इन्द्रदेव शुक्ल ने दिव्यांगजनों विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को वितरित किए कम्बल

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के मेजारोड स्थित डीजीएस गेस्ट हाउस में डीजीएस परिवार की तरफ से कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। मां शीतला कृपा महोत्सव 2026 कैलेन्डर का विधिवत विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मांडवी शरण दुबे ने किया जबकि अध्यक्षता उमाशंकर तिवारी उर्फ गांधी ने की।डीजीएस परिवार के जनसेवक एवं भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने संभाली।कम्बल वितरण का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मां शीतला के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आयोजक राजू भैया द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सात सौ दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए।सभी अतिथियो ने राजू भैया के सेवा भाव सामाजिक सरोकार और जनहित में किए जा रहे कार्यो की विशेष सराहना की।जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन

कुल 227876 वादो का रिकार्ड निस्तारण

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.12.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के तत्वाधान में न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज शेखर बी.सर्राफ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य प्रारम्भ किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 227876 वादो का निस्तारण किया गया।न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 02 सिविल बाद निस्तारित किए गए।राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के कुल11519 वादो का निस्तारण किया गया।पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 72 वादो का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा 13 जोड़ो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए समझौता किया गया और एक दूसरे को माला पहना कर मिठाई खिलाई गई।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी पर्वेद्र कुमार शर्मा द्वारा 310 वादो का निस्तारण किया गया।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी निकुंज मित्तल द्वारा 112 वादो का निस्तारण किया गया। सुदामा प्रसाद पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट द्वारा कुल 01वाद का निस्तारण किया गया।पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी द्वारा कुल 06 वादो का निस्तारण किया गया।राहुल सिंह अपर न्यायाधीश ई0 सी0 एक्ट के द्वारा विधुत के 602 मामलो का निस्तारण किया गया।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा के द्वारा 5857 वाद विनय कुमार जायसवाल रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 2180 वाद अपर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट:2 अरुण कुमार यादव द्वारा 1057 वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयो के द्वारा कुल 127064 वादो का निस्तारण किया गया बैक के प्री-लिटिगेशन के 1776 मामले निस्तारित किये गये। रविकान्त-द्वितीय नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागो से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव/एडीजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा दी गयी।

जनता दरबार में 18 मामलों पर हुई सुनवाई, डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

,औरंगाबाद, समाहरणालय, औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना है।

आज के जनता दरबार में कुल 18 परिवादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार, भूमि विवाद, आपदा सहायता राशि का भुगतान, विद्यालयों में लगे निष्क्रिय ट्रांसफार्मर हटवाना, भूमि मुआवजा, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित विषय शामिल थे। जनता दरबार में सुभाष रंजन सिन्हा एवं अन्य ने मदनपुर बाईपास के लिए अवार्ड पारित होने के बावजूद मुआवजे की राशि न मिलने की समस्या प्रस्तुत की। वहीं, श्री विजय कुमार सिंह ने भूमि अधिग्रहण की गई जमीन पर अतिक्रमण और रात्रि में पेड़ काटे जाने की शिकायत की।

श्री अमरेश कुमार सिंह एवं अन्य ने देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया। विद्युत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर श्री अनिल कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम बेला में उनका विद्युत कनेक्शन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, श्री अरविन्द कुमार सिंह ने परिमार्जन कर खेसरा चढ़ाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती उषा देवी ने आपदा सहायता राशि का भुगतान न होने की समस्या उठाई।

जनता दरबार में श्री महेश चौहान ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से डिमांड खोले जाने की शिकायत की। वहीं, श्रीमती कृष्णामनी देवी ने दाखिल–खारिज अस्वीकृत होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त श्री सुधीर कुमार ने आवासीय दर पर मुआवजा भुगतान संबंधी समस्या उठाई। अन्य परिवादी भी विभिन्न जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।

डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार में प्रस्तुत सभी प्रकरणों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

जनता दरबार का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का माध्यम साबित हुआ। उपस्थित नागरिकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस प्रकार, आज का जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज में वार्षिक निरीक्षण कार्य सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विद्या भारती प्रान्तीय योजना के अनुसार सत्र 2025-26 का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण कार्य 11 से 13 दिसम्बर 2025 को उत्साह पूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ।निरीक्षण टोली के प्रमुख ब्रह्म नारायण शुक्ल(प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सुल्तानपुर)एवं उनके सहयोगी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी विभा शुक्ला अतिथि सतीश कुमार गुप्त अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं सुरेश चन्द्र तिवारी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सर्वोदय नगर के द्वारा मां सरस्वती के चरणो में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

