अंश-अंशिका अपहरण कांड: 7 दिन बीते पर पुलिस के हाथ खाली, 10 को मशाल जुलूस और 11 जनवरी को संपूर्ण HEC क्षेत्र बंद।
रांची: मौसीबाड़ी (मल्लारकोचा) से अपहृत 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रशासन द्वारा गठित SIT और भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद परिणाम शून्य रहने से नाराज 'अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति' ने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। गुरुवार को समिति के संयोजक कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई।
11 जनवरी को HEC क्षेत्र बंद का आह्वान समिति ने निर्णय लिया है कि मासूम बच्चों की सुरक्षित वापसी के प्रति संवेदना व्यक्त करने और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 11 जनवरी 2026 को संपूर्ण एचईसी (HEC) क्षेत्र बंद रहेगा। इस दौरान आवासीय क्षेत्रों के बाजार, हाट और दुकानों को स्वतः बंद रखने की अपील की गई है।
कल से शुरू होगा जनसंपर्क बंद के समर्थन और जनजागरूकता के लिए कल, 9 जनवरी को शाम 4 बजे से धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट, सेक्टर 2 और झोपड़ी मार्केट में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अगले दिन, 10 जनवरी को पुराना विधानसभा से बिरसा चौक तक एक विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
प्रशासनिक वादों पर सवाल संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि 6 जनवरी को एसएसपी (SSP) ने जल्द खुशखबरी देने का वादा किया था, लेकिन आज 7 दिन हो गए और परिजनों की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा, "हम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रशासन की विफलता पर हमारे लोकतांत्रिक सवाल जारी रहेंगे।"
बैठक में बच्चों के पिता सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक अंश और अंशिका घर नहीं लौटते, यह संघर्ष थमेगा नहीं।





Jan 08 2026, 19:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.1k