/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz नगर पालिका कर्मचारी के निधन के 14वें दिन आश्रित को मिली नौकरी Balrampur
नगर पालिका कर्मचारी के निधन के 14वें दिन आश्रित को मिली नौकरी


बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के दिवंगत कर्मचारी स्व. राजकुमार चौहान के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को त्वरित राहत देते हुए परिषद ने एक सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया है।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' के निर्देश पर दिवंगत कर्मचारी के पुत्र सचिन चौहान को निधन के महज 14वें दिन विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर सेवा में नियुक्त किया गया। अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य की देखरेख में सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और अध्यक्ष द्वारा शनिवार को तेरहवीं संस्कार के अवसर पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

डॉ.सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगर पालिका परिषद में यह पहली बार हुआ है कि किसी मृतक कर्मचारी के आश्रित को इतनी शीघ्रता से सेवा में नियुक्त किया गया हो। उन्होंने इसे "ऐतिहासिक और मानवीय" निर्णय बताते हुए कहा कि यह कदम “जीरो टॉयलेट पालिसी” के तहत संस्था की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है।

उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारी सचिन चौहान को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करते हुए नगर के विकास और स्वच्छता अभियान में योगदान देने का संदेश भी दिया।

इस निर्णय की नगरवासियों और परिषद कर्मियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है। यह संदेश गया है कि नगर पालिका परिषद अपने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहती है

डीएम बलरामपुर की अध्यक्षता में तीनों तहसील उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बलरामपुर।04 अक्टूबर 2025 जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया ।

इस दौरान तहसील बलरामपुर सदर एवं तहसील तुलसीपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम उतरौला अभय सिंह, सीओ उतरौला , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

वही बलरामपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 29 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। बचे हुए प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारी को भेजा गया । इस दौरान एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे, जबकि तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस दौरान फरियादियों द्वारा 26 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 83.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए

भरत मिलाप के शोभायात्रा में श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा

बलरामपुर । भगवतीगंज नगर के श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन सीमित भगवतीगंज का 83 वाँ वार्षिकोत्सव के तत्वाधान में भरत मिलाप का शोभायात्रा नवीन मंडी चीनी मिल से निकाल कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज पहुंचा जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा जिसमें सीमित की ओर से भव्य शोभायात्रा मे श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,भरत माता,भगवान श्री गणेश जी विभीषण,इंद्रदेव,माता सरस्वती जी,नारद जी,लक्ष्मी माता,कृष्ण यशोदा,भगवान शंकर जी, कारगिल युद्ध,एवं कई आदि झांकी सजाई गई,आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के तरफ से पानी पिलाने व मीठा सभी भक्तों को पिलाया गया जिसमें विजय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा,महेश अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता,ऑडिटर प्रमोद चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता,शिव कुमार शर्मा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पवन कुमार शर्मा सुभाष अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल,शरद गुप्ता,सुंदर बाबू सिंह,गंगा सागर,राजेंद्र माहेश्वरी,अजय अग्रवाल,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी,सुशील कुमार गुप्ता,नंदलाल,अंकित शर्मा,भानु साहू,व मुख्य सीनरी फिटर अशोक कुमार गुप्ता,किशोरी लाल,भगवान दीन,सीनरी फिटर में प्रमोद गुप्ता कमलापुरी,महेश गुप्ता लकी रमेश गुप्ता पिंटू, बृजेश गुप्ता,दुर्गा शंकर,माधव राम गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल उमेश चंद्र अग्रवाल वीरू,व भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मीरा सिंह,कंचन गुप्ता,सुनीता सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी,व भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण

कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं तीव्र प्रगति के निर्देश

बलरामपुर । नगर क्षेत्र स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर के समीप स्थित ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

डॉ.सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरोवर न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत है,बल्कि यह एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,वर्क एजेन्ट विपिन यादव,ठेकेदार आनन्द कुमार सिंह गुड्डू,गौरव मिश्र,शिवम मिश्र तथा अन्य सहयोगी गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

डॉ.सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंडी सरोवर को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर पालिका प्रतिबद्ध है,और शीघ्र ही नागरिकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।

कोर कमेटी बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई गंभीर चर्चा

कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

बलरामपुर,।आज कलेक्ट्रेट सभागार,बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी रखे गए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभाग प्रचारक गोंडा प्रवीण जी,जिला प्रचारक जितेन्द्र जी,बलरामपुर सदर विधायक पल्टू राम,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू',चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,जिला विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त,अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से प्रशासन के समक्ष रखा तथा विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुँचे,इसके लिए सतत निगरानी एवं फील्ड विजिट सुनिश्चित की जाए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत योजना,मनरेगा,राशन वितरण व्यवस्था,सड़क निर्माण कार्य,महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं तथा अन्य लोककल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

