फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा साइकिल चलाकर किया गया।साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है।इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते है।
सनातन धर्म अडिग है इसे कोई मिटा नहीं सकता-राकेश सेंगर।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।

संस्कार समरसता और संगठन से विकसित भारत का मार्ग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू समाज की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान निकालने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नारीबारी स्थित बाबा बैजनाथ धर्मशाला में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में सनातन धर्म सामाजिक एकता सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि काशी प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर ने कहा कि हिन्दू समाज की हस्ती कभी मिट नहीं सकती यही सनातन धर्म की सबसे बड़ी शक्ति है।इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रांताओ ने हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया, किंतु सनातन परंपरा अडिग रही।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी हिन्दू समाज को कमजोर करने के षड्यंत्र होते रहे-कभी अतिक्रमण के माध्यम से तो कभी आक्रमणकारियो का महिमामंडन कर इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत वर्ष का अर्थ ही हिन्दू धर्म और संस्कृति है जिसे किसी तराजू में तौलना असंभव है।राकेश सेंगर ने प्रयागराज महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन का प्रवाह समाज को जोड़ने वाला है। महाकुम्भ में करोड़ो श्रद्धालुओ ने बिना जाति-पांति पूछे एक साथ स्नान किया जो हिन्दू समाज की एकता और समरसता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण के नाम पर समाज को बांटने वाले विचारों को घातक बताते हुए कहा कि भारत भले ही राष्ट्रो का संघ हो लेकिन उसकी आत्मा एक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच भारत को समृद्ध और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।उन्होने रामचरितमानस भगवान श्रीराम के आदर्श सत्यनारायण कथा के संदेश और श्रीमद्भगवद्गीता के नीति शास्त्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संस्कारों के अभाव में परिवार और समाज टूट रहे है ऐसे में पंच प्रण को अपनाकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।संत आत्माराम ने कहा कि हिन्दुत्व ही समाज को शीतलता और संतुलन प्रदान कर सकता है।हिन्दुत्व हिमालय की भांति तटस्थ सत्य और सनातन है। बाबा नंदलाल जी ने भारत की जनता से एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया।

मंच पर उपस्थित मातृशक्ति प्रिया सिंह ने कहा कि नारी के बिना समाज अधूरा है।नारी कोमल अवश्य है लेकिन कमजोर नही है और समाज निर्माण में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी बाबा बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि नारीबारी क्षेत्र का हिन्दू समाज सभी को साथ लेकर चलने की परम्परा रखता है, जो अत्यंत गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का संचालन खंड संघ चालक सूर्यकांत शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र गोबिन्द शरण सिंह सह संघचालक राजेश खंड कार्यवाह शैलेन्द्र खंड प्रचारक श्यामसुंदर सह खंड कार्यवाह दिवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी महेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र राजकुमार दीपक केसरवानी विनय शुक्ला भाजपा नेता डॉ.उदय प्रताप सिंह आशाराम शुक्ल ठाकुर इलाहाबादी सत्यम शुक्ल रिषी मोदनवाल अर्जुन केसरवानी विनोद सिंह अनिल मिश्र बृजेश सिंह राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नर-नारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती और वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुबेदारगंज में साइकिल रैली का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21.12. 2025 को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गाँव सूबेदारगंज प्रयागराज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।इस साइकिल रैली में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह सहित रेलवे अधिकारियो कर्मचारी एवं उनके परिजनो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग तथा पैदल चलने की आदत का विकास करना चाहिए।इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।महाप्रबन्धक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सप्ताह में कम से कम एक दिन ऑफिस जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।


उन्होंने यह भी कहा कि इन छोटी-छोटी आदतों में परिवर्तन कर हम पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा सहयोग दे सकते है।उत्तर मध्य रेलवे स्वास्थ्य अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मचारियों और समुदायों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रतिबद्ध है।
हजारीबाग में 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' कार्यक्रम में कला और संगीत की धूम

हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य विजन द्वारा प्रायोजित इस गरिमामयी समारोह में हजारीबाग के संगीत और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरी सभा को सुरमयी बना दिया।

तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था, जिसमें कला के प्रति समर्पण और सभी के लिए प्रेम भरा था। आज भले ही वे हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन संगीत और कला के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। तरंग ग्रुप का यह प्रयास है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिलाएं।"

