/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *थाना को0 नगर पुलिस ने 01 दहेज हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* Gonda
*थाना को0 नगर पुलिस ने 01 दहेज हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 835/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 01 दहेज हत्याभियुक्त हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर को मनकापुर बस अड्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.10.2025 को वादी मोहम्मद उस्मान पुत्र अली रज़ा निवासी न्यू इंदिरा नगर आवास कालोनी को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि उन्होने अपनी लड़की की शादी 2022 में हज़रत अली शेख, हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर के साथ किया था । शादी के बाद से ही लड़की के पति हजरतअली व अन्य ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे और दहेज न मिलने पर हजरत द्वारा तलाक की धमकी दी गई , जिससे प्रताड़ित होकर उनकी लड़की ने फांसी लगा ली । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 26.10.2025 को उ0नि0 मनीष कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्याभियुक्त - हजरत अली पुत्र बेचू निवासी सिसई कला पो0 बनगवा थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर को मनकापुर बस अड्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गोण्डा/बलरामपुर, 26 अक्टूबर — शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (पर्यावरण शिक्षा) अवध प्रांत, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज, गोंडा एवं थारू विकास केंद्र, दीनदयाल शोध संस्थान, बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में “जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय क्षेत्र बलरामपुर स्थित थारू संग्रहालय परिसर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय समुदायों, विशेषकर थारू जनजाति की पारंपरिक जीवनशैली, पर्यावरणीय ज्ञान एवं सामाजिक सहभागिता को मुख्यधारा से जोड़ना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एवं संयोजक, पर्यावरण शिक्षा द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा

> “जनसहभागिता ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे सशक्त माध्यम है। जब समाज स्वयं प्रकृति के साथ अपने संबंध को समझता है, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रोफेसर आर. के. पांडे, प्राचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज, गोंडा, ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल नीतियों का विषय नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं और छात्रों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए।

विशिष्ट वक्ता डॉ. अमर पाल सिंह, सह-आचार्य एवं संयोजक, शोध आयाम तथा डॉ. अंशुल सिंह, सहायक आचार्य एवं सह-संयोजक, शोध आयाम ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पर्यावरणीय जागरूकता, जल एवं वृक्ष संरक्षण जैसे अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

थारू विकास केंद्र के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष शुक्ला ने थारू समाज की पारंपरिक पर्यावरणीय जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए भी हमें प्रकृति के साथ अपने संबंध को बनाए रखना होगा।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री सचिन कुमार सिंह, संयोजक, जनपद बलरामपुर द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन श्री के. बी. पंत, सह-संयोजक, पर्यावरण शिक्षा, अवध प्रांत द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रेरणा एवं श्री संजय स्वामी, राष्ट्रीय संयोजक, पर्यावरण शिक्षा एवं प्रांत संयोजक अवध प्रांत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में केंद्र के शिक्षकों,थारू समाज के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

*छठ महापर्व की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश*

जिलाधिकारी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत लिया जायजा

छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों का लिया जायजा

*गोण्डा । आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर,2025 को आयोजित छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा खैराभवानी मंदिर, पोखरा बड़गांव परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपरिसर में नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, स्वच्छता एवं यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुँचते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा जल में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोरों की टीम हर समय तत्पर रहे।

उन्होंने नगर पालिका और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ घाटों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त, यातायात विभाग को भी निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार का जाम न लगे।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। अतः सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालु जन बिना किसी असुविधा के श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खैरा भवानी मंदिर परिसर व घाट का किया निरीक्षण

गोण्डा। आज पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खैरा भवानी मंदिर परिसर एवं घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंदिर परिसर/घाट में भ्रमण कर प्रकाश एवं साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मंदिर परिसर में प्रकाश, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग श्रेणी (चारपहिया/दोपहिया) हेतु स्पष्ट क्षेत्र निर्धारित किए जाएँ, पार्किंग स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, मार्गदर्शन बोर्ड तथा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में छठ पूजा पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।

पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर निरतंर प्रभावी पेट्रोलिंग की जा रही है। बस स्टाप/स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है। सार्वजनिक जगहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वालें स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़छाड की सम्भावना के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला/पुरूष जवानों के अतिरिक्त मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो टीम को भी लगाया गया है। पूजा अर्चना वाले स्थलों (नदियों/तालाब/जलाशयों) पर पर्याप्त प्रकाश/साफ-सफाई/गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है। तथा श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत सुदृढ सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध/यातायात/पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री विवेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजीः-*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़ों को समझा - बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, उमा सिंह, म0आ0 ज्योति व म0आ0 नेहा आदि उपस्थित रहे।

*महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाये उत्पीड़न के आरोप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार*

गोण्डा 26 अक्टूबर 2025 - महिला उत्पीड़न का एक मामला प्रकाश में आने पर आयुक्त देवीपाटन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शहर में रहने वाली एक विवाहिता ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल को प्रार्थना पत्र देकर घर के सामने रहने वाले युवक पर यौन उत्पीड़न, गाली-गलौज और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए थे। 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनके घर के सामने रहता है और आए दिन उनका पीछा करता है, छेड़छाड़ करता है तथा अभद्र टिप्पणियां करता है। महिला के अनुसार, जब वह अपनी छत पर जाती है तो युवक भी अपनी छत पर जाकर अश्लील इशारे करता है। 

