एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज में पाँच दिवसीय योग कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह संपन्न
बलरामपुर। एम.एल.के. पी.जी.कॉलेज,बलरामपुर के शिक्षा संकाय (बी.एड.विभाग) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह कॉलेज के स्विमिंग पूल परिसर में उत्साह और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पांडेय,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस,योगाचार्य डॉ.वीरेन्द्र विक्रम सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार,प्रो.ए.के. सिंह,डाॅ.दिनेश कुमार मौर्य,डॉ.शिव महेंद्र सिंह,बनवारी प्रसाद तिवारी,राकेश पांडेय,डी.पी.शर्मा,राकेश प्रताप सिंह,साधना पांडेय,डॉ.अभय नाथ,डॉ.बी.पी. सिंह,डॉ.कमलेश शाक्य,डॉ.लवकुश पांडेय,डॉ.बी.एल.गुप्ता,डॉ.अभिषेक कुशवाहा एवं डॉ.रिंकू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बी.एड.विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया तथा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
समापन सत्र के दौरान योगाचार्य डॉ.वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने स्विमिंग पूल में “पलवनी प्राणायाम” का विशेष प्रदर्शन किया। यह एक अद्वितीय जल योग पद्धति है,जिसमें श्वास नियंत्रण के माध्यम से शरीर को जल में संतुलित रखा जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्राणायाम न केवल फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने में सहायक है,बल्कि श्वसन प्रणाली को मजबूत करने और मानसिक एकाग्रता को विकसित करने में भी अत्यंत उपयोगी है। विद्यार्थियों ने भी विभिन्न योगासन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो.राघवेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में यह पाँच दिवसीय योग आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण प्रो.श्रीप्रकाश मिश्र,डॉ.रामरहीश,डॉ.मितलेश मिश्र,डॉ.के.के.मिश्र,एवं शुभम सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
समापन समारोह के दौरान पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो.जे.पी.पांडेय ने कहा “योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं,बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति का आधार है। विद्यार्थियों को इसे जीवन का नियमित हिस्सा बनाना चाहिए।”
अंत में संयोजक प्रो.राघवेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस प्रकार के योग कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रसार हो।”
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में “योग से स्वास्थ्य – जीवन में स्फूर्ति” का संदेश गुंजायमान रहा और विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर समाज में स्वस्थता एवं अनुशासन का संदेश प्रसारित किया गया।

Nov 12 2025, 15:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.3k