/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री को भेजी अपनी मांगें sksingh988962
डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री को भेजी अपनी मांगें
संजीव सिंह बलिया! 1 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के आह्वान पर आज जिले के शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि के माध्यम से सौंपा।यह ज्ञापन संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा जिला प्रवक्ता विनय राय नगरा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', मंत्री राजीव नयन पांडेय अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।संघ पदाधिकारियों का कहना है कि डिजिटल हाजिरी व्यवस्था शिक्षकों के सम्मान और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, जिसके विरोध में यह ज्ञापन सरकार को भेजा गया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। शिक्षकों की प्रमुख मांगे:ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्याओं और तकनीकी अड़चनों के कारण डिजिटल हाजिरी व्यवस्था को समाप्त किया जाए।पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए और सभी पेंशनभोगी शिक्षकों को पूर्ववत सुविधा दी जाए।सभी राज्यों के प्राथमिक शिक्षकों के लिए समान वेतनमान और अन्य लाभ सुनिश्चित किए जाएं।शिक्षामित्रों/संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाए और स्थायी सेवा का लाभ दिया जाए।नई शिक्षा नीति 2020 के शिक्षक विरोधी प्रावधानों को तत्काल हटाया जाए।पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, और टीईटी जैसी अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाए।शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति से जुड़े उन तकनीकी और सामाजिक मुद्दों के समाधान के बिना बाध्य न किया जाए, जिनसे उनकी गरिमा और कार्यक्षमता प्रभावित होती है।ज्ञापन में शिक्षक संघ ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और बड़ा आन्दोलन किया जाएगा
बागी बलिया स्थापना दिवस पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल ने दी शुभकामनाएं, महान विभूतियों को किया नमन
संजीव सिंह बलिया। महर्षि भृगु की तपोभूमि और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणास्थली कही जाने वाली बागी बलिया की स्थापना दिवस पर जिलेभर में श्रद्धा और गौरव का माहौल व्याप्त रहा। 1 नवंबर 1879 को अस्तित्व में आए इस जनपद की ऐतिहासिक विरासत को स्मरण करते हुए लोगों ने अपने पुरखों के बलिदान और योगदान को नमन किया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल के संरक्षक सरल यादव, अध्यक्ष अनिल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महामंत्री भरत यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, मंत्री प्रवीण राय, संगठन मंत्री हरिकेश मौर्य तथा महिला मंडल अध्यक्ष सुविद्या शाही सहित सभी पदाधिकारियों ने बलिया जिलेवासियों को स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह वही भूमि है जहां से मंगल पांडेय और चित्तू पांडेय जैसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन को चुनौती दी और स्वतंत्रता की ज्योति प्रज्ज्वलित की। यही धरती राजा बलि की नगरी रही है और यहीं से लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी, डॉ. बलदेव उपाध्याय, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, पंडित रघुनाथ शर्मा तथा अमरकांत जैसी महान विभूतियां निकलीं जिन्होंने देश और समाज को नई दिशा दी।संघ पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि बलिया की इस गौरवशाली पहचान को आगे बढ़ाना हर नागरिक का दायित्व है, ताकि नई पीढ़ी इस वीरभूमि की आत्मा और भावना से जुड़ी रह सके।
बागी बलिया स्थापना दिवस पर दी गई शुभकामनाएं, जनपद के महान विभूतियों को किया नमन
संजीव सिंह बलिया। महर्षि भृगु की तपोभूमि और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणास्थली कही जाने वाली बागी बलिया की स्थापना दिवस पर आज जिलेभर में श्रद्धा और गौरव का माहौल रहा। 1 नवंबर 1879 को अस्तित्व में आए जनपद बलिया की ऐतिहासिक विरासत को स्मरण करते हुए लोगों ने अपने पुरखों के बलिदान और योगदान को नमन किया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, नगरा बलिया के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह (तेगा) एवं मंत्री राजीव नयन पाण्डेय ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहां से मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय जैसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन को चुनौती दी और स्वतंत्रता की ज्योति जगाई। यही धरती राजा बलि की राजधानी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी, डॉ. बलदेव उपाध्याय, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, पंडित रघुनाथ शर्मा तथा अमरकांत जैसे महान विभूतियों की जन्मभूमि रही है।संघ पदाधिकारियों ने कहा कि बलिया की इस गौरवशाली पहचान को आगे बढ़ाना हर नागरिक का कर्तव्य है, ताकि नई पीढ़ी इस वीरभूमि की आत्मा से जुड़ी रहे।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोषित किया आंदोलन11 दिसम्बर को जंतर मंतर पर सांकेतिक धरना, फरवरी 2026 में संसद मार्च रैली
संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से हजरतगंज स्थित डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने देशभर के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी आंदोलन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 01 सितम्बर 2025 के निर्देश में प्राथमिक शिक्षकों की सेवा में बने रहने और पदोन्नति के लिए दो वर्ष के भीतर टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य करने का प्रावधान शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।इस संबंध में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजते हुए इस निर्णय को वापस लेने व शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन किए जाने की मांग की गई है। संघ ने सरकार से देश के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया है।पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर संघ के अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों ने इस निर्णय के विरोध में संवैधानिक तरीके से काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया, ज्ञापन सौंपे और हस्ताक्षर अभियान चलाए। बताया गया कि इस मामले में पुनर्विचार याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की गई है, जो विचाराधीन है।उन्होंने कहा कि देशभर के शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय या सरकार से सकारात्मक संदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय न मिलने के कारण शिक्षक वर्ग में मानसिक तनाव और निराशा है।सुशील पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की प्रमुख समस्या वर्तमान में टेट अनिवार्यता है जो इन-सर्विस शिक्षकों के लिए अव्यवहारिक और अनुचित है। संघ की मांग है कि टेट की अनिवार्यता समाप्त की जाए अथवा संशोधित की जाए। साथ ही पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली, पेंशनभोगी शिक्षकों को पूर्ववत सुविधा, सभी राज्यों में समान वेतनमान, संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण तथा नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है।संघ के अध्यक्ष ने बताया कि संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 11 दिसम्बर 2025 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर देशभर के शिक्षक सांकेतिक धरना देंगे। यदि इसके बाद भी सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो नव वर्ष 2026 के फरवरी माह में दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद तक विशाल “संसद मार्च रैली” आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह आंदोलन देशभर के शिक्षकों की एकजुटता और सेवा सुरक्षा की लड़ाई होगा, जिसमें राज्य शिक्षक संगठन अपने-अपने प्रदेशों से अधिकतम संख्या में भाग लेंगे।
कार्यालय : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
स्थान : डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन, हजरतगंज, लखनऊ
दिनांक : 31 अक्टूबर 2025
बेमौसम बारिश से परेशान किसानों को मुआवजा दे सरकार: सपा उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय कान्हजी
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के जनपदीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मेहनती किसानों की पूरी फसल इस दैवीय आपदा के कारण बर्बाद हो गई है, जिसका तत्काल संज्ञान सरकार को लेना चाहिए।कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बलिया जिला प्रशासन और सरकार से यह मांग करती है कि जनपद में हुए फसली नुकसान का सही-सही आकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा तुरंत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी खेती पुनः खड़ी करने के लिए बिजली, पानी, बीज, खाद आदि सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जानी चाहिए, ताकि वे फिर से खेती में जुड़ सकें।सपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, इसलिए चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार—दोनों को ऐसे संकट के समय किसानों के साथ हृदय खोलकर सहयोग करना चाहिए। किसानों की स्थिति सुधरेगी तो देश और समाज की तरक्की निश्चित रूप से सुनिश्चित होगी।
शिक्षा उन्नयन गोष्ठी की तैयारी तेज, 2 नवम्बर को आमंत्रण मैरिज हॉल गोठाई नगरा में होगा भव्य आयोजन
संजीव सिंह बलिया। क्षेत्र के समस्त नोडल संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं संबंधित शिक्षकों को आगामी 2 नवम्बर रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह कार्यक्रम आमंत्रण मैरिज हॉल, नगरा में प्रातः 9 बजे से आरंभ होगा।खंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि गोष्ठी का उद्देश्य शैक्षिक प्रगति एवं नवाचारों को प्रोत्साहित करना है। सभी न्याय पंचायतों से टीएलएम तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में भागीदारी अनिवार्य होगी। शिक्षक पूर्व में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल का उपयोग भी कर सकते हैं।प्रत्येक विद्यालय से प्रधानाध्यापक अथवा उनका प्रतिनिधि शिक्षक सक्रिय रूप से सम्मिलित हों, वहीं प्रत्येक न्याय पंचायत से एक उत्कृष्ट शिक्षक एवं एक निपुण छात्र का चयन कर उनके नाम आज ही भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इससे उनके प्रमाणपत्र समय से तैयार हो सकेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चयनित विद्यालयों—प्राथमिक विद्यालय गोठांई, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां, यूपीएस खरूआंव, प्राथमिक विद्यालय बराईच , यूपीएस खरुवानव अनु बस्ती तथा प्रा.वि. विशुनपुर डंडा—के छात्रों के नाम कल तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। सभी प्रतिभागी छात्र-शिक्षक सुबह 9 बजे तक स्थल पर उपस्थित हो जाएं, क्योंकि कार्यक्रम ठीक 9:30 बजे प्रारंभ होगा।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
