*कलेक्ट्रेट परिसर में छठ पूजा के दृष्टिगत डीएम ने कराया इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना*

छठ पूजा का पर्व जनपद में शांतिपूर्वक, सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में होगा संपन्न-जिलाधिकारी
गोण्डा।जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में छठ पूजा महापर्व के अवसर पर जनपदवासियों की सुरक्षा, सुविधा एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया गया है। यह केंद्र 24 घंटे सक्रिय रहेगा तथा किसी भी प्रकार की आपदा, दुर्घटना या आपात स्थिति की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान जनपद में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। ऐसे में प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में तैनात टीम को सतर्क किया गया है ताकि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इस केंद्र में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, नगर पालिका, विद्युत, जल निगम, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की टीमों को पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा छठ पर्व के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें।
जनपदवासियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, दुर्घटना या असामान्य परिस्थिति की जानकारी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल दें ताकि प्रशासन द्वारा शीघ्र आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं –


 
						



 
 







 
 
 


 
 

 
Oct 26 2025, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k