तत्पश्चात भैया बहनो ने मुख्य समाचार सामान्य ज्ञान के प्रश्न लक्ष्य तथा प्रेरक प्रसंग सुना कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपने बौद्धिक एवं विशिष्ट प्रतिभा क्षमता का प्रदर्शन किए।आये हुए अतिथि महानुभावो का परिचय एवं सम्मान का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्या मीरा पाठक द्वारा कराया गया इसके पश्चात् अतिथियो महानुभावो द्वारा 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित शिशु वाटिका के क्रियात्मक कक्ष एवं विद्यालय शैक्षिक गतिविधियो का अवलोकन किया गया।भैया बहनो द्वारा सांस्कृतिक शिशु सभा के कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी एवं विद्वत् परिषद संयोजक सतीश गुप्ता एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी की उपस्थिति शोभायमान रही।

विद्यालय के शिशु वाटिका के भैया बहनो द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मनमोहक एवं प्रेरणाप्रद रही।शिशु भारती के पदाधिकारी एवं मातृ भारती के साथ बैठक कर पाथेय प्राप्त हुआ।अन्त में आचार्य परिवार के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आये हुए अतिथि महानुभावो के मार्गदर्शन के साथ ही वार्षिक निरीक्षण का कार्य सम्पन्न हो गया।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहे।

नए प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

2027 में लिखा जाएगा नया कीर्तिमान:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में पंकज चौधरी के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपा प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने उन्हे बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश संगठन को एक सशक्त नेतृत्व मिला है जो कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करेगा और 2027 का रण पूरी मेहनत से लड़ते हुए एक नया कीर्तिमान लिखा जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंकज चौधरी ने पार्षद से राजनीति की शुरुआत की और सफर तय करते हुए महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद व केन्द्र सरकार में मंत्री हैं। वे लम्बा संगठनात्मक अनुभव रखते है और एक सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश संगठन के शीर्ष पद पर पहुंचे है जो भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंहडॉ शैलेष पाण्डेय राजेश गोंड कुंज बिहारी मिश्रा प्रमोद मोदी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा विजय श्रीवास्तव विश्वास श्रीवास्तव मोहित गुप्ता पार्षद नीरज गुप्ता नवाब खान मनु चावला मो.शरीफ मंजेश श्रीवास्तव शुभम सिंह निर्दोष सिंह गोलू दीप द्विवेदी आदि ने बधाई दी।

देवताओ के राजा प्रयागराज है -अश्विनी चौबे

न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है-पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में माघ मेला 2026 में गांव-गांव से लोग मां गंगा का स्नान और आशीर्वाद लेने आएंगे।योगी सरकार ने पौराणिक संस्कृति को जागृत कर एक सुन्दर प्रयागराज का स्वरूप दिया है। इस कारण से भी देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताया।उनका कहना था कि जातिवाद के बंधन को तोड़ना ही सनातन धर्म है।

हर भारत वासियों ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है।उन्होने कहा कि धरती पर सिर्फ राम ही भगवान हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हर व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा क्योंकि हमारा राष्ट्र सनातन है।देवताओ के राजा प्रयागराज है,इस पावन भूमि में न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है।इस प्रयागराज की पावन धरती पर आकर मैं भी धन्य हुआ।वन्दे भारत ट्रेन से पधारे प्रयागराज स्टेशन पर भाजपाइयो और समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में प्रमुख लोगो से मिले और मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने निकल लिए।इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शरद अग्निहोत्री इफ्को फूलपुर भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी अरविंद मिश्रा दिनेश तिवारी आनन्द चौबे आदि लोग रहें।

प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।

स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

माघ मेला-2026 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार लेकर आ रहा है।प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज शिवकुटी नैनी प्रयाग फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर विशेष स्टाल सजेंगे जहां संगम नगरी की आत्मा को समेटे कलाकृतियां मिलेगी।नियत मूल्य पर खरीद सकेगे श्रद्धालु माघ मेला 2026 रेलवे स्टेशनो के प्लेटफार्माों पर पवित्र कलश मां गंगा की मनमोहक प्रतिमा महर्षि भारद्वाज की ध्यानमग्न मूर्ति श्रीराम दरबार का दिव्य स्वरूप नागवासुकि मंदिर की भव्य अनुकृति नैनी ब्रिज का लघु माडल श्रृंगवेरपुर धाम व प्रतिष्ठानपुरी की झलक प्राचीन वटवृक्ष की छायादार प्रतिकृति और संगम का पावन भाव लिए सुंदर स्मृति-चिह्न आदि उपलब्ध हो सकेगा।ये सभी वस्तुएं नियत मूल्य पर मिलेंगी कोई अतिरिक्त शुल्क नही श्रद्धालुओ को देना पड़ेगा।

