मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विरासत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य प्रयागराज की कला संस्कृति प्राचीनता प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित करना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय सौम्या अग्रवाल द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।आज की पहली विरासत यात्रा संग्रहालय की दो वीथियो के साथ पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इ. वि.वि.और कला संकाय इ. वि. वि पर केन्द्रित रहा।आरम्भ में संग्रहालय की तरफ से डॉ संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का और आउटरिच प्रभारी डॉ वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा को पुष्प देकर औपचारिक स्वागत किया।विरासत यात्रा के आयोजन पर बोलते हुए मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि शहर रहा है जो अपने में कला संस्कृति प्राचीनता व आधुनिकता का अनुपम समन्वय रखता है।इस शहर को देखने समझने की नवीन दृष्टि प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित हो ये इस विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य है।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों में डॉ कावेरी विज ईशान चट्टोपाध्य मिताली चट्टोपाध्याय सहित धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी व आदर्श मालवीय सहित संग्रहालय के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा वालेन्टियर गाईड उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-20 26 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

मण्डलायुक्त ने टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पार्किग स्थलो में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज ने बुधवार को संयुक्त रूप से माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं गंगा नदी के किनारे बालू की बोरी का बैरियर लगाकर प्रवाह को धीमा कर स्नानार्थियो हेतु सुरक्षित घाट बनाये जाने के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए।उन्होंने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के आने व जाने के मार्ग साइनेज कोहरे के समय विजिबिलटी सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम घाटो पर खस बिछाये जाने का कार्य साफ-सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने संगम नोज मार्ग पर सेक्टर कार्यालय के सामने बनाये गये टॅायलेटों की क्रियाशीलता साफ-सफाई पानी की सप्लाई, जेट स्प्रे से सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टॉयलेटों में पानी की सप्लाई न होने तथा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए नियुक्त सभी कर्मियो को बुलाकर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति न होने के कारणो के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी की आपूर्ति आज नही होने से साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पाया है।पानी की सप्लाई आते ही सभी टॉयलेटो को क्लीन कर दिया जायेगा।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मेलाधिकारी के साथ सभी सेक्टर-4.5 एवं तत्पश्चात सेक्टर-2 के सभी टॉयलेटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई एवं क्रियाशीलता को देखा।सेक्टर- 4.5 एवं 2 में टॉयलेट क्रियाशील पाये गये एवं पानी की सप्लाई भी थी परन्तु सफाई हेतु नामित वेण्डर के द्वारा टॉयलेट के क्लीनिंग हेतु फिनायल हार्पिक दुर्गधमुक्त केमिकल(ओडोर फ्री)एवं अन्य आवश्यक सामान सफाई कर्मियो को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित वेण्डरो के दो प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है.इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होंने कहा कि सभी टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने सेक्टर-1.2.4 एवं 5 के सेक्टर मार्गो पर रखी हुई कम्युनिटी डस्टबिनो एवं उनमें लगाये गये लाइनर बैग का भी निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो से कितने डस्टबिनो एवं लाइनर बैग की आवश्यकता है कितनी उपलब्धता है की जानकारी लेते हुए सभी मार्गो पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान सेक्टर-4 की सड़क पर कुछ स्थानों पर सामानो की बिखरे पॉलीथिन बैगो को डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए और सफाई इंस्पेक्टर से कहा कि मार्गों पर किसी भी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए और डस्टबिनो को नियमित रूप से खाली किया जाये।उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर से सैनिटेशन कालोनी में रहने वाले सफाई कर्मियो को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल खाने-पीने की व्यवस्था शौचालय अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से सेक्टरो में एम्बुलेंस व चिकित्सको की टीम लगाये जाने एवं मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने थाना खाकचौक एवं अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माघ मेला-2026 में सुगम यातायात हेतु बनायी गई पार्किगो का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में बनायी गयी पार्किंग बदरा सनौटी पार्किंग झूंसी बस स्टैण्ड पार्किंग छतनाग पार्किग सलोरी के सामने बनायी गयी पार्किग का निरीक्षण किया तथा वहां पर पानी बिजली सीसीटीवी कैमरा टॉयलेट आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी पार्किग स्थलो में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात फाफामऊ ब्रिज पर ट्रैफिक लोड को घटाए जाने एवं जाम आदि की समस्या के समाधान तथा लखनऊ रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर एवं उत्तर दिशा से आने वाले स्नानार्थियो और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिये फाफामऊ ब्रिज के पास बनाये जा रहे दो पांटून पुलो एवं कनेक्टिंग मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होने फाफामऊ में बनाए गए घाट का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का 110 वर्ष की उम्र में निधन
चंदौली। पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का उनके गांव महुअर कला (मिश्रगाड़ापर ) में निधन हो गया। उम्र से इस पड़ाव पर भी वे अपने सारे काम खुद कर लेती थी। वे अत्यंत दयालु और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। यही कारण था कि पूरा गांव उनका सम्मान करता था। 15 जनवरी 1915 को पैदा हुई मनकीराजी देवी अपने पीछे चार बेटे राज नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह अजय कुमार सिंह, पौत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार सिंह फौजी , विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि उनके पास बैठने से मां का स्नेह, दुलार और प्यार मिलता था। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक सुशील कुमार सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सोनू तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रगट  करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य ज्ञान प्रदान
मुंबई। कांदिवली (पूर्व) स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भावविभोर वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि श्रीमद् भागवत कथा आज भी समाज को आध्यात्मिक दिशा देने वाली अमृतधारा है।

