रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 83.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया
रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए
भरत मिलाप के शोभायात्रा में श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा
बलरामपुर । भगवतीगंज नगर के श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन सीमित भगवतीगंज का 83 वाँ वार्षिकोत्सव के तत्वाधान में भरत मिलाप का शोभायात्रा नवीन मंडी चीनी मिल से निकाल कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज पहुंचा जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा जिसमें सीमित की ओर से भव्य शोभायात्रा मे श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,भरत माता,भगवान श्री गणेश जी विभीषण,इंद्रदेव,माता सरस्वती जी,नारद जी,लक्ष्मी माता,कृष्ण यशोदा,भगवान शंकर जी, कारगिल युद्ध,एवं कई आदि झांकी सजाई गई,आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के तरफ से पानी पिलाने व मीठा सभी भक्तों को पिलाया गया जिसमें विजय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा,महेश अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता,ऑडिटर प्रमोद चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता,शिव कुमार शर्मा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पवन कुमार शर्मा सुभाष अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल,शरद गुप्ता,सुंदर बाबू सिंह,गंगा सागर,राजेंद्र माहेश्वरी,अजय अग्रवाल,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी,सुशील कुमार गुप्ता,नंदलाल,अंकित शर्मा,भानु साहू,व मुख्य सीनरी फिटर अशोक कुमार गुप्ता,किशोरी लाल,भगवान दीन,सीनरी फिटर में प्रमोद गुप्ता कमलापुरी,महेश गुप्ता लकी रमेश गुप्ता पिंटू, बृजेश गुप्ता,दुर्गा शंकर,माधव राम गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल उमेश चंद्र अग्रवाल वीरू,व भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मीरा सिंह,कंचन गुप्ता,सुनीता सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी,व भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।
Oct 04 2025, 18:12