पीवीयूएनएल ने एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण एवं ध्वजारोहण समारोह का आयोजन
पतरातू, 7 नवम्बर 2025: पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने पूरे देश के साथ मिलकर एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रीफैब और संयंत्र परिसर क्षेत्र में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति पीवीयूएनएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
![]()
इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व श्री अशोक कुमार सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीवीयूएनएल तथा श्रीमती रेनू सेहगल, अध्यक्ष, स्वर्णरेखा महिला समिति ने किया। उनके साथ श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री मनीष क्षेत्रपाल, महाप्रबंधक (ओ&एम), श्री विष्णु दत्ता दाश, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (रखरखाव) तथा श्रीमती संगीता दाश, महाप्रबंधक (टीएस) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत परियोजना कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी के मूल्यों और मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इसके पश्चात सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री गुरदीप सिंह के वर्चुअल संबोधन में भाग लिया। श्री सिंह ने पीवीयूएनएल टीम को यूनिट-1 के सफल वाणिज्यिक संचालन (सीओडी) की घोषणा पर हार्दिक बधाई दी और इसे एनटीपीसी की प्रगति यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने देशभर के अन्य एनटीपीसी परियोजनाओं की उपलब्धियों की भी चर्चा की तथा सभी कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ, जहाँ पीवीयूएनएल परिवार ने एनटीपीसी की उत्कृष्टता एवं हरित विकास की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।









Nov 07 2025, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k