/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु डीएम ने की बैठक Gonda
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु डीएम ने की बैठक

गोण्डा।29 अक्टूबर 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का आयोजन आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया।

बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर बूथ स्तर पर कार्यों का सत्यापन करें एवं मतदाता सूची में त्रुटिरहित प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की आधारशिला है, अतः इसमें पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ (BLO) के कार्यों की निगरानी के लिए नियमित फील्ड निरीक्षण करने तथा पात्र नागरिकों — विशेषकर प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों — को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और मतदाता सूची के संपूर्ण एवं अद्यतन पुनरीक्षण की दिशा में सुझाव भी प्रस्तुत किए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि जनविश्वास कायम रहे।

जिलाधिकारी ने की जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 28 अक्टूबर, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत एजेंडा के अनुसार विभागवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिये हैं कि शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण समय से कराते रहे। साथ ही खनन विभाग को निर्देश दिया गया है कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार बराबर निरीक्षण करें, तथा जनपद में हो रहे, अवैध खनन को प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए रोक लगायें। ताकि जनपद में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से न चलाने पायें। साथ ही साथ जनपद में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि जनपद में कहीं पर अवैध रूप से मिट्टी खनन न होने पाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेढ़ी नदी को पुनर्जीवित करने के संबंध में विशेष समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाकर तैयार करें, ताकि जनपद में टेढ़ी नदियों को पुनर्जीवित किया जा सके।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो वृक्षारोपण कराये गये है उन सभी पौधों को जीवित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में टेढ़ी नदी से पार्वती अरगा में पानी जाने की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि छोटे-छोटे बाजारों में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगायें। उन्होंने यह भी कहा है कि शहर में पालीथीन स्पलाई करने दुकानदारों को चिन्हित करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तरबगंज, करनैलगंज तथा मनकापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, एएलसी मोहम्मद अब्बास, उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, मतस्य अधिकारी, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, नगर पालिका गोण्डा, और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त ने की “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की समीक्षा बैठक

गोण्डा।28 अक्टूबर 2025

कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। बैठक में जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आयुक्त, ने बैठक में योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है, जिससे न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों से भी राहत मिलेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में जाकर जनजागरूकता तथा लोगों से समन्वय स्थापित कर योजना में प्रगति लायें। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत, एसडीओ विद्युत विभाग तथा संबंधित क्षेत्र के वेन्डर संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे तथा सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने हेतु प्रेरित करेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे आमजन को योजना की प्रक्रिया, लाभ एवं अनुदान से संबंधित समुचित जानकारी दें ताकि अधिकतम परिवार इस योजना से जुड़ सकें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न माध्यमों जैसे ग्राम सभा बैठकों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।मण्डलायुक्त, ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सामूहिक रूप से समन्वय स्थापित कर योजना को सफलता की दिशा में अग्रसर करें, ताकि जनपद गोण्डा “हर घर सौर ऊर्जा” के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ सके।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

गोण्डा।27 अक्टूबर, 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सितम्बर, 2025 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी अधीक्षक अपने अपने सीएचसी एवं पीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। जनपद के सभी सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लॉक में सीएससी अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी बाल विकास, तथा पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त रूप से बैठक की जाय, और आपस में समन्वय के साथ जो गैप है उसे दूर किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि खंड विकास अधिकारी देर रात्रि अपने से संबंधित सीएससी का भ्रमण करेंगे और भ्रमण की फोटो ऑफिशियल ग्रुप में शेयर करेंगे, तथा डीफथीरिया से अगर कोई डेथ हुई है तो एएनएम और आशा की जवाब देही तय की जाए, और सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, पंचायत विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*थाना को0 नगर पुलिस ने 01 दहेज हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 835/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 01 दहेज हत्याभियुक्त हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर को मनकापुर बस अड्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.10.2025 को वादी मोहम्मद उस्मान पुत्र अली रज़ा निवासी न्यू इंदिरा नगर आवास कालोनी को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि उन्होने अपनी लड़की की शादी 2022 में हज़रत अली शेख, हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर के साथ किया था । शादी के बाद से ही लड़की के पति हजरतअली व अन्य ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे और दहेज न मिलने पर हजरत द्वारा तलाक की धमकी दी गई , जिससे प्रताड़ित होकर उनकी लड़की ने फांसी लगा ली । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 26.10.2025 को उ0नि0 मनीष कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्याभियुक्त - हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर को मनकापुर बस अड्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गोण्डा/बलरामपुर, 26 अक्टूबर — शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (पर्यावरण शिक्षा) अवध प्रांत, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज, गोंडा एवं थारू विकास केंद्र, दीनदयाल शोध संस्थान, बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में “जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय क्षेत्र बलरामपुर स्थित थारू संग्रहालय परिसर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय समुदायों, विशेषकर थारू जनजाति की पारंपरिक जीवनशैली, पर्यावरणीय ज्ञान एवं सामाजिक सहभागिता को मुख्यधारा से जोड़ना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एवं संयोजक, पर्यावरण शिक्षा द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा

