/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz कसौधन जाति प्रमाण पत्र के लिए विधायक को ज्ञापन सौपा Balrampur
कसौधन जाति प्रमाण पत्र के लिए विधायक को ज्ञापन सौपा

बलरामपुर । तुलसीपुर कसौधन समाज को पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाने की मागं को लेकर तुलसीपुर में समाज के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने समिति के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को सौंपा है।

अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1997 से ही प्रदेश सरकार द्वारा कसौधन समाज को पिछड़ी जाति में शामिल किया गया है, लेकिन त्रुटिवश बलरामपुर जनपद सहित गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में कसौधन समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र जारी नहीं हो रहा है। जिसे जारी किए जाने की मांग समिति की ओर से की गई है।

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने समिति के पदाधिकारी को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मांग को विधानसभा में उठाते हुए निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अमित कसौधन, राजू उर्फ संतोष कसौधन, अनूप गुप्ता, अवधेश गुप्ता, श्याम सुंदर, कमल देव आर्य कसौधन, नीरज कसौधन, अनिल कसौधन, प्रिया देव आर्य कसौधन, अखिलेश कसौधन मौजूद रहे।

*डीएम ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भी किया निरीक्षण , क्षतिग्रस्त रोड को नया किए जाने के दिए निर्देश*

बलरामपुर। नगर पालिका बलरामपुर में निर्माणाधीन सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट (एसटीपी) एक माह के अंदर संचालित होगा , डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा निर्माणाधीन सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट का डीएम ने व्यापक निरीक्षण किया , उन्होंने कार्यदाई संस्था को टेस्टिंग , कमीशनिंग सभी कार्य पूर्ण करते हुए एक माह के अंदर एसटीपी संचालित किए जाने के निर्देश दिए। 

इसके उपरांत उन्होंने नगर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के कार्य का जायजा लिया , इस दौरान उन्होंने लोगों से भी वार्ता किया एवं फीडबैक प्राप्त किया।

उन्होंने कार्यदाई संस्था को क्षतिग्रस्त रोड में पुनः नया किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी , अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी महेश चतुर्वेदी , विनय कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

जनपद बलरामपुर से बड़ी खबर — आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गरीबों और मजदूरों के हक पर वसूली का खेल!

जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजगवा कलां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही और मनमानी का मामला सामने आया है। यहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) प्रियंका यादव के अधीन चल रहे इस अस्पताल में ग्रामीणों को न तो नियमित चिकित्सा सेवा मिल रही है और न ही सरकार की योजनाओं का सही लाभ।

ग्रामीणों — गुरु प्रसाद, उनकी पत्नी, शिवचरण लाल, अकबर अली और अंकित भारती ने बताया कि अस्पताल केवल एक घंटे के लिए खुलता है, बाकी पूरे दिन ताले में बंद रहता है। इस एक घंटे के दौरान भी मरीजों से जबरन वसूली की जा रही है — जबकि सरकार की मंशा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीणों, मजदूरों और गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिले।

गांव के लोगों का कहना है कि जब कोई बीमार होता है तो अस्पताल पहुंचने पर गेट बंद मिलता है। ग्रामीणों को मजबूरन निजी क्लिनिकों और दवा दुकानों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

संवाददाता ने जब इस संबंध में डॉक्टर विजय कुमार (अधीक्षक) से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन काट दिया गया, और बाद में उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इससे यह स्पष्ट होता है कि अस्पताल प्रशासन लापरवाही पर पर्दा डालने में लगा है।

गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन तो तैयार है, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ की उपस्थिति केवल कागजों पर दिखाई जाती है। आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को मुफ्त दवाएं देने के बजाय उनसे पैसे लेकर पर्ची और दवा दी जा रही है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल जांच की मांग की है। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गरीबों और मजदूरों के अधिकारों के साथ खुली न्याय की अवहेलना होगी।

> “गरीबों के इलाज का मंदिर अब वसूली का अड्डा बन चुका है। सरकार की योजनाएं फाइलों में चमक रही हैं, लेकिन ज़मीन पर दम तोड़ रही हैं।”

