 में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और नए साल के पहले ही फार्म जमा कर शुल्क जमा करने की अपील करता हूं ताकि नए साल तक मे सभी सदस्यों का नया कार्ड बन जाए बैठक में शामिल मुख्य रूप से पवनेश उपाध्याय राष्टीय मीडिया प्रभारी हौसला प्रसाद पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय तहसील अध्यक्ष शुखलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पत्रकार महेश पाण्डेय मनोज शर्मा राममूरत शुक्ल बृजलाल चौधरी आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

नहीं थम रहा इंडिगो का संकट, फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला जारी, 350 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

#indigocrisisflight_cancellation

इंडिगो में जारी परिचालन संकट अभी भी जारी है। इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट सातवें दिन भी जारी है। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर सोमवार को भी इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही हैं और उनमें देरी हो रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो ने कुल 134 फ्लाइट्स कैंसिल रद कर दी है। इंडिगो के अनुसार, 75 फ्लाइट जाने वाली और 59 फ्लाइट आने वाली रद की गई है।

इंडिगो की कई उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 134 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं मुंबई से 9 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। मुंबई से चंडीगढ़, नागपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और दरभंगा की उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं दिल्ली से बनारस, इंदौर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और जम्मू की फ्लाइट कैंसिल हुई।

यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी

हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और एडवाइजरी में बताया कि उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक जरूर करें ताकि एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

इंडिगो संकट की जांच कर रही सरकार

बीते करीब एक सप्ताह में इंडिगो की करीब चार हजार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे देश का हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार के दखल के बावजूद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। इंडिगो में जारी संकट की सरकार द्वारा जांच की जा रही है। सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इंडिगो ने अक्तूबर तक समय बर्बाद किया और एफडीटीएल नियमों को लागू करने में छूट प्राप्त करने की कोशिश की? सरकार का मानना है कि देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने एफडीटीएल नियमों को लागू करने की कोई योजना नहीं बनाई, जिसके चलते परिचालन संकट पैदा हुआ।

डीजीसीए को जवाब देने के लिए इंडिगो ने मांगा समय

इंडिगो एयरलाइन ने डीजीसीए के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय देने की मांग की है। डीजीसीए ने शनिवार 6 दिसंबर को इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें इंडिगो के परिचालन संकट पर जवाब मांगा गया था। डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ और अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को जारी नोटिस में कहा कि बड़े पैमाने पर परिचालन योजना बनाने की असफलता और संसाधन प्रबंधन की चूक दिखाई देती है। नोटिस में कहा गया कि इंडिगो में जारी संकट का मुख्य कारण नए एफडीटीएल नियमों को लागू करने के लिए सही इंतजाम न करना है, ऐसे में एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए

आचार्य चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित किए गए डॉ रामबोध पांडे

मुंबई की संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील स्थित आसपुर देवसरा ब्लॉक अंतर्गत  पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धौरहरा में एक्सेस फॉर चेंज इनिशिएटिव फाउंडेशन, एनजीओ, मुंबई के तत्वावधान में संस्था के डायरेक्टर महाराष्ट्र राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक भारत आर पांडेय तथा संस्था के संस्थापक एवं सीईओ ,डायरेक्टर अभिषेक भारत पांडेय के संयोजन तथा नियोजन में बृहत पैमाने पर राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय शिक्षाविदों, समाजसेवियों के सम्मान सत्कार समारोह तथा जरूरत मंद व्यक्तियों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम इंटरमीडिएट कॉलेज ऐलाही के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक श्याम शंकर पांडेय ने किया ,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह " मोती सिंह" के मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि विनोद पांडेय तथा मुख्य अतिथि के गौरवशाली पद को पूर्व ब्लॉकप्रमुख तथा प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने सुशोभित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के पूर्व प्रो. डॉ. के .पी सिंह, महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह, कवि रामजी मिश्र "चित्रकार ",कवि राजेंद्र प्रसाद पांडेय "गड़बड़", वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कवि जयराम राही, कवि पत्रकार मनोज यादव, कवि हमदम " प्रतापगढ़ी " ने सत्कार समारोह में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान किया। सर्वप्रथम व्यास पीठ पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की गुणवंत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आयोजन समिति द्वारा व्यासपीठ पर उपस्थित अतिथियों का परिचय तथा शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन तथा स्वागत किया गया। विशेष सत्कार के रूप में साहित्य भूषण, राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं नाटककार, कवि तथा उत्कृष्ट साहित्यकार ,पूर्व प्राचार्य डॉ रामबोध पांडेय को आचार्य चाणक्य पुरस्कार, सम्मान तथा विशिष्ट स्मृति चिह्न, शाल,श्रीफल, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन, गुण गौरव तथा सत्कार एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, वरिष्ठ नागरिक एवं कुशल समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, आदर्श ग्राम प्रधान तिवीपुर श्रीमती रीता शारदाप्रसाद द्विवेदी ,ग्राम प्रधान धौरहरा श्रीमती विभा मिश्रा, ग्राम प्रधान कबीरपुर श्रीमती नीलम जयप्रकाश सिंह ,पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक चेतराम गुप्ता, मुंबई के पत्रकार अविनाश पांडे तथा हरिश्चंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य विभूतियों एवं सम्मानित पत्रकार बंधुओं का शाल,स्मृति चिन्ह, पुष्पों की माला प्रदान कर उनका सत्कार ,सम्मान तथा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह के अंतर्गत 50 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल वितरित कर उनका भी लाल गुलाब प्रदानकर सत्कार एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  प्रतापगढ़ जनपद , पट्टी तहसील तथा आसपुर देवसरा ब्लॉक के तमाम जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभिन्न सेवाओं में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों , कर्मचारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य महानुभावों, किसानों तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सक्रिय सहभाग रहा।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पादन में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान अयोध्या यादव, समाजसेवी विपिन पांडेय, राजबहादुर वर्मा, राजनाथ वर्मा, हरिकेश वर्मा, अंबिका तिवारी, शैलेश पांडे, अमरेंद्र मिश्र, पवन तिवारी, सोनू प्रजापति का सहयोग तथा उल्लेखनीय योगदान रहा । सत्कार ,सम्मान तथा पारितोषिक एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रवक्ता देवआसरे त्रिपाठी, प्रवक्ता रमेश चंद्र तिवारी, प्रवक्ता राकेश तिवारी समेत अनेक लोगों का समावेश रहा। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक तथा संस्था के डायरेक्टर भारत राजदेव पांडेय ने शालीनतापूर्वक व्यक्त किया।

