/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन Virendra Kumar
आजमगढ़:-नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के भेड़िया बाजार स्थित नेशनल कान्वेंट स्कूल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने नाटक, देशभक्ति गीत, कव्वाली, देशभक्ति नृत्य तथा राधा-कृष्ण पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रतिभा को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में आज़ादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन मिश्रा ने की, जबकि संचालन विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा ने किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूर्यभान यादव, डॉ. अवधेश यादव, संदीप मौर्य, राम प्रताप मौर्य, सत्यम मिश्रा, शिवा मौर्य, सपना गुप्ता, अखिलेश मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, राम दरस यादव, शिवचंद चौहान, शम्भू चौहान, सृष्टि मिश्रा, कामेश्वर पाण्डेय, जेपी यादव, डॉ. संजीव मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में माला मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़:- धूम धाम से मनाया गया अनवार पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक  अनवरुल हक़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि  जुल्फ़ेकार अहमद (गामा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारतीय संविधान, राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन के मूल्यों को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक डॉ सोहराब सिद्दीकी का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व अत्यंत सराहनीय रहा। उनके सहयोग से आयोजन सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहारों का वितरण भी किया गया, जिससे उनमें उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। समारोह का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षणिक गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस मौके पर प्रिंसिपल संकेत माथुर, कृष्ना यादव, मनोज सिंह, मो सलमान, अनूप जायसवाल आदि रहे।
आजमगढ़:-एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी व नेशनल फर्नीचर अम्बारी परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार स्थित माहुल रोड पर एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी एवं नेशनल फर्नीचर हाउस के परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी के व्यवस्थापक कफील अहमद ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कफील अहमद ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के महापुरुषों की कुर्बानियों की अमूल्य धरोहर है, जिनके संघर्ष के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में आज़ादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम के उपरांत लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशरफ आज़मी, सन्नी यादव, इस्माइल, हमजा, तलहा, समीर अहमद सहित एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-मूक बधिर विद्यालय अंबारी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। मूक बधिर विद्यालय अंबारी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी अंबारी बाजार के विभिन्न मार्गो माहुल रोड, फूलपुर रोड, दीदारगंज रोड एवं शाहगंज रोड से होकर गुजरी।
इस दौरान बच्चों ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के संदेश दिए और सांकेतिक भाषा के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। बच्चों की इस अनोखी प्रस्तुति को देखकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव एवं पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत होती है और समाज में समावेशन का संदेश जाता है। कार्यक्रम में राजकुमार यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, चंद्रकला, रमेश प्रसाद, राजाराम, सीमा आदि शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-महर्षि अरविन्द शिक्षण संस्थान में धूम धाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत खरसहन कला दीदारगंज स्थित महर्षि अरविन्द शिक्षण संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले दीदारगंज थाना परिसर में बालिकाओं द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम एवं सिंहनाद के साथ सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चन्द्र बोस,भगत सिंह, डॉ भीमराव आम्बेडकर,भारत माता तथा अमर शहीद नायब सूबेदार प्रेम शंकर यादव की झांकी निकाली गई जो न्यू चौक दीदारगंज पहुंची जिसमें नायब सूबेदार शहीद प्रेम शंकर यादव निवासी संग्रामपुर का प्रतिकात्मक ताबूत सैन्य भेष धारी छात्रों द्वारा भारत माता की जय अमर शहीद प्रेम शंकर यादव जिंदाबाद के गगन भेदी नारों से पूरा चौक गूंज गया जब ताबूत को चौक पर रखा गया तो कुछ क्षणों के लिए पूरा माहौल भावुक हो उठा। इसके बाद अमर शहीद प्रेम शंकर यादव के भाई जयशंकर यादव, स्कूल के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ,संजीव सिंह प्रधानाचार्य तथा पुलिस के जवानों ने प्रेम शंकर यादव के प्रतिकात्मक ताबूत पर पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजली दी, इसके बाद शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि दीदारगंज एस एच ओ जय प्रकाश यादव व समाजसेवी राम अचल यादव ने करतल ध्वनि के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह संस्थापक, संजीव कुमार सिंह प्रधानाचार्य, सौरभ सिंह, अंजली यादव,रोशन,प्रदीप, उदयराज,अजीत कुमार अस्थाना उप प्रधानाचार्य,रोमी यादव,गोल्डी तिवारी, विनीता यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, अर्चना सिंह,हरी राम यादव, विजय बहादुर यादव, राहुल राजभर, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-डीआरएम ने दीदारगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन का डीआरएम आशीष जैन ने निरीक्षण किया । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 750 मीटर रास्ते की मरम्मत के लिए मांग पत्र सहित अंडरपास में जलभराव की समस्या से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा। डीआरएम आशीष जैन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए लिखा पढ़ी और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं अंडरपास की समस्या पर उन्होंने कहा कि पहले रेलवे पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबंध में बात करिए। सर्वप्रथम डीआरएम आशीष जैन ने दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया । रजिस्टर और अभिलेख सही ढंग से न मिलने पर डीआरएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक को रजिस्टर और अभिलेख दुरुस्त करने की चेतावनी दिया । अंबारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के सम्बंध में भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआएम को दिया गया । वही पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और राजेश यादव ने क्षेत्रीय लोगों के साथ दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम आशीष जैन को ज्ञापन दिया । डीआरएम आशीष जैन ने लिखा पढ़ी कर समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया । उधर हाजीपुर डगरा 61 सी पर बने अंडरपास में जल भराव की समस्या का ज्ञापन लालबहादुर यादव के नेतृत्व में दिया गया। इस पर डीआरएम भड़क गए। बोले कि पहले रेलवे की पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबन्ध में बात करिए। इस अवसर पर जितेंद्र हरि पाण्डेय , डॉ उदयभान यादव ,लाल बहादुर यादव ,निखिल यादव ,प्रधान प्रमोद कुमार बिन्द ,राहुल राही ,फूलचंद ,रबीन्द्र यादव ,फोटो ,चंद्रशेखर यादव ,रतिभान ,विवेक ,विक्रम आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव ने 1990 में लोकसभा में मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की रखी थी मांग