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि समाज के विकास में कला का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "लायंस क्लब केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखना भी हमारी प्राथमिकता है।"

कार्यक्रम में स्वाति वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को अपनी भावनाओं को मंच पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महिला कलाकारों की भागीदारी की भी सराहना की।

गूंज स्टूडियो के निदेशक ने कला की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक कलाकार को तराशने में मंच और सही तकनीक का बड़ा योगदान होता है। हजारीबाग प्रतिभाओं की खान है और गूंज स्टूडियो हमेशा इन आवाज़ों को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। धर्मेंद्र जी के प्रति यह संगीतमय श्रद्धांजलि इसका प्रमाण है कि शहर के कलाकार अपनी विरासत का सम्मान करना जानते हैं।"

कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख गायकों और कलाकारों ने धर्मेंद्र जी के प्रिय गीतों और उनके जीवन को समर्पित रचनाओं की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गायकों की सुरीली आवाज और वाद्य यंत्रों की गूंज का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों में सुबोध सिन्हा, माथुर साहब, राजीव मिश्रा, बबलू सिन्हा, मनोज, राज कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, सोनू कुमार, करण पांडेय, आकाश चौबे, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद वाशिम (सैक्सोफोन आर्टिस्ट), सुरेंद्र सुदेश, राहुल कुमार दास, राजपाल नारायण, अभय, आशीर्वाद आनन्द शामिल थे।

विशेष अतिथियों में प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु, मुन्नू सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, सांसद मीडिया प्रभारी राजन चौधरी, उमेश राणा, संतोष कुमार, हीरो महतो, दीपक घोष, दीपशिखा, अजय गुप्ता, देवेंद्र गोस्वामी, ज्योत्सना देवी, बद्री राम, ज्ञान प्रकाश, राजमोहन वर्मा, मिथलेश सिन्हा, अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, अमिताभ, दीपक झा, मनोज पूरी, चंदन कुमार, सतीश, रामचंद्र यादव, विनीत जैन, विकास वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान, वार्ड संख्या-4 में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

बताया गया कि यह राहत अभियान बीते रविवार से प्रारंभ किया गया है। अब तक शहर के दो वार्डों में कुल 200 कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया गया था और उसी के आधार पर क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से कंबल प्रदान किए गए, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु रही।

हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ निभा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2024 में 1200 कंबलों का वितरण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा लब्बू गुप्ता एवं दीपू यादव को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वय से आगामी रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि प्रचंड ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना हजारीबाग यूथ विंग का सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। इसी भावना के साथ यह राहत अभियान पूरे शीतकाल तक जारी रहेगा।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया जाएगा और इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, सहसचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

प्रचंड ठंड में भी सफल रहा एच.जेड.बी आरोग्यम का निःशुल्क मेगा ब्रेन, स्पाइन व नस रोग जांच शिविर, 200 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर रविवार को प्रचंड ठंड के बावजूद पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निरंतर किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे। इस शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रांची से आए प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह ने मरीजों की गहन जांच की। इस दौरान सिरदर्द, चक्कर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, लकवा, सिर में चोट के बाद की जटिलताएं, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, नस दबने की समस्या, हाथ-पैर में झनझनाहट, जोड़ों का दर्द सहित बच्चों में जन्मजात लकवा और मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल द्वारा किए गए इस निःशुल्क आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं एक ही स्थान पर निःशुल्क मिल जाती हैं। शिविर के दौरान दोनों चिकित्सकों ने मीडिया से संयुक्त रूप से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन, स्पाइन और नसों से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता बेहद आवश्यक है। समय पर जांच और सही परामर्श से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरदर्द, हाथ-पैर में सुन्नता, कमजोरी या बार-बार चक्कर आने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और शुरुआती लक्षणों पर ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ कार्य किया,जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि लोगों का अस्पताल पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।

शिविर के समापन पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने भी इस जनहितकारी पहल के लिए एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

धूमधाम से निकली हिंदू राष्ट्र पदयात्रा में भगवा लहराए लगे नारे
फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में हिंदू राष्ट्र पदयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। हिंदू राष्ट्र पदयात्रा चौक बाजार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में रवाना हुई।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर, जिला महामंत्री सनी गुप्ता, यात्रा संयोजक साहिल मिश्रा, सह संयोजक सत्यम गुप्ता, सचिन दुबे, शिवम गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा, ऋषभ गुप्ता, विनीत बाजपेई, सुमित गुप्ता, कोमल पांडे।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज पांडे, श्वेता सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता महिला व व्यापारी संगठन के लोग शामिल रहे। या