मनरेगा में फर्जीवाड़ा! पुरानी फोटो से बनाई जा रही ऑनलाइन हाजिरी – ग्राम पंचायत मनोहरापुर का खुलासा


जनपद बलरामपुर। के विकास खंड पचपेड़वा में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत मनोहरापुर में बड़ा खेल सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में 4 मास्टर रोल पर 36 मजदूरों की ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की गई है, लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि मजदूरों की मौजूदगी संदिग्ध है।

स्थानीय सूत्रों ने खुलासा किया कि मजदूरों की जो तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की जा रही हैं, वे पुरानी फोटो हैं। मौके पर जाकर जांच करने पर पता चला कि कई मजदूर उस दिन कार्यस्थल पर उपस्थित ही नहीं थे, फिर भी उनकी उपस्थिति दर्ज कर ली गई।

इस पूरे मामले में यह साफ दिखता है कि रोजगार सेवक और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। ग्राम पंचायत में गरीब मजदूरों का हक मारा जा रहा है, और सरकारी धनराशि को फर्जी उपस्थिति के सहारे हड़पने की कोशिश की जा रही है।

संवाददाता ने जब इस मामले पर रोजगार सेवक मोहित दुबे से संपर्क करने का प्रयास किया, तो दूरभाष पर कॉल करने के दौरान फोन कट गया और बाद में फोन उठाया नहीं गया। यह चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि “हम रोज सुबह काम पर पहुंचते हैं, मगर हमारी उपस्थिति नहीं लगती। वही लोग हाजिरी में दिखते हैं जो काम पर आते ही नहीं।” यह बात ग्रामीणों की व्यथा और सिस्टम की नाकामी दोनों को उजागर करती है।

अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक इस तरह गरीब मजदूरों के पसीने की कमाई पर फर्जीवाड़ा चलता रहेगा? प्रशासन को इस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि मनरेगा जैसी गरीबों की योजना में पारदर्शिता लौट सके।

वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर तुलसीपुर में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित


बलरामपुर ,तुलसीपुर। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरणास्रोत राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर सनातन जागृति मंच के तत्वावधान में स्थानीय हनुमानगढ़ी परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने एकजुट होकर वन्देमातरम का सामूहिक गायन किया और देशभक्ति का अद्भुत वातावरण निर्मित किया।

कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वन्देमातरम मूल रूप से बंकिमचंद्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ का हिस्सा है। इस गीत का प्रथम सार्वजनिक गायन वर्ष 1896 में हुआ, जिसके बाद यह स्वतंत्रता संग्राम का अमर प्रतीक बन गया। बंग-भंग आंदोलन के समय यह गीत क्रांति का मंत्र बनकर गूंजा और इसने अंग्रेजी शासन की नींद उड़ा दी थी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1937 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गीत के केवल दो छंदों को अपनाया, क्योंकि पूर्ण गीत में मां दुर्गा की स्तुति थी, जिसे कुछ लोगों ने धार्मिक दृष्टि से देखा। तथापि, संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रस्ताव पर 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्रदान किया गया।

संयोजक गुप्ता ने कहा, “वन्देमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। इसने स्वतंत्रता सेनानियों के हृदय में मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और बलिदान की भावना जगाई। यह गीत हमें सिखाता है कि एकता में ही शक्ति निहित है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह गीत भक्ति और शक्ति दोनों का संगम है। आज जब सभी ने इसके स्वर में स्वर मिलाया, तो यह राष्ट्र गौरव का क्षण बन गया। यह आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को राष्ट्रहित में योगदान देने और देशभक्ति की भावना को सदैव प्रज्वलित रखने की प्रेरणा देगा।

बलरामपुर में मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सड़कें हुईं चमकदार, छुट्टे जानवर हटाए गए

