/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने गोपीगंज में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारियों से किया संवाद lucknow
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने गोपीगंज में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारियों से किया संवाद

*व्यापारियों और ग्राहकों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार*

*मंत्री एके शर्मा ने बताए जीएसटी सुधारों के व्यापक लाभ*

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने गोपीगंज मार्केट में जीएसटी रिफॉर्म्स के दृष्टिगत व्यापारियों, ग्राहकों और आमजन से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति देने वाले हैं।
मंत्री श्री शर्मा ने विस्तार से बताया कि जीएसटी सुधारों के अंतर्गत ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग प्रणाली को और सरल बनाया गया है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।उन्होंने बताया कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स में कर दरों का सरलीकरण कर दिया गया है ताकि छोटे और मध्यम व्यवसाई बिना किसी जटिल प्रक्रिया के अपना कारोबार बढ़ा सकें।

दो-दरों की सरलता:
अब पुरानी चार-स्तरीय व्यवस्था हटाकर 5% और 18% की दरें रखी गई हैं। इससे भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलें कम होंगी।

जनता को राहत:
दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान जैसे जरूरी घरेलू सामान पर अब सिर्फ 5% या शून्य कर लगेगा। इससे रोजमर्रा के खर्च कम होंगे।

किसानों को बढ़ावा:
ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और ग्रामीण भारत को सीधा लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य क्रांति:
व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है ताकि इलाज सभी के लिए सस्ता हो सके।

गाड़ियों और वाहनों में भारी छूट:
गाड़ियों और बाइक पर GST 28% से घटाकर 18% कर दी गयी है - यानी पूरे 10% की कटौती - जिससे वाहन खरीददारों को आराम मिलेगा और त्योहारों के समय मांग बढ़ेगी।

शिक्षा हुई सस्ती:
कॉपियों, पेंसिल, नक्शों और अन्य ज़रूरी छात्र सामग्री पर अब कोई कर नहीं लगेगा।

लग्जरी पर ज्यादा कर:
विलासिता की वस्तुएं जैसे तंबाकू, पान मसाला और कैसिनो आदि पर अब 40% कर लगाया गया है।

व्यापार में आसानी:
सरल रजिस्ट्रेशन, तेज रिफंड (90% ऑटो-अप्रूव) और रिस्क-आधारित कंप्लायंस से एमएसएमई, निर्यातकों और श्रम प्रधान क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।

वित्तीय सतर्कता:
तंबाकू पर सेस तब तक जारी रहेगा जब तक मुआवजे के ऋण चुकते नहीं हैं, जिससे राजस्व प्रबंधन जिम्मेदारी से होगा।

2025 के ये सुधार ‘‘जीवन में आसानी, व्यापार में आसानी’’ के विजन को दर्शाते हैं। सामान्य नागरिकों पर कर का बोझ कम करके, किसानों को सशक्त बनाकर, विनिर्माण को बढ़ावा देकर और लग्जरी तथा विलासिता वस्तुओं पर भार बढ़ाकर एनडीए सरकार ने समावेशी विकास और वित्तीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोबारा साबित की है।

*व्यापार जगत को विशेष राहत*
संवाद के दौरान मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि इन सुधारों से छोटे व मध्यम व्यापारियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। अब उन्हें कर संरचना की जटिलताओं से मुक्ति मिलेगी और व्यवसाय विस्तार के लिए अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

*ग्राहकों और आमजन को भी लाभ*
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से वस्तुओं और सेवाओं के दामों में स्थिरता आएगी। कर चोरी पर नियंत्रण और राजस्व वृद्धि के कारण विकास कार्यों की गति और तेज होगी, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा।

*आर्थिक विकास और समृद्धि का मार्ग*
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। कर संग्रह बढ़ने से बुनियादी ढाँचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के कार्यों पर अधिक निवेश संभव होगा। उन्होंने इसे देश की समृद्धि की ओर बड़ा कदम बताया।

*प्रधानमंत्री का जताया आभार*
संवाद कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों, ग्राहकों और आमजन ने एक स्वर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। सभी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापार में पारदर्शिता, कारोबार में सुगमता और उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। कार्यक्रम में सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ,जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