रेलवे की पहली बार व्यवस्था माघ मेला 2026 यह पहली बार हो रहा है जब रेलवे मेले के माध्यम से पूरे देश में त्रिवेणी संगम का संदेश उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रयागराज की गौरवगाथा घर-घर पहुंचाएगा। यात्री इन्हे खरीदकर अपने साथ संगम की पवित्र स्मृति अक्षयवट की छांव और गंगा-यमुना-सरस्वती के मिलन का आशीर्वाद ले जा सकेंगे।रेलवे संगम सिर्फ स्थान नही एक भाव है जो अब हर दिल तक पहुंचेगा यही सन्देश दे रहा है।

किन-किन स्टेशनो पर मिलेगी सुविधा माघ मेला 2026मण्डल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला में करोड़ो तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर आते हैं। ऐसे में उनके लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।यहां उन्हें क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो को खरीदने का मौका होगा। प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सुदामा चरित्र एवं परिछित विवाह के साथ हुआ कथा का भव्य समापन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा गोसौरा कला के चंपारन स्टेट में स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विगत 7 दिनो से चल रही भागवत कथा अन्तिम दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एवं एस के पांडेय पूर्व जिलाधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधार त्रिपाठी सुबोध सिंह सीएमओ प्रयागराज जयशंकर मिश्रा हर्षित पाण्डेय मुकेश शुक्ला आदि लोगों ने भागवत कथा में उपस्थिति दर्ज कराकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इस प्रकार की कथा सुनने का सौभाग्य बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है।उन्होंने कथा के आयोजक सुशील मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस कार्य को करने के लिए जिस साहस का परिचय सुशील मिश्रा द्वारा दिखाया गया है।

इन्द्रदेव शुक्ल ने दिव्यांगजनों विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को वितरित किए कम्बल

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के मेजारोड स्थित डीजीएस गेस्ट हाउस में डीजीएस परिवार की तरफ से कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। मां शीतला कृपा महोत्सव 2026 कैलेन्डर का विधिवत विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मांडवी शरण दुबे ने किया जबकि अध्यक्षता उमाशंकर तिवारी उर्फ गांधी ने की।डीजीएस परिवार के जनसेवक एवं भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने संभाली।कम्बल वितरण का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मां शीतला के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आयोजक राजू भैया द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सात सौ दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए।सभी अतिथियो ने राजू भैया के सेवा भाव सामाजिक सरोकार और जनहित में किए जा रहे कार्यो की विशेष सराहना की।जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन

कुल 227876 वादो का रिकार्ड निस्तारण

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.12.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के तत्वाधान में न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज शेखर बी.सर्राफ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य प्रारम्भ किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 227876 वादो का निस्तारण किया गया।न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 02 सिविल बाद निस्तारित किए गए।राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के कुल11519 वादो का निस्तारण किया गया।पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 72 वादो का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा 13 जोड़ो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए समझौता किया गया और एक दूसरे को माला पहना कर मिठाई खिलाई गई।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी पर्वेद्र कुमार शर्मा द्वारा 310 वादो का निस्तारण किया गया।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी निकुंज मित्तल द्वारा 112 वादो का निस्तारण किया गया। सुदामा प्रसाद पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट द्वारा कुल 01वाद का निस्तारण किया गया।पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी द्वारा कुल 06 वादो का निस्तारण किया गया।राहुल सिंह अपर न्यायाधीश ई0 सी0 एक्ट के द्वारा विधुत के 602 मामलो का निस्तारण किया गया।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा के द्वारा 5857 वाद विनय कुमार जायसवाल रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 2180 वाद अपर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट:2 अरुण कुमार यादव द्वारा 1057 वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयो के द्वारा कुल 127064 वादो का निस्तारण किया गया बैक के प्री-लिटिगेशन के 1776 मामले निस्तारित किये गये। रविकान्त-द्वितीय नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागो से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव/एडीजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा दी गयी।

जनता दरबार में 18 मामलों पर हुई सुनवाई, डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

,औरंगाबाद, समाहरणालय, औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना है।

