बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।

उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन।

डीएम व एसडीएम से हुई वार्ता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बाई पास पर सत्याग्रह आन्दोलन में रविवार को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह पहुंचे।उन्होने किसानो की समस्याओं से जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत कराते हुये कहा कि गौहनियां में पिछले 20 दिन से किसान सत्याग्रह पर बैठे है।सम्बंधित अधिकारी धरना स्थल के सामने से ही गुजरते नजर आते है लेकिन उन्हे किसानो की समस्याओं से कोई मतलब नही।किसान ठण्ड में भूखे प्यासे अधिकारियो का इंतजार करते हैं और अधिकारी है कि तानाशाह बने बैठे है।

मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह ने फोन कर जिलाधिकारी प्रयागराज से कहा कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेस की बात करते है।हर एक आम गरीब इंसान को न्याय दिलाने का दावा करते है वही जिला प्रशासन मुख्यमन्त्री के दावे के ठीक विपरीत कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि गौहनिया में सत्याग्रह पर बैठे किसानो की मांगों का समर्थन उत्तर प्रदेश मानवाधिकार संगठन करेगा। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिये भी उन्होने उच्च स्तरीय जांच कराने का किसानो से वायदा किया।

आयोग के चेयरमैन की धरना स्थल से एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व एसीपी कौधियारा से भी वार्ता हुई।इस दौरान उन्होने सभी मांगो पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने बताया कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है।जल्द ही इस योजना में सरकारी धन की लूट की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियो से की जायेगी।साथ ही जब तक छह सूत्रीय मांगें पूरी नही होती तब तक गौहनिया में सत्याग्रह आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा।सत्याग्रह स्थल पर मण्डल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा मण्डल मीडिया प्रभारी जगदीश सिंह जिला मीडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा बलराम बंसल लाल बहादुर सिंह अमित सिंह गणेश सिंह राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

गीता गोष्ठी का विराट रजत जयंती समारोह 14 को -गौतम खट्टर होंगे समारोह के मुख्य आकर्षण

गोण्डा।सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम मंदिर में जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया।

समारोह के आयोजक एवं गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुआ था। तब से रविवार को दोपहर मे गीता गोष्ठी की नियमित बैठक में गीता के श्लोक पर चर्चा होती है। इस वर्ष संस्था के पचीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय संगीतकारों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह को सफल बनाने के लिए गोष्ठी के वरिष्ठ सदस्यों में राकेश वर्मा को शोभा यात्रा एवं उत्तम कुमार शुक्ल को यज्ञ हवन व जनार्दन सिंह को सभा संचालन रमेश दूबे को व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में चन्द्र भाल मिश्र, डा शैलेन्द्र मिश्र, कविवर शिवाकांत मिश्र विद्रोही, अनिल सिंह, अशोक जायसवाल

आदि मौजूद रहे।

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर का सहयोग करने के लिए यमुनानगर के लोगो से किया आग्रह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर के लिए यमुनानगर के जन मानस का आह्वान करते हुए उन्होने के कहा कि इस मुहिम में हर जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना होगा।निर्वाचन अधिकार से कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए इस लिए हम सब लोगो को एस आई आर की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग एवं बूथ स्तर पर बीएलओ को अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा।योगेश शुक्ल ने कहा कि इस मुहिम में सभी सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओ सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं युवाओ सहित हर व्यक्ति को इस मुहिम में शामिल होगा जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित ना रहे।शुक्ल ने खास तौर पर यमुनापार के प्रत्येक नवजवान साथियो से विशेष अपील करते हुए उन्होने उम्मीद जाहिर किया कि वो विकसित भारत के सपने के सच्चे सिपाही के तौर पर अपने अपने बूथ क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को उनके फ़ार्म को सही तरीक़े से भरने एवं बी एल ओ के माध्यम से चुनाव आयोग तक जमा करने में आवश्यक सहायता करेंगे।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि सपाइयों ने भाजपा पर साधा निशाना
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के महादेवपुर गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को संविधान में जो अधिकार देने का काम किया उसी के सहारे हम आज हमें समान अधिकार मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल जूमलेबाजी करती है। इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। इस सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर के गवार और अशिक्षित करना चाहती क्योंकि गवार एवं अशिक्षित पर राज करना आसान होता है । यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी मदन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतरौलिया चन्द्शेखर यादव, चन्द्रजीत यादव,उमेश यादव उर्फ मंत्री, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी, सन्तोष यादव अशोक यादव उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त किया।

उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरण किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद प्रयागराज कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने यमूनानगर लोक सभा क्षेत्र के कोरांव विधान सभा में दौरा किया।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने दर्जनो से अधिक परिवारो के दुःखद घटना क्रम में परिवारजनो के शोक संवेदना व्यक्ति किया।जिसमे बेलहट. सेमरी.पाण्डेय का मडहा. खिलाड़ी पूर्वा.नीबी.खरिहानी. लेडियारी आदि जगहो पर सम्मिलित होकर पीड़ित परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया क्रमशः- रमाकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य.बेद मुनि पाण्डेय. सुभाष.कमला शंकर पटेल बब्लू कोल.शेषमणि पटेल. रजोला यादव सिकरो.सपा नेता दिनेश पटेल के आवास पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे जानकारी की।विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगेसर गांव में पहुंचकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया।सांसद ने कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्रिय प्रतिभा को खोजने में मदद मिलती है और लोगो को वड़े प्लेटफार्म पर खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है इस आयोजक समिति के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियो उत्साह वर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राम कृपाल कोल.ग्राम प्रधान रबि सिंह लेडियारी.सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ललन पटेल राजेश पाण्डेय.ग्राम प्रधान भगेसर.राधेश्याम यादव सूरज यादव मंगला कोल कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज के शंकरगढ़ में मंदिर निर्माण की मांग तेज।

व्यापारियो को मिला किसानो का समर्थन।

मंदिर निर्माण में देरी पर उग्र आन्दोलन की तैयारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ स्थित श्री राम जानकी प्राचीन मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारियो और किसानो ने एकजुट होकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधि दिलीप केसरवानी धर्मेद्र केसरवानी और घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर व्यवसायिक भवनो का निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

भारतीय किसान यूनियन आजाद हिन्द ने व्यापार मण्डल के मंदिर की मांग का समर्थन किया है।उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया जाएगा तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। किसानो ने कहा कि अगर मंदिर की जगह मंदिर ही नही बना तो आर पार की जंग होगी।

वही दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनाया जा रहा है और जहां पहले से दुकान थी वही दुकानो का निर्माण किया जा रहा है।उनका कहना है कि मंदिर की जगह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है।नायब तहसीलदार शंकरगढ़ को जांच करने के आदेश दिए गए है।खैर अब व्यापारियो और किसानो की एकता ने भी प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन।

डीएम व एसडीएम से हुई वार्ता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में गौहनिया बाई पास पर सत्याग्रह आन्दोलन में रविवार को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह पहुंचे।उन्होने किसानो की समस्याओं से जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत कराते हुये कहा कि गौहनियां में पिछले 20 दिन से किसान सत्याग्रह पर बैठे है।सम्बंधित अधिकारी धरना स्थल के सामने से ही गुजरते नजर आते है लेकिन उन्हे किसानो की समस्याओं से कोई मतलब नही।किसान ठण्ड में भूखे प्यासे अधिकारियो का इंतजार करते हैं और अधिकारी है कि तानाशाह बने बैठे है।

मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह ने फोन कर जिलाधिकारी प्रयागराज से कहा कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेस की बात करते है।हर एक आम गरीब इंसान को न्याय दिलाने का दावा करते है वही जिला प्रशासन मुख्यमन्त्री के दावे के ठीक विपरीत कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि गौहनिया में सत्याग्रह पर बैठे किसानो की मांगों का समर्थन उत्तर प्रदेश मानवाधिकार संगठन करेगा। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिये भी उन्होने उच्च स्तरीय जांच कराने का किसानो से वायदा किया।

आयोग के चेयरमैन की धरना स्थल से एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व एसीपी कौधियारा से भी वार्ता हुई।इस दौरान उन्होने सभी मांगो पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने बताया कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है।जल्द ही इस योजना में सरकारी धन की लूट की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियो से की जायेगी।साथ ही जब तक छह सूत्रीय मांगें पूरी नही होती तब तक गौहनिया में सत्याग्रह आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा।सत्याग्रह स्थल पर मण्डल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा मण्डल मीडिया प्रभारी जगदीश सिंह जिला मीडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा बलराम बंसल लाल बहादुर सिंह अमित सिंह गणेश सिंह राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

गीता गोष्ठी का विराट रजत जयंती समारोह 14 को -गौतम खट्टर होंगे समारोह के मुख्य आकर्षण

गोण्डा।सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम मंदिर में जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया।

समारोह के आयोजक एवं गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुआ था। तब से रविवार को दोपहर मे गीता गोष्ठी की नियमित बैठक में गीता के श्लोक पर चर्चा होती है। इस वर्ष संस्था के पचीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय संगीतकारों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह को सफल बनाने के लिए गोष्ठी के वरिष्ठ सदस्यों में राकेश वर्मा को शोभा यात्रा एवं उत्तम कुमार शुक्ल को यज्ञ हवन व जनार्दन सिंह को सभा संचालन रमेश दूबे को व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में चन्द्र भाल मिश्र, डा शैलेन्द्र मिश्र, कविवर शिवाकांत मिश्र विद्रोही, अनिल सिंह, अशोक जायसवाल

