जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब
बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।











Nov 28 2025, 15:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k