त्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए अनेकों लोग केसरिया ध्वज लहराते रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत हिंदू राष्ट्र घोषित, जय श्री राम, जय जय श्री राम वंदे मातरम आदि सनातनी एवं देशभक्ति के गगन भेदी नारे लगाए। देश को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों का जोश देखकर राहगीर भी हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए। रास्ते में पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। लाल गेट फब्बारा स्थल को भगवा झंडियों से सजाया गया।

पदयात्रा में जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला की टीम शामिल रही। लालगेट चौराहे पर पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर पदयात्रा को समाप्त कराया जिससे  रोडवेज बस स्टेशन के पास जाम न लग जाए l पदयात्रा समाप्त करने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता व उनके साथियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम ने किया पत्र लेखन एवं श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन, 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
संभल। सोशल मीडिया एवं फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स जैसे संवादी माध्यमों की भीड़ में पत्र लेखन और श्रुतलेख तथा सुलेख जैसी रचनात्मक विधाओं को जागृत रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम पंजीकृत द्वारा स्थानीय शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज संभल में पत्र लेखन श्रुतलेख एवं सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साह एवं उमंग पूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष , विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र कुमार शर्मा , संस्थापक डॉक्टर डी एन शर्मा, ,  संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा, महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला, उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा और विशेष अतिथि श्री नवीन कुमार शर्मा द्वारा सामूहिक मां सरस्वती के समक्ष सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ।

संस्थाअध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुर कंठ से मां सरस्वती और भारत वंदना प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी। उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा प्रक्रिया पूर्ण की।उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए समारोह संस्थापक डॉक्टर डी एन शर्माजी कहा कि आज पत्र लेखन श्रुतलेख और सुलेख जैसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुख्यअतिथि नवीन कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का भविष्य बहुत ही उज्जवल बनेगा। विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 11 जनवरी 2026 को आर्य समाज होने मोहल्ला ठेर पर आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

पत्र लेखन व श्रुतलेख  प्रतियोगिता के अवसर पर शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, सनातन पब्लिक स्कूल , एमजीएम पीजी कॉलेज, शहजाद हुसैन डिग्री कॉलेज, अल कदीर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर संभल, इंडियन स्कॉलर्स अकैडमी, आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज दीपा सराय, बी इंटर कॉलेज सराय तरीन,हिंद इंटर कॉलेज संभल,महर्षि दयानंद जूनियर हाई स्कूल, श्री साईं इंटर कॉलेज पवांसा, ब्रज रतन सु. आ.कन्या इंटर कॉलेज, एसएम कॉलेज चंदौसी, नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलेज, जवाहरलाल  मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल, कंपोजिट स्कूल पवांसा के प्रतिनिधि शिक्षक  प्रधानाचार्य , सहित  विशेष कुमार, विमलेश, नीलम देवल राकेश विजेंद्र,  नीलम  जागेश, टेकचंद निर्मल प्रधानाचार्य ,संतोष कुमार शर्मा , विपिन कुमार तथा अन्य बहुत से अतिथिगण इत्यादि उपस्थित रहे।संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने आगामी रक्तदान शिविर की रूपरेखा की तय, पिकनिक व नववर्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा शिवकुटी स्थित रामवाटिका में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।

क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी ने अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सचिव संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि बैठक के साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाए। बोनफायर व संगीत के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले नववर्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, डीडीजी अजय अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, कमलेश यादव, राम किशोर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनीषी अवस्थी, सविता सिंह, अशोक मित्तल, हुकूम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद निधि से बढ़वारी कला में इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद का जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में  सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा साइकिल चलाकर किया गया।साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है।इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते है।
सनातन धर्म अडिग है इसे कोई मिटा नहीं सकता-राकेश सेंगर।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।