स्वामी जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल, किशोर एवं दिव्य लीलाओं के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा के आध्यात्मिक, नैतिक और जीवनोपयोगी संदेशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएँ केवल कथा नहीं, बल्कि मानव जीवन को कर्म, भक्ति और ज्ञान के संतुलित मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

प्रवचन में ध्रुव, प्रह्लाद, गजेंद्र मोक्ष, गोवर्धन लीला और रास लीला जैसे प्रसंगों के माध्यम से यह प्रतिपादित किया गया कि सच्ची भक्ति अहंकार, माया और लोभ से मुक्ति का मार्ग है।
स्वामी जी ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत का श्रवण, कीर्तन और स्मरण ही आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम साधन है।

स्वामी जी ने स्पष्ट किया कि संसार के दुखों का मूल कारण आसक्ति है और परमात्मा की शरण में जाने से ही जीवन में शांति, संतोष और सार्थकता आती है। श्रीमद् भागवत मानव को सेवा, करुणा, प्रेम और समर्पण का संदेश देती है, जो आज के सामाजिक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

समापन अवसर पर भजन, कीर्तन और हरिनाम संकीर्तन से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में डूब गया। श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण जयघोषों के साथ कथा को विदाई दी। आयोजकों ने ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में संस्कार, नैतिकता और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार का संकल्प दोहराया।

अंत में महाप्रसाद वितरण के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का विधिवत समापन हुआ। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आत्मचिंतन, वैराग्य और भक्ति का अनुपम आध्यात्मिक अनुभव बन गया।
जल संस्थान कर्मचारी यूनियन ने पूर्व अध्यक्ष पं. प्रदीप कुमार गौड़ को दी भावभीनी विदाई

संजय द्विवेदी ,प्रयागराज।जल संस्थान कर्मचारी यूनियन एवं जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रदीप कुमार गौड़ जी का विदाई समारोह 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे जान दो गऊघाट में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी, पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रहे। उन्होंने पं. प्रदीप कुमार गौड़ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी हितों की रक्षा के साथ विभागीय अनुशासन और सेवा भावना को नई दिशा दी। विधायक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद एवं पूर्व पार्षद नन्द लाल निषाद की भी विशेष उपस्थिति रही। जल संस्थान कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीचंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर पं. गौड़ को सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया।

क्रिकेट में विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला.इलाज के दौरान मौत