*सेना की गौरव का 'विजय दिवस'*

Khabar kolkata news Desk: सेना की गौरव का 'विजय दिवस'। आगामी 16 दिसंबर को इस विशेष दिन के अवसर पर शहर में 20 बांग्लादेशी अतिथि आ रहे हैं। उनमें से आठ मुक्ति योद्धा हैं। अगले सप्ताह अतिथियों के साथ कई कार्यक्रम होंगे। रविवार को विजय दुर्ग यानी फोर्ट विलियम में विजय दिवस की शुरुआत ईस्टर्न कमांड के सेना अधिकारी मेजर जनरल भानुगुरु रघु ने की। 1971 के 16 दिसंबर को 93 हजार पाक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था।

सेना सूत्रों के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी उस दिन 'विजय दिवस' मनाया जाएगा। इस अवसर पर सेना की ओर से बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं को आमंत्रित किया गया है। 14 दिसंबर को ढाका से 20 बांग्लादेशी अतिथि कोलकाता पहुंचेंगे। इस टीम में बांग्लादेश की सेना के ब्रिगेडियर पद के एक अधिकारी समेत बांग्लादेश के दो सेना अधिकारी होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के आठ मुक्ति योद्धा और उनके परिवार के सदस्य भी कोलकाता आ रहे हैं।

कार्यक्रम के अनुसार, 15 दिसंबर को वे बैरकपुर के मंगल पांडे मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर में सेना के 'मिलिट्री टैटू' कार्यक्रम में शामिल होंगे। उस दिन वे राजभवन जाकर राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। 16 दिसंबर को सुबह और शाम विजय दिवस के अवसर पर विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देने सहित कई कार्यक्रमों में बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा शामिल होंगे। हर साल 16 दिसंबर को बांग्लादेश के मुक्ति योद्धा और सेना अधिकारी फोर्ट विलियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, जो दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों और ऐतिहासिक बंधन को और मजबूत करता है।

Pic Courtesy by: Sangbad Pratidin.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 7 दिसम्बर 2025 (रविवार)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।” संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने दिखाई संवेदन शीलता

विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ

31मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होगे लाभान्वित

सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना:ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओ को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान कर चुके उपभोक्ताओ को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था जिससे अनेक उपभोक्ता योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।

विभिन्न जनपदो के दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरो के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओ ने मंत्री शर्मा से आग्रह किया कि अप्रैल मई जून आदि महीनो में उन्होने कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है किंतु फिर भी उनका काफी बकाया शेष है इसलिए उन्हे भी योजना का लाभ दिया जाए।उपभोक्ताओ की इस पीड़ा और वास्तविक स्थिति को समझते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने अत्यन्त संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी उपभोक्ताओ को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगो को राहत देना है इसलिए भुगतान कर चुके किन्तु अब भी बकायेदार उपभोक्ताओ को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले ऐसे सभी उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल कर लिया गया है।इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओ को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक बोझ में बड़ी कमी आएगी।जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है।सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम उपभोक्ता हित और संवेदनशील प्रशासन की स्पष्ट मिसाल है।