*नरही न्याय पंचायत में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम*
सुल्तानपुर,नरही न्याय पंचायत में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित। सुल्तानपुर, न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नरही मे आयोजित हुई। कुड़वार ब्लॉक अगई, भंडरा, रवानिया पश्चिम न्याय पंचायतों में भी सम्पन्न हुई बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता।
नरही न्याय पंचायत की प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भाँटी के मैदान में संकुल प्रभारी मोती खान के संयोजन में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कुड़वार के अध्यक्ष निजाम खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। शिक्षकों ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतियोगिता को सफल बनाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता परिणाम: प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रमित (देवलपुर), सूरज (नरही) और उजैफ (हाजीपट्टी) क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग में आर्या (लंगड़ी), इकरा (देवलपुर) और अंशिका (रेवती) ने स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राजन (देवलपुर), आर्यन सिंह (लंगड़ी) और सूरज (नरही) ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में अंजली (रेवती), शाहिना खान (हाजीपट्टी) और शिवानी यादव (देवलपुर) ने स्थान पाया। उच्च प्राथमिक वर्ग में साहिल (भाँटी), निखिल (जासरपुर) और शनि (हाजीपट्टी) बालक वर्ग में अव्वल रहे, जबकि बालिका वर्ग में लक्ष्मी पाल (लंगड़ी), मानवी (धारूपुर) और समीक्षा (पूरे अल्पी) ने जीत दर्ज की। टीम स्पर्धाओं में कबड्डी बालक वर्ग में UPS जासरपुर विजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में UPS धारूपुर ने बाजी मारी। खो-खो बालक वर्ग में UPS धारूपुर विजेता और UPS भाँटी उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल लंगड़ी ने पहला स्थान हासिल किया।निर्णायक में हरिकेश सिंह ,फूल चंद्र,परवेज आलम,प्रेम,आदि ने भरपूर तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।इस मौके पर शिक्षकों में रशीद अहमद,अनिल सिंह,लोकेश सिंह,जियाउद्दीन अंसारी,शैलेश यादव,सुरेश यादव,विवेक रावत,भीम सिंह, राजमणि उपाध्याय,राजेश श्रीवास्तव,बाबूलाल पाल,विनीत शुक्ला,शशांक सिंह,बालकृष्ण द्विवेदी,विमल कुमार,दिलीप सैकड़ों शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k