मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का व्यापक विशेष अभियान।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओ के सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया।इस सम्पूर्ण अभियान की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार द्वारा प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार त्वरित निर्देश जारी किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे के तीनो जोनो द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को मेला स्पेशल ट्रेनो का रिकॉर्ड स्तर पर संचालन किया गया।प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से देर शाम तक निरन्तर ट्रेनो का संचालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं आवागमन सुनिश्चित किया गया।प्रमुख जोनो का परिचालन विवरण
1.उत्तर मध्य रेलवेNCR-
आज शाम 20:00 बजे तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 32 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं कुल 22 ट्रेनें रवाना की गई जिनमें 04 एक्सटेंशन सेवाएं
06 अनारक्षित रिंग रेल सेवाएं
11 नॉन-टीटीएस सेवाएं (DDU-03, AY-02,VGLJ- 04,STA-01.CNB-01) डीडीयू के लिए 01टाइम- टेबल्ड सेवा शामिल है।इनवर्ड सेवाएं प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओ को लेकर 08 विशेष ट्रेनें पहुँची जबकि 02 मेला स्पेशल ट्रेने अतिरिक्त रूप से प्लेस पर रखी गई।
2.पूर्वोत्तर रेलवेNER-
बनारस एवं वाराणसी रूट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनो के माध्यम से परिचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं17 मेला स्पेशल ट्रेने इनवर्ड सेवाएं09 मेला स्पेशल ट्रेने
3.उत्तर रेलवे NR-
प्रयाग जंक्शन (PRG)से लखनऊ एवं अयोध्या रूट की ओर विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
20:00 बजे तक 13 आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेने रवाना की गई।03 इनवर्ड विशेष ट्रेनो के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे।भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था यात्रियो की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ऑन-डिमांड मेला स्पेशल सेवाएं भी संचालित की जा रही है।प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग प्रयाग जंक्शन एवं छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रभावी भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।श्रद्धालुओ की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने हेतु अगले 24 घन्टो तक विशेष ट्रेनों का संचालन निरन्तर जारी रहेगा।









फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।



सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से समान लेने जा रही किशोरियों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बाइक सवार दो चचेरी बहनों की मौत हो गई तो वहीं बाइक पर सवार तीसरी किशोरी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
वहीं मृतक किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। दरअसल ये मामला है गोसाईगंज थानाक्षेत्र के वैदहा गांव के पास का। यही पर इसी गांव की रहने वाली प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी, अपनी छोटी बहन प्रशाली और चचेरी बहन अन्वी के साथ बगल के बाजार में समान लेने के लिए बाइक से जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इसी दरम्यान पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रियदर्शिनी और अन्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियदर्शिनी की बहन प्रशाली गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन उस इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चचेरी बहनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। बाइट- बबलू तिवारी परिजन बाइट - विजय कुमार द्विवेदी - मृतक बच्ची के रिश्तेदार
जिला क्रिकेट संघ के द्वारा
50 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1