> “जनसहभागिता ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे सशक्त माध्यम है। जब समाज स्वयं प्रकृति के साथ अपने संबंध को समझता है, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रोफेसर आर. के. पांडे, प्राचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज, गोंडा, ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल नीतियों का विषय नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं और छात्रों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए।

विशिष्ट वक्ता डॉ. अमर पाल सिंह, सह-आचार्य एवं संयोजक, शोध आयाम तथा डॉ. अंशुल सिंह, सहायक आचार्य एवं सह-संयोजक, शोध आयाम ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पर्यावरणीय जागरूकता, जल एवं वृक्ष संरक्षण जैसे अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

थारू विकास केंद्र के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष शुक्ला ने थारू समाज की पारंपरिक पर्यावरणीय जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए भी हमें प्रकृति के साथ अपने संबंध को बनाए रखना होगा।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री सचिन कुमार सिंह, संयोजक, जनपद बलरामपुर द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन श्री के. बी. पंत, सह-संयोजक, पर्यावरण शिक्षा, अवध प्रांत द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रेरणा एवं श्री संजय स्वामी, राष्ट्रीय संयोजक, पर्यावरण शिक्षा एवं प्रांत संयोजक अवध प्रांत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में केंद्र के शिक्षकों,थारू समाज के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

*छठ महापर्व की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश*

जिलाधिकारी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत लिया जायजा

छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों का लिया जायजा

*गोण्डा । आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर,2025 को आयोजित छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा खैराभवानी मंदिर, पोखरा बड़गांव परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपरिसर में नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, स्वच्छता एवं यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुँचते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा जल में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोरों की टीम हर समय तत्पर रहे।

उन्होंने नगर पालिका और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ घाटों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त, यातायात विभाग को भी निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार का जाम न लगे।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। अतः सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालु जन बिना किसी असुविधा के श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खैरा भवानी मंदिर परिसर व घाट का किया निरीक्षण

गोण्डा। आज पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खैरा भवानी मंदिर परिसर एवं घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंदिर परिसर/घाट में भ्रमण कर प्रकाश एवं साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मंदिर परिसर में प्रकाश, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग श्रेणी (चारपहिया/दोपहिया) हेतु स्पष्ट क्षेत्र निर्धारित किए जाएँ, पार्किंग स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, मार्गदर्शन बोर्ड तथा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में छठ पूजा पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।

पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर निरतंर प्रभावी पेट्रोलिंग की जा रही है। बस स्टाप/स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है। सार्वजनिक जगहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वालें स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़छाड की सम्भावना के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला/पुरूष जवानों के अतिरिक्त मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो टीम को भी लगाया गया है। पूजा अर्चना वाले स्थलों (नदियों/तालाब/जलाशयों) पर पर्याप्त प्रकाश/साफ-सफाई/गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है। तथा श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत सुदृढ सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध/यातायात/पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री विवेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजीः-*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़ों को समझा - बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, उमा सिंह, म0आ0 ज्योति व म0आ0 नेहा आदि उपस्थित रहे।

*महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाये उत्पीड़न के आरोप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार*

गोण्डा 26 अक्टूबर 2025 - महिला उत्पीड़न का एक मामला प्रकाश में आने पर आयुक्त देवीपाटन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शहर में रहने वाली एक विवाहिता ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल को प्रार्थना पत्र देकर घर के सामने रहने वाले युवक पर यौन उत्पीड़न, गाली-गलौज और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए थे। 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनके घर के सामने रहता है और आए दिन उनका पीछा करता है, छेड़छाड़ करता है तथा अभद्र टिप्पणियां करता है। महिला के अनुसार, जब वह अपनी छत पर जाती है तो युवक भी अपनी छत पर जाकर अश्लील इशारे करता है। 

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थीं, तब आरोपी युवक रास्ते में मिला और मारपीट करने की धमकी दी। इसके बाद से वह अपने घर से बाहर निकलने में भय महसूस कर रही हैं और मानसिक रूप से अत्यंत उत्पीड़ित हैं।

पीड़िता ने मंडलायुक्त से अनुरोध किया कि युवक के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और वह सुरक्षित रह सके।

प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही एसपी गोण्डा ने संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार की “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।