एसीपी कौधियारा ने परिजनो को दिया कार्रवाई का आश्वासन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैनूआ में मामूली विवाद के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैनूआ निवासी मानस सिंह 17 वर्ष पुत्र हरिनाम सिंह जो कक्षा 11का छात्र था शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर के बगल स्थित खेत में क्रिकेट मैच खेलने गया था।उसी दौरान गांव का ही हिमांशु ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकुल राज भी वहां मौजूद था। मैच को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई।आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हिमांशु ठाकुर ने हाथ में लिए क्रिकेट बल्ले से मानस सिंह के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया।इसके बाद उसने मानस के पैर और कमर पर भी प्रहार किया।जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।मानस की हालत गम्भीर देख आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजन आनन-फानन में घायल मानस को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान मानस सिंह ने दम तोड़ दिया।बताया गया कि मानस सिंह की मां का निधन उसके छह माह की उम्र में ही हो गया था जिसके बाद उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था।परिजनो का कहना है कि उन्होने घूरपुर थाने में घटना की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।परिजनो ने बुधवार को किशोर का शव रखकर किया चक्का जाम।सुचना पर पहुंचे एसीपी कौंधियारा ने परिजनो से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।परिवार के लोगो ने एसीपी कौंधियारा की बात को मानते हुए जाम को हटाया गया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन

भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे.सं.प्र.), हजारीबाग के द्वारा कार्यालय परिसर में 31 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को प्रत्येक तिमाही की भांति वर्तमान वर्ष की अंतिम तिमाही में भी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिव मंगल प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, हजारीबाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय का अपने विभाग की ओर से स्वागत किया एवं तत्पश्चात आशीष कुमार कंधवे, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सांख्यिकी के जनक डॉ. (प्रो.) पी.सी. महालोनोबिस जी के चित्र को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। हजारीबाग कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान हेतु उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारा कार्यालय शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हजारीबाग की हाल ही में आयोजित छमाही बैठक में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए पूरे हजारीबाग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने देश में हिंदी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।   

इसके उपरान्त वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी नितिन मिलन ने बताया कि तकनीक के प्रयोग से जैसे कंठस्थ टूल, हिंदी इनपुट टूल्स, अनुवाद तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग से हिंदी में कार्यो को अधिक सुगम बनाया जा सकता है। इसके उपरान्त कार्यालय प्रभारी के निर्देश पर कार्यालय के समस्त कर्मियों ने बारी-बारी से कविता, नारे, भाषण, संस्मरण आदि का प्रस्तुतीकरण सभी के समक्ष किया। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि डॉ. शिव मंगल प्रसाद ने अपने संबोधन में उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग द्वारा हिंदी के प्रति किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधान वैज्ञानिक के अपने पद पर रहते हुए एवं हिंदी के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए सभी राजभाषा कार्यक्रमों में शामिल होते रहने के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में अनेक महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में उनके उधृत हुए लेखो को भी बताया। उन्होंने बताया कि तकनीकी शब्दावली को भी हिंदी में सरलता से लिखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चावल अनुसंधान केंद्र के उन्नत बीजो की जानकारी दी एवं पार्थेनियम पौधे (गाजर घास) के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पार्थेनियम के हानिकारक प्रभाव एवं इससे बचने के तरीकों को भी बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं हिंदी भाषा के प्रोत्साहन हेतु सभी को कार्यशील रहना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कर्मियों को क्षेत्र कार्य के दौरान लोगों को हिंदी भाषा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील की। 

विदित हो कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय या राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय देश भर में महत्वपूर्ण सामजिक आर्थिक योजनाओ के निर्माण हेतु भारत सरकार की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों अथवा प्रतिष्ठानों से मिलकर अनेक प्रकार के सर्वेक्षण करती है। यहाँ के सभी कर्मियों ने स्वीकार किया कि सरकारी सर्वेक्षणों के दौरान लोगों से मिलने जुलने एवं उनसे आंकड़ो का संग्रहण हेतु उन्हें हिंदी भाषा का ही प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। यह कार्यालय अपने कार्यो के साथ-साथ हर संभव यह प्रयास करता रहा है कि पूरे समाज में तथा समाज के अंतर्गत सभी कार्यालयों में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान हो |विगत कई वर्षो से यहाँ के सभी कर्मचारी अपना निजी एवं कार्यालयी कार्य यथा इमेल, पत्राचार आदि यथासंभव हिंदी माध्यम में ही करने का प्रयास करते रहे हैं। 

कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आशीष कुमार कंधवे, जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार, सुधीर कुमार, मनीष किशोर के साथ सर्वेक्षण प्रगणक मिथलेश मोदी, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, रणजीत कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार, राहुल रंजन, हरेन्द्र कुमार राय, आशीष रंजन, शुभम सोनी, दिवाकर राज, राहुल कुमार, अजय रविदास, नीलांजन दास ने कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। मंच संचालन जानकी नाथ मिश्र, कनिष्ठ सांख्यकी अधिकारी द्वारा किया गया एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी श्री नितिन मिलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के सभी सदस्यों सहित आदेशपाल रविशंकर की भी अहम भूमिका रही।

झारखंड पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: प्रमुख नियुक्तियां

महानिरीक्षक (IG) से अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर प्रोन्नति

मनोज कौशिक (IPS, 2001): इन्हें आईजी रांची से प्रमोट कर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) बनाया गया है। वे आईजी रांची का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

महानिरीक्षक (IG) स्तर पर नई नियुक्तियां

अजय लिंडा (IPS, 2008): इन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IG), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) बनाया गया है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) स्तर पर पदस्थापन

अधिकारी का नाम बैच नया पदस्थापन (New Posting)

कौशल किशोर 2012 डीआईजी, पलामू

अंजनी कुमार झा 2012 डीआईजी, हजारीबाग

मो. अर्शी 2012 डीआईजी, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, रांची

आनंद प्रकाश 2012 डीआईजी, बोकारो

नौशाद आलम अंसारी 2010 डीआईजी, विशेष शाखा (Special Branch), रांची

पुलिस अधीक्षक (SP) एवं अन्य महत्वपूर्ण पदस्थापन

श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे (IPS, 2015): सिमडेगा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) बनाए गए हैं।

कैलाश करमाली (IPS, 2017): समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, रांची।

निखिल राय एवं श्रुति (IPS, 2023): सहायक पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची।

अविनाश कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-07, हजारीबाग।

दीपक कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-05, देवघर।

मजरूल होदा: उप-निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग।

राजेश कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-06, जमशेदपुर।

रोशन गुड़िया: पुलिस अधीक्षक (SP), अपराध अनुसंधान विभाग (CID), रांची।

श्रीराम शमद: पुलिस अधीक्षक (SP), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

प्रभावी तिथि: अधिकारियों की यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 या उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

वेटिंग फॉर पोस्टिंग: जिन अधिकारियों का नया पदस्थापन इस सूची में नहीं है और उनके स्थान पर नई नियुक्ति हो गई है, उन्हें पुलिस मुख्यालय, रांची में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था में अटल बिहारी का सरकार में रहा योगदान
फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी कविताओं एवं राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे 5 वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का भी योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे। संगठन पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गति धीमी है इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़े और नए मतदाता बनाने का कार्य करें। एसएआर अभियान को लेकर क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान की सफलता ही 2027 की जीत का मूल मंत्र है इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जूटे।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विचार आज भी सुशासन लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा की दिशा में सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वाजपेई के जीवन व उनके विचार के बारे में जानकारी देकर संगठन आत्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया l इस दौरान कार्यक्रम में  कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पूर्वी राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पश्चिमी वीर बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित पाल बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई डॉ उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष-2026 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए है-

माघ मेला में आने वाले छोटे वाहन(कार/मोटर साइकिल) निर्धारित 'पार्किंग' स्थलो पर अपने वाहन खड़ा कर सकेगे-

1-प्लाट न0 17 पार्किंग स्थल

2-कार्यशाला पांटून पुल पार्किग 3-हेलीपैड पार्किग स्थल परेड 4-यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किग स्थल 5- गल्ला मण्डी पार्किंग स्थल

1-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नही है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।2-माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा ऑटो टेम्पो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।3-बड़े वाहन (बस) प्लाट न0 17 पार्किंग में पार्क होगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियो व श्रद्धालुओ हेतु मार्ग-

1-संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को जी०टी० जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेगे।

2-संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुँच सकेगे।

उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी०टी०जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।

मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विरासत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य प्रयागराज की कला संस्कृति प्राचीनता प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित करना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय सौम्या अग्रवाल द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।आज की पहली विरासत यात्रा संग्रहालय की दो वीथियो के साथ पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इ. वि.वि.और कला संकाय इ. वि. वि पर केन्द्रित रहा।आरम्भ में संग्रहालय की तरफ से डॉ संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का और आउटरिच प्रभारी डॉ वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा को पुष्प देकर औपचारिक स्वागत किया।विरासत यात्रा के आयोजन पर बोलते हुए मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि शहर रहा है जो अपने में कला संस्कृति प्राचीनता व आधुनिकता का अनुपम समन्वय रखता है।इस शहर को देखने समझने की नवीन दृष्टि प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित हो ये इस विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य है।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों में डॉ कावेरी विज ईशान चट्टोपाध्य मिताली चट्टोपाध्याय सहित धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी व आदर्श मालवीय सहित संग्रहालय के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा वालेन्टियर गाईड उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-20 26 के दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया

मण्डलायुक्त ने टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पार्किग स्थलो में सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज ने बुधवार को संयुक्त रूप से माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थियो के लिए बनाये जा रहे घाटो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटो के विस्तारीकरण एवं गंगा नदी के किनारे बालू की बोरी का बैरियर लगाकर प्रवाह को धीमा कर स्नानार्थियो हेतु सुरक्षित घाट बनाये जाने के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए।उन्होंने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियो के आने व जाने के मार्ग साइनेज कोहरे के समय विजिबिलटी सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम घाटो पर खस बिछाये जाने का कार्य साफ-सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने संगम नोज मार्ग पर सेक्टर कार्यालय के सामने बनाये गये टॅायलेटों की क्रियाशीलता साफ-सफाई पानी की सप्लाई, जेट स्प्रे से सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टॉयलेटों में पानी की सप्लाई न होने तथा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए नियुक्त सभी कर्मियो को बुलाकर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति न होने के कारणो के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी की आपूर्ति आज नही होने से साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पाया है।पानी की सप्लाई आते ही सभी टॉयलेटो को क्लीन कर दिया जायेगा।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मेलाधिकारी के साथ सभी सेक्टर-4.5 एवं तत्पश्चात सेक्टर-2 के सभी टॉयलेटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई एवं क्रियाशीलता को देखा।सेक्टर- 4.5 एवं 2 में टॉयलेट क्रियाशील पाये गये एवं पानी की सप्लाई भी थी परन्तु सफाई हेतु नामित वेण्डर के द्वारा टॉयलेट के क्लीनिंग हेतु फिनायल हार्पिक दुर्गधमुक्त केमिकल(ओडोर फ्री)एवं अन्य आवश्यक सामान सफाई कर्मियो को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित वेण्डरो के दो प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है.इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होंने कहा कि सभी टॉयलेटो की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने सेक्टर-1.2.4 एवं 5 के सेक्टर मार्गो पर रखी हुई कम्युनिटी डस्टबिनो एवं उनमें लगाये गये लाइनर बैग का भी निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो से कितने डस्टबिनो एवं लाइनर बैग की आवश्यकता है कितनी उपलब्धता है की जानकारी लेते हुए सभी मार्गो पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान सेक्टर-4 की सड़क पर कुछ स्थानों पर सामानो की बिखरे पॉलीथिन बैगो को डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए और सफाई इंस्पेक्टर से कहा कि मार्गों पर किसी भी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए और डस्टबिनो को नियमित रूप से खाली किया जाये।उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर से सैनिटेशन कालोनी में रहने वाले सफाई कर्मियो को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल खाने-पीने की व्यवस्था शौचालय अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से सेक्टरो में एम्बुलेंस व चिकित्सको की टीम लगाये जाने एवं मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओ को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने थाना खाकचौक एवं अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माघ मेला-2026 में सुगम यातायात हेतु बनायी गई पार्किगो का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में बनायी गयी पार्किंग बदरा सनौटी पार्किंग झूंसी बस स्टैण्ड पार्किंग छतनाग पार्किग सलोरी के सामने बनायी गयी पार्किग का निरीक्षण किया तथा वहां पर पानी बिजली सीसीटीवी कैमरा टॉयलेट आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी पार्किग स्थलो में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात फाफामऊ ब्रिज पर ट्रैफिक लोड को घटाए जाने एवं जाम आदि की समस्या के समाधान तथा लखनऊ रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर एवं उत्तर दिशा से आने वाले स्नानार्थियो और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिये फाफामऊ ब्रिज के पास बनाये जा रहे दो पांटून पुलो एवं कनेक्टिंग मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होने फाफामऊ में बनाए गए घाट का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का 110 वर्ष की उम्र में निधन
चंदौली। पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का उनके गांव महुअर कला (मिश्रगाड़ापर ) में निधन हो गया। उम्र से इस पड़ाव पर भी वे अपने सारे काम खुद कर लेती थी। वे अत्यंत दयालु और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। यही कारण था कि पूरा गांव उनका सम्मान करता था। 15 जनवरी 1915 को पैदा हुई मनकीराजी देवी अपने पीछे चार बेटे राज नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह अजय कुमार सिंह, पौत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार सिंह फौजी , विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि उनके पास बैठने से मां का स्नेह, दुलार और प्यार मिलता था। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक सुशील कुमार सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सोनू तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रगट  करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य ज्ञान प्रदान
मुंबई। कांदिवली (पूर्व) स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भावविभोर वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि श्रीमद् भागवत कथा आज भी समाज को आध्यात्मिक दिशा देने वाली अमृतधारा है।

