थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीमों ने 06 घंटे में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-841/25, धारा 103(1) बीएनएस का त्वरित सफल अनावरण करते हुये आरोपी हत्याभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्द लाल को रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद सिलबट्टा (लोढ़ा) व 01 लोहे की रॉड बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- 22.10.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंडितपुरवा गिर्द में एक घर में एक महिला कान्ति देवी पत्नी स्व. नन्दलाल उम्र लगभग 55 वर्ष का शव पड़ा हुआ होने तथा उनके चेहरे एवं सिर पर चोट के निशान होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली नगर में मृतका के पुत्र प्रदीप कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस सहित पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के दौरान आज 23.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय हमराह द्वारा प्रकाश में आये आरोपी हत्याभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्द लाल को रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 01 अदद सिलबट्टा (लोढ़ा) व लोहे की रॉड बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 नन्दलाल द्वारा बताया गया कि लगभग 4-5 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु के उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति उसकी माता द्वारा उसको ना करके उसके छोटे भाई के पक्ष में कर दी गई थी, जिससे वह क्षुब्ध था। इसके अतिरिक्त पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी अक्सर विवाद होता रहता था । घटना के दिन भी सुबह इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस दौरान आवेश में आकर अभियुक्त ने सिलबट्टा व लोहे की राड से अपनी माता पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सिलबट्टा (लोढ़ा) को अभियुक्त ने घर के ही पास झाड़ियों में छिपा दिया था तथा लोहे की राड को घर में ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया था।
अभियुक्त की निशानदेही पर 01 सिलबट्टा (लोढ़ा) एवं 01 लोहे की रॉड बरामद किया गया ।


 
						



 







 
 
 


 
 

 
 
Oct 25 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k