*एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं- विनोद सिंह*
(एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मंत्रमुग्ध किया )
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सी ए टी- 75 चल रहा है। कैंप में सांस्कृतिक का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीत, नृत्य, नाटक एवं विभिन्न प्रस्तुतियों से कैडेट्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह रहे उन्होनें कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को एक नई दिशा देती है। यह संगठन देश के विकास में अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहा है। एनसीसी के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। विभिन्न कैडेट को विभिन्न ईवेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए विधायक विनोद।सिंह,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्रबंधक वालचंद्र सिंह,एमजीएस इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक प्रो विनोद सिंह, राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव,डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया।
मेडल पाने वाले कैडेट्स में 600 कैडेट्स में बेस्ट फ़ायरर श्री विश्वनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की आस्था रही । इनके अलावा मेडल पाने वालों में आदित्य राज गुप्ता, रोल ब्रीफिंग हेतु ईशा मिश्रा, प्रिया सरोज, हर्षित रोल कैडेट हेतु शरद कुमार...............
मुस्कान, आकांक्षा दुबे, दीक्षा, नीतू यादव प्रमुख रही।एनसीसी कैडेट्स ने रन फ़ॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार को कैंप में उल्लेखनीय योगदान हेतु कैंप कमांडेंट ने लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव,डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इनके साथ ही महाविद्यालय के बी एड़ विभाग के डॉ संतोष अंश को भी उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मानोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय सिंह सुमित कुमार के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.8k