आज के जनता दरबार में कुल 18 परिवादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार, भूमि विवाद, आपदा सहायता राशि का भुगतान, विद्यालयों में लगे निष्क्रिय ट्रांसफार्मर हटवाना, भूमि मुआवजा, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित विषय शामिल थे। जनता दरबार में सुभाष रंजन सिन्हा एवं अन्य ने मदनपुर बाईपास के लिए अवार्ड पारित होने के बावजूद मुआवजे की राशि न मिलने की समस्या प्रस्तुत की। वहीं, श्री विजय कुमार सिंह ने भूमि अधिग्रहण की गई जमीन पर अतिक्रमण और रात्रि में पेड़ काटे जाने की शिकायत की।

श्री अमरेश कुमार सिंह एवं अन्य ने देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया। विद्युत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर श्री अनिल कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम बेला में उनका विद्युत कनेक्शन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, श्री अरविन्द कुमार सिंह ने परिमार्जन कर खेसरा चढ़ाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती उषा देवी ने आपदा सहायता राशि का भुगतान न होने की समस्या उठाई।

जनता दरबार में श्री महेश चौहान ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से डिमांड खोले जाने की शिकायत की। वहीं, श्रीमती कृष्णामनी देवी ने दाखिल–खारिज अस्वीकृत होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त श्री सुधीर कुमार ने आवासीय दर पर मुआवजा भुगतान संबंधी समस्या उठाई। अन्य परिवादी भी विभिन्न जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।

डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार में प्रस्तुत सभी प्रकरणों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

जनता दरबार का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का माध्यम साबित हुआ। उपस्थित नागरिकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस प्रकार, आज का जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज में वार्षिक निरीक्षण कार्य सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विद्या भारती प्रान्तीय योजना के अनुसार सत्र 2025-26 का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण कार्य 11 से 13 दिसम्बर 2025 को उत्साह पूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ।निरीक्षण टोली के प्रमुख ब्रह्म नारायण शुक्ल(प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सुल्तानपुर)एवं उनके सहयोगी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी विभा शुक्ला अतिथि सतीश कुमार गुप्त अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं सुरेश चन्द्र तिवारी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सर्वोदय नगर के द्वारा मां सरस्वती के चरणो में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

तत्पश्चात भैया बहनो ने मुख्य समाचार सामान्य ज्ञान के प्रश्न लक्ष्य तथा प्रेरक प्रसंग सुना कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपने बौद्धिक एवं विशिष्ट प्रतिभा क्षमता का प्रदर्शन किए।आये हुए अतिथि महानुभावो का परिचय एवं सम्मान का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्या मीरा पाठक द्वारा कराया गया इसके पश्चात् अतिथियो महानुभावो द्वारा 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित शिशु वाटिका के क्रियात्मक कक्ष एवं विद्यालय शैक्षिक गतिविधियो का अवलोकन किया गया।भैया बहनो द्वारा सांस्कृतिक शिशु सभा के कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी एवं विद्वत् परिषद संयोजक सतीश गुप्ता एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी की उपस्थिति शोभायमान रही।

विद्यालय के शिशु वाटिका के भैया बहनो द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मनमोहक एवं प्रेरणाप्रद रही।शिशु भारती के पदाधिकारी एवं मातृ भारती के साथ बैठक कर पाथेय प्राप्त हुआ।अन्त में आचार्य परिवार के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आये हुए अतिथि महानुभावो के मार्गदर्शन के साथ ही वार्षिक निरीक्षण का कार्य सम्पन्न हो गया।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहे।

नए प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

2027 में लिखा जाएगा नया कीर्तिमान:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में पंकज चौधरी के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपा प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने उन्हे बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश संगठन को एक सशक्त नेतृत्व मिला है जो कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करेगा और 2027 का रण पूरी मेहनत से लड़ते हुए एक नया कीर्तिमान लिखा जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंकज चौधरी ने पार्षद से राजनीति की शुरुआत की और सफर तय करते हुए महराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद व केन्द्र सरकार में मंत्री हैं। वे लम्बा संगठनात्मक अनुभव रखते है और एक सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश संगठन के शीर्ष पद पर पहुंचे है जो भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंहडॉ शैलेष पाण्डेय राजेश गोंड कुंज बिहारी मिश्रा प्रमोद मोदी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा विजय श्रीवास्तव विश्वास श्रीवास्तव मोहित गुप्ता पार्षद नीरज गुप्ता नवाब खान मनु चावला मो.शरीफ मंजेश श्रीवास्तव शुभम सिंह निर्दोष सिंह गोलू दीप द्विवेदी आदि ने बधाई दी।

