झारखंड में खुलेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित उन्नयन (अपग्रेडेशन) को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के खुलने से राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिलेगा।
![]()
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने झारखंड को खेलों की दुनिया में एक अलग पहचान दी है। यहाँ एक ही परिसर में कई स्टेडियम हैं, जो इसे खास बनाते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि कॉम्प्लेक्स के सभी स्टेडियमों का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार आधुनिकीकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्टेडियमों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक और तौर-तरीकों का इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष एजेंसियों का सहयोग लिया जा सकता है।
खामियों को दूर करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉम्प्लेक्स में जो भी कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए और खेल आयोजनों के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इस बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार और सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Sep 24 2025, 20:23