*मेक इन इंडिया मुहिम के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती है रूस सरकार*


*मास्को के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से की मुलाकात*

*उत्तर प्रदेश में रूसी कम्पनियों को स्थापित करने का रखा प्रस्ताव*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और रूस के बीच उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने एवं असीम सम्भावनाओं के प्रदेश उत्तर प्रदेश में रूसी कम्पनियों को स्थापित करने के लिए आज ग्रेटर नोएडा में मास्को सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को मास्को का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। औद्योगिक विकास मंत्री ने देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक मास्को सरकार के प्रतिनिधियों का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए हर सम्भव सहयोग का वादा किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल निवेश और उद्योग नीति विभाग रूस (मास्को) की प्रतिनिधि इरीना पिंगोरिना एवं टेक्नोपोलिस मास्को के अधिकारिक भारतीय प्रतिनिधि अमरदीप सिंह ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मुलाकात कर मास्को सरकार के निवेश और उद्योग नीति विभाग के मंत्री एवं अध्यक्ष अनातोली मिखाइलीविच की ओर से आमंत्रण पत्र सौंपा।

बातचीत के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रूस की सरकार भारत के मेक इन इंडिया अभियान से काफी प्रभावित है। साथ ही इस अभियान से जुड़ते हुए मास्को आधारित रूसी कम्पनियों की उत्पादन फैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश में स्थापित करना चाहती है। यही नहीं प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रूसी सरकार नोएडा में टेक्नोपोलिस मास्को के विशेष आर्थिक क्षेत्र सेज की शाखा स्थापित करना चाहती है। मास्को की कम्पनियों के लिए योग्य भारतीय कर्मियों की भर्ती और प्रशिक्षण के लिए केंद्र स्थापित करने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा की।

मंत्री नन्दी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनने के लक्ष्य की ओर ठोस क़दमों के साथ तेजी से अग्रसर है। 2017 से पहले जहां उद्यमी उत्तर प्रदेश से पलायन कर रहे थे, वहीं आज डबल इंजन की सरकार में देश ही नहीं विदेश की कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के बेहतर कानून व्यवस्था एवं सबसे बेहतर औद्योगिक नीतियां उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि मास्को की टीम के इस दौरे और द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के बातचीत से मॉस्को और उत्तर प्रदेश के बीच निवेश और औद्योगिक सहयोग को और मजबूती मिलेगी। जिससे नवाचार, रोजगार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा: 5 की मौत, 9 घायल
लखनऊ । यूपी के लखीमपुर खीरी में  लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया है।

टक्कर इतनी भंयकर थी कि वैन के उड़ एग परखच्चे

बता दें कि रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। वहीं, 15 सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर की ओर आ रही थी। ओयल मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मौके पर पहुंची

सूचना पाकर पुलिस और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल वैन सवारों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में से छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। अन्य तीन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी पाते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए और घायलों को तत्काल राहत एवं उपचार सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

सड़क हादसे में मृतकों की सूची

बुद्धराम उर्फ बुद्धू, पुत्र भग्गू, बरही पुरवा, मोतीपुर बहराइच
रामशंकर, पुत्र जगदीश बहदुरा, मोतीपुर बहराइच
गुड्डू उर्फ सुनील, निवासी एलआरपी
सरफराज, पुत्र सलमान अली, निवासी पिपर झाला
एक अज्ञात व्यक्ति

घायलों की सूची

नाज (3 वर्ष), पुत्री सलमान
पुष्पा, पुत्री लालाबाबू यादव, सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार
बबली (35 वर्ष) उर्फ निशा, पत्नी सलमान
दिलकुश, पुत्री लालाबाबू
शारदा (32 वर्ष), पुत्र इतवारी, ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ
रामलाल, पुत्र जगदीश
सलमान (40 वर्ष)
महाकुंभ-2025 में शून्य जनहानि का लक्ष्य साधने वाली यूपी अग्निशमन सेवा को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