आदि मौजूद रहे।

*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी की S.I.R से जुड़ी आशंकाओ का निवारण शत प्रतिशत होगा-डॉ० बृजेश कुमार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी यमुना पार के विधान सभा का एक प्रतिनिधि मंडल विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ बृजेश कुमार( तहसीलदार करछना)से मिलकर S.I.R में हो रही व्यापक पैमाने अनियमितता से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव इजी० जगदीश यादव जिला उपाध्यक्ष ओपी सिहं(कबुतर)हरिओम साहू,राजेश यादव सुभाष यादव रोशन लाल प्रजापति विजय बहादुर पाल दीपांशु यादव श्याम बिहारी यादव रमाशंकर लालचन्द प्रजापति शिवम सिंह बुद्दू सोनकर सुरेश कुमार सोनकर दीपचन्द्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।ज्ञापन में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र करछना के बीएलओ गण द्वारा सुपरवाइजर के निर्देश पर ए तथा बी श्रेणी के मतदाताओं को सी श्रेणी में ऑनलाइन कर सत्यापित कर दिया गया है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।जबकि विधानसभा अध्यक्ष करछना ने दूरभाष एवं मीडिया चैनल के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियो को इसकी सूचना गत 23 नवम्बर 2025 को दे दी गई थी। दुर्भाग्य है कि चेताए जाने के बावजूद भी अनियमितता आज तक जारी है।हेरा फेरी से मतदाताओं के अस्थाई निवास तथा प्रवास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।विधान सभा अध्यक्ष करछना ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को आगाह किया कि यदि नियमों के तहत भरे हुए फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन निर्धारित श्रेणी के तहत नहीं किया गया तो हजारो की संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे तथा इस अनियमितता का पुरजोर विरोध करेंगे। तहसीलदार करछना डॉ०बृजेश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को आस्वस्त किया कि आगामी 10 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी द्वारा व्यक्त की गयी आशंकाओ का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर का सहयोग करने के लिए यमुनानगर के लोगो से किया आग्रह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर के लिए यमुनानगर के जन मानस का आह्वान करते हुए उन्होने के कहा कि इस मुहिम में हर जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना होगा।निर्वाचन अधिकार से कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए इस लिए हम सब लोगो को एस आई आर की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग एवं बूथ स्तर पर बीएलओ को अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा।योगेश शुक्ल ने कहा कि इस मुहिम में सभी सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओ सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं युवाओ सहित हर व्यक्ति को इस मुहिम में शामिल होगा जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित ना रहे।शुक्ल ने खास तौर पर यमुनापार के प्रत्येक नवजवान साथियो से विशेष अपील करते हुए उन्होने उम्मीद जाहिर किया कि वो विकसित भारत के सपने के सच्चे सिपाही के तौर पर अपने अपने बूथ क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को उनके फ़ार्म को सही तरीक़े से भरने एवं बी एल ओ के माध्यम से चुनाव आयोग तक जमा करने में आवश्यक सहायता करेंगे।

जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे सत्याग्रह पर बैठे किसान-मजदूर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के गौहनिया नये बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के सत्याग्रह में बैठे किसान शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे।कुछ दिन पहले किसानो को सूचना मिली थी कि शनिवार को डीएम बारा तहसील में समाधान दिवस पर जनसुनवाई करेगे।लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद अपराह्न दो बजे पता चला कि डीएम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन की तैयारी में व्यस्त है इसलिए समाधान दिवस में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। डीएम के न आने से किसान मायूस हो गये।निराश होकर किसानों ने कहा कि आगे बड़ा आन्दोलन करने के बाद ही न्याय मिल पायेगा।और बाद में यूनियन के पदाधिकारियो ने गांव-गांव में संगठन मजबूत करने और अगले सप्ताह गौहनिया में सत्याग्रह स्थल पर विशाल जनसभा करने का हाथ उठाकर शपथ लिया।उल्लेखनीय है कि भाकियू (किसान)का जल जीवन मिशन हर घर नल से जल में भ्रष्टाचार के खुलासे व गरीब मजदूरों की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सहित कुल छह मुद्दों पर पिछले 19 दिनो से सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है।

सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि बारा तहसील प्रशासन किसानो- मजदूरों का सहयोग नहीं कर रहा है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम किसानो की उपेक्षा कर रही है।चन्देल ने आरोप लगाया कि एसडीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओ के विपरीत सरकार विरोधी कार्यो में संलिप्त है।किसानो मजदूरो की समस्याओ से एसडीएम का कोई लेना देना नही।मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नही करेगा तो गौहनिया बाई पास पर जल्द ही हजारों किसान-मजदूर एकत्रित होंगे और रीवां राज पर चक्का जाम किया जायेगा। पिछले 19 दिन से सत्याग्रह कर रहे किसानों मजदूरो का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को भाकियू (औनू)की प्रदेश अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि उनका यूनियन पूरी टीम के साथ गौहनिया सत्याग्रह का समर्थन करेगा और जरूरत पड़ने पर रीवां राज मार्ग पर विशाल जनसभा के बाद चक्काजाम करने को बाध्य होगा।सत्याग्रह में भाकियू हरपाल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भइया मिश्रा मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ महिला मोर्चा सबिता आदिवासी पुष्पराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमारी सरिता भारतीय बलराम बंसल लाखन सिंह पटेल रणवीर सिंह पटेल रितेश सिंह विष्णु मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।