नगर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए गए
अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर ठंड से राहत हेतु पहल
बलरामपुर। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य ने तत्परता के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलवाने की कार्रवाई कराई।
नगर के महिला हॉस्पिटल,मेमोरियल चिकित्सालय,वीर विनय चौराहा,अम्बेडकर चौराहा स्थित रैन बसेरा,बस स्टेशन,झारखंडी रेलवे स्टेशन,बलरामपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है,जिससे रात्रि के समय राहगीरों,गरीब तबके के लोगों तथा जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।
अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि इस भीषण ठंड में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव उपलब्ध कराए जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर नए स्थलों को भी तत्काल चिन्हित किया जाए।
नगरवासियों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अलाव जलाए जाने से उन्हें काफी राहत मिली है। नगर पालिका ने आश्वासन दिया है कि शीतकालीन मौसम में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।










Dec 12 2025, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k