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थीं, तब आरोपी युवक रास्ते में मिला और मारपीट करने की धमकी दी। इसके बाद से वह अपने घर से बाहर निकलने में भय महसूस कर रही हैं और मानसिक रूप से अत्यंत उत्पीड़ित हैं।

पीड़िता ने मंडलायुक्त से अनुरोध किया कि युवक के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और वह सुरक्षित रह सके।

प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही एसपी गोण्डा ने संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार की “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*कलेक्ट्रेट परिसर में छठ पूजा के दृष्टिगत डीएम ने कराया इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना*

छठ पूजा का पर्व जनपद में शांतिपूर्वक, सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में होगा संपन्न-जिलाधिकारी

गोण्डा।जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में छठ पूजा महापर्व के अवसर पर जनपदवासियों की सुरक्षा, सुविधा एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया गया है। यह केंद्र 24 घंटे सक्रिय रहेगा तथा किसी भी प्रकार की आपदा, दुर्घटना या आपात स्थिति की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान जनपद में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। ऐसे में प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में तैनात टीम को सतर्क किया गया है ताकि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इस केंद्र में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, नगर पालिका, विद्युत, जल निगम, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की टीमों को पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा छठ पर्व के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें।

जनपदवासियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, दुर्घटना या असामान्य परिस्थिति की जानकारी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल दें ताकि प्रशासन द्वारा शीघ्र आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं –

थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीमों ने 06 घंटे में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-841/25, धारा 103(1) बीएनएस का त्वरित सफल अनावरण करते हुये आरोपी हत्याभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्द लाल को रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद सिलबट्टा (लोढ़ा) व 01 लोहे की रॉड बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 22.10.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंडितपुरवा गिर्द में एक घर में एक महिला कान्ति देवी पत्नी स्व. नन्दलाल उम्र लगभग 55 वर्ष का शव पड़ा हुआ होने तथा उनके चेहरे एवं सिर पर चोट के निशान होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली नगर में मृतका के पुत्र प्रदीप कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस सहित पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के दौरान आज 23.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय हमराह द्वारा प्रकाश में आये आरोपी हत्याभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्द लाल को रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद सिलबट्टा (लोढ़ा) व लोहे की रॉड बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

पूछताछ का विवरण-

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्दलाल द्वारा बताया गया कि लगभग 4-5 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु के उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति उसकी माता द्वारा उसको ना करके उसके छोटे भाई के पक्ष में कर दी गई थी, जिससे वह क्षुब्ध था। इसके अतिरिक्त पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी अक्सर विवाद होता रहता था । घटना के दिन भी सुबह इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस दौरान आवेश में आकर अभियुक्त ने सिलबट्टा व लोहे की राड से अपनी माता पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सिलबट्टा (लोढ़ा) को अभियुक्त ने घर के ही पास झाड़ियों में छिपा दिया था तथा लोहे की राड को घर में ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया था।

अभियुक्त की निशानदेही पर 01 सिलबट्टा (लोढ़ा) एवं 01 लोहे की रॉड बरामद किया गया ।

पुलिस स्मृति दिवस पर गोंडा पुलिस ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गोंडा। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज अमित पाठक, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी त्रिभुवन सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में वर्ष 21 अक्तूबर 2024 से 21 अक्तूबर 2025 के बीच कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 186 पुलिस कर्मियों को याद किया गया। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन वीर जवान — निरीक्षक सुनील कुमार (एसटीएफ), मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर) और आरक्षी सौरभ कुमार (गाजियाबाद) — शामिल रहे जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर पुलिस बल को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर आईजी अमित पाठक ने कहा कि “वीर पुलिसकर्मियों का बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।” वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, “शहीदों के त्याग और समर्पण से हमें जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा मिलती है।”

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।

*"यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025" का भव्य समापन, कलाकारों व उद्यमियों को मिला सम्मान*

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 में 38 लाख रुपये की हुई बिक्री तथा 22 लाख रुपये की दुकानदारों को मिले ऑर्डर

मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना-डीएम

गोंडा 18 अक्टूबर 2025। टाउनहॉल गांधीपार्क गोंडा में विगत 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित "यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025" का समापन आज हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मेले में प्रतिभाग करने वाले सांस्कृतिक कलाकारों, उद्यमियों, दुकानदारों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराना तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहित करना रहा। यह मेला जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि सिद्ध हुआ। इस मेले में लगभग 38 लाख रुपए की बिक्री दर्ज की गई, साथ ही 22 लाख रुपए के ऑर्डर भी दुकानदारों एवं उत्पादकों को प्राप्त हुए, जिससे स्थानीय व्यापार को नई गति मिली है।

समापन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, डीसी उद्योग श्री बाबूराम, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी श्री महेंद्र कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य और भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलता है, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन एवं कारीगरों को नई पहचान भी मिलती है। वहीं विधायक श्री प्रेम नारायण पांडेय ने आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला जनपद के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समापन समारोह को यादगार बना दिया। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की।