संस्कार समरसता और संगठन से विकसित भारत का मार्ग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू समाज की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान निकालने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नारीबारी स्थित बाबा बैजनाथ धर्मशाला में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में सनातन धर्म सामाजिक एकता सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि काशी प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर ने कहा कि हिन्दू समाज की हस्ती कभी मिट नहीं सकती यही सनातन धर्म की सबसे बड़ी शक्ति है।इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रांताओ ने हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया, किंतु सनातन परंपरा अडिग रही।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी हिन्दू समाज को कमजोर करने के षड्यंत्र होते रहे-कभी अतिक्रमण के माध्यम से तो कभी आक्रमणकारियो का महिमामंडन कर इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत वर्ष का अर्थ ही हिन्दू धर्म और संस्कृति है जिसे किसी तराजू में तौलना असंभव है।राकेश सेंगर ने प्रयागराज महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन का प्रवाह समाज को जोड़ने वाला है। महाकुम्भ में करोड़ो श्रद्धालुओ ने बिना जाति-पांति पूछे एक साथ स्नान किया जो हिन्दू समाज की एकता और समरसता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण के नाम पर समाज को बांटने वाले विचारों को घातक बताते हुए कहा कि भारत भले ही राष्ट्रो का संघ हो लेकिन उसकी आत्मा एक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच भारत को समृद्ध और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।उन्होने रामचरितमानस भगवान श्रीराम के आदर्श सत्यनारायण कथा के संदेश और श्रीमद्भगवद्गीता के नीति शास्त्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संस्कारों के अभाव में परिवार और समाज टूट रहे है ऐसे में पंच प्रण को अपनाकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।संत आत्माराम ने कहा कि हिन्दुत्व ही समाज को शीतलता और संतुलन प्रदान कर सकता है।हिन्दुत्व हिमालय की भांति तटस्थ सत्य और सनातन है। बाबा नंदलाल जी ने भारत की जनता से एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया।

मंच पर उपस्थित मातृशक्ति प्रिया सिंह ने कहा कि नारी के बिना समाज अधूरा है।नारी कोमल अवश्य है लेकिन कमजोर नही है और समाज निर्माण में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी बाबा बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि नारीबारी क्षेत्र का हिन्दू समाज सभी को साथ लेकर चलने की परम्परा रखता है, जो अत्यंत गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का संचालन खंड संघ चालक सूर्यकांत शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र गोबिन्द शरण सिंह सह संघचालक राजेश खंड कार्यवाह शैलेन्द्र खंड प्रचारक श्यामसुंदर सह खंड कार्यवाह दिवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी महेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र राजकुमार दीपक केसरवानी विनय शुक्ला भाजपा नेता डॉ.उदय प्रताप सिंह आशाराम शुक्ल ठाकुर इलाहाबादी सत्यम शुक्ल रिषी मोदनवाल अर्जुन केसरवानी विनोद सिंह अनिल मिश्र बृजेश सिंह राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नर-नारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती और वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुबेदारगंज में साइकिल रैली का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21.12. 2025 को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गाँव सूबेदारगंज प्रयागराज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।इस साइकिल रैली में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह सहित रेलवे अधिकारियो कर्मचारी एवं उनके परिजनो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग तथा पैदल चलने की आदत का विकास करना चाहिए।इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।महाप्रबन्धक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सप्ताह में कम से कम एक दिन ऑफिस जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।


उन्होंने यह भी कहा कि इन छोटी-छोटी आदतों में परिवर्तन कर हम पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा सहयोग दे सकते है।उत्तर मध्य रेलवे स्वास्थ्य अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मचारियों और समुदायों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रतिबद्ध है।
हजारीबाग में 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' कार्यक्रम में कला और संगीत की धूम

हजारीबाग: तरंग ग्रुप और लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में, आदित्य विजन के सहयोग से 'एक शाम धर्मेंद्र के नाम' का आयोजन आज प्रधान कैफेटेरिया के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या ने न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि संगीत और कला के क्षेत्र की महान विभूति धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य विजन द्वारा प्रायोजित इस गरिमामयी समारोह में हजारीबाग के संगीत और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरी सभा को सुरमयी बना दिया।

तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था, जिसमें कला के प्रति समर्पण और सभी के लिए प्रेम भरा था। आज भले ही वे हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन संगीत और कला के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। तरंग ग्रुप का यह प्रयास है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिलाएं।"

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा कि समाज के विकास में कला का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "लायंस क्लब केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखना भी हमारी प्राथमिकता है।"

