गढ़वा के बच्चों ने पहली बार राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में गाड़े झंडे, सैमुएल लकड़ा और आदर्श सिन्हा ने जीता स्वर्ण पदक
गढ़वा गढ़वा शहर के बच्चों ने पहली बार राज्य स्तर पर पदक जीतकर अपने जिले का नाम रौशन किया है। श्रीयोग स्केटिंग क्लब के 11 बच्चों ने 1 और 2 नवंबर को रांची के खेलगांव में आयोजित 15वीं झारखंड रोलर स्केटिंग एवं स्केटबोर्डिंग चैंपियनशिप 2025-26 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में राज्य के 17 जिलों से लगभग 250 से अधिक स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया। गढ़वा के बच्चों ने अपने स्केटिंग कोच श्री योगेश कुमार के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से शानदार सफलता हासिल की।
पदक और प्रमुख स्थान:
प्रतियोगिताएज ग्रुपखिलाड़ीपदक200 mtr रेस4-6सैमुएल लकड़ास्वर्ण पदक200 mtr रेस8-10आदर्श सिन्हास्वर्ण पदक500 mtr रेस6-8सार्थक कुमारकांस्य पदक500 mtr रेस6-8मोहित कुमार द्विवेदीकांस्य पदक
इनके अलावा, श्रीयोग स्केटिंग क्लब के सभी 11 बच्चे अपने-अपने एज ग्रुप में टॉप टेन में रहे।
सफलता का श्रेय और कोच की मांग:
इस सफलता में कोच श्री योगेश कुमार के बेहतर प्रशिक्षण, बच्चों के माता-पिता का निरंतर सहयोग और बच्चों की जीतोड़ मेहनत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्लब के कोच श्री योगेश कुमार ने गढ़वा शहर के विधायक, डीसी (उपायुक्त) और एसडीएम (अनुमंडल पदाधिकारी) से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि यदि बच्चों को प्रशिक्षण के लिए एक प्रॉपर रनिंग ट्रैक उपलब्ध कराया जाए, तो गढ़वा के और भी बच्चे स्पीड स्केटिंग, स्केटिंग हॉकी और स्केटिंग वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएंगे।









Nov 04 2025, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k