*श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं श्री आसिम सज्जाद शाखा मंत्री चुने गए*
सुल्तानपुर में आज नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर शाखा का त्रय वार्षिक अधिवेशन उतरेटिया स्टेशन पर संपन्न हुआ, जिसमें शाखा का चुनाव भी संपन्न हुआ। जिसमें श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष एवं श्री असीम सज्जाद शाखा मंत्री चुने गए। श्री काली प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। शाखा उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमती आश्मीन बानो, श्री बी एस मीणा, श्री अनिल कुमार पांडे, श्री अरविंद यादव, श्री कैलाश मीणा, श्री राकेश मणि यादव,श्री यशवंत सिंह एवं सहायक शाखा मंत्री के पद पर श्री हिमांशु चौबे, श्री रविंद्र कुमार यादव, श्री केशव गुप्ता, श्री अजय दुबे, श्री संदीप कुमार यादव, श्री कपिल देव तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह चुने गए।
अधिवेशन में आए हुए मंडल मंत्री कामरेड आर के पांडे ने कहा आठवें वेतन आयोग के गठन हेतु हर संभव संघर्ष किया जाएगा। बोनस का भुगतान सरकार दुर्गा पूजा के पूर्व करें। अन्यथा संघर्ष को तेज किया जाएगा ।
शाखा अध्यक्ष कामरेड विभूति मिश्रा ने कहा लोको पायलट के 25 परसेंट बढ़े हुए किलोमीटर अलाउंस के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है, वित्त मंत्रालय द्वारा सहमति मिल गई है ।जल्दी ही उसका भी आदेश निकलवा दिया जाएगा।
पॉइंटमेंन की समस्या, ट्रैकमैन के इंटेक का कोटा, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग पर भी चर्चा की गई है । आसिम सज्जाद शाखा मंत्री एनआरएमयू सुल्तानपुर
Sep 23 2025, 20:56