अंत में प्रभारी मंत्री ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से जनपद के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने हेतु प्रचार-प्रसार को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

*बलरामपुर की बेटी अर्पिता सिंह बनी बीबीए टॉपर, दीक्षांत समारोह में मिलेगा स्वर्ण पदक*

बलरामपुर4 अक्टूबर जिले की प्रतिभा एक बार फिर पूरे प्रदेश में चमकी है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अनन्तिम श्रेष्ठता सूची में बलरामपुर की अर्पिता सिंह ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में टॉप किया है।

विश्वविद्यालय की कुल सचिव ने सोमवार को यह सूची जारी की, जिसमें अलग-अलग विषयों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में महारानी लाल कुअँरि महाविद्यालय, बलरामपुर की मेधावी छात्रा अर्पिता सिंह का नाम बीबीए में प्रथम स्थान पर दर्ज किया गया।

अर्पिता सिंह को आगामी 3 नवम्बर 2025 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह कपिलवस्तु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।

अर्पिता सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनके पिता कर्मेंद्र कुमार सिंह बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारी हैं और उनका परिवार सदर तहसील क्षेत्र के समगरा गांव में निवास करता है। बेटी की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

गांववालों का कहना है कि अर्पिता ने बलरामपुर का नाम रोशन किया है और उसकी सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

*मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का आयोजन*

बलरामपुर । डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग माय ड्रीम्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर द्वारा बताया गया कि महिलाओं को ड्राइविंग आने से न सिर्फ महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा वरन उन्हें पुरुषों पर भी निर्भर नही रहना पड़ेगा और उनके जीवन मे कौशल विकास भी होगा।

कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान की प्रबंधक द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को कौशल विकास, सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय मे जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कुल कई प्रतिभागी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी महोदय, स्वयं सेवी संस्था उज्ज्वला सेवा संस्थान की प्रबंधक महोदया, महिला कल्याण विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक), चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर, वन स्टाफ सेंटर से केस वर्कर व अन्य मौजूद रहे।

शासन के निर्देशानुसार प्रवर्तमान 'मिशन शक्ति -05 फेज/अभियान के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में 03-10-2025 को महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती में 'महिला सशक्तिकरण'के अन्तर्गत 'निबन्ध प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि शुक्ला,बी.ए . तृतीय वर्ष,पंचम् सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नेहा ,बी.ए.प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान शैरीन,बी.ए.प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र गुप्त ने कहा कि निबंध के माध्यम से छात्रों में बातों को क्रमिक रूप से लिखने की योग्यता का महत्तर विकास होता है जो सर्वांगीण व्यक्तित्व उन्नायक होता है।

इस कार्यक्रम का बेहतर संयोजन डॉ उपेन्द्र कुमार सोनी ने किया।इस अवसर पर डॉ श्याम नारायण वर्मा,डॉ आशुतोष मिश्र, सत्य प्रकाश वर्मा, माधवराज बहुतायत संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

डीएम की अध्यक्षता में विधायक खेल स्पर्धा समिति की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर ।युवा कल्याण एवं प्रा० वि० द० विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा-2025 के आयोजन के संबंध में गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि खेल प्रतियोगिताओं को सुचारु व भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं विधानसभावार आयोजित की जाएं तथा इसके लिए शीघ्र कैलेंडर जारी किया जाए।

डीएम ने खेल मैदानों की साफ-सफाई व आवश्यक तैयारियों के लिए सम्बन्धित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही YUVA SATHI पोर्टल (http://yuvasatli.in) पर खिलाड़ियों के पंजीकरण की व्यवस्था हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नथुनिया मोड़ परधर्म कांटे का उद्घाटन देवीपाटन पेठाधीश्वर ने पिता काट कर किया।

बलरामपुर तुलसीपुर ,।स्थानीय उद्यमी मवाशीराम शर्मा के नथुनिया मोड़ पर धर्मकांटा का विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात देवीपाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ ने फीता काट कर शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया।उक्त अवसर पर श्री शर्मा ने पीठाधीश्वर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला पंचायत प्रत्याशी अमरनाथ शुक्ला, सेवादार अरुण गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री रामप्रसाद सिंह ,मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, गोपाल श्रीवास्तव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजगोपाल पाण्डेय, श्याम सुंदर गुप्ता, संतोष जायसवाल सहित नगर के दर्जनों संभ्रांत लोगों को रामनामी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।सभी अतिथियों ने श्री शर्मा को शुभकामना दी।ज्ञात हो कि शर्मा परिवार प्रत्येक दशहरे पर्व पर विशाल भंडारा आयोजित करता रहा है और काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।