गढ़वा के बलियारी ग्राम में होगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ: अन्नु दुबे बने यज्ञ समिति के अध्यक्ष

झारखंड के गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बलियारी में ग्रामीणों ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक बलियारी गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आहूत की गई, जिसमें गांव के लगभग सभी घरों के लोगों ने भाग लिया।
यज्ञ के आयोजन पर ग्रामीणों के विचार
पुण्य भूमि और शुद्ध वातावरण: ग्रामीणों ने इस बात पर जोर दिया कि जिस भूमि को पुण्य से भरा जाता है, वहाँ यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होना चाहिए। यज्ञ के आयोजन से यज्ञ स्थल सहित आसपास के गाँव-जवार और वातावरण में शुद्धता आती है, जिसके लिए समय-समय पर यज्ञ का आह्वान करना आवश्यक है।
पूर्व में सफल आयोजन: पूर्व में हुए यज्ञ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जयराम दूबे ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से इसी स्थान पर लगातार दो वर्षों तक श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया था, जिसमें पूजन, हवन, प्रवचन और भंडारे में क्षेत्र के लोगों का काफी सहयोग मिला था।
वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन: वरिष्ठ नागरिकों जैसे श्री रामनाथ दूबे, लखन चन्द्रवंशी, सचितानन्द दूबे, बृजराज दूबे आदि ने यज्ञ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
यज्ञ आयोजन समिति का सर्वसम्मति से गठन
बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई:
पद पदाधिकारी (प्रमुख नाम)
अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकाश दुबे उर्फ अन्नु दुबे (स्व० उदय दुबे के पुत्र)
कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामलाला दुबे
प्रधान सचिव शशि कान्त दुबे उर्फ डब्लू
सचिव श्री विनोद कुमार दुबे एवं शिवनारायण दुबे
कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार दुबे (अधिवक्ता) एवं अन्य
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार दुबे
व्यवस्था प्रभारी योगेन्द्र दुबे, बीरेन्द्र दुबे, ओमप्रकाश, बच्चू चनद्रवंशी
मीडिया प्रभारी श्री लव कुमार दुबे, श्री धीरज दुबे, श्री शशि कान्त द्विवेदी उर्फ सोनू
संरक्षक श्री शिशु गोविन्द मिश्रा, जयराम दूबे, रामनाथ दुबे सहित 51 लोग
इसके अतिरिक्त, प्रकाश दुबे, पुजारी, संतोष कुमार, अनिल विश्वकर्मा सहित ग्राम के सभी युवाओं को कार्यकारिणी में रखा गया है।
अगली बैठक और अंतिम रूप-रेखा
समिति ने निर्णय लिया है कि यज्ञ का आयोजन ग्राम बलियारी के ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में किया जाएगा।
अगली महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 03.11.2025 (रविवार) को ठाकुरबाड़ी प्रांगण में होगी।
इस बैठक में यज्ञ समिति के पदाधिकारी और बलियारी ग्राम के सभी निवासी उपस्थित होंगे।
बैठक में आयोजन की अंतिम रूप-रेखा तय की जाएगी तथा स्वागत समिति, आमंत्रण समिति, यज्ञशाला एवं पूजा समिति, मंच संचालन समिति, पार्किंग प्रभारी, भण्डारा प्रभारी, व्यवस्था प्रभारी जैसी विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी।
अंत में, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के जयकारा के साथ-साथ सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए बैठक का समापन किया गया।
Oct 24 2025, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.3k