स्वामी जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल, किशोर एवं दिव्य लीलाओं के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा के आध्यात्मिक, नैतिक और जीवनोपयोगी संदेशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएँ केवल कथा नहीं, बल्कि मानव जीवन को कर्म, भक्ति और ज्ञान के संतुलित मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

प्रवचन में ध्रुव, प्रह्लाद, गजेंद्र मोक्ष, गोवर्धन लीला और रास लीला जैसे प्रसंगों के माध्यम से यह प्रतिपादित किया गया कि सच्ची भक्ति अहंकार, माया और लोभ से मुक्ति का मार्ग है।
स्वामी जी ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत का श्रवण, कीर्तन और स्मरण ही आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम साधन है।

स्वामी जी ने स्पष्ट किया कि संसार के दुखों का मूल कारण आसक्ति है और परमात्मा की शरण में जाने से ही जीवन में शांति, संतोष और सार्थकता आती है। श्रीमद् भागवत मानव को सेवा, करुणा, प्रेम और समर्पण का संदेश देती है, जो आज के सामाजिक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

समापन अवसर पर भजन, कीर्तन और हरिनाम संकीर्तन से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में डूब गया। श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण जयघोषों के साथ कथा को विदाई दी। आयोजकों ने ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में संस्कार, नैतिकता और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार का संकल्प दोहराया।

अंत में महाप्रसाद वितरण के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का विधिवत समापन हुआ। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आत्मचिंतन, वैराग्य और भक्ति का अनुपम आध्यात्मिक अनुभव बन गया।
जल संस्थान कर्मचारी यूनियन ने पूर्व अध्यक्ष पं. प्रदीप कुमार गौड़ को दी भावभीनी विदाई

संजय द्विवेदी ,प्रयागराज।जल संस्थान कर्मचारी यूनियन एवं जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रदीप कुमार गौड़ जी का विदाई समारोह 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे जान दो गऊघाट में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी, पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रहे। उन्होंने पं. प्रदीप कुमार गौड़ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी हितों की रक्षा के साथ विभागीय अनुशासन और सेवा भावना को नई दिशा दी। विधायक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद एवं पूर्व पार्षद नन्द लाल निषाद की भी विशेष उपस्थिति रही। जल संस्थान कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीचंद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर पं. गौड़ को सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया।

क्रिकेट में विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला.इलाज के दौरान मौत