लंच व्यवस्था: अवधेश सिंह
जलपान: मनोज कुमार सिंह
मोमेंटो: रविन्द्र नाथ सिंह
रंगोली, माल्यार्पण: विष्णुदेव राम,
दुर्गेश कुमार
सांस्कृतिक कार्यक्रम: रजनीश दुबे,
राम प्रवेश वर्मा
स्वागत व उद्घोष: महबूब आलम
योग: नागेन्द्र कुमार
अकादमिक कार्यक्रम: श्रीमती कृष्णा देवी,
रामकृष्ण मौर्य
सम्मान एवं पुरस्कार: श्रीमती सरोज सिंह
प्रमाणपत्र व माइक: बच्चा लाल
मंच सज्जा: के.के. सिंह,
दयाशंकर राम
मीडिया प्रबंधन: संजीव कुमार सिंह
संचालन: विद्यासागर उपाध्याय, रामकृष्ण मौर्य
अभिलेख व्यवस्था: राम प्रवेश वर्मा, दयाशंकर राम।स्वागत समिति में विरेंद्र प्रताप यादव,  ब्रजेश कुमार  सिंह, सुधीर तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, सुदीप तिवारी, राकेश सिंह, राघवेन्द्र राही, नीता श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षाविद व संगठन पदाधिकारी शामिल रहेंगे। सभी पुरुष परिचारक प्रातः 7 बजे से स्थल पर उपस्थित रहेंगे।खंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की लाने-ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापकों की होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम नगरा आपसी सहयोग और समन्वय से इस शैक्षिक आयोजन को सफल बनाएगी।
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
संजीव सिंह बलिया देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एकत्र होकर भारत की एकता, समरसता और राष्ट्रीय अखंडता के आदर्शों को याद करते हुए लौह पुरुष को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उनके साथ शिक्षक संजीव कुमार सिंह, शिक्षिका किरण यादव सहित विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र की एकता और भाईचारे के संरक्षण का संकल्प दोहराया।प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकजुट करने और रियासतों के विलय में जो दूरदर्शिता दिखाई, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने देश की एकता, भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की शपथ ली। अंत में सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया गया।सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को प्रेरणादायक बताया।
बेस्ट परफॉर्मिंग टीचर्स की लिस्ट डाइट ने की जारी: एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण
संजीव सिंह बलिया! राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों में गुणवत्ता संवर्धन को विकसित किए जाने के दृष्टिगत कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है तथा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर विगत माह जून 2025 से गतिमान एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण में अभी तक कुल 10 बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ताओं की टीम द्वारा प्रत्येक बैच के अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की गई है ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरित होते हुए अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकें। डाइट पकवाइनार बलिया के शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे ने संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए आशा व्यक्त की की आने वाले समय में इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को इससे प्रेरणा मिल सकेगी। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के प्रथम बैच से प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर, चिलकहर के प्रेमचंद कुमार ,प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, मनियर के विपिन कुमार सिंह कंपोजिट विद्यालय कृष्णा नगर, मुरली छपरा के संतोष कुमार कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर ,चिलकहर के प्रियंका सिंह तथा कंपोजिट विद्यालय मालदेपुर हनुमानगंज की जय लक्ष्मी तिवारी को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय बैच में प्राथमिक विद्यालय कजहारी नंबर दो, चिलकहर की सत्येंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर, चिलकहर के प्रवीण कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर, मनियर के शमशेर बहादुर यादव कंपोजिट विद्यालय विजईपुर ,मनियर के त्रिलोकी नाथ गुप्ता कंपोजिट विद्यालय रामनगर, मुरली छपरा के अतिकुर रहमान कंपोजिट विद्यालय चंदूकी ,हनुमानगंज के शैलेश कुमार ,प्राथमिक विद्यालय अगरसंडा, हनुमानगंज की साधना यादव प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमानगंज की संध्या पांडे ,प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर हनुमानगंज की ऋचा मिश्रा तथा कंपोजिट विद्यालय इंदरपुर हनुमानगंज के वासु गुप्ता को सम्मानित किया