जीएसटी दरों में कटौती के बाद रामगढ़ कैंट में चल भाजपा का जागरूकता अभियान, सांसद मनीष जायसवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग किया पदयात्रा
भारतीय जनता पार्टी के 'सेवा पखवाड़ा-2025' के तहत केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर बुधवार को रामगढ़ कैंट में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस पदयात्रा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल विशेष रूप से शामिल हुए।
यह पदयात्रा रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित सुभाष चौक से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड होते हुए लोहार टोला तक गई। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दुकानों पर जाकर दुकानदारों और ग्राहकों को नई जीएसटी दरों के बारे में जानकारी दी। सांसद ने दुकानदारों से संशोधित दरों के अनुसार ही सामान बेचने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में भाजपा के झंडे और "जीएसटी में कमी" तथा "स्वदेशी जागरण" से संबंधित तख्तियाँ लेकर नारे लगाए।
सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिष्ठान संचालकों और ग्राहकों को गुलाब के फूल देकर नई जीएसटी के अनुरूप खरीद-बिक्री करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का भावनात्मक आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को "बचत उत्सव का तोहफ़ा" दिया है। सांसद ने इस जीएसटी सुधार को जनता के लिए एक बड़ी राहत बताते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर भी जोर दिया।
अभियान के दौरान लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल सहित भाजपा नेताओं का स्वागत किया। कई प्रतिष्ठान संचालकों ने नई जीएसटी दरों का पालन करने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। इस पदयात्रा में "जीएसटी घटी मिली दिवाली उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार", "हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी" और "पीएम मोदी का आभार" जैसे नारे गूंजते रहे।
इस पदयात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुटू बाबू, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, प्रो. संजय सिंह, खिरोधर साहू, छोटन सिंह उर्फ रंजन फौजी, लक्ष्मी देवी, राजेश ठाकुर, अनिल मिश्रा, शीतल सिंह, मिथलेश कुमार मंडल, आलोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, रॉबिन गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, गौतम कुमार महतो, संतोष कुमार साहू, बृजेश पाठक, अभिषेक चौधरी, सुरजीत सिंह छावड़ा, कुणाल दास, अमित ठाकुर, विजय खटीक, जगदीश शर्मा, अरविंद सिंह और संजय श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 24 2025, 15:42