झारखण्ड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति का हजारीबाग जिला दौरा
पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर जिले में पुस्तकालयों के विकास एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
परिसदन भवन आगमन पर समिति की माननीय सभापति-सह-कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव एवं सदस्य-सह- शिकारीपाड़ा विधायक श्री आलोक कुमार सोरेन का जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा, परिसदन भवन के सभागार में आयोजित बैठक में समिति द्वारा जिले में संचालित सरकारी एवं गैर-सरकारी पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त की गई। इसमें प्रमंडलीय पुस्तकालय, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर की पुस्तकालय, कारा एवं बाल सुधार गृह की पुस्तकालय, कल्याण विभाग एवं नियोजन कार्यालय अंतर्गत विद्यालयों एवं पुस्तकालयों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि जिले में संचालित पुस्तकालयों में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तिकाएं, कहानी, नाटक, उपन्यास, कविता आदि की पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालयों में इंटरनेट एवं वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा सभी प्रखंडों में बड़े पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है।
आवश्यक दिशा-निर्देश माननीय सभापति डॉ. नीरा यादव द्वारा पुस्तकालयों के समुचित विकास को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रखंड स्तर पर पुस्तकालयों के सुदृढ़ अधिष्ठापन, ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्रों के प्रभावी संचालन पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुस्तकालयों को सुदृढ़ करते हुए बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। पुस्तकालयों में बैठने की क्षमता बढ़ाने, सभी पुस्तकों को अद्यतन एवं प्रेरणादायी रखने तथा नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
स्थानीय इतिहास एवं मार्गदर्शन पर जोर माननीय सभापति ने कहा कि हजारीबाग के इतिहास एवं ऐतिहासिक धरोहर से संबंधित पुस्तकें भी पुस्तकालयों में उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे बच्चे जिले की संस्कृति एवं इतिहास से परिचित हो सकें। उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पुस्तकालयों में सेवानिवृत्त कर्मियों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं बुद्धिजीवियों को बच्चों के मार्गदर्शन हेतु जिम्मेवारी देने का सुझाव दिया।
माननीय सभापति सीएसआर एवं डीएमएफटी मद से आवश्यक एवं उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटा के तहत 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन को सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने नियोजन पदाधिकारी से अब तक हुए प्लेसमेंट की जानकारी ली तथा दूसरे राज्यों में रोजगार हेतु भेजे गए बच्चों की स्थिति की नियमित फॉलोअप करने का निर्देश दिया।
अंत में माननीय सभापति ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों में मानसिक विकास एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सभी निर्देशों का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित झारखण्ड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर जिले में पुस्तकालयों के विकास एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
हजारीबाग — चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल का विनष्टीकरण किया गया।
हजारीबाग के मटवारी निवासी और युवा समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उन्होंने मटवारी के वार्ड नंबर 7 स्थित गोस्वामी मोहल्ला में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं तथा नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बरही - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र में उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह दिखा। बरही चौक पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जी ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयाभिनंदन किया।
कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा ग्राम में बुधवार को फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई गरीब ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच कंबल, टोपी, मफलर, मोजा, जैकेट, स्वेटर के साथ-साथ साबुन और शैंपू का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष झलकता नजर आया।
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड सह अंचल परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन को लेकर शपथ लिया ! इस अवसर पर केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को दिलाई! इसके साथ ही विविध जागरूकता गतिविधियों के साथ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया! शपथ ग्रहण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया! कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रधान लिपिक उमेश दास, सचिन कुमार, हल्का कर्मचारी राजेश रजक, संजय कुमार, सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी ने संयुक्त रूप से शपथ लेते हैं कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करने की बात कही!सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। कभी भी दौडकर सड़क पार नहीं करेंगे। ड्राईविंग की निर्धारित उम्र होने पर ही वाहन चलायेंगे। बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन नहीं चलायेंगे। दोपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे। चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगायेंगे। गति पर नियंत्रण रख कर वाहन चलायेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलायेंगे। नशा कर वाहन नहीं चलायेंगे। आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे। सड़क पर अन्य लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे। और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें।
Jan 08 2026, 16:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k