गया। तीसरे बैच के प्रशिक्षण में पीएम श्री विद्यालय पांडेपुर ,चिलकहर के गुंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय ताड़ीपुर ,चिलकहर की प्रियंवदा द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर मनियर के दुर्गा प्रसाद गुप्ता प्राथमिक विद्यालय चंदापुर गढ़िया ,मनियर की राम ज्ञान प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तम पट्टी, मनियर के सुनील कुमार पीएम श्री विद्यालय टोला शिवमणि राय मुरली छपरा के अंजनी कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय भवन टोला मुरली छपरा के आशुतोष त्रिपाठी तथा कंपोजिट विद्यालय पियरही चिलकहर के चंदन मिश्रा को सम्मानित किया गया। चौथे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय सरया बहादुरा यादव बस्ती, चिलकहर के संदेश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बेलशिपा सोहाव के इकबाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पहाड़ ,मुरली छपरा के अली अहमद , प्राथमिक विद्यालय बनकट मनियर के सतीश कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर एक हनुमानगंज के अर्चना चौधरी, प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर दो हनुमानगंज के पूनम यादव ,प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर डेहरी चिलकहर के मनोज यादव, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज ,हनुमानगंज की रानी रावत तथा प्राथमिक विद्यालय उगाव सोहाव के मोहम्मद अली को सम्मानित किया गया। पांचवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय महराई सोहाव की रंजना सिंह ,प्राथमिक विद्यालय ओझा के छपरा, हनुमानगंज की ऋतु ,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, चिलकहर के संगम प्राथमिक विद्यालय इच्छा चौबे का पूरा ,सोहाव के प्रवीण कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय पिलुई मनियर की चंद्रशेखर पासवान ,कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर चिलकहर के राधेश्याम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पूर्वी दलजीत ,मुरली छपरा के पंकज कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती ,मुरली छपरा के उमेश कुमार को सम्मानित किया गया। छठवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय टेकरी हजौली चिलकहर के श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर दो सोहाव के लीमा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सोहाव नंबर एक ,सोहाव के बबीता कुमारी कंपोजिट विद्यालय निपनिया ,मनियर की मनीष कुमार खरवार प्राथमिक विद्यालय अजौर, मनियर की अभिषेक कुमार चौरसिया, कंपोजिट विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के संजय मल्होत्रा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ,मनियर के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय सचिता सिंह का पूरा चिलकहर के श्रेया यादव प्राथमिक विद्यालय नवीन चौराहा नंबर 3 ,सोहाव की कुमारी प्रमिला प्राथमिक विद्यालय रामपुर महाबल हनुमानगंज की दीपिका सिंह प्राथमिक विद्यालय स जोगीडीह चिलकहर की अनीता खरवार तथा कंपोजिट विद्यालय हाथोज मनियर की जलन यादव को सम्मानित किया गया। सातवें बैच के प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय दीघार बेलहरी के अध्यापक अनिल जायसवाल कंपोजिट विद्यालय घुड्डा पंदह के अमित मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय डकिनगंज पंदह के राजीव गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय समरथपाह बेलहरी के अजीत कुमार पाल, प्राथमिक विद्यालय बिगाह सीयर की कुमारी अनिता भारती ,प्राथमिक विद्यालय लट्टूपूर नगरा ki किरण यादव प्राथमिक विद्यालय बेलौना पंदह के अखिलेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय मझौवा बेलहरी के आफताब आलम अंसारी ,प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह, नगरा के पंकज सिंह प्राथमिक विद्यालय दुबौली दुबहर की अर्चना पांडे प्राथमिक विद्यालय गोठाई नगरा की कृपा शंकर सैनी को सम्मानित किया गया । आठवें बच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय नंदपुर बेलहरी की *रश्मि दुबे* प्राथमिक विद्यालय मेघामठ बेलहरी के *राजेश कुमार सिंह* कंपोजिट विद्यालय पिपरा दुबहर की निशा मौर्य कंपोजिट विद्यालय तिरुनाई खिजरपुर ,सीयर की *मोनिका शर्मा* कंपोजिट स्कूल कठही बेलहरी के अरुण कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय मुडाडीह बेलहरी के सिंह अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय तड़वा ,पंदह केअभय कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय गढ़मालपुर नंबर दो पंदह के श्री राम प्राथमिक विद्यालय पहेसर नगरा के अर्चना कुमारी प्राथमिक विद्यालय खपटाहीन, नगरा की रानी चौहान प्राथमिक विद्यालय साहूलई पंदह के चंदा कुमारी चौरसिया प्राथमिक विद्यालय सिहोरी दी नगरा के निधि सिंह प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुरा नगरा के अनामिका प्राथमिक विद्यालय बभनौली लहसनि नगरा की रंजू चौहान कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रोहुआ बेलहरी की *अनामिका* ओझा को सम्मानित किया गया। नौवे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुरम पंदह के आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय मुडाडीह नंबर 1 बेलहरी के मोहन जी पाठक प्राथमिक विद्यालय नगवा दुबहर की श्वेता तिवारी प्राथमिक विद्यालय महमूद चक पंदह की प्रियांशु मद्धेशिया प्राथमिक विद्यालय उससा पंदह के हरे राम चौहान प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पंदह के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बेलहरी निशा पांडे प्राथमिक विद्यालय रेपुरा बेलहरी की निधि तिवारी प्राथमिक विद्यालय नथना सीयर की सपना सिंह प्राथमिक विद्यालय खरुआव नगरा की जगमोहन यादव प्राथमिक विद्यालय बरवान रत्ती पट्टी नगरा के जितेंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय निरुपुर बेलहरी की नीतू कुमारी तथा कंपोजिट विद्यालय नरही नगरा के दुर्गेश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। दसवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय दरकिनगंज पंदह के अंकुर राय कंपोजिट विद्यालय एकईल पंदह के मिथिलेश यादव प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर नगरा के दयानंद यादव प्राथमिक विद्यालय बालाडिट दुबहर के अमरेश बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली पंदह के यादवेंद्र चौहान प्राथमिक विद्यालय खरी नगरा के अशोक चौहान कंपोजिट विद्यालय बनकरा सियर के विनीता वर्मा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर दुबहर की कुमारी आरती प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा बेलहरी की पुष्पा कुमारी कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया बेलहरी की आरती श्रीधर पाठक प्राथमिक विद्यालय रक्षौली सीयर के अतिक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय मेंवली यादव बस्ती पंदह के अनिल कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय दिउली नंबर 1 दुबहर के अश्रिता कुमारी यादव प्राथमिक विद्यालय मुझौना सीयर के डॉक्टर निखिलेश कुमार वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बहुलाई दुबहर के उत्तम उपाध्याय को सम्मानित किया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 15 स्वाध्यापक को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम से परिचित कराया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम पांडे द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच के प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष प्रयास के माध्यम से उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता डॉक्टर अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह ,राम यश योगी ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,भानु प्रताप सिंह ,जानू राम द्वारा अपने अपने विषय की समझ का विकास वखूबी किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि
भूषण मिश्रा तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है जबकि कार्यालय सहायक दिवाकर सिंह राजेश सिंह अभिनेश बब्बन यादव अश्वनी तिवारी एवं अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रसड़ा तहसील सभागार में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
संजीव सिंह रसड़ा (बलिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को तहसील सभागार रसड़ा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रवि कुमार रसड़ा ने की। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम, पता, आयु, एवं अन्य त्रुटियों के संशोधन सहित नये मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन नामावली की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो सके। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने दलों के बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से इस कार्य में सक्रिय सहयोग दें ताकि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा हो सके। बैठक में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी तीन दिनों के भीतर बीएलए की नियुक्ति सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। बैठक के अंत में उपजिलाधिकारी रसड़ा ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक नागरिक का नाम सही तरीके से शामिल होना बेहद जरूरी है, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके।” कार्यक्रम में निर्वाचन से संबंधित पुस्तिकाएँ एवं दिशा-निर्देश भी वितरित किए गए। अंत में सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन  किया गया!
एसपी ओमवीर सिंह ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक समेत 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले
संजीव सिंह बलिया! जिले में पुलिस विभाग को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।बदलाव की इस बयार में कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, जबकि एक थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। बताया गया कि यह निर्णय जनहित एवं प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पुलिस व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित आदेश से अवगत होकर अपने नवीन कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन सुनिश्चित करें।इस प्रशासनिक बदलाव से जिले की कानून-व्यवस्था में नए सिरे से गतिशीलता आने की संभावना जताई जा रही है।