बलरामपुर। 11 नवंबर को देवीपाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर नगर पंचायत कर्मचारी सड़क की साफ-सफाई और धुलाई में जुटे हैं। इस बीच सड़क से छुट्टे जानवरों को भी जंगल की तरफ भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 51 शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ जी की 25वीं पूर्णतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के अंतिम दिन 11 नवंबर को मुख्यमंत्री का आगमन होने की संभावना है। इसके मद्देनजर देवीपाटन रोड, हरैया तिराहा पर नगर पंचायत तुलसीपुर के कर्मचारी सड़क की सफाई कर पानी से धुलाई कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह साफ-सफाई आम दिनों में नहीं दिखाई देती, केवल मुख्यमंत्री या अन्य बड़े अधिकारियों के आगमन पर ही ऐसी व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा, हरैया तिराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण के कारण जमा हुई घूल और गंदगी को हटाया जा रहा है।

इसके साथ ही छुट्टे जानवरों को कई किलोमीटर दूर जंगल की तरफ भेजा जा रहा है, ताकि रोड पर कोई अव्यवस्था न रहे। लोग इस पर यह भी टिप्पणी कर रहे हैं कि अगर नगर पंचायत कर्मचारी हमेशा इसी तरह सड़क की सफाई करते तो शहर और भी स्वच्छ रहता।

यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की मुख्यमंत्री आगमन को लेकर विशेष तैयारी के तहत की जा रही है।

लोकतंत्र सेनानी पंडित राधेश्याम मिश्र हुए पंचतत्व में विलीन

बलरामपुर। आरएसएस के प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के अयोध्या प्रांत पूर्व प्रांत मंत्री(2000), सामाजिक समरसता अभियान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (उत्तर प्रदेश- उत्तरांचल), क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख, वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित वेद विद्यालय प्रभारी कार्य सेवक पुरम, सह मंत्री कार्य सेवक पुरम कमेटी अयोध्या राधे श्याम मिश्र का लंबी बीमारी के चिकित्सा उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 8- 9 की रात्रि में करीब १० बजे आकास्मिक निधन हो गया।

मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लोहे पनिया महाराजगंज तराई में बीते गुरुवार को उनके बड़े पुत्र डॉ विनय कुमार मिश्रा द्वारा मुखाग्नि देकर किया गया।

बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद को लाने वाले प्रथम व्यक्ति स्व० राधेश्याम मिश्रा थे। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में उन्होंने अपनी माहिती भूमिका निभाई थी। स्वर्गीय राधेश्याम मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1945 में ग्राम लोहे पनिया महाराजगंज तराई में हुआ था।

जून 1975 में इमरजेंसी में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए 3 माह तक बचते हुए सितंबर 1975 को गिरफ्तार हुए औरजेल गए। जेल में पहुंचते ही राष्ट्रपति के आदेश पर उनके ऊपर मीशा लगा दिया गया और कठोर कारावास में रखा गया। सारे आंदोलनकारी कुछ दिन पश्चात छोड़ दिए गए लेकिन श्री मिश्र के रिहाई 21 मार्च 1977 को मुरारजी देसाई के सरकार में किया गया।

स्वर्गीय राधेश्याम मिश्र ने गोंडा बलरामपुर बहराइच के साथ-साथ अन्य जिलों में भी संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद का बिगुल बजाया। आज भी श्री मिश्र के हजारों अनुयाई सामाजिक क्षेत्र में आर एस एस अलग-अलग अनुसांगिक संगठनों में काम कर रहे हैं।स्वर्गीय राधे श्याम मिश्र के निधन से बलरामपुर जनपद को अपूर्णनीय छति हुई है। उनके जैसा समाज से भी धर्मनिष्ठ एवं प्रतिज्ञावादी व्यक्ति का अभाव हमेशा रहेगा।

इस अवसर पर एमएलके कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओपी मिश्रा, विद्याभूषण मिश्रा, कमलेश त्रिपाठी, यदुनंदन मिश्रा, योगी शुक्ला, हरिवंश सिंह, तुलसी दुबे, अंबरीश शुक्ला, राम जन्मभूमि के विजयी पक्षकार राजेंद्र सिंह, अजय जायसवाल, उमेश मणि दीक्षित, रामकृपाल शुक्ल, कौशल शुक्ल, प्रेम कुमार मिश्र, विश्व गौरव पाण्डेय, कैलाश नाथ शुक्ल सहित सैकड़ो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की कार्यशाला सम्पन्न