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समता मूलक समाज के पक्षधर एवं जनवादी चिंतक पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय" विषयक गोष्ठी का आयोजन आरोग्य निकेतन अंबारी पर किया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कंपोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने रामकृष्ण यादव की स्मृतियों एवं विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विषय को विस्तार देते हुए डा उदयभान यादव ने पूर्व सांसद के उन भाषणों का जिक्र किया जो नवी लोकसभा में उन्होंने दिया था और मई 1990 में उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए मजबूती के साथ अपनी बात लोकसभा में रखी। मार्च 1990 से अप्रैल 1991 तक कुल 46 बार उन्होंने संसद में जनता की समस्याओं एवं सामाजिक न्याय की आवाज उठाई। राहुल राही ने बताया की पूर्व सांसद सामंतवाद के खिलाफ एक बुलंद आवाज थे, 1966 में वह तत्कालीन सामंती शक्तियों के विरोध में मेरे पिता स्वर्गीय जितेंद्र यादव के साथ मिलकर मजबूत आवाज उठाई। जितेंद्र हरि पांडे ने रामकृष्ण यादव के विचारों के सैद्धांतिक पक्ष पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाफिज इरशाद ने कहा कि रामकृष्ण जी सामाजिक न्याय के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम सौहार्द के लिए भी लगातार संघर्ष करते रहे ।अध्यक्षता करते हुए कामरेड हर मंदिर पांडे ने कहा की रामकृष्ण यादव एक जनवादी चिंतक एवं विचारक थे सामाजिक न्याय के एक मजबूत पैरोकार थे। उनकी लड़ाई जनता के बीच भी चलती रही और जनता की आवाज लोकसभा में भी उन्होंने इस आवाज को उठाया इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव डा शिव शंकर यादव जयराम यादव रामाज्ञा यादव अयूब वफा , अभिनव यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव,चंद्रशेखर भोला ,अंबिका ,अजय ,उमेश ,ब्रजेश, रमेश, विक्रम, विवेक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं डा उदयभान यादव ने किया।
आजमगढ़:-अपराध पर नियंत्रण हेतु अपराधियों पर होगी प्रभावी कार्रवाई-एसएचओ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।नवागत थानाध्यक्ष दीदारगंज जय प्रकाश यादव ने बुधवार देर शाम पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूरा थाना और थाना परिसर जैसे थानाध्यक्ष कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष,विवेचना कक्ष तथा परिसर का निरीक्षण किया।  साफ सफाई आदि व्यवस्था को सुदृढ़ रखनें हेतु मातहतों को निर्देश दिए। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई गोतस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी खैर नहीं।
आजमगढ़:-हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित, बाल वाटिका के बच्चों को सुदृढ़ बनाने पर हुई चर्चा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत बुनियादी शिक्षा ,प्राथमिक दक्षता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । निपुण बच्चो को किट देकर सम्मानित किया गया । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ,विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव,बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्मिला पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक अपने अपने उत्तरदायित्व को समझे और बच्चो के बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दे । बाल वाटिका के बच्चों में शिक्षण कार्य इस ढंग से करे जिससे बच्चे स्वयं खुशी स्कूल आये । यह तभी सम्भव है जब आंगनबाड़ी और कक्षा 1 के नोडल शिक्षक बच्चों के घर पर भी समय बिताएंगे । खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि फूलपुर ब्लाक में 254 आंगनबाड़ी है ,और उनके साथ कक्षा 1 के 101 नोडल शिक्षक कार्यरत है । दोनो को आपसी सामंजस्य बनाकर हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के नारे के साथ बच्चों के बीच मे समय बिताए ,उनके घरों पर भी जाकर बच्चों के बीच घुल मिलकर बच्चों स्कूल के लिए प्रेरित करें । तभी सरकार के द्वारा संचालित बाल वाटिका के बच्चों के शिक्षण कार्य सम्भव हो सकता है । क्योंकि सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारा जा सकता है । उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने निपुण छात्र और छात्राओं को निपुण किट देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया । इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव , वृजनाथ यादव ,लक्ष्मी कांत ,यशवंत यादव ,सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव , मान बहादुर सिंह ,अखिलेश चंद यादव,रामचंद्र ,सुरेंद्र यादव ,महेंद्र यादव ,कैलाश मौर्य , सच्चिदानंद यादव, महेंद्र यादव, रमा शंकर पाण्डेय ,नवीन कुमार यादव ,शैलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमन्त सिंह का हुआ स्वागत अध्यक्ष हनुमन्त सिंह को तहसीलदार ने सौपा प्रमाण पत्र

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर ब्लॉक में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए हनुमन्त सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नामित चुनाव अधिकारी और फूलपुर तहसीलदार राजू कुमार ने उन्हें अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा और बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमन्त सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित गणमान्य लोगों में दिलीप सिंह बघेल, दुर्गेश अग्रहरि, नागेंद्र यादव, अमित सिंह, विमलेश पाण्डेय, रत्नेश बिंद, घनश्याम गिरी और हरिशंकर सोनी शामिल थे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमंत सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमंत सिंह ने कहा कि वे सरकार की मंशा के अनुसार काम करेंगे। उन्होंने भूमि विकास बैंक को आगे बढ़ाने और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। तहसीलदार राजू कुमार ने हुनमन्त सिंह के निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता बताया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।