कार्यक्रम में स्वाति वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को अपनी भावनाओं को मंच पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने महिला कलाकारों की भागीदारी की भी सराहना की।

गूंज स्टूडियो के निदेशक ने कला की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक कलाकार को तराशने में मंच और सही तकनीक का बड़ा योगदान होता है। हजारीबाग प्रतिभाओं की खान है और गूंज स्टूडियो हमेशा इन आवाज़ों को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। धर्मेंद्र जी के प्रति यह संगीतमय श्रद्धांजलि इसका प्रमाण है कि शहर के कलाकार अपनी विरासत का सम्मान करना जानते हैं।"

कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख गायकों और कलाकारों ने धर्मेंद्र जी के प्रिय गीतों और उनके जीवन को समर्पित रचनाओं की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गायकों की सुरीली आवाज और वाद्य यंत्रों की गूंज का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकारों में सुबोध सिन्हा, माथुर साहब, राजीव मिश्रा, बबलू सिन्हा, मनोज, राज कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा, सोनू कुमार, करण पांडेय, आकाश चौबे, शशिकांत सिन्हा, मोहम्मद वाशिम (सैक्सोफोन आर्टिस्ट), सुरेंद्र सुदेश, राहुल कुमार दास, राजपाल नारायण, अभय, आशीर्वाद आनन्द शामिल थे।

विशेष अतिथियों में प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु, मुन्नू सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, सांसद मीडिया प्रभारी राजन चौधरी, उमेश राणा, संतोष कुमार, हीरो महतो, दीपक घोष, दीपशिखा, अजय गुप्ता, देवेंद्र गोस्वामी, ज्योत्सना देवी, बद्री राम, ज्ञान प्रकाश, राजमोहन वर्मा, मिथलेश सिन्हा, अगस्त्य कुमार, ओम शंकर, अमिताभ, दीपक झा, मनोज पूरी, चंदन कुमार, सतीश, रामचंद्र यादव, विनीत जैन, विकास वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान, वार्ड संख्या-4 में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रविवार को वार्ड संख्या-4 अंतर्गत मंडई खुर्द में जरूरतमंद, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था के साप्ताहिक सेवा अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

बताया गया कि यह राहत अभियान बीते रविवार से प्रारंभ किया गया है। अब तक शहर के दो वार्डों में कुल 200 कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी लाभार्थियों के बीच कूपन का वितरण किया गया था और उसी के आधार पर क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से कंबल प्रदान किए गए, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु रही।

हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ निभा रही है। संस्था द्वारा वर्ष 2024 में 1200 कंबलों का वितरण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 2000 कंबल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल द्वारा लब्बू गुप्ता एवं दीपू यादव को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वय से आगामी रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार कंबल वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि प्रचंड ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना हजारीबाग यूथ विंग का सामाजिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। इसी भावना के साथ यह राहत अभियान पूरे शीतकाल तक जारी रहेगा।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया जाएगा और इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, सहसचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक संजय कुमार, डॉक्टर बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

प्रचंड ठंड में भी सफल रहा एच.जेड.बी आरोग्यम का निःशुल्क मेगा ब्रेन, स्पाइन व नस रोग जांच शिविर, 200 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर रविवार को प्रचंड ठंड के बावजूद पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निरंतर किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे। इस शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रांची से आए प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह ने मरीजों की गहन जांच की। इस दौरान सिरदर्द, चक्कर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, लकवा, सिर में चोट के बाद की जटिलताएं, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, नस दबने की समस्या, हाथ-पैर में झनझनाहट, जोड़ों का दर्द सहित बच्चों में जन्मजात लकवा और मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल द्वारा किए गए इस निःशुल्क आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं एक ही स्थान पर निःशुल्क मिल जाती हैं। शिविर के दौरान दोनों चिकित्सकों ने मीडिया से संयुक्त रूप से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन, स्पाइन और नसों से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता बेहद आवश्यक है। समय पर जांच और सही परामर्श से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरदर्द, हाथ-पैर में सुन्नता, कमजोरी या बार-बार चक्कर आने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और शुरुआती लक्षणों पर ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ कार्य किया,जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि लोगों का अस्पताल पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।

शिविर के समापन पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने भी इस जनहितकारी पहल के लिए एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