उतरौला (बलरामपुर)। विधानसभा क्षेत्र उतरौला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) विधानसभा कार्यशाला का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि—

> “मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह बूथ स्तर पर जाकर सत्यापन करे,नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करे और किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते ठीक कराए। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंचने का संकल्प लेकर कार्य करे।”

राहुल राज रस्तोगी ने आगे कहा कि संगठन का सशक्त आधार बूथ होता है,और बूथ सशक्त तभी बनेगा जब वहां का B.L.O. और शक्ति केंद्र संयोजक अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान मात्र औपचारिकता नहीं,बल्कि जनसंपर्क और जनभागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम है।

इस अवसर पर माननीय विधायक राम प्रताप वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप कुमार गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक बिजेन्द्र तिवारी,संयोजक सुधीर श्रीवास्तव,राम करण मिश्रा,राजेश जायसवाल,महेंद्र पांडेय,कृष्ण कुमार, रोहित राज सहित समस्त मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक,B.L.A.-2,एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यशाला में बूथ सत्यापन,मतदाता सूची संशोधन,प्रवासी कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा संगठनात्मक समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ।

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तुलसीपुर मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने की। उन्होंने अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए 11 शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 93 बूथों पर प्रवासी मतदाताओं एवं BLA-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) के वेरिफिकेशन की प्रगति पर चर्चा की।

रस्तोगी ने कहा कि “प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सटीक मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में पूरी निष्ठा से जुटना चाहिए,ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो सके।”उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को भाजपा के संगठन सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूर्ण करें।

बैठक में ऊर्जावान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र,मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह,मंडल महामंत्री विजय प्रताप सोनी एवं अमर मौर्य,साथ ही शक्ति केंद्र संयोजकगण उपस्थित रहे।

सभी पदाधिकारियों ने अभियान की सफलता के लिए संगठनात्मक एकता एवं सक्रियता को आवश्यक बताया।

बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह ने किया।

वंदे मातरम् के 150 वर्ष गौरवशाली क्षण

बलरामपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आज 08 नवम्बर 2025 को कैम्प कार्यालय,निकट बलरामपुर होटल (ज्योति टॉकीज) में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत की राष्ट्रभक्ति,सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पुनः जागृत करने वाला रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’,प्रदेश परिषद सदस्य विनय प्रकाश त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर,जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह ‘पिंकी, जिला महामंत्री वरुण सिंह ‘मोनू’,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री राजेश वर्मा,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दुष्यंत चौधरी,शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला,प्रभारी चेयरमैन गन्ना समिति बलरामपुर रन्नू सिंह,तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त राजाराम गौतम,सेतुबंधु त्रिपाठी ‘सेतु बाबा’,विजय तिवारी,संदीप उपाध्याय,आकाश पाण्डेय,घनश्याम तिवारी,सहित पार्टी के मण्डल अध्यक्षगण,शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष,तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

वक्ताओं ने रखा अपना विचार

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं,बल्कि यह भारत माता की आराधना और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है। इस गीत ने असंख्य देशभक्तों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज की पीढ़ी इस गौरवशाली धरोहर को पुनः आत्मसात कर रही है।

पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त किया। इस गीत ने हर भारतीय के मन में देश के प्रति समर्पण की भावना जगाई,और यह आज भी हमारे राष्ट्रीय संस्कार का हिस्सा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गौरव को नए युग की पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि अभियान हम सभी के लिए प्रेरणा है, जिससे हर नागरिक अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गर्व का भाव प्रकट कर सके।

एक स्वर में गूंजा – “जय हिंद! वंदे मातरम्!”

अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में “जय हिंद! वंदे मातरम्!” का उद्घोष करते हुए मातृभूमि को नमन किया तथा अभियान से जुड़कर राष्ट्रगौरव की इस भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

---

— रिपोर्ट : डी.पी. सिंह

(वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी