कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु डीएम ने की बैठक
![]()
गोण्डा।29 अक्टूबर 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का आयोजन आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया।
बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर बूथ स्तर पर कार्यों का सत्यापन करें एवं मतदाता सूची में त्रुटिरहित प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की आधारशिला है, अतः इसमें पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ (BLO) के कार्यों की निगरानी के लिए नियमित फील्ड निरीक्षण करने तथा पात्र नागरिकों — विशेषकर प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों — को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और मतदाता सूची के संपूर्ण एवं अद्यतन पुनरीक्षण की दिशा में सुझाव भी प्रस्तुत किए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि जनविश्वास कायम रहे।


























Oct 29 2025, 17:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k