देवताओ के राजा प्रयागराज है -अश्विनी चौबे

न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है-पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि प्रयागराज में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में माघ मेला 2026 में गांव-गांव से लोग मां गंगा का स्नान और आशीर्वाद लेने आएंगे।योगी सरकार ने पौराणिक संस्कृति को जागृत कर एक सुन्दर प्रयागराज का स्वरूप दिया है। इस कारण से भी देश के विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताया।उनका कहना था कि जातिवाद के बंधन को तोड़ना ही सनातन धर्म है।

हर भारत वासियों ने 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है।उन्होने कहा कि धरती पर सिर्फ राम ही भगवान हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हर व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा क्योंकि हमारा राष्ट्र सनातन है।देवताओ के राजा प्रयागराज है,इस पावन भूमि में न्याय शिक्षा और मानव जीवन का उद्धार करने वाली मां गंगा का संगम है।इस प्रयागराज की पावन धरती पर आकर मैं भी धन्य हुआ।वन्दे भारत ट्रेन से पधारे प्रयागराज स्टेशन पर भाजपाइयो और समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में प्रमुख लोगो से मिले और मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने निकल लिए।इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शरद अग्निहोत्री इफ्को फूलपुर भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी अरविंद मिश्रा दिनेश तिवारी आनन्द चौबे आदि लोग रहें।

प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।

स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

माघ मेला-2026 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ के लिए भारतीय रेल एक अनूठा उपहार लेकर आ रहा है।प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज शिवकुटी नैनी प्रयाग फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर विशेष स्टाल सजेंगे जहां संगम नगरी की आत्मा को समेटे कलाकृतियां मिलेगी।नियत मूल्य पर खरीद सकेगे श्रद्धालु माघ मेला 2026 रेलवे स्टेशनो के प्लेटफार्माों पर पवित्र कलश मां गंगा की मनमोहक प्रतिमा महर्षि भारद्वाज की ध्यानमग्न मूर्ति श्रीराम दरबार का दिव्य स्वरूप नागवासुकि मंदिर की भव्य अनुकृति नैनी ब्रिज का लघु माडल श्रृंगवेरपुर धाम व प्रतिष्ठानपुरी की झलक प्राचीन वटवृक्ष की छायादार प्रतिकृति और संगम का पावन भाव लिए सुंदर स्मृति-चिह्न आदि उपलब्ध हो सकेगा।ये सभी वस्तुएं नियत मूल्य पर मिलेंगी कोई अतिरिक्त शुल्क नही श्रद्धालुओ को देना पड़ेगा।

रेलवे की पहली बार व्यवस्था माघ मेला 2026 यह पहली बार हो रहा है जब रेलवे मेले के माध्यम से पूरे देश में त्रिवेणी संगम का संदेश उसकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रयागराज की गौरवगाथा घर-घर पहुंचाएगा। यात्री इन्हे खरीदकर अपने साथ संगम की पवित्र स्मृति अक्षयवट की छांव और गंगा-यमुना-सरस्वती के मिलन का आशीर्वाद ले जा सकेंगे।रेलवे संगम सिर्फ स्थान नही एक भाव है जो अब हर दिल तक पहुंचेगा यही सन्देश दे रहा है।

किन-किन स्टेशनो पर मिलेगी सुविधा माघ मेला 2026मण्डल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि माघ मेला में करोड़ो तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु स्नान एवं अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर आते हैं। ऐसे में उनके लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को विस्तारित किया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है।यहां उन्हें क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियो को खरीदने का मौका होगा। प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सुदामा चरित्र एवं परिछित विवाह के साथ हुआ कथा का भव्य समापन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा गोसौरा कला के चंपारन स्टेट में स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विगत 7 दिनो से चल रही भागवत कथा अन्तिम दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एवं एस के पांडेय पूर्व जिलाधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधार त्रिपाठी सुबोध सिंह सीएमओ प्रयागराज जयशंकर मिश्रा हर्षित पाण्डेय मुकेश शुक्ला आदि लोगों ने भागवत कथा में उपस्थिति दर्ज कराकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इस प्रकार की कथा सुनने का सौभाग्य बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है।उन्होंने कथा के आयोजक सुशील मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस कार्य को करने के लिए जिस साहस का परिचय सुशील मिश्रा द्वारा दिखाया गया है।