धूमधाम से निकली हिंदू राष्ट्र पदयात्रा में भगवा लहराए लगे नारे
फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में हिंदू राष्ट्र पदयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। हिंदू राष्ट्र पदयात्रा चौक बाजार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में रवाना हुई।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर, जिला महामंत्री सनी गुप्ता, यात्रा संयोजक साहिल मिश्रा, सह संयोजक सत्यम गुप्ता, सचिन दुबे, शिवम गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा, ऋषभ गुप्ता, विनीत बाजपेई, सुमित गुप्ता, कोमल पांडे।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज पांडे, श्वेता सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता महिला व व्यापारी संगठन के लोग शामिल रहे। या

त्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए अनेकों लोग केसरिया ध्वज लहराते रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत हिंदू राष्ट्र घोषित, जय श्री राम, जय जय श्री राम वंदे मातरम आदि सनातनी एवं देशभक्ति के गगन भेदी नारे लगाए। देश को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों का जोश देखकर राहगीर भी हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए। रास्ते में पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। लाल गेट फब्बारा स्थल को भगवा झंडियों से सजाया गया।

पदयात्रा में जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला की टीम शामिल रही। लालगेट चौराहे पर पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर पदयात्रा को समाप्त कराया जिससे  रोडवेज बस स्टेशन के पास जाम न लग जाए l पदयात्रा समाप्त करने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता व उनके साथियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम ने किया पत्र लेखन एवं श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन, 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
संभल। सोशल मीडिया एवं फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स जैसे संवादी माध्यमों की भीड़ में पत्र लेखन और श्रुतलेख तथा सुलेख जैसी रचनात्मक विधाओं को जागृत रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम पंजीकृत द्वारा स्थानीय शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज संभल में पत्र लेखन श्रुतलेख एवं सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साह एवं उमंग पूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष , विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र कुमार शर्मा , संस्थापक डॉक्टर डी एन शर्मा, ,  संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा, महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला, उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा और विशेष अतिथि श्री नवीन कुमार शर्मा द्वारा सामूहिक मां सरस्वती के समक्ष सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ।

संस्थाअध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुर कंठ से मां सरस्वती और भारत वंदना प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी। उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा प्रक्रिया पूर्ण की।उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए समारोह संस्थापक डॉक्टर डी एन शर्माजी कहा कि आज पत्र लेखन श्रुतलेख और सुलेख जैसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुख्यअतिथि नवीन कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का भविष्य बहुत ही उज्जवल बनेगा। विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 11 जनवरी 2026 को आर्य समाज होने मोहल्ला ठेर पर आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

पत्र लेखन व श्रुतलेख  प्रतियोगिता के अवसर पर शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, सनातन पब्लिक स्कूल , एमजीएम पीजी कॉलेज, शहजाद हुसैन डिग्री कॉलेज, अल कदीर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर संभल, इंडियन स्कॉलर्स अकैडमी, आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज दीपा सराय, बी इंटर कॉलेज सराय तरीन,हिंद इंटर कॉलेज संभल,महर्षि दयानंद जूनियर हाई स्कूल, श्री साईं इंटर कॉलेज पवांसा, ब्रज रतन सु. आ.कन्या इंटर कॉलेज, एसएम कॉलेज चंदौसी, नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलेज, जवाहरलाल  मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल, कंपोजिट स्कूल पवांसा के प्रतिनिधि शिक्षक  प्रधानाचार्य , सहित  विशेष कुमार, विमलेश, नीलम देवल राकेश विजेंद्र,  नीलम  जागेश, टेकचंद निर्मल प्रधानाचार्य ,संतोष कुमार शर्मा , विपिन कुमार तथा अन्य बहुत से अतिथिगण इत्यादि उपस्थित रहे।संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने आगामी रक्तदान शिविर की रूपरेखा की तय, पिकनिक व नववर्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा शिवकुटी स्थित रामवाटिका में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।

क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी ने अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सचिव संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि बैठक के साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाए। बोनफायर व संगीत के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले नववर्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, डीडीजी अजय अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, कमलेश यादव, राम किशोर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनीषी अवस्थी, सविता सिंह, अशोक मित्तल, हुकूम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद निधि से बढ़वारी कला में इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद का जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में  सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।