*डॉ. अभिषेक चन्द्रा को पीएच.डी. उपाधि प्राप्त*
सुल्तानपुर,मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में, दिनांक 21 सितम्बर 2025 को डॉ. अभिषेक चन्द्रा को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने फ्लोरीकल्चर एवं लैंडस्केपिंग आर्किटेक्चर विषय में “Comparative Studies on Effect of Physical and Chemical Mutagens on Growth, Flowering and Yield Characters of Tuberose (Polianthes tuberosa L.)” विषय पर शोध कार्य किया। यह उपाधि उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के. सिंह तथा मुख्य अतिथि डॉ. पंजाब सिंह (कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी) की उपस्थिति में प्रदान की गई। वर्तमान समय में डॉ. अभिषेक चन्द्रा, आर.बी. पीजी कॉलेज, आगरा के बागवानी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. चन्द्रा के पिता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं तथा उनका पैतृक गाँव तिहरा, पोस्ट द्वारिकागंज, जनपद सुल्तानपुर है। पुत्र की इस सफलता से पूरे गाँव में हर्षोल्लास का वातावरण है। परिवार और मित्रों के सहयोग ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. चन्द्रा की इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरे गाँव का नाम रोशन हुआ है।Riport : LalJi Sultanpur
Sep 23 2025, 16:07