*एसआईआर फार्म भरवाने के लिए कार्यकर्ता हर व्यक्ति से करें संपर्क - श्याम बहादुर पाण्डेय*
*प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद - रघुवंशी*
*शिवनगर मण्डल में शक्तिकेन्द्र संयोजकों को एसआईआर को लेकर दिए गए टिप्स*
सुलतानपुर 2 दिसंबर,2025,इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में रवनिया पूर्व में आयोजित हुई।पूर्व जिला महामंत्री व इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल प्रभारी श्याम बहादुर पाण्डेय व शिवनगर मण्डल के प्रवासी व भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक में मतदाता सूची शुद्धीकरण अभियान में हर बूथ, हर घर व हर व्यक्ति से मिलने का आह्वान किया।
मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है।हमको हर गरीब, वंचित और शोषित लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में हर तरह की मदद करनी है।पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजक व बूथ स्तरीय टीम अभियान में गहनता के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। इसके साथ बोगस व मृतक वोटरों का नाम हटवाने का काम भी करें।उन्होंने कहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता का व्यापक अभियान है।इसको जन-जन का अभियान बनाना है।
इस दौरान वक्ताओं ने फार्म भरवाने में आ रही कठिनाइयों की विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,राम बहादुर सिंह,आरपी मिश्रा, राजेश दुबे,सूर्यभान सिंह, वरुण विश्वकर्मा,रवि शंकर मिश्रा,वीरू सिंह, विजय मिश्रा, संजय दूबे,राजेश पाण्डेय,बजरंगी सरोज,रमेश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Dec 03 2025, 14:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k