लखनऊ: महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और अद्वितीय कार्यशैली से लोहा मनवाने वाली उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्ज़ीबिशन सेंटर में आयोजित Institute of Fire Engineers India (IFE-I) के अंतरराष्ट्रीय समारोह में विभाग को Fire and Safety Excellence Award से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड फायर और सेफ्टी क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।
अवार्ड ग्रहण करने के लिए विभागाध्यक्ष एडीजी पद्मजा चौहान (IPS), महाकुंभ मेले के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा (CFO) और जोन महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर  अंकुश मित्तल उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना
इस कार्यक्रम में IFE-I के डायरेक्टर जनरल यू.एस. छिल्लर, डायरेक्टर के.सी. वाधवा, ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के महानिदेशक डॉ. सुधांशु सारंगी (IPS) तथा यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी ओ.पी. सिंह (IPS) ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग के कार्यों की खुले तौर पर प्रशंसा की। सभी ने महाकुंभ-2025 को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी अग्निशमन विभाग की विशेष सराहना की।
महाकुंभ-2025 में अभूतपूर्व उपलब्धियां
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 में 66.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 4000 हेक्टेयर क्षेत्र और 25 सेक्टरों में फैले इस मेले में हर दिन लगभग एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
45 दिनों तक चले आयोजन में एक भी जनहानि नहीं हुई।
विभाग ने लगभग 16.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हानि को रोका।
कुल 24 बड़ी और 185 छोटी आग की घटनाओं पर सफलता पूर्वक काबू पाया गया।
व्यापक सुरक्षा प्रबंध
सुरक्षित महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए—
25 सेक्टरों में 54 अग्निशमन केंद्र और 27 फायर चौकियां स्थापित की गईं।
लगभग 1500 प्रशिक्षित फायरमैन और STRG (Specially Trained Rescue Group) तैनात किए गए।
351 अग्निशमन वाहन और अत्याधुनिक उपकरण तैनात कर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई।
देशभर से सम्मान
महाकुंभ की सफलता के उपरांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की सार्वजनिक प्रशंसा की और अन्य विभागों से उनकी कार्यप्रणाली से सीखने का आह्वान किया। इसके अलावा—
गोवा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने एडीजी श्रीमती पद्मजा चौहान और CFO प्रमोद शर्मा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में FSAI द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह में यूपी फायर सर्विस को Bravery Award और Super Hero of Fire Services Award से नवाजा गया।
एडीजी पद्मजा चौहान (IPS) का वक्तव्य
एडीजी पद्मजा चौहान ने कहा मुख्यमंत्री  के कुशल मार्गदर्शन और अधिकारियों-कर्मचारियों के अथक परिश्रम से महाकुंभ-2025 को शून्य जनहानि के साथ सफल बनाया गया। यह पूरे विभाग के लिए गर्व का क्षण है कि देश ही नहीं, विदेश तक हमारे कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ-2025 के समाप्ति के उपरांत, मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार, विभाग ने सभी 75 जिलों में अग्निशमन वाहनों के माध्यम से संगम का पवित्र जल पहुँचाया, जो विभाग की सबसे बड़ी आध्यात्मिक उपलब्धि मानी गई।
मौलाना भूल गया था कि यूपी में सरकार किसकी है, ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- "बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।" योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे। इस सख्ती ने उत्तर प्रदेश में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे यूपी की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई।

योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'चाचा-भतीजा' वसूली के धंधे में लिप्त थे और हर जिले में एक माफिया को समानांतर सत्ता चलाने की छूट दी गई थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग माफियाओं के सामने नतमस्तक थे। सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर गौरवान्वित महसूस करते थे। योगी ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, और न ही किसान। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथ में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है।" उनकी सरकार ने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर ला खड़ा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए '8 ईयर्स ऑफ यूपी गवर्नमेंट' पुस्तक का विमोचन किया और प्रदेश की प्रगति की कहानी को दमदारी से प्रस्तुत किया। उन्होंने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी।

सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने यूपी के विकास को बाधित किया था। दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था। लेकिन आज हमने उस यूपी को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है।

*भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश*

मुख्यमंत्री ने भारत की भौगोलिक और कृषि योग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश है, जहां कुल भौगोलिक क्षेत्र का 60 फीसदी हिस्सा कृषि और मानव सभ्यता के लिए उपयुक्त है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि रूस, चीन, अमेरिका जैसे बड़े देशों में केवल 20 फीसदी भूमि ही खेती और बसावट के लिए उपयुक्त है।
आईएफटीएम टॉप रेसा 2025: पेरिस एक्सपो में छाया उत्तर प्रदेश पर्यटन
* ताज महल, परफ्यूम और इको टूरिज्म से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक : जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन ने इंटरनेशनल एंड फ्रेंच ट्रैवल मार्केट (आईएफटीएम टॉप रेसा 2025) में शानदार भागीदारी कर राज्य की संस्कृति, विरासत और पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। पेरिस एक्सपो पोर्टे डे वर्साइलीज़ में लगे पर्यटन विभाग के स्टॉल को दर्शकों ने आकर्षक बताया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में कन्नौज की पारंपरिक इत्र निर्माण कला और यूपी के इको-टूरिज्म आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश की संस्कृतिक, विरासत और पर्यटन क्षेत्र की वैश्विक पहचान दिलाने में सफलता मिलेगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि आईएफटीएम टॉप रेसा 2025 में उत्तर प्रदेश की भागीदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारा राज्य सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और अनुभव आधारित पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है। पेरिस में हमारे पवेलियन को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और पर्यटन विशेषज्ञों से अपार सराहना मिली। कानपुर के परफ्यूम टूरिज्म, ताज महल, बौद्ध सर्किट और हमारी जीवंत परंपराएं जैसे देव दीपावली, ताज महोत्सव और आगामी अयोध्या दीपोत्सव ने राज्य की विविधता और वैभव को पूरी दुनिया के सामने पेश किया। यह हमारे पर्यटन क्षेत्र के लिए नए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों के दरवाजे खोलने का एक सुनहरा अवसर है। हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक यात्रियों के लिए अनिवार्य गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि वे यहाँ के असली भारतीय अनुभव का आनंद ले सकें। स्टॉल पर आयोजित बीटूबी बैठकों ने लंबी अवधि के सहयोग और व्यावसायिक अवसरों की नींव रखी, जिससे पेरिस में दिखाए गए वैभव का वास्तविक पर्यटन विकास में रूपांतरण संभव होगा।
हम सवर्ण समाज को इसलिए संगठित नहीं कर रहे हैं कि वह अन्य समाज पर अत्याचार करे: कविता तिवारी
लखनऊ । सनातन धर्म एव सामान्य वर्ग की  आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत की राष्ट्रीय प्रवक्ता कविता तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है जो हम सनातन धर्म विरोधी विचार धारा के विरुद्ध है किसी समाज के नहीं,सभी सनातनी भाई बहनों को जोर दे कर कही कि आप सभी समाज में शांति एवं भाईचारा बनाकर रखे,किसी भी समाज को निशाने पर न ले सनातन धर्म के विरुद्ध कोई भी अभद्र भाषा बोलेंगे हमारी आस्था ,भावना को आहत करेगा।

वह चाहे किसी भी समाज का हो या भले ही मेरे समाज का ही क्यों न हो हमे उनका विरोध कानून का सहारा ले कर ही करने की आवश्यकता है आप सभी वातार्वान स्थित  को देख रहे हैं ओछी राजनीति चमकाने के लिए सनातन धर्म पर विवादित बयान सोशल मीडिया पर दे रहे हैं वह भी बोल रहे हैं जिन्हें खुद के पैर के नीचे की जमीन नहीं है,राजनीतिक दल भी उनको ही महत्व देता है ये सब कुछ वोट बैंक की राजनीत है कष्ट तब होता है जब शासन प्रशासन में बैठे हुए अपने समाज के लोगों के मुंह में दही जम जा रही है,कविता तिवारी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि आज जरूरत है समाज को संगठित करने की जब आप संगठित होकर रहेंगे तो अपने आप सनातन धर्म विरोधी,सामान्य वर्ग विरोधी सहम जाएंगे,आज उनको मालूम है कि हम बिखरे हुए हैं राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत समाज को संगठित करने हेतु संकल्पित है जिससे कि समाज के साथ हो रहे अत्याचार अनाचार को रोका जा सके,सामान्य वर्ग दूसरे नंबर का नागरिक हो गया है जातिगत आरक्षण एससीएसटी एक्ट सामाजिक समरसता सौहार्द को बिगड़ने का काम कर रहा है राष्ट्रीय प्रवक्ता कविता तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि हम समाज को संगठित इसलिए नहीं कर रहे है कि वह अन्य समाज पर अत्याचार करे हम इसलिए संगठित कर रहे हैं कि मेरे समाज पर कोई अत्याचार न करें।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025 के अंतर्गत हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन


लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 26 सितंबर को हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित 'हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025' के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने की। इसके अतिरिक्त मंच पर प्रसिद्ध कवियों में लखनऊ से  विजय त्रिपाठी एवं  अशोक अग्निपथी, बनारस से ए.के. श्रीवास्तव 'चकाचौंध ज्ञानपुरी एवं पूनम श्रीवास्तव, प्रयागराज के डॉ. विनम्र सेन सिंह एवं मऊ के डॉ. सुभाष चंद्र रसिया और सहायक निदेशक, राजभाषा, बीबीएयू एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. बलजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

इसके बाद आयोजन समिति की ओर से मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक डॉ. बलजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया।

कवि सम्मेलन का वातावरण अत्यंत भावपूर्ण और ऊर्जावान रहा। कवियों ने अपने काव्यपाठ में देशभक्ति की भावनाओं को मुखर किया, स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को जीवंत किया और श्रोताओं को गौरव एवं उत्साह से भर दिया। समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं जैसे असमानता, जातीय भेदभाव, भ्रष्टाचार, पर्यावरण संरक्षण तथा महिलाओं की स्थिति जैसे मुद्दों को कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उठाया और सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त प्रेम, मानवीय संवेदनाएँ और करुणा जैसे शाश्वत विषयों पर भी भावपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने उपस्थित श्रोताओं को गहराई तक प्रभावित किया।

समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारीगण, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
विश्व पर्यटन दिवस पर लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए रियायती दर पर चलेंगी बसें : जयवीर सिंह
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी), विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर 2025) के अवसर पर लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए एक दिवसीय गाइडेड टूर की शुरुआत कर रही है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक के साथ आध्यात्मिक यात्रा का आनंद उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम दरों में टूर पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकरी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर से यूपीएसटीडीसी द्वारा लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए गाइडेड टूर यात्रा की शुरुआत हमारे राज्य के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति देने वाला कदम है। विभागीय प्रयास है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और रियायती दरों पर यात्रा अनुभव उपलब्ध मिले। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कफायती दरों पर पैकेज उपलब्ध कराना हमारी संवेदनशील पर्यटन नीति का हिस्सा है।

जयवीर सिह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लखनऊ-नैमिषारण्य धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से प्रस्थान करेगी। तीर्थाटन के बाद शाम 07ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस टूर पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 1,700 रुपए तय किया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रियायती दर 1,000 रुपए रखी गई है। इस पैकेज के अंतर्गत श्रद्धालु चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, ललिता देवी मंदिर सहित नैमिषारण्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ-अयोध्या दर्शन यात्रा पैकेज की घोषणा भी की गई है। यह यात्रा शनिवार और रविवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से शुरू होगी। दिनभर तीर्थाटन और भ्रमण के बाद रात लगभग 08ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस पैकेज की दर प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए रखी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 1,000 रुपए शुल्क निर्धरित किया गया है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी सहित अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष यात्रा पैकेज तैयार किए हैं। इन टूर पैकेज में दर्शन के साथ-साथ पौराणिक आख्यानों और ऐतिहासिक प्रसंगों को भी अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता से जुड़े रोचक किस्सों को साझा करेंगे। इसके साथ, पैकेज में लंच, यात्रा के दौरान रीफ़्रेशमेंट्स और प्रत्येक यात्री के लिए स्मृति-चिह्न भी सम्मिलित किया गया है श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज बुकिंग की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इच्छुक यात्री इन पैकेजों की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in  पर कर सकते हैं। श्रद्धालु फोन के माध्यम से भी सीधे बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए निगम ने नंबर जारी किए हैं- 91 91490 99890, 91 94150 13041 और 91 94159 02726।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में शुरू किए गए गाइडेड टूर केवल सुविधजनक यात्रा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि श्रद्धालुओं को गहन और सार्थक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने का प्रयास हैं। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट दी जा रही है। यात्रा के दौरान गाइड द्वारा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर यात्री श्रद्धा और संस्कृति दोनों से समृद्ध होकर लौटे। समूह में यात्रा करने से श्रद्धालुओं को आत्मीय वातावरण मिलेगा और सहयात्रियों के साथ सामाजिक मेल-जोल एवं संवाद का अवसर भी प्राप्त होगा। ऐसे प्रयास उत्तर प्रदेश की पहचान को आस्था पर्यटन के प्रमुख केन्द्र के रूप में और सुदृढ़ करेंगे।

विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपीएसटीडीसी की प्रबंध निदेशक ईशा प्रिया ने बताया कि ये गाइडेड टूर तीर्थयात्रा को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। निश्चित समय-सारणी, किफायती दरें, गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जानकारी और यात्रा के दौरान उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी कि विशेषकर वरिष्ठ नागरिक भी बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूर्ण कर सकेंगे। धार्मिक आस्था से आगे बढ़कर यह पहल सांस्कृतिक संवाद, सामाजिक जुड़ाव और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी।

यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (यूपीएसटीडीसी) का यह कदम प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के माध्यम से यात्रियों को न केवल श्रद्धा और आत्मीयता का अनुभव होगा, बल्कि ज्ञान और अविस्मरणीय स्मृतियों का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
संभव अभियान ने लौटाई मुस्कान -नितिन की कुपोषण से जंग की कहानी

*सोठिया कला, हालिया ब्लॉक मिर्जापुर का मामला* लखनऊ । नितिन जब डेढ़ साल का था वो बहुत कमजोर था क्यूंकि उसका वजन कम था, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा मिश्रा उसके घर संभव के अभियान के समय पहुंची तो देखा वो बहुत सुस्त था शरीर बहुत ही कमजोर और माता-पिता दोनों चिंतित। उसने गांव सोठिया कला के आंगनबाड़ी केंद्र पर जब जून महीने में उसका वजन किया तो वजन 7.4 किलोग्राम पाया गया, तो आंगनबाडी कार्यकर्ता उषा मिश्रा ने तुरंत गंभीरता को पहचाना। नितिन को गंभीर कुपोषण (SAM) की श्रेणी में चिन्हित किया गया, और उसकी स्थिति में चिकित्सकीय जटिलताएं भी थीं। संभव अभियान के तहत प्रशिक्षित उषा ने न केवल परिवार को समझाया, बल्कि एएनएम के सहयोग से नितिन को न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (NRC) में भर्ती भी करवाया। यह वही पहल थी जिसने जिले में कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार और पुनः निगरानी की एक मजबूत प्रणाली खड़ी की थी। न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (NRC) में इलाज के दौरान नितिन को विशेष पोषण और चिकित्सा देखभाल मिली। माता-पिता को सही आहार, स्वच्छता और देखभाल के तरीके सिखाए गए। कुछ ही हफ्तों में नितिन का वजन बढ़कर 8.5 किलोग्राम हो गया और वह NRC से स्वस्थ होकर घर लौटा। * लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती- प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार श्रीमती लीना जौहरी ने बताया कि संभव अभियान की सबसे बड़ी ताकत है, डिस्चार्ज के बाद भी सतत निगरानी। उषा मिश्रा ने नितिन के घर नियमित दौरे किए, परिवार को पोषण संबंधी सलाह दी, और यह सुनिश्चित किया कि नितिन की प्रगति बनी रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सभी NRC से डिस्चार्ज हुए बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार की गई, और हर बच्चे की स्थिति पर लगातार निगरानी की गई। सितम्बर में फिर से जाँच की गयी उसका वजन 8.5 किलो था और लम्बाई में भी सुधार आया जो कि पहले से बेहतर था अब नितिन स्वस्थ है, खेलता है, मुस्कुराता है। उसकी मां रेखा कहती हैं, "पहले तो डर लगता था कि हमारा बच्चा ठीक हो पाएगा या नहीं, लेकिन उषा दीदी ने हमें उम्मीद दी।" संभव अभियान ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशिक्षण, समर्पण और प्रणाली एक साथ काम करते हैं, तो कुपोषण जैसी चुनौती भी मात खा जाती है।