एसीपी कौधियारा ने परिजनो को दिया कार्रवाई का आश्वासन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैनूआ में मामूली विवाद के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैनूआ निवासी मानस सिंह 17 वर्ष पुत्र हरिनाम सिंह जो कक्षा 11का छात्र था शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर के बगल स्थित खेत में क्रिकेट मैच खेलने गया था।उसी दौरान गांव का ही हिमांशु ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकुल राज भी वहां मौजूद था। मैच को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई।आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हिमांशु ठाकुर ने हाथ में लिए क्रिकेट बल्ले से मानस सिंह के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया।इसके बाद उसने मानस के पैर और कमर पर भी प्रहार किया।जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।मानस की हालत गम्भीर देख आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजन आनन-फानन में घायल मानस को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान मानस सिंह ने दम तोड़ दिया।बताया गया कि मानस सिंह की मां का निधन उसके छह माह की उम्र में ही हो गया था जिसके बाद उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था।परिजनो का कहना है कि उन्होने घूरपुर थाने में घटना की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।परिजनो ने बुधवार को किशोर का शव रखकर किया चक्का जाम।सुचना पर पहुंचे एसीपी कौंधियारा ने परिजनो से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।परिवार के लोगो ने एसीपी कौंधियारा की बात को मानते हुए जाम को हटाया गया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन

भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे.सं.प्र.), हजारीबाग के द्वारा कार्यालय परिसर में 31 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को प्रत्येक तिमाही की भांति वर्तमान वर्ष की अंतिम तिमाही में भी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिव मंगल प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, हजारीबाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय का अपने विभाग की ओर से स्वागत किया एवं तत्पश्चात आशीष कुमार कंधवे, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सांख्यिकी के जनक डॉ. (प्रो.) पी.सी. महालोनोबिस जी के चित्र को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। हजारीबाग कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह प्रभारी ब्रजेश्वर कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान हेतु उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारा कार्यालय शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हजारीबाग की हाल ही में आयोजित छमाही बैठक में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए पूरे हजारीबाग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने देश में हिंदी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।   

इसके उपरान्त वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी नितिन मिलन ने बताया कि तकनीक के प्रयोग से जैसे कंठस्थ टूल, हिंदी इनपुट टूल्स, अनुवाद तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग से हिंदी में कार्यो को अधिक सुगम बनाया जा सकता है। इसके उपरान्त कार्यालय प्रभारी के निर्देश पर कार्यालय के समस्त कर्मियों ने बारी-बारी से कविता, नारे, भाषण, संस्मरण आदि का प्रस्तुतीकरण सभी के समक्ष किया। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि डॉ. शिव मंगल प्रसाद ने अपने संबोधन में उप क्षेत्रीय कार्यालय, हजारीबाग द्वारा हिंदी के प्रति किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधान वैज्ञानिक के अपने पद पर रहते हुए एवं हिंदी के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए सभी राजभाषा कार्यक्रमों में शामिल होते रहने के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में अनेक महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में उनके उधृत हुए लेखो को भी बताया। उन्होंने बताया कि तकनीकी शब्दावली को भी हिंदी में सरलता से लिखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चावल अनुसंधान केंद्र के उन्नत बीजो की जानकारी दी एवं पार्थेनियम पौधे (गाजर घास) के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पार्थेनियम के हानिकारक प्रभाव एवं इससे बचने के तरीकों को भी बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं हिंदी भाषा के प्रोत्साहन हेतु सभी को कार्यशील रहना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कर्मियों को क्षेत्र कार्य के दौरान लोगों को हिंदी भाषा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील की। 

विदित हो कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय या राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय देश भर में महत्वपूर्ण सामजिक आर्थिक योजनाओ के निर्माण हेतु भारत सरकार की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों अथवा प्रतिष्ठानों से मिलकर अनेक प्रकार के सर्वेक्षण करती है। यहाँ के सभी कर्मियों ने स्वीकार किया कि सरकारी सर्वेक्षणों के दौरान लोगों से मिलने जुलने एवं उनसे आंकड़ो का संग्रहण हेतु उन्हें हिंदी भाषा का ही प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। यह कार्यालय अपने कार्यो के साथ-साथ हर संभव यह प्रयास करता रहा है कि पूरे समाज में तथा समाज के अंतर्गत सभी कार्यालयों में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान हो |विगत कई वर्षो से यहाँ के सभी कर्मचारी अपना निजी एवं कार्यालयी कार्य यथा इमेल, पत्राचार आदि यथासंभव हिंदी माध्यम में ही करने का प्रयास करते रहे हैं। 

कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आशीष कुमार कंधवे, जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार, सुधीर कुमार, मनीष किशोर के साथ सर्वेक्षण प्रगणक मिथलेश मोदी, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, रणजीत कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार, राहुल रंजन, हरेन्द्र कुमार राय, आशीष रंजन, शुभम सोनी, दिवाकर राज, राहुल कुमार, अजय रविदास, नीलांजन दास ने कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। मंच संचालन जानकी नाथ मिश्र, कनिष्ठ सांख्यकी अधिकारी द्वारा किया गया एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी श्री नितिन मिलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के सभी सदस्यों सहित आदेशपाल रविशंकर की भी अहम भूमिका रही।

झारखंड पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: प्रमुख नियुक्तियां

महानिरीक्षक (IG) से अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर प्रोन्नति

मनोज कौशिक (IPS, 2001): इन्हें आईजी रांची से प्रमोट कर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) बनाया गया है। वे आईजी रांची का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

महानिरीक्षक (IG) स्तर पर नई नियुक्तियां

अजय लिंडा (IPS, 2008): इन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IG), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) बनाया गया है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) स्तर पर पदस्थापन

अधिकारी का नाम बैच नया पदस्थापन (New Posting)

कौशल किशोर 2012 डीआईजी, पलामू

अंजनी कुमार झा 2012 डीआईजी, हजारीबाग

मो. अर्शी 2012 डीआईजी, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, रांची

आनंद प्रकाश 2012 डीआईजी, बोकारो

नौशाद आलम अंसारी 2010 डीआईजी, विशेष शाखा (Special Branch), रांची

पुलिस अधीक्षक (SP) एवं अन्य महत्वपूर्ण पदस्थापन

श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे (IPS, 2015): सिमडेगा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) बनाए गए हैं।

कैलाश करमाली (IPS, 2017): समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, रांची।

निखिल राय एवं श्रुति (IPS, 2023): सहायक पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची।

अविनाश कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-07, हजारीबाग।

दीपक कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-05, देवघर।

मजरूल होदा: उप-निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग।

राजेश कुमार: समादेष्टा, झा.स.पु.-06, जमशेदपुर।

रोशन गुड़िया: पुलिस अधीक्षक (SP), अपराध अनुसंधान विभाग (CID), रांची।

श्रीराम शमद: पुलिस अधीक्षक (SP), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

प्रभावी तिथि: अधिकारियों की यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 या उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

वेटिंग फॉर पोस्टिंग: जिन अधिकारियों का नया पदस्थापन इस सूची में नहीं है और उनके स्थान पर नई नियुक्ति हो गई है, उन्हें पुलिस मुख्यालय, रांची में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था में अटल बिहारी का सरकार में रहा योगदान
फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी कविताओं एवं राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे 5 वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का भी योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे। संगठन पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गति धीमी है इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़े और नए मतदाता बनाने का कार्य करें। एसएआर अभियान को लेकर क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान की सफलता ही 2027 की जीत का मूल मंत्र है इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जूटे।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विचार आज भी सुशासन लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा की दिशा में सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वाजपेई के जीवन व उनके विचार के बारे में जानकारी देकर संगठन आत्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया l इस दौरान कार्यक्रम में  कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पूर्वी राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पश्चिमी वीर बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित पाल बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई डॉ उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नव वर्ष-2026 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए है-

माघ मेला में आने वाले छोटे वाहन(कार/मोटर साइकिल) निर्धारित 'पार्किंग' स्थलो पर अपने वाहन खड़ा कर सकेगे-

1-प्लाट न0 17 पार्किंग स्थल

2-कार्यशाला पांटून पुल पार्किग 3-हेलीपैड पार्किग स्थल परेड 4-यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किग स्थल 5- गल्ला मण्डी पार्किंग स्थल

1-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नही है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।2-माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा ऑटो टेम्पो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।3-बड़े वाहन (बस) प्लाट न0 17 पार्किंग में पार्क होगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियो व श्रद्धालुओ हेतु मार्ग-

1-संगम आने का पैदल मार्ग-संगम आने वाले श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को जी०टी० जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेगे।

2-संगम से वापसी का पैदल मार्ग-संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुँच सकेगे।

उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी०टी०जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।

मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।